Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

दुष्कर्म के आरोपी आयकर अधिकारी को जमानत मिली

$
0
0
rape-taintained-officer-get-bail
मुंबई, छह अक्टूबर,बंबई उच्च न्यायालय ने नाबालिग घरेलू सहायिका से दुष्कर्म करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किये गए आयकर अधिकारी को जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति पी डी नाइक की एकल पीठ ने आयकर उपायुक्त वीरभद्रन विसलावठ (42) को शुक्रवार को जमानत दे दी। पीठ ने विसलावठ के वकील सुजय कांतावला की दलीलों पर गौर किया। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही उनसे पूछताछ कर चुकी है और वह मामले में जांच कर रहे अधिकारियों को सहयोग कर रहे हैं इसलिए पूछताछ के लिए आगे हिरासत की जरूरत नहीं है। हालांकि, पीठ ने विसलावठ को अगले आदेश तक हर महीने के पहले शनिवार को गमदेवी थाने में पेश होने और मामले में अदालती सुनवाई के दौरान हाजिर रहने का निर्देश दिया। विसलावठ को अपनी घरेलू सहायिका से दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न और जान से मार देने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और सात सितंबर से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। यह कथित घटना फरवरी 2017 में पेड्डर रोड पर स्थित उनके निवास पर हुई थी और पीड़िता की उम्र उस वक्त 16 साल थी।

कश्मीर घाटी में 300 आतंकवादी सक्रिय हैं : सेना

$
0
0
300-militaant-in-kashmir-army
श्रीनगर, छह अक्टूबर, थल सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। सेना के 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संवाददाताओं को बताया, “250 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। हमारी सेना सतर्क है और उन्हें रोकने के लिए तैयार है।'उन्होंने कहा कि सेना की पूरी कोशिश होगी कि वह आतंकवादियों को भारतीय सरजमीं में नहीं घुसने दें।  सेना के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं। 

धारा 377 : यौन रूझान को स्वतंत्र अभिव्यक्ति बताने के तर्क से असहमत : जेटली

$
0
0
jaitley-oppose-377
नई दिल्ली, छह अक्टूबर,वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को कहा कि सहमति से बने समलैंगिक संबंध को अपराध के दायरे से बाहर करने के उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के उस हिस्से से वह सहमत नहीं हैं जिसमें कहा गया है कि यौन रूझान स्वतंत्र अभिव्यक्ति का हिस्सा है। जेटली ने कहा कि उन्हें लगता है कि इससे स्कूल, छात्रावास, जेल या सेना के मोर्चे पर समलैंगिक या बाईसेक्सुअल गतिविधि के किसी भी स्वरूप को रोके जाने पर सवाल उठता है। उन्होंने व्यभिचार पर शीर्ष न्यायालय के फैसले के एक अंश पर भी असहमति जताते हुए कहा कि इससे देश की परिवार व्यवस्था पश्चिम की परिवार व्यवस्था में बदल जाएगी। सबरीमला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था चुनिंदा परंपरा पर नहीं हो सकती क्योंकि इसके कई तरह के सामाजिक परिणाम हो सकते हैं। एचटी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा समलैंगिक संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर करने का फैसला ठीक है लेकिन दिक्कत वहां है जब इन ऐतिहासिक फैसलों को लिखा जाता है। आप आगे बढ़कर इतिहास का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसलिए आप एक कदम आगे जाते हैं। उन्होंने कहा कि फैसले में अदालत के तर्क से वह पूरी तरह सहमत हैं कि यौन संबंध की गतिविधि संविधान के अनुच्छेद 21 का हिस्सा है जो कि जीवन का अधिकार और लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं होने चाहिए, इसकी गारंटी देता है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यौन संबंध की गतिविधि स्वतंत्र अभिव्यक्ति का हिस्सा है, इससे वह बिल्कुल असहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि मेरा मानना है कि यह हद से कुछ ज्यादा है और उसका परिणाम अपराध को दायरे से बाहर करने पर नहीं हो सकता। स्वतंत्र अभिव्यक्ति बिल्कुल अलग दायरा है, इसे संप्रभुता, सुरक्षा, सार्वजनिक आदेश की वजह से सीमित किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि हर दिन नये मौलिक अधिकार बनाने की प्रवृति है।’’ जेटली ने कहा, ‘‘इसलिए जब आप इसे मौलिक अधिकार में बदलते हैं और कहते हैं कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति है तब आप स्कूल छात्रावासों, जेल, सैन्य इकाई में समलैंगिक या बाईसेक्सुअल, यौन गतिविधि के किसी भी रूप को कैसे रोकते हैं। ’’  इस पर आगे और चर्चा की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह व्याख्या धारा 377 के मामले में फैसले के लिए जरूरी नहीं था ।

प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के बजाय जनता को अपनी चार पीढ़ियों का हिसाब दें राहुल : अमित शाह

$
0
0
rahu-answer-their-family-details-amit-shah
इंदौर, छह अक्टूबर, मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा का चुनावी शंखनाद करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश की सुरक्षा, घुसपैठियों की समस्या और किसानों की स्थिति जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर शनिवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी सरकार के कार्यों के बारे में सवाल करने के बजाय सत्ता के शीर्ष पर रहीं अपनी चार पीढ़ियों के काम-काज का हिसाब दें। शाह ने यहां दशहरा मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, "राहुल आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के गांव-गांव में घूमकर प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में क्या किया है? हमें आपको (कांग्रेस अध्यक्ष) जवाब देने की जरूरत नहीं है। लेकिन देश की जनता आपसे (कांग्रेस अध्यक्ष) आपकी चार पीढ़ियों का हिसाब मांग रही है।"  चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी। भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारें "वन रैंक, वन पेंशन योजना"लागू करने की सैनिकों की 40 साल पुरानी मांग पूरी नहीं कर सकी। लेकिन मोदी सरकार ने इस योजना को अमली जामा पहनाने हुए सैनिकों को 10,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। गुजरे अरसे में बड़े किसान आंदोलनों के गवाह रहे मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए शाह ने कृषकों के मुद्दे को भी छुआ।

उन्होंने कहा, "आपकी सरकारों (कांग्रेस नीत शासनकाल) ने अन्नदाताओं को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं दिया, जबकि वे पिछले 70 साल से इसकी मांग कर रहे थे। लेकिन मोदी सरकार ने रबी और खरीफ फसलों के लिये खेती की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर किसानों की यह मांग पूरी की।"भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति के लिये देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया। शाह ने कहा, "1990 के दशक में पाकिस्तान के भेजे आतंकवादी सरहद लांघकर जम्मू-कश्मीर में घुसते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। लेकिन मोदी ने हमारी सेना के रणबांकुरों को सरहद पार भेजा जिन्होंने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर हमारे जवानों की मौत का बदला लिया।"उन्होंने कहा, "राहुल ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री सैनिकों के खून की दलाली कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष को शहादत का मोल पता नहीं है। वरना वह इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करते।"भाजपा अध्यक्ष ने अपने कांग्रेसी समकक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल सर्जिकल स्ट्राइक की अहमियत देखने में इसलिये असमर्थ हैं, क्योंकि उनकी आंखों पर इतालवी चश्मा चढ़ा है।"शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के राज में घुसपैठ के लिये सरहदें खुली छोड़ देने के चलते देश में करोड़ों घुसपैठिये दाखिल हो गये और इन्हें देश से बाहर निकालने के लिये कदम नहीं उठाये गये।

उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) बनाकर 40 लाख घुसपैठियों को पहली नजर में चिन्हित किया। ऐसा किये जाते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सरीखे दल इस तरह हाय-तौबा मचाने लगे जैसे इनकी नानी मर गयी हो।"शाह ने मांग की कि राहुल मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में जनता से कांग्रेस के लिये वोट मांगने से पहले घुसपैठियों की समस्या पर अपना रुख स्पष्ट करें। उन्होंने आगामी चुनावों में मध्यप्रदेश और देश में भाजपा को दोबारा विजयी बनाने की मतदाताओं से अपील की और कहा, "हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम घुसपैठियों को चुन-चुन कर पूरे देश से बाहर निकालेंगे, क्योंकि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते और हमारे लिये देश की सुरक्षा सर्वोपरि है।"पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुखिया ममता बनर्जी पर घुसपैठियों के मामले में "गिरगिट की तरह रंग बदलने"का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "पहले ममता घुसपैठियों के खिलाफ आवाज उठाती थीं। लेकिन अब चूंकि घुसपैठिये उनकी पार्टी को वोट देते हैं. इसलिये वह कह रही हैं कि घुसपैठियों को देश में ही रहने दिया जाये।"

‘स्वच्छ भारत’ विफल, सच्चाई दबाने की कोशिश में मोदी सरकार : कांग्रेस

$
0
0
swachh-bharat-schemes-fail-congress
नई दिल्ली, छह अक्टूबर, कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को पूरी तरह विफल करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार विज्ञापनों के जरिए इस सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘कई अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों की भांति, मोदी जी ने यूपीए सरकार के ‘निर्मल भारत अभियान’ में थोड़ा फेरबदल किया और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की। चार साल में कार्यक्रम ठीक से ज़मीन पर भी न उतर पाया और मोदी जी के अन्य कार्यक्रमों की तरह स्वच्छ भारत अभियान भी पूरी तरह विफल हो गया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी पैसे का दुरूपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर शौचालयों का निर्माण किया गया, जबकि सच्चाई ये है कि अनेक स्थानों में पानी की कमी के कारण शौचालयों का इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है। इसका उल्लेख कैग ने भी अपनी रिपोर्ट में किया है। ग्रामीण विकास से संबंधित लोकसभा की समिति ने जुलाई 2018 की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है कि स्वच्छता से संबंधित आंकड़े सिर्फ ‘कागजी’ हैं और इनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है।‘‘ रमेश ने कहा, ‘‘ वर्ष 2016 -17 में स्वच्छता मिशन के लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने 14000 करोड़ रुपये की मांग की थी, जबकि आवंटित सिर्फ 9000 करोड़ रुपये ही हुए। इस पर जब मंत्रालय ने आपत्ति जताई तो राशि को बढाकर 10500 करोड़ रुपए कर दिया गया था, हालांकि वो भी निर्धारित जरूरत से काफी कम था। इसमें भी मई 2018 तक राज्यों द्वारा 9890 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च नहीं हुई।’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार विज्ञापनों के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान की सच्चाई को दबाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’ 

पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है वोट बैंक की राजनीति : मोदी

$
0
0
vote-bank-politics-destroy-system-modi
अजमेर, छह अक्टूबर, वोट बैंक की राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि ऐसी राजनीति केवल चुनावों तक सीमित नहीं रहती बल्कि पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है। मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले हिन्दू, मुस्लिम, अगड़े- पिछड़े, शहर-गांव जैसे मुद्दों को लेकर समाज को बांटते हैं और नौकरशाही में भी उसी आधार पर भेदभाव करते हैं जिससे शासन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है। हम लोग वोट बैंक की राजनीति में नहीं, ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास रखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया के लिये भले ही वे प्रधानमंत्री हों लेकिन भाजपा के लिये अब भी एक आम कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता के नाते पार्टी उन्हें जो भी काम सौंपेगी उसे जी जान लगाकर करेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग साठ साल तक सत्ता में विफल रहे वे विरोधी दल के रूप में भी विफल साबित हुए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बड़ी मुश्किल से साठ साल बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है, अब उन्हें (समाज को बांटने वालों को) यहां झांकने का मौका भी मत दीजिये। मोदी ने इस अवसर पर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोत्तरी के कारण किसानों की आय 62 हजार करोड़ रूपये बढने जा रही है और यह बढोत्तरी हमेशा के लिये होगी। उन्होंने कहा पूर्वी नहर परियोजना का तकनीकी अध्ययन किया जा रहा है और केन्द्र सरकार सारे पहलुओं का लेखा जोखा करने के बाद इस पर पूरी संवेदनशीलता के साथ फैसला करेगी। मोदी ने राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा सरकार आने की परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान ने इस परंपरा को बदलने का फैसला कर लिया है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय के उत्साह को देखते हुए कहा कि 'आप लोगों ने प्रदेश के भविष्य की रूपरेखा आज लिख दी है।'उन्होंने कहा कि हमारी दिशा सही है, नीति स्पष्ट है, हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता। हम जी जान से जुटते हैं। हमारे लिये 125 करोड ही हमारा परिवार है, उसी को लेकर आगे चल रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस को ऐसी राजनीति और ऐसी सोच पर शर्म आनी चाहिए।’’ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन पर अजमेर के कायड विश्राम स्थली में यह सभा रखी गयी थी। 

कावानाह अब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनने से महज एक कदम दूर

$
0
0
kavanaugh-will-be-the-us-cj
वाशिंगटन, छह अक्टूबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा उम्मीदवार ब्रेट कावानाह सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनने से महज एक कदम दूर हैं। सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी ने उनके नामांकन की पुष्टि के लिए पर्याप्त सीनेटरों का समर्थन हासिल कर लिया है।  रिपब्लिकन सीनेटर सुजैन कोलिन्स और डेमोक्रैट सीनेटर जो मंचिन 100 सदस्यीय सीनेट में कावानाह को समर्थन देने वाले 50वें और 51वें सीनेटर रहे। टाई की स्थिति में उप राष्ट्रपति माइक पेंस मतदान कर सकते हैं। इसको देखते हुए कावानाह का सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनना शुक्रवार रात लगभग तय हो गया।  इससे पहले कावानाह के नामांकन पर चर्चा को समाप्त करने के लिये सीनेट ने उनके नाम को 51-49 मतों से मंजूरी दी। एक रिपब्लिकन सांसद लीसा मुर्कोवस्की ने कावानाह के खिलाफ मतदान किया जबकि डेमोक्रैट सीनेटर जो मंचिन ने समर्थन में मतदान किया।  कावानाह के नाम की अंतिम पुष्टि के लिये शनिवार दोपहर मतदान होने की उम्मीद है। क्लोटर वोट के नतीजे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने खुशी जताई।  ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जज ब्रेट कावानाह के नामांकन को आगे बढ़ाने के लिये सीनेट के इसके पक्ष में मतदान करने से काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।’’ कोलिन्स के भाषण के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अपनी आस्था के लिये डटे रहने और सही चीज करने के लिये आपका आभार।’’ अगर कावानाह के नाम की पुष्टि हो जाती है तो आने वाले वर्षों में नौ न्यायाधीशों वाले सुप्रीम कोर्ट में कंजरवेटिव जजों का बहुमत हो जाएगा। सत्तारूढ़ रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच एक महीने से चल रही तकरार खत्म होने से ट्रंप और उनकी पार्टी को छह नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर बड़ी राजनीतिक जीत मिली है। 

गौरतलब है कि कावानाह पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उन पर सबसे पहले आरोप लगाने वाली प्रोफेसर क्रिस्टीन ब्लाजी फोर्ड ने सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष अपना मामला रखा था। बहरहाल, एफबीआई ने अपनी जांच में कावानाह को क्लीन चिट दे दी। कोलिन्स ने सीनेट में कावानाह को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘उनके नामांकन को लेकर उग्र, कटु लड़ाई के बावजूद मुझे उम्मीद है कि ब्रेट कावानाह उच्चतम न्यायालय में विभाजन को कम करेंगे ताकि जनता का भरोसा हमारी न्यायपालिका और हमारी सर्वोच्च अदालत में बहाल हो।’’  कावानाह का समर्थन करने वाले इकलौते डेमोक्रैट सीनेटर मंचिन ने कहा, ‘‘मैंने न्यायाधीश कावानाह को एक योग्य न्यायविद पाया जो संविधान का पालन करेंगे और अपने समक्ष आने वाले मुकदमों का कानूनी साक्ष्यों के आधार पर फैसला करेंगे।’’  अगर कावानाह के नाम पर मुहर लग जाती है तो वह न्यायाधीश एंथनी केनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने इस साल सेवानिवृत्ति की घोषणा की। इस बीच, कावानाह के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने यूएस कैपिटोल के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कावानाह के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों के चलते सीनेटरों से उनके नाम की पुष्टि ना करने का अनुरोध किया। इनमें से करीब 100 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ट्रंप ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि इन प्रदर्शनकारियों को पैसे दिए गए थे। उन्होंने इसके पीछे अरबपति जॉर्ज सोरोस का हाथ होने का आरोप लगाया।

भारत ने वेस्टइंडीज को तीन दिन में रौंदा, श्रृंखला में 1-0 से आगे

$
0
0
india-beat-west-indies-1st-test
राजकोट, छह अक्टूबर, भारतीय टीम ने घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए शनिवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को तीन दिन के भीतर पारी और 272 रन से रौंद दिया। यह भारत की वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत है। भारत ने दबदबा बनाते हुए पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन पर घोषित की थी जिसके बाद उसने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को तीसरे दिन दो बार समेट दिया जिससे दो मैचों की श्रृंखला में उसने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।  वेस्टइंडीज की टीम लंच से पहले पहली पारी में 48 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी थी और उम्मीद के अनुरूप उसे फालो आन मिला। लेकिन उसके खिलाड़ी दूसरी पारी में भी बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर सके और फिर अंतिम सत्र में पूरी टीम 50.5 ओवर में 196 रन पर आल आउट हो गयी।  रविचंद्रन अश्विन (पहली पारी में 37 रन देकर चार विकेट) ने सुबह के सत्र में शानदार गेंदबाजी की लेकिन दूसरी पारी में कुलदीप यादव (57 रन देकर पांच विकेट) ने विपक्षी बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं दिया। इस तरह कुलदीप ने टेस्ट में पहली बार पांच विकेट भी अपने नाम किये।  दूसरा और अंतिम टेस्ट हैदराबाद में 12 से 16 अक्टूबर तक खेला जायेगा। राजकोट में लचर प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज टीम को अब अपने खेल में सुधार करना होगा। कप्तान जेसन होल्डर और तेज गेंदबाज केमार रोच की अनुपस्थिति से भी उनकी परेशानी बढ़ गयी है।  भारत के लिये यह मुकाबला पृथ्वी साव के टेस्ट पटल पर शानदार उदय के लिये याद रखा जायेगा जिन्होंने पदार्पण मुकाबले में शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया और टेस्ट में ऐसा करने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी बने। उनके अलावा इस टेस्ट में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी शतकवीर रहे।  शनिवार को चाय के सत्र तक स्पष्ट हो गया था कि खेल तीन दिन के अंदर ही खत्म हो जायेगा क्योंकि कुलदीप के पांच विकेट से वेस्टइंडीज ने 185 रन में आठ विकेट खो दिये थे।  दूसरी पारी में कीरान पावेल को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका जिन्होंने 93 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 83 रन बनाये।  सुबह के सत्र में आर अश्विन का दबदबा था जबकि दूसरे सत्र में कुलदीप ने कहर बरपाया। कैरेबियाई बल्लेबाजों को गैर जिम्मेदाराना शाट्स खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा।  कुलदीप ने शाइ होप को पहला शिकार बनाया जिसके बाद शिमरोन हेटमायेर अपना विकेट गंवा बैठे। सुनील अंबरीश भी उनकी गेंद पर आउट हुए। इससे पहले अश्विन के शानदार स्पैल की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रन पर समेटकर फालोआन खेलने के लिये मजबूर कर दिया । अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 94 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम ने बाकी विकेट एक घंटे और 10 मिनट के भीतर गंवा दिये। रोस्टन चेस (53) और कीमो पाल (47) ने 73 रन की साझेदारी की। अश्विन ने 11 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये । कैरेबियाई पारी 48 ओवर में सिमट गई।  भारत ने कुलदीप और मोहम्मद शमी के रूप में स्पिन और तेज आक्रमण एक साथ उतारा। चेस और पाल को हालांकि यादव को खेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। पाल ने उन्हें दो चौके भी लगाये। उमेश यादव ने पाल को पवेलियन भेजा जो पुल शाट खेलने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच दे बैठे। इसके बाद अश्विन ने चेस को आउट किया। दसवें और 11वें नंबर के बल्लेबाज भी अश्विन की फिरकी का शिकार हुए। 

कटौती के बाद पट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़े

$
0
0

petrol-diesel-price-again-increased
नयी दिल्ली सात अक्टूबर, पेट्रोल, डीजल के दाम में एक बार फिर वृद्धि का रुख बना है। इन दोनों ईंधनों के दाम एक बार फिर से तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गये हैं। उत्पाद शुल्क कटौती तथा सरकारी तेल कंपनियों की एक रुपये सब्सिडी दिये जाने के बाद ईंधन के दाम में यह बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कटौती के बाद दो दिन में पेट्रोल 32 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल का दाम 58 पैसे चढ़ गया। पेट्रोल, डीजल कीमतों में चार अक्टूबर को न्यूनतम 2.50 रुपये की कटौती की गई। केन्द्र सरकार ने जहां उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल पर एक रुपये लीटर सब्सिडी दी है। भाजपा शासित राज्यों में कटौती ज्यादा हुई क्योंकि इन राज्यों में स्थानीय कर या वैट में भी ढाई रुपये कटौती हुई है। यानी इन राज्यों में दाम पांच रुपये घटे हैं।  इस कटौती के अगले दिन से ही कीमतों में वृद्धि होने लगी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में शनिवार को 18 पैसे तथा रविवार सात अक्टूबर को 14 पैसे लीटर की वृद्धि हुई है। कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.50 रुपये प्रति लीटर रह गया था। वहीं रविवार को यह यह 81.82 रुपये लीटर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, डीजल की कीमत में छह अक्टूबर और सात अक्टूबर को 29-29 पैसे बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल के दाम 73.53 रुपये लीटर हो गये, जो पांच अक्टूबर को 72.85 रुपये लीटर पर थे। 


दिल्ली में ईंधन पर वैट कटौती नहीं की गयी है। इसके बावजूद सभी महानगरों की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल सस्ता है। मुंबई में वैट में कटौती के बावजूद पेट्रोल की कीमत सर्वाधिक है। उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपये लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे। डीजल का दाम भी दिल्ली में 75.45 रुपये तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये। बाद में दाम में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.50 रुपये लीटर तथा मुंबई में 86.97 रुपये लीटर पर आ गया। वहीं पांच अक्टूबर को डीजल दिल्ली में 72.95 तथा मुंबई में 77.45 रुपये लीटर पर आ गया। निजी क्षेत्र की नयारा एनर्जी (पूर्व में एस्सार आयल) ने भी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की तर्ज पर ईंधन में एक रुपये लीटर की कटौती की है।

अवैध रूप से भारत में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की नये सिरे से पहचान होगी

$
0
0

illegal-rohingya-refugees-to-be-identified-fresh
नई दिल्ली सात अक्टूबर, म्यामां सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की पहचान की पुष्टि के लिये अब सभी राज्य सरकारों से, शरणार्थियों की मूल भाषा के आधार पर नये सिरे से आंकड़े जुटाने को कहा है। इससे पहले, अक्टूबर 2017 के सिर्फ अंग्रेजी भाषा वाले प्रारूप के आधार पर अवैध शरणार्थियों की पहचान की गयी थी। इसके लिये भारत में म्यामां दूतावास ने, अवैध शरणार्थियों की स्थानीय भाषा की जानकारी के आधार पर पहचान सुनिश्चित करने के लिये, दो भाषाओं वाले फार्म का प्रारूप केन्द्र सरकार को मुहैया कराया है। अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों की मौजूदगी वाले राज्यों को गृह मंत्रालय ने गत 20 सितंबर को भेजे द्विभाषी फॉर्म के आधार पर इन शरणार्थियों की पहचान संबंधी सभी आंकड़े (बायोग्राफिक डाटा) जुटाने को कहा है। इससे जुड़े प्रपत्र में मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन शरणार्थियों की म्यामां वापसी सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकारों द्वारा जुटाये गये पहचान संबंधी आंकड़े केन्द्रीय एजेंसियों की ओर से दिए गए आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे हैं। इसके मद्देनजर म्यामां सरकार ने भी इन आंकड़ों के आधार पर वापसी के लिये चिन्हित किये गये शरणार्थियों की पहचान की पुष्टि नहीं होने के कारण उनकी स्थानीय भाषा के आधार पर बायोग्राफिक डाटा जुटाने का अनुरोध किया है जिससे इनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। 


चार पृष्ठ वाले नये फार्म में शरणार्थियों के मौजूदा निवास स्थान की पूरी जानकारी के अलावा संबद्ध इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति का भी उल्लेख करने को कहा गया है। इसके अनुसार, शरणार्थी यदि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहा है तो गांव के सरपंच, मुखिया या फिर किसी प्रभावशाली व्यक्ति का नाम भी फार्म में देना होगा। जबकि शहरी क्षेत्र में रह रहे शरणार्थी के फार्म में वार्ड कमिश्नर अथवा पार्षद का नाम देना जरुरी कर दिया गया है। साथ ही अवैध रूप से रह रहे शरणार्थी के पास उपलब्ध सभी सरकारी दस्तावेजों की जानकारी भी देनी होगी। फार्म में शरणार्थी के पास मौजूद म्यामां सरकार के दस्तावेज़ों के अलावा, म्यामां में उसकी जाति, भारत में यदि उनके कोई संबंधी हैं तो उसकी जानकारी और शारीरिक बनावट के अलावा उस एजेंट का भी जिक्र करना होगा जिसके माध्यम से वह भारत पहुंचा था। सरकार, अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों के बारे में राज्यों से जुटाये गये बायोग्राफिक आंकड़ों को म्यामां सरकार के साथ साझा करेगी। इसके आधार पर इनकी नागरिकता की पुष्टि की जा सकेगी। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में लगभग 40 हजार रोहिंग्या शरणार्थी अवैध रूप से रह रहे हैं। इन्हें वापस म्यांमा भेजने के उद्देश्य से इनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिये यह कवायद पिछले साल शुरु की गयी थी।

कश्मीर हमारा है, कोई भी ताकत छीन नहीं सकती : राजनाथ

$
0
0
no-one-can-take-kashmir-from-us-says-rajnath
लखनऊ 7 अक्टूबर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां कहा कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत इसे हमसे छीन नहीं सकती। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की एक विशिष्ट इकाई, रैपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंत्री ने कहा, "कश्मीर हमारा है, हमारा था और हमारा रहेगा। दुनिया की कोई भी ताकत इसे हमसे छीन नहीं सकती।" आरएएफ दंगों, कानून-व्यवस्था के मामलों और साथ ही राहत एवं बचाव अभियानों में अपनी भूमिका निभाता है। सिंह ने कश्मीरी लोगों और आतंकवादियों से निपटने के दौरान संतुलन बनाने के प्रयास के लिए सीआरपीएफ की सराहना की। उन्होंने कहा, "यदि कुछ कश्मीरी युवा कुछ ऐसी हरकते करते हैं, जिसे उन्हें नहीं करना चाहिए, तो इसलिए क्योंकि उन्हें(युवाओं) कुछ लोग उकसाते हैं। आप उन्हें सही तरीके से संभालते हैं, क्योंकि आप महसूस करते हैं कि वे हमारे देश के हैं।" सिंह ने कहा, "लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो, दुनिया की कोई भी ताकत आपको उसे विफल बनाने से नहीं रोक सकती।" मंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है और सुरक्षा बल आतंकवादियों को माकूल जवाब दे रहे हैं।

बेगूसराय : दुर्गा पूजा एवं संगठन विस्तारीकरण पर विहिप व बजरंगदल की विचार गोष्ठी

$
0
0
vhp-bajrang-dal-meeting-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)विश्व हिन्दू परिषद की शाखा बजरंगदल नावकोठी प्रखण्ड की बैठक अभी विष्णुपुर पंचायत में सम्पन्न हुई।बैठक में दुर्गा पूजा में सेवा प्रकल्प चलाने,गौ रक्षा, 6 दिसंबर को नगर शोभायात्रा में आने,संगठन विस्तार,इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज,ज़िला मंत्री विकास भारती,प्रखण्ड संयोजक गगन,अजय कुमार, रायुवा के सुमित सिंह, के अलावा दर्जनों लोग मौजुद रहे। बैठक में बजरंग दल विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज और जिला मंत्री विकास भारती ने कहा कि देश में आज विषम परिस्थिति में हिंदू समाज के लिए अपना संगठन काम कर रहा है।नित्य दिन लव जिहाद गौ माता की हत्या जैसे विकृत हिंदू विरोधी कार्य हो रहे हैं जिसे रोकने का दायित्व हम सबों का है।कार्यकर्ताओं से 6 दिसंबर की शोभा यात्रा को भव्य बनाने का आग्रह किया और सूचित किया कि दुर्गा अष्टमी में विहिप की युवतियों के आयाम दुर्गा वाहिनी के द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम होगा।

पूर्णिया : आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है गढ़बनैली का दुर्गा मंदिर स्थान

$
0
0
gadhbanaili-durga-mandir-purnia
पूर्णिया : शक्ति पूजा के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध गढ़बनैली का ऐतिहासिक माता दुर्गा मंदिर 18 वीं शताब्दी से भक्तजनों के लिए श्रद्धा एवं आस्था का प्रतीक बना हुआ है। इस ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से इस दरबार में माता से फरियाद करते हैं माता उन भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूरा करती हैं। मंदिर का इतिहास कुछ ऐसा है कि जब बनैली स्टेट के राजा कलानंद सिंह के पुत्र राजा कुमार रामानंद सिंह को शिकार करने के दौरान गढ़बनैली का यह मनोरम स्थल काफी भा गया था। राजा कुमार रामानंद सिंह की प्रसिद्धि के साथ साथ गढ़बनैली स्थित माता दुर्गा मंदिर की प्रसिद्धि भी पड़ोसी देश नेपाल सहित पूरे कोशी क्षेत्र में थी। विराट राजा के घराने से भी राजा कुमार रामानंद सिंह के आमंत्रण पर गढ़बनैली मेला घूमने आया करते थे। वर्ष 1920 में राजा कुमार रामानंद सिंह ने दुर्गा मंदिर में भक्तों की उमड़ती भीड़ एवं माता के अटूट श्रद्धा एवं विश्वास को देख दुर्गा मंदिर का भव्य निर्माण कराया था। उसी साल से दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला लगना शुरू हुआ था। यहां काफी दूर से लोग माता दर्शन को आते थे।

...इतिहास के पन्नों में ही सिमट कर रह गया है गढ़बनैली का दशहरा मेला : 
गढ़बनैली दशहरा मेला ने जो भी शोहरत हासिल की थी वह कालांतर में इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह गई। आज जिस मेला की कल्पना से लोग रोमांचित हो जाते हैं। खास अंदाज में यह मेला बिहार में अपना वजूद रखता था। लेकिन परिस्थिति एवं जमाने की हवा ने इसे लोगों से काफी दूर कर दिया। गढ़बनैली दशहरा मेले की शुरुआत 1920 में स्व राजा कुमार राजा रामानंद सिंह के द्वारा की गई थी। पूजा एवं मेला के शौकीन राजा साहब के द्वारा दुर्गा मंदिर का निर्माण एवं मेला साथ साथ लगाए गए। पूजा विशेष अनुष्ठान तांत्रिक विधि से किया गया तथा उसी समय में राजा ने इस विधि के अनुरूप बलि प्रथा का भी व्रत लिया। जो आज भी चल रहा है। पूजा का स्वरूप मेला से जोड़ा गया। जिससे सिद्धपीठ के रूप में काफी प्रसिद्ध मिली और दूरदराज में इस पीठ के मनोकामना सिद्धि होने की बात फैलाई गई। लोग अपनी मनोकामना प्राप्ति के साथ साथ मेले का आनंद लेने गढ़बनैली पहुंचने लगे। पड़ोसी देश नेपाल के लोग काफी संख्या में पहुंचते थे। हिंदू राष्ट्रों में इनकी चर्चा काफी होती थी। कहा जाता है कि राजा साहब ने दुर्गा सप्त ग्रंथ बनवाने के लिए 1920 में अपने निजी स्तर पर प्रसिद्ध व्याकरण आचार्य संस्कृत आचार्य साहित्य आचार्य को बुलाया था। गढ़बनैली दशहरा मेला की याद लोग भुला नहीं पा रहे हैं क्योंकि लोगों को जरूरत के सामान एक ही जगह मिल जाया करती थी। स्व राजा कुमार रामानंद सिंह के द्वारा लगाए गए मेले की प्रसिद्ध को देखते हुए विश्वविख्यात साहित्यकार शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु ने गढ़बनैली मेला पर कहानी लिखी और इसी पर आधारित बनी तीसरी कसम फिल्म व उसके गीत मारे गए गुलफाम को काफी प्रसिद्ध मिली।

पूर्णिया : सुरक्षा, अखंडता व सामाजिक समरसता के लिए जरूरी NRC : किशोर कुमार मुन्ना

$
0
0
- देश में लगातार हो रहे घुसपैठ पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे सामाजिक ताना बाना बिखरने के कगार पर है- इसका जीता जागता प्रमाण पश्चिम बंगाल व असम में देखने को मिल रहा है और अब बारी बिहार की है
nrc-required-munna
पूर्णिया : असम में एनआरसी मसलन राष्ट्रीय नागरिक पंजी कानून लागू हाेने के बाद जहां एक तबके के द्वारा विरोध किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बिहार प्रदेश में भी एनआरसी को लागू करने की मुहिम शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शहर के श्रीराम गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी में प्रेसवार्ता का आयोजन बिहार बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संयोजक व पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना द्वारा किया गया। उन्होंने देश में लगातार हो रहे घुसपैठ पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे सामाजिक ताना बाना बिखरने के कगार पर है। इसका जीता जागता प्रमाण पश्चिम बंगाल व असम में देखने को मिल रहा है और अब बारी बिहार की है। जहां की सामाजिक समरसता खतरे में है और इंडो नेपाल बॉर्डर के रास्ते लगातार हो रहे घुसपैठ से यहां की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। यही नहीं अवैध कार्यों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है और लगातार सूबे के कई हिस्सों से आग्नेयास्त्र जहां बरामद किए जा रहे हैं वहीं एंटी नेशनल गतिविधियों को भी अंजाम दिया जा रहा है। 

...24 अक्टूबर से फूंका जाएगा बिगुल : 
देश की अखंडता व एकता को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार से पूरे देश में एनआरसी को लागू करने की अपील की जाएगी। इस संबंध में किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि 24 अक्टूबर से जिला मुख्यालय समेत सभी हिस्सों में बिहार बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ताकि ससमय इसे लागू किया जा सके। वहीं राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि 1951 में ही देश में एनआरसी लागू किया गया था लेकिन राजनीतिक कारणों से इसे अबतक पूरे देश में लागू नहीं किया गया और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस दिशा में पहल की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सरकार पूर्व में 1.5 करोड़ लोगों को अपना नागरिक नहीं मानती है और येन केन प्रकारेण ऐसे लोग हमारे देश में घुसपैठ कर रहे हैं और यहां की संरचना बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि देश एनआरसी को लागू करने के लिए मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत लोगों को भी आगे आने की जरूरत है ताकि सामुुहिक रूप से इसे लागू किए जाने में मदद मिल सके। 

...देशहित में है यह फैसला : 
असम में एनआरसी लागू होने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि देश में बांग्लादेशी व रोहिंग्या के आने से सामाजिक समरसता बिगड़ने के कगार पर है। ऐसे घुसपैठिये अवैध तरीके से हथियारों की तस्करी, जाली नोट, नशीले पदार्थों की तस्करी, जनसंख्या असंतुलन, अनैतिक गतिविधियों, श्रद्धा के केंद्र पर हमला समेत ऐसी कई अन्य गतिविधियों में शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 36 संदिग्ध आतंकियों की सूची एंटी टेररिस्ट सेल को सौंपी गई है। जो किसी भी वक्त देश के किसी भी हिस्से को दहला सकते हैं। हाल ही में मुंगेर जिले में मो इमरान, मो शमशेर, इमरान की बहन रिजवान और हजारीबाग से तौफिक आलम की निशानदेही पर सूबाई पुलिस ने 20 एके 47 राइफल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिसे आतंकी कनेक्शन मानकर एनआईए ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि देश के नौकरशाह भी ऐसे लोगों को पनाह देने में अहम भूमिका निभाते हैं और गलत तरीके से आधार, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र समेत कई अन्य दस्तावेज मुहैया करा देते हैं। जिसके बाद ऐसे घुसपैठिये खुद को भारतीय होने का दावा करते हैं। वहीं संत मुरारी दास ने केंद्र सरकार से पूरे देश में एनआरसी को लागू करने की मांग की है। ताकि देश की अखंडता, सुरक्षा व सामाजिक समरसता पर कोई ठेस न पहुंचे। 

दुमका : SHG ग्रुप की महिलाओं द्वारा निर्मित बासुकी अगरबत्ती की अपनी एक अलग पहचानः डीसी

$
0
0
dumka-dc
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2018 तक इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी कांग्रेस 2018 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न संस्थाओं द्वारा किये गए नवोन्मेषी कार्यों की लगभग 2000 प्रतिभागियों द्वारा 86 स्टॉल लगाए गए थे। लगभग 13 देश के लोगों के द्वारा यहाँ स्टॉल लगाया गया था। झारखण्ड तथा दुमका से दुमका की महिलाओं द्वारा निर्मित बासुकी अगरबत्ती की भी प्रदर्शनी इस दौरान लगायी गयी थी। महिलाएं प्रदर्शनी के लिए 500 पैकेट अगरबत्ती ले गयी र्थी जिसे विभिन्न देशों से आये लोगों द्वारा खरीदारी की गयी। इस दौरान बासुकी अगरबत्ती निर्माण की पूरी प्रक्रिया से भी लोगों को अवगत कराया गया। सभी लोगों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की खूब प्रशंसा की तथा बड़ी संख्या में लोगों ने अपना घर का पता भी दिया और अगरबत्ती डाक से माध्यम से भेजने को कहा। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित बासुकी अगरबत्ती पूरे बाजार में अपनी एक अलग पहचान रखता है। श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में बासुकिनाथ धाम आये श्रद्धालुओं ने इसकी खरीदारी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में बासुकी अगरबत्ती की प्रदर्शनी लगाने से बासुकी अगरबत्ती की पहचान अन्य राज्यों में भी बनेगी साथ ही इससे महिलाएं आर्थिक रूप से और भी सशक्त होगीं।

दुमका : शगुन सुतम केन्द्रों के माध्यम से महिलाएँ आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर

$
0
0
women-empoerman-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  बाली फुटवेयर, बासुकी अगरबत्ती, मयूराक्षी सिल्क के बाद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलम्बी व सशक्त बनाने का जिला प्रशासन का एक और अनुठा प्रयास है शगुन सुतम्। शगुन सुतम  के माध्यम से आजिविका सखी मंडल की महिलायें स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए पोषाक तैयार करेंगी। बाबूपुर गांव (हरिपुर पंचायत) में महिलाओं को पोषाक तैयार करने व सिलाई प्रषिक्षण का कार्य शगुन सुतम केन्द्र के माध्यम से दिया जाएगा।  प्रथम चरण में 2 शगुन सुतम् केन्द्र भैरवपुर (जामा) नारगंज (काठीकुण्ड) में जल्द खोला जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत शुरुआती दौर में महिलायें स्कूलों के लिए पोषाक तैयार करेंगी।  महिलाओं के द्वारा बाजार के लिए भी कपड़े तैयार किये जायेंगे। शुरूआती दौर में 30 महिलाओं को पोषाक निर्माण व सिलाई कार्यों में निपुण किया जा रहा है। वस्त्र निर्माण की सभी प्रक्रियाओं यथा स्टिचिंग, प्रेसिंग, बटनिंग, फोल्डिंग, आयरनिंग, पैकेजिंग की पूरी जानकारी उन्हें दी जा रही है। इस केन्द्र में बिजली आधारित मशीनों से ट्रेनिंग दी जा रही है। आधुनिक एम्ब्रोडरी मशीन, बटन लगाने की ऑटोमेटिक मशीन व कपड़ा प्रेस हेतु स्टीम आयरन भी लगाया गया। ज्ञात हो, शगुन सुतम् का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने बासुकिनाथ में श्रावणी मेला 2018 के उद्घाटन समारोह के दौरान किया था। दुमका प्रखंड के बाबुपुर गांव में दुमका डीसी मुकेश कुमार ने शगुन सुतम केन्द्र की विधिवत शुरुआत की। बाबूपुर की महिलायें सकारात्मक सोच, उत्साह व  उर्जा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इतना ही नहीं खुद को वे सक्षम व आत्मनिर्भर भी बना रही है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 अक्टूबर

$
0
0
ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के सभी होटल, लाॅज, सराॅय, धर्मशाला के मालिको एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि उनके संस्थानों में ठहरने वालो की दैनिक जानकारी संबंधित थाना एवं निकटतम कार्यपालिका दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें। जिला मजिस्टेªट श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों में आसामाजिक तत्व जिले में घुसपैठ कर सकते है जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है को ध्यानगत रखते हुए आदेश जारी किया है जो जिले में 13 दिसम्बर तक प्रभावशील होगा। ततसंबंधी कार्यवाही संबंधितों को हर रोज आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी। 
समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तियाँ निलंबित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को ध्यानगत रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा आम मतदाता अपने मतों का प्रयोग निर्भीकता एवं स्वतंत्रता से कर सकें इस हेतु शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला मजिस्टेªट श्री सिंह ने जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को प्रदत्त शस्त्र अनुज्ञप्तियाँ तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 13 दिसम्बर तक प्रभावशील रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मय आग्नेय शस्त्र संबंधित पुलिस थाना में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश कानून एवं व्यवस्था के कार्य में लगे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, कार्यपालिका दण्डाधिकारियों एवं अन्य लोक सेवाओं को छूट दी गई है। 

लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता गठित 

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की  घोषणा होने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशेलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले की पांचो विधानसभाओं में मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता (दल) गठित करने के आदेश जारी कर दिए है।  विधानसभाओं के अंतर्गत शासकीय परिसम्पत्ति का उपयोग किसी भी प्रकार के चुनावी प्रचार-प्रसार के रूप में उपयोग नही किया जा सकता है। निजी सम्पत्ति के स्वामियों की लिखित अनुमति के उपरांत ही उनकी सम्पत्ति का उपयोग चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए किया जा सकता है यदि किसी निजी सम्पत्ति के स्वामी द्वारा संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है तो लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निजी सम्पत्ति को विलोपित होनेे से बचाने की कार्यवाही करेगा और संबंधित के खिलाफ विधिवत जांच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेंगे। थाना प्रभारी लोक सम्पत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्ध करेंगे और साप्ताहिक प्रतिवेदन अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

मुद्रण एवं प्रकाशन की जानकारी देना अनिवार्य

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के निर्वाचन की घोषणा उपरांत जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई हैै। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन पम्पलेटो, पोस्टरों आदि के मुद्रण एवं प्रकाशन को प्रतिबंधित करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 27 क के उपबंधों द्वारा विनिमित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा जिले में स्थित समस्त मुद्रणालय एवं उनके स्वामियों तथा प्रशासको को आदेश प्रसारित किए है कि किसी भी पम्पलेट या पोस्टर मुद्रण, मुद्रित सामग्री पर मुद्रक तथा प्रशासक के नाम व पते का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाए। यह भी कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन पम्पलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण नही करेंगे और ना ही मुद्रित करवाएंगे जब तक की प्रशासक की पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्तांक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो उनके द्वारा सत्यापित होना जरूरी है।  अनुबंध क में प्रशासक से घोषणा प्राप्ति कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेेजी जाएगी अनुबंध ख में मुद्रित सामग्री तथा घोषणा के साथ प्रिन्टर कागजातों की प्रतियांे की संख्या मुद्रण के लिए वसूल की गई कीमत का ब्यौरा देना होगा। उक्त आदेशों का कढाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रिन्टिग प्रेसो को जारी किए गए है यदि कही त्रुटि पाई जाती है तो राज्य के संगत कानूनो के तहत प्रिन्टिग प्रेस के लायसेंसो का प्रतिसंहरण भी हो सकता है।

लायजिंग आफीसर नियुक्त

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के दौरान आने वाले प्रेक्षको के लिए लायजिंग आफीसर नियुक्ति के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी किए जा चुके है।  सम्पूर्ण जिले के लिए नियुक्त होने वाले केन्द्रीय जागरूकता प्रेक्षक हेतु लायजिंग आफीसर वन मण्डलाधिकारी श्री एससी गुप्ता को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के लिए लायजिंग आफीसर सम्राट अशोक सागर संभाग दो के कार्यपालन यंत्री श्री जेआर प्रसाद को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के लिए नियुक्त होने वाले प्रेक्षक हेतु लायजिंग आफीसर पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) हेतु लायजिंग आफीसर मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, पीआईयू-2 के महाप्रबंधक श्री पीके गुप्ता को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज हेतु सम्राट अशोक सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री मजहर खाॅन को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए नियुक्त होने वाले प्रेक्षक के लिए लायजिंग आफीसर आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री शरद तंतुबाय को दायित्व सौंपा गया है। सम्पूर्ण जिले के लिए अभ्यर्थी व्यय लेखा मानिटरिंग (व्यय प्रेक्षक) हेतु लायजिंग आफीसर पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक श्री एससीएल वर्मा को, तथा राष्ट्ररीय राजमार्ग के कार्यपालन यंत्री श्री कुलदीप सिंह को रिजर्व लायजिंग आफीसर के रूप में रखा गया है।  पे्रक्षकों की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एडी डंगवाल को तथा विदिशा जनपद पंचायत के सहायक ग्रेड-दो श्री भारत भूषण शर्मा को अधिकृत किया गया है।

जनसभा एवं जुलूसों के प्रवेश पर रोक

विदिशा जिले के क्षेत्रातर्गत विधानसभा निर्वाचन 2018 की प्रक्रिया अवधि में कानून व्यवस्था बनाए रखने आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्टेªट श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराओ का उपयोग करते हुए छह अक्टूबर से 13 दिसम्बर तक की अवधि के लिए कलेक्टेªट परिसर तथा जिले की सभी पांचो विधानसभा क्षेत्रो के सम्पूर्ण उपखण्ड, तहसील कार्यालय के परिसरों में जनसभा एवं जुलूसो के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 13 दिसम्बर तक प्रभावशील होंगे। 

विश्राम गृह अधिग्रहित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने पर विदिशा स्थित सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्था, एसएसएल जैन काॅलेज, वन विभाग के अधीन विश्राम गृह अन्य आदेश होने तक के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय की बिना अनुमति के उक्त अधिग्रहित विश्राम गृहो का आवंटन नही किया जाए। 

हेलीकाॅप्टर उतरने की जानकारी देने के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2018 की घोषणा हो जाने के उपरांत प्रशासनिक स्तर पर राजनैतिक गतिविधियों एवं मंत्रियों आदि के भ्रमण के दौरान हेलीकाॅप्टर आदि के उपयोग संबंधी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप संकलित की जानी है। कलेक्टर श्री सिंह ने ततसंबंध में आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को उनके अनुविभाग क्षेत्र में किसी भी प्रायवेट, शासकीय हेलीकाप्टर के उपयोग की विस्तृत जानकारी संज्ञान में आती है तो निर्धारित प्रारूप में पूर्ण जानकारी संकलित कर अनुविभाग स्तर पर उतरने वाले हेलीकाप्टरों की जानकारी चैबीस घंटे के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। शासकीय हेलीपैड पर यदि हेलीकाप्टर लेड करते है तो नियमानुसार लेडिंग/सुरक्षा चार्ज की निर्धारित राशि जमा कराई जाए। राशि की जानकारी पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री से प्राप्त की जा सकती है।

डीजल-पेट्रोल का रिजर्व स्टाॅक रखने के आदेश जारी

कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2018 प्रक्रिया को ध्यानगत रखते हुए डीजल, पेट्रोल पम्प का स्टाॅक रिजर्व में रखने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि जिले में संचालित समस्त डीजल, पेट्रोल पम्प अनुज्ञप्तिधारी अपने डीजल, पेट्रोल पर डेड स्टाॅक के अतिरिक्त तीन हजार लीटर डीजल एवं एक हजार लीटर पेट्रोल अन्य आदेश तक सदैव रिजर्व स्टाॅक में रखने के आदेश संबंधितों को प्रसारित किए गए है। । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि रिजर्व स्टाॅक का पेट्रोल, डीजल विशेष परिस्थितियों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जारी आदेश में उल्लेख है कि रिजर्व स्टाॅक का डीजल-पेट्रोल अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों की अनुमति के उपरांत ही प्रदाय करें। डीजल, पेट्रोल का रिजर्व स्टाक उपलब्ध न होने की स्थिति में आपको जारी अनुज्ञप्ति की शर्ताें के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी

vidisha news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के दरम्यिान अधिक से अधिक मतदाता अपने मतो का प्रयोग करंे। इसके लिए हर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है रविवार को जिला पुरातत्व संग्रहालय में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे स्वंय मतदान में बढचढकर भाग लेंगे और अपने घर परिवार के लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगे।  जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ पंकज जैन ने युवा मतदाताओं से कहा कि जिले में अस्सी प्रतिशत से अधिक मतदान हो इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने सेल्फी के माध्यम से जनजागरूकता को बढावा देने पर बल देते हुए कहा कि पुरातात्विक धरोहर से अवगत कराने हेतु जिले में सिटीवाॅक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन है उन्होंने इस अवसर को जागरूक मतदाता के रूप में अधिक से अधिक परिणीत करने के अपील नव मतदाताओ से की। इस दौरान ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।

रात्रि तीन बजे तक सम्पत्ति विरूपण का जायजा लिया कलेक्टर ने

विधानसभा निर्वाचन 2018 का कार्यक्रम आयोग द्वारा जारी किए जाने के उपरांत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार रविवार मध्य रात्रि तीन बजे तक विदिशा नगर, ग्यारसपुर क्षेत्र का भ्रमण कर सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार शासकीय परिसम्पत्तियों में से 24 घंटे, सार्वजनिक परिसम्पत्तियों में से 48 घंटे और निजी परिसम्पत्तियों में से 72 घंटो के दरम्यिान सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही अनिवार्यतः कराई जानी है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निकायो तथा थाना स्तरों पर दलो का गठन किया  गया है जो चैबीस घंटे सातो दिन तैनात रहकर प्राप्त सम्पत्ति विरूपण की प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मध्य रात्रि तक भ्रमण कर लिए गए जायजा के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना और स्थानीय एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

विदिशा। आज दिनाँक 7 अक्टूबर को सेवा भारती श्रीकृष्ण कालोनी में हड्डी जोड़ एवं कैंसर निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया । सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया इस शिविर में शुभ हॉस्पिटल भोपाल के डॉ विशाल बंसल ऑर्थोपेडिक सर्जन द्वारा मरीजों की जांच की गई 18 मरीज घुटने एवं कमर दर्द के पाए गए एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ महेन्द पाल सिंह जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल द्वारा मरीजों की जांच की गई 4 मरीज कैंसर के पाए गए जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई।इस अवसर पर शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया, बी डी मंत्री,एम एल तायल,ओम माहेश्वरी,अजय टंडन,शोभित भार्गव एवं वीर बहादुर यादव फिजियोथेरेपिस्ट ने सहयोग दिया।

हड्डी जोड़ एवं कैंसर निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन

vidisha news
विदिशा। आज दिनाँक 7 अक्टूबर को सेवा भारती श्रीकृष्ण कालोनी में हड्डी जोड़ एवं कैंसर निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया । सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया इस शिविर में शुभ हॉस्पिटल भोपाल के डॉ विशाल बंसल ऑर्थोपेडिक सर्जन द्वारा मरीजों की जांच की गई 18 मरीज घुटने एवं कमर दर्द के पाए गए एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ महेन्द पाल सिंह जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल द्वारा मरीजों की जांच की गई 4 मरीज कैंसर के पाए गए जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई।इस अवसर पर शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया, बी डी मंत्री,एम एल तायल,ओम माहेश्वरी,अजय टंडन,शोभित भार्गव एवं वीर बहादुर यादव फिजियोथेरेपिस्ट ने सहयोग दिया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 अक्टूबर

$
0
0
चुनाव व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लागू   

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत सम्पूर्ण सीहोर जिले में तक शस्त्र लेकर विचरण करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन संबंधी कार्यवाही जिले में प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 06 अक्टूबर से शस्त्र लेकर विचरण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस व्यवस्था के तहत अब कोई भी व्यक्ति (चाहे लायसेंसधारी हो) किसी भी प्रकार का शस्त्र, लाठी, तलवार, छुरा, चाकू, बल्लम, भाला, तीर कमान, धारदार हथियार, ज्वलनशील पदार्थ लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा और न ही विचरण करेगा।  कोई व्यक्ति जिले के बाहर से अथवा किसी भी जिले से किसी भी प्रकार का हथियार चाहे उसे लाने की अनुमति भी उस जिले के प्राधिकारी द्वारा दी गई हो, को लेकर सीहोर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा। इस धारा के लागू हो जाने से अब कोई भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल या संगठन बिना सक्षम अधिकारी के पूर्वानुमति के सभा, जुलूस, रैली, जमावड़ा इत्यादि का आयोजन नही करेगा। कोई भी व्यक्ति लाउड स्पीकर का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के बीच बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के नही कर सकेगा। उक्त आदेश कानून व्यवस्था के लिए नियुक्त लोक सेवकों एवं अधिकृत किये गए सुरक्षा कर्मचारियों को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने पर लागू नहीं होगा। साथ ही अंधे व अपाहित व्यक्ति जिन्हे सहारे के लिए लाठी रखना आवश्यक है। सिक्ख धर्म के अनुयायियों एवं विवाह समारोह के समय दूल्हा द्वारा धारण की गई कटार एवं कृषि उपकरण, दीपावली पर्व के दौरान विक्रय किये जाने वाले पटाखो के उपयोग पर यह नियम लागू नही होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। 

शस्त्र लायसेंस 13 दिसबंर तक निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले के शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस 13 दिसम्बर तक के लिए निलम्बित कर दिये है। दण्डाधिकारी की इस कार्रवाई के कारण अब शस्त्र धारियो को अपने शस्त्र क्षेत्र के थाने में अनिवार्य रूप से जमा कराने होंगे। थाने में जमा शस्त्र को लायसेंसधारी पुनः 13 दिसम्बर के पश्चात् प्राप्त कर सकेंगे। थाने में शस्त्र जमा नही करवाने वालो के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान एवं शस्त्र अधिनियम में निहित प्रावधानो के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है। यह आदेश मजिट्रेट, पुलिस, शासकीय अधिकारी, लोक उपक्रम के सुरक्षा कर्मचारियों व प्राधिकृत व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा।   

 कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी बैठक

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों के लिये संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये हैं, यदि कोई अधिकारी जिला मुख्यालय पर नहीं पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने ऐसे भवन, स्कूल, आंगनवाड़ी आदि जिनको मतदान केन्द्र बनाने के लिये चुना गया है, उनमें विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था के लिये बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों के लिये बाधारहित वातावरण (रैम्प) की व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। इसी प्रकार जिला आबकारी अधिकारी को मदिरा दुकानों के बाहर मतदाता जागरुकता बैनर लगवाने के लिये निर्देशित किया।

 कलेक्टर की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आज 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में सोमवार 8 अक्टूबर को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/सदस्यों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। बैठक में विधानसभा निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी जायेगी। 

 कलेक्टर की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आज 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में सोमवार 8 अक्टूबर को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/सदस्यों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। बैठक में विधानसभा निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी जायेगी। 

प्रिटिंग प्रेस मालिकों की बैठक आज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में मुद्रक एवं प्रिटिंग प्रेस मालिकों की बैठक सोमवार 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे आयोजित की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये गठित व्यय अनुवीक्षण समिति द्वारा प्रिटिंग प्रेस मालिकों को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी जायेगी। बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित होगी। सभी मुद्रक एवं प्रिटिंग प्रेस मालिकों की उपस्थिति अपेक्षित है।

दुमका : आपसी सौहार्द के साथ पूजा संपन्न हो, डीसी ने पूजा समितियों को दिये कई निदेश

$
0
0
dc-order-for-puja-function
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) डीसी दुमका मुकेश कुमार दुर्गा पूजा के मद्देनजर विभिन्न पूजा समितियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषन, पुलिस उपाधीक्षक प् पूज्य प्रकाश, सीडीपीओ जरमुंडी अनिमेश नथानी, जन प्रतिनिधिगण व शहर के गणमान्य नागरिकों, पूजा समिति के प्रतिनिधियों व संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों की उपस्थित में डीसी ने सभी पूजा समितियों से आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से पूजा मनाने की अपील की। इस संबंध मेंं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश व कार्यवाही का निर्देश भी दिया। डीसी ने कहा शर्तो की सूची बनाई जाय और शर्तो को मानने वाले अखाड़ा समिति/पण्डालों को ही लाईसेन्स उपलब्ध कराया जाय। अखाड़ा समिति से शपथ पत्र लिया जाय कि शर्तो के उल्लघन की स्थिति में संबंधित पूजा पण्डाल इसके लिये जिम्मेदार होंगे। सभी पण्डाल के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जाय। भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यकतानुसार वॉलेंटियर पंडालों द्वारा रखे जाएँ। सभी पंडालों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निदेश डीसी ने दिया। डस्टबिन रखना सभी पंडालों के लिये अनिवार्य रखा गया। डीसी ने कहा कि स्वच्छ एवं साफ पंडाल को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने निदेश दिया कि सभी पूजा पण्डालों में सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है। बीडीओ व सीओ को निदेश दिया कि शांति समिति का आवश्यकतानुसार पूर्णगठन किया जाय। अपने-अपने क्षेत्रों के पूजा समिति के सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक वे करें। असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनकी गतिविधियों पर नजर रखें, संवेदनशील स्थलों पर सिविल ड्रेस में भी सुरक्षा कर्मी को प्रतिनियुक्त किया जाय। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए निश्चित मार्ग निर्धारण व सुलभ यातायात रुट लाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मूर्ति विसर्जन के जुलूस का समय निर्धारित कर दिया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि डीजे आवाज की सीमा का पालन पंडालों की समितियाँ करें। भड़काऊ व  साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले गाने नहीं बजायें। बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी वरुण रंजन ने कहा कि भवन प्रमंडल व विद्युत विभाग के द्वारा सभी पंडालों की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित किया जाए। जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फस्ट ऐड व ऐंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। शौचालय व पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।

बेगूसराय कारागार में हुई सघन छापेमारी।

$
0
0
raid-in-begusaray-jail
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय जेल में हुआ छापामारी ,कैदी वार्ड से गांजा, मोबाइल का चार्जर और लोहै के कुछ छोटे छोटे छड़ हुए बरामद।  ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में बेतहाशा बढ़ते अपराध के मद्देनजर रविवार को बेगूसराय समेत बिहार के अन्य जिलों के जेल में एक साथ सभी जिलो के डीएम,एसपी ने जेल के अंदर  छापामारी की। इसी क्रम में बेगूसराय मंडल कारा में भी छापेमारी की गई।ये छापेमारी जिलाधिकारी राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में की गई। छापामारी करने जा रहे जिलाधिकारी और एसपी समेत अन्य पुलिस प्रशासन के वाहनों को सुबह सबेरे एक साथ जाते हुए देखकर कई लोग अचंभित हो गए।इसी क्रम में जब बेगूसराय मंडल कारा की ओर अधिकारियों का काफिला मुड़ा तो मुड़ते ही वहाँ पर हड़कंप बंद कैदियों के बीच मच गया।जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक डीएम,एसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल की सभी पुलिस जेल के अंदर प्रवेश कर चुके थे,जहां जिलाधिकारी राहुल कुमार,एसपी अवकाश कुमार,एएसपी मनोज कुमार तिवारी,एएसपी अभियान अमृतेश कुमार,एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद ,डीडीसी कंचन कपूर,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी के अलावे टाउन थाना अध्यक्ष त्रिलोक नाथ मिश्र,मुफस्सिल थाना अध्यक्ष लाल मोहन सिंह , लोहिया नगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान,लाखो ओपी अध्यक्ष पल्लव कुमार,रतनपुर ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार,बरौनी थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार के अलावे पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल के जवान जेल के अंदर सभी कैदी वर्ड के अलावे,जेल अस्पताल व अन्य वार्डों का सघन छापेमारी किया गया यह छापेमारी 9:00 बजे दिन से लेकर 11:00 बजे दिन तक चला।इस खबर की पुष्टि जिला अधिकारी बेगूसराय राहुल कुमार ने किया है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार के सभी जिलों में एक साथ सभी जेलों के अंदर छापामारी आज किया गया है।इन्होंने यह भी बतायाकि,जेल के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान कैदियों के पास से बरामद हुए हैं।जिसमें 2 कैदियों के पास से 50 ग्राम गांजा ,एक मोबाइल चार्जर,कुछ लोहा छड़ के छोटे छोटे टुकड़े कैदियो के पास से छापामारी के क्रम में पुलिस ने बरामद किया है ।इस संदर्भ में मंडल कारा के अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि जेल के अंदर छापामारी के दौरान एक विदेशिया नामक कैदी और रवि झा नामक उन दो कैदियों के पास से 50 ग्राम के लगभग गांजा पुलिस ने बरामद किया है।इसके अलावे  जो  लोहे का छोटे छोटे छड़ मिला है उस छड़ के सहारे  महिला कैदी अपना कपड़ा सुखानेके काम मे लाती थी।लेकिन अब डीएम साहब उसे वार्ड से तुरंत हटाने के लिए आदेशित किये हैं।जिसे अब शीध्र ही सभी लोहे के छड़ को हटा दिया जाएगा।  इस आपत्तिजनक सामान रखने को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज उन दोनों बंद कैदियों के ऊपर कराई जाएगी।वहीं इस संबंध में पूछने पर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मंडल कारा बेगूसराय के अधीक्षक से जेल के अंदर कैदी के पास से मिले आपत्तिजनक सामान में गाँजा और मोबाइल का चार्जर कैसे जेल में पहुंचा कैदी के पास।इस संदर्भ में उनसे शाँ कॉज पूछा जाएगा।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images