Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

जद (यू) के बागी विधायकों को नोटिस

$
0
0

nitish kumar
बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने अपने चार बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बागी विधायकों ने इसे गैरकानूनी बताया है। बागी विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने सोमवार को कहा, "सदस्यता रद्द किए जाने की कारवाई गैरकानूनी होगी। उनके साथ तीन अन्य विधायकों के खिलाफ पार्टी की ओर से विधायकी समाप्त करने को लिखा गया है, जो कानून का उल्लंघन है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अवधि में स्पष्ट कर दिया था कि राज्यसभा चुनाव में कोई व्हिप लागू नहीं होता।"

एक अन्य बागी विधायक रवीन्द्र राय ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में जनमत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जंगल राज के खिलाफ नीतीश कुमार को मिला था, परंतु अब उन्हीं का वे तलवा चाट रहे हैं। ऐसे में यह यहां के लोगों के जनादेश के खिलाफ है।" 

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के प्रस्तावक और पोलिंग एजेंट बने जद (यू) के चार विधायकों -ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, रवीन्द्र राय, राहुल कुमार और नीरज बबलू- की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। विधानसभा अध्यक्ष ने इन चारों को 25 जून तक अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। 

बिहार के मधुबनी में विवाह समारोह में नाश्ते के बाद 25 बीमार

$
0
0

madhubani map
बिहार के मधुबनी जिले के लौकाही थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में सोमवार सुबह नाश्ता करने के बाद कम से कम 25 लोग बीमार हो गए। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

पुलिस के अनुसार कुसमाही गांव में विवाह समारोह के बाद सुबह नाश्ता दिया गया था, जिसे खाने के बाद अचानक 25 से ज्यादा लोगों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी पीड़ितों को लौकाही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चिकित्सकों के मुताबिक यह फूड प्वाइजनिंग लगता है, सभी पीड़ित अब धीरे-धीरे सामान्य हालत में लौट रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

डीयू मामले पर यूजीसी स्थायी समिति की बैठक 4 बजे

$
0
0

UGC Logo
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक पाठ्यक्रम की अवधि चार से घटाकर तीन साल करने के लिए डीयू को सलाह देने हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा गठित स्थायी समिति सोमवार की बैठक सोमवार शाम चार बजे होने जा रही है। यह जानकारी समिति के एक सदस्य ने दी। यूजीसी ने शनिवार को स्थायी समिति का गठन किया, जिसके अध्यक्ष यूजीसी के उपाध्यक्ष हैं। पाठ्यक्रम अवधि में बदलाव संबंधी सुझाव के लिए समिति में डीयू के शैक्षिक और सहायक परिषद, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा), दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू), कॉलेजों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को शामिल किया गया है।

डूटा की अध्यक्ष नंदिता नारायण ने बताया, "हम आज (सोमवार) चार बजे यूजीसी स्थायी समिति की बैठक कर रहे हैं, जहां हम तीन साल के पाठ्यक्रम संबंधी रणनीति पर चर्चा करेंगे।"दिल्ली विश्वविद्यालय को कुछ पत्र भेजने के बाद आयोग ने रविवार को विश्वविद्यालय को आदेश दिया कि इसे सिर्फ तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहिए जो कि चार वार्षीय पाठ्यक्रम (एफवाईयूपी) से पहले प्रचलन में था, अन्यथा विश्वविद्यालय पर यूजीसी अधिनियम,1956 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आयोग ने कहा कि पिछले साल शुरू किया गया चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 का उल्लंघन है, जो कि 10+2+3 प्रणाली का समर्थन करती है। डीयू को पिछली व्यवस्था की ओर लौटना चाहिए। आयोग ने विश्वविद्यालय को सोमवार को पत्र के साथ आज्ञा का अनुपालन करने का आदेश भी दिया था। विश्वविद्यालय की ओर से कोई टिप्पणी न आने पर विश्वविद्यालय परिसर में संदेह की स्थिति बनी हुई है, जहां मंगलवार से दाखिला शुरू होना है।

एक वामपंथी छात्र समूह ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मामले में हस्तक्षेप करने और बदलाव में तेजी लाने की मांग की है। अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसयू) के अध्यक्ष सन्नी ने बताया, "अब मंत्री को बात करनी होगी। हमने सुना है कि कॉलेज दाखिला समितियों के साथ बैठक कर रहे हैं, वे यूजीसी के पत्र पर चर्चा नहीं कर रहे। आज (सोमवार को) जरूरी है कि मंत्री हस्तक्षेप करें।"

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (23 जून)

$
0
0
अव्यवस्थाओं पर गरजे तंजीम-ए-रहनुमा-ए मिल्लत

देहरादून, 23 जून (निस)। तंजीम-ए-रहनुमा-ए मिल्लत ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने की मांग की। संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष लताफत हुसैन ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कहा कि वर्तमान में नगर की जनता पानी, बिजली, व सफाई व्यवस्था से त्रस्त है, सम्बंधित विभाग ना तो इन सम्याओं को दूर करने व जनता को राहत देने में गम्भीर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन समस्याओं को निपटाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब त्यौहारों का सीजन प्रारम्भ होने को है, दुर्भाग्यापूर्ण स्थिति यह है कि कभी भी ईद, दशहरा, दिवाली जैसे प्रमुख त्यौहारों में उक्त व्यवस्थाओं को त्यौहारों के मौके पर ठीक रखने के लिए शासन स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जाता है। पूर्व में त्यौहारों व्यवस्था देने का प्रयास किया जाता था लेकिन अब ऐसे प्रयास नगण्य हो गये हैं। उन्होंने कहा कि 29 जून से शुरू होने वाले रमजान शरीपफ रोजों व विशेष इबातदों का होता है। इस त्यौहार पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था व पानी का नियमित आना बहुत महत्वपूर्ण है, नगर की स्ट्रीट लाईटें ठीक व जलाने की व्यवस्था तथा नालों नालियों, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों, मस्जिदों आदि के आगे सफाई अभियान युद्धस्तर पर चलाकर  सफाई व्यवस्था ठीक करायी जाने की मांग कीे। पानी की आपूर्ति को भी ठीक करने की मांग की। लतापफत की मानें तो त्यौहारों की आड़ में मंहगाई मनमाने तौर पर बढ़ने की आशंका भी बनी हुई जिसके लिए शासन व प्रशासन बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है। अभी सब्जियों के दाम बढ़े है इसी खबर को लेकर शहर की आम डेरियों पर बिक रही दही 15/- रू. पाव 18/- रू. ही बढ़े थे। बिना कम्पनियों से ढ़े स्थानीय डेरी वालों ने बंद पैकेट पर पैसे बढ़ा कर उसे बढ़ाये जा रहे हैं और इस रोकेन के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं, यदि यही हाल रहा तो महंगाई, जमाखोरी, गन्दगी व अन्य बातों से आने वाले त्यौहार प्रभावित होंगे जिन्हें ठीक रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है जिसे देखते हुए आगामी रमजान का ख्याल रखते हुए इसके बाद के सभी अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सम्बंधित विभागों की मीटिंग बुलाकर व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने की मांग की। प्रदेर्शनकारियों में मौहम्मद  हासीज, मौ. नाजीम, पफुरकान अहमद, मकसूद, फरमान अली, सूफी खीलक अहमद, जाहिद आदि मौजूद थे। 

ज्यादा खराब होने से ही रूकेगी केदारनाथ की यात्रा

देहरादून, 23 जून (निस)।  प्रदेश केे पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात के दौरान भी यात्रियों को केदारनाथ जाने की छूट रहेगी। इस बार केदारनाथ यात्रा नियंत्रित तरीके से चल रही है। यह कहना है जिला प्रशासन का। इस स्थिति को देखते हुए मौसम के खराब होने के बाद भी शासन-प्रशासन की यात्रा रोकने का मना कर रही है। हां मौसम के ज्यादा खराब होने पर ही यात्रा को स्थगित किया जा सकता है। जिसके बाद भैयादूज के दिन कपाट बंद होने की बात की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से मानसून काल में यात्रा रोकने की चर्चा चल रही थीं। जिसको सापफ करते हुए डीएम राघव लंगर ने बताया कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ और एसटीएफ के दल तैनात हैं। यहीं नही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान  उत्तरकाशी के लोग भी यहां पर काम कर रहे हैं। भैयादूज के दिन कपाट बंद होगा एसडीआरएफ और एसटीएफ का कहना है कि मौसम पूरी तरह से यात्रा के अनुकूल है। प्रतिदिन लगभग 700 से यात्राी आ रहे हैं। जून माह के मघ्य से लेकर जुलाई-अगस्त माह तक यात्रियों की आमद कम होती है। इसके बाद द्वितीय चरण में सितंबर से यात्रियों की संख्या बढ़ती है। जिलाधिकारी  ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के समीप प्रवचन हाल के बगल में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में यहां हेलीकाप्टर लैंड कर सके। यहां वैली ब्रिज का भी निर्माण हो रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के बारे में उन्होंने बताया कि मौसम विभाग से मौसम का पूर्वानुमान मिलता रहता है। जैसा पूर्वानुमान मिलता है, वैसा ही संदेश यात्रा से जुड़े विभागों को भेजा जाता है। जरूरत पड़ने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया जाता है। ऐसा ही आगे भी जारी रहेगा।   

एसडीआरएफ ने निकाले घाट ब्लोक से तीन लोगो के शव

देहरादून, 23 जून (निस)। चमोली जिले के घाट ब्लाक के सेमा गांव में शुक्रवार देर रात आई भारी बारिश से गांव में दो मकान ध्वस्त होने व 03 लोगों के मलबें में दबे होने की सूचना पर एसडीआरएफ तथा स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुॅचा तथा दिन भर चले सर्च आपरेशन के पश्चात एसडीआरएफ के जवानों द्वारा  श्रीमती कमला देवी उम्र (37 वर्ष ) पत्नी मातबर सिंह व उसके 02 बच्चों हरेन्द्र (10 वर्ष) और अभिषेक( 06 वर्ष ) के शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटनाओं में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी ईश्वर से की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही दुर्घटनाओं की जांच एवं घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिये हैं। 

वनो का सरंक्षण जलवायु परिवर्तन के लिये गंभीर समस्या -सक्सेना

देहरादून, 23 जून (निस)। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के तत्वाधान में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिये रेड प्लस विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि डा.आलोक सक्सेना अपर निदेशक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी ने कहा कि वनो का संरक्षण जलवायु परिवर्तन की गम्म्भीर समस्या से निपटने में महत्वपूर्ण है। रिड्युसिंग इमिसन्स फ्राम डिफ रोरेस्टेशन एण्ड फोरेस्ट डिग्रेडेशन यआर ई डी डी अर्थात रेड्ड प्लस के कार्यक्रम सुचारु रूप से लागू होने से घटते वन क्षेत्र एवं वनों के घनत्व में हो रही कमी को कारगर रूप से निपटने के लिये रेड्ड प्लस जैसे कार्यक्रम लाभकारी हो सकते हैं। वन संरक्षण के द्वारा न केवल जलवायु परिवर्तन के दुश्प्रभाव को कम किया जा सकता है अपितु वनो में संरक्षित कार्बन का अंतराष्ट्रीय सन्धियों के अन्तर्गत उचित मूल्य भी प्राप्त किय जा सकता है। परिषद के उप महानिदेशक यप्रशासन डा. एस.पी सिंह ने कहा कि भारत ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर रेड्ड वार्ताओं मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उचित वन प्रबन्धन से वनों पर निर्भर समुदायों को वनों से मिलने वाले लाभ निरंतर मिलते रहने चाहियें। रेड्ड प्लस के कार्यक्रम के प्रभावी रूप से लागू करने के लिये वनाधिकारियों की क्षमता निर्माण  पर बल दिया जाना जरूरी है। सहायक महानिदेशक वन एवं जलवायु परिवर्तन डा. टी.पी सिंह ने कहा कि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने वन एवं जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के 25 वनाधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के पहले सत्र में परिषद के अपर निदेशक श्री वीण् आर एस रावत अन्तर्राष्ट्रीय जल वायुपरिवर्तन वार्ताओं में रेड्ड प्लस के विकास पर व्याख्यान दिया। उदघाटन सत्र का संचालन डा. शिल्पा गौतम ने किया। इस अवसर पर आइसी.एफ आरईण के वैज्ञानिक डा. अनीता श्रीवास्तव,डा.आर एस रावत व अन्य अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।

संवेदनशील राज्य होने के कारण मिले 100 सेटेलाइट फोन- सीमए

नई दिल्ली/देहरादून, 23 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री से आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य के नाते उत्तराखण्ड को स्थाई रूप से 100 सेटेलाइट फोन उपकरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजे अपने पत्र में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य एक अति संवेदनशील भूकम्पीय क्षेत्र होने के साथ ही अतिवर्षा से आपदा के लिए संवेदनशील राज्य है। उन्होंने इसके दृष्टिगत दीर्ध आपदा प्रबंधन के लिए राज्य को स्थायी रूप से लगभग 100 सेटेलाइट फोन उपकरण की नितान्त आवश्यकता बतायी है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा हाल ही में की गयी उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा-जून 2013 की समीक्षा बैठक तथा इस सम्बन्ध में विभिन्न मंत्रालय/विभागों को आपदा से सम्बन्धित विषयों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर भी गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया है। हरीश रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री से भविष्य में इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए, आपदा प्रबन्धन को और गतिशील एवं समन्वययुक्त बनाये जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को भारत सरकार के स्तर पर सेटेलाइट फोन उपकरण की उपलब्धता अथवा राज्य सरकार को इस हेतु वांच्छित लाइसेंस व उपकरण क्रय किए जाने की अनुमति प्रदान करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पास स्थाई रूप से 100 सेटेलाइट फोन उपलब्ध होने पर आपदा के दौरान बचाव व राहत कार्यों में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा उनके स्वास्थ्य के संबंध में दी गई व्यक्तिगत शुभ कामनाओं के लिए भी हृ्रदय से उनका आभार व्यक्त किया है। 

अंतिम चरण का मतदान आज

रूद्रपुर, 23 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का द्वितीय चरण 21 जून को विकास खण्ड जसपुर,काशीपुर एव बाजपुर में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है तथा अतिंम चरण 24 जून को विकास खण्ड रूद्रपुर एवं गदरपुर में सम्पन्न किया जायेगा। जिसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केन्द्रों के लिये आज रवाना हो गई है। 24 जून को मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा। उन्होंने कार्मिकों को हिदायत दी है कि वह निर्वाचन हेतु दिये गये दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करने के साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन चैकसी व तत्परता से करना सुनिश्चित करें। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 1895 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

पंचायत चुुनाव: 2 जोन व 10 सेक्टरों में बंटा रूद्रपुर

रूद्रपुर, 23 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये विकास खण्ड रूद्रपुर को 2 जोन एवं 10 सेक्टरों में विजाजित किया गया है तथा 208 मतदेय स्थल बनाये गये जिसमें 69 सामान्य मतदेय स्थल है जबकि 90 अति संवदेनशील तथा 49 संवदेनशील शामिल है। उन्होंने बताया कि रूद्रपर विकास खण्ड में ग्राम पंचायतों की संख्या 54 है जिसमें 108364 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 56229 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 52135 है। इसी प्रकार विकास खण्ड गदरपुर में निर्वाचन कार्य की सुगमता के लिये 01 जोन तथा 16 सेक्टर में बांटा गया है तथा विकास खण्ड में 171 मतदेय स्थल बनाये गये है जिनमें 60 संवदेनशील तथा 111 अतिसंवेदनशील चिन्हित किये गये है। विकास खण्ड में ग्राम प्रधानों की संख्या 50 है । विकास खण्ड में 89434 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 46331 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 43103 है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार रूद्रपुर व गदरपुर विकास खण्ड में 197798 मतदाता है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-102560 तथा महिला मतदाता की संख्या 95238 शामिल है। जिलाधिकारी ने रूद्रपुर व गदरपुर विकास खण्ड के रिटर्निग आफीसरों,जोनल मजिस्टेªट व सेक्टर मजिस्टेªटों को अपने- अपने क्षेत्रों के पोलिंग बूथों की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु पोलिंग स्टेशनों में जाने के निर्देश दिये। इसी क्रम में सभी सेक्टर मजिस्टेªटों द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी गदरपुर भगत सिंह फोनिया द्वारा गदरपुर क्षेत्र में फ्लैेग मार्च कराने के साथ-साथ गदरपुरा, सकैनिया, मसीत, खोपा, विजयनगर, महतोष, कुल्हा, वरिलाही, गुरूसभा आदि बूथों का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी रूद्रपुर इला गिरी द्वारा भी इसी तरह रूद्रपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  

27 को होगी मतगणना

रूद्रपुर, 23 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मतगणना कार्य 27 जून को प्रातः 8 बजे से जनपद के निर्धारित मतगणना स्थलों पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर के लिये एएन झा रा0 इ0कालेज तथा गदरपुर के लिये गन्ना समिति गदरपुर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 24 जून को मतदान समाप्त होने के उपरान्त मतपेटियों को स्ट्रांग कक्षों में सुरक्षित रखा जायेगा लिहाजा स्ट्रांग रूम की मजबूती समेत अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त होनी चाहिये। 

समय से पूर्ण हो मतगणना की तैयारियां: सुमन

अल्मोड़ा, 23 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायतों के मतगणना हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने आज एस0एस0जे0 परिसर में मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना के कार्य को पूर्ण सावधानी पूर्वक किया जाना है इसका विशेष ध्यान रखा जाय। सभी विकास खण्डों में मतगणना हेतु कार्मिकों की तैनाती कर दी गयी है। इसलिये सभी मतगणना से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अहमद इकबाल ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा इसलिये सभी कर्मचारी पूर्ण सर्तकता के साथ अपना कार्य करेंगे। इस अवसर पर डा0 जी0एस0खाती प्रशिक्षण प्रभारी ने विस्तृत रूप से कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया और मतगणना के समय सावधानी बरतने को कहा। इस अवसर पर मतगणना सुपर वाइजर सहित मतगणना गणकांे को विस्तार से समझाया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान मतगणना में लगे कार्मिकों ने अनेक जानकारियां हासिल की और मतगणना के अवसर पर होने वाले संकाओं का समाधान कराया। इस प्रशिक्षण में उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अहमद इकबाल सहित मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

नई ऊर्जा और नए खून से मजबूत बनेगा संगठन: किशोर

देहरादून, 23 जून। प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अघ्यक्ष किशोर उपाघ्याय का कहना है कि सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य बैठाकर प्रदेश मंे कांग्रेस की स्थिति को और सुदृढ़ किया जाएगा। सरकार की उपलब्धियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन सोशल मीडिया और संचार तंत्र का पूरा लाभ लिया जाएगा। प्रदेश सगंठन में नयी ऊर्जा और नये खून का सहारा लिया जाएगा। सोमवार को कांग्रेस भवन में पहली बार कार्यभार संभालने के बाद किशोर उपाघ्याय से एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि यह वहीं कांग्रेस है जिसने वर्ष 2002, 2012 में प्रदेश में सरकार बनाई और 2009 में राज्य से पांचो लोकसभा सीट जीतकर दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में नये आयाम स्थापित करना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद ऐसा नहीं कि संगठन कमजोर हुआ है। हम कहीं जरूर कमजोर रहे जो हम सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जन तक नहीं पहुंचा पाये। इसके लिए प्रदेश सगंठन में नयी ऊर्जा और नये खून का सहारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी का मुल्लमा धीरे -धीरे देश की जनता के नजरों के सामने ही उतरेगा। क्योंकि ज्यादा दिन तक किसी को सब्जबाग नहीं दिखाये जा सकते। अच्छे दिन आने का वादा जनता से करने वाले मोदी की कार्यप्रणाली 15 दिन में ही पता चल गई है। उन्होंने कहा कि  एक सप्ताह में  मंहगाई  कम करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने जहां रेल भाड़ा बढ़ाकर जनता की जेब पर डाका डाला है और अब तेल व गैस के दाम बढ़ाकर एक ओर डाका डालने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सोमवार को हमने रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों को फूल भेंट किए है। यह प्रतीकात्मक है, क्योंकि मोदी सरकार ने आते ही देश की जनता को ‘फूल’ बनाया। प्रदेश कांग्रेस में मची गुटबाजी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बड़े संगठनों में कुछ अतिबुद्धिमान लोग एक साथ हो सकते है। लेकिन वे उसके नाम पर चुनाव नहीं लड़ सकते। चुनाव लड़ने के लिए पार्टी संगठन का ही वरदहस्त होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो कोई भी गुट अपने नेता के नाम पर चुनाव नहीं लड़ता। क्यों कांग्रेस के नाम से ही टिकट मांगते है। उन्होंने माना कि पार्टी में मतभिन्नता हो सकती है। लेकिन मनभिन्नता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पार्टी में संतुलन बनाया जाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि उनका पहला प्रयास प्रदेश संगठन में संतुलित संगठनात्मक शक्ति दिखाई दे। उन्होंने कहा कि पार्टी हमारी मां की तरह है यह हर किसी बड़े व छोटे कार्यकर्ता को समझ लेना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिसके साथ जो वादा किया जाए वह पूरा किया जाना चाहिए और उसे राजनैतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे दमखम के साथ इन चुनावों में उतरेगी और अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने का प्रयास करेगी।  

बीमारी के चलते मुख्यमंत्री ने की अस्थाई कार्यव्यवस्था 

देहरादून, 23 जून, (निस)। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्ममंत्री हरीश रावत ने अपने नित-प्रतिदिन के कार्यो के लिए मुख्यमंत्री आवास पर आने वाले लोगों से क्षमा चाहते हुए कहा कि रुग्णता के कारण वह अपनी सेवाओं का लाभ उन्हें कुछ और समय तक नही दे पाएगें। श्री रावत ने ऐसे सभी आगंतुकों से प्रार्थना की है कि वे अपना प्रार्थना-पत्र बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर मुख्यमंत्री आवास पर श्री चन्दन सिंह जीना, विशेष कार्याधिकारी कों सौंप दें। उन्हांेने कहा कि ऐसे सभी अभ्यावेदनों पर यथाविधि निर्णय लिया जाएगा। रावत ने यह भी कहा कि उनके रुग्णता के समय तक ऐसे सभी अभ्यावेदनों के निस्तारण प्रक्रिया का श्री एस.एस. संधु, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, अनुश्रवण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने यह भी बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में एक वरिष्ठ मंत्री शासन के सम्मुख उपस्थित महत्वपूर्ण मामलों का संज्ञान लेने व यथाविधि कार्यवाई करने के लिए देहरादून में उपस्थित रहेंगें। इसका कैलेंडर पार्टी उच्च नेतृत्व के आदेश पर बनाया जा रहा है। श्री रावत ने पार्टी नेतृत्व के परामर्श पर यह भी निर्णय लिया है कि शासन के सम्मुख आने वाले ऐसे सभी मामलों को जिनमें अन्तर मंत्रिमंडलीय परामर्श आवश्यक है, मुख्य सचिव की सलाह पर वरिष्ठ मंत्री श्रीमती इंदिरा हृद्येश सम्पादित करेंगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य कर्मचारियों के विवादों के निपटारें के लिए भी आवश्यक निर्णय मंत्रिमंण्डल के सहयोंगियों के परामर्श से लेने का अधिकार श्रीमती इंदिरा हृद्येश कों सौपनें का निर्णय लिया है। श्री रावत ने यह भी बताया कि शासन के सम्मुख उपस्थित होने वाले ऐसे बिन्दुओं, जिन पर परामर्श के लिए तात्कालिक तौर पर मुख्यमंत्री कतिपय कारणों से उपलब्ध नहीं हो पा रहे है।, ऐसे मामलों पर भी श्रीमती इंदिरा हृद्येश यथाविधि यथापरामर्श निर्णय लेंगी।

किशोर उपाध्याय ने शहीदों का किया स्मरण

kishore upadhyay
देहरादून, 23 जून (निस)। कंाग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद किशोर उपाध्याय ने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने आंदोलनकारियों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की आश्वासन भी दिया। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय शहीद स्मारक पहंुचे और राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि जिन शहीद आंदोलनकारियों के कारण राज्य गठन का सपना साकार हो पाया है। उनका आर्शीवाद लेने के लिए आये है और इससे उनको शक्ति मिलेगी। वे स्वयं आंदोलन में सक्रिय रहे हैं और इसी कारण वे आंदोलनकारियों का दर्द समझते और जानते हैं। इससे पहले भी उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का उन्होंने प्रयास किया उन्होंने कहा कि सरकार का आंदोलनकारियों के जीवन की रक्षा करने का उद्देश्य और कांग्रेस सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की समस्याओं का निस्तारण करना सरकार का काम है और वे भी इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करें गुख्यमंत्री की अस्वस्थता की वजह से फिलहाल उनसे कोई बात नहीं हो सकती है लेकिन उनके स्वस्थ होते ही वे प्राथमिकता से आंदोलनकारियों की मांगों और समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे शासनादेश करने का कोई लाभ नहीं है जिस पर अमल न किया जा रहा हो। पहले इन शासनादेशों का पालन कराया जायेगा और उसके बाद ही दूसरा जीओ जारी होगा।

आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख

रुद्रपुर, 23 जून (निस)।  मोहल्ला भूतबंगला में परिजनों की गैरमौजूदगी में बंद घर में शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मोहल्लेवासियों ने ताला तोड़ किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला भूतबंगला निवासी रामपाल का बड़ा पुत्र कुंवरपाल अपनी पत्नी पूनम के साथ ससुराल गया हुआ है और उसके घर में ताला लगा हुआ था। आज दोपहर करीब 12बजे रामपाल की छोटी बहू मनीषा पत्नी सोनू ने कुंवरपाल के घर से धुआं निकलते देखा तो उसने इसकी सूचना गल्ला मंडी में कार्य कर रहे अपने ससुर रामपाल व जाफरपुर की एक फैक्ट्री में काम कर रही अपनी सास राधा देवी सहित मोहल्लेवासियों को दी। सूचना मिलते ही मोहल्लेवासी तुरन्त मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने किसी तरह घर का ताला तोड़ भीतर देखा तो वहां आग भड़की हुई थी और सारा सामान धूं-धूं कर जल रहा था। मोहल्लेवासियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। मोहल्लेवासियों ने कमरे में रखे सिलेंडर व अन्य सामान किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गयी। रामपाल ने बताया कि आग से कमरे में रखा टीवी, फ्रिज, कपड़े, बर्तन, पलंग आदि सामान पूरी तरह जल चुका है तथा नकदी व जेवर का कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी कुंवरपाल के वापस लौटने पर ही पता चलेगा।

एशियाड सर्कस रूड़की में

रुड़की,  23 जून (निस)।  हरिद्वार के बाद एशियाड सर्कस दिल्ली-हरिद्वार रोड़ स्थित डबल फाटक मोहनपुरा पर लगने जा रहा है। जिसमें विदेशी कलाकारों द्वारा अनेक हैरतअंगेज करतब दिखाये जायेंगे। उक्त जानकारी एशियाड सर्कस के प्रबन्धक रणधीर सिंह ने पत्रकारों को दी। हरिद्वार-दिल्ली रोड़ स्थित आयोजन स्थल पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए एशियाड सर्कस के प्रबन्धक रणधीर सिंह ने बताया कि हरिद्वार के बाद अब रुड़की में एशियाड़ सर्कस के दौरान विदेशी कलाकार अपने करतबों से नगर के लोगो को आन्दित करेंगे। मौत के गोले में मोटर साईकिल चलाते कलाकारांे को देख दर्शक अपने दांतो तले उंगलियों दबायेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्मों में तो लोगो ने सारे करतब देखे है लेकिन वास्तविक रुप से जान हथेली पर रखकर करतब दिखाते कलाकारों को देखना अपने आप में रोमांचकारी है। एशियाड सर्कस के स्वामी राजू पहलवान व प्रबन्धक रणधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर शहर से सम्बद्व यह सर्कस कम्पनी 15 वर्ष बाद फिर से रुड़की में आई है। उन्होंने कहा कि इस सर्कस में जहां अफ्रीकी देश केन्या से आये कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर यह सर्कस लोगो की अपार भीड़ अर्जित कर रहा है।

लठ्ठा मजदूर यूनियन की बैठक 26 को

लालकुआं, 23 जून (निस)।  लठ्ठा मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने यूनियन के अध्यक्ष मुबारक शाह को वन विकास निगम से हटाये जाने पर कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए आगामी 26 जून को बैठक करने का निर्णय लिया है। यहां आयोजित लठ्ठा मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में यूनियन के अध्यक्ष मुबारक शाह को बिना शर्त बहाल करने की एक स्वर से मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि 25 जून तक उन्हंे बिना शर्त काम पर नहंीं बुलाया गया तो 26 जून को क्षेत्र के मजदूरों की डिपों संख्या 5 में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें आन्दोलनात्मक कार्यवाही की रणनीति तय की जायेगी बैठक में मुख्य रूप से लठ्ठा मजदूर यूनियन के महामंत्री कैलाश पांण्डेय, मैकूलाल, उदयवीर सिह, रामरतन शर्मा, मुन्ना लाल, प्रेमपाल, नबी शेर,मैकू खान,राजेन्द्र राठौर,राजा खान, शिवम्,रामेश्वर आदि उपस्थित थे।

श्रम मंत्री से की मुलाकात

लालकुआं, 23 जून (निस)।  नगर वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलाने, क्षेत्र की मूलभूत समस्याआंे का त्वरित गति से निस्तारण करने की मांग को लेकर नगरपंचायत अध्यक्ष व सभासदों ने सूबे के श्रममंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल से वार्ता की जिस पर उन्होंने दूरभाष से तमाम अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही लालकुआं की समस्याओं का समाधान करने को कहा। नगरपंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के आवास पर जाकर उन्हें क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए शिष्टमण्डल ने कहा कि लालकुअंा वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक न मिलने के कारण इस क्षेत्र के लोग तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है। जिसके चलते क्षेत्र के विकास कार्य भी बाधित हो रहे है। जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी से मालिकाना हक मिलने की दिशा में लेटलतीफी होने पर नाराजगी भी जतायी जिसके बाद श्री दुर्गापाल ने मण्डलायुक्त कुमाऊ व प्रमुख सचिव शहरी विकास से वार्ता कर अबिलम्ब मालिकाना हक दिये जाने की दिशा में कार्य तेज करने के निर्देश दिये। इसके अलावा नगर की विद्युत व्यवस्था, पेयजल समेत अन्य कई मूलभूत समस्याओं की ओर श्री दुर्गापाल का ध्यान आकृष्ट किया। शिष्टमण्डल में मुख्य रूप से नगरपंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, सभासद धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, राजकुमार सेतिया, अनुज शर्मा, अरूण प्रकाश, विनोद श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग सामिल थे। नगर की समस्याओं को लेकर श्रम मंत्री से मिले शिष्टमण्डल ने लालकुआं में बाईपास बनाने की मांग पर विशेष जोर नहीं दिया और न ही श्रम मंत्री ने इस मुद्दे पर अधिक गम्भीरता दिखाई जिससे नगरवासी स्वय को ठगा सा महसूस कर रहे है।

चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को पड़े वाहनों के लाले

uttrakhand news
देहरादून, 23 जून (निस)। राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव के मतदान का मंगलवार को आखिरी दिन है। लेकिन मतदान कार्यो में लगे कर्मचारियों को कई किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केन्द्रों तक जाना पड़ रहा है। क्योंकि जिलाप्रशासन मतदान कार्यो में लगे इन कर्मचारियों को वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाया है। जबकि इससे पहले देहरादून के जिलाधिकारी वीवीआरसी पुरूषोत्तम ने जब राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव की कमान संभाली थी तब तक सब कुछ सामान्य था। कर्मचारियों के लिए मतदान साम्रगी के लिए बनाये गये केन्द्र स्पोर्टस काॅलेज में सारी व्यवस्थाये जुटायी गई थी। लेकिन नये जिलाधिकारी चन्द्रेश यादव चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सुविधाये मुहैया कराने में फिसड्डी साबित हुये है। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान सामग्री केन्द्र पर  कर्मचारी सुविधा के लिए तरसते रहे। एक हाथ में मतदान सामग्री और दूसरे हाथ में मतपेट्ी लेकर कर्मचारियों को कई-कई किलोमीटर तक चिलचिलाती धूप में पैदल चलना पड़ा। कई कर्मचारी तो जिलाप्रशासन को कोसते हुये नजर आये। उनका कहना था कि जब जिलाप्रशासन के पास मतदान केन्द्र तक कर्मचारियों को ले जाने की व्यवस्था नहीं थी तो उन्हें यहां बुलाया ही क्यों गया। क्योंकि यह स्थान देहरादून जिलामुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। निर्जन स्थान पर है। और यहां आवागमन के भी कोई सार्वजनिक साधन उपलब्ध भी नहीं है। कर्मचारियों का कहना था, कि जिलाप्रशासन की इस तरह के लचर व्यवस्था को देखते हुए वे अगली बार चुनाव ड्यूटी नहीं कर पायेगे। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
  • उपचार तथा साफ-सफाई व्यवस्था करें बेहतर-स्वास्थ्य राज्यमंत्री

panna news
पन्ना 23 जून 14/राज्यमंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य श्री शरद जैन ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डो में उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यमंत्री ने कई रोगियों से उपचार तथा निःशुल्क दवा वितरण की जानकारी ली। उन्होंने महिला वार्ड, मेल वार्ड, शिशु वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र तथा नवजात शिशुओ के उपचार केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निःशुल्क भोजन वितरण के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। राज्यमंत्री श्री जैन ने कहा कि जिला अस्पताल में उपचार तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं। सरकार ने सभी दवाएं तथा जांचें निःशुल्क करने की व्यवस्था कर दी है। प्रत्येक रोगी को जांच एवं उपचार की पूरी सुविधा दें। मुख्यमंत्री जी ने 200 विस्तर अस्पताल के नये भवन का लोकार्पण कर दिया है। इसमें आवश्यक प्रबंध करके मुख्य भवन से जोडने की व्यवस्था करते हुए उपयोग प्रारंभ करें। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन अस्पताल को बेहतर करने तथा कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक मांग तत्काल प्रस्तुत करें। प्रदेश भर में डाॅक्टरों की कमी है इस कमी को पूरा करने के लिए 6 नये मेडिकल काॅलेज खोले जा रहे हैं। पन्ना में संविदा पर तैनात डाॅक्टरों को लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होने पर पन्ना में ही पदस्थ किया जाएगा। यदि कोई डाॅक्टर पन्ना आने का इच्छुक है तो उसकी पदस्थापना की जाएगी। मातृ मृत्युदर तथा शिशु मृत्युदर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास करें। राज्यमंत्री ने पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण करते हुए शिशुओं तथा उनकी माताओं के स्वास्थ्य पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने बताया कि पोषण पुर्नवास केन्द्र में कम पोषित बच्चों तथा उनकी माताओं को 15 दिन तक निःशुल्क उपचार तथा भोजन की सुविधा दी जाती है। बच्चों का नियमित वजन लेकर उनके पोषण स्तर में सुधार का आंकलन किया जाता है। सिविल सर्जन डाॅ0 राजेश श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि रोगी कल्याण समिति तथा जनभागीदारी योजना से नये भवन एवं पुराने भवन को जोडने के लिए निर्माण मंजूर कर दिया गया है। इसके पूरा होते ही नये भवन का उपयोग आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 46 तरह की जांच निःशुल्क की जाती हैं। सोनोग्राफी की सुविधा सप्ताह में एक बार बिडला अस्पताल सतना के सहयोग से दी जाती है। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। 

लेखा प्रशिक्षण एक अगस्त से 
 
पन्ना 23 जून 14/लेखा प्रशिक्षण विद्यालय का 83वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण विद्यालय सागर डाॅ. सी.एम. कनोरिया ने पन्ना जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण के लिए लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर 18 जुलाई तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय गोपालगंज सागर में भिजवाएं। 

ग्रामीण विकास के कार्य मिशन के रूप में करें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 23 जून 2014/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मनरेगा, इंदिरा आवास योजना सहित ग्रामीण विकास के सभी कार्य मिशन के रूप में करें। आमजनता के बीच जाकर उन्हें लगातार प्रेरित करके विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्राप्त करें। वित्तीय वर्ष के आरंभ में ही सभी अधिकारियों, उपयंत्रियों एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए है। इन लक्ष्यों की पूर्ति शत प्रतिशत करना आवश्यक है इसके लिए तय की गई रणनीति के अनुसार कार्य करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य स्वीकृत कर मजदूरों को रोजगार का अवसर दें। लक्ष्यों की पूर्ति न होने पर दण्ड के लिए तैयार रहें।कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण आवास योजना को छोडकर अन्य सभी योजनाओं में प्रगति संतोषजनक नही है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सही रणनीति बनाकर कार्य करें। नियमित भ्रमण करके कार्यो की प्रगति की निगरानी रखें। वर्षाकाल में केवल कुछ निर्माण कार्य छोडकर अन्य कार्यो में कोई बाधा नही आती है। ग्राम सडक सम्पर्क के कार्य प्राथमिकता से कराएं। मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर तहसीलदारों से पात्र हितग्राहियों के पट्टे जारी कराएं। सप्ताह में दो दिन छोडकर लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें। प्रत्येक जनपद में चुने हुए सेक्टर में आदर्श गांव का विकास करें। इनका लगातार भ्रमण करें। अपने कार्यो में नवाचार को महत्व दें। मैदानी कर्मचारियों में नियंत्रण न होने के कारण योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में बाधा आ रही है। लापरवाह ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों तथा अन्य कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा तथा अन्य योजनाओं में बडी संख्या में निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं लेकिन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी न होने के कारण आॅनलाईन फीडिंग नही हो रही है। सहायक यंत्री अपने अधीन उपयंत्रियों पर पूरा नियत्रंण रखें। निर्माण कार्यो में अनियमितता पाए जाने पर उपयंत्रियों के साथ सहायक यंत्रियों पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिन उपयंत्रियोें का कार्य संतोषजनक नही है उनकी संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। मनरेगा में वर्ष की प्रथम तिमाही में केवल पन्ना जनपद ने 70 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। शाहनगर, पवई तथा गुनौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आवंटित राशि के समय पर व्यय में ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि निर्मल भारत अभियान के लिए वातावरण का निर्माण कर चुनी हुई ग्राम पंचायतों को निर्मल पंचायतें बनाएं। इसके लिए आमजनता के बीच जाकर लगातार जनजागरूकता अभियान चलाने में स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने विभागीय कार्यो की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुनौर तथा शाहनगर विकासखण्डों में कई ग्राम पंचायतों में एमबी गुमने के कारण पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नही हो रहे हैं। सहायक यंत्री जिम्मेदारी से कार्य नही कर रहे हैं। पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तीन जुलाई को सभी विकासखण्डों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें लगभग तीन हजार निर्माण कार्यो की पूर्णता जारी की जाएगी। बैठक में इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मर्यादा अभियान, वाटर शेड मिशन, रोजगार गारंटी योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

अनुपस्थित 46 शिक्षकों को कलेक्टर ने दिया नोटिस

पन्ना 23 जून 2014/जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान के तहत 16 जून को सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव की निगरानी के लिए 107 अधिकारी तैनात किए गए। इन अधिकारियों द्वारा आवंटित शालाओं के निरीक्षण के पात्र दिए गए प्रतिवेदन में शिक्षा सत्र के प्रथम दिन 46 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस सभी शिक्षकों को कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने दोे-दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी रूप से अवरूद्ध करने का कारण बताओ नोटिस दिया है। इन शिक्षकों द्वारा स्कूल चले हम अभियान में रूचि न दिखाने, बिना अनुमति शाला से अनुपस्थित रहने, बच्चों को निःशुल्क किताबों तथा मध्यान्ह भोजन का वितरण न करने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार कलेक्टर ने मा.शा. सिंहपुर सहायक शिक्षक गणेश प्रसाद अवस्थी, प्रा.शा. सिंहपुर सहायक शिक्षक राकेश कुमार सेन, प्रा.शा. भसूंडा सं.शि.-3 जगदीशचन्द्र बक्तरिया, प्रा.शा. भीना सहायक अध्यापक रामबदन पटेल, छोटेलाल प्रजापति, प्रा.शा. चन्दौरा सं.शि.-3 प्रकाश कुल्मी, श्रीमती अनीता राठौर, प्रा.शा सल्हाई सहायक अध्यापक केशव सिंह लोध तथा श्रीमती राधा अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी तरह प्रा.शा. राजापुर सहायक शिक्षक रमेश चन्द्र जडिया, रामकृपाल सोनी, सं.शि.-3 विजय सिंह, सहायक शिक्षक श्रीराम कुशवाहा, सहायक अध्यापक कल्लू प्रसाद पटेल, मा.शा. राजापुर उ.श्रे.शि. गिरजा शंकर आरख, विजय राघव त्रिवेदी, सं.शि.-2 श्रीमती सविता तिवारी, प्रा.शा. भवानीपुर प्रधानाध्यापक शिवमंगल सिंह, प्रा.शा. गडरियनपुरवा सहायक अध्यापक श्रीमती कमलेश देवी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह प्रा.शा. इचैलिया सहायक अध्यापक श्रीमती गीता दुबे, प्रा.शा. सुकवाहा सहायक अध्यापक अयोध्या प्रसाद साहू, श्रीमती रानी साहू, प्रा.शा. उदयपुर प्रधानाध्यापक बाबूलाल कोंदर, प्रा.शा. ढगरी सहायक शिक्षक राममिलन पटेल, मा.शा. बालक मनीपुर सहायक शिक्षक भोपाल सिंह, प्रा.शा. हरदी सं.शि.-3 रामकृष्ण सोलंकी, अखिलेश नाकतोडे, प्रा.शा. हीरापुर सहायक शिक्षक ओमप्रकाश याज्ञिक, विकास कुमार सेन, मा.शा. हरदी अध्यापक सतेन्द्र पाण्डेय, सहायक अध्यापक मुन्ना अहिरवार, बृजेश साहू, सुरेन्द्र लोध, शा.प्रा. शाला चुनहा सं.शि.-3 मनोज शर्मा, सहायक अध्यापक राजेश कोरी, संविदा शिक्षक वर्ग-3 प्रमोद खरे, मा.शा. छतैनी सहायक अध्यापक सुरेश प्रजापति, प्रा.शा. छतैनी सहायक शिक्षक रामकृपाल कोरी, सहायक अध्यापक महेश सोनी, सं.शि.-3 श्रीमती रेखा लोध, प्रा.शा. बगहा सं.शि.-3 कु. हेमेश्वरी तुरकर, प्रा.शा. नारायणचुआ प्रधानाध्यापक जग प्रसाद कोंदर, सं.शि.-3 मैना कोंदर, मुकेश मालवीय, राजेन्द्र आर्य तथा  प्रा.शा. पैकनपुर सं.शि.-3 श्रीपाल लोध को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

बाढ तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए रहें तैयार-कलेक्टर

panna news
पन्ना 23 जून 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आपदा प्रबंधन की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि बाढ तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए संबंधित विभाग पूरी तरह से तैयार रहें। जिले में केन, पतने, ब्यारमा, मिढासन, गलको नदियों से बाढ का खतरा बना रहता है। बाढ प्रभावित गांव की सूची सभी थाना प्रभारियों तथा एसडीएम को दी गई है। इनमें राजस्व तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करके स्थिति का जायजा लें। बाढ की स्थिति में इन गांव में बचाव के लिए ऊंचे स्थान, राहत शिविर के लिए स्थान तथा बाढ से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों की भी पूरी तैयारी कर लें। जिला सेनानी होम गार्ड बिगडी नाव की तत्काल मरम्मत कराकर उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अमानगंज में बाढ से निपटने के लिए केन्द्र बनाएं। सभी तहसीलों के साथ-साथ जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम तत्काल प्रारंभ कर दें। भू-अभिलेख शाखा वर्षा की प्रतिदिन की जानकारी प्रस्तुत करे। बाढ आने की स्थिति में बचाव के लिए आवश्यक उपकरण जैसे रस्सी, नाव, टार्च, टेन्ट तथा भोजन सामग्री की व्यवस्था का आंकलन कर लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक उपचार सुविधा की पूरी तैयारी कर लें। बाढ के बाद कई बार महामारी एवं दूषित पानी के कारण रोग फैलते हैं। इनके नियंत्रण के लिए तैयारी कर लें। उप संचालक पशुपालन बाढ की स्थिति में पशुओं के बचाव तथा भूसे-चारे की व्यवस्था का आंकलन करें। कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण कम ऊचाई की पुलियों पर तत्काल बोर्ड लगवाएं। पुलियों की आवश्यक होने पर तत्काल मरम्मत कराएं। बाढ आने की स्थिति में प्रत्येक तहसील तथा ग्राम पंचायत में आपदा नियंत्रण दल गठित करें। इसमें स्थानीय कर्मचारियों तथा ग्राम रक्षा समिति की सदस्यों को शामिल करें। नगरों में नालियों तथा जल निकासी नालों की तत्काल सफाई कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा, सहित सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
जिले के होनहार विद्यार्थियों को किया जायेगा सम्मानित 
  • टी.एल. की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश 

टीकमगढ़, 23 जून 2014। कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने कहा कि आगामी 26 जून को स्कूल चलें हम अभियान के अतंर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिसे के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा जिले से इस वर्ष मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों, विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में चयनित विद्यार्थियों तथा सिविल सेवा में चयनित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा सम्मानित कराया जायेगा। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डाॅ0 खाडे ने आज टी.एल. की बैठक में ये निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत आगामी 26 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान टीकमगढ आयेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।

हितग्राही होंगे लाभान्वित
डाॅ0 खाडे ने बताया कि इस अवसर पर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही जिले में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्कूल चलें हम अभियान से संबंधित प्रेरक एवं अन्य लोगों के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे।

प्रदर्शनी आयोजित होंगी
डाॅ0 खाडे ने कहा कि इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, जनसपंर्क, सामाजिक न्याय, नगरीय एवं ग्रामीण विकास सहित सभी संबंधित विभाग विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायेंगे। उन्होंने कहा इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एसएन ब्रह्मेर्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह, सहायक संचालक उद्यान  श्री एस.के. कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, पी.ओ.डूडा श्री पी.के. जैन, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 23 जून 2014। टीकमगढ़, 25 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान  30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जायेगाः कलेक्टर
  • जिले को लगातार तीसरे वर्ष मिली ट्राफी
  • जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 23 जून 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि जिले में निवासरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जायेगा। उन्होंने कहा समस्या निराकरण हेतु कोई भी सैनिक उनसे सीधे मिल सकते है। आपने कहा इस संबंध में पूर्व से ही यह व्यवस्था लागू है। उन्होंने कहा यदि इस संबंध में किसी सैनिक को कहीं कोई समस्या आये तो वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से या सीधे ही उनसे संपर्क कर सकते हैं। डाॅ0 खाडे ने आज जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुये ये विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कोमोडोर आर.पी. सिंह से.नि., पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह आई.पी.एस., सचिव जिला सैनिक बोर्ड कर्नल जे.पी. शर्मा से.नि. तथा सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले को लगातार तीसरे वर्ष मिली ट्राफी
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि टीकमगढ़ जिले को सैनिक कल्याण हेतु लक्ष्य से अधिक राशि एकत्र करने में लगातार तीसरे वर्ष प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई है। इस पर कलेक्टर एवं बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ0 सुदाम खाडे तथा सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा इस सिलसिले को जारी रखा जाये ऐसी आशा व्यक्त की गई। उल्लेखनीय है कि सैनिकों के कल्याण हेतु आम लोगों में जागरूकता लाने एवं इस कार्य में सहयोग करने हेतु समाज के सभी वर्गों से सहयोग राशि एकत्र की जाती है।बैठक में जिला सैनिक बोर्ड के नवगठन पर चर्चा की गई तथा कलेक्टर द्वारा इसे और सक्रिय बनाने हेतु प्रस्तावित किया गया। कलेक्टर डाॅ0 खाडे द्वारा सीमा पर तैनात सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। टीकमगढ़ में सैनिक विश्राम गृह की आबंटित जमीन का सीमांकन कराने तथा टीकमगढ़ के युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु भर्ती रैली आयोजित कराने हेतु प्रशासनिक मंजूरी दी गई। इस अवसर पर जिले में निवासरत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिये चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। 

नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु वार्डों का आरक्षण आज 

टीकमगढ़, 23 जून 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले की नगर पालिका/नगर परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) वार्डों का आरक्षण नियम 1994 के अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में 24 जून 2014 को प्रातः 11 बजे की जायेगी। यह प्रक्रिया शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार संचालित की जायेगी। तदनुसार जिले की नगर पालिका टीकमगढ़, नगर परिषद कारी, बड़ागांव (धसान), बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, जतारा, लिधौरा खास, पृथ्वीपुर, जैरोन खालसा, निवाड़ी तथा तरीचरकलां के लिये वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई की जायेगी। इस आरक्षण प्रक्रिया के समय जो भी नागरिक/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहना चाहते हों वे उपस्थित रह सकते हैं।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
डीएड हेतु 26 जून तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित

छतरपुर/23 जून/ आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नौगांव हेतु डिप्लोमा इन एजुकेशन नियमित पाठ्यक्रम द्वितीय वर्ष सत्र 2014-15 में 26 जून 2014 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। संस्थान के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र एमपी आनलाइन के माध्यम से आमंत्रित किये गये हैं। प्रवेश प्रक्रिया एवं निर्देश एमपीआॅनलाइन डाट जीओवी डाट इन एवं एजुकेशनलपोर्टल डाट एमपी डाट जीओवी पर देखे जा सकते हैं। 

कृषि स्थाई समिति की बैठक आज

छतरपुर/23 जून/ जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 24 जून को दोपहर 2 बजे से उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छतरपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कृषि स्थाई समिति का अध्यक्ष पद रिक्त होने की स्थिति में अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। 

आपदा प्रबंधन के लिये जिम्मेदारी से कार्य करें अधिकारी: कलेक्टर
  • समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

chhatarpur map
छतरपुर/23 जून/ जिले में आपदा प्रबंधन की पूरी तैयारी कर ली जाये। जिन अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व सौंपा गया है उसका वे जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। पूर्व से बाढ़ प्रभावित ग्रामों की सूची तैयार कर ली जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन, पीजी सेल एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा प्रश्नों के जबाव समय पर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने जाति प्रमाण पत्रों के आॅनलाइन वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय विभागों को उनकी आवश्यकता के अनुसार भूमि का आवंटन किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि छतरपुर शहर एवं उसके आसपास रिक्त भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड बनवाये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में छतरपुर शहर में मछली मार्केट, जिला पेंशन कार्यालय एवं जिला आयुष कार्यालय आदि के निर्माण हेतु भूमि आवंटन पर चर्चा की गई। सहायक संचालक मत्स्य द्वारा जानकारी दी गई कि मछली मार्केट बनवाये जाने के लिये 50 लाख रूपये का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ है, जिसके लिये 10 हजार वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने संबंधित अधिकारियों को भूमि का चयन करने तत्काल जाने के लिये कहा। जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि उनका कार्यालय 3 हजार वर्ग फीट में बनाया जाना है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने टीएल पत्रों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी छतरपुर को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों-कर्मचारियों की सुविधा के लिये एक सुलभ काम्पलेक्स बनवाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में श्रम पदाधिकारी ने बंधक श्रम पृथा समाप्ति अधिनियम की जानकारी दी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, श्री सीएल चनाप, श्री केएल साल्वी, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

घरों की जगह पहाड़ पर बनवा दिये शौचालय समाचार में सीईओ ने नहीं दिया वर्जन

छतरपुर/23 जून/अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि 13 जून 2014 को दैनिक न्यू राष्ट्र भ्रमण समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार घरों की जगह पहाड़ पर बनवा दिये शौचालय में उनके द्वारा कोई वर्जन नहीं दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने  संबंधित पर कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर से अनुरोध किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि समाचार पत्र द्वारा बिना मेरे से चर्चा किये मेरी ओर से वर्जन छापा गया है। बिना पक्ष जाने तथा बिना चर्चा किये पक्ष छापना उचित नहीं है। अतः उन्होंने पत्र के साथ समाचार पत्र की कतरन संलग्न कर कलेक्टर डाॅ मसूद अख्तर से उक्त संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

ग््रााम पंचायत निमानी सचिव को बाजना का प्रभार

छतरपुर/23 जून/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बक्स्वाहा द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर ग्राम पंचायत निमानी के सचिव गिरीश जैन को ग्राम पंचायत बाजना का सचिवीय प्रभार सौंपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि क्लस्टर प्रभारी जनपद पंचायत बक्स्वाहा ज्ञानी प्रसाद चैधरी को ग्राम पंचायत बाजना के सचिवीय प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 26 जून को

छतरपुर/23 जून/ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 26 जून 2014 को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर करेंगे। बैठक में विशेष लोक अभियोजकों के कार्यों की समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। 

डीएड के लिये अभिलेख सत्यापन 27 जून तक होगा

छतरपुर/23 जून/ डीएड नियमित 2014-15 में एमपी आॅनलाइन के माध्यम से 26 जून तक रजिस्टे्रशन किया जाना है, जिसमें 40 प्रतिशत सीट शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिये निर्धारित की गई हैं।  इसके अलावा 60 प्रतिशत सीट सीधी भर्ती से आॅनलाईन आवेदन से रिक्त स्थानों की पूर्ति की जाना है। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नौगांव द्वारा बताया गया कि 23 जून को  वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशानुसार 26 जून तक आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं 27 जून तक अभिलेखों का सत्यापन कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन जिले में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नौगांव सहित तीनों स्थानों पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये एजूकेशन पोर्टल की वेबसाईट पर नियम एवं निर्देश प्राप्त किये जा सकते हैं।

आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी

छतरपुर/23 जून/ एकीकृत बाल विकास परियोजना बड़ामलहरा क्रमांक 2 में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के चयन की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार हरीनगर भगवां में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर श्रीमती अंजना पत्नि श्री उत्तम सिंह ठाकुर, हंसरी में सहायिका पद पर चम्पावती अहिरवार, भदौरा में कु. रचना ठाकुर, मबई में श्रीमती रागिनी सिंह, झिंगरी में हीराबाई सेन, वारो में राजकुमारी अहिरवार का अनंतिम चयन किया गया है। इसके लिये दावे-आपत्तियां 29 जून 2014 तक आमंत्रित की गई हैं।

टीआई को कोर्ट ने दिया कारण बताओ नोटिस

छतरपुर। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कश्तवार की अदालत ने लवकुशनगर थाना के टीआई के.जी. शुक्ला को अदालत के आदेश का पालन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव मांगा। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 11 जून 2014 को थाना लवकुशनगर द्वारा ग्राम अटकौंहा में अवैध शराब करीब 55 लीटर पकड़ी थी। जिस पर जाहर सिंह और शंकर कुशवाहा के खिलाफ मामला धारा  34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों ने अपनी जमानत की अर्जी सीजेएम कोर्ट में पेश की थी। जमानत अर्जी में सुनवाई करने के लिए अदालत द्वारा थाना लवकुशनगर से उक्त मामले की केश डायरी मांगी गयी थी, किंतु थाना लवकुशनगर द्वारा दिनांक 16 जून, 18 जून, 20 जून, 21, 23 जून 2014 निर्धारित तिथियों में डायरी पेश न करने पर अदालत ने थाना प्रभारी के.जी. शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इस आशय का कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यो न उनके विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जाए।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर श्रीमती सरोज द्विवेदी निर्वाचित
  • जिला पंचायत अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न

sidhi news
सीधी 23 जून 2014   जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु आज संपन्न हुए निर्वाचन में श्रीमती सरोज द्विवेदी निर्वाचित घोषित की गई। अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर श्री शैलेन्द्र सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे। जिला पंचायत के सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया पंचायत अधिनियम के तहत संपन्न कराई गई। मतदान प्रक्रिया में 14 जिला पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। मतदान पश्चात संपन्न हुई मतगणना में भाजपा समर्थित श्रीमती सरोज द्विवेदी के पक्ष में 8 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित श्रीमती प्रेमशीला सिंह को 6 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार श्रीमती सरोज द्विवेदी जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु विजयी घोषित की गईं। उल्लेखनीय है कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीती पाठक के सांसद निर्वाचित हो जाने पर उनके द्वारा इस्तीफा देने के कारण रिक्त पद की पूर्ति हेतु आज चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 

निर्वाचन विजयी प्रमाण पत्र प्रदत्त
जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु विजयी प्रत्याशी श्रीमती सरोज द्विवेदी को रिटर्निंग आफीसर श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा विजीय प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग आफीसर श्री शैलेन्द्र सिंह, नगर निरीक्षक श्री संतोष तिवारी, तहसीलदार श्री जे.पी.यादव, नायब तहसीलदार श्री आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
जिले में सोयाबीन बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
  • पनडुब्बियों से रेत उत्खनन करने वालो के खिलाफ लीज निरस्त की कार्यवाही

vidisha map
विदिशा, दिनांक 23 जून 2014, किसानांे के लिए सोयाबीन बीज की पर्याप्त मात्रा जिले की समितियों में भण्डारित कराई जा चुकी है। अतः इच्छुक कृृषक आवश्यकतानुसार सोयाबीन बीज की खरीदी नजदीक की समिति से कर सकते है कि जानकारी आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा आहूत की गई टी0एल0 बैठक में किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई। 272 किसानों के सोयाबीन बीज प्रमाणिकता के परीक्षण हेतु ग्वालियर भेजे गए है इसी प्रकार विभिन्न खाद विक्रेताओं के यहां से 42 सेम्पल परीक्षण हेतु लिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय अमले के माध्यम से किसानों तक यह बात पहुंचाना सुनिश्चित करें कि जिन किसानों के लिए सोयाबीन बीज किस्म 9560 चाहिए वे अपनी आवश्यकता मांग को तीन दिवस पूर्व समितियों में अंकित कराना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें अनुदान उपरांत सात हजार दो सौ रूपए मूल्य पर सोयाबीन बीज उपलब्ध कराया जा सकें।

पनडुब्बी से रेत उत्खनन प्रतिबंधित
कलेक्टर श्री ओझा ने टी0एल0बैठक के दौरान खनिज अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कही-कही बेतवा नदी में से पनडुब्बियों के माध्यम से रेत उत्खनन कार्य किया जा रहा है। खनिज अधिनियम के तहत इस प्रकार की कार्यवाही पूर्णतः प्रतिबंधित की गई है। अतः भविष्य में इस प्रकार के उत्खनन यदि किसी लीजकर्ता द्वारा किए जाते है तो उनकी लीज निरस्त करते हुए उन पर कठोर प्रकरण दर्ज कराए जाएं।कलेक्टर श्री ओझा ने जीएमडीआइसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पनडुब्बी के समस्त प्रकरणों को अविलम्ब निरस्त किया जाए और संबंधित आवेदक को शासन के नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराया जाए।  कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि राजस्व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम में खनिज अधिकारी स्वंय मौजूद रहकर अवैध उत्खननकर्ताओं के खिलाफ छापेमार की कार्यवाही सम्पादित करें। 

पटवारी निलंबित होंगे
कलेक्टर श्री ओझा ने टी0एल0बैठक के दौरान कहा कि ओला पीडि़त कृृषकों के लिए जो राशि जारी की गई थी उसमें से अभी भी 84 लाख रूपए काॅ-आपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं में जमा है। उन्होंने कहा कि फौती होने से ओला पीडि़तों को राहत राशि प्रदाय नही की गई है ऐसे प्रकरणों में संबंधित पटवारी को निलंबित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार बैंको में जमा राशि और उस क्षेत्र के पीडितों की सूची का मिलान किया जाए शेष पीडि़तो को राशि अब तक क्यों नही वितरण की गई है की समुचित जानकारियां संबंधित तहसीलदार जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान का क्रियान्वयन जिले में जारी है उन्होंने जिन बच्चों का स्कूलों में दाखिला हो गया है वे नियमित स्कूल आए इसकी क्रास मानिटरिंग और छात्रावासों के निरीक्षण हेतु जिलाधिकारियों के दल गठित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्कूल चले हम अभियान के तहत जिनके द्वारा प्रेरक हेतु पंजीयन कराया गया है उनके कार्य क्षेत्रों का चिन्हांकन किया जाए। 

विद्यालयों में ही मिलेगे जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जाति प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु भटके ना इसके लिए शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए है कि उन्हें शैक्षणिक संस्थाओं में ही जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जायें। इसके लिए एक जुलाई से विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान बतलाया गया कि जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्रारूप शैक्षणिक संस्थाओं को उपलब्ध कराए जा चुके है। ज्ञातव्य हो कि जाति प्रमाण पत्र सुगमता से बन सके इसके लिए पूर्व में ही कलेक्टर द्वारा एक जिला स्तर पर समिति गठित की गई है जो जाति प्रमाण पत्र के कार्यो की सतत माॅनिटरिंग कर रही है। टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।

डीएड प्रवेश हेतु रजिस्टेªशन एवं सत्यापन कार्य जारी
      
विदिशा, दिनांक 23 जून 2014, डाइट विदिशा में डीएड नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु रजिस्टेªशन आॅन लाइन प्रक्रिया 26 जून तक जारी रहेगी इसी प्रकार दस्तावेजो का सत्यापन कार्य डाइट विदिशा में 27 जून तक किया जायेगा।

महिलाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन 26 को

जिले की 18 से 35 वर्ष आयु की और आठवीं से बारहवीं तक उत्तीर्ण महिलाओं के लिए निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराए जाने के उद्वेश्य से विशेष रोजगार मेला का आयोजन 26 जून को किया गया है।महिलाओं हेतु आयोजित उक्त विशेष रोजगार मेला जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा कि जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वे कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर कार्यालयीन दिवसों में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

जिपं की सामान्य बैठक 28 को

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक 28 जून को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत की सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और खाद्य विभाग के द्वारा क्रियान्वित समस्त योजनाओं की समीक्षा इस दौरान की जायेगी। इसके अलावा एसआरएम वाटर शेड योजना, टीएससी योजना की भी समीक्षा इस दौरान की जायेगी।

कंट्रोल रूम गठित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले में किसानों के सोयाबीन बीज का परीक्षण कराए जाने के उद्धेश्य से सभी विकासखण्डो में एक-एक कंट्रोल रूम के गठन हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक द्वारा वरिष्ठ कृृषि विकास अधिकारियों को कंट्रोल रूम की जबावदेही सौंपी है। कृृषकगण अपने समीप के विकासखण्ड में पहंुचकर कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क कर सोयाबीन बीज के परीक्षण हेतु बीज उपलब्ध करा सकते है प्राप्त नमूने शीघ्र ही ग्वालियर प्रयोगशाला को प्रेषित किए जायेंगे। विकासखण्डवार बनाएं गए कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का मोबाइल नम्बर तदानुसार विदिशा विकासखण्ड के लिए वरिष्ठ कृृृषि विकास अधिकारी श्री ओ0पी0राय को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नं0- 9039170256 है। इसी प्रकार ग्यारसपुर के लिए श्री ज्ञान सिंह चैधरी जिनका मोबाइल नं0- 9179011130, बासौदा के लिए श्री सी0एल0मर्सकोले जिनका मोबाइन नं0-8349416506, सिरोंज हेतु श्री बाय0एस0इरपाचे का मोबाइल नं0-9981885798, कुरवाई हेतु श्री एन0पी0प्रजापति जिनका मोबाइल नं0-9826543901, लटेरी के लिए श्री आर0ए0शर्मा जिनका मोबाइल नं0-9981464695 है इसी प्रकार नटेरन विकासखण्ड में बनाएं गए कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी ग्राम कृृषि विकास अधिकारी श्री एस0सी0सिंह का मोबाइल नं0-9425431668 है।

स्वास्थ्य एवं कृृषि की समीक्षा होगी सोमवार को

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि जिले में क्रियान्वित स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा अब हर तीसरे सोमवार को तथा कृृषि कार्यो की समीक्षा हर चैथे सोमवार को आयोजित की जायेगी। उक्त दोनो बैठके नियत दिन को दोपहर दो बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जीवन हम सभी के लिये एक सन्देष है- अंजु माखिजा
  • भाजपा ने बलिदान दिवस पर आयोजित की जिला स्तरीय व्याख्यान माला

jhabua news
झाबुआ ----भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है तो हमे भी अपनी भूमिका को बदलना होगा । पार्टी को जनप्रिय बनाने के लिये हमे अपने आप को बदल कर जनता के हित में कार्य करने के लिये तत्पर होना पडेगा ।पार्टी कार्यकर्ताओं के चरित्र का इसमे बहुत बडा योगदान रहता है । लोगों के काम करवाने में भी अपने विवेकका पूरा उपयोग करना पडेगा  । पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक भी ऐसा स्वार्थपरक काम पूरी पार्टी को धब्बा लगा सकता है इसलिये भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीरता तथा सजगता पूर्वक अपनी भूमिका का निर्वाह करना आवश्यक हेै । इस पार्टी को हमारे तपस्वी नेताओं ने जनहित की भावना को सर्वोपरी मानकर खडा किया है इसको ध्यान मे रखते हुए तथा पार्टी के सिद्धान्तो को नीचले स्तर तक पहूंचाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जीवन ही हम सभी के लिये एक सन्देश है। उनका जीवन हम सब के लिये प्रेरणादायी है । 1901 में बंगाली परिवार में आशुतोष मुखर्जी के घर जन्म श्यामाप्रसाद मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे पढाई मे हमेशा अव्वल आते रहे और वकालात के साथ ही इग्लेंड मे जाकर अध्ययन करके 33 वर्ष की आयु मे ही वे विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे ।वे सटीक टिप्पणीकार होने के साथ ही अच्छे विश्लेषक भी थे उनकी लडाई देश के दुश्मनों से नही देश की स्वतं़त्रता एवं भारतीय राष्ट्रीयता के लिये थी । 1947 में पण्डित नेहरू ने उन्हे केबिनेट मंत्री बना कर उद्याग व वितरण मंत्रालय सोपा था। नेहरूजी की पाकिस्तान के प्रति तुष्टिकरण नीति के चलते उन्होनेमंत्री मंडल से त्याग पत्र देकर बंगाल में पिपुल्स पार्टी आफ इण्डिया की स्थापना की । आरएसएस के गुरूजी से सम्पर्क मे आने के बाद सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित होकर जनसंघ की स्थापना की ओर यही पार्टी 1980 से भाजपा बनी है । उक्त उदबोधन भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अंजु माखिजा ने जिले भर से आये भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आयोजित व्याख्यानमाला में सम्बोधित करते हुए कही । जिला भाजपा द्वारा स्थानीय शगुन गार्डन डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदानदिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अंतु माखिजा  पदमा धोते, जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे, संगठन मंत्री मोहन गिरी,दौलत भावसार, पुरूषोत्तम प्रजापति, कल्याण डामोर, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, गोपालसिंह पंवार नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,मूलचंद बामनिया, संगीता सोनी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, कीर्ति भावसार, पण्डित महेन्द्र तिवारी, गोपालकृष्ण शर्मा, बहादूर हटिला, बण्टी डामोर, शेलेन्द्र सोलंकी, किरण शर्मा, प्रवेशिका भाबर, नपा के पार्षदगण के अलावा मुलम्मिल लाला,  मेजिया कटारा, केसरी बेन, सीता सोलंकी, निर्मला अजनार, निवेदिता सक्सेना,भूपेश सिंगोड सहित बडी संख्या में पूरे जिले से भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । व्याख्यानमाला को सम्बोधित करते हुए अंजु माखिजा ने आगे कहा कि भाजपा का संगठन सत्ता प्राप्ति के लिये नही वरन सत्ता के माध्यम से जनजन तक पार्टी के सन्देश पहूंचाने तािा जन हित के काम करने के लिये कृत संकल्पित है । उन्होने कहा कि हमे निरन्तर कर्मशील रह कर ऐसे समाज की रचना करना है जो समृद्धशाली देश का निर्माण कर सकें ।उन्होंने डा. मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 को हटाने के लिये पूरजोर कार्य किया । दो विधान- दो प्रधान की व्यवस्था को विरोध करते हुए उन्होने कश्मीर मे प्रवेश किया और वहां शेख अब्दूला ने उन्हे बंदी बना कर जेल मे डाल दिया जहां उनकी  संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी ।डा.मुकर्जी के साथ गये अटलबिहारी बाजपेयी ने इसे लेकर नेहरूजी को पत्र लिखा था । सुश्री माखिजा ने श्यामा प्रसाद मुकर्जी की मां द्वारा पण्डित नेहरू को लिखे गये पत्र का वाचन भी किया तथा मां की भावना का हृदय विदारक वर्णन भी सुनाया । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपाध्यक्ष शेलेष दुबे ने स्वागत भाषण देते हुए  हम सभी के पथ प्रदर्शक डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी  के बलिदान दिवस पर कहा कि हम सभी का ध्येय हे कि उनके जीवन से कुछ सिखे और उनकी सोंच को जमीन तक उतारे ।श्री दुबे ने गत वर्ष मुखर्जी बलिदान दिवस पर नगर भाजपा मंडल द्वारा निराश्रित विकलांग आश्रम में बच्चों के बीच जाकर भोजन करवाने तथा थोक भंडार के अध्यक्ष विजय नायर द्वारा 50 हजार की लागत के वाटर कूलर प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री के हाथों उसके लोकार्पण की जानकारी दी । इस अवसर पर लोककल्याण कार्य के लिये भंडार के प्रतिनिधि शंकर राठौर का तािा नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया द्वारा नगर के एक चैराहे पर डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाने की घोषणा के लिये उनका सुश्री माखिजा के हाथो सम्मान किया गया ।वहीं जिला पंचायत के उपचुनाव मे विजयी सब्बु काका एवं अन्नु अजमेरसिंह का भी मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री मोहन गिरी ने  कहा कि दुनिया के इतिहास में आदी से आत क 48 सभ्यताओं ने जन्म लिया । काल के प्रवाह में 45 सभ्यताये ंतो विलुप्त हो गई किन्तु शेष बची 4 में हमारा देश भारत भी एक है ।  16 संस्कारों में मातायें गर्भाधान संस्कार के समय अपनी भावी संतान को आव्हान करती हे कि जन्म लेवे तो सूर या संत बनना अन्यथा मै बांझ ही अच्छी हूं । भारत की सभ्यमा पूरातन काल से अखण्ड रही है कई आक्रमणों के बाद भी वह नही मिटी है ।आजादी के लम्बे संघर्ष 1857 से 1947 तक के 90 साल की अवधि में 7 लाख 32 हजार 780 का्रतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है । लम्बे संघर्ष  के बाद मिली आजादी में भी भारत को विभाजन झेलना पडा । जिस लाहौर में भगतसिंह को फांसी दी गई तथा ननकाना साहब अब पाकिस्तान में है । तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस विखण्डन को स्वीकार कर लिया जम्मु कश्मीर के बारे में शेख अब्दूला की सभी शर्ते नेहरू ने स्वीकार करे धारा 370 लगा दी जो नासूर की तरह बनी हुई है ।श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसी के लिये आवाज उठाई थी  और बिना अनुमति लिये कश्मीर मे घुसे ,उन्हे श्रीनगर की जेल में डाल दिया गया । रात्री मे विश्राम करने गये और सुबह उनकी मौत होना बता दिया गया । भाजपा का कहना है कि डा. मुखर्जी ने स्वतंत्रता की लडाई में बलिदान दिया है । श्यामाप्रसाद मुखर्जी ग्लेमर की राजनीति से परे रह कर देश को उर्जा देने पर विश्वास रखते थे । भारत के 1350 पंजीकृत दलों में सिर्फ भाजपा ही भिन्न विचारधारा की होकर जन सेवा में विश्वास रखती है । आज भी हारे सामने चुनौतियां हे और हम सभी ने संघर्ष का बिडा उठाया है ।अभी हमारी लडाई पूर्ण नही हुई है प्रधानमंत्री मोदी ने निर्णय लेकर पाक अधिकृत कश्मीर को पाक अधीकृत जम्मु कश्मीर इसी कडी मे घोषित किया है । कार्यक्रम का सपफल संचाल महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्शन नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने माना । 

एक्सप्रेस ट्रेनो का स्टापेज यथवत रखने की मांग की

झाबुआ--- मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर 1 जुलाई से 3 दु्रतगामी ट्रेने सर्वोदय, स्वराज एवं खापा जम्मूतवी एक्सपे्रस के ठहराव को बंद करने तथा इस स्टेषन से इन ट्रेनों में रिजर्वेषन 1 जुलाई से नही किये जाने को लेकर जिले में इस स्टाॅपेज सुविधा को स्थगित करने से आक्रोष की लहर है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि भाजपा हमेषा जनता के साथ है और जनता की भावना को देखते हुए इस आदेष को निरस्त करने तथा पूर्ववत स्टाॅपेज के लिए पूरी तरह प्रयासरत है इसी कडी में जिला भाजपा ने एक प्रस्ताव पारित कर रेली मंत्री सदानंद गौडा को मांग पत्र भेजकर उक्त सुविधा बहाल रखे जाने की मांग की है। वही सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने भी केन्द्रीय रेल मंत्री सदानंद गौडा से विस्तृत चर्चा कर उक्त ट्रेनों के स्टाॅपेज को यथावत रखने की मांग की है। वही सोमवार को भाजपा जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने आई प्रदेष भाजपा की उपाध्यक्ष अंजु माखीजा को भाजपा की और से श्रीमती सुमित्रा महाजन, लोकसभा अध्यक्ष के नाम इसी मुददे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया तथा उनसे केन्द्रीय रेल मंत्री से चर्चा कर तीनों ट्रेनों का ठहराव यथावत रखे जाने का अनुरोध किया गया है। अंजु माखीजा ने भाजपा नेताओं को आष्वस्त किया कि वे आज ही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से चर्चा कर जिले के लोंगो की भावना से अवगत करायेगी तथा स्टाॅपेज को यथावत रखने की गुजारिष करेगी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

साइकिल वितरण के लिए 30 जून तक राशि खातों में अवष्य डाले
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ----कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर आज 23 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे की कार्यालय की टेबल अच्छी गुणवत्ता की हो, टेबल पर कपडा नहीं बिछाये जिन अधिकारी कर्मचारियों ने मुख्यालय पर रहने संबंधी प्रमाण-पत्र नहीं दिये है। उनका वेतन आहरण नहीं करे। जो शासकीय सेवक इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले है उनके पेंशन प्रकरण 6 माह पूर्व पेंशन कार्यालय में लगाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायतजनवाणी की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में अधीक्षक को निर्देशित किया कि डाक भेजने में विलम्ब न करे। मुख्यालय की डाक सेमडे चली जाये यह सुनिश्चित करे । एस डी एम सड़को को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए दुकान के बाहर भी रोड पर सामान रखने वाले दुकानदारों का सामान जप्त करे। शासकीय सेवक जब तक मुख्यालय पर रहने संबंधी शपथ, पत्र नहीं देता है तब तक वेतन आहरण नहीं करने के लिए कोषालय अधिकारी को निर्देश दियें वेतन बिल के साथ शासकीय सेवक का शपथ पत्र सलग्न करवाने के लिए कहा। बिना लायसेंस के साहूकारी कारोबार करने वाले साहूकारो के विरूद्ध एफआईआर करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। साइकिल वितरण के लिए राशि विद्यार्थियो के खाते में 30 जून तक जमा करने के लिए डीपीसी को निर्देश दिये। पटवारी किस दिन किस समय किस गाॅव में मिलेगे रोस्टर बनाकर पटवारी की उपस्थिति निर्धारित समय पर निर्धारित दिन को सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। झाबुआ बस स्टैण्ड पर एजेन्ट नहीं रहने चाहिए एसडीएम झाबुआ कार्यवाही सुनिश्चित करे। अतिक्रमणकारियों के यदि पक्के अतिक्रमण है, तो तत्काल हटवाये। जनसुनवाई के प्रकरणो का गंभीरता से निराकरण करे प्रति सप्ताह 80 प्रतिशत से अधिक प्रकरण निराकरण करे। आज 24 जून को जनसुनवाई में सीईओं जनपद रामा औेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की प्रकरणवार समीक्षा की जाएगी। सभी जिला अधिकारी जनवाणी के प्रकरणो को शून्य करे। जिन अधिकारियों के जनवाणी के प्रकरण लंबित है उनको कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिए निर्देश दिये।

25 जून से 1 जुलाई तक रक्तदान शिविर आयोजित होगे

झाबुआ ----जिले में रक्तदान शिविर 25 जून से 1 जुलाई तक आयोजित किये जायेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानापुर में, 26 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर में, 27 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारा (रामा)में, 28 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला में, 29 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद में, 30 जून को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामा में एवं 1 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे जिला चिकित्सा झाबुआ में रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेगे।

अब उत्कृष्ट विद्यालय में नौवी कक्षा से पढाएंगे व्यावसायिक शिक्षा का पाठ
  • सुरक्षा और सूचना प्रौेद्योगिकी ट्रेड की जाएगी प्रारंभ
  • 50 सीट पर होगा एडमिशन

झाबुआ---- जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में अब नौवी कक्षा से व्यावसायिक शिक्षा का पाठ भी पढाया जाएगा। इसका उदेश्य माध्यमिक शिक्षा के साथ व्यक्तिगत रोजगार की मांग एवं कुशल जनशक्ति की आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटते हुए उच्च शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। पहले चरण में झाबुआ जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय का चयन व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए किया गया है योजना के तहत विद्यार्थी  सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी ट्रेड में एडमिशन ले सकेगे। दोनो ट्रेड में 25-25 सीटें रहेगी। निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो उसका परीक्षण कर व्यापंम द्वारा आयोजित चयन परीक्षा में मेरिट के क्रम के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को किताबें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

अतिरिक्त होगा सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिक विषय
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंन्द्र ओझा ने बताया विद्यार्थियों को नौवी कक्षा में पूर्व से प्रचलित सभी 6 विषय पढाए जाएंगे। साथ ही एक अन्य विषय के रूप में उन्हें सुरक्षा या सूचना प्रौद्योगिक में से कोई एक लेना होगा। पूरे शिक्षण सत्र में कुल 200 पीरियड लगेगे। इस मान से प्रत्येक दिन एक पीरियड व्यावसायिक शिक्षा के लिए रहेगा।

सभी विषयों में पास होना अनिवार्य,अंकों का निर्धारण 6 विषयों से होगा
विद्यार्थी का सभी विषयों में पास होना अनिवार्य होगा। परीक्षा परिणाम में अंकों का निर्धारण उसके द्वारा लिए गए सात विषयों में से जिन 6 विषय में सर्वाधिक अंक होगे, उसके आधार पर किया जाएगा। नौवी में व्यावसायिक विषय में पास होने पर विद्यार्थी को नेशनल सर्टिफिकेट फाॅर वर्क प्रिपरेशन लेवल 1 का सर्टिफिकेट या उसके समकक्ष कोई अन्य सर्टिफिकेट देगे। 10 वी में लेवल 2, 11 वी पास करने पर नेशनल काॅम्पिटेंसी सर्टिफिकेट लेवल 1 और 12 वी में नेशनल काॅम्पिटेंसी सर्टिफिकेट लेवल 2 या इसके समकक्ष सर्टिफिकेट देगे।

स्कूल चलो अभियान में सहयोग के लिए 0755-2570000 पर मिस्ड काल करे

झाबुआ ----छूटे हुए बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए शासन द्वारा स्कूल चलों अभियान चलाया जा रहा है। शासन के इस अभियान में अपना योगदान देने के लिए 0755-2570000 नम्बर पर मिस्ड काल करे। मिस्ड काॅल के बाद आपकों यह बताया जाएगा कि आप क्या ओर कैसे इस अभियान में सहयोग कर सकते है। इस अमूल्य सहयोग के लिए आपको शासन की ओर से एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा। आपके छोटे-छोटे सार्थक प्रयास बचपन को ज्ञान का प्रकाश दिला सकते है। अतः इस अभियान में अपना सहयोग करे।

बाल सुरक्षा माह 24 जून से 25 जुलाई तक मनाया जाएगा

झाबुआ ---- जिले में 24 जून से 25 जुलाई तक बाल सुरक्षा माह मनाया जाएगा। बाल सुरक्षा माह में 0-5 वर्ष तक के ऐसे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जो टीकाकरण से छूट गये है। बच्चों को कृमिनाशक दवाई पिलाई जाएगी एवं विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा। किशोरी बालिकाओं को आयरन की खुराक दी जाएगी। इस कार्य में सहयोग के लिए कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने आंगनवाडी कार्यकत्र्ता/सहायिका, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सेवको को निर्देशित किया है।

भूरीघाटी मे राहगिरो के साथ हूई लूट 
   
झाबूआ---   फरियादी अम्बालाल पिता शंभूुलाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी जामली ने बताया कि वह अपनी मोटर सायकल से रायपुरिया से जामली जा रहा था। भूरीघाटी पर अज्ञात 04 आरोपियों के द्वारा मोटर सायकल रोककर डंडो से मारपीट कर मो0सा0 हिरो होण्डा, मोबाईल, सीम नं0 94254-14012, हाथ घडी लूट ली व कपडे उतारकर रोड किनारे ले गये, अन्य दो मो0सा0, जो जामली का बसंतीलाल की सोने की चैन, एटीएम कार्ड व काना की मो0सा0 लुट ली व ग्राम काछवी तरफ भाग गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 151/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वृद्ध अपंग घरमे जला हूआ मृत मिला

झाबूआ---फरियादी नंदलाल पिता नरसिंह पाटीदार, उम्र 48 वर्ष, निवासी जामली ने बताया कि जगन्नाथ पिता कानाजी पाटीदार, उम्र 70 वर्ष निवासी जामली अपंग थे, घर से धुआ निकल रहा था। मृतक अपने घर में जला हुआ मृत पड़ा था। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 18/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट का आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--- व्रिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 8/2.1.2014, धारा 394 भादवि एवं अपराध क्रमांक 759/2013, धारा 392 भादवि के आरोपी पका उर्फ पंकज पिता विजिया मचार, उम्र 17 वर्ष-11 माह, निवासी पाडलझोसा को थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। व्रिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश फिलहाल रुका

$
0
0

delhi university logo
दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यो को सोमवार को आदेश दिया गया कि स्नातक पाठ्यक्रमों की शर्तो को लेकर अस्पष्टता और परस्पर विरोधी दिशानिर्देशों के कारण इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया रोक दी जाए। 

दिल्ली विश्वविद्यालय प्राचार्य संघ के अध्यक्ष एस.के. गर्ग ने कहा, "चूंकि दो तरह के दिशानिर्देशों के बीच विवाद है, लिहाजा प्रवेश प्रक्रिया अस्पष्ट है। हम दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश तबतक के लिए टाल रहे हैं, जबतक कि सक्षम अधिकारी द्वारा असंदिग्ध दिशानिर्देश नहीं जारी कर दिए जाते।"

बिहार के मुजफ्फपुर में अगवा युवती की हत्या, 2 गिरफ्तार

$
0
0

bihar map
बिहार के मुजफ्फपुर जिले के पानापुर से एक सप्ताह पूर्व अगवा एक युवती का शव पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला है। अपराधियों ने युवती की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 15 जून को पानापुर इलाके से एक युवती को अपराधियों ने अगवा कर लिया था और उसकी हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि इस युवती के साथ अपराधियों ने एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गंडक नदी के किनारे जमीन के नीचे दबा दिया। पुलिस ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है। मोतीपुर पुलिस ने युवती का शव सोमवार को बरामद किया है। 

मुजफ्फपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि इस मामले में मुरसंडी गांव के रहने वाले बबुआ लाल यादव और अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में गाड़ा गया शव बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि अगवा युवती के पिता ने मोतीपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
47 छात्रों को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने का मामला
  • मलाजखंड आई.टी.आई. के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 47 छात्रों को समय सीमा में छात्रवृत्ति स्वीकृत न कर उन्हें छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मलाजखंड आई.टी.आई. के अधीक्षक डी.एस. परिहार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाये। अधीक्षक परिहार को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अधीक्षक के विरूध्द एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि विभिन्न संस्थाओं में अध्यनरत अनुसूचित जाति एवं जनाजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को 30 सितम्बर तक या कोर्स प्रारंभ होने के 30 दिनों के भीतर छात्रवृत्ति स्वीकृत कर भुगतान किये जाने के निर्देश है। मलाजखंड आई.टी.आई. के अधीक्षक डी.एस. परिहार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के 17 छात्रों की वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 की 51 हजार 920 रु. छात्रवृत्ति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 छात्रों की 2012-13 एवं 2013-14 की 74 हजार 280 रु. की छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद 07 अप्रैल 2014 को स्वीकृत की गई है। मलाजखंड आई.टी.आई. के अधीक्षक डी.एस. परिहार की इस लापरवाही के कारण अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 47 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित होना पड़ा है। अधीक्षक की इस लापरवाही के कारण छात्रों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा है। अधीक्षक द्वारा अपने कार्य एवं उत्तरदायित्व के प्रति बरती गई घोर लापरवाही के लिए उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। 

बीज निगम द्वारा 388 क्विंटल धान बीज का किसानों को किया गया वितरण
म.प्र. राज्य बीज विकास निगम द्वारा चालू खरीफ सीजन में जिले के किसानों को धान की विभिन्न प्रजातियों के उत्तम गुणवत्ता के 388 क्विंटल बीज प्रदाय किये गये है। धान का यह बीज किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदाय करने के साथ ही बीज निगम के जिला कार्यालय से किसानों को नगद राशि जमा करने पर भी प्रदाय किया गया है। म.प्र. राज्य बीज निगम के जिला प्रबंधक श्री जनार्दन सिंह ने इस संबंध में बताया कि बीज निगम के प्रदेश में स्थित विभिन्न फार्मों पर धान एवं अन्य फसलों के बीज विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार किये जाते है। बीज निगम द्वारा तैयारी बीज उत्तम गुणवत्ता के साथ ही प्रमाणित भी होते है। चालू सीजन में बीज निगम के जिला कार्यालय को 392 क्विंटल धान बीज किसानों को वितरण के लिए प्राप्त हुआ था। यह बीज सहकारी समितियों के माध्यम से एवं नगद राशि में बीज निगम के जिला कार्यालय से भी किसानों को प्रदान किया गया है। बीज निगम के कार्यालय में अब मात्र 4 क्विंटल धान बीज एम.टी.यू.-1010 का शेष बचा है। यह शेष बीज भी एक-दो दिनों के भीतर किसानों द्वारा उठा लिया जायेगा। श्री जनार्दन सिंह ने बताया कि चालू खरीफ सीजन के लिए बीज निगम द्वारा धान एम.टी.यू.-1010 का 160 क्विंटल, आई.आर.-36 का 171 क्विंटल, क्राति-मोटा का 15 क्विंटल, शताब्दि का 15 क्विंटल, आई.आर.-64 का 15 क्विंटल तथा सुगंधित धान का 12 क्विंटल 60 किलोग्राम बीज किसानों को प्रदाय किया गया है। सहकारी समिति सिरपुर, बनेरा एवं कटंगी के माध्यम से भी किसानों को बीज का वितरण किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि बीज निगम का बीज प्रमाणित एवं परीक्षण के बाद किसानों को विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जाता है। बीज निगम द्वारा प्रदाय किये गये बीज में अंकुरण न होने या खराब या घटिया होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। 

एक ही परिसर की शालाओं के युक्तियुक्तकरण के बाद 86 अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी
  • 27 जून तक अतिशेष सूची पर प्रस्तुत किये जा सकते है दावे आपत्ति
  • नवीन पदस्थापना के लिए 30 जून को होगी काउंसिलिंग

स्कूल शिक्षा विभाग की एक परिसर में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के युक्तियुक्तकरण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 86 अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। अतिशेष शिक्षकों की सूची जिस किसी भी आपत्ति हो तो वे आगामी 27 तून तक संकुल प्राचार्य के माध्यम से दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। अतिशेष शिक्षकों/कर्मचारियों की रिक्त पदों पर पदस्थापना के लिए 30 जून को दोपहर 12 बजे से शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती विद्यालय बालाघाट में काउंसिलिंग की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने बताया कि एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक शालाओं के युक्तियुक्तकरण के पश्चात एम.एल.बी. संकुल बालाघाट से श्रीमती प्रज्ञा तिवारी, भरवेली संकुल से मनोज कुमार कटरे, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती उषा मुरकुटे, श्रीमती सुनीता पारधी, आर.के. मेश्राम, किरनापुर संकुल से झनकलाल बिसेन, हट्टा बालक संकुल से हरिप्रसाद पटले, सहदेव कौशले, हट्टा कन्या संकुल से श्रीमती मोतेश्वरी बिसेन, शैलेन्द्र सिंह बैस, कुंडामोहगांव संकुल से राजेन्द्र पारधी, भानेगांव संकुल से भीमराव गायकवाड़, राजेन्द्र डोंगरे, रजेगांव संकुल से श्रीमती वीणा पांडे, श्रीमती निर्मला एड़े, रविन्द्र कुमार बोरकर, दुर्गाप्रसाद रहांगडाले, न्यायकर गजभिये, छोटेलाल पटले, लांजी संकुल से पी.एस. चौधरी, कृष्णकुमार मानकर, ज्ञानीराम भंडारकर, श्रीमती ममता ढोक, कारंजा संकुल से जितेन्द्र घोरमारे, प्राण बाबू अगासे, चन्द्रजीत लिल्हारे, मनेरी संकुल से शेषराम भीमटे, भानेगांव संकुल से रतिराम नेवारे, अनिल तरोने, टेमनी संकुल से पीतम कुमार उके, दिलीप कुमार वासनिक, बिरसोला संकुल से मोहनलाल सोनेकर, विजय डोंगरे, वारासिवनी संकुल से श्रभ्मती रूखमणी बिसेन, उमाप्रसाद पटले, श्रीमती नर्मदा रहांगडाले, श्रीमती वर्षा बघेले, श्रीमती गीता बिसेन, श्रीमती सुधा शर्मा व श्रीमती इंदु भगत को अतिशेष घोषित किया गया है। झालीवाड़ा संकुल से कृष्ण कुमार सहारे,  संजय जांगजुड़े, श्रीमती शीला पटले, बकेरा संकुल से राजकुमार मरठे, मेंडकी संकुल से आशिष कुमार बिहारी,  राजकुमार ठाकरे, मिरगपुर संकुल से देवकरण बांगरे, बालक कटंगी संकुल से किसनलाल चौधरी, टी.एल. पटले, डी.के. बट्टी, योगेश बोपचे, यशवंतराव ठाकरे, श्रीमती श्यामा भलावी, त्रिलोक चौधरी, धरमचंद पटले, श्रीमती हेमलता सेलोकर, हेमंत जामदार, कन्या संकुल कटंगी से रवि मेश्राम, महकेपार संकुल से शिवदत्त परते, तिरोडी संकुल से अशोक गजभिये, श्रभ्मती चन्द्रप्रभा जांभुरकर, सालिकराम रहांगडाले, पवन बिसेन, दिलीप कुमार देशमुख, विरेश कुमार पुष्पतोड़े, जराहमोहगांव संकुल से ईशुलाल टेंभरे, गौरीशंकर शरणागत, घनश्याम पाठक, जाम कन्या संकुल से योगराज पटले, गणेश प्रसाद गढ़पाले, अंगद कुमार उके, कृष्ण कुमार भगत, अमोली संकुल से वेदसिंह मर्सकोले, कनकी संकुल से श्रीमती सविता बारमाटे, श्रीमती रामबता टेंभरे, कुमारी याशमीन कुरैशी, नेवरगांव-वा. संकुल से एच.एल. ठाकरे, एम.एस. कुरैशी तथा बिरसोला संकुल से बालचंद मानेश्वर को अतिशेष घोषित किया गया है। एक ही परिसर में संचालित माध्यमिक शाला के युक्तियुक्तकरण के पश्चात भरवेली संकुल से श्रीमती अर्पणा गहलोद, बालक हट्टा संकुल से जे.एस. अड़मे, पंचमलाल मेश्राम, लामता संकुल से एस.के. चौहान, मोहगांव-ध. संकुल से धनीराम पटले तथा बहेला संकुल से एच.आर.धारणे को अतिशेष घोषित किया गया है। इन अतिशेष घोषित कर्मचारियों को रिक्त स्थान वाली शाला में पदस्थापना के लिए 30 जून को आयोजित काउंसिलिंग में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। अतिशेष कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में पदांकन नहीं किया जायेगा। इसी प्रकार अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों का पदांकन एक निकाय से दूसरे निकाय में नहीं किया जायेगा। सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अतिशेष कर्मचारियों का काउंसिलिंग के लिए 30 जून को दोपहर 12 बजे से शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती विद्यालय बालाघाट में उपस्थित रहने के निर्देश दें। 

26 जून को होगा नगर पालिका मलाजखंड के वार्डों का आरक्षण
प्रभारी कलेक्टर श्री तरूण राठी ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2014 के लिए जिले के नगरीय निकाय मलाजखंड के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण करने की तिथि निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए बैहर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एस. परस्ते को विहीत प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका मलाजखंड के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही आगामी 26 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बी.आर.सी. कक्ष बैहर मे की जायेगी।  

सैनिक कल्याण अधिकारी का 25 जून को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 25 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है। वे 25 जून को प्रात: 11 बजे से सर्किट हाउस बालाघाट में जिले में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं उनके आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उनकी समस्याओं को सुनेंगी और निराकरण के लिए कार्यवाही करेंगी। सैनिक कल्याण अधिकारी जिले में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों, सशस्त्र सेना के सैनिक/ भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों की गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने की कार्यवाही करेंगी। इस दौरान वे कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी भी देंगी। 

मलेरिया रोकथाम के लिए कार्यशाला के माध्यम से दी गई जानकारी
  • हाट बाजार में प्रदर्शनी एवं खून जांच कर दी गई मलेरिया की जानकारी

balaghat news
जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनायाा जाता है इसी उदेश्य के तहत राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला मलेरिया विभाग बालाघाट के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला युवा समन्वयक सुनिल कुमार अतुलकर, लेखापाल सी.आर. जंघेला की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एनवायसी स्वयंसेवक को मलेरिया रोकथाम का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यषाला में सी. आर. जंघेला ने कार्यशाला के उद्देश्य को सामने रखते हूए स्वयंसेवको को गांव में कार्यशाला आयोजित कर मलेरिया निरोधक के उपाय ग्रामीणो को बताये एवं बाजार हाट में प्रदर्शनी लगाकर जानकारी देने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय ठाकुर, एनवायसी ईश्वर सौलखे, लवकुमार नगपुरे, वीरेन्द्र भुतांगे,  दिव्या सौलखे, उमाशंकर मासूरकर, कैलाश डेहरे, लक्ष्मण प्रसाद सूलाखे, सुनीता राउत, निशा चौरे, प्रीति पटले, वर्षा पिछोड़े, कुलेश्वर केवड़ा, रामस्वरूप नगपुरे, जागेश्वरी उइके, प्रहलाद पंचेश्वर, बालकृष्ण क्षीरसागर, श्री बिसेन नवचेतना महिला मंडल हट्टा, प्रयास युवा मंडल भेण्डारा, आदर्श युवा मंडल मोहाड़ी, सहित सभी क्षेत्रिय युवा मंडलों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। इसी तरह जिले के विभिन्न विकासखंडो क्रमश: बैहर ब्लॉक के ग्राम बाजार चौक  भंडेरी, करवई, महंतटोला, मेंडकी, परसाटोला. परसवाड़ा ब्लांक के पोण्डी, भीड़ी, पहोरा, पोंगारझोड़ी, लिंगा,.- बिरसा ब्लाक के पिपरटोला, चिजगांव, मानेगांव,  रमगड़ी, सालेवाड़ा, हाट बाजार रमगड़ी. कटंगी ब्लाक के. ग्राम बिसापुर, खमरिया, तिरोड़ी, गोरेघाट, महकेपार, बालाघाट ब्लाक के दहेगड़वा, सिगोंड़ी, पाथरी, सिवनीकला, समनापुर, लामता, मगरदर्रा, मौरिया, फोरमा, नैतरा, खैरलांजी ब्लाक के सिवनघाट, भेंण्डारा, लावनी, आरंभा, मौहाड़ी, के कार्यषाला का आयोजन किया गया। एवं हाट बाजार में पाम्प्लेट्स एवं स्वास्थ विभाग के कार्यकर्ता के द्वारा खून जांच रक्त पट्टी के द्वारा जागरूकता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र से संबंध्द युवा मंडल, समस्त एनवायसी स्वयं सेवक कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ विभाग के मैदानी अमला का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

आधुनिक ई.व्ही.एम. से होंगे नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन
मध्यप्रदेश राज्यव निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 में आधुनिक ई.व्ही.एम. का उपयोग किया जायेगा। इससे 8 पद के लिये निर्वाचन हो सकेगा। आधुनिक ई.व्ही.एम. में कंट्रोल यूनिट के साथ एक समय में 4 बेलेट यूनिट को जोड़ा जा सकेगा। यह मशीन एक समय में 60 उम्मीदवार के निर्वाचन के लिये उपयोग की जा सकती है। लोक सभा एवं विधानसभा में अभी तक उपयोग में ली गई ई.व्ही.एम. से यह ई.व्ही.एम भिन्न है। इसमें निर्वाचन प्रारंभ, समाप्ति का समय, वार्ड का क्रमांक, बूथ क्रमांक, मशीन क्रमांक, उम्मीदवारों की संख्या, डिटेचेबल मेमोरी मॉडयूल एवं इसका क्रमांक, बेटरी पॉवर स्टेटस, प्रिंटिंग, ब्रेल-लिपि वेलेट यूनिट और टेम्पर प्रूफिंग की सुविधा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निर्वाचन की आवश्यकताओं के मद्देनज़र आधुनिक ई.व्ही.एम. को तैयार करवाया गया है। इस ई.व्ही.एम. में एक इण्ड बटन है, जो कि पूर्व के ई.व्ही.एम. में नहीं था

जिले में 108 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 146 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 23 जून 2014 तक 108.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 113 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 146 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 67.5 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

खातों के खुलासे हेतु स्विट्जरलैंड से आग्रह करेंगे : जेटली

$
0
0

arun jaitley minister
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्विट्जरलैंड के बैंकों में मौजूद भारतीयों के 'बेहिसाबी धन'का खुलासा करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सोमवार को स्विस अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। जेटली ने मीडिया से यहां कहा, "जहां तक वहां भारतीयों के मौजूद बेहिसाबी धन से जुड़े बैंक खातों की सूचना मुहैया कराने की बात है, हमें स्विट्जरलैंड प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।"

उन्होंने कहा कि वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के संबंधित अधिकारियों से सूचना साझा करने की प्रक्रिया में शीघ्रता लाने के संबंध में पत्र लिखेंगे।

मिस्र में अल जजीरा के 3 पत्रकारों को कैद

$
0
0

journalist-in-egypt-convicted
मिस्र की एक अदालत ने सोमवार को समाचार चैनल अल जजीरा के तीन पत्रकारों को सात साल कारावास की सजा सुनाई है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कारावास की सजा का ऐलान पीटर ग्रेस्टे, मोहम्मद फाहमी और बाहेर मोहम्मद के लिए किया गया। ग्रेस्ते और फाहमी को सात साल कारावास की सजा जबकि बाहेर को हथियार रखने के आरोप में तीन साल अतिरिक्त कारावास सुनाया गया है। 

अभियोजन पक्ष ने सूबत के तौर पर बीबीसी पॉडकास्ट, ऑस्ट्रेलियाई गायक गोटये के वीडियो सहित कई गैर मिस्री मुद्दे की रिकार्डिग पेश की थी। वहीं बचाव पक्ष की दलील थी कि उन्हें गलती से गिरफ्तार कर लिया गया है और अभियोजन पक्ष एक भी आरोप साबित करने में नाकाम रहा है।

हालांकि, अल जजीरा के एक पत्रकार अब्दुल्ला अल शैमी को 17 जून को स्वास्थ आधार पर रिहा कर दिया गया। उसने बिना किसी आरोप के कारावास में रखे जाने पर 147 दिनों तक भूख हड़ताल की थी।

बंगाल विधानसभा में रेल किराया वृद्धि के खिलाफ प्रस्ताव पारित

$
0
0

bangal-assembly-protest-against-rail-price-hike
बढ़े यात्री रेल किराये और माल भाड़े को तुरंत वापस लेने के लिए लाए गए प्रस्ताव को सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा ने मंजूरी दे दी। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पार्था चटर्जी द्वारा लाए गए प्रस्ताव में कहा गया, "केंद्र सरकार ने हाल में मालभाड़े और यात्री किराये में क्रमश: 6.5 प्रतिशत और 14.2 प्रतिशत की वृद्धि कर एक अभूतपूर्व स्थिति पैदा कर दी। इस वजह से जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे। यह निर्णय करोड़ों भारतीयों का जीवन कष्टकारी बना रहा है।" चटर्जी ने प्रस्ताव में अब तक के सर्वाधिक किराया वृद्धि को अप्रत्याशित और अभूतपूर्व बताया।

विपक्षी दल, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता सूर्य कांत मिश्रा ने प्रस्ताव का समर्थन किया। यह प्रस्ताव एक पत्र के रूप में केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, जिसमें रेल किराया वृद्धि वापस लेने की विनती की गई है। वहीं, किराया वृद्धि के खिलाफ राज्यभर में एक सप्ताह तक आंदोलन चलाने की घोषणा करने वाली सत्तारूढ़ तृणमूल ने सोमवार को दिन में शहर में विरोध रैली निकाली।

वहीं, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा ने शनिवार को सभी 19 जिलों के रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए।

मोदी सरकार का पहला बजट 10 जुलाई को संभव

$
0
0

modi-government-will-produce-first-budget
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला आम बजट 10 जुलाई को पेश हो सकता है। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि संसद का बजट सत्र शुरू होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली केंद्रीय बजट 10 जुलाई को पेश कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, संसद का बजट सत्र सात जुलाई से शुरू होगा। 

रेल बजट आठ जुलाई को पेश किया जाएगा और उसके बाद नौ जुलाई को आर्थिक सव्रेक्षण जारी होगा। पूर्व की सरकार द्वारा पारित अंतरिम बजट की मियाद 31 जुलाई को समाप्त हो रही है। इस अवधि की समाप्ति से पहले संसद द्वारा पूर्ण बजट को मंजूरी मिल जानी चाहिए।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त का इस्तीफा मंजूर

$
0
0

cg-governor-resignation-accepted
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त का इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को मंजूर कर लिया। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली। विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कार्यालय के लिए नियमित व्यवस्था होने तक छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त प्रभार के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को नामित किया है।

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों से इस्तीफे की मांग के बाद पूर्व रक्षा सचिव रह चुके दत्त ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था।

बिहार के सारण में जालसाजी के आरोप में मुखिया गिरफ्तार

$
0
0

bihar map
बिहार के सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के खरवार पंचायत के मुखिया आमिर खां को जालसाजी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सारण जिला के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि गोदना गांव निवासी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने नगर थाना में मुखिया के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था जिसमें मुखिया पर एक निजी बैंकिंग कंपनी और इससे संबंधित अन्य कई कंपनी के निदेशक के नाम पर करोड़ों रुपये के हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था। 

सेमरिया गांव निवासी मुखिया आमिर खां के खिलाफ पुलिस द्वारा किए गए जांच तथा कई लोगों के पूछताछ के बाद मामला सत्य पाया गया और सोमवार को आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बिहार के मोतिहारी, सीवान, पटना, हाजीपुर समेत कई स्थानों पर भी मुखिया द्वारा ठगने की घटना का पता चला है। पुलिस गिरफ्तार मुखिया से पूछताछ कर रही है। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (24 जून)

$
0
0
शिमला शहर को और सुंदर बनाया जाएगा: वीरभद्र सिंह 
  • शहर के जीर्णोद्धार के लिए 30 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाएं 

himachal news
शिमला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने शिमला शहर की पारम्परिक भव्यता के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण की अपनी वचनबद्धता के अनुरूप आज 30 करोड़ रुपये लागत की दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के अन्तर्गत शिमला के विश्व प्रसिद्ध ‘माल रोड’ की सुंदरता को पुन: बहाल किया जाएगा और ब्रिटिश काल में वर्ष 1908 में निर्मित विरासत भवन, टाउन हाल का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस भवन में वर्तमान में नगर निगम शिमला का कार्यालय स्थापित है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया भी मुख्यमंत्री के साथ थे।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के प्राचीन विरासत भवनों के संरक्षण के प्रति वचनबद्ध है और ऐसे भवनों की भव्यता को बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। शिमला माल रोड जीर्णोद्धार परियोजना के तहत केंद्रीय तारघर से लेकर शिमला क्लब तक तथा माल रोड से ऐतिहासिक रिज मैदान की ओर जाने वाली सभी सडक़ों को और बेहतर बनाया जाएगा। सौंदर्यकरण मुहिम के तहत टाउन हाल, दौलत सिंह पार्क और रानी झांसी पार्क का रखरखाव सुनिश्चित बनाया जाएगा और इनके सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। परियोजना के अन्तर्गत उच्च घनत्वयुक्त मैकाडेम तारकोल के साथ ऐतिहासिक रिज मैदान को ‘रिसरफेस’ किया जाएगा और सडक़ के दोनों ओर पत्थरों की नक्काशी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने केंद्रीय तारघर, स्कैंडल प्वाईंट, टाउन हाल के सामने की जगह, रोटरी क्लब के साथ वाली वर्षाशालिका, शेरे पंजाब तथा ओबराय क्लार्क होटल के समीप के स्थान को सुधारने का प्रस्ताव रखा है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि विरासत भवन टाउन हाल के जीर्णोद्धार और संरक्षण के कार्य में भवन के बाहरी संरचना डिज़ाईन में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गेयटी थियेटर, टाउन हाल, स्कैंडल प्वाईंट, रिज स्थित आशियाना, क्राईस्ट चर्च, राज्य पुस्तकालय और चिनार के पेड़ पर प्रकाश की व्यवस्था होने से शिमला शहर के सुंदर स्वरूप के दर्शन हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दोनों परियोजनाओं की डिज़ाईन योजना और नक्शों का निरीक्षण किया। निदेशक, पर्यटन श्री मोहन चौहान ने कहा कि सभी चारदीवारियों के साथ ‘वी’ तथा ‘यू’ आकार की पत्थर की निकासी नालियां निर्मित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, सडक़ के दोनों ओर पत्थर की नक्काशी की जाएगी, बैठने के लिए बैंच, इनसिटू बैंच और रेलिंग सहित प्लेटफार्म निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने खादी भवन, जैन धर्मशाला और स्नो व्हाईट ड्राई क्लीनर के समीप तीन एसकेलेटर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि माल रोड के रिसरफेस से पूर्व ही सभी भूमिगत तारें बिछा दी जाएंगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनारथा, नगर निगम शिमला के महापौर श्री संजय चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यटन श्री वी.सी. फारका, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, नगर निगम आयुक्त श्री अमरजीत सिंह, निदेशक, शहरी विकास कैप्टन जे.एम. पठानिया, पार्षदगण तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान अन्तराष्ट्रीय धरोहर घोषित

himachal news
शिमला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  विश्व धरोहर कमेटी ने हिमाचल प्रदेश के कूल्लू जि़ला में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को अन्तर्राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा प्रदान किया है। दोहा में आयोजित विश्व धरोहर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।  विश्व धरोहर स्थल का दर्जा प्राप्त करने के लिए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य एवं जैव विविधता के संरक्षण के मानकों के अन्तर्गत विश्व के कई अन्य देशों से स्पर्धा थी।मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह निर्णय प्रदेश के वनों, वन्य प्राणी और धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार के सतत् प्रयासों और शानदार प्रदर्शन का परिणाम है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सदैव प्रदेश की पारिस्थितिकी, पर्यावरण और बहुमूल्य वन सम्पदा के संरक्षण के प्रति गंभीर रही है और इस दिशा में कई महत्वपूणर्स कदम उठाए गए हैं। प्रदेश ने हरित पेड़ों के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ प्लास्टिक और पॉलीथिन का न्यूनतम उपयोग सुनिश्चित बनाने के लिए उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पार्क को विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त होने से प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि यह निर्णय से राज्य में ईको-पर्यटन के विकास में मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बहुमूल्य पर्यावरण के संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस निर्णय का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि पार्क के दायरे में रहने वाले परिवारों को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा और उनके अधिकार पूर्ववत् सुरक्षित रहेंगे। भरमौरी ने कहा कि ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क को विश्व धरोहर की संपत्ति की सूची में शामिल करने को भारत से भेजी जाने वाली सूची में राज्य सरकार ने नई दिल्ली में 14 नवंबर, 2005 को हुई बैठक के बाद जनवरी, 2006 में प्रस्ताव दिया था। कई दौर की बैठकों के बाद इस मामले को आगे भेजने पर सहमति बनी और निर्णय लिया गया कि तीर्थन और सैंज अभ्यारणयों को पार्क में शामिल किया जाए। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया अन्य विश्व धरोहरों के अनुरूप इस पार्क का मूल्यांकन किया जाए तथा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के अधिकारों की भी समीक्षा हो। उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर सूची में शामिल भारत का ताजमहल, एलौरा, काजीरंगा नेशनल पार्क, कियोलादियो नेशनल पार्क, मानस नेशनल पार्क, नंदा देवी बायोस्फीयर रिज़र्व और सुंदर वन शामिल हैं।  वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने 1999 में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत इस पार्क को राष्ट्रीय पार्क घोषित किया था। कुल 832 पौध प्रजातियों में से 128 पौध जातियों की 832 प्रजातिया शामिल हैं। ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान पश्चिमी हिमालय की जैव विविधता तथा इनमें  जुजुराणा, मोनाल, बर्फानी तेंदुआ, घोरल, तथा भूरा भालू जैसी स्थानीय प्रजातियां प्राकृतिक रूप से रह रही हैं, जिसके लिए इसे यूनेस्को तथा आई.यू.सी एन. द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

शिमला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  महाधिवक्ता कार्यालय ने आज मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दो लाख एक सौ रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया।महाधिवक्ता श्री श्रवण डोगरा ने अन्य अधिवक्ताओं के साथ इस राशि का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को भेंट किया।  मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई राशि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

गेल के साथ बेहतर समन्वय के लिए उच्च शीर्ष समिति गठित होगी: उद्योग मंत्री

शिमला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  राज्य में उद्योगों एवं घरेलू उपयोग के लिए पाईप के माध्यम से गैस उपलब्ध करवाने के लिए प्रधान सचिव उद्योग की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा ताकि प्रदेश सरकार और भारत गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित बनाया जा सके। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां गेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल, सम्बन्धित उपायुक्त, गेल के महाप्रबन्धक (निर्माण) तथा गेल गैस इण्डिया लिमिटेड के मुख्य आप्रेटिंग आफिसर समिति के अन्य सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक घरानों को प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर वैकल्पिक उर्जा आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैै।उद्योग मंत्री ने कहा कि गेल ने ऊना जिले में नंगल से टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में गैस पाईप लाईन बिछाई है, जिसका अगस्त माह के दौरान औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। प्रदेश सरकार अब बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ तथा परवाणु के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए गैस पाईप लाईन उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है जिससे न केवल प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि औद्योगिक घरानों को उर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सहायता मिलेगी।अग्निहोत्री ने कहा कि गैस पाईप लाईन को बिछाने के लिए राज्य एकल खिडक़ी स्वीकृति प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्वीकृतियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगले चरण में गैस पाईप लाईन के साथ-साथ सीएनजी केन्द्र उपलब्ध करवाने की संभावनाओं का भी पता लगाया जाएगा ताकि परिवहन क्षेत्र को वैकल्पिर्क इंधन उपलब्ध करवाया जा सके।भारत गैस प्राधिकरण लिमिटेड के परियोजना निदेशक श्री आशुतोष कर्नाटक ने कहा कि प्राकृतिक गैस उर्जा का न केवल सस्ता स्त्रोत है बल्कि यह पर्यावरण मित्र भी है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस परियोजना के प्रभावी कार्यान्वयन में गेल राज्य को हर संभव तकनीकी सहयोग देगा।प्रधान सचिव उद्योग श्री आर.डी. धीमान, गेल के महा प्रबन्धक निर्माण श्री पार्था जना तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

मनरेगा के तहत खर्चे 3.31 करोड़: कर्ण सिंह
  • देव सदन में हुई जिला योजना विकास एवं 20-सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक 

कुल्लू, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।      जिला योजना विकास एवं 20-सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक देव सदन में हुई, जिसकी अध्यक्षता बंजार के विधायक कर्ण सिंह ने की। बैठक के दौरान मनरेगा, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना, विभिन्न पेयजल योजनाओं, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, आईसीडीएस, पल्स पोलियो अभियान, पौधारोपण और कई अन्य कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कर्ण सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला में पिछले वित वर्ष के दौरान मनरेगा के तहत कुल 27.88 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए गए और इस वर्ष अभी तक लगभग 3.31 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत पिछले वित वर्ष में 811 लोगों को लाभान्वित किया गया, जबकि चालू वित वर्ष में अभी तक 183 लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इंदिरा आवास योजना में गत वर्ष 422 मकान बनाए गए, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 139 तक पहुंच चुका है। वर्ष 2013-14 में 145 बस्तियों को पेयजल मुहैया करवाया गया, जबकि लक्ष्य 138 बस्तियों का था।  कर्ण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जिला में पिछले वर्ष 102 किलोमीटर सडक़ें बनाई गईं, जबकि इस वर्ष दो माह में 17 किलोमीटर नई सडक़ें बनाई जा चुकी हैं। कुछ विभागों के लंबित विकास कार्यों का कड़ा नोटिस लेते हुए कर्ण सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक के दौरान कुल्लू के विधायक महेश्वर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, समिति के सदस्य सुंदर सिंह ठाकुर, भुवनेश्वर गौड़, बुद्धि सिंह ठाकुर, जय बिहारी लाल और अन्य गैर सरकारी सदस्यों ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुददे उठाए।  जिलाधीश राकेश कंवर, एडीएम विनय सिंह ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट समिति के समक्ष पेश की। 

इस वर्ष एंबुलैंस में हुई 43 डिलीवरी: कंवर
  • पांच माह के दौरान 2525 लोगों को पहंचाया गया अस्पताल

कुल्लू, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।      जिलाधीश राकेश कंवर ने कहा कि 108 नंबर पर उपलब्ध निशुल्क एंबुलैंस सेवा आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस वर्ष पहली जनवरी से 31 मई तक यह एंबुलैंस सेवा आपात परिस्थितियों में घायलों, मरीजों और गर्भवती महिलाओं सहित कुल 2525 लोगों को अस्पताल पहुंचा चुकी है। 43 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी एंबुलैंस में ही करवाई गई हैं। सोमवार को जिला कुल्लू में 108 एंबुलैस सेवा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में इस समय कुल 9 एंबुलैंस सेवारत हैं। पांच माह के दौरान 108 एंबुलैंस सेवा के लिए कुल्लू जिला से कुल 3311 एमरजैंसी कॉल्स की गईं। इन कॉल्स के बाद 108 एंबुलैंस के माध्यम से 2525 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें 549 गर्भवती महिलाओं शामिल थीं।  जिलाधीश ने बताया कि जिले में एंबुलैंस सेवा को और सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों तक यह सेवा कम से कम समय में पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इन एंबुलैंसों के सही रखरखाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसी कड़ी में आनी अस्पताल परिसर में एंबुलैंस स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा और इसके बाद जिले में अन्य स्थानों पर भी इस तरह के स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।  बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा और 108 एंबुलैंस सेवा के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

जिला दण्डाधिकारी ने निर्धारित कीं खाद्य वस्तुओं की दरें

धर्मशाला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला दण्डाधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला श्री सी पालरासू द्वारा हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उनमूलन आदेश, 1977 के अन्र्तगत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला में आवश्यक खाद्य पदार्थों के करों सहित परचून विक्रय दरें निर्धारित की हैं । अधिसूचना जारी करते हुये उन्होंने बताया कि यह दरें पूर्व में निर्धारित दरों के समान रहेंगी।जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला में बिकने वाले मीट, भेड़ व बकरा, 270 रूपये प्रतिकिलो, मुर्गा जीवित 105 रूपये प्रतिकिलो, मुर्गा ब्रायलर, ड्रेस्ड 170 रूपये प्रतिकिलो, मीट सूअर 130 रूपये प्रतिकिलो, मछली ग्रेड एक व दो की दरें मतस्य विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य तथा परचून बिक्री पर 10 प्रतिशत लाभांश के साथ निर्धारित की हैं। होटल/ढाबों में परोसे जाने वाला खाना, सब्जियां इत्यादि में पूरी खुराक दाल सब्जी एवं चावल व चपाती 40 रूपये, विशेष सब्जी, स्पैशल सब्जी आलू-मटर, सफेद चने, राजमाह, आलू-गोबी, पालक, आलू-बैंगन, भर्था और भींडी 30 रूपये प्रति प्लेट, और दाल फ्राई प्रति प्लेट 25 रूपये, मटर  पनीर और पालक पनीर प्रति प्लेट 35 रूपये, चिकन करी व मुर्गा पका हुआ 50 रूपये प्रति प्लेट, मीट पका तरी सहित 70 रूपये प्रति प्लेट, तवा चपाती 3 रूपये प्रति, तंदूरी चपाती 4 रूपये प्रति, परोठा भरा हुआ अचार सहित 15 रूपये, दो पूरी चने सहित 20 रूपये प्रति प्लेट। हलवाई व गवालों द्वारा बेचा जाने वाला दूध 28 रूपये प्रति लीटर, दहीं 35 रूपये प्रतिकिलो, दूध/दही सभी ब्रांड पैकेट पर निर्धारित मूल्य के आधार पर, पनीर खुला दूसरे राज्यों से आयातित एवं स्थानीय 200 रूपये प्रतिकिलो निर्धारित किये हैं। यह दरें पर्यटन विभाग व उनके पास पंजीकृत होटलों व रेस्तरां में लागू नहीं होंगी। जिला में सभी परचून दुकानदारों, होटल/ढाबों के मालिक एवं मछली विक्रेता अपने-अपने व्यापारिक परिसरों में दुकानों के बाहर ग्राहकों की जानकारी हेतु मूल्य सूची प्रदर्शित करेंगे तथा ग्राहक के मांगने पर कैश मेमो देना अनिवार्य होगा।     

अक्षमों को व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

धर्मशाला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग द्वारा अक्षम व्यक्तियों हेतू एकीेकृत योजना सहयोग में दक्षता वृद्धि घटक के अन्र्तगत वर्ष 2014-15 में विभिन्न ट्रेडों में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अस्थि दोष, श्रवण दोष से संबंधित उम्मीदवारों को इलैक्ट्रीशियन, फिटर, वैल्डर, पलम्बर, मकैनिक इलैक्ट्रोनिक्स, ड्राफ्समैन(सिविल), कम्पयूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग एसीसटैंट, सिलाई एवं कटाई, बुनाई एवं कड़ाई व हेयर एण्ड स्किन व्यवयायों में प्रशिक्षण हेतू आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन व्यवसायों में प्रशिक्षण लेने के लिए पात्र उम्मीदवार जिला कल्याण अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला अथवा संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 10 जुलाई से पूर्व आवेदन कर सकते हैं। इन व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतू उम्मीदवार की विकलांगता न्यूनतम 40 प्रतिशत होनी आवश्यक है तथा उनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।  बीपीएल परिवार से संबंधित उम्मीदवारों को चयन हेतू प्राथमिकता दी जाएगी। एैसे उम्मीदवार जो बीपीएल परिवार से संबंधित नहीं हैं उनके माता-पिता या संरक्षक की बार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नादौन (रैल), नैहरन पुखर, शाहपुर, स्वारघाट, सोलन, शमशी, शिमला, मण्डी, अर्की, हमीरपुर, थलौट, नाहन व ऊना में करवाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी विभाग की बेबसाईट ूूूण्ीपउंबींसण्दपबण्पदध्ूमसंितम  पर ली जा सकती है।

पैंशनर 20 अगस्त से पूर्व जमा करवाएं लाईफ सर्टीफिकेट-कोषाधिकारी

धर्मशाला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  20 अगस्त से तक प्रदेश के समस्त पैंशन धारक को अपने दस्तावेज संबंधित कोषागार में जमा करवाना आवश्यक होंगे। यह जानकारी जिला कोषाधिकारी एसएस गुलेरिया ने देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा से संबंधित प्रदेश सरकार के समस्त पैंशनरों एवं परिवारिक पैंशनरों को गत वर्षो की भान्ति अपने जीवन प्रमाण-पत्र, परिवारिक पैंशनधारक पुनर्विवाह/नॉन मैरिज प्रमाण-पत्र, पुन: रोजगार करने व न करने बारे प्रमाण-पत्र, आयकर सीमा में आने वाले पैंशनरों को पैन नम्बर, परिवारिक पैंशनधारक, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र 1 जुलाई से 20 अगस्त के मध्य जमा करवाना आवश्यक होंगे। उन्होंने कहा कि जन्मतिथि प्रमाण-पत्र के लिए पैन कार्ड, दसवीं प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसैंस अथवा वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक प्रमाण-पत्र संलग्न किया जा सकता है।  

‘काव्य पाठ’ प्रतियोगिता का आयोजन 

धर्मशाला, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  आकाशवाणी धर्मशाला द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्त्वाधान में हिन्दी भाषा को आधिकारिक और व्यवहारिक रूप में अधिक से अधिक प्रयोग के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से ‘काव्य पाठ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा उपक्रमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के डॉं. रोशन शर्मा, प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय के राजेन्द्र डोगरा, द्वितीय तथा केन्द्रीय विद्यालय के सुश्री निशा तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री पीयूष चतुर्वेदी ने अध्यक्ष नराकास, मण्डल कार्यालय, पंजाब नैशनल बैंक, धर्मशाला द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि महोदय ने सभी प्रतिभागियों की काव्य रचनाओं को सराहनीय बताया और सफल आयोजन के लिए आकाशवाणी धर्मशाला को बधाई दी। उन्होंने हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम श्रृंखलाबद्ध तरीके से आयोजित किये जाएं ताकि अधिकारी/कर्मचारी और अधिक प्रोत्साहित हों। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आकाशवाणी धर्मशाला के अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि हिन्दी सरल एवं सहज भाषा है।  ऐसे आयोजनों से निश्चय ही राजभाषा को बढ़ावा मिलेगा।मोदी ने अपनी प्रचंड लहर के बाद रेल लहर चला दी। यह बात प्रदेश इंटक के महासचिव व मु य प्रवक्ता कामरेड जगतराम शर्मा ने एक प्रैस ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि  यात्री किराया 14.6 प्रतिशत व माल गाड़ी किराया 6.4 प्रतिशत बढ़ाकर सौ मंहगाई बढ़ाने के लिए 100 प्रतिशत न बर प्राप्त कर लिए। और लोगों को अच्छे दिन लाने की वकालत करते हुुए दिन में ही अन्धेरा कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में लोग मोदी सरकार से किसी प्रकार की आशा न रखें। लोग यह याद रखें कि  चुनाव के दौरान मोदी और भाजपा के लोग मीडिया के द्वारा लोगों को क्या क्या बातें कहते थे। और अब उन सभी बातों से यू टर्न ले लिया है। जगतराम ने आगे बताया कि सरकारी कर्मचारी व प्राईवेट उद्योगों के कर्मचारी इस सरकार से कोई आशा न रखें। क्योंकि यह सरकार पूंजीपतियों बड़े बड़े उद्योगपतियों व अंतराष्ट्रीय कंपनियों की हमदर्द है। लोकसभा के अन्दर यह विपक्ष की भी परवाह करेंगे। श्रमिक  कानूनों को भी पूंजीपतियों के हक में बदलने की कोशिश की जाएगी। देश के सभी मेहनतकश कर्मचारियों व कामगरों को इक्कठे होकर इस सरकार के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा। कामरेड जगतराम ने उन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की भी निन्दा की जो मोदी के कड़े फैसलों को सही ठहराते हैं और वो लोग कांग्रेस पार्टी में रहने के लायक नहीं हैं। जिस प्रकार मोदी ने कहा कि भाजपा मेरी मां पार्टी है उसी प्रकार कांग्रेसी भी कांग्रेस पार्अी को अपनी मां पार्टी समझ और वो अफसरवादी लोग चुनाव के पहले और चुनाव के बाद  उछलकूद करते रहते हैं।

फरद मालिकान की अनुमति को उपमँडल स्तर पर भी हो सकता है आवेदन   
  • लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा सुनिश्चित : उपायुक्त

हमीरपुर, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  राजस्व विभाग के तहत फरद मालिकान की अनुमति के लिए आवेदन अब एसडीएम के समक्ष भी किए जा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला भर से फरद मालिकान की अनुमति को आवेदन करने के लिए लोगों को जिला मुख्यालय का रूख करना पड़ रहा है जिसके चलते ही अब लोगों को फरद मालिकान की अनुमति के लिए आवेदन का प्रावधान उपमंडल स्तर पर उपमंडलाधिकारी के पास भी कर दिया गया है ताकि लोगों के समय तथा किराये की बचत हो सके। उल्लेखनीय है कि शामलात या आबादी टीका में शेयर होल्डरों को बंटवारे इत्यादि में फरद मालिकान की अनुमति की आवश्यकता पड़ती है जिसकी अनुमति पहले जिला स्तर पर उपायुक्त द्वारा दी जाती थी लेकिन अब उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए फरद मालिकान हक की अनुमति के लिए आवेदन उपमंडल स्तर पर करने का प्रावधान भी कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भू-राजस्व संशोधन अधिनियम-2013 के तहत राजस्व अधिकारियों को क्षेत्रीय दौरों के दौरान इंतकाल स्थापित करने की शक्तियां मिलेंगी तथा इच्छुक व्यक्तियों को मौके पर ही सुने जाने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए कार्यालयों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जबावदेही तय की गई है ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके इस के लिए जिला मुख्यालय पर प्रत्येक सोमवार को जनता की समस्याओं के निदान के बारे में समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाती है ताकि लोगों को समयबद्व सेवाएं प्रदान की जा सकें। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि राजस्व विभाग के साथ साथ गा्रमीण विकास विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए भी प्लान तैयार किया गया है तथा नियमित तौर पर ब्लाक स्तर पर विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ साथ पंचायत बाइज विकास कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी इस के लिए विकास खंडों के पंचायत प्रधानों, पंचायत सचिवों, गा्रम रोजगार सेवकों के साथ चर्चा कर वार्षिक उपलब्धियों का आकलन किया जाएगा ताकि निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके।

सर्वशिक्षा अभियान के तहत 12.89 करोड़ व्यय होंगे: अभिषेक जैन

himachal news
ऊना 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला ऊना के विभिन्न सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों पर 12 करोड़ 89 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं, जिनमें से अब तक 10 करोड़ 19 लाख रूपये व्यय किये जा चुके हैं। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सर्वशिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत मार्च तक 42 लाख रूपये की राशि व्यय करके 201 शौचालयों व 112 रैंप का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 259 स्कूलों में इंनसीनरेटर स्थापित करने के मुकाबले मार्च तक 201 स्कूलों में इनसीनरेटर स्थापित कर दिये गये हैं, जबकि 58 का कार्य प्रगति पर है। जिला के सभी 754 स्कूलों में शुद्ध पेयजल और पानी के टैंकों की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा का अधिकार के मापदण्ड के तहत स्कूलों में निर्धारित आवश्यक ढांचागत सुविधाएं सृजित करने के दृष्टिगत जिला के 552 स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं जुटा दी गई हैं, जबकि शेष स्कूलों में केवल चारदीवारी का कार्य शेष है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत एक करोड़ 75 लाख रूपये की राशि 51 विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है, जिसके तहत अब तक 11 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, जबकि 34 का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 13 स्कूलों की मुरम्मत के लिए 31 लाख, 2 स्कूलों में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 9 लाख 45 हजार तथा एक स्कूल में चारदीवारी लगाने के लिए डेढ़ लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला के सभी स्कूलों की आवश्यक मुरम्मत हेतु प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को सूचित करने को कहें ताकि उपयुक्त धनराशि का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध पूरा करने के साथ-साथ अभियान के उद्देश्य की प्राप्ति का भी सर्वेक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  बैठक में जिला परियोजना अधिकारी (एसएसए व आरएमएसए) व प्रिंसीपल डाइट कंवलदीप सिंह, उपनिदेशक उच्च  आरसी तबयाल व प्राइमरी  निर्मला रानी, एसओ राजकुमार कटवाल सहित सर्वशिक्षा अभियान के सभी स्रोत समन्वयकों ने भाग लिया। 

मानसिक अक्षमों के चिकित्सा शिविर लगेगा
  • टांडा से आएंगे चिकित्सक : अभिषेक जैन

ऊना, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  ऊना जिला में प्रेमाश्रम, आश्रय और बाबू जगजीवन राम ट्रस्ट के माध्यम से मानसिक अक्षम व्यक्तियों के कल्याणार्थ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है तथा जिला कल्याण विभाग इन गैर सरकारी संस्थाओं के साथ रेडक्रॉस को भी शामिल करके एक बड़ा चिकित्सा शिविर का शीघ्र ही आयोजन करेगा, जिसमें टांडा मैडिकल कालेज से चिकित्सकों को बुलाया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अन्तर्गत आज यहां लघु सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ऊना, अभिषेक जैन ने दी। राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को कानूनी संरक्षक नियुक्त किये जाते हैं, जोकि उनके भरण-पोषण के साथ-साथ आर्थिक लेन-देन, सम्पत्ति इत्यादि के संरक्षण की भी जिम्मेवारी निभाते हैं। बैठक में कल्याण विभाग के अधिकारियों व गैर सरकारी संस्थानों के सदस्यों ने भाग लिया थे।  अध्यक्षीय अभिभाषण में जिलाधीश ऊना ने बताया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अन्तर्गत जिला कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष 20 प्रमाण-पत्र जारी किये जाते हैं तथा अब तक ऊना जिला में कुल 57 कानूनी संरक्षता प्रमाण-पत्र जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ऊना जिला में मानसिक रूप से अक्षम 160 व्यक्तियों को अपंगता के चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी किये गये हैं, जिनमें ऊना तहसील में 61, हरोली में 31, अम्ब में 46 तथा बंगाणा तहसील में 22 चिकित्सा प्रमाण पत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में अब तक 20 मामलों की छानबीन की गई है, जिसमें से 7 मामलों की औपचारिक्ताएं पूरी कर ली गई हैं, जबकि 14 मामले अपात्र पाये गये हैं। जिनमें अधिकतर की आयु 18 वर्ष पूरी नहीं हुई है। जबकि शेष 140 मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्ति को संरक्षक के माध्यम से सही भरण-पोषण हो रहा है अथवा नहीं। राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल देते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को परामर्श दिया कि जिला में जागरूकता शिविर आयोजित करें तथा प्रत्येक तिमाही में समीक्षा बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, तहसील कल्याण अधिकारी हरोली कुलदीप दयाल, तहसील कल्याण अधिकारी ऊना सरोज पाठक, डाइट के समन्वयक महेन्द्र सिंह, प्रेमाश्रम की सिस्टर वारसा व नीलम व राष्ट्रीय न्यास स्थानीय स्तरीय सदस्य सुरेश कुमार ने भाग लिया। 

मोदी ने अपनी प्रचंड लहर के बाद रेल लहर चला दी

ऊना, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) । मोदी ने अपनी प्रचंड लहर के बाद रेल लहर चला दी। यह बात प्रदेश इंटक के महासचिव व मुख्य प्रवक्ता कामरेड जगतराम शर्मा ने एक प्रैस ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि  यात्री किराया 14.6 प्रतिशत व माल गाड़ी किराया 6.4 प्रतिशत बढ़ाकर सौ मंहगाई बढ़ाने के लिए 100 प्रतिशत नम्बर प्राप्त कर लिए। और लोगों को अच्छे दिन लाने की वकालत करते हुुए दिन में ही अन्धेरा कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में लोग मोदी सरकार से किसी प्रकार की आशा न रखें। लोग यह याद रखें कि  चुनाव के दौरान मोदी और भाजपा के लोग मीडिया के द्वारा लोगों को क्या क्या बातें कहते थे। और अब उन सभी बातों से यू टर्न ले लिया है। जगतराम ने आगे बताया कि सरकारी कर्मचारी व प्राईवेट उद्योगों के कर्मचारी इस सरकार से कोई आशा न रखें। क्योंकि यह सरकार पूंजीपतियों बड़े बड़े उद्योगपतियों व अंतराष्ट्रीय कंपनियों की हमदर्द है। लोकसभा के अन्दर यह विपक्ष की भी परवाह करेंगे। श्रमिक  कानूनों को भी पूंजीपतियों के हक में बदलने की कोशिश की जाएगी। देश के सभी मेहनतकश कर्मचारियों व कामगरों को इक्कठे होकर इस सरकार के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा। कामरेड जगतराम ने उन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की भी निन्दा की जो मोदी के कड़े फैसलों को सही ठहराते हैं और वो लोग कांग्रेस पार्टी में रहने के लायक नहीं हैं। जिस प्रकार मोदी ने कहा कि भाजपा मेरी मां पार्टी है उसी प्रकार कांग्रेसी भी कांग्रेस पार्अी को अपनी मां पार्टी समझ और वो अफसरवादी लोग चुनाव के पहले और चुनाव के बाद  उछलकूद करते रहते हैं।

रेल किराया बढ़ौतरी को लेकर आज युकां देगी  धरना- आदित्य
  • कहा- अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही है केंद्र सरकार 

कुल्लू, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।      युवा कांग्रेस ढालपुर चौक पर बुधवार को धरना प्रदर्शन करेगी। यह धरना प्रदर्शन कें द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर होगा। यह बात मंडी लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नारा दिया था कि अब अच्छे दिन आने वाले हैं और जनता को सब्जबाग दिखाए थे। मंहगाई पर लगाम लगाने की बातें कही थी। लेकिन एक माह में ही सरकार अपने वादों पर विफल होती नजर आ रही है। सरकार ने आते ही रेल किराया मेंं बढौतरी की है और  इसका दोष पूर्व यूपीए सरकार पर लगाया जा रहा है। जनता ने भाजपा सरकार को तभी मत दिए हैं जब उन्होंंने मंहगाई  पर रोक लगाने की  बात कही थी। अब तो जनता ने भाजपा को पूरी तरह से बहुमत दिया है और यह सरकार अपने फैसले खुद ले सकती है। तो इस बार रेल किराया बढौतरी क्यों की गई और पूर्व सरकार को दोषी क्यों बनाया जा रहा है। इससे भाजपा सरकार की करनी व कथनी में अंतर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि  क्या भाजपा जनता को यही अच्छे दिन दिखाना चाहती थी  कि केंद्र में सरकार बनते ही रेल के किराए में बढौतरी कर दी गई है और गैस सिलेंडर में हर माह 10 रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह जनता को बेबकूफ बनाने वाली योजनाएं केंद्र सरकार अख्तियार कर रही है। हर माह 10 रुपए गैस पर बढ़ाने का मतलब है कि एक साल में 120 रुपए बढेगें और पांच में गैस सिलेंडर में 600 रूपए की बढौतरी होगी। भाजपा सरकार ने जनता को यह जोर का झटका धीेरे से देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस  भाजपा की इस तरह की जनविरोधी नीतियों को हरगिज सहन नहीं करेगी। यह जनता के साथ सरासर धोखा है। पहले  चुनाव  के दौरान यह कहा जा रहा था कि मोदी सरकार आने दो सब कुछ ठीक हो जाएगा और अब कहा जा रहा है कि मोदी के पास क्या जादू की  छड़ी है यदि मोदी के पास जादू की छड़ी नहीं थी तो चुनाव के दौरान जनता को बेबकूफ क्यो बनाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की इन जनविरोधी नीतियों को लेकर ढालपुर चौक में  मंडी संसदीय क्षेत्र युवा कांग्रेस बुधवार 11 बजे धरना प्रदर्शन करेगी। 

ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क से तीन गांव किए बाहर- कर्ण सिंह 
  • -विश्व धरोहर बनने से प्रदेश के पर्यटन को लगेेगें चार चांद
  • -सरकार के प्रयास सराहनीय बरतनदारों को दिए जाएगें उनके हक हकूक 

कुल्लू, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।      ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को विश्व धरोहर मिलने से जहां प्रदेश के  अलावा बंजार विस क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं यहां के विधायक कर्ण सिंह की उपलब्धि में एक और इतिहास जुड़ गया है। ग्रेट हिमालयन नेशनल  पार्क को विश्व धरोहर का दर्जा मिलने से विधायक कर्ण सिंह भी गदगद हैं और उनके प्रयास रंग लाए हैं। इस अवसर पर कर्ण सिंह ने कहा कि अब पूरे प्रदेश का नाम जहां विश्व के मानचित्र पर अंकित हो चुका है वहीं बंजार घाटी के विक ास व पर्यटन में चार चांद लगेगें। उन्होंने इसका श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के साथ पूरी सरकार को दे दिया है। इस अवसर पर विधायक कर्ण सिंह ने कहा कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को विश्व धरोहर बनाने में सरकार ने पूरे प्रयास किए थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा आरपी की बैठक में मैंने इस मसले को जोर-शोर से उठाया था और सरकार ने इस पर गंभीरता से कार्य किया है। उन्होंने बताया कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से यहां के प्रभावित तीन गांवों को बाहर कर दिया गया है। जिसमें शुगाड़,शाक्टी व मरौड़ गांव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में इन गांवों के होने से यहां न तो आज तक बिजली पहुंच पाई और न ही सडक़ लेकिन अब यहां क ा अथाह विकास होगा। बिजली भी शीघ्र पहुंचेगी और सडक़ भी इन गांवों तक पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार से इस विषय में बात की गई है कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से जो लोग प्रभावित हैं उनके हक हकूकों को न छीना जाए। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास रहेगा कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से स्थानीय लोगों के हक-हकूक छीन न जाए और इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आश्वासन दिया है कि जनता  के हक हकूकों को नहीं  मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को  विश्व धरोहर का दर्जा मिलने से बंजार घाटी के वे अच्छुए पर्यटन स्थल विक सित होगें जहां तक पर्यटक पहुंच ही नहीं पाएं हैं और विश्व भर के लोग स्वर्ग का नजारा देख पाएगें। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और आस-पास के क्षेत्र भी विकसित होगें। उन्होंने कहा कि बंजार घाटी पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं और अब यहां के पर्यटन में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क एक मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सोझा, जलोड़ी जोत, सरेउलसर,गाडागुशैणी ,बनोगी देउरी व शांघड़ आदि पर्यटन स्थलों को भी विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके अलावा उन्होंने जिला कुल्लू सहित पूरे प्रदेश के लोगों को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को विश्व धरोहर बनने की बधाई भी दी।

रिटेल व्यापार की दशा सुधारने और ढांचे को मजबूत करने की उठी मांग
  • रिटेल ट्रेड के लिए राष्ट्रीय व्यापार नीति और रिटेल रेगुलेटरी अथॉरिटी का हो गठन

himachal news
नई दिल्ली, 24 जून (विजयेन्दर शर्मा) ।  "कृषि के बाद देश में सबसे अधिक रोजग़ार देने वाले क्षेत्र रिटेल व्यापार को मजबूत करने तथा इसके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए अब सरकार रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति बनाये और केंद्र में पृथक रूप से एक आंतरिक व्यापार मंत्रालय का गठन करे "- यह मांग आज से नई दिल्ली में शुरू हुए एक दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन जोर शोर से उठाई गयी! सम्मेलन का आयोजन व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है जिसमें देश के सभी राज्यों के लगभग 200 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेता भाग ले रहे हैं! सम्मेलन की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया ने की ! सम्मेलन में जारी एक चर्चा प्रपत्र में कहा गया है की देश के रिटेल व्यापार की सूरत गत वर्षों में तेजी से बदली है ! वर्ष 2011 के जनसख्यां आंकड़ों के अनुसार देश के नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर में अब 45 त्न पिछड़ा वर्ग, 14 त्न अनुसूचित जाति एवं 5 त्न अनुसूचित जनजाति का योगदान है ! इतनी मात्रा में इन जातियों का आधिपत्य अन्य किसी भी आर्थिक क्षेत्र में नहीं है लिहाजा सामजिक दृष्टि से भी अब रिटेल सेक्टर को प्राथमिकता देने की बड़ी आवश्यकता है और इस लिए अब सरकार को इस क्षेत्र की संरचना को ध्यान में रखते हुए रिटेल सेक्टर के विकास और मजबूती के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति बनानी चाहिए और इस क्षेत्र की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पृथक से एक वित्तीय ढांचे को विकसित किया जाना चाहिए ! कैट ने सुझाव दिया है की क्योंकि सरकारी बैंक छोटे व्यापारियों और कमजोर वर्गों को वित्तीय सहायता देने में बेहद असफल साबित हुए हैं इसलिए नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनियों और कोआपरेटिव बैंकों के ढांचे को मजबूत करते हुए रिटेल सेक्टर को इनके द्वारा वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए ! कैट ने मांग की है की केंद्रीय वित्त मंत्री अगले माह प्रस्तुत होने वाले बजट में इसकी घोषणा करे !सम्मेलन में पारित एक अन्य आर्थिक प्रस्ताव में केंद्र सरकार द्वारा रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई नहीं लाने की घोषणा का स्वागत किया गया है और केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा देश में गुडस एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को जल्द लागू करने के प्रयासों का भी स्वागत किया है !प्रस्ताव में कहा गया है की वर्तमान वैट कर प्रणाली की विसंगतियां व्यापारियों के लिए नासूर बन गयी हैं और देश की कर प्रणाली के सरलीकरण की बेहद जरूरत है! जीएसटी के संभावित प्रारूप के विषय में कैट ने कहा है की सारे देश में एक समान कर कानून, एक अथॉरिटी और एक करीय जीएसटी को ही लागू किया जाए! कैट ने यह भी कहा है की चूँकि कर प्रणाली एक तकनिकी विषय है इसलिए आईएएस की तजऱ् पर ही इडियन टैक्सेशन सिस्टम(आईटीएस) का एक पृथक कैडर बनाया जाये तभी कर प्रणली बेहतर तरीके से देश में काम कर सकेगी !सम्मेलन में आये विभिन्न राज्यों के व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा की देश के रिटेल व्यापार को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सरकार को एक रिटेल रेगुलेटरी अथॉरिटी का भी गठन करना चाहिए ! सम्मेलन कल भी जारी रहेगा जिसमें रिटेल ई कॉमर्स में ऍफ़ डी आई, विभिन्न देशों के साथ होने वाले मुक्त व्यापार समझौतों के देश के व्यापार और उद्योग पर पडऩे वाले प्रभाव. शहरी विकास योजनाओं में व्यापारियों की भूमिका एवं पूर्वोत्तर क्षेत्रों में व्यापारियों को आ रही परेशानियों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी एवं भविष्य की रणनीति तय की जायेगी !
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images