Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

भावना जैन ने पहना 'मिस टीन अर्थ फायर'का ताज

$
0
0
bhavna-jain-miss-teen-earth-fire
नई दिल्ली, 8 सितम्बर, दक्षिण अमेरिका में इक्वाडोर के मिलागोस में हुई 'मिस टीन अर्थ'सौंदर्य प्रतियोगिता में भावना जैन ने मिस टीन अर्थ फायर 2018 का खिताब जीत लिया है। भावना अब ग्लोबल वार्मिग, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक संसाधनों के प्रभावी इस्तेमाल और माहौल में गर्मी फैलाने वाले गैजेट्स के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए टीनएज एंबेसेडर बनेंगी। इस प्रतियोगिता में जहां अरूबा ने मिस टीन अर्थ का खिताब जीता वहीं भारत, ब्राजील और प्यूर्तो रीको को क्रमश: मिस टीन अर्थ-फायर, एयर और वॉटर का पुरस्कार मिला। कैंसर के मरीजों की देखभाल में जुटे स्टाफ और कैंसर मरीजों की सेवा में जुटे समुदाय के प्रति संवेदना और चिंता जताने के चलते भारतीय प्रतियोगी भावना जैन को मिस टीन अर्थ चैरिटी का भी पुरस्कार मिला। इसके अलावा भावना ने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम और फोटोजेनिक में फस्र्ट रनरअप का खिताब जीता। मिस टीन अर्थ 2018 प्रतियोगिता के लिए भावना का चयन टीन इंडिया प्रॉडक्शंस ने किया था, जिसकी नेशनल डायरेक्टर जसमीत कौर हैं। टीन इंडिया आर्गनाइजेशन की नेशनल डायरेक्टर जसमीत कौर ने कहा, "मैं गर्व से फूली नहीं समा रही हूं कि भावना ने जीत हासिल कर ली है और भारत के लिए यह शानदार गौरव हासिल किया है। वह अब अर्थ एलिमेंटल ब्यूटी क्वीन बनेंगी और पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी।"

छायाकार ने ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह की तस्वीरें संपादित करने की बात कबूली

$
0
0
photographer-accepted-edited-trump-oath-picture
वाशिंगटन, 8 सितम्बर, अमेरिका की सरकार के एक छायाकार ने जांचकर्ताओं के सामने स्वीकार किया है कि उसने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खाली स्थान भरने और दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए जानबूझ कर समारोह की तस्वीरें संपादित की थीं। यह खुलासा हाल ही में जारी हुए कुछ दस्तावेजों में हुआ है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल हुई जांच में निकले निष्कर्ष के हाल ही में जारी हुए दस्तावेजों ने 20 जनवरी, 2017 को नेशनल पार्क सर्विस के बाद के घटनाक्रम पर प्रकाश डाला है। सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद भीड़ की तुलना की गई थी। ट्रंप ने दावा किया था कि कार्यक्रम के फूटेज में मौजूद लोगों की संख्या और उन्होंने स्टेज से जितने लोगों को देखा था, उनमें कोई समानता नहीं है। उनके तत्कालील प्रेस सचिव ने शाम के बाद संवाददाताओं को इकट्ठा कर दावा किया, "किसी शपथ ग्रहण समारोह में यह अभी तक की सबसे ज्यादा भीड़ थी।"छायाकार और कई अन्य सरकारी अधिकारियों की पहचान दस्तावेजों से संशोधित की जा रही है। ट्रंप ने कार्यालय में अपने पहले पूरे दिन पार्क सर्विस के तत्कालीन कार्यकारी निर्देशक मिशेल रेनॉल्ड्स से वे दस्तावेज मांगे थे। जांचकर्ताओं ने लिखा कि रेनॉल्ड्स ने जांचकर्ताओं से कहा कि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बाद सुबह ट्रंप से बात की और राष्ट्रपति ने उनसे शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें उपलब्ध कराने के लिए कहा। 

मध्यप्रदेश पुलिस ने अपहृत कारोबारी को बिहार की मदद से मुक्त कराया

$
0
0
mp-police-release-businessman-with-bihar-police-help
रीवा, 8 सितंबर, मध्यप्रदेश के रीवा जिले से अपहृत हार्डवेयर कारोबारी संत बहादुर सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता पाई है। पुलिस ने फिरौती की रकम 40 लाख रुपये के साथ पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। रीवा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने श्निवार को आईएएनएस को बताया कि 23 जुलाई को रीवा से लौटते वक्त सीधी निवासी हार्डवेयर कारोबारी संत बहादुर लापता हो गया था। वह अपने बेटे की फीस जमा करने आया था। उसकी कार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मिली थी। इसके बाद संत बहादुर के साले को अपहर्ता का फोन आया और 15 दिन का समय देते हुए 40 लाख की फिरौती की मांग की। जोगा के अनुसार, अपहर्ताओं का पता लगाने के लिए रीवा पुलिस लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में रही। इतना ही नहीं, अपहर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर फिरौती की रकम लेकर आने को बुलाया। सिंह परिवार के सदस्यों को पुरी, बोकारो, खंडवा सहित अन्य स्थानों पर बुलाया गया, मगर मिले कहीं नहीं। जोगा ने बताया कि पुलिस को इस बात की आशंका थी कि इस अपहरण में किसी बाहरी आदमी का हाथ हो सकता है। इसी आधार पर पुलिस आगे बढ़ी और उस व्यक्ति तक पहुंच गई, जो इसमें साजिशकर्ता था। पुलिस बलिंदर सिंह तक पहुंची, जो बिहार निवासी और पूर्व में अपहरण के आरोप में पकड़ा गया था। वह अस्पताल से पुलिस की गिरफ्त से वर्ष 2016 में फरार हो गया था। पुलिस की जांच आगे बढ़ती रही, वहीं सिंह के परिवार के सदस्य रकम लेकर इधर-उधर भागते रहे, उनके साथ हमेशा पुलिस सादा कपड़ों में तैनात रही। जब अपहर्ताओं ने हावड़ा एक्सप्रेस से सासाराम आने को कहा, तब पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया और रोहतास व मुजफ्फरपुर पुलिस की मदद से आरोपी बलिंदर और उसके एक साथी को रकम के साथ पकड़ लिया। आरोपियों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से तय स्थान पर रकम भरी पेटी ट्रेन से फिंकवाई थी। जोगा ने आगे बताया कि उसके बाद पुलिस ने दलिंदर से मिली जानकारी के आधार पर मुजफ्फरपुर निवासी खालिद के घर से संत बहादुर को मुक्त कराया और तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। अपहृत संत बहादुर सुरक्षित है, पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, साथ ही फिरौती की रकम 40 लाख रुपये बरामद कर ली गई है।

नीतीश के बुखार पर तेजस्वी का तंज, जद (यू) ने जताया एतराज

$
0
0
tejaswi-comenbt-on-nitish-flu
पटना, 8 सितंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वायरल बुखार होने पर भी राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। नीतीश के बुखार को लेकर राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जहां तंज कसते हुए मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की, वहीं जद (यू) ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए राजनीति के स्तर को नीचा न गिराने की सलाह तक दे डाली। मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी के मुताबिक, नीतीश इन दिनों वायरल बुखार से पीड़ित हैं, जिस कारण वे किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं। उनके सारे तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। शिक्षक दिवस के मौके पर भी वे किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके थे। इसे लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी विगत सात दिनों से अस्वस्थ हैं। सभी कार्यक्रम रद्द हैं। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और बीमारी संबंधी बुलेटिन जारी कर प्रदेश की जनता को संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाए। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना करता हूं।"तेजस्वी यादव के ट्वीट किए जाने पर जद (यू) ने पलटवार किया है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को 'ट्विटर बउआ'कहकर संबोधित करते हुए ट्वीट कर लिखा, "ट्विटर बउआ, राजनीति का स्तर इतना मत गिराइए। किसी की तबीयत खराब होने पर प्रश्न पूछने से आपकी नैया पार नहीं होने वाली। शर्म कीजिए।"हां, कभी अपने मित्र राहुल गांधी से भी पूछ लीजिए की उनकी माता जी सोनिया गांधी किस रोग के इलाज के लिए विदेश जाती है?"

हिंदू किसी का विरोध नहीं करता : भागवत

$
0
0
hindu-never-oppose-anyone-bhagwat
शिकागो, 8 सितम्बर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू किसी का विरोध नहीं करते और न ही वर्चस्व की इच्छा रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समुदाय को सदियों की पीड़ा को समाप्त करने के लिए संगठित होने की जरूरत है। यहां दूसरे विश्व हिंदू कांग्रेस में उन्होंने कहा कि विश्व को एकजुट करने की चाबी अहंकार को नियंत्रित करना और मतैक्य को स्वीकार करना है। भागवत ने दुनिया भर से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे पास वर्चस्व का कोई पक्ष नहीं है। हिंदू किसी का विरोध करने के लिए नहीं जीते हैं। हम यहां तक कि कीटों को भी जीने की इजाजत देते हैं। कुछ लोग हैं जो हमारा विरोध कर सकते हैं। आपको बिना उन्हें नुकसान पहुंचाए उनका सामना करना है।"उन्होंने कहा, "हम क्यों 1000 वर्षो से पीड़ा सह रहे हैं? हमारे पास सबकुछ था, लेकिन हम अपने मूल्यों को भूल गए थे। हम साथ काम करना भी भूल गए थे। हिंदू समाज के पास कई क्षेत्रों में कई प्रतिभावान लोग हैं। लेकिन वे कभी साथ नहीं आते, साथ नहीं रहते।"उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, "हिंदुओं का एकसाथ आना एक मुश्किल कार्य है। पहले जब हमारे स्वंयसेवक लोगों को संगठित करने की कोशिश करते थे, वे लोग कहा करते थे कि 'एक शेर कभी भी समूह में नहीं चलता'लेकिन शेर या रॉयल बंगाल टाइगर जोकि जंगल का राजा होता है, अगर वह अकेला है, तो आवारा कुत्ते एकसाथ मिलकर उसपर आक्रमण कर सकते हैं, उसे क्षति पहुंचा सकते हैं।"दूसरा विश्व हिंदू कांग्रेस स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में विश्व धर्म संसद में दिए ऐतिहासिक भाषण की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है। दुनिया को संगठित करने के बारे में उन्होंने भगवान कृष्ण और युधिष्ठिर का उदाहरण दिया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि दोनों ने कभी भी एक-दूसरे का विरोध नहीं किया।उन्होंने कहा, "पूरे विश्व को एकसाथ लाने की प्रमुख चाबी नियंत्रित अहंकार और मतैक्य को स्वीकार करना है।"भागवत ने कहा, "यह समय है कि हिंदू समाज अपनी एकता को दुनिया को दिखाए और पुरानी बुद्धिमत्ता और मूल्यों की ओर लौटे।"उन्होंने कहा कि अहंकार के नकारात्मक प्रभाव से बचना चाहिए। भागवत ने कहा, "कृष्ण ने कभी भी युधिष्ठिर से मतभेद नहीं किया और युधिष्ठिर ने भी कभी कृष्ण की अवहेलना नहीं की, क्योंकि अहंकार को परे रखकर एकसाथ काम करने की जरूरत थी।"

बिहार में करीब 8,000 लीटर शराब जब्त

$
0
0
8000-liter-alcohol-seized-in-bihar
पटना, आठ सितम्बर, पुलिस और आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिलों से करीब 8,000 लीटर शराब जब्त की।  मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने बताया कि 3,968.20 लीटर शराब जब्त की गई। यह शराब 18,552 बोतलों में 443 कार्टन में रखी हुई थी। यह शराब जिले के सकरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र से जब्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि शराब संभवत: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में बनी थी।  मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।  एसएसपी ने बताया कि ट्रक पर उत्तर प्रदेश का नंबर था। ट्रक के साथ तीन पिक-अप वैन, चार कार और दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है।  आबकारी अधीक्षक अजय कुमार प्रसाद ने बताया कि बेगूसराय से 452 कार्टन में छुपाकर रखी गई 4,000 लीटर शराब जब्त की गई। इसके साथ ही चार पिकअप वैन भी बलिया पुलिस स्टेशन से जब्त की गई है। प्रसाद ने बताया कि संबंधित ट्रक और पिकअप वैन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।  नीतीश कुमार सरकार द्वारा दो साल पहले राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई थी जिसके बाद से शराब का सेवन राज्य में प्रतिबंधित है। 

लोकसभा, विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की फारूक अब्दुल्ला की धमकी

$
0
0
farooq-abdullah-warning-leave-election
श्रीनगर, 8 सितम्बर, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र राज्य की विशेष दर्जे (अनुच्छेद 35ए और अनुच्छेद 370) पर अपना रुख साफ नहीं करता है, तो उनकी नेशनल कांफ्रेंस(एनसी) पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। अपने दिवंगत पिता शेख मुहम्मद अब्दुल्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर अयोजित एक कार्यक्रम में फारूक ने कहा, "अगर केंद्र ने अनुच्छेद 35ए और अनुच्छेद 370 पर अपना रुख साफ नहीं किया तो, हम केवल नगर निगम व पंचायत चुनावों का ही बहिष्कार नहीं करेंगे, बल्कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे।"पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) ने भी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। राज्य में नगर निगम और पंचायत चुनावों की तिथि की घोषणा संभवत: अगले हफ्ते होगी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भाजपा का विजय रथ रोकने की ताकत नहीं बची

$
0
0
cg-congress-poweless-brij-mohan-agrawal
रायपुर, 8 सितम्बर, अटल विकास यात्रा में गरियाबंद जिले के ग्राम अमलीपदर पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी ताकत ही नहीं बची कि भाजपा का विरोध कर सकें और विजय रथ रोक सके। कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक राशि बांटे गए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कभी भी गांव, गरीब और किसानों की चिंता नहीं की। इन नामों पर सिर्फ राजनीति होती रही। भाजपा सरकार ने पिछले 15 सालों में विकास करके दिखाया है। असल मे छत्तीसगढ़ वासियों की पीड़ा को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने महसूस किया और उन्होंने अलग राज्य बनाकर यहां की समृद्धि का द्वार खोला। आज उनकी कृपा और जनता के आशीर्वाद से यहा भाजपा सरकार बनी है।"इस अवसर पर अग्रवाल ने 29 करोड़ 78 लाख रुपये के विकासकार्यों का शुभारंभ किया। साथ ही 69461 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 46 करोड़ रुपये बतौर बोनस वितरित किया। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार देश की ऐसी पहली सरकार है, जो अपने कामों का लेखा-जोखा लेकर जनता के पास जाती है। इसीलिए भाजपा आज छत्तीसगढ़ की जनता के सबसे करीब है। पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने जितने मकान गरीबों को दिए हैं, उससे कई गुना ज्यादा मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भाजपा सरकार गरीबों को प्रदान कर रही है। सिर्फ गरियाबंद जिले में ही 32380 प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं।"उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में 106435 लोगों को आबादी पट्टा वितरित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा, "हमने गरीबों को मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए संचार क्रांति योजना शुरू की है। आज सिर्फ गरियाबंद जिले में ही 74328 हितग्राहियों को स्मार्टफोन बांटा जा रहा है। सरकार की सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप किसानों के खेतों में लगाए जा रहे हैं। हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महसूस किया कि चूल्हे में छेना, लकड़ी जलाकर माताएं-बहनें उसके धुएं के चलते कैंसर वह फेफड़े संबंधी गंभीर रोगों से पीड़ित हो रही हैं तो उन्होंने उज्‍जवला योजना शुरू की। जिसके तहत गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर प्रदान करने का काम किया है।"

बिहार के पूर्वी चंपारण में मध्याह्न् भोजन खाने से 50 विद्यार्थी बीमार

$
0
0
50-student-ill-mdm-food-bihar
पटना, 8 सितंबर, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न् भोजन खाने से स्कूल के 50 विद्यार्थी बीमार हो गए। जिला अधिकारियों के अनुसार, कुछ विद्यार्थियों को भोजन में मरी हुई छिपकली के अंश मिले थे जिसके बाद कुछ छात्रों ने पेट दर्द, जी मचलाने की शिकायत की और कुछ ने उल्टी करना शुरू कर दिया। यह घटना पुरनहिया गांव के एक माध्यामिक स्कूल में हुई। 10 विद्यार्थियों को घोरसारन में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और 30 को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोटरी की पाठशाला

$
0
0
 जमशेदपुर : 9 सितंबर , रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर, दलमा और रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर , मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल कनेक्ट पर रोटरी की पाठशाला नामक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमे जमशेदपुर के अलावा रोटरी 3250 के  दूसरे शहरों से भी रोटेरियन ने भाग लिया. 

सेमिनार के शुरू में रोटरी के परंपरा के अनुसार राष्ट्रगान से हुआ. राष्ट्रगान के बाद डीजीएन(DGN) रोटेरियन राजेन गंडोत्रा, पीडीजी(PDG) रोटेरियन संदीप नारंग, पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटेरियन प्रतिम बनर्जी , एजी (AG) रोटेरियन आलोका नंदा , एजी रोटेरियन सुप्ति कनौजिया , मिडटाउन के प्रेसिडेंट रोटेरियन आलोक, एवं दलमा के रोटेरियन मुरली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया . रोटेरियन प्रतिम बनर्जी ने कहा अब हम पूर्ण तरह से डिजिटल हैं इसलिए हमें उसका लाभ उठाना चाहिए. दूसरों से पूछकर काम करने के बदले हमें खुद माई रोटरी,(MY ROTARY)रोटरी सेंट्रल में जाकर उसका लाभ उठाना चाहिए और खुद से पढ़कर जानकारी हासिल करना चाहिए। रोटरी सेंट्रल में हर वो जानकारी उपलब्ध है जिसपर हम रोटरी में काम करते हैं.

अपने क्षेत्र के अनुभवी एवं टाटा स्टील एवं एक्स एल आर आई से अवकाश प्राप्त श्री जीतू सिंह ने नेतृवत पर प्रकाश डाला और नेतृत्व कैसी होनी चाहिए , सही नेतृत्व क्या होता है इसकी जानकारी दी. डीजीएन रोटेरियन राजेन्द्र गंडोत्रा ने रोटरी फाउंडेशन में हम पैसे क्यों दें कैसे दें और हमारे पैसे का किस प्रकार सही इस्तेमाल होता है उसपर प्रकाश डाला और उपस्थित रोटेरियन को जानकारी दे लाभान्वित किया . पीडीजी रोटेरियन संदीप नारंग ने वैश्विक अनुदान और डिस्ट्रिक्ट अनुदान पर प्रकाश डाला और हमारे क्लब को डिस्ट्रिक्ट या वैश्विक अनुदान किस प्रकार मिल सकता है और उसके क्या क्या मानदंड है पर बहुत ही सहज ढंग से प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन देवव्रत बनर्जी, रोटेरियन आशीष दस, रोटेरियन मोईन खान और रोटेरियन मुरली मनोहर का बहुत बड़ा योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब जमशेदपुर, दलमा के सेक्रेटरी रोटेरियन मुरली मनोहर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मोना बहादुर ने किया। 


बिहार : पश्चिमी चम्पारण के नौरंगियां में एकता परिषद,बिहार की प्रखंड स्तरीय कैडर बैठक संपन्न

$
0
0
ekta-parishad-meeting-bihar
बगहा: पश्चिम चम्पारण के बगहा प्रखंड में स्थित नौरंगियां गांव में एकता परिषद,बिहार की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हो गयी. मौके पर 'जय जगत'का नारा है सारा संसार हमारा है, हरियाणा राज्य दूर है मगर भाई-बहन जाना जरूर है, वासभूमि अधिकार कानून बनाना होगा, भूमि संबंधी विवादों को निपटारा करने त्वरित न्यायालय का गठन करना होगा आदि नारों का जयद्योष होता रहा. बता दें कि हरियाणा राज्य में स्थित  पलवल में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2018 से ऐतिहासिक जनांदोलन 2018 होने जा रहा है.विश्व प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक व चिंतक राजगोपाल पी.व्ही.आंदोलन का नेतृत्व करेंगे. प्रखंड स्तरीय कैडर बैठक को संबोधित करते हए एकता परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि 'रहुवा लोग के न्योता दिहे खातिर आइल बानी', सबन के जय जगत कहत बानी.तो भारी संख्या में पलवल चलना है अपने हक अधिकार के वास्ते.तो तैयार हैं आपलोग? कैडरों ने कहा कि हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि  एकता परिषद व सम्मान विचार वाले जन संगठनों ने 6 सूत्री मांग रखेंगे है.जो इस प्रकार है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन, भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन हो. उत्तर बिहार के सहयोगी शिविर नायक श्यामनंदन सिंह, दल नायक क्रांति देवी आदि ने भी विचार रखें.

सामाजिक सरोकार व कार्य करने वाली मेरी एडलीन को पद्मश्री अवार्ड मिले : सिसिल साह

$
0
0
अशिक्षा की अंधेरी गलियों में अक्षर दीप जला रही मेरी एडलीन                             
demand-padm-for-adlin-sisil-sah
चुहड़ी। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किए हैं कि सामाजिक सरोकार रखने व कार्य करने वाली मेरी एडलीन को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाए. उन्होंने कहा कि आज मेरी एडलीन किसी परिचय की मोहताज नहीं है। जुनून से बढ़कर प्रयास और प्रयास से बढ़कर प्रतिभा मेरी एडलीन की पहचान है. उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सरोकार को अपने जीवन के अनेकों वर्ष दिए हैं। उन्होंने राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग में शिक्षिका के रूप में कार्य करते हुए सदस्य राज्य संसाधन साक्षरता बिहार के रूप में भी साक्षरता और सरकारी योजनाओं और प्रयासों को भी निखारा है। चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी की रहने वाली मेरी एडलिन के अथक प्रयास का परिणाम ही है कि आज शिक्षा से संबंध ना रखने वाले बच्चे व महिलाएं हजारों की संख्या में साक्षर बन चुके हैं। उन्होंने बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों से लेकर स्लम एरिया तक जाकर लोगों और बच्चों तक पहुंच बनाई। जरूरतमंदों को सिर्फ शिक्षा के माध्यम से हीं नहीं बल्कि सामाजिक कुरीतियों, ढकोसलों व अंधविश्वासों के खिलाफ भी लोगों को जागरूक बनाया है। वर्तमान समय में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवम अति पिछड़ा वर्ग अक्षरांचल योजना अंतर्गत जिले में साक्षरता कार्यक्रम से जुड़कर असाक्षर महिला पुरूष को साक्षर बनाने और शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का कार्य कर रही है। अपनी मां को प्रेरणा स्रोत बताने वाली मेरी एडलिन कहती हैं कि आज जो भी हूँ वह अपनी माँ के आशीर्वाद से हूँ। साक्षरता अक्षरदूत मेरी एडलिन शिक्षक डेनिश लॉरेंस पीटर व स्वर्गीय कार्नेट डेनिस के चार पुत्र व चार पुत्रियों में मझली हैं। उनका कहना है कि वे मां की प्रेरणा से ही सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी देती आ रही हैं। एक समय में प्रेरणा कार्यक्रम के तहत जेल में बंद महिला, पुरूष कैदियों को भी उन्होंने केवल अज्ञानता से हीं नहीं बल्कि मानसिक उलझनों से भी उबारा है। आज वह महिलाएं मानसिक रूप से मजबूत महसूस करते हुए खुद को मेरी एडलिन को फैन बताती हैं.  इनकी प्रतिभा व योगदान को न सिर्फ समाज, संस्था और क्षेत्र पहचानते हैं. बल्कि सरकारी विभागों व आलाकमानों में भी इनके प्रयासों की सराहना की है. दर्जनों ऐसे मौके आए हैं जब इन्हें अलग-अलग मंचों पर सम्मानित किया गया है. आज के समय में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं, जागरूकता कार्यक्रमों, साक्षरता अभियानों में शायद ही कोई ऐसी पहल हो जिसमें मेरी एडलिन का नाम शामिल ना हो। चारों तरफ शिक्षा फैलाने के उद्देश्य से काम कर रही मेरी एडलिन हमेशा ही गैर नामांकित बच्चों को पाठशालाओं से जोड़ने में लगी रहती हैं। महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए उनकी विशेष पहल रहती है। जिले में इनकी सक्रियता का आलम यह है कि वे जिला स्वीप कोर कमेटी, मानव श्रृंखला निर्माण जिला कोर कमेटी, चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के जिला कोर कमेटी, केबल ऑपरेटर के जिला स्तरीय निगरानी टीम, जिला लोक शिकायत निवारण के प्रचार-प्रसार की जिला कमेटी व स्वच्छ भारत अभियान की कमेटी में सदस्य की हैसियत से भी मेरी एडलिन शामिल हैं। 
साक्षरता में बेहतरीन कार्य के लिए राज्य स्तर, जिला और प्रखंड स्तर पर कई बार सम्मानित हुई।

- मानव श्रृंखला निर्माण में बेहतरीन कार्य के लिए मुख्य सचिव बिहार से 2017 में प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। 
- लोक सभा चुनाव में बेहतर कार्य के लिये जिला पदाधिकारी अभय कुमार सिंह से प्रशस्ति पत्र मिला सम्मानित किया गया।
- मतदान, स्वीप में बेहतर कार्य के लिए जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार से प्रशस्ति पत्र मिला।
- पुलिस प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम पुलिस सप्ताह आदि में बेहतरीन योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक से सम्मानित।
- उप- विकास आयुक्त दे सम्मानित।
- अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2017 के अवसर पर साक्षरता में बेहतर कार्य के लिए जिला परिषद अध्यक्ष से जिला गौरव सम्मान मिला।
- शिक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से सम्मानित।
- विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्रशस्ति पत्र और सम्मानित किया गया।
- 15 अगस्त 2018 को माननीय मंत्री और जिला पदाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे से स्वछता सेनानी सम्मान।
- इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2018 के अवसर पर प्रखड विकास पदाधिकारी से अक्षरदूत सम्मान से सम्मानित।

बिहार : वाम दलों के आह्वान पर 10 सितंबर को आयोजित भारत बंद की तैयारी

$
0
0
left-bharat-band-on-10-september
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 09 सितंबर ,केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और पेट्रोलियम पदार्थों की में कीमत में की गई भारी बढ़ोतरी के खिलाफ वाम दलों के आह्वान पर 10 सितंबर को आयोजित भारत बंद की तैयारी को लेकर प्रदेश के प्रमुख वामपंथी पार्टियों के नेताओं की संयुक्त बैठक शुक्रवार को जन शक्ति भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सतनारायण सिंह ने की। बैठक में भाकपा,माकपा, भाकपा माले,अखिल भारती फारवर्ड ब्लॉक, आरएएसपी और एसयूसीआई के नेताओं ने भाग लिया। बैठक के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाम दलों के नेताओं ने कहा कि देश की जनता पर बढ़ते असहनीय आर्थिक बोझ चिंता का विषय है। पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की कीमत की गई बेतहासा वृद्धि के खिलाफ भारत बंद की घोषणा की गई है। वाम नेताओं ने कहां के पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों से दैनिक जरूरत की सभी वस्तुएं महंगी हो गई है । जिंदगी दूभर बन गया है। कीमत में की गई बढ़ोतरी का नकारात्मक असर जीवन के हर छेत्र में देखने को मिल रहा है। देश के किसान पहले से ही अपनी समस्याओं से जुझ रहे हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी से खेती पर भी नकारात्मक असर पड़ा है।इस मूल्य बढ़ोतरी का असर चहुमुंखी है। इसका आर्थिक विकास पर नारात्मक असर पड़ा है। नौकरी लगातार ख़त्म की जा रही है।नये रोजगार पैदा नहीं किये जा रहे हैं।नए रोजगार पैदा नहीं होना गम्भीर सन्देश दे रहा है।ऊपर से रुपये की लगातार अवमूल्यन मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीति की ही परिणीति है। देश के किसान कृषि लागत में कम करने, लाभकारी मूल्य की प्राप्ति एवं सभी तरह के कर्ज की माफी के लिए आंदोलन करते हैं। उन्हें राहत तो नहीं मिलती है, लेकिन लाठी एवं मुकदमे जरूर झेलने पड़ते हैं। दूसरी ओर यही सरकार कारपोरेट घरानों के द्वारा लिए गए लाखों रुपये का कर्ज एनपीए में डाल रही है।मोदी सरकार ने कारपोरेट घरानों की चार लाख करोड़ रुपये की कर्ज चार सालों में माफ् की है। लाखों करोड़ रुपये कारपोरेट घरानों ने एनपीए के नाम पर डकार चुके हैं।इससे सार्वजनिक बैंकों को बुरी स्थिति में पहुँचा दिया है। वाम नेताओं ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान खरीद घोटाला एवं अन्य सौदों में क्रोनी पूंजीवाद अपना असर दिखा रहा है। किसी तरह की जांच से सीधा इनकार करना घोटाले पर सीधा पर्दा डाल देना है। कालाधन लाने का आश्वाशन था, [ ] कालाधन आया तो नहीं, लेकिन इसकी कानूनी मान्यता मिल गई। जनता को जीवन से रूबरू समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए, अपनी असफलता के अंबार को ढकने के लिए हिंसा और घृणा समाज में फैलाया जा रहा है।कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों की हत्या, पिटाई, या गिरफ्तारी बढ़ती जा रही है।फासीवादी ताकते कई संवैधानिक पदों पर बैठ कर अपनी कुटिल चाल चल रहा है।।लेकिन हम उनकी कुटिलताओं को सफल नहीं होने देंगे। ऐसी परिस्थितियों का प्रतिरोध करने हेतु वामपंथी पार्टियों ने10 सितम्बर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।वामपंथी पार्टियों ने समान विचार धारा वाले राजग विरोधी दलों से भी बंद का समर्थन करने की अपील की है।इसके साथ ही आमजनों, किसानों, मजदूरों, छात्र, नौजवान, महिलाओं और अन्य तबकों से बंद को सफल बनाने की अपील की है। वाम नेताओं ने कहा कि बिहार में तमाम गरीब हितैसी योजनाएं भ्रष्टाचार की शिकार है।जिससे बिहार के किसानों, मजदूरों एवं सभी तबके के श्रमजीवी जनता पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का गम्भीर असर पड़ रहा है और उनका जीवन दूभर हो गया है।बैठक में माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, माकपा राज्य सचिव मण्डल सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, गणेश प्रसाद सिंह, भाकपा के जब्बार आलम, कपिलदेव यादव, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य राजा राम, केंद्रीय कमेटी सदस्य केडी यादव, एसयूसीआई की साधना मिश्रा आदि मौजूद थे।

बिहार : एक्स.टी.टी.आई.के रेक्टर फादर जोसेफ से समाधान निकाल देने का आग्रह

$
0
0
पटना धर्मप्रांत है 99 साल पुराना
ask-solution-for-x-tti-recter-father-josef
पटना:पटना धर्मप्रांत 99 साल का है. इस धर्मप्रांत का प्रथम बिशप लुइस बानहुक हैं.द्वितीय बर्नड सुलेमन हैं.तृतीय अगस्टीन बिल्डरमूथ हैं.चतुर्थ बेनेडिक्ट जौन ओस्ता हैं और पंचम विलियम डिसूजा हैं. संत पिता बेनेडिक्ट पद्रहवें ने अपने घोषण पत्र में कहा कि पटना भिखारिट को इलाहाबाद से अलग कर दिया जा रहा है और नेपाल भिकारिट को पटना में जोड़ दिया जा रहा है.वह ऐतिहासिक दिवस 10 सितंबर, 1919 है. प्रथम बिशप लुइस बानहुक के कार्यकाल में अमेरिका से जैसुइट 6 मार्च 1921 को आए थे.आज जैसुइट प्रिस्ट का बोलबाला है.नीचे से ऊपर के पदों पर काबिज हैं और बेहतर से बेहतर परिणाम देने को दृढ़संकल्प हैं. इनके द्वारा 99 साल में पटना धर्मप्रांत में उल्लेखनीय काम किया गया है.सहस्त्रादि वर्ष में भी उम्मीद है.  इधर एक समस्या को लेकर मरियम टोला और एक्स.टी.टी.आई.रोड के किनारे रहने वाले आक्रोशित हैं.उनका कहना है कि एक्स.टी.टी. आई.रोड पर जलभराव होने के बाद एक्स.टी.टी.आई.के रेक्टर ने मुख्य गेट ही बंद कर दिया है.लोग बचपन से लेकर पचपन तक गेट से होकर सिर झुकाने चर्च में जाते थे.गेट बंद होने से परेशानी बढ़ गयी है.लोगों को दीघा-आशियाना रोड पर आकर ही एक्स.टी.टी.आई.में जाकर मिस्सा सुनेंगे. इस बाबत संदीप  क्लोसन कहते हैं कि आर्च बिशप और पल्ली पुरोहित से बात हुई है.कोई रास्ता निकालने की बात कह रहे थे मगर रास्ता निकला नहीं. संदीप ने एक्स.टी.टी.आई.के रेक्टर फादर जोसेफ से समाधान निकालने पर बल दिया है. 

चिट्ठी नहीं तो वोट नहीं - मीणा समाज

$
0
0
no-letter-no-vote-meena-samaj
शाहगंज। राज्य सरकार अपने वादे को निभाएं और अपनी तरफ से केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखें कि मीणा समाज को आरक्षण दिया जाए यदि ऐसा नहीं किया तो पूरी मीणा समाज इस बार के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ माहौल तैयार करेगी. यह बात आज शाहगंज के पास बांद्रा बांध घाट पर मीणा व कीर समाज द्वारा संयुक्त विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ताओं ने कही. मप्र मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लालाराम ने सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमसे 18 फरवरी 2018 को वादा किया था कि वह केंद्र सरकार के पास चिट्ठी लिखकर भेजेंगे. यह बात भाजपा ने अपने घोषणापत्र में भी शामिल की थी. इसके बाद भी सरकार अपना वादा नहीं निभा रही और इस बात को लेकर पूरी समाज में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि आप अगले 1 महीने तक मीणा समाज प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में सम्मेलन आयोजित करके सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करेगी. घर-घर जाकर हम लोगों को समझाएंगे कि वह इस बार भाजपा को वोट देने की बजाय नोटा को वोट दे दे. कार्यक्रम में कीर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उधम सिंह कीर ने बताया कि बुधनी विधानसभा में मीना और कीर समाज के मिलाकर करीब 135 गांव हैं और इनमें लगभग 55000 मतदाता निवास करते हैं. इस बार इन सभी गांव की पोलिंग बूथ पर समाज अपने कार्यकर्ता खड़े करेगी और लोगों से नोटा में वोटिंग करवाएगी. कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब 500 कार्यकर्ता मौजूद थे.

शिव के सामने गौरीशंकर की तैयारी
मीणा समाज ने हथनौरा के रहने वाले गौरीशंकर मीणा को को शिवराज के सामने उम्मीदवार बनाने के लिए समाज की और से सर्वसम्मति से नाम को पास किया है। वहीं कीर समाज की और से ममता कीर के नाम की सहमति हुई। दोनो में से जिसे को भी राजनैतिक विरोधी पार्टी उम्मीदवार बनाएगी उसी को दोनो समाज सपोर्ट करेगी।इसके साथ ही पारधी ढीमर सहित एक दर्जन प्रतिनिधित्व से पीछे रहने वाली समाजो को साथ लेकर शिवराज को हराने की तैयारी समाज ने की है।

चिठठी नहीं तो वोट नही का लगाएंगे बैनर
मीण और कीर समाज गांव गांव में आरक्षण की चिठ्ठी नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाएगी। वहीं इस बार भाजपा की जगह नोटा या मीण या कीर समाज का उम्मीदवार होने पर उसको वोट देने की बात करेगी। अंतिम फैसला 30 सिंतबर को भोपाल में होने वाले आंदोलन में होगा।

यह रहे मौजूद
मीणा समाज प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा, महिला अध्यक्ष रंजना मीणा, युवा अध्यक्ष हरीसिंह मीणा,संगठन मंत्री भीमसिंह सीहरा,प्रदेश मंत्री रामगोपाल गोहरी, कीर समाज की ममता कीर, दीप्ती कीर और शंकरलाल बटोही शमिल हुए। मीणा समाज युवा अध्यक्ष रुपसिंह मीणा, युवा नेता राजकुमार पटेल, माखनमीणा,तहसील अध्यक्ष ब्रजमोहन पटेल, दीपक म्यला,एनकुमार मीणा विमल झूरावत शामिल रहे।

बिहार : 10 सितंबर के आम हड़ताल-बंद की तैयारी पूरी, आकस्मिक सेवायें बंद से रहेंगी मुक्त : वाम दल

$
0
0
पेटोल-डीजल-रसोई गैस के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ हड़ताल-बंद को ऐतिहासिक बनाने की अपील
left-band-tomorow
पटना 9 सितंबर 2018, वाम दलों के आह्वान पर 10 सितंबर को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल-भारत बंद की तैयारी पूरी कर ली गई है. कल के कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आज राजधानी पटना सहित कई जिलों में प्रचार वाहन निकला तथा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. हड़ताल-बंद को लेकर जनता के विभिन्न हिस्सों में व्यापक समर्थन देखा जा रहा है. लोग मोदी सरकार से आहत हैं और सरकार द्वारा किए गए विश्वासघात से उनके मन में गहरा आक्रोश है. पेट्रो पदार्थों के दाम में अब तक की अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल का दाम 90 रु. प्रति लिटर होने को है. ़ महंगाई बेलगाम है. रुपये के मूल्य में भारी अवमूल्यन हुआ है और लोकतंत्र पर निरंतर हमला हो रहा है. इन वजहों से आम लोग मोदी सरकार के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं और कल इस आक्रोश की अभिव्यक्ति होगी. व्यापारियों, मजदूर-किसानों, परिवहन चालकों आदि समुदाय से बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है. वाम दलों ने समाज के विभिन्न तबकों से कल के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है ताकि मोदी सरकार पीछे हटने के लिए मजबूर हो जाए. आकस्मि सेवायें हड़ताल-बंद से मुक्त रखी गई हैं. वाम नेताओं ने कहा कि साढ़े चार साल पहले पेट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमत और कमरतोड़ महंगाई पर रोक मोदी सरकार का एक प्रमुख वादा था. लेकिन पेट्रोल की कीमत आज पुराने सारे रिकार्ड तोड़ गई है. जिसका असर जीवन के हर क्षेत्र में देखा जा रहा है. इस बेतहाशा मूल्य बढ़ोतरी ने पहले से ही कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे किसानों का संकट और बढ़ा दिया है. रुपये का भारी अवमूल्यन हुआ है. रुपये के अवमूल्यन ने जन जीवन को संकट में डाल दिया है. 2 करोड़ रोजगार का वादा था, लेकिन रोजगार कहीं नजर नहीं आ रहा है. विकास के वादों की तरह पेट्रोल-डीजल-गैस सिलिंडेर के दाम करने का भाजपा का वादा भी बाकी वादों की तरह जुमला साबित हो रहा है. उलटे आज महंगाई सातवें आसमान पर है.एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी से घरेलू अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. इसलिए देश की जनता ने नारा दिया है - बहुत हुआ महंगाई की मार-अब नहीं मोदी सरकार!

भ्रष्टाचार भी अपने चरम पर है. राफेल डील में भारी घोटाले की जांच से सरकार ने सीधा इंकार कर दिया है. इसलिए देश की जनता ने दूसरा नारा दिया है: राफेल चोर - गद्दी छोड़! एक तरफ राफेल डील, नोटबंदी आदि की आड़ में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं, तो दूसरी ओर मानवाधिकार कार्यकर्ताओ, पत्रकारों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और सरकार से असहमति रखने वाली आवाजों भिन्न-भिन्न तरीकों सेे प्रताड़ित किया जा रहा है. लोगों की पटी-पीट कर हत्या कर दी जा रही है. और इस तरह आज देश में फासीवादी ताकतें इस देश के लोकतंत्र को पूरी तरह से तहस-नहस कर देने पर आमदा है. ऐसी ही स्थिति में वाम दलों ने 10 सितंबर को अखिल भारतीय हड़ताल व बंद का आह्वान किया है. बिहार में भी तमाम गरीबपक्षी योजनाएं भ्रष्टाचार की शिकार हैं. बच्चों एवं महिलाओं की कल्याणकारी योजनाओं के तहत चलने वाले बालिका गृह मामले में न केवल संस्थाबद्ध भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया बल्कि बच्चियों की जिंदगी के साथ कू्रूर मजाक किया गया. इन काली करतूतों से आज पूरे देश में बिहार शर्मसार हुआ है. विश्वासघाती और घोर जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ कल विपक्ष की सभी पार्टियां एक साथ सड़कों पर उतरेगीं और घोर जनविरोधी मोदी सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लेंगी. हड़ताल-बंद के समर्थन में टेंपो यूनियन व अन्य संगठनों से समर्थन मांगा गया है. जनता के विभिन्न हिस्सों का व्यापक समर्थन बंद को मिल रहा है. संवाददाता सम्मेलन में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल व पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, सीपीआई-एम के राज्य सचिव अवधेश कुमार व गणेश शंकर सिंह, सीपीआई के कपिलदेव यादव, राजश्री किरण व इरफान अहमद, एसयूसीआईसी के सूर्यंकर जितेन्द्र व साधना मिश्रा, एआईएफबी के अशोक कुमार व अमेरिका महतो शामिल थे.

बेगूसराय : संगठन को कार्य करने के संदर्भ में दौरे पर निकले भूमिपाल राय

$
0
0
bhumipal-on-people-visit
बेगूसराय (अरुण कुमार), जिला जदयू अध्यक्ष भूमिपाल राय इधर के दिनों से लागातार अपने पार्टीयों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर जिला के लगभग सभी प्रखण्डों के सभी पंचायतों में बैठक कर अपने पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगे हुए हैं।जिन्होंने आज की बैठक में कहा  कि जब तक समाजिक कुरीतियां दूर नहीं होगी। तब तक विकास का लाभ नहीं दिख पाएगा। वे रविवार की दोपहर संवाद एवं  समीक्षा कार्यक्रम दौरान बरौनी    प्रखंड  के अमरपुर पंचायत में बोल रहे थे। सभा से पहले अध्यक्ष ने पंचायत कमिटी का समीक्षा करते हुए संगठन को विस्तार करने का निर्देश दिया पार्टी के उपस्थि सभी सदस्यों ने सर्वसमति से अमरजीत कुमार को पंचायत अध्यक्ष बनाया तथा पंचायत कार्यकारणी का गठन किया गया। भूमिपाल राय ने कहा कि महिलाओं की मांग पर शराबबंदी की गयी।धंधेबाज परेशान हैं।लेकिन शराबबंदी से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विकास के साथ समाजिक कुरीतियों के खात्मे की दिशा में सरकार काम कर रही है।शराब के बाद अब बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी  समाजिक बुराईयों के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के मुखिया वीणा देवी ने की इस अवसर पर बरौनी प्रखंड के अध्यक्ष शम्भू सिंह जिला महासचिव मुकेश राय , पंचायत प्रभारी रविन्द्र कुमार , प्रभात राय , ज्योति कुमार, सुशील देवी,मुन्ना देवी , प्रेमशीला देवी, महाराज कुमार ,सोनू कुमार ने भी अपने अपने विचार रखे।संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये चला जदयू के कर्मठ कार्यकर्ता।

दुमका : झारखंड प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक में पारित किये गए कई प्रस्ताव।

$
0
0
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा संवर्ग
eduxcational-socity-dumka
दुमका-रांची (अमरेन्द्र सुमन) आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ , उच्च शिक्षा संवर्ग की झारखंड प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक राँची विश्वविद्यालय के एच आर डी सी ,मोराबादी के सभागार में  राँची विश्वविद्यालय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  बैठक में शिक्षकों के सबसे ज्वलन्त मुद्दे ए जी पी कटौती के खिलाफ झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों से आए शिक्षक नेताओं ने  रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की यह कार्यवाही शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी कदम है।राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के जिस केस का हवाला देकर ए जी पी कटौती का  आदेश विश्वविद्यालयों को दिया है वह भ्रामक और निराधार है। शैक्षिक महासंघ की बैठक में झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा सचिव  से यह माँग की गई है कि ए जी पी कटौती के तुगलकी फ़रमान को अविलम्ब वापस ले और जिन विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को ए जी पी  6000 से 7000 का लाभ नहीं मिल रहा है उन विश्वविद्यालय में इसे अविलम्ब लागू किया जाय।

दिन रविवार की इस बैठक में शिक्षकों की प्रोनत्ति,पी एच डी इंक्रीमेंट, सेवा शर्तों एवं पेन्सन निर्धारण यू जी सी के सरकुलर 2010 के आधार पर करने, यथाशीघ्र 7 वां वेतनमान लागू करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई गई अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय उच्च शिक्षा संवर्ग प्रभारी श्री महेंद्र कुमार(वाराणसी) ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्य में उच्च शिक्षा में नैतिक शिक्षा ,मानविकी विषयों का लोप होना भारतीय शिक्षा पद्धत्ति पर सीधा आक्रमण है।उन्होंने कहा भारतीय शिक्षा पद्धत्ति दुनिया का मार्गदर्शन करनेवाला रहा है हमें अपनी पुरातन विरासत की पुनः वापसी पे हमें गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि हम अपनी समस्याओं के समाधान हेतु सकरात्मक पहल करते हुए उच्च शिक्षा के मूल्यों को भी बचाने की आवश्यकता है। इस बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा संवर्ग की झारखंड प्रदेश इकाई की घोषणा चुनाव अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया जिसमें अध्यक्ष - डॉ प्रदीप कुमार सिंह, हजारीबाग को तथा डॉ अजित कुमार, धनबाद, डॉ संजय सिंह दुमका, डॉ महेंद्र नाथ तिवारी गोवा को उपाध्यक्ष बनाया गया।  महामंत्री - डॉ ब्रजेश कुमार ,राँची को तथा  संघटन मंत्री- डॉ राजकुमार चौबे, हजारीबाग को बनाया गया।  मंत्री - डॉ कुमुद कला मेहता राँची,  डॉ सुनीता गुप्ता  राँची व डॉ जिन्दर सिंह मुंडा, राँची को बनाया गया। कोषाध्यक्ष- डॉ प्रमोद कुमार सिंह,राँची को बनाया गया। कार्यसमिति सदस्य डॉ बी के मिश्रा,गढ़वा,डॉ ज्योति प्रकाश,राँची,डॉ विजय प्रकाश,चाईबासा,डॉ पूनम सहाय, राँची,डॉ मंजू सारंगी,चाईबासा,डॉ अमर कुमार सिंह,जमशेदपुर,डॉ राजू राम,हजारीबाग।  बैठक में राँची विश्वविद्यालय,विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग,विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय,धनबाद,नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय,पलामू,डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय,राँची और एस के एम विश्वविद्यालय,दुमका के कुल 56 शिक्षकों ने भाग लिया। इस  बैठक में राँची विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, डॉ बी के मिश्रा, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अजय सिन्हा, डॉ महेश्वर गोईत, डॉ प्रदीप कुमार सिंह,डॉ ज्योति प्रकाश,डॉ सुनीता कुमारी, डर पूनम सहाय, डर राजकुमार शर्मा, डॉ राजकुमार चौबे,डर कंजीव लोचन डॉक्टर  स्वतंत्र सिंह, डॉक्टर राजीव सिन्हा डॉक्टर संजय प्रियम्बद सहित कई शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन डॉ ब्रजेश कुमार ने किया।बैठक के अंत मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एस के एम यू ,दुमका के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय कुमार चौधरी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

निषाद आरक्षण संवाद यात्रा में सरकार पर जमकर बरसे मुकेश सहनी

$
0
0
arakshan-samvad-yatra
कुर्सेला। निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी। रविवार को कटिहार के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किए। देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में निषाद समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर निषाद आरक्षण संवाद यात्रा के क्रम में वे जमकर सरकार पर बरसते रहे।कई जिलों में सफल संवाद यात्रा के बाद द्वितीय चरण में रविवार को अयोध्या प्रसाद हाई स्कूल मैदान, कुर्सेला, हाई स्कूल मैदान गेड़ाबाड़ी में एवं बुबना हाईस्कूल मैदान, सोनैली में वे आमसभा किए। कुर्सेला से चलकर गेड़ाबाड़ी एवं बेलौरी होते हुए सोनैली पहुंचें। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन निषाद ने कहा कि उनकी मांग है कि निषाद समुदायों को अन्य राज्यों की तरह बिहार में आरक्षण मिलनी चाहिए। यदि केन्द्र सरकार इस दिशा में विलम्ब से कार्य करती है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा चार नवम्बर को गांधी मैदान, पटना में निषाद आरक्षण महारैला का आयोजन किया जाएगा । और वहीं पर नई पार्टी की घोषणा भी कर दी जाएगी। इधर विभिषण सहनी, हरिशंकर प्र. निषाद, सुनिल कुमार चौधरी, बिनय सहनी , सुशील कुमार चौधरी, राजीव सहनी, लालू, उमेश सहनी, सुभाष चन्द्र मंडल, कमल निषाद, किशोर मंडल, मुन्ना सहनी, प्रकाश, विकास, विष्णु दास, बेचन सहनी, संतोष सहनी , अवधेश कुमार , मनोज कुमार , सुनील चौहान, रामजनम चौहान, लक्ष्मी कांत विश्वास, चंदा कुमारी, देव नारायण मंडल, सुनील कुमार मंडल, पंकज , अर्जुन  कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहें।

बेगूसराय : भारतेन्दु जयन्ती पर आयोजित हिन्दी के पितामह पर परिचर्चा और काव्य गोष्ठी।

$
0
0
kavi-goshthi-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) आधुनिक हिन्दी साहित्य के पितामह व हिंदी आधुनिकता के रचनाकार भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के  जन्म दिवस के शुभ अवसर पर द फैक्ट स्पेस द्वारा आयोजित,परिचर्चा और काव्य गोष्ठी।इसके प्रायोजक द फैक्ट स्पेस।व्यवश्थापक इसके स्पेश के वरिष्ठ रंगकर्मी अभिजीत कुमार "मुन्ना"प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतेंदु  जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।परिचर्चा का मुख्य विषय भारतेन्दु की हिन्दी साहित्य,अभिनय और नाटक।उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने मतानुसार उपर्युक्त विषयों पर अपना अपना विचार उन्हीं के कृतियों को केन्द्र में रखते हुए  पैचर्चा को आगे बढ़ाते हुए काव्य गोष्ठी तक पहुँचे। काव्य गोष्ठी और परिचर्चा के पूर्व एकदम प्राचीनतम रिवाजों को बदलते हुए बिल्कुल नवीनीकरण ढंग से मंच का उद्घाटन साहित्यिक मंच की गरमा को नजर में रखते हुए गायन से मंच का उद्घाटन चन्दन के द्वाराकिया गया चन्दन जो कि इसी संस्था स्पेस के कलाकार हैं।गायन में इनको साथ दे रहे थे हारमोनियम पर अमरेश कुमार,नाल और तबला पर संयुक्त बड़न कर रहे दीपक कुमार,कोरश में साथ दे रहे थे संदीप और अभिजीत।इनके साथ अन्य साथी कलाकारिओं में उपस्थित थे:-मो•रहमान,चन्दन कश्यप,सोनू कुमार आदि।मुख्य अतिथि सह कार्यकर्मों की अध्यक्षता कर रहे चमथा उच्च विद्यालय के प्राचार्य एवं आर्य भट्ट शिक्षण संस्थान के संस्थापक अशोक कुमार "अमर"फ़िल्म जट जटिन के निर्माता सह रंगकर्मी डॉ•अनिल पतंग,वरिष्ठ कवि दीनानाथ सुमित्र, काव्य गोष्ठी मंच के संचालन कर रहे संत महावीरा किंडंगार्टरन के प्रचार सह जुझारु कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा,वहीं साहित्यिक मंच के संचालन कर रहे रंगकर्मी सह युवा कवि अभिजीत कुमार "मुन्ना"ज्योतिषाचार्य सह कवि अरुण शाण्डिल्य,कुमार विश्वास के अंदाज में काव्य पाठ कर रहे विशाल कुमार,गायक रूपेश कुमार,गायक सह कवि संजीव शाही आदि के साथ  आयोजन को सफालता प्रदान करनेवाले सैकड़ों दर्शक अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज करायी। इस कार्यक्रम में जिले के  तमाम गगणमान्यों की उपस्थिति आयोजन को सफल बनायें। आदरणीय भारतेंदु हरिश्चंद्र जी का हिंदी पत्रकारिता नाट्य व काव्य के क्षेत्र में भी बहुमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने "हरिश्चंद्र पत्रिका""कविवचन सुधा"व "बाल बिवोधनी"जैसी पत्रिकाओं का संपादन भी किया।भारतेन्दु एक उत्कृष्ट कवि, सशक्त व्यंगकार, सफल नाटककार, जागरूक पत्रकार, के साथ-साथ एक ओजस्वी गद्यकार भी थे!!
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images