Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस 1 से 4 अक्तूबर तक रहेंगे भारत यात्रा पर

$
0
0
un-secretery-visit-india-in-october
नयी दिल्ली, 21 सितंबर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस 1 से 4 अक्तूबर तक भारत यात्रा पर आ रहे हैं जहां वे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की महासभा की पहली बैठक में हिस्सा लेंगे । विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, गुतारेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं और उनके साथ छह सदस्यीय एक शिष्टमंडल भी आ रहा है।  अपनी यात्रा के दौरान गुतारेस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात करेंगे। वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता भी करेंगे।  दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के बढ़ते सहयोग को और मजबूत बनाने के रास्ते तलाश करने के साथ बहुस्तरीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।  गुतारेस दो अक्तूबर 2018 को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस समारोह का आयोजन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह और स्वच्छ भारत मिशन की चौथी वर्षगांठ के अवसर किया जा रहा है।  संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की महासभा की पहली बैठक में हिस्सा लेंगे और इसके साथ ही वे ‘रि..इंवेस्ट कांफ्रेंस तथा इंडियन ओसन रिम एसोसिएशन आफ स्टेट्स :आईओआरए: के सदस्य देशों के ऊर्जा मंत्रियों की दूसरी बैठक में भी हिस्सा लेंगे ।

शहीद जवान के लिए केजरीवाल बदलेंगे कानून

$
0
0
kejriwal-change-law-for-army
सोनीपत, 21 सितम्बर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत में थाना कलां गांव में शहीद नरेंद्र सिंह के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे।  केजरीवाल ने कहा कि शहीद नरेंद्र के साथ पाकिस्तान की सेना ने जो बर्बरता की है उसका बदला हर हाल में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक प्रदेश का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है।  केजरीवाल ने शहीद नरेंद्र सिंह के सम्मान में दिल्ली में कानून बदलने की बात करते हुए कहा कि शहीद नरेंद्र का परिवार दिल्ली में रहता है। दिल्ली सरकार कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव लाएगी व मौजूदा कानून में बदलाव करके शहीद नरेंद्र के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार परिवार की हर सम्भव सहायता करने का प्रयास करेगी। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी पहले कहते थे कि पाकिस्तान को चिट्ठी लिखने से काम नहीं चलेगा। पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देना पड़ेगा। वे अब प्रधानमंत्री होते हुए भी पकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

पंजाब में 16 साल की लड़की के साथ बलात्कार

$
0
0
16-years-minor-girl-raped-punjab
मोगा, 21 सितंबर,  पंजाब के खोसा पांडो गांव में 16 साल की लड़की का चार लोगों ने उसके घर से कथित रूप से अपहरण किया और बाद में इनमें से एक ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।  पुलिस ने बताया कि उसके परिवार ने शिकायत में बताया कि बुधवार को नाबालिग का अपहरण कर लिया। आरोपियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है और उसी गांव के निवासी हैं। वे लड़की को खेत में ले गये और उनमें से एक ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि सतविंदर सिंह ने लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया जबकि लवप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और एक अन्य लवप्रीत सिंह ने उसके अपहरण में उसकी मदद की।  सतविंदर के खिलाफ बलात्कार के आरोप में और तीन अन्य के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। 

पलामू टाइगर रिजर्व में बारहसिंघा देखा गया

$
0
0
barahsingha-in-palamu-tiger-reserv
मेदिनीनगर(झारखंड), 21 सितंबर, झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के मुख्य क्षेत्र में लगे कैमरे के माध्यम से इस महीने एक युवा बारहसिंघा देखा गया है । वन्यजीव अधिकारी ने शुक्रवार इसकी जानकारी दी । मंडल वन अधिकारी अनिल कुमार मिश्र (कोर एरिया) ने बताया कि इसके साथ ही, पिछले लगातार तीन सालों में पीटीआर में तीन युवा बारहसिंघा देखे जा चुके हैं । मिश्र ने बताया, "पहली तस्वीर 2016 में और उसके बाद फिर 2017 में ली गई थी। नवीनतम तस्वीर पीटीआर के मुख्य क्षेत्र में सितंबर में ली गयी है ।" अधिकारी ने बताया कि तीनो बारहसिंघों को अलग अलग स्थानों पर देखा गया है । इलाके में भारी बारिश के कारण जल निकायों के बनने और घास के मैदान में वृद्धि के परिणामस्वरूप ये तीनों नजर आए। मिश्रा ने कहा कि रिपोर्ट भारतीय वन्यजीव संस्थान को भेजी गयी है ।

बिहार : राज्य के आठ स्थानों से जन जागरण अभियान की शुरूआत करेगी भाकपा

$
0
0
cpi-jan-jagran-abhiyan-patna
पटना, 21 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि 25 अक्टूबर को गांधी मैदान भाजपा हराओ देष बचाओ रैली की तैयारी को लेकर राज्य के आठ स्थानों से जन जागरण अभियान की शुरूआत की जायेगी। रैली को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे बिहार को आठ जोन में बाटा गया है। प्रत्येक जोन में एक जन जागरण अभियान दल जीप से भ्रमण करेगा। प्रत्येक अभियान दल में कम से कम राज्य के तीन नेता रहेंगे। अभियान दल के नेता अपने भ्रमण के क्रम में जगह-जगह सभाओं को संबोधित करेंगे। अभियान दल का पहला जत्था बेतिया से 23 सितम्बर को 10 बजे दिन में प्रस्थान करेगा। दो दिन पष्चिम चंपारण, दो दिन पूर्वी चंपारण, एक दिन षिवहर और दो दिन सीतामढ़ी जिले में भ्रमण करते हुए 29 सितम्बर को संध्या छहबजे मुजफ्फरपुर जिला में प्रवेष करेगा। दो दिन मुजफ्फरपुर जिला में अभियान करेगा। दो दिन मुजफ्फरपुर जिला में अभियान का कार्यक्रम चलाकर 1 अक्टूबर को समाप्त हो जायगा।

दूसरा जत्था 23 सितम्बर को गोपालगंज जिला में राजापट्टी कोठी से 11 बजे दिन में प्रस्थान करेगा। गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में भ्रमण एवं सभा को संबोधित करते हुए 29 सितम्बर को वैषाली जिला में प्रवेष करेगा। दो दिन वैषाली जिला में भ्रमण के बाद 1 अक्टूबर को अभियान दल पटना वापस हो जायगा। उसी तरह तीसरा अभियान दल 23 सितम्बर को मधुबनी से प्रस्थान करेगा। मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, जिलों का भ्रमण करते हुए अभियान दल 1 अक्टूबर खगड़िया, बेगूसराय जिला में प्रवेष करेगा। वहां दो दिनों तक भ्रमण करने के बाद अभियान समाप्त हो जायगा। चैथा अभियान दल 23 सितम्बर को सुपौल से चलेगा जो सहरसा, मधेपुरा, और भागलपुर होते हुए 29 सितम्बर को बांका पहुँचेगा। दो दिन वहां भ्रमण के बाद 1 अक्टूबर को समाप्त हो जायगा।
      
पाँचवां अभियान दल 23 सितम्बर को अररिया से चलेगा और पूर्णियां, किषनगंज,कटिहार, जिलांे का भ्रमण कर 29 सितम्बर को समाप्त हो जायगा। छठा अभियान दल 23 सितम्बर को औरंगाबाद से चलेगा और गया, नालंदा, जहानाबाद और अरवल जिलों का भ्रमण के बाद अरवल जिला में 30 सितम्बर को समाप्त हो जायगा। इसी तरह सातवाँ अभियान दल रोहतास के डालमियानगर से 23 सितम्बर को चलेगा और सासाराम, भभुआ, बक्सर, भोजपुर होते हुए 27 सितम्बर को पटना जिला में प्रवेष करेगा। दो दिनों तक पटना जिला में भ्रमण के बाद 29 सितम्बर को समाप्त हो जायगा। आठवाँ और अंतिम जत्था 23 सितम्बर को मुंगेर से चलेगा और जमूई, नवादा, शेखपुरा जिलों का भ्रमण करते हुए 30 सितम्बर को लखीसराय जिले में प्रवेष करेगा वहां दो दिनों के भ्रमण के बाद समाप्त हो जायगा। पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा हराओ, देष बचाओं विराट रैली में आने वाले लोगों के ठहरने, पेजयल और शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सा की व्यवस्था, पटना शहर की सजावट, रैली की सुरक्षा, पटना रेलवे स्टेषन और हाजीपुर स्टेषन पर सहायता केन्द्र आदि कामों को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए पार्टी नेताओं की अलग अलग 14 कमिटियाँ बनायी गई है। उन्होंने दावा किया कि इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग भाग लेंगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 सितंबर

$
0
0
मुख्यमंत्री जी आज विदिशा आएंगे

shivraj chauhan
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शनिवार 22 सितम्बर को विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार शनिवार की दोपहर 12.15 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.35 बजे विदिशा आएंगे और विदिशा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान दोपहर 2.10 बजे विदिशा से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।  

स्वीप गतिविधियों को बढावा देने हेतु कैेम्पस एम्बेसडर नियुक्त

आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में क्रियान्वित स्वीप गतिविधियों को बढावा देने के लिए काॅलेज स्तर पर कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त करने की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही ंिसह के द्वारा की गई है। स्वीप गतिविधियों के जिला नोडल अधिकारी डाॅ पंकज जैन ने बताया कि जिले में महाविद्यालय स्तर पर कुल 11 कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किए गए है जो काॅलेजों में अध्ययनरत युवाओं के साथ-साथ अन्य को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराएंगे और अधिक से अधिक जिले में मतदान हो के लिए प्रेरित करेंगे। महाविद्यालय स्तर पर पर नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर तदानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में मोनिका नामदेव और मोेनिका किरार को कैम्पस एम्बेसडर बनाया गया है जबकि काॅलेज स्तरीय नोडल अधिकारी प्राध्यापक डाॅ रेखा श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार शासकीय नवीन महाविद्यालय विदिशा में विकास कुमार और प्रियंका नरवरिया को कैम्पस एम्बेसडर तथा सहायक प्राध्यापक डाॅ विनिता वाजपेयी को नोडल, शासकीय महाविद्यालय गुलाबगंज में चंदन अहिरवार और रितिका दुबे को कैम्पस एम्बेसडर तथा डाॅ लालचंद राजपूत को नोडल, शासकीय महाविद्यालय शमशाबाद में रश्मि साहू और शालू भार्गव को कैम्पस एम्बेसडर एवं संस्था के प्राध्यापक डाॅ एसआर तिवारी को नोडल, शासकीय एलबीएस सिरोंज में धर्मेन्द्र जाटव एवं रेणुका नामदेव को कैम्पस एम्बेसडर तथा सहायक प्राध्यापक डाॅ आनंद पटेल का नोडल, शासकीय महाविद्यालय नटेरन की शिवानी राजपूत और वसीम खाॅन को कैम्पस एम्बेसडर तथा प्राचार्य डाॅ एके चतुर्वेदी को नोडल, शासकीय कन्या महाविद्यालय बासौदा में कंचन नामदेव और रश्मि साहू को कैम्पस एम्बेसडर तथा प्राध्यापक डाॅ एसके यादव को नोडल, शासकीय महाविद्यालय कुरवाई की शिवानी दिवाकर और महेन्द्र अहिरवार को कैम्पस एम्बेसडर एवं सहायक प्राध्यापक श्री एसजेड अंसारी को नोडल, शासकीय महाविद्यालय लटेरी के वीरेन्द्र कुमार कुशवाह और श्रद्वा शर्मा को कैम्पस एम्बेसडर एवं सहायक प्राध्यापक डाॅ केएल सोलंकी को नोडल, अशासकीय जैन महाविद्यालय विदिशा के आदित्य राजोरिया, मोहित राठौर को कैम्पस एम्बेसडर बनाया गया है जबकि संस्था की प्राध्यापिका डाॅ निशा खरे को काॅलेज स्तरीय नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

भारत ने सुषमा और कुरैशी बैठक को रद्द किया

$
0
0
india-cancel-sushma-qureshi-talk
नयी दिल्ली, 21 सितंबर, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच होने वाली बैठक को रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा की । बैठक रद्द किये जाने के पीछे जम्मू कश्मीर में तीन सुरक्षाकर्मियों की ‘बर्बर हत्या’ और कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी के नाम पर डाक टिकट जारी किये जाने को कारण बताया गया ।  इन घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान के साथ वार्ता ‘अर्थहीन’ होगी । उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान स्थित तत्वों की ओर से सुरक्षा कर्मियों की बर्बर हत्या और एक आतंकवादी को महिमामंडित करते हुए 20 डाक टिकटों की श्रृंखला हाल में जारी करने की घटना और आतंकवाद से इस बात की पुष्टि होती है कि पाकिस्तान अपना रास्ता नहीं सुधारेगा । ’’ कुमार ने जोर दिया कि कल दोनों विदेश मंत्रियों के बीच बैठक की घोषणा के बाद से दो बेहद परेशान करने वाली घटनाएं घटी ।  उन्होंने कहा, ‘‘ बदली परिस्थितियां में न्यूयार्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच कोई बैठक नहीं होगी । ’’  उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरूवार को घोषणा की थी कि न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी की मुलाकात होगी।  2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों की बातचीत ठहर गयी थी। भारत उस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार ठहराता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने हालांकि जोर दिया था कि पाकिस्तान के अनुरोध के बाद भारत मुलाकात के लिए सहमत हुआ और इस फैसले से सीमापार आतंकवाद के बारे में देश के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है।

UN प्रमुख ने म्यामां से रॉयटर के रिपोर्टरों को माफ कर देने का अनुरोध किया

$
0
0

unsecretery-request-myanmar-release-reuter-reporter
संयुक्त राष्ट्र, 21 सितंबर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आशा है कि म्यामां सरकार समाचार एजेंसी रॉयटर के दो पत्रकारों को माफ कर देगी, जिन्हें सात साल की कैद की सजा सुनाई गई है।  म्यामां के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई की रिपोर्टिंग करने को लेकर उन्हें यह सजा सुनाई गई है। गुतारेस ने कहा कि म्यामां में पत्रकार के तौर पर काम करने को लेकर वा लोन (32) और क्याव सो ओ (28) को जेल में रखना स्वीकार्य नहीं होगा।  उन्होंने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा, ‘‘इस बारे में मुझे पूरा यकीन है कि यह नहीं होना चाहिए था और मुझे आशा है कि उनकी रिहाई का लेकर सरकार यथासंभव उन्हें माफ कर देगी।’’  गौरतलब है कि म्यामां की नेता आंग सान सू की ने पिछले हफ्ते कहा था कि दोनों पत्रकारों को उनके काम की वजह से जेल नहीं भेजा गया, बल्कि सरकारी गोपनीयता कानून तोड़ने की वजह से अदालत ने उनके खिलाफ यह फैसला सुनाया है।

विक्टोरिया झील में नौका डूबी, 79 लोगों की मौत

$
0
0
79-died-in-victoria-lake
नैरोबी, 21 सितंबर,  विक्टोरिया झील में एक नौका के डूबने से उस पर सवार कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई है। तंजानिया की सरकारी मीडिया ने एक क्षेत्रीय गवर्नर के हवाले से यह जानकारी दी और कहा कि बचे हुए लोगों की तलाश के लिये अभियान चलाया जा रहा है।  टीवी पर मवांजा के गवर्नर जॉन मोंगेला ने बताया , ‘‘फिलहाल मृतकों की संख्या 79 है।’’  बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे के बाद 37 लोगों को बचाया गया है।  मीडिया के मुताबिक एमवी न्येरेरी नाम की नौका पर क्षमता से दोगुना, करीब 200 यात्री सवार थे।  नौका पर मक्का, केला और सीमेंट भी लदा हुआ था।  हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन नौकाओं पर क्षमता से अधिक वजन होना इस तरह के हादसों की एक मुख्य वजह होती है। 

जम्मू कश्मीर में किसी पुलिसकर्मी ने नहीं दिया इस्तीफा: गृह मंत्रालय

$
0
0
no-police-resign-in-kashmir-home-ministry
नयी दिल्ली,21 सितंबर, गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या किए जाने के बाद किसी पुलिसकर्मी ने इस्तीफा नहीं दिया है साथ ही मंत्रालय ने ऐसी रिपोर्टों को शरारती तत्वों का ‘गलत प्रचार’ बताया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि जम्मू कश्मीर में कुछ विशेष पुलिस अधिकारियों ने इस्तीफे दिए हैं लेकिन राज्य पुलिस बल ने पुष्टि की है कि ये रिपोर्टें गलत और प्रेरित हैं। बयान में कहा गया, ‘‘ये रिपोर्ट शरारती तत्वों के गलत प्रचार पर आधारित हैं।’’  गृह मंत्रालय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पेशेवर और प्रतिबद्ध पुलिस बल है जो आने वाले पंचायत और शहरी निकाय चुनावों से जुड़ी चुनौतियों सहित सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।  बयान में कहा गया, ‘‘ वहां 30,000 से अधिक एसपीओ हैं और समय समय पर उनकी सेवाओं की समीक्षा की जाती है। कुछ शरारती तत्व ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे एसपीओ जिनकी सेवाओं का प्रशासनिक कारणों से नवीनीकरण नहीं किया गया हैं उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।’’ मंत्रालय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आंतकवादी बैकफुट में हैं इस वर्ष अकेले शोपियां जिले में 28 आतंकवादियों को निष्क्रिय किया गया है। बयान में कहा गया, ‘‘राज्य पुलिस की सक्रिय कार्रवाई से आंतकवादी एक क्षेत्र में सीमित कर दिए गए है जिससे वे निराश हैं।’’ पुलिस ने कहा कि तीन पुलिसकर्मियों का दक्षिण कश्मीर के शोपियां में उनके घरों से अपहरण किया गया था और हिज्बुल मुजाहिद्दीन द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद ऐसी खबरें आईं थीं कि इन हत्याओं से पुलिस विभाग के निचले पदाधिकारियों में भय का माहौल है जिससे छह पुलिसकर्मियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें से दो ने वीडियो मैसेज करके यह जानकारी दी थी।

सर्जिकल स्ट्राइक मनाने को कहने में देशभक्ति का भाव, राजनीति नहीं : जावड़ेकर

$
0
0
sergical-strike-patriotisam-javdekar
नयी दिल्ली, 21 सितंबर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह पर विश्वविद्यालयों को जारी संवाद पर विवाद को देखते हुए सरकार ने सफाई पेश करते हुए कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है बल्कि यह देशभक्ति से जुड़़ा है तथा इसका आयोजन संस्थानों के लिए अनिवार्य नहीं है ।विपक्षी दलों द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण करने के सरकार पर आरोप लगाने को मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आलोचना पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है । जावड़ेकर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस से अलग मत रखती है क्योंकि वह कार्यक्रमों का पालन करने के लिये संस्थानाओं को सिर्फ सलाह देती है जबकि कांग्रेस जब सत्ता में थी तब वह निर्णय के पालन को अनिवार्य बनाती थी ।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करना संस्थानों के लिए अनिवार्य नहीं है, यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है । उन्होंने दावा किया कि कई शिक्षकों और छात्रों ने ऐसा एक कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया था।केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ इसमें राजनीति कहां हैं । इसमें कोई राजनीति नहीं है बल्कि यह देशभक्ति है।'’ उन्होंने कह कि संस्थाओं से कहा कि जो इच्छुक हैं वे अपने यहां 29 सितंबर को सेना के पूर्व अफसरों का लेक्चर आयोजित करा सकते हैं जो छात्रों को बताएंगे कि जवान किस तरह देश की सुरक्षा करते हैं, और सर्जिकल स्ट्राइक को किस तरह अंजाम दिया गया । जावड़ेकर ने यह भी कहा कि इसे जरूरी नहीं बनाया है, हम सुझाव देते हैं और सलाह जारी करते हैं।  यह पूछे जाने पर कि पिछले वर्ष इसका आयोजन क्यों नहीं किया गया, उन्होंने कहा कि अच्छे सुझाव पर कभी भी अमल किया जा सकता है । इससे पहले, पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के रूप में मनाएं। क्या इसका मकसद लोगों को शिक्षित करना है या फिर भाजपा के राजनीतिक हितों की पूर्ति करना है?’’ गौरतलब है कि यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्चतर शिक्षण संस्थानों को गुरुवार को कहा था कि 29 सितंबर को 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस'के तौर पर मनाया जाए। आयोग ने यह दिवस मनाने के लिए सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में पूर्व सैनिकों से संवाद सत्र, विशेष परेड, प्रदर्शनियों का आयोजन करने का सुझाव दिया था ।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 सितंबर

$
0
0
चैकिंग के दौरान 21 हजार के समन शुल्क की वसूली, जिला परिवहन अधिकारी ने 15 वाहनों पर की कार्यवाही

sehore map
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के आदेशानुसार जिले में वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला द्वारा शुक्रवार को श्यामपुर एवं दोराहा में वाहन चेकिग की कार्यवाही की गई । जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कार्यवाही के दौरान 40  वाहनों के दतावेज की जांच की गई जिसमें 15 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल समनशुल्क 21 हजार रुपये वसूल किये गये।

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक निलं‍बित, लापरवाही व अनदेखी करने पर प्रभारी जनशिक्षक भी निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी द्वारा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक एवं जनशिक्षक को जानबूझकर अनदेखी किये जाने के लिये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जनपद शिक्षा केन्द्र बुदनी द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला देलावाड़ी विकासखण्ड बुदनी का आकस्मिक निरीक्षण किया किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अध्यापक श्री सैय्यद सोहराब संस्था में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान तथ्य की जानबूझकर लापरवाही करते हुये अनदेखी किये जाने से प्रभारी जनशिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। अध्यापाक श्री सैययद सोहराब अली शासकीय माध्यमिक शाला देलावाड़ी बुदनी जिला सीहोर  आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये। इसलिये जिला शिक्षा अधिकारी लापरवाही एवं अनुशासन हीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी जनशिक्षक केन्द्र श्री कृष्णकांत तंवर जनशिक्षा केन्द्र शासकीय उच्च्तर माध्यमिक कन्या विद्यालय रेहटी विकासखंड बुधनी जिला सीहोर को अनाधिकृत कृत्य की जानबूझकर अनेदखी करने के साथ-साथ विषय की जानकारी अपने वरिष्ठ कार्यालय को न देने के कारण उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  निलंबन अवधि में श्री सैययद सोहराब अली एवं श्री कृष्णकांत तंवर का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नसरुल्लागंज नियत किया गया है।

सीहोर जिले के बुधनी से इंदौर (मांगलियागांव) तक नई रेल लाईन निर्माण को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी से इंदौर (मांगलियागांव) के बीच 205.5 किलोमीटर लम्बी नई रेल लाईन निर्माण को मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति  द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 3261.82 करोड़ रुपये है।  इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों का विकास तथा इंदौर से जबलपुर के बीच यात्रा समय में कमी और इंदौर से मुम्बई तथा दक्षिण की ओर यात्रा समय में कमी लाना है । इससे भोपाल के रास्ते वर्तमान मार्ग की तुलना में इंदौर और जबलपुर के बीच की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों और उद्योगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे परियोजना क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा। निर्माण अवधि के दौरान 49.32 लाख मानव दिवसों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन होगा प्रस्तावित लाईन बुधनी के वर्तमान यार्ड से प्रारंभ होगी और इंदौर के निकट पश्चिमी रेलवे के वर्तमान स्टेशन मांगलियागांव से जुड़ेगी। इस मार्ग पर दस नए क्रॉसिंग स्टेशन और सात नए हाल्ट स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। नई लाईन से सिहोर, देवास तथा इंदौर जिलों को लाभ होगा और बुधनी से इंदौर के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। अभी बुधनी से बरखेड़ा घाट सेक्शन सहित भोपाल-इटारसी के भीड़ वाले मार्ग से जाना पड़ता है। नई लाईन आस-पास के क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढ़ाचागत सुविधा प्रदान करेगी और इससे सामाजिक-आर्थिक लाभ होंगे। यह परियोजना इस क्षेत्र के पिछड़े वर्ग का विकास करने तथा नसरुल्लागंज, खातेगांव तथा कन्नौद जैसे विभिन्न शहरो/गांवों से रेल संपर्क स्थापित होगा।

बेगूसराय : दिनकर जयंती पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम।

$
0
0
dinkar-jayanti-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) ,दिनकर जयंती पर जिला में मुख्य रुप से दो जगहों पर बड़े ही धूमधाम से दिनकर जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। जिला साहित्य अकादमी बेगूसराय के द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दो साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।जिसमें प्रथम दिनकर राष्ट्रीय सम्मान और द्वितीय दिनकर जनपदीय सम्मान।जिसमे प्रथम दिनकर राष्ट्रीय सम्मान में 15000/₹ नकद, अंगवस्त्रम,प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।जबकि दिनकर जनपदीय सम्मान पानेवाले को 5000/₹ नकद,अंगवस्त्रम,प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।यह राशि सन 1988 में स्थापित जिला साहित्य अकादमी के कोष में जमा राशि के व्याज से देने का प्रावधान है।जिसमें दिनकर राष्ट्रीय सम्मान रामधारी सिंह दिवाकर को और दिनकर जनपदीय सम्मान वह चर्चित वृद्ध कवि दीनानाथ सुमित्र को दिया जाएगा।23 सितम्बर 2018 को यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के कारगिल विजय भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित है।जिसमें जिले के गणमान्य साहित्यकारों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आमन्त्रित किया गया है। जबकि दूसरा कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय महोत्सव के रुप में दिनकर जयन्ती समारोह स्थानीय दिनकर कलता भवन में संध्या में मनाया जाएगा।ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष से राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिये जिला प्रशासन बेगूसराय को 10 लाख ₹ आवंटन किया है।इस कार्यक्रम में राज्य के गणमान्य साहित्यकारों को दिनकर जयन्ती विषयक पर परिचर्चा हेतु आमन्त्रित किया गया है।जिसमें मुख्य रुप से आलोक धन्वा,खगेन्द्र ठाकुर आदि शामिल हैं।

बिहार : और साम्प्रदायिक सद्भावना कायम करने के लिए भट्टी ध्वस्त

$
0
0

moharraam-and-desi-alcohal-bhatthi
डूमर: समेली प्रखंड के डूमर पंचायत में शराबबंदी की धज्जियां उड़ायी जाती है.फलका थाना के तहत यहां साल भर मजे से शराब की भट्टी चालू रहती है और बेखौफ लोग शराब पीते और डोलते रहते हैं.स्थानीय पुलिसकर्मियों को शक्ति नहीं कि मिठ्ठा से बनते शराब फैक्ट्री को बंद करा दें.क्षेत्र में अमन और   साम्प्रदायिक सद्भावना कायम रहे तो 400 पुलिस कर्मी डूमर टोला में घुसकर फैक्ट्री को बर्बाद कर दिए.शराब मनाते दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया और जेल भेद दिया.

मुहर्रम
इसे इस्लामी नव वर्ष या महीने के पहले 10 दिन के रूप में भी जाना जाता है, जो दुनिया भर के मुस्लिमों के लिए ऐतिहासिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। सुन्नी और शिया दोनों मुहर्रम मनाते हैं, हालाँकि दोनों के तरीकों में भिन्नता होती है। मुहर्रम के महीने को दूसरे सबसे पवित्र महीने के रूप में माना जाता है, केवल रमज़ान ही इसके ऊपर है। हालाँकि, सात भारतीयों में से केवल एक मुस्लिम है, फिर भी इनकी जनसंख्या 170 मिलियन से अधिक है, जो मुहर्रम जैसे इस्लामी त्योहार को काफी व्यापक बनाता है। भारत की ज्यादातर मुस्लिम जनसंख्या सुन्नी है, लेकिन लगभग एक चौथाई भारतीय मुस्लिम शिया है, और कुछ दोनों समूहों में आते हैं और खुद को सूफी मानते हैं। हालाँकि, मुहर्रम के दौरान अन्य महत्वपूर्ण दिन होते हैं, लेकिन मुहर्रम का सबसे महत्वपूर्ण दिन 10वां दिन होता है, जिसे “अशुरा” के रूप में जाना जाता है, इसे भारत और दुनिया के अन्य स्थानों पर रहने वाले मुस्लिमों द्वारा मनाया जाता है। मुस्लिम मान्यता के अनुसार, अशुरा के दिन मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन, 680 ईसवी में करबला के युद्ध के दौरान लड़ते हुए शहीद हो गए थे। करबला मध्य इराक का शहर है, और यह युद्ध सच्चे खलीफा के झगड़े पर केंद्रित था। यह भी मान्यता है कि इसी दिन आदम और हव्वा बनाये गए थे और इसी दिन मूसा लाल सागर से इजराइल गए थे, जबकि सागर फराओ और उसकी युद्ध सेना को निगल गया था।

शिया अशुरा और संपूर्ण मुहर्रम के दौरान शोक मनाते हैं। वे काले कपड़े पहनते हैं और मजलिस में शामिल होते हैं, करबला के खूनी युद्ध पर भाषण सुनते हैं, संगीत से बचते हैं, और शादी-विवाह जैसे खुशहाल अवसरों पर नहीं जाते हैं। मुहर्रम के 10वें दिन, वो रंगीन बैनरों और बांस-और-कागज के शहीद चित्रणों के साथ सड़कों पर उतरते हैं। इस जुलूस के दौरान, वे नंगे पैर चलते हैं और विलाप करते हैं। कुछ लोग अपने आपको खून निकलने तक कोड़े भी मारते हैं जबकि कुछ लोग नाचकर करबला के युद्ध का अभिनय करते हैं। वहीं दूसरी तरफ सुन्नी उपवास रखते हैं और प्रार्थना करते हैं। वे इस दिन को शिया मुसलमानों की तरह गाजेबाजे के साथ नहीं मनाते हैं और उपवास रखने को भी पूरी तरह से स्वैच्छिक मानते हैं। वे लोग जो उपवास रखते हैं उन्हें अल्लाह की कृपा मिलती है, और उपवास रखने के लिए केवल रमज़ान को ही मुहर्रम से ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है। यह उपवास महीने की पहली तारीख से लेकर 10वें और 11वें दिन के अंत तक रहता है। मुहर्रम “निषिद्ध” के लिए अरबी शब्द है, और इस महीने के दौरान, मुस्लिमों के लिए लड़ाई-झगड़े जैसी गतिविधियों में शामिल होना निषिद्ध होता है। भारत में यह एक सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से अशुरा के दिन कई सरकारी भवन भी नहीं खुलते हैं। पर्यटकों को पोस्ट ऑफिस बंद होने और सार्वजनिक परिवहन के बहुत कम संचालित होने की स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। आज के दिन पर्यटक ज्यादा यातायात, सड़कों पर जुलूस, मस्जिदों के आसपास भीड़, और अन्य गतिविधियां देखने की भी उम्मीद कर सकते हैं। वर्ष के इस समय के दौरान पर्यटक भारत में होने वाली तीन गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं:

मुहर्रम का जुलूस देखें। भारत में, कई गैर-मुस्लिम लोग भी मुहर्रम की गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, और पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ को जुलूस देखते हुए देखना कोई असामान्य दृश्य नहीं है। हालाँकि, इसके लिए आपको मुहर्रम के 10वें दिन भारत के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जाने की जरुरत पड़ेगी जैसे हैदराबाद, मुम्बई, कोलकाता, और दिल्ली। ताजमहल जाएँ, जो इस्लामी वास्तुकला का सुंदर नमूना है। यह आगरा शहर में स्थित है और मुस्लिम मुगल शासक की सबसे प्रिय पत्नी, मुमताज़ महल का मकबरा है, जिन्हें 1632 में यहाँ दफनाया गया था। क़ुतुब मीनार की सैर करें, जो भारत और दुनिया की सबसे बड़ी ईंट की मीनार है। यह लगभग 400 फीट (120 मीटर) लंबी है, और 1200 और 1369 ईसवी के बीच दिल्ली के सुल्तानों के शासनकाल में कई चरणों में बनाया गया था। इस मीनार के अलावा, इस स्थान पर कई दिलचस्प प्राचीन और मध्य युग के स्मारक मौजूद हैं। भारत एक विशाल देश है जिसे केवल एक बार की यात्रा करके नहीं देखा जा सकता है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति मुहर्रम के समय के यहाँ घूमना चाहता है तो भारत की मुस्लिम जनसंख्या के इतिहास और परंपराओं को सीखने का इससे ज्यादा बेहतर समय नहीं हो सकता है।

कल शिक्षाविदों से संवाद करेंगे राहुल गांधी

$
0
0
rahul-communicate-with-educationist
नयी दिल्ली, 21 सितंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल देश के अलग-अलग हिस्सों के शिक्षाविदों से संवाद करेंगे। सूत्रों ने बताया कि कल यह संवाद कार्यक्रम सिरी फोर्ट सभागार में होगा। इसमें सैकड़ों शिक्षाविदों के शामिल होने की उम्मीद है। गांधी का यह कार्यक्रम पहले 18 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

यामाहा झारखंड के युवाओं को प्रशिक्षित करेगी

$
0
0
yamaha-will-train-youth-in-jharkhand
रांची, 21 सितंबर, झारखंड सरकार ने आज यामाहा कंपनी के साथ समझौता किया जिसके तहत कंपनी झारखंड से 12वीं एवं आईटीआई पास 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का चयन करेगी तथा उन्हें निर्माण, रखरखाव एवं मरम्मत के क्षेत्र में दो वर्ष का कौशल प्रशिक्षण देगी। सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कंपनी के सूरजपुर, फरीदाबाद एवं चेन्नई स्थित कारखाने में होगा। यह पाठ्यक्रम पूरी तरह से व्यावहारिक आधार पर संचालित होगा। साथ ही छह माह के संक्षिप्त पाठ्यक्रम पर आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए चयनित प्रशिक्षुओं को पूर्ण कार्यालय व्यवहार, कार्य के प्रति उत्साह, अनुशासन, कार्यस्थल पर टीमवर्क, संवाद, स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार एवं व्यक्तिगत आर्थिक प्रबंधन की भी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षुओं को वेतन, आवासन आदि की सुविधा भी दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही संबंधित ट्रेड में नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। एमओयू पत्र पर कौशल मिशन के निदेशक रवि रंजन और कंपनी के उपप्रबंध निदेशक युकिहिको ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस समझौते के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस लोगों को एक अवसर मिलने की जरूरत है। राज्य सरकार कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने दिशा में तेजी से काम कर रही है। यामाहा मोटर जैसी विख्यात कंपनियों ने भी झारखंड के युवाओं पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने इस वर्ष 700 करोड़ रुपए का बजट रखा है। दास ने कहा कि कौशल विकास कर हम अपने युवाओं को अच्छी नौकरी दिलाने में मदद कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यामाहा कंपनी के अधिकारियों से राज्य में मोटरसाइकिल फैक्टरी लगाने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में कच्चा माल और मानव संसाधन दोनों काफी मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही झारखंड ऐतिहासिक रूप से भी देश का औद्योगिक राज्य रहा है।

भारत ने राफेल साझीदार के तौर पर रिलायंस डिफेंस का प्रस्ताव दिया था : ओलांद

$
0
0
india-suggest-reliance-defence-as-partner-oland
नयी दिल्ली, 21 सितंबर, राफेल करार में एक फ्रेंच प्रकाशक ने कथित तौर पर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि अरबों डॉलर के इस सौदे में भारत सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को दसॉल्ट एविएशन का साझीदार बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस नए खुलासे के बाद विपक्ष को मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिये नये सिरे से मौका मिल गया है। ओलांद की टिप्पणी इस मामले में भारत सरकार के रूख से इतर है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति के इस बयान कि भारत सरकार ने एक खास संस्था को राफेल में दसॉल्ट एविएशन का साझीदार बनाने के लिये जोर दिया, की पुष्टि की जा रही है।’’ प्रवक्ता ने यह भी कहा, ‘‘एक बार फिर इस बात को जोर देकर कहा जा रहा है कि इस वाणिज्यिक फैसले में न तो सरकार और न ही फ्रांसीसी सरकार की कोई भूमिका थी।’’  फ्रेंच भाषा के एक प्रकाशन ‘मीडियापार्ट’ की खबर में ओलांद के हवाले से कहा गया है, ‘‘भारत सरकार ने इस सेवा समूह का प्रस्ताव दिया था और दसॉल्ट ने (अनिल) अंबानी समूह के साथ बातचीत की। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, हमने वह वार्ताकार लिया जो हमें दिया गया।’’ यह पूछे जाने पर कि साझीदार के तौर पर किसने रिलायंस का चयन किया और क्यों, ओलांद ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में हमारी कोई भूमिका नहीं थी।’’ 

विपक्षी दलों ने इस रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने हमले और तेज कर दिए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री ने बंद कमरे में राफेल सौदे को लेकर बातचीत की और इसे बदलवाया। फ्रांस्वा ओलांद का धन्यवाद कि अब हमें पता चला कि उन्होंने (मोदी) दिवालिया अनिल अंबानी को अरबों डॉलर का सौदा दिलवाया।’’  उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने भारत के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने हमारे सैनिकों के लहू का अपमान किया है।’’  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओलांद का बयान सीधे-सीधे उस बात का विरोधाभासी है जो अब तक मोदी सरकार कहती रही है और पूछा कि क्या करार पर ‘‘अहम तथ्यों को छिपाने’’ से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला गया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अप्रैल 2015 को पेरिस में तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ बातचीत के बाद 36 राफेल विमानों की खरीद का ऐलान किया था। करार पर अंतिम रूप से 23 सितंबर 2016 को मुहर लगी थी।  खबर में ओलांद ने करार का उनकी सहयोगी जूली गायेट की फिल्म से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। पिछले महीने एक अखबार में इस आशय की खबर है। रिपोर्ट में कहा गया था कि राफेल डील पर मुहर लगने से पहले अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट ने गायेट के साथ एक फिल्म निर्माण के लिये समझौता किया था।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘अगर इस तरह को कोई करार हुआ है तो यह राफेल सौदा एक घोटाला है। मोदी सरकार ने झूठ बोला और भारतीयों को गुमराह किया। पूरा सच हर हाल में सामने आना चाहिए।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ सफ़ेद झूठ का पर्दाफ़ाश हुआ। प्रधानमंत्री के साठगांठ वाले पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 30 हजार करोड़ रुपये के ऑफसेट कांट्रैक्ट से वंचित किया गया। इसमें मोदी सरकार की मिलीभगत और साजिश का खुलासा हो गया है।’’ सरकार यह कहती रही है कि दसॉल्ट एविएशन द्वारा ऑफसेट साझीदार के चयन में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

हम नरभक्षी टाइगर नहीं हैं : उच्चतम न्यायालय

$
0
0
we-are-not-human-eater-sc
नयी दिल्ली, 21 सितंबर, उच्चतम न्यायालय ने राज्यों से कहा है कि यदि शीर्ष अदालत में कोई मामला लंबित है तो उन्हें भयभीत नहीं होना चाहिए क्योंकि वह ‘‘नरभक्षी टाइगर नहीं है।’’  न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने खनन से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की, ‘‘हम टाइगर या ऐसा कुछ नहीं हैं। हम नरभक्षी टाइगर नहीं हैं उन्हें भयभीत नहीं होना चाहिए।’’  न्यायालय ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब एक निजी फर्म की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने दलील दी राज्य सरकार पर दबाव बनाने के इरादे से आंध्र प्रदेश में गैरकानूनी खनन का आरोप लगाते हुये कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की गयी है।  आंध्र प्रदेश सरकार के वकील ने ट्राइमेक्स समूह का खनन कार्य निलंबित करने के बारे में राज्य सरकार के हालिया आदेश न्यायालय के रिकार्ड के लिये पेश किये। रोहतगी ने कहा कि यह गैरकानूनी खनन का मामला नहीं है और राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है जबकि शीर्ष अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है। याचिकाकर्ता पूर्व नौकरशाह ईएएस सरमा के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ लाइसेंस निलंबित करने का आदेश दिया है लेकिन उन्हें इसे रद्द करके कंपनी से पैसा वसूल करना चाहिए। इस पर रोहतगी ने कहा कि यह याचिका राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिये ही दायर की गयी है। ऐसा कोई मामला ही नहीं है जिसे गैरकानूनी काम का नाम दिया जा सके। हमें इसे चुनौती देनी पड़ेगी। रोहतगी ने जब यह दावा किया कि सरकार के आदेश ने याचिकाकर्ता के प्रयास को सफल बना दिया है तो पीठ ने टिप्पणी की, ‘‘एक राज्य सरकार इतनी बेबस नहीं है कि एक या दो व्यक्ति उस पर दबाव बना सकें। इसके साथ ही पीठ ने इस मामले की सुनवाई 27 सितंबर के लिये स्थगित कर दी। शीर्ष अदालत ने आंध्र प्रदेश में कंपनी द्वारा गैरकानूनी तरीके से खनन के आरोपों की न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल या सीबीआई से जांच के लिये दायर याचिका पर नौ जुलाई को केन्द्र, आंध्र प्रदेश और कंपनी से जवाब मांगा था। केन्द्र सरकार के पूर्व सचिव सरमा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया हैकि यह समूह खनन और विभिन्न प्रकार के खनिजों के निर्यात सहित कई गैरकानूनी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। याचिका में कहा गया है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों ने क्षेत्र का पर्यावरण और छायादार वृक्षों का दायरा नष्ट कर दिया है।

महिला समानता लाने के लिए मानसिकता में बदलाव महत्वपूर्ण : सोनिया

$
0
0
need-social-equality-for-women-sonia-gandhi
सेंटपीटर्सबर्ग, 21 सितंबर, कार्यस्थलों और सरकारी कार्यालयों में महिलाओं के लिए समान साझेदारी की वकालत करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए कानून से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना है। गांधी ने यहां दूसरे यूरेशियन वूमेंस फोरम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह अनोखी बात है कि पिछले साल दुनिया में बस दो राष्ट्रों में संसद में उसके किसी सदन में 50 फीसद (या उससे अधिक) महिला सदस्यों का प्रतिनिधित्व था। दुनियाभर में 25 फीसदी से भी कम सांसद महिला हैं। किसी सरकार में मंत्री के तौर पर सेवा दे रही महिलाओं का प्रतिनिधित्व तो उससे भी कम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक ऐसे माहौल बनाने के लिए काम करना चाहिए जहां महिलाओं को कार्यस्थल और सार्वजनिक कार्यालय में समान साझेदारी दी जाए। ’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बदलाव रातोंरात नहीं लाया जा सकता है लेकिन प्रगतिशील पुरुष समकक्षों के साथ मिलकर उसे आने वाले समय में संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसद आरक्षण से संबंधित विधेयक को पारित कराने के प्रति उनकी पार्टी कटिबद्ध है और ऐसा कानून भारत में महिलाओं के लिए एक अहम कदम होगा। लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि केवल कानून से दुनिया नहीं बदल सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादा महत्वपूर्ण मानसिकता में बदलाव लाना है। यह हमारे सामने एक चुनौती है।’’ सोनिया गांधी ने कहा कि दुनियाभर में महिलाओं के समक्ष साझी चुनौतियां हैं और ‘ अक्सर, महिलाओं पर परिवार और समुदाय में परंपरा के नाम पर असमानता थोपी जाती है। इसे बदलने की जरुरत है। हम बार बार होने वाले इस बुरे बर्ताव को जीवन के तरीके के रुप में नहीं ले सकते।’’ 

भारत में कट्टरता बढ़ना राजनीतिक कवायद है : थरूर

$
0
0
comunalisam-political-in-india-tharoor
न्यूयॉर्क, 21 सितम्बर, कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर ने कहा कि भारत में हाल के समय में बढ़ी ‘‘कट्टरता’’ निश्चित तौर पर ‘‘राजनीतिक कवायद’’ है और यह देश में अधिकतर लोगों की वास्तविक भावना को नहीं दर्शाती है। थरूर ने कहा, ‘‘वर्तमान में जो चल रहा है वह अस्थायी चरण है।’’ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित ‘इंडिया सूत्रा’ में एक वार्तालाप के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। इसका आयोजन सीजन ऑफ इंडिया एट एशिया सोसायटी के तहत हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘...हमने जिस तरह की कट्टरता देखी वह हाल के वर्षों में राजनीतिक कवायद है और मेरे मुताबिक यह अधिकतर भारतीय लोगों की वास्तविक भावना को नहीं दर्शाता है।’’ ‘व्हाई आई एम ए हिंदू’ के लेखक थरूर ने हिंदूत्ववाद के बारे में कहा, ‘‘शानदार तथ्य यह है कि अनिश्चितता के युग में एक ऐसा धर्म है जो अनिश्चितता को विशेषाधिकार देता है।’’ 

Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images