Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार में 'ऑपरेशन दलाल'के तहत अब तक 90 गिरफ्तार

0
0

abhyanand
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद बिहार में भी भ्रष्टाचार उन्मूलन के तहत पुलिस ने 'ऑपरेशन दलाल'चलाया है। इस अभियान के तहत पिछले तीन दिनों में विभिन्न जिलों के सरकारी कार्यालयों में छापा मारकर अब तक 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन दलाल 11 जनवरी से ही शुरू है, इसके तहत अब तक 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में दलालों पर संगठित अपराध के अभियुक्तों की तरह कार्रवाई की जाएगी। दलालों की संपत्ति भी 'प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट'के तहत जब्त की जाएगी। 

अभयानंद ने बताया कि आरा परिवहन कार्यालय के बाहर और भीतर शनिवार को की गई कार्रवाई में परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सोमवार को विभिन्न जिलों में 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इनमें मुंगेर में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि पूर्णिया और पश्चिम चंपारण में 12-12, बक्सर में नौ, औरंगाबाद और नालंदा में पांच-पांच तथा कटिहार में सात लोग पकड़े गए। इसके अलावा शेखपुरा, रोहतास, अररिया और किशनगंज जिले से भी गिरफ्तारियां हुई हैं। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को इसके लिए पुलिस टीम गठन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मातहत अधिकारियों से कहा है कि वे अपने जिलों में वैसे दफ्तरों को चिह्न्ति करें जहां लोगों को दलालों के माध्यम से काम करवाना पड़ता है और ऐसे दफ्तरों पर छापेमारी करें। 

अंजू बॉबी जॉर्ज पहली स्वर्ण पदक विजेता एथलीट बनी

0
0
एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2005 के मोनाक वर्ल्ड एथलेटिक्स के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन अब वो बन गई हैं भारत की ओर से वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट. उनके सिल्वर मेडल को गोल्ड मेडल में प्रमोट कर दिया गया है.

अंजू 2005 में मोनाको वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में दूसरे स्थान पर रही थीं लेकिन इंटरनेशनल एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूस की तातयाना कोतोवा के डोपिंग में पकड़े जाने के कारण अब अंजू को गोल्ड मेडल दे दिया है. अंजू ने कहा, 'मुझे एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) ने बताया कि मोनाको वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल्स के लिए मुझे गोल्ड मेडल मिलेगा. मैं वास्तव में खुश हूं और इंतजार का फल मीठा होता है यह साबित हो गया.'उन्होंने कहा, 'रूस की लंबी कूद की चोटी की महिला एथलीटों को लेकर मुझे हमेशा संदेह रहा और मैं जानती थी कि वे डोप में फंस सकती हैं.'

 रूस की कोतोवा को पिछले साल डोपिंग में पकड़ा गया था. हेलसिंकी में 2005 में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लिए गए उनके नमूनों में प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए. इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के प्रतिबंधित दवा सेवन करने वाले खिलाडि़यों को पकड़ने के लिए एथेंस ओलंपिक 2004 से लेकर 8 साल पुराने नमूनों का फिर से परीक्षण करने के फैसले के तहत आईएएएफ ने भी 2005 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के नमूनों का फिर से परीक्षण किया.

मोनाको वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल्स (9 से 10 सितंबर 2005) में उस समय के शीर्ष आठ एथलीटों ने हिस्सा लिया था. यह प्रतियोगिता हेलंसिकी में हुई 2005 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (6 से 14 अगस्त) के कुछ दिन बाद आयोजित की गई और इसलिए कोतोवा का बाद की प्रतियोगिता में हासिल किया गया परिणाम रेकॉर्ड बुक से हटा दिया गया. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को अभी आईएएएफ से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है हालांकि आईएएएफ की वेबसाइट पर विश्व एथलेटिक्स फाइनल 2005 के परिणामों को अपडेट कर दिया गया है. अंजू ने तब 6. 75 मीटर छलांग लगाई थी और उनके नाम पर गोल्ड मेडल दर्ज कर दिया गया है. एएफआई अध्यक्ष आदिलि सुमरिवाला ने कहा कि आईएएएफ से जल्द ही आधिकारिक सूचना मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'आईएएएफ वेबसाइट ने अंजू को गोल्ड मेडल विजेता बता दिया है. हमें अभी आईएएएफ से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हमें एक या दो दिन में आधिकारिक दस्तावेज मिलने की उम्मीद है. सुमरिवाला ने कहा, 'अंजू अब एकमात्र भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं जिन्होंने वर्ल्ड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.'अंजू 2005 हेलंसिकी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रही थीं और कोतोवा (जो दूसरे स्थान पर रही थी) के अयोग्य घोषित हो जाने के बाद वह चौथे स्थान पर काबिज हो गई हैं.

उन्होंने कहा कि वह 2004 एथेंस ओलंपिक के परिणामों में भी इसी तरह के बदलाव की उम्मीद कर रही हैं. रूस की तीन एथलीट तातयाना लेबेडेवा, इरिना सिमागिना और कोतोवा एथेंस में पहले तीन स्थान पर रही थीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ब्रोनविन थाम्पसन चौथे और अंजू पांचवें स्थान पर रही थीं. अंजू ने कहा, 'सिमागिना को 2006 में डोप परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था और बाद में रूसी महासंघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था. मुझे उम्मीद है कि अगर उनके नमूनों का फिर से परीक्षण किया जाता है तो फिर मुझे एथेंस ओलंपिक में पदक मिल सकता है.'




आम आदमी पार्टी ने 4 दिनों में जोड़े 10 लाख सदस्य

0
0

gopal rai
आम आदमी पार्टी (आप) ने चार दिन पहले नि:शुल्क सदस्यता अभियान शुरू किया, जिसके तहत अब तक 10 लाख से भी अधिक लोगों ने उसकी सदस्यता ली है। आप नेता गोपाल राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आप ने नि:शुल्क सदस्यता अभियान के तहत चार दिन पहले एक हेल्पनाइन नंबर जारी किया था।

गोपाल राय ने संवाददाताओं को बताया कि दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर मिस कॉल कर बड़ी संख्या में लोग आप से जुड़ रहे हैं। आप से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या और अधिक हो सकती थी, लेकिन पहले हेल्पलाइन नंबर (07798220033) में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण सदस्यों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई।

गोपाल राय ने बताया, "तकनीकी परेशानियों से निपटने के लिए आप ने दो नए हेल्पलाइन नंबर (08082807715 और 08082807716) जारी किए हैं, ताकि पार्टी से जुड़ने वालों को कोई परेशानी न हो।"

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जनवरी )

0
0
चरणापादुका षहीद स्थल की मिट्टी को हम नमन करते रहेगें-भंवर राजा
  • स्वतंत्रता संग्राम सहित जिला कलेक्टर, भंवरराजा का हुआ मंच पर सम्मान

chhatarpur news
छतरपुर-   जिला मुख्यालय से 85 किमी दूर ग्राम पंचायत सिंहपुर के पास चरणपादुका ष्षहीद स्थल पर हर बर्ष षहीदों की याद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी संघ कमल अग्रवाल के माध्यम से एक विषाल आयोजन किया गया । इस अवसर पर गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रादेष अध्यक्ष संतोष गंगेले ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजा राम सिंह रगोली, रामाधार सिंह देवरी काषी प्रसाद महतो, गढ़ीमलहरा, रामकृपाल चैरसिया छतरपुर, उत्तराधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द सिंह भंवर राजा, छतरपुर जिला कलैक्टर डा. मसूद अहमद का ष्पुष्पमालाओं, ष्षालश्रीफल से सम्मान किया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मानवेन्द सिंह भंवर राजा, अध्यक्षता कलेक्टर डा0 मसूद अख्तर बिषिष्ट अतिथि नौगाॅव जनपद अध्यक्ष सुवोध कांत पटैरिया रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुभाष तिवारी ने किया । आभार प्रदर्षन प्रेमनारायण मिश्रा ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा ने कहा कि देष की आजादी में हमारे देष के लाखों ष्षहीदों से अपने प्राणों को न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई जिसमें हमारे महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र की पावनभूमि चरण पादुका षहीद स्थल सिंहपुर हे जहां सन् 1931 में जलियाॅवाला बांग कंाड से कम नही हैं यहां अग्रेजों ने देष के सपूतों पर गोलियाॅ बर्षा कर आजादी के सपूतो को बलिदान कर दिया था आज हम सभी उन्हे याद कर अपनी श्राध्दान्जलि देते हे ।  उन्होने कहा कि  सिंहपुर चरणापादुका स्थल पर आयोजित समारोह  को स्वतंत्रता संग्राम सेनानिया के बलिदान को हम कभी नही भूल सकते है हमें उनके उत्तराधिकारियो का भी सम्मान करना चाहिए । उन्होने इस स्थल के विकाष के लिए हर संभव ममद की बात कहीं । इस अवसर पर छतरपुर जिला कलैक्टर डा. मसूद अख्तर ने अपने विचार रखते हुये कहा कि षाहीदों के चिताओं ं पर हर बर्ष लगेगेे मेले... , देष की आजाद के लिए बलिदान होने वाले ष्षहीदों के लिए आज यह यादगार दिन है भारत के सपूतों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई आज हम आजाद भारत के नागरिक है ।  उन्होने इस स्थल स्मारक के विकाष में जो भी प्रषासनिक मदद होगी पूरी मदद करने का बचन दिया । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सदस्य श्री काषी प्रसाद महतो ने चरणपादुका स्थल की आॅखों देखी कहानी सुनाकर लोगों को नम कर दिया । इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सनानी उत्तराधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने स्वागत भाषण में उपस्थित जनों के बारे में प्रकाष डाला । साथ ही कमल अग्रवाल ने 9 सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक को सौपकर स्मारक स्थल के विकाष की बात दोहराई । उपस्थित सभी अतिथिओं ने बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले की पहल का स्वागत किया तथा बधाई दी । इस अवसर पर नन्हे राजा बुन्देला, कमलेष जाटव, बरिष्ठ पत्रकार रषीद अहमद छतरपुर भी उपस्थित रहे ।इसके पूर्व छतरपुर जिला कलेक्टर ने ष्षहीद स्थल पर ष्षहीदों को याद करते हुऐ उन्हे पुष्प अर्पित किए । इस अवसर पर नौगाॅव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिव्या अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी0के0 मिश्रा पुलिस के अधिकारी, क्षेत्रीय कर्मचारी, तथा सिंहरपुर सरपंच, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के उत्तराधिकारी राम लखन सिंह यादव, राजेन्द्र गुप्ता छतरपुर, मानिक लाल कुषवाहा, सरस्वती प्रसाद ष्षर्मा, इन्द्रपाल सिंह नाॅद,घनष्याम दास गुप्ता, निरंकार चैरसिया, भगवती पाठक, राजसंजीवन मिश्रा, बिनोद तिवारी,अषोक चैरसिया, प्रषान्त चतुर्वेदी आदि लोगों को स्वागत व सम्मान हुआ ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जनवरी )

0
0
निस्तार तालाब का भूमि पूजन

jhabua news
पारा--समिपस्थ ग्राम पंचायत रातीमाली मे स्थानिय जन प्रतिनिधियो ने सोमवार को रोजगार गारंटी से बनने वाले निस्तार तालाब का भूमि पूजन किया। प्राप्त जानकारी के अनूसार सोमवार को ग्राम पंचायत रातीमाली के माल फलिए मे करिब 6 लाख नो हजार की लागत से बनने वाले निस्तार तालाब का भूमि पूजन पंचायत के सरपंच कालू खराडी भाजपा अजा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर ने किया।इस तालाब की निर्माण ऐजंेसी ग्राम पंचायत रहेगी। इस तालाब के निर्माण से करिब 120 परिवारो को रोजगार मिलेगा वही सो से भी ज्यादा किसानो की पानी की समस्या का हल होगा जिससे क्षेत्र मे सिंचित भूमि  का रकबा भी बडेगा व किसानो को रबि व खरीफ की दोनो फसल लेने की सूविधा होगी अभी तक जो किसान केवल एक ही मक्का कि फसल लेते थे वे इस तालाब के बन जाने के बाद असानी से गेहू कि फसल भी ले सके गे। इस अवसर पर ग्राम के बाबू भाई सोंलकी,सूर्या वसूनिया, सोमला, वेस्ता,जामसिह सेकडीया,मगन सेक्डीया,केलास खराडी,जामसिह मिथियास सहीत कई पंच महिला पूरूष उपस्थित थे।

ईद मिलादून्नबी पर निकाला जूलूस

jhabua news
पारा--मंगलवार की सूबह नगर के मूस्लिम धर्मावलम्बियो ने ईदे मिलादून्नबी के मौके पर स्थानीय मस्जीद से होकर नगर के प्रमूख मार्गो से बेण्ड बाजो के साथ जूलूस निकाला। पेगंम्बर हजरत मोहम्द साहब के जन्म दिन पर मनाया जाने वाला बारावफात ईदे मिलादून्नबी का त्योहार नगर के मूस्लीम धर्माव लम्बीयो हर्षो उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर स्थानिय जामा मस्जीद से समाज जनो ने बेंण्ड बाजो के साथ नगर के प्रमूख मार्ग बस स्टेण्ड, राजगढ रोड,होली चैक,सदर बाजार,राजेन्द्रसूरी चैक होते हूए निकाला जो की मस्जीद परीसर पर जाकर खतम हूआ। जहा सभी समाज जनो ने अमन चेन की दूआ मांगी व एक दूसरे को मूबारक बाद दी बच्चो के विषेश कर त्योहार को लेकर बहूत उत्साह था सभी तेयार होकर सूबह से ही मस्जीद पर ईक्कठा हो नारा-ए-तकदीर का नारा लगा रहे थे। साथ ही रजला स्थित दरगाह पर भी पारा के मूस्लीम जनोने चादर पेश कर दूआ मांगी । इस अवसर पर पंेश ईमाम करीमूल्ला खां,सदर सलेल पठान, नायब सदर सेययद मोहम्मद भाई सेकेट्री शोकत अली, लालखां, साजीद खां,सादत खां पठान, अनवर खान, मताब खान,काले चाचा, हाजी मेहमूद मिर्जा,पिर मोहम्मद कूरेशी,रशीद पठान आदी मोजूद थे।

भाजपा का महा सम्मेलन 16 जनवरी को 

झाबुआ-- भाजपा के जिला महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 जनवरी गुरूवार को दोपहर 1 बजे से  कृषि उपज मंडी समिति झाबुआ परिसर में  भाजपा के जिलास्तरीय एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, नगरपालिका एवं नगर परिषद के निर्वाचित भाजपा प्रतिनिधियों, मण्डी के पदाधिकारियों, प्रदेश कार्य समिति के सदस्यो, समस्त मतदान केन्द्र प्रभारियों एव ंबीएलए-2 की विशेष बेठक काआयोजन किया गया हे जिसमें जिले के प्रभारी रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप भाजपाई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर मार्ग दर्शन देंगें । जिला महामंत्री द्वय ने समस्त भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप  से भाजपा के इस महासम्मेलन में उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

अब पोस्टमार्टम कल्याणपुरा में ही होगे 

झाबुआ--सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा में विगत 13 जनवरी को रोगी कल्याण समिति की बैठक झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये । बैठक मे जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्रीमती रजनी डावर, भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, ब्लाक मेडीकल आफीसर डा. गडरिया सहित बडी संख्या में सदस्यगण एवं नागरिक उपस्थित थे । बैठक में स्थानीय व्यापारियों जिनकी दुकाने अस्पताल परिसर के सामने अतिक्रमण मुहीम में तोड दी गई है उस स्थान पर रोगी कल्याण समिति के माध्यम से नवीन दुकानों का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया व इसका प्राक्कलन लोक निर्माण विभाग से बनवाये जाने के निर्देश दिये गये । साथ ही जब बैठक मे उपस्थित लोगोंने बताया कि पोस्टमार्टम हेतु झाबुआ शव ले जाना पडता है तो विधायक बिलवाल ने नाराजगी प्रकट की एवं कारण जानना चाहा तो बीएमओं गाडरिया ने स्वीपर की कमी होना बताया । विधायक ने स्वीपर को प्रति पोस्ट मार्टम 200 रूपये  रोगी कल्याण समिति से देने एवं आवष्यक संसाधन के क्रय का प्रस्ताव पारित करवाया । अस्पताल के नवीन भवन में शुद्ध पेयजल हेतु आरओ सिस्टम लगाने एवं प्रसूतिवार्ड में फ्रिज उपलब्धकराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । बैठक में गा्रम पंचायत कल्याणपुरा के सरपंच खीमजी बाई,पिटोल मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, कल्याणपुरा केउप सरपंच  मंडल अध्यक्ष सुरेश चैहान, लक्ष्मणसिंह चैहान,मूलचंद बामनिया सहित कइ्र्र गणमान्यजन उपस्थित थे।

कृष्णा जादूगर ने सभी को किया हैरतंगेज
  • रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ--रोटरी क्लब झाबुआ एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा संयुक्त रूप से आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित महिला निराश्रित एवं बाल आश्रम में मकर सक्रांति के उपलक्ष में जादूई करिश्मे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध 16 वर्षीय जादूगर कृष्णा ने हैरतंगेज करिश्मे दिखाकर उपस्थितजनों को आश्चर्य चकित कर दिया। उक्त कार्यक्रम पश्चात् दोनो संस्थाओं द्वारा निराश्रित बालक छात्रावास के छात्रजनों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर जयश्री कियावत थी। कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में गैल के उप महाप्रबंधक आरएन मित्तल एवं उनकी पत्नी श्रीमती मित्तल एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के आमंत्रित सदस्य एवं पत्रकार ओमप्रकाश शर्मा तथा आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर थे। अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों एवं जादूई करिश्मा दिखाने वाली जादूगर कु. कृष्णा एवं उनके साथ आए कलाकारों का स्वागत श्रीमती सीमा चैहान, श्रीमती वंदना व्यास, रो. जयेंद्र बैरागी, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह सिक्का, शारदा सिक्का, सुधीर कुशवाह, द्विजेंन्द्र व्यास, रामेश्वर सोनी, अजय रामावात, दिनेश भिड़े, आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कलेक्टर श्रीमती कियावत ने बच्चों को जादुई करिश्मा देखने के लिए प्रेरित किया एवं मकर सक्रांति के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह आज से दिन बढ़ता है, उसी तरह आप भी पढ़-लिखकर आगे बढ़े। गैल उप महाप्रबंधक श्री मित्तल ने मकर सक्रांति के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए जादुई कार्यक्रम प्रारंभ करने की उद्घोषणा की।

करिश्मे देखकर अतिथि भी हुए दंग
jhabua news
शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात् जादूगर कृष्णा एवं उनकी टीम द्वारा दिखाए गए हैरतंगेज कारनामो को देखकर उपस्थित विद्यार्थियों के साथ अतिथि भी दंग रह गए। जादूगर कृष्णा द्वारा खाली बर्तन से पानी निकालना, खाली कपड़े से रूमाल निकालाना एवं पंक्षी निकालना, खाली कपड़े से फूल निकालाना, एक बालिका के शरीर पर सफेद कपड़ा ओढ़कर उसमें आग लगाना, कार्यक्रम देख रहे 2 बच्चों को गायब कर पेटी के अंदर से निकालना जैसे कई हैरतंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एक कलाकार द्वारा हास्य प्रस्तुति देकर जादू का सुंदर प्रदर्शन किया गया। जिसे देखकर उपस्थित सभीजन मंत्रमुग्ध हो गए। जादू कार्यक्रम बच्चों ने बहुत उत्सापूर्वक देखा तथा प्रत्येक प्रस्तुति के पश्चात् जोरदार तालियां बजाई।

गद-गद हुए बच्चें
विभिन्न अचंभित करने वाली प्रस्तुतियों का निराश्रित आश्रम के बच्चों के साथ विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र के निःशक्त विद्यार्थियों ने भी आनंद लिया। निःशक्त बच्चें भी जादू देखकर खूब गद-गद हुए। रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के आमंत्रण पर यह जादुई खेल टीम द्वारा निःशुल्क दिखाया गया। कार्यक्रम लगभग पौन घंटे तक चला। कार्यक्रम के अंत में शानदार करतबों के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष यशवंत भंडारी द्वारा 1 हजार रू. एवं अजय रामावत की ओर से 500 रूपए का पुरस्कार लादूगर कु. कृष्णा को प्रदान किया गया।

भोजन का हुआ आयोजन
उक्त कार्यक्रम पश्चात् संस्था परिसर में महिला निराश्रित बाल आश्रम के बच्चों के लिए भोजन का आयोजन रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किया गया। भोजन के रूप में उन्हें खीर-पुरी खिलाई गई। संस्था के लगभग 90 बच्चों द्वारा स्वादिष्ट खीर-पुरी का लुत्फ उठाया गया। इस अवसर पर जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर, रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य के अलावा महिला आश्रम की अधीक्षिका एवं स्टाॅफ मौजूद था।

सिखाया गया योग
इसी प्रकार रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा अंतरवेलिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम में भी मकर सक्रांति के उपलक्ष में भोजन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों ने गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। इसके पश्चात् उन्हें योगाभ्यास करवाया गया एवं इसके महत्व के बारे में बताया गया। तत्पश्चात् शाम को भोजन का आयोजन किया गया। भोजन के रूप में यहां भी बच्चों को खीर-पुरी खिलाई गई।

एम्बूलेस ने टेकटर को मारी टक्कर

झाबूआ-- शैतान पिता हकिया खराडी, उम्र 24 वर्ष निवासी परवाडा ने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर की एम्बुलेंस क्रमांक एमपी-45-ई/0110 के चालक ने एम्बुलेंस तेज व लापरवाही से चलाकर टेक्टर को टक्कर मार दी, जिससे टेªक्टर में बैठी सवारी को चोटे आई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 18/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

ःः वाहनों में ओवर लोडिंग करने पर वाहन चालको के लायसेंस निरस्त किये जावेंगे:ः
         झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने समस्त वाहन चालक, कन्डक्टर एवं क्लीनरो से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर ओवर लोडिंग न करे। यदि वाहनों में ओवर लोडिंग पाई गई एवं तीन बार चालान बनाने के उपरंात भी सुधार होना नहीं पाया गया तो ऐसी स्थिति में वाहन चालक का ड्राईविंग लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा जिला परिवहन अधिकारी को की जाकर वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस निरस्त कराया जावेगा। वाहन चालक  का भविष्य में कभी-भी ड्रायविंग लायसेंस नहीं बन सकेगा। 
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
ःः वाहनों की नंबर प्लेट पर केवल नंबर ही लेख किये जावें- नंबरों के अलावा कुछ लेख न किया जावे:ः
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि वाहनों की नम्बर प्लेट पर नंबरो के अतिरिक्त अन्य कई चीजे लिखी हुई रहती है। किन्हीं वाहनों में तो नंबर बहुत छोटे लिखे रहते हैं एवं अन्य चीजें बड़े अक्षरों में लिखी रहती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहनों की नंबर प्लेट पर अन्य चीजें लिखी पाई गई तो ऐसे वाहनों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी। वाहन चालको से अपील की गई है कि वे वाहन के नंबर प्लेट पर केवल नंबर ही लिखे, नंबर के अतिरिक्त कुछ भी नही लिखे। वाहन की नंबर प्लेट निर्धारित मापदण्ड अनुसार होना चाहिये। 
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

झारखंड के खूंटी में एक नक्सली ढेर, दूसरा गिरफ्तार

0
0

jharkhand map
झारखंड के खूंटी जिले के लेबेद गांव में मंगलवार सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान रमेश पहान के रूप में की गई। पकड़े गए नक्सली का नाम लाल मोहन पहान है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई राज्य पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से की गई। अधिकारी ने बताया, "लेबेद गांव के निकट एक पहाड़ी पर नक्सलियों का एक शिविर था, उसे भी सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया।"

उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान दल के जवान जब तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी हमले में एक नक्सली मारा गया, दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। शिविर से 12 बोर वाली राइफलें भी बरामद की गईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली घायल हुए हैं, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए।

दिग्विजय, कमलनाथ व सिंधिया का भाजपा से सौदा : असलम

0
0

aslam sher khan
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम शेर खां ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बदहाली के लिए केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि इन नेताओं का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सौदा है, यही कारण है कि ये नेता तो जीत जाते हैं, मगर बाकी जगहों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ता है। राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए असलम शेर खां ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं के कारण पार्टी का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही मैंने कहा था कि इन नेताओं में 70 से 80 सीटें जिताने की क्षमता है, लिहाजा इनकी सिफारिश पर इतने ही उम्मीदवारों को टिकट दिया जाना चाहिए था, मगर ऐसा नहीं हुआ, नतीजा सामने है।

उनका मानना है कि नेताओं की क्षमता के हिसाब से उनकी सिफारिश पर टिकट दिए जाते और शेष स्थानों के लिए गरीब कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट दिए जाते तो नतीजे कुछ और आते। खां का कहना है कि तीन नेताओं कमलनाथ, दिग्विजय और सिंधिया ने कांग्रेस को अपने दिल्ली के बंगलों में कैद कर रखा है, यही कारण है कि राज्य में कांग्रेस की हालत नहीं सुधर पा रही है।  उन्होंने कहा कि इन नेताओं का भाजपा से समझौता है, यही कारण है कि ये तीनों नेता जीत जाते हैं, मगर राज्य के अन्य स्थानों पर कांग्रेस हार जाती है। ये नेता भाजपा से अपनी जीत व पार्टी की हार का समझौता करते हैं।

पार्टी हाईकमान द्वारा अरुण यादव को प्रदेश कांग्रेस इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने पर शेर खां ने कहा कि अरुण के पिता सुभाष यादव को भी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी, तब कांग्रेस ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी, मगर चुनाव से कुछ समय पहले ही उन्हें हटा दिया गया था और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। खां बोले, "अरुण यादव को अपने पिता की तरह काम करना चाहिए, साथ ही दिग्गज नेताओं के दबाव से बचते हुए जिम्मेदारी का निर्वाहन करना चाहिए।"

अफगानिस्तान के किसान प्रतिनिधि करेंगे बिहार का दौरा

0
0

bihar map
अफगानिस्तान के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पांच दिवसीय बिहार दौरे पर 15 जनवरी को बिहार पहुंचेगा। इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बिहार के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर जिले के किसानों से मिलेंगे और कृषि एवं इससे संबंधित विधाओं के संबंध में विस्तृत बातचीत करेंगे। बिहार राज्य कृषि विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अफगानिस्तान के किसान प्रतिनिधि दो समूहों में बंटकर इन इलाकों का दौरा करेंगे। एक समूह में चार किसान दंपति और एक टीम लीडर हैं। 

उन्होंने बताया कि मोहम्मद वली के नेतृत्व में खोश्त गणराज्य के चार किसान दंपति मुजफ्फरपुर जिले में फल संरक्षण, मधु उत्पादन, गेंदा फूल की खेती, दुग्ध प्रसंस्करण, मशरूम उत्पादन, ईख की सिंचाई प्रणाली, लीची अनुसंधान, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, मुर्गी पालन तथा कृषि शोध, प्रसार एवं प्रशिक्षण का कार्य देखेंगे। 

इसके अलावे मोहम्मद मुस्तफा के नेतृत्व में पकटिया गणराज्य के चार किसान दंपति नालंदा जिले में सब्जी, आलू एवं फूलों की जैविक खेती, फल प्रसंस्करण इकाई, श्री-विधि एवं जीरो टिलेज से गेहूं की खेती की जानकारी लेंगे और महिला प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान महाविद्यालय तथा नालंदा के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। 

इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसानों द्वारा किए जा रहे पोस्ट हार्वेस्ट सहित उत्पादन की उन्नत कृषि तकनिकों, महिला कृषि उद्यमियों द्वारा सूक्ष्म एवं लघु कृषि उत्पाद प्रसंस्करण (खाद्यान्न) संयंत्रों का निरीक्षण करना है तथा भारतीय लोकतंत्र एवं विभिन्न मतों के लोगों के एक साथ रहन-सहन को नजदीक से देखना तथा भारत एवं अफगानिस्तान के बीच दोस्ताना संबंधों को बुनियादी तौर पर मजबूत करना है।

रामदेव का लालू से कांग्रेस का साथ छोड़ने की अपील

0
0
योग गुरू बाबा रामदेव ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद से एक आदर्श यदुवंशी की भूमिका निभाते हुए नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी का साथ छोडने की अपील की। अपने संपर्क संवाद कार्यक्रम के क्रम में भागलपुर जिला पहुंचे रामदेव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लालू आदर्श यदुवंशी बनें और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं।

नरेंद्र मोदी की धर्मनिरपेक्ष छवि पर प्रश्नचिंह लगाते हुए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी का विरोध कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनके पक्ष में देश में माहौल बनाए जाने की बात को ब्लोअर की हवा बताने पर रामदेव ने कहा कि राजनीतिक फायदे के कोई कुछ भी बयान दे पर देश की हवा यहां के सवा सौ करोड लोग तय करते हैं न कि कोई राजनीतिक दल और कोई व्यक्ति तय करता है।

रामदेव ने कहा कि चाहे वह अलग-अलग एजेंसियों द्वारा कराया गया सर्वे हो या जमीनी हकीकत इस देश में वर्तमान में सर्वाधिक लोकप्रियता अगर कोई है तो वह निर्विवादित रूप से नरेंद्र मोदी हैं। नीतीश द्वारा पूर्व में बिहार का एम्बेसडर बनाए जाने वाले रामदेव ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे कोई मोदी की लोकप्रियता को किसी तरह की हवा बताएं वह उनकी व्यक्तिगत राय होगी पर हकीकत यह है कि देश में जो हवा बनी हुई है वह नरेंद्र मोदी के पक्ष में है।

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नौसिखिया बताते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस जो कि उच्च वर्ग की संस्कृति की जन्मदाता है उसके साथ मिलकर सरकार बनाने वाले केजरीवाल का वीआईपी संस्कृति को खत्म करने की बात करना केवल एक दिखावा है। उन्होंने कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पु़त्र तथा पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली और अमेठी में प्रचार करेंगे।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए रामदेव ने उन्हें विश्वसनीय बताया और कहा कि वह मोदी को प्रधानमंत्री बनाने लिए घर-घर जाने की अपने अभियान की शुरूआत आगामी एक मार्च से करेंगे। 

ब्रिटेन ऑपरेशन ब्लू स्टार की जांच करेगा

0
0
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने कैबिनेट सचिव को इस दावे से जुड़े तथ्य पेश करने को कहा है, जिसमें वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की ऑपरेशन ब्लू स्टार की योजना में मार्ग्रेट थैचर की सरकार द्वारा मदद करने की बात कही गई है। कैमरन ने अपने कैबिनेट सचिव जेरेमी हेवुड से इसकी जांच करने को कहा है।

लेबर सांसद टॉम वॉटसन और लॉर्ड इंद्रजीत सिंह ने हाल ही में गोपनीयता की सूची से हटाए गए दस्तावेजों के आधार पर इस स्पष्टीकरण की मांग की है। इन दस्तावेजों में ऐसे संकेत मिले हैं कि ब्रिटेन की स्पेशल एयर फोर्स के अधिकारियों को स्वर्ण मंदिर पर धावा बोलकर अंदर छिपे आतंकियों को निकालने की योजना में भारत की मदद करने के लिए भेजा गया था। इस अभियान में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार रात जारी बयान में कहा,'इन घटनाओं से बड़ी संख्या में जानें गई थीं। इन दस्तावेजों के कारण पैदा होने वाली वाजिब चिंताओं को हम समझते हैं। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव से कहा है कि वह इस मामले को तत्काल देखें और तथ्य पेश करें।'वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने जहां इस अभियान से जुड़े सभी दस्तावेज सामने लाने की मांग की है, वहीं ऑपरेशन ब्लू स्टार की अगुवाई करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) कुलदीप सिंह बराड़ ने इन खबरों से इनकार किया है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटेन की कोई भूमिका थी। बराड़ ने कहा, 'मैं बहुत हैरान हूं क्योंकि भारत के सैन्य कमांडरों ने ही अभियान की रूपरेखा तैयार की और इसे अंजाम दिया'।

सीबीआई का लोकपाल को लेकर आपत्ति

0
0
सीबीआई ने कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर लोकपाल के जरिए लाए गए उस नए प्रावधान पर आपत्ति जतायी है जिसमें भ्रष्टाचार विरोधी निकाय द्वारा भेजे गए मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने से पहले एजेंसी को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से मंजूरी लेनी होगी।

एजेंसी सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारी सीवीसी कानून में संशोधन कर लोकपाल विधेयक में लाए गए एक प्रावधान से चकित रह गए। इस प्रावधान के अनुसार समूह सी और डी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में, जो सीवीसी द्वारा भेजे गए हैं, सीबीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट पैनल के समक्ष पेश करनी होगी। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने यह विषय उठाया है कि दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 173 के तहत जांच अधिकारी दिए गए मामले में अपनी जांच पूरी करने के बाद अंतिम रिपोर्ट सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष ही दाखिल करता है।

आठ छात्रों को कैट में मिले 100 पर्सेंटाइल

0
0
आईआईएम और अन्य बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कैट) का परिणाम घोषित हो गया है और आठ छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। कैट 2013 के समन्वयक प्रोफेसर रोहित कपूर ने बताया कि सभी आठ छात्र पुरुष हैं और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं। इनमें से छह आईआईटी के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि 10 छात्रों को 99.9 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें से एक छात्रा है।


40 शहरों के 76 परीक्षा केन्द्रों पर कैट 2013 का आयोजन किया गया था। इनका आयोजन 16 अक्तूबर से 11 नवंबर 2013 तक 20 दिन में कराया गया। कुल 1.94 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 1.74 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्र डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कैट2013 डॉट आईआईएमआईडीआर डॉट एसी डॉट इन पर लॉगइन कर सकते हैं।  

शिंदे गृहमंत्री बनने के योग्य नहीं : आरके सिंह

0
0
सुशील कुमार शिंदे पर करारी चोट करते हुए पूर्व गृहसचिव आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह गृह मंत्री बनने के योग्य नहीं है और वित्त मंत्री पी़ चिदंबरम उनसे 100 गुना बेहतर हैं। सिंह ने टीवी चैनलों से कहा कि वह गृहमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं।

यह पूछने पर कि दिल्ली पुलिस के तबादलों और नियुक्तियों में कथित रूप से हस्तक्षेप और अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहीम को भारत वापस लाने में अमेरिकी मदद के बारे में गलत सूचना देने के आरोपों पर क्या शिंदे को इस्तीफा दे देना चाहिए, पूर्व गृहसचिव ने यह बात कही। यह पूछने पर कि वह किसे बेहतर गृहमंत्री मानते हैं। पी़ चिदंबरम या शिंदे। सिंह ने कहा कि वर्तमान वित्त मंत्री वर्तमान गृहमंत्री से 100 गुना बेहतर हैं।

हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सिंह ने कहा कि दाउद पर गलत सूचना देकर शिंदे देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, एफबीआई ने कभी नहीं कहा कि वह दाउद को पकड़ने में हमारी मदद करेगी। एफबीआई की बैठक में मैं भी था। तीसरे देश में अमेरिका हमारी मदद क्यों करेगा।

रांची सामूहिक दुष्कर्म में 8 गिरफ्तार

0
0

gang rape arrestझारखंड की राजधानी में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आठ युवकों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने  बताया, "रवार को एक नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बनहोरा गांव से आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।" पुलिस ने बताया कि एक और युवक को पकड़ने का प्रयास जारी है।

पुलिस के मुताबिक, 16 वर्षीया किशोरी अपने दोस्त के साथ रांची के कामरे गांव स्थित एक मंदिर से जब लौट रही थी, उसी समय नौ युवकों ने उसके दोस्त की जमकर पिटाई की और उसे खींचकर झाड़ी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। उल्लेखनीय है कि झारखंड में वर्ष 2013 में दुष्कर्म के 1,100 सामने आए थे। इस वर्ष भी ऐसी घटनाओं की शुरुआत हो चुकी है। 

तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

0
0

tarun tejpal
तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर फैसला गोवा के न्यायालय में बुधवार को होगा। दुष्कर्म का आरोप झेल रहे तेजपाल को 30 नवंबर 2013 को गिरफ्तार किया गया था। तेजपाल डेड़ महीने का वक्त पुलिस और न्यायिक हिरासत में बिता चुके हैं।

उन पर उनकी महिला सहकर्मी ने गोवा के एक पांच सितारा रिजार्ट के लिफ्ट में कथित दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। यह घटना तेजपाल और उनकी टीम द्वारा गोवा में आयोजित सम्मेलन थिंकफेस्ट के दौरान हुई थी। जिसके बाद 22 नवंबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तेजपाल फिलहाल वास्को शहर के साडा उप जेल में बंद हैं। 

बिहार में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मशीनों को फूंका

0
0

naxal burn jcb
बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में मंगलवार रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी की मशीनों में आग लगा दी और फरार हो गए। पुलिस इसे जबरन वसूली का मामला बता रही है। पुलिस के अनुसार रौना मोड़ के पास खड़ी गुरारू-अहियापुर सड़क निर्माण में लगी त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन की ग्रेडर मशीन और एक रोड रोलर को नक्सलियों ने फूंक दिया। इस घटना में रोड रोलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ग्रेडर मशीन को मामूली नुकसान पहुंचा है। 

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का दल लोगों को डराते-धमकाते निकल गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गया पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। यह हमला नक्सलियों द्वारा जबरन पैसा वसूली के लिए किए जाने की संभावना लग रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

दिल्ली में 51 वर्षीय विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

0
0

gangrape delhi
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात डेनमार्क की महिला पर्यटक (51) के साथ लूटपाट एवं सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पहाड़गंज स्थित अपने होटल लौट रही थी। वह रास्ता भटक गई और उसी दौरान लोगों का एक समूह उसे बहला-फुसलाकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब एक सुनसान इलाके में ले गया।

पुलिस ने बताया कि महिला से पहले चाकू की नोक पर लूटपाट की गई और उसके बाद करीब छह लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बदहवास महिला किसी तरह अपने होटल पहुंची। उसने डेनमार्क दूतावास में कार्यरत अपने एक दोस्त को फोन पर इसकी जानकारी दी। 

महिला बुधवार को डेनमार्क के लिए रवाना होगी। उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, महान्यायवादी को नोटिस जारी किया

0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व विधि प्रशिक्षु द्वारा दायर की गई याचिका के मामले में बुधवार को नोटिस जारी किया है। दायर याचिका में सर्वोच्च न्यायालय सहित देश के सभी न्यायालयों पर आसीन और सेवानिवृत हो चुके न्यायाधीशों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के लिए एक स्थापित तंत्र की मांग की गई थी। न्यायालय ने यह नोटिस केंद्र, पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार, सर्वोच्च न्यायालय के महासचिव और महान्यायवादी जी.ई.वाहनवती को जारी किया है। इस नोटिस का जवाब 14 फरवरी तक दिए जाने की मांग की गई है।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने नोटिस जारी करते हुए कहा, "इस वक्त हम विधि की छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप पर कोई राय जाहिर नहीं कर रहे।"न्यायालय ने कहा कि देश के सभी न्यायालयों के न्यायाधीशों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए स्थापित तंत्र की मांग के महत्व को देखते हुए प्रतिष्ठित वकीलों फाली नारीमन और के.के.वेनुगोपाल को न्यायालय का सलाहाकार नियुक्त किया गया है। 

न्यायालय का आदेश विधि की पूर्व प्रशिक्षु द्वारा दायर याचिका के जवाब में आया है जिसने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

बिहार के बांका में मेले में भगदड़, 3 की मौत

0
0

bihar map
बिहार के बांका जिले के बौंसी में मकर संक्रांति के मौके पर लगे मेले में मंगलवार रात भगदड़ मचने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात मेले में नृत्य देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी। लोग दरवाजे से प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान आग लगने की अफवाह उड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

वहीं, बौंसी के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतकों में एक स्थानीय निवासी है। वहीं, दो अन्य लोग भागलपुर जिला के निवासी बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि यहां मकर संक्रांति के मौके पर हर साल मेला लगता है। 

स्वतंत्र कुमार ने मानहानि का मुकदमा दायर किया

0
0

swatantra kumarसर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और राष्ट्रीय हरति न्यायाधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने मीडिया संस्थानों एवं उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कानून प्रशिक्षु के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया। न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की ओर से पेश हुए वकीलों ने उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जी.एस.सिस्तानी के समक्ष मामला पेश किया और न्यायालय के आदेशों की निष्पक्ष रिपोर्टिग के अलावा मामले की मीडिया रिपोर्टिग पर रोक लगाने का आदेश जारी करने की भी मांग की। 

न्यायमूर्ति सिस्तानी ने मामले को अन्य न्यायधीश के पास भेज दिया है, जो बुधवार दोपहर इस पर सुनवाई करेंगे। एनजीटी के अध्यक्ष ने मीडिया संस्थानों और प्रशिक्षु से क्षतिपूर्ति के रूप में पांच करोड़ रुपये की मांग की है। न्यायमूर्ति कुमार ने 11 जनवरी को कानूनी नोटिस भेजकर चेतावनी दी थी कि अगर इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स नाउ और सीएनएन-आईबीएन निर्धारित समय के भीतर माफी नहीं मांगते तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live


Latest Images