Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

क्षमावाणी को अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित किये जाने की जरूरत: योगभूषण महाराज

$
0
0
1-2018ademand-nternational-day-for-kshamawani
नई दिल्ली 1 अक्टूबर 2018, राजधानी दिल्ली के लगभग चार सौ वर्ष प्राचीन अतिशयकारी श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर दिल्ली में श्री सन्मति धर्मयोग चातुर्मास समिति पटपड़गंज द्वारा धर्मयोगी डाॅ. श्री योगभूषणजी महाराज के सान्निध्य में राष्ट्रीय क्षमावाणी पर्व एवं कल्पवृक्ष अभियान का शुभारंभ भव्य रूप में आयोजित हुआ। विश्वमैत्री धर्म योग महोत्सव के रूप में आयोजित इस समारोह में योगभूषणजी महाराज ने क्षमावाणी पर्व को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने हेतु इसे अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित किये जाने का भारत सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि क्षमा एक मानवीय गुण है। जिसके माध्यम से संपूर्ण विश्व में आपसी द्वेष, नफरत, युद्ध एवं आतंक की स्थितियों को नियंत्रित करके मैत्री एवं शांति स्थापित की जा सकती है। श्री योगभूषणजी महाराज ने जैन समाज के सर्वोपरि आध्यात्मिक पर्व पर्युषण एवं दसलक्षण महापर्व के समापन पर आयोजित क्षमापना दिवस पर कहा कि भारत की संस्कृति में जैन धर्म का महत्वपूर्ण स्थान है। मानवीय गुणों से जुड़े इस धर्म में प्राणीमात्र के कल्याण व उत्थान की बात की गई है। परस्पर एक दूसरे के प्रति उपकार की भावना, जीओ और जीने दो आदि अहिंसक सिद्धांतों पर चलने वाले इस धर्म में प्राणीमात्र अपनी गलतियों की क्षमायाचना करता है जिससे परस्पर सभी जीवों में नफरत, द्वेष एवं बैर भावना समाप्त होकर मैत्री, प्रेम, सौहार्द की भावना जागृत होती है। सर्वधर्म सद्भावना की इस आयोजना में आदिवासी जैन संत एवं सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजयजी, आचार्य सुशील मुनि आश्रम के प्रधान विवेक मुनिजी, ज्योतिषाचार्य एवं तंत्र गुरु आचार्य शैलेष तिवारी, भारतीय आध्यात्मिक राजदूत देवीश्री निधि सारस्वत, भगवद्गीता की कथाकार देवी नेहा सारस्वत, बौद्ध धर्मगुरु स्वामी अनंत निराकार, वल्र्ड पीस आर्गनाइजेशन के सचिव मौलाना एम.ए.आर. शाहीन, विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री महामंडलेश्वर श्री नवलकिशोर दासजी, अंक ज्योतिषाचार्य श्री सुनील मग्गो, पत्रकार एवं लेखक श्री ललित गर्ग, न्यायाधीश श्री संजय जैन, योगांशी धर्मयोगी, आकाशवाणी की श्रीमती इंदु जैन, पूर्वी दिल्ली के मेयर श्री विपिन बिहारीजी, भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनय रोहिल्ला आदि ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जैन समाज के सिद्धांत संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए उपयोगी है। भगवान महावीर के अहिंसा, अनेकांत व अपरिग्रह का सिद्धांत विश्वशांति एवं अमन के लिए उपयोगी है। अहिंसा विश्वभारती के संस्थापक आचार्य डाॅ. लोकेश मुनि का वीडियो संदेश सुनाया गया। इस अवसर पर योगभूषणजी महाराज की पुस्तक ‘मंत्र शक्ति जागरण’ का लोकार्पण किया गया। यह पुस्तक मंत्र शक्ति पर एक उपयोग एवं पठनीय पुस्तक है जिसके माध्यम से व्यक्ति सुखी, समृद्ध एवं खुशहाली का जीवन जी सकता है। पूर्वी दिल्ली के मेयर श्री विपिन बिहारी ने 1008 पौधे वितरित कर ‘संस्कृति से प्रकृति की ओर-कल्पवृक्ष अभियान’ का शुभारंभ किया और कहा कि धर्मयोग फांउडेशन के अभिनव उपक्रम से पर्यावरण एवं प्रकृति को अक्षुण्ण रखने का प्रयास किया जाएगा। गणि राजेन्द्र विजय ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम आदिवासी लोगों का जीवन जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए ही नियोजित है। उन्होंने कहा कि विश्वमैत्री दिवस का उद्देश्य समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा निर्मित करना है। यह भी अहिंसा की साधना का एक विशिष्ट उपक्रम है। आज हिंसा, युद्ध, आतंकवाद, सांप्रदायिक विद्वेष एवं अराजकता के वर्तमान दौर में अहिंसा एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को स्थापित करने में जैन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है।  इस अवसर पर पर्युषण दसलक्षण के दौरान कठोर तपस्या करने वाले साधकों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। पटपड़गंज क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश भर से लोगों ने भाग लिया, जिनमें इंदौर के श्री रवींद्र काला, श्री आर. के. जैन, श्री संजीव जैन आदि हैं। 

राजकपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का निधन

$
0
0
raj-kapoor-wife-krishnaa-pases-away
मुंबई, एक अक्टूबर, दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थी।  उनके बेटे रणधीर कपूर ने पीटीआई...भाषा को बताया, “ दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह पांच बजे मेरी मां का निधन हो गया। वृद्धावस्था भी इसमें एक बड़ा कारण रहा। उनके निधन से हम बहुत दुखी हैं।' राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा की शादी 1946 में हुई थी। उनकी पांच संतानों में दो बेटियां - रितु और रीमा हैं, जबकि तीन बेटे रणधीर, ऋषि और राजीव हैं।  रणधीर कपूर ने बताया कि अंत्येष्टि चेंबुर शवदाह गृह में की जाएगी।  कृष्णा राज कपूर मशहूर अभिनेता राजेंद्र नाथ, प्रेम नाथ और नरेंद्र नाथ की बहन थीं। उनकी बहन उमा अभिनेता प्रेम चोपड़ा की पत्नी हैं।  रिद्धीमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी को श्रद्धांजलि दी। साहनी ने अपनी दादी की तस्वीर लगाते हुए लिखा, “ मैं आपसे प्यार करती हूं और हमेशा ही करती रहूंगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, दादी।' बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान, रवीना टंडन और अनुपम खेर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।  सोहा अली खान ने ट्वीट किया, “मैं कृष्णा राज कपूर के निधन की खबर से दुखी हूं। हमारी कई बार बातचीत भी हुई थी। वह एक जीवंत महिला थी। ’’  वहीं, रवीना टंडन ने कृष्णा राज कपूर के निधन को एक युग का अंत बताया।  खेर ने इस ट्वीट में कपूर के बेटे ऋषि कपूर को टैग किया। वह अपना इलाज कराने अमेरिका गए हुए हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “ श्रीमती कृष्णा राज कपूर के निधन से एक युग का अंत हो गया। मैं जितनी महिलाओं से मिला हूं, उनमें से वह सबसे ज्यादा सम्मानित और स्नेहमयी थीं।' 

राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों का बायोमेट्रिक ब्यौरा एकत्रित करने को कहा गया: राजनाथ

$
0
0
states-asked-to-collect-bio-metric-data-of-the-rohingya-refusees
कोलकाता एक अक्टूबर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों की पहचान कर उनका बायोमेट्रिक ब्यौरा एकत्र करने को कहा गया है।राज्यों द्वारा एकत्र रिपोर्टों को केंद्र राजनयिक माध्यम से म्यामां सरकार को भेजेगी। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने यहां अंतरराज्यीय संबंधों और माओवादी समस्या सहित सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी इस बैठक में शामिल हुए। ओडिशा की ओर से इस बैठक में वित्त मंत्री शशिभूषण बेहरा ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्यों को केंद्रीय बलों की आवश्यकता है, जिसे केंद्र आवश्यकता अनुसार मुहैया कराएगा।

भावुक प्रधान न्यायाधीश ने अंतिम बार संभाली शीर्ष अदालत की कमान

$
0
0
chief-justice-deepak-mishra-last-day
नई दिल्ली, एक अक्टूबर, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने सोमवार को अंतिम बार अदालत की कमान संभाली। उनके साथ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई भी थे, जो न्यायमूर्ति मिश्रा के बाद इस पद को संभालेंगे। जब एक वकील ने एक गीत के जरिए उनके लंबे जीवन की कामना की तो प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि अभी वह ‘‘ दिल से बोल रहे हैं’’ हालांकि शाम के वक्त दिमाग से जवाब देंगे।बीते दस दिन में आधार, समलैंगिकता, विवाहेत्तर और सबरीमला जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले सुनाने वाली पीठों की अध्यक्षता करने वाले सीजेआई मिश्रा महज 25 मिनट तक चली अदालत की कार्यवाही के दौरान भावुक नजर आए। कार्यवाही के अंत में जब एक वकील ने ‘‘ तुम जियो हजारों साल...’’ गाना शुरू कर दिया तो न्यायमूर्ति मिश्रा ने उन्हें अपनी अनोखी शैली में रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान में मैं अपने दिल से बोल रहा हूं... अपने दिमाग से मैं शाम के वक्त बोलूंगा।’’  प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के साथ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, जो तीन अक्तूबर को प्रधान न्यायाधीश पद ग्रहण करेंगे, और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर आज पीठ में शामिल थे। तीन अक्तूबर से शीर्ष अदालत की कमान संभालेंगे। न्यायामूर्ति गोगोई और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर भी पीठ का हिस्सा थे। पीठ ने कहा कि सोमवार को वह तत्काल सुनवाई वाला कोई मामले नहीं लिया जायेगा और ऐसे मामलों की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तीन अक्तूबर को हो सकेगी।  तभी अचानक, अधिवक्ता आरपी लूथरा ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण के निवर्तमान सीजेआई के खिलाफ किए गए दो कथित विवादित ट्वीट का जिक्र किया। इनमें कोरेगांव-भीमा मामले समेत न्यायमूर्ति मिश्रा के हाल के फैसलों की आलोचना की गई थी। अधिवक्ता ने कहा कि अदालत कथित विवादित ट्वीटों का संज्ञान ले। लेकिन इस पर पीठ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। न्यायमूर्ति मिश्रा को 17 जनवरी 1996 को उड़ीसा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके बाद उनका मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में तबादला हो गया था। वह 19 दिसंबर 1997 को स्थायी न्यायाधीश बने थे। उन्होंने 23 दिसंबर 2009 को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था। वह 24 मई 2010 को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने थे। न्यायमूर्ति 10 अक्टूबर 2011 को पदोन्नति प्राप्त कर शीर्ष अदालत में पहुंचे थे और 28 अगस्त 2017 को देश के प्रधान न्यायाधीश बने थे।

मोहम्मद मुश्ताक अहमद हाकी इंडिया के नये अध्यक्ष बने

$
0
0
mushtak-ahmad-new-hocky-india-president
नयी दिल्ली, एक अक्तूबर, मोहम्मद मुश्ताक अहमद को हाकी इंडिया के आठवें सम्मेलन और चुनाव के दौरान हाकी इंडिया का नया अध्यक्ष चुना गया । हाकी इंडिया के पूर्व महासचिव अहमद निवृतमान अध्यक्ष राजिंदर सिंह की जगह लेंगे । उनका चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है । मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निंगोमबाम सीनियर उपाध्यक्ष होंगे जबकि जम्मू कश्मीर हाकी की असिमा अली और हाकी झारखंड के भोलानाथ सिंह उपाध्यक्ष होंगे ।  हाकी जम्मू कश्मीर के राजिंदर सिंह ने मरियम्मा कोशि के रिटायर होने के बाद पद संभाला था । उन्हें नया महासचिव और हाकी असम के तपन कुमार दास को कोषाध्यक्ष चुना गया है । भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान असुंथा लाकड़ा और छत्तीसगढ हाकी के फिरोज अंसारी संयुक्त सचिव होंगे । हाकी राजस्थान की आरती सिंह, हाकी तमिलनाडु की एम रेणुका लक्ष्मी और एसवीएस सुब्रमण्यम गुप्ता कार्यकारी सदस्य चुने गए ।  आर पी सिंह और जायदीप कौर खिलाड़ियों के प्रतिनिधि बने रहेंगे ।

पेट्रोल का भाव 91 रुपये लीटर के पार, एलपीजी भी 500 रुपये के ऊपर

$
0
0
petrol-gas-cylender-price-hike
नई दिल्ली, एक अक्टूबर, देश में ईंधन के दाम में तेजी जारी है। पेट्रोल सोमवार को मुंबई में 91 रुपये लीटर के ऊपर निकल गया है। वहीं घरेलू रसोई गैस एलपीजी पहली बार 500 रुपये के स्तर को पार कर गया है। तेल की कीमत के चार साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ देश भर में ईंधन के दाम नई ऊंचाई पर पहुंच गये हैं।सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 24 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये गये हैं।इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड ऊंचाई 83.73 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 75.09 रुपये लीटर पर पहुंच गयी। मुंबई में इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) के पेट्रोल पंपों पर अब पेट्रोल 91.08 रुपये, भारत पेट्रोलिय कारपोरेशन के पंपों पर 91.15 रुपये तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. के स्टेशनों पर 91.15 रुपये बिक रहा है। वहीं डीजल के भाव आईओसी के पेट्रोल पंपों पर 79.72 रुपये लीटर तथा बीपीसीएल के पंपों पर 79.79 रुपये लीटर है। भारत कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने तथा मजबूत मांग के कारण घरेलू बाजार में ईंधन महंगा हो रहा है।  अमेरिका के ईरान पर पाबंदी लगाने से पहले ब्रेंट क्रूड का भाव नवंबर 2014 के बाद उच्च स्तर पर पहुंच गया है। दुनिया के आधे से अधिक तेल के लिये ब्रेंट मानक है। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 83.27 डालर प्रति बैरल हो गया जो पांच सप्ताह पहले 71 डालर पर था।दूसरी तरफ डालर के मुकाबले रुपया इसी दौरान 5-6 प्रतिशत टूटा है। इससे कच्चे तेल का आयात महंगा हुआ है। अगस्त के मध्य से पेट्रोल जहां 6.59 रुपये लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल 6.37 रुपये चढ़ा।  तेल कंपनियों के अनुसार इसके साथ सोमवार को घरेलू रसोई गैस 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी 2.89 रुपये चढ़कर 502.40 रुपये पर पहुंच गयी। इसका कारण मूल कीमत पर जीएसटी दर का अधिक होना है। यह लगातर पांचवां महीना है जब सब्सिडी वाले एलजीजी के दाम में वृद्धि हुई है। इसकी कीमत मई में 491.21 रुपये थी। सभी ग्राहकों को एलपीजी बाजार भाव पर खरीदने होते हैं। हालांकि सरकार साल में 14.2 किलो के 12 सिलेंडर प्रति परिवार सब्सिडी पर देती है। इसके लिये सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डाली जाती है। जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ते हैं, सरकार उतनी ही ऊंची दर से सब्सिडी देती है। लेकिन कर नियमों के अनुसार एलपीजी पर जीएसटी दर बाजार भाव पर लगाया जाता है। सरकार कीमत के हिस्से पर तो सब्सिडी देती है लेकिन कर बाजार दर के हिसाब से देना होता है। इससे कीमत बढ़ती है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का बाजार भाव दिल्ली में 59 रुपये बढ़कर 879 रुपये पर पहुंच गया है। आईओसी के अनुसार ग्राहकों के बैंक खातों में भेजी जाने वाली सब्सिडी अक्टूबर में बढ़कर 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी जो इससे पूर्व माह में 320.49 रुपये थी। सभी महानगरों और राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में ईंधन सस्ता है। इसका कारण कर का कम होना है। वहीं मुंबई में बिक्री कर या वैट सर्वाधिक है।

भारत, उज्बेकिस्तान ने सुरक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग समेत 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

$
0
0
नयी दिल्ली एक अक्तूबर, भारत और उज्बेकिस्तान ने सोमवार को 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किये जिसमें राजनयिक पासपोर्ट धारकों को वीजा मुक्त यात्रा के अलावा पर्यटन, राष्ट्रीय सुरक्षा, राजनयिकों को प्रशिक्षण और तस्करी जैसे क्षेत्रों में सहयोग शामिल हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने आज शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक बनाने पर सहमति व्यक्त की । दोनों देशों के बीच हुए समझौतों में सैन्य शिक्षा, कृषि क्षेत्र में गठजोड़ के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान में सहयोग शामिल हैं । दोनों देशों ने फर्मा क्षेत्र में सहयोग पर एक सहमति पत्र :एमओयू: पर हस्ताक्षर किये । दोनों देशों ने तस्कारी एवं मादक पदार्थो से मुकाबला करने के लिये सहयोग पर भी सहमति जताई। भारत और उज्बेकिस्तान शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिये बाहरी अंतरिक्ष में खोज के संदर्भ में सहयोग करेंगे । दोनों देश भारत..उज्बेकिस्तान कारोबारी परिषद के माध्यम से कारोबारी संबंधों को प्रोत्साहित करेंगे

एयरसेल-मैक्सिस केस: चिदंबरम पर मुकदमे की मंजूरी लेने के लिए सीबीआई को मिली सात हफ्ते की मोहलत

$
0
0
cbi-gets-seven-weeks-for-approval-to-file-case-against-chidambaram
नयी दिल्ली एक अक्टूबर, दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को एयरसेल-मैक्सिस करार केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और अन्य सेवारत या पूर्व लोक सेवकों पर मुकदमा चलाने की इजाजत हासिल करने के लिए सीबीआई को सात हफ्ते की मोहलत दी।  अदालत ने बगैर उचित मंजूरी के आरोप-पत्र दाखिल करने के लिए एजेंसी की खिंचाई की और सीबीआई से कहा कि यदि अगली सुनवाई की तारीख 26 नवंबर तक जरूरी दस्तावेज दाखिल नहीं किए गए तो अदालत उचित कार्रवाई कर सकती है।  विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने कहा, ‘‘आपको (सीबीआई को) आरोप-पत्र नहीं दाखिल करना चाहिए था। इससे अदालत में लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है। इसके कारण अदालत का काफी वक्त बर्बाद होता है।’’ सीबीआई ने 19 जुलाई को कांग्रेस नेता चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, लोक सेवकों सहित 10 अन्य लोगों और छह कंपनियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था। न्यायाधीश ने कुछ और मोहलत दिए जाने की सीबीआई की गुजारिश तब स्वीकार की जब जांच एजेंसी की वकील सोनिया माथुर ने न्यायाधीश को सूचित किया कि मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।अदालत ने कहा, ‘‘यदि मंजूरी नहीं हासिल की गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी।’’  चिदंबरम का नाम उन लोगों में शामिल है जिनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी का इंतजार है।


नोबेल पुरस्कार समारोह शुरू, इस बार नहीं दिया जाएगा साहित्य का नोबेल

$
0
0
nobel-prize-ceremony-starts-today
स्टॉकहोम एक अक्टूबर, सोमवार को चिकित्सा के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा के साथ इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह की शुरुआत होगी। हालांकि, इस बार साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है। पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा है कि साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। स्वीडन में सांस्कृतिक गतिविधियों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले फ्रांसीसी नागरिक ज्यां-क्लाउड अर्नोल्ट यौन आरोपों और वित्तीय अपराध के आरोपों से घिरे हैं। इससे अकादमी की छवि को बेहद नुकसान पहुंचा है। इसलिए अकादमी ने इस साल साहित्य का नोबेल नहीं देने का फैसला किया है। बहरहाल, नोबेल पुरस्कारों में दिलचस्पी रखने वालों में इस बात पर चर्चा हो रही है कि प्रत्याशियों की बड़ी संख्या को देखते हुए चिकित्सा, भौतिकी, रसायन, शांति और अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किन लोगों को दिए जाएंगे। सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।इस बार साहित्य का नोबेल नहीं दिए जाने के कारण लोगों की नजरें शांति के नोबेल पुरस्कार की घोषणा पर ज्यादा टिकी हैं, जिसकी घोषणा ओस्लो में शुक्रवार को की जाएगी। लेकिन इससे पहले विज्ञान से जुड़े नोबेल पुरस्कारों की घोषणा होनी है।

मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : विधायक

$
0
0
- बैठक में विधायक ने सामुदायिक भवन, संपर्क पथ तथा पीसीसी सड़क निर्माण भी शीघ्र कराने की बात कही- हांसदा शक्ति केंद्र पर नवरात्रा पूर्व 200-250 भाजपा परिवार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कराने की तिथि तय की गई
reach-people-with-modi-work-mla
पूर्णिया :हांसदा में भाजपा नगर अध्यक्ष पूरब भाग के चंदन पासवान के निवास पर शक्ति केंद्र की बैठक में छह बूथ के सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, बूथ सह प्रभारी एवं बीएलओ 2 तथा प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे| बैठक में विधायक विजय खेमका ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ पर करणीय कार्य एवं राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विशेष चर्चा की|विधायक ने कहा कि मिशन 2019 में नरेंद्र मोदी को पुनः पीएम बनाने के लिए गरीब गुरबाें तथा लाभुकों के बीच जन धन योजना, उजाला योजना, उज्जवला योजना, कौशल विकास योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ लाभुकों को प्राप्त हो इस दिशा में शहर गांव के टोला मोहल्ला तक जन जागरण करने की और भी ज्यादा जरूरत है|कार्यकर्ताओं ने विधायक को स्थानीय जनसमस्याओं से अवगत कराया|विधायक ने विधायक निधि से शहर में चल रही योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी|विधायक ने सामुदायिक भवन, संपर्क पथ तथा पीसीसी सड़क निर्माण भी शीघ्र कराने की बात कही|हांसदा शक्ति केंद्र पर नवरात्रा पूर्व 200-250 भाजपा परिवार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कराने की तिथि तय की गई|बैठक में बूथ अध्यक्ष जगदीश चौहान, गणेश साह, श्याम ऋषि, विनोद मंडल, विकास जायसवाल, वेदानंद साह प्रमुख कार्यकर्ता पवन सहनी, विनोद चौधरी, उमाकांत यादव, सदानंद लाल, पिंटू शर्मा, विजय मांझी, मंटु जायसवाल, बबलू पासवान, अमित कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया|

मधुबनी : इप्टा मधुबनी का संगठन विस्तार और कार्यों की समीक्षा

$
0
0
ipta-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01 अक्टूबर, रविवार को स्थानीय रामकृष्ण महाविधालय के सभागार में मधुबनी इप्टा का 29वाँ नगर इकाई सम्मेलन देर शाम तक आयोजित हुई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार इप्टा के राज्य सचिव इंद्रभूषण रमण 'बमबम'थे। इस कार्यक्रम में इप्टा प्लैटिनम जुबली, सांगठनिक  सदस्यों का विस्तार, कार्यों की समीक्षा के साथ साथ विगत कार्यों की भी समीक्षा हुई। इकाई सम्मेलन में अरविंद प्रसाद, इंद्रभूषण रमण, श्रीप्रसाद दस, अजयधारी सिंह, अमित महासेठ, मनोज कुमार, विकास कुमार, कौशल नायक, स्मृति सिन्हा, अभिषेक, रमेश, पंचम, प्रभात, रौशन, मिथिलेश, शोभना, मिन्नी, श्रेया, पीयूष सहित 35 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद का चयन हुआ। और साथ ही संगठन को विस्तारित कर नए पदाधिकारियों का भी नाम मनोनीत हुआ, जिसमे *संरक्षण मंडल* में समीर महासेठ, चंद्रमोहन झा, मुनेश्वर यादव, विमल मशकरा, शम्भू यादव, प्रकाश नायक, कुंवरजी राउत एवं लवकुश शर्मा मनोनीत हुए। *अध्यक्ष* पद पर अरविंद प्रसाद, *उपाध्यक्ष* पद पर सुरेश बैरोलिया एवं ऋषि वशिष्ठ, *सचिव* पद पर अर्जुन राय, *संयुक्त सचिव* पद पर मिन्नी कुमारी एवं रंजीत रॉय तथा *कोषाध्यक्ष* पद पर कौशल नायक का नाम मनोनीत किया गया। सम्मेलन में जामिलुर रहमान, चंदन मिश्रा, राजनीति रंजन, अनिल मिश्रा, पीयूष कुमार,नयना, सरिता कुमारी, सपना कुमारी, राहुल, अमित, एहतेशमूल, प्रभाती, वत्सल, अंशु सहित अन्य उपस्थित थे।
Attachments area

मधुबनी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर होगा विविध कार्यक्रमों आयोजन

$
0
0
gandhi-jayanti-programe-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01,अक्टूबर,:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 02.10.2018(मंगलबार) को जिला मुख्यालय मधुबनी में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सुबह 07ः00 बजे वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर,मधुबनी से स्कूली छात्र-छात्राओं,आषा,सेविका-सहायिका,ए.एन.एम., स्काउट गाईड,एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रभातफेरी निकाली जायेगी। प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा रवाना किया जायेगा। पुनः जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा स्टेषन परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।तत्पष्चात प्रभातफेरी थाना मोड़,बाटा चैक,षंकर चैक होते हुए स्टेषन पहुंचेगी। तथा पुनः वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी को वापस आ जायेगी। 11ः00 बजे से स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में नगर परिषद,मधुबनी को खुलें में शौच से मुक्त होने की घोषणा जिला पदाधिकारी द्वारा की जायेगी। तत्पष्चात12ः00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री,बिहार, श्री नीतीष कुमार जी के लाईव विडियों काॅन्फ्रेंसिंग का प्रसारण नगर भवन,मधुबनी में किया जायेगा। इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंडों में माननीय मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के कार्यक्रम को प्रसारण दिखाया जायेगा। एवं सभी पंचायतों में ग्राम सभा का भी आयोजन किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री,बिहार द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों से लाईव प्रसारण के माध्यम से नषामुक्ति,दहेज मुक्ति,स्वच्छता एवं बाल-विवाह के उन्मूलन के लिए संकल्प भी दिलाया जायेगा।


दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व शास्त्री जी की जयंती पर मनमोहन कुंज मे श्रद्धांजली सभा का आयोजन

$
0
0
condolance-to-bapu-in-dumka
दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती व स्वाधीन भारत के दूसरे विश्व विख्यात प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पोखरा चौक, दुमका स्थित मनमोहन कुंज में एक वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर तमाम चित्रांशों से आग्रह किया गया है कि वे राष्ट्र के इन सपूतों की श्रद्धांजलि सभा में पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दुमका लगातार महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि के पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि सभा का आयोजन करते रहा है। अ भा का महा के दुमका इकाई के अध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम  पूर्वांह्न 10 बजे शास्त्री प्रारम्भ होगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दुमका इकाई के अध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पिछले दिनों चित्रांशों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। इस बैैठक में समीर कुमार सिंन्हा, निशिकांत बरियार, राजेश कुमार सहाय, संजय कुमार घोष, अजय कुमार सिन्हा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा, शशिभूषण श्रीवास्तव, डॉ0 सौरभ सिन्हा, मनोज कुमार घोष, विनय कुमार, वीणा श्रीवास्तव व अन्य लोग शमिल थे। इस बैठक में चित्रगुप्त पूजा के निमित्त एक कमिटि का गठन किया गया। इस कमिटीका अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा को बनाया गया जबकि सचिव डा0 सौरभ सिन्हा को।  अंजनी सिन्हा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस कमिटि का विस्तार आगामी बैठक में किया जायगा। इसके अतिरिक्त 7 अक्टूबर 18 को जमशेदपुर में होन ेवाली राज्यस्तरीय बैठक के लिये चर्चा में रखे जाने वाले एजेंडों पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में सारे वरीय एवं युवा चित्रांश भी उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अक्टूबर

$
0
0
वृद्वों के अनुभवों का लाभ लें युवाजन-नपा अध्यक्ष श्री टंडन
वृद्वजनों का सम्मान हुआ
vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर आज वृद्वजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम विदिशा नगरपालिका प्रागंण में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शतायु पूर्ण करने वाले छह वृद्वजनों को क्रमशः एक-एक हजार रूपए एवं शाल श्रीफल अतिथियों द्वारा भेंट किए गए इसी प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी वृद्वजनों को नगरपालिका की ओर से भी सभी का शाल, श्रीफल नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने प्रदाय कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। वही अन्य वृद्वजनों का भी अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान वायोवृद्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीर चरण शर्मा का नपा अध्यक्ष श्री टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तिलक लगाकार एवं फूलमाला पहनाई और शाल, श्रीफल भेंट किए। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने वृद्वजनों को अनुभव की खदान बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति वृद्वजनों का सम्मान करने की सीख देती है। उन्होंने युवाजनों से कहा कि वे घर के बुजुर्गो का ध्यान रखें उनको किसी भी चीज के लिए परेशान ना होने दें। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा सभी वर्गो के उत्थान हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। उन्होंने खासकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे गरीब वृद्वजन जो स्वंय के खर्चे से तीर्थो का दर्शन नही कर सकते है वे इस योजना से लाभ ले रहे है। वृद्वों के स्वास्थ्य के लिए भी पृथक से योजनाएं बनाई गई है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर नेे कहा कि वृद्वजनों के लिए समय पर पेंशन मिले इसके लिए जिले मेें नवाचार किया गया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा वृद्वजनों के लिए संचालित की गई योजनाओं में सर्वाधिक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का अन्य राज्यों ने भी अनुसरण कर क्रियान्वयन करा रहे है। उन्हांेने वृद्वों के अनुभव का लाभ लेकर सामाजिक सरोकार के कार्यो में बढ चढकर भाग लेने की बात कही है। अतिथियों द्वारा वृद्वजनों को श्रवण यंत्र, फोल्डिंगयुक्त स्टिक प्रदाय की है। 

गले लगकर दी शुभकामनाएं
नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने वायोवृद्वजनों से गले मिलकर उनके स्वास्थ्यवर्धक बने रहने की शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम स्थल पर पार्षदगण, श्री बाबूलाल ताम्रकार, श्री मुरलीधर थावरानी, श्री गोविन्द देवलिया, श्री संदीप सिंह डोंगर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे के अलावा निकाय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा तथा वृद्वजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद श्री केके गुप्ता ने किया। 
स्वास्थ्य परीक्षण
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परीसर में वृद्वजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। सिविल सर्जन सहअधीक्षक डाॅ संजय खरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में 64 वृद्वजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है वही तीस वृद्वजनों को चलने फिरने में सहायक बनी स्टिक प्रदाय की है। 

लंबित आवेदनों की समीक्षा 

vidisha news
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने आज विभिन्न विभागो में लंबित आवेदनों पर संबंधित विभाग के जिलाधिकारी द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समय सीमा के तहत दर्ज किए जाने वाले आवेदनों का निराकरण तय अवधि के पूर्व करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों में आशातीत सफलताएं परलिक्षित नही होेने पर राजस्व, कृषि, बैंकर्स और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत निराकरण आज ही करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधीनस्थ अमले को जिला मुख्यालय पर बुलाकर कार्यवाही पूर्ण करें। ऐसे प्रकरण जिन्हें फोर्स क्लोज किया जाना है उन प्रकरणों में कारणों का स्पष्ट उल्लेख कर फोर्स क्लोज करने हेतु प्रस्तुत किए जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन कार्यो के लिए गठित प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों के माध्यम से संपादित किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा उन्होंने की। नियुक्त सेक्टर आफीसर से उन्होंने कहा कि कार्यक्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र का स्वंय भ्रमण कर मतदान केन्द्र हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की जांच पड़ताल कर शीघ्र प्रतिवेदन दें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में बिजली, पानी, छाया, मतदाताओं को आने जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे के अलावा दिव्यांग मतदाताओं हेतु निर्धारित प्रारूप में रेम्पों का निर्माण कराया जाना है।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के पंाचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त आरो से मतदाता सूची प्रकाशन की जानकारियां प्रकाशित कराने हेतु की गई कार्यवाही की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। खासकर उन्होंने फार्म 6,7 एवं आठ के तहत मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने और सुधार के कार्यो के सम्पादन हेतु प्राप्त किए जाने वाले साक्ष्य दस्तावेंजो की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ऐेसे मतदान केन्द्र जहां सिंगल दरवाजा है उनमें दूसरे वैकल्पिक दरवाजे की व्यवस्था की जाए। यदि उसी परिसर में दीवार से लगा हुआ कोई नया कक्ष बना हुआ है उसमें दो दरवाजे है तो मतदान केन्द्र बाजू वाले कक्ष में शिफ्ट किया जाए। ताकि क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्र में होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों तक सड़क सम्पर्क हो ऐसे कुछ मतदान केन्द्र जानकारी में लाए गए है जिन तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नही है अतः शीघ्र ही ग्रामीण विकास के माध्यम से सडक का निर्माण कराया जाए। इसी प्रकार उन्होंने पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान कक्ष के अलावा आवश्यकता पडने पर मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार पर भी रेम्प का निर्माण कराया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, मतदानकर्मियों एवं अन्य की बैठक हेतु फर्नीचर की उपलब्धता, महिला एवं पुुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कराया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने क्रिटिकल और बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों का निर्धारण करने से पूर्व ग्रामसभा के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाए। इसके पश्चात गोपनीय सूत्रों, सम्पर्क से पता लगाए कि क्षेत्र में किसी भी मतदाता को कोई भयभीत तो नही कर रहा है यदि ऐसी जानकारी प्राप्त होती है तो गोपनीय प्रतिवेदन के माध्यम से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। प्रत्येक सेक्टर आफीसर क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों के निर्धारण दौरान स्थानीय कोटवार, सचिव से भी सम्पर्क अवश्य करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एमसीसी की कार्यवाही अभी से शुरू की जाए और उक्त संदेश निकाय, जनपदों के साथ-साथ ग्राम स्तर तक पहंुचे। सम्पत्ति विरूपण के तहत की जाने वाली कार्यवाही के लिए गठित दलोे की भी जानकारी उन्होंने प्राप्त की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा समस्त एसडीएम और विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे।

शुष्क दिवस घोषित

महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री केव्ही सिंह के द्वारा जारी किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि दो अक्टूबर मंगलवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। 

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पल विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश अनुुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री पीके चैकसे ने जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा अरिहंत फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड नीमच मध्यप्रदेश का उर्वरक एसएसपी 16 प्रतिशत का सेम्पल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुल्हार में लाट व बैच नम्बर एपी 1487 का सेम्पल लिया गया था जो प्रयोगशाला में विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाया गया है। जिसे जिले में क्रय विक्रय और भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। 

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर की नियुक्ति का अनुमोदन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह के द्वारा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति हेतु भेजे गए प्रस्ताव का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पदाभिहित करने के आदेश जारी कर दिए है।   विधानसभा के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफीसर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व स्थानीय तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सौंपा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफीसरों के पदनाम का अनुमोदन किया गया है तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी विदिशा को रिटर्निग आफीसर, तथा विदिशा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एक व दो को सहायक रिटर्निग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा हेतु अनविभागीय अधिकारी राजस्व बासौदा को रिटर्निंग आफीसर एवं बासौदा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा ग्यारसपुर नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरवाई को रिटर्निग आफीसर तथा कुरवाई तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पठारी के नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफीसर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिरोंज को रिटर्निग आफीसर तथा सिरोंज तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं लटेरी के नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफीसर का तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नटेरन को रिटर्निग आफीसर तथा नटेरन तहसीलदार, नायब तहसीलदार और शमशाबाद के नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग का दायित्व सौपा गया है। क्र0/05/अहरवाल  

सुगम्य मतदान हेतु जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति गठित

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया में कोई वोटर ना छूटे से तात्पर्य समावेशी चुनाव जिसमें दिव्यांगजन भी सम्मिलित है। मतदान केन्द्र के क्षेत्रातंर्गत आने वाले दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) एवं 80 वर्ष के अतिवृद्वजनों की सूची तैयार कर चिन्हित मतदाताओं को सुगम्य मतदान प्रक्रिया की सुविधा अविलम्ब मिले इसके लिए जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। सुगम्य मतदान के उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु गठित जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह स्वंय अध्यक्ष होगे। कलेक्टर द्वारा गठित समिति के जारी आदेश में कुल 14 अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया गया है वही सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक का समिति का सदस्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है। जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति में जिन विभागों के अधिकारियों को सदस्य का दायित्व सौपा गया है उनमें पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संचालक श्री पीके चैकसे, जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल, शहरी विकास अभिकरण के जिला परियोजना अधिकारी श्री केपी पांडे, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के सहायक प्राध्यापक श्री मलखान सिंह, वरिष्ठ अध्यापक श्री विजय श्रीवास्तव, सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार जैन, उम्मीद शिक्षण समिति के फीजियो थैरेपिस्ट श्री संजीव साहू और सर्व शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती ज्योति केदारे शामिल है। 

देश के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिये स्थिर मुद्रा जरूरी: सीआईआई

$
0
0
stable-currency-is-necessary-to-promote-international-trade
नई दिल्ली एक अक्टूबर, उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सोमवार को कहा कि रुपये में गिरावट आने का निर्यातकों को फायदा नहीं होता है, इसके बजाए, भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के दीर्घकालिक टिकाऊ विकास के लिए स्थिर मुद्रा जरूरी है। चैंबर ने एक बयान में कहा कि मौजूदा वैश्वीकृत माहौल में कच्चा माल, माल परिवहन शुल्क, गोदाम और अन्य संबंधित सेवाओं जैसे अधिकांश खर्च विदेशी मुद्रा में या आयात समानता मूल्य पर अंकित होते हैं। इसके अलावा, अधिकांश निर्यातक आदेशों की बुकिंग करने के समय दीर्घावधि हेजिंग करते हैं, जबकि आयातक रुपये के मूल्यह्रास का हवाला देते हुए कीमतों में कमी लाने का दबाव डालते हैं। सीआईआई की निर्यात-आयात की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष संजय बुधिया ने कहा, "इसलिए, यह वास्तविकता होने के बजाय एक धारणा ज्यादा है कि रुपए में गिरावट से निर्यातकों को मदद मिलती है। मौजूदा स्थिति में जरूरत है एक स्थिर मुद्रा की जो कीमतों को तय करने और आज के प्रतिस्पर्धी वैश्विक पर्यावरण में आर्डर स्वीकार करने के लिए स्थिरता और निश्चितता प्रदान करे।"भारतीय रिजर्व बैंक ने नकदी बढ़ाने के लिए 36,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने की योजना की घोषणा की है, इसके बावजूद सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे कमजोर होकर 72.84 रुपये रह गया। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 72.48 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। हाल के सप्ताहों में, वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और डॉलर के मजबूत होने के बीच रुपये में गिरावट रही। केंद्रीय बैंक रुपये में तेजी लाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है।


बेगूसराय : लखनपुर दुर्गास्थान में लगभग चार सौ वर्षों लागातार होते आ रही है पूजा अर्चना।

$
0
0
लखनपुर दुर्गा स्थान की महिमा ही निराली है,यहाँ आनेवाले श्रद्धालुओं की कामना होती है पूरी।

lakhanpur-durgasthaan-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के नाम से चर्चित भगवानपुर लखनपुर वाली दुर्गा माताजी भक्तों के हर मन्नतो को पूरा करती हैं। बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड में पिछले लगभग 400 वर्षों से लगातार माँ दुर्गा माता का पूजा-अर्चना बंगाल के तर्ज पर लखनपुर शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में होते आ रहा है।प्रकृति का यह महिमा है कि लखनपुर गांव के तीन तरफ बलान नदी और एक तरफ दक्षिण की दिशा में पूरा बहियार है । दुर्गा मंदिर भी बिल्कुल बलान नदी के तट पर अवस्थित है।बेगूसराय जिला का सबसे प्रसिद्ध यह शक्तिपीठ के नाम से दुर्गा मंदिर जाना जाता है।यहाँ पर पूजा-अर्चना करने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुँचते हैं।खासकर दुर्गा पूजा में बिहार,झारखंड ,बंगाल और उत्तर प्रदेश से हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ आते हैं।यहाँ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी हेलीकॉप्टर से लखनपुर गांव पहुंचकर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना किए थे।ऐसी यहाँ की मान्यता है कि जो भी भक्त यहाँ सच्चे मन से पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं,उनकी सारी मनोकामनाएं दुर्गा माता पूरा करती हैं। लखनपुर  गांव स्थित  इस दुर्गा मंदिर का एक अलग ही इतिहास रहा है  :- आज से लगभग 400 वर्ष पहले बछवाड़ा प्रखंड के बेगम सराय गांव निवासी स्वर्गीय गोविंद प्रसाद सिंह के पूर्वज पहले बंगाल में रहा करते थे।जब वे अपने गाँव बिहार आने की बात सोचे तो उनके मन मे आया कि यहीं से माँ दुर्गा को भी ले जाकर वहाँ यतानी की अपने यहाँ बिहार में इनकी स्थापना कर पूजा अर्चना क्यों न किया जाय क्योंकि वे माँ की महिमा से अवगत थे।तो एक रात निद्रा में ही माताजी ने उन्हें एक स्वप्न देकर कहीं कि तुम मुझे उठा कर बिहार ले चलते हो तो तुम्हें प्रत्येक तीन कदम पर एक खस्सी की बलि देनी पड़ेगी।अगर मेरा यह शर्त तूम्हें मंजूर है तो मुझे उठा कर ले चल सकते हो।भक्तो के द्वारा माँ के इस शर्त को  मंजूर कर भगवती को उठाकर बंगाल से उनके पूर्वजों ने खस्सी की बलि देते हुए बिहार बेगूसराय जिला के लखनपुर गाँव आये और शर्त के मुताबिक प्रत्येक तीन कदम पर खस्सी की बाली देते हुए आ रहे थे,कुछ खस्सी की बलि पड़ी फिर बीच में खस्सी की बली देना बंद कर दिया। उसके बाद माँ दुर्गा वही रुक गई।वह यही जगह थी जहाँ बलि नहीं पड़ने के कारण माँ दुर्गा रुक गईं और मजबूरन यहीं पर उनकी स्थापना करना पड़ा।तब से यहीं लखनपुर में स्थापना के बाद पूजा-अर्चना प्रत्येक वर्ष होने लगा। इसलिए अभी भी खस्सी की बलि देने की प्रथा यहाँ पर चल रही है।जिसके कारण दुर्गा पूजा की नौवीं तिथि को भगवती के हाथ में पंडित पाँच ओड़हुल का कली फूल तोड़कर हाथ में देकर भगवती से फूलवायस होने तक भजन के साथ प्रार्थना करते है,और भगवती के हाथ से फूल पूरे खिलकर नीचे गिरने के बाद तब खस्सी की बलि देना शुरु की जाती है।ज्ञातव्य हो कि जबतक काली खिलकर गिरती नहीं है तबतक बलि नहीं होती है।यह क्रिया आज भी बरकरार है और यही माता की महिमा भी है।

इस दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा के नवमी तिथि के रात्रि से लेकर विजयादशमी के शाम तक लगभग 10,हजार की संख्या में खस्सीयों की बलि पड़ती है।  लखनपुर गांव के एक बूढ़े बुजुर्ग 75 वर्षीय श्याम नंदन प्रसाद बताते हैं कि माता दुर्गा की इतनी असीम कृपा यहाँपर है कि आज तक उनके सामने वाली बलान नदी के घाट में एक भी लड़का बच्चा कभी नहीं डुबा है।दुर्गा मंदिर का एक पुराना यह इतिहास लोग बताते हैं कि एक बार माँ के मंदिर के अंदर एक शादी शुदा लड़की छुप कर बैठ गई थी।जब पंडित के द्वारा मां को चक्षु प्रदान किया जा रहा था।जब माँ दुर्गा ने उस लड़की को मंदिर के भीतर देखी तो उस लड़की  पर क्रोधित हो गई और उसको सीधे अपने मुँह के अंदर निगल गई।जब पंडित ने मां के मुंह में लड़की के साड़ी का छोटा सा कोर मुंह में देखा। तो उसके बाद पंडित ने काफी माँ से अनुनय विनय किया,तब माँ ने अपने मुंह से बाहर उस लड़की को निकाली। जो बाहर निकले के बाद वह मृत अवस्था में लढ़की थी।तब से आज तक कोई भी मां दुर्गा जी के दर्शन करने के समय अपनी आंखों से आंखें मिलाकर कभी कोई भक्त नहीं लोग देखते है। क्या है यहाँ पूजा की विधि विधान इस बात को पूछने पर यहां के बुजुर्ग और तांत्रिक स्यामा नाथ बताते हैं कि जितिया पर्व के पारण यानी नौवीं तिथि के दिन  एक खस्सी की बलि देने के बाद से ही कलश स्थापना कर एक अखंड दीप को मंदिर के भीतर पंडित के द्वारा जलाकर रखते हैं और नियमित रूप से विजयादशमी तक पूजा अर्चना मंदिर के करते हैं। मंदिर के अंदर यह पंडित हमेशा ध्यान रखते हैं कि कभी भी अखंड का जल रहा दीपक विजयादशमी तक बुझे नहीं। दुर्गा पूजा के नौवीं और दसवीं तिथि को यहाँ सैकड़ों मुंडन संस्कार कराने के लिए भक्तजन दूर दूर से आते हैं। लखनपुर दुर्गा मंदिर के प्रतिमा के विसर्जन का विधि विधान के बारे में पूछने पर बताते हैं कि विजयादशमी के रात्रि में ही माँ भगवती की प्रतिमा को मंदिर से बाहर निकालकर बलान नदी में दो नाव पर सवार माता जी को किया जाता है सभीे भक्तगण माँ के प्रतिमा को  सबसे पहले बगड़स गांव ले जाते हैं।फिर वहाँ से वापस लौटा कर उन्हें बलान नदी के रास्ते से ही बनवाड़ीपुर,चकदुल्म,समस्तीपुर,मननपुर महेशपुर तथा गेहुँनी गाँव तक माता के प्रतिमा को देर रात्रि तक
  
घुमाने के बाद सुबह में प्रतिमा का विसर्जन कर देते हैं।
 इस पूजा में पूर्ण सहयोग और मंदिर का जीर्णोद्धार गाँव के ही सामाजिक कार्यकर्ता विमल घोष के द्वारा किया गया है।इस पूजा में उत्तर प्रदेश सरकार में कमिश्नर वर्तमान में रहे अमित कुमार घोष (आईएएस) उनके पिता सेवानिवृत्त कर्नल एम एम घोष, उनकी पत्नी गौरी घोष, दुर्गा पूजा के समय में बाहर से लखनपुर गांव पूजा अर्चना करने के लिए हर वर्ष आते है और पूजा अर्चना करते हैं।सही मायने में बंगाल से पधारीं माता की महिमा अवर्णातित है।

बेगूसराय : जदयू ने हमेशा लोकशाही को मजबूत करने का काम किया है-भूमिपाल राय।

$
0
0
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूस
jdu-make-strong-democracy
राय 1 अक्टूबर।जदयू के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रभारियों के संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने कभी भी असंवैधानिक सिद्धांतो के साथ समझौता नही किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक के बदलते स्वरूप ने जो चुनौतीयां प्रस्तुत की है उनके लिए पार्टी अपनी रीति-नीति के अनुसार अपने आपको परिवर्तित कर रही हैं लेकिन इसके लिए पार्टी ने कभी अपनी विचारधारा एवं मूल्यों से कोई समझौता नही किया । पार्टी  की मजबूती कार्यकर्ता पर निर्भर करता है इसी लिये संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत किया गया हैं अब बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये 5 अक्टूबर को सभी प्रखण्डों में पंचायत प्रभारी एव पंचायत अध्यक्षों का बैठक आयोजित किया जाएगा 8 अक्टूबर को सभी पंचायतों में बैठक आयोजित कर बूथ पर BLA का कि चयन किया जाएगा।इस अवसर पर संगठन प्रभारी दुर्गेश राय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश जी की छवि हमारी पूंजी हैं तथा इनके द्वारा किये जा रहा विकास के कारण ही हमारे संगठन को विस्तार और मजबूती में काफी मदद मिलेगी। हम सबको मुख्यमंत्री जी द्धारा किये जा रहे विकाश कार्य को जन -जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिये।बैठक में उपस्थित प्रवक्ता अरुण महतो,उपाध्यक्ष पंकज सिंह,रामसुन्दर कुशवाहा ,महासचिव मुकेश राय,अरविन्द पटेल,रामराज महतो ,महादलित अध्यक्ष उमेश सदा,रामाशीष पोद्दार ,गजानंद राय,सुनील चौधरी,प्रवीण कुमार,विष्णुदेव मालाकार,अबध शर्मा,अशोक राय,बिश्वनाथ महतो ,अरुण गाँधी,क्रांति कुमारी,लक्ष्मी देवी,संतोष कुमार ,डॉ एस पी सिंह,राम नरेश आजाद सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष और प्रभारी उपस्थित थे ।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अक्टूबर

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जिले के भ्रमण पर

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 2 अक्टूबर, 2018 को जिले की बुदनी तहसील के भ्रमण पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 2 अक्टूबर, 2018 प्रात: 10:40 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे ग्राम नांदनेर विकासखंड बुदनी पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भागलेकर सभा को संबोधित करेंगे। 12:40 बजे सड़क द्वारा बकतरा, व्हाया, जोनतला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे गादर, 2:30 बजे खोहा, 3:15 बजे डोबी एवं 4:15 बजे डुगंरिया में रथ सभा में शामिल होंगे। सायं 5 बजे शाहगंज पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर मंच सभा में शामिल होंगे। सायं 7 बजे बुधनी में स्थानीय कार्यक्रम एवं मंच सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 9 बजे ग्राम बायां में रथ सभा एवं रात्रि 9:45 बजे सलकनपुर में रथ सभा में शामिल होंगे। रात्रि 10:15 बजे सलकनपुर से कार द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।  

लापरवाह कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश
 
टीकाकरण सत्र पर अनुपस्थित पाए गई दो ए.एन.एम.तथा एक एम.पी.डब्ल्यू.का आधे दिन का वेतन का काटने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी आष्टा को दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आष्टा ब्लाक के उप स्वास्थ्य केन्द्र बमुलियाभाटी के ग्राम घनश्यामपुरा में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करने के लिए लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि दोपहर 3.00 बजे टीकाकरण सत्र घनश्यामपुरा का निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम.श्रीमती रीता साहू,ए.एन.एम.श्रीमती रीना हरमा तथा एम.पी.डब्ल्यू.श्री नाजीम खान सत्र स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण अधिकारी को बताया गया कि उक्त तीनों कर्मचारी 2 बजे ही जा चुके थे जो कि उन्हें शाम 4 बजे तक टीकाकरण सत्र पर उपस्थित रहना जरूरी था। कर्मचारियों की राष्ट्रीय कार्यक्रम में अनुपस्थिति को शासकीय कार्य में लापरवाही मानते हुए तथा कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने उक्त तीनों ही कर्मचारियों का आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश आष्टा बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता को दिए है। सीएमएचओ ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर निःशुल्क वितरित की गई छड़ी

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे वृद्धजनों को करीब 50 एल्यूमिनियम स्टीक (छड़ी) का वितरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी,सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य एवं जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ..पदमाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में करीब 180 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.आर.के.वर्मा (मेडिसिन विशेषज्ञ),नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.यू.के.श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय कुमार खरे, चिकित्सा अधिकारी डॉ.भविष्य राठौर, डॉ. श्रीमती इन्दू राठौर द्वारा वृद्धजनों का ई.सी.जी., शुगर, ब्लड प्रेशर जांच, आंखों एवं अन्य बीमारियों की जाचं की गई तथा जांच उपरांत हेल्थ कार्ड बनाकर उपचार कर दवाओं का वितरण भी शिविर स्थल पर ही किया गया। शिविर में करीब 180 वृद्धजनों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। इस दौरान करीब 50 वृद्धजनों को छडी का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी ने कहा वृद्धजनों की सेवा ही ईश्वर सेवा है, स्वास्थ्य विभाग बीमारियों से संबंधित परेशानियों में हमेशा साथ खड़ा रहेगा। 

महाविद्यालय में किया विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुक
sehore news
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में मतदाताओं को जागरुक कर निष्पक्ष एवं शत-प्रतिषत मतदान हेतु कैम्पस एम्बेसेडर विद्यार्थियों द्वारा तरह तरह के लुभावने नारे एवं गीतों को कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । कैम्पस ऐम्बेसेडर कु. शकुन्तला मीणा एवं सहयोगियों द्वारा जागरुकता गीत ‘मतदाता बन जायें सभी और सभी करें मतदान जी’ एवं कैम्पस ऐम्बेसेडर कैम्पस छात्र पवन पंसारी ने ‘युवा के है तीन काम शिक्षा, सेवा, और मतदान’ लोकतन्त्र का भाग्य विधाता जागरुक बने हर मतदाता आदि नारे लगाकर महाविद्यालय में दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अध्ययन के साथ-साथ अपने वोट देने के अधिकार और देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी पूरा करें । कार्यक्रम मतदाता जागरुकता नोडल प्रभारी डॉ प्रमिला जैन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान एम्बेसेडर विद्यार्थियों के द्वारा जनपद पंचायत मंडी में शहर के आगन्तुक अतिथि वृद्धजनों से वोट डालने की अपील की गई एवं उन्हें उनके परिवार पास-पड़ोस के साथ वोट डालने हेतु जागरुक किया गया ।

“मद्य निषेध सप्ताह” का आयोजन आज से 
 
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2018 तक “मद्य निषेध सप्ताह“ का आयोजन किया जायेगा। “मद्य निषेध सप्ताह“के अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों की दीवार पर नशा मुक्त मतदान संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा स्वेछिक प्रतिभागी शामिल होंगे। 

शुष्क दिवस आज, बंद रहेंगी मदिरा दुकानें  
 
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा शुष्क दिवस 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार 02 अक्टूबर को जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानें पूर्णतः बंद रखने के साथ ही जिले की मदिरा उत्पादन इकाई लायसेंस डी-1, बी-3, एफएल-9, एफएल-9 ए, सीएस-1 बी में उत्पादन को छोड़कर आयात-निर्यात एवं परिवहन पूर्णतः बंद रहेगा। 

अवैध शराब पर कार्यवाही में बनाये 14 प्रकरण
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए मद्य निगरानी दल का गठन किया गया है। दल द्वारा शराब अधिपत्य, परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान अलग-अलग छापामार कार्यवाही 14 प्रकरण कायम किये गये जिनमें लगभग 16.02 बल्क मीटर मदिरा एवं 145 कि.ग्रा. लाहन जप्त की जाकर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किये गये। जब्त की गई मदिरा की अनुमानित लागत 16 हजार 590 रुपये आंकी गई। 

वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
sehore news
अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मतदाता जागरुता अभियान स्वीप प्लान अन्तर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में नागरिकजनों का अभिनंदन किया गया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि वृद्धजन ही समाज की रीड़ की हड्डी होते हैं आने वाली पीढी के सम्मुख उत्तम उदाीरण बनकर वरिष्ठ जन आज भी अपनी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। पेंशनर्स जिला अध्यक्ष डॉ शिवराम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान जागरुकता में पेंशननर्स सभी सदस्यों को मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही मतदान मशीन को स्वयं चलाकर देखा।

कलेक्टर की उपस्थिति में समस्त स्टाफ ने गाया वन्देमातरम एवं म.प्र.गान
sehore news
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर शासकीय कार्यालयों में समस्त शासकीय सेवकों द्वारा वन्देमातराम् एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया जाता है। इसी के तहत सुबह 10 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में वन्देमातरम् एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विशवकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित सभी विभाग प्रमुख व शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

सैकड़ों की संख्या में आशाएं भोपाल हुई रवाना न्यूनतम वेतन नहीं तो सरकार नही

sehore news
सीहोर। जिले के सीहोर, नसरूल्लागंज, इछावर, आष्टा, बुधनी, श्यामपुर अहमदपुर सभी सेक्टरों से सैकड़ों की संख्या आशाएं सोमवार को भोपाल रवाना हुई। भोपाल में जिला सीहेार रायसेन, होशंगाबाद, के संभागीय आंदोलन को आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एटी पदमनाभन ने संंबोधित किया। उन्होने कहा कि केंंद्र और राज्य सरकार जुमलेबाजी से बाज आए और आशाओंं को न्यूनतम वेतन १८ हजार व आशा सहयोगिनियों को २५ हजार देना स्वीकार करे, आशाएं स्वाथ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। जिन से बिना वेतन काम लिया जा रहा है आज के सभ्य समाज में बेहद अमानवीय है, हमारी सीटू यूनियन की और से अपील है की केंद्र व राज्य सरकार हमारी मागों को अविलंब मानले अन्यथा आगामी चुनाव में सरकार के खिलाफ वोट देकर सरकार को गिरा दिया जाएगा। प्रदेश महासचिव श्रीमति ममता राठौर ने कहा कि हमारी एकता व संगठन के बल पर हम सरकार को झुकाकर हीं दम लेंगे। सभी आशा उषा और आशा सहयोगिनियां जिले एवं पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में जुट जाए।  संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व जिलाधीश भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने व जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन सम्पन्न हुआ।  जिले से प्रमुख रूप से सोना दुबे, सकुन पेठारी, गौमती बैरागी, अनिता राठौर, सरीता विश्वकर्मा, सुनीता गिरी, जाकिया, सरीता राठौर, अंतिम पंवार, मीना राठौर, रितु राठौर, रीना धाकड़ सीमा मेवाड़ा, बसकुवंर वर्मा, हेमलता, उषा, लक्ष्मी, निशा, प्रेम बाई के नेतृत्व में सैकड़ों आशाओं ने प्रदर्शन में भागीदारी की।

अग्रसेन जयंती महोत्सव आज से 

सीहोर। अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव आज मंगलवार  2 अक्टूबर 2018 को शाम 6 बजे से सुदंर काण्ड़ पाठ के साथ आठं दिवसीय महोत्सव प्रारम्भ होगा।  अग्रवाल समाज के प्रवक्ता आशीष गुप्ता ने बताया की आठं दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन बड़े बाजार स्थित  अग्रवाल पंचायती भवन में मां अंजनीसुत महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा राम भक्त हनुमान का सुंदरकाण्ड़ की मनमोहक प्रस्तुति दी जायेंगी।

बेगूसराय : युवा संस्कार सप्ताह पहुँची अपने लक्ष्य के अन्तिम पड़ाव पर।

$
0
0
youth-week-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  आज दिनांक 1/10/2018 को प्रखंड चेरिया बरियारपुर मे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा युवा संस्कार सप्ताह ,मनाया गया जिसमें लोगों से निवेदन किया गया कि मोटरसाइकिल चलाते वक्त हमेशा हेमलेट का प्रयोग करें ,और गारी चलाते वक्त सीट वेल्ट का प्रयोग करें ,नशा का सेवन नहीं करें, बजरंग दल द्वारा आज से किसी प्रकार का नशा नहीं करने का संकल्प दिलवाया गया , मौके पर मौजूद जिला सहसंयोजक रामनरेश टुको ने बजरंग दल के युवाओं संकल्प दिलाया गया कि आज के बाद किसी प्रकार का नशा का सेवन नहीं करेंगे, मौके पर मौजूद प्रखंड संयोजक ,सोनू,गौरक्षा प्रमुख, राजकमल, प्रखंड विहिप अध्यक्ष, लक्ष्मी चौधरी, प्रखंड सह संयोजक ,संतोष, अंजनी उर्फ वौआ जी, दीक्षांत, दीपक सिंह,नवीन,रिषी,सुधांशू, और अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे ..। ज्ञातव्य हो कि 25सितंबर से 2अक्टूबर तक देशभर के सभी जिलों में यह कार्यक्रम चल रहा है,बेगूसराय में 15 से ज्यादा स्थानों पर यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में हुई मौत रामदीरी के एक किसान की।

$
0
0
farmer-accidental-death-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  रात लगभग 9:30 बजे रामदीरी महाजी चौधरी पट्टी के महेंद्र सिंह बाढ पीड़ित होने के वजह से अपने मवेशी को सुरक्षा के लिये घर से गढ़पूरा ले गए थे।जब बाढ़ का प्रकोप कम होने की खबर सुने तो वापस अपने घर अपने मवेशियों के साथ रामदीरी आ रहे थे उसी क्रम में खम्हार कुंद ढाला के पास एक गाड़ी ने उन्हें चांपा दिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई साथ ही एक मवेशी की भी मौत हो गई एक जानवर भी घायल हो गया।इसी बावत वहाँ के और उनके गाँव रामदीरी के सभी नागरिक इस घटना की जानकारी मिलते ही उतरे सड़क पर। मुआवजे की मांग को लेकर एन एच 31 जाम, ट्राफिक चौक के निकट जाम का दृश्य आक्रोशपूर्ण था ।खम्हार में हादसे के दौरान रामदीरी के किसान की मौत से हैं नाराज खम्हार और बेगूसराय के नागरिक।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images