Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

प्रधानमंत्री को गले लगाने में आगे आईटी अधिकारियों से दूर भागते हैं राहुल : स्मृति

$
0
0
rahul-runing-from-it-smriti-irani
नयी दिल्ली, 11 सितंबर, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मंगलवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गले लगने में आगे रहते हैं लेकिन आयकर अधिकारियों से दूर भागते हैं। ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं उनकी मां सोनिया गांधी के वर्ष 2011-2012 के कर आकलन को दोबारा खोले जाने के आयकर (आईटी) विभाग के फैसले को चुनौती देने के मामले में यह हमला किया। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को कई सवालों के जवाब देने की जरूरत है। एक दिन पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से संबंधित एक मामले में राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी के कर आकलन को दोबारा खोले जाने को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईरानी ने कहा कि अदालत में उनकी अपील से यह ‘‘जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर गहरे तक भ्रष्टाचार जड़ जमाये है’’। उन्होंने कहा कि कोई भारतीय आयकर नोटिस का उल्लंघन नहीं कर सकता, लेकिन राहुल गांधी तो आयकर अधिकारियों से दूर भागते हैं। जुलाई में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के मोदी को गले लगाने का जिक्र करते हुए ईरानी ने पूछा, ‘‘ऐसा क्यों है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री को गले लगाने में आगे रहते हैं लेकिन जब आयकर अधिकारी की बारी आती है तो वह दूर भागते हैं।’’  उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक गैर मुनाफा कंपनी ‘यंग इंडियंस’ बनायी, जिसने एक व्यावसायिक कंपनी ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ को और उसके 90 करोड़ रुपये के कर्ज को 50 लाख रुपये में खरीद लिया। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी वर्ष 2011 में एक कंपनी की स्थापना करते हैं और दावा करते हैं कि यह मुनाफा-नुकसान के कारोबार में लिप्त नहीं होगी। यंग इंडियन, एसोसिएटेड जर्नल्स को खरीदती है जो एक व्यावसायिक कंपनी है।’’  एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की स्थापना जवाहरलाल नेहरू ने की थी। यह ‘नेशनल हेराल्ड’ सहित तीन अखबारों का प्रकाशन करती है। ईरानी ने दावा किया कि एसोसिएटेड जर्नल्स का कर्ज खरीदने के बाद राहुल गांधी, उनकी बहन, प्रियंका वड्रा और सोनिया गांधी कंपनी के मालिक बन जाते हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने कांग्रेस के धन का इस्तेमाल इसके कर्ज को चुकाने में किया जबकि प्रकाशक के पास हजारों करोड़ रुपये की रीयल इस्टेट संपत्ति है। बढ़ते एनपीए (गैर निष्पादित आस्तियां) को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन द्वारा आकलन समिति को दिये गये जवाब पर चर्चा करते हुए ईरानी ने कहा कि उनका बयान स्पष्ट रूप से यह साबित करता है कि यह कांग्रेस ही थी जो बढ़े हुए एनपीए के लिये जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक ऐसी सरकार का नेतृत्व किया जिसने भारत की बैंकिंग प्रणाली पर हमला किया। रघुराम राजन ने कहा है कि वर्ष 2006-08 के बीच संप्रग की कार्यप्रणाली के कारण भारतीय बैंकिंग ढांचे में एनपीए बढ़ा।’’  ईरानी ने राजन की रिपोर्ट को कांग्रेस द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की ‘‘जोरदार मुनादी’’ करार दिया। राजन ने संसदीय पैनल को भेजे नोट में कहा है, ‘‘जांच के डर से कई कोयला खदानों के संदेहास्पद आवंटन जैसी शासन संबंधी कई समस्याओं के चलते संप्रग और इसके बाद राजग दोनों सरकारों में दिल्ली में निर्णय लेने की क्षमता में कमी आयी।’’  ईरानी ने मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी की बातचीत का विस्तृत ब्योरा साझा किया और कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों को सशक्त करने के लिये काम कर रहे हैं जबकि गांधी परिवार ‘‘खुद को सशक्त बनाने’’ में व्यस्त है।

विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है भारत : राजनाथ

$
0
0
india-moving-to-be-vishw-guru-rajnath
कानपुर (उप्र), 11 सितंबर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि हमारा देश विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है और भारत को विश्वगुरू बनाने में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए । सिंह ने यहां छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में यह कहा। उन्होंने ज्ञान के सदुपयोग को समझाते हुए कहा कि अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले में शामिल विमान का पायलट शिक्षित था, लेकिन उसने लोगों की जानें लीं । गृहमंत्री ने एक किताब की चर्चा करते हुए आईटी कंपनी इन्फोसिस और आतंकवादी संगठन अल कायदा के बीच के अंतर को समझाया। उन्होंने कहा कि दोनों ही जगहों पर शिक्षित और समर्पित युवा काम करते हैं लेकिन फर्क सिर्फ नैतिक मूल्यों का है। नैतिक मूल्य नहीं होने से अलकायदा से जुडे युवा विध्वंसक बन गये। उन्होंने कहा कि देश मजबूत अर्थव्यवस्था बन कर उभर रहा है। भारत की ताकत राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक विरासत और एकता है।

आगामी आम चुनावों का ट्रेलर है राजस्थान विधानसभा चुनाव : अमित शाह

$
0
0
rajasthan-election-will-be-trelor-for-2019-amit-shah
जयपुर, 11 सितम्बर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव का ट्रेलर बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी लगन के साथ इसके लिए जुट जाने की मंगलवार को अपील की।  साथ ही, शाह ने राजस्थान में भाजपा की सरकार को अंगद का पांव बताते हुए कहा कि राज्य में इसे कोई उखाड़ नहीं सकता। जयपुर की एक दिन की यात्रा पर आए शाह ने बिड़ला सभागार में स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘ट्रेलर भी अच्छी बनानी है और पिक्चर भी अच्छी बनानी है।’ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता यह नहीं सोचें कि विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री कौन बनेगा, बल्कि वे कमल के चिह्न को सामने रखकर और भारत माता की तस्वीर को याद करते हुए चुनाव के मैदान में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का उत्तर प्रदेश के अलावा कहीं कोई प्रभाव नहीं है। शाह ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारतीय सेना को विश्व में सबसे आधुनिक बनाने के लिये 15 साल का एक खाका बनाया है। सरकार ने सेना को अत्याधुनिक संचार प्रणाली और हथियारों से लैस कर मनोबल उठाने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने सेना का मनोबल पाताल में पहुंचा दिया था। एनआरसी लागू करने के लिये मोदी सरकार की प्रतिबद्वता को दोहराते हुए शाह ने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इससे पहले शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘भाजपा का संकल्प है कि एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया को भारत में रहने नहीं देंगे, चुन चुन कर निकाल देंगे।’ उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी की पहुंच हर बूथ तक है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को आगामी विधानसभा चुनाव को अपना चुनाव समझते हुए लड़ना चाहिए क्योंकि यह किसी विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं, बल्कि भाजपा का और उसके कार्यकर्ता के लिए चुनाव है। शाह ने दोहराया कि अगर 2019 का चुनाव भाजपा का कार्यकर्ता जीत ले, तो ‘50 साल तक पंचायत से संसद तक भाजपा को कोई हरा नहीं सकेगा।’ इससे पहले यहां हवाई अड्डा पर पार्टी के स्थानीय नेताओं ने शाह का स्वागत किया। शाह यहां से मोती डूंगरी गणेश मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की।

ट्रंप-किम के बीच दूसरे दौर की बैठक के लिए बातचीत जारी

$
0
0
trump-kim-second-talk-continue
वाशिंगटन, 11 सितंबर, उत्तर कोरिया के नेता की तरफ से गर्मजोशी भरा एक पत्र प्राप्त होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन की संभावना को लेकर उसके साथ बातचीत जारी है।  यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच पहली बैठक इस साल जून में सिंगापुर में आयोजित की गयी थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने सोमवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है। यह गर्मजोशी से भरा और सकारात्मक पत्र है । हम तबतक पूरा पत्र जारी नहीं कर सकते हैं जबतक उत्तर कोरिया के नेता ऐसा करने के लिए सहमत नहीं होते हैं ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘पत्र का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रपति के साथ दूसरे दौर की बैठक का आग्रह और कार्यक्रम तय करना है, जिसके लिए हम तैयार हैं और उसके लिए पहले से ही समन्वय की प्रक्रिया में हैं।’’  सारा ने कहा कि उत्तर कोरिया में हाल की परेड उनके परमाणु शस्त्रागार के बारे में नहीं थी। राष्ट्रपति ने अब तक अपनी नीतियों के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की है और इस पत्र में उस संबंध में प्रगति के और सबूत थे।

कुलसुम की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए शरीफ परिवार को मिलेगा पैरोल

$
0
0
nawaz-and-family-get-parole-on-kulsum-funeral
लाहौर, 11 सितंबर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को बेगम कुलसुम के जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा किया जाएगा। जियो टीवी ने अपनी खबर में कहा कि नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम के जनाजे की नमाज से लेकर उन्हें दफनाए जाने तक तीनों पैरोल पर रिहा होंगे। शरीफ परिवार के तीनों सदस्य इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में इस साल जुलाई में एक जवाबदेही अदालत ने दोषी करार दिया था। सूत्रों ने कहा कि पैरोल दिए जाने के लिए अनुरोध करने की जरूरत होती है। कुलसुम लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। उनका मंगलवार को लंदन में निधन हो गया। उनकी उम्र 68 साल थी। सूत्रों के अनुसार शरीफ परिवार ने कुलसुम का पार्थिव शरीर पाकिस्तान लाने का फैसला किया है। परिवार ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘उन्हें पाकिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।’’  प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुलसुम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके परिवार को कानून के अनुरूप सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने लंदन में पाकिस्तान के उच्चायोग को मृतक के परिवार को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में मदद करने का निर्देश दिया है।

रुपये में गिरावट, कच्चा तेल चढ़ने से राज्यों को होगा 22,700 करोड़ रुपये का अप्रत्याशित लाभ

$
0
0
22700-crore-profit-states-will-get-by-rupee-fallen-and-oil-price
मुंबई, 11 सितंबर, रुपये में लगातार जारी गिरावट तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से राज्यों को चालू वित्त वर्ष में बजट अनुमान के ऊपर 22,700 करोड़ रुपये का अप्रत्याशित कर राजस्व मिलेगा। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।  अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे टूटकर 72.73 प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। वहीं कच्चा तेल 78 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया। इससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 509 अंक या 1.34 प्रतिशत टूटकर 37,413.13 अंक पर आ गया।  एसबीआई रिसर्च के एक नोट में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल कीमतों में वृद्धि से राज्यों को चालू वित्त वर्ष में बजट अनुमान के ऊपर 22,700 करोड़ रुपये का अप्रत्याशित कर राजस्व मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि से सभी प्रमुख 19 राज्यों को औसतन 1,513 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ होता है। इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 3,389 करोड़ का लाभ महाराष्ट्र को मिलेगा। उसके बाद गुजरात को 2,842 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।  राजधानी दिल्ली में मार्च से पेट्रोल 5.60 रुपये तथा डीजल 6.31 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 89 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल पर सबसे ऊंचा 39.12 प्रतिशत का वैट लगता है। गोवा में सबसे कम 16.66 रुपये प्रति लीटर का वैट लिया जाता है। रिपोर्ट कहती है कि यदि अन्य चीजों में बदलाव नहीं होता है तो इस अप्रत्याशित लाभ से राज्यों के वित्तीय घाटा 0.15 से 0.20 प्रतिशत नीचे आएगा।  रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमारा अनुमान है, चूंकि राज्यों को उनके बजट अनुमानों से ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद है ऐसे में वे पेट्रोल के दाम औसत 3.20 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के 2.30 रुपये प्रति लीटर घटा सकते हैं। इससे उनका राजस्व का गणित भी नहीं गड़बड़ाएगा।  रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान तथा कर्नाटक के पास पेट्रोल का दाम तीन रुपये तथा डीजल का दाम ढाई रुपये लीटर घटाने की गुंजाइश है। 

एनडीटीवी के प्रवर्तक प्रणव, राधिका रॉय को सेबी से कारण बताओ नोटिस

$
0
0
leagel-notice-by-sebi-to-ndtv
नयी दिल्ली, 11 सितंबर,  मीडिया कंपनी एनडीटीवी ने कहा है कि उसके प्रवर्तक प्रवर्तक प्रणय रॉय और राधिका रॉय को भेदिया कारोबार नियमन के कथित उल्लंघन को लेकर पूंजी बाजार नियामक सेबी से कारण बताओ नोटिस मिला है।  एनडीटीवी ने शेयरबाजारों को दी गयी सूचना में कहा है, ‘‘ न्यू दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) के प्रवर्तक प्रणय राय और राधिका राय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 10 सितंबर, 2018 को कारण बताओ नोटिस मिला है।’’  यह नोटिस सेबी कानून की धारा 12 ए (डी) और (ई) के कथित उल्लंघन को लेकर मिला है। इस नोटिस को इस धारा के साथ साथ सेबी के नियमन 3(i) और नियमन 4 के साथ भी जोड़ा गया है जो बाजार में भेदिया कारोबार को रोकने के प्रावधानों से जुड़ा है।  सूचना में कहा गया है कि एनडीटीवी के प्रवर्तक इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कानूनी राय ले रहे हैं।

दुमका : बच्चा चोर होने के संदेह में व्यक्ति की पिटाई

$
0
0
man-beaten-child-kidnaper-doubt-dumka
दुमका (झारखंड), 11 सितंबर, दुमका जिले में मंगलवार को बच्चा चोर होने के संदेह में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।  जेरमुंडी पुलिस थाना क्षेत्र के बोगली गांव में लोगों ने सोनू यादव के हाथ बांध दिए और उसे पीटा।  पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने गांव की एक बच्ची का नाम लिया था जिससे ग्रामीणों को उसपर संदेह हुआ। यादव पेशे से चालक है और बंका पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहता है। घटना के समय वह शौच के लिए जा रहा था।  पुलिस ने उसे घटनास्थल से बचाया और एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। उसकी हालत स्थिर बताई गई है। 

'चंदे'पर 'आप'को चुनाव आयोग का नोटिस

$
0
0
ec-notice-to-aap-on-donation
नई दिल्ली, 11 सितम्बर, चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2014-15 की उसकी वित्त रिपोर्ट में चंदा विसंगतियों का विवरण देने के लिए कहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा सतर्क करने के बाद आयोग ने 'आप'को नोटिस भेजा। बोर्ड ने चुनाव आयोग को जनवरी में पत्र लिखकर बताया था कि 'आप'द्वारा आयकर के साथ बताए गए चंदे और आयोग द्वारा बताए गए चंदे में विसंगतियां हैं। चुनाव आयोग के अनुसार 30 सितंबर, 2015 को 'आप'ने 2014-15 की अपनी वास्तविक चंदा रिपोर्ट दाखिल की और इसके बाद संशोधित रिपोर्ट 20 मार्च, 2017 को दाखिल की। पहली रिपोर्ट में 2,696 दानदाताओं और कुल 37.4 करोड़ रुपये का दान तथा संशोधित रिपोर्ट में 8,264 दानदाताओं और 37.6 करोड़ रुपये के दान का उल्लेख था। चुनाव आयोग के नोटिस के अनुसार, "सीबीडीटी के अध्यक्ष ने जनवरी 2018 में 'आप'को वित्त वर्ष 2014-15 में मिले दान की एक रिपोर्ट भेजी है।"सीबीडीटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नोटिस में आरोप लगाया गया है कि 'आप'के बैंक खाते में 67.67 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। पार्टी ने हालांकि अपने जांचे हुए हिसाब में दान से कुल आय 54.15 करोड़ रुपये बताई। इसके बाद यह माना गया कि पार्टी ने 13.16 करोड़ रुपये अपने खाते में नहीं गिने और यह राशि अज्ञात स्रोत द्वारा मानी गई। सीबीडीटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी ने दो करोड़ रुपये हवाला संचालकों से लिए थे, जिन्हें भी गलत तरीके से स्वैच्छिक दान बताया गया है। इसमें आरोप लगाया गया कि पार्टी ने अपनी वेबसाइट में भी इसे गलत तरीके से पेश किया और गलत जानकारी दी। रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि दान रिपोर्ट की प्रमाणिकता पर सवाल उठने के बाद पार्टी ने दान रिपोर्ट कैसे बदली या संशोधित की है। आयोग ने 'आप'को कारण बताने का निर्देश दिया है कि आयोग उसके खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कार्रवाई क्यों ना करे।

नवाज की पत्नी कुलसुम का लंदन में निधन

$
0
0
begam-kulsum-passes-away
लंदन, 11 सितंबर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेगम कुलसुम नवाज का लंदन के एक अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। उनका कई महीनों से कैंसर का इलाज चल रहा था। यह जानकारी नवाज के परिवार ने दी। भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ व मरियम वर्तमान में रावलपिंडी के अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं। उनके परिवार में चार बच्चे -हसन, हुसैन, मरियम व आसमा हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों जियो न्यूज से कहा कि नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम व उनके दामाद मोहम्मद सफदर को कुलसुम नवाज के जनाने में भाग लेने के लिए पैरोल दी जाएगी। इससे पहले दिन में कुलसुम (68) की हालत बिगड़ने पर उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। कुलसुम नवाज को बीते साल अगस्त में लिम्फोमा कैंसर की पहचान हुई थी और इसके बाद से वह लंदन में थीं, जहां उनकी कई सर्जरी की गई। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पति को अयोग्य करार दिए जाने के बाद कुलसुम नवाज लाहौर के एनए-120 निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई थीं। नवाज शरीफ के 1999 के सैन्य विद्रोह के बाद निर्वासन के दौरान कुलसुम ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की बागडोर संभाली थी और 1999 से 2000 तक इसकी अध्यक्ष रहीं। कुलसुम का जन्म 1950 में एक कश्मीरी परिवार में हुआ था। उन्होंने लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक किया था और पंजाब विश्वविद्यालय से 1970 में उर्दू में मास्टर डिग्री ली थी। सभी राजनीतिक नेताओं, विरोधियों व अन्य ने उनके निधन पर शोक जताया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शरीफ के परिवार के प्रति संवेदना व समर्थन जताया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख जताया और सरकार से इस समय परिवार को कानून के अनुसार सभी मदद देने का भरोसा दिया। इमरान ने ट्वीट किया, "बेगम कुलसुम नवाज की निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह एक साहसी महिला थीं और उन्होंने दृढ़ता के साथ बीमारी का सामना किया। शरीफ परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।"इमरान खान ने पाकिस्तान उच्चायोग से लंदन में कुलसुम के परिवार की हर संभव मदद करने को कहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कुलसुम को 'बहादुर महिला'बताया, जिन्होंने लोकतंत्र के लिए संघर्ष किया। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कुलसुम नवाज के निधन पर शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी संवेदना जताई।

ममता सरकार ने ईंधन कर 1 रुपये घटाया

$
0
0
mamta-reduce-1rupees-on-petrolium
कोलकाता, 11 सितम्बर,केंद्र से ईंधन कीमतों पर कर (सेस) कम करने का आग्रह करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर प्रति लीटर एक रुपये कर घटाने का फैसला किया है। ममता बनर्जी ने कहा, "हम केंद्र सरकार से पेट्रोल व डीजल पर सेस कम करने की मांग करते हैं। कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं, लेकिन वे मूल्य व सेस बढ़ा रहे हैं। ये दोनों चीजें एक साथ नहीं हो सकतीं। राज्य सरकार को सेस में कोई फायदा नहीं मिलता।"ममता ने राज्य सचिवालय नबन्ना में कहा, "इस स्थिति में हमारी सरकार ने पेट्रोल-डीजल में एक रुपये प्रति लीटर कमी का फैसला किया है।"उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन जारी है। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए सेस में वृद्धि हुई है और ईंधन कीमतों में स्थिरता लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "जनवरी 2016 में पेट्रोल की कीमत 65.12 प्रति लीटर थी और सितंबर 2018 में मूल्य बढ़कर 81.5 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इस तरह से पेट्रोल की कीमत 16.78 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। डीजल की कीमत 2016 में 48.80 रुपये प्रति लीटर थी, अब यह 73.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जिसमें 24.46 रुपये बढ़ोतरी हुई है।"

राफेल घोटाले में मोदी व्यक्तिगत रूप से शामिल : अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा

$
0
0
modi-involve-in-rafel-deal-arun-shauri
नई दिल्ली, 11 सितम्बरराफेल लड़ाकू विमान सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'व्यक्तिगत संलिप्तता'का आरोप लगाते हुए भाजपा के पूर्व मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने सौदे को एकतरफा अंतिम रूप देकर, रक्षा खरीद के सभी नियमों को ताक पर रखकर 'राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया है।'यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिन्हा व शौरी दोनों ने कहा कि सरकार ने देश के सबसे बड़े रक्षा घोटाले में मोदी की संलिप्तता को बचाने के लिए झूठ का पुलिंदा बुना है। शौरी ने कहा, "उन्होंने जो भी स्पष्टीकरण दिया, उसने सरकार को झूठ के जाल में फंसाने का काम किया है।"उन्होंने कहा कि मोदी को संप्रग सरकार के सौदे को पलटने का कोई अधिकार नहीं था, जोकि संबंधित लोगों द्वारा किया गया मुश्किल काम था और यह सात-आठ वर्षो की मेहनत का परिणाम था।

बिहार : बिहार-नेपाल बस सेवा शुरू, नीतीश ने दिखाई हरी झंडी

$
0
0
nitish-flag-hoist-indo-nepal-bus
पटना, 11 सितंबर, बिहार और नेपाल के बीच मंगलवार से बस सेवा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से नेपाल जाने वाली इन बसों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू की गई है। इन दोनों रूटों पर कुल आठ बसें चलेंगी। रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इन बसों का निरीक्षण किया। परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने मुख्यमंत्री को हरित पुष्पगुच्छ भेंट किया। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव नांग्जे दोरजे एवं मुख्य भिक्षु चालिंदा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर नीतीश को मिथिला का पाग, अंगवस्त्र एवं मधुबनी पेंटिंग भेंटकर स्वागत किया गया। बिहार एवं नेपाल के कलाकारों ने मुख्यमंत्री के समक्ष लोकनृत्य प्रस्तुत किया। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू की गई है। आज से दोनों रूटों पर आठ बसें चलेंगी। पटना-जनकपुर रूट की बसें पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भिट्ठा मोड़ होते हुए जनकपुर जाएंगी, जबकि बोधगया-काठमांडू रूट की बसें गया, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, वीरगंज होते हुए काठमांडू जाएंगी।

बिहार के सीतामढ़ी में लूट के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

$
0
0
youth-killed-child-thieves-doubt
सीतामढ़ी, 11 सितंबर,बिहार के बेगूसराय में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र में लुटेरा होने के शक में एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, रविवार शाम तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी रमनगरा गांव के पास एक पिकअप वैन से मोटरसाइकिल की मामूली टक्कर हो गई। इस बीच वहां खड़े कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों में से एक युवक को पकड़ लिया और उस पर लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के आरोप में पिटाई शुरू कर दी। मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो युवक इस बीच भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों की अत्यधिक पिटाई से घायल युवक सीतामढ़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया। सोमवार रात पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान सिंगरहिया गांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में की गई। रीगा के थाना प्रभारी ललन कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में हत्या की एक प्राथमिकी रीगा थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें एक व्यक्ति को नामजद तथा 150 को अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि रूपेश अपने दो दोस्तों के साथ सामान खरीदने सीतामढ़ी जा रहा था। लोगों ने झूठे आरोप में उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि सात सितंबर को बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक स्कूल से एक छात्रा का अपहरण करने आए तीन बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला था।

रुपया लुढ़क कर 72.74 के स्तर पर

$
0
0
rupees-fall-72.74-doller
मुंबई, 11 सितम्बर,  मुद्रास्फीति के जोखिम के साथ नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया मंगलवार को नए निचले स्तर पर पहुंच गया, जोकि 72.74 रुपये प्रति डॉलर है। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अपराह्न् 3.35 बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 72.64 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके पिछले दिन रुपया 72.45 रुयये प्रति डॉलर के निम्न स्तर पर बंद हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक, अनुमान है कि मुद्रास्फीति की दर अधिक रहेगी, वैश्विक व्यापार में संरक्षणवाद और देश के इक्विटी बाजार से विदेशों से निवेश की गई रकम को वापस निकालने से भारतीय मुद्रा में गिरावट आ रही है।

कविता : राष्ट्रभाषा हिन्दी तेरी यही कहानी

$
0
0


राष्ट्रभाषा : हिन्दी तेरी यही कहानी 

हम भारत के लोग! 
देववाणी की भाषा ‘संस्कृत’ भूल चुके हैं
राष्ट्रभाषा हिन्दी पर राजनीति जारी है
इंसाफ की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीमकोर्ट में 
आज भी राष्ट्रभाषा में बहस बेमानी है
इंसाफ की तराजू पर राष्ट्रभाषा हारी है
हिन्दी दिवस और हिन्दी पखवाड़ा
राष्ट्रभाषा के नाम पर सिर्फ निशानी है
नारा हिन्दी के नाम पर लगानी है
बच्चों को हिन्दी नहीं पढ़ानी है।
आज हिन्दी का हाल है बेहाल
रोजगार के नाम पर सिर्फ बेमानी है
आज राष्ट्रभाषा की यही कहानी है
नेताओं ने यह ठानी है!
भाषा के नाम पर जनता को उल्लू बनानी है
भाषा के नाम पर अपनी राजनीति चमकानी है।
आज हिन्दी जड़ से कट गया है
आज हिन्दी बिल्कुल बदल गया है
हैलो! हाय! बाय! हम बोलते हैं
अपनी आवाज को, अपनों के साथ
अपनी भाषा में, नहीं बोलते हैं
राष्ट्रभाषा होने पर भी 
आज हिन्दी तेरी यही कहानी है!
आज मोबाइल जेनरेशन हिन्दी को
ऐसी-तैसी करने को ठानी है
हिन्दी वर्तनी को सबक सिखानी है
तेरे नाम की तो खिचड़ी पकानी है
तेरे नाम को अपडेथ वर्जन का
यूथ जेनरेशन ने सबक सिखानी है
आज के मैकाले तुम्हें
रोमन हिन्दी के नाम से जानते हैं
आज की पीढ़ी तूझे ऐसी गत बनाते हैं
हिन्दी को हिंगलिश बनाकर चिढ़ाते हैं
आज हिन्दी तेरी यही कहानी है!
आज अपनी भाषा और संस्कृति में
पिछड़ापन नजर आता है
आज की यंग जेनरेशन ने 
हिन्दी को प्रतीक्षा सूची में रखा है
अपने लाडले को क, ख, ग... पढ़ाने में
गंवारापन का बोध होता है
बच्चा अपने को हीन समझता है
आज का बच्चा अपवाद में भी नहीं
माँ! माताजी! पिता! बाबूजी! नहीं बोलता
लेकिन आज माँ! पिताजी सुनना कौन चाहते?
ए. बी. सी. और फिरंगी अंग्रेजी पहले सीखता है
पापा! पोप! पे-पे! डैड! और डेड!
मम्मी! ममी! मम! और में-में! मिमियानी है!
एडवांस समझी जानी है
बच्चा जन्म से तो हिन्दुस्तानी
और भाषा और संस्कार से फिरंगी होनी है
फिरंगी भाषा और संस्कार की अमिट निशानी है
माॅर्डन एजुकेशन में अपडेट जेनरेशन ने
मम! डैड! को ओल्डऐज होम में रख
फिरंगी भाषा की फर्ज निभानी है।
मैकाले की भविष्यवाणी व्यर्थ नहीं जानी है
उसे साकार करने हम हिन्दुस्तानी ने ठानी है
आज हिन्दी तेरी यही कहानी है!
अपनी राष्ट्रभाषा बोलने पर 
अंग्रेजी स्कूल में डांट खानी है
राष्ट्रभाषा में नहीं पढ़ने की ठानी है।
आज भारतीयता कहां से आनी है
भारतीयता की सिर्फ गीत गानी है
चंद सिक्के पर अपने को बिक जानी है
पहले सिक्के को कैसे पानी है,
इसकी तरकीब पहले लगानी है
भारतीयता तो कल को अपनानी है
सब सुधर जाए, हमें नहीं सुधरना
यहीं तो हमने ठानी है
आज हिन्दी तेरी यही कहानी है!
चंद सिक्कों के लोभ में
इंसान को बिक जानी है
इंसानियत धर्म को नहीं निभानी है
आज हर इंसान की यही कहानी है
तुम पहले सुधरो!
हमने तो बाद में सुधरने को ठानी है।
आज हिन्दी तेरी यही कहानी है।



liveaaryaavart dot com

-बरुण कुमार सिंह
ए-56/ए, प्रथम तल
लाजपत नगर-2 
नई दिल्ली-110024
मो. 9968126797
ई-मेल: barun@live.in

डूसू चुनावों के लिए 52 केंद्रों पर मतदान जारी

$
0
0
voting-for-dusu-election-2018
नयी दिल्ली, 12 सितंबर  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान चल रहा है।  एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि डूसू चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ संकाय सदस्यों को केंद्रों पर पर्यवेक्षकों के तौर पर तैनात किया गया है और करीब 700 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गई हैं। कॉलेजों में मतदान आज सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ और यह दोपहर एक बजे तक चलेगा। शाम की पाली वाले कॉलेजों में दोपहर तीन बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक मतदान होगा। डूसू चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के साथ गठबंधन किया है।  एनएसयूआई ने इन चुनावों में दिल्ली विश्वविद्यालय को ‘‘उत्कृष्टता संस्थान’’ का दर्जा दिलाने और दस रुपये की थाली का वादा किया है जबकि एबीवीपी ने छात्र संघ का 50 फीसदी बजट महिलाओं और सामाजिक न्याय संबंधित गतिविधियों पर खर्च करने तथा खेलों को बढ़ावा देने और कॉलेज परिसरों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने का वादा किया है। आप के फरवरी 2015 में दिल्ली में सत्ता में आने के बावजूद उसकी छात्र ईकाई डूसू चुनावों में असफल रही है।उसने सीसीटीवी कैमरे लगाने, परिसर में पुलिस बूथ लगाने, ‘‘गुंडागर्दी की संस्कृति’’ खत्म करने और शिक्षा के व्यावसायीकरण का विरोध करने का वादा किया है। मतदान के नतीजे गुरूवार को घोषित किए जाएंगे। पिछले साल 43 फीसदी मतदान हुआ था।

असम, मेघालय, बिहार और बंगाल में भूकंप के झटके

$
0
0
earth-quack-in-bihar-bangal-noth-east
कोलकाता, 12 सितंबर, असम, मेघालय, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गयी।  पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर आया और करीब 15 से 20 सेंकड तक इसके झटके महसूस किए गए। शिलांग में केंद्रीय भूकंप वेधशाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। इसका केंद्र असम के कोकराझार शहर से दो किलोमीटर दूर उत्तर में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के छह उत्तरी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

मुजफ्फरनगर में महिला ने की खुदकुशी, पति हिरासत में

$
0
0
woman-suicide-husband-arrested
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 12 सितंबर,उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के कूकदा गांव में 30 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी हरशरण शर्मा ने बताया कि शव बरामद किये जाने के बाद मंगलवार शाम को महिला के पति को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने यह कदम उठाया। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को शव सौंप दिया जाएगा।

बेगूसराय : एक मंच पर एक साथ अमिय कश्यप के द्वारा 625 शिक्षक/शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान।

$
0
0
teacher-award-madhubani
बेगूसराय (अरुण कुमार) , आज दिनांक 12 सेप्टेंबर 2018 रोज बुद्धवार,गणेश चतुर्थी और तीज के शुभावसर पर दिनकर फ़िल्म सिटी के संस्थापक के द्वारा एक वृहत कार्यक्रम का आयोजन सफालता पूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम शिक्षक सम्मान समारोह का था,इसे वृहत ही वृहत्तर भी कहें तो कोई आश्चर्य नही होगा।यूँ तो आये दिन भारत के प्रत्येक प्रांत के नगरों में इस तरह के कई कार्यक्रम सम्मान के रुप में होते ही रहते हैं,किन्तु यह सम्मान समारोह पूरे दलसिंगसराय के विभिन्न गाँवों से सेवानिवृत्त शिक्षकों का चयन करते हुए एक साथ एक मंच से 625 महिला/पुरुष शिक्षकों को सम्मानित करने का आयोजन निश्चित ही वृहत्तर ही कहा जाएगा।इस कार्यक्रम को मंच तक लाने में पिछले छः महीनों से कार्यरत वॉलीवुड अभिनेता की ही सोच और अथक मिहनत का ही परिणाम आज मंच तक सभी गुरुजनों को एकत्रित करने का कार्य किया है।आज सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के चेहरे पर एक अलग ही खुशी का भाव दिखाने को मिला।यह तो तय ही है कि इन सभी बुजुर्ग शिक्षकों का आशीर्वाद अमिय कश्यप को प्राप्त हुआ होगा।इस कार्यक्रम के दिशा निर्देशक के रुप में साहित्यिक,कवि,वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी चाँद मुसाफिर।आर्थिक सहायतार्थ श्री वासुकीनाथ सिंह,और डॉ•अंजना कश्यप के भरपूर सहयोग से इस सम्मान कार्यक्रम सफल हुआ।अन्य सहयोगियों के रुप में क्षेत्रीय कार्यों में एवं मंचिय कार्यक्रमों में जिनका योगदान रहा वे इस प्रकार हैं।राकेश कुमार "महन्थ जी",रंजन कुमार, अभिजीत सोनू जी आदि के साथ अन्य भी कई कार्यकर्ता के रुप में अपना योगदान किया।मंच का उद्घाटन कर्ता मुख्य अतिथि के रुप में श्री चाँद मुसाफिर विशिष्ट अतिथि के रुप में दिनकर फिल्म प्रॉडक्शन और हिन्दी फीचर फिल्म चौहर के निर्माता श्री दिनकर भारद्वाज,भारद्वाज,भारद्वाज गुरुकुल बेगूसराय के प्राचार्य श्री शिव प्रकाश भारद्वाज,समाज सेवी सरोज कुमार,एम आर जे डी के प्राचार्य श्री सुरेश कुमार राय,शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में उपस्थित बेगूसराय से आये कवि प्रफुल चन्द्र मिश्रा ने शिक्षक सम्मेलन को देखते हुए अपनी बहुचर्चित कविता "दिल्ली",प्यास और धरती की वेदना सुनाकर काफी ताली और शाबासी बटोरी।और विशेष रुप से आमंत्रित सम्मानित होनेवाले सेवा छह सौ शिक्षक जिन्हें अंगवस्त्र,पुष्प माल पहनाकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।ऐसी कार्यक्रम जिले का प्रथम कार्यक्रम था,इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कर वॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने प्रदेश ही नही बल्कि देश में एक सन्देशात्मक कार्य करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images