Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

बिहार : महिला की गला रेत कर हत्या

$
0
0
women-killed-in-bihar
लखीसराय, तीन सितंबर, बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाने के राजघाट कोल इलाके में रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 25 वर्षीय महिला के पति उमेश पासवान एक आपराधिक मामले में वर्तमान में जेल में बंद हैं। उन्होंने बताया कि हत्या का कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की हर पहलू से छानबीन शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री चौहान के रथ पर पथराव, मुख्यमंत्री सुरक्षित

$
0
0
cm-shivraj-attacked
भोपाल, दो सितंबर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर आज रात प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में कथित तौर पर पथराव किया गया। चुरहट थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि पथराव के दौरान मुख्यमंत्री रथ में मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है भाजपा ने कांग्रेस पर पथराव कराने का आरोप लगाया है।

पति ने ससुराल में घुसकर पत्नी की हत्या की

$
0
0
husband-killed-wife
बरेली, तीन सितंबर, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे एक व्यक्ति ने अपने ससुराल में घुसकर पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में शालिनी लोधी (20) और कालीबाड़ी के रहने वाले राहुल नामक युवक ने प्रेम विवाह किया था। शालिनी की मां प्रीति का आरोप है कि राहुल शादी के बाद शालिनी को प्रताड़ित करने लगा और डेढ़ महीने पहले शालिनी मायके आ गई और उसने राहुल पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। शालिनी की मां प्रीति के मुताबिक पुलिस में शिकायत किये जाने के बाद वह रविवार को बयान देने के लिये मॉडल टाउन चौकी में गयी थी। तभी राहुल चाकू लेकर उसके घर में घुस गया और शालिनी पर हमला कर दिया। उसकी छोटी बहन कशिश ने उसे बचाने का प्रयास किया तो राहुल ने उस पर भी चाकू से प्रहार किये। सूत्रों के मुताबिक दोनों को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शालिनी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, कशिश की हालत स्थिर बतायी गयी है। इस घटना से नाराज परिजन ने पुलिस चौकी प्रभारी विजय गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार देर रात तक प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के घर के बाहर रास्ता जाम कर धरना प्रदर्शन किया और चौकी प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की। उनका आरोप है कि चौकी प्रभारी उन पर समझौते के लिये दबाव बना रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर बारादरी थाने में हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं की रिपोर्ट दर्ज करी गयी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी पर लगाए गए आरोपों की जांच के निर्देश दे दिये गये हैं।

UPSSC भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 11 लोग गिरफ्तार

$
0
0
11-arrested-in-upsc-paper-leak
लखनऊ, तीन सितम्बर,  राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपी ट्रिपलएससी) द्वारा आयोजित नलकूप चालक की भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह परीक्षा रविवार दो सितंबर को होनी थी लेकिन पर्चा लीक होने की आशंका के चलते कल इसे रद्द कर दिया गया था। एसटीएफ की तरफ से जारी बयान के अनुसार बल को पता चला था कि एक गिरोह के सदस्य अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर यूपी एसएसएससी द्वारा आयोजित नलकूप चालक की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के लिये सक्रिय हैं और वे प्रश्नपत्र लीक कराकर अभ्यर्थियों को नाजायज फायदा पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह के सक्रिय सदस्यों को चिन्हित किये जाने के बाद एसटीएफ के दल ने गत शनिवार की रात कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक पार्क में बैठे गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।  पकड़े गये अभियुक्तों में सचिन, अंकित पाल, दीपक, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप, कपिल, शुभम कुमार, सुमित शर्मा, परमीत सिंह, लोकेश तथा गौरव कुमार शामिल हैं। उनके पास से तीन लिखित उत्तर पुस्तिकाएं, पांच प्रवेश-पत्र, 13 मोबाइल फोन, 14 लाख 80 हजार रुपये नकद, एक जीप बरामद की गयी। बयान के मुताबिक गिरोह के सदस्य सचिन ने पूछताछ में बताया कि वह अमरोहा के एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है। वह पिछले दो वर्षों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करा कर अभ्यार्थियों को भर्ती कराता रहा है। उसने रविवार दो सितम्बर को आयोजित होने वाली ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा पास कराने के लिये भी हर अभ्यर्थी से पहले तीन-तीन लाख रुपये तथा भर्ती हो जाने के बाद तीन से चार लाख रुपये देने की मांग की थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और उनपर कार्रवाई की जा रही है। 

स्कूलों में स्वच्छता संबंधी सुविधाओं उपलब्ध कराने में भारत की प्रगति तेज

$
0
0
indian-school-clean-program-progress-positive
संयुक्त राष्ट्र, तीन सितंबर, संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत ने स्कूलों में स्वच्छता संबंधी सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में तेजी से प्रगति की है। साथ ही इसमें कहा गया है कि देश में ऐसे स्कूलों की तादाद बहुत तेजी से घटी है जहां स्वच्छता संबंधी सुविधाएं बिलकुल नहीं हैं।  संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के एक नए संयुक्त अध्ययन, ‘ड्रिकिंग वाटर, सैनिटेशन एंड हाईजीन इन स्कूल्स : 2018 ग्लोबल बेसलाइन रिपोर्ट’ में कहा गया है कि स्कूलों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, सीखने के लिए स्वस्थ माहौल का आधार मुहैया कराती हैं और लड़कियों की मौजूदगी उस वक्त भी ज्यादा होगी जब वह माहवारी से गुजर रही होंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन/ संयुक्त राष्ट्र बाल निधि के संयुक्त निगरानी कार्यक्रम या जेएमपी ने यह वार्षिक रिपोर्ट तैयार की है जो 1990 से पेयजल, स्वच्छता और सफाई (डब्ल्यूएएसएच) पर वैश्विक प्रगति की निगरानी कर रहा है। यह सतत विकास के दो लक्ष्यों- लक्ष्य छह (साफ पानी और स्वच्छता) और लक्ष्य चार (समग्र एवं समान गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देना) को प्राप्त करने की दिशा में की गई प्रगति को रेखांकित करता है।  रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2030 तक खुले में शौच की प्रवृत्ति खत्म करने के सतत विकास लक्ष्य छह को हासिल करने के उद्देश्य से स्कूल कार्यक्रमों में डब्ल्यूएएसएच शिक्षा, जागरुकता बढ़ाने और व्यवहार में जरूरी बदलाव के लिए अहम राह बनाता है।  इसमें बताया गया कि वर्ष 2000 से 2016 के बीच ऐसे स्कूलों की तादाद बहुत तेजी से घटी है जहां स्वच्छता संबंधी सुविधाएं बिलकुल नहीं थी और यह खुले में शौच करने वाली आबादी के अनुपात से भी ज्यादा तेजी से घटा है।  इस चलन को देखते हुए जेएमपी ने अनुमान जताया कि भारत के लगभग सभी स्कूलों में स्वच्छता संबंधी किसी न किसी तरह की सुविधा जरूर है जबकि दस साल पहले आधे से ज्यादा स्कूलों में कोई स्वच्छता सुविधा नहीं होने की रिपोर्ट थी।  रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारत के हालिया सर्वेक्षण में मासिक धर्म से जुड़े स्वच्छता इंतजामों की उपलब्धतता पर सूचना जुटाई गई। सैनिटरी वस्तुओं के निस्तारण के लिए ढक्कन वाले कूड़ेदान रखने वाले स्कूलों का अनुपात राज्यों के हिसाब से अलग-अलग पाया गया जिसमें चंडीगढ़ के 98 प्रतिशत स्कूलों से लेकर छत्तीसगढ़ के 36 प्रतिशत स्कूल शामिल थे। मिजोरम एक मात्र ऐसा राज्य है जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में सैनिटरी कूड़े के निस्तारण के लिए मशीनें लगी हुई थीं। 

लोकगीतों के नाम पर अश्लीलता परोस रहा भोजपुरी संगीत : राज महाजन

$
0
0
बहु-भाषाओं में गाने बना रहे हैं संगीतकार राज महाजन
raj-mahajan
3 सितम्बर, 2018.नई दिल्ली. अभी तक अपने संगीत कैरियर में 450 से भी अधिक म्यूजिक एल्बम बना चुके संगीतकार राज महाजन अब कई भाषाओं में संगीत बना रहे हैं. इस सीरीज में महाजन पंजाबी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, आसामी, तमिल, तेलुगु, डोगरी और गढ़वाली भाषाओं गाने बनाकर मोक्ष म्यूजिक कंपनी के बैनर तले कई गाने रिलीज़ कर चुके हैं. आगामी रेकोर्डिंग में कन्नड़, मलयालम, गुजरती, राजस्थानी, हिमाचली, मराठी, ओड़िया और अन्य भारतीय भाषाएँ पर काम होगा. आजकल संगीतकार राज महाजन एक्सप्रेस स्पीड में गाने बना रहे हैं. अपने संगीत कैरियर के इतिहास में जुलाई और अगस्त 2018 में संगीतकार राज महाजन ने सबसे अधिक गाने निकाले और वो भी कई भाषाओं में. इस प्रकार कई भाषाओं में संगीत बनाने वाले राज महाजन की फैन-फोल्लोविंग कई राज्यों में बढ़ने लगी है. इन सब में अच्छी बात यह है कि अपने म्यूजिक एलबम्स में राज महाजन ने कई नई प्रतिभाओं को मौका देकर आगे बढ़ाया है. जिस दौर में दुसरे संगीतकार और म्यूजिक कंपनियां नए कलाकारों का शोषण कर चांदी काट रही हैं, वहीँ राज महाजन नई प्रतिभाओं को बिना किसी लालच के प्लेटफार्म देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि राज महाजन कलाकारों के गॉडफादर बन गए हैं. राज महाजन कहते हैं, “मैं भारत के सभी क्षेत्रों की भाषाओं और बोलियों में काम करना चाहता हूँ. हिंदुस्तान के हर क्षेत्र में अपने संगीत को पहुँचाना चाहता हूँ. भोजपुरी जैसी भाषाओं में संगीत का लेवल बहुत ही गिर चुका है. लोकगीतों के नाम पर भोजपुरी गानों में फूहड़ता परोसी जा रही है. इस प्रकार के राज्यों में संगीत के उत्थान पर भी काम करना चाहता हूँ.”

म्यांमार में रॉयटर्स के 2 संवाददाताओं को 7 साल की जेल

$
0
0
2-journalist-7-years-imprisonment-in-myanmar
यांगून, 3 सितम्बर, रोहिंग्या संकट की रिपोर्टिग के दौरान 'स्टेट सीक्रेट एक्ट'का उल्लंघन करने के आरोप में सोमवार को रॉयटर्स के दो संवाददाताओं को सात साल जेल की सजा सुनाई गई। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना द्वारा रखाइन राज्य में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की जांच करते हुए म्यांमार के आधिकारिक 'सीक्रेट्स एक्ट'का उल्लंघन करने के आरोप में दोनों पत्रकारों पर 2017 से मुकदमा चल रहा था। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रिपोर्टरों वा लोन और कायो सो ऊ को 12 दिसंबर की रात को पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद गिरफ्तार किया गया था। प्रतिवादियों के मुताबिक, इन दोनों ने उन्हें गोपनीय दस्तावेज दिए थे। तब से दोनों को जमानत के बिना हिरासत में रखा गया और 30 बार अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने नौ जनवरी को प्रारंभिक जांच शुरू की और औपचारिक रूप से नौ जुलाई को आरोप निर्धारित किया। इस मामले को म्यांमार में प्रेस की स्वतंत्रता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है। पत्रकारों ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि वे पुलिस द्वारा फंसाए गए हैं। 32 वर्षीय लोन ने फैसले के बाद कहा, "मुझे कोई डर नहीं है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं न्याय, लोकतंत्र और आजादी में विश्वास करता हूं।"दोनों पत्रकारों के परिवारों में बच्चे हैं और दोनों दिसंबर 2017 में गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं। रॉयटर्स के मुख्य संपादक स्टीफन एडलर ने कहा, "आज म्यांमार, रॉयटर्स पत्रकारों वा लोन तथा कायो सो ऊ और कहीं भी प्रेस स्वंतत्रता के लिए एक दुखद दिन है।"न्यायाधीश ये लविन ने यांगून में अदालत में कहा कि दोनों का इरादा राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाने का था और इसलिए वे स्टेट सीक्रेट्स एक्ट के तहत दोषी पाए गए हैं। लोन और सो उत्तरी रखाइन राज्य में इन दीन गांव में सेना द्वारा की गई 10 पुरुषों की हत्या मामले में सबूत एकत्र कर रहे थे। उनकी जांच के दौरान, उन्हें दो पुलिस अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की पेशकश की गई लेकिन उन दस्तावेजों को लेने के फौरन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

'केरल के पुनर्निर्माण के लिए 30,000 करोड़ की जरूरत'

$
0
0
30000-crores-needed-to-rebuild-kerala
अलप्पुझा (केरल), 3 सितंबर, केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने सोमवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित केरल के पुनर्निर्माण के लिए 30,000 करोड़ रुपये की जरूरत है। इसाक ने आईएएनएस से कहा,"हमें पूंजीगत व्यय के लिए 20,000 करोड़ रुपये और राजस्व व्यय के लिए 10,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।"पूंजीगत व्यय का इस्तेमाल सड़कों, पुलों, इमारतों के पुनर्निर्माण में किया जाएगा, जबकि राजस्व व्यय का इस्तेमाल कृषि फसलों व इसके अलावा घरों के नुकसान के मुआवजे और बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये देने में होगा। इसाक ने कहा, "सार्वजनिक योगदान के जरिए 6,000 करोड़ रुपये नकद मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य 4,000 करोड़ रुपये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसे व अन्य केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं से मिलेंगे।"अन्य 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इसाक ने कहा कि राज्य, केंद्र से संपर्क करेगा और उन पर उधार देने व इस तरह के दूसरे तरीकों की मंजूरी देने के लिए दबाव बनाएगा। इसाक ने सोमवार को विशेष लॉटरी लॉन्च की। लॉटरी के हर टिकट की कीमत 250 रुपये है। इसका ड्रॉ 3 अक्टूबर को निकाला जाएगा। इससे 100 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

हार्दिक के समर्थन में उतरे केजरीवाल

$
0
0
kejriwal-support-hardik-hunger-strike
नई दिल्ली, 3 सितंबर,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का समर्थन किया और कहा कि किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाना चाहिए। हार्दिक पटेल (25) के अनशन का सोमवार को 10वां दिन है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाना चाहिए। हार्दिक पटले किसानों के लिए लड़ रहे हैं। सभी किसान व समाज उनके साथ है। ईश्वर उन्हें ताकत दें।"हार्दिक पटेल ने पुलिस द्वारा अपने समर्थकों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में रविवार को एक सरकारी मेडिकल टीम को वापस भेज दिया। हार्दिक पटेल ने 24 अगस्त से पानी त्याग दिया है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता पाटीदारों के आरक्षण, किसानों के लिए ऋण माफ करने और अपने सहयोगी अल्पेश कठारिया को रिहा करने की मांग के साथ अनशन पर हैं।

'शहरी नक्सलियों'की गिरफ्तारी पर शिवसेना का पुलिस पर निशाना

$
0
0
shivsena-condemn-government-to-attack-metro-naxal
मुंबई, 3 सितम्बर, शिवसेना ने तथाकथित 'शहरी-नक्सलियों'की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र पुलिस पर सोमवार को निशाना साधा है। इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। शिवसेना ने कहा, "गिरफ्तारी के पीछे पुलिस का तर्क हास्यास्पद है.. इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पूर्ववर्ती सरकार को जनता ने सत्ता से बेदखल किया था, न कि वामपंथियों ने। अभी तक.. कम से कम लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सरकार को बदलना संभव है।"शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना'और 'दोपहर का सामना'में कहा है कि पुणे पुलिस को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और सरकार को भी उन्हें इस तरह का मूर्खतापूर्ण बयान देने से रोकना चाहिए। शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजीव गांधी की शैली में निशाना बनाए जाने के पुलिस के बयान पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी निडर और साहसी नेता थे..यह उनका साहस था, जिसके चलते उन्होंने जान गंवाई। लेकिन मोदी इस तरह का साहस कभी नहीं दिखा पाएंगे। सेना ने कहा कि मोदी को पहले से ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्राप्त है और यहां तक कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता और उनकी सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकता। पुलिस के तर्क को खारिज करते हुए महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल शिवसेना ने कहा है कि अगर मुट्ठीभर वामपंथियों में इतनी राजनीतिक ताकत होती तो वे पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मणिपुर आदि में अपनी कम्युनिस्ट सरकार नहीं गंवाते। पुणे पुलिस ने विभिन्न शहरों से सुधा भारद्वाज, गौतम नवलाखा, अरुण फरेरा और वेरनॉन गोंजाल्विस को गिरफ्तार किया है। शिवसेना ने कहा कि इन गिरफ्तारियों में कहीं कुछ गड़बड़ है। भाजपा नए चुटकलों में उपहास का पात्र बने, इससे पहले सच्चाई जरूर सामने आनी चाहिए।

गूगल प्रति सेकेंड 100 बुरे विज्ञापन हटा रहा

$
0
0
google-remove-100-bad-ads-per-second
सैन फ्रांसिस्को, 2 सितंबर, दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल उसकी नीतियों और नियमों का उल्लंघन किए जाने के कारण प्रति सेकेंड लगभग 100 'बुरे' (स्कैम) विज्ञापनों को हटा रही है और भविष्य में ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए जल्द ही प्रमाणन कार्यक्रम शुरू करेगी। द वाल स्ट्रीट जर्नल की यह रिपोर्ट कि 'स्कैमर एप्पल इंक जैसी कंपनियों के लिए सर्च एड की खरीदारी कर रहे हैं'प्रकाशित होने के बाद गूगल ने शनिवार को कहा कि वह स्कैमर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गूगल के ग्लोबल प्रोडक्ट पॉलिसी के निदेशक डेविड ग्राफ ने कहा, "सिर्फ पिछले साल ही हमने हमारे नियमों का उल्लंघन करने वाले 3.2 अरब विज्ञापनों को हटाया था। यह 100 से ज्यादा विज्ञापन प्रति सेकेंड होता है।"उन्होंने कहा, "हम और कदम उठा रहे हैं। हमने स्कैम एड की बढ़ती संख्या दर्ज की है और वैश्विक रूप से इस श्रेणी में विज्ञापनों को प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया है।"आने वाले कुछ महीनों में गूगल प्रमाणन कार्यक्रम शुरू करेगा, जिससे ऐसे विज्ञापनों को पहले ही रोका जा सके। गूगल ने कहा, "हमारी प्राथमिकता स्वस्थ विज्ञापन माहौल कायम रखना है और इसका मतलब लोगों को गलत जानकारी, गलत और हानिकारक विज्ञापनों से बचाना है।"स्कैमर्स द्वारा गलत विज्ञापन तैयार करने के लिए गूगल का विज्ञापन तंत्र इस्तेमाल करने के बाद यह कदम उठाया गया।

गोवा कांग्रेस ने सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

$
0
0
goa-congress-demand-ban-on-sanatan-sanstha
पणजी, 3 सितम्बर, कांग्रेस ने गुरुवार को गोवा स्थित सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संस्था के कुछ सदस्यों पर तर्कवादियों और लेखकों के खिलाफ कथित हत्या और हिंसा की साजिश रचने का आरोप है। गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोदांकर ने कहा, "हमने पहले भी यह मांग की थी और हम फिर से इसकी मांग कर रहे हैं। एक ऐसा संगठन जो लोगों की विचारधारा को समाप्त करने के लिए उनकी हत्या करता है और हत्या की योजना बनाता है, उसे अस्तित्व में रहने का कोई अधिकार नहीं है।"चोदांकर ने कहा, "इस संगठन के कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और हमें विश्वास है कि गोवा सरकार इस पर जल्द ही निर्णय लेगी।"उन्होंने कहा, "हम राज्यपाल से इस संगठन पर रोक लगाने के लिए कहने वाले हैं। गोवा एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है और दुनिया भर में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। अगर ऐसे संगठनों को गोवा में आगे बढ़ाया गया तो धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना टूट जाएगा और यह केवल एक राज्य की क्षति नहीं होगी बल्कि देश की भी क्षति होगी।"महाराष्ट्र और कर्नाटक पुलिस ने एम.एम. कलबुर्गी, गौरी लंकेश, गोविंद पंसारे और अन्य तर्कवादियों-लेखकों की हत्या के सिलसिले में संस्था के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है। संस्था ने हालांकि पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाई ने बहन की हत्या की

$
0
0
brother-killed-sister
मुजफ्फरपुर, 3 सितंबर,  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में भाई द्वारा बहनों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में छोटी बहन की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है । पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात रसूलपुर गांव के रहने वाले सरफराज का घर में बिजली का तार जोड़ने को लेकर अपनी ही बहनों से विवाद हो गया। आरोप है कि इस विवाद से गुस्साए सरफराज ने घर में सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी दोनों बहनों मुस्कान (17) और रिजवाना पर हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों बहनों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया जहां छोटी बहन मुस्कान की मौत हो गई। पारू के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया,"घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।"

ज्योतिरादित्य को भाजपा विधायक के बेटे ने गोली मारने की धमकी दी

$
0
0
jyotiradite-death-thratain-by-bjp-mla-son
दमोह 3 सितंबर, मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप लालचंद खटीक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी दी है। विधायक उमा देवी ने इस पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। कांग्रेस ने इसे भाजपा की बौखलाहट करार देते हुए सिंधिया की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, "सुन ज्योतिरादित्य तेरी रगों में जीवाजी राव का खून है, जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था, अगर उपकाशी हटा में प्रवेश कर इस धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा, लहारी में ही, या तो मेरी मौत होगी या तेरी।"सिंधिया पांच सितंबर को हटा जिले में जनसभा को संबोधित करने आने वाले है, इस पोस्ट को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। विधायक उमा देवी खटीक ने  बताया,"यह पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, सिंधिया सम्मानीय सांसद हैं, इस तरह की पोस्ट नहीं की जानी चाहिए। बेटे ने यह पोस्ट क्यों की है, इसका वे पता कर रही हैं। वे इस पोस्ट को हटाने को कहेंगी। प्रिंसदीप मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान पर भी अनर्गल टिप्पणी कर चुका है।"कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटैरिया का कहना है कि सिंधिया इस देश की सबसे चहेती शख्सियत में से हैं, उनके बढ़ते प्रभाव से भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक बौखलाए हुए हैं, यही कारण है कि उन पर अनर्गल आरोप लगाते हैं। पुलिस को इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सिंधिया की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 सितंबर

$
0
0
बेरोजगारी से बदहाल युवाओ कांग्रेस सरकार बनने पर देंगे रोजगार

sehore news
सीहोर/मध्यप्रदेश में शिक्षित युवा वेरोजगार घूम रहे है, वे काम करना चाहते है लेकिन पिछले पंद्रह वर्षो में भाजपा सरकार ने रोजगार के साधन उपलब्ध नही कराये है ।कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में विद्यार्थियो, युवाओ की मांगों पर विशेष ध्यान दिया है। युवा कांग्रेस नेता मनीष कटारिया ने बताया कि आज जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में स्थानीय सीहोर टाकीज चौराहे पर राष्ट्रीय सचिव भोपाल जोन प्रभारी अंकुर वर्मा, इंचार्ज क्रिस्टल सोलेमन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने युवा रोजगार मांग पत्र का विमोचन किया। इसके बाद कार्यक्रम में सेकड़ो बेरोजगार युवाओ से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोजगार मांग पत्र भरवाया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओ के हालात बहुत खराब है मेहेंगी उच्च शिक्षा के बाद भी यहा युवा बेरोजगार है  कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

ये है कांग्रेस के युवाओ के लिए वादे
- विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने का वादा किया  है ओर शासकीय शिक्षण संस्थानों में काम फीस के साथ सीटे बढ़ाने का संकल्प लिया है। 
- शिक्षा और व्यापार के लिए सस्ता और आसान लोन देने का वादा।
- रोजगार ने नए साधन उपलब्ध कराने के साथ स्थानीय युवाओ को काम।
- भर्ती परीक्षाओ ओर नोकरियों के फर्मो की निशुल्क फीस ।
- वेरोजगारो को 1000 रूपये वेरोजगारी भत्ता।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की जो वादे मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किये है उससे युवाओं को बेहतर कल की ओर जाने का अवसर मिलेगा ओर युवा रोजगार मांग पत्र भरवाने के साथ हर युवा को अपना अलग रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जा रहा है यह  कार्यक्रम पूरे जिले में हर मोहल्ले ओर ग्रामो  में चलेगा।

ये रहे उपस्थित
युवा रोजगार मांग पत्र कार्यक्रम में  वरिष्ठ कांग्रेस नेता राफ्फु खान, कमल सिंह पहलवान, पार्षद विवेक राठौर, राजू राजपूत,अल्पसंख्यक प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष शहजाद लाला, युवा नेता मुस्तुफा अंजुम, मेहरवान सिंह मुंदीखेड़ी, मनीष कटारिया, घनश्याम मीणा, भोला त्यागी,सिराज खान,राज़ी शेख, सर्वेश व्यास, शुभम कचनेरिया, दीपक सिसोदिया, राहुल गोस्वामी, हरिओम सिसोदिया, अनुभव सेन, मृदुल शर्मा, कमलेश यादव,मनीष मेवाड़ा,फ़ैज़ खान, शोभित राय, सौरभ राय,तनीश त्यागी, दानिश खान, आफताब आलम, प्रशांत भैरवे, कमल सिंह लसुलिया, राजेन्द्र पठारीया, जुबेर खान, यश यादव, विराट यादव,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिहार : पटना नगर निगम से जन्म और मृत्यु के प्रमाण-पत्र बनाने में काफी दिक्कत

$
0
0
birth-and-death-certificate
पटना : हरेक चर्च में पल्ली पुरोहित रहते हैं. जो रजिस्ट्रार की भूमिका भी निभाते हैं.बपतिस्मा संस्कार ग्रहण करने वाले शिशु के परिजनों को तत्काल जन्म प्रमाण-पत्र थमा दिया जाता है.अगर किसी की मौत हो जाती है तो तुरंत दफन क्रिया करने के बाद मृत्यु प्रमाण-पत्र परिजनों को दे दिया जाता है. इसी तरह की पुख्ता व्यवस्था करने का आग्रह सामाजिक कार्यकर्ता सुशील लोबो कर रहे हैं.उनका कहना है कि पटना नगर निगम में जन्म और मृत्यु प्रमाण- पत्र बनवाने में काफी दिक्कत होती है.दिक्कत के आलोक में सरकार के अधिकारी और कर्मचारी  अपनी जवाबदेही समझे और जनता की परेशानी दूर करें.  उन्होंने सरकार से  निम्न व्यवस्था करने की मांग है.(1) जिस तरह ईसाइयों को चर्च के फादर द्वारा जन्म और मरण के तुरंत बाद प्रमाण - पत्र निर्गत कर दिया जाता है, उसी तरह चिह्नित मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा से भी प्रमाण- पत्र निर्गत कर देने की व्यवस्था कर दी जाएं ताकि सुगमता से प्रमाण-पत्र ले सके.(2) चिह्नित शहरों व गांव के रजिस्टर्ड धार्मिक स्थल की लिखित पहचान कर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण के द्वारा उपरोक्त प्रमाण -पत्रों को निर्गत कर दें.

किफायती आवास सरकार की जिम्मेदारी : शबाना आजमी

$
0
0
low-price-house-government-responsiblity-shabana-azmi
मुंबई, तीन सितंबर, अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोमवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति किफायती आवास के लिए निजी क्षेत्र पर निर्भर नहीं रह सकता और वास्तव में इस मुद्दे को देखना सरकार की जिम्मेदारी है। आजमी ने कहा कि किफायती आवास के लिए निजी क्षेत्र पर निर्भरता दोषपूर्ण मॉडल है। अभिनेत्री ने कहा, “वास्तविकता यह है कि किफायती रिहाइश को निजी क्षेत्र के भरोसे छोड़ा जाना बहुत बड़ी दिक्कत की बात है। हम उस मॉडल का अनुकरण नहीं कर सकते। जब हम सबके लिए घर की बात करते हैं तो कई लोग कहने लगते हैं कि निजी क्षेत्र के पास इसे करने के लिए साधन है, उन्हें काफी जमीन मिल सकती है और वे इस काम को तेजी से करते हैं।” उन्होंने कहा, “लेकिन हमें यह बताना होगा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है। झुग्गियों में रहने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग बाजार मूल्य पर जमीन नहीं खरीद सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रियायती दरों पर घर उपलब्ध कराये बिना हम इस समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं।” आजमी ने ‘चेजिंग द अफोर्डेबल ड्रीम- अ प्लैन टू हाउस मुंबईज मिलियन्स’ नामक पुस्तक के विमोचन के मौके पर यह बात कही। पीके दास, गुरबीर सिंह, रितु दीवान और कबीर अग्रवाल ने यह पुस्तक लिखी है।

गोरखपुर से दिल्ली के लिए नयी उड़ान सेवा शुरू

$
0
0
new-flight-from-gorakhpur-to-delhi
लखनऊ, तीन सितंबर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर हवाईअड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया । उन्होंने गोरखपुर से दिल्ली के लिए नयी उड़ान सेवा का शुभारंभ भी किया । राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हवाईअड्डे के नये टर्मिनल भवन के दूसरे चरण और हवाईअड्डा प्राधिकरण के सीएसआर शेड्यूल के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित 108 बिस्तर के रैन बसेरे का उद्घाटन किया।  उन्होंने दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली की इण्डिगो की नई उड़ान का शुभारम्भ भी किया।  योगी ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत प्रदेश के 12 हवाईअड्डे विकसित किये जा रहे हैं । इसके अलावा कुशीनगर तथा दिल्ली के पास जेवर में नये अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे स्थापित किये जाएंगे। जल्द ही गोरखपुर से कोलकाता, मुम्बई, बेंगलूरू, काठमाण्डो के लिए भी हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी । इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिस तरह रेलवे और बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं, उसी प्रकार हवाईअड्डे पर भी पहुंचें। कार्यक्रम में केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयन्त सिन्हा, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ भी मौजूद थे ।

निमरत कौर ने लिंकअप की खबरों को बकवास बताया

$
0
0
nimrat-kaur-justified-rumors
मुंबई, तीन सितंबर, ‘द लंचबॉक्स’ की अभिनेत्री निमरत कौर ने टीम इंडिया के क्रिकेट कोच रवि शास्त्री के साथ लिंकअप की खबरों को बकवास बताया है। अभिनेत्री (37) ने बिना किसी का नाम लिये मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, ‘‘कोरी कल्पना कहीं अधिक हानिकारक हो सकती है।’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘सच : मुझे रूट कनाल कराने की जरूरत हो सकती है। कल्पना : इसके सिवा आज अपने बारे में मैंने बाकी सबकुछ पढ़ा। अधिक सच : कल्पना कहीं अधिक हानिकारक हो सकती है। मंडे ब्लूज (सोमवार का बोझिलपन) होता है और मुझे आईसक्रीम पसंद है। तो चलिये बेकार की बातों को छोड़ते हुए खुशी के दिनों में आगे बढ़ते हैं।’’ ऐसी अफवाह है कि अभिनेत्री बड़ी गोपनीयता से पूर्व क्रिकेटर को डेट कर रही हैं। बहरहाल शास्त्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है : शिवराज

$
0
0
congress-hunger-for-my-blood-shivraj-chauhan
भोपाल, तीन सितम्बर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस उनके खून की प्यासी हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मर भी गये तो फिर से जन्म लेकर आयेंगे और जनता की सेवा करेंगे। जन्माष्टमी के मौके पर भोपाल केंद्रीय कारागार में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। मैं तो जनता के लिये जीने वाला हूं, मर जाऊंगा तो भी, फिर जन्म लेकर आ जाऊंगा और फिर लोगों की सेवा करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक पार्टी की यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पथराव किया जाये। मध्यप्रदेश की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था। अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी यह नहीं हुआ। विचारों से खूब लड़ते थे। इस तरह के हमले लोकतंत्र के लिये शुभ नहीं हैं। मध्यप्रदेश के लिये शुभ नहीं हैं, कांग्रेस के लिये भी शुभ नहीं हैं। मैं श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल जी और प्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ जी से भी कहना चाहता हूं कि किस दिशा में कांग्रेस को ले जाना चाहते हैं। क्या जो उनके नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं, यह उचित है।’’  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘‘इस तरह की राजनीति मध्यप्रदेश में नहीं होनी चाहिये। मैदान में मुकाबला करो, विचारों से करो, तुम अपनी बात कहो, हम अपनी बात कहें। अंधेरे में पत्थर चलवाते हो। किस दिशा में प्रदेश को ले जाना चाहते हो।’’ कांग्रेस के आरोप कि एसटी/एससी एक्ट के विरोध में जनता मुख्यमंत्री पर पथराव कर रही है, के सवाल पर चौहान ने उत्तर दिया, ‘‘अच्छा, पूरे प्रदेश में घूम रहा हूं, कहीं नहीं हुआ, चुरहट में ही होगा।’’ गौरतलब है कि सीधी जिले में चुरहट विधानसभा क्षेत्र से मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस के अजय सिंह प्रतिनिधत्व करते हैं। इसी क्षेत्र में रविवार की रात मुख्यमंत्री चौहान की जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान कुछ कथित कांग्रेसियों द्वारा पत्थर फेंके जाने से रथयात्रा वाहन के एक शीशे को नुकसान पहुंचा था।

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images