Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

श्रीलंका में हिंदू मंदिरों में पशुओं की बलि पर प्रतिबंध लगेगा

$
0
0
killing-animal-ban-in-lanka-hindu-temple
कोलंबो ,12 सितम्बर, श्रीलंका में हिंदू मंदिरों में पशुओं की बलि पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।  मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें पूजा के ‘‘ प्राचीन ’’ तरीकों पर प्रतिबंध लगाये जाने के लिए कानून बनाने की बात कही गई है। हिंदू समुदाय ने इस देश में इस अनुष्ठान को ‘‘ दंडनीय अपराध ’’ बनाये जाने का आह्वान किया था।  राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने पुनर्वास , उत्तरी विकास तथा हिंदू धार्मिक मामलों के मंत्री डी एम स्वामीनाथन द्वारा सौंपे गये प्रस्ताव को मंजूरी दी।  सरकार के स्वामित्व वाले समाचार पत्र ‘ डेली न्यूज ’ में हिंदू सांस्कृतिक मामलों के निदेशक उमा महेश्वरन के हवाले से बताया गया है कि इस कानून से हिंदू मंदिरों में बकरियों , पक्षियों और पशुओं की बलि पर प्रतिबंध लगेगा।  उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित मसौदा कानून को अंतिम सहमति के लिए कानूनी ड्राफ्टसमैन विभाग के पास भेजा जायेगा।  इसके बाद इसे अटार्नी जनरल के विभाग के पास भेजा जायेगा और फिर यह राजपत्र में प्रकाशित होगा। उन्होंने बताया कि संसद द्वारा पारित किये जाने के बाद यह कानून प्रभावी होगा। 

कुलसुम के अंतिम संस्कार के लिए शरीफ, पुत्री व दामाद को मिला पैरोल,लाहौर पहुंचे

$
0
0
nawaz-maryam-reach-lahore-for-kulsum-funeral
लाहौर, 12 सितंबर,पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ,बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर, बेगम कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 12 घंटे का पैरोल मिलने के बाद बुधवार तड़के लाहौर पहुंच गए। शरीफ की पत्नी कुलसुम का 68 साल की उम्र में मंगलवार को लंदन में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थीं। उनका पार्थिव शरीर यहां लाया जाएगा और लाहौर के जाटी उमरा गांव में दफनाया जाएगा। जाटी उमरा शरीफ परिवार का पुश्तैनी गांव है।पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें 12 घंटे के पैरोल पर रिहा करने की मंजूरी मिलने के बाद शरीफ और दो अन्य लोगों को बुधवार तड़के रावलपिंडी के नूर खान हवाई अड्डे से एक विशेष विमान से जाटी उमरा ले जाया गया। ये तीनों बुधवार तड़के तीन बजकर 15 मिनट पर लाहौर पहुंचे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने पीटीआई से कहा कि पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने पंजाब सरकार के पास एक आवेदन दायर कर अपने बड़े भाई नवाज शरीफ, भतीजी मरियम और सफदर को पांच दिन के पैरोल पर रिहा करने का आग्रह किया था ताकि वे बेगम कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।  पंजाब के गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बाद में कहा कि तीनों की पैरोल की अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा दी गयी है।उन्होंने कहा, ‘‘मध्यरात्रि से यह विस्तार प्रभाव में आएगा और शनिवार की रात तक रहेगा। बेगम कुलसुम को सुपुर्दे खाक करने में देरी होने की स्थिति में पैरोल और बढ़ा दिया जाएगा।’’ प्रवक्ता ने इस बात से भी इनकार किया कि जाटी उमरा स्थित शरीफ के घर को उप कारागार घोषित कर दिया गया है।इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने शरीफ परिवार की लंदन से कुलसुम का पार्थिव शरीर लाने और पैरोल से जुड़े मामलों में मदद करने का आदेश दिया था। शरीफ परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए जाटी उमरा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कुलसुम (68) मंगलवार रात कैंसर से जंग हार गईं। पिछले वर्ष उन्हें गले का कैंसर होने का पता चला था जिससे बाद लंदन में उनकी कई बार सर्जरी की गई और कीमोथेरेपी दी गई। जून में हृदयघात होने के बाद से वह वेंटिलेटर पर थीं। उन्हें शुक्रवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। गुरूवार दोपहर को लंदन के रीजेंट पार्क स्थित मस्जिद में जनाजे की नमाज अदा की जाएगी और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका पार्थिव शरीर लाहौर लाया जाएगा। कुलसुम का पार्थिव शरीर रीजेंट पार्क स्थित मस्जिद के पास एक मुर्दाघर में रखा गया है। इसी बीच नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ कुलसुम का पार्थिव शरीर लाने के लिए बुधवार को लंदन रवाना हो गए। मां की मौत से गमजदा मरियम ने मंगलवार रात को कहा कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि वह अपनी मां के अंतिम वक्त में उनके पास नहीं थीं। मरियम ने जियो न्यूज से कहा, ‘‘मां के निधन के बारे में जानने के बाद आज बेहद मुश्किल दिन है। यह बेहद कष्टदायी है कि मैं अपनी मां के पास नहीं थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेहद दुखी हूं।’’ 

बिहार : आशा के मासिक मानदेय को नकारना मोदी सरकार की नाइंसाफी : शशि यादव

$
0
0
बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ मासिक मानदेय को लेकर आंदोलन तेज करेगा
pm-injustice-to-asha-worker
पटना,12 सितम्बर। कल प्रधानमंत्री ने देश की आगंबाड़ी सेविका-सहायिकाओं और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा को सम्बोधित करते हुए जो घोषणा की उससे आशाओं को निराशा हाथ लगी है।24 घन्टे और सातो दिन जनता के बीच कार्यरत देश की आशाओं को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री हमे लंबित मांग मासिक मानदेय देंगे।प्रधानमंत्री ने आशाओं की न्यायोचित मांग मासिक मानदेय पर चुप्पी साध ली और संस्थागत प्रसव के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि मे वृद्धि करने की घोषणा की जो पूर्व से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एजेंडा पर था। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ सम्बद्ध गोप गुट की राज्य अध्यक्ष शशि यादव ने आज जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आशा के साथ जो नाइंसाफी की गई है,इसका खामियाजा राजग सरकार को उठाना होगा।पूरे देश की तकरीबन 10 लाख और बिहार की 85000 आशाएं इसका विरोध कर रही हैं और जल्द ही मासिक मानदेय को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल संगठित की जाएगी।आशा नेत्री श्रीमती यादव ने कहा कि जल्द ही आशा से सम्बंधित सभी संगठनों की संयुक्त बैठक आहूत की जाएगी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नाइंसाफी औऱ राज्य सरकार की उपेक्षा ने आशाओं की स्थिति और बदतर बना दी है।बिना मज़दूरी के आशाओं से दिन रात काम लिया जा रहा है।राज्य सरकार द्वारा गठित चौधरी कमिटी ने भी इन्हें कोई आर्थिक सहायता नही दी है।आगे उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ जल्द ही आंदोलन की घोषणा करेगा।

प्रखंड मुख्यालयों पर पीएम का पुतला दहन 
बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे एवं राज्य सह सचिव सोना देवी ने बयान जारी कर रसोइयो का मानदेय नहीं बढने पर आक्रोश व्यक किया है। संघ का कहना है कि रसोइयो को महज 1250 रूपए मिलते हैं वह भी महज 10 महीने का।रसोइयो का वर्कलोड बढता जा रहा है लेकिन सुविधाओं के नाम उन्हें कभी शौचायय न बनवाने के नाम पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है तो कभी पंचायत चुनाव लडने पर रोक लगा दी जाती है और अब जब आशा का इंसेन्टिव दोगुना और आंगनवाडी सेविका - सहायिका का मानदेय डेढगुना बढाया गया तो देश की रसोइया जानना चाहती हैं कि रसोइयों को क्यों छोड़ दिया गया? रसोइया ही हैं जिनके चलते विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढी। रसोइया लोग सरकार की इस कार्रवाई को अपने साथ हुए विश्वासघात के रूप में देखती हैं और अगर उनका मानदेय नहीं बढाया गया तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पडेगा। इसके प्रथम चरण में 14 और 15 सितंबर को विरोध दिवस का आह्वान किया गया है जिसके तहत बिहार के प्रखण्ड मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जाएगा।

संघ के एजेंडा को लागू करने वाली एजेंसी है भाजपा : खड़गे

$
0
0
bjp-promoting-rss-agenda-khadge
नयी दिल्ली, 12 सितंबर,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां आरएसएस से लड़ने और भाजपा तथा नरेंद्र मोदी को शिकस्त देने के लिए वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं।  उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी संघ के एजेंडा को लागू करने वाली एजेंसी है और प्रधानमंत्री उसके क्रियान्वयन का काम कर रहे हैं।  खड़गे ने उम्मीद जताई कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियां साथ आएंगी।  उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘आरएसएस अपना एजेंडा आगे बढ़ा रही है और भाजपा उसके एजेंडे को लागू करने वाली एजेंसी के तौर पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री इसके क्रियान्वयन का काम कर रहे हैं।’’  राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर बार-बार हमला किए जाने के बारे में पूछने पर खड़गे ने कहा, ‘‘इस देश में आरएसएस की विचारधारा समाज को बांट रही है। वे मनुस्मृति के विचारों को लाना चाहते हैं, वही तो संविधान को बदलना चाहते हैं। वही तो लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। अगर ऐसी विचारधारा से हमारी पार्टी और राहुल गांधी नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा ?’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस संगठन से पूरे समाज को लड़ना चाहिए। जो भी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा रखते हैं, समानता की बात करते हैं, समावेशी विकास की बात करते हैं, मानवाधिकार की बात करते हैं, उन्हें एक होना चाहिए और यह कहना चाहिए कि इस संगठन से पूरे समाज को नुकसान हो रहा है।’’  खड़गे ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी ने चुनाव प्रचार में झूठ बेचा। उन्होंने जो भी वादे किए थे वो सब अब झूठे साबित हो रहे हैं। आप कुछ लोगों को कुछ दिनों तक मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन सभी लोगों को हमेशा के लिए मूर्ख नहीं बना सकते।’’ 

जेटली से विदाई लेकर देश से भागा माल्या : सुरजेवाला

$
0
0
mallya-take-last-gift-to-jaitley-surjewala
नयी दिल्ली, 12 जुलाई, देश से बाहर जाने से पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात करने संबंधी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के दावे को लेकर कांग्रेस ने आज सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जेटली से ‘विदाई लेकर’ माल्या भारत से भागा था। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भगोड़ों का साथ, लुटेरों का विकास” भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, आपने ललित मोदी, नीरव मोदी ‘हमारे मेहुल भाई’,अमित भटनागर जैसों को देश के करोड़ों रूपये लुटवा, विदेश भगा दिया। विजय माल्या, तो श्री अरुण जेटली से मिलकर ,विदाई लेकर, देश का पैसा लेकर भाग गया है? चौकीदार नहीं,भागीदार है!‘‘  दरअसल, माल्या ने बुधवार को कहा कि वह भारत से रवाना होने से पहले वित्त मंत्री से मिला था।  लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने के लिए पहुंचे माल्या ने संवाददाताओं को बताया कि उसने मंत्री से मुलाकात की थी और बैंकों के साथ मामले का निपटारा करने की पेशकश की थी।  उधर, वित्त मंत्री जेटली ने माल्या के बयान को झूठा करार देते हुए कहा कि उन्होंने 2014 के बाद उसे कभी मिलने का समय नहीं दिया था।

करिश्माई कप्तान सरदार ने अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास लिया

$
0
0
sardar-singh-retire
नयी दिल्ली, 12 सितंबर, पूर्व भारतीय हाकी कप्तान सरदार सिंह ने बुधवार को अपने चमकदार करियर को अलविदा कहने का फैसला किया और कहा कि पिछले 12 साल में वह काफी हाकी खेल चुके हैं और अब युवाओं के लिये जिम्मेदारी लेने का समय आ गया है। सरदार ने कहा कि उन्होंने एशियाई खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह फैसल किया जिसमें भारत अपने खिताब का बचाव करने में असफल रहा और उसे कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा।  सरदार की उम्र भी बढ़ रही है और अब उनके खेल में पहले जैसी फुर्ती देखने को नहीं मिलती जिससे एशियाई खेलों के दौरान उनके प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई।  पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘हां, मैंने अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैंने अपने करियर में काफी हाकी खेली है। 12 साल का समय बहुत लंबा होता है। अब भविष्य की पीढ़ी का जिम्मेदारी संभालने का समय आ गया है। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चंडीगढ़ में अपने परिवार, हाकी इंडिया और अपने दोस्तों से सलाह मशविरा करने के बाद यह फैसला किया है। मुझे लगता है कि अब हाकी से आगे के बारे में सोचने का सही समय आ गया है। ’’  दिलचस्प बात है कि जकार्ता में एशियाई खेलों के दौरान सरदार ने कहा था कि उनके अंदर काफी हाकी बची है और उन्होंने 2020 तोक्यो में अपना अंतिम ओलंपिक खेलने की इच्छा व्यक्त की थी।  हाकी इंडिया ने बुधवार को राष्ट्रीय शिविर के लिये 25 सदस्यीय मजबूत कोर ग्रुप की घोषणा की जिसमें उनका नाम शामिल नहीं था जिससे अटकलें लगायी जा रही हैं कि उन्हें संन्यास लेने के लिये बाध्य किया गया था, लेकिन इस दौरान ही उन्होंने यह फैसला किया।  शिविर की टीम से बाहर किये जाने के बारे में पूछने पर सरदार ने इस सवाल को टालते हुए कहा कि वह शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने संन्यास की आधिकारिक घोषणा करेंगे।  सरदार ने भारत के लिये सीनियर टीम में पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में किया था और इसके बाद से वह टीम की मध्यपंक्ति में अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।  बत्तीस वर्ष के इस खिलाड़ी ने देश के लिये 350 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 2008 से लेकर 2016 तक आठ वर्षों तक राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी संभाली। इसके बाद टीम की कमान पी आर श्रीजेश को सौंप दी गयी।  वर्ष 2008 सुल्तान अजलन शाह कप में टीम की अगुवाई के दौरान वह भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे। उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार और 2015 में पद्म श्री से नवाजा गया।  उन्होंने दो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया।  गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से बाहर किये जाने के बाद इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की और चैम्पियंस ट्राफी के लिये शानदार वापसी की जिसमें भारतीय टीम ने रजत पदक जीता।  उम्र के साथ वह थोड़े धीमे जरूर हुए लेकिन सरदार अब भी भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘इस फैसले के पीछे फिटनेस कारण नहीं है। मैं कुछ और साल तक हाकी खेलने के लिये पूरी तरह फिट हूं। लेकिन हर चीज का समय होता है और मुझे लगता है कि अब मेरे लिये जीवन में आगे बढ़ने का समय आ गया है। ’’  सरदार ने कहा कि उन्होंने अपना फैसला मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को बता दिया है और उन्होंने यह भी कहा कि वह घरेलू सर्किट में हाकी खेलना जारी रखेंगे। हरियाणा के सिरसा के इस खिलाड़ी का करियर विवादों से दूर नहीं रहा। उन पर भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला ने बलात्कार का आरोप भी लगाया था जिससे उन्होंने हमेशा इनकार किया था। उन्हें इस मामले में लुधियाना पुलिस के विशेष जांच दल द्वारा क्लीन चिट मिल गयी थी। 

आज 90 प्रतिशत भारतीय के पास शौचालय : मोदी

$
0
0
90-percent-indian-have-toilet-pm-modi
नई दिल्ली, 12 सितम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि 90 प्रतिशत भारतीयों के पास उनके घरों में शौचालय की सुविधा है, क्योंकि उनकी सरकार ने 2014 से देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए 8.3 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर खाते से एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "आज, 90 प्रतिशत भारतीयों के पास शौचालय की सुविधा है, जोकि 2014 से पहले केवल 40 प्रतिशत थी। लगभग 4.15 लाख गांवों, 430 जिलों, 2800 शहरों, 19 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।"मोदी सरकार मई 2014 में सत्ता में आई और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शौचालय के इस्तेमाल से तीन लाख बच्चों की जिंदगी बचने की संभावना जताई है। मोदी ने देशवासियों को 'स्वच्छता ही सेवा अभियान'के तहत 15 सितंबर को साढ़े नौ बजे इससे जुड़ने की अपील की। अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा, "दो अक्टूबर को, गांधीजी की 150वीं जन्म शताब्दी की शुरुआत होगी। यह वह दिन भी होगा, जब स्वच्छ भारत अभियान के चार वर्ष पूरे होंगे। 'स्वच्छता ही सेवा अभियान'बापू को श्रद्धांजलि देने का बेहतरीन तरीका है। इस अभियान से जुड़े और स्वच्छ भारत बनाने के प्रयासों को मजबूती प्रदान करें।"

जेटली ने माल्या के दावे को खारिज किया

$
0
0
jaitley-refuse-mallya
नई दिल्ली, 12 सितम्बर,केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को विजय माल्या के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें भगोड़े व्यापारी ने दो वर्ष पूर्व भारत छोड़ने से पहले उनसे मुलाकात करने की बात कही है। भगोड़े व्यापारी द्वारा लंदन की एक अदालत के बाहर यह दावा करने के तुरंत बाद जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा, "मेरे संज्ञान में यह बात सामने आई है कि विजय माल्या ने सेटलमेंट ऑफर के साथ मुझसे मिलने की बात कही है। बयान पूरी तरह गलत है, क्योंकि यह सच्चाई को सामने नहीं रखता है।"जेटली ने कहा कि उन्होंने 2014 के बाद मुलाकात के लिए माल्या को कभी समय नहीं दिया और "मुझसे मुलाकात का प्रश्न ही नहीं उठता।"उन्होंने कहा, "हालांकि, वह राज्यसभा का सदस्य थे और कभी-कभार संसद आया करते थे। एक बार जब मैं सदन से अपने कक्ष जा रहा था, उन्होंने विशेषाधिकार का फायदा उठाया।"मंत्री ने कहा, "वह तेजी से मेरी तरफ आगे बढ़े और एक वाक्य कहा कि 'मैं सेटलमेंट का ऑफर दे रहा हूं'।"जेटली ने कहा कि चूंकि वह उनके पहले के झूठे वादों को जानते थे, "इसलिए मैंने उन्हें आगे बातचीत करने की इजाजत नहीं दी।"उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मुझसे बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है और उसे अपने ऑफर को बैंकों को देना चाहिए। मैंने उनके हाथ में पकड़े पेपर तक को नहीं लिया था।"जेटली ने कहा कि इस एक वाक्य की बातचीत के अलावा उन्होंने कभी भी माल्या को मिलने का समय नहीं दिया।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 305 अंक ऊपर

$
0
0
share-305-points-up
मुंबई, 12 सितम्बर, देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 304.83 अंकों की तेजी के साथ 37,717.96 पर और निफ्टी 82.40 अंकों की तेजी के साथ 11,369.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.29 अंकों की तेजी के साथ 37,546.42 पर खुला और 304.83 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 37,717.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,752.58 के ऊपरी और 37342.00 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। पॉवरग्रिड (3.40 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (3.14 फीसदी), आईटीसी (3.11 फीसदी), सन फार्मा (2.98 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एक्सिस बैंक (2.30 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.70 फीसदी), भारती एयरटेल (1.28 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.07 फीसदी) और यस बैंक (0.71 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 82.96 अंकों की तेजी के साथ 16089.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 44.62 अंकों की गिरावट के साथ 16,443.39 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.6 अंकों की तेजी के साथ 11,340.10 पर खुला और 82.40 अंकों या 0.73 फीसदी तेजी के साथ 11,369.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,380.75 के ऊपरी और 11,250.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में 16 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उभोक्ता वस्तु (2.40 फीसदी), धातु (1.52 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.02 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.93 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -दूरसंचार (0.76 फीसदी), रियल्टी (0.65 फीसदी) और बैंकिंग (0.02 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,121 शेयरों में तेजी और 1,545 में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सरकार, आरबीआई रुपये में गिरावट रोकने उठाएंगे कदम

$
0
0
government-rbi-will-restore-rupees
नई दिल्ली, 12 सितम्बर,  वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) डॉलर के मुकाबले रुपये को और अधिक गिरने से रोकने के लिए कदम उठाएंगे। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट किया, "रुपये में कल जो गिरावट आई है, वह मौलिक कमजोरी के कारण नहीं है, बल्कि यह बाजार में ऑपरेटरों द्वारा जरूरत से अधिक की गई प्रतिक्रिया को दर्शाता है। सरकार और आरबीआई रुपये की और गिरावट को थामने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।"उन्होंने कहा, "आज रुपये में जो थोड़ी मजबूती आई है, वह उठाए गए कदमों का ही नतीजा है।"बुधवार को रुपया दिन के कारोबार में नए रिकार्ड स्तर तक गिर गया था, जो कि 72.91 रुपये प्रति डॉलर था। उसके बाद शाम 4.00 बजे इसमें थोड़ी मजबूती आई और रुपया 72.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर के खिलाफ भारतीय रुपया अगस्त की शुरुआत से ही गिर रहा है और मंगलवार को यह रिकार्ड निचले स्तर 72.69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी को अगस्ता मामले में जमानत

$
0
0
ex-air-chief-tyagi-get-bail-in-augusta
नई दिल्ली, 12 सितम्बर,अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में 3600 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एस.पी.त्यागी और अन्य को यहां एक अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने अपने समक्ष उपस्थित त्यागी व अन्य से एक लाख रुपये की जमानत राशि व इतनी राशि का मुचलका भरने को कहा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेलीकॉप्टर सौदा मामले में त्यागी, उनके दो चचेरे भाइयों, वकील गौतम खेतान व इटली के कार्लो गेरोसा व गुइडो हश्के सहित 34 लोगों और विदेशी व भारतीय कंपनियों के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैग्नोलिनी व इटली की रक्षा एवं एयरोस्पेस कंपनी फिनमेक्के निका के के पूर्व प्रमुख गुइसेप्पे ओरसी और अन्य पर भी मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। आरोप-पत्र में करीब 2.8 करोड़ यूरो के धनशोधन का उल्लेख किया गया है। इसमें ओरसी, ब्रूनो, त्यागी के चचेरे भाई संजीव त्यागी और राजीव त्यागी के साथ राजीव सक्सेना व उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना व खेतान की पत्नी रीतू खेतान के नाम शामिल हैं। राजीव सक्सेना दुबई स्थित कंपनी मैट्रिक्स होल्डिंग्स के निदेशक हैं।

बिहार : जद (यू) ने पूछा, राजद व पप्पू यादव का रिश्ता क्या कहलाता है

$
0
0
jdu-ask-rjd-about-pappu-yadav-relation
मुजफ्फरपुर, 12 सितम्बर, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और पार्टी से निलंबित सांसद तथा जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव के रिश्ते के बहाने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। जद (यू) ने पूछा कि अगर पप्पू यादव राजद की नीतियों के खिलाफ हैं तो राजद ने उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष अब तक आवेदन दाखिल क्यों नहीं किया। जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में संवाददाता सम्मेलन में राज्य में अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की आलोचना की। नीरज ने मुजफ्फरपुर जिला और तिरहुत प्रमंडल सहित बिहार में राजद शासनकाल (1990-2005) एवं नीतीश कुमार के शासनकाल (2006-जून 2018) के अपराध की घटनाओं का तुलनात्मक अांकड़ा पेश किया और विपक्ष को इन आंकड़ों के अवलोकन की सलाह देते हुए अपराध पर बहस की चुनौती दी। जद (यू) नेता ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से पूछा, "उनके दल के निलंबित सांसद पप्पू यादव और राजद के बीच का ये रिश्ता क्या कहलाता है?"उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 के शपथपत्र में पप्पू यादव ने खुद पर 24 आपराधिक मुकदमे पर न्यायालय द्वारा संज्ञान लिए जाने के बारे में उल्लेख किया है, इसके बावजूद सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने पप्पू यादव को दल में शामिल कर टिकट दिया। तेजस्वी ने कुछ दिनों पहले पप्पू को इशारों ही इशारों में भाजपा का एजेंट बताया था।

हार्दिक पटेल देशव्यापी किसान संघर्ष में जुटें : योगेंद्र यादव

$
0
0
hardik-should-join-farmer-struggle-yogendra-yadav
नई दिल्ली, 12 सितम्बर,  स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल से अपील की है कि वह अब देशव्यापी किसान संघर्ष में जुटें। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ गुजरात ही नहीं, देश भर के युवाओं और किसानों को उनकी जरूरत है। योगेंद्र यादव ने कहा कि व्यापक राष्ट्रीय हित में उन्हें अब एक नए स्वरूप में अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए। हार्दिक पटेल द्वारा किसानों की कर्ज मुक्ति की मांग के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, "जवान और किसान की व्यथा आज देश की सबसे बड़ी समस्याएं हैं। जब तक किसान की आय और ग्रामीण इलाकों की खुशहाली की व्यवस्था नहीं होती, तब तक रोजगार की समस्या का कोई पुख्ता इलाज नहीं हो सकता।"उन्होंने इन मुद्दों को गुजरात और पूरे देश के सामने रखने के लिए हार्दिक पटेल को साधुवाद दिया। यादव ने कहा कि इस किसान विरोधी सरकार से इन समस्याओं के समाधान की अपेक्षा करना व्यर्थ है। हार्दिक पटेल अब देशव्यापी स्तर पर पूर्ण रोजगार और किसानों के लिए सुनिश्चित आय और कर्ज मुक्ति के मुद्दों को लेकर संघर्ष करें। उल्लेखनीय है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को 19 दिन लंबी अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी। समुदाय के तीन नेताओं ने उन्हें नींबू पानी, नारियल पानी और पानी पिलाया।

लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटें जीतेगा राजग : भूपेंद्र

$
0
0
nda-will-win-all-seat-in-bihar-bhupendra-yadav
गया, 12 सितंबर,भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को यहां कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बिहार में राजग एकजुटता के साथ सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा, इसके लिए हम मिलकर काम करेंगे। बिहार में सीट बंटवारे पर एक निश्चित समय तक फैसला ले लिया जाएगा।"भूपेंद्र ने भाजपा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में तुलना करते हुए कहा कि हम राजद नहीं हैं कि हमारी कथनी और करनी में फर्क हो। उन्होंने राजद पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की नीति को देश के लिए अनुचित बताया और कहा कि राजद की भ्रष्टाचार और विभेद करने वाली राजनीति देश के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले साढ़े चार साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाईं, जिससे देश के करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिला है।"उन्होंने कहा, "सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलवाया और साथ ही आयुष्मान योजना शुरू की है, जिसके तहत बिहार के सवा पांच करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।"यादव ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार में बिहार में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द्र बढ़ा है।

टेस्ट रैंकिंग में कोहली शीर्ष पर, कुक ने टॉप-10 के साथ कहा अलविदा

$
0
0
kohli-top-in-test-ranking
दुबई, 12 सितम्बर, भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की आखिरी पारी में असफल रहने के बावजूद बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने शानदार अंदाज में रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल होने के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। कुक को ओवल में खेले गए फाइनल टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुक ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 147 रन बनाए थे। वह इतिहास के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। इंग्लैंड ने इस मैच को 118 रन से जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुक बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 10वें नंबर पर आ गए हैं। 33 साल के कुक ने सितम्बर 2011 में एजबस्टन में भारत के खिलाफ 294 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद दूसरे नंबर के साथ सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने उसी साल प्रतिष्ठित आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर आफ द ईयर का पुरस्कार जीता था। कुक इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग के साथ क्रिकेट से संन्यास लिया है। उनसे पहले वाली हेमंड ने पांचवें और ज्योफ बॉयकॉट ने आठवें नंबर के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक कॉलिस ने 12वें, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने 18वें जबकि रिकी पोंटिंग ने 26वें स्थान के साथ अपने टेस्ट करियर को विराम दिया था। कोहली ने आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 27 अंक पीछे रहते हुए सीरीज का आगाज किया था और अब उन्होंने स्मिथ से एक अंक आगे रहते हुए सीरीज का समापन किया है। भारतीय कप्तान ने एजबस्टन टेस्ट के बाद वर्ल्ड नंबर-1 का स्थान हासिल किया था और ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के बाद भी वह नंबर-1 पर ही रहे थे। अन्य बल्लेबाजों में इंग्लिश कप्तान जोए रूट एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे, लोकेश राहुल 19वें और अपने तीसरे टेस्ट में शतक बनाने वाले ऋषभ पंत 63 स्थान की छलांग के साथ 111वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रवींद्र जडेजा 12 स्थान ऊपर उठकर बल्लेबाजों में 58वें और ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने नंबर एक साथ सीरीज की समाप्ति की। उन्होंने शीर्ष रैंकिंग के साथ सीरीज की शुरुआत भी की थी। टीम टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड चौथे स्थान पर पहुंच गया है जबकि सीरीज 1-4 से गंवाने के बावजूद भारत शीर्ष पर बना हुआ है। हालांकि सीरीज हारने से उसे 10 अंकों का नुकसान हुआ है और अब उसके 115 अंक ही रह गए हैं।

सैफ कप में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

$
0
0
india-beat-pak-in-saif-football
ढाका, 12 सितम्बर, भारतीय फुटबाल टीम ने बुधवार को यहां सैफ कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बंगबंधु स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन भारत के लिए मनवीर सिंह ने दो और सुमित पस्सी ने एक गोल दागा। पाकिस्तान के लिए मैच का एकमात्र गोल मुहम्मद अली ने किया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन गोल करने के अधिक मौके पाकिस्तान को मिले। हालांकि, वह इन मौकों को भुना नहीं पाया। बारिश के कारण मैदान गीला था जिसके कारण दोनो टीमों के खिलाड़ियों को गेंद पर नियंत्रण बनाने में परेशानी हुई। भारत के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार रही और 48वें मिनट में मनवीर सिंह ने छह गज के बॉक्स के अंदर से गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पहला गोल दागने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा। मनवीर ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और 69वें मिनट में बॉक्स के दाईं ओर से गोल करके भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। सुमित पस्सी ने 84वें मिनट में भारत के लिए तीसरा गोल दागा। मैच के अंतिम क्षणों में पाकिस्तान के लिए मुहम्मद अली (88वें मिनट) ने गोल किया। फाइनल में भारत का मुकाबला शनिवार को मालदीव से होगा। बुधवार को हुए एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में मालदीव ने नेपाल को 3-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

भारत के खिलाफ हर मैच अहम : सरफराज अहमद

$
0
0
every-match-against-india-important-sarfaraz
लाहौर, 12 सितम्बर,पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि भारत के खिलाफ खेला जाने वाला हर मैच अहम है। 15 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहे एशिया कप में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 19 सितम्बर को होगा। वेबसाइट 'ईएसपीएन'की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज ने कहा, "हम संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मिल रहे 4-5 दिनों का पूरा इस्तेमाल करेंगे। भारत के खिलाफ खेले जाने वाला हर मैच अहम है। हम पहले मैच से ही लय हासिल करना चाहेंगे और पूरी तैयारी के साथ भारत के खिलाफ दूसरे मैच में उतरना चाहेंगे।"सरफराज ने कहा कि एशिया की सभी शीर्ष स्तरीय टीमें एशिया कप टूर्नामेंट में खेलती हैं। अच्छी लय ही ऐसे टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन की कुंजी है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान टीम की उम्मीदें काफी बड़ी हैं और खिलाड़ियों का मनोबल भी मजबूत है। हम पहले मैच से ही अच्छी लय हासिल करना चाहेंगे और इसे आगे के मैचों में बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।"एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला हांगकांग की टीम से 16 सितम्बर को होगा।

ड्रसू चुनाव में 44.46 प्रतिशत मतदान

$
0
0
44.46-poll-in-dusu-election
नयी दिल्ली, 12 सितम्बर, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के लिए बुधवार को शाम साढ़े सात बजे तक करीब 44.46 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान हुआ। डूसू चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।  सुबह साढ़े आठ बजे और साढ़े नौ बजे के बीच 18.5 फीसदी मतदान हुआ और सुबह साढ़े 11 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। नॉर्थ कैम्पस में भारी संख्या में पुलिस बल यानी करीब 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने रामजस कॉलेज के बाहर प्रश्नचिह्न का निशान पहने एक व्यक्ति को पकड़ा। अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ संकाय सदस्यों को केंद्रों पर पर्यवेक्षकों के तौर पर तैनात किया गया और करीब 700 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गईं। कॉलेजों में मतदान आज सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ। डूसू चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के साथ गठबंधन किया है।  एनएसयूआई ने इन चुनावों में दिल्ली विश्वविद्यालय को ‘‘उत्कृष्टता संस्थान’’ का दर्जा दिलाने और दस रुपये की थाली का वादा किया है जबकि एबीवीपी ने छात्र संघ का 50 फीसदी बजट महिलाओं और सामाजिक न्याय संबंधित गतिविधियों पर खर्च करने तथा खेलों को बढ़ावा देने और कॉलेज परिसरों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने का वादा किया है। आप के फरवरी 2015 में दिल्ली में सत्ता में आने के बावजूद उसकी छात्र ईकाई डूसू चुनावों में असफल रही है। उसने सीसीटीवी कैमरे लगाने, परिसर में पुलिस बूथ लगाने, ‘‘गुंडागर्दी की संस्कृति’’ खत्म करने और शिक्षा के व्यावसायीकरण का विरोध करने का वादा किया है।  मतदान के नतीजे गुरूवार को घोषित किए जाएंगे। पिछले साल 43 फीसदी मतदान हुआ था।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितंबर

$
0
0
शौचालय,आवास योजना से वंचित छायनखुर्द के ग्रामीण, मजबूरी में जारी है खुले में शौच 

sehore news
सीहोर। बहू बेटी खुले में शौच जाए अब यह सहन नहीं होता है साहब, आर्थिक तंगी से महंगा शौचालय भी नहीं बना पा रहे है, इस लिए मजबूरी वश खुले में शौच जाने को विवश है। आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुंडियानाथु के ग्राम छायनखुर्द के बुजुर्ग ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर शेलेंद्र हिनोतिया के समक्ष उक्त परेशानी को बंया किया।  बुजुर्ग ग्रामीणों ने कहा कि हम अतिगरीब अनुसुचित जाति पिछड़े और सामान्य श्रेणी  है तिरपाल,कवेलू चददर वाले कच्चे मकानों में जिदंगी गुजर गई है। दूसरों के खेतों में मजदूरी करते है जमीन के नाम पर कुछ भी नहीं है फिर भी हमें प्रधानमंत्री आवास योजना से आपात्र कर दिया है। शैाचालय योजना का लाभ भी नहीं मिला है। ग्राम पंचायत की सरपंच ने भी इस दिशा में कुछ नहीं किया है। अस्वच्छता के चलते गांव में बीमारियां फेलने का खतरा भी बना हुआ है।  ग्राम की कमला बाई, पावर््ती बाई, गंगा बाई, शांता बाई, नादान बाई, गौरी बाई, अर्मिला बाई, संगीता बाई, सम्पत बाई, भूरी बाई, ममता बाई, आशा बाई, राजा ठाकुर,जगदीश, कमल सिंह, विक्रम सिंह, मोहनलाल, उदय सिंह, ज्ञान सिंह, राजाराम, मुकेश, अम्बाराम, बहादुर सिंह, अके सिंह, कुमेर सिंह आदि ने प्रशासन से जांच कर शौचालय और प्रधानंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। 

विहिप करेगा दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति सदस्यता अभियान शुरू, जिला बैठक में पदाधिकारियों ने लिया निर्णय 

sehore news
सीहोर। पदाधिकारी एवं जिला टोलीं के एवं दशा प्रखंड के दायित्व वान पदाधिकारियों की उपस्थिति में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक त्यागी आश्रम में हुई। हजारों नवीन कार्यकर्ताओं को जोडऩे और हिन्दूत्व सिखने का का निर्णय लिया गया।  जिला पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति सदस्यता अभियान एवं प्रखंड स्तर पर संगठन का कार्य सक्रियता से करना होगा।  बैठक में प्रांत गोरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला कोषाध्यक्ष पंडित मोहित राम  पाठक दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति जिला संयोजिका का अलका कुशवाहा जिला समरसता प्रमुख डॉक्टर गगन नामदेव जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र  नारोलिया एवं दस प्रखंड अध्यक्ष मंत्री संयोजक उपस्थित रहे।

प्रशानिक कार्य में सुविधा के लिए अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन में संशोधन 
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हनोतिया द्वारा प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से जिला कार्यालय में पदस्थ राज्य प्राशनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन में आंशिक संशोधन किया गया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं।

संयुक्त कलेक्टर जिला सीहोर श्री मेहताब सिंह गुर्जर 
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन ) सीहोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन ) सीहोर, अधीक्षक शाखा, अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्ग रुपये 10 हजार तक वित्तीय अधिकार, कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी। 

डिप्टी कलेक्टर सीहोर श्री शैनेन्द्र हनौतिया
नजारत, वित्त, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, धर्मस्व, टंकण, खनिज, आवक/जावक आर.एम.शाखा नजूल अधिकारी, ज्युडिशियल, व्यवहारवाद (जे.सी.) वरिष्ठ लिपिक 1 एवं 2, सदर वासिल वाकी नवीस, मुख्य प्रतिलिपिकार, राजस्व अभिलेखागार, प्रोटोकाल, जनगणना, अल्प बचत, एस.सी.एस.टी शिकायत प्रकोष्ठ, लोक सेवा प्रबंधन, सूचना प्राद्योगिकी, सहायक अधीक्षक (सामान्य), राजस्व, सूखा राहत, दंगा राहत, बाढ़ राहत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, लोक सूचना अधिकारी, जी.एम.एफ.सी, समय सीमा (टी.एल.) कलेक्टर कलम से, लायसेंसो के नवीनीकरण, नवीन लायसेंस आवेदन पत्रों की जांच एवं नवीन शस्त्रों का इन्द्राज, प्रविष्टि संबंधी कार्य, अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत रुपये 10 हजार तक के वित्तीय अधिकार, कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी।

कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिलवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हम सब को संकल्प लेना है कि अपनी आस्था को बरकरार रखते हुए पर्यावरण को सुरक्षित एवं नदियों को प्रदूषित नहीं होने देंगे। इसके लिए पर्यावरण के अनुकूल इकोफ्रेंडली मूर्तियों की ही स्थापना करेंगे और सतत विकास की और अग्रसर होंगे।

ब्लाक स्तरीय आयुष्मान मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न 

  • जिले में करीब 1 लाख 40 हजार परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

sehore news
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आज ब्लाक स्तरीय आयुष्मान मित्रों को योजना की प्रभारी अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। योजना के अंतर्गत जिले के करीब 1 लाख 40 हजार परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रूपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2011 में हुई आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना के चिहिन्त हितग्राहियों के अलावा योजना का लाभ संबल योजना के पंजीकृत श्रमिको को भी दिया जाना प्रस्तावित है। आज आयोजित प्रशिक्षण में सिल्वर एवं गोल्डन रिकार्ड तथा लाभार्थी सत्यापन प्रणाली व आईडी निर्माण पर विशेष प्रशिक्षण  दिया गया। डॉ.तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना के अंतर्गत करीब 1 लाख 17 हजार 830 परिवारों तथा शहरी क्षेत्र के करीब 144 वार्डों के चिन्हित 23,095 परिवार आयुष्मान भारत योजना के प्रस्तावित लाभार्थी है। प्रशिक्षण में जिला चिकित्सालय के समस्त विशेषज्ञ चिकित्सक, समस्त ब्लाक मेडिकल आफिसर तथा चयनित ब्लाक एवं जिला स्तरीय आयुष्मान मित्र, जिला डाटा प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितंबर

$
0
0
मुख्यमंत्री जी का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान इस माह विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री जी के प्रवास के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्था सह तैयारियों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने जिलाधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी संभवतः 18 सितम्बर की सायं चार बजे विदिशा आएंगे और शासकीय मेडीकल काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।  

अन्न का अधिकार-मानव अधिकार पर हुई कार्यशाला
vidisha news
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस आज 13 सितम्बर को एक दिवसीय ‘‘अन्न का अधिकार-मानव अधिकार’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि प्रदेश में मानव अधिकारों के प्रति सर्वाधिक सजगता के कार्र्याे का सम्पादन किया जा रहा है प्रत्येक मानव को भोजन के लिए अन्न मिले इसके व्यापक प्रबंध मुख्यमंत्री जी द्वारा सुनिश्चित किए गए है। गरीबों को सस्ती दर पर खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है वही जिले में पंडित दीनदयाल रसोई योजना के तहत सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रदेश खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर है। प्रदेश को लगातार पांचवीं बार कृषि उत्पादन क्षेत्र का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विदिशा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रंधीर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन्हें उक्त योजना का लाभ मिलना चाहिए उन तक यह संदेश पहुंच रहा है। इस कार्य में अधिकारी कर्मचारियों की महती भूमिका है गरीबों को उचित मूल्य दुकानो ंके माध्यम से राशन मिल रहा है वही आंगनबाडी केन्द्रों के द्वारा पोषण आहार के माध्यम से बच्चों और गर्भवती माताओं को सशक्त किया जा रहा है। आयोगमित्र श्री घनश्याम बंसल ने मानव अधिकार आयोग के द्वारा इस प्रकार के आयोजन को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शासन की नीति का मुख्य उद्वेश्य है अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को कैसे लाभ पहुंचाया जाए इस कार्य में प्रशासनिक अमले की महती भूमिका है। उन्होंने जागरूकता संबंधी इस प्रकार के आयोजन निचले स्तर पर भी आयोजित करने पर बल दिया। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर सुपात्रों को उसका लाभ मिलें इस कार्य में ग्राम स्तर तक तमाम जबावदेंही शासकीय अमले की है। प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत सुपात्रों को प्रति माह खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है इस कार्य में पीडीएस की महत्वपूर्ण भूमिका है। वितरण पूर्ण पारदर्शी हो इसके लिए समय-समय पर नवाचार कर परिवर्तन को अपनाया गया है। एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढने से खाद्यान्न उत्पादकता के क्षेत्र में शनैःशनैः आत्म निर्भर हो गया है अब किसान भाई दो से तीन फसलें ले रहे है प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे समय पर उन्हें भोजन मिले के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कार्यशाला को सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोदे, जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी श्रीमती रिचा जैन, चिकित्सा अधिकारी श्रीमती हंसा शाह, मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी माॅनीटर श्रीमती सीमा भदौरिया ने भी सम्बोधित कर योजनाओं एवं विभागीय कार्यक्रमों के तहत अन्न का अधिकार मानव अधिकार पर निहित बिन्दुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन और आभार समाजसेवी श्री अतुल शाह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

स्वीप गतिविधियों को बढावा देने हेतु नवाचार पर चर्चा  
vidisha news
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ पंकज जैन ने आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं मतदान के प्रतिशत को बढावा देने के कार्यो का सम्पादन जिले में अधिक से अधिक हो इसके लिए महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ब्रांड एम्बेसडर का दायित्व सौंपा गया है। स्वीप गतिविधियों को बढावा देने के लिए क्या-क्या नवाचार जिले में किया जाए पर गहन चर्चा कर सारगर्भित निर्णयों पर अमल करने पर सहमति व्यक्त की गई है। स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ जैन ने संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि अब वृहद प्रचार-प्रसार की अति आवश्यकता है हर मतदाता को इस बात से अवगत कराया जाए कि पहली बार व्हीव्हीपैट मशीन का उपयोग चुनाव में किया जाएगा। उन्होंने व्हीव्हीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के संबंध में उनके द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिले की सभी पांचो विधानसभाओं में आयोग की मंशा अनुसार मतदान प्रक्रिया में मतदाता अपने सहभागिता निर्भीक होकर निभाए। मतदान क्यों आवश्यक है मतदान नही करने से क्या नही होता है इत्यादि की जानकारी भी इस दौरान दी जाए। जिला पंचायत सीईओ डाॅ जैन ने महाविद्यालयों के प्राध्यापकों से कहा कि जनजागृति हेतु रैली, मानव श्रृंखला आयोजन तक ही सीमित ना रहे बल्कि नवाचार पर ज्यादा जोर दें। उन्होंनेे प्रत्येक महाविद्यालय के द्वारा स्वीप गतिविधियों को बढावा देेने के लिए इजात की जा रही कार्ययोजना और नवाचार से तीन दिवस के भीतर अवगत कराने के निर्देश दिए है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, टेªकिंग, सेल्फीपाइंट, खेल स्पर्धाओं के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने पर सहमति व्यक्त की गई है। उक्त बैठक में महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों के अलावा जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो द्वारा सारगर्भित सुझावों से अवगत कराया गया।

तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तीन प्र्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के प्रतिवेदन पर जिन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है।जारी आदेश में उल्लेख है कि थाना बासौदा के अंतर्गत खिन्नीवाला बाग सिरोंज चैराहा के  जित्तू उर्फ जितेन्द्र कुशवाह पुत्र मूलचंद कुशवाह को एवं इन्द्रानगर त्योंदा रोड़ बासौदा के शिब्बू उर्फ शिबराज पुत्र रूप सिंह यादव को तथा कोर्ट गेट सिरोंज के निवासी राजा मियां पुत्र अब्दुल हफीज खां को विभिन्न अपराधों में लिप्त होने के कारण तीनों प्रकरणों में जिला बदर के आदेश 11 सितम्बर को जारी किए गए है उक्त तीनों जिला बदर के अनावेदकों को विदिशा एवं समीपवर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ की राजस्व सीमा से क्रमशः एक-एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्काशित किया गया है।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज
जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलआरएसी) की बैठक 14 सितम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

मीडिया कार्यशाला आज
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज 14 सितम्बर को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है उक्त कार्यशाला प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने जिले के सभी मीडियाबंधुओं से आग्रह किया कि वे कार्यशाला में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण माह के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक सारगर्भित सुझावों से अवगत कराते हुए प्रचार-प्रसार में सहयोग करें।

सौम्या के गायन का स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में 15-16 सितम्बर शनिवार-रविवार को होगा प्रसारण

saumya-vidisha
विदिषा 13 सितम्बर 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत 15-16 सितम्बर शनिवार-रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे विष्व विख्यात संगीत कलाधर्मी सुरेष वाडकर के साथ गायन करती दिखाई देंगी। इन दोनो दिनों के शो श्री गणेष चतुर्थी पर्व के कारण भगवान श्री गणेष को समर्पित होंगे।  स्मरणीय है कि सौम्या इसके पूर्व सुप्रसिद्ध वरिष्ठ संगीतकार उदित नारायण तथा उनके गायक सुपुत्र आदित्य नारायण, मीकासिंह, कुमार सानु, सुखविन्दर सिंह, शान, संगीत विभूति आषा भोंसले, बेनी दयाल, हिमेष रेषमिया तथा सलीम और सरदाल सिकन्दर के साथ गायन कर स्पर्धा में सर्वोच्च स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम सितम्बर माह में आगे भी जारी रहेगा।   उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष के सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा, सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृतियां विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं।

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है।
चित्र- सौम्या शर्मा का चित्र।

सौम्या शर्मा ने वोट के रूप में किया आषीर्वाद का आग्रह
विदिषा 13 सितम्बर 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस के रियलिटी सिंगिंग-षो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ में अपनी जन्मजात विषिष्ट गायन प्रतिभा प्रदर्षित कर विदिषा की नन्ही बेटी सौम्या शर्मा विदिषा क्षेत्र सहित प्रदेष-देष का भी नाम रोषन कर रही है। यह शो प्रत्येक शनिवार-रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होता है और दोनों दिन इसी समय अर्थात रात्रि 8 बजे से प्रतिभागी के पक्ष में वोटिंग भी होती है, जो दूसरे दिन प्रातः 8 बजे तक जारी रहती है। सौम्या को टोल फ्री (निषुल्क) नम्बर 18008439704 पर काॅल कर वोट किया जा सकता है। नम्बर डायल करने पर थेंकयू फाॅर वोटिंग की आवाज आएगी और फिर एक बीप (ध्वनि) के साथ आपका काॅल स्वतः ही कट जाएगा। आपको फोन काटने की आवष्यकता नही होगी। सौम्या ने सभी से वोट के रूप में प्रोत्साहनपूर्ण आषीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images