Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

पूर्णिया : शहर के छोटे बैंक व फाइनेंस कंपनियों में नहीं है सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था

$
0
0
  • - सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चलाया जा रहा काम
  • - शहर और आसपास के क्षेत्र में है दो दर्जन से अधिक स्माॅल बैंक व फाइनेंस कंपनी
  • - आरबीआई के नियम के खिलाफ चल रही बैंकिंग व फाइनेंस कंपनी
  • - बैंक व फाइनेंस कंपनी में नहीं है सुरक्षा गार्ड
no-security-in-banks
पूर्णिया :शहर और आसपास के क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक निजी स्तर से छोटे बैंक और फाइनेंस कंपनी संचालित है। इन सभी कंपनियों में हर रोज लाखों का ट्रांजेक्शन होता है। इन कंपनी के एजेंट व कर्मचारी द्वारा हर रोज बाहर से कलेक्शन कर रुपए लाए जाते हैं। यहां तक कि कंपनी के ग्राहक भी किश्त के रुपए कंपनी में जमा करते हैं। इस हिसाब से कंपनी संचालित स्थल को काफी संवेदनशील माना गया है। आरबीआई ने भी कारोबार स्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए हैं। लेकिन यह छोटे बैंक और फाइनेंस कंपनी आरबीआई के नियम को ताक पर रखकर संचालित हो रही हैं। दरअसल बात यह है कि कंपनी खर्च बचाने के लालच में सुरक्षा गार्ड नहीं रखती है। जिसका फायदा लुटेरे और अपराधियों को मिलता है। भास्कर की टीम ने शहर और आसपास के क्षेत्र में संचालित छोटे बैंक व फाइनेंस कंपनियों का जायजा लिया तो चौंकाने वाले हालात सामने आए। किसी भी छोटे बैंक व फाइनेंस कंपनी में सुरक्षा गार्ड नहीं मिले। कुछ कंपनियों में सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन कई कैमरे काम नहीं कर रहे थे। कैमरा सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए था। 

कटिहार मोड़ बेलौरी रोड, सिनेमा हॉल के पास एक निजी मार्केट में संचालित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में बड़ा सा हॉल है। उसी हॉल में बैंक संचालित है। यह बैंक महिलाओं का ग्रुप बनाकर बीस हजार रुपए तक लोन फाइनेंस करता है। दिन भर ग्रुप की महिलाओं की भीड़ लगी रहती है। बैंक के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन उसके अलावा सुरक्षा गार्ड नहीं हैं। बैंक के अंदर कोई भी आसानी से प्रवेश कर सकता है। बैंक के शाखा प्रबंधक सचिन कुमार ने बताया कि बैंक में सुरक्षा गार्ड रखने की बात हो रही है। बैंक की अन्य दो शाखा गुलाबबाग व मधुबनी में भी संचालित हैं। वहां भी सुरक्षा गार्ड नहीं है। सीसीटीवी कैमरा के भरोसे ही सुरक्षा व्यवस्था है। बताया कि बैंक की शाखा संचालन होने की सूचना जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक व सदर थाना को दे दी गई है। 

कटिहार मोड़ बेलौरी रोड़, सिनेमा हॉल के पास एक निजी मार्केट में सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड नाम का बैंक संचालित है। यह बैंक महिलाओं का ग्रुप बनाकर बीस हजार रुपए तक का लोन फाइनेंस करता है। बैंक के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन जानकार बताते हैं कि कई कैमरे खराब हैं। यह सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए है। बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है। सीसीटीवी के भरोसे ही काम चलाया जा रहा है। बैंक के अंदर कोई भी आसानी से प्रवेश कर तकता है। बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल मिश्रा ने बताया कि बैंक में सुरक्षा गार्ड के लिए कंपनी को कहा गया है। जल्द ही सुरक्षा गार्ड रख लिया जाएगा। बैंक के अन्य तीन ब्रांच भी हैं। वहां भी सुरक्षा गार्ड नहीं है। सीसीटीवी कैमरा और अपने स्तर से ही सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बैंक संचालन होने की सूचना जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक व सदर थाना को दे दी गई है।

कटिहार मोड़ बेलौरी रोड़, सिनेमा हॉल के पास एक निजी मार्केट में एसबीआई का सीएसपी ब्रांच संचालित है। यह बैंक भवन के सड़क किनारे चल रहा है। बैंक में लोग एसबीआई का खाता खोलने व जमा निकासी के काम से पहुंचते हैं। लेकिन बैंक में न तो सीसीटीवी कैमरा लगा है और न ही कोई सुरक्षा गार्ड है। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। बैंक के एक कर्मी ने बताया कि बैंक में किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, हमेशा हादसे का भय बना रहता है।

कहीं इंश्योरेंस के भरोसे तो नहीं चल रही माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की सुरक्षा व्यवस्था 

लूटकांड की घटना के बाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लीड मैनेजर लीगल एंड क्राइसिस से इंटरव्यू में रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब के अंश...

भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड के बेलौरी स्थित पूर्णिया बी ब्रांच में हुए 7 लाख की लूट कांड पर जो कमी पाई गई, उस पर कई बार क्षेत्रीय प्रबंधक अभिनव सिन्हा से जवाब मांगा गया। हर बार उन्होंने इसके लिए अधिकृत पर्सन लीड मैनेजर लीगल एंड क्राइसिस के नागार्जुन से ही पूछने को कहा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि किसी भी सवाल जवाब के लिए वे अधिकृत नहीं है। जब काफी प्रयास के बाद नागार्जुन जी से उनके मोबाइल पर संपर्क हुआ तो उन्होंने बैंक से जुड़ी उन सभी सवालों के जवाब दिए जिनको जानने के लिए लोगों में उत्सुकता थी। लोगों का कहना था कि जब एक छोटा सा काम दुकानदार अपने दुकान के सामानों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाता है तो लाखों का कारोबार करने वाला फाइनेंस कंपनी इन जरूरी चीजों को कैसे भूल गया। 

रिपोर्टर का सवाल :आखिर कंपनी का पूर्णिया बी ब्रांच एक छोटा सा लगभग 10 -12 इंच के साइज का बोर्ड लगाकर गुपचुप तरीके से ब्रांच का क्यों कर रही थी।
लीगल मैनेजर का जवाब : ब्रांच के बाहर बड़ा बोर्ड लगाने का प्रावधान है पूर्णिया के अन्य ब्रांच में बड़ा बोर्ड लगा हुआ है। यहां का बोर्ड गंदा हो गया था। उसे ब्रांच में खोल कर रखा गया है। जिसे बदलकर लगाया जाने वाला था और यह घटना घट गई।

रिपोर्टर :आखिर इतने बड़े पैमाने पर यहां नगद कैश का रखरखाव हो रहा था तो सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं रखे गए थे
लीगल मैनेजर :माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीबों को न्यूनतम ब्याज दर पर समूह के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराती है इसीलिए वह सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी के खर्च को वाहन करने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ उनके माइक्रो फाइनेंस में ही ऐसी स्थिति नहीं है अन्य लगभग 25- 30 फाइनेंस कंपनियों की भी यही स्थिति है वहां भी कोई गार्ड या सीसीटीवी कैमरा इसी कारण से वे भी इन सुरक्षा मानकों को नहीं ले पाए हैं।

रिपोर्टर  :सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंपनी इस तरह की लूट कांड की घटना से बचने के लिए क्या कर रही है।
लीगल मैनेजर  : ब्रांच में लूट जैसी घटना बिहार के बाहर भी हुई है जिसको लेकर कंपनी विचार कर रही है निकट भविष्य में ही सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधा से ब्रांच सुसज्जित होगा।

रिपोर्टर  :आखिर इतने बड़े पैमाने पर कैश का ब्रांच में रख रखा हो रहा था तो इसकी जानकारी स्थानीय थाना को क्यों नहीं दी गई।
लीगल मैनेजर  :बिहार सरकार के पोर्टल पर सभी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डिटेल मौजूद है फाइनेंस कंपनी माध्यम से इसकी जानकारी हो जाने की बात समझती है स्थानीय स्तर पर भी इसकी सूचना कराई जाती है कभी उनके अफसर तो कभी हमारे फाइनेंस के अधिकारी बदल जाते हैं इस कारण इसका लेखा-जोखा नहीं रह पाता है।

रिपोर्टर  :कहीं इंश्योरेंस के भरोसे तो नहीं चल रही है माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के सुरक्षा व्यवस्था? 
लीगल मैनेजर  : कितने का इंश्योरेंस है उसका क्या क्रिटेरिया है किस बेस पर इंश्योरेंस मिलेगा। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। इसके लिए कंपनी के सूचना अधिकारी हैं वह इसका जवाब दे सकते हैं।


बेगूसराय में बढ़ता अपराध पुलिस प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम नहीं।

$
0
0
crime-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  घटना शुक्रवार के रात लगभग11 बजे की है।यह घटना बड़ा ही अजीबो गरीब सा प्रतीत होता है,एक प्राइवेट ट्यूशनकर्मी (गुरु) की भी अब हत्यायें करना अपराधियों के लिये आम हो गया है।पिछले दिनों की ही बात है कि खुद पुलिस कप्तान अमित कुमार ए एस पी अभियान अमृतेश कुमार के साथ अपने टीम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये खुद मोटर बाइक से नगर भ्रमण किये और शुक्रवार की रात हुई ये वारदात।वो भी एक शिक्षक की हत्या नगर के लिये चिंतनीय विषय है।हत्यारों ने जिनकी हत्या की उनके बारे में आपको बता दूँ की इनका नाम अनिल कुमार सिंह,उम्र 50 वर्ष के आसपास ये रतनपुर ओपी क्षेत्र के सरस्वती नगर में किराये के माकान में रह रहे थे।अनिल कुमार सिंह कहीं से ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे अनिल कुमार सिंह घर के करीब पहुँचे ही होंगे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और उनकी बेटी बाहर निकली तो अनिल सिंह को सड़क पर गिरा हुआ और खून से लथपथ देखी,इसी बीच बहुत सारे लोगों की भीड़ भी इकठ्ठी हो गई।सूचना मिलते ही रतनपुर ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे इससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।पुलिस घटना स्थल से देशी पिस्टल दो खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही ए एस पी मिथलेश कुमार भी घटना स्थल पहुँचे और वारदात की जाँच में जुट गये।पुलिस ने पिछली रात कई जगहों पर छापेमारी भी की किन्तु कोई सुराग नहीं मिल पाया।आगे आपको बताते चलूँ की प्राइवेट शिक्षक अनिल कुमार सिंह शेखपुरा जिला के बरबीघी थाना क्षेत्र पैन दिहरी के निवासी थे,वे लगभग 20 वर्षों से बेगूसराय को ही अपना कर्मक्षेत्र बनाकर यहीं बेगूसराय में ही रह रहे थे।ज्ञातव्य हो कि अनिल कुमार सिंह इसके पूर्व लगभग 15 वर्षों तक पिपरा के शत्रुघ्न सिंह के मकान में बतौर किराएदार  रह रहे थे।वे बड़े ही गंभीर,शांत और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे।परिवार के कथनानुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस अनिल कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल शव परीक्षण के लिये ले गई है,परीक्षण के बाद पुलिस के अनुसार शव को परिवावालों को सौंप दिया जाएगा।इधर घटना की सूचना मिलते ही,अनिल कुमार के छोटे भाई सुनील कुमार नवादा से बेगूसराय अपने भाई के यहां पहुँचे, उन्होंने बताया कि अनिल कुमार सिंह की दो बेटी ही हैं जो कि अभी पढ़ ही रही हैं।अब इस परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यह समस्या इस घटना के उपरान्त मुंह बाए खड़ा हो गया है।इस तरह के घटना के बाद लागातार बढ़ती घटनाओं से शहर में और भी दहशत फैल गई है।

मोदी ने जोधपुर में पराक्रम प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

$
0
0

modi-inaugurates-parakram-exhibition-in-jodhpur
जोधपुर 28 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जोधपुर सैन्य अड्डे के बैटल एक्स मैदान में पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का आज उद्घाटन किया । यह प्रदर्शनी भारतीय सेना की ओर से 2016 में की गयी सर्जिक्ल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित की गयी है। इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना की युद्ध क्षमताओं को दिखाया गया है । मोदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप संदेश लिखा और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । प्रधानमंत्री ने विजिटर्स बुक में अपने संदेश में लिखा, ‘‘मातृभूमि की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध, समर्पित, वीर सैन्य शक्ति के लिए देश गौरव अनुभव कर रहा है । सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को, पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा के प्रतीक सभी को, शत् शत् नमन।’’ मोदी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं। उल्लेखनीय है कि उरी में सेना के ठिकाने पर हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पार जाकर आतंकवादियों के सात ठिकानों को तबाह करने के लिए सर्जिक्ल स्ट्राइक की थी । सेना का कहना था कि उसके विशेष दस्ते की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में वे आतंकवादी मारे गए जो भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में थे।

रक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर 28 से 30 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद मोदी व सीतारमण जोधपुर हवाई अड्डे पर एकीकृत सैन्य कमांडर सम्मेलन में भाग लेने चले गए। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख व अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भाग ले रहे हैं । इससे पहले मोदी ने कोणार्क युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर जवानों को नमन किया।

फेसबुक में सेंध,बड़ी संख्या में भारतीय उपयोगकर्ताओं के प्रभावित होने की आशंका

$
0
0
facebook-security-breached-large-number-of-indian-users-affected
वाशिंगटन 29 सितंबर, फेसबुक ने अपने नेटवर्क की सुरक्षा में हैकरों की सेंधमारी की एक बड़ी घटना की जानकारी देने हुए हुए कहा कि उससे उसके पांच करोड़ उपयोगकर्ताओं के खातों की सुरक्षा भंग हुई है। आशंका है इनमें बड़ी संख्या में खाते भारतीयों के हो सकते हैं।  कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने एहतियाती कदम उठाये हैं। इन कदमों से चार करोड़ और यूजर (फेसबुक उपयोगकर्ता) प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इस बात का विवरण नहीं दिया कि किस देश के कितने यूजरों के अकाउंट में सेंध लगी है।  पूरी दुनिया में फेसबुक का उपयोग करने वालों की संख्या दो अरब है। इनमें सर्वाधिक 27 करोड़ भारत के हैं। इसलिए इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि जिन उपयोगकर्ताओं के खातों में सेंध लगायी गयी है, उनमें से बड़ी संख्या में भारतीय यूजरों के अकाउंट हो सकते हैं। प्रभावित भारतीय खातों के बारे में फेसबुक से ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा किये गए सवाल का जवाब अभी कंपनी की ओर से नहीं मिला है।  जुकरबर्ग ने कहा, “मंगलवार की दोपहर को हमारी इंजीनियरिंग टीम ने पाया कि फेसबुक के पांच करोड़ अकाउंट में सेंध लगायी गयी है। हैकरों ने ‘व्यू ऐज’ फीचर की कोडिंग में सेंध लगायी। यह एक निजी फीचर होता है, जिसके जरिए यूजर यह देख सकते हैं कि उनका प्रोफाइल किसी दूसरे व्यक्ति को कैसा दिखेगा।” 



उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में हैं। कंपनी के सीईओ ने कहा कि फेसबुक को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि किसी भी यूजर के अकाउंट की जानकारी का दुरुपयोग तो नहीं किया गया है या इन हमलों के पीछे कौन है। जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक ने कोडिंग में खामी को दूर करने की दिशा में कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि एफबीआई सहित कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा है। जुकरबर्ग ने कहा कि ‘व्यू एज’ फीचर का इस्तेमाल करने वालों के एहतियात के तौर पर लॉग आउट किया जा रहा है। जुकरबर्ग ने कहा कि इस कारण अन्य चार करोड़ लोगों को एक बार फिर से अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में इस घटनाक्रम को वास्तव में सुरक्षा से जुड़ा गंभीर खतरा करार दिया। फेसबुक ने कहा कि यूजरों को अपने पासवर्ड बदलने की जरूरत नहीं है।

लखनऊ में सिपाही की चलायी गोली से व्यक्ति की मौत

$
0
0
man-shot-dead-by-police
लखनऊ/गोरखपुर 29 सितम्बर,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कथित तौर पर वाहन नहीं रोकने पर एक सिपाही द्वारा चलायी गयी गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए आज कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच भी करायी जाएगी।लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने यहां बताया कि सना खान नामक महिला ने आज सुबह मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार/शनिवार की रात करीब दो बजे वह अपने सहकर्मी विवेक तिवारी (38) के साथ कार से घर जा रही थीं । रास्ते में गोमतीनगर विस्तार इलाके में उनकी गाड़ी खड़ी थी । तभी सामने से दो पुलिसकर्मी आये, तो उन्होंने (गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ते हुए उनसे) बच निकलने की कोशिश की। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और जब वह नहीं रूके तो उन्होंने गोली चला दी । इस कारण बेकाबू हुई कार अंडरपास की दीवार से जा टकरायी। उन्होंने बताया कि कार के जोर से टकराने की वजह से विवेक को सिर में चोट आयी और काफी खून बहने लगा। सना ने मदद मांगी, कुछ ही देर बाद आयी पुलिस ने विवेक को अस्पताल पहुंचाया, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी। वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता था ।  इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इस घटना के बारे में संवाददाताओं से कहा कि लखनऊ की घटना कोई मुठभेड़ की वारदात नहीं है। हम इसकी पूरी जांच कराएंगे।


प्रथम दृष्ट्या दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ेगी तो हम सीबीआई को भी इसकी जांच सौंपेंगे। बहरहाल, जिला पुलिस ने मामले की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है। साथ ही जिलाधिकारी से इसकी मजिस्टेरियल जांच का आदेश देने का आग्रह किया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है जब कार मौके पर खड़ी थी, तो कुछ संदिग्ध गतिविधि महसूस होने पर पुलिस ने पूछताछ की कोशिश की। इस पर कार अचानक आगे बढ़ी और पुलिस की मोटरसाइकिल से टकरा गयी। गाड़ी जब पीछे होने के बाद फिर आगे बढ़ रही थी तो कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली चला दी, जो विंडशील्ड से होती हुई तिवारी को लग गयी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल और उसके साथी पुलिसकर्मी संदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। वारदात के बाद अस्पताल में भर्ती हुए गोली चलाने वाले कांस्टेबल प्रशांत ने बताया कि उसे गश्त के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी दिखी, जब वह उसके पास गया तो गाड़ी अचानक स्टार्ट हो गयी और आगे खड़ी हमारी गाड़ी को दो-तीन बार टक्कर मारी। रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद गाड़ी नहीं रुकी और मुझ पर चढ़ गयी। इस पर मैंने आत्मरक्षा में गोली चला दी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की गवाह सना खान को पर्याप्त सुरक्षा दी जा रही है।

मेरे सपनों का भारत ऐसा नहीं जहां सभी को राष्ट्रवाद का दिखावा करना पड़े: सिंघवी

$
0
0
my-dream-india-is-not-where-people-pretend-for-nationalism
नई दिल्ली 28 सितंबर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा भारत किसी के सपनों का भारत नहीं हो सकता जहां सभी को राष्ट्रवाद का दिखावा करना पड़े।उन्होंने यह टिप्पणी ‘पीएचडी चैंबर आफ कामर्स’ के 113वें सलाना सत्र में ‘‘इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स’’ शीर्षक से किये गये संबोधन में की। सिंघवी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की प्रसिद्ध पंक्ति ‘लोकतंत्र में सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए होती है’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब तक हम हर भारतीय में जाति, समुदाय और धर्म से परे लोकतंत्र के सह-स्वामित्व की भावना पैदा नहीं करेंगे, एक राष्ट्र के रूप में भारत का विचार जिंदा नहीं रह सकता।

पूर्णिया : मेरी तैयारी 2019 की नहीं 2020 की है, इसलिए सूबाई सरकार से पूछा जाएगा हिसाब दो जवाब दो...

$
0
0

- यहां विकास की बातें कम और जात पात की राजनीति अधिक हो रही है, नतीजतन गरीब गुरबों के साथ हकमारी हो रही है और युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं : सांसद

will-ask-question-to-government-pappu-yadav
कुमार गौरव । पूर्णिया :सूबाई सरकार जहां विकास की बातें करती हैं वहीं सांसद पप्पू यादव इन बातों से कोई इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि विकास नहीं बल्कि विनाश की राजनीति सूबे में चल रही है। यहां विकास की बातें कम और जात पात की राजनीति अधिक हो रही है। इसी का नतीजा है कि गरीब गुरबों के साथ हकमारी हो रही है और युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। हम युवाओं के साथ हैं और जल्द ही आम आवाम की परेशानी के मद्देनजर कोसी, सीमांचल व मिथिलांचल के लोगों को एकजुट करने व सत्ता पक्ष के द्वारा किए गए कार्य के लिए हिसाब दो जवाब दो...पदयात्रा की शुरूआत की जाएगी। हम 2019 की तैयारी में नहीं बल्कि 2020 की तैयारी में जुटे हैं। अब सूबे में गंदी राजनीति करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी कार्यालयों में दलाली प्रथा नहीं चलने दी जाएगी। 

...एक एक कर सारी योजनाओं को दिलाऊंगा स्वीकृति : 
सांसद कहते हैं कि कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वे संघर्षरत हैं और हर मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए जाप के कार्यकर्ता सड़क मार्च करने को तैयार हैं। बार बार संसद भवन में बाढ़ की विभीषिका का मामला उठाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने 166 किमी लंबी महानंदा बेसिन को मंजूरी दी है। जिसके बाद इस इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावे किशनगंज से वीरपुर तक पदयात्रा की जाएगी ताकि लोगों को इस बात की जानकारी हो कि आखिर उनकी सरकार अबतक बाढ़ का समाधान क्यों नहीं निकाल पाई और काेसी अभिशाप क्यों बनी है। आम आवाम को बताया जाएगा कि आखिर कहां पेंच फंसा है और क्यों नहीं उन्हें विकास योजनाओं का लाभ मिल सका है। वहीं एनएच 107 की दुर्दशा पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा तक इस सड़क को मोटरेबुल बनाया जाएगा। 

...हर हाल में पूर्णिया को मिलेगा हाईकोर्ट का बेंच : 
सांसद कहते हैं कि कोसी और सीमांचल के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हर हाल में पूर्णिया में फरवरी 2019 तक हाईकोर्ट का बेंच स्थापित हो। इस संबंध में विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद से बात हो चुकी है और उन्होंने सूबाई सरकार से जमीन आवंटन करने की बात कही है। साथ ही एयरपोर्ट के लिए भी बात की जा रही है। 

...फिर गरमाएगा फर्जी पैथोलॉजी का मामला : 
एक बार फिर सूबे में फर्जी पैथोलॉजी और फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों के खिलाफ सांसद मुहिम की शुरूआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूबे की गरीब जनता को सही तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ तक नहीं मिल रहा है और फर्जी तरीके से पैथोलॉजी व क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही डॉक्टर के अनेक जगहों पर बोर्ड टंगे मिलते हैं फिर चाहे मरीज की मौत ही क्यों न हो जाए। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। 

बिहार : और बच्चे सड़क पर उतर गए हमारा स्कूल खोल दिया जाएं

$
0
0
chidren-on-road-open-school-bihar
बेतिया। और बच्चे सड़क पर उतर गए.कलम थामने वाले हाथों में प्ले कार्ड.इस प्ले कार्ड में मोटी अक्षरों में लिखा.हमारा संत स्तानिसलाउस मिड्ल स्कूल को खोला जाएं. इन बच्चों को मालूम है कि संत अलोसियुस मध्य स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने से वैभव राज की अकाल मौत हो गयी है.कई बच्चे द्यायल हैं. इसके आलोक में जिला प्रशासन ने नगर निगम अंतर्गत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है.इन स्कूलों के भवनों को खासकर संत अलोसियुस मध्य विघालय के भवनों की जांच संघन रूप से करने का आदेश निर्गत है. इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम है.जो जांच कर रही है. इस बीच फेसबुक पर खबर वायरल है कि डी.एम. साहब ने 1957 में निर्मित संत अलोसियुस मध्य विघालय को ढाहने का अादेश निर्गत कर दिए है? बच्चों का कहना है कि समय सीमा के अंदर ही जांच और परिणाम सामने आएं.आखिर हमलोग पेंडुलम की तरह झूलते रहेंगे? सर आप ही समाधान निकाल दीजिए नहीं तो हमलोगों का भविष्य खराब हो जाएगा.


नवोन्मेष के बिना संतुलित विकास संभव नहीं: मोदी

$
0
0

balanced-development-is-not-possible-without-innovation
नई दिल्ली 29 सितंबर,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ज्ञान और शिक्षा सिर्फ किताबी नहीं हो सकते तथा शिक्षा का मकसद व्यक्ति के हर आयाम का संतुलित विकास करना है जो नवोन्मेष के बिना संभव नहीं है।प्रधानमंत्री ने यहां ‘‘पुनरुत्थान के लिये शिक्षा पर अकादमिक नेतृत्व’’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे प्राचीन तक्षशिला, नालंदा, विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालयों में ज्ञान के साथ नवोन्मेष पर भी जोर दिया जाता था। नवोन्मेष के बिना व्यवस्था बोझ बन जाती है।’’ मोदी ने कहा कि इस वास्तविकता को स्वीकार करना होगा कि आज दुनिया में कोई भी देश, समाज या व्यक्ति एकाकी होकर नहीं रह सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हमें ‘वैश्विक नागरिक और विश्व परिवार’ के दर्शन पर सोचना ही होगा। ये दर्शन हमारे संस्कारों में प्राचीन काल से ही मौजूद है।’’ उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा से उच्च विचार, उच्च आचार, उच्च संस्कार और उच्च व्यवहार के साथ ही समाज की समस्याओं का उच्च समाधान भी उपलब्ध करती है। मोदी ने कहा, ‘‘मेरा आग्रह है कि विद्यार्थियों को कालेज, यूनिवर्सिटी के क्लास रुम में तो ज्ञान दें हीं, लेकिन उन्हें देश की आकांक्षाओं से भी जोड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी मार्ग पर चलते हुए केंद्र सरकार की भी यही कोशिश है कि हम हर स्तर पर देश की आवश्यकताओं में शिक्षण संस्थानों को भागीदार बनाएं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सोच के साथ सरकार ने ‘अटल टिंकरिंग लैब’ की शुरुआत की है। इसमें स्कूली बच्चों में नवोन्मेष की प्रवृत्ति बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है।


मोदी ने कहा कि सरकार शिक्षा जगत में निवेश पर भी ध्यान दे रही है। शिक्षा का आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने के लिए ‘राइज’ यानी ‘रिवाइटलाइजेशन आफ इंफ्रास्ट्रक्चर इन एजुकेशन’ कार्यक्रम शुरु किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने वर्ष 2022 तक एक लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है।’’ शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने हेफा यानी उच्चतर शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी की स्थापना भी की है जो उच्च शिक्षण संस्थाओं के गठन में आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का बजट भी बढ़ाने का निर्णय लिया है। मोदी ने कहा, ‘‘हमने आईआईएम जैसे संस्थानों को स्वायत्ता देकर इसकी शुरुआत कर दी है। अब आईआईएम को अपने पाठ्यक्रम, शिक्षकों की नियुक्ति, बोर्ड मेंबर नियुक्ति आदि खुद तय करने की शक्ति मिल गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की इनमें अब कोई भूमिका नहीं होगी। भारत में उच्च शिक्षा से जुड़ा यह एक अभूतपूर्व फैसला है। लेकिन इस प्रकार के सकारात्मक बदलाव की चर्चा नहीं होती। विद्वतजन भी चुप रहते हैं। कहीं कुछ कहेंगे, तब मोदी के खाते में चला जायेगा।’’ यूजीसी के ग्रेड आधारित स्वायत्ता नियमन का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य शिक्षा के स्तर को सुधारना तो है ही, इससे उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनने में भी मदद मिलेगी।’’

वर्ल्ड हार्ट डे पर नार्थ डिस्ट्रिक्ट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप- 2018 आयोजित

$
0
0
rope-skeeig-2018
नई दिल्ली।दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन ने स्किप एन फिट इंडिया के सहयोग से वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में नार्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप - 2018 का आयोजन बाल भारती स्कूल पीतमपुरा में किया गया। इस मौके पर रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री निर्देश शर्मा, स्किप -एन - फिट इंडिया के महासचिव श्री अशोक कुमार निर्भय,प्रसिद्ध क्रिकेट कोच वी के जैन मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर नार्थ दिल्ली के लगभग 30 स्कूल एवं एकेडमियों ने के 300 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया ने महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्देश शर्मा ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यायाम में माध्यम से स्वस्थ रहा जा सकता है। आज विश्व हृदय दिवस यानि वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जा रहा है.खिलाडी हो या उनके माता-पिता अगर मात्र रोज़ाना 15 मिनट स्किपिंग करें तो कभी हार्ट की समस्या नहीं होगी। उन्होंने एक मिनट तक लगातार बच्चों की स्किपिंग कराके सन्देश दिया  में हार्ट की समस्या का एक समाधान है। निर्देश शर्मा ने कहा कि रस्‍सी कूदने से दिल भी स्‍वस्‍थ रहता है। इसके कारण दिल तेजी से धड़कता है जिसके फलस्वरूप आक्सीजन अधिक मात्रा में फेफड़ों में जाती हैं व पूरे शरीर में रक्त का संचार तीव्र गति से होता है। इससे शरीर का तनाव कम होता है और शरीर के सभी अंग अधिक कार्यक्षमता से कार्य करते हैं।अगर आप अपने पूरे शरीर का व्‍यायाम कम वक्‍त में करना चाहते हैं तो रस्‍सी कूदिये। रस्‍सी कूदने से हाथों, पैरों के शरीर के अन्‍य अंगों का भी व्‍यायाम हो जाता है और पूरा शरीर ऊर्जावान बन जाता है।  वर्ल्ड हार्ट डे मौके  आयोजित इस चैंपियनशिप में आये खिलाडियों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए स्किप-एन-फिट इंडिया के महासचिव अशोक कुमार निर्भय ने कहा कि पिछले वर्ष आज के दिन हमने 600 स्किपर्स खिलाडियों  साथ वर्ल्ड हार्ट डे मनाया था आज हम 300  उनके अभिभावकों  साथ यह दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं जहां प्रतियोगिता के साथ साथ दुनिया सन्देश भी देना हमारा उदेश्य है। दिन भर में केवल पन्द्रह मिनट रस्सी कूदने से अनुमानत: उतना ही फायदा होता है जितना आधा घंटा दौड़ने या तैरने से या साइकिल चलाने से मिलता है। रस्सी कूदने के लिए जहां 15 मिनट का समय ही बहुत है, वहीं इस व्यायाम को करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं। घर के किसी खुले कोने में यह किया जा सकता है और उपकरण के रूप में सिर्फ आपको चाहिए रस्सी।अगर आप रस्‍सी कूदने का अधिक फायदा उठाने चाहते हैं तब शाम की बजाय सुबह के वक्‍त रस्‍सी कूदें। बंद कमरे की बजाय पार्क में रस्‍सी रस्सी कूदें तो आप इस व्यायाम का दुगुना लाभ उठा सकते हैं। प्रकृति के समीप रहकर व्यक्ति अधिक अच्छा महसूस करता है व उसे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ मिलता है। इस मौके पर आयोजन सचिव दीपक कुमार शांडिल्य,रवि पासवान,ऑब्जर्वर विवेक सोनी वर्ल्ड हार्ट डे की आयोजन सचिव हेमलता निषाद,राहुल सारस्वत,दीपक,संदीप शर्मा,अलका मिश्रा,रामकुमार शर्मा समेत विभिन्न स्कूलों से आये अध्यापकगण उपस्थित रहे।   

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 सितंबर

$
0
0
फरार आरोपी पर इनाम की उद्घोषणा 

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि पाक्सो अधिनियम के फरार आरोपी कमलेश गोस्वामी पिता दशरथ गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी राधेश्याम कॉलानी नसरुल्लागंज थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक ने उद्घोषणना जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपी कमलेश गोस्वामी की गरफ्तारी में सहायता करेगा अथवा ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो उसे तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा एवं पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। 

एक अपराधी जिला बदर 

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए तत्काल प्रभाव से जिला बदर कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत हर्षुल उर्फ शुभम राठौर पिता राजू उर्फ राजकुमार उर्फ राजेन्द्र राठौर निवासी मंडी मस्जिद के सामने गल्ला मंडी थाना मंडी जिला सीहोर को छह माह के लिए सीहोर एवं सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है।
आचरण संहिता अवधि में सार्वजनिक स्थानों पर राजनैतिक विज्ञापनों पर रहेगा प्रतिबंध 

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने एक जारी प्रपत्र में बताया कि आर्दश चुनाव आचरण संहिता की अविधि में भवनों, सिविल ढांचे जो कि सार्वजनिक उमक्रम के स्वामित्व में हैं, उन पर राजनैतिक विज्ञापन करने पर प्रतिबंध रहेगा। 

लगभग दो लाख परिवार हो रहे ऑनलाईन खाद्यान्न वितरण से लाभांवित
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक संपन्न
sehore news
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक 29 सितंबर 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह गुणवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिले में वर्तमान में 1 लाख 78 हजार छह सौ छियासठ पात्र परिवार ऑनलाईन खाद्यान्न वितरण से लाभांवित हो रहे हैं1 जिले में कुल 331 उचित मूल्य दुकानों पर नागरकि आपूर्ति निगम द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति के सदस्य सचिव जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला शिकायत निवारण अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर श्री वी.के चतुर्वेदी, जिला खाद्य अधिकारी श्री शैलेष शर्मा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सचिव श्री रंजीत सिंह गुणवान ने कहा कि खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मध्यान्ह भोजन (जिला पंचायत), एवं एकीकृत बाल विकास योजान के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंच रहा है, परन्तु लापरवाही न हो इसीलिये हमे समय-समय पर निगरानी करनी होगी। 

बालकों को पोषणीय सहायता
14 वर्ष तक की आयु के प्रत्येक बालक को उसकी पोषणीय आवश्यकताओं के लिये समुचित नि:शुल्क भोजन प्रदान किया जाता है जिसमें 6 माह से 6 वर्ष की आयु समूह के बालकों को पोषणीय आवश्यकताओं के लिये स्थानीय आंगनवाड़ी के माध्यम से नि:शुल्क भोजन दिया जाता है। 

बालक कुपोषण का निवारण और प्रबंध
कुपोषित हितग्राहियों को आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से थर्ड मील के रूप में अतिरिक्त भोजन प्रदाया किया जाता है। 11.5 CM से कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराकर इनका इलाज कराया जाता है। अपैल 2018 से वर्तमान तक 699 बच्चों को भर्ती कराया गया है। उमंग शिविरों के माध्यम से कुपोषण को दूर करने संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है अभी तक 120 उमंग शिविरों का आयोजन किया गया है। कुपोषित बच्चों के घरों पर पोषण वाटिका तैयार कराई गई है जिसमें सुरजना के पौधे, पपीता एवं सब्जी आदि लगाकर लाभांवित कराया जा रहा है।

2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा “मद्य निषेध सप्ताह”  

उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2018 तक “मद्य निषेध सप्ताह“ का आयोजन किया जायेगा। “मद्य निषेध सप्ताह“के अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों की दीवार पर नशा मुक्त मतदान संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा स्वेछिक प्रतिभागी शामिल होंगे।  

जिले के बैंक भी करें मतदाता जागरुकता अभियान में भागीदारी - कलेक्टर 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिले सभी बैंक प्रबंधकों को मतदाता जागरुकता अभियान 2018 में अपना महत्तवपूर्ण योगदान देने के लिये कहा है। आगामी विधानसभा निर्वाचन के पूर्व शासन, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वीप प्लान 2018 चलाया जा रहा है, जिसके तहत नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार मतदाता जागरुकता संबंधी फ्लेक्स, बेनर, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लगाये गये हैं। नुक्कड़ सभाओं, ऑडियो विजुवल रथ का निर्माण कर मतदाता जागरुकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।  कलेक्टर ने जिले के बैंकों को निर्देश देते हुये कहा है कि जिले सभी राष्ट्रीय कृत एवं अन्तराष्ट्रीय कृत बैंक प्रबंधक मतदाता जागरुकता अभियान के फ्लेक्स बेनर, बैंक कार्यालय के बाहर बोर्ड पर एवं नगर के प्रमुख चौराहों पर बैंकों के सौजन्य से लगवायें एवं बैंकों में आने वाले नागरिकों को भी मतदान करने के लिये समझाईश दें। 

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन 1 अक्टूबर को  

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उप संचालक सीहोर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर 2018 को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया जायेगा। जनपद पंचायत सीहोर तथा नगरपालिका के वृद्धजन जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है कार्यक्रम के दौरान शतायु सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।  

शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन संपन्न 

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें अभिभावकों ने  अपने पाल्यों की जानकारी प्राप्त करने हेतु संबंधित विषयो के शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क किया तथा उनके पाल्यों की समस्त गतिविधियों एवं महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित हितग्राही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियो की कम उउपस्थिति पर चिंता व्यक्त की गई एंव उनकी उपस्थिती सुधारने हेतु पालकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने पाल्यो को नियमित रुप से कक्षाओं में उपस्थित रहने हेतु प्रेरित करें।

राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना का आयोजन 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एनिमिया एंव कुपोषण को दूर करने हेतु राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना का आयोजन किया रहा है, जिसके प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तरीय विद्यालय/महाविद्यालय एवं बालिका छात्रावास में पोषण माह संबंधी सेमिनार एंव प्रतियोगिता का आयोजन स्वस्थ्य पोषण एंव देश रोशन विषय पर किया गया। जिसके तहत कन्या महाविद्यालय, पचामा हाई स्कूल,  महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय एवं शासकीय जिला स्तरीय उत्कृष्ट सीनियर कन्याछात्रावास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय प्रताप सिंह एवं सहायक संचालक श्रीमती गौतमी गोलाईत, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाचपेयी एवं कार्यक्रम प्रबंधन एवं समन्वय का कार्य सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री रोहित सिंह कौरव द्वारा किया गया । जिला पोषण समन्वयक श्री सुनील कटारे द्वारा एनिमिया, कुपोषण एंव पोषण के महत्व पर विस्तारपूर्वक विद्यार्थीयों से चर्चा की गई एंव इन विषयों पर आधारित प्रष्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्वस्थ्य पोषण, स्वस्थ्य देश, बनाने का संकल्प लिया गया ।

सेवा निवृत्त कर्मियों का किया सम्मान  

अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी ने सेवा निवृत्त हुए 15 शासकीय कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा उन्हें पीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा भी उपस्थित थीं।  अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों से कहा कि अब आप अपने आप को रिटायर नहीं समझें। आप अब जीवन की दूसरी पारी में प्रवेश कर रहे हैं अपने आप को हमेशा किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें। मैं आपके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करता हूं। सेवा निवृत्ति के बाद आप समाज सेवा, आध्यात्म आदि में अपना बहुमूल्य समय दें।  सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्री कैलाश सिंह राजपूत प्रधान अध्यापक, सहायक शिक्षक श्री ब्रजेश कुमार नामदेव, भृत्य श्रीमती सौरम बाई को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। माह सितंबर में अन्य सेवा निवृत्त हुये अधिकारी कर्मचारियों में श्री लाड़सिंह मालवीय, श्री चंपालाल सांकरिया प्राचार्य, श्री थामस कुजुर प्राचार्य, दफ्तरी श्री लालसिंह, प्रधान अध्यापक रविशंकर तिवारी, अखिलेश्वर दयाल श्रीवास्तव, रुपसिंह राजपूत, श्री मदनलाल मालवीय, स्व.श्री धन्नालाल मालवीय, स्व.श्री भगवान सिंह, स्व. श्री नन्नूलाल, स्व.श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्त्री शामिल हैं।

सेवा निवृत्त कर्मियों का किया सम्मान  

sehore news
जिला बंधक श्रम सतर्कता समिति की बठक अपर कलेक्टर श्री वी.के चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बंधक सतर्कता समिति के सभी नोडल विभागों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुये। बैठक में श्रम अधिनियम 1976 की धारा 13 के तहत पूर्व में गठित बंधक श्रम सतर्कता समिति के समापन के पश्चात नवीन समिति के पुर्नगठन की सूचना सभी सदस्यों को दी गई।  श्रम पदाधिकारी सुश्री प्रियंका बंशीवाल ने बताया कि बंधक श्रम के मुख्य प्रावधानों पर सभी सदस्यों द्वारा अपने मत प्रस्तुत कियें गये, स्थानीय स्तर पर बंधक श्रम पाये जाने पर सूचना तत्काल संबंधित तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी एवं श्रम अधिकारी को देने के लिये सूचित किया जाये। बैठक में बंधक श्रम से संबंधित जनजागरुकता अभियान में श्रम विभाग के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुलिस विभाग की भागीदारी सुनिश्चत की गई। जिला श्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा लिबर्टी पोर्टल http://labour.mp.gov.in/ जिस पर कोई भी सामान्य व्यक्ति कभी भी बंधक श्रम की शिकायत कर सकता है। अपर कलेक्टर द्वारा सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि इस सामाजिक कलंक को दूर करने में समन्वय कर कार्यवाही की जायेगी।

बिहार : तीन माह के वेतन देने पर सहमति बनने पर धरनार्थि धरना स्थल से रूखसत

$
0
0
नियमित वेतन देने की सिस्टम विकसित करने की जरुरत है
dharna-finish
पटना। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सिविल सर्जन साहब के कार्यालय परिसर में 24 सितंबर से जारी धरना समाप्त हो गया. सिविल सर्जन डाक्टर प्रमोद कुमार झा की पहल पर स्वास्थ्य सचिव ने तीन माह के वेतन देने पर सहमति व्यक्त की.इसके बाद ही धरनार्थि धरना स्थल से रूखसत हुए. बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ के लोगों को दिसंबर, जनवरी, फरवरी, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है.तीन माह के वेतन देने के वादे के बाद भी चार माह का वेतन बकाया ही रह जाएगा.नियमित वेतन देने की सिस्टम विकसित करने की जरूरत है.

मधुबनी : जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक

$
0
0
 मखाना उत्पादक किसानों का राज्य के अंदर एक दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन
district-task-force-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 29, सितंबर, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को मखाना अनुसंधान केन्द्र,दरभंगा में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक सह मखाना उत्पादक किसानों का राज्य के अंदर एक दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें श्री सुधीर कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सोमेष्वर प्रसाद,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सूर्य प्रकाष राम,जिला मत्स्य पदाधिकारी,मधुबनी, श्री मंगलानंद झा,वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र,बसैठ, श्री इंदुषेखर सिंह,वरिष्ठ वैज्ञानिक,मखाना अनुसंधान केन्द्र,दरभंगा सहित जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रमुख मखाना उत्पादक किसान उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा विभागीय विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवष्यक निदेष दिये गये। उन्होंने ई-किसान भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण,मृदा स्वास्थ्य वितरण तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा किये। तत्पष्चात वरिष्ठ वैज्ञानिक,मखाना अनुसंधान केन्द्र,दरभंगा द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वैसे खेतों में जहां धान की अनुकूल पैदावार नहीं होती हो,वहां मखाना की खेती करें। निचले खेतों तथा जलजमाव वालें खेतों में मखाना की खेती करें। वैसे खेतों में लगातार पांच वर्षो तक मखाना की खेती करने पर अन्य फसलों के लिए उर्वरक देने की आवष्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मखाना के पौधे को माहु या लाही कीट से बचाना सबसे आवष्यक है। वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री सिंह ने कहा कि वैसे तालाब में जिसमें कीचड़ जमा हो,वहां मखाना की उत्पादकता कम होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मिथिलांचल के किसानों के लिए मखाना की खेती काफी फायदेमंद है। वे इसे कुषलता पूर्वक करें। जिला पदाधिकारी,मधुबनी किसानों से मखाना उत्पादन में होने वाली परेषानियों से अवगत हुए। उन्होने जिला कृषि पदाधिकारी को मखाना उत्पादक किसानों के लिए किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन करने,मखाना किसानों को भी डीजल अनुदान का लाभ मिलें इसके लिए विभाग को अवगत कराने एवं फसल क्षति अनुदान का लाभ दिलाने तथा शीघ्र ही सभी किसानों को आत्मा के माध्यम से मखाना की खेती में बेहतर परिणाम दिखें,इसके लिए मधुबनी जिले के किसानों को पूर्णिया या कटिहार में परिभ्रमण की व्यवस्था करने का निदेष दिया। ताकि किसान वहां से उन्नत मखाना की खेती का प्रषिक्षण लेकर जिले में मखाना के उत्पादन को बढ़ा सकें। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान केन्द्र परिसर में खेतों में लगाये गये मखाना की फसल का निरीक्षण किया गया। 

बिहार : अब ग्वालियर जाने को निकल पड़े हैं वंचित समुदाय के लोग

$
0
0
सहरसा और मधेपुरा जिले से हजारों की संख्या में सहरसा स्टेशन पर एकत्रित, सहरसा से बरौनी जाकर 30 सितंबर को बरौनी-ग्वालियर ट्रेन पकड़कर जाएंगे 
people-ready-to-ldepart-gwalior
सहरसा। अब घर से वंचित समुदाय निकल पड़े हैं.ट्रेन पकड़ने की बारी है.संख्या कम नहीं है ऐसा नेताओं का मानना और कहना है.हजारों की संख्या है.कहते है कि पर्व-त्योहार बार-बार जनांदोलन एक बार.लोग उत्साह से अंहिसात्मक आंदोलन में शामिल होना चाह रहे हैं. सहरसा से हीरा सदा और मधेपुरा से सुनील यादव कहते हैं कि दोनों जिले से 1000 से ऊपर वंचित समुदाय के लोग आएं हैं.अभी सहरसा स्टेशन पर ठहरे हैं.यहां से चलकर बरौनी जाएंगे.रविवार 30 सितंबर को बरौनी से बरौनी-ग्वालियर ट्रेन पकड़कर ग्वालियर जाएंगे. मेला मैदान से जन आधारित जनांदोलन 2018 शुरू होगा छह सूत्री मांग है.जो इस प्रकार है-  राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन, भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन हो एकता परिषद के संस्थापक व विख्यात गांधीवादी चिंतक राजगोपाल पी.व्ही.नेतृत्व करेंगे.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 सितंबर

$
0
0
मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करें-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

vidisha news
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने आज विदिशा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया वही बनाए गए स्ट्रांगरूम संधारित निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकार के फार्मो के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसी केमरो के माध्यम से की जाने वाली निगरानी को मौके पर देखा और कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने कलेक्टेªट के सभाकक्ष में बैठक आहूत कर तमाम नोडल अधिकारी और अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान हर मतदाता भयमुक्त होकर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपना मत दें का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे ही नही वरन मतदान के दिन उन सबके द्वारा मतदान भी किया जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव को विदिशा जिले की विधानसभाओं में अब तक  निर्वाचन संबंधी कार्यो के मद्देनजर की गई तैयारियों की जानकारी कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या विशेष अभियान के दौरान मतदाता सूची में दर्ज की गई है। जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। मतदाता जागरूकता के लिए जिले में किए गए प्रबंधों का भी उनके द्वारा रेखांकन किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने कहा कि इस बार कम से कम अस्सी प्रतिशत मतदाता अपने मतो का उपयोग करें इसके लिए हर स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने एसएसटी और एफएसटी के तहत अधिक से अधिक धरपकड़ करने के निर्देश आबकारी विभाग, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। श्री राव ने कहा कि निर्वाचन के दौरान मुझे कही भी अवैध शराब विक्रय, बांटने की शिकायते प्राप्त नही होना चाहिए इसके लिए संबंधित दोनो विभाग अपने-अपने स्तर पर कसावट लाएं। इसी प्रकार उन्होंने वाहनों में नेमप्लेट, हूटर व सर्चलाइट लगे नही रहना चाहिए अतः अधिक से अधिक सघन जांच पड़ताल कर इस प्रकार के वाहनों पर कार्यवाही की जाए। जिले में अब तक पकड़ी गई अवैध शराब व पूर्व उल्लेखित दशा में वाहनो पर की गई कार्यवाही के प्रकरणों पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी 15 दिवसों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है और उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि नियत अवधि में जिनके द्वारा लक्ष्य प्राप्ति नही की जाती है उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मुझे अनुशंसायुक्त पत्र प्रेषित करे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों पर तैनात किए जाने वाले पुलिसबल के अलावा सेक्टर आफीसरों के साथ संलग्न किए गए पुलिस बल के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने निर्वाचन के मद्देनजर अब तक विभिन्न धाराओं के तहत की गई धरपकड़, किए गए बाउण्डओवर के अलावा, एमसीसी के तहत की गई कार्यवाही की बिन्दुवार जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में 90 प्रतिशत से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के तबादले अन्यंत्र हुए है ताकि किसी भी प्रकार की सम्पर्कता निर्वाचन के दौरान संभव ना हो सकें। उन्होंने पुलिस के द्वारा निर्वाचन को भयमुक्त बनाने हेतु ग्राम स्तर तक किए जा रहे नवाचार को रेखांकित किया। 

मतदान केन्द्रों का जायजा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने विदिशा नगर के मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन किया। साथ ही साथ नाम जोडने निरसन करने की कार्यवाही किन मापदण्डों के आधार पर की गई कि जानकारियां संबंधित बीएलओ के द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने रंगई, आरटीओ कार्यालय, आरटीओ कार्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्रो में अधिकांश महिला मतदाताओं के नाम विशेष अभियान के दौरान जोडे जाने पर संतोष जाहिर किया। 

प्रपत्रों का निरीक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने विदिशा तहसील कार्यालय में निर्वाचन मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने व सुधार के लिए निर्धारित प्रपत्र, क्रमशः फार्म 6,7,व 8 की केस डायरियों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने नवीन मतदाता सूची में जुडे मतदाताओं के बैकग्राउण्ड के संबंध में पूछताछ की। अधिकांश नव विवाहिताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने के संबंध में क्या मापदण्ड अपनाया गया कि पूछताछ की गई। 

स्ट्रांग रूम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने नवीन कम्पोजिट भवन में बनाए गए स्ट्रांगरूम का भी अवलोकन किया। उन्होंने बंद दरवाजों पर शील्ड तालो पर हस्ताक्षर को बारीकी से देखा। तैनात पुलिस अधिकारियों से उन्होंने संधारित पंजी के संबंध में पूछताछ की और कब-कब कौन-कौन निरीक्षण करने हेतु आया है के संबंध में पूछताछ की।

पीसीआर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचकर नगर के विभिन्न चैराहो पर लगे सीसी केमरो के नियंत्रण एवं जायजा का किन साफ्टवेयरों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन कार्यो के दौरान एसएसटी और एफएसटी की टीमों के लिए सीसी केमरों की उपलब्धता को महत्वपूर्ण बताते हुए हर रोज अवैध परिवहन करने वालो, अवैध सामग्री वितरणकर्ता वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु स्वंयमेव संज्ञान में लेने के निर्देश दिए।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव के भ्रमण एवं समीक्षा बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल के अलावा अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे। 

बिहार : एडुकेशन वर्ल्ड के इंडिया स्कूल रैंकिंग 2018-19 घोषित, बिहार में बेस्ट गर्ल्स स्कूल है नोट्रेडम एकेडमी

$
0
0
बिहार का परचम दिल्ली में लहरा  
notredam-academy-bihar-lead-in-delhi
पटना। पॉश एरिया पाटलिपुत्र कॉलोनी में है अवस्थित नोट्रेडम एकेडमी.बिहार में बेस्ट गर्ल्स स्कूल का अवार्ड नोट्रेडम एकेडमी को मिला है.इस स्कूल के माध्यम से बिहार का परचम दिल्ली में लहरा है.  आज दिल्ली में एडुकेशन वर्ल्ड के इंडिया स्कूल रैंकिंग 2018-19 घोषित की गई.पॉश एरिया पाटलिपुत्र कॉलोनी में अवस्थित है नोट्रेडम एकेडमी.इसको बिहार में बेस्ट गर्ल्स स्कूल का अवार्ड मिला है. प्राचार्य सिस्टर जस्सी ने अवार्ड ग्रहण किया. बता दें कि इस एकेडमी में 400 गर्ल्स स्टूडेंट्स हैं. कक्षा एक से  10+2 की पढ़ाई होती है. इन स्टूडेंट्स का वर्तमान व भविष्य निखारने में 70 टीचर्स और 10 नन टीचर्स के लम्बे हाथ है.इन सभी का कुशल नेतृत्व प्रदान करती हैं सिस्टर जस्सी. केरल की रहने वाली हैं.इनके प्राचार्य काल में एकेडमी का नाम रौशन हुआ है.एकेडमी के पास फील्ड हैं.स्वच्छ व पौष्ट्रिक अल्पाहार परोसने वाला कैंटिंग है.एक भव्य हॉल है.जहां विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इस स्कूल में साहित्यकार टीचर स्टेला पौल साह हैं जिनकी किताब 2013 में प्रकाशित हुई थी. कोरल प्रकाशन, नयी दिल्ली द्वारा. इस साहित्यकार टीचर की किताब को std.sixth, seventh & eighth के पाठ्यपुस्तक में शामिल कर सम्मानित किया है.   

मधुबनी : स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार का निदेष

$
0
0
sweep-program-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 29,सितंबरजिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा विभागीय निर्देष के आलोक में निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराने का निदेष जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि अर्हता तिथि 01.01.19 के आधार पर निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ है। जिसके तहत दिनांक 01.09.18से 31.10.18 तक दावा/आपत्ति प्राप्त किये जाऐंगे। उक्त अवधि में दिनांक 07.10.18 एवं 28.10.18 को विषेष कैम्प का आयोजन किया गया है। स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाना है। प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली आदि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके अन्तर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला, खेल-कुद आदि गतिविधियों का संचालन किया जाय। स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के क्रम में दिनांक 06.10.18 एवं 27.10.18 को जागरूकता रैली का भी आयोजन स्कूली बच्चों के माध्यम से करने का निदेष दिया गया है।

बिहार : नागालैंड की मदद को बढ़े बिहार के हाथ

$
0
0
bihar-come-forward-to-help-nagaland
पटना (आर्यावर्त डेस्क) , 29 सितम्बर,2018 नागालैंड में भूस्खलन और बाढ़ पीड़ितों की सहायता और पुनर्वास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड़ की सहायता राशि नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को भेजी है. सहायता राशि भेजते हुए अपने सन्देश में नीतीश कुमार ने भूस्खलन और बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आशा व्यक्त की कि नागालैंड शीघ्र ही नेफ्यू रियो के नेतृत्व में इस आपदा से पीड़ित परिवारों और राज्य को उबार पाने में सक्षम होगा.

राम मंदिर के लिए अयोध्या कूच करेंगे तोगड़िया

$
0
0
togariya-will-move-ram-mandir-ayodhya
जयपुर, 29 सितंबर, अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने शनिवार को यहां कहा कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे। तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार पर राम मंदिर के मामले में 'पलटी'मारने का आरोप लगाया। तोगड़िया ने कहा कि अगर सरकार तीन तलाक पर कानून बना सकती है तो राम मंदिर पर कानून क्यों नहीं बनाया। उन्होंने कहा,‘अयोध्या से दिल्ली तक और चपरासी से प्रधानमंत्री सब भाजपा का है अब भी राम मंदिर क्यों नहीं, ट्रिपल तलाक का कानून बन सकता है तो राम मंदिर क्यों नहीं बन सकता।’ तोगडिया ने कहा कि’’ हमारी मांग है कि कॉमन सिविल कोड लाओ, दो बच्चों का अनिवार्य कानून बनाओ, धारा 370 हटाओ । राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रवक्ता के अनुसार परिषद व दल के कार्यकर्ता राम मंदिर की मांग को लेकर 21 अक्टूबर को तोगड़िया के नेतृत्व में लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे।

उत्तराखंड में अमेरिकी पर्यटक को बचाया गया

$
0
0
usa-tourist-saved-in-uttarakhand
गोपेश्वर (उत्तराखंड), 29 सितंबर, उत्तराखंड के चमोली जिले के अलकापुरी ग्लेशियर में बीते दो दिनों से फंसे एक पर्यटक को अर्धसैनिक बल के जवानों ने शनिवार को सुरक्षित बचा लिया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सूत्रों ने कहा कि जैफ्री किम (55) को सैनिकों ने तब देखा जब वे अलकनंदा नदी के उद्गम स्थल अलकापुरी तट के पास एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे।  उन्होंने कहा कि अमेरिकी पर्यटक की हालत खराब थी और वह दो दिनों से बिना खाने के वहां फंसा हुआ था।  सूत्रों ने कहा कि सैनिक उसे नीचे माना गांव तक लेकर आए जहां उसे राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को चिकित्सा राहत के लिये सौंप दिया गया।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images