Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

20 ने अपनायी संन्यास जीवन की राह

$
0
0
  • अहमदाबाद शहर के 100 वर्ष के इतिहास में प्रथम बार 20 दीक्षा संपन्न हुई, उमडा जन सैलाब

jain news
अहमदाबाद। झूमी गयो रे आज झूमी गयो, संयम ना रंग मा झूमी गयो... यही स्वरथे जिन पर शहर में शताब्दी (100 वर्ष) में संभवतया पहली बार आयोजित 20 मुमुक्षुओं की दीक्षा के लिए आयोजित विजय प्रस्थान महोत्सव में शुक्रवार 20 जून 2014 को सवेरे उमड़ा जनसैलाब झूम उठा। महोत्सव में राजस्थान मूल के 5 व माता-पुत्री सहित 20 मुमुक्षुओं ने शुक्रवार सवेरे सांसारिक जीवन त्याग ममता के घर से समता के घर में प्रवेश के लिए दीक्षा ग्रहण कर संन्यास जीवन की राह पकड़ी।

श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघों की ओर से यहां जीएमडीसी मैदान के निकट गांधी ग्राउंड पर विजय प्रस्थान के अपूर्व और आचार्य पुण्यानंदसूरीश्वर के आशीर्वाद से महोत्सव के छठे दिन आचार्य युगभूषणसूरीश्वर ने मुमुक्षुओं को दीक्षा देने के बाद नया नूतन दीक्षितों का नामकरण किया। मंच पर समवशरण की रचना के समक्ष अपनी आज्ञानुवर्तिनी साध्वी चारूनंदिता व जैन धर्म के विविध पंथों के आचार्य व मुनि उपस्थिति थे।

इससे पहले, मुमुक्षुओं ने भगवान के समक्ष प्रदक्षिणा व गुरू वंदना की, लाभार्थियों ने दीक्षार्थियों को विजय तिलक किया, आचार्य युगभूषणसूरीश्वर ने वास निक्षेप किया, मुमुक्षुओं ने देववंदन व बांधणा विधि की, आचार्य ने नंदी सूत्र सुनाया। आचार्य से मुमुक्षुओं ने केशलोचन, प्रवज्या, धवल स्वत्य अपर्ण करने का आग्रह किया और आचार्य ने वासनिक प्रदान किया। मुमुक्षुओं ने प्रदक्षिणा लेकर आचार्य से रजोहरण प्राप्त किया। इसके बाद मुमुक्षुओं ने अंतिम स्नान के लिए प्रस्थान किया। सभी दीक्षार्थी केश लोच करवाकर, स्नान करके सांसारिक वस्त्रों को छोड़कर धवल वस्त्र धारण कर साधुवेश में मंच पर पहुंचे और मुपत्ति पढ़ने की विधि की व गुरूपूजन किया। इसके बाद आचार्य व साध्वी ने पंचमुष्ठि लोच की केश लोच विधि करके दीक्षार्थियों की माताओं को केश सौंपे। आचार्य ने प्रतिज्ञा सूत्र सुनाया और दीक्षार्थियों ने इस सूत्र की प्रतिज्ञा ली। इसके बाद आचार्य ने प्रदक्षिण की, दीक्षार्थियों ने गुरूपूजन करके नाम अर्पण करने की वंदना की और आचार्य ने नूतन नामकरण किया।

इन क्षेत्रों के दीक्षार्थी
पुष्करवाणी ग्रुप ने जानकारी लेते हुए बताया कि शुक्रवार को दीक्षा लेने वाले 20 दीक्षार्थियों में राजस्थान के मूल निवास 5 में से वर्तमान में बेंगलूरू में रह रहे 4, मुंबई में रह रहे राजस्थान व गुजरात के मूल निवासी एवं वर्तमान में मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र निवासी 8, अहमदाबाद के 3 मुमुक्षुओं सहित माता-पुत्री, बुआ-भतीजी, मौसेरे भाई-बहन भी शामिल हैं। संपूर्ण आयोजन के मुख्य लाभार्थी दीक्षार्थियों के परिवारों के अलावा सुशीला प्राणलाल सोमचंद शाह परिवार है।

इस दौरान जस्टिस एम.बी.शाह, एलिसब्रिज क्षेत्र के विधायक राकेश शाह, बेंगलूरू, चेन्नई, मुंबई, राजस्थान के जालौर, सिरोही, पाली व अन्य जिलों, गुजरात सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से दीक्षार्थियों के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

सैन्य कार्रवाई इराक संकट का समाधान नहीं : ओबामा

$
0
0

barak obama
अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक के मौजूदा संकट की समाप्ति के लिए इस मध्यपूर्व देश के नेताओं से राजनीतिक समाधान निकालने के लिए कहा है। ओबामा का कहना है कि अगर वे ऐसा नहीं करते, तो समस्या का हल सैन्य कार्रवाई से नहीं निकल सकता। ओबामा ने शुक्रवार को सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा, "हमने इराक को एक समेकित लोकतंत्र अपनाने का मौका दिया।"

उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहेगा कि इराक देश का एक सशक्त ढांचा तैयार करे जिसमें देश के तीन प्रमुख समुदाय शिया, सुन्नी और कुर्द के लोग शामिल हों। ओबामा ने गुरुवार को यह स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका इराक युद्ध में वापसी नहीं करेगा, लेकिन यह कहा कि अमेरिका इराक की सहायता के लिए 300 सैन्य सलाहकारों को भेजने के लिए तैयार है। 

सीएनएन के मुताबिक, वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि इराक में पहले अमेरिकी सलाहकार शनिवार को पहुंचेंगे। इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) सीरिया के इराक के कुछ बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। 

'सीएनएन'के मुताबिक, अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ओबामा प्रशासन का मानना है कि इराक को इस वक्त एकजुट रखने वाले तथा साम्प्रदायिक तनाव खत्म करने वाले नेतृत्व की जरूरत है, जबकि प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी में वह क्षमता नहीं है। उनकी सरकार पर शिया समुदाय के लोगों का प्रभाव है।

पुतिन का सेना को तैयार रहने का आदेश

$
0
0

President Vladimir Putin
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट में तैनात सैनिकों को औचक जांच के लिए पूर्ण मुकाबला तैयारी करने को कहा है। यह जानकारी शनिवार को रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने कहा। शोईगू ने मंत्रालय की बैठक में कहा, "इस आदेश के आलोक में आज 11 बजे तक सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के सैनिकों और इसके क्षेत्र में तैनात सैन्य इकाइयों को पूर्ण संघर्ष तैयारी पर रख दिया गया है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्री ने कहा है कि जांच 28 जून तक चलेगा और इसमें 65000 से ज्यादा सैनिक शामिल होंगे। सशस्त्र सेना की पिछली जांच जिसे पुलिस ने कई बार दोहराया है, 2013 में की गई थी। यह जांच रूसी सेना का दक्षिणी यूराल के चेल्यबिंस्क के समीप अभ्यास शुरू होने के एक दिन बाद शुरू की गई थी।

रूसी सैनिकों के जमावड़े पर अमेरिका ने जताई चिंता

$
0
0

josh earnest
अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों के जमावड़े पर चिंता जताई है। उसने कहा है कि वह यूक्रेन में रूसी सैनिकों की दखलंदाजी स्वीकार नहीं करेगा। मीडिया रपट से शनिवार को यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ'ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट के हवाले से बताया कि यूक्रेन की सीमा के निकट रूसी सैनिकों के जमावड़े के पुख्ता सबूत हैं।

अर्नेस्ट ने कहा, "पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना की किसी भी बहाने दखलंदाजी अस्वीकार्य है।"उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर रखे हुए है। रूस ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिमी आरोपों से वह हक्का-बक्का है, जिसमें कहा गया है कि वह यूक्रेन की सीमा के पास सैनिकों की उपस्थिति को बढ़ा रहा है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, "इस मामले में सैनिकों का जमावड़ा बेकार की बात है।"उन्होंने यह भी कहा कि वास्तव में राष्ट्रपति पुतिन के आदेशानुसार सीमा पर सुरक्षा को पुख्ता करने का कदम उठाया गया है। पुतिन ने 7 जून को राज्य सीमा सेवा को रूस-यूक्रेन सीमा पर घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाने का आदेश दिया था। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (21 जून)

$
0
0
खनन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

देहरादून, 21 जून (निस)।  आरटीआई क्लब ने प्रदेश में बढ़ते अवैध खनन पर गहरी चिंता जताते हुए इस वर्ष फरवरी माह के अवैध खनन के द्वारा किए गए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की। शनिवार को इंद्रर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आरटीआई क्लब के अध्यक्ष डा. बीपी मैठानी ने कहा कि प्रदेश में तेजी से अवैध खनन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जबकि उच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय ग्रीन अवैध खनन प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाएः डा. मैठानी ट्राइब्यूनल ने अवैध खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके यह ध्ंाधा तेजी से फल फूंल रहा है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2014 में उत्तराखंड वन विकास निगम खनन प्रभाग में अवैध खनन से 22 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ था। इसके बाद दस फरवरी को सरकार ने अवैध खनन निरोधक सतर्कता इकाई ने डोईवाला के धर्म चैक गेट पर छापेमारी कर कुछ वाहनों को सौंग नदी से बिना राजस्व दिए पत्थर,बजरी ढोते पकड़ा था। सतर्कता दस्ते ने उप खनिजों से लदे वाहनों का मौके परस्थित वन विभाग की चैकी के आवागमन रजिस्टर, टोकन बुक, वाहनों के कंप्यूटर राईजड ब्यूरो का गहन निरीक्षण करने पर खनन के गारख धंधे पर अनेक अनियमितताएं उजागर की। वाहनों का चालन कर इसकी सूचना प्रमुख सचिव गृह विभाग को दी। लेकिन सरकार ने इसकी निष्पक्ष जांच कराने की बजाए अवैध खनन निरोधक सतर्कता इकाई की रिपोर्ट को उचित कार्यवाही के लिए उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को भेज दिया। उन्होंने सरकार पर खनन घोटाले को दबाने का अरोप लगाया है। उन्होंने इसलिए इस प्रकरण की जांच राज्य विजिलेंस या फिर केंद्रीय जांच ब्यूरों से करवाने की मांग की है। पत्रकार वार्ता में महासचिव अमरसिंह धुंता, सुरेंद्र सिंह थापा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कर्मचारी महिला ने लगाया अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप

देहरादून, 21 जून (निस)। उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम में कार्यरत एक महिला ने अपने ही अनुभाग अधिकारी पर ड्यूटी के दौरान छेड़छाड करने का अरोप लगाया गया है। पीडि़त महिला ने कैण्ट थाने में अनुभाग अधिकारी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला पिछले कई सालों से उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड यमुनाभवन,जमुना कालोनी देहरादून में कार्यरत है। महिला का आरोप है कि उसी के एक विभागीय अधिकारी द्वारा 2012 से लगातार उसके साथ विभिन्न तरीकों से छेड़खानी कर उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। महिला ने जल विद्युत निगम यमुना कालोनी में कार्यरत अनुभाग अधिकारी तृतीय नरेश कुमार वर्मा पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ड्यूटी के दौरान कार्य स्थल पर उसके साथ शारीरिक छेड़खानी और अश्लील शब्दों के माध्यम से उसकी लज्जा का अपमान करता आ रहा है। महिला का कहना है कि उसने कई बार नरेश कुमार वर्मा को अपनी हरकतों से बाज आने की बात कही लेकिन इसके बावजूद भी नरेश कुमार वर्मा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अतं में परेशान होकर पीडि़त महिला ने उसके खिलाफ थाना कैण्ट मे ंइस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा धरा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

नदी खोदने से हुए पुस्ते कमजोर 

देहरादून, 21 जून (निस)। मौसम मिजाज बदल रहा है उस पर नदियों के पुस्ते कमजोर होने से स्थानीय लोगों के जान का खतरा बना हुआ है।  रिस्पना नदी की सफाई के दौरान ठेकेदार ने नदी की गहराई ज्यादा कर दी। इस कारण बारिश में किराने बने पुश्ते कमजोर हो गए और विद्युत पोल लटक गए। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने धमका दिया। इसकी शिकायत लोगों ने राजपुर विधायक से की तो उन्होंने एसएसपी को इसे रोकने के लिए निर्देश दिए। राजपुर विधायक ने सुबह मौके का मुआयना कर लोगों की समस्याएं सुनी। नगर निगम और सिंचाई विभाग संयुक्त रूप से रिस्पना और बिंदाल नदी का सफाई करवा रहे हैं। इसके लिए ठेकेदार को कांटेªक्ट दिया गया है। लेकिन शनिवार की सुबह मौके पर मुआयना कर जाना स्थानीय लोगों का हाल नदी की सफाई तय मानक से अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिस्पना नदी के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार नदी को बहुत गहरा खोद दिया है। इस कारण नदी का बहाव रोकने के लिए बनाए गए पुश्ते हिल रहे हैं। इसके साथ ही नदी किराने बिजली के पोल भी टेडे़ हो गए हैं। जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार धमकी दे रहा है। रात को लोगों को डरा भी रहा है। बीती रात भी लोगों के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने की खुदाई शुरू कर दी। इसकी शिकायत लोगों ने मौके से राजपुर विधायक राजकुमार को दी। विधायक राजकुमार ने बताया कि शिकायत पर उन्होंने एसएसपी के इस कार्य को रोकने के लिए कहा। एसएसपी ने पुलिस को निर्देश। पुलिस ने मौके पर ठेकेदार की गाड़ी जब्त की। इसके साथ ही शनिवार की सुबह भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मौके का मुआयना किया। साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों की परेशानी नहीं बनाएगी। 

रेल किराये बढ़ाने की निंदा

देहरादून, 21 जून  (निस)। बजट आने से पूर्व ही केन्द्र सरकार द्वारा रेल किराये में वृद्धि करने की उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने कड़े शब्दो में निंदा की है। कमेटी ने साफ कहा कि रेल किराये में वृद्धि से भाजपा ने अच्छे दिन आने की शुरूआत कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि ने केन्द्र की भाजपानीत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जिस प्रकार से रेल भाड़े में वृद्धि की है, वह निदंनीय है। इससे जनता पर महंगाई की मार पड़ना  तय है। उनका कहना था कि भाजपानीत सरकार ने जनता को मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही अच्छे दिन आने के सपने दिखाये थे, लेकिन ऐसा कुछ नही हो रहा, उल्टा जनता के बुरे दिन शुरू हो गये है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जनता को भ्रम में डालने के लिए रेल बजट आने से पहले ही रेल भाड़े में भारी वृद्धि की है, जोकि जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इन नीतियों से जनता महंगाई के बोझ तले और दबेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से निर्णय को वापिस लेने की मांग की है। 

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले गांववासी

देहरादून, , 21 जून  (निस)।  पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक मोहन सिंह रावत गांववासी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नायक से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में पर्यटन उद्योग की बेहतरी और व्यवसाय से जुड़े लोगों के कल्याण के उपायों पर चर्चा की। वार्ता में मौूजद रहे जनतंत्र मोर्चा के उत्तराखंड प्रदेश संयोजक भोपाल सिंह चैधरी ने भी आपदा से पर्यटन को हुए नुकसान की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी।
मोहन सिंह रावत गांववासी ने बताया कि आपदा के बाद उत्तराखंड में पर्यटन को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। सूबे में पर्यटन सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाला व्यवसाय है। हजारों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन व्यवसाय से ही रोजगार प्राप्त करते हैं। ऐसे में आपदा से चारधाम यात्रा ठप होने के कारण पर्यटन व्यवसायियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। जनतंत्र मोर्चा उत्तराखंड संयोजक श्री चैधरी ने कहा कि पर्यटकों की आमद घटने के कारण यात्रा मार्ग पर कारोबार करने वाले स्थानीय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। बड़ी संख्या में लोग पलायन करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के बेहतर भविष्य और पर्यटन उद्योग की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

नेम प्लेट और कार्य विभाजन की सूची चस्पा न दिखने पर भडके डीएम

देहरादून 21 जून (निस)। जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव द्वारा जिला कार्यालय के सभी पटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हाने पाया कि कई पटल पर पटल सहायकों के नेम प्लेट तथा कार्य विभाजन की सूची चस्पा न किये जाने पर  जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी नजारत को निर्देश दिये कि सभी पटल सहायकों की नेम प्लेट के साथ सम्बन्धित पटल सहायक का पद नाम तथा सौंपे गये कार्यो की विवरण भी चस्पा किया जाये जिससे आम जनमानस को सम्बन्धित पटल सहायक का नाम एंव पद नाम का पता चल सके तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त हो सके जिससे उन्हे अपनी समस्या के समाधान को लेकर अनावश्यक न भटकना पडे़। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि पटल सहायकों द्वारा अपने पटल से सम्बन्धित कार्यो को कम्प्यूटर के माध्यम से करते हुए ई-मेल के द्वारा सम्बन्धित को प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा सभी पटल सहायकों की जिम्मेदारी होगी की वह प्रत्येक दिन ई-मेल चैक करें ताकि उपलब्ध होने वाली जन समस्याओं एंव आवश्यक जानकारिया का अवलोकन करने के बाद उनका समय से निराकरण की आवश्यक कार्यवाही करते हुए  सम्बन्धित अधिकारी को भी की गयी कार्यवाही  से अवगत कराया जायेे। उन्होने बताया कि अब संचार तंत्र के द्वारा तुरन्त सूचनाओं का आदान प्रदान हो जाता है जिसके लिए सभी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि यदि किसी पटल सहायक को कम्प्यूटर पर कार्य करने में कठिनाई हो रही है तो ऐसे कर्मचारी एन.आइ.सी से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले, ताकि सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी को अपने पटल के कार्यो का सम्पादन करने में किसी प्रकार की समस्या न हो।जिलाधिकारी द्वारा अभिलेखागार से पत्रावली की इन्डैक्सिंग (सूचीकरण) के बारे में पूछा तो सम्बन्धित  पटल सहायक द्वारा बताया गया जो  पत्रावलियां एक दो वर्ष पुरानी है अभी तक उसी सिरीज में इन्डैक्सिंग (सूचीकरण)  किया जा रहा है। उन्होने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि जो पूरानी सिरीज को समाप्त करते हुए 1 जुलाई से नई सिरीज चालू की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभिलेखागार महत्वपूर्ण कक्ष है और मुख्यतः भूमि सम्बन्धी अभिलेख रखे गये है इसलिए एस कक्ष में सीसी कैमैरे होने आवश्यक है जिससे कि अभिलेखागार में आगन्तुको की गतिविघि का ज्ञान हो सके इसके लिए उन्होने प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा वैयक्तिक सहायक कक्ष नजारत अनुभाग ,प्रशासनिक अधिकारी अनुभाग, मुख्यालय प्रशासनिक अधिकारी न्यायिक, राजस्व सहायक, प्रशासनिक अधिकारी भूमि अध्याप्ति, फार्म रूम, प्रशासनिक अधिकारी आग्ल अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार संग्रह अनुभाग पंचास्थानि कार्यालय, सहायक भू-लेख अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय तथा आपदा प्रबन्धन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशा. सोनिका, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रताप शाह, नगर मजिस्टैªट गिरीश गुणवंत, डिप्टी कलैक्टर ललित नारायण मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलैक्ट्रैट रमन लता एंव अजय गोयल सहित सम्बन्धित पटल सहायक मोजूद थे।  

भाजपा की बैठक 29 को ऋषिकेश में  

tirath singh rawat
देहरादून, 21 जून (निस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्रियों की एक बैठक आज यहां प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जहां तीन विस सीटों पर कार्यकर्ताओं की राय जानने को समिति गठित की गयी, वहीं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक 29 जून को ऋषिकेश में आहूत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लड़ने वाले पदाधिकारियों के पदमुक्त होने को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों से आपसी सहमति के आधार पर उनके स्थान पर मनोनीत करने वाले कार्यकर्ताओं के नाम प्रदेश कार्यालय प्रेषित करने को कहा गया, वहीं बागी लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं उनके समर्थन में काम करने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं के विरूद्व कार्यवाही करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा उप चुनाव के लिए बिशन सिंह चुफाल, ज्ञान सिंह नेगी एवं प्रकाश पन्त के नेतृत्व में बनी समिति 25 जून को धारचूला व 26 जून को सोमेश्वर के कार्यकर्ताओं की राय जानेगी, जबकि 28 जून को डोईवाला विधान सभा की राय जानने का काम प्रकाश पन्त, ज्ञान सिंह नेगी एवं नरेश बंसल के नेतृत्व वाली समिति करेगी। इसके अलावा बैठक में आगामी 29 जून को प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक प्रातः 11 बजे से ऋषिकेश में आहूत करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रदेश कार्य समिति की बैठक अगस्त माह में रूद्रपुर में आहूत करने पर भी सहमति बनी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री (संगठन) संजय कुमार, प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह नेगी एवं नरेश बंसल मौजूद थे। 

पिथौरागढ़ नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम मात्र 30 प्रतिशत

पिथौरागढ़, 21 जून  (निस)। यह जानकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि 10 वर्ष में पिथौरागढ़ नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम मात्र 30 प्रतिशत हो पाया है। अब शेष 70 प्रतिशत काम के लिए शहरी विकास निदेशालय को 56 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। जल निगम अब तक 30 प्रतिशत काम को पूरा करने में केंद्र और राज्य सरकार से मिली 13 करोड़ 67 लाख रुपए खर्च कर चुका है। अब उसके पास इस मद में एक भी पैसा नहीं है। पिथौरागढ़ नगर के लिए केंद्रीय विशेष सहायता कार्यक्रम के तहत 2004 में सीवर लाइन बिछाने की मंजूरी मिली। केंद्र सरकार ने तब पांच करोड़ रुपए उपलब्ध कराए थे, जबकि उत्तराखंड सरकार से इस मद में आठ करोड़ 67 लाख रुपए मिले। नगर क्षेत्र में कुल 57.37 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव बनाया गया। इसके अलावा दो सीवरेज ट्रीटमेंट टैंक का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया। अब तक मात्र 19 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई है। दिसंबर 2012 से सीवर लाइन बिछाने का काम पैसे की कमी के कारण रुका हुआ है। जल निगम ने 25 सितंबर 2013 को शहरी विकास निदेशालय के पास जो संशोधित आगणन पेश किया था, उसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है। यह आगणन अब करीब 56 करोड़ रुपए का है। जब तक इतनी राशि नहीं मिल जाती, तब तक सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हो पाएगा। जल निगम के अधीक्षण अभियंता एलएम कर्नाटक के स्तर से एक बार फिर से शासन से सीवर लाइन के लिए धन की मांग की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही पैसा मिल जाएगा।

मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

रामनगर/कोटाबाग, 21 जून  (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान के द्वितीय चक्र में विकास खण्ड रामनगर व कोटाबाग के अनेको बथो का तूफानी दौरा कर जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षत गुप्ता तथा प्रेक्षक रणवीर सिह चैहान ने लगभग 30 मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर हो रहे मतदान का जायजा लिया। सुबह 8 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो मे हो रहे मतदान का निरीक्षण करने पहुच गये थे। उनके द्वारा विकास खण्ड कोटाबाग के राजकीय इन्टर कालेज बजूनियां,रा0क0मा0 विद्यालय पतलिया,रा0क0 प्रा0 विद्यालय गिनतीगांव, रा0उ0मा0विद्यालय नौदा, प्रा.वि. दोहनियां, रा0उ0प्रा0 विद्यालय पवलगढ के साथ ही रामनगर विकास खण्ड के रा0प्रा0विद्यालय गैबुआ, प्रा0 वि0 खेमपुर, राजकीय इन्टर कालेज छोई, रा0उ0विद्यालय गौजानी, राजीव गांधी पंचायत घर कानियां,प्रा0वि0 हिम्मतपुर लोधियाल व रा.क0उ0 विद्यालय सायल्दे मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनेको मतदान केन्द्रेा मे अतिरिक्त जमा भीड तथा तमाशबीनो को वहां से हटवाया और उपजिलाधिकारी एसएस जंगपागी तथा एएसडीएम पंकज उपाध्याय को हिदायत दी कि मतदान केन्द्रो के आसपास अनावश्यक भीड जमा न होने दें। उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक पंकज भट् को निर्देश देकर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करवायी। मतदान केन्द्रो पर उन्होने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि केन्द्र के भी मतदाता के अलावा अन्य कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना करे।उनके द्वारा प्रत्याशियो के अभिकर्ताओ की चेकिग भी की गयी। उन्होने नियम विपरीत प्रदर्शित की गयी प्रचार सामग्री को भी हटवाया। श्री गुप्ता ने वायरलैस के जरिये क्षेत्र के सभी थानो को आदेशित किया कि व मतदाता को ढो रहे वाहनो को सीज करें। स्वयं जिलाधिकारी द्वारा चैकिग के दौरान मतदाताओ को ले जा रहे पांच वाहनो का चालान किया तथा एक वाहन को सीज भी कर दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन रयाल ने भी अनेको बूथो का निरीक्षण कर मतदान कर्मीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आशा कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण

लालकुआ, 21 जून  (निस)।  जिला आशा संसाधन केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशि़क्षण शिविर में क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों को आपदा प्रबन्धन एवं संक्रामक रोगों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यहां अम्बेडकर पार्क में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों व  अधिकारियों को व्यापक प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है जिसके लिए सरकार द्वारा क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों को प्रशिक्षण देकर इसकी शुरूआत की गयी है। उन्होंने आशा कार्यकर्तियों से आह्वान किया कि वह आपदा से निपटने के गुर सीखने के साथ-साथ क्षेत्र में फैलने वाली डैगू, मलेरिया की रोकथाम के भी उपाय जांचने का प्रशिक्षण प्राप्त करें साथ ही बाढ की स्थिति से निपटने की भी जानकारी प्रशिक्षकों से लें ताकि संकट के समय में उनके अनुभव का लाभ लिया जा सके। तीन दिन तक चलने वाले उक्त शिविर के पहले दिन आपदा से बचाव की विस्तृत जानकारी आशा कार्यकर्तियों को दी गयी। प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य रूप से जीडी कर्नाटक, बसन्ती देवी व एचसी फुलोरिया सामिल थे। शिविर में मुख्य रूप सभासद लक्ष्मण खाती, विनोद श्रीवास्तव, राधा देवी, मीना रावत, मुन्नी जोशी, लक्ष्मी जोशी, प्रेमा पाठक व उमा तिवारी सहित भारी संख्या में आशा कार्यकर्ती सामिल थी। 

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

लालकुआ, ं21 जून  (निस)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज एक सप्ताह पूर्व किच्छा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव सिविल इन्जीनियर की हुई हत्या पर दुख व्यक्त करते हुऐ प्रदेश सरकार से हत्या में शामिल सभी आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी किये जाने की मांग की है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की गुहार लगायी। यहां वरिष्ठ भाजपा नेता एंव नगर पंचायत सभासद राजकुमार सैतिया के आवास पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंें एक सप्ताह पूर्व किच्छा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव सिविल इन्जीनियर राकेश रस्तोगी की अज्ञात बदमाशो द्वारा की गई हत्या पर दुख व्यक्त करते हुऐ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से हत्या का तुरन्त खुलाश करने के साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की गुहार लगायी बैठक में श्री सैतिया ने राज्य सरकार से रस्तोगी की हत्या की सीबीआई जांच करने की मांग करते हुऐ कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक रस्तोगी के हत्यारों को पुलिस पकडने में नाकाम साबित हो रही है उन्होने चेतवानी देते हुऐ कहा कि जल्द से जल्द हत्यारे नही पकडे जाते है तो पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आनदोलन किया जायेगा। इस दौरन मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आशीष भाटिया, पूर्व चेयरमेन पवन चैहान, धनसिंह बिष्ट , मतलीम खांन, हेमन्त नरूला, विनोद श्रीवस्तव,लक्ष्मण खाती, अनुज शर्मा, जलीश खंान,निलु चैधरी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

अर्पित अग्रवाल हत्याकाण्ड में चार लोग गिरफ्तार

काशीपुर, 21 जून  (निस)। अर्पित अग्रवाल की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने  हिस्ट्रीशीटर मिंटू चैधरी और उसके चचेरे भाई रोहित चैधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वीडीसी सदस्य भी है। मामले में दो लोग फ रार हैं। एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने सीतारामपुर के पास मुठभेड़ के बाद सतीश चैधरी उर्फ  मिंटू और उसके चचेरे भाई रोहित चैधरी निवासीगण विजयनगर नई बस्ती काजीबाग काशीपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने राइस मिलर की हत्या करना कबूल किया। एसएसपी के मुताबिक राइस मिलर और आरोपी दोनों शराब के नशे में थे। अर्पित घर लौट रहा था, जबकि मिंटू, रोहित और हिमांशु चैधरी उर्फ  चिन्नू पुत्र चंद्रपाल निवासी काजीबाग और अतीक पुत्र रशीद ठेकेदार निवासी नई बस्ती विजयनगर दो बाइकों में सवार होकर सामने से आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक से अर्पित की दस दिन पहले खरीदी स्विफ्ट कार में खरोंच लग गई। इस पर अर्पित ने नीचे उतर कर गाली दे दी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। इसी बीच बात बड़ी तो मिंटू ने फायर झोंक दिया जो अर्पित के सिर को छूकर निकल गया। फिर मिंटू ने दूसरी गोली उसके पेट में मारी जो सीधे उसके लीवर में जा घुसी। जब अर्पित नीचे गिर गया तो चारों भाग निकले। इसके बाद जसपुर खुर्द से बीडीसी चुनाव लड़ रहे हरजिंदर सिंह लाली ने हत्यारों को अपने जसपुर खुर्द स्थित गुरुद्वारे के पीछे अपने फार्म हाउस में शरण दी। इससे अगली रात मिंटू और रोहित सीतारामपुर निवासी राजेश कांबोज पुत्र भूकन सिंह के घर शरण ली। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने दो राउंड पुलिस पर फायर झोंक दिया, जबकि पुलिस ने तीन हवाई फायर किए। इसमें दो आरोपी अतीक और हिमांशु फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में अभियुक्तों की कॉल डिटेल खंगाल रही है कि कहीं राइस मिलर अर्पित अग्रवाल और मिंटू के बीच पहले किसी बात तो लेकर विवाद तो नहीं हुआ। पुलिस ने धारा 307, 120 बी, 212 और 25 आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। जबकि डीआईजी अनंत राम चैहान ने टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों को पकड़े वाली टीम में कोतवाल बीएस चैहान, एसएसआई धीरेंद्र कुमार, एसआई रमेश तनवार, मनोहर सिंह दसौनी, अरुण सैनी, महेश जोशी, मदन बिष्ट, पीडी जोशी कांस्टेबल खीम सिंह, संजय कुमार, दिनेश चैधरी, देवराज, उपेंद्र राठी, सुधीर रोड, प्रताप सिंह शामिल थे। उधर राईस मिलर अर्पित अग्रवाल हत्याकांड के आरोपियों को शरण देने के आरोप में पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे एक व्यक्ति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का धारा 212 के तहत चालान किया है। 17 जून को गिरीताल कालोनी निवासी राईस मिलर अर्पित अग्रवाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपियों सतीश उर्फ मिंटू व रोहित चैधरी ने जसपुरखुर्द निवासी क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे हरजिन्दर सिंह लाली पुत्र भजन सिंह को अपने फ ार्म हाउस में शरण दी। इससे अगली रात मिंटू और रोहित को ग्राम सीतारामपुर निवासी राजेश कांबोज पुत्र भूकन सिंह के घर शरण ली। पुलिस ने सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर हत्यारोपियों को शरण देने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का धारा 212 के तहत चालान किया है। 

उमस भरी गर्मी में पसीना पसीना

काशीपुर, 21 जून  (निस)। बंच केबल बिछाने के कारण आवास विकास फीडर से जुड़े हजारों उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में पसीना पसीना हो गए। करीब छह घंटे तक बिजली गुल रहने की वजह से इन्वर्टर भी जवाब दे गए। लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एपीडीआरपी के तहत बिजली विभाग के ठेकेदार को रस्तोगी नर्सिगहोम वाली गली में बंच केबल बिछानी थी। जिन लाइनों को बदल कर उनकी जगह बंच केबिल बिछनीए उन लाइनों के ऊपर एचटी लाइन भी गुजर रही थी। केबल बिछाने वाले कर्मचारियों को किसी तरह का खतरा न हो इस वजह से विभाग ने आवास विकास फ ीडर बंद कर दिया। सुबह करीब दस बजे आवास विकास, पटेल नगर, बाजपुर रोड समेत आसपास के इलाकों की लाइट बंद हो गई। दोपहर बाद करीब ढाई बजे काम पूरा हुआ तो विभाग ने लाइट चालू कर दी। इन इलाकों में आवास विकास स्थित दो ट्रांसफ ार्मरों से सप्लाई होती है। एक ट्रांसफ ार्मर से जुड़े इलाकों की बिजली तो चालू हो गई, लेकिन दूसरा ट्रांसफ ार्मर लोड अधिक होने से टिप कर गया। कड़ी मशक्कत के बाद शाम चार बजे बिजली विभाग के इंजीनियर विद्यातापूर्ति सुचारू कर सके। वहीं शाम ढलते ही बिजली आने-जाने का सिलसिला फि र शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल रहने से लोग पसीना पसीना हो गए। लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लंबे समय तक बत्ती गुल रहने से घरों व दुकानों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। इस वजह से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई।

मतदान कर वापस आ रही जीप खाई में गिरी, पांच की मौत

देहरादून, 21 जून (निस)। पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक में एक जीप के खाई में गिरने से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । मारे गए सभी लोग पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर लौट रहे थे. यह मामला शनिवार को दोपहर बाद एकेश्वर ब्लॉक के मासो गांव का बताया गया है ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  वाहन में सवार सभी लोग वोट देकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी यह दुर्घटना घटी। गाड़ी में 12 लोग सवार थे। लौटते वक्त ड्राइवर ने मासो गांव में गाड़ी रोकी और वह  किसी काम से गाड़ी से बाहर चला गया था तभी गाड़ी में सवार यात्रियों में से किसी एक ने गियर से छेड़ाछाड़ कर दी। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में पांच लोगों के मरने की खबर है। जबकि प्रशासन केवल चार लोगों के मरने की पुष्टि कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस वाहन दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होेंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये है कि मृतको के परिजनो को अनुमन्य सहायता तत्काल उपलब्ध करायी जाय तथा घायलो को उचित उपचार दिया जाय।

चमोली व धारचूला  में बारिश ने बरपाया कहर

देहरादून, 21 जून (निस)। चमोली जिले के घाट ब्लाक के सेमा गांव में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश ने कहर बरपा है। गांव में दो मकान ध्वस्त होने से तीन लोगों के मलबे में दबने की आशंका बताई गयी है। वहीँ नंदप्रयाग के मंगरौली गांव में चट्टान के ऊपर बादल फटने से गांव में भारी पानी और मलबा आने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची है। जिले के विभिन्न हिस्सों में रात आठ बजे से शुरू हुई भारी बारिश घाट ब्लाक पर आफत बनकर बरसी है। सेमा गांव के ऊपर इन दिनों सड़क का निर्माण चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश से सड़क का मलबा गांव में आ गया। गांव में दो मकान मलबे में दब गए। इनमें एक घर में तीन लोग मौजूद बताए जा रहे थे। अभी उनके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। बताया गया है कि एक अन्य मकान में भी मलबा घुस गया था लेकिन इसे पहले खाली करा लिया गया था।  वहीं धारचूला के उपरी पर्वतीय भाग में ग्लेशियर टूटने से सुमदुम नाले पर बने दोनों पुल बह जाने से लोगों की आवाजाही दूसरे दिन भी नहीं हो पाई। अब लोग इस नाले के ऊपर रस्सियां डालकर आने-जाने का इंतजाम कर रहे हैं। प्रशासन के अनुसार वह जल्दी पुल का निर्माण करा पाने की स्थिति में नहीं है। सुमदुम, कर्तो, उमचिया, गम के साथ साथ दर और बौंगलिंग गांव के लोगों को भी आवाजाही में परेशानी होने लगी है लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर आना पद रहा है.  धारचूला से मिली जानकारी के अनुसार यदि जरूरी काम से किसी को धारचूला आना हो तो उसे जंगल का रास्ता पकड़ना होगा। इस फेर में लोगों को कम से कम 15 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमदुम नाले का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है। सुमदुम के ऊपरी हिस्से में स्थित ग्लेशियर टूटने से गुरुवार को इस नाले का प्रवाह बढ़ गया था। प्रशासन सुमदुम पुल बहने के कारण आफत में फंसे लोगों की मदद के लिए कोई रास्ता निकालने की तैयारी कर रहा है।उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है। साथ ही लोनिवि से कहा गया है कि वह जल्दी से अस्थायी पुल तैयार करने की तैयारी करे। इस सारी प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, कहा प्रशासन बता पाने की स्थिति में नहीं है। उधर, भाकपा माले जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने मांग की है कि तत्काल अस्थायी पुल का निर्माण किया जाए। उन्होंने इस समस्या पर जिलाधिकारी से भी मुलाकात की।

दूषित  भोजन परोसने पर यात्रियों ने किया रेलवे स्टेशन में हंगामा

देहरादून/लालकुआं, 21 जून (निस)। काठगोदाम से लखनऊ के बीच चली प्रीमियम एक्सप्रेस रेलगाड़ी में दूषित भोजन परोसने व रेलगाड़ी में पानी आदि की व्यवस्था न होने से बौखलाये यात्रियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन में हंगामा काटा बाद में उक्त यात्रियों ने रेलगाड़ी के भोजनालय की शिकायत पंजिका में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इधर सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ने मामले में दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध आईआरसीटीसी अधिकारियों से शिकायत की है। लखनऊ से काठगोदाम को आ रही 0537 प्रीमियम एक्सप्रेस रेलगाड़ी में खाने की गुणवत्ता खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यात्रियों का कहना था कि उक्त रेलगाड़ी में दूषित भोजन यात्रियों को परोसा जा रहा है। जिससे अत्यन्त दुर्गन्ध आ रही है। उन्होंने रेलगाड़ी के भोजनालय के ठेकेदारांे के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर बबाल किया। जैसे ही रेलगाड़ी लालकुआं स्टेशन में पहुॅची तो यात्रियों ने रेलगाड़ी भोजनालय में रखी शिकायत पंजिका में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए दूषित भोजन के साथ-साथ सफर के दौरान सफाई अव्यवस्था पानी का संकट व एसी न चलने का भी लिखित रूप से आरोप लगाया। इधर सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डाॅ हरीश रणतोलिया ने उक्त मामले में रेलगाड़ी के कई कर्मचारियों से वार्ता कर खाने की गुणवत्ता सहित एसी  व पानी से सम्बन्धित समस्या की जानकारी लखनऊ आईआरसीटीसी के अधिकारियों को बतायी साथ ही व्यवस्था दुरूस्त रखने को भी कहा। हंगामा करने वालों में मुख्य रूप से राहुल मित्तल, नवीन अरोरा, एसपी सिंह, एके सिंह, प्रिया मित्तल, प्रिसीं अग्रवाल, जगत अग्रवाल सहित कई यात्री सामिल थे।

रेल किराये में वृद्वि का कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जताया रोष

देहरादून, 21 जून (निस)। रेल किराये में वृद्वि के खिलाफ कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया।   महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप बोहरा के नेतृत्व किशन नगर चैक पर काग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर उनके साथ धोखा किया है। रेल किराए बढ़ने से माल भाड़ा की दरों में बढ़ोतरी से आम आदमी की मुश्किलें बढ़ जाएगी। इससे खाद्य आपूर्ति की वस्तुयें महंगी हो जाएगी और जनता के सामने अधिक विकट स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। पहले ही जनता महंगाई से जूझ रही है और उस पर किराये वृद्वि से उनमें हताशा की स्थिति है। इससे पहले इतना किराया कभी नही बढ़ा था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की आम आदमी के साथ छल करने की नीति को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद गंगा क्षेत्री, मोहन जोशी, सुरेश कंडवाल, दीपा चैहान, संचित गुप्ता, हरदीप सिंह, तेजेंद्र कौर, अमन बत्रा, मयूर नेगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे। दूसरी ओर गुस्साये एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर भाजपा पर जनता के साथ धोखाबाजी का आरोप लगाया। काफी संख्या में  एनएसयूआई कार्यकर्ता विनीत प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में एस्लेहॉल में एकत्रित हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि  मोदी सरकार ने जनभावनाओं को आघात पहुंचाया है और लोग इस फैसले से हताश तथा निराश हैं।  पहले सब्जी और खाद्यान पर के रेट बढ़ाये गये और एक बार फिर किराये तथा माल भाड़े में बढ़ोत्तरी से बुरे दिनों के संकेत दे दिये। भाजपा ने चुनाव ें आम लोगों को जो सब्जबाग दिखाये उसका नतीजा सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार की धोखेबाजी को कतई माफ नही करेगी। प्रदर्शनकारियों में आलोक नेगी, मोहन भंडारी, कमलकांत, सागर सेमवाल,मोहन, उदय सिंह कंडारी, मोहित मेहता, विकास नेगी, दिग्विजय सिंह, विशाल कुमार, आयूष गुप्ता, आयूष रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

चुनाव प्रचार चढ़ा परवान, भीषण गमी की तपिश की परवाह नहीं 

डोईवाला, 21 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के डोईवाला विकास की 54 ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला पंचायत के लिए 24 जून को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार परवान चढ़ चुका है। दावेदारों ने वोटरों को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। चुनाव की गर्मी के साथ जून माह की चिलचिलाती गर्मी ने दावेदारों के पसीने छुड़ा दिये है। डोईवाला विकास खण्ड के अन्र्तगत पांच न्याय पंचायत आती है। जिसमें रानीपोखरी,मारखमग्रान्ट, भानियवाला, मियावाला, श्यामपूर न्यायपंचायत में हजारों दावेदार अपनी किस्मत अजमा रहे है। पंचायत चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं युवा वर्ग भी पंचायत चुनाव में सबसे आगे है। मारखम ग्राट के जिला पंचायत सदस्य पद के भाजपा समर्थित उम्मीरवार पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी और कांग्रेस के युवा नेता गौरव चैधरी की पत्नी टीना चैधरी के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। वही न्याय पंचायत भाािनयवाला में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पूर्व ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल व कांग्रेसी नेता डबल सिह भण्डारी के बीच टक्कर मानी जा रही है। माजरीग्रान्ट की डैसवाला सीट से कांग्रेस से पूर्व ग्राम प्रधान ताजेन्द्र सिह और भाजपा समर्थित उम्मीदवार धर्मपाल सिह के बीच कांटे टक्क्र है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव में पूरी ताकत लगा रखी है। वही ब्लाक प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख बनने के ख्वाब देखने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव मैदान में चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है। पंचायय सदस्य भी जीत का दावा कर ग्राम सभा में उप प्रधान की ताल ठोकने के लिए रणनीति बनाने में जुट गये है।  54 ग्राम सभा के ग्राम प्रधान पद कब्जाने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहते है। जिसके लिए दावेदार वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए तपती गर्मी में प्रचार कर रहे है। माजरी ग्रान्ट से ग्राम प्रधान पद के लिए महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की है। जिसमें घर की गृहणी चुनाव में सबसे आगे है। और गर्मी की तपीस में प्रचार में जुटी है। दावेदार महिलाओ को रिझाने के लिए विकास के दावे कर रही है। और महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हे ठोस आष्वासन दे रही है। चुनाव के प्रचार के दौरान ग्राम प्रधान की दावेदार रीता पाल ने अपने समर्थकों के साथ मन्दिरों में पूजा अर्चना की। उसके बाद लोगों से डोर टू डोर जनसम्र्पक किया। इस मौक पर मनोज पाल, सुमन देवी, संगीता देवी, गुड्डी, मानसिह, जीत सिह, हेमन्त सिह, चन्द्रभान आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।  

इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए केंद्र चलाएगा अभियान

$
0
0

Health Minister Dr Harsh Vardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार इंसेफलाइटिस प्रभावित राज्यों के बच्चों के सौ फीसदी प्रतिरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए अभियान की शुरुआत करेगी। हर्षवर्धन शुक्रवार रात राजधानी पटना पहुंचे और उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "अब मेरी प्राथमिकता इंसेफलाइटिस प्रभावित इलाके में 100 फीसदी प्रतिरक्षण को सुनिश्चित करना है। मैं इस अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करूंगा।" स्वास्थ्य मंत्री स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा करने वाले हैं। 

पिछले तीन सप्ताह में एक्युट इंसेफलाइटिस सिंड्राम (एईएस) से बिहार में 130 बच्चों की मौत हो गई है, जिसमें अधिकांश मुजफ्फरपुर से हैं।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस रहस्यमय बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जाने का अनुरोध किया था। केंद्र इस स्थिति से निपटने को लेकर गंभीर है। 

यह बीमारी गत सप्ताह तक मुजफ्फरपुर तक सीमित थी और अब यह वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, बेगूसराय, भागलपुर और गया जिले में फैल गई है। 

सोमालिया में बम विस्फोट में पत्रकार की मौत

$
0
0

journalist killed
सोमालिया के मोगादिसु में शनिवार को एक पत्रकार की उस समय मौत हो गई, जब उसकी कार में रखे बम में विस्फोट हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार नेशनल यूनियन ऑफ सोमाली जर्नलिस्ट्स (एनयूएसओजे) ने कहा, "सम्मानित पत्रकार यूसुफ अहमद अबुकर की हमारवेन जिले में उस वक्त मौत हो गई, जब उनकी कार में किसी साजिश के तहत रखे गए बम में विस्फोट हो गया।" सोमाली पत्रकार संघ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे जघन्य हत्याकांड करार दिया है।

यूसुफ को पिछले साल ही अमेरिका प्रायोजित सोमालिया मीडिया अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था। यूसुफ अहमद (27) को यूसुफ केनयान के नाम से जाना जाता था, जो मोगादिसु के मुस्तकबाल रेडियो एवं नैरोबी स्थित मानवीय रेडियो अर्गो रेडियो के लिए काम करते थे।

यूसुफ दोनों रेडियो चैनलों के लिए मानवीय मुद्दों से जुड़ी खबरें एकत्र करता था। उन्होंने मोगादिसु के कई मीडिया चैनलों के साथ भी काम किया था। इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है कि पत्रकार की हत्या क्यों की गई। सोमालिया में 1990 से लेकर अब तक कई दर्जन पत्रकार जान गंवा चुके हैं। 

कहीं पर निगाहे कहीं पर निशाना : प्रदेश अध्यक्ष पर नाराजगी तो राज्यसभा सीट पर निशाना

$
0
0
vijay bahuguna
देहरादून, 21 जून (राजेन्द्र जोशी )।कांग्रेस के भीतर पदो ंके लिए चल रही नूराकुश्ती में भले ही कांग्रेस के दोनों गुटों ने शह और मात का खेल चल रहा हो लेकिन हकीकत कुछ अलग बयां करती हैं। यह लड़ाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर किशोर उपाघ्याय की ताजपोशी को लेकर कहने को तो सामने है लेकिन इसके पीछे बहुगुणा गुट की जो चाल है उससे कांग्रेस आलाकमान भी वाकिफ हो गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाये जाने के बाद से विधायकी रास नहीं आ रही है। उनके सामने सबसे बड़ा सवाल ‘‘इगो’’ का बना हुआ है। कल तक जो उनको सलाम ठोकते थे, आज कुर्सी से हटने के बाद बहुगुणा को उन्हें सलाम ठोकना पड़ रहा है। यहीं कारण है कि बहुगुणा की नजर सितारगंज की विधायकी छोड़ राज्य में खाली हुई राज्य सभा की सीट पर है।  लेकिन कांग्रेस आलाकमान उनके इन मनसूबों को परवान नहीं चढ़ने दे रहा है। पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में खाली हुई राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस आलाकमान किसी बड़े नेता को उतारने का मन बना रहा है। इस कड़ी में सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अंबिका सोनी का नाम सबसे ऊपर है, क्योकि वे जहां कांग्रेस की वरिष्ठतम नेताओं में एक है वहीं वह लोकसभा चुनाव भी हार चुकी है। इतना ही नहीं सोनिया दरबार में भी उनकी खासी पकड़ बताई जाती है। यहीं कारण है कि उत्तराखंड राज्य में खाली हुई राज्यसभा सीट पर वे सम्भावित प्रत्याशी हो सकती है। 

बीते तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके सिपहसलार सुबोध उनियाल को बामुश्किल शुक्रवार को सोनिया के सामने गिड़गिड़ाने का मौका मिला। सूत्रांे से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। इतना ही नहीं आवेश में वे यह भी भूल गए कि प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी आलाकमान ने ताजपोशी के उत्तराखंड भेजा है। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री पर ही आरोप लगा दिए कि उन्होंने अपने निकट सहयोगी किशोर उपाघ्याय को अध्यक्ष बनवा डाला। जिससे उनकी उपेक्षा हुई है। प्रदेश कांग्रेस के इन नेताओं के आरोप पर आलाकमान को जहां हंसी आई वहीं आलाकमान ने साफ कह दिया कि अब न तो प्रदेश अध्यक्ष बदला जाएगा और न उनकी कोई बात सुनी जाएगी। यहां यह भी गौरतलब हो कि प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय पार्टी आलाकमान का था  और बहुगुणा गुट द्वारा इस तरह की शिकायत पर आलाकमान सकते में आया कि कांग्रेसी नेता उनके ही फैसले पर सवालियां निशान लगा रहे है। 

बहरहाल कांग्रेस आलाकमान के दर से ठोकर खाकर वापस आए मुख्यमंत्री विरोधी खेमंे के ये लोग अब कौन सी चाल चलेगें यह तो भविष्य के गर्भ मंे है। लेकिन कांग्रेस आलाकमान के दो टूक निर्णय से हरीश रावत खेमे की बांछे खिली हुई है। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जून)

$
0
0
कृषि मंत्री ने किया नैतरा में बाक्स कल्वर्ट का लोकार्पण
balaghat news
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 20 जून को बालाघाट विकासखंड के ग्राम नैतरा में 59 लाख 33 हजार रु. की लागत से बनाये गये बाक्स कल्वर्ट का लोकार्पण किया। इस बाक्स कल्वर्ट का निर्माण बाढ़ राहत मद की राशि से किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में निर्माण ऐजेंसी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-01 के महाप्रबंधक श्री साहेब जलील, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिनेश पटेल, जनपद सदस्य संतोष लिल्हारे, कन्हैया रनगिरे, किशोर रनगिरे, नैतरा लिंगा की सरपंच लक्ष्मीबाई फुंडे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों एवं किसानों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश का कृषि उत्पादन बढ़ा है और किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे खरीफ सीजन के लिए खाद का अग्रिम उठाव कर लें। प्रदेश सरकार किसानों के लिए खाद की कोई कमी नहीं होने देगी। किसानों के लिए सहकारी समितियों में बीज की भी व्यवस्था की गई है। 

मंडी निधि की राशि सक बनेगा नवेगांव-लिंगा मार्ग
balaghat news
मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम नैतरा में समय सीमा के पहले बाक्स कल्वर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने पर निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके बनने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और आवागमन के मार्ग में अब कोई व्यवधान नहीं होगा। उन्होंने नवेगांव-लिंगा मार्ग की खराब स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि यह मार्ग उनके ध्यान में है। 5 किलोमीटर की इस सड़क का निर्माण कार्य मंडी निधि की राशि से किया जायेगा। इस सड़क अधिक भार क्षमता के वाहनों के आवागमन लायक बनाया जायेगा। उन्होंने जनता की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे इस सड़क के गढडों को शीघ्र भरवायें। 

21 जून को बिरसा, दमोह, सालेटेकरी के 14 शिक्षक शाला से गायब मिले
  • शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश

जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 21 जून को दमोह, बिरसा एवं सालेटेकरी की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 14 शिक्षा शाला से अनुपस्थित पाये गये। इनमें से एक शिक्षक तो शराब पीकर शाला में आ गया था। जबकि एक शिक्षक काफी लंबे अरसे से शाला से अनुपस्थित होने के बाद भी संकुल प्राचार्य द्वारा उसका वेतन निकाला जा रहा था। शाला से गायब मिले इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिश्रा ने 21 जून को हायर सेकेंडरी स्कूल दमोह का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रात: 11.30 बजे तक शाला के वरिष्ठ अध्यापक ए.के. खोब्रागड़े, सौरव दुबे, सहायक शिक्षक एच.के. धुर्वे, लिपिक टी.एस. कुसरे, उच्च श्रेणी शिक्षक एन.के. जैन, श्रीमती जी. धुर्वे, अधीक्षक एम.सी. घोरमारे एवं जन शिक्षक एच.सी. यादव शाला में उपस्थित नहीं हुए थे। इन सभी शिक्षकों, लिपिक एवं अधीक्षक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। 

लंबे समय से अनुपस्थित, फिर भी निकल रहा था वेतन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिश्रा ने 21 जून को कन्या हाई स्कूल बिरसा का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां पर पदस्थ सहायक अध्यापक एच.एस. बोरकर काफी लंबे अरसे से शाला से अनुपस्थित पाये गये। लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बाद भी रेलवाही के संकुल प्राचार्य द्वारा अत्यधिक उदारता व दरियादिली दिखाकर श्री बोरकर को घर बैठे बिना किसी काम के वेतन भुगतान किया जा रहा था। मु.का.अ. श्री धनंजय मिश्रा ने सहायक अध्यापक का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के साथ ही रेलवाही के संकुल प्राचार्य को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है कि उनके द्वारा किस आधार पर बिना किसी सूचना के शाला से लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक का वेतन निकाला जा रहा है। कन्या हाई स्कूल बिरसा के निरीक्षण के दौरान अध्यापक लखन कुमार ठाकरे, सहायक अध्यापक गुलाब गौतम, कन्या प्राथमिक कन्या शाला बिरसा के सहायक अध्यापक विनोद उके व संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 घनश्याम झगड़े बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये। इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। 

शराब पीकर शाला आता है शिक्षक
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा 21 जून को प्राथमिक शाला सालेटेकरी पहुंचे तो वहां के शिक्षक रेखलाल मड़ावी शराब के नशे में धुत्त पाये गये। शिक्षक रेखलाल मड़ावी शराब पीकर शाला आये थे। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने वहां की माध्यमिक शाला के शिक्षकों एवं ग्रामीणों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि रेखलाल मड़ावी प्रतिदिन शराब पीकर शाला आता है। इस पर मु.का.अ. ने शिक्षक रेखलाल मड़ावी को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजा है। 

भारत 30 जून को 5 विदेशी उपग्रह छोड़ेगा

$
0
0

pslv india
ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी) की सहायता से भारत अंतरिक्ष में 30 जून को पांच विदेशी उपग्रहों को भेजेगा। हालांकि इसके उद्देश्य अभी अज्ञात हैं। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को एक बयान में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि आंध्र प्रदेश से 80 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर से पीएसएलवी 30 जून को उड़ान भरेगा। 

निर्धारित समय सुबह 9.49 बजे उड़ान भरने वाला रॉकेट अपने साथ अंतरिक्ष में 714 किलोग्राम का फ्रेंच अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह स्पॉट-7, 14 किलोग्राम का जर्मनी का एआईएसएटी, कनाडा के 15-15 किलोग्राम का एनएलएस 7.1(सीएएन-एक्स 4) और एनएलएस 7.2 (सीएएन-एक्स 5), सिंगापुर का 7 किलोग्राम का वीईएलओएक्स-1 ले जाएगा।

इसरो ने कहा कि ये पांचों उपग्रह इन पांचों देशों के साथ एएनटीआरआईएक्स के हुए व्यावसायिक समझौते के तहत भेजे जा रहे हैं।  ये पांचों उपग्रह, पीएसएलवी-सी 23 के साथ जोड़े गए हैं।  इसरो के अनुसार, दि मिशन रेडीनैस रिव्यू (एमएमआर) कमेटी और उड़ान प्रमाणिकरण बोर्ड (एलएबी) उड़ान भरने से पहले की गतिविधियों की समीक्षा के लिए 27 जून, 2014 को एक बैठक करेगी। एलएबी की स्वीकृति मिलने के बाद 28 जून, 2014 को 08:49 बजे इस अभियान के लिए उड़ान भरने की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। 

इराक के एक और शहर पर आतंकवादियों का कब्जा

$
0
0

city captured in iraq
इराक के सुन्नी आतंकवादियों ने शनिवार को सीरिया की सीमा से सटे एक महत्वपूर्ण शहर के बड़े हिस्से पर इराक के सुरक्षा बलों के साथ भीषण संघर्ष के बाद कब्जा कर लिया। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने जिस शहर पर कब्जा किया है वह देश के पश्चिमी हिस्से के अनबार प्रांत में स्थित है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय पुलिस के एक सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि आतंकवादी अल कायदा से संबद्ध संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एवं लेवांत (आईएसआईएल) से जुड़े हैं। इन आतंकवादियों ने शनिवार सवेरे सुरक्षा बलों के साथ हुई भिड़ंत के बाद राजधानी बगदाद से 330 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित अल-काइम शहर के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया है। 

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को सहयोगी कबायलियों के समर्थन से शहर पर सुन्नी आतंकवादियों के हमले को विफल कर दिया था, लेकिन आतंकवादी शनिवार की सुबह शहर पर कब्जा करने में कामयाब रहे। शुक्रवार को आतंकवादियों ने अल-काइम से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीरिया सीमा से सटी चौकी पर नियंत्रण कर लिया था। इसके अलावा आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के बाद कई सीमा चौकियों पर भी कब्जा कर लिया था। अल-काइम के किनारे पर स्थित सेना की 28वीं ब्रिगेड के अड्डे पर दर्जनों आतंकवादियों ने हमला कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि वहां सैनिकों के साथ भीषण संघर्ष जारी है। आतंकवादियों को जैसे को तैसा जवाब देने के क्रम में ब्रिगेड के कमांडर कर्नल माजिद अल-फहदावी मारे जा चुके हैं। लड़ाई पिछले दो दिनों से चल रही है। इससे अलग, आतंकवादियों के कब्जे वाले और बगदाद से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम स्थित फालुजाह शहर से ठीक उत्तर सकलाविया कस्बे के समीप एक नागरिक कार पर हेलीकॉप्टर से रॉकेट दागा गया। फालुजाह अस्पताल के सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि इस घटना में एक परिवार के पांच सदस्य- एक पुरुष और दो महिलाएं और दो बच्चे मारे गए।

पूर्वी दियाला प्रांत में सैनिकों व पुलिसकर्मियों के एक संयुक्त बल ने प्रांतीय राजधानी बाकुबा से 50 किलोमीटर उत्तरपूर्व और बगदाद से 65 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित इमाम वेइस इलाके में सैनिक अड्डे पर सुन्नी आतंकवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रमुख जमील अल-शिमारी ने दी। अल शिमारी ने कहा कि कई घंटों तक चले संघर्ष के बाद सुरक्षा बल 15 हमलावरों को मारने में कामयाब रहे। आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के अलावा भारी मशीन गन से लैस एक वाहन को जब्त किया। इलाके में आतंकवादियों की खोज के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

दियाला प्रांत की सीमाएं बगदाद के उत्तरी छोर तक पहुंचती हैं और इसका विस्तार ईरान तक है। यह प्रांत लंबे समय तक अल कायदा आतंकवादी गिरोहों का गढ़ रहा है और वर्ष 2003 में अमेरिकी हमले के समय से ही यह उपद्रव और सांप्रदायिक हिंसा का केंद्र रहा है। इराक में 10 जून से ही सुरक्षा की स्थिति में लगातार गिरावट आती जा रही है। सुरक्षा बलों और सैकड़ों सुन्नी आतंकवादियों के बीच चले खूनी संघर्ष के बाद आतंकवादी मोसुल पर कब्जा करने में कामयाब रहे और निनेवेह और सुन्नी बहुल अन्य इलाकों से सेना के पीछे हटने के बाद आतंकवादियों ने वहां भी कब्जा जमा लिया।

बंगाल में बस संचालकों की हड़ताल 25 जून से

$
0
0

kolkata bus strike
रेल किराया बढ़ाए जाने बाद अब बस संचालकों ने किराया बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल के बस संचालकों ने शनिवार को 25 जून से तीन दिन की हड़ताल का ऐलान कर दिया। डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद बस किराया बढ़ाने में सरकार के विफल होने के बाद छह निजी बस संचालकों ने हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत में ही हड़ताल का संकेत दिया था। 

राज्य के सबसे बड़े बस संचालकों में से एक बस सिंडिकेट संयुक्त परिषद (जेसीबीएस) के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, "हम मंत्री से साफ तौर पर यह जानना चाहते हैं कि वे किराया बढ़ा रहे हैं या नहीं, अगर हां तो किस तारीख से।"जेसीबीएस 37 हजार बसों का संचालन करता है, जिसमें से 8 हजार बसें कोलकाता में चलती हैं।

जेसीबीएस के नेताओं ने बैठक के बाद कहा कि उन्होंने 25-27 जून तक हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने कहा, "जब तक मंत्री किराया बढ़ाने को लेकर वादा नहीं करते, सभी छह संगठन सर्वसम्मति से हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल का निर्णय वापस नहीं होगा।"

राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय कमिटी का गठन किया है, जो बस सेवा का सुधार करेगी। कमिटी द्वारा एक महीने के अंदर रपट सौंपने की संभावना है।

मोदी ने सपना दिखाकर लोगों को ठगा : कांग्रेस

$
0
0

congress against rail fare hike
राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में शनिवार को मोदी सरकार के रेल किराये में बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में इकट्ठा हुए और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए। लवली ने कहा, "महंगाई पर नियंत्रण का उन्होंने वादा किया था, लेकिन उनके सत्ता में आते ही सब कुछ महंगा हो गया।"

उन्होंने कहा, "कीमतों को कम करने के नाम पर उन्होंने वोट मांगा था, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादा पूरा करने में विफल रहे हैं। क्या इसीलिए जनता ने उन्हें वोट दिया था?"प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार का प्रयोग करना पड़ा। कुछ घंटे चले प्रदर्शन के कारण वहां और आसपास की सड़कों पर जाम लग गया। लवली ने चेताया कि आने वाले दिनों में भी कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, "हम रुकने वाले नहीं हैं। सरकार द्वारा रेल किराये में बढ़ोतरी वापस लेने तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।"उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सभी श्रेणी के रेल किराये में 14.2 फीसदी, जबकि मालभाड़े में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो 25 जून से प्रभावी होगा।  भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने भी रेल किराये में बढ़ोतरी का विरोध किया और राजधानी के रायसीना रोड से रेल भवन तक विरोध मार्च किया।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नारे पर तंज कसते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'अच्छे दिन आ गए-बिजली पानी खा गए'का नारा लगाया। आईवाईसी के महासचिव हर्षवर्धन शर्मा ने कहा, "रेल किराये में अचानक भारी बढ़ोतरी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह देश के आम आदमी की कमर तोड़ देगा।"उन्होंने कहा कि मोदी ने अच्छे दिनों का सपना दिखाकर लोगों को ठगा है। अभी तो शुरुआत है, छह महीनों में उनके सारे वादे झूठे साबित हो जाएंगे। इस सरकार का असली चेहरा सामने आना तो अभी बाकी है।

इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर रूनी ने मांगी माफी

$
0
0

vayne rooney say sorry to fans
फीफा विश्व कप-2014 से ग्रुप चरण से ही बाहर होने वाली पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड की टीम के स्टार स्ट्राइकर वेन रूनी ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। ब्राजील में चल रहे फीफा विश्व कप के ग्रुप चरण के तहत इंग्लैंड ग्रुप-डी के अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार गया। इंग्लैंड विश्व कप का अपना पहला मैच इटली के हाथों 1-2 से तथा दूसरा मैच उरुग्वे के हाथों भी इसी स्कोर से हारा।

हालांकि कोस्टारिका के हाथों इटली को मिली 0-1 से हार के बाद ही इंग्लैंड की विश्व कप संभावनाएं समाप्त हुईं। समाचार चैनल बीबीसी के वेब संस्करण के अनुसार, रूनी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "विश्व कप देखने ब्राजील पहुंचे और अपने-अपने घरों पर मौजूद सभी प्रशसंकों से मैं विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने की माफी मांगता हूं।"

इंग्लैंड फुटबाल टीम के एक अन्य खिलाड़ी जैक विलशेयर ने भी प्रशंसकों से माफी मांगी है। आर्सेनल के लिए खेलने वाले विलशेयर ने ट्वीट किया, "सिर्फ निराशा कह देने से इस समय मेरे अहसास को नहीं समझा जा सकता। हमारा समर्थन करने वाले सभी प्रशंसकों से मैं माफी मांगना चाहता हूं।"

पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड 1958 के बाद पहली बार विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया, तथा सिर्फ दो मैच खेलकर विश्व कप से इंग्लैंड के बाहर होने का यह पहला अवसर है।

आलेख : आसान उपाय पापों से मुक्ति पाने का

$
0
0
पाप का संबंध हर इंसान से है। कुछ बिरले और परमहंसों को छोड़कर दुनिया का कोई इंसान यह नहीं कह सकता कि वह पूरी तरह पापों से मुक्त है। जरूरी नहीं कि यह पाप जानबूझकर ही किए हुए हों या इरादतन हुए हों। अधिकांशतया पाप अनजाने भी होते हैं और इनका भी कुफल इंसान को भुगतना ही पड़ता है।

अनजाने में किए जाने वाले पापों का प्रायश्चित भी हो सकता है लेकिन जो पाप सायास किए हुए होते हैं उनका फल प्राणी को अवश्यमेव भोगना ही पड़ता है। पापकर्म अपने स्वयं के द्वारा नहीं किए हुए हों तब भी पाप कर्म में सहयोग करने वालों, पापियों का साथ निभाने वालों, मलीन और म्लेच्छ लोगों की मदद करने वालों, अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने वालों, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, कमीनशखोरी, मुनाफाखोरी करने वालों के साथ रहने वालों, उनका खाना-पानी या पैसा उपयोग में करने वालों और उन लोगों को संरक्षण प्रदान करने वालों, पापियों का महिमा मण्डन कर उन्हें प्रचार-प्रसार देने वालों या किसी भी रूप में मदद देने वालों को भी पाप का भागी होना पड़ता है। 

वे लोग भी पाप का दण्ड भुगतते ही हैं जो लोग पापियों और उनके सह पापियों अथवा पापियों को मदद देने वालों के प्रति उदासीन बने रहते हैं, उनका सम्मान, स्वागत और अभिनंदन करते रहते हैं। इसके साथ ही पाप कर्म को चुपचाप देखने और सहन करने वाले लोगों को भी पाप लगता है  तथा उन्हें भी अपने पाप की यथोचित सजा मिलती ही है। जानबूझकर किए हुए पापों का दण्ड प्राणी को भोगना ही पड़ता है।

केवल और केवल उच्चतम साधना, दुबारा न करने का संकल्प, महान प्रायश्चित एवं ईश्वरीय या किसी सिद्ध की अनुकंपा से ही पाप में कमी या रूपान्तरण हो सकता है। पापों को समाप्त करने का काम विधाता भी नहीं कर सकता। पर ऎसा आमतौर पर असंभव ही है। जबकि अनजाने में बिना किसी मंशा के अपने आप हो जाने वाले पापों का प्रायश्चित भी है और उनके निवारण के विधान भी।

पाप कर्म सायास किए हुए हों या अनायास, सभी से मुक्ति पाने के कण्टकाकीर्ण मार्ग ही हैं जो सामान्य इंसान के बूते में अब नहीं रहे। जो पापी लोग मन्दिरों में, भिखारियों को, बाबाओं को,  मठों, आश्रमों और अनाथालयों, अन्न क्षेत्रों में दान करते हैं, यज्ञ-अनुष्ठान में घी, सामग्री, रुपया-पैसा, भोजन की व्यवस्था कर देते हैं, ब्राह्मणों से पूजा पाठ और अनुष्ठान करवाते रहते हैं और दान-दक्षिणा देते रहते हैं, जिमाते रहते हैं, उन लोगों के पाप भी समाप्त नहीं होते। क्योंकि पाप की पोथी अलग है, पुण्य की पोथी अलग। सबका हिसाब भी अलग-अलग चुकारा होता है, कोई एक-दूसरे को कम-ज्यादा नहीं कर सकता। फिर हराम की कमाई से किए जाने वाले दान-पुण्य, दक्षिणा आदि को कोई अर्थ नहीं होता।

जो लोग यज्ञादि व धार्मिक कर्म, मन्दिर निर्माण आदि में हराम की कमाई वापरते हैं उन यज्ञ-अनुष्ठानों और ब्रह्म भोजों का कोई मतलब नहीं है, इनसे न ईश्वर प्रसन्न होता है, न कोई लाभ। अधिकांश लोग धार्मिक कायोर्ं में इसलिए पैसा लगाते हैं क्योंकि उनका भ्रम होता है कि इससे उनके पाप कटेंगे और पुण्य की प्राप्ति होगी, जिससे नरक यंत्रणा से बच जाएंगे। पर यह कोरा भ्रम ही होता है। धर्म और दान-पुण्य में उसी पैसे का महत्त्व है जो खुद के परिश्रम से कमाया हुआ है। भले वह एक पैसा ही क्यों न हो।

इस स्थिति में पापमुक्ति कैसे हो? यह अपने आप में सर्वाधिक जटिल प्रश्न है। जिन लोगों को पाप कर्म का ज्ञान हो गया हो उन्हें चाहिए कि वे दुबारा न करने का संकल्प लेकर प्रायश्चित शुरू कर दें और फिर पापकर्म से बचते रहें। पापकर्म करते रहते हुए पापों के दण्ड से अपने आपको बचाए रखने की कल्पना व्यथा है।

इन सभी प्रकार की चर्चाओं के बीच पापमुक्ति का एक सबसे बढ़िया, सहज और आसान उपाय है जो कोई भी व्यक्ति कर सकता है।  और वह यह है कि अपने द्वारा अब तक किए गए तमाम पाप कर्मों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को पूरी-पूरी पारदर्शिता के साथ सब कुछ बताते चलें जाएं, जितने अधिक लोग इसे शेयर करते रहेंगे, चर्चा होती जाएगी, वैसे-वैसे अपने पाप उन दूसरे लोगों पर स्थानान्तरित होते जाएंगे। और एक समय ऎसा आ ही जाता है कि जब अपने सारे पाप खत्म होकर दूसरे खूब सारे लोगों के खाते में चढ़ जाते हैं।

जमाने की नकारात्मकताओं से बचे रहने और अपने आप में दिव्यता लाने का एक उपाय इसके साथ यह भी किया जा सकता है कि हम अपने बारे में ही हो रही झूठी व आधारहीन चर्चाओं के बारे में कोई स्पष्टीकरण कभी न दें, जैसा लोग समझें, समझते रहें और लोग जैसा प्रचारित करना चाहे करते रहें। गलत बातें प्रचारित होने से लोक निंदा होगी और इससे भी हमारे पूर्व जन्म तक के संचित पाप समाप्त हो जाते हैं।

यों भी आजकल दूसरों का ही ध्यान रखने और चर्चा करने वाले लोगों की कहाँ कोई कमी है। आधी से अधिक आबादी तो उन नालायकों से ही भरी पड़ी है जो हर किसी की निंदा ही निंदा करते रहते हैं और नकारात्मक कामों में लगे रहते हैं।

खूब सारे ऎसे हैं जिनका हमसे कोई सीधा संबंध नहीं होता मगर हमारे बारे में भ्रम फैलाने, अनर्गल चर्चाएं करते रहने, हमारी छवि खराब करने और हमें नुकसान पहुंचाने के लिए निन्दित कर्म और निंदाओं का दिन-रात सहारा लेते रहते हैं। फिर इन्हीं की किस्म के खूब सारे निंदक संप्रदायी लोग और भी हैं जो जुड़ते रहते हैं।

भगवान ने इस प्रजाति के खूब लोग हमारे आस-पास भी रख छोड़े हुए हैं जो हमारे ही हमारे बारे में चिंतन करते हुए निंदा करते रहते हैं। हमारे पाप अपने सर पर लेकर शेयरिंग करने वाले लोगों की भारी संख्या होते हुए इन निंदकों और जानदार कचरापात्रों का हम लाभ नहीं ले पाएं, यह तो हमारी ही गलती है वरना भगवान ने तो इन्हें हमारे पापों की गठरी थामने के लिए ही पैदा किया हुआ है। ऎसे सहज-सुलभ सभी प्रकार के मूर्खों का अपने हक में पूरा उपयोग करें और अपने पापों से मुक्ति पाते हुए मस्ती भरा जीवन जीते रहें।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com


झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जून)

$
0
0
रेल भाडे में अप्रत्याशित बढोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध 

jhabua map
झाबुआ--- पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया,प्रदेष कांग्रेस सचिव निर्मल मेहता, प्रदेष अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोसी, युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया, सेवा दल संगठक राजेष भटृ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा, जितेन्द्र अग्निहोत्री सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि रेल बजट से पहले केन्द्र सरकार ने रेल यात्रा भाडा व माल भाडे में बढोत्तरी कर संसद की अवमानना की है ।कांतिलाल भूरिया ने रेलयात्रा एवं मालभाडे मे वृद्धि का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि जो सरकार महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता मे आई और उसके एक माह के भीतर ही वादा खिलाफी करदी है ।इससे  भाजपा की मोदी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है ।इस बढोत्री से महंगाई और अधिक बढेगी तथा आम जनता को मुष्किलों का और अधिक सामना करना पडेगा । श्री भूरिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं के लिये अच्छे दिन आगये है  और जनता के बुरे दिनों की षुरूवात हो गई है । उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व मे यूपीए सरकार ने दस सालों मे यात्री किराये मे कोइ्र्र वृद्धि नही की लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता मे आते ही एक माह के भीतर ही रेल भाडा व माल भाडे मे वृद्धि कर देष की आम जनता के साथ कुठाराघात किया है । । जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार ने कहा कि केन्द्र की भाजपा षासित जनविरोधी सरकार द्वारा यात्री किराये में 14.2 प्रतिषत एवं मालभाडे में 6.5 प्रतिशत वृद्धि कर देष की जनता के साथ धोखा किया है । श्री पडियार ने कहा कि रेल किराये मे हुई वृद्धि के बाद भाजपा का दुहरा चरित्र उजागर हो गया है । जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि भाजपा के वे लोग जो हर चिज को सस्ती करने की बात कह रहे थे,चुनाव जीतने के बाद पेट्रोल डीजल सब्जी, बिजली तथा आम उपयोग की वस्तुए और अब रेल किराये में वृद्धि कर इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा एक झुठी पार्टी है जो झुठ बोल कर वोट लेना ही इनका काम है । अच्छे दिन आने वाले की कहावत कह कर जनता के साथ छलावा किया है । अच्छे दिन तो अब नही आने वाले है बल्कि बुरे दिन आने की षुरूवात हो चुकी है । भाजपा का गरीब जनता से कोइ ्र लेना देना नही है वह तो केवल पूंजीपतियों का ही साथ दे रही है । रेलभाडे की बढोत्तरी से भाजपा की कथनी और करनी का अन्तर अब जनता समझने लगीहे।

डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को 7-7 वर्ष का कारावास एवं 5-5 हजार रू0 का अर्थदण्ड:ः

झाबूआ--- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपियों ने  ि23 मार्च 2012 की रात के 8 बजे के लगभग रायपुरिया-पेटलावद मार्ग नाले में आपस में मिलकर डकैती डालने की तैयारी के साथ योजना बना रहे थे तथा डकैती कारित करने के प्रयोजन से एकत्रित हुए थे। आरोपी कस्सु के पास से एक देषी कट्टा एवं दो कारतूस तथा आरोपी रूपसिंह के पास से एक लोहे की धारदार तलवार भी जप्त की गई थी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध धारा 399-402 भादवि एवं आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवचेना उप निरीक्षक एम0एल0भाटी, तत्का0 था0प्र0 रायपुरिया, हाल तैनात थाना प्रभारी यातायात झाबुआ द्वारा की गई थी। प्रकरण में माननीय अपर सत्र न्यायाधीष झाबुआ ने दिनांक 20 जून 2014 को निर्णय पारित किया। आरोपी कस्सु पिता धुलिया मेड़ा भील, उम्र 30 वर्ष, निवासी साड़, रूपसिंह पिता जेमाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी काकड़कुआ, सोहन पिता गलिया गामड़, उम्र 30 वर्ष, निवासी कालीघाटी, पप्पु उर्फ पप्पुलाल पिता मनजी मालीवाड़, उम्र 25 वर्ष, निवासी छोटी बोलासा, थाना कालीदेवी, रणसिंह पिता कसना गुण्डिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी पाडलघाटी एवं अरविंद पिता नाहरसिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी झावलिया, थाना कालीदेवी को भादवि की धारा 399 के अंतर्गत दंडनीय अपराध के आरोप में 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5-5 हजार रू0 अर्थदण्ड से तथा भादवि की धारा 402 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध के आरोप में 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास भुगताने का दण्डादेष एवं 5-5 हजार रू0 अर्थदण्ड आरोपित किया गया। अर्थदण्ड अदायगी के व्यतिक्रम की दषा में प्रत्येक अभियुक्तगण को प्रत्येक अर्थदण्ड के लिये 6-6 माह के सश्रम कारावास मुख्य दण्डादेष के अतिरिक्त पृथक से भुगताया जायेगा। आरोपी कस्सु को धारा 25(1)(1-बी)(ए) आयुध अधिनियम 1959 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध के आरोप में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000/- रू0 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड अदायगी में व्यतिक्रम की दषा में अभियुक्त को 03 माह के सश्रम कारावास मुख्य दण्डादेष के अतिरिक्त पृथक से भुगताया जावेगा। आरोपी रूपसिंह को धारा 25(1)(1-बी)(बी) आयुध अधिनियम 1959 के अधीन दण्डनीय अपराध के आरोप में डेढ वर्ष का सश्रम कारावास में 1,000/- रू0 अर्थदण्ड आरोपित किया गया। अर्थदण्ड अदायगी में व्यतिक्रम की दषा में अभियुक्त को 2 माह के सश्रम कारावास मुख्य दण्डादेष के अतिरिक्त पृथक से भुगताया जावेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सजायाबी पर प्रकरण के विवेचक उनि एम0एल0भाटी को बधाई दी एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

फासी लगा कर कि आत्म हत्या 

झाबूआ---फरियादी नितिन पिता सत्यनारायण, उम्र 37 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि मेघा शुक्ला, उम्र 24 वर्ष, निवासी झाबुआ ने अपने घर पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कोतवली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 57/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
      
मोटर सायकल से गिरनेे से मौत 

झाबूआ--- फरियादी तेजा पिता मालजी कटारा, उम्र 60 वर्ष, निवासी बेडदा ने बताया कि तोलिया पिता गल्ला कटारा, उम्र 40 वर्ष, निवासी बेडदा अपनी मोटर सायकल को लेकर बोईवागली जा रहा था कि पुलिया के पास गिर पड़ा, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 36/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

चोरी के दो अपराध , मोटर सायकल व नकदी सहित हजारो के गहने चौरी

झाबूआ---  फरियादी कमलेष पिता बच्चनलाल तिवारी, उम्र 50 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात आरोपी उसके घर के सामने से उसकी नई मोटर सायकल चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवली झाबुआ में अपराध क्रमांक 446/14 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पूनमचन्द्र पिता भेरूलाल परिहार, उम्र 55 वर्ष निवासी सुतरेटी ने बताया कि 02 अज्ञात आरोपी के द्वारा घर के दरवाजे का कुंदा तोडकर घर में घुंसे तथा चोने 02 अंगुठी 6-6 ग्राम, मोहनमाला 50 मोती की, नगदी 8000/-रूपये चुराकर ले गये। परिवार वालों के चिल्लाने पर वे भाग गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 279/14 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

अवैध प्रक्टिस कर क्लीनिक खोलने का मामला दर्ज

झाबूआ---फरियादी कालुसिंह पिता मुन्ना परमार, उम्र 31 वर्ष, तैनात भगौरिया चिकित्सालय ने बताया कि राजस्व निरीक्षक एवं डीएमओ अचानक निरीक्षण किया  आरोपी डाॅ0 उदावल पिता अनिल कुमार निवासी परवलिया के द्वारा अवैध रूप से प्रेक्टिस कर क्लीनिक खोल रखा था। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 113/14, धारा 24 आयु0 विज्ञान अधिनियम 1987 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

विशेष आलेख : इंसाफ चाहिए इंसाफ

$
0
0
live aaryaavart dot com
एक समय था जब माना जाता था कि भारत की संस्कृति में शादी एक ऐसा बंधन है जिसे भाग्य खुद तय करता है अ©र मृत्यु के अलावा क¨ई भी इस रिश्ते क¨ त¨ड़ नहीं सकता है। किंतु समय के साथ-साथ जैसे अन्य चीज¨ं में परिवर्तन आया वैसे ही शादी नामक इस संस्था में भी बड़े परिवर्तन आए। बढ़ती आधुनिकता ने जहां विकास के नाम पर मानवता क¨ सैकड़¨ं साल¨ं की छलांग दी वहीं आधुनिकता अ©र विलासिता की ह¨ड़ ने मानवीय संबंध¨ं पर भी असर डाला। आधुनिकता ने समाज में अलगाव की भावना क¨ जन्म दिया अ©र यही अलगाव पति-पत्नी के संबंध¨ं में भी आने लगा है। यह अलगाव यहचां तक बढ़ गया है कि अब तलाक जैसी परिघटना ज¨ एक समय में ल¨ग¨ं के लिए स¨चना भी मुश्किल था अब एक आम परिघटना बन चुकी है। बदलती जीवनषैली और आज़ाद सोच के कारण षादियों का अंत तलाक के साथ हो रहा है। साल 2012 में देषभर में 43 हज़ार तलाक के मामले सामने आए। करीब 5 साल पहले 1000 षादियों में तलाक का एक मामला सामने आता था लेकिन अब 1000 षादियों में यह मामले 13 हो चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि जीवन में जितनी बड़ी सच्चाई षादी है उतना ही बड़ा सच तलाक भी है। पति-पत्नी में मनमुटाव के कारण तलाक हो जाता है लेकिन इसका सीधा असर उनके बच्चों की जिंदगी पर पड़ता है। एक ऐसा ही किस्सा जम्मू एवं कष्मीर के सीमावर्ती जि़ले पुंछ की तहसील मंडी के छम्बर खेत की रहने वाली साजा बेगम का है। साजा बेगम ( 60)  को बहुत कम उम्र में ही तलाक हो गया था। साजा बेगम कहती है कि मैं पिछले 30 साल से अपने और अपने बच्चों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रही हंू। वह आगे कहती हैं कि मुझे न सही कम से कम मेरे बच्चों को तो इंसाफ मिल जाए। 
            
इंसान हर नई सुबह, एक नई जिंदगी की षुरूआत करता है, मगर साजा बेगम की जिंदगी में कुछ भी नया नहीं है। साजा बेगम की जिंदगी की खुषियां उस वक्त फीकी पड़ती चली गयी जब इनके पति मोहम्मद इमगारी ने दूसरी षादी कर ली। साजा बेगम के पति पुलिस की नौकरी से रिटायर्ड है। चार बच्चों के बाप को ज़रा भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि उनके दूसरी षादी करने से उनकी पत्नी और बच्चों का क्या होगा? साजा बेगम कहती हैं कि मेरे बच्चों को पढ़ने लिखने का बहुत षौक था लेकिन इनके पिता के बीच में षादी कर लेने की वजह से मेरे बच्चों का यह सपना पूरा न हो सका। इस बारे में साजा बेगम के बेटे मोहम्मद इकबाल कहते हैं कि हमने पढ़ाई लिखाई सिर्फ अपने पिता की वजह से छोड़ी थी क्योंकि उन्होंने दो साल के बाद हमारा खर्चा भेजना बंद कर दिया था। अपना अधिकार पाने के लिए हम लोग जि़ला कलेक्टर के  पास गए, उन्होंने हमें जि़ला जज के पास जाने की सलाह दी और कहा कि आप लोग उन्हें एक अजऱ्ी दीजिए। इस बात को मेरी मां ने नहीं माना और अजऱ्ी देने के बारे में कभी सोचा भी नहीं। इसका कारण यह था कि मेरी मां को इस बात का डर सताए रहता था कि कहीं मेरे बच्चे मुझसे छिन न जाएं। मां तो आखिर मां ही होती है। साजा बेगम अपनी कहानी आगे बताते हुए कहती हैं कि मेरे पति की दूसरी पत्नी अमीरी के मज़े लूट रहीं थी और इधर मैं अपनी किस्मत को रो रही थी। षादी के दस सालों के बाद मेरे पति ने मुझे तलाक देकर दूसरी षादी कर ली थी। मुझसे मेरा राषन कार्ड, जाॅब कार्ड सब कुछ छीन लिया गया और बदले में सिर्फ जिंदगी गुज़ारने के लिए खाली ज़मीन दी गई। खाली ज़मीन से क्या कोई जिंदगी बसर कर सकता है? सर छुपाने के लिए  साए की ज़रूरत होती है। बच्चों की मजदूरी और तिनका-तिनका इकट्ठा कर मैंने यह छोटा सा घर बनाया है। मेरा पति तो कानून का रखवाला होकर भी मुझे इस हालत में छोड़कर चला गया। मैं मानती हंू कि दूसरी षादी एक जुर्म के दायरे में नहीं आता है लेकिन क्या बराबरी का हक़ न देना जुर्म के दायरे से बाहर है क्या? कानून की जानकारी होते हुए भी मेरे पति ने मेरा और मेरे बच्चों का अधिकार छीना है। मेरे पति जब मेरे साफ ही इंसाफ नहीं कर सके तो अपनी पुलिस की नौकरी के दौरान उन्होंने लोगों के लिए क्या इंसाफ क्या होगा? साजा बेगम किसी न किसी तरह अपनी आधी जिंदगी गुज़ार ही चुकी है लकिन सवाल पर जिंदगी को खत्म कर देना कहां की अक्लमंदी होगा? 
            
निरक्षरता अ©र आत्मनिर्भर न ह¨ने की वजह से जिंदगी पर पति पर निर्भर रहती हैं। अ©र इस तरह की किसी अनह¨नी के लिए तैयार नहीं ह¨ती हैं। इसीलिए जब इस तरह की हालात¨ं का सामना उन्हें कर पड़ता है त¨ उनके पास लाचारी अ©र बेचारगी के सिवाय कुछ नहीं बचता है। हालांकि बढ़ते हुए तलाक के मामल¨ं के पीछे एक कारण महिलाअ¨ं का आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर ह¨ना माना जा सकता है किंतु ऐसी महिलाअ¨ं की संख्या साज़ा बेगम जैसी महिलाअ¨ं के बनस्पत कम है। ज्यादातर महिलाअ¨ं के लिए पति के छ¨ड़ देने के बाद जीवन चलाना मुश्किल ह¨ जाता है। न ही हमारे प्रशासन की तरफ से ही ऐसी महिलाअ¨ं के लिए क¨ई माकूल इंतजाम ह¨ता है। हालांकि कुछ गैर-सरकारी संस्थाएं ऐसी महिलाअ¨ं की मदद के लिए काम त¨ करती है किंतु वह नाकाफी है। आज जरूरत है कि महिलाअ¨ं क¨ इतना सशक्त किया जा जाए कि वे साज़ा बेगम के साथ हुए नाइंसाफी क¨ झेलने के लिए मजबूर न ह¨। पहले तो तलाक होना ही नहीं चाहिए क्योंकि तलाक का सीधा असर बच्चों की जिंदगी पर पड़ता है। तलाक के कारण फाइनेंषियल प्लानिंग के संबंध में बच्चे के संरक्षण पर असर नहीं पड़ना चाहिए। अगर पति- पत्नी को आपस में तलाक ही लेना है तो कानून के तहत आपसी रज़ामंदी से तलाक ले सकते है। लेकिन दोनों इस बात का ख्याल ज़रूर रखें कि तलाक का असर बच्चे की जिंदगी और उसके भविश्य पर न पड़े जिसका अभी निर्माण ही नहीं हुआ है। इसको हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं। यही किसी ने चाइल्ड प्लान ले रखा है और इसे संयुक्त रूप से फंडित किया जा रहा है तो उसे बंद नहीं करना चाहिए। बेहतर होगा कि इसे जारी रखें और फंड को जमा करते रहें। परिजन बने रह कर प्लान को बनाए रखें और बच्चे की जि़म्मेदारियों को बराबर-बराबर बांटे। तलाक के बाद भी माता-पिता अपनी जि़म्मेदारी निभाकर बच्चों के भविश्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 





शहनाज़ बुखारी 
(चरखा फीचर्स)

सुषमा स्वराज 25 को जाएंगी बांग्लादेश

$
0
0

sushma swaraj minister
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बांग्लादेश के दौरे पर 25 जून को रवाना होंगी। शनिवार को उनके कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि वह 27 जून तक बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगी। बांग्लादेश की विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली के बुलावे पर जा रहीं सुषमा यात्रा के दौरान अपने समकक्ष मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।

बयान में कहा गया है, "बांग्लादेश के विदेश मंत्री के साथ सुषमा द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी। वह बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात करेंगी।"

इस दौरान सुषमा विचारकों, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगी। मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद सुषमा की नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनने के बाद यह पहली विदेश यात्रा होगी।

पाकिस्तान में हवाई हमले, 30 आतंकवादी ढेर

$
0
0

terrorist killed in pakistan
पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान और खबर कबायली इलाकों में लड़ाकू विमानों से किए गए हमले में कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने शनिवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना के प्रवक्ता आसिम सलीम बाजवा ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान के एजेंसी क्षेत्र के हासू खेल में हवाई हमलों में तीन और आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और इस कार्रवाई में 20 आतंकवादी मारे गए।

प्रवक्ता ने कहा कि ये सभी हवाई हमले उन इलाकों में किए गए जहां नागरिक बस्ती नहीं है। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने खबर एजेंसी इलाके में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के समीप स्थित दो आतंकवादी ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया। यहां कार्रवाई में 10 आतंकवादी ढेर हुए। बाजवा ने कहा कि कबायली नेताओं ने उत्तरी वजीरिस्तान में सेना की कार्रवाई को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

शनिवार को अपने ट्विटर संदेश में प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान के तीन प्रमुख कस्बों मीरनशाह, मीर अली और दत्ता खेल के कबायली सरदारों ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि कबायलियों ने आश्वासन दिया है कि आतंकवादियों को वे अपने इलाके में फटकने की इजाजत नहीं देंगे।

पाकिस्तान की सेना ने कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर हुए आतंकवादी हमले के एक सप्ताह बाद उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाकों से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए 'जर्ब-ए-अज्ब'अभियान छेड़ दिया। सेना ने तालिबान एवं अन्य आतंकवादियों के खिलाफ अपने इस अभियान में सैनिकों, टैंकों और जेट विमानों को तैनात किया है। अभियान शुरू होने के बाद से अभी तक करीब 35 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और उनके कई ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं।

फीफा विश्व कप : कड़े मुकाबले में जीता अर्जेंटीना

$
0
0

arjentina-beat-iran-in-world-cup-footbal
एक बार फिर अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप-2014 के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में जीत हासिल कर अंतिम-16 में प्रवेश का दावा मजबूत कर लिया। ग्रुप-एफ के तहत एस्टेडियो मीनिएरो में हुए ग्रुप मुकाबले में मेसी ने आखिरी मिनटों में मैच का एकमात्र गोल किया। इस विश्व कप में मेसी का यह दूसरा गोल है। ईरान ने एक बार फिर संघर्षपूर्ण खेल का बेहतरीन नजारा पेश किया और अर्जेंटीना के कई गोल के प्रयासों का बचाव करते हुए अपने खिलाफ मैच के आखिर तक कोई गोल नहीं होने दिया, जिसके कारण मैच को अतिरिक्त समय में ले जाना पड़ा।

इससे पहले ईरान ने नाइजीरिया के साथ अपने पहले ग्रुप मुकाबले में ड्रॉ खेला था। अर्जेंटीना ने मध्यांतर से पहले तक ईरान के गोलपोस्ट पर पांच बेहतरीन आक्रमण किए लेकिन वे इनमें से किसी को गोल में तब्दील नहीं कर सके। ईरान के गोलकीपर अलीरेजा हगीगी ने मैच के 22वें मिनट में अर्जेंटीना के सर्जियो एग्यूरो द्वारा लगाए गए शॉट पर डाइव लगाकर शानदार बचाव किया। हगीगी के इस शानदार बचाव का स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर सराहना की।

अर्जेंटीना के गोंजालो हिगुएन द्वारा 14वें मिनट में लगाया गया शॉट मामूली अंतर से गोल से चूक गया। मेसी का शॉट भी मैच के 33वें में मामूली अंतर से ईरान के गोलपोस्ट से चूक गया। अर्जेंटीना मैच के दौरान 71 फीसदी गेंद पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा, और इस दौरान उसने ईरान के गोलपोस्ट को नौ बार निशाना भी बनाया पर ईरान की मजबूत रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम ही रहा। ईरान सिर्फ चार बार आक्रमण कर सका। वास्तव में जीत तो अर्जेंटीना को मिली पर सारी सराहनाएं ईरान के खाते में गईं।

इससे पहले अर्जेंटीना और ईरान के बीच सिर्फ एक मैच हुआ था, जो 1-1 से बराबरी पर रहा था। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ग्रुप-एफ में दो मैचों में दो जीत के साथ छह अंक हासिल कर शीर्ष पर कायम है, जबकि ईरान दो मैचों में एक हार और एक ड्रॉ के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया। ईरान की अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीदें हालांकि धूमिल नहीं हुई हैं।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images