Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

लालू ने रांची में सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया

0
0
lalu-surrender-in-cbi-court
रांची, 30 अगस्त,  राजद अध्यक्ष और चारा घोटाला मामले के दोषी लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मिली अस्थायी जमानत की अवधि खत्म होने के बाद आज यहां सीबीआई की एक विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया। झारखंड उच्च न्यायालय ने प्रसाद को 30 अगस्त तक सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। वह कल पटना से यहां पहुंचे थे। न्यायाधीश एस एस प्रसाद के समक्ष उनके आत्मसमर्पण के बाद राजद प्रमुख के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि उनके मुवक्किल कई बीमारियों से पीड़ित हैं। इसपर न्यायाधीश ने बिरसा मुंडा जेल के डॉक्टरों से कहा कि वह पहले प्रसाद का इलाज कर चुके अन्य डॉक्टरों से इसपर परामर्श करें। न्यायाधीश ने यह भी कहा कि लालू यहां राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में डॉक्टर उमेश प्रसाद से इलाज करवा सकते हैँ। चारा घोटाला मामले में दोषी प्रसाद को झारखंड उच्च न्यायालय ने बेटे के विवाह और स्वास्थ्य कारणों से अस्थाई जमानत दी थी।

नोटबंदी पर कांग्रेस देश को गुमराह कर रही : भाजपा

0
0
congress-misguided-nation-on-demonetization-bjp
नयी दिल्ली, 30 अगस्त, कांग्रेस पर नोटबंदी के मुद्दे पर देश को ‘‘गुमराह’’ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि इस कदम से काला धन बैंकों में जमा हुआ, आयकर संग्रह में वृद्धि हुई और बिना लेखा जोखा वाले बेहिसाबी धन का लेखाजोखा हो सका । भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि नोटबंदी की सबसे बड़ी सफलता यह है कि ‘अनएकाउंटेड मनी अब काउंटेड’ हो गया यानी बिना लेखा जोखा वाले बेहिसाबी धन का लेखाजोखा हो सका । उन्होंने कहा कि इससे मुखौटा कंपनियों पर कार्रवाई करने में मदद मिली और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला। भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि नवम्बर 2016 में की गई नोटबंदी के कारण काले धन का पता लगाने में मदद मिली और कई लाख संदिग्ध बैंक खातों को जांच के तहत लाने की पहल की गई । उन्होंने कहा कि आयकर नहीं भरने वाले 2.09 लाख से अधिक लोगों ने अपना रिटर्न दाखिल किया और कर संग्रह में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पांच लाख से अधिक मुखौटा कंपनियां बंद हो गईं। हुसैन ने कहा कि नोटबंदी के बाद कर अदा करने वालों की तादाद करीब करीब दोगुना हो गई है। इसके बावजूद कांग्रेस इस विषय पर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता हकीकत को समझती है। आरबीआई ने कहा था कि 500 और 1,000 रुपये के चलन से बाहर हुए 99.3 प्रतिशत नोट बैंकिग प्रणाली में वापस आ गये हैं। इसके बाद कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी मांगने की मांग की है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े विषय पर सियासत दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा

0
0
politics-on-pm-security-disappointing
नयी दिल्ली, 30 अगस्त, भीमा-कोरेगांव हिंसा के सिलसिले में पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की आलोचना को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और ऐसे गंभीर मुद्दों पर विपक्ष का सियासत करना वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है।  भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश विरोधी ताकतों का बचाव कर सबको हैरान कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह कैसे भूल सकते हैं कि खुद उनका परिवार भी आतंकवाद का शिकार हुआ। उनके पिता राजीव गांधी और उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों की जान आतंकवाद की वजह से गई। हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी माओवाद का निशाना बना।  भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ देश के प्रधानमंत्री पर खतरा हो और विपक्ष उस पर सियासत करे, यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।’’  उन्होंने कहा कि इस संबंध में गंभीर आरोपों में लोग गिरफ्तार हुए हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।’’  हुसैन ने कहा कि इस मामले में अदालत का पूरा सम्मान है, पुलिस भी अपना पक्ष रखेगी और सबूत पेश करेगी ।  भाजपा नेता ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री आतंकवाद और नक्सवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए वह इनके निशाने पर हैं । हर भारतीय को प्रधानमंत्री की सलामती की फिक्र होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह कहना भी गलत है कि एक को छोड़कर सारे एनजीओ बंद कर देने चाहिए। किसी की हत्या की साजिश रचना एनजीओ का काम नहीं होता। देश में कई एनजीओ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि संघ ने बरसों देश की सेवा की है । राष्ट्र की सेवा में संघ के योगदान पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। आरएसएस देशभक्तों का संगठन है।  उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने कल भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले के सिलसिले में गिरफ्तार पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को छह सितंबर तक घर में नजरबंद रखने का आदेश दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कहा कि असहमति लोकतंत्र का ‘‘सेफ्टी वाल्व’’ है। इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कटाक्ष किया था कि नए भारत में सिर्फ एक ही एनजीओ के लिए जगह है और उसका नाम आरएसएस है। बाकी सभी एनजीओ बंद कर देने चाहिए। सभी कार्यकर्ताओं को जेल भेज दीजिए ।

मधुबनी : DM ने किया विषिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का निरिक्षण

0
0
dm-madhubani-inspact-child-adoption-center
मधुबनी, 30, अगस्त 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा गुरूवार को भौआडा़ स्थित विषिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण,मधुबनी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मंे श्री महेषवर दुबे,प्रधान सदस्य,किषोर न्याय परिषद, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी, श्रीमती कामनी बाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, डाॅ.रष्मि वर्मा,सहायक निदेषक,बाल संरक्षण ईकाई,मधुबनी, डाॅ. गार्गी सिन्हा, श्रीमती वीणा चैधरी,महिला हेल्पलाईन समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में विषिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण,मधुबनी के प्रभारी श्री प्रेम कुमार द्वारा बताया गया कि वत्र्तमान में कुल 6 बच्चे है। जिसमें 5 लड़की एवं एक लड़का है। प्रधान सदस्य,किषोर न्याय परिषद द्वारा एक सुझाव पेटी लगाने का निदेष दिया गया। एवं जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के कमरे में पर्याप्त हवा एवं रौषनी की व्यवस्था सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया।  उन्होंने कचड़ा के सही प्रबंधन के लिए नगर परिषद मधुबनी के कार्यपालक पदाधिकारी को एक डस्टबीन उपलब्ध कराने का निदेष दिया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा आदर्षनगर स्थित बाल गृह का निरीक्षण किया गया। जहां रह रहें बच्चों केे आवासन,खान-पान की व्यवस्था आदि का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने संचालक को बच्चों की विषेष निगरानी रखने एवं उनकी पढ़ाई पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया। उन्होंने शौचालय में फ्लसर की व्यवस्था करने एवं किचेन में एग्जाॅस पंखे की व्यवस्था करने का निदेष दिया।


बेगूसराय : नोनपुर की चाँदनी चमकेगी दिनकर कला भवन में।

0
0
chandni-begusaray-acted
बेगूसराय (अरुण कुमार), बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा प्रखंड के नोनपुर गांव  जो कि जिला मुख्याल से 22 किलो मीटर की दूरी पर वसा हुआ है। इस गाँव के बेटा और बेटी आज कला के क्षत्रे में अपना नाम रौशन कर रही हैं ।उसी गांव के साक्षरता कर्मी रामबालक पासवान के घर -आंगन में पल रही एक कलाकार वो अपने बालापन से ही नाचने गाने की अद्भुत प्रतिभा की धनी थी।नाचना गाना सभी माता पिता को अच्छा लगता ही है।परन्तु पितारामबालक पासवान और माता उषा देवी को ये कहाँ मालूम था कि उनके बेटी के अंदर एक कलाकार बनने की अद्भुत प्रतिभा मौजूद है।अभावों में जीवन गुजर बसर करने वाला साक्षरता कर्मी के बेटी ज्यों ज्यों बड़ी होती गयी कला के प्रति लगाव बढ़ता चला गया।बाल कला जत्था नोनपुर से अपने अभिनय का शुरुआत करने वाली भोली भाली बच्ची का नाम चाँदनी हैं।जो मिथला विश्वविधालय से संगीत स्नातक कर रही है।पढ़ाई के साथ -साथ  रंग मंच के सफर में "पढलकी कन्या,जट -जटिन,बिदेसिया, अमली,ता धिना धिन वाह वाह ,बहुरा गोढ़ीन,डोम कछ, बन्द रास्ते के बीच,यंत्र नारीयस्तु पूज्यंते,गोदान ,चाणक्य, छन मयूरी,ठाकुर का कुआँ, जगत नीद न कीजै ,आक्षर आँचल आदि में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी "चाँदनी"देश के कई प्रदेशों में अभिनय कर चुकी है। चाँदनी अपने लोकगायन के माध्यम से लोगो के बीच अपनी जगह बना ली है । चाँदनी एक संघर्ष का नाम हैं जो अपने घर से 15 किलोमीटर दूर जा कर नाटक का पूर्वाभ्यास करती और अकेले अपने घर को लौटती । लोगो के ताने सुनती,ये एक दिन की कहानी नही है ये दस सालों से ऐसे ही ताना सुनते आ रही है।समाज के तानों के बीच चाँदनी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।चाँदनी कई वर्षों से आकाश गंगा रंग चौपाल बरौनी से जुड़ी हुई हैं।आज संघर्ष की बेटी चाँदनी बेटियों के दर्द को समेट कर अपने निर्देशन एव अभिनीत नाटक बेटियां की प्रस्तुति 19 सितम्बर में दिनकर कला भवन , बेगूसराय में करने जा रही है इस नाटक के लिये भारत सरकार के कला सांस्कृतिक मंत्रालय ने अनुदान भी दिया है।मगर समाज की ओर से लड़की होने के कारण सिवाय ताना के और कोई अनुदान,सहयोग तो दे ही नहीं सकता।समाज को जहाँ गर्व करना चाहिये वहाँ शर्म करने पर विवश हो जाता है।ऐसे ही समाज के कारण बहुत से ऐसे प्रतिभाशालिनी गुमनामी की मौत मार गई।लानत है ऐसे रुढ़िवादी समाज पर।आज दुनियाँ कहाँ से कहाँ पहुँच गई है,चाँद और मङ्गल पर रहने को सोच रही है और यहाँ का ये समाज और भी तलातल में धँसती जा रही है।आवश्यकता है उन सभी प्रतिभावान बच्चे एवं बच्चियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की।वो तो धन्य हैं चाँदनी के माता पिता जो अपने बच्ची के प्रतिभा को समझा और उसे प्रोत्साहन देते हुए ये मुकाम पाने में कदम से कदम मिलाकर उस बच्ची के साथ चले।जब नाम ही तुम्हारा चाँदनी है तो चमकना ही पड़ेगा,जमाना लाख लगाए आग उसको तो ठंढा होना ही पड़ेगा।

बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

0
0
modi-reaches-nepal-participate-bimsteck
काठमांडो, 30 अगस्त,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने आज काठमांडो पहुंचे । इस बैठक में सदस्य देशों के बीच आतंकवाद सहित सुरक्षा के विविध आयाम, मादक पदार्थो की तस्करी, साइबर अपराध, प्राकृतिक आपदा के अलावा कारोबार एवं सम्पर्क से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी और आपसी सहयोग मजबूत बनाने पर जोर दिया जायेगा । बिम्स्टेक समूह के नेता आज नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी का आज श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात का कार्यक्रम है। यात्रा पर रवाना होने से पहले अपनी फेसबुक पोस्ट में कल प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिखर बैठक के दौरान वे ‘‘ बंगाल की खाड़ी बहु क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल ’’ (बिम्स्टेक) देशों के नेताओं के साथ क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत बनाने, कारोबारी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और शांतिपूर्ण एवं समृद्ध बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के निर्माण में सामूहिक प्रयासों को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा करेंगे । 

उन्होंने कहा था ‘‘ शिखर सम्मेलन का विषय ‘‘ शांतिपूर्ण, समृद्ध और सतत बंगाल की खाड़ी’’ है और यह हम सभी की साझा आकांक्षाओं एवं चुनौतियों के संबंध में सामूहिक प्रतिक्रिया में मददगार होगा । ’’ प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि चौथा बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन अब तक इस समूह के तहत हुई प्रगति को और आगे बढ़ायेगा और शांतिपूर्ण एवं समृद्ध बंगाल की खाड़ी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा ।  उन्होंने कहा था कि बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन से इतर उन्हें बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, भूटान और थाईलैंड के नेताओं से बातचीत करने का अवसर मिलेगा ।  मोदी ने कहा था, ‘‘ मैं नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के साथ बैठक को आशान्वित हूं। इस दौरान मई 2018 में अपनी नेपाल यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्ष करूंगा ।’’ प्रधानमंत्री मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में नेपाल भारत मैत्री धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। सात देश के इस समूह में दक्षेस के पांच देश -बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं। इनके अलावा आसियान के दो देश म्यामां और थाईलैंड भी इसके सदस्य हैं।  विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, आतंकवाद से मुकाबला सभी बिम्स्टेक देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है। गोवा में वर्ष 2016 में संपन्न बिम्स्टेक आउटरीच सम्मेलन में जारी घोषणापत्र में आतंकवाद से मुकाबले पर विचार विमर्श का जिक्र था। उस बैठक में जोर दिया गया था कि आतंकवादी गतिविधियों को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता।  बिम्स्टेक बैठक से इतर प्रधानमंत्री समूह के देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक एवं चर्चा भी कर सकते हैं । बिम्स्टेक शिखर बैठक आज 30 अगस्त से शुरू हो रहा है जिसमें समूह के नेता संयुक्त बैठक करेंगे । इसी दिन दोपहर में पूर्ण सत्र होगा । इस दिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि भोज होगा । अगले दिन 31 अगस्त को सदस्य देशों के नेताओं की मुलाकात एवं बैठकें होगी । दोपहर बाद बिम्स्टेक का समापन सत्र होगा ।

अदालत के आदेश पर ट्रंप ने ट्विटर पर कई आलोचकों को अनब्लॉक किया

0
0
trump-unblock-critic-after-court-order
सान फ्रांसिस्को, 30 अगस्त, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत के आदेश के बाद अपने कुछ आलोचकों को ट्विटर पर अनब्लॉक कर दिया है। अदालत ने ट्रंप से कहा था कि वह इस तरह से अपने आलोचकों का मुंह नहीं बंद कर सकते हैं। संघीय जिला जज ने मई में आदेश दिया था कि राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ब्लॉक किया जाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों के पहले संशोधन का उल्लंघन है। ट्रंप द्वारा लोगों को ब्लॉक किये जाने के खिलाफ कोलंबिया विश्वविद्यालय में द नाइट फर्स्ट अमेंडमेंट इंस्टीच्यूट ने अपील किया था। ट्रंप ने उन सात लोगों को अनब्लॉक किया है जिनके नाम मुकदमे में थे। संस्था ने कल ट्वीट किया कि उसे मिली सूचना के अनुसार न्याय मंत्रालय के पास मौजूद एक सूची में से 41 अन्य लोगों को भी डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर एकाउंट ने अनब्लॉक कर दिया है। संस्था ने कहा कि हमें खुशी है कि व्हाइट हाउस ने जिला अदालत के फैसले का अनुपालन करने के लिए कदम उठाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि संविधान राष्ट्रपति को उनकी आलोचना करने वालों को ट्विटर पर ब्लॉक करने से रोकता है। हालांकि, संस्था ने कहा कि उसे सूचना मिली है कि इस सूची से बाहर अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट पर ब्लॉक हैं।

गूगल की भारत में हर जगह के व्यक्ति को इंटरनेट का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाने की योजना

0
0
googel-teach-internet-to-all
न्यूयॉर्क, 30 अगस्त,  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कल गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने उनके साथ भारत में कंप्यूटर में भारतीय भाषाओं के प्रयोग तथा यांत्रिक बुद्धि के इस्तेमाल आदि के जरिए हर जगह के व्यक्ति के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आसान बनाने और भारतीय उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की।  अमेरिकी यात्रा पर आए प्रसाद कल गूगल के कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू मुख्यालय गए।  गूगल ने एक बयान में कहा कि प्रसाद ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस बैठक के दौरान भारतीय प्रयोगकर्ताओं को सशक्त करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा हुई। प्रसाद को बताया गया कि गूगल की योजना पूरे भारत में लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल सरल बनाने की है।  प्रसाद को भारत में हर जगह के लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आसान करने, भारतीय भाषाओं में कंप्यूटर के परिचालन , सामाजिक लाभ के लिए यांत्रिक बुद्धि आधारित समाधान तथा नव प्रवर्तन आधारित सोच के आधार पर शुरू की गयी इकाइयों (स्टर्टअप्स) और मझोली इकाइयों की क्षमता बढ़ाने की गूगल की योजनाओं की जानकारी दी गयी। 

SC-ST के सदस्य दूसरे राज्य में अधिसूचित हुये बगैर आरक्षण लाभ का दावा नहीं कर सकते : न्यायालय

0
0
sc-st-member-cannot-claim-fever-in-another-state-sc
नयी दिल्ली, 30 अगस्त,  उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि एक राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के सदस्य दूसरे राज्यों में सरकारी नौकरी में आरक्षण के लाभ का दावा नहीं कर सकते यदि उनकी जाति वहां अजा-अजजा के रूप में अधिसूचित नहीं है। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति के फैसले में कहा कि किसी एक राज्य में अनुसूचित जाति के किसी सदस्य को दूसरे राज्यों में भी अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं माना जा सकता जहां वह रोजगार या शिक्षा के इरादे से गया है। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति एम शांतानागौडर और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। संविधान पीठ ने कहा, ‘‘एक राज्य में अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित व्यक्ति एक राज्य में अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित होने के आधार पर दूसरे राज्य में इसी दर्जे का दावा नहीं कर सकता।’’ न्यायमूर्ति भानुमति ने हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अजा-अजजा के बारे में केन्द्रीय आरक्षण नीति लागू होने के संबंध में बहुमत के दृष्टिकोण से असहमति व्यक्त की। पीठ ने 4:1 के बहुमत के फैसले में कहा कि जहां तक दिल्ली का संबंध है तो अजा-अजजा के बारे में केन्द्रीय आरक्षण नीति यहां लागू होगी। संविधान पीठ ने यह व्यवस्था उन याचिकाओं पर दी जिनमें यह सवाल उठाया गया था कि क्या एक राज्य में अजा-अजजा के रूप में अधिसूचित व्यक्ति दूसरे राज्य में आरक्षण प्राप्त कर सकता है जहां उसकी जाति को अजा-अजजा के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है। पीठ ने इस सवाल पर भी विचार किया कि क्या दूसरे राज्य के अजा-अजजा सदस्य दिल्ली में नौकरी के लिये आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मुझे खुद में बदलाव की जरूरत है : अभिषेक

0
0
i-need-change-abhishek-bachchan
मुंबई, 30 अगस्त,बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने पिछले दो साल में एक भी फिल्म में काम नहीं करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वह अपने करियर में एक ऐसे संतोषपूर्ण मुकाम पर पहुंच गए थे, जहां से उन्हें महसूस हुआ कि अब एक पेशेवर के तौर पर कुछ समय का ब्रेक लेने की जरूरत है। अभिनेता फिलहाल अपनी फिल्म ‘मनमर्जियां’ का प्रचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि करियर से ब्रेक लेने में उन्हें डर भी लगा था क्योंकि फिल्म उद्योग में ऐसा माना जाता है कि अगर आप लोगों की नजरों से दूर हैं तो आप उनके दिल से भी दूर हो गए। बच्चन ने बताया, 'यह सिर्फ फिल्म उद्योग के लिए नहीं है। जीवन में भी आम तौर पर ऐसा होता है। नजरों से दूर होने के बाद धीरे-धीरे दिल से दूर होना यह चीज आम तौर पर होती है और मेरे मन में भी ऐसी ही चीज थी। लेकिन मुझे खुद में यह विश्वास था कि आगे यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं होगा।'‘गुरू’, ‘युवा’ और ‘धूम’ जैसी फिल्मों में निभाए गए किरदार से पहचाने जाने वाले अभिनेता ने कहा कि कहीं एक जगह फंसा हुआ महसूस करना, भूला देने के डर से ज्यादा बड़ा होता है। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ यह देखना चाहता था कि मैं अपनी जिंदगी में कहां हूं, अपने आपको दोबारा ऊर्जा से भरना चाहता था। मेरे मन में करियर को लेकर एक संतुष्टि की भावना आ गई थी जिसे मैं बदलना चाहता था।'अभिनेता ने कहा, 'मैं जो फिल्में कर रहा था उससे परेशान नहीं था बल्कि मैं उस काम को कैसे कर रहा था, यह मुझे परेशान कर रहा था।'उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी सभी फिल्मों में काफी मेहनत की है। मैंने जो भी फिल्में की है, मुझे सबसे प्यार है और मुझे सभी को करते हुए काफी आनंद आया लेकिन मैंने महसूस किया कि मुझे खुद में बदलाव करने की जरूरत है।'अभिनेता ने कहा कि अब वह अपना ध्यान ज्यादा अच्छे तरीके से केंद्रित कर पा रहे हैं। मनमर्जियां का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। 

पाकिस्तान विफल पड़ चुके दृष्टिकोण से कश्मीर का मामला उठाता है : भारत

0
0
pakistan-raise-issue-by-fail-talk
संयुक्त राष्ट्र, 30 अगस्त, पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत ने कहा है कि पाकिस्तान की नई सरकार को ‘विवाद’ में शामिल होने की जगह दक्षिण एशिया को आतंक और हिंसा से मुक्त करने की दिशा में काम करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैय्यद अकबरूद्दीन की यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मध्यस्थता एवं विवादों के निपटारे के मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान आयी। अकबरूद्दीन ने चर्चा के दौरान कहा, 'मैं भारत के एक अभिन्न अंग पर टिप्पणी करने वाले अलग-थलग पड़े प्रतिनिधि मंडल ....पाकिस्तान... को यह याद दिलाने के लिए इस अवसर का इस्तेमाल करूंगा कि उन्होंने भारत के अभिन्न अंग पर अनचाही टिप्पणी की के संदर्भ में कुछ याद कराने के लिए उपयोग करना चाहूंगा कि उसके शांतिपूर्ण समाधान के लिए विचार शांतिपूर्ण होने चाहिए और कार्रवाई और कदम भी शांतिपूर्ण होने चाहिए।’’  पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने चर्चा के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था, जिस पर अकबरूद्दीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गलत तरीके से इस मामले को उठाता है और उसके इस दृष्टिकोण को पहले ही खारिज किया जा चुका है। यह ना तो शांतिपूर्ण मंशा दर्शाता है और नाहीं उसके कामकाज में शांति नजर आती है। अकबरूद्दीन ने पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में बनी नई सरकार का हवाला देते हुए कहा, 'हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान की नई सरकार विवाद में उलझने के बदले दक्षिण एशिया क्षेत्र को स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करने सहित उसके विकास के लिए काम करेगी।'  लोधी ने अपनी टिप्पणी में कहा था, 'जम्मू-कश्मीर अब भी लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अपने विभिन्न प्रस्तावों के जरिए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का निपटारा लोगों की इच्छा के अनुसार हो। और लोगों की इच्दा का निर्धारण मुक्त एवं निष्पक्ष लोकतांत्रिक जनमत संग्रह की प्रक्रिया के आधार पर संयुक्त राष्ट्र के संरक्षण में किया जाए। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा परिषद ने यूएन कमीशन ऑन इंडिया एंड पाकिस्तान यानी भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र का आयोग (यूएनसीआईपी) और भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनसीआईपी) का गठन करके संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों को नियुक्त किया। 

भारत को महिला हाकी में 36 साल बाद एशियाड स्वर्ण का भरोसा

0
0
indian-women-hope-gold-after-36-years-in-ashian-games
जकार्ता, 30 अगस्त, बीस साल बाद फाइनल में पहुंचकर आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय महिला हाकी टीम कल यहां एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक मैच में जापान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 36 साल लंबे खिताब के इंतजार को खत्म करने के लिये बेताब होगी।  पिछले चरण की कांस्य पदकधारी भारतीय टीम ने कल चीन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज कर 20 साल बाद एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय महिला टीम ने अंतिम बार फाइनल में 1998 बैंकाक एशियाई खेलों में जगह बनायी थी और कोरिया से हारकर उप विजेता रही थी। इस लक्ष्य को पहले ही हासिल कर चुकी टीम का अगला लक्ष्य 36 साल के बाद स्वर्ण पदक हासिल करना है। भारतीय महिला हाकी टीम ने एकमात्र एशियाड स्वर्ण 1982 में हासिल किया था। अब टीम पिछले नौ चरण में एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक में एक और सोने का तमगा जोड़ना चाहेगी। विश्व रैंकिंग और टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन को देखते हुए दुनिया की नौंवे नंबर की टीम 14वें स्थान पर काबिज जापान के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी। पुरूष टीम की तरह भारतीय महिलाओं ने अभी तक टूर्नामेंट में सभी को प्रभावित किया है और टीम को एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा। टीम ने पूल चरण में इंडोनेशिया (8-0), कजाखस्तान (21-0), कोरिया (4-1) और थाईलैंड (5-0)पर बड़ी जीत दर्ज की। भारतीयों का डिफेंस अभी तक शानदार रहा है और उसने 300 मिनट में महज एक गोल गंवाया है जो उसके दबदबे का सबूत है। दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, गुरजीत कौर, सुनीता लाकड़ा और युवा रीना खोकर ने बैकलाइन में अहम भूमिका निभायी है। लेकिन मुख्य कोच सोर्ड मारिने किसी एक खिलाड़ी को श्रेय देने में भरोसा नहीं रखते, बल्कि उन्हें लगता है कि डिफेंस में मजबूत प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों की बदौलत हुआ है। मारिने ने फाइनल से पहले कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट में उनका डिफेंस अच्छा रहा है। हमने एकमात्र गोल मजबूत टीम जैसे कोरिया के खिलाफ गंवाया। इससे मैं और सभी खिलाड़ी फाइनल से पहले आत्मविश्वास से भरी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने बतौर इकाई भी अच्छा डिफेंड किया है और सभी अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं। ’’ कोच जापान से मिलने वाली चुनौती से भली भांति वाकिफ हैं लेकिन कहा कि उनकी खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत पर भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी रणनीति पर कायम रहना अहम है। ’’ भारतीय टीम एशिया में महिला हाकी में इस समय सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम है लेकिन कप्तान रानी रामपाल यहां स्वर्ण पदक जीतना चाहती है जिससे उन्हें 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये सीधे प्रवेश मिल जायेगा। भारत की फारवर्ड पंक्ति में अनुभवी वंदना कटारिया और खुद कप्तान रानी शामिल है। रानी टूर्नामेंट में शानदार फार्म में हैं, उन्होंने यहां पांच मैचों में अभी तक 39 गोल दागे हैं।

वाराणसी : ’हाकर से हाकिम’ तक पुस्तक का विमोचन

0
0
कबीर के चौरा पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा, पत्रकारों की आवाज है हाॅकर 
hoker-to-hakim-book-inaugrated
वाराणसी (सुरेश गांधी)।शहर के कबीर चैरा पर आयोजित समारोह में गुरुवार को पत्रकारिता के दिग्गजों ने ’हाकर से हाकिम’ तक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक समचार पत्र के प्रसार जगत के स्तंभ रहे विजय सिंह ने लिखी है। उनकी शान में कसीदें गढ़ते हुए सीनियर पत्रकार एके लारी ने अपनी फेसबुक वाॅल पर कहा है कि विजय सिंह का यह प्रयास अद्भूत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय है। भला, कोई अखबार बेचने वाला भी इस दौर में किताब लिख सकता है, यह अपने आप में चैकाने वाली बात है। पर आज विजय सिंह ने किया है। डाॅयस पर विजय सिंह, यादवेश जी, सीपी राय आदि मौजूद थे। वाॅल पर लारी जी ने समावार पत्र ’हिन्दुस्तान’ की पुरानी यादों को भी साक्षा किया है। उन्होंने अपनी एवं पुराने साथियों की चर्चा करते हुए कहा है कि किस तरह बनारस में हिन्दुस्तान को पनपाने में लोगों का योगदान है। हालांकि लखनऊ संस्करण के सम्पादक सुनील दुबे जी के सानिध्य में बनारस में हिन्दुस्तान की लाॅचिंग 1996 में ही हो चुकी थी, लेकिन 2002 में उसे बनारस में संस्करण का दर्जा मिला। उस दौर में लारी जी ब्यूरो प्रभारी थे। लिहाजा एडिशन के सपने को साकार करने में उनकी महती भूमिका थी। शेखर कपूर, दिनेश मिश्रा, सीपी राय, आशुतोश पांडेय, आदर्श शुक्ला, राधेश्याम कमल सहित ब्यूरो के साथियों का हाड़तोड़ मेहनत का प्रतिफल था कि बेहतरीन खबरों के चलते हिन्दुस्तान पूर्वांचल में अपनी जड़ें जमा चुका था। उसी दौर में लारी जी की मुलाकात मालिकान शोभना भरतीया जी से हुई और बनारस संस्करण की नींव पड़ी। उस वक्त ग्रुप एडिटर’ आलोक मेहता ने 25 हजार कापियां बचने का टारगेट दिया, लेकिन लारी जी ने उसके आगे एक और प्लस की बात कहीं थी। देखते ही देखते यूपी-बिहार के तत्कालीन महाप्रबंधक वाईसी अग्रवाल एवं विजय सिंह, अनिल सिंह के मार्गदर्शन में न सिर्फ बिल्डिंग बन गई, बल्कि एडिशन की शुरुवात भी हो गई। यूनिट हेड यादवेश कुमार जी के नेतृत्व में अखबार की लाॅचिंग हुई और उस टारगेट को भी पूरी टीम ने भेद दिया, जिसकी लारी जी ने शोभना मैडम को वचन दिया था। उन्हीं साथियों में से एक थे विजय सिंह, जिन्होंने ’हाकर से हाकिम’ नामक एक ऐसी पुस्तक लिख डाली है जो उनकी बायोग्राफी नहीं बल्कि अखबार की दुनिया में काम करने वालों के लिए एक बेहतरीन किताब है।  पत्रकारिता और एमबीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए तो बेहद उपयोगी है। इस पुस्तक में उन्होंने न सिर्फ इलाहाबाद से बतौर हाकर शुरू किये गये अपने करियर की कहानी बयां की है बल्कि यह भी बता दिया कि हर पल सीखने की ललक हो तो हर मंजिल आसान होती है। किताब इसलिए भी खास है कि अखबार के पाठक तक पहुंचने की गाथा गुगल बाबा के पास भी पूरी तरह मौजूद नहीं है। सम्पादकीय के क्षेत्र से कोसो दूर विजय जी किताब को जिस बेहतर तरीके से लिखा है वह लाजवाब है। पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए। यह पुस्तक आनलाईन भी उपलब्ध है। श्री लारी जी के वाॅल पर कमेंट तो कईयों ने की है लेकिन सीनियर रिपोर्टर सुधीर गर्नोकर जी की काबिले तारीफ है। उन्होंने लिखा है कि अगर एक दिन अखबार न मिले तो पाठक विचलित हो जाता है। वह यह कदापि नहीं सोचता कि मध्यरात्रि में उठकर सेंटर पर जाकर अखबार लेने व हर मौसम में निर्बाध रूप से आप तक पहुंचाने में उसे किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है? आखिर वह भी हमारी तरह इंसान है। शहर के हालात अच्छे हों या बुरे, उसे अपना काम जिम्मेदारी से करना ही है। इन्हीं सब मुश्किलों से रूबरू होते हुए वह अपने परिवार के भरण - पोषण में लगा रहता है। इन्हीं बातों को पुस्तक में संजीदगी से लिखा गया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनकी मेहनत को सलाम करते हैं क्योंकि बिना उनके सहयोग के हम पत्रकारों का प्रयास निरर्थक है। 

बिहार : माले महासचिव ने कहा कि सामाजिक बदलाव की दिशा में मार्क्स विचार महत्वपूर्ण हथियार हैं.

0
0
  • पटना के बीआईए हाॅल में मार्क्स की दूसरी शताब्दी वर्ष पर कम्युनिस्ट घोषणापत्र पर लिया क्लास.
  • आइसा व इनौस ने किया था मार्क्सवादी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
marxisam-a-weapon-dipankar-bhattacharya
पटना 30 अगस्त 2018, भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आज पटना के बीआईए हाॅल में राज्य भर के आइसा व इनौस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव की दिशा में माक्र्स के विचार सबसे महत्वपूर्ण हथियार हैं. उनके विचारों के प्रति युवा वर्ग में आज भी गहरा आकर्षण है और कम्युनिस्ट घोषणापत्र दुनिया की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली पुस्तकों में शामिल है. इसी से इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. बीआईए हाॅल में आयोजित आज के माक्र्सवादी कार्यशाला में का. दीपंकर भट्टाचार्य के अलावा भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य राजाराम सिंह व प्रोफेसर अरविंद कुमार भी शामिल थे. कार्यशाला की अध्यक्षता इनौस के राज्य सचिव मनोज मंजिल, राज्य सचिव नवीन कुमार, आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार व राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन ने किया. कार्यशाला में पूरे बिहार से आइसा व इनौस के कार्यकर्ता जुटे थे. कार्यशाला में अपने संबोधन में काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज जब हम माक्र्स की दूसरी जन्मशती मना रहे हैं, तो भारत में हम सबसे धर्मान्ध और दकियानूसी शासकों की जमात का शासन झेल रहे हैं. ये लोग वैचारिक बहसों का जवाब घृणा-प्रचार, झूठ और हिंसा से देते हैं और वामपंथ की मौत का मर्सिया पढ़ते हैं. ये लोग माक्र्स और लेनिन को विदेशी कहते हैं. लेकिन संघी ताकतों ने हमेशा विदेशी प्रतीक-पुरूष तानाशाह और घोर मानवता विरोधी हिटलर को ही अपना आदर्श बनाया. ये लोग, जो माक्र्स और लेनिन का विरोध करते हैं, वे ही अम्बेडकर और पेरियार का भी विराध करते हैं. स्पष्ट है कि मामला देशी-विदेशी का मामला नहीं है. संघी माक्र्स-लेनिन से लेकर भगत सिंह-अंबेदकर व पेरियार के सामाजिक बदलाव के महान विचारों से घृणा करते हैं. इन विचारों से वे भयभीत रहते हैं. वे सभी लोग जो समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे के पक्षधर हैं और उसके लिये लड़ते हैं, उन्हें हमेशा माक्र्स से प्रेरणा मिलती रहेगी. जबकि समानता के दुश्मन हमेशा इस क्रांतिकारी महापुरुष से प्रचंड भयभीत रहेंगे और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेंगे. माक्र्स व एंगेल्स द्वारा लिखित कम्युनिस्ट पार्टी के घोषणापत्र की चर्चा करते हुए कहा कि यह पुस्तक सामाजिक बदलाव की दिशा को साफ तौर पर स्पष्ट करती है. समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े मजदूर वर्ग के ही नेतृत्व में एक समाजवादी समाज की स्थापना हो सकती है.

बेगूसराय : आरक्षण को लेकर राज्यव्यापी बन्दी सफल।

0
0
strike-about-reservation-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) जब जब कछुए ने करवट बदली है धरती को हिला दी है,क्योंकि पौराणिक कथानुसार धरती कछुए पर टिकी है।ठीक इसी प्रकार देश युवा छात्रों पर टिकी है।छात्रों को परेशान किया जाएगा तो सत्ता परेशान ही नहीं सत्ताधारियों को ये पता होनी चाहिये कि परिवर्तन होना भी सम्भव हो सकता है।ये आरक्षण किसके लिये,क्या चाहती है सरकार 80%मार्क्स लानेवाले को दरकिनार करके 40%मार्क्स लानेवालों को ताज और तख्त मुहैया हो,और 80%लेनेवालों को,बेरोजगारी, गुमनामी की जिन्दगी जिये,इसी का परिणाम है आज की ये राज्यव्यापी बन्दी।ये तो महज वानगी है इन युवाओं की ओर से s c/s t के विरोध में में जो आज नजारा जगह जगह देखने को मिला यह बयान करता है कि आरक्षण विरोधी बन्दी यह सफल रहा।नजारों का शुभारंभ गुप्ता बाँध रामदीरी,पानगाछी धाम,मोहन एघु शिवालय चौक,दुर्गा स्थान चौक,हेमरा चौक, रतनपुर चौक,कालीस्थान चौक,मेनरोड डेढ़ीनाथ चौक (शाहिद स्मारक,स्थल)कर्पूरी स्थान,पटेल चौक, टाउनशिप,हर हर महादेव चौक,पावर हाउस चौक बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,स्वामी विवेकानन्द चौक,खातोपुर, रमजानपुर आदि जिले के कई चौक चौराहों सहित गाँव के गलियारों में भी बन्दी को लेकर पुतला दहन, टायर आदि को जलते हुए देखा गया।फिर भी बन्दी शांतिपूर्ण रही,यह बन्दी को क्रांति का रुप ले इससे पहले सरकार को इस आरक्षण पर अवश्य ही विचार कर कोई निर्णायक कदम युवाओं के हितों के लिये उत्थानी चाहिये।इस आरक्षण विरोधी बन्दी में सवर्ण और ओबीसी एक साथ बन्दी में सम्मिलित हुए।अब सोचना सरकार को है।कि करना क्या है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अगस्त

0
0
मुख्यमंत्री आज सीहोर जिले के प्रवास पर 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को सीहोर जिला प्रवास पर रहेंगे।जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रात: 10:05 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:25 बजे सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई पहुंचेंगे। जहां शासकीय माध्यमिक शाला लाड़कुई में आयोजित मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में शामिल होंगे।

462.39 करोड़ रुपये लागत की 10 सिंचाई परियोजनायों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां आयोजित कार्यक्रम में दो योजनाओं क्रमश: घोघरा मध्यम सिंचाई परियोजना लागत 145.36 करोड़ रुपये सिंचित रकबा 5613 हैक्टेयर तथा मोरघाट-बासूदेव बैराज लागत 3.5 करोड़ रुपये सिंचित रकबा 180 हैक्टेयर का लोकार्पण तथा आठ परियोजनाओं क्रमश: सनकोटा लागत 154.85 करोड़ रुपये सिंचाई क्षमता 5 हजार हैक्टेयर, मोगराखेड़ा लागत 105.72 करोड़ रुपये सिंचाई क्षमता 4 हजार हैक्टेयर सहित अमीरगंज तालाब, महादेव बेन्द्रा तालाब, बसंतपुर तालाब, चिचलाह बैराज, पीपलकोटा गेबियन स्ट्रक्चर तथा गिल्लौर गेबियन स्ट्रक्चर का शिलान्यास करेंगे। इन आठ परियोजनाओं के पूर्ण होने पर 10635 हैक्टेयर रकबा सिंचित होगा तथ कुल लागत 313.98 करोड़ रुपये से अधिक होगी। मुख्यमंत्री इस अवसर पर जिले की 11 समितियों के 35420 तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5 करोड़ 84 लाख रुपये से अधिक राशि का बोनस भी वितरित करेंगे।

विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों से अवगत कराने पत्रकारों की बैठक आयोजित, कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ मॉकपोल
  
sehore news
आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों तथा व्यापक मतदाता जागरुकता को दृष्टिगत् रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में जिले के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में पात्र व्यक्ति का नाम जोड़ने संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि 31 अगस्त तक बीएलओ को आवेदन दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप पूर्णत:पारदर्शी और निष्‍पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में मीडिया का अतिमहत्तवपूर्ण सहयोग तथा प्रभावी भूमिका होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने मीडिया की भूमिका, पेड न्यूज तथा व्यापक मतदाता जागरुकता अभियान में मीडिया के सहयोग की अपेक्षा करते हुए मतदान संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। मास्टर ट्रेनर श्री जैन ने ई.व्ही.एम.तथा वी.वी.पीएटी की संपूर्ण जानकारी देते हुए उपस्थित पत्रकारों से मॉकपोल भी कराया उसके पश्चातपत्रकारों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। 

तीन फरार आरोपियों पर इनाम की उद्घोषणा  

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने तीन अलग-अलग फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि फरार आरोपी शिवनारायण आ.जयकिशन कोरकू उम्र 60 वर्षीय निवासी ग्राम सोहनखेड़ा थाना बिलकिसगंज, लल्लू आ.गुरुबगस कोरकू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खेजड़ा थाना इछावर जिला सीहोर एवं विशल आ.रेवाराम कोरकू निवासी जियागांव थाना खातेगांव जिला देवास की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने पुलिस रेग्यूलेशन पै.क. 80-ए में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उद्घोषणा जारी की है कि जो उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा व गिरफ्तारी में सहायक होगा अथवा ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे की आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके।  उसे (तीन-तीन हजार रुपये)  की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अगस्त

0
0
मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम आज

vidisha map
मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम विदिशा जिले में 31 अगस्त को आयोजित किया गया है। स्कूल चलें हम अभियान की तर्ज पर आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंे पंजीकृत वाॅलिन्टियर्स चयनित स्कूलों में पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरक मार्गदर्शन देंगे। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा शासकीय माध्यमिक शाला परासीगुर्जर में पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी शासकीय माध्यमिक शाला नौलास, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर शासकीय प्राथमिक शाला पीपरहूंठा में, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार शासकीय माध्यमिक शाला अहमदानगर में बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरक मार्गदर्शन देंगी। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन शासकीय एमएलबी कन्या शाला विदिशा में,  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह शासकीय माध्यमिक शाला शेरपुरा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर शासकीय माध्यमिक शाला बरईपुरा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन शासकीय प्राथमिक शाला टीलाखेडी मंे, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज तथा एसडीएम श्री चन्द्रप्रताप गोहल शासकीय माध्यमिक शाला लुंहागी और जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार शासकीय माध्यमिक शाला रंगई में पहुंचकर अध्ययनरत बच्चों का शिक्षा के प्रति लगाव बढे इसके लिए प्रेरक मार्गदर्शन देते हुए हौंसला अफजाई करेंगे।

तेन्दूपत्ता संग्राहकों का सम्मेलन आज

शमशाबाद की कृषि उपज मंडी प्रागंण में 31 अगस्त को तेन्दूपत्ता संग्राहकों का सम्मेलन का आयोजन किया गया है।  उक्त कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा जी होंगे। कार्यक्रम स्थल पर पांच हजार से अधिक तेन्दूपत्ता संग्राहकों को लाभांवित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चैहान के लाइव उद्बोधन का प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। 

दावे आपत्तियां दर्ज कराने का आज अंतिम दिन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त द्वितीय विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की 31 अगस्त अंतिम तिथि है। जिले के पात्र मतदाता निर्धारित तिथि तक अपने दावे आपत्तियां संबंधित मतदान केन्द्र में बीएलओ को दे सकते है। 

माॅकपोल का प्रदर्शन

विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली सीयू, बीयू एवं व्हीव्हीपैट का माॅकपोल प्रदर्शन आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष नवीन कम्पोजिट भवन में सम्पन्न हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना स्वंय माॅकपोल प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि आज माॅकपोल का प्रदर्शन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ है। माॅकपोल के प्रारंभ होने से पहले राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा चिन्हित की गई पांच प्रतिशत मशीनों पर माॅकपोल प्रदर्शित किया गया है। जिसमें एक प्रतिशत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड मशीन में बारह सौ मत डाले गए जबकि दो-दो प्रतिशत में ईव्हीएम मशीन में क्रमशः एक हजार और पांच सौ मत के माध्यम से माॅकपोल प्रदर्शित किया गया है। 

मानव श्रृंखला के माध्यम से संदेश

मतदाता सूची में सभी पात्रताधारियों के नाम जोड़े जाए वही अपात्रधारियों के नाम सूची से पृथक किए जाएं। उक्त कार्यो के प्रति जनजागृति लाने हेतु स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन स्वीप के नोडल तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया जा रहा है। महाविद्यालय स्तरों पर जनजागरूकता के लिए विशेष प्रयास जिले में किए जा रहे है जिसके तहत जनजागरूकता रैली, मानव श्रंृखला बनाकर संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि गुरूवार को जिला मुख्यालय पर स्थित सेन्टमेरी पीजी काॅलेज की एनएसएस इकाई के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म नम्बर 6 वितरित किए गए। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने मानव श्रृंखला बनाकर नाम जोड़ने तथा मतदान करने के प्रति जिम्मेदारी संबंधी स्लोगनों का वाचाल के द्वारा उद्घोषित किए गए है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द द्विवेदी ने छात्रों को प्रेरक उद्बोधन देकर जागरूक मतदाता के दायित्वों से अवगत कराया। 

सैकड़ो ने प्रोफाइल पंजीकरण कराया'

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितार्थ हेतु संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए हितग्राहियों की प्रोफाइल पंजीकरण कार्य शिविर आयोजित कर किया गया है लगातार दो दिन तक शिविरों में सैकड़ो के द्वारा प्रोफाइल पंजीयन कार्य सम्पादित कराया गया है।  जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि आॅन लाइन रजिस्टेªशन के माध्यम से हितग्र्राही प्रोफाइल पंजीयन कार्य विभागीय नवीन पोर्टल (एमपी टी ए ए एस) अंतर्गत बेवसाइट ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से अनिवार्यतः कराया जाना है।  संबंधित वर्ग के आवेदक चाहे तो एंड्रायड फोन के माध्यम से भी पंजीकरण कार्य करा सकते है। पंजीयन कराने के अंतिम तिथि निर्धारित नही है।  

दस्तावेंज
पंजीकरण कार्य के लिए जो दस्तावेंज लेकर साथ लाना अनिवार्य किया गया है उनमें आधार कार्ड में जन्म की पूरी तारीख, (दिन, महीना,वर्ष) दर्ज हो व आधार नम्बर, क्रियाशील मोबाइल नम्बर से लिंक हो। आवेदक व परिवार की समग्र आईडी जिसमें आधार नम्बर दर्ज होना आवश्यक है। डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि व आधार, समग्र में दर्ज जन्मतिथि एक समान होना चाहिए। 

निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस हेतु आॅन लाइन आवेदन आमंत्रित

महिला एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने का कार्य जिले में क्रियान्वित है। इसके लिए सात सितम्बर के पूर्व आवेदक आॅन लाइन आवेदन कर उक्त योजना का लाभ उठा सकते है। आॅन लाइन दर्ज आवेदकगण सात सितम्बर की प्रातः दस बजे जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करंे ताकि पंजीकृतों को निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस सुगमता से जारी हो सके। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि आवेदक की आयु 18 वर्ष होना चाहिए। आवेदन के साथ जन्म प्रमाण पत्र हेतु मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के दो फोटो, आॅन लाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति एवं आवश्यक दस्तावेंजो की छायाप्रति स्वप्रमाणित कर समय सीमा में महिला एवं बाल विकास कार्यालय (जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी) के कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में जमा कर रजिस्टेªशन करा सकते है ततसंबध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परिवहन विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचजतंदेचवतजण्वतह पर जाकर आवेदन कर सकते है। अथवा किसी एमपी आॅन लाइन कियोस्क शाखा से सहायता प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा एंड्रायड मोबाइल फोन का उपयोग कर आवेदन मोबाइल के माध्यम से प्रेषित कर सकते है इसके लिए मोबाइल में एम-सेवा मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर उक्त कार्य को सम्पादित किया जा सकता है। ततसंबंध में अन्य किसी समस्या के निदान हेतु परिवहन विभाग में पदस्थ श्रीमती पान कुशवाह के मोबाइल नम्बर 8109167943 पर भी सम्पर्क कर निदान प्राप्त किया जा सकता है। 

आईटी सेल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की पूर्व तैयारियों के लिए जिला स्तरीय आईटी सेल गठन के आदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में जारी कर दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार आईटी सेल के लिए लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कमेटी में ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री निजामुद्दीन शेख, सहायक प्रबंधक श्री जीशान अली को भी शामिल किया गया है। 

दुमका : दुमका माॅडल को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण सुझावों का स्वागत करेगी जिप्र

0
0
talk-for-dumka-model
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) ,आई आई एम लखनऊ के डॉ0 चंद्रमोहन मिश्रा दो दिनों के दुमका दौरे पर हैं। दुमका जिला में किए गए इनोवेशंस (नवाचार) पर अध्ययन वे कर रहे हैं। डाॅ0 मिश्रा ने दुमका के डीसी दुमका मुकेश कुमार से मुलाकात कई अलग-अलग विन्दुओं पर चर्चाएँ की। डीसी दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि डाॅ0 मिश्रा के द्वारा दुमका जिले के अंदर चल रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे बाली फुटवेअर, बासुकी अगरबत्ती, मयूराक्षी सिल्क, शगुन सुतम् का अध्ययन किया जा रहा है। जो दुमका माॅडल को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनके सुझाव का स्वागत करेगी जिसे विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि डाॅ0 मिश्रा के केस स्टडी पर आई आई एम लखनउ में चर्चा किया जायेगा। यह दुमका वासियों के लिए गौरव का विषय है। डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि दुमका जिले में महिलाओं के द्वारा तसर के कोकून से लेकर रीलिंग विविंग और यार्न से जो कपड़े बनाए जा रहे हैं उसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्थापित करने के लिए सप्लाई चेन तथा वैल्यू चेन को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुमका में जो तसर का उत्पादन हो रहा है वह बहुत ही उच्च क्वालिटी का है। जिला प्रशासन के द्वारा नई मशीनंे, टेक्नोलॉजी के माध्यम से लगातार इसमें वैल्यू एडिशन किया जा रहा है। यहां की महिलायें आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगी। डाॅ0 मिश्रा ने तसर उत्पादन से संबंधित प्रक्रिया को ट्राईवल टू ग्लोबल का नाम दिया। डाॅ0 मिश्रा ने  कहा कि वह दुमका में हो रहे हैं इनोवेशनस जैसे बाली फुटवेअर बंबू क्राफ्ट, बांसुकी अगरबत्ती, शगुन सुतम पर भी केश स्टडी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुमका में जो कार्य हो रहा है वह दुमका मॉडल है जिसे दुमका मॉडल फॉर ट्रांसफॉर्मेशनल चेंज भी कहा जा सकता है। इसमें कन्वर्जेंस है, महिलाओं को उनके कार्य क्षेत्र में ही कार्य दिया जा रहा है। इस अध्ययन का मकसद है इनमें जो कमियां हैं उसे कैसे दूर किया जाए, प्रोडक्ट के डिजाइन कैसे हो महिलाओं को और कैसे मजबूत किया जाए।

दुमका : मलूटी में माँ मौलिक्षा के दर्शनार्थ अभी तक लगातार पहुँच रहे हैं श्रद्धालु

0
0
moliksha-darsdhan-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), भादो माह में भी काफी संख्या में माँ मौलिक्षा के दर्शन करने व 108 मंदिरों का गांव मलूटी को देखने के लिये लोग पहुंच रहे हैं। बोल-बम का नारा आज भी गंूज रहा है मलूटी में। श्रद्धालु माँ मौलिक्षा तथा टेराकोटा कला से बने मंदिरों का दर्शन कर रहे है। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु मलूटी के मंदिरों को देखकर अभिभूत हो रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है मलूटी तीर्थस्थान के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बेमिसाल जगह है। झारखण्ड, बिहार, बंगाल, नेपाल व देश्ज्ञ के अन्य अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालु माँ मौलिक्षा का मंदिर व टेरकोटा मंदिरों को अद्भूत बता रहे हैं। श्रद्धालु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी शिविर पहुंच कर दुमका एवं झारखण्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे थे। सूचना सहायता कर्मियों के द्वारा हर संभव जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। 

दुमका : रेड क्रॉस सोसाइटी में 101 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज

0
0
free-treatment-dumka-red-cross
मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रॉस भवन में गुरूवार को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के संभावित मरीजों के चिकित्सकीय जांच की गई। इस कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विभूति कुमार और जेनरल फिजिशन डॉ राजेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए 101 मरीजों की चिकित्सकीय जांच की। भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विभूति कुमार 48 मरीजों को जांच के बाद चिकित्सकीय सलाह दी और 5 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसी तरह जेनरल फिजिशन डॉ राजेश कुमार 53 मरीजों को जांच के बाद चिकित्सकीय सलाह दी और 6 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। रेफर मरीज का मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल कोलकाता में निःशुल्क ईलाज/ऑपरेशन किया जाएगा। संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने बताया कि सोसाईटी नियमित रूप से मोतियाबिंद शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के माध्यम से निःशुल्क हेल्थ जांच और कटे होंठ एवं तालु के इलाज के लिए कैंप लगाया करती है।*उपस्थिति वाईस चैयरमैन राजकुमार उपाध्याय, सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, आजीवन सदस्य रमण कुमार वर्मा।* *डालमियां सीमेंट की ओर से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये सभी मरीजों को निःशुल्क जूस पिलाया गया। इस मौके पर वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय एवं आजीवन सदस्य रमण कुमार वर्मा भी मौजूद थे।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images