Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

यूपी गेट पर किसानों का कब्जा

$
0
0
farmer-capture-up-gate
गाजियाबाद, दो अक्टूबर, हरिद्वार से दिल्ली के लिए निकली किसान क्रांति यात्रा को दिल्ली की सीमा पर रोके जाने के साथ किसानों ने यूपी गेट पर कब्जा कर लिया और ‘‘जय जवान जय किसान’’ के नारे के साथ साथ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपने आक्रामक तेवर भी दिखाए। किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की आदित्यानाथ योगी सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी जिसकी वजह से देश भर के किसानों को सड़क पर उतरना पडा है।  कड़ी सुरक्षा के चलते यूपी गेट और आस-पास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील हो गए हैं। खुद एडीजी कानून व्यवस्था, मेरठ मंडलायुक्त तथा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ यूपी गेट पर डेरा डाले हुए हैं।  यूपी गेट पर दो बार टकराव के हालात हुए जब किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर दिल्ली की सीमा पर पर पहुंच गए और आगे जाने का प्रयास किया। लेकिन वहां अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती और अवरोध के चलते किसान आगे नहीं बढ़ पाए। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दमकल वाहन को सीमा पर सड़क के बीचोंबीच लगाने का प्रयास किया तो किसानों ने उसे पीछे करने के लिए विवश कर दिया। सुबह से ही पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण यूपी गेट पर भारी पुलिस बल के साथ जमे हुए थे और किसानों की भीड़ यूपी गेट की तरफ बढ़ रही थी। किसानों की संख्या बढ़ने के साथ ही आरपीएफ और दूसरे सैन्य बलों को बुला लिया गया।  इस बीच, किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन में शामिल किसान आतंकवादी नहीं हैं जो उन्हें अपने ही देश की राजधानी दिल्ली में जाने से रोका जा रहा है। उनका आंदोलन हिंसक भी नहीं है।  किसानों के बडी संख्या में डाबर पर पहुंचने के साथ महाराजपुर एवं यूपी गेट तथा आसपास के तमाम रास्ते बंद कर दिए गए।  किसान नेता राजवीर सिंह ने बताया कि आज दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ उनकी बैठक है जिसके बाद आगे की रूपरेखा के बारे में फैसला किया जाएगा। 

सत्य और अहिंसा देश की बुनियाद, देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी होगी : राहुल गांधी

$
0
0
folow-gandhi-for-nation-rahul-gandhi
नई दिल्ली, दो अक्टूबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सत्य एवं अहिंसा भारत की बुनियाद हैं और सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी होगी। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार सुबह राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'गांधी जी कोई एक स्थिर प्रतिमा नहीं हैं, बल्कि वह जीवंत विचार और मूल्य हैं जिनका अनुसरण समूचे भारत में किया जाता है।' उन्होंने कहा, 'गांधी जी सत्य और अहिंसा के लिए जिये और इन्हीं के लिए उन्होंने बलिदान दिया। सत्य और अहिंसा हमारे देश की बुनियाद हैं। सच्चे देशभक्तों को इनकी रक्षा करनी चाहिए।' कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा, 'शांति, अहिंसा, प्रेम, भाईचारे, बहुलतावाद और समरसता के विचारों को बनाये रखना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। गांधी जयंती के अवसर पर हम सभी को बापू के जीवन के ये अटूट विचार पुन: आत्मसात करने चाहिये।'

बापू के मंत्र से प्रेरित है स्वच्छ भारत अभियान : मोदी

$
0
0
swachh-bharat-inspired-to-bapu-said-modi
नई दिल्ली, दो अक्टूबर, स्वच्छता अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा अभियान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन के पीछे उनकी व्यापक सोच थी और इसी से प्रेरणा लेते हुए सरकार स्वच्छता के साथ ही पोषण पर भी समान रूप से जोर दे रही है।  राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ चार दिन के इस सम्मेलन के बाद हम सब इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि, विश्व को स्वच्छ बनाने के लिए 4पी आवश्यक हैं। ये 4पी वाले चार मंत्र राजनीतिक नेतृत्व, सार्वजनिक वित्त पोषण, लोगों की भागीदारी और लोगों की हिस्सेदारी हैं।’’  मोदी ने कहा कि समृद्ध दर्शन, पुरातन प्रेरणा, आधुनिक तकनीक और प्रभावी कार्यक्रमों के सहारे आज भारत टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।  उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी सरकार स्वच्छता के साथ ही पोषण पर भी समान रूप से बल दे रही है । ’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वह सुन और देख रहे हैं कि स्वच्छ भारत अभियान ने देश के लोगों का मिज़ाज बदल दिया है, किस तरह से भारत के गांवों में बीमारियां कम हुई हैं, इलाज पर होने वाला खर्च कम हुआ है। इससे उन्हें बहुत संतोष मिलता है ।

स्वच्छता के क्षेत्र में उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 4 साल पहले खुले में शौच करने वाली वैश्विक आबादी का 60% हिस्सा भारत में था, आज यह 20% से भी कम हो चुका है। मोदी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में सिर्फ शौचालय ही नहीं बने, गांव-शहर खुले में शौच से मुक्त :ओडीएफ: ही नहीं हुए बल्कि 90% से अधिक शौचालयों का नियमित उपयोग भी हो रहा है । उन्होंने कहा कि जनभावना का ही परिणाम है कि साल 2014 से पहले ग्रामीण स्वच्छता का दायरा जो लगभग 38 प्रतिशत था, वह आज 94 प्रतिशत हो चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में खुले में शौच से मुक्त गांवों की संख्या 5 लाख को पार कर चुकी है। भारत के 25 राज्य खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर चुके हैं । उन्होंने कहा, ‘‘ आज मुझे गर्व है कि गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सवा सौ करोड़ भारतवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा जन आंदोलन बना दिया है उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने गांधी जी को, उनके विचारों को, इतनी गहराई से नहीं समझा होता, तो सरकार की प्राथमिकताओं में भी स्वच्छता अभियान कभी नहीं आ पाता। मोदी ने कहा कि उन्हें स्वच्छता के संदर्भ में बापू से ही प्रेरणी मिली, और उन्हीं के मार्गदर्शन से स्वच्छ भारत अभियान भी शुरू हुआ । उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति गंदगी को स्वीकार नहीं करता, उसे साफ करने के लिए प्रयत्न करता है, तो उसकी चेतना भी चलायमान हो जाती है। उसमें एक आदत पैदा होती है कि वह परिस्थितियों को ऐसे ही स्वीकार नहीं करेगा । जीवन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई चीज गंदगी से घिरी हुई है और वहां पर उपस्थित व्यक्ति अगर उसे साफ नहीं करता है, तब फिर वह उस गंदगी को स्वीकार करने लगता है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद ऐसी स्थिति हो जाती है कि वह गंदगी उसे गंदगी लगती ही नहीं। यानि एक तरह से अस्वच्छता व्यक्ति कि चेतना को जड़ कर देती है । मोदी ने कहा कि अगर आप बारीकी से गौर करेंगे, मनन करेंगे, तो पाएंगे कि जब हम गंदगी को दूर नहीं करते तो वही अस्वच्छता हमारे अंदर उन परिस्थितियों को स्वीकार करने की प्रवृत्ति पैदा करने लगती है । प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 1945 में प्रकाशित अपने ‘रचनात्मक कार्यक्रम'में बापू ने जिन जरूरी बातों का जिक्र किया था, उनमें ग्रामीण स्वच्छता भी एक महत्वपूर्ण खंड था ।

ट्रंप ने कहा, मुझे खुश करने के लिए व्यापार करार करना चाहता है भारत

$
0
0
india-try-to-make-me-happy-trump
वाशिंगटन, दो अक्टूबर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचा शुल्क रखने के लिए भारत की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारत मुझे खुश करने के लिए अमेरिका के साथ व्यापार करार करना चाहता है।  ट्रंप ने कुछ दिनों में दूसरी बार भारत पर कथित रूप से ऊंचे शुल्क रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने मैक्सिको और कनाडा के साथ नए व्यापार करार की घोषणा के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया।  मैक्सिको और कनाडा के साथ करार की घोषणा के बाद ट्रंप ने उन व्यापार करारों के बारे में बताया, जिन पर वार्ता चल रही है। इनमें जापान, यूरोपीय संघ, चीन और भारत शामिल हैं।  ट्रंप ने भारत को ‘शुल्कों का राजा’ करार दिया। उन्होंने अपने इस आरोप को दोहराया कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचा शुल्क लगाया हुआ है।  अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय उत्पादों पर इसी तरह के शुल्क लगाने की चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीयों ने उनसे कहा कि वे अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना चाहते हैं।  यह वार्ता अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर आगे बढ़ा रहे हैं।  ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि जब अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीयों से पूछा कि वे अमेरिका के साथ व्यापार करार क्यों करना चाहते हैं, तो भारतीय अधिकारियों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए ऐसा चाहते हैं। इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने कहा था कि भारत चाहता है कि अमेरिका उसके उत्पादों पर ऊंचा शुल्क नहीं लगाए, इस वजह से वह हमारे साथ व्यापार करार करना चाहता है।

ट्विटर इंडिया ने बापू की जयंती पर पेश किया 'गांधी इमोजी'

$
0
0
twitter-emojy-on-bapu
नई दिल्ली, दो अक्टूबर, माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष खास तरह से मनाने के लिए 'गांधी इमोजी'पेश किया है। दुनिया भर के लोग अपने ट्वीट में इसका उपयोग कर सकते हैं। इमोजी में महात्मा गांधी का चित्र है।  ट्विटर इंडिया ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इमोजी को आधिकारिक रूप से पेश किया। यह इमोजी आठ अक्टूबर 2018 तक उपलब्ध रहेगा। ट्विटर ने कहा कि नए इमोजी में महात्मा गांधी का चित्र पेश किया गया है। हैशटैग गांधीजयंती, एमकेगांधी, बापूएट150, महात्मागांधी, माईगांधीगिरि, महात्माएट150 और नेक्ससऑफगुड सहित अन्य के साथ इसका उपयोग किया जा सकता है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अक्टूबर

$
0
0
सुगम्य मतदान हेतु विधानसभा स्तर पर समितियों का गठन

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया में कोई वोटर ना छूटे से तात्पर्य समावेशी चुनाव जिसमें दिव्यांगजन भी सम्मिलित है। मतदान केन्द्र के क्षेत्रातंर्गत आने वाले दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) एवं 80 वर्ष के अतिवृद्वजनों की सूची तैयार कर चिन्हित मतदाताओं को सुगम्य मतदान प्रक्रिया की सुविधा अविलम्ब मिले इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय समिति का गठन किया गया है। सुगम्य मतदान के उद्वेश्यों की प्राप्ति के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह के द्वारा जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा स्तरीय समिति गठित करने के आदेश जारी किए गए है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की समिति में रिटर्निग आफीसर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समिति के अध्यक्ष होंगे तथा जनपद सीईओ सदस्य सचिव होंगे। समिति में एसडीओपी, सहायक रिटर्निंग आफीसर, निकायो एवं परिषद के सीईओ, बीईओ, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, अधीक्षक छात्रावास आदिम जाति कल्याण, पिछडा वर्ग, सर्व शिक्षा अभियान, खण्ड समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी/खण्ड पंचायत अधिकारी तथा मोबाइल स्त्रोत सलाहकार (खण्ड स्तर) सर्व शिक्षा अभियान को समिति का सदस्य बनाया गया है।

सुगम्य मतदान तैयारियों संबंधी बैठक आज

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 में सुगम्य मतदान हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के  लिए गठित समिति की प्रथम बैठक तीन अक्टूबर को विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में संबंधितों को समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश समिति की सदस्य सचिव एवं विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा के द्वारा जारी किए गए है।

सी वीगल पर वीडियो कांफ्रेसिंग आज

आयोग द्वारा तीन अक्टूबर की अपरान्ह दो बजे से सी वीगल के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया है वीडियो कांफे्रसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर, जिले में आईटी के नोडल आफीसर, पुलिस के आईटी नोडल अधिकारी, प्रत्येक फ्र्लाइंग स्काॅड टीम के वरिष्ठ सदस्य, एनआईसी के डीआईओ को वीडियो कांफ्रेसिंग में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है।

जिले के 1319 मतदान केन्द्रों पर नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता मत देंगे

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल एक हजार 319 मतदान केन्द्रों पर कुल नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे कुल मतदाताओं में पुरूष पांच लाख 12 हजार 103 तथा महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 54 हजार 807 के अलावा अन्य 14 मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के 271 मतदान केन्द्रों पर दो लाख दो हजार 796 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख पांच हजार 953 और महिला 96 हजार 839 तथा अन्य चार शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के 256 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 89 हजार 375 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख 324 महिला 89 हजार 87 तथा अन्य चार शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) में 291 मतदान केन्द्रों पर दो लाख छह हजार 28 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख नौ हजार 77, महिला 96 हजार 949 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के 249 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 93 हजार 530 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख तीन हजार 333, महिला 90 हजार 195 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 75 हजार 195 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष 93 हजार 416, महिला 81 हजार 777 तथा अन्य दो शामिल है।

छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन आवेदन 15 तक

भारत सरकार के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से आॅन लाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के सहायक संचालक ने बताया कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर भरे गए आॅन लाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रता के अनुुसार अगले चरण हेतु आॅन लाइन फारवर्ड करने का कार्य 15 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है।

कागपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर दस को

विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम कागपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर दस अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। के आश्य की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने बताया कि शिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं विभागीय समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। शिविर आयोजन से पूर्व की जाने वाली तमाम तैयारियों हेतु जनपद सीईओ को अधिकृत किया गया है। 

जिला पंचायत स्थाई समिति की बैठक चार को

जिला पंचायत की स्थायी स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक चार अक्टूबर को आयेाजित की गई है। कि जानकारी देते हुए एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि उक्त बैठक विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी।
समिति की सभापति श्रीमती माधवी माथुर की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में समिति के सभी सदस्यों और विभागों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया गया है वही बैठक में शामिल ऐजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रसारित किए गए है।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद  के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम सोजना के पास सड़क दुर्घटना में बलवीर पुत्र विजय बहादुर की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती दीपा निवासी पूरनपुरा विदिशा को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

विदिशा विधानसभा क्षेत्र हेतु तीस सेक्टर अधिकारी नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत सम्पादित होने वाली प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के लिए 27 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है तथा तीन को रिजर्व में रखा गया है। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को आठ से बारह मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया है। सेक्टरवार नियुक्त किए गए अधिकारी और उनके अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी इस प्रकार से है -  सेक्टर क्रमांक एक इकोदिया के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री दिलीप सिंह पोरिया को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल आठ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक एक ककरूआ, दो इकोदिया, तीन अंडियाकला, चार संतापुर, पांच पिपरिया और मतदान केन्द्र 17 ऐरन, 18 खजूरीबर्री और मतदान केन्द्र क्रमांक 19 धतूरिया चैबीसा शामिल है। सेक्टर क्रमांक दो मूंगवारा के लिए सहायक मलेरिया जिला अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल नौ मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक छह मंूगवारा, सात माला, आठ लखनगार, नौ हिनोतिया, 10 तुमैना, 11 घोसूआ, 12 हाटखेडा, 13 चक्करघुनाथपुर और 25 खुजरहार, सेक्टर क्रमांक तीन गुलाबगंज के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री नुजहत बानो बकई को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल आठ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 14 गूलरखेडी-1, 15 गूलरखेडी-2, 16 गूलरखेडी-3, 20 बर्रीघाट, 21 मानपुर, 22 खामखेडा बर्री, 23 गुलाबगंज-1 और 24-गुलाबगंज-2 शामिल है। सेक्टर क्रमांक चार हतियाखेडा के लिए कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह वर्मा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल आठ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 31 मूडरा (गणेशपुर), 32 मेहरूखेडी, 33 मढ़ीचैबीसा, 34 हतियाखेडा, 35 सुमेरबर्री, 36 धनियाखेडी, 37 सौजना और 38 वन, सेक्टर क्रमांक पांच सिमरहार के लिए एसडीओ श्री जीएस मेहता को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल सात मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 26 गुनुआ, 27 चाठौली, 28 पटवारीखेडी, 29 तेवरी, 30 सुआखेडी, 39 सेमरापडरात, 40 सिमरहार शामिल है। सेक्टर क्रमांक छह अटारीखेजडा के लिए अनुविभागीय अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल नौ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 41 मढीपुर, 42 बिलराई, 43-अटारीखेजडा-1, 44 अटारीखेजडा-2, 45 दीघोरा, 46 करैया, 47 अम्बार-1, 48 अम्बार-2 49 नादौर शामिल है। सेक्टर क्रमांक सात नौलास के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के जिला सहायक श्री डीके तिवारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल सात मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 50 खेजडा पडरात, 51 महुआखेडा, 52 नौलास-1, 53 नौलास-2, 54 बरखेडागंभीर, 55 बावलिया, 56 झिरनिया शामिल है। सेक्टर क्रमांक आठ ठर्र के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री ओपी निगम को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल आठ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 57 देहरी, 58 तिलक, 59 निटर्री, 60 मूडराठर्र, 247 ठर्र-1 248-ठर्र-2, 249 पीपरहूंठा, 250 परसूखेडी शामिल है। सेक्टर क्रमांक नौ हिरनई के लिए डीपीसी श्री सुरेश खांडेकर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल नौ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 61 मुहाना, 62 खरी, 63 भदारबडा गांव, 64 हिरनई, 65 पालकी, 66 कुंआखेडी, 229 रूसल्ला, 245 पडरायत, 246 खाईखेडा शामिल है। सेक्टर क्रमांक दस मूडराहरिसंह के लिए जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री एआर सोनी को नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल 12 मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 67 पांझ, 68 किरमची बंधेरा, 69 बेहलोट, 87 इमलिया जागीर, 8 मूडरा हरिसिंह, 89 सौराई, 225 बराखेडा, 226 मिर्जापुर, 227 धतूरिया, 228 कराखेडी, 230 डाबर और 231 तमोरिया शामिल है। सेक्टर क्रमांक 11 लश्करपुर के लिए महिला एवं बाल विकास  के परियोजना अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल पांच मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 70 खामख्ेाडा लश्करपुर, 71 खेरूआ, 72 हरूखेडी, 73 लशकरपुर, 85 पैरवारा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 12 करारिया लश्करपुर के लिए महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुनील पाठक को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 10 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 74 करारिया लश्करपुर-1, 75 करारिया लश्करपुर-2 76 गुरारिया लश्करपुर, 77 खमतला, 78 छीरखेडा-1, 79 छीरखेडा-2, 80 निमखिरियास, 81 बागरी, 82 जम्बार, 83 इमतलया लश्करपुर शामिल है। सेक्टर क्रमांक 13 बैस के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री एबी खाॅन को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत छह मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 84 ढोलखेडी, 86 पलोह, 90 जीवाजीपुर, 91 आमाछावर, 92 बैस, 93 सुनपुरा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 14 नगर विदिशा के लिए जिला अन्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री एसआर बकोरिया को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 96 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन (दक्षिणी खण्ड) चैपडा, 97 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन चैपडा, 98 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन (उत्तरी खण्ड) चैपडा, 99 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन (अतिरिक्त कक्ष) चैपडा, 106 लोक स्वा यात्रिकी विभाग कैश काउंटर, 107 लोक स्वा यांत्रिकी विभाग सहायक यंत्री कक्ष, 108 कौशल पब्लिक स्कूल गुप्तेश्वर मंदिर के पास अंदर किला, 109 शासकीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्रामीण उपखण्ड विदिशा, 113 महाराष्ट्र समाज भवन (उत्तरी खण्ड) पेढ़ी, विदिशा, 114 महाराष्ट्र समाज भवन (पश्चिमी खण्ड) पेढी विदिशा, 118 शासकीय माध्यमिक शाला पेढ़ी स्कूल खाई रोड कमरा दक्षिणी खण्ड, 119 शासकीय माध्यमिक विद्यालय पेढ़ी (उत्तरी खण्ड) विदिशा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 15 नगर विदिशा के लिए मध्यप्रदेश लाॅजिस्टिक कार्पोरेशन के प्रबंधक श्री एसआर निमोदा को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 94 माध्यमिक शाला रंगई, 100 शासकीय प्राथमिक शाला भवन (उत्तरी खण्ड) रायपुरा, 101 शासकीय हाई स्कूल कन्या चैपडा रायपुरा, 102 जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय (उत्तरी खण्ड), 103 शासकीय माध्यमिक विद्यालय तोपपुरा विदिशा, 104 जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय (पश्चिमी खण्ड), 105 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन तोपपुरा विदिशा, 117 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा, 121 मानस शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गुलाब वाटिका के पास विदिशा, 125 शासकीय प्राथमिक शाला भवन नाना का बाग, भगत सिंह काॅलोनी विदिशा, 126 महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरा 14 (पूवी खण्ड), 144 जमनाबाई पब्लिक स्कूल (प्रायवेट) राघवजी कालोनी विदिशा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 16 नगर विदिशा के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय टीलाखेडी के प्राचार्य श्री डीएन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 110 अम्बेडकर मंगल भवन, रंगियापुरा मेन हाॅल (पूर्वी खण्ड), 111 अम्बेडकर मंगल भवन, रंगियापुरा (पश्चिमी खण्ड), 112 शासकीय प्राथमिक शाला भवन रंगियापुरा, नगरपालिका भवन, 115 शासकीय प्राथमिक शाला भवन दुर्ग खाई रोड, 116 शासकीय प्राथमिक शाला भवन अंदर किला खाई रोड, 120 शासकीय प्राथमिक शाला बालक नंदवाना (खाई बस्ती) विदिशा, 131 मारवाडी अग्रवाल पंचायत धर्मशाला नंदवाना (पूर्वी खण्ड), 132 मारवाडी अग्रवाल पंचायत धर्मशाला नंदवाना (पश्चिम खण्ड), 133 नवीन कन्या प्राथमिक शाला भवन (पूर्वी भाग), नंदवाना, 134 शासकीय माध्यमिक शाला नवीन भवन दक्षिणी भाग नंदवाना, 145 नवीन शासकीय प्राथमिक शाला अनिवार्य तोपपुरा विदिशा, 149 चैरसिया समाज धर्मशाला (प्रायवेट) रीठा फाटक रोड़ विदिशा शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 17 नगर विदिशा के लिए सहायक भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी श्री एके बाथम को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 142 अयोध्या भवन रामलीला मैदान विदिशा, 143 नवीन प्राथमिक शाला जतरापुरा विदिशा, 146 संजय निकंुज टेªनिंग सेन्टर जतरापुरा पश्चिमी खण्ड-1, 147 श्री रामलीला ग्राउण्ड लंका भवन, 148 बेतवा उद्यान संजय निकुंज पूर्व टेªनिंग सेन्टर, 157 शासकीय डिस्ट्रिक्ट वेटनरी हाॅस्पिटल विदिशा, 158 शासकीय पशु चिकित्सालय नवीन भवन पशु चिकित्सालय कक्ष श्रीराम नगर पूर्वी खण्ड विदिशा, 159 शासकीय पशु चिकित्सालय नवीन भवन पशु चिकित्सालय कक्ष श्रीराम नगर पश्चिमी खण्ड विदिशा, 160 पशु चिकित्सालय गर्भाधान केन्द्र पूर्वी खण्ड श्रीरामनगर, 161 पशु चिकित्सालय श्रीरामनगर गर्भाधान केन्द्र पश्चिमी खण्ड, 162 शासकीय प्राथमिक शाला लुहांगीपुरा क्रमांक-1 उत्तरी खण्ड, 163 शासकीय प्राथमिक शाला लुहांगीपुरा क्रमांक-1 दक्षिणी खण्ड शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 18 नगर विदिशा के लिए ऊर्जा विकास निगम विदिशा के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री राम ठाकुर को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 150 माध्यमिक शाला, बरईपुरा, श्रीराम नगर चैराहा, विदिशा, 151 कार्यालय सहायक कृषि यंत्री, हलयंत्र शाखा विदिशा, 152 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा (पुराना भवन) खण्ड-1, श्रीराम नगर चैराहा विदिशा, 153 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बरईपुरा विदिशा, 154 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा पुराना भवन खण्ड-2, श्री रामनगर चैराहा विदिशा, 155 प्राथमिक शाला बालक खरी फाटक अर्जुन नगर पूर्वी खण्ड विदिशा, 156 प्राथमिक शाला बालक खरी फाटक अजुन नगर पश्चिमी खण्ड विदिशा, 166 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा नवीन भवन पूर्वी खण्ड, श्रीरामनगर चैराहा, विदिशा, 167 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा नवीन भवन पश्चिमी खण्ड, श्रीरामनगर चैराहा विदिशा, 168 कार्यालय कृषि उपज मंडी कमेटी कक्ष उत्तरीखण्ड विदिशा, 169 कृषि सेवा एवं सूचना केन्द्र मंडी विदिशा, 175 कार्यालय मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन भवन विदिशा शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 19 नगर विदिशा के लिए कृषि उपज मंडी समिति विदिशा के सचिव श्री कमल कुमार बगवैया को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 122 शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-1, नीमताल कमरा 10, उत्तरीखण्ड, 123 शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-1, कमरा 9, पश्चिमी खण्ड नीमताल, 124 कार्यालय सहायक यंत्री मध्यप्रदेश हाऊसिंग बोड, भवन इन्दिरा काम्पलेक्स, 127 महिला कल्याण केन्द्र मेनहाॅल, पूर्वीखण्ड, 128 महिला कल्याण केन्द्र, पश्चिमी खण्ड, 129 शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-1, पूर्वी कक्ष - प्रथम, 130 शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-1, पूर्वी कक्ष द्वितीय 138 माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट धर्मशाला तलैया विदिशा, 139 श्री कृष्ण हाई स्कूल चूनेवाली गली गली ढलकपुरा विदिशा, 140 टाउन हाल नगरपालिका उत्तरीखण्ड विदिश, 141 टाउन हाल नगरपालिका दक्षिणी खण्ड विदिशा, 172 लक्ष्मीबाई अग्रवाल धर्मशाला उत्तरीखण्ड शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 20 नगर विदिशा के लिए उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री अशोक कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 179 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन शासकीय ड्राफ्टमेन सिविल हाल, 180 ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल कक्षा स्टेन्डर्ड 2 सी, विदिशा, 181 ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल कक्षा 1 ए से नर्सरी ए विदिशा, 182 ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल कक्षा स्टेन्डर्ड 2 डी विदिशा, 183 सेन्टमेरी काॅलेज सागर रोड कक्ष दो पूर्वी खण्ड विदिशा, 184 ट्रिनीटी कान्वेट स्कूल कक्षा 1 बी नर्सरी बी विदिशा, 185 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला स्टेशन एरिया ट्रिनीटी कान्वेंट के सामने, 186 सेन्टमेरी काॅलेज सागर रोड कक्ष-5 पश्चिमी खण्ड विदिशा, 187 सेन्टमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल सागर रोड विदिशा, 188 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन विदिशा, 189 टेगौर बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र मेनहाल दक्षिणी खण्ड, 191 टेगौर बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र कमरा दो शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 21 नगर विदिशा के लिए सामान्य न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विदिशा के प्रभारी सहायक संचालक श्री पीके मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 95 माध्यमिक शाला सुआखेडी, 190 शासकीय प्राथमिक शाला पीतल मील, 210 कार्यालय डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड दक्षिणी, 214 कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट होमगार्ड उत्तरी खण्ड, 215 कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट होमगार्ड नवीन भवन सैनिक बैरिक क्रमांक -02, 217 सेन्ट्रल एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल पश्चिमी खण्ड विदिशा, 218 सेन्ट्रल एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल पूर्वी खण्ड, विदिशा सवार लाइन शासकीय, 220 एसएसएल जैन काॅलेज कमरा नम्बर तीन पश्चिमी खण्ड, 221 शासकीय प्राथमिक शाला भवन, पुलिस लाइन विदिशा, 223 एसएसएल जैन काॅलेज कमरा नम्बर-दो पश्चिमी खण्ड, 224 एसएसएल जैन काॅलेज पूर्वीखण्ड, 238 सोठिया शामिल है। सेक्टर क्रमांक 22 नगर विदिशा के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के प्राध्यापक डाॅ एनपी अरोरा को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 192 आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग विदिशा, 193 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग हाॅल, 198 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा कक्ष क्रमांक-7 पूर्वीखण्ड विदिशा, 199 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा कक्ष क्रमांक-10 पश्चिमी खण्ड विदिशा, 200 शासकीय कार्यालय सिंचाई विभाग कार्यपालन यंत्री तकनीकी कक्ष विदिशा, 201 शासकीय कार्यालय सिंचाई विभाग लेखा कक्ष विदिशा, 202 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग उप संभाग क्रमांक-दो कक्ष विदिशा, 203 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग क्रमांक-पांच सिंचाई विभाग, 204 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला उत्तरीखण्ड खरीफाटक विदिशा, 205 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला दक्षिणी खण्ड खरीफाटक विदिशा, 206 जिला विकलांग एवं पुर्नवास केद्र (फिजियोथेरेपिस्ट कक्ष) विदिशा, 207 जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र स्टोर कक्ष विदिशा शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 23 नगर विदिशा के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के प्राध्यापक डाॅ मलखान सिंह को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 194 ब्रिलियेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल एलबीएल नगर विदिशा, 195 साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा कक्ष, 196 साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फेकल्टी कक्ष, 197 ब्राइट फ्यूचर कान्वेन्ट स्कूल पूरनपुरा, 208 शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गानगर हाॅल श्रीकृष्ण कालोनी उत्तरीखण्ड, 209 शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गानगर श्रीकृष्ण कालोनी दक्षिणीखण्ड, 211 इको सेन्टर विदिशा सामान्य वन मण्डल डिपो दुर्गानगर पूर्वीखण्ड, 212 इको सेन्टर विदिशा सामान्य वन मण्डल डिपो दुर्गानगर पश्चिमी खण्ड, 213 पीपीएम हाई स्कूल हाजीवली तालाब विदिशा, 216 द एमीनेट हाईट पब्लिक हाई स्कूल क्रांति चैक आज्ञाराम कालोनी विदिशा, 219 शासकीय माध्यमिक विद्या माधवगंज क्रमांक 02, 222 सनमति हाई स्कूल पूरनपुरा गली नम्बर-पांच विदिशा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 24 नगर विदिशा के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के सहायक प्राध्यापक डाॅ केके कुम्भारे को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 135 सनराइजर्स माॅडल स्कूल अध्ययन कक्ष-1, स्वर्णकार कालोनी विदिशा, 136 पंजाबी धर्मशाला निकासा विदिशा, 137 सत्संग भवन पुराना बस स्टेण्ड, बाल बिहार, 164 जैन भवन गोलालारी धर्मशाला पूर्वीखण्ड, 165 गोलालारी धर्मशाला पश्चिमी खण्ड, 170 शासकीय प्री मेट्रिक बालक छात्रावास छात्रहाल उत्तरीखण्ड विदिशा, 171 शासकीय प्री मेट्रिक बालक छात्रावास पुराना हाल, 173 जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, कक्ष खण्ड-एक, 174 जिला आबकारी विभाग कंट्रोल रूम रेल्वे स्टेशन के पास विदिशा, 176 गिरधर गार्डन अरिहन्त बिहार गेट के सामने विदिशा, 177 महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल अरिहंत बिहार फेस-एक मेनरोड विदिशा, 178 व्यवस्थापक मध्यप्रदेश स्टेट बेहा कार्पोरेशन चेम्बर उत्तरीखण्ड शामिल है। सेक्टर क्रमांक 25 हांसुआ के लिए मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के सहायक यंत्री श्री टीके गायकवाड को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 233 गुरारिया हवेली, 234 टीलाखेडी-एक, 235 टीलाखेडी-दो, 236 टीलाखेडी-तीन, 237 टीलाखेडी-4, 239 पठारी हवेली, 240 परसोरा हवेली, 252 कछवा, 253 हांसुआ, 254 बेरखेडीजेतू, 255 देवराजपुर, 256 खरबई शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 26 अहमदपुर कस्बा के लिए जनपद पंचायत के सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा कोे नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 232 चिडोरिया, 241 भौरिया, 242 मदनखेडी, 243 बरखेडी कछवा, 244 मूंगोद, 251 जैतपुरा, 257 गोबरहेला, 258 आदमपुर, 259 भाटनी, 260 अहमदपुर कस्बा-एक, 261 अहमदपुर कस्बा-दो, 262 बेरखेडी अहमदपुर शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 27 डंगरवाडा के लिए उप वन मण्डल के अधिकारी श्री पीडी ग्रेबियल कोे नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत नौ मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 263 सांगई, 264, डंगरवाडा, 265 सौंथर, 266 झिरनिया, 267 रोडा, 268 घाटखेडी, 269 कांकरखेडी, 270 करारिया अहमदपुर, 271 सतपाडा अहमदपुर शामिल है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन रिजर्व सेक्टर आफीसर भी नियुक्त किए गए है जिनमें शासकीय महाविद्यालय गुलाबगंज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ लालचंद राजपूत, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के एसडीओ श्री एमएस सिद्वीकी, तथा आईटीआई विदिशा के अधीक्षक श्री व्हीके सक्सेना शामिल है।

हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 7 अक्टूबर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 7 अक्टूबर रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

सीआईसी के फैसले को चुनौती देना चाहते हैं पदाधिकारी

$
0
0
bcci-will-challeneg-cic
नई दिल्ली, दो अकटूबर, बीसीसीआई के केंद्रीय सूचना आयुक्त के आदेश को चुनौती देने की संभावना है जिसमें क्रिकेट बोर्ड को सूचना का अधिकार कानून दायरे में लाने को कहा गया है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने साथ ही इस मामले से निपटने में प्रशासकों की समिति (सीओए) पर ‘जानबूझकर लापरवाही’ बरतने का आरोप लगाया। सीआईसी के इस फैसले का मतलब है कि बीसीसीआई को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) माना जाएगा। बीसीसीआई आरटीआई कानून के दायरे में आने का विरोध करता है और खुद को स्वायत्त संस्था बताता है। बोर्ड का मानना है कि इस झटके के लिए सीओए जिम्मेदार है। सीआईसी के आदेश के विधिक असर के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बीसीसीआई के कानूनी प्रतिनिधित्व के अधिकार पर सीओए की ओर से जानबूझकर लापरवाही भरा रवैया अपनाया गया।’’  सीआईसी ने बीसीसीआई को निर्देश दिया है कि वह आरटीआई कानून के तहत आनलाइन और आफलाइन सूचना आवेदन देने की प्रणाली 15 दिन के भीतर लागू करे। उन्होंने कहा, ‘‘सीआईसी की 10 जुलाई की सुनवाई में पूछा गया था बीसीसीआई को आरटीआई कानून के दायरे में क्यों नहीं आना चाहिए। बीसीसीआई ने इस मामले में जवाब तक दायर नहीं किया और कारण बताओ नोटिस पर भी जवाब नहीं दिया। अब एकमात्र तरीका इसे उच्च न्यायालय में चुनौती देना और फिर आगे बढ़ना है।’’  एक अन्य बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि विनोद राय और डायना इडुल्जी की मौजूदगी वाले सीओए ने संभवत: चुनाव की घोषणा करने से पहले बोर्ड को आरटीआई के दायरे में लाने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि बीसीसीआई आंशिक तौर पर आरटीआई के दायरे में आना चाहता है और टीम चयन जैस मुद्दों का खुलासा नहीं करना चाहता। क्या यह मजाक है। अगर बीसीसीआई चुनौती देता है तो कोई बीच का कोई रास्ता नहीं होगा। या तो सब कुछ मिलेगा या कुछ नहीं।’’  अधिकारी ने कहा कि आरटीआई के दायरे में आने पर टीम चयन की प्रक्रिया या आईपीएल फ्रेंचाइजियों की इसमें भूमिका थी या नहीं जैसे सवाल पूछे जा सकते हैं। शेयरधारकों के पैटर्न और निवेश के बारे में पूछा जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा अधिकारी के निजी आचरण और कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न जैसे सवाल पूछे जा सकते हैं। राय ने कहा कि सीओए बोर्ड में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन उन्होंने सीआईसी के आदेश पर कोई प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया नहीं दी। राय ने कहा, ‘‘सीआईसी के आदेश पर आगे बढ़ते हुए हम यह बताना चाहते हैं कि हम तहेदिल से पारदर्शिता का समर्थन करते हैं और वेबसाइट के रूप में हमने मजबूत मंच तैयार किया है। इस माध्यम के जरिए हम अपनी प्रक्रिया और फैसलों को सार्वजनिक मंच पर रख रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हमारी वेबसाइट और विस्तृत हो रही है जिसमें पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दिया गया है। सीओए बीसीसीआई में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध है और पेशेवर प्रशासन के साथ अच्छे संचालन को लागू किया गया है।’’  सीओए के करीबी एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि वकील सीआईसी के फैसले का अध्ययन कर रहे हैं और उचित कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा।

टीम चयन के मापदंडों को नहीं समझ पा रहा हूं: हरभजन

$
0
0
harbhajan-question-selection-commitee
नई दिल्ली, दो अक्टूबर, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयन समिति के राष्ट्रीय टीम चयन के मापदंड उनके समझ से परे हैं। चयनकर्ताओं ने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे करुण नायर को लगातार छह मैचों में अंतिम 11 में मौका मिले बिना वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए चुनी गयी टीम से बाहर कर दिया।  हरभजन ने मंगलवार को कहा, ‘‘ यह ऐसा रहस्य है जिसे हल करने की जरूरत है। तीन महीने तक बेंच पर बैठा खिलाड़ी इतना बुरा कैसे हो सकता है कि वह टीम में बने रहने के लायक भी नहीं है।’’  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘यकीन मानिए, राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए यह चयन समिति जिस तरह का मापदंड अपना रही है उससे मुझे उनकी सोच पर तरस आता है।’’  टर्बनेटर के नाम से पहचाने जाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह नायर के दर्द को समझ सकते हैं जो टेस्ट क्रिकेट में वीरेन्द्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अलग-अलग खिलाड़ियों के चयन के लिए अलग-अलग पैमाना अपनाया जा रहा है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें सफल होने के लिए कई मौके दिये जाते हैं जबकि दूसरों को असफल होने के लिए भी मौका नहीं मिल रहा है। यह सही नहीं है।’’  हरभजन ने सवाल किया, ‘‘ अगर हनुमा विहारी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सफल नहीं होते है तो आप क्या करेंगे? किसी भी खिलाड़ी के लिए हालांकि मैं ऐसा नहीं चाहूंगा। मेरी शुभकामनाएं विहारी के साथ हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ अगर विहारी सफल नहीं होते हैं तो क्या फिर से नायर को चुना जाएगा, ऐसे में क्या वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आत्मविश्वास से भरे होंगे।’’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम चयन से जुड़े सभी लोग सुधार करेंगे।

बापू को अमेरिकी संसद का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने का प्रस्ताव पेश

$
0
0
top-usa-award-to-gandhi-proposal-in-usa-parliament
वॉशिंगटन, दो अक्टूबर, चार अमेरिकी भारतीयों सहित करीब आधा दर्जन प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित ‘कांग्रेसनल गोल्ड मेडल’ से सम्मानित करने का प्रस्ताव संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में पेश किया है। उन्होंने कहा है कि शांति और अहिंसा को प्रोत्साहित करने में महात्मा गांधी के योगदान को देखते हुए उन्हें ‘कांग्रेसनल गोल्ड मेडल’ से सम्मानित किया जाए। अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की सदस्य कैरोलिन मलोनी ने 23 सितंबर को प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव संख्या एचआर6916 पेश किया, जिसमें भारतीय मूल के चार सांसदों - एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमीला जयपाल - ने उनका समर्थन किया। भारत एवं भारतीय-अमेरिकियों पर संसदीय कॉकस की मौजूदा सह-अध्यक्ष तुलसी गबार्ड ने भी इस प्रस्ताव को पेश किए जाने में अपना समर्थन दिया। यह प्रस्ताव वित्तीय सेवा समिति और सदन की प्रशासन समिति को भेजा गया है ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके।  ‘कांग्रेसनल गोल्ड मेडल’ अमेरिकी संसद की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सम्मान अब तक बहुत कम विदेशियों को दिया गया है, जिनमें मदर टेरेसा (1997), नेल्सन मंडेला (1998), पोप जॉन पॉल-द्वितीय (2000), दलाई लामा (2006), आंग सान सू ची (2008), मुहम्मद युनूस(2010) और शिमोन पेरेज (2014) शामिल है।  अगस्त में न्यूयॉर्क में हुई लोकप्रिय ‘इंडिया डे परेड’ के दौरान मलोनी की ओर से इस प्रस्ताव के बाबत घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी के अहिंसक प्रतिरोध के ऐतिहासिक सत्याग्रह आंदोलन ने एक देश और पूरे विश्व को प्रेरित किया। उनका उदाहरण हमें इस ऊर्जा से भर देता है कि हम दूसरों की सेवा में खुद को समर्पित करें।

बापू के सिद्धांत में आज भी मानवता को एकजुट करने की शक्ति : मोदी

$
0
0
bapu-thought-unite-humanisam-modi
नई दिल्ली, दो अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा है कि महात्मा गांधी के सिद्धांत में ऐसे समय में भी मानवता को एकजुट करने की शक्ति है जब आतंकवाद, कट्टरपंथ, उग्रवाद और विचारहीन नफरत देशों और समुदायों को विभाजित कर रही है ।  प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी सिद्धांतों के प्रति अपनी अंतिम सांस तक प्रतिबद्ध रहे। 21वीं सदी में भी महात्मा गांधी के विचार उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे और वे ऐसी अनेक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, जिनका सामना आज विश्व कर रहा है। कुछ अखबारों में प्रकाशित अपने ब्लॉग में मोदी ने कहा, ‘‘ एक ऐसे विश्व में जहां आतंकवाद, कट्टरपंथ, उग्रवाद और विचारहीन नफरत देशों और समुदायों को विभाजित कर रही है, वहां शांति और अहिंसा के महात्मा गांधी के सिद्धांत में आज भी मानवता को एकजुट करने की शक्ति है। ’’  महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के अवसर पर अपने ब्लॉग में उन्होंने कहा कि बापू आज भी विश्व में उन लाखों-करोड़ों लोगों के लिए आशा की एक किरण हैं जो समानता, सम्मान, समावेश और सशक्तीकरण से भरपूर जीवन जीना चाहते हैं। विरले ही लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने मानव समाज पर उनके जैसा गहरा प्रभाव छोड़ा हो। मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को सही अर्थों में सिद्धांत और व्यवहार से जोड़ा था। सरदार पटेल ने ठीक ही कहा था, ‘भारत विविधताओं से भरा देश है। इतनी विविधताओं वाला कोई अन्य देश धरती पर नहीं है।’  उन्होंने कहा ‘‘ यदि कोई ऐसा व्यक्ति था, जिसने उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए सभी को एकजुट किया, जिसने लोगों को मतभेदों से ऊपर उठाया और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया तो वे केवल महात्मा गांधी ही थे। और उन्होंने इसकी शुरुआत भारत से नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका से की थी।'’  मोदी ने कहा कि ऐसे युग में जहां असमानताएं स्वाभाविक हैं, महात्मा गांधी का समानता और समावेशी विकास का सिद्धांत विकास के समाज के आखिरी पायदान पर रह रहे लाखों लोगों के लिए समृद्धि के एक नए युग का सूत्रपात कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक ऐसे समय में, जब जलवायु-परिवर्तन और पर्यावरण की रक्षा का विषय चर्चा के केंद्र में हैं, दुनिया को गांधी जी के विचारों से सहारा मिल सकता है।

सम्पादकीय : गाँधी-शास्त्री आज भी प्रासांगिक हैं

$
0
0
gandhi-always-relevent
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,,2 अक्टूबर 2018, आज देश के दो महान विभूतियों मोहन दास करमचंद गाँधी और लालबाहदुर शास्त्री की जन्मतिथि है. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की यह 150 वीं जयंती है. यह विधि का विधान ही है कि 2 अक्टूबर 1869 को जन्मे बापू के सिद्धांतों को पूरी तरह आजीवन आत्मसात करने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म भी गाँधी जी के जन्म के 35 साल बाद 1904 में 2 अक्टूबर के दिन ही हुआ. "अंग्रेजों भारत छोड़ो"आंदोलन के नेतृत्वकर्ता महात्मा गाँधी ने जहाँ "अहिंसा परमोधर्म "को मानव जीवन में अपनाने का मंत्र दिया वहीँ लालबहादुर शास्त्री ने सर्वोच्च पद पर रहते हुए भी जीवन में शालीनता और अनुशासन को सर्वोपरि बताया. दूसरों की नज़रों में कमजोर लगने वाले इन दोनों अतुलनीय व्यक्तित्वों ने समय आने पर दुनिया को दिखाया कि किसी भी व्यक्ति की प्रतिभा और भीतरी ताकत को एक नजर में नहीं आँका जा सकता है. नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता आत्मबल से आती है ,जरुरी नहीं कि उसका बाहरी प्रदर्शन भी किया जाये.जरुरी है दृढ़ आत्मबल और आत्मबल तभी मजबूत होता है जब आप भीतर और बाहर से आचरण में एक होते हैं.

"मजबूरी का नाम महात्मा गाँधी" अक्सर ये शब्द सुनने को मिलते हैं. पर गाँधी मजबूरी का नाम नहीं है,गाँधी तो उस ताकत का नाम है जिसने "कभी न डूबने वाले सूरज"की संज्ञा से नवाजे गए अंग्रेजों को "चन्द्रमा"के दर्शन को भी मजबूर किया और भारत में जमे अंग्रेजों के जड़ों को उखाड़ फेंका. आत्मबल इतना मजबूत कि श्रेय लेने की बजाय उन्होंने भारतीय जनमानस को कहा कि उन्होंने कोई अचंभित काम नहीं किया ,कोई चमत्कार नहीं किया ,ये काम सभी कर सकते हैं,बस जरूरत है अपनी छिपी ताकत को पहचानने की. बताते हैं कि न्यूयॉर्क कि केनेडी एयरपोर्ट के बाहर एक बोर्ड लगा है, जिसमें गाँधी जी की तस्वीर के साथ लिखा है- व्हाट मेड गाँधी,गाँधी ? ये बापू की बदौलत हम हिन्दुस्तानियों की ताकत का प्रतीक है. गरीबी और साधारण ग्रामीण परिवेश में जन्में लालबहादुर शास्त्री ने वैभवता मिलने पर भी सादगी और ईमानदारी को कभी नहीं त्यागा.आज़ादी की लड़ाई में छोटे कद काठी का लालबहादुर नाम का हीरे की चमक जैसी पारदर्शी सादगी भरे जीवन को आत्मसात करने वाला "जय जवान जय किसान"के नारों से पूरे गगन को गुंजायमान करने वाला यह दैदीप्तिमान व्यक्तित्व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री का पद सँभालने के बाद भी पद,प्रतिष्ठा और शक्ति के दुष्प्रभाव को कभी पास तक नहीं फटकने दिया. अनुशासन इतना कठोर कि प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी भौतिकता को हावी नहीं होने दिया.जीवन पर्यन्त सादा जीवन उच्च विचार की किंवदिंत प्रतिमूर्ति बने रहे शास्त्री जी. उपभोक्ता प्रभावी वर्त्तमान समय में भी इन दो महान आत्माओं की जीवनी हमें प्रेरणा देती है देश समाज और विश्व कल्याण के लिए अपनी शक्ति और प्रतिभा सृजन का , उनके सदुपयोग का. समाज में भाई चारा एकता सद्भावना जागृत करने का. आईये मिल कर निर्माण करें - एकता विनम्रता सद्भाव समभाव से परिपूर्ण वैभवशाली भारत का.
                                             

 * गाँधी शास्त्री अमर रहें *

किसानों ने पुलिस पर लगाया गोलीबारी का आरोप

$
0
0
firing-on-farmer-up-gate
गाजियाबाद , दो अक्टूबर, दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने यहां मंगलवार को यूपी गेट पर उन पर पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे। इसबीच, किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया और गोलीबारी भी की।  वहीं, एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि किसानों पर कोई फायरिंग नहीं की गई। दरअसल, यूपी गेट के आस-पास बड़ी संख्या में किसान डटे हुए थे और वे सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। गौरतलब है कि बड़ी तादाद में ये किसान अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं। 

विपक्ष राम मंदिर का विरोध नहीं कर सकता-भागवत

$
0
0
opposition-can-not-oppose-ram-mandir-bhagwat
हरिद्वार, दो अकटूबर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां भी अयोध्या में राम मंदिर का खुलकर विरोध नहीं कर सकती क्योंकि वह देश की बहुसंख्यक जनसंख्या के इष्टदेव हैं । भागवत ने कल यहां पतंजलि योगपीठ में संघ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राममंदिर निर्माण के प्रति संघ और भाजपा की प्रतिबद्धता जाहिर की। साथ ही यह भी कहा कि कुछ कार्यों को करने में समय लगता है । उन्होंने कहा, 'कुछ कार्य करने में देरी हो जाती है और कुछ कार्य तेजी से होते हैं वहीं कुछ कार्य हो ही नहीं पाते क्योंकि सरकार में अनुशासन में ही रहकर कार्य करना पडता है । सरकार की अपनी सीमायें होती हैं ।'संघ प्रमुख ने कहा कि साधु और संत ऐसी सीमाओं से परे हैं और उन्हें धर्म, देश और समाज के उत्थान के लिये कार्य करना चाहिए । यहां 'साधु स्वाध्याय संगम'को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, "विपक्षी पार्टियां भी अयोध्या में राम मंदिर का खुल कर विरोध नहीं कर सकतीं क्योंकि उन्हें मालूम है कि वह (भगवान राम) बहुसंख्यक भारतीयों के इष्टदेव हैं । 'हांलांकि, उन्होंने कहा, 'सरकार की सीमायें होती हैं। देश में अच्छा काम करने वाले को कुर्सी पर बना रहना पडता है । मगर देश में यह वातावरण है कि यह काम नहीं हुआ तो कुर्सी तो जायेगी । कुर्सी पर बैठा कौन है, यह महत्त्वपूर्ण है ।'इस मौके पर दिये अपने संबोधन में योगगुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि जहां मंत्री और अमीर लोग अक्सर विफल हो जाते हैं वहां साधु सफल होते हैं । उन्होंने कहा, '’ देश का वजीर और अमीर साधु संतों की उपेक्षा कर रहे हैं । हमको इन वजीरों और अमीरों से कोई आशा नहीं है । जो काम वजीर और अमीर नहीं कर पाते वह काम साधु संत करने में सक्षम हैं । '’

अन्ना हजारे ने अपना अनशन टाला

$
0
0
anna-hazare-protest-postponed
रालेगन सिद्धी (महाराष्ट्र), दो अक्टूबर, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकपाल की नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर अपना प्रस्तावित अनशन मंगलवार को यह कह कर टाल दिया कि सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं जिनसे ‘उम्मीद की किरण’ नजर आती है। भ्रष्टाचार विरोधी, 81 वर्षीय हजारे ने आगाह किया कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह महात्मा गांधी की पुण्यतिथि यानी 30 जनवरी से अपना विरोध शुरू करेंगे। हजारे ने पहले कहा था कि वह महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को महाराष्ट्र के रालेगन सिद्धी में अपना आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया था कि मार्च में दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन के बाद सरकार ने ‘सकारात्मक कदम’ उठाने का वायदा किया था जो उसने पूरा नहीं किया। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से हजारे से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने हजारे की मांगों पर विस्तार से चर्चा की और मुख्य मांगों को पूरा किया है। उन्होंने उनसे अपना प्रदर्शन वापस लेने का आग्रह किया । हजारे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कुछ चीजें सकारात्मक दिशा में जाती दिख रही हैं। सरकार ने लोकपाल, लोकायुक्त (की नियुक्ति) की दिशा में कदम उठाए हैं और किसानों की उपज की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने का ऐलान किया है... हमें उम्मीद की किरण दिखती है। इसलिए, मैंने अपना विरोध (अभी) टालने का फैसला किया है।’’  उन्होंने कहा कि ‘उम्मीद की किरण’ के बावजूद कुछ मुद्दे अनसुलझे हैं। हजारे ने कहा,‘‘ आज गांधी जी की जयंती है और 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि है। अगर मुद्दे अनसुलझे रहते हैं तो मैं गांधी जी की पुण्यतिथि पर अपना विरोध शुरू करूंगा... और यह राष्ट्रव्यापी होगा।’’  लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के अलावा, हजारे ने कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) को संवैधानिक दर्जा देने की भी मांग की है। उन्होंने सीएसीपी को स्वायत्त निकाय बनाने की भी पैरवी की है। हजारे डेयरी किसानों के लिए उचित मूल्य की मांग करने के साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी लागू करने की मांग कर रहे हैं। मार्च में दिल्ली के रामलीला मैदान में उनके विरोध प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने केंद्र के दूत की भूमिका निभाई थी और कहा था कि राजग ने हजारे की मांगों की प्रतिक्रिया में सकारात्मक कदम उठाए हैं। किसानों की समस्याओं की पहचान करने और उनके समाधान बताने के लिए वर्ष 2004 में स्वामीनाथन आयोग गठित किया गया था। इसने दिसंबर 2004 से अक्टूबर 2006 के बीच पांच रिपोर्टें दी थीं जिसमें कृषकों की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न कदम उठाने का सुझाव था। हजारे लोकपाल आंदोलन का चेहरा थे और वर्ष 2011 में उन्होंने 12 दिन का अनशन किया था। अनशन को देश भर से समर्थन मिला। तत्कालीन संप्रग सरकार ने बाद में लोकपाल विधेयक पारित किया था। 

दुमका : गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम

$
0
0
gandhi-jayanti-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क)  झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह दुमका नगर परिषद वार्ड  संख्या 17 की वार्ड पार्षद अरबी खातुन के नेतृत्व में  दुमका जिला  महिला कांग्रेस  कमिटी की ओर से राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर  उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए अरबी  खातुन ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह आंनदोलन की शुरुआत की थी।  उन्हीं  के नेतृत्व में कांग्रेस ने ब्रिटिश सरकार के अन्यायपूर्ण कानून  के विरोध में असहयोग और अहिंसा आन्दोलन  की शुरुआत की थी ।  गाँधी जी के नेतृत्व में सबसे महत्वपूर्ण आंदोलन दांडी यात्रा का आंरभ हुआ, जो कि नमक कानून के विरोध में था।  पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले इस महान विभूति को नमन करती हूं। इस अवसर पर शबाना बीबी, सैबुन बीबी, जहाना बीबी, रौशन बीबी, समीना बीबी, मीना बीबी, सैरुन बीबी व अन्य उपस्थित थीं ।

मधुबनी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

$
0
0
---नगर परिषद मधुबनी को घोषित किया गया खुले में शौचमुक्त-----स्कूल छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों द्वारा जागरूकता हेतु निकाली गयी प्रभातफेरी
gandhi-jayanti-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 02, अक्टूबर,: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 02.10.2018(मंगलबार) को श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर से प्रभातफेरी को रवाना किया गया।  स्कूली छात्र-छात्राओं,आषा,सेविका-सहायिका,ए.एन.एम., स्काउट गाईड,एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा यह प्रभातफेरी शहर के थाना मोड़ चैक से बाटा चैक,षंकर चैक होते हुए स्टेषन चैक होते हुए पुनः वाट्सन उच्च विद्यालय में वापस आयी। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभातफेरी को रवाना करने के पष्चात स्टेषन परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पष्चात नगर भवन,मधुबनी में नगर परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियोें तथा माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन किया गया। 

gandhi-jayanti-madhubani
इस अवसर पर श्री बीरेन्द्र कुमार चैधरी,माननीय सांसद,झंझारपुर, श्री समीर महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, श्री सुमन महासेठ,माननीय विधान पार्षद,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता(प्रषिक्षु),श्री  अजय कुमार सिंह,,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्रीमती सुनैना देवी,मुख्य पार्षद,नगर परिषद,मधुबनी, श्री जटाषंकर झा,कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद,मधुबनी समेत अन्य माननीय वार्ड पार्षदगण एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। तत्पष्चात श्रीमती सुनैना देवी,मुख्य पार्षद,नगर परिषद,मधुबनी के द्वारा नगर परिषद, मधुबनी को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच मुक्त घोषित होना अच्छी बात है। लेकिन लोगों को गंदगी को दूर करने के लिए अपने व्यवहार में भी परिवत्र्तन लाना आवष्यक है। शौचालय निर्माण हो,लेकिन लोग इसका इस्तेमाल भी करें। लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखना आवष्यक है। साफ-सफाई रहने से बीमारियां दूर भागती है। और इससे स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव हो पायेगा। उन्होंने लोगों से अहिंसा के मार्ग को अपनाने की अपील भी किए। तत्पष्चात लगभग 12ः00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री,बिहार, श्री नीतीष कुमार जी के लाईव विडियों काॅन्फ्रेंसिंग का प्रसारण नगर भवन,मधुबनी में लोगो द्वारा देखा एवं सुना गया। जिसमें कार्यक्रम के अंत में माननीय मुख्यमंत्री,बिहार श्री नीतीष कुमार द्वारा सभी लोगों से  नषामुक्ति,दहेज मुक्ति,स्वच्छता एवं बाल-विवाह के उन्मूलन के लिए संकल्प भी दिलाया गया। इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंडों में माननीय मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के कार्यक्रम को प्रसारित किया गया। एवं सभी पंचायतों में ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अक्टूबर

$
0
0
भंडारे में शामिल हुए भाजना नेता महाजन ने कराया कन्याओं को भोज 

sehore news
सीहेार। कस्बा क्षेत्र में गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति ने संयुक्त रूप से भंडरा आयोजित किया। मंदिरश्री पहुंचकर भाजपा नेता सन्नी महाजन ने विधिवत पूजा अर्चना की। महाजन के द्वारा कन्याओं को पूजन कर भोजन कराया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में सेवा यादव,राजेश राय, आशोक गोतम,  विनोद यादव, दिनेश चावड़ा, लोकेश सोनी, सुधीर सोनी, देवेन्द्र सेगर, कमलेश महेशवरी, नीतिन उपाध्याय, रवि यादव, नीरज परमार, जहीद खान, अजहर मनसूंरी, अशोक मेवाडा, विक्की भावसार, सन्नी यादव, सजय यादव, सजय मेवाडा, राहुल खरे, सगर सोनी जीतू मालवीय आदि मौजूद थे। 

आज शहर में शिव सैनिक निकालेंगे विशाल भगवा वाहन रैली 

सीहोर। शिव सेना के तत्ववाधान में बुधवार को शहर में विशाल भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी। भगवा यात्रा में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद्र दुबे, मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे, वरिष्ठ शिवसेना नेता शेलेष जी,शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष महावीर थाड़ेश्वर शिवसेना प्रदेश महासचिव सुरेश गर्जर, युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र भदोरिया, युवा सेना प्रदेश सचिव नयन गुप्ता, संभाग प्रमुख राजीव चतूर्वेदी शामिल होंगे। जिला शिवसेना अध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा ने बताया कि विशाल भगवा वाहन रैली बुधवार दोपहर १२ बजे बालबिहार मैदान से शुरू होगी। वाहन रैली शहर के अटल चौराहा, बड़ा बाजार, पान चौराहा, बदरी महल चौराहा, परशुराम चौराहा, इंग्लिशपुरा रोड से वाहन रैली भोपाल नाका स्थित कार्यमंगलम में पहुंचेगी। कार्यमंगलम मैदान में शिव सेना कार्यकर्ताओं की सभा होगी। अतिथिगण कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। 

लोक जनकल्याण परिषद की बैठक बच्चो के हित में हो स्कूल समय में परिवर्तन - आर्य 

सीहेार। जिला लोक जनकल्याण परिषद की बैठक गंज स्थित कार्यालय में हुई। कार्यक्रम के दौरान हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। जिस के बाद बैठक की कार्यवाहीं प्रारंभ की गई। बैठक में मुख्य अतिथि स्वराज्य न्यूज के जिला ब्यूरो कमलेश आर्य मौजूद थे। बैठक में जनहित की समस्याओं को लेकर विचार किया गया। कमलेश आर्य ने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा प्रणाली काफी दौषपूर्ण हो चुकी है। प्रदेश शासन से श्री आर्य ने मांग की है कि नर्सरी से पांच वीं तक के बच्चों का स्कूल समय १२ से ४ बजे तक किया जाए और मिडिल का समय सुबह से दोपहर तक किया जाए। श्री आर्य ने कहा कि छोटे बच्चों को सुबह स्कूल भेजने के लिए जल्दी उठाना पड़ता है इस कारण  से बच्चों की नींद पूरी नहीं होती है और बच्चे चिड़चिड़े स्वभाव के होते है मासूमों के कंधे पर बस्तों का बोझ लगा दिया गया है। अधिकांश छोटी उर्म के बच्चों मेंं देखने में आया है कि स्कूल से आने के बाद घर के सामनों की तोड़ फोड़ करते है और अपने पालकों से अपशब्दों का प्रयोग करते है। इसी तरह चिड़चिड़ेपन के कारण आगे जाकर अपराधी प्रवृति के हो जाते है। अगर प्रदेश शासन उक्त समय में परिवर्तन नहीं कर कसें तो केदंी्रय विद्यालय के समय सुबह ७ बजकर ५० मिनिट से दोपहर २.१० बजे तक के अनुसार जो व्यवस्था दी गई उसे अशासकीय स्कूलोंं में लागू किया जाए । बैठक में जिलाध्यक्ष अनूप कौशल उपाध्यक्ष सुनीता आर्य, महामंंत्री हेमराज प्रजापति, मंत्री रीता कुशवाहा, कैलाश राठौर, राजू राठौर, अनमोल, अभिनव, विजय शास्त्रि, सेजू मालवीय, आरती कुशवाहा सुरेश शर्मा, देवेंश मिश्रा, हर्षवर्घन आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

बुजुर्गो के आर्शीवाद और नौजवानों का साथ प्रदेश के विकास के लिए निरंतर मिल रहा है -  मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री द्वारा नांदनेर में 342.03 करोड लागत के विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण
sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम नांदनेर में 342 करोड रूपये लागत के विभिन्न कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। श्री चौहान ने नर्मदा नदी के किनारे 36 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले  घाट का शिलान्यास भी किया। निर्माण कार्यो में स्कूल भवन, कॉलेज भवन व औषधालय शामिल है । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यो को गति देने के लिए बुजुर्गों का आर्शीवाद एवं नौजवानों का साथ लगातार मिल रहा है। उन्होंने ने कहा कि आम जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाऐं बनाई गई है। संबल योजना का उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों के कल्याण और विकास के लिए आरंभ की गई इस योजना से समाज के कमजोर एवं गरीब तबके के लोगों को आर्थिक सुरक्षा एवं सम्मान मिला है। उन्होंनें कहा कि संबल योजना में सभी क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों 5 एकड़ तक जमीन के मालिक किसानों, छोटे-छोटे व्यापारियों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंनें कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में तो चिकित्सा सुविधा मिलेगी साथ ही निजी अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था की गई है।  श्री चौहान ने कहा बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में 5200 करोड रूपये के बिजली के बिल माफ कर दिये गये है । इसके अलावा मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना के अंतर्गत 200/- रूपये प्रतिमाह के मान से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है । प्रदेश में जितने भी गरीब परिवार हैं तथा जिनके पास रहने के लिए मकान या जमीन नहीं है उन्हें पक्के मकान देने का काम किया जा रहा है । अगले 4 सालों में कोई भी परिवार बिना मकान के नहीं रहेगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि पिछले एक साल के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के खातों में 32707 हजार करोड रूपये की राशि जमा कराई गई है । जरूरतमंद किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैै खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रदेशभर में सिंचाई सुविधाओं का काफी विस्तार किया गया है । उन्होंने कहा कि नांदनेर तथा उसके आस-पास के गांवों में लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी । कार्यक्रम में लोक निर्माण तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा तथा जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

दुमका : चार दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह

$
0
0
football-tournament-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) उप राजधानी दुमका के प्रखंड शिकारीपाड़ा में गांधी जयंती के अवसर पर दिन मंगलवार को प्रखंड  मैदान में फूलों - झानों खेलकूद  समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह मे मंचासिन दुमका लोक सभा के झामुमो सांसद  सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, शिकारीपाडा विधानसभा के विधायक नलिन सोरेन, दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा, सांसद प्रतिनिधि विजय कु सिंह, झामुमों जिला अध्यक्ष सुभाष सिहं, सचिव शिव कु बास्की, शिकारीपाडा विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय समिति सदस्य मोहम्मद सलाम अंसारी व अन्य लोग उपस्थित थे। फूटबाल खेल को बढ़ावा मिले इसके लिए मौजूद नेताओं ने अपनी-अपनी बातें रखीं।

दुमका : लो वोल्टेज से वार्ड पार्षद अरबी खातून ने दिलाया निजात

$
0
0
ward-councelor-arbi-khatun
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) दुमका नगर परिषद् अन्तर्गत डंगाल पाड़ा वार्ड  संख्या 17 में स्थित  ऑफिसर्स  कॉलोनी व उसके पीछे रहने वाले लोग लो वोल्टेज से परेशान थे। आये दिन टांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड रहने के कारण फेज उड़ जाया करता था। समस्या से निदान के लिए वार्ड संख्या 17 की वार्ड पार्षद अरबी खातून ने ऑफिसर्स  कॉलोनी के पास विधुत विभाग से एक ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन दिया। विधुत विभाग ने मांग पर संज्ञान लेते हुए ट्रांसफार्मर की स्वीकृति प्रदान करते हुए  डंगालपाड़ा ऑफिसर्स  कॉलोनी के पास एक ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया।  वार्ड पार्षद अरबी  खातून ने  नारियल फोड़ कर  तथा फीता काट कर  ट्रान्सफर्मर का उद्घाटन किया।  लो वोल्टेज विद्युत की  समस्या से निजात  दिलाने के मुहल्ले वासियो ने वार्ड पार्षद व  विधुत विभाग को साधुवाद दिया।  इस अवसर पर आमिर हसनैन, मो जाहिद, अंकित गुप्ता, मो टारजन, मो जावेद, गणेश मिश्रा, मो वसीम, नूरी बीबी, गुड्डी खातून, मो शब्बीर ,अशोक रजक, मो अंजुम,  विधुत विभाग के कर्मी सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, मो रियाज, संजय रजक तथा विश्वकर्मा जी उपस्थित थे

छात्रा से पड़ोसी ने बलात्कार किया, गिरफ्तार

$
0
0
mino-rape-by-nabour
नोएडा 2 अक्टूबर, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की एक कालोनी में सोमवार रात एक युवक ने पड़ोस के घर में घुसकर 12 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार किया। परिजनों ने मंगलवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले प्रेम सिंह की 12 वर्षीय बेटी रिया (दोनों नाम काल्पनिक) के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक सुमित ने बीती रात घर में घुस कर बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह छात्रा के पिता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images