Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

राजनाथ जम्मू पहुचें, 'स्मार्ट फेंसिंग'परियोजना का उद्घाटन करेंगे

$
0
0
rajnath-reached-jammu-to-inaugurate-smart-fencing-project
नई दिल्ली 17 सितंबर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सरहद की निगरानी के लिए दो 'स्मार्ट फेंसिंग'परियोजना के उद्घाटन के लिए सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर पहुंच गए। इन परियोजनाओं को कम्प्रेहेंसिव इंटीग्रेटिड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआईबीएमएस) कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया। राजनाथ सिंह जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। राजनाथ ने रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा,"जम्मू के एक दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो रहा हूं। सीआईबीएमएस के तहत जम्मू सेक्टर में दो पायलट परियोजना का उद्घाटन और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट की अग्रिम इलाकों का दौरा करूंगा।" इन स्मार्ट फेंसिंग परियोजनाओं को जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 5.5 किलोमीटर क्षेत्र में तैयार गया है। यह अपनी तरह की पहली हाईटेक निगरानी प्रणाली होगी, जो जमीन, पानी, हवा और भूमिगत स्तर पर एक अदृश्य इलेक्ट्रॉनिक दीवार का काम करेगी, जिससे सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों को अत्यधिक दुर्गम क्षेत्रों में घुसपैठ रोकने में मदद मिलेगी। सीआईबीएमएस के तहत अत्याधुनिक सर्विलांस टेक्नोलॉजी, थर्मल इमेजर्स, इन्फ्रारेड और लेजर आधारित घुसैपठ अलार्म हैं, जो एक अदृश्य जमीनी चारदीवारी की तरह काम करेंगे। हवाई निगरानी के लिए एयरोस्टेट, सुरंगों के जरिए घुसपैठ का पता लगाने में मदद के लिए ग्राउंड सेंसर, पानी के रास्ते सेंसर युक्त सोनार सिस्टम, जमीन पर ऑप्टिकल फाइबर सेंसर हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम सीमा प्रबंधन प्रणाली को ज्यादा मजबूत बनाता है, जो मानव संसाधन के साथ आधुनिक प्रौद्योगिकी को जोड़कर काम करेगा। अधिकारी ने कहा,"इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम पर आधारित यह आभासी बाड़ भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना होगी।" अधिकारी ने कहा कि सीआईबीएमएस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दुर्गम क्षेत्रों और रिवराइन सीमाओं पर जवानों की गैरमौजूदगी में यह घुसपैठ को रोकने में मदद करेगी।


लाल निशान में खुले शेयर बाजार

$
0
0
share-market-opens-in-red
मुंबई 17 सितंबर, देश के शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 346.51 अंकों की गिरावट के साथ 37,744.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 104.40 अंकों की कमजोरी के साथ 11,410.80 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.83 अंकों की गिरावट के साथ 38,027.81 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.25 अंकों की कमजोरी के साथ 11,464.95 पर खुला।

मोदी का जादू नहीं चलने वाला : गहलोत

$
0
0
no-more-modis-magic-says-gahlot
जयपुर 17 सितंबर, कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चलने वाला है और उनका ग्राफ बहुत तेजी से नीचे आया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राजस्थान दौरे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शाह यहां वसुंधरा राजे सरकार के काम और प्रदर्शन का जिक्र नहीं कर रहे बल्कि मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। गहलोत ने कहा, ‘‘मोदी जी का जादू नहीं चलने वाला। उनका समय गया। उनका ग्राफ बहुत तेजी से नीचे आया है।’’  पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘कोई आश्चर्य नहीं की आने वाले चुनाव में इनका सफाया हो जाए।’  आगामी चुनावों में महागठबंधन की सुगबुगाहट पर गहलोत ने कहा कि देश हित में जनता का कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों पर दबाव बनेगा और उन्हें एक मंच पर आना ही पड़ेगा ताकि फासीवादी खतरों से निपटा जा सके। हालांकि इस बारे में सारी बातचीत अभी शुरुआती चरण में ही है। राफेल विमान सौदे पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस न तो विमान खरीदने के खिलाफ है और न ही वह बिना वजह कोई विवाद खड़ा करना चाहती है बल्कि पार्टी तो इसमें हुए घपले व भ्रष्टाचार की बात कर रही है जिसका जवाब दिया जाना चाहिए। 'अगला चुनाव जीते तो 50 साल तक राज करेंगे’ संबंधी अमित शाह के कथित बयान पर गहलोत ने कहा इसमें निहित्त खतरे को देश और देश की जनता को समझना होगा। गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र की धुरी सत्ता का विकेंद्रीकरण है, लेकिन इस समय देश में दो ही चेहरे (प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष शाह) राज कर रहे हैं। गहलोत ने नोटबंदी को मोदी सरकार का बड़ा घपला बताया।

गुजरात में फेक न्यूज़ अब गंभीर अपराध

$
0
0
fake-news-crime-in-gujrat
आर्यावर्त डेस्क,17 सितम्बर ,2018, गांधीनगर, फेक न्यूज़ की वजह से बढ़ते उहापोह की स्थिति,बिगड़ते सामाजिक सौहार्द ,मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से संज्ञान लेते हुए देश के शीर्ष  न्यायालय ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी राज्यों को इससे निपटने के दिशानिर्देश दिए हैं. गुजरात राज्य ने इस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए फेक न्यूज़ (फ़र्ज़ी ख़बरें ) और मॉब लिंचिंग (भीड़ की हिंसा )को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत गंभीर अपराध मानते हुए तीन साल की सजा का प्रावधान किया है. फेक न्यूज़ की गंभीरता को देखते हुए विगत 4 सितम्बर को वेब न्यूज़ पोर्टल "लाइव आर्यावर्त"ने भी झारखंड की औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर में फेक न्यूज़ पर एक सेमिनार आयोजित कर लोगों से फ़र्ज़ी ख़बरों से सावधान रहने और झांसे में नहीं आने का निवेदन किया था.

दिल्ली में होने जा रहा है राज महाजन का म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘डॉलीवुड नाईट’

$
0
0
कांसेप्ट रहेगा राज महाजन का म्यूजिकल सफ़र
raj-mahajan-music-concert
नई दिल्ली (आर्यावर्त डेस्क) 17 सितम्बर, 2018,   राज महाजन के फैन्स के लिए खुश-खबरी है कि राज महाजन ने अपने अगले म्यूजिक कॉन्सर्ट की घोषणा कर दी है जोकि अक्टूबर 2018 में होगा. प्रोग्राम की तारीख 21 अक्टूबर हो सकती है. कार्यक्रम दिल्ली में किसी ऑडिटोरियम में होगा. ‘डॉलीवुड नाईट’ के नाम से होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट में बॉलीवुड का छौंका भी लगाया जाएगा और कई स्टार्स भी भाग लेंगे. इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में राज महाजन के हिट गानों के सफ़र को दिखाया जाएगा. कॉन्सर्ट मे सुरीले सिंगर राज महाजन के डायरेक्शन में परफॉर्म करेंगे. राज महाजन ने कहा, “इस प्रोग्राम में गानों के साथ थोडा ड्रामा भी रहेगा. डांस की कोरियोग्राफी के लिए कोरेओग्राफर की तलाश जारी है. ज़्यादातर गानों को ओरिजिनल गायक ही परफॉर्म करेंगे. कुछ नए चेहरे और नयी आवाजें भी देखने और सुनने को मिल सकते हैं. प्रोग्राम की थीम ‘राज महाजन की संगीत यात्रा रहेगी. इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में कई जानी-मानी हस्तियाँ भाग लेंगी. जल्द ही प्रोग्राम की तारीख, कलाकारों, सेलेब्रिटी मेहमानों के नामो के बारे में खुलासा कर दिया जाएगा.” 21 अक्टूबर को राज महाजन का जन्मदिन है तो इस बार का राज महाजन का जन्मदिवस कुछ ख़ास रहेगा. आधिकारिक तौर पर राज महाजन के 600 से ज्यादा गाने संगीतकार के तौर पर रिलीज़ हो चुके हैं. साथ ही साथ ‘ओ शिट’ नाम से मशहूर कॉमेडी वेब-सीरीज के मुख्य किरदार भी है राज. नेशनल टीवी पर पहले राज महाजन का टॉक-शो ‘म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन’ हर रविवार को प्रसारित होता था  ‘डॉलीवुड नाईट’ का आयोजन इवेंट कंपनी मोक्ष इवेंट द्वारा क्या जाएगा जोकि मोक्ष म्यूजिक कम्पनी का ही एक भाग है

विशेष आलेख : संघ की बुनियादी सोच का अनुष्ठान

$
0
0
rss-and-basik-thought
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का आज से दिल्ली के विज्ञान भवन में तीन दिन का विचार अनुष्ठान शुरू हो रहा है। ‘भविष्य का भारतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का दृष्टिकोण’ विषयक इस अनुष्ठान में राष्ट्रीय मुद्दों पर संघ के विचारों, उसके नजरिये एवं कार्यक्रमों को प्रकट किया जायेगा। जिसमें उससे वैचारिक मतभेद रखने वाले चिन्तकों, राजनेताओं, समाजसुधारकों एवं धर्मगुरुओं को भी आमन्त्रित किया गया है। सर्वविदित है कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार मूल रूप से संघ की नीतियांे एवं विचारों की सरकार है। यह सरकार संघ के राष्ट्रवाद और देश प्रेम की परिकल्पना को आकार दे रही है, जिस पर विरोध एवं विवाद के धुंधलके अक्सर रहे हैं। लेकिन संघ एवं भाजपा सरकार ने संघ का विरोध करने वाले लोगों, विचारकों, राजनीतिक दलों को अपनी नीतियों, कार्यक्रमों एवं राष्ट्रवाद की परिकल्पना के यथार्थ से परिचित कराने का निरन्तर प्रयत्न किया है, विभिन्न विरोधी विचारधाराओं के साथ सामंजस्य बनाकर चलने का प्रयत्न भी किया है और आयोज्य विचार-अनुष्ठान उसी दिशा में आगे बढ़ने का एक सकारात्मक प्रयत्न है। निश्चित ही इससे संघ को लेकर एक नया वातावरण बनेगा। 

संघ के बुनियादी पत्थर पर भारत के नव-निर्माण का सुनहला भविष्य लिखा गया था। इस लिखावट का हार्द था कि हमारा भारत एक ऐसा राष्ट्र होगा जो शक्तिशाली होने के साथ-साथ भारतीय मूल्यों का जीवंत स्वरूप होगा। जहां न शोषक होगा, न कोई शोषित, न मालिक होगा, न कोई मजदूर, न अमीर होगा, न कोई गरीब। सबके लिए शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा और उन्नति के समान और सही अवसर उपलब्ध होंगे। आजादी के सात दशक बीत रहे हैं, अब साकार होता हुआ दिख रहा है संघ के द्वारा जागती आंखों से देखा गया वह स्वप्न। अहसास हो रहा है स्वतंत्र चेतना की अस्मिता का। अब बन रहा है नया भारत।  साल 1925 में दशहरे के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। सांप्रदायिक हिंदूवादी, फासीवादी और इसी तरह के अन्य शब्दों से पुकारे जाने वाले संगठन के तौर पर आलोचना सहते और सुनते हुए भी संघ परिवार को कई दशक हो चुके हैं। दुनिया में शायद ही किसी संगठन की इतनी आलोचना की गई होगी जितनी संघ की गई है। अपनी साफ नीतियों एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के कारण ही वह अक्षुण्ण है, हर संकट को पार कर अपनी उपयोगिता एवं प्रासंगिकता सिद्ध कर पाया है। संघ के खिलाफ लगा हर आरोप हर बार पूरी तरह कपोल-कल्पना और झूठ साबित हुआ है। ऐसे कई मौके आये हैं जब संघ ने बिना किसी भेदभाव के अपने मूल कर्तव्यों का पालन करते हुए लोगों की सहायता की है चाहे वह भूकंप का समय हो या फिर भयंकर बाढ़ का। चाहे वह समय युद्ध का हो या राजनीतिक अस्थिरता का। संघ ने देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

rss-and-basik-thought
संघ के स्वयंसेवकों ने अक्टूबर 1947 अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए लड़ाई में प्राण दिए थे। विभाजन के दंगे भड़कने पर, पाकिस्तान से जान बचाकर आए शरणार्थियों के लिए 3000 से ज्यादा राहत शिविर लगाए थे। 1962 के युद्ध के दौरान सेना की मदद के लिए देशभर से संघ के स्वयंसेवक जिस उत्साह से सीमा पर पहुंचे, उसे पूरे देश ने देखा और सराहा। जवानों की मदद में पूरी ताकत लगा दी। सैनिक आवाजाही मार्गों की चैकसी, प्रशासन की मदद, रसद और आपूर्ति में मदद, और यहां तक कि शहीदों के परिवारों की भी चिंता उसने की। संगठन की शक्ति एवं अनुशासन के कारण ही जवाहर लाल नेहरू को 1963 में 26 जनवरी की परेड में संघ को शामिल होने का निमंत्रण देना पड़ा। कश्मीर के विलय में उपस्थित बाधाओं को दूर करने में भी संघ की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पाकिस्तान से युद्ध के समय लालबहादुर शास्त्री को भी संघ याद आया था। दादरा, नगर हवेली और गोवा के भारत विलय में संघ की निर्णायक भूमिका थी। 1975 से 1977 के बीच आपातकाल के खिलाफ संघर्ष और जनता पार्टी के गठन तक में संघ की भूमिका की याद अब भी कई लोगों के लिए ताजा है। 

भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, शिक्षा भारती, स्वदेशी जागरण मंच, विद्या भारती, संस्कार भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, लघु उद्योग भारती, विश्व संवाद केंद्र-ये संघ से जुड़ी संस्थाएं भारतीय संस्कारों को शिक्षा, सेवा, परोपकार, राष्ट्रवाद के साथ जोड़े रखती हैं। अकेला सेवा भारती देश भर के दूरदराज के और दुर्गम इलाकों में सेवा के एक लाख से ज्यादा काम कर रहा है। लगभग 35 हजार एकल विद्यालयों में 10 लाख से ज्यादा छात्र अपना जीवन संवार रहे हैं। 1971 में ओडिशा में आए भयंकर चक्रवात से लेकर भोपाल की गैस त्रासदी तक, 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों से लेकर गुजरात के भूकंप, सुनामी की प्रलय, उत्तराखंड की बाढ़ और कारगिल युद्ध के घायलों की सेवा तक - संघ ने राहत और बचाव का काम हमेशा सबसे आगे होकर किया है। भारत में ही नहीं, नेपाल, श्रीलंका और सुमात्रा तक में उसने सहायता एवं सेवा को बढ़-चढ़कर करके मानवता के अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किये हैं। 

संघ की समूची सोच के केन्द्र में हिन्दुत्व का मुद्दा जुड़ा रहा है। इसके राष्ट्रवाद का इसे पर्याय कहा जा सकता है। अक्सर इस मुद्दे को लेकर गलतफहमियां भी पनपती रही है और कभी-कभी हिन्दुत्व व भारतीयता एक-दूसरे के आमने-सामने भी खड़े होने की स्थिति में आते रहे हैं। संघ के विचारक इसमें भेद स्वीकार नहीं करते हैं और मानते हैं कि भारत का उद्गम ही हिन्दुत्व के सूत्र से बन्धा हुआ है। संघ ने भारत को सशक्त बनाने के लिये अपनी मौलिक विचारधारा के बावजूद विरोधी विचारधाराओं को भी साथ लेकर चलने का प्रयास किया है, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा नीत सांझा सरकार बनी थी तो उसमें दो दर्जन के लगभग राजनीतिक दल शामिल थे और इनमें से शिवसेना जैसी पार्टी के अलावा शेष सभी दलों की विचारधारा भाजपा से किसी भी स्तर पर मेल नहीं खाती थी। यहां तक कि अकाली दल से भी नहीं। बाद में 1999 में जब श्री वाजपेयी की पुनः सरकार स्थापित हुई तो उसमें प. बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेता सुश्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं और दक्षिण भारत की द्रविड़ संस्कृति मूलक वे पार्टियां भी शामिल हुईं जो हिन्दुत्व के सिद्धान्त को नकारते हुए ही सामाजिक न्याय के सिद्धांत के बूते पर अपनी हैसियत में आई थीं। जो इस बात का प्रतीक है कि संघ की विचारधारा का विरोध करने वाले लोग भी उसके विचारों को कहीं न कहीं मान्यता देते हैं। 

असल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विलक्षण एवं अनूठा संगठन है, प्रशिक्षण की ऐसी प्रयोगशाला है जिसमें प्रशिक्षण लेकर स्वयंसेवक विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करते हैं उनमें से राजनीति भी एक है। संघ का मानना था कि राम मन्दिर का सम्बन्ध भारत की राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा हुआ हैै। यह स्वीकार करने से कोई गुरेज नहीं कर सकता कि राम मन्दिर आन्दोलन हिन्दुत्व का ही ध्वज प्रवाहक था। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे राष्ट्रीय आन्दोलन कहा था। आशा की जानी चाहिए कि संघ अपने इस विचार-अनुष्ठान के माध्यम से विरोधियों की शंकाओं का निवारण करेगा। संघ अपनी खिड़कियां खोल रहा है ताकि संघ की ताजा खुशबू को महसूस करते हुए हम भारत को मजबूत बना सकें। संघ प्रमुख मोहन भागवत हिंदू, हिन्दुत्व से लेकर राष्ट्र की अवधारणा तक बने भ्रम और आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरु और विद्वानों को इसलिए शामिल किया गया है ताकि संघ को लेकर बने तमाम भ्रम दूर किए जा सकें। संघ का मानना है कि प्रबुद्ध वर्ग राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर संघ का दृष्टिकोण जानने को उत्सुक है, इसलिए समसामयिक विषयों पर इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख अपने विचार सबके सामने रखेंगे। पिछले दिनों आरएसएस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी नागपुर में संघ मुख्यालय पर संबोधन के लिए आमंत्रित किया था। सिर्फ भागवत ही क्यों, इसी जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज केटी थॉमस ने केरल के कोट्टायम में संघ प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा था, ‘संविधान, लोकतंत्र और सेना के बाद आरएसएस की वजह से ही देश में लोग सुरक्षित हैं।  विरोधों एवं विवादों के बीच हमने देखा है कि संघ की सोच का नया भारत निर्मित हो रहा है। भाजपा के शासनकाल में यह संकेत बार-बार मिलता रहा है कि हम विकसित हो रहे हैं, हम दुनिया का नेतृत्व करने की पात्रता प्राप्त कर रहे हैं, हम आर्थिक महाशक्ति बन रहे हैं, दुनिया के बड़े राष्ट्र हमसे व्यापार करने को उत्सुक हंै, महानगरों की बढ़ती रौनक, गांवों का विकास, स्मार्ट सिटी, कस्बों, बाजारों का विस्तार अबाध गति से हो रहा है। भारत नई टेक्नोलॉजी का एक बड़ा उपभोक्ता एवं बाजार बनकर उभरा है-ये घटनाएं एवं संकेत शुभ हैं। आज भारतीय समाज आधुनिकता के दौर से गुजर रहा है। इन सब स्थितियों के बावजूद सात दशक की आजादी का आकलन करते हुए हमें इन रोशनियों के बीच व्याप्त घनघोर अंधेरों पर नियंत्रण तो करना ही होगा तभी भारत को पूर्ण विकसित एवं शक्तिशाली अखण्ड राष्ट्र बना सकेंगे, तभी आजादी को सार्थक दिशा दे पायेंगे। इस दृष्टि से संघ का विचार अनुष्ठान एक मील का पत्थर साबित होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।

संघ रूपी उजाले को छीनने के कितने ही प्रयास हुए, हो रहे हैं और होते रहेंगे। उजाला भला किसे अच्छा नहीं लगता। आज हम बाहर से बड़े और भीतर से बौने बने हुए हैं। आज बाहरी खतरों से ज्यादा भीतरी खतरे हैं। आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद की नई चुनौतियां हैं। लोग समाधान मांग रहे हैं, पर गलत प्रश्न पर कभी भी सही उतर नहीं होता। हमें आजादी प्राप्त करने जैसे संकल्प और तड़प उसकी रक्षा करने के लिए भी पैदा करनी होगी। जब तक लोगों के पास रोटी नहीं पहुँचती, तब तक कोई राजनीतिक ताकत उसे संतुष्ट नहीं कर सकती। रोटी के बिना आप किसी सिद्धांत को ताकत का इंजेक्शन नहीं दे सकते। 125 करोड़ के राष्ट्र को संघ रूपी रोशनी कह रहा है कि मुझे आकाश जितनी ऊंचाई दो, भाईचारे का वातावरण दो, मेरे सफेद रंग पर किसी निर्दोष के खून के छींटे न लगें, आंचल बन लहराता रहे। मेरी धरती के टुकड़े न होने दें, जो भाई-भाई के गले में हो, गर्दन पर नहीं। मूर्ति की तरह मेरे राष्ट्र का जीवन सभी ओर से सुन्दर हो।  जन भावना लोकतंत्र की आत्मा होती है। लोक सुरक्षित रहेगा तभी तंत्र सुरक्षित रहेगा। लोक के लिए, लोक जीवन के लिए, लोकतंत्र के लिए जरूरत है कि उसे शुद्ध सांसें मिलें। लोक जीवन और लोकतंत्र की अस्मिता को गौरव मिले। इसी सन्देश में संघ के विचार-अनुष्ठान की सार्थकता निहित है। 


(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
फोनः 22727486, 9811051133

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितंबर

$
0
0
सहकारिता से करें सपने साकार :— श्रीमती उषा सक्सेना

sehore news
सीहोर ।  जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर के तत्वाधान में महिला सहकारी संगोष्ठी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सहयोग से ग्राम खण्डवा व सिराड़ी में श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के मुख्य आतिथ्य में श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर की अध्यक्षता में श्रीमती प्रीति सक्सेना पार्षद सीहोर, श्रीमती लीलादेवी लोधी, श्रीमती पूनम शाक्य पार्षद सीहोर, श्रीमती लीलादेवी परमार, श्रीमती नमिता ठाकुर के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया । अतिथियों का स्वागत ग्राम की महिलाओं द्वारा पुष्पमाला से व श्री सुरेश गौर प्रशासक,श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ, श्री रामसिंह वर्मा पर्यवेक्षक,श्री अखलेश कुमार मण्डलोई, श्री रामकुमार मण्डलोई, श्री जगदीश, दीपक कुमार मण्डलोई, श्री शिवप्रसाद जमलिया संस्था प्रबंधक, श्री घनश्याम मण्डलोई  तथा ग्राम सिराड़ी में श्री गुलाब सिंह गौर संस्था प्रबंधक सिराड़ी, श्री रघुवीर सिंह दुग्ध संस्था सचिव द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाकि सहकारिता के माध्यम से मानव के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक विकास के लिए कृषि क्षेत्र, बैंकिग क्षेत्र विपणन क्षेत्र, उपभोक्ता ऋण कल्याण आदि लघुउधोग क्षेत्र, सेवा के क्षेत्र, आदि अनेक क्षेत्रों में विकास का उपक्रम किया जा रहा है। सहकारिता जीने की कला है, जिसके माध्यम से सहकारी संस्थाओं के सदस्य प्रत्यक्ष रूप से एवं उनसे सम्बंधित अन्य लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होते हैं । समानता प्रजातंत्रिक मूल्यों पर आधारित परस्पर सहयोग से सबका विकास सहकारिता का मूल मंत्र है। इसी बड़ती मंहगाई को ध्यान में रखते हुए यदि कोई एक व्यक्ति आवश्यकता की वस्तु खरीदता है तो वह समय पर आर्थिक अभाव के कारण नहीं खरीद सकता । समिति के माध्यम से 21 व्यक्ति एक—एक वस्तु या सामान क्रय करेंगे, तो सबके उपयोग की वस्तु खरीद सकते हैं । अत: आप सहकारिता के माध्यम से अपने तथा अपने परिवार के सपने साकार कर सकते हैं । इस अवसर पर श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिला बहनों को सम्बोधित करते हुए कहाकि हमारा सपना तभी सच होगा जब परस्पर सहकार और सहयोग से हम मानव पूंजी निर्माण में अपना सहयोग दे विभिन्न कलाओं की जानने वाली माता बहने अपने बच्चों को सिखाऐं जिससे ग्राम के बच्चें छोटी—छोटी आवश्यक वस्तुओं के लिए शहर की ओर न बड़े जैसे खेल, शारीरिक व्यायाम, कसरत, कृषि सम्बधी कार्य आदि कार्य करने की निशुल्क ग्राम कें व्यवस्था होनी चाहिए । आज सहकारिता के माध्यम से कर सकते हैं । सहकारिता का अर्थ है मिलजुल कर कार्य करना । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा म. प्र. शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के साथ—साथ जिला सहकारी संघ के मुख्य उद्देश्य, सहकारी सिद्धांत, सहकारिता के सात रंगो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

खुदाई के दौरान प्राप्त आभूषण व सिक्कों को शासननिधि के रूप में किया अर्जित
भारतीय भू.निखात निधि अधिनियम के अन्तर्गत हुई कार्यवाही
जिले में दो अलग.अलग स्थानों पर ग्रामीणों को खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से सोने के आभूषण एवं चांदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने भारतीय भू.निखात निधि अधिनियम 1878 एवं मण्प्र भू. निहित अधिनियम 1964 में दी गई शाक्तियों का उपयोग करते हुए खुदाई में प्राप्त आभूषण व सिक्के शासन निधि के रूप में अर्जित कर लिए गये हैं। जिले की बुदनी तहसील अन्तर्गत ग्राम नांदनेर निवासी श्री दीपक सिंह पिता श्री रघुनाथ को मकान निर्माण के दौरान खुदाई करते हुए तांबे के पात्र में गहने मिले। इसी प्रकार सीहोर तहसील के ग्राम मुंगावली निवासी बाबूलाल पिता रामगोपाल राठौर को खेत में ट्रेक्टर से पिलाऊ करते समय चांदी के 12 सिक्के मिले हैं। प्रकरण के संबंध में भारतीय भू.निखात निधि अधिनियम 1878 कर धाराओं एवं तत्संबंधी मण्प्रण् भू.निहित निधि 1964 के नियम 4 के अन्तर्गत उक्त दोनों तहसीलदारों द्वारा विहित स्थलों का निरीक्षण कर दावेए आपत्तियां अधिसूचना जारी की गई। लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं होने पर चांदी के सिक्के एवं सोने के आभूषण धारा 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत शासकीय  कोषालय में जमा करा दिए गए हैं।

स्वीप प्लान अन्तर्गत हुई प्राचार्यो की बैठक

sehore news
मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अन्तर्गत सीहोर विकासखंड के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी आरण्केण् बांगरेए आवासीय प्रिंसिपल आलोक शर्माए पचामा प्राचार्य अनिता बड़गुर्जरए माधव यादवए प्रदीप नागिया उपस्थित थे। इस अवसर नोडल अधिकारी आलोक शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के विषय में विस्तार से बताया।इस विषय मे स्कूल स्तर पर होने वाली गतिविधियों रंगोलीए भाषणए पोस्टरए गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विकास खंड अधिकारी आरण्केण् बांगरे ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में  स्वीप के संदर्भ में साक्षरता क्लबए निर्वाचन पाठशाला की गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। हाई स्कूल प्रिंसिपल अनिता बड़गुर्जर ने पालकों को मतदान हेतु  कलावा बांधने का सुझाव दिया।इस अवसर पर शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

जिले में पांच अत्याधुनिक सिलाई सेंटर प्रारंभ , सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बने रोजगार का जरिया  

sehore news
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन  सीहोर के अन्तर्गत 5 सिलाई सेंटरों की स्थापना की गई है। सीहोर जिले के बुधनीए इछावरए नसरुल्लागंजए आष्टा और सीहोर विकासखण्ड में अत्याधुनिक सिलाई सेंटर कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े व जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में स्थापित किये गये हैं। सिलाई सेंटरों में आसपास की स्वसहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से विकास खंड में संचालित सिलाई सेंटर में 250 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया साथ ही प्रत्येक ब्लॉक में अत्याधुनिक सिलाई सेंटर की स्थापना की गई है। सिलाई सेंटरों  में आसपास के 60 ग्रामों से लगभग 250 महिलाएं गणवेश बनाने का कार्य कर रही हैं। प्रत्येक महिला 250 से 300 रुपये की आमदनी प्रतिदिन प्राप्त कर रही है।

एडीएम ने दी मतदान संबंधी जानकारीए नपाध्यक्ष ने दिलया मतदाताओं को संकल्प

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अन्तर्गत नगरपालिका सीहोर की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई जो महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रारंभ होकर रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन बस स्टैंड पर पहुंची। । रैली में सैकड़ों महिलायें शामिल हुई।  रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा द्वारा मतादाता जागरुकताअभियान के संबंध में शपथ दिलाई गई। साथ ही एडीएम श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं को निष्पक्ष मतदान एवं जागरुकता के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव द्वारा भी मतादाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। शहरी विकास नगरीय निकाय नोडल अधिकारी श्री कमलेश शर्मा ने स्पीव प्लान एवं व्हीव्हीपीटी मशीन की जानकारी दी।इस अवसर पर नगरपालिका सहाण्यंत्री श्री दीपक शर्माए नोडल अधिकारी श्री योगेश राठीए एमसीएमसी श्रीमती रूपाली सहित नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित थे।

मीडियाकर्मियों को प्राधिकार पत्र जारी करने हेतु निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी परिपत्रानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मीडियाकर्मियों के प्राधिकार पत्र जारी किया जाना है। इसके लिए संस्था का नियुक्त पत्र एवं चार पासपोर्ट साईज फोटो एक सप्ताह में जिला जनसंपर्क कार्यालय में जमा करायें।

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

चुनाव को स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये गये है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से सीहोर तहसील में प्रभावशील हो गया है। सीहोर तहसील में अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्स्थी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशानुसार धारा 144 के अन्तर्गत तहसील कार्यालय के संपूर्ण परिसर में जुलूसए धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। तहसील कार्यालय परिसर में 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगेए यह आदेश क्षेत्र में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों तथा अस्थायी तौर से आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों पर लागू होगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा सकेगी। यह प्रतिबंधात्मक आदेश शासकीय अधिकारियोंए कर्मचारियोंए अभिभाषकों एवं शासकीय कार्य में लगाये गए सुरक्षा बलों तथा पुलिसकर्मियों पर प्रभावशील नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये गए हैं जो 13  नबंवर 2018 सायं 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

गणेशोत्सव में लगाई गई स्वास्थ्य योजनाओं की प्रदर्शनी

सीहोर के ऐतिहासिक चिंतामण भगवान गणेश मंदिर परिसर में 10 दिवस तक संचालित गणेशोत्सव मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रसार-प्रचार हेतु जनजागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी जिला आई.ई.सी.विंग तथा ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्यू.द्वारा दर्शनार्थियों का दी जा रही है। प्रदर्शनी में कुछ आवश्यक दवाएं भी स्टाॅल पर रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी में भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना,जननी सुरक्षा योजना,राज्य बीमारी सहायता योजना,मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम,मिशन परिवार विकास कार्यक्रम,राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण,कुष्ठ उन्मूलन,एड्स नियंत्रण कार्यक्रम सहित समस्त योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री पाम्पलेट का भी वितरण किया जा रहा है। वहीं प्रदर्शनी में सेवाएं दे रहे एएनएम/एम.पी.डब्ल्यू. के द्वारा आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है। गणेश मंदिर मंे विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी पहली बार लगाई गई है जिससे दर्शनार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो रही है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितंबर

$
0
0
मुख्यमंत्री जी आज विदिशा आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 18 सितम्बर मंगलवार को विदिशा आएंगे। मिनिट टू मिनिट प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री जी मंगलवार की सांय साढे चार बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर विदिशा के एसएटीआई में बनाए गए हेलीपैड स्थल पर 4.50 बजे पहंुचेंगे। इसके पश्चात अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी सांय 6.15 बजे विदिशा से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

विदिशा मेडीकल काॅलेज का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चैहान करेंगे
मेडीकल काॅलेज से संलग्न अस्पताल की क्षमता 750 बिस्तरो की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज 18 सितम्बर को विदिशा जिला मुख्यालय पर आधुनिक मेडीकल काॅलेज का लोकार्पण करेंगे। मेडीकल काॅलेज के नवनिर्मित भवन में 750 बिस्तर होंगे। गंभीर मरीजों के उपचार के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विशिष्ट गहन चिकित्सा इकाईयां है। साथ ही इन गहन चिकित्सा इकाईयों में दस चिकित्सक 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे। विदिशा मेडीकल काॅलेज के लिए मेडीकल काउंसिल आफ इंडिया द्वारा 150 प्रवेश क्षमता के साथ चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ कराने की अनुमति प्रदान की गई है। प्रथम बैंच के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लगभग तीन वर्ष उपरांत चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न संकायों में पोस्ट ग्रेजुएट उपाधि और डिप्लोमा कोर्स आरंभ होंगे। चिकित्सा महाविद्यालय में माडयूलर आपरेशन थियेटर तथा ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है। मेडीकल काॅलेज के आरंभ होने से न केवल विदिशा बल्कि अशोकनगर, रायसेर, गंजबासौदा, सिरोंज, लटेरी, गुना और बीना के गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज की सुविधा होंगी। मेडीकल काॅलेज के बाह्य चिकित्सा विभाग से लगभग दो हजार बीमार व्यक्तियों को प्रतिदिन उपचार की सुविधा मिलेगी।

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय स्वशासी चिकित्सा. महाविद्यालय का लोकार्पण आज

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम मंगलवार को सायं चार बजे से खेल परिसर विदिशा में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान लोकर्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर करेंगे। राज्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) श्री शरद जैन, उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय, गंजबासौदा विधायक श्री निशंक जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

अनुपस्थित अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उक्त बैठक मंे अनुपस्थित अधिकारियो को उन्होंने शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे हुई उक्त बैठक में आकांक्षी जिले के तहत चिन्हित 308 गांवों में कृषि, उद्यानिकी, खाद्य, पशु चिकित्सा सहित अन्य विभागों के द्वारा सम्पादित किए गए कार्यो की जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में सर्वाधिक मामले बैंको से संबंधित होने पर असंतोष जाहिर करते हुए लीड़ बैंक आफीसर को सख्त हिदायत पूर्ण निर्देशों में उन्होंने कहा कि सभी बैंको की शाखावार लंबित प्रकरणों का निराकरण आगामी शनिवार तक शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर कलेक्टेªट परिसर में निराकरण हेतु शिविर आयोजित करने पर बल दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण अभियान के तहत क्रियान्वित कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को अभियान के साथ टाइअप किया गया है उन विभागों के कार्यो की उपलब्धियां स्पष्ट परलिक्षित हो। उन्होंने विभागवार क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारियां मय फोटाग्राफ सहित बेवसाइट पर अपलोड करने के निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा अभियान की उपलब्धि का जायजा वेबपोर्टल के माध्यम से लिया जाता है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जिलाधिकारी और उनके अधीनस्थ अमले को सचेत करते हुए कहा कि चुनाव को दृृष्टिगत रखते हुए अधिकारी और कर्मचारी अपडाउन प्रवृत्ति को त्यागे। उन्होंने मुख्यालय पर निवास पते की वर्तमान जानकारी अपर कलेक्टर को लिखित दर्ज कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अनुपस्थित जिन अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है उनमें मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षक यंत्री श्री जोसके पुंजात, आरडीएस के महाप्रबंधक, एनएचएआई के महाप्रबंधक, पीएमजीएसबाय के महाप्रबंधक श्री आरके गुप्ता और जिला विपणन अधिकारी श्री नीरज भार्गव शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अधिकांश मतदान केन्द्र शासकीय स्कूलों में बनाए गए है अतः सभी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के तहत वैधानिक बिजली के कनेक्शन लेेने की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। ततसंबंध में उन्होंने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के डीई श्री अंकुर सेठ को भी निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने जिलाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता फोरम दल का गठन किया जाना है। उक्त कार्यवाही दो दिवस के भीतर पूर्ण कर प्रतिवेदन स्वीप के नोड्ल अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आदर्श आचरण संहिता का पालन शत प्रतिशत कराया जाएगा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रदर्शित ना हो का विशेष ध्यान अधिकारी दें। सम्पत्ति विरूपण के तहत जिले में जारी कार्यवाही को और तीव्र करने पर उन्होंने बल दिया। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

स्वजल योजना के मापदण्डों से अवगत हुए

नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति हेतु स्वजल योजना संचालित की जा रही है उक्त योजना के मापदण्डों से पंचायत प्रतिनिधियो को अवगत कराने के उद्वेश्य से आज कलेक्टर श्री केव्ही सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, ग्यारसपुर एसडीएम आयएएस, श्री विवेक कुमार के अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गौरव जैन ने ग्रामीण बसाहटों में स्वजल योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हेतु निर्धारित मापदण्डोें पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वजल योजना सौलर सिस्टम से संचालित होगी। एक ग्राम पंचायत में आवश्यकतानुसार कई ग्रामांे में उक्त योजना का क्रियान्वयन किया जाना संभव है। योजनातंर्गत कुल लागत की दस प्रतिशत राशि पंचायतांे द्वारा देय होगी यह राशि विधायकनिधि, सांसदनिधि, 14वे वित्त आयोग के अलावा अन्य संसाधनों से जमा कराई जा सकती है। योजना का क्रियान्वयन ऐसे ग्रामों में किया जाएगा जो ओडीएफ हो चुके है। चयनित ग्राम की बसाहट में कुल परिवारों की संख्या दस से 250 के मध्य हो। योजना स्थापना हेतु आवश्यक घटक, योजना के मूल अवयव, वैकल्पिक अवयव, योजना इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

सौम्या के विदिषा आगमन पर हिन्दू जागरण मंच निकालेगा विषाल स्वागत शोभायात्रा 19 को

vidisha news
विदिषा-17 सितम्बर 2018/लोकप्रिय टी.वी. चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ में पतित पावनी वैत्रवती के तट स्थित विदिषा नगरी में जन्मी होनहार छात्रा नन्ही गायिका सौम्या शर्मा ने लगातार चमत्कारी कीर्तिमानी गायन कर विष्वस्तरीय स्पर्धा में सर्वाेच्च षिखर पर पहुंचकर विदिषा के साथ पूरे मध्यप्रदेष तथा समूचे देष का दुनियाभर में नाम रोषन किया है। सौम्या शर्मा 19 सितम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे एक-दिवसीय प्रवास पर विदिषा आ रही है। उनके साथ स्टार प्लस की पूरी कवरेज टीम भी रहेगी। वे प्रातःकाल वायुयान से भोपाल पहुंचकर वाहनों के काफिले के साथ विदिषा आएंगी। हिन्दू जागरण मंच द्वारा इस अवसर पर सौम्या के सम्मान में विषाल स्वागत शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सौम्या विदिषा में सर्वप्रथम बाढ़ वाले श्री गणेषजी महाराज के मंदिर में तथा रंगई स्थित भगवान श्री हनुमानजी महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना, वंदना-आराधना करने के पष्चात डण्डापुरा स्थित गुलाब वाटिका पहुंचेगी। यहां से प्रातः 11 बजे प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा में सौम्या सुसज्जित खुले वाहन पर सवार होकर नगर में निकलेंगी। यह शोभायात्रा श्री चिन्तामणि गणेष मंदिर, शासकीय एमएलबी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, बड़े बाजार, मैन रोड होकर माधवगंज चैराहे पहुंचेगी। माधवगंज चैराहे से यह यात्रा स्वर्णकार काॅलोनी होते हुए सौम्या के निकासा स्थित निवास पर संपन्न होगी। इस शोभायात्रा के दौरान नगर में अनेक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक तथा समाजसेवी संगठनों आदि सहित नगरवासियों द्वारा परम्परागत रूप से स्वागत किया जाएगा। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष महिपालसिंह राजपूत तथा जिला महामंत्री संजय प्रजापति सहित मंच के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सभी से इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सौम्या का स्वागत-अभिनंदन करने का आग्रह किया है। 

दुमका : हिन्दी आत्मा, कामना व अनुभूति की भाषा : डॉ० रामवरण चौधरी

$
0
0
hindi-heart-language-ram-varan-chahuudhry
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राजभाषा हिन्दी सप्ताह पर सतीश स्मृति मंच के तत्वावधान में  क्वार्टर पाड़ा स्थित सतीश चौरा में  हिन्दी: दशा एवं दिशा पर परिचर्चा व  काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त व्याख्याता डॉ रामवरण चौधरी ने हिन्दी की महत्ता को दर्शाते हुए कहा कि  हिन्दी आत्मा की भाषा है।  हिन्दी को कामना व अनुभूति की भाषा बताते हुए इसे कल्पवृक्ष कहा। उन्होंने कहा  इस कल्पवृक्ष को बचाये रखना आज की एक बड़ी  जरूरत है।  मंच के पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि निशब्दता में भी सतीश चौरा से  गूंज सुनाई पड़ रही है। पूर्व विधायक सह गीतकार कमलाकांत प्रसाद सिन्हा ने हिन्दी को प्रचारित-प्रसारित करने में सिनेमा जगत के योगदान की सराहना की। राजीव नयन तिवारी ने  सरकारी कार्यालय, न्यायालयों में  हिन्दी के अधिक से अधिक  प्रयोग पर  बल दिया।   अंजनी शरण ने रग-रग में हिन्दी व हिन्दी  के संस्कार  को बचाए रखने की जरूरत की बतलायी। अरूण सिन्हा ने  कहा हमें पहले घर में दीया जलाना चाहिए फिर मंदिर में।  स्वस्थ्य परिचर्चा ही हिन्दी की सच्ची सेवा होगी इसलिए शुरुआत घर से की जानी चाहिए ।विधापति झा ने  विभिन्न लोकभाषा को छोटी नदी एवं हिन्दी को गंगा से संज्ञायित करते हुए कहा हिन्दी आज भी अविरल, निश्चल बह रही है। बस भाषा के प्रति सम्मान बनी रहनी चाहिए। कविता सत्र की शुरुआत अशोक सिंह ने अपनी प्रकाशित कविता संग्रह "कई-कई बार होता है प्रेम"से 'कभी न आने वाली ट्रेन की प्रतीक्षा में'एवं 'हमारे जाने के बाद भी उन दोस्तों के लिये जो करीब रहकर भी दूर रहे'भी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मनोज घोष एवं ऋतुराज कश्यप की हिन्दी को समर्पित कविता ने भी शमां बांधी।  इसके पूर्व कवि, पत्रकार अमरेंद्र सुमन ने मंच संचालन करते हुए हिन्दी भाषा के विस्तार पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं ऐसे कार्यक्रमो को समय-समय पर आयोजित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों  सहित सहजानन्द राय, मनोज प्रसाद, पवन कुमार झा, चम्पा देवी, अर्णव वत्स आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

दुमका : स्वछता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान

$
0
0
clean-dumka-jharkhand
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) परिसदन दुमका से स्वछता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान की शुरुआत की गयी। समाज कल्याण मंत्री डॉ0 लुइस मरांडी, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिदो कान्हू मुर्मू  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा,  उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश के साथ जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी जिला के सम्मानित नागरिकगण विभिन्न विद्यालयों  के छात्र-छात्रायें इस अभियान में शामिल हुए। सभी ने दुमका को स्वच्छ दुमका दमकता दुमका बनाने के लिए हाथ मे झाड़ू उठाया। इस अभियान के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों व  गलियों तक व्यापक साफ-सफाई की गई। अभियान के दौरान उपस्थित  लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्वच्छता में ही भगवान निवास करते है।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति आप जागरूक बनें। इस दिशा में अपना एक कदम आगे बढ़ायें, निश्चित रूप से दुमका स्वच्छ दुमका-दमकता दुमका के रूप में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार तथा प्रशासन के सहयोग से हम सफल नहीं हो सकते। जबतक सभी लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता नहीं आयेगी तबतक हमारा कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। माननीय प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का सपना देखा है और यह सपना हम सबके सहयोग से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने इसी तरह से हमें पूरे शहर के साफ-सफाई करने की जरूरत है। यह अभियान एक दिन तथा एक महीने के लिए नहीं है। साफ-सफाई प्रतिदिन करने की जरूरत है। हम आने वाले वर्षों में स्वच्छता के मानकों पर आगे बढ़ेंगे। यह संकल्प आज के दिन लेने की जरूरत है। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि यह शहर आपका है जिस ढंग से आप अपने घर की सफाई करते हैं ठीक उसी ढंग से अपने शहर की सफाई करना भी आपका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। आप सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सभी को दुमका को दमकता दुमका बनाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने सफाई अभियान के दौरान दुकानदारों से अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने की अपील की तथा यह भी अपील किया कि अपने अपने दुकान के कुड़े को कुड़ेदान में डालें और अपने आसपास गंदगी न फैलायें। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि साफ-सफाई मानव स्वास्थ्य पर सीधा असर डालती है। जिन बीमारियों के मामले ज्यादातर सामने आते हैं और जिनसे ज्यादा मौतें होती हैं, अगर उनके आंकड़ों पर गौर करें तो कहा जा सकता है कि शरीर की तथा परिवेश की स्वच्छता अचूक मांग है। स्वच्छता के माध्यम से न सिर्फ स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है बल्कि देशभर में बीमारियों के इलाज पर हो रहे अरबों के सालाना खर्च बचाया जा सकता है। स्वस्थ शरीर में निवसित स्वस्थ मस्तिष्क की उत्पादकता बढ़ने से देश की उत्पादकता भी बढ़ेगी।

बेगुसराय : स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण प्रसाद जी नहीं रहे

$
0
0
freedom-fighter-passes-away-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) सत्यनारायण प्रसाद अपने जीवन यात्रा के 96 वां वर्ष पूर्ण करते हुए मात्र शतक में 04 वर्ष कम पड़ गया और चलते-फिरते हो गये क्लीन बोल्ड।और इहलोक से परलोक के लिये किये प्रश्थान।सन 2018 में अपनी 73 वीं शादी की साल गिरह मनाते हुए 11 सितम्बर 2018 को अपनी अंतिम सांसे लेते हुए इस दुनियाँ से सदा के लिये विदा हो गए।और छोड़ गए अपने पीछे अपनी पत्नी के श्रीमती राधा देवी के साथ अपने तीन पुत्र उदय कुमार जो कि स्टेट ट्रांसपोर्ट से अवकाश प्राप्त हैं।द्वितीय पुत्र प्रकाश कुमार सिन्हा रंगकर्मी,समाजसेवी,कवि व पूर्व नगर पार्षद रह चुके,और इनकी धर्मपत्नि श्रीमति अर्चना देवी बेगूसराय नगर निगम की प्रभारी महापौर तथा प्रथम उपमहापौर,कनिष्क पुत्र दिलीप कुमार सिन्हा पूर्व लोक अदालत सदस्य वर्तमान में समाज सेवी,परिवार परामर्श केन्द्र सदस्य,रेलवे में जोनल कमिटी के सदस्य और मॉर्डन फर्नीचर प्रतिष्ठान के संचालक।और इन तीनो भाइयों के परिवारों के साथ अपनी तीन पुत्री अन्नपूर्णा,सम्पूर्णा और माला सिन्हा का पूरा परिवार।यूँ कह सकते हैं कि पूर्ण रूप से विकसित खुशहाल परिवारों को छोड़कर जाना कितना आनन्ददायी होता है।इनके पार्थिव शरीर को दिनांक 12 सितम्बर 2018 को मिथिला के पावन गंगातट सिमरिया धाम में अंतिम संस्कार किया गया।मुखाग्नि दिया इनका ज्येष्ठ पुत्र उदय कुमार ने और इस तरह सत्यनारायण प्रसाद की जीवन लीला अग्नि के सहयोग से पंचतत्वों में विलीन हुआ।सत्यनारायण प्रसाद प्रथम तो शिक्षक के रुप में कार्यरत थे आगे चलकर अपनी योग्यता के बलपर ब्लॉक में कार्यरत रहे और सी आई के पद पर कार्य करते हुए सन 1982 में अवकाश प्राप्त हुए।तारीफ की बात तो यह है कि अवकाश प्राप्ति के बाद इन्हीं का भ्रष्ट विभाग इनसे पेंशन के लिये कागजात आगे बढ़ाने के लिये रिश्वत की मांग की तो रिश्वत नहीं देने के कारण पेंशन से 2003 तक वंचित रहे।कारण यह था कि इन्होंने अपने कार्यकाल में कभी किसी से एक पैसा भी रिश्वत कभी नहीं लिया इसलिये इन्होंने पेंशन छोड़ देना उचित समझा न कि रिश्वत देना।बाद में इनका पुत्र सब जब इस लायक हुए तो काफी जद्दोजहद के बाद 2004 में पेंशन चालू करवाया फिर अवकाश प्राप्ति के 22 वर्षों बाद पेंशन के लाभ से लाभान्वित हुए।इनकी योगदान स्वतंत्रता सेनानी के रुप मे भी काफी सराहनीय मानी जाती है।इनकी ईमानदारी से प्रभावितं होलार ये तीनों भी भी पूर्ण ईमानदारी से अपने कार्यों से समाज को यथा स्थान,यथा संभव लाभान्वित करने में पीछे नहीं रहते हैं।यह सब अपने पितृ संस्कारों का प्रतिफल मानते हैं।जिनका एक नाती भी है विजय कुमार जो बंगाल पुलिस में थानाध्यक्ष है।ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों के आत्मा को ही शान्ति और मोक्ष प्राप्त होता है।

दुमका : केशरवानी वैश्य सभा ने मनाया कश्यप मुनी की जयंती

$
0
0
kesarwani-sabha
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका नगर केसरवानी वैश्य सभा द्वारा गोत्राचर महर्षि कश्यप मुनी जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक स्थानीय के. बी. वाटिका में कल देर शाम मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में समाज के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित हुए।  सभा के अध्यक्ष निरंजन केशरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वश्री आलोक वरण केशरी,सुश्री अमृता केशरी,(दोअंचलाधिकारी), अमित केशरी, सीनियर ब्रांच मैनेजर, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अतिरिक्त वरीय पत्रकार मनोज केशरी उपस्थित थे। सर्व प्रथम महर्षि कश्यप मुनी के तैल चित्र पर आगत अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित  किया गया। सूरज केशरी ने  जोशीले अंदाज में मंच का संचालन किया । सभी अतिथियों  के अतिरिक्त दुमका सभा के अनेकों सदस्यों ने कर्मक्रम को संबोधित करते हुए केसरवानी समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें कही। अंत में पूर्व मंत्री बिजय केशरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।  कार्यक्रम में शामिल लोगों में  सर्व श्री अरूण केशरी, माधुरी केशरी, शिवशंकर केशरी, रोहित केशरी, मनोहर केशरी, प्रेम केशरी, राम शंकर केशरी, ओम केशरी, संजय केशरी, अनूप केशरी,कैलाश केशरी, अरुण केशरी, चंदन केशरी, संदीप केशरी, सुधाकर केशरी, गौरव केशरी, मनी केशरी, संजय केशरी, कृष्ण केशरी, श्याम केशरी, मनीष केशरी,रोबिन केशरी, शुभम केशरी, उदय केशरी के अतिरिक्त अनेकों लोग उपस्थित थे।

मधुबनी : मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-law-and-order-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, सितंबर 18,  श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को डी.आर.डी.ए. स्थित सभाकक्ष में मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, श्री विमल कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री गणेष कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को बताया गया कि इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार दिनांक 21.09.2018(चांद के दृष्टिगोचर होने पर) को मनाये जाने की सूचना है। ऐसा देखा गया है कि मुहर्रम का पहलाम दूसरे दिन सुबह तक होता है। अतः आवष्यक है कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल जबतक पहलाम नहीं हो जाता है,और उसमें सम्मिलित सभी लोग गंतव्य स्थान के लिए नहीं चले जाते है,तब तक प्रतिनियुक्ति स्थान को नहीं छोड़ेगे। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थानाध्यक्ष सभी संवेदनषील स्थानों का भ्रमण कर लेंगे तथा स्थिति की समीक्षा कर आवष्यकता पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। खासकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विषेष निगरानी रखेंगे एवं उनके विरूद्ध कड़ी कारवाई समय से पूर्व करेंगे,जिससे विधि-व्यवस्था बिगड़ने न पाये। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को असूचना संकलन करने हेतु सभी पंचायत के मुखिया/सरपंच/प्रखंड प्रमुख एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के व्यक्तियों से संपर्क बनाये रखेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शांति समिति का गठन कर अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन सुनिष्चित करने का निदेष दिया। साथ ही मिथ्या अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई करने एवं ऐसे अफवाहों के खंडन हेतु तत्काल यथोचित कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। साथ ही बताया गया कि मुहर्रम त्योहार के अवसर पर जुलुसों के मार्ग एवं समय निर्धारण के प्रष्न को लेकर झगड़ा हुआ करता है। अतः सभी पदाधिकारी जुलुस को नियंत्रित करने में पुलिस एक्ट की धारा-30 तथा सी.आर.पी.सी की धारा 144 की सहायता ले सकते है। साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर जुलुस के लिए पूर्व निर्धारित मार्ग के आधार पर ही अनुज्ञप्ति दें।  मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सषस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 20.09.18 के पूर्वा. से 22.09.2018 के अप.(पहलाम होने तक) के लिए की गयी है। इस त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने हेतु मधुबनी समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी। जिसका दूरभाष संख्या-06276-224425 है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने अनुमंडल मुख्यालय में दिनांक 20.09.18 के पूर्वा. से 22.09.18 के अप.(पहलाम समाप्त होने तक) अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निदेष दिया गया है। इस त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के कारण सभी प्रकारी की छुट्टियां(सरकारी पदाधिकारियों/पर्यवेक्षीय कोटि के पदाधिकारियों के लिए) रद्द कर दी गयी है। सभी पदाधिकारियों को नित्य खैरियत प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को भेजने का निदेष दिया गया है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों को इस अवसर पर अपनी सेवा पूरी चुस्ती एवं सावधानी के साथ करने का निदेष दिया गया है। साथ ही प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों के विरूद्ध सख्त अनुषासनिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सांप्रदायिक हिंसा/तनाव आदि को रोकने,इससे निपटने की पूरी जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की है। इस संबंध में कोई ढ़िलाई या किसी प्रकार की षिथिलता गंभीर कत्र्तव्यहीनता समझी जायेगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति बनाये रखने के लिए स्थानीय अधिकारी जो भी कार्रवाई, बिना किसी भेदभाव से प्रेरित होकर निष्पक्ष पूर्वक करेंगे,उसमें पूर्ण समर्थन मिलेगा। 

मधुबनी : जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय निगरानी समिति तथा स्वीप कोर कमिटि का किया गया गठन

$
0
0
dm-madhubani-call-meting-for-vigilance
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, सितंबर 18,, भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग,बिहार पटना से प्राप्त निदेष के आलोक में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सुगम एवं समावेषी निर्वाचन के तहत पी.डब्लयू.डी. के लिए किये जाने वालें कार्यो के अनुश्रवण आदि के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय निगरानी समिति में उप विकास आयुक्त-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,35-बिस्फी को सदस्य, सिविल सर्जन,मधुबनी,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, जिला कल्याण पदाधिकारी,मधुबनी, सहायक निदेषक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी,जिला मधुबनी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी, कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल,मधुबनी, सचिव नेहरू युवा केन्द्र,मधुबनी को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के पत्र में अंकित निदेषों का अक्षरषः अनुपालन सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया है। साथ ही इससे संबंधित एक बैठक का आयोजन दिनांक 20.09.18 को समय 11ः00 बजे समाहरणालय सभाकक्ष में रखा गया है। जिसमें सभी सदस्यों को भाग लेने का निदेष दिया गया है। साथ ही विभागीय निदेष के आलोक में निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं लोक सभा निर्वाचन,2019 के तहत सुव्यवस्थित मतदाता षिक्षा और निर्वाचक जागरूकता कार्यक्रम(एस.भी.ई.ई.पी.) के अंतर्गत आवष्यक कार्य किये जाने हेतु जिला स्वीप कोर कमिटि का गठन किया गया है। कमिटि में श्री अजय कुमार सिंह,अध्यक्ष-उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,जिला परिषद,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,35-बिस्फी-सह-उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री संजीव कुमार,सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,31-हरलाखी-सह-भूमि सुधार उप समाहत्र्ता,बेनीपट्टी, श्री मुकेष रंजन,सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,32-बेनीपट्टी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री शंकर शरण ओमी, सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,33-खजौली-सह-अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, श्री बुद्धप्रकाष,सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 34-बाबूबरही-सह-भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36-मधुबनी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री नंदकिषोर चैधरी, सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 37-राजनगर-सह-भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, झंझारपुर, श्री विमल कुमार मंडल, सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 38-झंझारपुर-सह-अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री गणेष कुमार, सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,39-फुलपरास-सह-अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, श्री महेष्वर प्रसाद सिंह,सदस्य-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,40-लौकहा-सह-भूमि सुधार उप समाहत्र्ता,फुलपरास, श्री विकास कुमार,सदस्य-नोडल पदाधिकारी, स्वीप-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी एवं श्री विवेक कुमार, सदस्य-अवर निर्वाचन पदाधिकारी,जयनगर को स्वीप कोर कमिटि के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मधुबनी चित्रकला संस्थान से संबंधित बैठक आयोजित

$
0
0
dm-madhubani-meeting-for-madhubani-penting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 16, सितंबर 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्ष्ता में सोमवार को मधुबनी चित्रकला संस्थान,सौराठ से संबंधित एक बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में श्री रविषंकर,जिला योजना पदाधिकारी,मधुबनी, श्रीमती विनीता झा,आ मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ, श्रीमती रानी झा, कनीय आचार्या, श्री रेमंत मिश्र,कनीय आचार्य उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा मधुबनी चित्रकला संस्थान से जुड़े कार्यो में अभी तक के प्रगति की समीक्षा की गयी और उसमें प्रगति लाने का निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि मधुबनी चित्रकला संस्थान को राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में ख्याति हासिल करने के परिप्रेक्ष्य में कई आवष्यक दिषा-निदेष दिया गया। उन्होंने डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स में लगनषील और योग्य छात्र-छात्राओं के चयन के साथ-साथ नियमित तौर पर सेमिनार तथा व्याख्यानमाला आयोजित करने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि शीघ्र डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई शुरू करें,और डिग्री कोर्स में योग्य छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त करने हेतु अल्पकालीन सूचना निकालें और सूचना की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रसारित करें। ताकि हर क्षेत्र से अधिक-से-अधिक लोगों में योग्य आवेदकों का चयन कर त्रिवर्षीय डिग्री कोर्स को पूरा किया जाय। जिससे निकले छात्र-छात्रा संस्थाना का नाम वैष्विक स्तर पर रौषन कर सकें।

मधुबनी : DM की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए कार्यषाला का आयोजन

$
0
0
dm-took-meeting-development-scheems-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, सितंबर 18,,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को डी.आर.डी.ए सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए जन योजना अभियान को लेकर एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज, प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत,निदेषक,डी.आर.डी.ए.,मधुबनी, समेत जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं प्रोग्राम पदाधिकारी,मनरेगा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए जन योजना अभियान की प्रक्रिया को 2 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक ष्सबकी योजना सबका विकासष् के रूप में व्यापक और सहभागिता के साथ परस्पर समन्वय बनाकर आयोजित कराने का निदेष दिया गया।  जिसमें संविधान की ग्यारवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 29 विषयों से संबंधित सभी संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों/संबंधित विभागों की योजनाओं तथा ग्राम सभा में गांव के विकास से संबंधित योजना यथा- स्वरोजगार एवं स्वाबलंवन इत्यादि पर भी विचार-विमर्ष किया जायेगा। 2 अक्टूबर 2018 को ग्राम सभा की पहली बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें गांव के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी। पुनः दूसरी ग्राम सभा 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रत्येक प्रखंड में एक दिन में एक पंचायत में ही ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी ग्राम पंचायत के विकास से संबंधित प्रस्ताव दिया जायेगा। साथ ही सभी संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी योजनाओं के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी। साथ ही ग्राम सभा में उपस्थित लोगों के सवालों का जवाब भी दिया जायेगा,जिससे की लोग संतुष्ट हो सकें। ग्राम सभा की तीसरी बैठक का आयोजन 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच किया जायेगा। जिसमें ग्राम के किस योजना को प्राथमिकता के आधार पर लेना है। इस पर सदस्यों के साथ विचार-विमर्ष किया जायेगा। साथ ही विभागीय वेव पोर्टल पर ग्राम सभा की बैठकों की जियोटैग की गई तस्वीरों एवं अन्य विषयों को अपलोड किया जायेगा। ग्राम पंचायत विकास योजना से संबंधित प्रतिवेदन अपलोड होने पर ही वित्तीय वर्ष 2018-19 के द्वितीय किस्त की राषि का आवंटन किया जाना है।

दुमका : "सेवा दिवस"के अवसर पर मुख्यमंत्री ने मजदूरों व सफाईकर्मियों को दिया तोहफा।

$
0
0
cm-raghuvar-gift-for-worker-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन "सेवा दिवस"  के अवसर पर मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने मजदूरों और सफाईकर्मियों को दिया तोहफा। मुख्यमंत्री ने कहा  झारखंड सरकार सफाई कर्मियों को तीन से पांच दिन का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें अकुशल से कुशल मजदूर की श्रेणी में लायेगी। इसके बाद उनका पारिश्रमिक 7053 रुपये प्रति माह हो जाएगा।  अभी उन्हें 6612 रुपये प्रति माह मिलते हैं।  इसके  साथ ही असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों को स्किल्ड किया जायेगा।  रांची स्थित बांधगाड़ी में सेवा दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाएँ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों को निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे 10 रुपये में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर मजदूर कल्याण योजना में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद वे  मृत्यु, आकस्मिक घटना, दुर्घटना की स्थिति में चार लाख रुपये तक राशि प्राप्त करने के हकदार हो सकेंगे। इसके लिए  उन्हें प्रतिवर्ष कल्याण कोष में 100 रुपये की सहयोग राशि जमा करनी होगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला या पुरुष मजदूर के अविवाहित दो बच्चों की शादी करने पर 30-30 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी। यह सहायता बेटा और बेटी दोनों की शादी में मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मी बहनों को साइकिल और उनके बच्चों को 9-12वीं तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। "मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना"  की शुरुआत की जा रही है, इसमें गरीब, मजदूरों को 10 रुपये में शुद्ध और पेटभर भोजन मिलेगा। पहले चरण में यह योजना रांची, दुमका, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो व पलामू में शुरू होगी। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि मेरी सरकार श्रमिकों के कल्याण, विकास और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मजदूरों और सफाईकर्मियों के प्रति मेरी अपार श्रद्धा है। श्रमशक्ति का सभी को सम्मान करना चाहिए। सरकार सफाईकर्मी, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, गरीब, उपेक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से आनेवाले लोगों को आर्थिक के साथ साथ सामाजिक न्याय दिला रही है। सेवा से बढ़कर कोई अन्य पुण्य काम नहीं है। मेरी सरकार गरीब, मजदूरों, सफाईकर्मियों, पिछड़ों की सेवा करनेवाली सरकार है। झारखंड के एक-एक व्यक्ति की उन्नति मेरा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत करेंगे। इसमें हर गरीब परिवार का पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा।  गंभीर बीमारी होने की स्थिति में अब पैसों के लिए गरीबों को किसी का मुंह नहीं देखना होगा। वे भी सम्मान से अपने परिजनों का इलाज करा सकेंगे। सभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित फिल्म "चलो जीते हैं"  प्रदर्शित की गयी। इसे मुख्यमंत्री  रघुवर दास, नगर विकास मंत्री  सीपी सिंह, रांची के सांसद  रामटहल चौधरी, कांके विधायक जीतूचरण राम, मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने देखा।

बिहार : कुर्जी बिंद टोली के लोग हैं परेशान

$
0
0
kurji-bind-tola-patna
पटना: कुर्जी बिंद टोली के लोग परेशान हैं.औपचारिक ढंग से 205 घर है.यहां के 90 प्रतिशत घरों में गंगा नदी का पानी हेल गया है. दर्जनों घर ढह गया है. बता दें कि यहां के लोग नकटा दियारा ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग हैं.दीघा से विस्थापित होने के बाद    कुर्जी में  वार्ड नम्बर-13 व 14 को स्थापित कर दिया गया है. यहां पर कुल 205 घर है.गंगा नदी का पानी घरों और राह पर पसर जाने से गत 22 दिनों से लोग निर्माणाधीन फोरलाइन रोड पर प्लास्टिक तान कर रहने को बाध्य हैं. शहर से संपर्क भंग होने के बाद बेहाल लोगों की सुधि जिला प्रशासन ने ली. यहां पर 5 नाव की व्यवस्था कर दी गयी है.व्यवस्था होने से पूर्व निजी नाव वाले चांदी का काट रहे थे.प्रति व्यक्ति 5 रू.बटोर रहे थे.अब लोग सरकारी नाव पर सवार होकर आवाजाही कर रहे हैं. यहां के लोगों कहना हैं कि राहत के नाम पर सरकार ने केवल नाव की ही व्यवस्था ही कर दी है. खाद्यान्न तो गोल ही है.जबकि यहां पर आकर  दीघा विधान सभा के विधायक डॉ.संजीव चौरसिया ने कष्ट का जायजा लिया.परंतु आंखों देखी हाल पर मलहम लगाने का प्रयास नहीं किया. कल रविवार को राज्य सभा सांसद ने ढाई किलो चूड़ा,आधा किलो मिठ्ठा,एक माचिस और एक मोमबत्ती का पैकेट बनाकर गंगा से पीड़ित लोगों के बीच वितरित किया.  लाइव आर्यावर्त के रिपोर्टर टेम्पो से उतरकर गंगा किनारे चले.काफी मुश्किल डगर को पारकर गंगा किनारे पहुंचे.यहां पर नाव के लिए लोग इंतजार कर रहे थे.लोगों से सवाल किया गया कि सरकार की ओर से क्या व्यवस्था है? मुंह लटकाकर बैठने वालों ने नाव को दिखाकर कहे कि यही व्यवस्था.नाव आने पर औरों की तरह नाव पर चढ़ गए. गंगा को पारकर धरती पर उतरे. कांदों से रिश्ता हो गया.कांदों में चलकर ठेंहुनाभर पानी में हेल कर पार किए.फोरलाइन निर्माण वाले स्थान पर चढ़ गए.यहां पर सैकड़ों पन्नी तानकर आश्रय बना दिखा.मचान के ऊपर इंसान और नीचे बकरी.दोनों साथ-साथ.सरकार से इंसान और पशुओं को चारा उपलब्ध नहीं कराया. ऊपर से नीचे की ओर देखने से बर्बादी का मंजर दिखता है.सर्वश्री सुदर्शन महतो, दिनेश महतो, हित्तू महतो,हरेंद्र महतो,अकलू महतो, बलम महतो,सूरज महतो, मंडल महतो, महेश महतो आदि का घर ढह गया है.सर्वे करके मुआवजा देने की जरूरत है. मजदूर किस्म के लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है.खाद्यान्न की व्यवस्था करनी चाहिए.जच्चा-बच्चा को पौष्ट्रिक आहार,पशुओं को चारा उपलब्ध कराने की जरूरत है.

बिहार : हर्षोल्लास माहौल में करम उत्सव संपन्र

$
0
0
पलायन करके आने वालों को महसूस होने नहीं दिया कि गांवघर से बाहर हैं जमकर मांदर की धून पर परंपरागत नृत्य करते रहे
karma-utsav-patna
पटना: आज हर्षोल्लास माहौल में सेवा केंद्र में करम उत्सव मनाया गया.यह उत्सव 'मदद'नामक गैर सरकारी संस्था ने आयोजित किया. सेवा केंद्र के निदेशक फादर अमलराज ने मिस्सा पूजा अर्पित किया.इसके बाद फादर ने दीप प्रज्जवलित कर  करम उत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर फादर अमलराज ने कहा कि हमलोगों को आरक्षण प्राप्त है.सुदूर क्षेत्रों में विकास की किरण नहीं पहुंची है. और तो और शासक के द्वारा  आजादी के 71 साल के बाद भी  रोजगार की समुचित  व्यवस्था नहीं की जा सकी है. इसका खामियाजा हमलोग भुगत रहे हैं.वहीं हर्ष की बात है कि गांवघर से बाहर होने के बावजूद भी हमलोग अपनी संस्कृति और त्योहार को नष्ट नहीं होने दे रहे हैं. सुदूर क्षेत्रों से पलायन करके राजधानी के विभिन्न जगहों में कार्यशील बालाओं को स्वैच्छिक संस्था मदद द्वारा संगठित किया जाता है.उनको हर तरह के शोषण से बचाने का प्रयास किया जाता है. आज हर गम को सीने में छुपाकर मांदर की धून में बालाएं परंपरागत नृत्य करते दिखे. मदद संस्था के सचिव धर्मराज ने कहा कि 124 घरेलू कामगार उपस्थित रहे.जो विभिन्न जगहों में कार्यशील हैं.अब इन कामगारों को यूनिफॉम में रहने का होगा.मौके पर यूनिफॉम का अनावरण किया गया. दलदल से बचाने वाली संस्था ने करमा पर्व मनाया.

हरे निशान में खुले शेयर बाजार

$
0
0
market-opened-in-green
मुंबई 18 सितंबर, देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 109.03 अंकों की मजबूती के साथ 37,694.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 28.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,406.10 पर कारोबार करते देखे गए।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74.68 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 37,660.19 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,381.55 पर खुला।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images