Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

भारत, चीन सहित कई देशों में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को धमकाया जाता है : UN

$
0
0
human-right-worker-threatens-un
संयुक्तराष्ट्र, 14 सितंबर, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख अंतानियो गुतेरेस की एक रिपोर्ट में भारत, चीन, रूस और म्यामां उन कई देशों में शामिल किए गए हैं, जहां मानवाधिकार मुद्दों पर इस वैश्विक संस्था के साथ सहयोग करने वालों पर बदले की भावना से कार्रवाई किए जाने और उन्हें डराने - धमकाने का दावा किया गया है।  संरा महासचिव की नौवीं सालाना रिपोर्ट में देशवार आधार पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई के ‘‘सतर्क करने वाले स्तर’’ का ब्योरा दिया गया है। इन कार्रवाइयों में हत्या, प्रताड़ना और मनमानी गिरफ्तारी आदि शामिल हैं।  रिपोर्ट में 38 देशों में बदले की कार्रवाई किए जाने और डराने- धमकाने का आरोप लगाया गया है। इनमें से कुछ देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सदस्य भी हैं।  इस रिपोर्ट को अगले हफ्ते मानवाधिकार परिषद के समक्ष आधिकारिक रूप से पेश करने से पहले सहायक मानवधिकार प्रमुख एंड्रीयू गिलमोर ने कहा कि इन मामलों का रिपोर्ट में बयोरा दिया गया है।  उन्होंने कहा कि हम सिविल सोसाइटी को डराने - धमकाने और चुप कराने के लिए कानूनी, राजनीतिक तथा प्रशासनिक कार्रवाइयों में वृद्धि होते देख रहे हैं।  रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि चुनिंदा कानून और नये विधान संगठनों के संयुक्त राष्ट्र के साथ सहयोग करने की राह में अड़चने डाल रहे हैं। इन संगठनों को मिलने वाले विदेशी चंदे की राशि को सीमित किया जा रहा है।  रिपोर्ट में भारत के संदर्भ में कहा गया है कि नवंबर 2017 में दो विशेष कार्यप्रणाली अधिकार धारकों ने गैर सरकारी संगठनों का कामकाज रोकने के लिए विदेशी चंदा नियमन अधिनियम, 2010 के इस्तेमाल पर चिंता जताई। ये संगठन संयुक्त राष्ट्र के साथ सहयोग करना चाहते थे। उदाहरण के तौर पर इनके लाइसेंस का नवीकरण करने से इनकार कर दिया गया।  इसमें सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ सोशल कंसर्न (सीपीएससी) के कार्यकारी निदेशक हेनरी तिपागने और सेंटर फॉर सोशल डेवलपमेंट एवं इसके सचिव एन. उरीखीमबाम के मामलों का जिक्र किया गया है। इसमें सेंट्रल जम्मू एंड कश्मीर कोलेशन ऑफ सिविल सोसाइटी के कार्यक्रम समन्वयक खुर्रम परवेज का भी जिक्र है। 

माकपा के पूर्व सांसद जोआरदार का निधन

$
0
0
cpm-ex-mp-passes-away
मालदा (पश्चिम बंगाल), 14 सितंबर, माकपा के पूर्व सांसद दिनेश चंद्र जोआरदार का उनके आवास पर शुक्रवार को निधन हो गया।  पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह 91 वर्ष के थे और बुढ़ापे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। उनके परिवार में एक पुत्र है।  उन्होंने 1971 और 1977 में मालदा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था।  1977 के लोकसभा चुनाव में जोआरदार ने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी को पराजित किया था। मुखर्जी बाद में देश के राष्ट्रपति बने थे।  वह 1987 और 1992 में मालदा के कलियाचक विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे।  जोआरदार ने मालदा अदालत में बतौर वकील अपना व्यावसायिक कॅरियर शुरू किया था। वह केंद्रीय सिल्क बोर्ड के सदस्य भी रहे। 

आंध्र के मुख्यमंत्री नायडू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

$
0
0
non-baleble-warrent-ap-cm-naidu
नांदेड़ (महाराष्ट्र), 14 सितंबर, महाराष्ट्र की एक अदालत ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और 14 अन्य के खिलाफ 2010 में गोदावरी नदी पर बाबली परियोजना के विरोध प्रदर्शन के मामले में गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। धर्माबाद अदालत (नांदेड़) के प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आर.गजभिये ने गुरुवार को नायडू और उनके मंत्रीमंडल के सहयोगियों, सिंचाई मंत्री डी.यू. राव, समाज कल्याण मंत्री जी. कमलाकर और 12 अन्य के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने और 21 सितंबर को अगली सुनवाई में अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। यह घटना तब हुई जब तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने महाराष्ट्र सरकार की बाबली बैराज परियोजना के निर्माण को अवैध बताते हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। यह परियोजना कथित रूप से तब के अविभाजित आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र से गोदावरी नदी के पानी को मोड़ने के लिए लाई गई थी। उस समय विधानसभा में विपक्ष के नेता नायडू 40 विधायकों के साथ निषेधाज्ञा को धता बताते हुए बैराज के समीप पहुंच गए थे। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया था और बाद में सबको गिरफ्तार कर लिया था। बाद में, जैसा कि नायडू ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था, उन्हें विमान से वापस हैदराबाद भेजा गया था और फिर सभी प्रदर्शनकारियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

बिहार के कोइलवर में नहर में डूबने से 3 लड़कियों की मौत

$
0
0
3-girl-died-in-river-bihar
आरा, 14 सितंबर,बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में नहर में डूब जाने से तीन लड़कियों की मौत हो गई। सभी लड़कियां नहर के किनारे सब्जी तोड़ने गई थीं। नहर से सभी शवों को बरामद कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, ज्ञानपुर गांव के पास ही नहर के बांध पर गांव की तीन लड़कियां गुरुवार शाम सब्जी तोड़ने गई थीं, इस बीच तीनों फिसल गईं और नहर में जा गिरीं। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोगों ने लड़कियों की खोजबीन की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। कोइलवर के थाना प्रभारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया, "स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुबह तीनों शवों को नहर से बरामद कर लिया गया है। मृतकों में ज्ञानपुर गांव निवासी रामप्रीत प्रसाद की बेटी आशा कुमारी और नेहा कुमारी और ललन विंद की बेटी छठी कुमारी शामिल हैं। सभी की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है।"उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।

बिहार : 1983 से 2018 के बीच में 35 सालों में केवल एक बार ही बना है 25 घर

$
0
0
  • राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम से 1983 में 14 हजार रूपए में निर्मित खपरैल मकान जर्जर
  • अब तो इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना रख दिया गया है तब भी नहीं मिलता लाभ 

pm-house-bihar
समेली: इस प्रखंड में है मुरादपुर पंचायत है. इस पंचायत की मुखिया अनिता देवी है.यह मुसहरी वार्ड नम्बर-16 में पड़ता है.वार्ड सदस्या मिथिलेश रविदास की पत्नी है. सरकार,जन प्रतिनिधि और नौकरशाहों से उपेक्षित है पोखर टोला मुसहरी ठाकुरबाड़ी.यहां पर 25 घरों में महादलित मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं.जनसंख्या करीब 122 है.चार पुश्त से रहने वाले महादलितों में से एक भी मैट्रिक पास नहीं हैं.यहां के केवल जीवच्छ लाल ऋषि ही पांच क्लास तक पढ़े हैं.जो रिकॉड है. खुद से अधिक साक्षर बन गए जीवच्छ लाल ऋषि कहते हैं कि यह मुसहरी जमींदार सुखमार मर्र की जमीन पर बसा है.मुसहरी का कुल रकवा 8 कट्टा है.आगे कहते हैं कि उक्त जमींदार के पोत्र विनय मंडल नहीं चाहते थे कि चार पुश्त से रहने दादा जी की जमीन पर रहे.सो विनय मंडल ने शैतानी हरकतकर मुसहरों को भगाना चाहा.1978 में मुसहरी में आग लगा दी.मुसहरी में कोहराम मच गया.कटिहार के जिला समाहर्ता आ धमके.मौके पर सी.ओ.को आदेश दिया कि महादलितों को वासगीत पर्चा निर्गत करें.15 दिनों तक पुलिस शिविर लगाकर रखने को कहा.विनय मंडल पर केस हुआ.शैतानी हरकत करने वाले विनय मंडल पैरवी व पैसे के बल पर जेल नहीं गया.बाद में सी.ओ. कार्यालय द्वारा किसी को एक डिसमिल तो किसी को दो डिसमिल जमीन का वासगीत पर्चा मिला.इसके बाद राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम से घर बना. बहरहाल खंडहर में तब्दील है 1983 में निर्मित मकान.यह मकान राष्ट्रीय ग्रामीण नियाेजन कार्यक्रम से बना है.उस समय खपरैल मकान बनता था.जो 35 सालों में जर्जर हो गया है.अब तो खपरैल मकान कहने पर भी शंका होने लगा है.मकान है पर खपरा और फूस नहीं है. तो यह स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में किस तरह से महादलित रह पाएंगे. तो यह घर भूत बंगला में तब्दील हो गया है. 1983 से 2018 तक केवल राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत खपरैल एवं फूस के घर ही बना.इसके बाद 20हजार ,45हजार और 70 हजारी घर नहीं बना.प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बने.खुशीलाल ऋषि ने आवेदन दिया है.रोजगार के लिए पलायन कर गए खुशीलाल ऋषि की पत्नी मुन्नी देवी कहती हैं कि 6 बच्चे हैं. 4 लड़का और 2 लड़की हैं.

मधुबनी : डी.आर.डी.ए. सभागार में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

$
0
0
hindi diwas bihar
मधुबनी (डेस्क) 14, सितंबर 18, श्री राजेश्वर प्रसाद,वरीय उपसमाहर्ता ,मधुबनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए स्थित सभागार में हिन्दी विकास परिषद एवं राजभाषा विभाग,मधुबनी के  द्वारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राजेश्वर प्रसाद,वरीय उपसमाहर्ता ,मधुबनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेष रंजन पांडेय,अध्यक्ष,हिन्दी विकास परिषद,मधुबनी के द्वारा किया गया। मंच का संचालन श्री उदय जायसवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते वरीय उपसमाहर्ता श्री प्रसाद ने कहा कि हिन्दी भाषा सभी भाषाओं में सबसे सहज और सरल है। यह भारत जैसे विषालतम राष्ट्र को एक कोने से दूसरे कोने को जोड़ने और एकजुट रखने का सबसे बेहतर माध्यम है। हिन्दी भाषा सभी भाषाओं में सबसे पारदर्शी भाषा है। इससे अन्य सभी भाषाएं जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा का व्यापक प्रभाव स्वतंत्रता आंदोलन में देखने को मिला। जिसमें लोगों को विभिन्न काव्य रचनाओं और अन्य माध्यमों से जागरूक करने का काम किया गया। उन्होंनें कहा कि न्यायालयों के फैसले की प्रति भी हिन्दी में उपलब्ध हो, एैसी व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि लोगों को समझने में आसानी हो सके। कार्यक्रम में वरीय उपसमाहर्ता, श्री प्रसाद द्वारा डाॅ0 रजनीवाला अग्रवाल,पूर्व प्राचार्य,महिला काॅलेज,मधुबनी एवं श्री कार्तिक कुमार,संवाददाता को पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकारों द्वारा काव्य पाठ भी किया गया। इस अवसर पर प्रो. जे.पी. सिंह,श्री उदय जायसवाल,डाॅ. रजनीवाला अग्रवाल,प्रो. नरेन्द्र नारायण सिंह निराला,श्री जयोति रमण झा, श्रीमानेश्वर मनुज, श्री धर्मेन्द्र कुमार,श्री भोलानंद झा, श्रीरामेश्वरनिशांत , श्री अरविंद प्रसाद, श्रीमती रानी झा,श्री पंकज सत्यम समेत दर्जनों सहित्यकार एवं बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे।

मधुबनी : ABVP ने डीयू में जीत का जश्न मनाया

$
0
0
abvp-madhubani-celebrate-du-won
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) दिनांक 14 सितम्बर 2018हिंदी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झंझारपुर के द्वारा एक एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया उसके बाद दिल्ली  विश्वविद्यालय के जीत कि खुशी मे एक दूसरे  को मिठाई खिलाया गया उसके बाद पटाखे जलाये गये संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गितेश झा ने हिंदी को अधिक से अधिक उपयोग मे लाने कि अपिल कि क्योंकि हिन्दी एक सरल भाषा है जिसके लिये गान्धी जी ने विश्व स्तर पर हिन्दी भाषा का उपयोग करने के लिए वकालत किये थे हमे हिन्दी बोलने मे गर्व मह्सुस करना चाहिए इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व  नगर अध्यक्ष शंकर कुामर झा, नगर मंत्री हिमकर कौंडिन्य, सह मंत्री रंजन बर्नवाल, आलोक झा, मुन्ना साह ,संदीप झा ,कृष्ण मोहन कुमार आदि मौजुद थे

शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होने से बच्चों में आत्मविश्वास की कमी और हीनभावना: नायडू

$
0
0
english-medium-education-reduce-confidence-venkaiyah
नयी दिल्ली, 14 सितंबर,  उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने प्राथमिक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा बनाने पर जोर दिया और कहा है कि शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होने के कारण बच्चों में आत्मविश्वास की कमी और हीनभावना पनपती है। नायडू ने शुक्रवार को हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा ‘‘मैं सदैव नयी भाषायें सीखने का पक्षधर रहा हूं। हर भाषा नया ज्ञान लाती है परंतु प्रारंभिक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना ही चाहिये।’’ उन्होंने कहा ‘‘शिक्षा और ज्ञान का पहला संस्कार मातृभाषा में ही पड़ता है। ऐसे कई अध्ययन हुये हैं जो बताते हैं कि शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होने के कारण बच्चों में आत्मविश्वास की कमी और हीनभावना देखी गयी है।’’ उपराष्ट्रपति ने कहा ‘‘मैं वह दिन देखना चाहता हूं जब हमारी प्राथमिक शिक्षा का माध्यम हमारी मातृभाषा होगी। इससे हम उच्चतर शिक्षा और शोध में भी मातृभाषा का प्रयोग कर सकेंगे। इससे प्रशासन में भी मातृभाषा की सहज स्वीकार्यता बढ़ेगी और उसका आधिकारिक प्रयोग होगा।’’ इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू और हंसराज अहीर तथा केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे।  सिंह ने कहा कि अधिकारी वर्ग को स्वप्रेरणा से हिंदी में काम करना चाहिये। इससे उनके अधीनस्थ भी इसका अनुसरण करने के लिये प्रेरित हों। उन्होंने भाषायी आधार पर भेदभाव को मिटाने का आह्वान करते हुये कहा कि वह स्वयं गैर हिंदीभाषी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और एक समय उन्होंने दक्षिण भारत में हिंदी विरोधी आंदोलन में हिस्सा भी लिया था। बाद में दिल्ली आने पर उन्हें अहसास हुआ कि हिंदी के बिना हिंदुस्तान का आगे बढ़ना संभव नहीं है क्योंकि बहुसंख्यक लोगों की भाषा ही सफल संवाद का माध्यम हो सकती है। इसलिये उन्होंने हिंदी में बिना औपचारिक शिक्षा के ही हिंदी को सीखा।  नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस सुझाव को भी समय की मांग बताया जिसमें उन्होंने उत्तर भारतीय लोगों को दक्षिण की कोई एक भाषा सीखने तथा दक्षिण भारतीय लोगों को उत्तर की कोई भाषा सीखने की बात कही थी।  उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रांतों की भाषायी सीमायें टूट रही हैं। देश की भाषायी एकता के लिये यह स्वर्णिम अवसर है जब हिंदी और भारतीय भाषाओं के बीच समृद्ध और स्वस्थ समन्वय किया जा सकता है। राजभाषा विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर इस दिशा में विशेष प्रयास कर सकता है।’’  नायडू ने कहा ‘‘हिंदी को कार्यालयों से निकालकर समुदायों, विशेषकर अहिंदीभाषी क्षेत्रों में स्वीकार्य बनाने की आवश्यकता है। यह प्रश्न भाषायी प्रतिस्पर्धा या वैमनुष्यता का नहीं है। क्योंकि सभी भाषाओं में हमारे पूर्वजों के ज्ञान की धरोहर है और आशा है कि राजभाषा विभाग संविधान की भावना के अनुरूप इस दिशा में सजग होगा।’’  नायडू ने विदेशी राष्ट्राध्यक्षों द्वारा अपनी मातृभाषा के प्रयोग का उदाहरण देते हुये कहा ‘‘अपनी भाषा का प्रोत्साहन बहुत जरूरी है। इस विषय में हमने सचमुच थोड़ा विलंब किया। इसका एक कारण विदेशी शासन रहा और दूसरा कारण मानसिकता भी है जो विदेशी हमारे बीच छोड़ कर गये। जिस कारण से परायी भाषा के प्रति ज्यादा प्रेम दिखता है।’’  नायडू ने कहा कि मातृभाषा हमारी आंख की तरह होती है जबकि विदेशी भाषा चश्मे की तरह होती है। इसलिये बिना आंख के चश्मे का कोई काम नहीं। मातृभाषा के प्रसार के लिये मेरा सुझाव है कि क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हिंदी में प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य बनाया जाये

मॉडल के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
model-raped-arrested
नोएडा, 14 सितम्बर, नोएडा के सेक्टर 22 स्थित एक होटल में ऐड फिल्म की शूटिंग करने आई एक मॉडल के साथ दो लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला समने आया है।  पुलिस उपाधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने थाना सेक्टर 24 में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई कि वह नोएडा में ऐड फिल्म की शूटिंग करने आई थी। उसके साथ काम करने वाला पराग शर्मा और दिनेश उसको सेक्टर 22 स्थित एक होटल में ले गए।  मॉडल का आरोप है कि दोनों ने उसे जबरन शराब पिलाई तथा उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान दोनों ने मॉडल के साथ बलात्कार करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि मॉडल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली में 10 वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न

$
0
0
minor-girl-molested-dilhi
नयी दिल्ली, 14 सितंबर,  पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में 10 वर्षीय एक बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) पंकज सिंह ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को शाम सात से आठ बजे के बीच हुई। बच्ची उस वक्त अपने घर के बाहर खेल रही थी। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि पीड़िता का परिवार काम की तलाश में पूर्वी उत्तर प्रदेश से यहां आया था। उसके माता पिता मजदूरी करते हैं और यहां उनका स्थायी आवास नहीं है। पुलिस ने बताया कि बच्ची को एम्स भेजा गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

छह माह से बाप कर रहा था बेटी से बलात्कार

$
0
0
father-rape-daughter
मुजफ्फरनगर, 14 सितंबर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में उमेरपुर गांव में 14 साल की लड़की से उसका पिता छह माह से कथित रूप से बलात्कार कर रहा था।  पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीराम यादव ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बुढ़ाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की है। आरोपी के खिलाफ गुरूवार को मामला दर्ज किया गया। वह इस वक्त फरार है। पीड़िता की मां ने पुलिस में दर्ज करायी गयी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस बारे में उसे तब पता चला जब उसने अपने पति को अपनी बेटी के साथ बलात्कार करते पकड़ लिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पिछले छह महीने से उसकी बेटी के साथ बलात्कार कर रहा था और उसे धमका भी रहा था।  पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है और लड़की को डाक्टरी जांच के लिए भेजा गया है। 

मिजोरम के गृहमंत्री ने त्यागपत्र दिया

$
0
0
mizoram-home-minister-resign
एजल, 14 सितंबर, मिजोरम के गृह मंत्री आर लालजिरलियाना ने प्रदेश के लाल थनहवला मंत्रिमंडल से शुक्रवार को त्यागपत्र दे दिया । मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । सूत्रों ने बताया कि लालजिरलियाना त्यागपत्र देने के लिए अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय सह आवास पर पहुंचे, लेकिन थनहवला शहर से बाहर थे। उन्होंने बताया कि उनके बाहर होने के कारण गृह मंत्री ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव लालरामथांगा को सौंपा । लालजिरलियाना को मिजोरम प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की तरफ से 11 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि वह प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहे हैं । ऐसी खबरें है कि मिजोरम प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लालजिरलियाना विपक्षी दल में शामिल होंगे ।

डुसू चुनाव फिर से मतपत्रों से कराए जाएं: कांग्रेस

$
0
0
congress-demand-re-election-in-dusu-by-ballot
नयी दिल्ली, 14 सितंबर,कांग्रेस ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) के चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चुनाव फिर से मतपत्रों से कराएं जाएं। पार्टी ने यह भी कहा  कि ईवीएम के साथ ‘छेड़छाड़’ के खिलाफ वह अदालत जाने के विकल्प पर भी गौर कर रही है।दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ऐसा क्यों होता है कि जब ईवीएम खराब होती है तो वो सिर्फ भाजपा और एबीवीपी की मदद करती हैं। वो कभी कांग्रेस और एनएसयूआई की मदद नहीं करती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक पत्र जारी कर कहा है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विश्वविद्यालय को कोई ईवीएम नहीं दी। यहां तो चुनाव आयोग की कोई बात नहीं थी। हम तो सिर्फ यह कह रहे हैं कि डीयू में मशीनों से छेड़छाड़ हुई है। इस पर तो डीयू को जवाब देना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग जवाब दे रहा है।’’ माकन ने दावा किया, ‘‘ मतदान वाले दिन 12 सितंबर को ईवीएम ठीक चलती रहीं और अगले दिन इनमें खराबी आ गई । पिछली बार भी हमें संयुक्त सचिव के पद पर हरा दिया गया।एनएसयूआई ने पारदर्शिता का आग्रह किया था, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि डुसू चुनाव फिर से मतपत्र से कराएं जाएं। आगे डुसू और अन्य सभी चुनाव भी मत पत्र से होने चाहिए। हम यह भी चाहते हैं कि कैमरे की निगरानी में मतगणना होनी चाहिए। ’’ माकन ने कहा, ‘‘हम अदालत जाने के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं।’’ एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा, ‘‘पिछले साल चुनाव से पहले भी हमने कहा था कि चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए वीवीपैट लगाइए और सीसीटीवी लगाइए। लेकिन हमारी नहीं सुनी गई। पिछले साल हम तीन पद पर जीत गए थे, लेकिन घोषणा कर दी गई कि हम संयुक्त सचिव पद हार गए। हमने इसके खिलाफ पूरी कोशिश की, लेकिन हमारी नहीं सुनी गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हमने फिर से वीवीपैट और सीसीटीवी का आग्रह किया। लेकिन फिर वही हुआ। हमारे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को हरा दिया गया।’’ इस बार के डुसू चुनाव में भाजपा से जुड़ी एबीवीपी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर जीती है। एनएसयूआई के खाते में सचिव पद गया है।

पर्यटक को चांद के पास भेजने की योजना बना रहा है स्पेस-एक्स

$
0
0
space-x-plane-send-tourist-to-moon
लॉस एंजिलिस, 14 सितंबर,  स्पेस-एक्स ने कहा है कि वह अपने बिग फाल्कन रॉकेट (बीएफआर) के जरिए एक पर्यटक को चांद के पास भेजने की योजना बना रहा है। इस रॉकेट को लोगों को अंतरिक्ष में लेकर जाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने ट्विटर पर कहा कि स्पेस-एक्स ने बीएफआर में सवार होकर चांद के पास जाने के लिए पहले निजी यात्री के साथ करार किया है। कंपनी का कहना है कि अंतरिक्ष की यात्रा करने की इच्छा रखने वाले आम लोगों का सपना पूरा करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। स्पेस-एक्स ने अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। कंपनी का कहना है कि वह सोमवार को विस्तार से जानकारी देगी।

बेगूसराय : हिन्दी दिवस और गुरु सम्मान समारोह का सफल आयोजन,मदर टेरेसा बरौनी के प्रांगण में।

$
0
0
hindi-diwas-begusarai
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज हिंदी दिवस है,बड़े धुमधाम सें मनाया जा रहा है।केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के कई विभागो मे हिंदी भाषा को लाड़ प्यार से सराबोर करके शपथ लिया जायेगा कि हम सभी हिंदी भाषा में काम करेगें, जो कि महज नाममात्र ही होता है।आज इस हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर बरौनी,मदर टेरेसा स्कूल के प्राचार्य बृज बिहारी मिश्रा ने हिन्दी दिवस के साथ साथ गुरु सम्मान समारोहों का भी आयोजन कर बरौनी के अवकाश प्राप्त शिक्षकों का भी किया सम्मान साथ ही अपने विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं का भी और अपने वरिष्ठ साथी कलाकारों का भी किया सम्मान।इस समारोह के पूरे कार्यक्रमों का संचालन का कार्यभार संभाला, बेगूसराय भारद्वाज गुरुकुल के शिवप्रकाश भारद्वाज ने।इनकी विशेषता यह है कि ये अपने विद्यालय के अलावा कहीं और मंच संचालन करें ऐसा संभव ही नहीं,ऐसा आमलोगों की अवधारणायें मात्र है।जिस अवधारणा को सौहार्दपूर्ण ढंग से बड़े ही शालीनता से उदारता पूर्वक मंच संचालन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया।इनका संचालन तेज और आज से ओत-प्रोत रहा।बड़े ही ढंग से आदरयुक्त शब्दों से अलंकृत कर नाम के साथ गुरु को गुरु शब्दों से ही मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित करने के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते रहे।ये शिवप्रकाश भारद्वाज की विशेषता रही।स्कूल के छात्र/छात्राओं ने भी बीच-बीच में सम्भाषण,कविता पाठ आदि से कार्यक्रम को उत्कृष्ट बानाते रहे।आशीर्वाद रंग मंडल के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सुनील राय शर्मा को भी माला पहनाते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षकों द्वारा किया गया।विद्यालय के अन्य शिक्षकों में सम्मानित हुए:-राजेश सिंह,धर्मेन्द्र मिश्र,रीता देवी,निभा कुमारी, प्रिंस कुमार,गायत्री देवी,किरण कुमारी एवं रणधीर कुमार थे।बुजुर्ग शिक्षकों में 12 शिक्षकों को सम्मानित किये गये जिसमें श्री रमेश प्रसाद सिन्हा,अवकाश प्राप्त प्रचार सर गणेशदत्त महाविद्यालय के चन्द्रभानु सिंह आदि गण्यमान्य शिक्षाकवृन्द सम्मानित हुए।और अंत में भारद्वाज गुरुकुल के प्राचार्य शिवप्रकाश भारद्वाज को भी माला पहनाकर बुक्के की जगह बुक, पेन और और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।तो आइए हम सब भी मिलाकर शपथ लें कि आज स्व हिंदी में ही काम करें,जाने और विखेरे राष्ट्रभाषा कि महत्ता को।ऊँच नीच को नहीँ मानती हमारी हिन्दी... इसमें कोई भी कैपिटल या स्माल लैटर नहीँ होता...सब बराबर होते हैं। साथ ही आधे अक्षर को सहारा देने के लिए पूरा अक्षर हमेशा तैयार रहता है। 


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितंबर

$
0
0
धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी 

चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये गये है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जिले की नसरुल्लागंज एवं इछावर तहसील में प्रभावशील हो गया है। जिले की नसरुल्लागंज तहसील में अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शुक्ला एवं इछावर तहसील में अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य कुमार जैन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशानुसार धारा 144 के अन्तर्गत तहसील कार्यालय नसरुल्लागंज एवं इछावर के संपूर्ण तहसील परिसर में जुलूस, धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। तहसील कार्यालय परिसर में 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे, यह आदेश क्षेत्र में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों तथा अस्थायी तौर से आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों पर लागू होगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा सकेगी। यह प्रतिबंधात्मक आदेश शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभाषकों एवं शासकीय कार्य में लगाये गए सुरक्षा बलों तथा पुलिसकर्मियों पर प्रभावशील नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये गए हैं जो 10 नबंवर 2018 सायं 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा। 

किसानों के फसल का पंजीयन 20 सितम्बर तक 

प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, मोटा अनाज और अन्य फसलों के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया को सरल किया गया है। साथ ही पंजीयन की तिथि 20 सितम्बर तय की गई है। किसानों द्वारा खसरा अथवा वन अधिकार पट्टे इत्यादि में से कोई एक दस्तावेज साक्ष्य की स्व-प्रमाणित छायाप्रति स्वरूप ली जाये। किसानों से राजस्व विभाग का अलग से प्रमाणीकरण नहीं माँगा जाये। अब भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नहीं होगी। किसानों का एक ही बैंक खाता पर्याप्त होगा। उनसे दूसरे बैंक खाता क्रमांक की माँग नहीं की जायेगी। संयुक्त भूमि खाते की स्थिति में समस्त खाताधारियों की पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति अथवा उनसे किसी प्रकार की सहमति और शपथ-पत्र लिये जाने के निर्देश नहीं हैं। संयुक्त खाताधारियों की स्थिति में किसी भी एक खाताधारी द्वारा आवेदन दिये जाने पर पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन केन्द्र खोलने की प्रक्रिया को भी सरलीकृत किया गया है। अतिरिक्त केन्द्र खोलने की स्थिति में जिला कलेक्टर, संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति से अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। 

कृषि विभाग दे रहा जैविक खेती को प्रोत्साहन जिले में 1 हजार 500 से अधिक किसान कर रहे जैविक खेती

जिले के किसानों को जैविक कृषि पद्धति अपनाने के लिए  कई सुविधाएं उत्पादों को लाभकारी विपणन के लिये जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण की व्यवस्था है, जिसमें पंजीयन कराने के लिये भी निर्धारित शुल्क में राज्य सरकार द्वारा छूट व अनुदान दिये जाते हैं। किसान कल्याण तथ कृषि जिला परियोजना संचालक (आत्मा) सीहोर ने बताया कि जिले में जैविक खेती का रकबा बढ़ाने के लिए योजना अन्तर्गत जिले में 30 क्लस्टर के अन्तर्गत 1500 कृषकों द्वारा 1500 एकड़ में जैविक खेती का कार्य किया जा रहा है जिसमें कृषकों द्वारा विभिन्न जैविक विधियों का उपयोग कर फसल कार्य किया जा रहा है। कृषि विकास योजना में कृषकों द्वारा हरी, खाद, जैविक काढ़ा ईकाई, तरल जैव उर्वरक, फास्फेट युक्त जैविक खाद, तरल जैव पेस्टिसाइड का प्रयोग किया जा रहा है। किसानों को दी जा रही है अनुदान राशि योजना के अनुसार कृषकों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट ईकाई का निर्माण किया गया है जिससे खेत के फसल अवशेष से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करके उपयोग किया जा रहा है। वर्मी कम्पोस्ट इकाई के लिए किसानों के द्वारा निर्माण करने के उपरांत किसान के बैंक खाते में 5 हजार रुपए राशि अनुदान के रूप में दी जा रही है। चयनित कृषकों का पी.जी.एस.पोर्टल पर पंजीयन किया गया है जिससे भविष्य में कृषकों को जैविक उत्पाद पैदा करने पर प्रमाणीकरण होगा। जिससे फसल उत्पाद बेचने में किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों को समय पर जैविक खेती, गृहवाटिका पर प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराये गये हैं जिसमें कृषक का स्वास्थ्य अच्छा रहे एवं कृषक अतिरिक्त व्यय से बचें। 

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 17 सितंबर को

जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक 17 सितंबर 2018 को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में  शाम 4 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा मुख्य रूप से स्वरोजगार संचालित करने वाले 12 विभाग, संस्थागत वित्त एवं जिला अग्रणी बैंक में लंबित सी.एम.हेल्पलाईन प्रकरणों तथा बैंक शाखावार मुख्यमंत्री स्वरोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्य अनुसार स्वीकृति, वितरण प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर द्वारा सभी संबंधितों को सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण तथा प्रगति बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधक एवं स्वरोरोजगार संचालित करने वाले विभाग‍ शामिल होंगे।  

महाविद्यालय में मनाया हिंदी दिवस 

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में एन.एस.एस. का अभिमुखीकरण कार्यक्रम के दौरान हिंदी दिवस मनाया गया। शासकीय पी.जी. कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के नव पंजीकृत स्वयंसेवकों हेतु अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही एनएसएस द्वारा हिंदी दिवस भी मनाया गया। छात्र इकाई एवं छात्रा इकाई द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा एन.एस.एस. का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र वरवड़े ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना का जीवन में महत्व बताया। विशेष अतिथि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त श्री राकेश वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम.एस. राठौर ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को नियमित गतिविधियों में सहभागिता करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम मंच राष्ट्रीय सेवा योजना ही हिंदी दिवस के अवसर पर भी स्वयंसेवकों द्वारा कविताएं पढ़ी गई तथा हिंदी को हृदय की भाषा बताया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने खेरी  में विकास कार्यों का निरीक्षण किया
sehore news
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामकृपाल यादव ने सीहोर विकासखण्ड के ग्राम खेरी एवं बिलकिसगंज में शासन की प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मनरेगा कमिश्नर श्रीमती रश्मि अरुण शमी, उपसचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय श्री वरदमूर्ति मिश्र सहित विकासखण्ड स्तरीय एवं जनपद पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री यादव ने ग्राम खेरी में मनेरगा के तहत निर्माण कराये जा रहे तालाब का निरीक्षण कर संपूर्ण जानकारी ली। ग्राम बिलकिसगंज में उन्होंने पंचायत भवन और प्रधानमंत्री आवास (पूर्ण निर्माणाधीन ) का निरीक्षण कर हितग्राहियों से बात की। हितग्राहियों ने मंत्री श्री यादव को बताया कि गांव में मार्ग के दोनों ओर नालियां नहीं होने से काफी परेशानी होती है। मंत्री श्री यादव ने जनपद पंचायत व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे करवा कर नाली निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। 

अपर कलेक्टर ने की नगरीय निकायों की समीक्षा

sehore news
जिले के नगरीय निकायों की मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन 14 सितंबर 2018 को अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी द्वारा निर्धारित बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा की गई।बैठक में सीएम हेल्प लाईन, समाधान ऑनलाईन, जनशिकायत अन्तर्गत अपर कलेक्टर द्वारा जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सी.एम.हेल्प लाईन पर चल रही लंबित शिकायतों का निराकरण एवं उन्हें संतुष्टि के साथ बंद करने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत अपर कलेक्टर ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किये जायें एवं किसी भी अपात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाये यदि किसी भी अपात्र व्यक्ति को किसी भी निकाय द्वारा लाभ दिया जाता है तो उस निकाय के सीएमओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सभी सीएमओ, उपयंत्री यह सुनिश्चित करें की निर्माणाधीन भवन का स्थल का स्वयं निरीक्षण करें। अपर कलेक्टर ने जिले के विकास कार्यों एवं सीएम घोषणाओं पर निकायवार प्रगति की समीक्षा कर घोषणाओं का प्राक्कलन तैयार करवाया जाकर निर्धारित समय अवधि में स्वीकृति प्राप्त कर समयावधि में पूर्ण किये जायें। जो घोषनायें लंबित चल रहीं हैं उन पर शीघ्र कार्यवाही की जाये। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2018-19 के अन्तर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य 200 के विरुद्ध 478 प्रकरण बैंकों को ऋण स्वीकृति हेतु भेजे गये हैं बैंकों द्वारा 158 प्रकरणों में ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है। शेष प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र स्वीकृति दी जायेगी। बैठक में अवैध कॉलोनियों को वैध किये जाने के संबंध में निकायों द्वारा सर्वेक्षण उपरांत पाई गई अवैध कॉलोनियों को वैध किये जाने के संबंध में नगरीय निकायों द्वारा दावे आपत्तियों के निराकरण पश्‍चात वैध करने की कार्यवाही शासन के निर्देशों के अनुसार शीघ्र की जाये। विधानसभा निर्वाचन 2018 स्वीप प्लान के संबंध में भी समीक्षा की गई। निर्वाचन 2018 स्वीप प्लान के अन्तर्गत नगरीय निकायों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।  स्वीप प्लान की गतिविधियों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर 33 वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

sehore news
सीहोर।दिनांक 14.09.2018 जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर की 33 वीं वार्षिक साधारण सभा कार्यालय भवन भोपाल नाके पर माननीय रमेश सक्सेना जी सहकारिता के स्तम्भ, प्रदेश के वरिष्ठ सहकारी नेता एवं पूर्व विधायक सीहोर के मुख्य आतिथ्य में श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर की अध्यक्षता में श्रीमती संगीता वर्मा संचालक विपणन सहकारी संस्था मर्यादित सीहोर, श्री राधेश्याम दलपती उपाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहेार, श्री अर्जुन सिंह पटेल पूर्व संचालक भोपाल दुग्ध संघ, श्री भोपाल सिंह परमार पूर्व संचालक भोपाल दुग्ध संघ, श्री अचलसिंह मेवाड़ा सरपंच संघ अध्यक्ष सीहोर के विशेष आतिथ्य में प्रारम्भ हुई । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर सभा का शुभारम्भ किया, तत्पश्चात श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष, श्री लखनलाल मेवाड़ा उपाध्यक्ष, श्री प्रहलादसिंह चन्द्रवंशी संचालक, श्री दुलीचन्द कुशवाहा, श्री ओमप्रकाश गौर, श्री हरिराम जाट, श्री अमरसिंह पटेल संचालक श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमालाओं से स्वागत किया । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला संघ का 33 वाँ वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा में कहाकि हमारा 2019—20 का वार्षिक अनुमानित बजट एवं वार्षिक कार्यक्रम एवं वर्ष 2017—18 के आय—व्यय को स्वीकृति हेतु रखा गया जिन्हें उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से पारित किया । श्री रमेश सक्सेना मुख्य अतिथि द्वारा कहाकि जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर प्रदेश में अपने कार्यप्रणाली एवं सहकारिता के प्रचार—प्रसार से सर्व प्रथम है। सहकारिता के क्षेत्र में सतत महिला सहकारी संगोष्ठी, सहकारी सम्मेलन, शिक्षा प्रशिक्षण चलते ही रहते हैं, इनकी सोच हमेशा सहकारिता की भावना से कार्य करना और इनके साथ बैंक की अध्यक्ष भी ग्रामों में डेयरी तथा सोसाइटी के माध्यम से आयोजित महिला सहकारी संगोष्ठी में जाकर महिलाओं को जाग्रत करने में अपना अमूल्य सहयोग दे रही हैं । श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि जिला सहकारी संघ सहकारिता का ऐसा संगठन है जिसमें जिले की समस्त सहकारी समिति इसकी सदस्य हैं और यह एक वटवृक्ष की तरह है जो पूरे जिले में फेला है। सहकारिता के माध्यम से शासन की समस्त योजनाओं का प्रचार—प्रसार करना, संस्थाओं के सदस्यों को शिक्षा प्रशिक्षण देना इसका मुख्य उद्देश्य है और श्री धरमसिंह वर्मा जी यह कार्य बहुत ही लगन से कर रहे हैं । जिसमें जिला संघ को जिले में पहचानने लगे हैं। इसके लिए संचालक मण्डल एवं कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं। आप कार्य करते रहें। आर्थिक रूप से आने वाली समस्या बैंक हल करेगी । बैंक आपके साथ हैं । श्री राधेश्याम दलपती जी द्वारा सम्बोधित किया । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आभार प्रकट किया । 

एक दिवसीय एंटी डोपिंग प्रशिक्षक कार्यशाला का आयोजन

$
0
0
anti-doping-seminar
नई दिल्ली (आर्यावर्त डेस्क)  । राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली के नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के कन्वेंशन सेंटर में एक दिवसीय एंटी डोपिंग प्रशिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक श्री नवीन अग्रवाल (आई.पी.एस) ने किया। इस कार्यशाला में विशिस्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी यशपाल सोलंकी थे।  फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सचिव डॉ.पीयूष जैन ने आये अतिथियों की पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में नाडा के महानिदेशक श्री नवीन अग्रवाल  ने  कार्यशाला में हिस्सा लेने आये  शारीरिक शिक्षकों, खेल शिक्षकों, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट, खिलाड़ियों से नाडा की गाइड लाइन के हिसाब से आगे खेल तैयारियों को करने की अपील करते हुए कहा कि हमारे खिलाडी और प्रशिक्षक जाने अनजाने में कुछ भोज्य पदार्थ या दवाइयों का सेवन करते रहते हैं जिनका दूरगामी परिणाम बड़ा ही भयावह होता है जब लिवर, किडनी, हड्डियों से सम्बंधित समस्याओं से व्यक्ति ग्रसित हो जाता है जिसके बाद वह ना समाज और ना देश के लिए कुछ करने लायक रहता है। उन्होंने कहा कि डोपिंग का सेवन करने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी बहुत असर पड़ता है। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई कि वह कभी प्रतिबंधित दवाइयों का सेवन जीवन में नहीं करेंगे। एंटी डोपिंग कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। इससे संबंधित प्रतिबंधित पदार्थ और दवाओं के दुष्प्रभाव शामिल हैं। मुख्य वक्ता नाडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. अंकुश गुप्ता ने कहा कि डोपिंग का मतलब है कि खिलाड़ियों द्वारा उन पदार्थों का सेवन करना जो उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ाने में मदद करें। इससे वह अपनी क्षमता से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। डोपिंग के अंतर्गत 5 प्रकार के ड्रग्स को प्रतिबंधित किया गया है। इनमें सबसे सामान्य स्टिमुलैंट्स और हॉर्मोन्स हैं। इनका सेवन करने से व्यक्ति के शरीर में कई साइड इफेक्ट के भी खतरे होते हैं। इसलिए इन्हें खेल शासी निकायों द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के मुताबिक इन पदार्थों को तब ही प्रतिबंधित किया जाता है जब ये तीन मुख्य मानदंडों में से दो में शामिल हों। मानदंड हैं एक ड्रग्स अगर खिलाड़ी का प्रदर्शन बढ़ाता हो। दूसरा इससे खिलाड़ी का स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा हो। तीसरा खेल की गरिमा का उल्लंघन करता हो। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से विभिन्न भारत में खेल निकाय खेलों में एंटी डोपिंग को जांचे जाने को लेकर जोर दे रहे हैं। कारण साफ है कि खेलों में पारदर्शिता बनी रहे। इस कार्यशाला में पूरे देश से 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितंबर

$
0
0
अज्ञानता ही कुपोषण की जड़, मीडियाबंधुओं ने एकमत होकर प्रचार-प्रसार में सहयोग पर सहमति दी
 
vidisha news
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई थी। जिसमें इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडियाकर्मियों को कुपोषण क्यों होता है बचाव के उपाय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से अवगत कराया गया कि अज्ञानता ही कुपोषण की जड है विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि हमें जानकारी नही होने से पोषक आहार का सेवन हम नही कर पाते है शरीर को किन-किन तत्वों की आवश्यकता है और कितनी है कि जानकारी मिल जाने से डाइट पैकेज कम्पलीट हो सकता है।  महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने कहा कि योजनाओं के तहत क्रियान्वित कार्यो का आमजन तक सुगमता से पहुंचाने में मीडियाबंधु का सहयोग मिलने से कार्यो का तीव्र गति से सम्पादन संभव है उन्होंने इस दौरान कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण अभियान के तहत क्रियान्वित कार्यो का प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडियाबंधुु प्रचार-प्रसार करे की अपील उनके द्वारा की गई। अभियान अंतर्गत शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों में ठिगनेपन, अल्पपोषण से बचाव के संबंध में तथा बच्चों एवं किशोरी, गर्भवती एवं धात्री माताओं मंे एनीमिया के प्रसार में कमी लाने के लिए वर्षवार निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवहरे ने पोषण अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए व्यापक भागीदारी स्थानीय संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, सरकारी विभागोें, सामाजिक संगठनों एवं आमजनों का सहयोग मिलने से अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति शीघ्रतिशीघ्र संभव है। जन आंदोलन के लिए कार्यबल तय किया गया उसमें स्वसहायता समूह, शिक्षक, महिला एंव बाल विकास विभाग के ग्रामीण अमला, सहकारिता एवं स्वेच्छा से सहयोग करने वाले के अलावा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और नेहरू युवा केन्द्र के अमले को भी जोडा गया है। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हर घर पोषण त्यौहार का संदेश पहुंचाने के लिए चहुंओर प्रयास किए जा रहे है। अभियान की थीम के संबंध में इस दौरान बताया गया कि गर्भवती माताआंे की प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया, सफाई और स्वच्छता, पूरक आहार, किशोरी बालिकाओ को आहार शिक्षा एवं विवाह की सही उम्र, पोषण जागरूकता, स्वस्थ्य भोजन खाएं, खाद्य फोर्टिफिकेशन, वृद्वि निगरानी और अधिकतम स्तनपान कराने से अवगत कराया गया। अभियान की निर्धारित गतिविधियों के लिए स्थानीय स्तर पर क्रियान्वित कार्ययोजना, सुझावों से भी इस दौरान अवगत कराया गया। मीडिया कार्यशाला में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की भी जानकारी विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत जिले में अब तक 13 हजार 301 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है यह योजना एक जनवरी 2017 से लागू की गई है। योजना के अंतर्गत हितग्राही स्वंय शासकीय सेवक ना हो ही प्रतिबंधित है। उन्होंने प्रथम वार जन्म देने वाली गर्भवती महिला योजना तहत पात्र को किश्तवार मिलने वाली राशि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला में न्यूट्रिशियन एडवाइजर एवं कन्या महाविद्यालय की सहायक अध्यापक रेखा श्रीवास्तव ने पोषण शिक्षा को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होंने कुपोषण से निजात पाने के लिए किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दें पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने महाविद्यालयों में दी जा रही न्यूट्रिशियन शिक्षा को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारे डाइट फूड पिरामिड आकार मंे होना चाहिए जिसमें सबसे ऊपर अर्थात कम क्षेत्र शुगर तत्वों का है इसके बाद अन्य तत्वों का क्षेत्र बढ़ता जाता है और सबसे ज्यादा अनाज तत्वों का क्षेत्र है। कार्यशाला में परियोजना अधिकारियों के द्वारा के अलावा सुपरवाईजर भी मौजूद थे। 

सीसी कैमरों के नियंत्रण पैनल कक्ष लोकार्पित

sehore news
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत और पुलिस महानिरीक्षक श्री जयदीप प्रसाद ने आज विदिशा के पुलिस कंट्रोल रूम में सीसी कैमरों के नियंत्रण पैनल कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने बताया कि विदिशा शहर में कानून व्यवस्था पर निगरानी रखने के उद्वेश्य से छह करोड से अधिक की लागत राशि से 146 सीसी कैमरे विभिन्न चैराहों स्थलों पर स्थापित कराए गए है जिनका आज विधिवत् लोकार्पण सम्पन्न हुआ है। लोकार्पण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी तथा मीडियाबंधु मौजूद थे। क्र0/75/अहरवाल

मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की सूचना देने वालो को इनाम मिलेगा
  
जिले में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है इसके लिए विकासखण्ड सह ग्राम स्तर पर आयोजन कर मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कैसे कम करें से विषय विशेषज्ञ और चिकित्सकों द्वारा संबंधितों को जानकारियां सहज भाषा में दी जा रही है। जिला मुख्यालय पर आज जीएएमएम प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने प्रशिक्षणार्थियों को सचेत करते हुए बताया कि यदि किसी भी क्षेत्र में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृृत्यु दर की सूचना अन्य स्त्रोतों से प्राप्त होती है तो सूचनाकर्ता को कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में इनाम राशि दी जाएगी। तदानुसार मातृ मृत्यु दर की सूचनाकर्ता को दो हजार रूपए तथा एक वर्ष तक के शिशु की मृत्यु सूचना देने अन्य स्त्रोतों से मिलने पर सूचनाकर्ता को एक हजार रूपए की राशि दी जाएगी और संबंधित कार्य़क्षेत्र के स्वास्थ्य अमले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यशाला में डीएचओ वन डाॅ केएस अहिरवार ने विभाग के अमले से कहा कि क्षेत्र का सघन भ्रमण करें और सूत्र सम्पर्क बढाएं ताकि त्वरित जानकारियां ग्राम स्तरीय अमले तक पहुंच सकंें और संबंधित का उपचार शीघ्रतिशीघ्र हो। उन्होंने संस्थागत डिलेवरी शत प्रतिशत हो के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने पर बल दिया। कार्यशाला को डीपीएम आशुतोष घोटे ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर सभी मेडीकल आफीसर, बीईईबीपीएम, बीसीएम, डाटा इन्ट्री आपरेेटर एवं मीडिया आफीसर श्री देवेन्द्र सिंह बघेल मौजूद थे।

सौम्या के गायन का स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में 15-16 सितम्बर शनिवार-रविवार को होगा प्रसारण

saumya-vidisha
विदिषा 14 सितम्बर 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत 15-16 सितम्बर शनिवार-रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे विष्व विख्यात संगीत कलाधर्मी सुरेष वाडकर के साथ गायन करती दिखाई देंगी। इन दोनो दिनों के शो श्री गणेष चतुर्थी पर्व के कारण भगवान श्री गणेष को समर्पित होंगे। स्मरणीय है कि सौम्या इसके पूर्व सुप्रसिद्ध वरिष्ठ संगीतकार उदित नारायण तथा उनके गायक सुपुत्र आदित्य नारायण, मीकासिंह, कुमार सानु, सुखविन्दर सिंह, शान, संगीत विभूति आषा भोंसले, बेनी दयाल, हिमेष रेषमिया तथा सलीम और सरदाल सिकन्दर के साथ गायन कर स्पर्धा में सर्वोच्च स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम सितम्बर माह में आगे भी जारी रहेगा।  उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष के सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा, सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृतियां विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है। 

सौम्या शर्मा ने वोट के रूप में आषीर्वाद का किया आग्रह

विदिषा 14 सितम्बर 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस के रियलिटी सिंगिंग-षो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ में अपनी जन्मजात विषिष्ट गायन प्रतिभा प्रदर्षित कर विदिषा की नन्ही बेटी सौम्या शर्मा विदिषा क्षेत्र सहित प्रदेष-देष का भी नाम रोषन कर रही है। यह शो प्रत्येक शनिवार-रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होता है और दोनों दिन इसी समय अर्थात रात्रि 8 बजे से प्रतिभागी के पक्ष में वोटिंग भी होती है, जो दूसरे दिन प्रातः 8 बजे तक जारी रहती है। सौम्या को टोल फ्री (निषुल्क) नम्बर 18008439704 पर काॅल कर वोट किया जा सकता है। नम्बर डायल करने पर थेंकयू फाॅर वोटिंग की आवाज आएगी और फिर एक बीप (ध्वनि) के साथ आपका काॅल स्वतः ही कट जाएगा। आपको फोन काटने की आवष्यकता नही होगी। सौम्या ने सभी से वोट के रूप में प्रोत्साहनपूर्ण आषीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया है। 

बेगुसराय : बाढ़ पीड़ितों बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिये धरना

$
0
0
dhrna-for-flood-releif
बेगूसराय (अरुण कुमार) आज मटिहानी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर मटिहानी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले बाढ़ पीड़ितों के लिए मटिहानी प्रखंड को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया गया।जिसमें आज लगभग 8 दिनों से यानी 16 पंचायत में से 9 पंचायत पूर्णतः बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है 8 दिनों से हजारों किसानों के घर में पानी प्रवेश कर चुका है हजारों मवेशी पलायन कर चुका है, ना उसे चूल्हा जलाने का जगह है और ना खाने की व्यवस्था है,ना रहने की व्यवस्था है,इस मांग को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी 24 घंटा का अल्टीमेटम देते हुए अंचलाधिकारी महोदय से मांग रखा है कि अविलंब बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में जाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा शक्कर पॉलिथीन मवेशियों की चारा का व्यवस्था इत्यादि अगर नहीं उपलब्ध हुआ तो आगे अंचल और प्रखंड कार्यालय पर ताला जड़ा जाएगा इसी को लेकर अंचलाधिकारी महोदय धरना स्थल पर आकर आश्वासन दिए जो हम हर संभव कोशिश करेंगे कि जो भी सरकारी सुविधा मुहैया काराय सकते हैं।करवाने के लिए तैयार हैं उनके आश्वासन के बाद धरना कार्यक्रम समाप्त किया गया धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय ने किया एवं संचालन अनिल सिंह ने इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चुनचुन राय, राजेश्वर सिंह, सावर कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू, राजदेव सिंह, मनोहर सिंह ,वंश राजकुमार, विपिन सिंह, दिनेश  सिंह, अशोक झा,बिनोद सिंह,रामानुज कुवँर,आदि वक्ताओं ने अपना विचार रखा इस कार्यक्रम में सैकड़ो बाढ़ पीड़ित महिला एवम पुरुष शामिल हुए।

दुमका : हिन्दी सबों को जोड़ती है: रघुवर दास

$
0
0

hindi-unite-us-raghuwar-das
दुमका-रांची (अमरेन्द्र सुमन)  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में एक महीने के अंदर भाषा एकेडमी की शुरूआत होगी। राज्य सरकार हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए कृति संकल्पित है। सरकार का प्रयास है कि स्कूल, काॅलेज, यूनिवर्सिटी व  सरकारी कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में हो। सरकारी कार्यालयों में हिन्दी की अनिवार्यता के लिए राजभाषा विभाग द्वारा नीति बनाई जाए।  राज्य में हिन्दी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल पुरस्कार योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत साहित्य के क्षेत्र में उदयीमान कवि, मीडिया के क्षेत्र में विख्यात पत्रकार व  सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। हिन्दी 21वीं सदी का भारत बनें इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। 21वीं सदी हिन्दी भाषी सदी के रूप में स्थापित होगी। हिन्दी भाषा पूरी दूनिया में विकसित हो,  इस हेतु साहित्यकार, लेखक, कवि व  पत्रकार भाषा, ज्ञान व  तकनीकी  जैसे  विषयों पर हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए चिन्तन- मंथन करें। मुख्यमंत्री ने झारखण्ड मंत्रालय स्थित नए सभागार में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में अपने  संबोधन 14 सितंबर 2018 को कह रहे थे।  मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि साहित्यकार, लेखक व  कवि समाज का आईना होते हैं। आधुनिक युग में हमारी भाषा विज्ञान एवं टेकनाॅलाजी का माध्यम बनें। सोशल साईड -  फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, व्हाॅटसेप इत्यादि में भी अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग कैसे हो इस पर अनुसंधान करने की आवश्यकता है। साहित्यकार, लेखक एवं कवि अन्य भाषाओं का भी अध्ययन करें। अध्ययन से जो ज्ञान प्राप्त होगा उसे हिन्दी में रूपांतरित करें। आने वाले समय में हिन्दी को आधुनिक ज्ञान-विज्ञान बनाया जा सके इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व स्तर में एक बहुत ही बड़ा बाजार है। विश्व के विभिन्न देश भारत के बाजार में स्थापित होना चाहते हैं इस लिए वे हिन्दी सीखने पर जोर दे रहे हैं। बोध गया के श्री रणविजय सिन्हा, चीन के यूआन विश्वविद्यालय, कुनमीन में हिन्दी व्याख्याता हैं। वे चीन के लोगों को हिन्दी सिखाते हैं एवं हिन्दी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं यह देश के लिए बहुत ही गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि आज भारत वर्ष ही नही बल्कि वैश्विक स्तर पर भी प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाषा ही वह कड़ी है जो सरकार एवं जनता को आपस में जोड़ती है। जब लोकतंत्र या जनतंत्र में सरकार जनता की होती है तो कोई जनभाषा ही राजभाषा की अधिकारिणी हो सकती है। हिन्दी प्रारंभिक काल से ही जनभाषा, सम्पर्क भाषा के रूप में प्रचलित है। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा राष्ट्र की पहचान, अस्मिता एवं राष्ट्रीयता से संलग्न है। अतएव आवश्यकता है कि गुलामी मानसिकता से बाहर निकलकर हिन्दी से प्रेम करें। आप पढ़ लिख कर भले कितने भी बड़े पद पर क्यों न स्थापित हो परंतु अपनी मातृभाषा को न भूलें। इस अवसर पर विकास आयुक्त श्री डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग श्री केके खंडेलवाल, प्रख्यात साहित्यकार श्री जंग बहादूर पाण्डेय, प्रख्यात साहित्यकार श्री राजदेव सिन्हा, प्रख्यात साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार गुप्ता सहित अधिकारी, कर्मचारीगण, हिन्दी साहित्य से जुड़े प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।  
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images