Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

मुंबई में पांच स्कूली छात्रायें लापता

$
0
0
5-girl-lost-in-mumbai
मुंबई, एक सितंबर, दक्षिण मुंबई के एक स्कूल की पांच छात्रायें लापता हो गयी। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रायें कल दोपहर अपने घर वापस नहीं लौटी जिसके बाद उनके अभिभावकों ने पुलिस से संपर्क किया। शिक्षकों के अनुसार कल मध्यावधि परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया और ये सभी लड़कियां दो से तीन विषयों में फेल हो गयी थीं। लड़कियों के अभिभावकों द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्र में उनकी तलाश के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है लेकिन अभी तक इसका कोई परिणाम नहीं निकला है। 


बिहार : भागलपुर में तीन महिलाओं के शव मिले

$
0
0
3-women-dead-body-found-in-bhagalpur
भागलपुर, एक सितंबर, बिहार में भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों से तीन महिलाओं के शव बरामद किए गए।  पुलिस ने शनिवार को बताया कि संदेह है कि दो महिलाओं की हत्या की गयी जबकि तीसरा मामला आत्महत्या का हो सकता है। कहलगांव के पुलिस उप मंडल अधिकारी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पहली महिला की पहचान दुलारी देवी (65) के रूप में की गयी है जिसे सनहौल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आजमपुर गांव में कल सोते वक्त पत्थर से कुचलकर मार दिया गया।  उन्होंने बताया कि जिले के इसीपुर पुलिस थाने के तहत योगावीर पहाड़ी में स्थित कुएं से गीता (45) का शव मिला जो जिले के बाराहट गांव की निवासी है। इसकी जांच की जा रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।  उन्होंने बताया कि इसीपुर नहर से आज सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया जिसकी पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के छापरी गांव निवासी कल्पना देवी (35) के रूप में की गयी है। उसकी गला घोंटकर हत्या की गयी थी। 

भगवान, अश्चिनी चौबे को सद्बुद्धि दे : कांग्रेस

$
0
0
god-give-good-brain-to-ashwini-choubey-congress
नयी दिल्ली, एक सितंबर,  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेस ने आज भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि ‘भगवान, चौबे को सद्बुद्धि दे।’ चौबे की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘ ऐसी चीजों का मैं जवाब नहीं दे सकता। मैं भगवान से सिर्फ यह पार्थना करूंगा कि उनको सद्बबुद्धि दे। कोई व्यक्ति अपनी धार्मिक यात्रा पर है तो उनके बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से रुपया गिर रहा है उसी तरह भाजपा की राजनीति का स्तर गिर रहा है। भगवान दोनों को बचाए।’’  दरअसल, चौबे ने आज एक बयान में कथित रूप से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘सीजोफ्रेनिया जैसी दिमागी बीमारी’ से पीड़ित हैं और प्रधानमंत्री के सामने वह ‘नाली के कीड़े’ से ज्यादा कुछ नहीं हैं। उनके इस बयान की विपक्ष के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी जद(यू) ने कड़ी निंदा की है। कई वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के संदर्भ में वल्लभ ने कहा, ‘‘ कांग्रेस का शुरू से मत है कि हम न तो अतिवामपंथी विचारधारा के समर्थक हैं और न ही अतिदक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थक हैं। लेकिन किसी के बोलने के अधिकार को छीना जाता है उसके हम खिलाफ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके बारे में पहले कहा गया कि वे प्रधानमंत्री की हत्या के षडयंत्र में शामिल हैं। बाद में पुणे पुलिस ने कहा कि इन गिरफ्तारियों का संबंध भीमाकोरेगांव से है। पूरी तरह से असमंजस की स्थिति पैदा की गई।’’ वल्लभ ने कहा, ‘‘जब इस सरकार का कोई विरोध करता है तो उसे नक्सली करार देते हैं। जब इन गिरफ्तारियों के मामले में उच्चतम न्यायालय ने कागजात मांगा तो कहा गया है कि मराठी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए समय चाहिए। पुणे पुलिस की ओर से बार बार गोलपोस्ट बदला जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि अगर कोई व्यक्ति हिंसा या देश के खिलाफ साजिश में शामिल हो तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’

अभिनेत्री वेनेसा मार्केज को खिलौना बंदूक तानना पड़ा भारी, पुलिस ने गोली मारी

$
0
0
tv-acterss-venesa-shot-dead
लॉस एंजेलिस, 1 सितंबर, टीवी शो 'ईआर'में नर्स की भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली अमेरिकी अभिनेत्री वेनेसा मार्केज को साउथ पासाडेना की पुलिस ने गुरुवार को गोली मार दी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। अधिकारियों को वेनेसा की हालत की जांच करने के लिए मकान मालिक ने फोन कर अभिनेत्री के घर फरमॉन्ट एवेन्यू के 1100 ब्लॉक में बुलाया था। दोपहर 12 बजे के करीब जब अधिकारी पहुंचे तो उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी। अधिकारियों ने पैरामेडिक्स और एक मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सक को फोन कर बुलाया और इस बीच अभिनेत्री से बातचीत करना जारी रखा। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम'के मुताबिक, शेरिफ के लेफ्टिनेंट जो मेंडोजा ने कहा कि करीब 90 मिनट बाद वेनेसा (49) एक बीबी गन (खिलौना बंदूक) के साथ आईं और इसे अधिकारियों पर तान दिया, अधिकारियों ने इसे असली बंदूक समझकर फायरिंग कर दी। मेंडोजा ने पत्रकारों को बताया कि वेनेसा मानसिक स्वास्थ्य से जूझती हुई और अपनी देखभाल करने में असमर्थ मालूम पड़ रही थीं। पिछले साल अक्टूबर में वेनेसा ने आरोप लगाया था कि नस्लीय भेदभाव व यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के बाद 'ईआर'के सह-कलाकार जॉर्ज क्लूनी ने उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया था। उन्होंने उस समय ट्वीट किया था, "जब मैंने 'ईआर'में यौन उत्पीड़न की बात कही तो क्लूनी ने मुझे ब्लैकलिस्ट किए जाने में मदद की।"क्लूनी ने उस समय बयान जारी कर कहा था कि कॉस्टिंग तय करने में उनकी कई भूमिका नहीं थी।

टीआईएफएफ में लैंगिक असमानता का विरोध करेंगी नंदिता दास

$
0
0
nandita-das-oppose-discrimination-in-tiff
मुंबई, 1 सितंबर, अभिनेत्री से निर्देशक बनीं नंदिता दास को टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) 2018 द्वारा 'शेयर हर जर्नी'नाम के अभियान में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है> वह यहां फिल्म उद्योग में लैंगिक असमानता के बारे में अपने विचार जाहिर करेंगी। नंदिता ने ट्वीट कर कहा, "टीआईएफएफ में 'मंटो'के उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर के अलावा मैं 'शेयर हर जर्नी'में हिस्सा लूंगी और महोत्सव द्वारा आयोजित सार्वजनिक रैली में छह अविश्वसनीय महिलाओं के साथ अपना नजरिया साझा करूंगी। इंतजार नहीं कर सकती।"इससे पहले कान्स फिल्मोत्सव में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हो चुकी नंदिता वहां भी लैंगिक भेदभाव का विरोध करती नजर आई थीं। अभिनेत्री लैंगिक असमानता के बारे में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बोलने का मौका पाकर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं। उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित फिल्म 'मंटो'में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। यह 21 सितंबर को रिलीज होगी।

स्वास्थ्य : जहरीले धातु 30 फीसदी बढ़ा देते हैं हृदयरोग का खतरा

$
0
0
toxic-metal-cause-heart-disease
नई दिल्ली, 1 सितंबर, पर्यावरण में मौजूद आर्सेनिक, सीसा, तांबा और कैडमियम जैसी जहरीली धातुओं के संपर्क में आने से कार्डियोवैस्कुलर बीमारी और कोरोनरी हृदय रोग होने का जोखिम बढ़ सकता है। आर्सेनिक के संपर्क में आने से कोरोनरी हृदय रोग होने का 23 प्रतिशत जोखिम बढ़ता है तो वहीं कार्डियोवैस्कुलर बीमारी के खतरे में 30 फीसदी का इजाफा होता है। एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है। शोध के मुताबिक, अनुमान है कि जल्द ही दुनिया में हृदयरोग के सबसे अधिक मरीज भारत में मिलेंगे। भारतीयों में 50 से कम आयु के 50 प्रतिशत लोगों को हृदय रोग होता है और बाकी 25 प्रतिशत हृदय रोगियों की औसत आयु 40 से कम होती है। गांवों की तुलना में शहरों में रहने वाली आबादी दिल के दौरे से तीन गुना अधिक प्रभावित होती है। हार्ट केयर फाउंडेशन (एचसीएफआई) के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, "मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर और स्ट्रोक जैसी हृदयरोग और अन्य गैर-संक्रमणीय बीमारियां (एनसीडी) तेजी से बढ़ रही हैं और जल्द ही महामारी का रूप ले लेंगी। शहरी आबादी को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने का तीन गुना ज्यादा खतरा रहता है। इसका कारण तनाव, भागदौड़ वाली जीवनशैली और व्यस्त दिनचर्या को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसके कारण शारीरिक गतिविधियों के लिए समय ही नहीं बच पाता।"उन्होंने कहा, "हाल के दिनों में, कार्डियक अरेस्ट, स्ट्रोक और उच्च रक्तचाप के मामलों के अलावा, स्वस्थ दिखने वाले वयस्कों में किसी भी समय किसी भी बीमारी के होने का जोखिम पाया गया है।"डॉ. अग्रवाल ने बताया, "ऐसे भागीदारों की संख्या बहुत ही कम मिली जो दिल के रोगों की आशंका से मुक्त हों। यह एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने और जारी रखने की जरूरत पर बल देता है और यह जीवन के शुरुआती वर्षो में होना चाहिए। डॉक्टरों के रूप में, मरीजों को शिक्षित करने और बुढ़ापे में बीमारी के बोझ को कम करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली जीने के तरीकों से अवगत कराने की जिम्मेदारी हम डॉक्टरों की है। मैं अपने मरीजों को 80 साल तक जीवित रहने के लिए 80 का फॉर्मूला सिखाता हूं।"उन्होंने सुझाव देते हुए कहा, "कम रक्तचाप, कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (एलडीएल) खराब कोलेस्ट्रॉल, फास्टिंग शुगर, दिल धड़कने की दर और पेट के आकार को 80 से नीचे रखें। गुर्दे और फेफड़ों के कार्यों को 80 प्रतिशत से ऊपर रखें। शारीरिक गतिविधि में अवश्य संलग्न हों (प्रति सप्ताह मामूली सख्त व्यायाम को न्यूनतम 80 मिनट दें)। एक दिन में 80 मिनट चलें, प्रति मिनट कम से कम 80 कदमों की गति के साथ 80 मिनट प्रति सप्ताह तेज-तेज चलें।"डॉ. अग्रवाल ने कहा, "प्रत्येक भोजन में 80 ग्राम से कम कैलोरी ग्रहण करें। जरूरी होने पर रोकथाम के लिए 80 मिलीग्राम एटोरवास्टैटिन लें। शोर का स्तर 80 डीबी से नीचे ही रखें। हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 के कणों का स्तर 80 एमसीजी प्रति घन मीटर से नीचे रखें। दिल की कंडीशनिंग वाले व्यायाम करते समय दिल धड़कने की दर को 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखें।"

पाकिस्तान में ताहिरा सफदर बनीं उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

$
0
0
tahira-first-women-judge-in-pakistan
इस्लामाबाद, 1 सितम्बर,  न्यायमूर्ति ताहिरा सफदर ने शनिवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान उच्च न्यायालय में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। डॉन समाचार की खबर के मुताबिक, ताहिरा देश की पहली महिला हैं जिन्होंने पाकिस्तान के किसी भी उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। उन्होंने बलूचिस्तान के राज्यपाल भवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली। समारोह के दौरान वरिष्ठ न्यायाधीश और वकील मौजूद थे। सफदर ने 1982 में उस वक्त इतिहास रचा था, जब वह बलूचिस्तान में पहली महिला सिविल न्यायाधीश बनी थीं। वह फिलहाल तीन सदस्यीय विशेष अदालत की सदस्य हैं, जो पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के मामले की सुनवाई कर रही है। मुशर्रफ पर तीन नवंबर 2007 को आपातकाल लगाने के मामले में देशद्रोह का आरोप है।

चीन में इस महीने से कैंसर की सस्ती दवाइयां

$
0
0
cancer-drug-cheaper-in-china
बीजिंग, 1 सितंबर, चीन में इस महीने से मरीजों को कैंसर की सस्ती दवाइयां मिलेंगी। चीन की सरकारी एजेंसी नेशनल हेल्थकेयर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, सितंबर से मरीजों को कैंसर की 14 प्रकार की दवाइयां कम कीमतों पर मिलेंगी। एजेंसी ने कहा कि सभी दवाइयां हेमैटोलोजिकल नियोप्लाज्म्स और सोलिट ट्यूमर्स के इलाज के लिए महत्वपूर्ण हैं और इनका नैदानिक महत्व काफी ज्यादा है। एजेंसी ने कहा कि इन दवाओं से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ'के अनुसार, दवा बनाने वाली कंपनियों को दवा की कीमतों में कटौती करने को कहा गया है। इसके अलावा कई अन्य दवाइयों का चयन किया गया, जिन्हें आने वाले दिनों में स्वास्थ्य बीमा प्रतिपूर्ति की सूची में शामिल किया जाएगा।

जमशेदपुर में शामिल हुए आस्ट्रेलियाई दिग्गज टिम केहिल

$
0
0
tim-cahill-join-jamshedpur-fc
जमशेदपुर, 1 सितम्बर, जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के लिए आस्ट्रेलिया के दिग्गज फारवर्ड टिम केहिल को अपने साथ जोड़ लिया है। केहिल आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए 14 वर्षो तक खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक मैचों में 50 से अधिक गोल दागे हैं। इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था। 'ईएसपीएन'ने 38 साल के केहिल के हवाले से बताया, "मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत उत्सुकता महसूस हो रही है कि मैं आईएसएल क्लब जमशेदपुर एफसी में शामिल हो रहा हूं। मैं क्लब के साथ बातचीत के दौरान उनका पेशेवर रवैया और लक्ष्य बहुत प्रभावशाली लगा।"केहिल ने कहा, "मैं जानता हूं कि मैदान में और उसके बाहर मैं अपने नेतृत्व और अनुभव से टीम की मदद कर सकता हूं। मैं युवाओं के खेल को निखारना और उन्हें फुटबाल खेलने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं।"फुटबाल जगत में केहिल का नाम पहली बार 20 साल पहले इंग्लैंड के क्लब मिलवॉल के लिए खेलते समय चमका था। वह प्रीमियर लीग क्लब एवर्टन के लिए 200 से अधिक मैच खेल चुके हैं। जमशेदपुर ने हालांकि दो सीजन तक चीन में खेल चुके केहिल के साथ करार की जानकारियों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है।

एशिया कप में विराट को आराम, रोहित को टीम की कमान

$
0
0
rohit-sharma-captain-in-asia-cup
मुंबई, 1 सितम्बर, विराट कोहली को संयुक्त अरब अमीरात (युएई) में 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए आराम दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है जबकि उनके जोड़ीदार शिखर धवन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। विराट इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आराम करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने यहां एक बैठक कर एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किए गए मनीष को फिर से टीम में मौका दिया गया है। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पहली बार जगह दी गई है जबकि यो-यो टेस्ट में विफल होने के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू को एक बार फिर चयनकतार्ओं ने मौका दिया है। वहीं, केदार जाधव टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। इन सबके अलावा खलील को टीम में शामिल कर चयनकर्ताओं नें सबको चौंका दिया है। 20 साल के तेज गेंदबाज खलील ने अब तक केवल मात्र केवल दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वह इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के टीम का हिस्सा थे। खलील जुन-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया-ए और हाल ही में समाप्त हुए चतुष्कोणीय-ए सीरीज में भी भारतीय टीम के सदस्य थे। राजस्थान के रहने वाले खलील ने इंडिया-ए के लिए पिछले नौ मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। वह 2016 में इंडिया अंडर-19 विश्व कप में भी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह 2016 और 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को क्वालिफाइंग करने वाली टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद अगले ही दिन वह पाकिस्तान से दुबई में भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान 2006 के बाद से पहली बार यूएई में खेलेंगे। एशिया कप में प्रत्येक टीमें राउंड रोबिन के आधार पर एक-दूसरे से मुकाबले खेलेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में 15 सितंबर को होगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम 28 सितंबर को एक-दूसरे से फाइनल खेलेगी।

टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और खलील अहमद।

एशियाई खेल के हाकी में भारत ने पकिस्तान को हरा जीता कांस्य, जापान को स्वर्ण

$
0
0
india-won-bronze-in-hockey
जकार्ता, 1 सितम्बर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को पाकिस्तान को 2-1 से हराकर तीसरी बार कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं, जापान ने मलेशिया को हराकर स्वर्ण जीता। भारत के लिए इस रोमांचक मैच में आकाशदीप सिह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागे। सेमीफाइनल में भारत को मलेशिया से और पाकिस्तान को जापान से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के कारण दोनों टीमों कांस्य पदक के मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ उतरना पड़ा, जहां भारत ने बाजी मारी। भारतीय टीम के लिए आकाशदीप सिंह ने तीसरे और हरमनप्रीत ने 50वें मिनट में किया। वहीं मोहम्म्द अतीक ने 52वें मिनट में पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल किया। भारतीय टीम के लिए पहला क्वार्टर शानदार रहा जिसमें वह एक गोल करने और पाकिस्तान के कई हमलों को रोकने में सफल रहा। तीसरे मिनट में एसवी सुनील ने ललित उपाध्याय को और ललित ने आकाशदीप को पास दिया। आकाशदीप ने इस पास को गोल के अंदर पहुंचाकर भारत को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरा क्वार्टर पाकिस्तान के लिए बराबरी करने का मौका लेकर आया। पाकिस्तान को इस क्वार्टर में 15 मिनट के अंदर दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर पाया और भारतीय टीम ने हाफ टाइम तक 1-0 बढ़त कायम रखी। तीसरे क्वार्टर में 34वें मिनट में एजाज अहमद के पास गोल कर पाकिस्तान को बराबरी पर लाने का मौका था, लेकिन वह इस मौके को गंवा बैठे। पाकिस्तान ने 39वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर भी जाया कर दिया। मैच के चौथे और आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमें आक्रामक मूड में नजर आई। भारत को 50वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। हालांकि इसके दो मिनट बाद ही पाकिस्तान के अतीक ने भारतीय रक्षापंक्ति को चकमा देते हुए गोल कर दिया। अतीक के इस गोल से पाकिस्तान ने और ज्यादा मौके बनाने शुरू कर दिए। लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने इसके बाद और कोई गोल नहीं होने दिया और 2-1 की जीत के साथ तीसरी बार एशियाई खेलों का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। इसके बाद, जापान ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए एक रोमांचक फाइनल में मेलेशिया को 3-1(6-6) से हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। मलेशिया ने मैच की दमदार शुरुआत की और एक समय 5-2 की बढ़त बान ली लेकिन जापान ने शानदार वापसी करते हुए निर्धारित समय तक स्कोर 6-6 कर दिया और मैच पेनाल्टी शूटआउट में चला गया। इसी के साथ जापान की पुरुष और महिला दानों ही टीमों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

एशियाई खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने '1951 के शो'को दोहराया

$
0
0
india-revise-1951-in-asian-games-2018
जकार्ता, 1 सितम्बर , भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। यह इस महाद्वीपीय खेल महाकुम्भ में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। 1951 में भी भारत ने इतने ही स्वर्ण जीते थे। एशियाई खेलों का 18वां संस्करण भारत के लिए इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने बीते सभी संस्करणों की तुलना में इस बार अपने लिए सबसे अधिक पदक हासिल किए। भारत ने 15 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य के साथ कुल 69 पदक जीते जबकि अपनी मेजबानी में हुए पहले संस्करण में भारतीय खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 16 रजत और 20 कांस्य के साथ कुल 51 पदक जीतकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। कुल पदकों के मामले में भी भारत ने 2010 एशियाई खेलों की पीछे छोड़ दिया। चीन के ग्वांगझो में हुए 2010 एशियाई खेलों में भारत ने कुल 65 पदक जीते थे। जकार्ता में भारत के लिए सबसे अधिक पदक एथलेटिक्स में आए। एथलीटों ने सबको चौकाते हुए सात स्वर्ण, 10 रजत और दो कांस्य के साथ कुल 19 पदक अपने नाम किए। एथलेटिक्स की कई स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीद से उलट प्रदर्शन करते हुए चौंकाने वाले परिणाम दिए। भारत ने पुरुष 800 मीटर, पुरुष 1500 मीटर, पुरुष गोला फेंक, पुरुष भाला फेंक, पुरुषों के तिहरी कूद, महिलाओं की 4 गुणा 400 मीटर रिले, महिला हेप्टाथलान में स्वर्ण हासिल किए। गोला फेंक में तेजेंदरपाल सिंह तूर ने एशियाई रिकार्ड के साथ भारतीय तिरंगा फहराया। शूटिंग से भारत को काफी उम्मीदें थीं। भारतीय निशानेबाजों ने निराशा नहीं किया और दो स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य के साथ कुल नौ पदकों पर कब्जा किया। कुश्ती में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और खिलाड़ी केवल दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक ही जीत पाए। इसके अलावा ब्रिज, नौकायन और टेनिस की विभिन्न स्पर्धाओं में भारत ने एक स्वर्ण और दो कांस्य के साथ कुल तीन-तीन पदक हासिल किए। भारतीय मुक्केबाज अच्छा ख्ेाल नहीं दिखा पाए और भारत एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक ही जीत पाया, 14वें दिन अमित पंघल ने भारत को एकमात्र स्वर्ण दिलाया। भारत को तीरंदाजी और घुड़सवारी में दो-दो रजत पदक मिले। स्क्वॉश की विभिन्न स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों का नसीब अच्छा नहीं रहा और उन्हें एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ ही संतोष करना पड़ा। सेलिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए एक रजत और दो कांस्य पदक जीते। बैडमिंटन, हॉकी, कबड्डी और कुराश में भारत उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया और एक रजत, एक कांस्य के साथ कुल दो-दो पदक हासिल किए। वुशू में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए कुल चार कांस्य पदक हासिल किए। सेपाकटाक्रा में भी भारत को एक कांस्य पदक मिला। टेबल टेनिस की विभिन्न स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों ने संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक हासिल किए।

राहुल गांधी का आकार नाली के कीड़े जैसा : अश्विनी चौबे

$
0
0
ashwini-chaube-poor-comment-on-rahul-gandhi
पटना, 1 सितंबर, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे यहां शनिवार को कांग्रेस के युवा अध्यक्ष के प्रति असहिष्णु हो उठे। उन्होंने कहा कि 'मोदी का आकार गगन के जैसा है, जबकि राहुल गांधी का नाली के कीड़े जैसा।'अपने अटपटे बयानों से सुर्खियों में रहने वाले चौबे ने राहुल गांधी को 'मानसिक रूप से बीमार'बताते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि राहुल गांधी को मेंटल सिजोफ्रेनिया (एक प्रकार का पागलपन) बीमारी हो गई है। वह जिस तरह की बात करते हैं, ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की जरूरत है।"दरअसल, गुरुवार को राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता बुलाकर नोटबंदी की सच्चाई उजागर कर दी थी और आरबीआई के आंकड़ों का हवाला देते हुए इसे 'सबसे बड़ा घोटाला'बताया था। नोटबंदी की विफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करते समय जो बातें कही थीं, उसमें से एक भी सच नहीं निकला। प्रधानमंत्री ने सफेद झूठ बोलकर गरीबों की जेब से पैसे निकालकर अपने चहेते उद्योगपतियों को दे दिए। साथ ही राफेल सौदे का मामला भी उठाया था, जिसे सत्ताधारी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। बौखलाहट इतनी कि केंद्रीय मंत्री पद की गरिमा का ख्याल भी नहीं रख पा रहे हैं। इसी साल रामनवमी के समय भागलपुर में दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अर्जित शाश्वत के पिता अश्विनी चौबे ने सासाराम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह (राहुल) राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कीचड़ फेंक रहे हैं और उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मोदी का आकार गगन के जैसा है, जबकि राहुल गांधी का नाली के कीड़े जैसा।"केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल का प्रधानमंत्री को 'झूठा'कहना निंदनीय है। चौबे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है, लेकिन शायद उनको इस बात का अंदाजा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लोगों के बीच आज भी उतनी है, जितनी पहले थी। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पशुओं का चारा खा जाने वाले नेताओं को आज जेल में रहना पड़ रहा है। उन्होंने कांग्रेस और राजद को भ्रष्टाचार की जननी बताया। चौबे के इस बयान पर बिहार कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चौबे शुरू से ही अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि चौबे को शिक्षा ही ऐसी मिली है कि वे जहर फैलाने का काम करते हैं। वह उसी विचारधारा से आए हैं, जिसमें गंदी बातें सिखाई जाती हैं। चौबे इससे पहले भी भांग खाकर ऐसी बात करते रहे हैं।

अगले प्रधान न्यायाधीश के लिए न्यायमूर्ति गोगोई के नाम की सिफारिश

$
0
0
justice-gogoi-for-new-cji
नई दिल्ली, 1 सितम्बर, सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने वरिष्ठता के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति गोगई प्रधान न्यायाधीश मिश्रा के बाद शीर्ष अदालत में वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। परंपरा के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश अपनी सेवानिवृत्ति से 30 दिन पहले अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करते हैं ताकि अगले प्रधान न्यायाधीश के नाम की घोषणा समय पर हो पाए। केंद्र सरकार की ओर से अगर इस सिफारिश पर मंजूरी प्रदान की जाती है तो न्यायमूर्ति गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन अक्टूबर को प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा दो अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे हैं, लेकिन उस दिन महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश है। इसलिए उनका अंतिम कार्य दिवस एक अक्टूबर ही होगा। केंद्रीय कानून मंत्री ने पिछले सप्ताह पत्र लिखकर प्रधान न्यायाधीश से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का आग्रह किया था। न्यायमूर्ति गोगोई सर्वोच्च न्यायालय के उन चार न्यायाधीशों में शामिल हैं जिन्होंने शीर्ष अदालत के प्रशासन की चिंताओं को लेकर इसी साल जनवरी में अभूतपूर्व प्रेसवार्ता की थी और प्रशासन के बारे में कहा था कि 'यह दुरुस्त नहीं है।'प्रेसवार्ता करने वाले अन्य तीन न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर (सेवानिवृत्त), न्यायमूर्ति एम. बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ शामिल थे। न्यायमूर्ति गोगोई असम के हैं और वह असम में नागरिकों की पहचान करने के लिए तैयार की गई राष्ट्रीय नागरिक पंजी की निगरानी करने वाली विशेष पीठ की अध्यक्षता कर रहे हैं। न्यायमूर्ति गोगोई का जन्म 1954 में हुआ था और उन्होंने 1978 में वकालत शुरू की। 28 फरवरी 2001 में उनको गुवाहाटी उच्च न्यायालय का स्थाई न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। सितंबर 2010 में उनका तबादला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में हुआ। वह 2011 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने। उनको प्रोन्नति प्रदान कर अप्रैल 2012 में सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया।

MCD दैनिक वेतनभोगी स्वच्छता कर्मियों का वेतन घटाने का विरोध

$
0
0
swaraj-india-oppose-mcd-daily-employee-salary-cut
नई दिल्ली, 1 सितम्बर,| राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने शनिवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी स्वच्छता कर्मचारियों के वेतन को 13,820 से घटाकर 9,724 किए जाने का कड़ा विरोध करती है। पार्टी ने कहा कि वह मानती है कि दिल्ली की साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार सफाई कर्मचारियों को उचित वेतन दिया जाना चाहिए। पार्टी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा भाजपा शासित दिल्ली नगर निगमों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की अनदेखी कर उनके वेतन को घटाना दिल्ली की स्वच्छता के सवाल के प्रति दोनों दलों की गंभीरता के अभाव का परिचायक है। एक ओर दिल्ली के विधायकों की वेतन में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है तो वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों के वेतन को घटाकर सरकार द्वारा ही निर्धारित मिनिमम वेज से भी कम कर दिया गया है।"पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, "स्वराज इंडिया मांग करती है कि दिल्ली सरकार अपने इस फैसले को तुरंत वापस ले और सफाई कर्मचारियों के पुराने वेतन को पुन: बहाल करे। साथ ही सफाई कर्मचारियों द्वारा उनके कर्तव्य निर्वहन में आ रही बाधाओं पर भी ध्यान देकर उन्हें दूर करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। स्वराज इंडिया दिल्ली की स्वच्छता के लिए जिम्मेदार सफाई कर्मचारियों के हितों व अधिकारों की रक्षा करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।"


झारखंड में भारतीय डाक भुगतान बैंक का उद्घाटन

$
0
0
postal-bank-inaugrate-in-ranchi
रांची, एक सितंबर, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को यहां भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) का उद्घाटन किया। आईपीपीबी की रांची शाखा के उद्घाटन के मौके पर मुर्मू ने कहा कि आईपीपीबी के शुरू होने से शहरी और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग प्रणाली बेहतर बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईपीपीबी ऐसा बैंक बनेगा जिसकी अधिकतम लोगों तक पहुंच होगी और वह एक लोकप्रिय बैंक साबित होगा। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय डाक विभाग का 80 फीसदी ग्रामीण इलाकों में 1.55 लाख डाकखानों के साथ विशाल नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि तीन लाख डाक कर्मी देश के ग्रामीण, शहरी और सुदूर इलाकों में बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने में मददगार साबित होंगे। मुर्मू ने कहा कि भुगतान बैंक का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो अभी तक बैंकिंग प्रणाली से दूर हैं। 

लिव-इन-पार्टनर ने महिला की हत्या की

$
0
0
liv-in-killed-women
नयी दिल्ली, एक सितंबर, पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में 32 वर्षीय महिला की उसके लिव इन पार्टनर ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में शुक्रवार की दोपहर पुलिस को पता चला। इसके बाद पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के संबंधों में तनाव था। हत्या के लिए निजी विवाद को कारण माना जा रहा है । पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी (35) फरार है। मामले की छानबीन की जा रही है।  पहली शादी से महिला की तीन बेटियां है। घटना के वक्त घर पर वे सभी मौजूद नहीं थीं । 

जीएसटी संग्रह घटकर 94,000 करोड़ रुपये से कम

$
0
0
gst-decrease-94000
नई दिल्ली, 1 सितम्बर, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राजस्व संग्रह अगस्त में गिरकर 93,960 करोड़ रुपये रहा, जबकि जुलाई में यह 96,483 करोड़ रुपये था। सरकार ने कहा कि जीएसटी संग्रह में गिरावट का मुख्य कारण उन वस्तुओं की बिक्री में 'संभावित विलंबन'हो सकता है, जिस पर जीएसटी परिषद ने अपनी 21 जुलाई की बैठक में करों की दरों में कटौती की थी। नई दरें 27 जुलाई से लागू की गई थी। वित्त मंत्रालय ने कहा, "चूंकि करों में कटौती के लाभ को बाजार को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में समय लगता है, ऐसे में ग्राहकों ने अपने खरीदने के फैसले को स्थगित कर दिया, ताकि उन्हें लाभ मिल सके। करों की दरों में कटौती का वास्तविक असर अगले महीने से पता चलेगा, क्योंकि इस महीने केवल यह कुछ ही दिनों के लिए रहा।"बयान में कहा गया कि पहले के प्रचलन से भी पता चलता है कि अगस्त में, जुलाई की तुलना में कम कर संग्रह होता है। बयान में कहा गया, "अप्रत्यक्ष कर के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में जहां साल के कुल कर संग्रह का 8.2 फीसदी होता है, वहीं, अगस्त में यह 7.7 फीसदी रहता है।"मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में (जुलाई माह के लिए) सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 93,960 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 15,303 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 21,154 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 49,876 करोड़ रुपये रहा, इसके अतिरिक्त 7,628 करोड़ रुपये सेस से संग्रह किए गए।

निक जोन्स के पिता पर है लाखों का कर्ज

$
0
0
nik-jones-father-under-loan
लॉस एंजलिस, 1 सितम्बर,  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर और अमेरिकी गायक निक जोन्स के पिता पॉल जोन्स की रियल एस्टेट कंपनी पर 10 लाख डॉलर से ज्यादा का कर्ज है। इसमें उनकी कंपनी द्वारा एक कानूनी मामला हारने के 2.68 लाख डॉलर भी शामिल हैं। समाचार वेबसाइट टीएमजेड के अनुसार, इससे पहले 'जोन्स ब्रदर्स', जिसमें निक भी हिस्सेदार हैं, ने 2013 में बैंड के खत्म होने से पहले दुनियाभर में लाखों गीत बेचे थे और तीनों लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में काम करना जारी रखा। निक के पास पर कथित रूप से 2.5 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। उन्होंने ज्यादातर कमाई सोलो कलाकार के तौर पर की है, लेकिन वे अपना करियर अभिनय के क्षेत्र में भी शुरू कर रहे हैं और हाल ही में 'जुमानजी'की रीमेक में दिखे थे।

त्वरित न्याय तंत्र के लिए बहुत मददगार है प्रौद्योगिकी : कोविंद

$
0
0
technology-help-justice-kovind
नई दिल्ली, 1 सितम्बर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि लोगों को त्वरित गति से न्याय प्रदान करने में प्रौद्योगिकी बेहद मददगार हो सकती है। उन्होंने वकीलों से कहा कि उन्हें विशेष परिस्थितियों के अलावा मामले में स्थगन मांगन से बचना चाहिए। राष्ट्रपति ने कानून बिरादरी से मामले को स्थगित करने की आम प्रवृत्ति की संस्कृति से दूर रहने का आग्रह किया और कहा, "प्रौद्योगिकी तेजी से न्याय प्रदान करने में काफी सहायक साबित हो सकती है।"उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरी कानून बिरादारी विशेष परिस्थिति को छोड़कर बार-बार तारीख लेने की प्रवृत्ति से बचेगी। राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय एडवोकेट-ऑन-रिकार्ड एसोसिएशन के 'टेक्नोलॉजी, ट्रेनिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर : कीज टू स्पीडी जस्टिस'एंड 'द चेंजिंग फेस ऑफ लिगल एजुकेशन इन इंडिया'पर आयोजित एक दिवसीय कांफ्रेंस में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों पर केस का अत्यधिक दबाव है और इस वजह से भारतीय न्यायिक प्रणाली को मामले के देरी से निपटारे के लिए जाना जाने लगा है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images