Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : AISF द्वारा LNMU के कुलपति का पुतला दहन, कारण रिजल्ट में गड़बड़ी।

0
0
*स्नातक द्वितीय खंड के रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी के विरोध में एल एन एम यू के कुलपति का पुतला दहन*
aisf-protest-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार), स्नातक द्वितीय खंड के रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद के बैनर तले आज दिनांक 3 सितंबर 2018 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के आर्थिक दोहन शोषण की नियत से स्नातक द्वितीय खंड के रिजल्ट में सोची समझी साजिश के तहत व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी किया है। हमारा संगठन इसकी घोर निंदा करता है और काँपियों का पुनर मूल्यांकन करके रिजल्ट में सुधार करने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जीते हुए प्रतिनिधियों जो छात्र हित का दंभ भरते हैं के रहते स्नातक द्वितीय खंड में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होना उनके लिए धिक्कार है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्तर पर जीत के बाद से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्तर में गिरावट और शिक्षा में भ्रष्टाचार बढ़ा है। अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि आगामी छात्र संघ के चुनाव में छात्र हित का दंभ भरने वाले एबीवीपी के उखाड़ फेंकने की जरूरत है। और एबीवीपी के प्रतिनिधियों ने परीक्षा नियंत्रक के साथ सांठगांठ करके रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी कर के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। जिसका जवाब आने वाले छात्र संघ के चुनाव में हमारा संगठन देने का काम करेगा। महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्राची सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार बेहतर शिक्षा की बात करता है, दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है, जिससे महाविद्यालय कैंपस के अंदर अराजकता की स्थिति बनी हुई रहती है। गुंडागर्दी चरम पर है। उस दौर में छात्रों के रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करके उनसे आर्थिक दोहन शोषण करने का रास्ता विश्वविद्यालय प्रशासन ने बनाने का काम किया है जो काफी निंदनीय है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को लूट-खसोट का अड्डा बना कर रख दिया है। विश्वविद्यालय मुख्यालय में काफी भ्रष्टाचार है। जिसके खिलाफ हमारा संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था जुलूस की शक्ल में पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से भ्रष्ट वीसी हाय हाय, परीक्षा नियंत्रक शर्म करो, स्नातक द्वितीय खंड के रिजल्ट में सुधार करना होगा, परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित करके रिजल्ट को पेंडिंग में डालने वाले विश्वविद्यालय प्रशासन हाय-हाय, विश्वविद्यालय प्रशासन डूब मरो, विश्वविद्यालय को लूट-खसोट का अड्डा बनाना बंद करो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए मार्केट का भ्रमण किया और जी डी कॉलेज गेट पर पहुंचा। जी डी कॉलेज गेट पर पहुंचकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला का दहन किया। पुतला को मुखाग्नि महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्राची सिंह एवं महाविद्यालय प्रतिनिधि प्रीति कुमारी ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि विवेक कुमार, रौनक परवीन,रफत आरा, नगर सह सचिव गौरव कुमार, नगर अध्यक्ष मोहम्मद ताजुद्दीन, गुलनाज परवीन, गजाला परवीन इत्यादि उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश : शादी का झांसा देकर विधवा के साथ बलात्कार

0
0
widow-raped
मुजफ्फरनगर (उप्र.), चार सितंबर,उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला ने अपने एक रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति की मौत के बाद उसके रिश्तेदार ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये।  पुलिस के मुताबिक महिला के उक्त आरोपी ने बाद में अपने परिवार के दबाव में उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है।

चोर होने के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या

0
0
thieve-doubt-youth-killed
नयी दिल्ली, चार सितंबर, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुकुंदपुर में मंगलवार तड़के कथित तौर पर कीमती सामान चुराने के लिए एक घर में घुसे किशोर की स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) असलम खान ने बताया कि 16 वर्षीय लड़का कथित तौर पर कीमती सामान चुराने घर में घुसा था लेकिन घर के मालिक ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भलस्वा डेयरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन फरार हैं। 

बाढ़ के बाद अब बुखार की चपेट में आया केरल

0
0
after-flood-flu-in-kerala
तिरूवनंतपुरम, तीन सितंबर, केरल के ज्यादातर हिस्सों से बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब वहां बुखार की परेशानी ने घर कर लिया है। लेप्टोस्पायरोसिस सहित अन्य बुखार के कारण 29 अगस्त से अभी तक नौ लोग मारे गये हैं। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अनुसार, सोमवार को पलक्कड़ और कोझीकोड़ जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के कारण सोमवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विभन्न अस्पतालों में 71 लोग लेप्टोस्पायरोसिस (रैट फीवर) से ग्रस्त पाये गये हैं, जबकि 123 लोगों में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को 13,800 से ज्यादा लोगों ने अस्पतालों में विभिन्न बुखारों के लिए अपना इलाज कराया। इनमें से डेंगू के 11 मामले निकले जबकि 21 संदिग्ध मामले थे।

उत्तर प्रदेश : स्कूल के बाहर छात्र की गोलीमार कर हत्या

0
0
student-shot-dead-school-gate
मुजफ्फरनगर (उप्र.), चार सितंबर, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूल के बाहर 11 वीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के डूंगर गांव निवासी प्रेयांशु के रूप में की गयी है। कंधला के क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि नेशनल इंटर कॉलेज के बाहर आज सुबह उसे गोली मार दी गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। तिवारी ने बताया कि इस बीच, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

कर्नाटक के स्थानीय चुनाव में भाजपा को लोगों का समर्थन मिलना जारी है : अमित शाह

0
0
karnatak-suport-bjp-amit-shah
नयी दिल्ली, तीन सितंबर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के स्थानीय निकाय चुनावों के ऐलान के बाद पार्टी को ‘समर्थन जारी रखने’ के लिए राज्य के मतदाताओं को आज शुक्रिया कहा। उन्होंने दावा किया कि नतीजे जनता दल (एस) और कांग्रेस के बीच के ‘अपवित्र गठबंधन’ के खिलाफ लोगों के असंतोष को दिखाते हैं। शाह ने ट्वीट किया, “मैं भरोसे और भाजपा को लगातार समर्थन देने के लिए कर्नाटक के भाइयों एवं बहनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य का अवसरवादी ग‍ठबंधन प्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा किये जा रहे कार्यों के बीच में नहीं आएगा।”  उन्होंने अपने पार्टी के प्रदर्शन को शानदार करार दिया। शाह ने कहा, “भाजपा को भारी समर्थन और कांग्रेस एवं जद (एस) की सीटों में कमी कर्नाटक में अपवित्र गठबंधन को लेकर लोगों के असंतोष को दिखाता है।” 

निजी चैनलों को ‘दलित’ शब्द के इस्तेमाल से बचने का आग्रह

0
0
guideline-for-private-channel-to-not-use-dalit
नयी दिल्ली, 4 सितंबर,  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर सभी निजी टीवी चैनलों को बंबई उच्च न्यायालय के एक फैसले के आलोक में अनुसूचित जातियों से जुड़े लोगों के लिए ‘दलित’ शब्द के इस्तेमाल से बचने का आग्रह किया है।  परामर्श में चैनलों से आग्रह किया गया है कि वे अनुसूचित जाति के लोगों का उल्लेख करते हुए ‘दलित’ शब्द के इस्तेमाल से बच सकते हैं।  सात अगस्त को सभी निजी टीवी चैनलों को संबोधित करके लिखे गए पत्र में बंबई उच्च न्यायालय के जून के एक दिशा-निर्देश का उल्लेख किया गया है। उस दिशा-निर्देश में मंत्रालय को मीडिया को ‘दलित’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर एक निर्देश जारी करने पर विचार करने को कहा गया था। पंकज मेशराम की याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने ये निर्देश दिया था। 

एलिस्टेयर कुक ने की संन्यास की घोषणा

0
0
cook-announce-retirement
लंदन, 4 सितंबर, इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है।  श्रृंखला का अंतिम मैच सात सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा जो 33 साल के कुक के टेस्ट करियर का 161वां मैच होगा। उन्होंने अब तक 44.88 के औसत से 12,254 रन बनाये है जिसमें 32 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।  भारत के खिलाफ 2006 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले कुक ने इसी टीम के खिलाफ 2011 में बर्मिंघम में सर्वश्रेष्ठ 294 रन की पारी खेली थी।  मौजूदा श्रृंखला में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है जिसमें उन्होंने चार टेस्ट की सात पारियों में महज 109 रन बनाये हैं। इस प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहा था।  ईसीबी से जारी बयान में कुक ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ महीने से काफी सोच विचार के बाद मैंने भारत के खिलाफ श्रृंखला के अंतिम मैच के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने का मन बना लिया है।’’ कुक ने कहा, ‘‘ यह हालांकि मुझे उदास करने वाला दिन है, लेकिन मैं ऐसा अपने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैंने इस खेल को सब कुछ दिया है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतना कुछ हासिल करूंगा और इतने लंबे समय तक कुछ महान खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा।’’  इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा कमी ड्रेसिंग रूम के माहौल की खलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ इस फैसले की सबसे मुश्किल बात यह है कि मैं टीम के साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम फिर से साझा नहीं कर सकूंगा, लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है।’’ 

बल्लेबाज के तौर पर कुक के पास ना तो डेविड गावर के जैसी तकनीक थी ना ही केविन पीटरसन के जैसे शॉट लेकिन अविश्वसनीय एकाग्रता और रन बनाने की क्षमता से वह इस खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं।  उनके करियर की सबसे बड़ी सफलता कप्तान के तौर पर 2012 में भारत में 2-1 से टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करना था। उन्होंने इस श्रृंखला में ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर की स्पिन जोड़ी का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया। सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्लेबाज के तौर पर भी उन्होंने इस श्रृंखला में तीन शतक लगाये। उन्होंने मोटेरा में 176, मुंबई में 122 और कोलकाता में 190 रन की पारी खेली। कुक ने कहा, ‘‘ बगीचे में एक बच्चे के रूप में क्रिकेट खेलने से लेकर मैंने अपने पूरे जीवन में इस खेल से प्यार किया है। मैं यह बयां नहीं कर सकता कि इंग्लैंड की जर्सी पहनना मेरे लिए कितना खास है। मुझे पता है कि यह समय है जब अगली पीढ़ी के युवा क्रिकेटरों को मौका दिया जाए जो हमारा मनोरंजन करें और देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करें।’’  एसेक्स क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने वाले कुक ने करियर संवारने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का शुक्रिया अदा किया।  उन्होंने कहा, ‘‘ सात साल की उम्र में मैं एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के बाहर उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए खड़ा था और मैं भाग्यशाली था कि कुछ वर्षों के बाद वह मेरे मेंटर बने और मेरे करियर के शुरूआती दौर में उनकी भूमिका अहम रहीं।’’  कुक ने हालांकि कहा कि वह एसेक्स के साथ कप्तान के तौर पर आगामी सत्र में जुड़े रहेंगे।

जम्मू एवं कश्मीर में ग्रेनेड हमले में 3 जवान, नागरिक घायल

0
0
grenade-attack-3-injured-in-kashmir
श्रीनगर, 4 सितंबर,  जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने सोपोर इलाके में संग्राम क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ के दल पर ग्रेनेड फेंका। इस विस्फोट में चार व्यक्ति घायल हो गए।पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की तलाशी के लिए घेराबंदी की गई है।

वायुसेना का मिग विमान जोधपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त

0
0
mig-crash-in-jodhpur
जयपुर, 4 सितंबर, भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का मिग विमान मंगलवार को राजस्थान में जोधपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने यह जानकारी दी। इस हादसे में पायलट व सहपायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। जोधपुर से उड़ान भरने वाला मिग 27 लड़ाकू विमान देवरिया गांव के पास गिर गया। रक्षा के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल सोम्बित घोष ने कहा कि पायलटों ने घनी आवासीय कॉलोनियों को बचाया और जेट एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि पायलटों के सही समय पर लिए गए फैसले से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। दुर्घटनाग्रस्त स्थल से काला धुआं निकलते देखा जा सकता था। इसे देखकर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। घोष ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शी चंपालाल ने कहा कि दो से तीन लड़ाकू विमान उड़ रहे थे कि अचानक इनमें से एक विमान से धुआं निकलते देखा गया। यह विमान तेज आवाज करते हुए नीचे गिर गया। पायलटों को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

आप विधायकों को जेल भेजने के लिए दिल्ली पुलिस की बैठक शर्मनाक : केजरीवाल

0
0
kejriwal-condemn-delhi-police
नई दिल्ली, 4 सितंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय दिल्ली पुलिस का आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को कैसे जेल भेजा जाए, इस पर चर्चा के लिए बैठक करना शर्मनाक है। उन्होंने कहा,"यह शर्मनाक है कि पुलिसकर्मी इस पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे हैं कि आप विधायकों को कैसे जेल भेजा जाए। काश उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने और कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए समय और ऊर्जा का सदुपयोग किया होता, जो आज (नरेंद्र) मोदी शासन के दौरान सबसे खराब है।"केजरीवाल ने एक ट्वीट कर यह खबर भी साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि शहर की दक्षिणी रेंज के पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने योजना रणनीति के लिए एक बैठक बुलाई थी क्योंकि आम आदमी पार्टी के खिलाफ अदालत में मुकदमा मजबूत नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा,"जिम्मेदारी तय करें। इन झूठे मामलों के लिए किसने निर्देशित किया उपराज्यपाल या प्रधानमंत्री ने? क्या पुलिस अधिकारियों को उपराज्यपाल /प्रधानमंत्री द्वारा लिखित निर्देश दिए गए थे? अगर हां, तो लिखित निर्देश सार्वजनिक करें।"केजरीवाल ने कहा,"अगर नहीं, तो गैर-कानूनी रूप से मौखिक निर्देशों का अनुसरण करने वाले पुलिस अधिकारियों को जरूर गंभीर सजा का समना करना चाहिए।"

निशानेबाजी विश्व कप में मिथारवाल को मिला स्वर्ण पदक

0
0
mitharwala-won-gold-in-world-shooting
चांगवान (दक्षिण कोरिया), 4 सितंबर, भारतीय निशानेबाज ओम प्रकाश मिथारवाल ने चांगवान में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में मंगलवार को स्वर्ण पदक हासिल किया। वेबसाइट 'ईएसपीएन'की रिपोर्ट के अनुसार, मिथारवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोना जीता है। मिथारवाल पहले भारतीय निशानेबाज हैं, जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले, जीतू राय ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था। इस साल आस्ट्रेलिया में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा तथा 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीतने वाले मिथारवाल ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कुल 564 अंक हासिल किए। इसके अलावा, विश्व चैम्पियनशिप में भारत को जूनियर 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी दो स्वर्ण पदक हासिल हुआ है। भारत को जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल हुआ है। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी ने अभिधन्य पाटिल के साथ मिलकर इस स्पर्धा के फाइनल में 407.3 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य जीता।

अमेरिकी ओपन में उलटफेर का शिकार हुए फेडरर

0
0
fedrar-out-from-us-open
न्यूयॉर्क, 4 सितंबर, स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमान ने उन्हें मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नम्बर-55 मिलमान ने वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर को 3-6, 7-5, 7-6 (7), 7-6 (3) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मिलमान का सामना अब 13 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक से क्वार्टर फाइनल में होगा। जोकोविक ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया है।

पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ाने पर यशवंत सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना

0
0
yashwant-sinha-attack-government-on-petrol-price
नई दिल्ली, 4 सितंबर, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार की खूब आलोचना की और इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन नहीं किए जाने पर निराशा जताई। सरकार की आर्थिक नीतियों के धुर विरोधी रहे सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, "पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं और रोजाना हर दिन कीमतें नई ऊंचाईयों पर पहुंच रही हैं। विपक्षी दल सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे हैं? वे किस बात का इंतजार कर रहे हैं?"भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता की टिप्पणियां देश भर में पहले से अभूतपूर्व स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों के होने के बावजूद मंगलवार को लगातार 10वें दिन कीमतें बढ़ने के बाद आई हैं।राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 78.84 रुपये प्रति लीटर बिके पेट्रोल के मुकाबले अब पेट्रोल 79.15 रुपये प्रति लीटर बिका।

बेगूसराय : जदयू की चुनावी दौरा जोरों पर प्रखंड दर प्रखंड बैठक जारी।

0
0
*विकास मेरा धर्म, सुशासन मेरा कर्म-भूमिपाल राय*
jdu-election-prepration-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) बलिया, 4 सितम्बर । प्रखंड जनता दल (यू) के संवाद एवं समीक्षा आज दो प्रखंड बलिया एवं डंडारी में संबाद समीक्षा हुई।बलिया से प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह ,डंडारी से प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह,प्रभारी नंद कुमार,प्रभारी विजय अग्रहरी उपस्थित थे । बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह जिला अध्यक्ष भूमिपाल पाल राय ने कहा कि जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बने हैं तब से उन्होंने विकाश को अपना धर्म और सुशासन को कर्म बना कर बिहार को सवारने में लगें हुई हैं।आज बिहार में विकास दिख रहा है राज्य में सुशासन है।नीतीश जी ना तो किसी को फँसाते है ना ही बचाते हैं फिर भी कुछ लोग राजनीत के तहद बिहार को बदनाम करने पर तुले हैं। जदयू का एक-एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के आह्वान पर मर मिटने को तैयार है,तो इस पार्टी को लोकसभा चुनाव जीतने से कौन रोक सकता है?बिहार में लोकसभा चुनाव नीतीश जी के विकास पर ही होगा ।हमारे नेता नीतीश कुमार सम्पूर्ण बिहार को अपना परिवार मानते है,और समग्र विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील हैं और विकास कर रहे है।यही कारण है कि  आज देश मे लोकप्रिय नेताओ में इनकी पहचान बनी हुई है।इस संबाद समीक्षा में उपस्थित हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य ब्रज किशोर मेहता,रामनंदन पासवान ,प्रवक्ता अरुण महतो,मुकेश राय ,रामप्रवेश सिंह,मो0अब्दुल्ला,मनोज दास,कल्पना कुमारी,मो0 जहाँगीर,अशोक सिंह,अरविन्द साह,अमित सिन्हा ,अदित्य राज वर्मा,राज कुमार ताँती,मो0 परवेज आलम ,मिथुन कुमार,हरी नंदन चौरसिया,भूमिभूषण राय,आदि जदयू के समर्पित कार्यकर्ता एवं प्रभारीगण उपस्थित हुये ।

बिहार : बेगूसराय, बलिया भाकपा का गढ़ : सत्यनारायण सिंह

0
0
cpi-cader-seat-begusaray-baliya
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 04 सितम्बर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने बयान जारी कहा कि यह कहना गलत है कि भाकपा दो ही बार बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव जीती है। जबकि सच्चाई यह है कि 1977 के परिसीमन के बाद बेगूसराय जिले में दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय और बलिया हो गया। बलिया लोकसभा क्षेत्र में बेगूसराय जिले के पांच विधानसभा सभा क्षेत्र बरौनी, बखरी, बछवाड़ा, चेरियाबरियारपुर और बलिया विधान सभा एवं खगड़िया जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र शामिल था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिले की बलिया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ती रही है। बलिया लोकसभा से भाकपा के सुर्यनारायण सिंह ने 1980,1989 एवं 1991 में जीत दर्ज की थी जबकि 1996 में शत्रुघ्न प्रसाद सिंह चुनाव जीते थे। 1996 के बाद जीतने भी चुनाव हुए हैं, उसमें भाकपा लड़ाई में रही है। उन्होंने कहा कि 2009 के परिसीमन में बलिया लोकसभा छेत्र समाप्त हो गया और बेगूसराय जिले की सभी सात सीटें बेगूसराय लोकसभा निर्वाचन छेत्र में शामिल हैं। बेगूसराय लोकसभा छेत्र में भाकपा की मजबूत पकड़ है। भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि 1962 से लेकर 1996 तक हर लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी चार से आठ सीटों पर जीतती रही है। वर्तमान बिहार के बेगूसराय, मधुबनी, मोतिहारी, पटना, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद और बक्सर लोकसभा सीट पर भाकपा जीतती हारती रही है। 1991 में आठ और 1996 में चार लोकसभा सीटों पर भाकपा चुनाव जीती थी। पार्टी फिलहाल बेगूसराय, मधुबनी, खगड़िया, बांका, मोतिहारी और गया व जमुई सीट पर तैयारी कर रही है।

बिहार : काँग्रेस के नव नियुक्त सचिव विधायक डॉ.मो. जावेद का अभिनंदन

0
0
congress-mla-md-javed-honored
पटना: आज मंगलवार को अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के नव नियुक्त सचिव विधायक डॉ.मो. जावेद विधायक का कांग्रेस मुख्यालय,सदाकत आश्रम, में  अभिनंदन किया गया. बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कॉकब कादरी, अखिलेश सिंह ,सांसद, बंटी चौधरी, विधायक, राजेश राम विधायक, प्रेमचंद मिश्र पार्षद, विधान परिषद आदि ने विधायक सचिव सह बंगाल के इंचार्ज , सीमांचल के रहने वाले डॉ.मो.जावेद का जमकर अभिनंदन किया. वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के नव नियुक्त सम्मानित सचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी डॉ० मोहम्मद जावेद साहब, सचेतक - बिहार काँग्रेस विधान मंडल दल को छज्जू बाग, पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर बधाई दी गयी. साथ में पुराने साथी सारण जिला कांग्रेस के समर्पित नेता स्वर्गीय खुर्शीद भाई का पुत्र फैसल अनवर.जावेद भाई को अशेष मंगलकामनाएं दिए.मंगल कामना करने वालों में अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह,  सुधा मिश्र, शमा प्रवीण, संजीव सिंह टोनी.

बिहार : एक्स.टी.टी.आई.रोड का मसला हल करने पटना नगर निगम नगर आयुक्त को आवेदन

0
0
application-to-patna-municiple-for-tti-road
पटना: नगर विकास समिति के अध्यक्ष हैं विधान पार्षद तनवीर अख्तर.उनके समक्ष दीघा पटना स्थित एक्स.टी. टी.आई.रोड से उत्पन्न नागरिक समस्याओं को रखने का कार्य बी.जे.पी.अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने किया था.विधान पार्षद जनाब अख्तर ने सामूहिक आवेदन देने को कहा था. तब नगर विकास समिति के अध्यक्ष व विधान पार्षद तनवीर अख्तर ने पटना नगर निगम के नगर आयुक्त को सामूहिक आवेदन के आलोक में लिखा है कि पटना के एक्स.टी.टी. आई.दीघा वार्ड सं.-01 में स्थित है.यहां के निवासीगण ने अनुरोध किया है कि विगत कई वर्षों से मरियम कॉलोनी के लोग मुख्य सड़क जर्जर होने से आवागमन करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं.एक्स.टी.टी.आई.दीघा वार्ड सं.-1मुख्य सड़क लगभग 20 फीट चौड़ा है,परंतु अतिक्रमण के कारण यह सड़क काफी सकरा हो गया है.जलजभाव का मुख्य कारण अतिक्रमण है.सरकार के द्वारा उक्त सड़क पर 2017 में ह्मूम पाइप बिछाने हेतु गड्डा किया गया,परंतु पाइप नहीं बिछाया गया एवं गड्डे को पूर्ववत छोड़ दिया गया.जिसके कारण आय दिन दुर्घटना होती रहती है. पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाना है,जिसके लिए पटना की सड़कों का दुरूस्त होना सर्वप्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए.यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाते हुए पीसीसी कराने की कार्रवाई हो. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.संजय पासवान,विधान पार्षद तनवीर अख्तर,कुर्जी पल्ली के प्रधान  पुरोहित,प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह और कुर्जी पल्ली परिषद के सदस्य शैलेश अंथोनी मौजूद थे.

बेगूसराय : श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता।

0
0
kushti-on-krishnashtamai-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार)  आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में जहाँ मेला तो लगती ही है,परन्तु यहाँ वनद्वार बेगूसराय में श्री चन्द्रमोहन कुमार के प्रयास से कुश्ती प्रतियोग्यता का भी भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एकता फाउण्डेशन एवं श्रीरामजानकी प्रॉडक्शन और लव यू दुल्हिन के निर्माता रजनीकान्त पाठक जी ने स्थानीय पहलवानों की ओर से प्रतिद्वंदी पहलवान से हाथ मिलाकर कुश्ती का उद्घाटन, कर कुश्ती का शुभारम्भ किया।इससे पहले आयोजन कर्ता चन्द्रमोहन कुमार ने रजनीकान्त पाठक को पुष्प माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ततपश्चात कुश्ती का शुभारम्भ किया गया।इस प्ररियोगिता में स्थानीय पहलवान के अलावा गोरखपुर, बनारस,पण्डारख और खगड़िया जिले से आये पहलवानों ने भाग लिया।अन्य अतिथियों में सेवा निवृत मिथलेश बाबू,भाजपा मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप पाठक, एकता फाउण्डेशन के जिला संयोजक मनोज कुमार,नीमा चाँदपुरा के थाना प्रभारी संतोष शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।यहाँ के अखाड़े की कुस्तीयों का आनन्द लेने इन अतिथियों,उद्घाटन कर्ता पाठक जी के साथ लाखों की सँख्या में जनसैलाब देखने को मिला।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 सितंबर

0
0
जीएसटी कम्पोजिशन होल्डर के लिए डीम्ड कर निर्धारण योजना प्रारंभ

वाणिज्यकर अधिकारी सीहोर ने समस्त व्यवसायियों को सूचित करते हुए बताया कि यदि किसी व्यवसायी ने जीएसटी एक्ट के तहत कम्पोजिशन (प्रशमन) की सुविधा ली है तो उन्हें दुकान पर साईन बोर्ड लिखवाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं लिखे होने पर जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जो व्यवसायी वर्ष 2016-17 के वेट, केन्द्रीय कर, प्रवेश कर के रिटर्न समय पर जमा नहीं कर सके थे उनके लिए शासन द्वारा डीम्ड कर निर्धारण योजना चलाई जा रही है जिसके अन्तर्गत 1 अक्टूबर तक निर्धारित प्रारुप में आवेदन किया जा सकता है। उक्त योजना के अन्तर्गत व्यवसायी द्वारा ब्याज सहित कर राशि जमा कर, कर निर्धारण किया गया मान्य किया जायेगा। साथ ही सभी व्यवसायी जीएसटी एक्ट के अन्तर्गत जीएसटीआर-3 बी एवं जीएसटीआर-1 नियत दिनांक तक जमा कर शास्ति की कार्यवाही से बचें। 

स्वास्थ्य विभाग में ली जा रही मतदान की गरिमा को बनाए रखने  की शपथ

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने सिविल सर्जन सहित समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया है कि वे मैदानी अमले ए.एन.एम. तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित समस्त बैठकों में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ पत्र का वाचन अवश्यक करें। मतदाता जनजागरूकता एवं मैदानी स्तर पर समस्त कर्मचारियों को शपथ दिलाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ द्वारा निर्वाचन से संबंधित अंतरविभागीय बैठक में दिए गए है। सीएमएचओ ने जारी निदेशों में कहा है कि निष्पक्ष निर्वाचन की शपथ अवश्य कराएं तथा विभागीय योजनाओं के प्रसार-प्रचार के दौरान मतदान के महत्व पर आम मतदाताओं को अवश्य जागरूक करें। निर्देशों के परिपालन में विभागीय बैठकों में मतदाता जागरूकता से संबंधित शपथ कर्मचारियों एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ली जा रही है तथा आम नागरिकों को भी शपथ दिलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तिवारी ने बताया कि निर्देशानुसार मैदानी स्तर पर आशा एवं ए.एन.एम.द्वारा ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर हो रही बैठकों में शपथ ली जा रही है। शपथ में कहा जा है कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, जाति, वर्ग समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कृषि विकास अधिकारियों ने किया फसलों का निरीक्षण
मौसम में आर्द्रता के परिणाम स्वरूप खेतों में उगाई जा रही फसलों जैसे सोयाबीन, मूंग, उड़द इत्यादि में बीमारी एवं कीटों की समस्या होने की सूचना पर ग्राम बांसिया,गवा,दुर्गगांव,चांदबढ़ जागीर, चरनाल, गढ़ीबगराज, कोलूखेड़ी दोराहा, अहमदपुर, पाटन एव झरखेड़ा में कृषि वैज्ञानिक डॉ जे.के. कन्नोजिया, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर द्वारा फसलों का निरीक्षण किया। गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सोयाबीन फसल में स्टेम फ्लाई तना मक्खी नामक कीट से सोयाबीन फसल प्रभावित पाई गई। तना मक्खी द्वारा प्रमुखता से सोयाबीन में तना में छेद करके अण्डा दिया गया है, जिसकी इल्ली से तने के अंदर का भाग प्रभावित होने के कारण पौधों में पौषक तत्वों का संचार सही प्रकार से न होने की वजह से पौधे पीले पड़ने लग गये हैं। कृषकों को तना मक्खी के नियंत्रण हेतु बीटासईफ्युथ्रिन+ईमिडाक्लोप्रिड नामक कीटनाशक का छिड़काव करने की सलाह दी गई है। समस्त कृषक बंधु फसलों का नियमित निरीक्षण करते रहें एवं किसी प्रकार की समस्या के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया, कृषि महाविद्यालय सीहोर एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर उचित सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को 

08 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम एवं भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले, विद्युत एवं जलकर / बिल (चोरी के मामलों को छोड़कर), दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में जलकर/सम्पतिकर एवं विद्युत से संबंधित मामलों में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में उभय पक्षों के मध्य राजीनामा होने पर सद्भावना का वातावरण निर्मित होकर कटुता समाप्त हो जाती  है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निराकृत होने पर न्याय शुल्क वापसी का भी प्रावधान है। 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

sehore news
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें भोपाल-देवास कॉरीडोर कंपनी को निर्देशित किया गया है कि अमलाहा टोल पर एल.ई.डी स्क्रीन की व्यवस्था की जाए। जिसमें दुर्घटनाओं के आंकड़े दिखाए जावेंगे। नगरपालिका के माध्यम से मोबाईल क्रेन व्यवस्था, पार्किंग जोन, नो एंट्री जोन का बोर्ड प्रदर्शित किया जायेगा। नगरपालिका को निर्देशित किया है कि सभी मॉल एवं बड़ी बिल्डंग जिनमें पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है वहां एक माह में व्यवस्था कराएं अन्यथा बिल्डिंग सीज की जावेगी इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण फैंसलों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, जिला परिवहन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन 5 को

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर को टाउनहॉल परिसर में प्रात: 11 बजे किया जाएगा। जिसमें जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तथा शिक्षा विभाग को विशिष्ट सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीहोर विधाययक श्री सुदेश राय, अध्यक्षता कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह चेयरमेन की उपस्थित रहेंगे।  

Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images