Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

श्रीनगर में 10 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त

0
0
amount-10-crores-heroin-seized-in-srinagar
श्रीनगर, 11 सितंबर, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां एक आवासीय इलाके से 10 करोड़ रुपया मूल्य की हेरोइन जब्त की है। इसे पाकिस्तान से तस्करी कर यहां लाए जाने का संदेह है। अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने रविवार सुबह श्रीनगर के आवासीय इलाके में छापा मारा और उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन की दो पैकेट (करीब दो किलोग्राम वजन की) जब्त की। डीआरआई ने बयान में कहा है कि यह एक मकान के रसोई घर में चावल की बोरी के पीछे छिपा कर रखी गई थी। इसमें कहा गया है, ‘‘तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। डीआरआई ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों में दबिश दी है। आगे की जांच जारी है।’’ बयान के मुताबिक प्राथमिक जांच से यह पता चलता है कि जब्त की गई हेरोइन सीमा पार से कश्मीर लाई गई थी।

तेलंगाना में बस हादसे में 45 यात्रियों की मौत

0
0
34-dead-in-bus-accident-telangana
हैदराबाद, 11 सितंबर, तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को बस के खाई में गिरने की दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। 20 से अधिक लोग घायल हैं। पुलिस ने बताया कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस हैदराबाद से 190 किलोमीटर दूर कोंडागट्टू पर्वत पर स्थित अंजनेया स्वामी मंदिर से लौट रही थी। बस कोंडागट्टू घाट रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। कहा जा रहा है कि चालक स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा जिससे दुर्घटना हुई। मरने वालों में 25 महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जगतियाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को करीमनगर और हैदराबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। जगतियाल जिला पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने कहा कि यह दुर्घटना पूर्वान्ह 11 बजे हुई जब बस पहाड़ी से नीचे आ रही थी और राजमार्ग पर उतर रही थी। चालक ने स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाए जिससे जो जो यात्री खड़े होकर सफर कर रहे थे, वे एक तरफ गिर गए। इससे बस एक तरफ झुक गई और फिर लोहे की रेलिंग तोड़के हुए खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शवों के बीच फंसे कुछ घायल मदद के लिए चिल्ला रहे थे। पीड़ितों के रिश्तेदारों की जगतियाल अस्पताल में भीड़ है। परिवहन मंत्री महेंद्र रेड्डी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सड़कों की खराब स्थिति और टीएसआरटीसी की कथित लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई है।

केरल में 4,778 लोग अभी भी शिविरों में रहने को मजबूर

0
0
4778-people-in-kerala-in-camp
तिरुनवनंतपुरम, 11 सितम्बर, केरल में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ से तबाही के एक महीने बाद 4,778 लोग अभी भी 120 राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। आपदा प्रबंधन राज्य नियंत्रण विभाग के अनुसार, 29 मई से शुरू हुई बारिश और बाढ़ से 491 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लापता हैं। बाढ़ के कारण एक समय 14.50 लाख लोगों को 3,000 राहत शिविरों में रहने को मजबूर होना पड़ा था। त्रिशूर जिले के 55 राहत शिविरों में 1,738 और अलप्पुजा में 1,701 लोग रह रहे हैं।

स्वरा ने विवेक के अपमानजनक ट्वीट की निंदा की

0
0
swara-bhaskar-condemn-vivek-tweet
मुंबई, 11 सितंबर,अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को केरल नन दुर्व्यवहार मामले पर उनके 'घृणास्पद और असंवेदनशील'ट्वीट की निंदा की। स्वरा इस बात से खुश हैं कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने विवेक के खाते को आपत्तिजनक सामग्री के कारण बंद कर दिया है और उनके ट्वीट डिलीट करवा दिया है। अभिनेत्री ने कहा, "यह मेरे बारे में नहीं है। मैं इसे उन महिलाओं पर हमले के रूप में देख रही हूं, जो दुष्कर्म पीड़ितों की एकजुटता का आह्वाहन करती हैं। केरल में नन इस कहानी के साथ बाहर आने में बहुत बहादुर रही हैं। उन्हें समर्थन देने के बजाय, उनका मजाक बनाना, अपमान करना और एक अन्य महिला पर कीचड़ उछालना -यह तुच्छ, घृणित, असंवेदनशीलता और स्पष्ट रूप से बीमारी है।"यह सब तब शुरू हुआ, जब स्वरा ने नन रेप मामले में केरल के विधायक पीसी जॉर्ज के बयान की निंदा की थी। स्वरा ने ट्वीट किया था, "बेहद शर्मनाक एवं घृणित। भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला। एकदम बकवास।"इसपर अग्निहोत्री ने एक पोस्ट के जरिए जवाब दिया था, जिसमें यौन उत्पीड़न और यौन हमले के खिलाफ मीटू मूवमेंट का जिक्र था। उन्होंने ट्वीट में कहा था, "मीटूप्रॉस्टीट्यूटनन, तख्ती कहा है?"इसके बाद स्वरा ने एक पोस्ट के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने कहा, "विवेक, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप दुष्कर्म की शिकार महिलाओं की पीड़ा को एक ऐसी महिला को गाली देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे आप पसंद नहीं करते। आपके दिमाग में जब भी शुचिता के दुर्लभ क्षण आएं, जरा सोचिएगा कि यह कितना निकृष्ट है।"'वीर दी वेडिंग'की अभिनेत्री ने उसके बाद ट्विटर अधिकारियों से अपमानजनक पोस्ट की शिकायत की थी और अग्निहोत्री को इसे डिलीट करना पड़ा था। उन्होंने कहा, "मुझे सचमुच खुशी है कि ट्विटर इंडिया ने कार्रवाई की और उनके खाते को बंद कर दिया और उनके ट्वीट को डिलीट करा दिया। हमें अपने सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील और अपमानजनक धमकियों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।"

आरोप झूठे, ईडी ने अवैध तरीके से संपत्ति जब्त की : चोकसी

0
0
ed-illigel-seized-property-choksi
नई दिल्ली, 11 सितंबर,  भारत द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के भगोड़े आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पाने की कोशिश के बीच उसने एंटीगुआ में अपने गुप्त ठिकाने से जारी पहले संदेश में किसी भी तरह के गलत काम करने से इनकार किया है और इसके बजाय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर अवैध रूप से संपत्ति जब्त करने का आरोप लगाया है। एक वीडियो संदेश में, भगोड़ा व्यापारी ने यह भी कहा कि उसके पासपोर्ट को उसे कोई स्पष्टीकरण दिए बिना रद्द कर दिया गया। उसने कहा, "प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं। उन्होंने बिना किसी आधार के अवैध रूप से मेरी संपत्ति जब्त की।"चोकसी ने कहा, "पासपोर्ट अथॉरिटी ने मेरे पासपोर्ट को पूरी तरह से रद्द कर दिया, जिसके चलते मेरी आवाजाही पर रोक लग गई। मुझे पासपोर्ट कार्यालय से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि मेरा पासपोर्ट भारत को सुरक्षा खतरे के कारण रद्द कर दिया गया है।"उसने आगे कहा, "मैंने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मुंबई को एक ईमेल भेज कर पासपोर्ट पर लगी रोक खत्म करने का अनुरोध किया है। हालांकि, मुझे उनसे कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने मुझे यह भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि मेरा पासपोर्ट क्यों रद्द किया गया है।"चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में एक मुख्य आरोपी है। आखिरकार उसके एंटीगुआ में होने का पता चला, जहां उसे नागरिकता मिल गई है।

आधार सॉफ्टवेयर हैक, कांग्रेस ने उठाए सवाल

0
0
aadhaar-software-hack-congress-raised-question
नई दिल्ली, 11 सितम्बर,  कांग्रेस ने आधार के डेटाबेस में सेंध की खबरों के बीच मंगलवार को कहा कि विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) में दर्ज लोगों के विवरण खतरे में हैं। 'हफपोस्ट इंडिया'की जांच के बाद पार्टी की ओर टिप्पणियां आईं हैं। 'हफपोस्ट इंडिया'ने खुलासा किया है कि आधार डेटाबेस, जिसमें एक अरब से अधिक भारतीयों की बॉयोमीट्रिक्स और व्यक्तिगत जानकारियां शामिल हैं, में एक सॉफ्टवेयर पैच के जरिए सेंध लगा दी गई है, जिसकी मदद से आधार की सिक्युरिटी फीचर को बंद किया जा सकता है। रपट के अनुसार, कोई भी अनधिकृत व्यक्ति 2,500 रुपये में आसानी से मिलने वाले इस पैच के जरिए दुनिया भर में कहीं भी आधार आईडी बना सकता है। कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, "आधार नामांकन सॉफ्टवेयर के हैक हो जाने से आधार डेटाबेस की सुरक्षा खतरे में आ सकती है। हमें उम्मीद है कि अधिकारी भावी नामांकनों को सुरक्षित करने और संदिग्ध नामांकन की पुष्टि के लिए उचित कदम उठाएंगे।"पिछले महीने फ्रांसीसी सुरक्षा विशेषज्ञ इलियट एल्डर्सन ने यूआईडीएआई से सवाल किया था कि क्यों इसकी हेल्पलाइन संख्या कई लोगों के फोन पर उनकी जानकारी के बिना दर्ज हो गई, जिससे काफी विवाद हुआ था। अब उन्होंने एक बार फिर कहा है कि यूआईडीएआई डेटा में सेंध को रोकने के लिए हैकर्स के साथ काम करें। उन्होंने कहा, "मैं दोहराता हूं कि कोई भी चीज ऐसी नहीं है, जिसे हैक न किया जा सके। यह आधार पर भी लागू होती है। कभी भी बहुत देर नहीं होती। सुनिए और हैकर्स को धमकी देने के बजाए उनसे बात कीजिए।"

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 509 अंक नीचे

0
0
sensex-mejor-fall
मुंबई, 11 सितम्बर,  देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 509.04 अंकों की गिरावट के साथ 37,413.13 पर और निफ्टी 150.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.32 अंकों की तेजी के साथ 38,017.49 पर खुला और 509.04 अंकों या 1.34 फीसदी गिरावट के साथ 37,413.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,043.27 के ऊपरी और 37,361.20 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें कोल इंडिया (0.95 फीसदी), एनटीपीसी (0.36 फीसदी), इंफोसिस (0.31 फीसदी), एम एंड एम (0.26 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.26 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा स्टील (3.46 फीसदी), पॉवरग्रिड (3.21 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (3.06 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.03 फीसदी) और आईटीसी (2.92 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 221.35 अंकों की गिरावट के साथ 16,006.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 1.37 अंकों की गिरावट के साथ 16,488.01 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 11,476.85 पर खुला और 151.00 अंकों या 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,479.40 के ऊपरी और 11,274.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.47 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (2.25 फीसदी), दूरसंचार (2.20 फीसदी), रियल्टी (1.78 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.67 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 874 शेयरों में तेजी और 1,841 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

विशेष : आप सरकार की कसौटी है जनता के द्वार योजना

0
0
kejriwal-door-step-scheem
दिल्ली की ‘आप’ सरकार अब अपनी छवि को उजालने के प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है। अपनी क्षमता एवं दक्षता का उपयोग वह जनता के हित में करने का यदि सोच रही है तो इसे हम राजनीति का एक उजला पृष्ठ कहेंगे। क्योंकि राजनीति वास्तविक अर्थों में जनसेवा ही है। आवश्यकता इसी बात की है कि इस जनसेवा के क्षेत्र में जब हम जन मुखातिब हों तो प्रामाणिकता का बिल्ला हमारे सीने पर हो। उसे घर पर रखकर न आएं। सेवा के क्षेत्र में हमारा कुर्ता कबीर की चादर होना चाहिए। इसी सोच के साथ आप सरकार लम्बे संघर्ष के बाद अपनी महत्वाकांक्षी 40 सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी यानी सेवा सीधे जनता के द्वार परियोजना शुरू की है, तो इस का स्वागत होना चाहिए। 

जैसाकि कहा जा रहा है कि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शादी का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, नया पानी या सीवर कनेक्शन या कटवाने के लिए आवेदन जैसी कुल 40 सेवाएं सेवाओं के लिए जनता को सरकारी विभाग या दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। सरकार खुद आवेदक के घर आकर उसको सेवा देगी। आप सरकार का दावा है कि दुनिया में ऐसी परियोजना पहली बार लागू की जा रही है। इस दृष्टि से देखा जाए तो आप सरकार ने देश की राजधानी में नई इबारत लिख दी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम डिजिटल इंडिया की शुरूआत के बाद काफी बदलाव आया है। 
भारत में नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनता के लिये शुकूनभरा है। आज भारत आई.टी. इंडस्ट्री में बहुत आगे बढ़ चुका है। आज शहर हो या गांव, हर जगह लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, ऑनलाइन खरीदारी से लेकर रेल आरक्षण, विमान टिकट तक इंटरनेट के जरिये घर बैठे काफी सुविधाएं हासिल कर रहे हैं। नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनता के कल्याण के लिए हो तो इससे रोजमर्रा की जिन्दगी काफी सुखद हो जाती है। डोर स्टेप डिलीवरी यानी सेवा सीधे जनता के द्वार परियोजना से जनता को राहत मिलेगी। लेकिन प्रश्न यह है कि योजना जितनी लुभावनी है, उसकी क्रियान्विति भी उतनी ही लुभावनी एवं यथार्थ होनी चाहिए। अक्सर सरकारी योजनाएं जमीन पर आकार लेते-लेते धुंधली हो जाती है, अपना अर्थ धूमिल कर देती है। अब तक के आप सरकार की योजनाओं का यही हश्र हुआ है। यही कारण है कि आप सरकार की अन्य योजनाओं की परिणति की भांति इस योजना की सफलता के प्रति भी आमजनता सशंकित है। एक तरफ दिल्ली सरकार ने पहले ही दिन इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए 2700 से अधिक फोन कॉल आने का दावा किया तो दूसरी तरफ लोगों ने फोन न मिलने की शिकायत की। इसी क्रम में भाजपा का यह सवाल भी औचित्यपूर्ण है कि दिल्ली के तीनों नगर निगम जब 90 फीसद सुविधाएं ऑनलाइन और निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं तो दिल्ली सरकार द्वारा प्रति सुविधा 50 रुपये शुल्क लिया जाना कहां उचित है? दिल्ली सरकार की बहुप्रचारित मोहल्ला क्लीनिक योजना की बदहाली भी हमारे सामने है। यह किसी से छिपा नहीं है कि मोहल्ला क्लीनिक योजना, जिसका प्रचार दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किया, वह बदहाली के दौर से गुजर रही है। 

डोर स्टेप डिलीवरी योजना के पहले दिन ही दिल्ली सरकार की टेलीफोन लाइनें और टेलीफोन ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने की बात करना इस योजना की सफलता पर संदेह के धुंधलकों को ही साबित कर रही है। पहले दिन ही लोगों को फोन मिलाने में परेशानी हुई। यानी, यह योजना पहले दिन ही विफल साबित हुई है। दिल्ली सरकार को कोई भी योजना शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर गौर करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही निगमों में मुफ्त ऑनलाइन सुविधाएं मिलने के बाद भी इस योजना में 50 रुपये प्रति सुविधा वसूले जाने पर भी दिल्ली सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। क्या इस तरह की जनलुभावनी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को ठगने एवं लुभाने का प्रयत्न तो नहीं हो रहा है? चुनाव की सरगर्मियों के बीच सभी सरकारें ऐसे उपक्रम करती है, इसलिये यह योजना भी सफलता की कसौटी पर कसी जानी बाकी है। 

राजनीति क्षेत्र हो या सामाजिक या फिर धार्मिक क्षेत्र हो, सार्वजनिक जीवन में जब मनुष्य उतरता है तो उसके स्वीकृत दायित्व, स्वीकृत सिद्धांत व कार्यक्रम होते हैं। वरना वह सार्वजनिक क्षेत्र में उतरे ही क्यों? जिन्हें कि उसे क्रियान्वित करना होता है या यूं कहिए कि अपने कर्तृत्व के माध्यम से प्रामाणिकता से जीकर बताना होता है परन्तु सत्ता के इर्द-गिर्द इसका नितांत अभाव है। प्रामाणिकता के रेगिस्तान में कहीं-कहीं नखलिस्तान की तरह कुछ ही प्रामाणिक व्यक्ति दिखाई देते हैं जिनकी संख्या अंगुलियों पर गिनी जा सकती है। क्या उन अंगुलियों पर गिने जाने वाले लोगों में अरविन्द केजरीवाल और उनकी सरकार ने अपनी पात्रता सिद्ध करने की ठानी है? आप सरकार को जनता के बीच स्वस्थ सांझेदारी विकसित करनी होगी। हमने राशन कार्ड बनवाना हो या टेलीफोन लगवाना हो, रेल का आरक्षण हो या गैस का कनेक्शन लेना हो, लम्बी-लम्बी कतारें एवं जटिल प्रक्रियाओं का दौर देखा हैं। ड्राइविंग में चालान हो या बिक्रीकर, सेलटैक्स जमा कराना हो- सरकारी प्रक्रियाओं की जटिलाएं  बहुत भोगी है, इंस्पेक्टर राज एवं रिश्वत का बोलबाला बहुत सांसें फुलाता रहा है, जीवन को जटिल बनाता रहा है। अब वर्तमान में हर किसी की जिन्दगी कितनी सहज और सरल हो चुकी है। आज घंटों का काम मिनटों में हो रहा है जोे सरकारों की साफ नियत एवं नीति का ही परिणाम है। असल में लम्बी कतारों का मतलब ही भ्रष्टाचार था। कम समय में काम कराने के लिए दलाल आसपास मंडराते रहते थे। लोग तब भी फार्म जमा कराने, बिजली के बिल जमा कराने के लिए उन्हें पैसे देते थे। लाइन कितनी ही लम्बी हो, दलाल ऑफिस में पीछे से घुसते और पांच मिनट में ही प्राप्ति की रसीद ले आते। नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त किया। सभी सरकारों को ऐसे ही संकल्प लेने होंगे, तभी देश को भ्रष्टाचार की चंगुल से बाहर निकाला जा सकता है। 

सरकार जनता को लुभाने के लिये योजनाएं तो बनाती है लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर नाकाम भी साबित होती है। देखना यह है कि आप सरकार इस योजना को किस तरह से लागू कर इसे सफल बनाती है। किसी भी तरह की ढील, कर्मचारियों की लापरवाही या निठल्लापन योजना को विफल बना देगा। योजना सफल हुई तो आप की कथनी करनी की प्रामाणिकता सार्वजनिक क्षेत्र में सिर का तिलक होगी और भारतीय राजनीति में धूमकेतु की तरह उभरे अरविन्द केजरीवाल की चमक इससे और बढ़ेगी। दिल्ली सरकार की यह योजना सफल हुई तो यह बाकी राज्यों के लिए नजीर पेश करेगी। राजनीति में सत्ता के लिए होड़ लगी रहती है, व प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर सत्ता को येन-केन-प्रकारेण, लाॅबी बनाकर प्राप्त करना या जीवंत रखना चाहते हैं। अरे सत्ता तो क्राॅस है- जहां ईसा मसीह को टंगना पड़ता है। सत्ता तो जहर का प्याला है, जिसे सुकरात को पीना पड़ता है। सत्ता तो गोली है जिसे गांधी को सीने पर खानी होती है। सत्ता तो फांसी का फन्दा है जिसे भगतसिंह को चूमना पड़ता है। जहां से हम प्रामाणिकता एवं नैतिकता का अर्थ सीखते हैं, जहां से राष्ट्र और समाज का संचालन होता है, उनके शीर्ष नेतृत्व को तो उदाहरणीय किरदार अदा करना ही चाहिए। 




(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
फोनः 22727486, 9811051133

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितंबर

0
0
वंचित परिवारों को गरीबी से मुक्ति दिलाने हेतु करें सम्मिलित प्रयास - कलेक्टर 

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने मिशन अंत्योदय अंतगर्त आयोजित समीक्षा बैठक में, तीन कार्ययोजना निर्माण एवं वर्ष 2018-19 की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी सहभागी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  योजना का मुख्य उद्देश्य वंचित परिवारों को गरीबी से मुक्त करना है। सभी विभाग अपने वित्तीय एवं मानव संसाधनों का समुचित उपयोग कर ऐसी कार्ययोजना बनायें जो सही मायनों में वंचित परिवारों का कौशल उन्नयन एवं क्षमता वर्घन कर उन्हें गरीबी से मुक्ति दिलाने में समर्थ हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि, वह केवल कार्ययोजना निर्माण तक ही सीमित न रहें बल्कि कार्ययोजना का क्रियान्वयन भी व्यक्तिगत रूचि लेकर करायें। मिशन अंत्योदय अंतगर्त जिले के बुदनी विकासखण्ड की 62 पंचायतों  को चयनित किया गया है। इन पंचायतों के समस्त 138 ग्रामों में ग्रामीण विकास, कृषि, शिक्षा, उद्यानिकी, खाद्य, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल उन्नयन, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा, ग्रामोद्योग, पशुपालन एवं उर्जा विभाग की योजनाओं के अभिसरण द्वारा वर्ष 2021 तक वंचित परिवारों के जीवन में बदलाव और बेहतर आजीविका संसाधनों के विकास हेतु विधिवत ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर अधोसंरचना विकास स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, सभी को शिक्षा, टीका करण , कृषि एवं गैर कृषि आजीविका संसाधन विकास सहित विविध कार्य किये जाने हैं। बैठक में मिशन अंत्योदय जिला स्तरीय समन्वय समिति के सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, उपसंचालक कृषि अवनीश चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य एसके जैन, उपसंचालक पशुपालन एव पशुचिकित्सा डा.एन पी एस गंगवार, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री गगन सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर तिवारी मिशन अंत्योदय के नोडल अधिकारी श्री राजेश राय सहित समस्त सहभागी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सुकन्या समृद्धि योजना में अब 250 रुपये से भी खुलवा सकते हैं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता अब 250 रुपए में भी खुलवाया जा सकेगा। दो बालिकाओं के माता-पिता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत अधिकतम डेढ़ लाख रूपए एक वित्तीय वर्ष में भरे जा सकते हैं। पूर्व में खाता खुलवाने के लिये न्यूनतम राशि एक हजार रुपए निर्धारित थी। जिसमें परिवर्तन किया गया है। जन्म प्रमाण-पत्र अथवा अंकसूची या इनके अभाव में ग्राम पंचायत के सरपंच या पार्षद के प्रमाणीकरण के आधार पर खाता खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही माता-पिता का आधार कार्ड होना चाहिए।

स्वास्थ्यकर्मियों ने ली निर्वाचन मर्यादा को बनाए रखने की शपथ

sehore news
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर के अंतर्गत पदस्थ्य समस्त ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू, सुपरवाईजर्स एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता सहित निर्वाचन की लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाए रखने की शपथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर में ली। उन्हें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल द्वारा दिलाई गई। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने सिविल सर्जन सहित समस्त ब्लाक मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया है कि वे मैदानी अमले ए.एन.एम. तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित समस्त बैठकों में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ पत्र का वाचन अवश्यक करें। सीएमएचओ ने जारी निदेशों में कहा है कि निष्पक्ष निर्वाचन की  शपथ अवश्य कराएं तथा विभागीय योजनाओं के प्रसार-प्रचार के दौरान मतदान के महत्व पर आम मतदाताओं को अवश्य जागरूक करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निष्पक्ष एवं प्रलोभनमुक्त निर्वाचन से संबंधित शपथ ली गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मैदानी स्तर पर समस्त अमले को मतदान के प्रति आम मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।  इछावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उक्त शपथ ली गई। मैदानी स्तर पर आशा एवं ए.एन.एम.द्वारा ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर हो रही बैठकों में शपथ ली जा रही है। शपथ में कहा जा है कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, जाति, वर्ग समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

फसलों को पीलापन से बचाने किसनों को सलाह 
कृषि विभाग द्वारा सोयाबीनए मूंगए उड़द तथा अरहर में लगातार बारिश व अधिक नमी से पीलापन से बचाव के लिए किसानों को सलाह दी गई है। किसानों को फसल को पीलापन से बचाने के लिए एनपीके एक किलोग्राम प्रति एकड़ तथा घुलनशील सल्फर 2 किलोग्राम प्रति एकड़ 150.200 लीटर पानी में घोल बनाकर फसलों पर छिड़कने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग द्वारा दी ई जानकारी के अनुसार शीतलहर के साथ भारी बारिश होने तथा तापमान में भारी गिरावन होने का अनुमान है।

विधानसभा निर्वाचन के दौरान मद्य निगरानी दल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए मद्य निगरानी दल मद्य निगरानी दल का गठन किया गया है। इस दौरान अवैध शराब अधिपत्य, परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए आबकारी विभाग सीहोर में पदस्थ  कार्यपालिक अधिकारी, कर्मचारियों का जिला सीहोर की मद्य निगरानी दल का गठन किया है। यह दल निर्वाचन के परिणामों की घोषणा होने से सात दिवस तक क्रियाशील रहेंगे। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए है। जारी आदेशानुसार चारों विधासनसभा क्षेत्रों के लिए जिन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है उनमें विधानसभा 156- बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए आबकारी कार्यालय बुधनी श्री जहांगीर खान मोबाईल 8871005888, 157- आष्टा, 158- इछावर एवं 159-सीहोर के लिए श्री सी.के.साहू मोबाईल 9981269661 शामिल हैं। 

जनसुनवाई में 165 लोगों ने आवेदन दिए

sehore news
जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं सीहोर से आऐ हुए एक सौ पैंसठ लोगों ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याओं का आवेदन अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी को दिया। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदन पत्रों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए कई आवेदनों का निराकरण जनसुनवाई में ही उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों से कराये जाने के लिए निर्देश दिए। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितंबर

0
0
यातायात सुरक्षा अभियान के समापन

vidisha news
आज यातायात सुरक्षा अभियान के समापन के अवसर पर एसएटीआई कॉलेज मैं आयोजित कार्यक्रम में यातायात  विभाग द्वारा उनके इस पूरे अभियान में सहयोग करने वाले चलो आज कुछ अच्छा करते हैं  ग्रुप का सम्मान किया गया ग्रुप के द्वारा की जा रही गतिविधियों के लिए यातायात विभाग द्वारा  ग्रुप को सम्मानित किया इसी कड़ी में  चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के द्वारा विदिशा पुलिस अधीक्षक विनीत कपूर  जी का शालभंजिका देकर सम्मान किया ग्रुप के प्राशीष द्विवेदी ने विनीत कपूर जी के सम्मान के 2 शब्द में कहा कि विनीत कपूर ना केवल हमारे ग्रुप के सभी सदस्यों को जागरुक करते हैं कि हम लोग ना केवल अच्छे कार्य करें बल्कि अनुशासन में रहकर सभी कार्य करें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जो महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे आज ना केवल शहर की महिला बल्कि गांव की महिला एवं बच्चियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं आज वह बिना डर पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत करती है यातायात सुगमता हेतु आपने ट्रैफिक सिग्नल लगवाएं वन वे नियम लागू करा जिससे जल्द ही विदिशा को जाम से निजात मिलेगा अपराधियों के लिए जहां आप जितने कड़क हैं उतने ही आम लोगों के लिए आप सुगमता से मिलते हैं एवं उन सभी की शिकायतों को खुद गंभीरता से निपटाते हैं आज यह सम्मान ना सिर्फ ग्रुप की ओर से है बल्कि सारा विदिशा आपके इन अभूतपूर्व कार्यों को जिंदगी भर याद रखेगा यह सम्मान संपूर्ण विदिशा की ओर से है...

कैंसर निदान एंव मषीनों से सुननेकीजांच 16सितम्बर को

विदिषा सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 16 सितम्बर रविवार को सुबह11 बजे से कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी एंव माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 16 सितम्बर रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9425483315 पर करा सकते हैं।

बेगूसराय : आपदा पीड़ितों का पूरा अधिकार है बिहार सरकार के खजानों पर : भूमिपाल राय

0
0
disater-victime-have-all-rights
बेगूसराय (अरुण कुमार) जनतादल यू बेगूसराय का संबाद एवं समीक्षा बैठक आज साहेबपुरकमाल प्रखंड में हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष शम्भू शरण कर्मशील ने की ।इस संबाद एवं समीक्षा कार्यक्रम में पूर्व बिधान पार्षद सह जदयू अध्यक्ष भूमिपाल राय ने संबोधित करते हुये कहा कि बिहार में आपदा पीड़ित परिवार को बिहार सरकार के खजाने पर पहला अधिकार है ।बिहार में बाढ़ की जो विभिषिका है उसमें जानमाल की सुरक्षा की पूरी मुकम्बल ब्यबस्था बिहार सरकार ने कर रखी है,हर संभव मदद एवं सहायता के लिए बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन तैयार है।आप तमाम साथी कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर एकजुट होकर संगठित होकर इन कामो में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।पंचायत स्तर पर पंचायत प्रभारी कार्यकर्तओं की समस्या को सुने संबाद एवम समीक्षा करें।2019 का लोकसभा चुनाव बिहार में नीतीश कुमार जी के विकास कार्यो पर ही होगा,इसके लिए आप तमाम साथी को संघर्षशील होना होगा यह आपलोगों की सक्रियता से ही सभी काम संभव होगा।इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड संगठन प्रभारी रामप्रवेश सिंह ,प्रवक्ता अरुण महतो ,महासचिव मुकेश राय , जदयू नेता नन्द कुमार ,नवल मेहता ,उमाकान्त यादव ,चंद्रशेखर राय ,मनीष कुमार ,किरणदेव पटेल ,अशोक रजक ,मुकेश ताँती ,संजय कुमार ,पहलाद कुमार ,राजीव कुमार सहित सभी पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया।

परमार्थ निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

0
0
योग शिविर में भारतीय योग संस्थान के माध्यम से आये सैकड़ों योगी , प्रार्थना और प्रेरणा का केन्द्र है परमार्थ, समाज के लिये उपयोगी बने; सहयोगी बने और उद्योगी बने यही है सच्चा योग-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी
yog-shivir-hrisikesh
ऋषिकेश, 11 सितम्बर।परमार्थ निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। भारतीय योग संस्थान के माध्यम से आये शिविरार्थियों ने योग एवं ध्यान की विभिन्न विधाओं को आत्मसात किया। साथ ही परमार्थ गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती एवं सायंकालीन बेला में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती जी के सत्संग एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन का लाभ लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने तीन दिवसीय योग शिविर में आये योगियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप योग एवं ध्यान की विधाओं को आत्मसात करने हेतु परमार्थ निकेतन ऋषिकेश आये यह भगवान नीलकंठ की, ध्यान की धरती है। सागर मंथन के समय सागर ने विष उगला तब भगवान नीलकंठ ने उस विष का शमन किया। जहर जो कहर बन सकता था उसका शमन किया। जीवन में भी कई बार कई तरह के विष पीने पड़ते है उनका भी शमन करने का एक ही तरीका है हम ध्यान करे; योग करे। स्वामी जी महाराज ने योग की धरती में सभी का अभिनन्दन करते हुये कहा कि हम कई बार आसन तो करते है सर्पआसन करते है लेकिन अब समय आ गया है सर्व आसन करे अर्थात सब के लिये आसन। आसनों से जो शक्ति प्राप्त हो उस शक्ति को हम समाज में लगाये। समाज के लिये उपयोगी बने; सहयोगी बने और उद्योगी बने यही है सच्चा योग। स्वामी जी महाराज ने कहा कि ऋषियों ने सर्वे भवन्तु सुखिनः के मंत्र दिये है सब को साथ-साथ लेकर चलने के मंत्र दिये है इसलिये सर्पासन तो करे सार्थ ही सर्वासन भी करे। भुजंगासन तो करे साथ ही भूख आसन भी करे ताकि किसी की भूख भी मिट सके; किसी का भय मिटाने वाला आसन भी करे। भुजंगासन उदर विकारों एवं जीर्णमंदाग्नि को ठीक करता है  आज समाज में भी ऐसी अनेक भूख है; भय है जिसका समाधान करना भी हम सभी का कर्तव्य है। उन्होने कहा कि हम सभी लोगों तक तो नहीं पहुंच सकते लेकिन हमारे सम्पर्क में आने वाले कुछ लोगों की तो सेवा कर ही सकते है। प्रकृति के विषय में चर्चा करते हुये स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि अब पर्यावरण योगी बनने का समय है ’’हर योगी बने पर्यावरण योगी।’’ ताड़ आसन करे साथ ही पेड़ आसन भी करे अर्थात पेड़ों का रोपण करे। स्वामी जी ने कहा कि योगी वहीं जो सदा सन्तुष्ट रहता है और अपनी बुद्वि को परमात्मा और परमात्मा की स्वरूप जो जनता है उनकी सेवा में निस्वार्थ भाव से अपने को लगाये रखता है। जो निष्काम भाव से सेवा करे वहीं सच्चा योगी है। हम किसी दिन योग न करे पाये कोई बात नहीं परन्तु सहयोग जरूर करे। कई बार लोग सहयोग नहीं बल्कि दूसरों का उपयोग करते है, लोगों का उपयोग नहीं बल्कि सहयोग करे यह भी एक योग है। सभी योग शिविर के सहभागियों ने कहा कि हम परमार्थ क्या आ गये स्वर्ग आ गये हम जब भी यहा आते है यहां की दिव्यता और आध्यात्मिक वातावरण हमें मंत्रमुग्ध कर देता है। उन्होने कहा कि प्रार्थना और प्रेरणा का केन्द्र है परमार्थ। स्वामी जी महाराज ने सभी योगियों को वृक्षारोपण का संकल्प कराया और कहा की सभी अपने अपने गंतव्य जाकर आस पास की गलियों और पार्को का भी स्वच्छता एवं हरियाली से श्रंगार करे। भारतीय योग संस्थान के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में आये योगियों ने दोनों हाथ उठाकर जल बचाने व प्रदूूषित न करने का संकल्प किया तथा स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में विश्व स्तर पर स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर आचार्य श्री विजय जी, शिविर संयोजक श्री अशोक शास्त्री जी, महामंत्री श्री देवेन्द्र हितकारी जी, अध्यक्ष श्री के के अरोड़ा जी एवं अनेक योगी उपस्थित थे।

दुमका : आयुक्त ने राजस्व संबंधी समीक्षात्मक बैठक कर अधिकारियों को दिये निदेश

0
0
dc-take-meeting-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  आयुक्त संपप्र दुमका भगवान दास की अध्यक्षता में दिन मंंगलवार (11  सितम्बर 18) को  राजस्व संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ  जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में संचालित भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, लीज, बंदोबस्ती व पुनर्वासन और  पुर्नव्यवस्थापन   से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।  मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 24 सितंबर को  पूर्वा 11ः00 बजे  प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित आधारभूत परियोजना की समीक्षा के संबंध में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय से संबंधित कार्यवाही की समीक्षा भी इस दौरान की गई। अपर समाहर्ता साहेबगंज ने एनएच 80 मिर्जाचौकी-फरक्का 4 लेन परियोजना, अपर समाहर्ता देवघर ने हंसडीहा-मोहनपुर रेल लाईन, देवघर एयरपोर्ट, चितरा कोलयरी से संबंधित मामलों की वस्तुस्थिति से आयुक्त को अवगत कराया। सभी जिलों के अपर समाहर्ताओं ने बताया कि लगान रशीद काटने का कार्य आॅनलाई हो जाने व साॅफ्टवेयर में समस्या आ जाने के कारण लगान की वसूली में कमी हुई है। सभी पदाधिकारियों ने लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही। अपर समाहर्ताओं ने बताया कि सैरातों को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद को हस्तांतरित किया गया है। विभागीय संकल्प द्वारा सैरातों की बंदोबस्ती की स्वीकृति ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद को दी गई है। बैठक में सभी अपर समाहर्ताओं को निदेश दिया गया कि अपने अपने जिला में जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में टास्कफोर्स गठित कर नियमित रूप से वाहनों की जांच करायें। बैठक में आयुक्त ने राजस्व संबंधी और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिये।

बिहार : शानदार उपलब्धि है नोट्रेडेम एकेडमी में मिस निर्मला की

0
0
teacher-nirmala
जमालपुर :ईसाई लेखक केरोबिन बारनाे साहू 'सुमन'की सुपुत्री हैं निर्मला साहू. उनका  शैक्षणिक स्तर बीएड्, एम. ए. है. हिन्दी और अर्थशास्त्र की ज्ञानी हैं.जब पटना में रहती थीं तो संत कैरेंस स्कूल में शिक्षण कार्य कर रही थीं. टीचर जी की सुपुत्री ज़िन्नी जेवियर जोसेफात के अनुसार बेबी निर्मला की शादी डेडी जेवियर जोसेफात से हुई. डेडी जमालपुर में रेलवे में कार्यरत हैं. यहीं पर मिशनरी स्कूल नोट्रेडेम एकेडमी है. मम्मी को पटना वाला स्कूल संत कैरेंस का अनुभव काम आया.नोट्रेडेम एकेडमी की सिस्टरों ने मम्मी को हाथों-हाथ लपक ली. मेरी मम्मी निर्मला जेवियर जोसेफात 1993 से पढ़ाना शुरू कर दीं.देखते-देखते 25 साल गुजर गया. इस स्कूल में 8,9 और 10 की हिंदी टीचर हैं. मुख्य विषय हिंदी ही है. मम्मी की स्टूडेंट्स ज़िन्नी कहती हैं कि टीचर जी का इसी साल स्कूल में पढ़ाते 25 साल हो गया.अभी सिल्वर जुबली मनायी गयी है. छात्राओं ने मम्मी जी के चेहरे को कागज पर उखेड़ दी हैं.

बलात्कार पीड़िता की गर्भपात की याचिका खारिज

0
0
rape-victime-abortion-plea-rejected
मुंबई, 11 सितंबर, बंबई उच्च न्यायालय ने 17 वर्षीय बलात्कार पीड़िता की उसके 20 सप्ताह के गर्भ को चिकित्सीय रूप से खत्म करने की याचिका खारिज कर दी है। न्यायामूर्ति ए एस ओका और न्यायामूर्ति एम एस सोनाक की पीठ ने सोमवार को दिए आदेश में यह बात कही। पीठ ने चिकित्सकीय विशेषज्ञों के पैनल के उस सुझाव के बाद यह निर्णय दिया, जिसमें कहा गया था कि गर्भ के आखिरी चरण में होने के कारण इस समय गर्भपात से याचिकाकर्ता की जान को खतरा हो सकता है। चिकित्सकीय पैनल के सुझाव के बावजूद गर्भपात कराने की अनुमति मांगते हुए याचिकाकर्ता ने पिछले सप्ताह अदालत का रुख किया था। उसने दलील दी थी कि गर्भ को बनाए रखने के लिए मजबूर किए जाने से उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और इससे उसे और आघात पहुंचेगा। पीठ ने कहा कि पुणे के ससून हॉस्पिटल के चिकित्सकीय बोर्ड के चिकित्सकीय रूप से गर्भ को खत्म करने को जोखिम भरा बताने के बाद, अदालत के लिए एमटीपी की अनुमति देना ‘‘असंभव’’ है। उसने कहा कि ऐसा कोई रिकार्ड भी मौजूद नहीं है कि अदालत छह वरिष्ठ चिकित्सकों की राय को ना माने।  याचिका के अनुसार कॉलेज की छात्रा (याचिकाकर्ता) का इस साल मार्च से मई के बीच यौन शोषण किया गया और अब वह 20 सप्ताह की गर्भवती है। एमटीपी अधिनियम के अनुसार एक डॉक्टर से परामर्श के बाद 12 सप्ताह तक के गर्भ को खत्म करने की अनुमति दी जा सकती है।

पादरी ने नन के आरोपों को किया खारिज

0
0
bishop-refuse-nun-rape-blame-kerala
जालंधर, 11 सितम्बर, जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने नन द्वारा लगाए गये बलात्कार के आरोपों को मंगलवार को ‘‘निराधार और मनगढ़ंत’’ बताते हुए कहा कि वह जांच को तैयार हैं। उन्होंने यहां टीवी चैनलों से कहा, ‘‘मैं अगर दोषी पाया गया, जो कि मैं नहीं हूं, तो मुझे दंडित किया जा सकता है...यदि मुझे बुलाया जाता है तो मैं पुलिस के समक्ष पेश हो जाऊंगा। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं।’’  केरल के पादरी ने कहा कि हर किसी के पास कानून का सहारा लेने का अधिकार है। पादरी के खिलाफ वर्ष 2014 से 2016 के बीच कई बार बलात्कार करने के आरोप लगाये गये है। बिशप ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को ‘‘गंभीर’’ करार देते हुए कहा कि केवल तीन लोग सच जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता की बहन, मैं और ईश्वर (सच जानते है)।’’  बिशप ने नन पर उन्हें ‘‘ब्लैकमेल’’ करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी निशाना साधा।

टैटू के चलते अयोग्य ठहराए गए अभ्यर्थी को राहत

0
0
disqualified-due-to-tattoo-get-relief
नयी दिल्ली, 11 सितंबर, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भर्ती के इच्छुक एक युवक को टैटू से जुड़े एक मामले में राहत दी। युवक ने कलाई के पास वाले हिस्से में टैटू बनवाया हुआ था जिसके लिए उसे ‘‘चिकित्सीय रूप से अयोग्य’’ ठहरा दिया था। इसके बाद उसने टैटू हटवाने के लिए ऑपरेशन कराया लेकिन ऑपरेशन के बाद दाग रह गया और इसके लिए दोबारा उसे अयोग्य ठहरा दिया गया। न्यायिक सदस्य एस एन तर्दल और प्रशासनिक सदस्य के एन श्रीवास्तव की एक पीठ ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को दो महीने के भीतर आवेदन की चिकित्सीय जांच दोबारा से कराने के निर्देश दिए और कहा कि अगर उसका घाव पूरी तरह भर गया हो तो इसके बाद उसे चार हफ्ते के अंदर सीआईएसएफ में नियुक्त कर लिया जाए। अधिकरण ने कहा कि शरीर पर टैटू स्वास्थ्य से जुड़ा मामला नहीं है और चिकित्सा जांच के उद्देश्य से उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। पीठ ने कहा, ‘‘सरकार के किसी भी दिशानिर्देश में ‘टैटू’ को स्वास्थ्य से जुड़े मामले के रूप में प्रतिबंधित नहीं किया गया है।’’  हरियाणा के रहने वाले जगबीर ने ‘दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सह उपनिरीक्षक की भर्ती के लिए 2016 में सीआईएसएफ की परीक्षा दी थी। सभी चरणों में उत्तीर्ण होने के बाद उसे टैटू के चलते चिकित्सा जांच में अयोग्य ठहरा दिया गया।  उसने अपनी चिकित्सा जांच की समीक्षा करने का अनुरोध किया और और टैटू हटवाने के लिए ऑपरेशन कराया। समीक्षा चिकित्सा बोर्ड ने 2017 में उसकी दोबारा चिकित्सीय जांच की और ‘बड़ा सा दाग’’ और ‘‘घाव के पूरी तरह ना भरने’’ के चलते उसे फिर से चिकित्सीय रूप से अयोग्य करार दे दिया।

तेलंगाना में बस घाटी में गिरने से मारने वालों की संख्या 52 पहुंची

0
0
toll-reaches-52-in-telangana-bus-accident
हैदराबाद, 11 सितंबर, तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को टीएसआरटीसी की एक बस के घाटी में गिरने से 52 लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये। मृतकों में 36 महिलाएं हैं। पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर शनिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर तेलंगाना राज्य पथ परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस घाटी में गिर गयी। बस कोंडागट्टू से जगतियाल जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।  प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘‘ तेलंगाना के जगतियाल जिले में बस दुर्घटना की घटना स्तब्धकारी है और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। ’’  उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। ‘‘ मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’  राज्य के वित्त मंत्री एतेला राजेंद्र ने बताया कि अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है । इसमें 36 महिलाएं और पांच बच्चे हैं। घटना में घायल हुए 20 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। राजेंद्र ने कहा कि मिली सूचना के मुताबिक 86 लोगों ने टिकट खरीदे थे और दिन में ग्यारह बजे के करीब दुर्घटना हुई। बस जगतियाल जा रही थी। घटना में बस के ड्राइवर की भी मौत हो गयी।  एक स्थानीय निवासी ने दावा किया कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। टीएसआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि बस में 54 लोगों के लिए सीट थी। पुलिस और अन्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। क्षतिग्रस्त हो चुकी बस से शवों को भी उन लोगों ने निकाला। मंत्री ने कहा कि बस नई थी और ड्राइवर भी अनुभवी था। यह खतरनाक मार्ग है। वहां पर पहले भी हादसे हो चुके हैं। मार्ग को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा।  जगतियाल जिला पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने कहा कि इस बात का संदेह है कि चालक ने एक स्पीड ब्रेकर के निकट वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, घटना के ठीक-ठीक कारणों का पता लगाने के लिये जांच की जा रही है। मृतकों में बस चालक श्रीनिवास (51) भी शामिल है। तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का अधिकारियों को आदेश दिया। दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुये तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दिये जाने की मांग की।

मोदी राज में पूरे देश के लोग दुखी हैं : अशोक गहलोत

0
0
people-fedup-with-modi-government-gahlot
जयपुर, 11 सितंबर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में पूरे देश के लोग दुखी हैं और अच्छे दिनों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा। गहलोत ने कहा, ‘‘'मोदी के राज में पूरे देश के लोग दुखी हैं। किसान दुखी हैं, मजदूर दुखी हैं और रोजगार के लिए युवा भटक रहे हैं।'’  पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी की संकल्प यात्रा के तहत करौली शहर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि काला धन नहीं आया, बैंकों में 15 लाख रूपये नहीं आए और अभी तक हम लोग अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं। गहलोत ने कहा,‘‘धोखा देकर सरकार बन गयी... आज देश में घृणा का, नफरत का और संवेदनहीनता का माहौल है, निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।’’ उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर पिछली कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों में राजे के खिलाफ आक्रोश है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को हराएगी। राजे द्वारा कथित तौर पर उन्हें नौसिखिया कहे जाने पर सचिन ने कहा, ‘'राजे को याद रखना चाहिए कि हम उन्हें पटखनी देने में कम नहीं है।'’

मुजफ्फरपुर कांड में मीडिया ट्रायल की अनुमति नहीं दी जा सकती : सुप्रीम कोर्ट

0
0
media-trial-can-not-permited-in-muzaffarpur-shelter-home-case-sc
नयी दिल्ली, 11 सितंबर, उच्चतम न्यायालय ने मुजफ्फरपुर आश्रयगृह प्रकरण की सुनवाई करते हुये मंगलवार को कहा कि प्रेस को ‘एक रेखा खींचने’ के साथ ही संतुलन बनाना चाहिए क्योंकि ऐसे मामलों के मीडिया ट्रायल की इजाजत नहीं दी जा सकती। इस आश्रय गृह की अनेक महिलाओं का कथित रूप से बलात्कार और यौन शोषण किया गया था। शीर्ष अदालत ने मुजफ्फरपुर आश्रयगृह मामले की जांच की रिपोर्टिंग से मीडिया को रोकने के मामले में पटना उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि यह मामला इतना ‘आसान’ नहीं है। न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ‘‘यह इतना आसान मामला नहीं है। मीडिया कई बार एकदम चरम पर पहुंच जाता है। इसमे संतुलन बनाने की आवश्यकता है। आप यह नहीं कह सकते कि आप जैसा चाहेंगे कहेंगे। आप मीडिया ट्रायल नहीं कर सकते। हमे बतायें कि कहां रेखा खींची जाये।’’  याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर नफडे ने पीठ से कहा कि उच्च न्यायालय ने इस मामले में मीडिया पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। शीर्ष अदालत ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद याचिका पर इस मामले की जांच कर रही सीबीआई और बिहार सरकार को नोटिस जारी किये। इन दोनों को सुनवाई की अगली तारीख 18 सितंबर तक नोटिस के जवाब देने हैं। 

पीठ को यह भी सूचित किया गया कि उच्च न्यायालय ने 29 अगस्त को एक महिला वकील को इस मामले में न्याय मित्र नियुक्त किया है और उससे कहा है कि वह उस जगह जाये जहां कथित पीड़ितों को रखा गया है और उनके पुनर्वास के मकसद से उनका इंटरव्यू करे। शीर्ष अदालत ने कहा कि न्याय मित्र को इन कथित पीडि़तों का इंटरव्यू करने का निर्देश उसके पहले के आदेश से ‘‘पूरी तरह विपरीत’’ है जिसमें न्यायालय ने मीडिया से कहा था कि इन नाबालिग लड़कियों का इंटरव्यू नहीं किया जाये।  पीठ ने स्पष्ट किया कि जांच एजेन्सी को इन पीड़ितों से पूछताछ के समय पेशेवर काउन्सलर और योग्यता प्राप्त बाल मनोचिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए। इस बीच, पीठ ने कहा, ‘‘ इस निर्देश (न्याय मित्र से महिलाओं का इंटरव्यू करने के लिये कहना) पर रोक लगायी जाती है। यह हमारे पहले के आदेश से पूरी तरह विपरीत’ है। अत: इस पर रोक लगानी ही होगी।’’  इससे पहले, बहस के दौरान नफडे ने कहा कि जांच की रिपोर्टिंग से मीडिया को रोकने का उच्च न्यायालय का आदेश शीर्ष अदालत के निर्देश के विपरीत है। पीठ ने नफडे से कहा कि इस मामले में उन्हें न्यायालय की मदद करनी होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता ने जब यह कहा कि मीडिया पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए तो पीठ ने कहा कि हम 18 सितंबर को इस पर गौर करेंगे। लंबे समय से आश्रय गृह की महिलाओं से कथित बलात्कार और यौन शोषण के कारण सुर्खियों में आये मुजफ्फरपुर के इस आश्रयगृह का संचालन एक गैर सरकारी संस्था करती है। मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइसेंज (टिस) द्वारा इस संस्था के सोशल आडिट के दौरान यह मामला मामले आया। बिहार के समाज कल्याण विभाग को सौंपी गयी टिस की सोशल आडिट की रिपोर्ट में पहली बार लड़कियों के कथित यौन शोषण की बात सामने आयी। इस आश्रय गृह में 30 से अधिक लड़कियों का कथित रूप से बलात्कार हुआ था।  इस संबंध में 31 मई को संस्था के मुखिया बृजेश ठाकुर सहित 11 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुयी थी। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। आश्रय गृह की 42 लड़कियों के मेडिकल परीक्षण में 34 का यौन शोषण होने की पुष्टि हुयी है। इस मामले की जांच की रिपोर्टिंग करने से मीडिया को रोकने संबंधी पटना उच्च न्यायालय के आदेश को एक पत्रकार ने चुनौती दी है। याचिका उच्च न्यायालय के 23 अगस्त के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images