Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

दुमका : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा दुर्गा पूजा तैयारी हेतू बैठक

0
0
brahma-kumari-university-meeting-for-durga-puja
दुमका : ओम् शांति भवन, दुमका में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दुमका इकाई की प्रमुख बी0 के0 जयमाला की अध्यक्षता में चैतन्य देवियों की झाँकी (दुर्गा पूजा) 2018 की तैयारी हेतू एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संस्था के भाई-बहनों से आयोजन को सफल बनाने से संबंधित बहुमूल्य सुझाव मांगे गए थे। अंततः सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए ताकि आयोजन को भव्य रूप दिया जा सके। इस वर्ष पहली बार चैतन्य देवियों की झाँकी (दुर्गा पूजा) 2018 गाँधी मैदान, दुमका में आयोजित करने और इस आयोजन के लिए गाँधी मैदान स्वीकृत करने हेतु नगर परिषद् अध्यक्षा श्वेता झा के प्रति सबों के द्वारा आभार प्रकट किया गया।  यहाँ यह बताते चलें कि चैतन्य देवियों की झाँकी (दुर्गा पूजा) का आयोजन स्थानीय जिला स्कूल प्रांगण में विगत कई वर्षों से होता आ रहा था।  लेकिन स्थल छोटा पड़ जाने और श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ हो जाने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका से इसे गाँधी मैदान में आयोजित करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गाँधी मैदान में षष्ठी (15 से 19 अक्टूबर) दशवीं तक के आयोजन के प्रचार प्रसार हेतू शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर बैनर लगाया जाय, जिससे लोगों को मालूम हो सके कि इस वर्ष यह आयोजन जिला स्कूल प्रांगण में न होकर गाँधी मैदान दुमका मे हो रहा है।  मेले में स्टॉल लगाने के लिए आए दुकानदारों को यथासंभव बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जाएगी। साथ ही आए हुए श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में संस्था के भाई बहनों के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।  अंत में अध्यक्ष की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

बेगूसराय : जिलाधिकारी कक्ष में लगी जनता दरवार

0
0
jantaa-darbar-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)जैसा कि आप सबों को विदित ही है कि जिलाधिरी राहुल कुमार ने पूर्व ही यह आदेश पारित करते हुए कहा था कि जितने भी मामले जमीन जायदाद संबंधी या अन्य किसी भी प्रकार की  विवादित समस्याओं का निष्पादन थाना अध्यक्ष,ब्लॉक अधीक्षक अपने स्तर से अपने ही कार्यालयों में निष्पादित कर सूचित करें।साथ ही यह भी कहा था कि प्रत्येक महीने में एक या दो बार मैं स्वयं और आरक्षी अधीक्षक दोनो ही संयुक्त रुप से उक्त विवादों का निरीक्षण किया करेंगे।इसी के तहत जिलाधाकारी राहुल कुमार ने आज दिनांक 5 अक्टूबर 2018 रोज शुक्रवार को जिलाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के समक्ष जनता दरवार लगाकर दर्जनों फरियादियों की फरियाद सुनी जिसमें ज्यादातर फरियादियों के  मामले आवास,शौचालय,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि से सम्बंधित थे।सभी फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कारवाई कर निष्पादन का आश्वासन दिया।

दुमका : केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

0
0
give-information-to-people
दुमका : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पारितोष सोरेन के नेतृत्व में दिन शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के हीरापुर पंचायत अन्तर्गत अलग-अलग गांवों का दौरा कर जहाँ एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी  वहीं दूसरी ओर बूथ कमिटियों का सत्यापन भी किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पारितोष सोरेन के साथ भाजपा कार्यकर्ता राम प्रसाद मिर्धा, नारायण टुडे, पवन मड़ैया, रॉबिन राय, नरेन टुडे, महान हॉसदा, सागर राय, राजू राय, प्रेम लाल राय, ग्राम सेवक मरांडी, सनातन मिर्धा सहित दर्जनों लोग शामिल थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अक्टूबर

0
0
हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 7 अक्टूबर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 7 अक्टूबर रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।  

व्यय दरों से अवगत हुए राजनैतिक दलो के पदाधिकारी
vidisha news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के दरम्यिान अभ्यर्थियों के लिए सामग्रियों एवं अन्य पर निर्वाचन कार्यो के व्यय दरों की जानकारी आज बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षोें एवं अन्य प्रतिनिधियों को दी गई।  कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने अखबारों और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु निर्धारित डीएपी रेटो को उल्लेख करते हुए जिला स्तर पर जिन सामग्रियों के क्रय हेतु व्यय दरो का निर्धारण किया गया है कि बिन्दुवार जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 28 लाख रूपए व्यय कर सकते है। निर्वाचन के दौरान व्यय करने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पूर्व नवीन खाता खोलना होगा यह खाता बैंक अथवा पोस्ट आफिस किसी भी एक में हो सकता है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से लेकर निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक के तमाम खर्चो के देयकों का भुगतान नवीन खाते के माध्यम से किया जाएगा। अधिकतम बीस हजार रूपए का नगद भुगतान किया जा सका है शेष इससे अधिक की राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान सभा जुलूस के लिए स्थलों का चिन्हांकन जिले में किया जा चुका है पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर इन स्थलों का आवंटन सभाओं के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे, प्रचार वाहनो एवं सभाओं में अनुमति के उपरांत लाउड स्पीकरों का उपयोग किया जा सकता हैै। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना ने निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करने को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होेंने आयोग के द्वारा निर्धारित आचरण संहिता की बिन्दुवार जानकारी एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने निर्वाचन के दौरान सामग्रियों की दरो पर व्यय की जाने वाली राशि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीयकृत पार्टियों के स्टार प्रचारको के आगमन और सभाओं पर व्यय राशि को पार्टी के खाते में माना जाएगा यदि स्टार प्रचारक के साथ अभ्यर्थी स्वंय जुलूस अथवा सभा में खडे होकर प्रचार करते है तो उक्त आयोजन पर व्यय की आधी राशि अभ्यर्थी के खाते के व्यय में जोडी जाएगी। बैठक में होटल के कमरोे व गेस्ट हाउस का किराया जिसमें एसी, नाॅनएसी रूम, वाहनों की दरे जिसमें 12 घंटे से अधिक पीएलओ सहित प्रति किलोमीटर के मान से यात्री बस, माल वाहन, मैक्सी केप, टैक्सी वाहन श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के दरों की जानकारी दी गई। इसके अलावा स्टार प्रचारक, व्हीआईपी का भोजन व्यय, औसत दरें पर विचार विमर्श किया गया है। सभाओ के लिए पण्डाल के सामानों की दरे, पानी पाउच बोतलो की दरे, साउण्ड सिस्टम एवं जनरेटर, वीडियो केमरा, पम्पलेट फ्लेक्स, बैनर इत्यादि की दरे जिला स्तरीय समिति के द्वारा तय की गई है कि जानकारी से अवगत कराया गया है। मीडिया माॅनिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमेटी के सदस्य सचिव द्वारा पेड न्यूज नियंत्रण हेतु किए जाने वाले प्रबंधो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्राॅनिक प्रचार-प्रसार हेतु प्री-सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है। इसके लिए राष्ट्रीयकृत मान्यता प्राप्त दलो को तीन दिन पूर्व और गैर मान्यता प्राप्त दलो को सात दिन पूर्व प्रसारण संबंधी जानकारी दो-दो सीडी में उपलब्ध करानी होगी। ताकि समिति के द्वारा अवलोकन करने के उपरांत अनुमति प्रदाय की जा सकें। इस दौरान क्षेत्रीय न्यूज चैनलों पर प्रसारण होने वाले प्रचार-प्रसार के लिए डीएवी दरो, सिनेमाघरो के लिए निर्धारित दरे, रेडियो एफएम चैनल के माध्यम से प्रसारित होने वाले प्रचार की दरो के अलावा लोकल केवल, दैनिक अखबार तथा साप्ताहिक, पाक्षिक अखबारो में प्रकाशित पैड न्यूज अथवा सामान्य विज्ञापनों के लिए निर्धारित दरो की जानकारी से अवगत कराया गया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री चतुर्भुज चिड़ार के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं
vidisha news
विदिशा जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री चतुर्भुज चिड़ार जी का आकस्मिक निधन हो जाने पर आज विदिशा शहर के पत्रकारों द्वारा नीमताल चैराहा गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और दो मिनिट का मौन धारण कर श्ऱद्वांजलि अर्पित की।  जिला स्तरीय अधिमान्यताधारी श्री चिड़ार विगत तीस-चालीस वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे थे। उनके द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र अगस्त युग का सम्पादन किया जा रहा था। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विदिशा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मुन्ना भैया जैन ने श्री चिड़ार को अपने अध्यापन कार्य काल का मित्र बताते हुए कहा कि शुरू से ही ऐसे फक्कड़ पत्रकार को नही देखा। वे हमेशा फैक्टरी आते थे और नगर एवं जिले के विकास हेतु अनेक सुझाव सदैव देते रहते थे एक अटैची लेकर सदैव चलते थे जो खबरो का पिटारा हुआ करती थी। वरिष्ठ पत्रकार श्री अरूण त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा समर्पित त्यागवान सरल सहज पत्रकार नही देखा। श्री गोविन्द सक्सेना ने कहा कि जब मैने पत्रकारिता शुरू की थी जब से लेकर आज अंतिम दिन तक पैदल-पैदल हर दफ्तर में पहुंचना और अपनी खबरों के माध्यम से वाहवाही पाते थे। उनके सूटकेस में योजना का पिटारा रहता था वे हमेशा कृषि महाविद्यालय, मेडीकल काॅलेज और विदिशा को पर्यटन नक्शे पर लाने की बात करते थे। श्री मनोज पांडे ने उनके श्रमदान को याद करते हुए कहा कि श्री चतुर्भुज जी बेतवा के तट पर प्रातःकाल ही आ जाते थे और निस्वार्थ से श्रमदान की अलख जगाए हुए थे। श्री अतुल शाह ने स्वर्गीय श्री चतुर्भुज जी को मिलनसार और हंसमुख मिजाज का व्यक्ति बताया। श्री सचिन तिवारी ने कहा कि जब से मीडिया लाइन में नही थे तब से श्री चतुर्भुज जी मिलना जुलना होता था और उनका व्यवहार सदैव स्मरणीय रहेगा। श्री महेश चैधरी ने पिछले तीस सालों से पेपर के क्षेत्र में श्री चतुर्भुज द्वारा खबरों के प्रति किए गए नवाचार के उदाहरण प्रस्तुत किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय जैन, श्री अंशुज शर्मा, श्री भूपेन्द्र मालवीय, श्री शशिकांत राव, श्री विवेक ठाकुर, डाॅ शैलेन्द्र कटारिया, श्री सीताराम मालवीय, श्री राम लोधी, श्री सुरेश शर्मा, श्री शकील अहमद, श्री शाहिद अहमद, श्री राकेश मीना, श्री पूरनचंद साहू, श्री रमेश शर्मा, श्री कैलाश शर्मा, श्री महेन्द्र किरार, श्री अविनाश उज्जयनिया, श्री लियाकत खाॅन, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री बलराम और जनसंपर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल ने भी श्ऱद्वांजलि अर्पित की।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अक्टूबर

0
0
सभी एसडीएम संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र 
दो दिवस के भीतर चिन्हित करें-कलेक्टर
sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक्‍ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, सभी अनुविभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि दो दिवस के भीतर सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन करना सुनिश्चत करें। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने अति संवदेलनशील मतदान केन्द्र के चिन्हांकन के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि ऐसा क्षेत्र जहां एक या एक से अधिक व्यक्ति सामाजिक अथवा किसी भी अन्य कारण से अपने मताधिकार का प्रयोग करने में असमर्थ महसूस करें, ऐसा क्षेत्र जहां कोई व्यक्ति अथवा समूह कमजोर वर्ग पर दवाब बनाते हुये उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोक सकता है, ऐसे अति संवेदनशील क्षेत्रों को अतिशीघ्र पहचानकर वहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाना सुनिश्चत करना होगा। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सभी अपने क्षेत्र के सामाजिक परिवेश को देखते हुये, कोटवार से जानकारी प्राप्त कर अति संवेदनशील मतदान केन्द्र का चिन्हांकन करना सुनिश्चकत करें। सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय कर निर्वाचन कार्यों का संपानदन करें।

मुख्यमंत्री द्वारा नसरूल्लागंज में 3 हजार 262 करोड़ रूपये से बनने वाली बुधनी-इंदौर (मांगलिया गांव ) नई रेल लाईन का शिलान्यास 
प्रदेश में पांच रूपये प्रतिलीटर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नसरूल्लागंज में 3 हजार 262 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली बुधनी-इंदौर (मांगलिया गांव) नई रेल लाईन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि इस रेल परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांव-कस्बो को न केवल बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी बल्कि इससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। इस क्षेत्र को औघोगिक कोरिडोर के रूप मे विकासित किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के दाम मे 2.50 रूपये प्रति लीटर कम करने की घोषण की । उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 2.50 प्रति लीटर कम करने की घोषण की जा चुकी है । इस प्रकार मध्यप्रदेश में उपभोक्ता को पेट्रोल-डीजल  पर पांच रूपये प्रति लीटर कम देने पडेंगे। 3 हजार 262 करोड़ रूपये से बनने वाली इस रेल परियोजना में बुधनी से इंदौर तक 6 नई सुरंग, 64 बडे़ और 47 छोटे पुल तथा 29 रेल ओवर ब्रिज एवं 86 रोड़ अंडर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा । यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए 7 हॉल्ट स्टेशन एवं 10 नए क्रांसिग स्टेशन बनाये जायेंगे । इस रेल लाईन के बन जाने से जबलपुर-इंदौर की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जायेगी ।नयी रेल लाईन से देवास तथा इंदौर जिलो को लाभ होगा। इसके साथ ही बुधनी से इंदौर के बीच सीधा संपर्क हो जायेगा। रेल लाईन के बन जाने से दूरी 287 से घट कर 219 किलोमीटर ही रह जायेगी। प्रदेश की बडी मंडियों में से एक नसरूल्लागंज सहित आसपास के कई किसान सीधे इंदौर से जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती गोपालपुर पहुंचकर करोड़ों रुपये की लागत वाले अनेक निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

कौशल विकास उन्यनयन बैठक संपन्न 

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने शुक्रवार को कलेट्रेट में कौशल विकास उन्यनयन की बैठक ली। बैइक में जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल, कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री संजीव कुमार धुर्वे, जिला हथकरघा केन्द्र के श्री बी.एल. शर्मा आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने कौशल विकास अन्तर्गत स्वरोजगार उन्मुखी योजनाओं की समीक्षा करते हुये उपस्थित सभी विभागों को लक्ष्यपूर्ति के लिये अतिशीघ्र क्रियाशील होने के निर्देश दिये है। जिन विभागों द्वारा अभी तक 50 प्रतिशत भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया गया है उन्हें कलेक्टर ने लक्ष्यपूर्ति के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चत करने के लिय कहा है कि दिये गये लक्ष्य के लिये शतप्रतिशत स्वीकृति प्राप्त करें। 

पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट योजनाअन्तर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर  

सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने बताया कि अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मीनस छात्रवृति योजना वर्ष 2018-19 के नवीन एवं नवीनीकरण प्रकरणों के विद्यार्थियों को आवेदन भरने के लिये अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018 तक बड़ाई गई है। 

अहमदपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ भूमिपूजन, मिली 24 लाख रुपये की स्वीकृति

sehore news
जिले के श्यामपुर के अहमदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ीबगराज का भूमिपूजन सीहोर विधायक श्री सुदेश राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा कि रहवासियों द्वारा कई वर्षों से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की कमी महसूस की जा रही थी। उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को उपचार के लिए आसानी होगी वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए करीब 24 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। भूमिपूजन के अवसर पर जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ आनंद शर्मा,  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.कैलाशचंद्र मोहनिया, सिविल इंजीनियर श्री सिद्धनाथ मालवीय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती क्षम्मा गुर्जर, जनपद सदस्य श्री अवधेश गौर, सरपंच श्री बाला प्रसाद मीणा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, उपस्थित थे। 

मधुबनी : 06 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता हेतु रैली का आयोजन

0
0
rally-for-voter-list-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05,अक्टूबर,:निर्वाचक सूची विषेष पनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु शनिवार को स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर,मधुबनी में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस अवसर पर शहर के सभी प्रबुद्धजन,माननीय जनप्रतिनिधिगण स्कूली छात्र-छात्राएं तथा अन्य सम्मानित लोग एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण जागरूकता रैली में भाग लेंगे। रैली का उद्देष्य मतदाताओं को जागरूक करना तथा मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करना है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे युवक/युवतियां जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है। उनसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निष्चित रूप से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील की गयी है। साथ ही जिले के सभी वैसे व्यस्क दिव्यांग जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है,उनके लिए भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी दिव्यांगजन नागरिकों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गयी है।

जडेजा का पहला, कोहली का 24वां टेस्ट शतक, भारत बड़ी जीत की ओर

0
0
kohli-jadeja-century
राजकोट, पांच अक्टूबर,विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए शुक्रवार को यहां शानदार शतक जमाये और पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे ही दिन भारत ने बड़े अंतर से जीत की ओर कदम बढ़ा दिये । भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन पर घोषित की । जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने 29 ओवर में छह विकेट 94 रन पर गंवा दिये ।  पहले दिन पृथ्वी साव के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ शतक के बाद आज का दिन कोहली (139) और जडेजा (नाबाद 100) के नाम रहा । भारत ने चाय के समय अपनी पहली पारी घोषित की । जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे । पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाद में स्पिनरों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया । अब भी वे भारत से 555 रन पीछे हैं और भारत की नजरें पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होंगी ।  शमी ने पहले चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और कीरेन पावेल को आउट किया । पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर सात रन था ।  कप्तान जैसन होल्डर और सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी वेस्टइंडीज को बुरी तरह खल रही है ।

इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये जो उनका पहला टेस्ट शतक है । वहीं कप्तान कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली । जडेजा को तिहरे अंक तक पहुंचने के लिये 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा । उन्होंने दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था । ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद शमी के साथ खेलते हुए जडेजा ने चाय से ठीक पहले के ओवर में शतक पूरा किया । अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाये ।  इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में 86 रन बनाने वाले जडेजा ने दुबई में एशिया कप के जरिये वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की । भारत ने दूसरे सत्र में 4 . 5 की औसत से 143 रन बनाये । कप्तान कोहली लंच के बाद तुरंत आउट हो गए जिसके बाद जडेजा ने पारी को आगे बढाया । इससे पहले कल 72 रन पर खेल रहे कोहली ने संयम के साथ खेलते हुए आज शतक पूरा किया । वहीं कल 17 रन पर नाबाद रहे पंत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 84 गेंद में 92 रन बनाये ।

पंत अपने चौथे टेस्ट में दूसरा शतक बनाने की ओर अग्रसर थे लेकिन मिडविकेट पर दूसरा छक्का लगाने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कीमो पाल को कैच दे बैठे । उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये । भारत ने पहले सत्र में 29 ओवर में 142 रन बनाये । कोहली डान ब्रैडमेन के बाद सबसे तेजी से 24 टेस्ट शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए । ब्रैडमेन ने 66 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि कोहली की यह 123वीं पारी रही । इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत ने पहली गेंद से ही आक्रामक खेल दिखाया । उसने पॉल को चौका और छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया । स्पिनर रोस्टन चेस का स्वागत उसने चौके और छक्के के साथ किया और अगले ओवर में देवेंद्र बिशू का भी यही हाल हुआ । ऐसा लग रहा था कि वह कोहली से पहले शतक बना लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं । पंत जब 87 रन पर था तब कोहली ने अपना बल्ला उठाकर इशारा किया लेकिन पंत ने एक और छक्का लगाने के प्रयास में विकेट गंवा दिया । 

विशेष आलेख : भारत-रूस की दोस्ती के नये संकल्प

0
0
indo-russian-relation
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद दोनों देशों के साझा बयान में जिस तरह सीमापार आतंकवाद के खिलाफ बिना किसी दोहरे मानदंड के निर्णायक लड़ाई का आह्वान किया गया, वह पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका के लिए भी यह नसीहत है कि उसे इस मामले में अपनी रीति-नीति बदलनी होगी। पुतिन की इस यात्रा पर सबकी नजरे जिस बात पर टिकी थी वह है भारत और रूस के बीच एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की खरीद से जुड़ी 5.2 अरब डॉलर की डील पर दस्तखत होना। अमेरिकी दबाव के बावजूद यह डील होना भारत के एक नये दृष्टिकोण एवं साहस का उद्घाटित कर रहा है। पुनित की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए है, अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग पर भी सहमति बनी है, दोनों की मित्रता को भी नया आयाम मिला है- इन सब स्थितियों से आतंकवाद से निपटने के साथ-साथ विकास के नये रास्ते खुलेंगे। संतुलन एवं शांति का वातावरण स्थापित होगा। दुनिया में अनेक विचारधाराएं एवं वाद प्रचलित हैं तथा इनको क्रियान्वित करने के लिए अनेक तंत्र, नीतियां एवं प्रणालियां भी हैं। इन पर अलग-अलग राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष देश, काल, स्थिति अनुसार इनकी संचालन शैली भी बदलते रहते हैं। भारत भी अपनी विदेश नीति में बदलाव करता रहा है, लेकिन भारत और रूस के बीच कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने पर भी उनमें कोई बुनियादी बदलाव नहीं हुआ है। दोनों देशों ने एक बार फिर नयी ऊर्जा, जोश एवं संकल्प के साथ हाथ मिलाये हैं। भारत-रूस के संबंध जटिल हालातों में भी बरकरार रहे हैं, वे परीक्षा के समय एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और ताकत के साथ विकसित होते रहे हैं। ये संबंध लचीलापन, समानता, विश्वास और आपसी लाभ के सिद्धांत के आधार पर जुड़े रहे हैं। दोनों ही देशों ने राष्ट्रीय विकास और अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में बदलती वास्तविकताओं की अलग-अलग स्थितियों में भी अपनी साझेदारी में सामंजस्य बिठाया रखा है, मित्रता को कायम रखा है। 

आज की दुनिया में कोई भी देश पूरी तरह आत्मनिर्भर नहीं है। सभी अपनी जरूरतों के लिए किसी न किसी हद तक दूसरे देशों पर निर्भर रहते हैं। भारत भी रक्षा जरूरतों के लिए लंबे समय से रूसी सहयोग पर निर्भर रहा है, जबकि निर्यात के मामले में अमेरिका पर उसकी निर्भरता जगजाहिर है। ऐसे में अमेरिका से करीबी रिश्तों का मतलब रूस से दूरी नहीं माना जाना चाहिए। दूसरी ओर यह भी तथ्य है कि रूस से समझौते का मतलब अमेरिका से नाराजगी भी नहीं माना जाना चाहिए। भारतीय कूटनीति की अगली चुनौती अमेरिका को यही बात समझाने की होनी चाहिए कि रूस से ताजा समझौते का मतलब अमेरिका की अवहेलना करना नहीं है। रूस से रक्षा सामग्री और ईरान से तेल खरीदना भारत की मूलभूत  जरूरतें हैं, ठीक उसी तरह व्यापारिक एवं आर्थिक जरूरतों के लिये अमेरिका की भी भूमिका है। अमेरिका को इस पर अवश्य विचार करना चाहिए। अमेरिका से भारत की नजदीकी का फायदा जितना भारत को है उतना ही अमेरिका को भी है। शायद इसी वजह से हाल के समय में अमेरिका ने पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ सख्ती करने के लिए दबाव डाला है और इस क्रम में उसे मिलने वाली सहायता को भी आतंकियों और उनके संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की शर्त से जोड़ दिया है। लेकिन इसमें भी अमेरिका की अपने हितों को लेकर चिन्ता ही प्रमुख है। क्योंकि अमेरिका अपने लिए खतरा बने आतंकी संगठनों को लेकर तो पाकिस्तान पर सख्ती बरत रहा है, लेकिन वैसी ही गंभीरता लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे उन आतंकी संगठनों के खिलाफ नहीं दिखाई जा रही है जो भारतीय हितों को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। अमेरिका को यह महसूस करना चाहिए कि ऐसे संगठन पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं। हर कोई इससे भी परिचित है कि ऐसे संगठन कहां फल-फूल रहे हैं।

आतंकवाद से समूची दुनिया चिन्तीत है, लेकिन शक्तिशाली राष्ट्र चाहे अमेरिका हो या चीन- दोहरे मानदंड अपनाते रहे हंै। यही वह रवैया है, जिसके चलते आतंकवाद के खिलाफ दुनिया की साझा लड़ाई उतनी प्रभावशाली नहीं हो पा रही है, जितनी उसे होना चाहिए। जो भी हो, भारत और रूस ने जिस तरह अमेरिका की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अपने रक्षा सहयोग को एक नए आयाम पर पहुंचाते हुए एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के सौदे को अंतिम रूप दिया वह भारत की प्रतिरक्षा तैयारियों के लिए बेहद अहम है, वक्त कर जरूरत है। इस सौदे ने भारत के एक महत्वपूर्ण और भरोसेमंद रक्षा सहयोगी के रूप में रूस की भूमिका पर नए सिरे से मुहर लगाई है। इस डील को लेकर अमेरिका का सख्त एतराज था और ठीक इसी सौदे को मुद्दा बनाकर वह चीन की कई रक्षा इकाइयों पर प्रतिबंध लगा चुका है। इस डील की संभावनाओं को देखते हुए पहले संकेतों में और बाद में खुले तौर पर अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि अगर भारत ने रूस से एस-400 खरीदने का समझौता किया तो वह प्रतिबंधों के दायरे में आ जाएगा। पिछले कुछ समय से भारत और अमेरिका की नजदीकियां जिस तेजी से बढ़ी हैं, उसे देखते हुए यह आशंका जोर पकड़ने लगी थी कि कहीं अमेरिका अपने अन्य समर्थक देशों की तरह भारत पर भी अपनी इच्छाएं तो नहीं लादने लगा है? दोस्ती में एक-दूसरे की चिंताओं और हितों का एक हद तक ख्याल रखा ही जाता है, पर अपनी रक्षा और विदेश नीति तय करने का अधिकार कोई संप्रभु राष्ट्र भला कैसे छोड़ सकता है? रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की खरीद का समझौता करके भारत ने यह संकेत दे दिया है कि वह किसी के भी दबाव की परवाह किए बिना अपने राष्ट्रीय हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। इस सौदे के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया जो भी हो, भारत को उसके समक्ष यह साफ करने में संकोच नहीं करना चाहिए कि भारत को अपनी रक्षा जरूरतें पूरी करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का पूरा अधिकार है।

समय के साथ लोगों की सोच बदलती है, अपेक्षाएं बदलती है, विकास की नई अवधारणाएं बनती हैं। कई पुरानी मान्यताएं, शैलियां पृष्ठभूमि मंेे चली जाती हैं। जिनकी कभी तूती बोलती थी, वे खामोश हो जाती हैं। लेकिन भारत और रूस की दोस्ती आज भी कायम है। दुनिया के दो बड़े देशों की मित्रता का जब कभी जिक्र होता है, तो वो जिक्र रूस और भारत के बिना अधूरा रह जाता है। भारत और रूस की दोस्ती बहुत सालों से चली आ रही है, इतिहास गवाह है कि जब भी कभी भारत को किसी सहायता की जरूरत पड़ी है, तो रूस कभी पीछे नहीं हटा है और उसने भारत की मदद पूरी ताकत के साथ की है। भारत भी रूस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना समर्थन देता रहा है। ऐसे कई मौके आए जब दुनिया के तमाम बड़े देश रूस के खिलाफ खड़े मिले लेकिन भारत ने अपनी दोस्ती निभाई और खुलकर रूस का समर्थन किया।  भारत और रूस की इस दोस्ती पर अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, पाकिस्तान जैसे देशों की नजरें भले ही टिकी रहे, लेकिन शांति एवं सह-जीवन के लिये दोनों देशों ने नई मिशालें कायम की है, जिसे पुतिन और मोदी की ताजा मुलाकात और सुदृढ़ बनायेंगी। नरेन्द्र मोदी केे पीएम बनने के बाद इन संबंधों में और मिठास आई है, जो एक नई सुबह एवं आशा की किरण है, भारत के शक्तिशाली बनने का द्योतक हैं। जब भारत-अमेरिका ने सैनिक समझौता को लेकर एक डील की थी, तब चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की नींदे उड़ गयी थीं, ठीक उसी तरह भारत का रूस को ब्रह्मोस बेचना भी पड़ोसी देशों को और बेचैन करने वाली घटना बनी। वैसे भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा रूस ने भारत की मदद की है चाहे वो संयुक्त राष्ट्र में भारत के लिए वीटो पॉवर का इस्तेमाल करना हो, या तब जब सभी बड़े देश 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान के साथ खड़े थे। भारत में नई भाजपा सरकार बनने के बाद मोदी ने सभी देशों से रिश्ते सुधारे, खासकर अपने पुराने मित्र देश रूस से। 

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार और आधुनिक हथियारों के मामले में सबसे आगे रहने वाला देश रूस, भारत की मदद करने के साथ-साथ भारत को बहुत सारे आधुनिक हथियार भी देता रहा हैं, जिनसे भारत को एक ताकतवर देश बनने में मदद मिली हैं। अभी तक भारत अधिकतर आधुनिक हथियारों, विमानों और भी अन्य चीजों के लिए रूस जैसे बड़े देशों पर निर्भर रहता था, लेकिन अब भारत अपनी ताकत स्वयं बन रहा है, वह अपनी इस ताकत से रूस को भी जोड़े और रूस उससे जुड़े तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। प्रश्न आतंकमुक्त विश्व संरचना का है, क्योंकि आतंकवाद सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यह हमारे जीने के तरीके को प्रभावित करता है, अशांत बनाता है। दुनिया में पारंपरिक शक्ति संतुलन में गिरावट आ रही है। नए प्रभावशाली शक्ति केंद्र और साधन उभर रहे हैं, उनके बीच भारत अपने शक्ति के केन्द्रों को सशक्त बनाकर ही सुरक्षित रह सकता है और ताकतवर बन सकता है। जो भी रुका, जिसने भी जागरूकता छोड़ी, जिसने भी सत्य छोड़ा, वह हाशिये में डाल दिया गया। आज का विकास, चाहे वह एक व्यक्ति का है, चाहे एक समाज का है, चाहे एक राष्ट्र का है, वह दूसरों से भी इस प्रकार जुड़ा हुआ है कि अगर कहीं कोई गलत निर्णय ले लेता है तो प्रथम पक्ष बिना कोई दोष के भी संकट में आ जाता है। इसलिए आज का विकास यह संदेश देता है कि सबका विकास हो। प्रथम से लेकर अंतिम तक का। इसी को गांधी और विनोबा ने कहा ‘सर्वोदय’, इसी को महावीर ने कहा-‘परस्परोपग्रहो’। भारत और रूस की मित्रता और आपसी समझौते इसी सर्वोदय एवं परस्परोपग्रहो की भावना का प्रतीक है।





(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
 9811051133

मध्यप्रदेश चर्चा : कमलनाथ की दोहरी लडाई

0
0
kamalnath-double-fight
कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर इस साल 1 मई को कमान संभाला था आज चार महीने बीत जाने के बाद संगठन पर उनका नियंत्रण साफ झलकता है. इस दौरान भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय मिजाज बदला है साथ ही  पार्टी में अनुशासन भी बढ़ा है. पार्टी ने कमलनाथ के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया था जिसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिये दो ही दावेदार रह गए थे. आज जनता के बीच कमलनाथ के मुकाबले ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही ज्यादा लोकप्रिय हों लेकिन पार्टी संगठन पर कमलनाथ का नियंत्रण ज्यादा नजर आ रहा है. अपने उम्र का 70 साल पार कर चुके कमलनाथ बहुत अच्छे तरीके से जानते है कि मुख्यमंत्री बनने का उनका यह पहला और आखिरी मौका है इसीलिये अपने लिये कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं वो बहुत सधे हुये तरीके से कांग्रेस और खुद अपने लिये फील्डिंग जमा रहे हैं.

कमलनाथ ने हमेशा से ही खुद को छिंदवाड़ा तक ही सीमित रखा था, वे जीवन भर राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय रहे. मध्यप्रदेश की राजनीति में उनकी भूमिका किंग मेकर तक ही सीमित रही है. यह पहली बार है जब वे मध्यप्रदेश की राजनीति में इस तरह से सक्रिय हुये हैं. जाहिर है अब वे किंगमेकर नहीं किंग बनना चाहते हैं. 
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनका फोकस संगठन और गठबंधन पर रहा है, इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा जोर पंद्रह साल से सुस्त पड़ चुके संगठन को सक्रिय करने पर लगाया है. उनका दावा है कि अभी तक करीब सवा लाख से ज़्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है और प्रदेश जिले, ब्लॉक, उपब्लॉक, मंडल, सेक्टर और बूथ तक की कमेटियां में नियुक्ति के काम को लगभग पूरा कर लिया गया है. 

संगठन में जान फूंक देने के उनके दावे में कितना दम है इसका पता आने वाले दिनों में चल ही जायेगा लेकिन इसका श्रेय वे खुद अकेले ही ले रहे हैं.  इस दौरान कमलनाथ ने सिंधिया के मुकाबले अपनी दावेदारी को मजबूत करने का काम भी किया है. वे अपने पत्ते बहुत धीरे-धीरे लेकिन बहुत सधे हुये तरीके से खोल रहे हैं, प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने यह संदेश लगातार दिया है कि वे निर्णायक भूमिका में है, कमान उनके हाथ में है और पार्टी की तरफ से शिवराज के मुकाबले वही हैं. अभी तक सीधे तौर पर कोई दावा तो नहीं किया है लेकिन खुद को शिवराज के मुकाबले खड़ा करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ा है. वे लगातार सन्देश देते आये हैं कि मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी निभाने के लिये वे पूरी तरह से तैयार हैं और यदि सूबे में  कांग्रेस सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री पद के पहले दावेदार वही होगें.

छिंदवाड़ा कमलनाथ का कर्मक्षेत्र रहा है यहाँ से वे 9 बार सांसद चुने जा चुके हैं. इसी “छिंदवाड़ा मॉडल” को कमलनाथ के काबलियत के तौर पर पेश किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद सँभालने के बाद ही कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा था कि “छिंदवाड़ा विकास में प्रदेश के कई जिलों से आगे है, जाकर छिंदवाड़ा का विकास देखें और फिर लोगों के बीच जाकर विदिशा और छिंदवाड़ा के विकास के बारे में बताएं”.
पिछले दिनों भोपाल में “छिंदवाड़ा मॉडल” नाम की एक पुस्तक का विमोचन किया गया इस विमोचन समारोह के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर द्वारा “छिंदवाड़ा मॉडल” की जमकर तारीफ की गयी और छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ की शान में कसीदे गढ़े गये.

दिग्विजय सिंह भी “छिंदवाड़ा मॉडल” की तारीफ करते हुये मुख्यमंत्री के तौर पर भावी कमलनाथ की दावेदारी को आगे बढ़ा चुके हैं. पिछले दिनों अपने बेटे के एक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें जयवर्धन सिंह ने लिखा था "जो विकास कमलनाथ ने छिंदवाडा़ में किया है वह विकास शिवराज सिंह चौहान म.प्र. में 15 वर्ष में नहीं कर पाये हैं. हमारा संकल्प है कि म.प्र. में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद को पूरे प्रदेश में छिंदवाडा़ मॉडल लागू किया जायेगा."जाहिर है छिंदवाडा़ मॉडल बिना कमलनाथ के तो लागू नहीं हो सकता है. यह एक तरह से दिग्विजय सिंह की स्वीकृति है कि इस बार अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जीत हासिल होती है तो मुख्यमंत्री के तौर उन्हें कमलनाथ कबूल होंगे. 

कांग्रेस आलाकमान द्वारा मध्यप्रदेश में कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष और सिंधिया को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाकर संतुलन साधने की कोशिश की गयी थी. यह एक नाजुक संतुलन जिस पर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिये खरा उतरना आसान नहीं है.  बीच-बीच में इन दोनों जोड़ीदारों के बीच की जोर-आजमाइश उभर कर सामने आ ही जाती है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इन दोनों के समर्थकों के बीच जंग छिड़ गयी थी जिसमें एक तरफ सिंधिया के समर्थक ‘चीफ मिनिस्टर सिंधिया’ के नाम से अभियान चला रहे थे जिसका नारा था “देश में चलेगी विकास की आंधी, प्रदेश में सिंधिया केंद्र में राहुल गांधी” वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ समर्थक #कमलनाथनेक्स्टएमपीसीएम के नाम से अभियान चला रहे थे जिसका नारा था “राहुल भैया का संदेश, कमलनाथ संभालो प्रदेश” इस सबको दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस की तरफ के मुख्यमंत्री के दावेदारी का मसला भले ही दो नामों के बीच सिमट गया हो लेकिन अभी भी यह मसाला पूरी तरह से सुलझा नहीं है. अब दो ही खेमे बचे है जो ऊपरी तौर पर एकजुटता का दावा भले करें लेकिन दोनों ही अपनी दावेदारी से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. 

दोनों ही दावेदार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार नहीं कर रहे हैं इस सम्बन्ध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि पार्टी यदि उन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह इसके लिए तैयार हैं. कमलनाथ ने भी इससे इनकार नहीं किया है, पिछले दिनों इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि 'मैंने अभी तय नहीं किया है .... ये भी चर्चा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ हो सकती है जब इन सब चीजों का फैसला होगा, तब मैं भी फैसला करूंगा.” 

इधर मुख्यमंत्री के रूप में अपनी तीसरी पारी खेल रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगातार बैटिंग पिच पर जमे हुये हैं. उन्होंने अभी से ही खुद को चुनावी अभियान में पूरी तरह से झोंक दिया है. वे पिछले 13 सालों से मुख्यमंत्री है लेकिन उनका अंदाज ऐसा है कि जैसे वे पहली बार वोट मांगने के लिए जनता के बीच हो. वे अपने लम्बे कार्यकाल का हिसाब देने के बजाये उलटे विपक्षी कांग्रेस से ही हिसाब मांग रहे हैं. उनकी जन आशीर्वाद यात्रा सुर्ख़ियों में है. इसमें उमड़ रही भीड़ से सत्ताधारी खेमा आत्ममुग्ध और उत्साहित नजर आ रहा  है. लेकिन भीड़ तो कमलनाथ की रैलियों में भी उमड़ रही है, इसलिये यह दावा नहीं किया जा सकता है कि जन आशीर्वाद यात्रा में आ रही भीड़ वोट भी करेगी. 

फिलहाल मुकाबला कमलनाथ और उनके नालायक दोस्त शिवराज के बीच ही बनता नजर आ रहा है लेकिन कमलनाथ की लड़ाई दोहरी है पहले तो उन्हें अपने जोड़ीदार ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर पंद्रह सालों से वनवास झेल रही अपनी पार्टी को जीताकर सत्ता में वापस लाना है जिसके लिये उन्होंने नारा भी दिया है “कर्ज माफ, बिजली का बिल हाफ और इस बार भाजपा साफ”. अगर वे इसमें कामयाब होते हैं तो इसके बाद उन्हें अपने इसी जोड़ीदार के साथ मुख्यमंत्री पद के लिये मुकाबला भी करना है. फिलहाल तो वे “कमलनाथ ही “कमल” की काट” नारे के साथ अपनी बैटिंग के लिये तैयार हो हैं. 



javed anis

जावेद अनीस 
Contact-9424401459
javed4media@gmail.com

हिन्दू कालेज में छबीला रंगबाज का शहर का मंचन

0
0
  • नाटक में यथार्थ की पहचान - झा 

chhabila-rangbaz-played-in-hindu-collegeदिल्ली (राहुल कसौधन) । 'छबीला रंगबाज का शहर'केवल आरा या बिहार की कहानी नहीं है अपितु इसमें हमारे समय की जीती जागती तस्वीरें हैं  जिनमें हम यथार्थ को नजदीक से पहचान सकते हैं। राज्यसभा सांसद और समाजविज्ञानी मनोज झा ने हिन्दू कालेज में छबीला रंगबाज का शहर के मंचन में कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिन्दू कालेज की गतिविधियां प्रेरणास्पद रही हैं। झा यहाँ हिंदी नाट्य संस्था अभिरंग के सहयोग से 'आहंग'द्वारा मंचित नाटक में बोल रहे थे।

युवा लेखक प्रवीण कुमार द्वारा लिखित इस कहानी को रंगकर्मी - अभिनेता हिरण्य हिमकर ने निर्देशित किया है। कैसे हुए निर्देशन और चुस्त अभिनय के कारण लगभग दो घंटे लम्बे इस नाटक को यहां दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर देखा। कहानी का बड़ा हिस्सा इस शहर के अनूठे अंदाज को बताने में लगता है। तभी घटनाएं होती हैं और एक दिन तनाव के मध्य अरूप अपने किसी रिश्तेदार किशोर को ऋषभ के घर रात भर ठहरा लेने के अनुरोध से छोड़ जाता है। बाद में अरूप बताता है वह छबीला सिंह था जो जेल से भागा था। वही छबीला सिंह जिसके नाम से शहर कांपता था। विडंबना यह है कि यह छबीला स्वयं शोषण और अत्याचार का शिकार है। असल में कहानी बिहार की जातिवादी संरचना के मध्य बन रहे आधुनिक समाज का जबरदस्त चित्र है।

नाटक में सूत्रधार शहर की भूमिका में तमन्ना शर्मा, अरूप की भूमिका में विजय कुमार, छबीला की भूमिका में खुमेश्वर विजय चायवाला एवं  मुमताज़ मियां की दोहरी भूमिका में  राहुल शर्मा और ऋषभ की भूमिका में अजितेश गोगना ने अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की। वहीं अन्य भूमिकाओं में विनीत सिंह, विनय तोमर ,गुफरान, आशीष चौधरी (जेरी), अनीश शर्मा, अमोघ मिश्रा, भारती, रविकांत, आर्यन गुप्ता, हेमन्या, वंदना, यज्ञश्री सिसोदिया तथा  डॉ. हिरण्य हिमकर  भी मंच पर थे। मूल कहानी में रंगमंच की आवश्यकता के अनुसार कुछ परिवर्तन कर निर्देशक ने कहानी को और अधिक समीचीन तथा अविरल बनाने की कोशिश की। नाटक के अंत में लाश मिलने की सूचना दर्शकों को बेचैन कर देती है वहीं कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न छोड़ जाती है कि आखिर क्यों निर्दोष नागरिक व्यवस्था के शिकार बन जाते हैं। हिन्दू कालेज के खचाखच भरे विशाल आडिटोरियम में नाटक को देखने के लिए कालेज तथा बाहर से दर्शकों की बड़ी मौजूदगी सार्थक रंगमंच की जरूरत को सिद्ध करने वाली थी।

अंत में कालेज की प्राचार्या डॉ अंजू श्रीवास्तव ने नाटक में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंट किये। अभिरंग के परामर्शदाता डॉ पल्लव ने सभी का आभार व्यक्त किया। समापन सत्र का संयोजन आँचल बावा का ने किया। 

मधुबनी : DM ने हरी झंडी दिखाकर किया मतदाता जागरूकता रैली को रवाना

0
0
matdata-jagrukta-rally-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 अक्टूबर, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शनिवार को स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर,मधुबनी में हरी झंडी को दिखाकर  मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया। साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए गुब्बारा भी उड़ाया गया। कार्यक्रम का उद्देष्य निर्वाचक सूची विषेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता है। जागरूकता रैली वाट्सन उच्च विद्यालय से शहर के अन्य प्रमुख स्थानों तक निकाली गयी।

इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री राम कुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राजेष वर्मा,जिला कल्याण पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, एवं मधुबनी शहर के प्रबुद्धजन, माननीय जनप्रतिनिधिगण स्कूली छात्र-छात्राएं,स्काउट गाईड तथा काफी संख्या में अन्य सम्मानित लोग एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण जागरूकता रैली में शामिल हुए।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि रैली का उद्देष्य मतदाताओं को जागरूक करना तथा मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करना है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे युवक/युवतियां जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है। उनसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निष्चित रूप से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। साथ ही उन्होंने जिले के वैसे सभी व्यस्क दिव्यांग जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है,उन सभी दिव्यांगजन नागरिकों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गयी है।

बेगूसराय : 6 अपराधियों सहित भारी मात्रा में शराब,हथियार के साथ जिन्दा कारतूस बरामद

0
0
criminal-arrested-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 6 अपराधियों सहित भारी मात्रा में शराब,हथियार के साथ जिन्दा कारतूस भी बरामद किया। जिले के कुख्यात अपराधी सौरव कुमार के निशानदेही पर उनकेे तीन अन्य साथी भी हुए गिरफ्तार। जिले के एसपी अवकाश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शनिवार को मीडिया कर्मी को बताया कि बेगूसराय जिले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 6 अपराधियों के साथ भारी मात्रा में शराब और हथियार के साथ गोली  भी बरामद किए।एसपी ने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर बखड्डा गांव से शराब तस्करी के क्रम में 17 कार्टून विदेशी शराब,500 ग्राम गांजा,एक तभेरा गाड़ी,दो मोटरसाइकिल के साथ एक कुख्यात अपराधी के निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को पुलिस ने धर दबोच।उन अपराधियों में रतनपुर ओपी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र कुख्यात अपराधी सौरव कुमार,दूसरा मुंगेर जिला,  थाना मुफसिल, ग्राम बहादुर नगर( हाल में )मोकामा हेमरा स्वामी विवेकानंद नगर,थाना नगर,के मुरारी पाठक के पुत्र अंकित कुमार,तीसरा पटना जिला के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी कंकड़बाग के रामबाबू प्रसाद के पुत्र धर्मवीर कुमार और मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव निवासी स्वर्गीय नाथो प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है।उन्होंने बताया कि इस टीम का नेतृत्व जिले के एएसपी अभियान अमृतेश कुमार कर रहे थे।इन्होंने  पुलिस की एक विशेष टीम गठन कर,विशेष अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार किया।एसपी ने बताया की कुख्यात अपराधी सौरव कुमार सिंह अपने अन्य सहयोगी अपराध कर्मियों के साथ मिलकर विगत माह सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला के पास मुन्ना सिंह उर्फ कटेला सिंह को हत्या करने की नियत से गोली मार दी थी। जिसके संबंध में मुफस्सिल सिंधौल ओपी थाना में इनके ऊपर केस दर्ज है।

 उक्त अपराधियों के विरद्ध पूर्व से ही हत्या,लूट,शस्त्र अधिनियम के तहत जानलेवा हमला आदि के कई केश इनके ऊपर दर्ज हैं।फिलहाल यह शराब तस्करी का धंधा बड़े पैमाने पर कर रहा था तस्करी के धंधे में पैसे के लेनदेन के कारण आपसी विवाद होने के कारण कटेला के साथ गोलीबारी की घटना घटी,एवं कटेला को गोली मारी गई। एसपी ने कहा,कुख्यात अपराधी सौरभ कुमार सिंह के ऊपर नगर थाना में 6,मुफस्सिल में दो,और बरौनी गढ़हारा थाने में एक मामले दर्ज हैं। इस छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार,प्रभारी जिला अधिसूचना शाखा,पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाठक थानाध्यक्ष मटिहानी,चकिया थाना ओपी के अध्यक्ष सुमित कुमार और चीता बल के पुलिस जवान भी शामिल थे। वहीं एसपी दूसरे मामले के संबंध में जानकारी दिया की गुप्त सूचना के आधार पर बलिया अनुमंडल के डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खड़हट गांव निवासी जयराम यादव के पुत्र मिथलेश यादव के घर पर शराब रखने की गुप्त सूचना मिली थी।जहां सूचना मिलने के उपरांत बलिया डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर छापामारी की गई।जिसमें 80 कार्टून रॉयल स्टैग शराब,एक मास्केट आग्नेयास्त्र,एक देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस पुलिस ने छापामारी के दौरान बरामद किया।

इस छापेमारी दल में शामिल बलिया डीएसपी अजीत कुमार साहेबपुर कमाल के थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव,पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह,विपिन प्रसाद यादव,हवलदार राम जीत राम,सिपाही शिव रंजन कुमार,नितेश कुमार,रंजन कुमार और सनी कुमार शामिल थे। उन्होंने कहा कि गृह स्वामी के विरुद्ध साहेबपुर कमाल थाना में कांड संख्या दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है । एसपी के द्वारा तीसरे घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने  बताया कि नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि दो व्यक्ति हथियार के साथ ज्ञान भारती स्कूल के सामने किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है । गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी में पु अ नि पुरुषोत्तम झा और जेड मोबाइल पुलिस के जवानो के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए  हथियार और गोली के साथ एनएच 31 ज्ञान भारती स्कूल के निकट से दो व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसमें भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियार पुर गांव निवासी रंजीत सिंह के 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और दूसरा बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी हैं।जिनके पास से एक देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस और एक ग्लैमर बाइक बरामद किया गया ।इस छापेमारी दल में नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम झा,सिपाही उपेंद्र महतो ,संजय कुमार मिश्रा,अमित कुमार,राजेश कुमार और सियाराम सिंह शामिल थे।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अक्टूबर

0
0
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श  आचार संहिता की जानकारी

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने मीडिया को चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के साथ ही सम्पूर्णं प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।  कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 2 नवम्बर को जारी होगी। उम्मीदवार 9 नवम्बर तक नामांकन भर सकेंगे। 12 नवम्बर तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए पर्चों की जांच की जा सकेगी। उम्मीदवार 14 नवम्बर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान कलेक्टर ने मीडिया से अपील की है कि वह अपना सहयोग देकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने में योगदान दें।  28 नवम्बर को होगा मतदान, 11 दिसम्बर को होगी मतगणना कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश में चुनाव एक ही चरण में सम्पन्न होंगे। इसके तहत् पूरे प्रदेश में 28 नवम्बर को मतदान होगा। 11 दिसम्बर के दिन मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कलेक्टर ने जिले में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेम्प, व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय पुलिस बल, वैब कास्टिंग तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से सतत् निगरानी की जायेगी। उन्होंने जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के बारे में चल रहे चिन्हांकन कार्य के बारे में भी मीडिया को जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव को शांतिपूर्णं सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर ऑफिसरों की नियुक्ति के बारे में बताया। जिले की लिंगानुपात की स्थिति को आदर्श बताया तथा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिले भर में मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के बारे में भी बताया। बहुत जल्दी जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति टोलफ्री नंबर पर फोन कर निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है।  धारा 133, सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही की जानकारी दी कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिले में धरना, सभा तथा रैलियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाईन कराये जाने के बारे में मीडिया को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के लिए आयोजकों को एक निर्धारित समय में ऑनलाईन आवेदन करना होगा। कलेक्टर ने शासकीय सम्पत्ति के विरूपण पर चल रही कार्यवाही के बारे में भी मीडिया को बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री वी.के चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर तथा मीडिया जगत के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मीडियाकर्मी जिले में फैल रही किसी भी तरह से सीधे अवगत करायें तत्पश्चत पुष्टि होने के बाद भी खबर का प्रकाशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को आदर्श आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझ कर करना है। 

विधानसभा निर्वाचन को दृटिगत रखते हुये अधिकारियों में कार्यविभाजन  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2018 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर दिया गया है। आदेशानुसार नोडल अधिकारी, सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों को विभिन्न कार्यों के लिये नियुक्त किया गया है।  नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी अपर कलेक्टर एवं  श्रीमती अंजु अरुण विश्वकर्मा सहायक कलेक्टर को  (मानव संसाधन प्रबंधन), मतदान, मतगणना दल गठन, सेक्टर अधिकारी, माईको आब्जर्वर एवं मतदान दल कल्याण प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का पालन एवं अनुवर्ती कार्यवाही ईव्ही.एम.संबंधी व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री संजय जोशी डीआईओ, राष्ट्रीय विज्ञान सूचना केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री शैलेन्द्र हिनोतिया डिप्टी कलेक्टर सीहोर, श्री संजय लक्केवार जिला योजना अधिकारी, श्री अमन पोस्तोर जिला कोषालय अधिकारी, श्री डी.के.मालवीय उपयंत्री जल संसाधन, श्री संजय प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सीहोर को नियुक्त किया गया है।  नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को  प्रशिक्षण प्रबंधन निर्वाचन में लगे सभी अमले के प्रशिक्षण प्रभारी, स्वीप गतिविधियां, परिवहन प्रबंधन, प्रभारी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में डॉ गगन सक्सेना अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री अनिल श्रीवास्तव जिला समन्वयक जिला शिक्ष केन्द्र, श्री अवनीश चतुर्वेदी उप संचालक कृषि, श्री अनुराग शुक्ला जिला परिवहन अधिकारी, सुश्री अनुभा सिंह सहायक संचालक जनसंपर्क सीहोर को नियुक्त किया गया है।  नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र हिनोतिया डिप्टी कलेक्टर सीहोर को मतदान सामग्री व्यवस्था प्राप्ति, वितरण, निर्वाचक नामावली, सीलिंग से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री संजय लक्केवार जिला योजना अधिकारी, श्री हरजीत सिंह राज्यपाल जिला संयोजक आ.जा. श्री राजेश शाही रिटर्निंग आफिसर 156-बुधनी, श्री आर.आर पाण्डे रिटर्निंग आफिसर 157-आष्टा, श्री आदित्य जैन रिटर्निंग आफिसर 155-इछावर, श्री वरुण अवस्थी रिटर्निंग आफिसर 159-सीहोर, श्री गोविन्द यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को नियुक्त किया है।  नोडल अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर को निर्वाचन संबंधी प्रशासकीय कार्य एवं समन्वय, मतदान केन्द्र संबंधी कार्यवाही, मानदेय वितरण से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री आदित्य कर्वे निर्वाचन पर्यवेक्षक, श्री राजेन्द्र शर्मा सहायक ग्रेड-2, श्री दिनेश बैरागी सहायक ग्रेड-3, श्री राजेश शाही रिटर्निंग आफिसर 156-बुधनी, श्री आर.आर पाण्डे रिटर्निंग आफिसर 157-आष्टा, श्री आदित्य जैन रिटर्निंग आफिसर 155-इछावर, श्री वरुण अवस्थी रिटर्निंग आफिसर 159-सीहोर, श्री सुशील रेकवार नाजिर तहसील इछावर, श्री लईक उररहमान को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा जिला पेंशन अधिकारी एवं  श्री अमन पास्तोर जिला कोषालय अधिकारी सीहोर को व्यय मॉनिटरिंग से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री सुधीर खापरे सहायक यूनिट लेखाधिकारी पीआईयू यूनिट लो.नि.वि.सीहोर, श्री विजेन्द्र कुमार पुष्पद सहायक जिला पेंशन अधिकारी को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री गोविन्द सिंह यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर को रूट चार्ट एवं नक्शे संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री कमलसिंह परिहार सहायक ग्रेड-3 नगरपालिका सीहोर को नियुक्त किया गया है।   नोडल अधिकारी श्री राजेश रैकवार कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग सीहोर को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल व्यवस्था, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, लाईट, टेंट कुर्सी-टेबिल, बेरिकेटस आदि की व्यवस्था से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री एन.के.जैन अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि., श्री दीपक शर्मा सहायक यंत्री नगरपालिका परिषद सीहोर, श्री तोमर अनुविभागीय अधिकारी (वन), श्री नीरज श्रीवास्तव  मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण सीहोर को परिचय, प्रवेश पत्र व्यवस्था (समस्त विधानसभा क्षेत्र के लिये) संबधी कार्य सौंपे गये हैं जिनमें नोडल अधिकारी श्री कमलेश शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण सीहोर को नियुक्त किया गया है।  नोडल अधिकारी श्री अमन पास्तोर जिला कोषालय अधिकारी सीहोर को डाक मत पत्र मुद्रण व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण व्यवस्था संबंधी कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी सुश्री अनुराधा आचार्य सहा.पेंशन अधिकारी, श्री सुधीर खापरे सहायक लेखाधिकारी पीआईयू यूनिट लो.नि.वि., श्री विजयेन्द्र कुमार पुष्पद सहायक कोषालय अधिकारी को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री संजय प्राताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को वीडियोग्राफी प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री विनोद कुमार दीवान, परियोजना अधिकारी बुधनी, श्री गिरीश चौहान परियोजना अधिकारी नसरुल्लागंज, श्रीमती उत्तरा तिवारी परियोजना अधिकारी इछावर, श्री उमेश सिंह परियोजना अधिकारी दोराहा को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री रवि वर्मा डिप्टी कलेक्टर सीहोर को  एस.एम.एस. मॉनिटरिंग एवं जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान, वेलफेयर मेनेजमेंट से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री श्याम कुमार धुर्वे जिला रोजगार अधिकारी, श्री सूरज यादव प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन, सुश्री ममता दुबे कार्या.सहायक, श्री दिलीप जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर, श्री डी.एन.पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर, श्री नवल मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा, श्री धर्मेन्द्र यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुधनी, श्री जितेन्द्र धाकरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नसरुल्लागंज, श्री नीरज श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर को नियुक्त किया गया है।  श्री राजेश शाही रिटर्निंग आफिसर 156-बुधनी, श्री आर.आर पाण्डे रिटर्निंग आफिसर 157-आष्टा, श्री आदित्य जैन रिटर्निंग आफिसर 155-इछावर, श्री वरुण अवस्थी रिटर्निंग आफिसर 159-सीहोर को नाम निर्देशन से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकाम, कर्मचारी श्री अभिषेक शर्मा, तहसीलदार बुधनी, श्री अजय पटेल तहसीलदार आष्टा, श्री रघुवीर सिंह मरावी तहसीलदार इछावर, श्री सुधीर सिंह कुशवाहा तहसीलदार सीहोर को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री शैलेष शर्मा जिला खाद्य अधिकारी सीहोर को  पी.ओ.एल. व्यवस्था, भोजन व्यवस्था से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी कर्मचारी श्री अब्दुल शरीफ खान सहायक आपूर्ति अधिकारी सीहोर, श्री अशोक सत्यार्थी सहायक आपूर्ति अधिकारी नसरुल्लागंज, श्री राजीव वर्मा सहायक आपूर्ति अधिकारी आष्टा, सुश्री अल्पना गुप्ता सहायक आपूर्ति अधिकारी बुधनी, श्रीमती रेशमा भामोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इछावर, श्री राजेश तिवारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीहोर को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी जिला आबकारी अधिकारी सीहोर को  मद्य नियंत्रण दल से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी कर्मचारी श्री सी.के.साहू सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीहोर को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री संजय जोशी जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी सीहोर को कम्प्यूटरीकरण, संचार व्यवस्था, सारणीकरण से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी कर्मचारी श्री प्रबंधक जिला ई गवर्नेंस सीहोर, श्री संजय लक्केवार जिला योजना अधिकारी सीहोर को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क सीहोर को  प्रचार-प्रसार से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री रमेश कुमार तुली कलाकार सहायक छायाकार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती गायत्री राव डी.पी.एम.ओ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सुश्री उषा अवस्थी मीडिया अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री शैलेष घोड़ेश्वर आई.सी.डी सलाहकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री मोहम्मद जफर लेखापाल जिला ई गर्वर्नेस सोसायटी, श्री चन्द्र प्रकाश दुबे कार्यालय सहायक जिला ई गर्वर्नेस सोसायटी, श्री जितेन्द्र मालवीय कम्प्युटर ऑपरेटर कार्यालय मुख्य को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री धीरेन्द्र नाथ शुक्ला कार्यपालन यंत्री एम.पी.ई.बी. सीहोर को विद्युत व्यवस्था संबंधी कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री पंकज गंगेले उप यंत्री ई एण्ड एम पी.डब्ल्यू.डी को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री डॉ प्रभाकर तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर को  चिकित्सा संबंधी कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी डॉ एम.के.चंदेल कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया गया है। समस्त संबंधित अधिकारी सौंपे गये कार्य आयोग द्वारा प्राप्त नवीननतम निर्धारित दिशा निर्देशों का अध्ययन कर उनके अनुरुप समय सीमा में पूर्ण करेंगे तथा कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रति सप्ताह कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करायेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अक्टूबर

0
0
विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित प्रेस और राजनैतिक दलो को दी गई जानकारी

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की घोषणा जारी होते ही प्रेस को आमंत्रित कर निर्वाचन प्रक्रिया के लिए तिथिवार सम्पादित होने वाले कार्यो की जानकारी दी। तदोपरांत जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों को भी आदर्श आचरण संहिता एवं आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए बताया कि दो नवम्बर 2018 को गजट नोटिफिकेशन जारी होकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अंतिम तारीख नौ नवम्बर है। 12 नवम्बर को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जाएगी। उम्मीदवार अभ्यर्थिता से नाम वापसी 14 नवम्बर तक ले सकते है। 28 नवम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर को मतगणना। निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2018 तक सम्पन्न होगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य कलेक्टेªट परिसर में किया जाएगा। उन्होंने इस हेतु निर्धारित कक्षो, रिटर्निंग आफीसरो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिसका अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा है कि वे स्वंय पालन करें और दूसरों को अभिप्रेरित करें। श्री सिंह ने धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनावी प्रचार-प्रसार कदापि नही करने की सीख देते हुए आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए किए जा रहे प्रबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं आयोग की मंशानुसार उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में कुल 1319 मतदान केन्द्रों पर कुल नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे कुल मतदाताओं में पुरूष पांच लाख 12 हजार 103 तथा महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 54 हजार 807 के अलावा अन्य 14 मतदाता शामिल है। उन्होंने सोशल मीडिया का द्वेष भावना से उपयोग नही करने की सीख देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतु विभिन्न स्तरों पर मानिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 132 मतदान केन्द्रों पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी। उन्होंने एसएसटी, वीएसटी के तहत की गई कार्यवाही से अवगत कराया।  पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने बताया कि आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी करते ही जिले के तमाम लायसेंस शस्त्रधारियों को अपने शस्त्र थानो में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों पर सुरक्षा के मददेनजर किए जाने वाले चाकचैबंद प्रबंधों की जानकारी दी। श्री कपूर ने बल्नरेबिल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर तैनात किए जाने वाले पुलिस बल के अलावा मोबाइल यूनिट, सेक्टर आफीसर के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है किसी भी मतदाता को कोई भी भयभीत नही कर सकता है यदि कही ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सघन जांच पडताल के संबंध में भी जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी देेते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी शिकायते सीधे 1950 नम्बर पर डायल कर बता सकते है उन्होंने सी विजिल एप के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

मधुबनी : विशेष अभियान दिवस के अवसर पर स्टेशन पर जागरूकता शिविर का आयोजन

0
0
----निर्वाचन विभाग का लगेगा स्टाॅल, लोगों को किया जायेगा जागरूक
matdata-jagrukta-shivir-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06,अक्टूबर,, विषेष अभियान दिवस 07 अक्टूबर 2018 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथा युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक करने के उद्देष्य से स्टेषन परिसर में मतदाता जागरूकता षिविर का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी करेंगे। तथा वे आम नागरिकों के साथ-साथ रेलयात्रियों को भी विषेष अभियान दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने का आह्वान करेंगे विषेष अभियान दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय,मधुबनी द्वारा पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6,7,8,8(क) तथा अन्य निर्वाचन सामग्रियों के साथ मधुबनी रेलवे स्टेषन पर एक स्टाॅल भी लगाया जायेगा। इस स्टाॅल पर निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी ने बताया कि रेलवे के दैनिक यात्रियों तथा अन्य यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर यह स्टाॅल लगाया जा रहा है।


मधुबनी : टिंकू कसेरा ने पेंशनभोगी के शीघ्र पेंशन भुगतान की मांग की

0
0
tinku kasera
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 06 अक्तूबर, जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह जदयू के जिला कोषाध्यक्ष टिंकू कसेरा ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दे वर्षो से लंबित विभिन्न प्रकार के पेंसन धरियो के पेंसन का भुगतान अबिलम्ब करने की मांग की और कहा कि निश्चित रूप से इस मे कुछ कर्मियों की गलती का खमियाजा उन गरीबो को भुगतना पड़ रहा है जो कि इसी पर आश्रित है और बार बार प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने के बाद भी इनके पेंसन का भुगतान नही हो पा रहा हो जो कि काफी निंदनीय है  

शरद पवार 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

0
0
sharad-pawar-will-not-fight-election-2019
मुंबई, छह अक्टूबर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को यह जानकारी दी। पवार के पुणे लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लगाते हुए आव्हाड ने पत्रकारों को बताया कि पवार ने 2014 में ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुंबई-कुर्ला से राकांपा विधायक ने कहा, ‘‘पवार ने पार्टी से उनके नाम पर विचार नहीं करने को कहा क्योंकि वह प्रत्याशी नहीं बनेंगे। आज की बैठक में, पवार ने कहा कि वह (लोकसभा चुनाव की) दौड़ में नहीं है। किसी को भी उनका नाम प्रस्तावित नहीं करना चाहिए।’’  आव्हाड ने इस बात से भी इनकार किया कि राकांपा प्रमुख ने मवाल लोकसभा सीट से पार्थ पवार की उम्मीदवारी का विरोध किया है। पार्थ पवार वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे है। आव्हाड ने कहा, ‘‘प्रारंभिक चर्चा जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार पार्टी की राज्य इकाई के दफ्तर में राकांपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए पिछले दो दिन से बैठक कर रहे हैं। यह बैठक शनिवार सुबह शुरू हुई। उधर पार्टी सूत्रों ने बताया कि पवार ने औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, शिरूर, मवाल, नासिक, धुलेद समेत अन्य इलाकों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पवार ने पार्टी के संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की और पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि योग्यता के आधार पर टिकट दिया जाएगा। राकांपा सूत्रों ने बताया कि जब अंकुश काकडे ने कहा कि पवार को पुणे से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए तो राकांपा प्रमुख ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह 2014 में ऐलान कर चुके हैं कि वह फिर लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बैठक के बाद पार्टी नेता छगन भुजबल से पवार के 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि राकांपा प्रमुख ‘उच्च पद’ पर पहुंचे। एक अन्य घटनाक्रम में, महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख सुनील तटकरे ने संवाददातओं से कहा कि अगर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भास्कर जाधव रायगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो वह अपने कदम पीछे खींच लेंगे। राकांपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत में राज्य की आधी लोकसभा सीटें मांगी हैं। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं।

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

0
0
prithvi-2-launched
बालेश्वर (ओडिशा), छह अक्टूबर, सामरिक बल कमान ने स्वदेश विकसित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का शनिवार को ओडिशा में रात्रिकालीन सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल, जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है, का बालेश्वर के निकट चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के परीक्षण परिसर-3 में एक मोबाइल लांचर से परीक्षण किया गया। इससे पहले पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण इस वर्ष 21 फरवरी को चांदीपुर में आईटीआर से रात के समय में किया गया था। सूत्रों ने बताया कि यह मिसाइल 500 से एक हजार किलोग्राम तक की युद्ध सामग्री ले जाने में सक्षम है। 

पांच राज्यों में 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच होंगे विधानसभा चुनाव

0
0
ec-annopunce-5state-election
नई दिल्ली, छह अक्तूबर,चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को तथा राजस्थान एवं तेलंगाना में सात दिसंबर को मतदान कराये जायेंगे। सभी पांचों राज्यों में एक साथ 11 दिसंबर को मतगणना होगी।  चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी। रावत ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना में निर्धारित कार्यकाल से पहले विधानसभा भंग किये जाने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी थी। संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा भी मौजूद थे।  रावत ने बताया कि 119 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर पहले चरण में 12 नवम्बर को मतदान होगा। इसके लिए 16 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर होगी । इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 26 अक्तूबर तय की गयी है। दूसरे चरण में राज्य की शेष 72 सीटों के लिए अधिसूचना 26 अक्तूबर को जारी की जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि दो नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच तीन नवंबर और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि पांच नवंबर तय की गयी है। इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।  रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिये एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिये दो नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन की अंतिम तारीख नौ नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर और नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 14 नवंबर तय की गयी है।  उन्होंने बताया कि राजस्थान की 200 और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिये सात दिसंबर को मतदान होगा। इसके लिये 12 नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 19 नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच 20 नवंबर और नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 22 नवंबर तय की गयी है।  उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को, मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी को, राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी और मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 15 दिसंबर को समाप्त होगा।  उन्होंने बताया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले तीन नवंबर को कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों के लिये उपचुनाव भी कराया जायेगा। राज्य की शिमोगा, बेल्लारी और मांद्या लोकसभा सीट तथा रामनगरम एवं जामखांडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये नौ अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी। यहां नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर, नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्तूबर, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तय की गयी है। उपचुनाव के लिये मतगणना छह नवंबर को होगी।  6रावत ने बताया कि सभी पांच राज्यों में शतप्रतिशत वीवीपेट युक्त ईवीएम से मतदान कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहली बार मतदाता सहायता बूथ बनाये जायेंगे।  साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया से दूर करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले का अनुपालन करते हुये उम्मीदवारों द्वारा पेश किये जाने वाले हलफनामे की रूपरेखा में बदलाव किया गया है। इसमें प्रत्येक उम्मीदवार को लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी विभिन्न मीडिया माध्यमों से सार्वजनिक करने के पालन की जानकारी देनी होगी । उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन नियमों के उल्लंघन की शिकायत मोबाइल एप ‘सी विजिल’ के जरिये मतदाता कर सकेंगे। इससे पहले इस एप को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ बेंगलुरु विधानसभा सीट पर सफलता पूर्वक प्रयोग किया गया था। अब पहली बार इसका व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल किया जायेगा।

दंपति ने मानसिक रोगी अपनी बेटी की हत्या की

0
0
couple-killed-their-mentally-retired-daughter
श्रीवल्लीपुथुर (तमिलनाडु),छह अक्टूबर, वहाइकुलम के निकट एक दंपति ने अपनी नौ साल की मानसिक रोगी बेटी को खाने में कथित तौर पर जहर देकर मार डाला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।  बच्ची खाना खाने के बाद बेहोश हो गयी। इसके बाद पेशे से इंजीनियर दंपति ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों की सहायता से चार अक्टूबर को दंपति बच्ची को लेकर अस्पताल गए।  पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराने के बाद एक सरकारी अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद ही उसकी मां वहां से चली गई थी। पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि महिला की तलाश जारी है। 
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images