Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

संघ का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए, भागवत के बयान से मोदी-शाह चिंतित हों

$
0
0
congress-dont-need-rss-cirtificate
नयी दिल्ली, 18 सितंबर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के योगदान की तारीफ किए जाने पर मुख्य विपक्षी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि उसे ‘विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाले’ संगठन से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि भागवत के बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसा लगता है कि इस जोड़ी के ‘विध्वंसक रवैये’ से आरएसएस भी असहमत है। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने इस बारे में (भागवत के बयान) अखबारों में पढ़ा है। अगर इससे किसी को चिंतित होना चाहिए तो वह मोदी जी और अमित शाह की जोड़ी को होना चाहिए। ऐसा लगता है कि अब भाजपा का मातृ संगठन मोदी-शाह जोड़ी के विध्वंसक रवैये से पूरी तरह असहमत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संपूर्ण भारत को पता है कि भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई और देश की एकता एवं अखंडता के लिए कांग्रेस ने क्या बलिदान दिए हैं। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, विद्याचरण शुक्ल और नंद कुमार पटेल तथा अन्य हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के लिए बलिदान दिया।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘विभाजनकारी और नफरत पैदा करने वाले संगठन से कांग्रेस को किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।’’  गौरतलब है कि आरएसएस के कार्यक्रम में सोमवार को भागवत ने यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि कांग्रेस का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है और उसने देश को कई महान हस्तियां दी हैं।

बिहार में कांग्रेस को मजबूत करना प्राथमिकता : मदन मोहन झा

$
0
0
priority-to-make-congress-strong-in-bihar-madan-mohan
पटना, 18 सितंबर,  बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने यहां मंगलवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य में संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनावों में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की है। पूर्व मंत्री और विधान पार्षद झा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे छात्र संगठन से लेकर कांग्रेस समिति के कई पदों पर रहे हैं और कर्मठता से पार्टी के आलाकमान के फैसले का पालन किया है। उन्होंने पार्टी में असंतुष्ट गुट के होने की बात को नकारते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पार्टी में सभी नेताओं को उचित सम्मान मिले। झा ने कहा, "पार्टी को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है। वर्ष 2019 का लोकसभा और वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। मैं कोशिश करूंगा कि सभी को साथ लेकर चलूं और चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे।"प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया और कहा कि बिहार ही नहीं, समूचे देश के युवा आज युवा नेता राहुल की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। झूठे वादों से छला गया युवा वर्ग देख रहा है कि प्रधानमंत्री या भाजपा नेतृत्व राहुल के उठाए सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा है। जब कोई जवाब नहीं सूझता, तब अनाप-शनाप बोलकर अपना गम गलत करने का प्रयास किया जा रहा है।

मैथिल ब्राह्मण जाति से आने वाले मदन मोहन झा के पिता डॉ.नागेंद्र झा भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे और बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री भी थे। झा के प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन के बाद उन्हें बधाई देने वाला का तांता लग गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में मुकाबला 70 पार बुजुर्ग और युवा नेता के बीच होने जा रहा है। एक ऐसा युवा नेता, जिसकी दादी और पिता ने इस देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। एनएसयूआई से राजनीति की शुरुआत करनेवाले झा बिहार कांग्रेस में महासचिव, कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर रह चुके हैं। समझा जाता है कि दरभंगा जिले के निवासी झा को अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने सवर्ण कार्ड खेला है। बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद अशोक चौधरी को पद से हटाए जाने के बाद से खाली था। इसके बाद से कौकब कादरी कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेता मदन मोहन झा को मंगलवार को कांग्रेस की बिहार इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा अखिलेश प्रसाद सिह को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। कौकब कादरी पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि समीर कुमार सिंह और श्याम सुंदर को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

नोरा फतेही गायन के क्षेत्र में कदम रख रहीं

$
0
0
nora-fatehi-will-sing-song
मुंबई, 19 सितंबर, अभिनेत्री नोरा फतेही गायन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। वह गीत 'दिलबर'का आधिकारिक अरबी रूपांतर तैयार करने के लिए मोरक्को के संगीत समूह फनेयर के साथ काम करेंगी। नोरा ने एक बयान में कहा, "यह मोरक्को और भारत दोनों के लिए एक बड़ा सौदा है क्योंकि यह पहली बार है जब हम भारतीय संस्कृति और मोरक्कन संस्कृति को कलात्मक और संगीत के साथ मिलकर पेश करेंगे और इन्हें साथ लाना मेरा मेरा लक्ष्य भी रहा है।"उन्होंने कहा, "इस गीत के साथ मैं गायिकी में शुरुआत कर रही हूं और फनेयर इसमें मेरे साथ रैपिंग करेगा। मैं गीत का निर्माण भी कर रही हूं और टी-सीरीज इसे अपने चैनल पर लॉन्च करेगा। हमने गाने के महत्वपूर्ण हिस्सों को बनाए रखा है और प्रशंसक इसका आनंद लेंगे। मैं 'दिलबर'को अफ्रीका और मध्य पूर्व ले जाना चाहती थी क्योंकि यह मेरे लिए खुद को लॉन्च करने का भी एक सही तरीका था।"यह गीत अक्टूबर में रिलीज होगा। फिल्म 'सत्यमेव जयते'का 'दिलबर'वर्ष 1999 के 'दिलबर'का नया संस्करण था।

यह केवल ‘झप्पी’ थी, राफेल सौदा नहीं : सिद्धू

$
0
0
it-was-jhappi-not-rafel-deal-siddhu
चंडीगढ, 19 सितंबर, पंजाब के मंत्री और चर्चित हस्ती नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह (पाक सेना प्रमुख को गले लगाना) केवल ‘‘झप्पी’’ थी, ‘‘राफेल सौदा नहीं।’’  क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर हमलावर रूख अपनाया हुआ है और उसका आरोप है कि इस मामले में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के यह कहने के बाद, कि इस कदम ने भारत के सैनिकों का मनोबल गिराया है, सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘’आपने यह मुद्दा फिर से उठाना शुरू कर दिया। सिद्धू इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति हो गए हैं कि रक्षा मंत्री बयान देती हैं... यह केवल एक झप्पी थी... यह साजिश नहीं थी, झप्पी राफेल सौदा नहीं है, झप्पी गुरसिखों पर गोलियां चलाना नहीं है।’’  उन्होंने सवाल किया, ‘‘आप सिखों की भावनाओं की बात नहीं कर रहे हैं , आप एक सेकंड की भावुकता में गले लगने की घटना को बढ़ा चढ़ा कर कह रहे हैं। क्या यह साजिश है?’’  मंगलवार को सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के सिद्धू के कदम ने भारतीय सैनिकों पर असर डाला। उन्होंने कहा कि पंजाब के मंत्री ‘‘इसे टाल’’ सकते थे। गौरतलब है कि सिद्धू ने पिछले महीने प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था। इस प्रकरण से खासा विवाद पैदा हो गया था। खान पूर्व क्रिकेटर हैं। सिद्धू ने सवाल किया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जो कि एक अच्छे इंसान हैं और यहां कई मैच खेल चुके हैं, भारतीय टीम से हाथ मिलाते हैं या विराट (कोहली) जैसे खिलाड़ी को गले लगाते हैं तो क्या वह उन्हें पीठ दिखाएंगे?  इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि उन्होंने बाजवा को तब गले लगाया था जब उन्होंने उनसे कहा था कि पाकिस्तान भारत के पंजाब से आने वाले सिखों के लिए करतारपुर सीमा खोलेगा ताकि वे पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जा सकें। भाजपा के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि वे ‘‘हताश’’ हैं और उन्होंने अकाली दल पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा गलियारे मुद्दे पर अड़चनें पैदा करने का आरोप लगाया।

केंद्र ने तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने के अध्यादेश को मंजूरी दी

$
0
0
triple-talaq-ordinance-passed
नयी दिल्ली, 19 सितंबर, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बार में तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। कानून मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक’ को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है लेकिन यह राज्यसभा में लंबित है। वहां पर सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष इस प्रथा पर रोक लगा दी थी। यह प्रथा अब भी जारी है इसलिए इसे दंडनीय अपराध बनाने की खातिर विधेयक लाया गया।

पिछले वर्ष एक करोड़ लोगों को हुई टीबी, इसमें 27 फीसदी मरीज भारत में : WHO

$
0
0
27-tb-patient-in-india-who
संयुक्त राष्ट्र, 19 सितंबर,  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में पिछले वर्ष एक करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिनमें 27 फीसदी लोग भारत से हैं।  डब्ल्यूएचओ की ग्लोबल ट्यूबरक्लोसिस रिपोर्ट, 2018 यहां मंगलवार को जारी की गई। इसमें टीबी के बारे में व्यापक और नवीनतम आकलन है। साथ ही वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर इस बीमारी को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं, उनमें क्या प्रगति आई है, यह जानकारी भी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर आकलन के मुताबिक वर्ष 2017 में एक करोड़ लोगों को टीबी हुई, इनमें से 58 लाख पुरूष, 32 लाख महिलाएं और दस लाख बच्चे हैं। दुनियाभर में टीबी के कुल मरीजों में दो तिहाई आठ देशों में हैं। इनमें से भारत में 27 फीसदी मरीज हैं, चीन में नौ फीसदी, इंडोनेशिया में आठ फीसदी, फिलीपीन में छह फीसदी, पाकिस्तान में पांच फीसदी, नाइजीरिया में चार फीसदी, बांग्लादेश में चार फीसदी तथा दक्षिण अफ्रीका में तीन फीसदी हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि टीबी के कारण प्रतिदिन करीब चार हजार लोगों की जान चली जाती है। इसमें कहा गया है कि दुनियाभर में रोगों से होने वाली मौत की दसवीं सबसे बड़ी वजह टीबी है।

गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में बीएसएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

$
0
0
bsf-consteble-arrest-isi-link
नोएडा/लखनऊ, 19 सितंबर, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक बल (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट के साथ गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में बीएसएफ के एक कांस्टेबल को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आईएसआई की एक महिला एजेंट कांस्टेबल अच्युतानंद मिश्र को हनीट्रैप में फंसा कर उससे गोपनीय सूचनाएं हासिल कर रही थी और उसे अपनी एजेंसी को भेज रही थी। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल अच्युतानंद मिश्रा को एटीएस टीम ने मंगलवार को नोएडा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया। मध्यप्रदेश में रीवा के रहने वाले मिश्र को देश की गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं आईएसआई के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मिश्र ने स्वीकार किया है कि उसने भारत के सामरिक महत्व के ठिकानों, आंतरिक सूचनाएं तथा बीएसएफ और सेना के प्रशिक्षण केन्द्रों आदि की सूचनाएं आईएसआई को दी हैं। उन्होंने कहा, पूछताछ में पता चला है कि आईएसआई की एक महिला एजेंट ने कांस्टेबल से फेसबुक पर दोस्ती की थी। मिश्र ने बीएसएफ के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज महिला के साथ साझा किये। सिंह ने बताया कि मिश्र के बैंक के खातों को भी खंगाला जा रहा है। इससे पता चलेगा कि मिश्र ने सूचनाएं साझा करने के बदले आईएसआई से धन लिया है या नहीं। उन्होंने कहा कि मिश्र के खिलाफ देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

राफेल मामले में समयबद्ध ऑडिट हो ताकि तय हो सके जिम्मेदारी : कांग्रेस

$
0
0
proper-audit-for-rafel-dimand-congress-to-cag
नयी दिल्ली, 19 सितंबर,  राफेल विमान सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) राजीव महर्षि से आग्रह किया कि इस सौदे में कथित तौर पर हुए ‘घोटाले’ के संदर्भ में एक निश्चित समयसीमा के भीतर ‘विशेष एवं फोरेंसिक ऑडिट’ किया जाए ताकि जनता सच्चाई जान सके और सरकार की जिम्मेदारी तय हो सके। पार्टी नेताओं ने कैग को सौंपे ज्ञापन में आग्रह किया कि पूरे रिकॉर्ड की छानबीन करते हुए इसका ऑडिट होना चाहिए और मोदी सरकार इस संस्था के समक्ष पूरी जानकारी मुहैया कराने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने कैग को बताया कि किस प्रकार से मोदी सरकार ने देश को 41 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया और किस तरह सरकारी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर एक निजी कंपनी को दिया गया। हमने सारे तथ्य कैग के समक्ष रखे। कैग ने आश्चासन दिया कि वह संविधान और कानून के मुताबिक, राफेल मामलों के सभी कागज मंगाकर जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट संसद के पटल पर रखी जाएगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि जब कैग के समक्ष सभी फाइलें आ जाएंगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 41 हजार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आ जाएगा और रहस्य की सारी परतें खुल जाएंगी।’’ 

ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा, ‘‘यह सरकार राष्ट्रीय हित एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने की दोषी है जो माफ करने के योग्य नहीं है। जिस तरह से यह विमान सौदा किया गया, फिर चीजों को छिपाने की कोशिश हुई तथा झूठ बोले गए, उससे जनता के बीच चिंता पैदा हुई है।’’ उसने कहा, ‘‘सरकारी खजाने को भारी क्षति की बात बेनकाब हो चुकी है क्योंकि सरकार ने सच्चाई बताने और तथ्यों को सार्वजनिक पटल पर रखने से इनकार कर दिया है।’’  राफेल विमान सौदे की पूरी पृष्ठभूमि और संबंधित विवरण को कैग के समक्ष रखते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘‘कानून के मुताबिक सरकार सारी सूचनाएं कैग को मुहैया कराने के लिए बाध्य है। संपूर्ण सौदा, इसका प्रारूप, अनुबंध का प्रकार और समान अवसर मुहैया कराने का सिद्धांत कैग के छानबीन करने एवं तथ्यों को रिपोर्ट करने के दायरे में होना चाहिए।’’  उसने कहा, ‘‘इन सबके अलावा सरकार कैग की छानबीन में 36 लड़ाकू विमानों कीमत का खुलासा करने को बाध्य है। सरकार को लोक लेखा समिति (पीएसी), मुख्य सतर्कता आयोग (सीवीसी) और रक्षा मामले की संसद की स्थायी समिति के समक्ष भी इसका खुलासा करना होगा।’’ 

कांग्रेस ने कहा, ‘‘तथ्यों से स्पष्ट है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को दरकिनार करके 30 हजार करोड़ रुपये का ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट और करीब एक लाख करोड़ रुपये का लाइफ साइकल कॉन्ट्रैक्ट उस निजी इकाई को दिया गया जिसके पास विमान के विनिर्माण का कोई अनुभव नहीं है। इससे देश की सुरक्षा प्रणाली को खतरा पैदा हुआ है।’’  उसने कहा, ‘‘हमारा आग्रह है कि कैग अपना संवैधानिक दायित्व निभाए और रिकॉर्ड की छानबीन करते हुए समयबद्ध विशेष एवं फोरेंसिक ऑडिट करे ताकि भारत की जनता को समग्र एवं पारदर्शी तरीके से सच्चाई के बारे में बताया जा सके और मोदी सरकार की जिम्मेदार तय हो सके।’’  कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, राजीव शुक्ला और विवेक तन्खा ने कैग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।  गौरतलब है कि कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के शासनकाल में किए गये समझौते की तुलना में बहुत अधिक हैं जिससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। पार्टी ने यह भी दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया जिससे एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट लेकर एक निजी समूह को कंपनी को दिया गया। 

नन बलात्कार मामले में पुलिस के समक्ष पेश हुए बिशप मुलक्कल

$
0
0
bishop-mulakkal-in-court
कोच्चि, 19 सितंबर,  नन से बलात्कार के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल पूछताछ के लिए केरल पुलिस की विशेष जांच दल के समक्ष बुधवार को पेश हुए। केरल पुलिस की एसआईटी कोच्चि के निकट त्रिपुनितुरा में उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि समाचार चैनलों पर आये फुटेज में मुलक्कल तय समय से पांच मिनट पहले 10 बजकर 55 मिनट पर एक निजी कार से अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचते दिखे। उन्होंने बताया कि एसआईटी प्रमुख के. सुभाष जलंधर के 54 वर्षीय बिशप से पूछताछ करेंगे। पूछताछ शुरू करने से पहले एर्नाकुलम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने कोट्टायम के जिला पुलिस प्रमुख हरी शंकर तथा जांच अधिकारी सुभाष के साथ मिलकर जांच प्रक्रिया में प्रगति की समीक्षा की। नन ने कैथेलिक पादरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2014 से 2016 के बीच कई बार उससे बलात्कार किया। गौरतलब है कि मुलक्कल ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिस पर 25 सितंबर को सुनवाई होगी। मुलक्कल ने अग्रिम जमानत याचिका में दावा किया है कि उनके खिलाफ आरोप एक गढ़ी हुई कहानी है, जिसका उद्देश्य बदला लेना है। बिशप के जांच से सहयोग करने के बीच विभिन्न कैथोलिक सुधार संगठनों और ननों के एक समूह द्वारा मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग बुधवार 12 वें दिन भी जारी रही। 

तीन तलाक मोदी सरकार के लिए ‘राजनीतिक फुटबाल’ : कांग्रेस

$
0
0
triple-talaq-political-football-for-modi-government-congress
नयी दिल्ली, 19 सितंबर,कांग्रेस ने एक बार में तीन तलाक के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से आज अध्यादेश लाए जाने की पृष्ठभूमि में नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार के लिए यह मामला मुस्लिम महिलाओं को न्याय का नहीं, बल्कि ‘राजनीतिक फुटबाल’ का है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीन तलाक एक अमानवीय प्रथा थी जिसे उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया। जब न्यायालय ने इसे रद्द कर दिया तो यह कानून बन गया। हमारे लिए यह हमेशा से मानवीय मामला और महिलाओं को अधिकार दिलाने का मामला रहा है। हमारे कई नेताओं ने न्यायालय में महिलाओं की पैरवी भी की।’’  उन्होंने कहा, ‘‘अब मामला मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ते का है। यह पति की संपत्ति से मिलना चाहिए ताकि इन महिलाओं और उनके बच्चों को भरण-पोषण हो सके। जो पति गुजारा-भत्ता नहीं दे उसकी संपत्ति की कुर्क की जाए।’’  सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी नहीं चाहते कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिले। हमने गुजारा भत्ते का सुझाव दिया। मोदी सरकार ने इसे नहीं माना। मोदी सरकार के लिए यह मामला राजनीतिक फुटबाल है और मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय का मामला नहीं है।’’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बार में तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दी है। ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक’ को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है। फिलहाल यह राज्यसभा में लंबित है। 

बेगूसराय : मध्य विद्यालय मोहन एघु में सरकारी व्यवस्था नगण्य।

$
0
0
mdm-begusaray-mohanpur
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  आज बहुत दिनों के बाद अपने गाँव में घूमने के ख्याल से यूँ ही निकला।अपने ग्रामीण भाइयों से मिलते जुलते,कुछ ग्रामीण समस्याओं पर बातचीत करते हुए जा रहा था कि अचानक उस विद्यालय पर चलते चलते नजर पड़ गई जहाँ से मैं खुद प्राइमरी शिक्षा प्राप्त कर निकाला था।जब विद्यालय प्रांगण में प्रवेश कर यहाँ की प्राचार्या श्रीमती पिंकी कुमारी से मिला और विद्यालय के बारे में पूछताछ की तो कुछ बातों को लेकर बहुत ही अफसोस हुआ कि इतना सुन्दर विद्यालय,बच्चों की भी उपस्थितिऔर इस विद्यालय का ये हाल। इस विद्यालय में वर्ग प्रथम से वर्ग अष्टम तक में कुल 582 छात्र/छात्राओं की उपस्थिति है।और इस विद्यालय में पानी की सुविधा नगण्य है,प्राचार्य अपने कोष से या अन्य शिक्षक,शिक्षिकाओं के मदद से एक चापाकल की स्वयं व्यवस्था की तो हैं परन्तु उस पानी के लिये एक सोख़्ता की सख्त आवश्यक्ता है।सोख़्ता नहीं रहने के कारण पानी सड़क पर बहने से आने जानेवालों को परेशानी तो होती ही है साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को भी भला-बुरा सुनने को मिलते रहता है।वर्ग षष्ठ में 114 छात्र/छात्रायें हैं,वर्ग सप्तम में 108 और वर्ग अष्टम में 112 छात्र छात्रायें है इसके अतिरिक्त वर्ग पंचम में 72,चतुर्थ में 43,तृतीय में 50, द्वितीय में 39 और प्रथम वर्ग में44 विद्यार्थियों के रहते सरकार की व्यवश्था विद्यार्थियों के अनुपात में नगण्य पाया गया।इस विद्यालय में पंखों की सख्त आवश्यकता है बच्चे गर्मी से परेशान दिख रहे थे।एक एक कमरे में सबसे कम वर्ग द्वितीय के विद्यार्थियों को ही लें तो कमरे में बड़ी मस्कत से बैठ पाएंगे वहाँ 50 से लेकर 114 विद्यार्थी जिस वर्ग में हैं उस वर्ग के विद्यार्थियों की क्या दशा होती होगी इस भीषण गर्मी में सोचने बाली बात है।आगे आपको बताते चलूँ की इतने विद्यार्थियों वाले विद्यालयों में शौचालय की कोई व्यवश्था नहीं शिक्षा विभाग के लिये यह कितने शर्म की बात है।जबकि देश के घर घर में शौचालय की लहर आग सी फैली हुई है माननीय प्रधानमंत्री का सख्त निर्देश है कि घर गए शौचालय हो किन्तु विद्यालय शौचालय विहीन यह गौर करने योग्य बातें हैं।आगे इस विद्यालय में अतिरिक्त कमरों की भी सख्त आवश्यक्ता है,इसके साथ साथ एक पुस्तकालय अपना विद्यालय के लिये होनी चाहिये,अब जबकि पढ़ने के लिये कमरा नहीं तो पुस्तकालय के लिये कहाँ से होगा।कमरों के साथ साथ विद्यालय परिसर में चाहरदीवारी की भी अत्यन्त आवश्यक्ता है चाहरदीवारी नहीं रहने के कारण रात्रि में जंगली जानवरों का निवास और शौचस्थान बना हुआ है यह मध्य विद्यालय बड़ी एघु,बेगूसराय।यहाँ की प्राचार्या पिंकी कुमारी के साथ एक एक वर्ग में जाकर विद्यार्थियों से मिला,कुछ हिन्दी,संस्कृत, इतिहास, अंग्रेजी आदि विषयों से सवाल पूछा तो बच्चों के जवाब से काफी संतुष्ट हुआ।कौन कहता है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती है,हाँ सरकारी विद्यालयों में सरकार के तरफ से समुचित व्यवश्था नहीं हो पाती है।छात्रवृति,पोशाक आदि के पैसे उन्हीं बच्चों को मिल पाता है जिसका खाता बैंकों में है जिसका नहीं है वह इन पैसों से आज भी वंचित है।और फईय सएकार जो पोशाक के लिये पैसा देती है वह पैसा बहुत ही कम है जितना पैसा सरकार पोशाक के नामपर देती है उतने में एक सेट पोशाक होना मुश्कील है क्या बच्चे एक ही सेट में विद्यालय आएं और सिर्फ रविवार को ही कपड़ा धोकर सुखाकर और फिर सोमवार से शनिवार तक एक ही कपड़ा पहन कर आवें?सरकार को भी सोचना चाहिए के स्वयं वे एक ही कपड़ा सप्ताह भर पहनते हैं क्या?सरकार को इस बावत भी बैंकों को सख्ती से पढ़नेवाले विद्यार्थियों का खाता खोलने का निर्देश लिखित रूप में देने की अनिवार्यता समझते हुए निर्देश देनी चाहिये,बैंकवाले पता नहीं अपने आप को क्या समझ लेते हैं।ग्राहक को दुत्कार कर भगाने में भी जरा भी हिचक नहीं करते हैं।जहाँ तक बच्चों के लिये खाता खोलने की बात आती है तो सीधा नावालिग कह कर खाता खोलने से साफ इंकार करते हुए अभिभावक को दुतकारकर बैंक परिसर से बाहर भगा देते हैं।इनके ऊपर भी  शख़्त कार्यवाही की आवश्यक्ता है।इस विद्यालय में 2 पुरुष शिक्षक गंगेश्वर प्रसाद और सुबोध कुमार हैं तथा प्राचार्या पिंकी देवी के अलावा 11 शिक्षिकायें क्रमशः नूतन कुमारी,सुधा कुमारी,सरिता कुमारी,कुमारी रीता मिश्रा,कुमारी रंजना,नीलू कुमारी,हेमा कुमारी,अनिता राय,रानी कुमारी और नीता सिंह कार्यरत हैं कुल मिलाकर 14 शिक्षक/शिक्षिकायें कार्यरत हैं।जिसमे 03 शिक्षिकायें अवकाश पर थीं क्रमशः सरिता कुमारी, कुमारी रंजना और नूतन कुमारी।उपर्युक्त बातों पर शिक्षा विभाग और पदेन जिलाधिकारी महोदय श्री राहुल कुमार जो कि ड्यूटी के नाम पर बेगूसराय में कीर्तिमान स्थापित किये हुए हैं का भी ध्यानाकृष्ट इस विद्यालय की ओर करना चाहूँगा जिससे इस विद्यालय की आवश्यक आवश्यक्ता पूर्ण हो सके।विद्यालय की शिक्षा व्यवश्था शिक्षकों की ओर से उत्तमोत्तम है।विद्यालय के लिये मिड डे मील के बारे में पूछने पर ज्ञात हुआ कि हरदिया से बनकर आता है यहाँ बच्चों में वितरण कर खिलाने के लिये तीन दाई हैं।साप्ताहिक भोजन मीनू सरकारी हिसाब से ही है,जैसे सोमवार-चावल,दाल और सब्जी,मंगलवार-जीरा राइस और आलू सोयाविन की सब्जी,बुद्धवार-खिचड़ी, चोखा और केला  गुरुवार-चावल,दाल और सब्जी, शुक्रवार-पुलाव, छोला,अण्डा और फल,फलों में बदल बदल कर भी दिया जाता है,शनिवार-खिचड़ी चोखा और केला।आज इस विद्यालय का खिचड़ी चोखा भी खाकर जायका लिया जो कि ठीक ही लागा।अब देखना है कि इस विद्यालय की तरफ कब तक ध्यान देते हैं शिक्षा पदाधिकारी और माननीय जिलाधिकारी महोदय।

रिया चक्रवर्ती ने कुछ इस तरह की 'जलेबी..'की तैयारी

$
0
0
rhea-chakraborty-jalebi
मुंबई, 19 सितंबर, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार और दोस्तों से खुद को अलग करके 'जलेबी-द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव'की तैयारी की। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने अपने किरदार के रंग में खुद को रंगने के लिए लगभग दो-तीन सप्ताह तक अपने परिवार और दोस्तों से बातचीत नहीं की। रिया ने कहा, "जलेबी के किरदार में कई परतें हैं और एक किरदार के रूप में एक अलग जोन में पहुंचने के लिए मुझे दुनिया से खुद को पूरी तरह काट लेने और इस दिशा में मोड़ने की जरूरत थी।"उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि मेरी कोशिश फायदेमंद साबित हुई और मैंने अपने फायदे के लिए काम किया।"महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस, विशेष फिल्म्स द्वारा समर्थित, फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह फिल्म टीवी अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी की पहली बॉलीवुड फिल्म भी है। वह 'कुबूल है', 'वीरा'और रियलिटी शो 'बिग बॉस'में भी नजर आ चुकी हैं। यह पुष्पदीप भारद्वाज द्वारा निर्देशित है।

मिजोरम में 18,081 एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त

$
0
0
18081-people-suffers-from-hiv-in-mizoram
एजल 19 सितंबर, मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अक्तूबर 1990 से इस साल अगस्त तक कम से कम 18,081 लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं ।मिजोरम की कुल आबादी 11 लाख है। अधिकारी ने बताया कि इंडियन एचआईवी एस्टिमेशन्स 2017 टेक्निकल रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम एचआईवी संक्रमण के मामले में देश में पहले स्थान पर है ।अधिकारी ने बताया कि इनमें से 66 प्रतिशत एचआईवी संक्रमण के मामले असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से हैं। इसके बाद इंजेक्शन की सुई के दोबारा इस्तेमाल की वजह से संक्रमण के मामले हैं, जबकि करीब एक प्रतिशत मामले समलैंगिकता के कारण सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि 25-34 साल आयु वर्ग में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या 42 प्रतिशत से अधिक है जबकि 35-49 आयु वर्ग के 26 फीसदी लोग एचआईवी से संक्रमित हैं।

तनिष्क भोसले को मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब

$
0
0
tanishq-bhosle-miss-india-international
गुरुग्राम, 19 सितंबर, ग्लैमआनंद सुपर मॉडल इंडिया ने सीजन-2018 के विजेताओं का ऐलान कर दिया है। तनिष्क भोसले ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता, देविका वैद को मिस इंडिया अर्थ का खिताब मिला, वहीं दीपिका शर्मा ने मिस इंडिया मल्टीनेशनल का ताज अपने नाम किया। श्वेता परमार को पहली रनरअप और सिमरन शर्मा दूसरी रनरअप रहीं। प्रतियोगिता की 23 फाइनलिस्ट्स में से विजेताओं को चुना गया। सोमवार रात हुई प्रतियोगिता के जजों में निखिल आनंद (चेयरमैन, ग्लैमआनंद एंटरटेनमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड), वरुण कत्याल (डर्मेटोलॉजिस्ट), डॉ. अमित खरकनी और मनु बोरा शामिल थे। विजेता तनिष्क ने कहा "मैं प्रतियोगिता से जुड़े हर व्यक्ति के प्रति आभारी हूं, जिसने इस यात्रा में योगदान दिया है। मैं अपने देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।"मिस इंडिया अर्थ देविका वैद ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, इस जीत के सही हकदार मेरे माता-पिता हैं। मुझे खुशी है कि मैं एक छोटे से शहर से यहां तक पहुंची हूं। मैं अपने देश से बहुत प्यार करती हूं। "वहीं, इंडिया मल्टीनेशनल 2018 दीपिका शर्मा ने कहा, "अगर आप अपने आप पर भरोसा रखें तो समझ लीजिए कि आपने आधी कामयाबी हासिल कर ली है।"पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल अंकिता कुमार ने मिस इंडिया इंटरनेशनल को ताज पहनाया। पूर्व मिस इंडिया अर्थ शान सुहास कुमार ने मिस इंडिया अर्थ को ताज पहनाया और मिसेज रेखा बोहरा ने मिस इंडिया मल्टीनेशनल को ताज पहनाया। ग्लैमआनंद एंटरटेनमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन निखिल आनंद ने कहा, "यह मंच लड़कियों को अपने सपने साकार करने के लिए रास्ता दिखाता है। मैं सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"देविका छह अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच फिलीपीन्स में आयोजित मिस अर्थ प्रतियोगिता में, तनिष्क 20 अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच जापान के टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल में और दीपिका 28 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच नई दिल्ली में आयोजित मिस मल्टीनेशनल में हिस्सा लेंगी।

घृणा अपराध : ब्रिटेन में भारतीय मूल के परिवार के घर को लगाई आग, बाल-बाल बचे

$
0
0
fire-at-home-of-indian-origin-at-britain-safeलंदन 19 सितंबर, ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्य तब बाल-बाल बच गए जब उनके घर को आग लगा दी गई। पुलिस इसे घृणा अपराध मानते हुए जांच कर रही है। मयूर कार्लेकर, उनकी पत्नी रितु और दो बच्चे शनिवार रात अपने घर में गहरी नींद में थे जब उनके पड़ोसियों ने उन्हें जगाया। दक्षिण पूर्वी लंदन में ओरपिंगटन के बोर्कवुड पार्क इलाके में स्थित उनके घर के बाहर भयंकर आग लगी थी, जिसे देखकर पड़ोसियों ने ही दमकल को सूचित किया। मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ‘‘ मेट्रोपोलिटन पुलिस इसे घृणा अपराध मानते हुए जांच कर रही है। यह आगजनी और आपराधिक क्षति पहुंचाने का मामला है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’  इलाके की सीसीटीवी फुटेज में चार से पांच युवक कार्लेकर परिवार के घर के बाहर बाड़े में आग लगाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वह परिवार 1990 के दशक में मुंबई से यहां आ गया था।


महाराष्ट्र में छात्रा से अश्लील आचरण के लिए 2 शिक्षक गिरफ्तार

$
0
0
2-teachers-arrested-misbehaving-student
नासिक, 19 सितंबर,उच्चतर माध्यमिक (एचएससी) परीक्षा में ज्यादा अंक दिलाने के बदले कथित तौर पर एक छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने के आरोप में दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जांच अधिकारी वाई.पी. जाधव के मुताबिक, पंचवटी इलाके के एल.वी.हिरे कॉलेज के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (12वीं कक्षा) की एक छात्रा ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दोनों शिक्षकों की पहचान प्रवीण डी. सूर्यवंशी और सचिन एन. सोनावने के रूप में हुई है। कई बार संपर्क करने के प्रयास के बावजूद कॉलेज के प्रधानाचार्य बी.एस. जगदाले इस मामले में टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। जाधव ने कहा कि आरोपी उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में अच्छे ग्रेड से पास कराने का लालच देकर छात्रा से लगातार शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहे थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वे 2015 से छात्राओं से इस तरह की मांग करते आ रहे थे और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

लाठीचार्ज की न्यायिक जांच हो, मंत्री इस्तीफा दें : बघेल

$
0
0
congress-demand-minister-resignation-and-enquairy-lathicharge
रायपुर, 19 सितंबर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच दंडाधिकारी से कराने आदेश मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दी है। लेकिन कांग्रेस इससे संतुष्ट नहीं है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस मसले पर अब न्यायिक जांच की मांग की है। बघेल ने मंत्री के घर कचरा फेंके जाने को जांच में शामिल किए जाने के विषय पर भी गहरी आपत्ति जताई है। बघेल ने कहा, "मंत्री ने राजनैतिक दल को कचरा कहा, तो सूचना देकर कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचे, पुलिस वहां मौजूद थी। फिर कांग्रेस भवन पहुंच कर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। किसके आदेश से यह लाठीचार्ज हुआ, मैंने डीजीपी से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता, किसी अधिकारी को पता नहीं और लाठीचार्ज हो गया।"बघेल ने आगे कहा, "क्या यह लाठीचार्ज मंत्री के आदेश से हुआ? हमने मंत्री से इस्तीफा और दोषी पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग की है। हम मामले की दंडाधिकारी से नहीं, न्यायिक जांच की मांग रहे हैं।"गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुधवार सुबह ही कोरिया में बिलासपुर लाठीचार्ज मामले की दंडाधिकारी से जांच कराने की घोषणा की है।

उत्तर कोरिया मिसाइल केंद्र बंद करेगा : मून

$
0
0
north-koria-will-close-missile-center-moon
प्योंगयांग, 19 सितंबर, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने अपने एक मुख्य मिसाइल परीक्षण और प्रक्षेपण केंद्र को बंद करने पर सहमत हो गया है। समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, किम अमेरिका के साथ स्थगित वार्ता फिर से शुरू करने के एक स्पष्ट संकेत के रूप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पर सहमत हो गए हैं। बीबीसी के अनुसार, यह सहमति यहां पीख्वावोन सरकारी अतिथि गृह में किम और मून के बीच एक ऐतिहासिक शिखर बैठक में बनी। मून ने कहा कि दोनों नेता परमाणु निरस्त्रीकरण का कोई रास्ता निकालने पर सहमत हुए। किम ने इस सहमति को कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य शांति की दिशा में बढ़ा एक कदम बताया। उन्होंने निकट भविष्य में सियोल का दौरा करने की भी आशा व्यक्त की। तब वह ऐसा करने वाले पहले उत्तर कोरियाई नेता होंगे। शिखर बैठक के बाद मून ने किम के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उत्तर कोरिया संबंधित देशों के विशेषज्ञों की भागीदारी में अपना दोंगचांग-री मिसाइल इंजन परीक्षण केंद्र और मिसाइल लॉन्च पैड को स्थायी रूप से बंद करने पर सहमत हो गया है।"इस संवाददाता सम्मेलन का सियोल में जीवंत प्रसारण किया गया। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिका के जवाबी कदमों के आधार पर, योंगब्योंग परमाणु केंद्र को स्थायी रूप से बंद करने जैसे अतिरिक्त कदम उठाने पर भी सहमत हो गया है। मून ने कहा, "दक्षिण और उत्तर कोरिया ने पहली बार परमाणु निरस्त्रीकरण के कदमों पर चर्चा की।"

दुमका : आधुनिकता को अपनाते हुए अपने मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए: डॉ लुईस मरांडी

$
0
0
never-forget-your-value-luis-marandi
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सिदो कान्हू मुर्मू विवि के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में  दिन बुधवार (19 सितम्बर) को कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा  की अध्यक्षता में  लोक मंथन कार्यक्रम  आयोजित किया गया।  बतौर  मुख्य अतिथि  समाज कल्याण मंत्री डॉ  लुुईस मरांडी इस अवसर पर मौजूद थीं।  मुख्य अतिथि  डॉ लुईस मरांडी ने कहा की भारत के मनीषियों ने एक महान आदर्श स्थापित किया है।  हमें उस विरासत को आगे बढ़ाना है। आधुनिकता को अपनाते हुए हमें अपने सामाजिक व  राष्ट्रीय मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। मुख्य वक़्ता के रूप में बोलते हुए प्रो सदानंद सप्रे ने कहा की भारतीय जन मानस मान सिक उपनिवेश का शिकार है।  हमारे उच्च शिक्षा का पाठ्यक्रम भी इसका शिकार है। भारतीय संस्कृति, संस्कार, ज्ञान व अध्यात्म को छोड़ हम दूसरे का अंधनुकरन कर रहे हैं।  भारत के प्राचीन ग्रंथो में कई तकनीकी ज्ञान जैसे वायुयान का वर्णन है, हमें उस पर गर्व करना चाहिए। अपने अध्यक्षीय  सम्बोधन में कुलपति प्रो सिन्हा ने कहा की भारत के इतिहास के पुनर्लेखन की ज़रूरत है।  हमें अपनी विरासत पर गर्व है। हम विश्वगुरु का दर्जा रखते थे।  हमें अपने शिक्षण संस्थानो को पुनः विश्व स्तर का बनाना है।  इसके लिए ज्ञान विज्ञान में उच्च कोटि के शोध को बढ़ावा देना होगा।  हम इस दिशा में अग्रसर हैं। प्रज्ञा प्रवाह के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रो सदानंद सप्रे मुख्य वक्ता थे।  इससे पहले कुलपति प्रो सिन्हा ने पुष्प गुछ व  श्रीफल से मंत्री का स्वागत किया। प्रति कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद शर्मा ने प्रो सप्रे को, डॉ संजय सिंह ने कुलपति प्रो सिन्हा को, डॉ डी एन गोराई ने प्रति कुलपति प्रो शर्मा को व डॉ अजय सिन्हा ने डॉ ब्रजेश कुमार को पुष्प गुछ व श्रीफल देकर स्वागत कियाा।  कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में छात्र छात्राओं सहित  डॉ पी के वर्मा , प्रो वाई पी राय, डॉ हशमत अली, डॉ पी पी सिंह,  डॉ शम्भुनाथ मिश्रा, डॉ स्वतंत्र सिंह।  डॉ सुधांशु शेखर, डॉ  रंजित सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ रंजन कुमार,  डॉ निलेश कुमार व डॉ निरंजन मंडल आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम के संयोजक डॉ अजय सिन्हा ने कहा कि  माह के प्रारम्भ में लोक मंथन के तहत विभिन्न कॉलेजों में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया।  7 सितम्बर को हर कॉलेज के प्रथम आए प्रतिभागियों ने यहाँ भाग लियाा।  विजयी प्रतिभागियों को  पुरस्कृत किया गया।  लोक मंथन 2018 वाद विवाद प्रति योगिता में प्रथम  स्थान  कल्याणी कुमारी, साहिबगंज ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर  अंकित कुमार दूबे, ए एन कॉलेज दुमका व तृतीय स्थान पर  स्वाति सिंह , बाज़ला कॉलेज देवघर रहीं। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर अनामिका कुमारी साहिबगंज कॉलेज, द्वितीय स्थान पर  विश्वजीत वर्मा हिंदी विध्यापीठ   व  तृृृतीय  स्थान पर  वर्षा सिंह स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान दुमका रहीं। पेंटिंग्स प्रतियोगिता में नेहा कुमारी, दीपसर कॉलेज, देवघर प्रथम, प्राची प्रज्ञा  के के एम कॉलेज पाकुड़  द्वितीय व तृतीय  अभिषेक  मुखर्जी स्नातकोत्तर गणित विभाग रहे। पोस्टर  प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी बरंवाल दीपसर कॉलेज, द्वितीय जूही कुमारी बाज़ला कॉलेज व तृतीय सोनल वत्स देवघर रहीीं। इन सभी प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 3100, द्वितीय को 2100 और तृतीय को 1100 रुपए का पुरस्कार डॉ मरांडी द्वारा  प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अजय सिन्हा ने किया प्रति कुलपति ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि  बुद्धिजीवीयो के बीच सतत सँवाद चलते रहना चाहिए। मंत्री डॉ लुईस मरांडी व सप्रे जी का उन्होंने  विशेष अभिनंदन किया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितंबर

$
0
0
आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका पर बिजोरा में सहकारी संगोष्ठी का आयोजन

sehore news
दिनांक 19.09.2018 सीहोर जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिजोरी, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बिजोरा में श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के मुख्य आतिथ्य में श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर की अध्यक्षता में श्रीमती सरोज ठाकुर महामंत्री भाजपा जिला सीहोर, श्रीमती प्रीति सक्सेना पार्षद, श्रीमती कमलेश बाई सरपंच बिजोरा के विशेष आतिथ्य में अतिथयों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीमती भावना परमार अध्यक्ष दुग्ध संस्था, श्रीमती मायाबाई उपाध्यक्ष, धनकुंवरबाई, संगीताबाई संचालक, श्री प्रेमनारायण किया श्री प्रेमनारायण वर्मा पूर्व जनपद सदस्य श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री प्रेमनारायण वर्मा प्रबंधक बिजोरी सेवा संस्था, श्री नरेश परमार दुग्ध संस्था सचिव, श्री अनोखीलाल, श्री लखनसिंह, रूपसिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया तथा अतिथियों को साल श्रीफल से सम्मानित किया तथा ग्राम की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार दिया । कुमारी मोनिका, कुमारी पलक, कुमारी कावेरी, कुमारी शोभा, प्रियंका, टीना, सोनम को पुरस्कार स्वरूप दुग्ध समिति की ओर से बेग, पेन कापी प्रदाय की गई । श्रीमती उषा सक्सेना मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि माताएं बहने परिवार के आर्थिक विकास में बराबर की भागीदार हैं । अपने गृह कार्य के अतिरिक्त दूध व्यवसाय में माताओं की दुग्ध सहकारी समिति इसका एक उदाहरण है। आपके अपने परिवार में बेटी और बेटे में अन्तर नहीं रखे दोनों को समान शिक्षा देकर संस्कार वान बनावें संस्कार घर से ही प्राप्त होते है । पर्यावरण सुधार के लिए मानव सभ्यता के विकास में पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है। पेड़ों के अस्तित्व पर ही मनुष्य एवं अन्य प्राणियों का जीवन आधारित है इसलिए आप अपने अपने खेतों, मेड़ों पर एक फलदार छायादार वृक्ष को पौधारोपण करें और हमारे देश में हमारे प्रधानमंत्री जी 15 से स्वच्छता अभिदाय चला रहे हैं। पालीथीन हमारे लिए नुकसान देह है। हमारे घर से जो भी बाजार जावे उन्हें कपड़े के छोटे या बड़े झोले दें । पालीथीन हमारे भविष्य को भी नष्ठ करने के लिए तत्पर है यह कभी गलती नहीं जानवर खाते हैं तो मर जाते हैं । खेत में फसलें नहीं होने देती है। इसके लिए ग्राम स्वच्छ भारत स्वच्छ । जिला सहकारी संघ के माध्यम से महिलाओं में जाग्रति लाने की कोशिश कर रहें हैं इसके लिए आपका सहयोग चाहिए । महिलाऐं प्रत्येक कार्य कर सकती है, परन्तु सोच बदलना होगा किसी भी कार्य को करने के लिए दृढ़ संकल्पि होना होगा । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्षता करते हुए कहाकि कि आप दुग्ध समिति चला रही है इसी प्रकार उद्योग संस्था भी चला सकती जिसमें कपड़ा सिलाई, पापड़/बड़ी खिलोने, साबून आदि दैनिक उपयोग की वस्तु व छोटे छोटे उद्योग समिति बना सकती है। बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से शहर भेजना होगा सहकारिता में जो सात कलर है वह सभी जाति धर्म को एकता संगठन के साथ रहना सिखाता है इसलिए समिति में सभी जाति की महिलाऐं एकत्रित हो सकती है। माताऐं हमारे देश में महिलाऐं प्रधानमंत्री रही मंत्री है, अफसर है और आपके सामने सीहोर जिले की सहकारी बैंक अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना है इसलिए महिलाऐं पुरूषों के बराबर है । श्रीमती सरोज ठाकुर, श्रीमती प्रीति सक्सेना विशेष अतिथि द्वारा महिलाओं को अपने परिवार के विकास और संस्कारवान बनाने के लिए जिम्मेदारी दी तथा बड़ों के प्रति एकता सम्मान से रहने पर जोर दिया । आभार श्री रतनलाल वर्मा संस्था प्रबंधक सेवा संस्था बिजोरी द्वारा किया गया ।

अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, तीन वाहन राजसात 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा तीन वाहनों को राजसात करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेशानुसार डंपर क्रमांक एमपी-09-एचजी-5778, एमपी-09-एचजी-2411 एवं एम.एच-18-ए.ए.7971 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बिना रायल्टी एवं अनावेदक द्वारा उत्तर संतोषजनक एवं समाधानकारक न होने से वाहन मालिक व चालकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम के संशोधित नियम के अन्तर्गत मय रेत खनिज के तीनों वाहन पर राजसात करने की कार्यवाही कलेक्टर द्वारा की गई है। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध उत्खनन को बरदाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चत की जाएगी। 

पांच अपराधी जिला बदर

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा पांच अलग-अलग आदतन अपराधियों को छह-छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत जमना प्रसाद पिता इमरतलाल रघुवंशी निवासी हैदरगंज थाना मंडी, तुलसीराम पिता देवीराम पचौरी निवासी पीलीकरार थाना बुदनी, मुकेश शर्मा पिता नारायण प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम जोगला थाना नसरुल्लागंज, राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह राजपूत पिता केशर सिंह राजपूत निवासी ढाबला केलवाड़ी एवं मुकेश मेवाड़ा पिता छतरसिंह मेवाड़ा निवासी ग्राम बिलकिसगंज थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर को छह-छह माह के लिए सीहोर एवं सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है। 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आज  

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा"की बैठक का आयोजन 20 सितंबर को गुरुवार दोपहर 2 बजे सांसद एवं जिला विकास समन्यव एवं निगरानी समिति ( डी.डी.सी.एम.सी.) सह अध्यक्ष श्री आलोक संजर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में गत वर्ष के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, असंगठित श्रमिक सेवा योजना पंजीयन एवं सुविधाएं, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, मिशन अंत्योदय के आयोजन क्रियान्वय अनुश्रवण के संबंध में एवं चयनित ग्राम पंचायत, ग्रामों में सहभागी विभागों द्वारा मिशन अंत्योदय हेतु निर्धारित कार्यों की कार्ययोजना, कार्यों का क्रियान्वयन की प्रगति सहभागी विभागों का समन्वयन और अभिसरण की समीक्षा की जाएगी। 

अतिदेय एन.पी.ए.खातों में वसूली हेतु शिविर का आयोजन  
अग्रणी जिला प्रबंधक सीहोर ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा डी.एल.सी.सी. बैठक में समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि बैंक शाखाओं के अतिदेय, एन.पी.ए.खातों में वसूली के लिए शिविर आयोजित कर बैंक ऋण में सहयोग करें।  शाखाओं के अतिदेय, एन.पी.ए.खातों की सूची विभागवार तैयार कर संबंधित विभाग को जानकारी भेजना सुनिश्चत करें। 

पत्रकार स्वास्थ्य समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर

पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में शामिल होने के लिये पत्रकार 10  अक्टूबर  2018 तक आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा 2 लाख अथवा 4 लाख रुपये का करवाया जा सकता है। दो लाख के स्वास्थ्य बीमा में दुर्घटना बीमा 5 लाख और 4 लाख के स्वास्थ्य बीमा में दुर्घटना बीमा 10 लाख है। बीमा योजना में 21 से 70 वर्ष उम्र तक के संचार प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। पूर्व से बीमित पत्रकार 80 वर्ष तक की उम्र तक शामिल हो सकेंगे।  बीमा एक साल के लिये किया जायेगा। साठ वर्ष तक के पत्रकार की बीमा किस्त का 75 प्रतिशत और 61 से 70 वर्ष के पत्रकारों के बीमा किस्त का 85 प्रतिशत जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा दिया जायेगा। पति, पत्नी, बच्चों एवं माता-पिता को भी योजना में शामिल किया जा सकेगा। बीमा पालिसी में पहले से विद्यमान सभी बीमारी शामिल होंगी।

गैर-अधिमान्य पत्रकार भी होंगे शामिल
 शासन द्वारा गैर-अधिमान्य पत्रकारों को भी योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इन पत्रकारों का 50 प्रतिशत प्रीमियम पत्रकार द्वारा और 50 प्रतिशत जनसम्पर्क विभाग द्वारा दिया जायेगा। इस श्रेणी में दैनिक समाचार-पत्र के 4, साप्ताहिक/पाक्षिक/ मासिक/ पत्र-पत्रिका/इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के दो-दो प्रतिनिधियों को पात्रता होगी। आरएनआई में रजिस्टर्ड नियमित पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधि योजना में पात्र होंगे। पॉलिसी में बीमा कम्पनी के चिन्हित अस्पतालों में इलाज की केशलेस व्यवस्था होगी। पुरानी बीमा पॉलिसी 30 सितम्बर को समाप्त हो जायेगी। पूर्व में वीमित पत्रकार 25 सितंबर 2018 तक आवेदन जमा करेंगे। तब उनकी नई पालिशी 1 अक्टूबर 2018 से प्रभावी हो सकेगी अन्यथा आवदेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2018 के बाद पॉलिशी प्रभावी होगी।  बीमा पॉलिसी के फार्म, प्रीमियम तालिका तथा अन्य जानकारी जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org से डाउनलोड कर सकते हैं। श्रेणीवार निर्धारित प्रीमियम की राशि यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के खाते में NEFT कर उसका यूटीआर नम्बर आवेदन में जरूर लिखें। फार्म जनसम्पर्क संचालनालय की अधिमान्यता शाखा में भेजना है। अधिमान्य और गैर-अधिमान्य पत्रकारों के लिये अलग-अलग फार्म हैं। 

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर निर्देश  

मिशन अंत्योदय अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा आगमी 3 वर्षीय कार्ययोजना निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि मिशन अंत्योदय अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में पेयजल की प्रत्येक 15 दिवस में जांच की जाये। जिससे पता चल सके कि पानी की गुणवत्ता का स्तर क्या है। सहा.अधीक्षक आईटीआई को निर्देश दिये कि समस्त ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास एवं उज्जवला योजना के हितग्राहियों का कौशल विकास व स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिये चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग को योजना अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में से किसी एक ग्राम में धान लगाने वाले किसानों, स्वसहायता समूहों के सदस्यो की प्रोडसर कंपनी बनाकर धान का प्रोसिंग यूनिट लगाने के लिए प्रयास किया जाये। ग्रामों में नाली सहित आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्ययोजना अनुसार तय समय सीमा में पूर्ण किया जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी को निर्देशित किया कि मिशन अंत्योदय अन्तर्गत चयनित पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायतों का चयन कर क्षेत्र की निजी कपंनियों को सीएसआर मद से 2-2 ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट निपटान की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिये प्रस्ताव भेजा जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों को आगामी 3 वर्षों में शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने की कार्यवाही करे। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images