Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : दूसरे दिन भी ताइक्वांडो प्रतियोग्यता में बेगूसराय टीम की लड़कियों का दबदबा।

$
0
0
begubegusarai-taiquando
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) लक्खीसराय में चल रहे कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के द्वारा आयोजित विद्यालय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन मे बेगूसराय के ताइक्वांडो टीम ने पांच स्वर्ण पदक, चार रजत पदक  एवं दो कांस्य पदक जीत कर कुल ग्यारह पदक पर कब्जा जमाया । स्वर्ण पदक मे अण्डर 14 बालिका वर्ग 38 केजी मे आस्था कुमारी,अण्डर 17 वर्षीया 42 केजी मे रानी प्रवीण,52 केजी मे रागणी कुमारी,59 केजी मे ग्रेसी शरण,63 केजी मे आकांक्षा कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त की रजत पदक मे अण्डर - 14 वर्ष बालिका 26 केजी शिवाणी कुमारी,19 वर्ष 52 केजी मे सोनी कुमारी,68 केजी  प्रिया कुमारी ने रजत पदक प्राप्त की।कांस्य पदक मे अण्डर 14 वर्षीया 35 केजी मे स्मिता कुमारी,अण्डर 17 वर्ष 49 केजी मे पूजा कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त की एवं बालक वर्ग में अण्डर 14 वर्ष 35 केजी मे रितांकर दत्ता ने रजत पदक जीता।इनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी श्री आशीष आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, नगर बी एस टी ए के सचिव रणधीर कुमार,एटक के उपाध्यक्ष श्री ललन लालित्य,कल्याण केंद्र सचिव फुलेना रजक, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी वागीश आनंद,साइमन मूर्मू,उदय भास्कर सहाय,जिला कोच मणिकान्त,प्रशिक्षक मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती, मनोज कुमार स्वर्णकार,श्याम कुमार राज,महेंद्र कुमार, मो.आबिद,जय शंकर चौधरी,रवि साह आदि ने पदक विजेताओं को हादिॅक बधाई दी है।

बेगूसराय : बंगाल की खाड़ी से तूफानी रफ्तार में चली "तितली"बिहार भी हो सकता है प्रभावित।

$
0
0
titli-may-effect-bihar
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य )बंगाल की खाड़ी में बन रहे दवाब के बाद चक्रवाती तूफान "तितली"ने अपना रौद्र रुप अख्तियार कर लिया है।इसके तेज हवाओं के साथ कल सुबह तक उड़ीसा के गोपालपुर एवं आंध्रप्रदेश के कलिंगापत्तनम के मध्य पहुँच जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।इसी के वजह से उड़ीसा के कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई है।मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान तितली वर्तमान में 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही है,इसकी दिशा उत्तर-पूर्व होने पर 130 से 150 किलोमीटर तक प्रति घंटा होने की संभावना आँकी जा रही है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसका असर बंगाल,झारखंड के साथ साथ बिहार में भी होना संभव है।इन तीनों राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 18 घंटे में तूफान तितली प्रचंड रुप ले लेगी।आज गुरुवार की सुबह तक गोपालपुर और कलिंगापत्तन के बीच उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के  उत्तरी तट को पार किन की आशंका है।भुवनेश्वर में मौसम केन्द्र के टायरेक्टर एच आर विश्वास के अनुसार चक्रवात उड़ीसा पर करने के बाद पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा।इन तटीय इलाकों में रहनेवाले लोगों को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा गया है।

दुमका : प्रत्येक दिन सभी सेंटरों का निरीक्षण व सेंटर वाईज मानिटरिंग करेंः डीडीसी

$
0
0
dumka-dc-order-monitering
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) डीडीसी, दुमका वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में दिन गुरुवार को स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन दुमका, सभी प्रखंडस्तरीय सीडीपीओ, एमओवाईसी व संबंधित विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि एएनसी (एंटी नेटल चेकअप) को 100 प्रतिशत करना सुनिश्चित करे। सभी एमओवाईसी को निदेश दिया कि अपने स्तर से सभी सेंटर का प्रत्येक दिन निरीक्षण करे व सेंटर वाईज मानिटरिंग करे। सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच हो यह भी सुनिश्चित करें। यह जांच मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आवश्यक है। एएनसी में हिमोग्लोबिन, एचआईबी, आरएच, ब्लड ग्रुप, सुगर, बीपी आदि की जांच की जाती है। जांच में महिलाओं को आवश्यक सलाह भी दी जाती है। उन्होंने सभी एमओवाईसी को निदेश दिया कि जो भी एएनसी के लाभार्थी छुट जाती हों दूसरे दिन सहिया व एएनएम के द्वारा पूरा करवायें। सभी सेंटर के डॉक्टरों को एक साथ टैगिंग करने व सभी सेंटर से प्रत्येक दिन का रिपोर्ट लेने का निदेश दिया। डीडीसी वरुण रंजन ने कहा कि एनीमिया से ग्रसित मरीजो का लिस्ट प्रखंड वाईज सहिया और सेविका के माध्यम से प्राप्त करे और उसे सही ईलाज करे तभी जाकर एनीमिया के क्षेत्र में सफलता मिल पायेगा। लिंगनुपात की तस्वीर बेहतर करने के उपायो पर कार्य करे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की स्थिति में सुधार लाने का निदेष सभी सीडीपीओ को दिया। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ सहिया एवं सेविका को फिल्ड रिव्यू कराये तभी इस योजना का लाभ लोग ले पायेंगे। उन्होंने सभी आगनबाड़ी केन्द्र के ग्रोथ चार्ट का जांच करने का निदेष दिया। सभी सीडीपीओ को निदेष दिया कि आगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करे और जो भी आगनबाड़ी केन्द्र प्रत्येक दिन नही खुल रहा है वैसे आगनबाड़ी केन्द्र के सेविका सहायिका को शो कॉज (स्पष्टीकरण) करे। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ यह सुनिष्चित करे कि सभी आगनबाड़ी केन्द्र प्रत्येक दिन खुला रहे और प्रत्येक दिन उपस्थित बच्चों का गोथ्र चार्ट तैयार हो।

दुमका : ब्लॉक लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हुआ दुमका

$
0
0
dumka-awarded-leadership-award
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  राजधानी दिल्ली के होटल अशोका में पोषण माह अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवार्ड सेरेमनी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती को पोषण माह के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए महिला एवम बाल विकास विभाग भारत सरकार के सचिव के द्वारा ब्लॉक लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2018 तक पूरे देश में पोषण माह अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रुप 3 वर्ग के लिए 40 पुरस्कारों की घोषणा की गयी। जारी किए गए 40 पुरस्कारों में 13 पुरस्कार झारखंड को प्राप्त हुए हैं। भारत सरकार की महिला बाल विकास मंत्रालय ने पूरे देश को 4 ग्रुप में बांटा था जिसमें झारखंड ग्रुप 3 में सम्मलित था। ग्रुप 3 में 9 राज्य थे इन 9 राज्यों में से झारखंड ने यह उपलब्धि हासिल की है।

गुजरात में बिहारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर फूंका पुतला

$
0
0
bihar-protest-against-gujrat
पूर्णिया । जिले के बायसी प्रखंड मुख्यालय के पूरब चौक पर बुधवार की देर शाम एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूवानी और अल्पेश ठाकोर का पुतला दहन किया गया। एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करते हुए कहा कि गुजरात में जो घटना हुई है आरोपी को सजा दिलाई जाए। गुजरात में बिहार की जनता को बुरी तरह से मारपीट कर भगाया जा रहा है जबकि बिहार की जनता दोषी नहीं है। बिहार की जनता रोजगार के तलाश में गुजरात या फिर अन्य प्रांत जाती है। बिहार की जनता के साथ गुजरात में गलत व्यवहार किया जा रहा है। जिला प्रवक्ता अब्दुल राजिक व जिला महासचिव नदीम अख्तर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इस पर रोक नहीं लगी तो बेशक एनएच 31 जाम कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नजीरूद्दीन, प्रखंड सचिव फैयाज अलम, मो हरमूज, मो महफूज, आलम, मो आदिल हसन व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूर्णिया : किसान मेला में जीविका स्वयं सहायता समूह को बीओबी ने 3.35 करोड़ रूपए का किया ऋण वितरित

$
0
0
loan-distribution-bihar
पूर्णिया : भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा जो किसानों के सम्मान में 16 अक्टूबर को किसान दिवस मना रहा है और किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसानों को जागरूक करने के लिए पूर्णिया क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली सभी शाखाएं 01 से 16 अक्टूबर तक किसान पखवाड़ा मना रही है। इस अवसर पर शाखाओं द्वारा किसान मेला का आयोजन संबंधित क्षेत्रों में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस संदर्भ में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, पूर्णिया द्वारा गुरूवार को किसान मेले का आयोजन बेलगच्छी ग्राम प्रखंड डागरुआ में किया गया। इस मेले की अगुवाई बैंक ऑफ बड़ौदा पूर्णिया क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई। मेला का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय, पटना के उप महाप्रबंधक आरके गोयल ने किया। इस अवसर पर सुनिर्मल गरेन (डीपीएम, जीविका), डॉ एपी सिंह (वैज्ञानिक कृषि किसान केंद्र), अनिल जायसवाल (सहायक अनुसंधान अधिकारी), वासुकी कुमार (प्रखंड पशुपालन अधिकारी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक आरके गोयल ने किसानों का अभिवादन किया एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनके द्वारा जीविका स्वयं सहायता समूह को 3.35 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा, पूर्णिया क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री श्रीवास्तव ने किसानों को उनके देश के विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक उपयोगी वित्तीय योजना चलाई जा रही है। जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजना मसलन अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना आदि से जुड़े तथा इसका लाभ उठाएं। इस मेले में बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से किसानों को जागरूक करने के लिए अनेक उपयोगी स्टॉल मसलन कृषि यंत्र स्टॉल, मिट्टी जांच स्टॉल, पशु रखरखाव तथा प्राथमिक चिकित्सा संबंधित स्टॉल, शीघ्र खाता खोलने संबंधित स्टॉल, जीविका के माध्यम से किसानोपयोगी कार्यों के बारे में जानकारी के लिए स्टॉल, कृषि ऋण संबंधित स्टॉल की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख ने किसानों के द्वारा लिए गए ऋण जो गैर निष्पादित आस्ति (एनपीए) के रूप में परिवर्तित हो चुके हैं। इस विषय में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे ऋण समझौता अभियान “लक्ष्य” के बारे में बताया गया तथा किसानों को प्रेरित किया गया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और ऋण मुक्त होने का सुनहरा मौका न गंवाए। अंत में पूर्णिया क्षेत्र के आरबीडीएम केडी सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित मेला में किसानों के सम्मिलित होने तथा मेला को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया एवं यह आशा किया कि किसान बंधु इस मेला से लाभयान्वित अवश्य हुए होंगे। अंचल उप प्रमुख को इस किसान मेला में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के वरीय अधिकारी शेखर अमरेंद्र, कुंदन मिश्रा, दीपेश कुमार एवं अधिकारी राजेश कुमार, विकाश कुमार तथा संबंधित शाखा प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उनके योगदान की सराहना की गई।

बेगूसराय : सात निश्चय योजनाओं पर हुए कार्य को जाँच करने पहुँचे जिलाधिकारी

$
0
0
भगवानपुर प्रखंड के मोख्तियारपुर पंचायत के गली मोहल्ले में।
dm-inspect-saat-nischay
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) जिलाधिकारी राहुल कुमार ने गुरुवार को भगवानपुर प्रखंड पहुँचकर मोख्तियारपुर पंचायत के कई वार्डो एव मानोपुर गांव में सरकार के सात निश्चय योजना के द्वारा बनाये गए नली-गली योजना,एवं जल नल योजना की जाँच की।इस जांच में डीएम के साथ एक इंजीनियर की  टेक्निकल टीम भी जांच करने के लिए  साथ में गई थी।मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 21 में डीएम ने जल नल योजना के द्वारा तैयार किए गये जल नल योजना के सामानों की  जाँच किया । गली नली योजना की जांच में जहां 6 इंच का पीसीसी ढलाई संवेदक के द्वारा करना चाहिए था।वहां पर मात्र 5 इंच का ही पीसीसी ढलाई संवेदक के द्वारा कराया गया था।जिसे देखकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा जल नल योजना में जो समान  गुणवतत्ता पूर्ण लगाना था। उसमें भी कुछ कमी को देखकर डीएम असंतुष्ट हुए।इसके अलावे मुख्तियार पुर गाँव में एक जन वितरण प्रणाली के दुकान का भी निरीक्षण डीएम के द्वारा करने के वाद कुछ गाँव के लाभुको से पूछताछ करने के बाद वो संतुष्ट दिखे । 

सभी योजनाओं के जांचोपरांत जिस योजनाओं से डीएम असंतुष्ट हुए हैं।वैसे संवेदक  के ऊपर गाज गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।इसके अलावा जिलाधिकारी राहुल कुमार ने भगवानपुर प्रखंड के शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध लखनपुर दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर वहाँ की विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया।दुर्गा मंदिर के पीछे बने बलान नदी पर जर्जर चचरी के पुल का भी निरीक्षण किया।जो कि विगत कई वर्षों से चचरी का ही बना हुआ है और ग्रामीणों के लिये वही एकमात्र साधन है आवागमन के लिये।जिलाधिकारी राहुल कुमार ने निरीक्षण करने के बाद तेघड़ा के एसडीएम निशांत कुमार को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के मेला में लगने वाली लखनपुर दुर्गा स्थान में भीड़ की मद्देनजर दुर्गा पूजा के जागरण की मध्य रात्रि से लेकर विजयादशमी के मूर्ति विसर्जन तक बलान नदी पर बने चचरी पुल से लोगों के आवागमन पूर्ण रूप से  बंद रहेगी।क्योंकि पुल पर अधिक लोगों की भीड़ जुटने से कभी भी पुल टूट कर नीचे गिर सकता है।इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कहा कि इससे पहले की कोई अनहोनी घटना घटे वहाँ पर बने चचरी पुल  बलान नदी पर आवागमन को बंद कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने तेधड़ा एसडीएम को दिया।इस अवसर पर तेधड़ा के एसडीएम निशांत कुमार, भगवानपुर प्रखंड के वीडीओ,सीओ के अलावे कई अन्य पदाधिकारी भी  साथ में मौजूद थे।जिलाधिकारी महोदय तो आवागमन बन्द कर दिये मेला को मद्देनजर रखते हुए परन्तु उन्हें पुल निर्माण के बारे में भी कुछ सोचकर आश्वसन भी देनी चाहिए थी।

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष महादलितों का गुहार

$
0
0
एक तरफ फोरलेन सड़क निर्माण से तो दूसरी तरफ भूदान करने वाले परिवारों द्वारा भूखंड छोड़ने का खतरा व दबाव बढ़ा

mahadalit-protest-against-nitish
आखिरकार भगवतीपुर हाशिमचक मुसहरी के लोग जाएं तो जाएं कहां
दानापुर: बिहार सरकार के द्वारा आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने का प्रावधान है.अगर समस्याओं को देखे कि सबसे उपयुक्त भगवती हाशिमचक मुसहरी है जो एक तरफ फोरलेन सड़क निर्माण से तो दूसरी तरफ भूदान करने वाले परिवारों द्वारा भूखंड छोड़ने का खतरा व दबाव बढ़ गया है.

सीएम नीतीश कुमार के समक्ष गुहार 
गुहार लगाने वालों का कहना है कि हमलोग फोरलेन सड़क निर्माण की चपेट में आ गए हैं. हमलोगों को किसानों ने भगवतीपुर हाशिमचक मुसहरी में बसाया है।यह जमीन मात्र 6 कट्टे है.अब 6 कट्टे भूदान करने वालों का वंशज अधिकार जमाने के चक्कर में है.कहते हैं कि आपलोगों को हमारे पूर्वज खेत में काम करने के एवंज में रहने के लिए जमीन दिए थे। अब आपलोग खेत में काम नहीं करते हैं तो हमलोगों को जमीन दे दें. अभी दो तरह की परेशानियों से महादलित जूझ रहे हैं।

12 महादलित मुसहर परिवार कष्ट में 
यहां की आबादी करीब 50 है। इनका एक पैर मुसहरी में तो दूसरी पैर सड़क पर है। यह हाल पटना जिले के दानापुर प्रखंड, पंचायत सरारी और गांव भगवतीपुर हाशिमचक का है। विकास और कल्याण का अंदाजा लगाया सकता है. आजादी के 71 साल के बाद भी कोई महादलित मैट्रिक उर्तीण नहीं हैं। यहां की स्थिति गंभीर है क्या बच्चे सयाने सभी लोग दो जून की रोटी की तलाश में जुटे रहते हैं।

क्या कहती है शहेन्द्र मांझी की पत्नी जितनी देवी ?
जितनी देवी कहती हैं कि हमलोग चार पुश्त से स़ड़क के किनारे रहते हैं।यहां पर सरकार के द्वारा 14 हजार रूपये लागत वाला इंदिरा आवास योजना से मकान बना रखा है। जो जर्जर हो गया है। सरकार के द्वारा जर्जर इंदिरा आवास मकान को पुर्ननिर्माण तो नहीं करा सकी। वह काम फोरलेन बनाने वालों ने कर दिया है। फोरलेन की चपेट में 6 कट्टे वाली मुसहरी आ गयी है। फोरलेन बनने से मुसहर समुदाय बेहाल हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके आलोक में महादलितों का कहना है कि सरकार पुनर्वास की व्यवस्था करें।

हमलोग दानापुर रेलवे स्टेशन से बनने वाले फोरलेन के गिरफ्त में हैं
फुलवा देवी के पति सुरेन्द्र मांझी, सुकली देवी के पति सुरेश मांझी, रीकंल देवी के पति नागेन्द्र मांझी, श्यामसुंदरी देवी के हलेन्द्र मांझी, पुनम देवी के पति प्रमोद मांझी, रेखा देवी के पति श्यामजीत मांझी, गायत्री देवी के पति कृष्णा मांझी, बबीता देवी के पति पिंटू मांझी, रेशमी देवी के पति इन्द्रदेव मांझी, पिंकी देवी के पति पंकज मांझी, राजमणि देवी के पति राजू मांझी, जितनी देवी के पति शहेन्द्र मांझी हैं. इन महादलितों का कहना है कि सरकार के द्वारा आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने का प्रावधान है। वहीं आजीविका के लिए 1 एकड़ खेती योग्य जमीन देनी है। इसके आलोक में उपरोक्त 12 परिवारों को महिला के नामपर 10 डिसमिल आवासीय भूमि और 1 एकड़ खेती योग्य जमीन दी जाए।

क्या कहते हैं  भगवतीपुर हाशिमचक महादलित मुसहरी के लोग ?
एकता परिषद व समानविचाराधारा के द्वारा जनांदोलन 2018 में भाग लेने के बाद दानापुर आने पर महादलितों ने कहा कि अपनी समस्याओं को  लेकर जनांदोलन जारी रखेंगे.मुख्यमंत्री के अलावे जिलाधिकारी महोदय, पटना, अनुमंडल पदाधिकारी महोदय, दानापुर, उप समाहर्ता भूमि सुधार महोदय, दानापुर व अंचल पदाधिकारी महोदय, दानापुर को प्रतिलिपि पेश करेंगे.

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन

$
0
0
shanti-samiti-meeting-madhubani
मधुबनी: जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को डी.आर.डी.ए. स्थित सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी,श्री दीपक वरनवाल,ए.एस.पी,झंझारपुर,श्री योगेन्द्र कुमार,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीवाला पूजा समिति के श्री महेन्द्र राय,श्री शंभूनाथ मिश्र, श्री अवधेश प्रसाद,समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिले के प्रमुख पूजा समिति के अध्यक्ष एवं समिति के अन्य लोग उपस्थित थे।  जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलानेवालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उन्होंने एैसे लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई करने का भी निदेश दिया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काउ पोस्ट कर अफवाह फैलानेवालों पर भी कड़ी नजर रखने एवं शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी अनुमंडल स्तर पर एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का भी निदेश दिया। सभी पदाधिकारियों को जुलूस का नियंत्रण करने का निदेश दिया,एवं पूर्व निर्धारित मार्गो से ही जुलूस आदि निकालने का निदेश दिया।  जिला पदाधिकारी ने किसी प्रकार के घटना/दुर्घटना की सूचना ससमय दंडाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को देने का निदेश दिया। तथा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06276-224425 पर ससमय सूचित करने को कहा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर रहने का भी निदेश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया। वरीय प्रभार में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी एवं उपाधीक्षक,पुलिस मुख्यालय,मधुबनी रहेंगे। अनुमंडल स्तर पर साईवर सेनानी सेल का भी गठन करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूजा समिति के अध्यक्षों एवं सचिवों को पूजा-पंडाल में फायर फाइटिंग यंत्र एवं सी.सी.टी.वी. की भी व्यवस्था करने का निदेश दिया। तथा पूजा समिति के सभी सदस्यों को पहचान पत्र देने एवं सभी सदस्यों की सूची संबंधित थाना को देने का भी निदेश दिया। उन्होंने सभी पूजा समिति के अध्यक्ष/सचिवों से अश्लील कार्यक्रम का आयोजन नहीं किये जाने की भी बात कही। जिला पदाधिकारी द्वारा पूजा के मद्देनजर जाम की समस्या को देखते हुए भालसरी चौक से गांधी चौक तक जानेवाली सड़क को मोटेरेबुल बनाने का भी निदेश दिया गया। साथ ही बिजली के यंत्र-तत्र लटके तार को ठीक करने का निदेश बिजली विभाग के पदाधिकारियों को  दिया गया। कोतवाली चौक के समीप लगने वाले मछली बाजार को भी शिफ्ट करने का निदेश दिया गया।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी के द्वारा सात निश्चय के तहत कराये गये कार्यो का किया गया निरीक्षण

$
0
0
dm-madhubani-inspact-saat-nishchay
मधुबनी: जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा गुरूवार को राजनगर प्रखंड के रांटी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सात निश्चय योजना के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा वार्ड नं. 11 में हर घर जल का नल के तहत किये जा रहे कार्याे का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वाटर टावर निर्माण के कार्यो का भी निरीक्षण किया। तथा संबंधित संवेदक एवं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को एक सप्ता के अंदर कार्य को पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से वाटर टावर से निकलने वाले जल की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी लिए। उन्होंने किये जा रहे कार्यो की धीमी गति को देखते हुए संबंधित संवदेक पर एक सप्ताह में कार्य नहीं पूर्ण किये जाने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निदेश दिया।  उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए संबंधित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का भी निदेश दिया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा गली-नली के तहत बनाये गये सड़क का निरीक्षण किया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर को रांटी पंचायत में ओ.डी.एफ. कार्यो में भी तेजी लाने का निदेश दिया।

मानसिक स्वास्थ्य पर परिचर्चा आयोजित, निराश्रित बालिकाओं को खुश रहने के सिखाये गए गुर

$
0
0
स्वस्थ भारत एवं बीबीआरएफआई ने किया आयोजन, नई दिल्ली के झंडेवालान स्थित कात्यायनी बालिका आश्रम की बालिकाओं को किया गया जागरूक
seminar-on-mental-health
नई दिल्ली/ स्वस्थ भारत (न्यास) एवं ब्रेन बिहैवियर रिसर्च  फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में नई दिल्ली के कात्यायनी बालिका आश्रम की बालिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ अभिलाषा द्विवेदी, स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह, आहार-विहार विषय पर काम कर रहे पंकज कुमार ने बालिकाओं से बातचीत की। जीवन को कैसे खुशहाल बनाया जाए, सकारात्मक सोच, गुस्से को कम करने के तरीका बताने के साथ-साथ खान-पान के बारे में भी निराश्रित बच्चियों को बताया गया। यहां बच्चियों की सकारात्मक ऊर्जा का जिक्र करते हुए डॉ अभिलाषा ने कहा कि इन बालिकाओं में सकारात्मक ऊर्जा बहुत है, जरूरत है उसे एक सही दिशा देने की। परिचर्चा का संचालन सुबोध कुमार ने किया।  गौरतलब है की कात्यायनी बालिका आश्रम निराश्रित बालिकाओं का अपना दूसरा आशियाना है। 

प्रौद्योगिकी विकास से कम नहीं होंगी नौकरियां, नये अवसर पैदा होंगे: मोदी

$
0
0
have-to-generate-new-job-modi
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रौद्योगिकी विकास से रोजगार घटने की आशंका को दरकिनार करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), ब्लॉकचेन एवं अन्य प्रौद्योगिकियों से रोजगार का स्वरूप बदल जायेगा और इससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। मोदी ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ‘सेंटर फोर दी फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन’ के शुरुआत के मौके पर कहा कि उनकी सरकार चौथी औद्योगिक क्रांति के फायदों का लाभ उठाने के लिए नीतिगत बदलाव को तैयार है। उन्होंने कहा कि ‘इंडस्ट्री 4.0’ और एआई का विस्तार बेहतर चिकित्सा तथा कम लोगत का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह किसानों की मदद करेगा और कृषि क्षेत्र को फायदा पहुंचाएगा। मोदी ने कहा कि देश में जैसे जैसे कार्य आगे बढ़ रहे हैं, इनमें एक लक्ष्य यह भी है कि ‘भारत के लिए समाधान, विश्व के लिए समाधान‘ है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग चिंतित हैं कि प्रौद्योगिकी के आगे बढ़ने से रोजगार पर नकारात्मक असर होगा लेकिन वास्तविकता इससे अलग है। इंडस्ट्री 4.0 उन आयामों को छुएगा जो अछूते रहे हैं। यह रोजगार का स्वरूप बदल देगा और नये अवसर सृजित करेगा।’’  मोदी ने कहा कि सरकार ने इनकी पहचान कर स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और अटल इनोवेशन मिशन जैसी कई मुहिम शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाला है। उन्होंने कहा कि विविधता, जनसांख्यिकीय क्षमता, तेजी से बढ़ता बाजार का आकार और डिजिटल संरचना में देश को शोध तथा क्रियान्वयन का वैश्विक केंद्र बनाने की संभावना व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पिछली औद्योगिक क्रांतियों से भारत को अलग-थलग रखा गया लेकिन चौथी औद्योगिक क्रांति में देश का योगदान शानदार रहेगा। मोदी ने कहा, ‘‘जब पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति हुई तब भारत आजाद नहीं था। जब तीसरी औद्योगिक क्रांति हुई तब भारत तुरंत मिली आजादी के समक्ष खड़ी चुनौतियों से जूझ रहा था।’’ 

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन और बिग डेटा में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है। प्रधानमंत्री ने केंद्र की शुरुआत करते हुए कहा कि यह भविष्य के लिए असीम संभावनाओं का द्वार खोलता है। मुंबई का यह केंद्र सैन फ्रांसिस्को, तोक्यो और बीजिंग के बाद विश्व में चौथा है। मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दूरसंचार की पहुंच का घनत्व 93 प्रतिशत हो गया है और अब करीब 50 करोड़ भारतीयों के हाथों में मोबाइल है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे अधिक मोबाइल इंटरनेट उपभोग करने वाला देश है और दरें भी सबसे कम हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल डेटा उपभोग पिछले चार साल में 30 गुणा बढ़ा है। मोदी ने कहा कि 120 करोड़ से अधिक भारतीयों के पास आधार है। उन्होंने कहा कि सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। 2014 में सिर्फ 59 पंचायत ऑप्टिकल फाइबर से जुड़े थे जबकि अभी एक लाख पंचायत इससे जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री ने ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के बारे में कहा कि यह न्यूनतम सरकार और अधिकतम संचालन को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इससे प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन तथा संपत्ति के पंजीकरण जैसी सरकारी सेवाओं में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि सरकार ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय रणनीति पर काम कर रही है तथा ड्रोन नीति की भी घोषणा करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस मौके पर कहा कि भविष्य का भारत तीन चीजों अगली पीढ़ी की डिजिटल संरचना, युवाओं की ताकत तथा अगली पीढ़ी के उद्यमियों के सबसे बड़े समूह की ताकत से संचालित होगा अंबानी ने कहा, ‘‘इनमें से तीनों स्तंभों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से बल मिल रहा है...मुझे लगता है कि इससे असीम अवसर सृजित होंगे।’’ 

कांग्रेस ने मोदी पर लगाया 'स्वच्छ गंगा'कार्यकर्ता की उपेक्षा का आरोप

$
0
0
congress-blames-modi-neglecting-swach-ganga-activist
नई दिल्ली 12 अक्टूबर, कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पर्यावरणविद् जी.डी. अग्रवाल की बार-बार भेजी गईं अर्जियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। स्वच्छ गंगा की मांग के लिए भूख हड़ताल पर बैठे अग्रवाल का गुरुवार को हृदयाघात से निधन हो गया था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आईआईटी-के) के प्रोफेसर रह चुके अग्रवाल (86) प्रदूषण मुक्त और निर्बाध गंगा की मांग को लेकर 22 जून से भूख हड़ताल पर थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संवेदना संदेश में अग्रवाल की लड़ाई को आगे ले जाने की कसम खाई। राहुल ने ट्वीट किया, "मां गंगा के सच्चे बेटे प्रो. जी.डी. अग्रवाल नहीं रहे। गंगा को बचाने के लिए उन्होंने स्वयं को मिटा दिया। हिन्दुस्तान को गंगा जैसी नदियों ने बनाया है। गंगा को बचाना वास्तव में देश को बचाना है। हम उनको कभी नहीं भूलेंगे। हम उनकी लड़ाई को आगे ले जाएंगे" कांग्रेस ने मोदी पर भी वार करते हुए गंगा की सफाई के नाम पर सिर्फ जुबानी जमा खर्च करने का आरोप लगाया। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा, "गंगा की सफाई से संबंधित सभी योजनाएं मरणासन्न हैं, जबकि बड़े वादों से धोखा लगातार जारी है।" पार्टी ने 'मां गंगा को धोखा'देने का आरोप लगाते हुए कहा, "गंगा की सफाई के लिए कुछ करने के बजाए प्रधानमंत्री मोदी भयावह रफ्तार से महज जुबानी जमा खर्च में लगे हैं।"


अग्रवाल द्वारा मोदी को लिखे पत्रों की याद दिलाते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी पर पर्यावरणविद् की लड़ाई की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। सिंघवी ने मोदी द्वारा 2012 में किए गए उस ट्वीट का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने अग्रवाल के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की थी और कांग्रेस की अगुआई वाली तत्कालीन केंद्र सरकार से गंगा को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की थी। सिंघवी ने ट्वीट किया, "मोदी को लगातार पत्र लिखने वाले प्रोफेसर ने अपना जीवन अंतत: गंगा के लिए समर्पित कर दिया। साल 2012 वास्तव में बहुत अच्छा साल था जब मोदी, अग्रवाल के स्वास्थ्य के लिए चिंतित थे।" अग्रवाल ने मोदी को 17 अगस्त 2018 को भेजे अपने अंतिम पत्र में करोड़ों हिंदुओं के लिए पूजनीय गंगा नदी में फिर से जान फूंकने में असफल बताते हुए मोदी सरकार के प्रति निराशा जताई थी। अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा था, "मेरी आपसे यह अपेक्षा थी कि गंगाजी के लिए आप दो कदम आगे आएंगे और विशेष प्रयास करेंगे क्योंकि आपने आगे आकर गंगाजी से संबंधित सभी कार्यो के लिए पृथक मंत्रालय बनाया था।" पत्र में उन्होंने आगे लिखा, "लेकिन पिछले चार सालों में, आपकी सरकार में लिए गए सभी कदम गंगाजी के लिए बिल्कुल भी लाभकारी नहीं रहे बल्कि इसकी जगह कारपोरेट सेक्टर और विभिन्न व्यापारिक घरानों को ही लाभ मिलता देखा गया।"

विशेष : मी टू की आवाज को सुनें

$
0
0
mee-too-voice
इनदिनों देश में नारी शक्ति की प्रतीक समझी जाने वाली देवी मां दुर्गा की उपासना हो रही है और इसी समय नारी का एक तबका यौन शोषण के मामले पर एकजुट हो रहा है। इन्हीं यौन शोषण के मामलों को उजागर करने के लिए अमेरिका में मी टू नाम से शुरू हुआ अभियान दुनिया के अन्य देशों में होता हुआ भारत में भी हलचल पैदा कर रहा है। एक फिल्म अभिनेत्री के बयान से शुरू हुआ यह किस्सा भारत में इनदिनों सुर्खियां बना हुआ। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी स्त्रियां अपने साथ हुए यौन अत्याचार के ब्योरे दे रही हैं और कुछेक मामलों में दोषी को समाज से बहिष्कृत करने या उसे सजा देने की मांग भी कर रही हैं। इस तरह फिल्म, टीवी, मॉडलिंग, पत्रकारिता और साहित्य से लेकर राजनीति, समाजसेवा, व्यवसाय तक से जुड़े कई नामी-गिरामी चेहरों से पर्दा हट रहा है। स्त्रियों के हृदयविदारक किस्से समाज के असंवेदनशील एवं असभ्य होने को दर्शा रहे हैं।  जहां पांव में पायल, हाथ में कंगन, हो माथे पे बिंदिया... इट हैपन्स ओनली इन इंडिया- जब भी कानों में इस गाने के बोल पड़ते हंै, गर्व से सीना चैड़ा होता है। लेकिन जब उन्हीं कानों में यह पड़ता है कि इन पायल, कंगन और बिंदिया पहनने वाली औरतों के साथ इंडिया के संभ्रांत एवं नामी-गिरामी चेहरें क्या करते हैं, उसे सुनकर सिर शर्म से झुकता है। पिछले कुछ दिनों में इंडिया ने कुछ और ऐसे मौके दिए जब अहसास हुआ कि फिल्मी दुनिया के साथ ही अन्य क्षेत्रों में यौन शोषण कितना पसरा हुआ है। ये बेहद चर्चित या फिर एक दायरे तक सीमित मामले सामने आए हैं वे तो महज बानगी भर हैं। यह सहज ही समझा जा सकता है कि यौन प्रताड़ना का शिकार हुई तमाम महिलाएं ऐसी होंगी जो अपनी आपबीती बयान करने का साहस नहीं जुटा पा रही होंगी। निःसंदेह यह मी टू अभियान के प्रति भारतीय समाज के रुख-रवैये पर निर्भर करेगा कि यौन प्रताड़ना से दो-चार हुई महिलाएं भविष्य में अपनी आपबीती बयान करने के लिए आगे आती हैं या नहीं?

जो भी हो, यौन शोषण के हाल के जो मामले सामने आए हैं वे यही प्रकट कर रहे हैं कि अब महिलाएं चुप बैठने वाली नहीं हैं। बहशी एवं दरिन्दे लोग ही नारी को नहीं नोचते, समाज के तथाकथित ठेकेदार कहे जाने वाले लोग और प्रतिष्ठित भी नारी की स्वतंत्रता एवं अस्मिता को कुचलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे है, स्वतंत्र भारत में यह कैसा समाज बन रहा है, जिसमें महिलाओं की आजादी छीनने की कोशिशें और उससे जुड़ी यौनशोषण की त्रासदीपूर्ण घटनाओं ने बार-बार हम सबको शर्मसार किया है। मी टू अभियान नारी के साथ नाइंसाफी एवं यौन शोषण की स्थितियों पर आत्म-मंथन करने का है, उस अहं के शोधन करने का है जिसमें पुरुष-समाज श्रेष्ठताओं को गुमनामी में धकेलकर अपना अस्तित्व स्थापित करना चाहता है।

 भारत में इस अभियान का असर दिखना इसलिए अच्छा है, क्योंकि यह एक सच्चाई है कि अपने यहां भी महिलाओं का यौन शोषण किया जाता रहा है। यह शोषण सदियों से होता चला आ रहा है। समर्थ-सक्षम लोग अपने पद या प्रभाव का बेजा इस्तेमाल कर महिलाओं को अपनी यौन लिप्सा का शिकार बनाते हैं। हाल में यदि समाज को यह संदेश सही तरह जाता है कि महिलाओं की किसी मजबूरी का लाभ उठाकर उनका दैहिक शोषण करने वाले देर-सबेर बेनकाब होने के साथ ही शर्मसार हो सकते हैं तो फिर ऐसे तत्वों पर लगाम लग सकती है। यह लगाम लगनी ही चाहिए, लेकिन यह काम केवल यौन शोषण रोधी सक्षम कानूनों और अदालतों की सक्रियता एवं संवेदनशीलता से ही नहीं होने वाला। मी टू जैसी जागरूकता से पुरुष की सोच में बदलाव आ सकता है। प्रश्न है कि नारी का यौन शोषण कब तक होता रहेगा? भारत जैसे आध्यात्मिक देश में जहां ‘यत्र पुज्यते नारी, तत्र रमन्ते देवता’ कहा जाता है एवं ‘मातृदेवो भवः’ का सूक्त जहां की संस्कृति का परिचय-पत्र है।  वैदिक परंपरा दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी के रूप में, बौद्ध अनुयायी चिरंतन शक्ति प्रज्ञा के रूप में और जैन धर्म में श्रुतदेवी और शासनदेवी के रूप में नारी की आराधना होती है। लोक मान्यता के अनुसार मातृ वंदना से व्यक्ति को आयु, यश, स्वर्ग, कीर्ति, पुण्य, बल, लक्ष्मी पशुधन, सुख, धनधान्य आदि प्राप्त होता है, फिर क्यों नारी की अवमानना होती है? क्यों नारी का यौन शोषण होता है? क्यों नारी के जिस्म को नौंचा जाता है? 

किसी भी तरह से प्रभावपूर्ण स्थिति में पहुंच गए कुछेक प्रभावशाली पुरुष यह मानकर चलते दिख रहे हैं कि उनके मातहत काम करने वाली कोई भी स्त्री उनकी यौन पिपासा की पूर्ति के लिए स्वाभाविक रूप से उपलब्ध है। अगर महिला आसानी से इसके लिए राजी नहीं होती तो वह लालच देकर या ताकत का इस्तेमाल करके अपनी ख्वाहिश पूरी करना चाहता है। वैसे यह बीमारी भारत जैसे सामंती मूल्यों वाले समाज में ही नहीं, विकसित और आधुनिक समझे जाने वाले अमेरिकी समाज में भी है। पिछले साल अमेरिका और यूरोप में चले मीटू आन्दोलन ने हॉलीवुड समेत कई नामी-गिरामी दायरों को हिलाकर रख दिया था। अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने प्रख्यात फिल्म निर्माता हार्वी वाइंस्टाइन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद तो कई अभिनेत्रियों ने अपनी पीड़ा बयान की। इसी क्रम में यह हकीकत भी सामने आई कि स्त्री-पुरुष संबंधों के मामले में पुरुषों के दिमागी विसंगतियांे एवं विकृतियों को दूर करने का काम आज भी पूरी दुनिया में बचा हुआ है। यह बड़ा काम है, जिसकी आवश्यकता भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में है। 

नारी का दुनिया में सर्वाधिक गौरवपूर्ण सम्मानजनक स्थान है। नारी धरती की धुरा है। स्नेह का स्रोत है। मांगल्य का महामंदिर है। परिवार की पी़िढ़का है। पवित्रता का पैगाम है। उसके स्नेहिल साए में जिस सुरक्षा, शाीतलता और शांति की अनुभूति होती है वह हिमालय की हिमशिलाओं पर भी नहीं होती। सुप्रसिद्ध कवयित्रि महादेवी वर्मा ने ठीक कहा था-‘नारी सत्यं, शिवं और सुंदर का प्रतीक है। उसमें नारी का रूप ही सत्य, वात्सल्य ही शिव और ममता ही सुंदर है। इन विलक्षणताओं और आदर्श गुणों को धारण करने वाली नारी फिर क्यों बार-बार छली जाती है, लूटी जाती है, यौन-शोषण की शिकार होती है। यह कहना कठिन है कि भारत में सहसा शुरू हुए मी टू अभियान का अंजाम क्या होगा, लेकिन महिलाओं को यौन शोषण से बचाए रखने वाले माहौल का निर्माण हर किसी की प्राथमिकता में होना चाहिए। भारत में महिलाओं के यौन-शोषण का सिलसिला बहुत लम्बे समय से चला आ रहा है। इससे मुक्ति के लिये महिलाओं को बहुत लंबी लड़ाई लड़नी है। यह सही है कि मीटू में सामने आए सभी दोषियों को सजा दिलाना बहुत कठिन है, लेकिन इससे प्रशासन और समाज में एक संदेश जरूर गया है। इस आंदोलन की एक सीमा यह भी है कि अभी यह उन्हीं महिलाओं तक सीमित है जो पढ़ी-लिखी और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। देश में न जाने कितनी अशिक्षित, गरीब महिलाएं रोज प्रताड़ना झेल रही हैं। उनकी आवाज न जाने कब सामने आएगी। सरकार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज्यादा संवेदनशील एवं जागरूक होना चाहिए। 

यौन-शोषण का आरोप लगाने से पहले महिलाओं को भी गंभीर होना होगा, क्योंकि अक्सर ऐसे मामलों में बदला लेने या अपने मन-माफिक न होने, या आर्थिक लाभ या अन्य लाभ के लिये झूठे आरोप भी लगाकर चर्चा में रहने की अनेक महिलाओं की मानसिकता होती है, ऐसी महिलाओं से इन आन्दोलन को नुकसान पहुंच सकता है। यह सावधानी एवं सतर्कता ही इस आन्दोलन को सार्थक एवं सफल बना सकती है। अब इसके लिये क्या किया जाना चाहिए, इस पर भी चिन्तन होना जरूरी है। कुछ मामलों में अपवाद भी हो सकता है जो स्त्री-पुरुष के सम्बन्धों के बीच अविश्वास पैदा करेगा। ऐसा होना भी एक बड़े असन्तुलन एवं इंसानी रिश्तों के बीच दूरियां पैदाकर देगा, जो अधिक घातक हो सकता है। स्त्री-पुरुष दोनों की रजामंदी से हुआ यौन संबंध को अपने स्वार्थ के लिये 10-20 वर्ष बाद यौन-शोषण का नाम देना भी इस आन्दोलन की पवित्रता को धूमिल कर सकता है। ये ऐसे प्रश्न है जिन पर भी विचार किया जाना चाहिए। 

अभी तक फिल्म जगत से लेकर राजनीतिक व संगीत क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं ने अपने उन पुराने सहयोगियों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं जो अपने क्षेत्र के शीर्ष व्यक्तित्व है, हस्ति है। परन्तु इस प्रकार की घटनाओं को उजागर करने को हम यदि कोई महिला आंदोलन समझने की भूल करते हैं तो यह प्रतिभाशाली महिलाओं के लिया ही अंततः नुक्सानदायक हो सकता है और समूचे कार्य क्षेत्रों में महिला कर्मियों के लिए अनावश्यक रूप से सन्देह पैदा कर सकता है। महिलाओं को लेकर ऐसा सन्देह, भय या दूरी का माहौल न बने, बल्कि उनकी अस्मिता अक्षुण्ण रहे, यह सोचना है। नारी का पवित्र आँचल सबके लिए स्नेह, सुरक्षा, सुविधा, स्वतंत्रता, सुख और शांति का आश्रय स्थल बने, ताकि इस सृष्टि में बलात्कार, गैंगरेप, नारी उत्पीड़न, यौन-शोषण जैसे शब्दों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाए।




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
 संपर्क : 9811051133

बेगूसराय : पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मिले पुलिस अधीक्षक से

$
0
0
मामला छात्र रौशन की मौत की जाँच और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये।
ex-mp-meet-sp-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)शुक्रवार की सुबह बरौनी के छात्र रौशन कुमार की लाश विक्षिप्त हालत में बरौनी रेलवे ट्रैक के पास मिला जिससे पता चलता है उसकी हत्या हुई है।उपर्युक्त बातें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने एसपी से मिलकर कहा।उन्होंने कहा कि छात्र रौशन की मौत की उच्चस्तरीय जांच जिला पुलिस प्रशासन करें और संबंधित अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा की बेगूसराय के अंदर अपराधियों का बोलबाला है,जिस पर रोक लगने की जरूरत है ताकि जिले में शांति और अमन कायम हो सके।साथ में पूर्व विधायक अवधेश राय एवं राजेंद्र चौधरी ने कहा कि दुर्गा पूजा के पावन पर्व के मौके पर शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि छात्र रौशन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्र थे जिसकी मौत से संगठन के लोग काफी शोकाकुल हैं और न्याय की गुहार जिला प्रशासन से कर रही है। इधर एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बेगूसराय के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि छात्र रौशन एक इमानदार और पढ़ाई लिखाई करने वाला अच्छा छात्र था।उसकी हत्या करने वाले की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर संगठन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा जिस की जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

बेगूसराय : अमित कश्यप को "अमिताभ बच्चन कला सम्मान"से किया गया सम्मानित।

$
0
0
बिहार के फ़लक पर बहुचर्चित वॉलीवुड अभिनेता 
amit-kashyap-awarded
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)"अमित कश्यप"को अमिताभ बच्चन सम्मान।आज दर्जन से ज्यादा हिन्दी,भोजपुरी और मैथिली फल्मों में ये अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।इसमें सबसे अहम बात कश्यप के लिये है है कि आज से 10 वर्ष पूर्व "कैडबरी चॉकलेट"के विज्ञापन में इन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी के साथ काम करने का मौका मिला जो इनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।श्री कश्यप कहते हैं कि वो दिन मेरे लिये अविस्मरणीय है।इन्होँने उक्त बातें गुरुवार को समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गाँव मे महानायक अमिताभ बच्चन के 76वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के अभिनय ही नहीं बल्कि उनकी जीवन शैली भी लोगों के लिये प्रेरणादायी है।कश्यप ने महानायक के साथ बिताए क्षणों को शिद्दत के साथ याद करते हुए रोचक संस्मरण भी सुनाये।मौके पर मिथिलांचल की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था "अभिव्यक्ति"द्वारा श्री अमित कश्यप को "अमिताभ बच्चन कला सम्मान"से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चाँद मुसाफिर एवं संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम शेरपुरी ने किया।मौके पर आम जनों को सम्बोधित करते हुए चाँद मुसाफिर ने कहा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में महानायक अमिताभ बच्चन का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा और सच्चे अर्थों में वे देश के "लिविंग लीजेंड"हैं।सीताराम शेरपुरी ने महानायक को ऐसा कोहिनूर बताया जिसने पूरे संसार मे न सिर्फ भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया बल्कि राष्ट्र -भाषा हिन्दी को भी ऊँचाई दी।संबोधित करनेवालों में प्रो•मनोहर गिरी,आचार्य लक्ष्मी दास,दिनकर फ़िल्म सिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश कुमार महन्थ, बिहार सिने आर्टिस्ट एसोशिएसन के समस्तीपुर जिला संयोजक अशोक कुमार दीपक,फ़िल्म अभिनेता रंजीत गुप्त,पंकज पराशर,निर्देशक अरविन्द पासवान आदि प्रमुख थे।वक्ताओं ने एक स्वर में अभिनेता अमित काश्यप को बिहार का "अमिताभ बच्चन"की संज्ञा दी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अक्टूबर

$
0
0
जिले की राजस्व सीमाएं सायलेन्स जोन घोषित
ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग अनुमति उपरांत प्रातः छह से रात्रि दस बजे तक 
vidisha map
जिला दण्डाधिकरी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिले की पांचो विधानसभाएं क्रमशः विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा, 145 बासौदा, 146 कुरवाई (अजा), 147 सिरोंज, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद की सीमा को कोलाहल नियंत्रण क्षेत्र (सायलेन्स जोन) घोषित करने का आदेश जारी दिया है। उक्त आदेश 13 दिसम्बर तक प्रभावशील रहेगा। जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विहित प्राधिकारी की लिखित अनुज्ञा के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आमसभा, जुलूस एवं प्रचार कार्य हेतु लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग की अनुमति विधानसभा क्षेत्रों में सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक विहित प्राधिकारी द्वारा प्रदाय की जाएगी। उक्त अवधि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मान्य होगी। ट्रक, जीप, टेम्पों, आॅटो रिक्शा, तांगा आदि वाहनों से चुनाव प्रचार प्रसार की अनुमति आवेदन करने पर ही दी जा सकेगी। आवेदन पत्र में वाहन पंजीयन क्रमांक का उपयोग अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रो तथा प्रसारण एवं प्रचार-प्रसार करने पर या अनुमति के निर्दिष्ट अवधि के पश्चात् लाउड स्पीकर या संबंधित उपकरण के उपयोग की दशा में जप्त कर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ का गठन

कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के दरम्यिान वीडियोग्राफी संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु प्रकोष्ठ का गठन किया है। उक्त प्रकोष्ठ का नोड्ल अधिकारी उपायुक्त सहकारी संस्थाएं श्री एके सिंह को बनाया गया है।  आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक घटनाओं की वीडियोग्र्राफी, उड़नदस्ता प्रभारी एवं स्थैतिक निगरानी दलों और चैक पोस्टों पर वीडियोग्राफी दल उपलब्ध कराना आवश्यकतानुसार नाम किए जाने पर वीडियोग्राफरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, वीडियोग्राफी दलों एवं अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करना इत्यादि वीडियो प्रकोष्ठ का प्रमुख दायित्व होगा। 
सुगम मतदान तहत सुविधाएं मुहैया होंगी

निर्वाचन आयोग की मंशा है कि हर मतदाता अपने मतों का उपयोग निर्भीक सुगमता से कर सकें इसे लिए आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को सुगम्य मतदान अंतर्गत ‘‘घर से घर तक’’ सुविधा प्रदान करने के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।  दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार संबंधित जनपद सीईओ विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्यालयीन आदेश के माध्यम से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रवार 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग व्यक्तियों की सूची तैयार कराई गई है और उन्हें मतदान दिवस के दौरान आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की समुचित व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएगी।  निर्वाचक नामावली की कार्यवाही के संबंध में, स्वीप गतिविधियों के अनुसार जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में त्वरित कार्यवाही की गई है। जिले में गैर सरकार संगठनों, समुदाय आधारित संगठनों, दिव्यांग व्यक्तियों के संगठनों, रेजीडेंट कल्याण संगठनों को सम्मिलित एवं उनके समन्वय से की जाने वाली कार्यवाही निर्देशानुसार सुनिश्चित की गई है। मतदान केन्द्रों पर भौतिक अभिगम्यता एवं सुविधाओं में सुधार के परिपेक्ष्य में जिले के मतदान केन्द्रों में रैम्प की सुविधा, रैम्प तक की पहुंच को आसान बनाना, मतदान केन्द्र पहंुचमार्ग को नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों से सुलभ बनाना, मतदान केन्द्र के दरवाजों के सामने चल सुरक्षा अवरोधक (मोबाईल बेरीकेट्स) की स्थापना मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर के आने जाने हेतु समुचित स्थान की उपलब्धता, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रवेश हेतु पृथक सुविधा, मतदान केन्द्र के मार्ग पर संकेतक होना, आधारभूत सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराना इत्यादि प्रमुख है।

संवाद प्रक्रियाओं में ईमेल सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करंे

ई-मेल के उपयोग को बढावा देने के लिए विभिन्न स्तर पर संवाद प्रक्रिया को गतिशील बनाने मेें अधिक से अधिक ई-मेल सेवाओं का उपयोग करने के आदेश कलेक्टर श्री कोैशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश पत्र में उल्लेख है कि सूचनाओं के आदान प्रदान, आपसी संवाद में ई-मेल का अधिक से अधिक उपयोग करें। प्रत्येक कार्यालय की ई-मेल आईडी से प्राप्त होने जानकारियों के लिए एक पंजी संधारित करने के निर्देश सभी विभागों के जिलाधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में अति महत्वपूर्ण आदेश,  निर्देश वरिष्ठ कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से ई-मेल किए जा रहे है जिन पर त्वरित कार्यवाही संभव हो उसके लिए प्रत्येक जिलाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ प्रतिदिन तीन बार अर्थात प्रातः 11 बजे, दोपहर दो बजे एवं सायं पांच बजे अपना ई-मेल आईडी अनिवार्यतः चेक करें तथा ई-मेल से प्राप्त डाक को एक पृथक पंजी में संधारित करें। जिसमें ई-मेल प्राप्ति की तिथि, विषय  सहित अन्य उल्लेखित जानकारी अंकित की जाए और ई-मेल प्राप्तकर्ता के लघु हस्ताक्षर पंजी में होना चाहिए।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अक्टूबर

$
0
0
विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
आदर्श आचरण संहिता के उलंघन पर कलेक्टर ने की कार्यवाही
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 की आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।  आदर्श आचार संहिता 06 अक्टूबर 2018 से प्रभावशील होने के कारण शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्णत: प्रतिबंधित है। किन्तु इछावर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मानसिंह नेटी द्वारा नि:शुल्क सायकल वितरण योजना के तहत सायकल का वितरण किया गया। मानसिंह नेटी द्वारा निर्वाचन से संबंधित निर्देशों की अवहेलना की गई है साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।  इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मानसिंह नेटी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जवाब संतुष्टिपूर्ण न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

नकली खाद्य सामग्री एवं मिलावटी दूध बेचने पर हुई कार्यवाही
तीन व्यापारियों पर 70 हजार रूपये का अर्थ दण्ड 
  न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट जिला सीहोर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी  द्वारा आष्टा के 2 एवं सीहोर के एक व्यापारी पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 51 एवं 52 के तहत अलग-अलग कुल 70 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित कर दिया गया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए है।  आष्टा तहसील के दो दूध डेयरी व्यवसायियों को मिलावटी दूध बेचने पर कुल 60 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंण्डित किया गया है। अरुण पाण्डे पिता वशिष्ठ मुनि पाण्डे, पांडे डेयरी अलीपुर आष्टा पर 10 हजार रूपये एवं मोहम्मद युनुस चौधरी पिता मोहम्मद सरदार चौधरी, न्यू गोल्डन डेयरी मालीपुरा पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार चिंतामन प्रसाद भंडार गणेश मंदिर परिसर के पंकज चौहान पिता नारायण सिंह चौहान पर मिलावटी खाद्य सामग्री (मगज के लड्डु) के विक्रय एवं संग्राहण करने के आरोप में 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी ने जिले के समस्त खाद्य सामग्री विक्रेताओं को आगाह करते हुए कहा कि अमानक खाद्य सामग्री पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसीलिये सभी विक्रेता खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम का ध्यान रखते हुये सामग्री विक्रय करें।   

मतदाता जागरुकता के लिये साईकिल रैली आज

sehore map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रभारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता के लिय साईकिल रैली निकाली जाएगी। सभी वर्गों के मतदाताओं को समावेशी, सुगम, विश्‍वसनीय एवं नैतिक मतदान को लेकर मतादओं को प्रेरित करने के लिये शनिवार 13 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे साईकिल रैली रवाना होगी।  रैली आवासीय विद्यालय से प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा, लीसा टॉकिज चौराहा होते हुए बाल विहार मैदान पर संपन्न होगी। साईकिल रैली में प्रतिभागियों की सुविधा के लिए कोतवाली चौराहा एवं लीसा टॉकिज चौराहा पर चीयर-अप प्वाईंट बनाए गए हैं, जहां समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पेयजल एवं ग्लूकोज द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया जाएगा। 

वॉल पेंटिंग प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत
रैली के समापन समापन पर गत दिवस आयोजित हुई वॉल पेटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रभारी श्री विश्वकर्मा नगरवासियों से अपील की है कि साईकिल रैली में बड़ी संख्या में शामिल होकर मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाऐं। 

विधानसभा क्षेत्र इछावर में 10 पिंक मतदान केन्द्र बनेंगे 
  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इछावर के अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री आदित्य जैन द्वारा 10 मतदान केन्द्रों को पिंक मतदान केन्द्रों के लिये चुना गया है। पिंक मतदान केन्द्रों में केन्द्र क्रमांक 130-नरसिंहखेड़ा, 136-दुर्गपुरा, 142-कुल्काड़ी, 145-ढाबलाराय, 160-मूडला, 183-कांकरखेड़ा, 186-ढाबलामाता, 191-सिंराड़ी, 197-दिवड़िया एवं 201-हिम्मतपुरा शामिल हैं। 

विधानसभावार हुआ मद्य निषेद दलों का गठन 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दकी के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी अपराधों के नियंत्रण के लिए विधानसभावार आबकारी विभाग के विशेष दलों का गठन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र अनुसार गठित दलों में विधानसभा क्षेत्र आष्टा, इछावर एवं सीहोर के लिए दल प्रमुख सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.के.साहू एवं सदस्य सुश्री शारदा करोलिया, श्री राजेश कुशवाह, श्री ललित गीते, श्रीमती प्रियवंदना पाण्डेय एवं विधानसभा क्षेत्र बुदनी के लिए दल प्रमुख सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जहांगीर खान एवं सदस्य सुश्री अरुणा शुक्ला, श्री सेवाराम रघुवंशी, श्री राजकुमार सीतलानी, वैभव नागवंशी शामिल हैं। यह दल जिले में विधानसभावार अवैध मदिरा के विक्रय एवं वितरण, अवैध धारण, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखेंगे। 

आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

अतिरिक्‍त जिला दण्डाधिकारी विनोद कुमार चतुर्वेदी के आदेशानुसार आने वाले दीपावली त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी या पटाखे विक्रय के लिये अस्थाई लायसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस प्राप्त करने के लिये 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवदेन पत्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कलेक्टर ने की कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा लोक व्यवस्था के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत कार्यवाही करते हुये नीरज आत्मज कमलेश राठौर एम्र 29 वर्ष निवासी डोहर मोहल्ला गंज सीहोर थाना कोतवाली जिला सीहोर को जिले से तीन माह के लिये निरुद्ध कर दिया गया है। इस अवधि में नीरज राठौर को केन्द्रीय जेल भोपाल में रखा जायेगा। 

स्कूली बच्चों का हुआ प्रचार-प्रसार में उपयोग, दो को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नूतन बाल विद्या मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सीहोर के प्राचार्य एवं श्री जलज छोकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये गये हैं। अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी ने जानकारी देते हुये बताया कि गुरुवार 11 अक्टूबर को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान उपयोग में लाये गये रथों में स्कूली बच्चों का प्रचार-प्रसार के लिये उपयोग किया गया। बच्चों के हाथ में राजनैतिक पोस्टर, बैनर आदि थे जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। संबंधितों को शनिवार तक अनुविभागीय अधिकारी सीहोर के समक्ष जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

कलेक्टर ने ली उड़नदस्ता व स्थेतिक निगरानी दल की बैठक  

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में ने उड़नदस्ता निगरानी दल तथा स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि दोनों ही निगरानी दल आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश देते हुये बताया कि दोनों निगरानी दल अभी से प्रभावशील होते हुये सतर्क होकर आदर्श आचार संहिता के पालन की जिम्मेदारियों का निर्वहन सख्ती से करेंगे।  कलेक्टर ने निगरानी दलों के प्रभारी तथा संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से सतत्‌ संपर्क रखते हुये क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी, नगदी का परिवहन सहित अन्य अवैधानिक सामग्रियों के परिवहन पर निगरानी रखने के लिय निर्देशित किया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, व्यय समिति की नोडल एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा, सभी उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के सदस्य उपस्थित थे।

पूर्णिया : जेपी के विचार युवाओं को सदैव प्रतिबिंबित करते हैं : विधायक

$
0
0
jp-thought-always-alive
पूर्णिया : जयप्रकाश नारायण संस्थान में विधायक निधि से निर्मित जेपी स्मारक के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन जेपी जयंती के अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने किया|जननायक जयप्रकाश जी की जयंती पर सदर विधायक ने जेपी की आदमकद प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर नमन किया|विधायक ने नवजागरण के प्रवर्तक लोकनायक जय प्रकाश जी को आज के आधुनिक भारत के युवाओं का आइकॉन बताया|जेपी की संघर्ष गाथा करुणा और क्रांति का प्रेरणादायक अनूठा मेल है|विधायक ने कहा जेपी के विचार राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास के विषय पर युवाओं को सदैव प्रतिबिंबित करते हैं|जेपी जयंती पर रेणु उद्यान में एकत्रित जिले के जेपी सेनानियों की मांग पर विधायक ने पूर्णिया में जेपी सेनानी सभागार विधायक निधि से निर्माण की घोषणा की|विधायक ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जेपी आंदोलनकारी के मांग संबंधी विषय को प्रमुखता से विधानसभा में उठाने का कार्य किया जाएगा|जेपी स्मारक के सौंदर्यीकरण कार्य निर्माण के लिए जेपी संस्थान समिति तथा सम्पूर्ण क्रांति मंच ने विधायक का आभार व्यक्त किया|विधायक द्वारा महापुरुषों एवं शहीदों के स्मारकों का सौंदर्यीकरण कार्य कराने की पहल की प्रशंसा जेपी आंदोलनकारी जयप्रकाश महंत, विश्वनाथ केजरीवाल, उत्तम सिंह, दिलीप कुमार दीपक, गौतम वर्मा, जवाहर यादव, विरेंद्र विद्यार्थी, राजेंद्र साह, अनुरुद्ध मेहता ने की| उद्घाटन कार्यक्रम में संतोष ठाकुर, संजय मोहन प्रभाकर, अभिजीत तिवारी, सुजीत सिन्हा, अजीत सिन्हा, चंदन यादव, अविनाश मेहता, दिनकर स्नेही, विजय साह, सुनील पासवान, सौरव कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विजया आनंद, यश कुमार झा, मीना देवी, स्वाति कुमारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे| 

पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किए जाने को ले आयुक्त को अधिवक्ताओं ने सौंपा मांग पत्र

$
0
0
demand-high-court-bench-in-purnia
पूर्णिया ( कुमार गौरव)  उच्च न्यायालय खंडपीठ निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने पूर्णिया में पटना उच्च न्यायालय की बेंच स्थापित करने के मामले को लेकर राज्यपाल के नाम आयुक्त को पत्र समर्पित किया। इस संबंध में समिति के संयोजक नंदकिशोर सिंह ने कहा कि पूर्णिया सूबे का सबसे पुराना जिला है और 1770 में यह अस्तित्व में आया। जिले में न्याय सुविधा को मद्देनजर रखते हुए 1765 में दीवानी व कौंसिल मामले में मुख्यालय बना था। पूर्णिया कलेक्टर काे 1781 में फौजदारी पॉवर दिया गया था। वहीं 1840 में पहली बार जिला जज नियुक्त किए गए थे। पूर्णिया जिला की 100 किलोमीटर की परिधि में सूबे के नौ जिले जिनमें पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर व खगड़िया जिला शामिल था। पूर्णिया से पटना की दूरी 300 किमी है व अन्य जिलों से करीब 300-400 किमी है। ऐसे में कोर्ट के कार्यों से आने जाने में लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाती है और लोग न्यायिक सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में कोसी और सीमांचल के लोगों के लिए पूर्णिया में हाईकोर्ट की बेंच मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही उन्हें आर्थिक तंगी के बाद भी न्यायिक सुविधा पूर्णिया में ही मिल जाएगी। न्याय अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को सुलभ, सस्ता व ससमय प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य की आबादी लगभग 8 करोड़ है और इस राज्य में धाखाड़ व गुलबर्गा में बैंगलोर उच्च न्यायालय के दो सर्किट बेंच कार्यरत हैं। पश्चिम बंगाल की आबादी 12 करोड़ है और इस राज्य में जलपाईगुड़ी में कोलकाता उच्च न्यायालय की बेंच की घोषणा हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश की आबादी डेढ़ करोड़ है और इस राज्य में धर्मशाला में शिमला उच्च न्यायालय की बेंच की शुरूअात करने का फैसला सरकार ले चुकी है। महाराष्ट्र की आबादी 13 करोड़ है और इस राज्य में बांबे उच्च न्यायालय के दो सर्किट बेंच नागपुर व औरंगाबाद में कार्यरत है। सरकार ने कोल्हापुर में भी बेंच खोलने का निर्णय लिया है। इस प्रकार महाराष्ट्र में तीन बेंच कार्य करेंगे। वहीं बिहार की आबादी 12 करोड़ से अधिक है और पटना उच्च न्यायालय का एक भी सर्किट बेंच नहीं है। इसलिए पूर्णिया में हाईकोर्ट का बेंच खोला जाना हरेक दृष्टिकोण से फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हाईकोर्ट के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है और अब तो हाईकोर्ट बेंच की मांग आमजनों की मांग हो चुकी है। बता दें कि पिछले तीन दशक से पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच की मांग की जा रही है। आयुक्त को मांग पत्र सौंपने वालों में सुदीप राय, गौतम वर्मा, दिलीप कुमार दीपक, बिलास कुमार झा, सुमन जी प्रकाश, जयप्रकाश शामिल हैं।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images