Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live

सिंबल को वास्तु सम्मत बनाये बिना नहीं सुधरने वाली रुपये की सेहत

$
0
0
rupees-symbol
गुवाहाटी : 14 अक्टूबर : अमेरिकन डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये के तेजी से हो रहे अवमूल्यन से समूचे देश में चिंता का माहौल है तथा रुपये का अवमूल्यन रोकने की दिशा में भारत सरकार की सारी कोशिशें टांय-टांय-फिस्स होती नजर आ रही हैं। रुपये के सिंबल में वास्तु दोष के चलते रुपये का लगातार अवमूल्यन हो रहा है तथा सिंबल को वास्तु सम्मत बनाये बिना रुपये की सेहत में सुधार की उम्मीद नहीं। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वास्तु विशेषज्ञ राजकुमार झांझरी ने आज गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय के विचार व्यक्त किये। मालूम हो कि पूर्वोत्तर में वास्तु के जरिये लोगों का जीवन सुधारने में लगे श्री झांझरी ने अब तक 16,000 परिवारों को नि:शुल्क वास्तु सलाह दी है। गुवाहाटी प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री झांझरी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जब भारत के प्रधानमंत्री थे, तब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह कहकर उन पर कटाक्ष किया करते थे कि गिरता रुपया जल्द ही उनकी उम्र को पार कर जायेगा। लेकिन अब चूंकि नरेन्द्र मोदी खुद भारत के प्रधानमंत्री हैं और रुपया उनकी उम्र 68 साल को पार कर 74 तक पहुंच चुका है, तब उनकी सरकार रुपये का अवमूल्यन रोकने में पूरी तरह व्यर्थ साबित हो चुकी है। दरअसल भारत के राजनीतिक नेता रुपये के साथ गिर रही भारत की साख को बचाने के बजाय एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने के गंदे खेल में ही व्यस्त हैं, जो वाकई चिंता का विषय है। सोचने की बात है कि 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध, 1966 के भारी सूखे, 1975 की आपातस्थिति, 1997 के एशियाई वित्तीय संकट, 2007-08 की वैश्विक वित्तीय मंदी आदि सरीखी गंभीर परिस्थितियों के बावजूद रुपये का इतना अवमूल्यन नहीं हुआ था, जितना आज सामान्य हालातों में हो रहा है। 

श्री झांझरी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2010 में रुपये का नया प्रतीक जारी करने के बाद से ही रुपये का तेजी से अवमूल्यन हो रहा है। हमने सन् 2012 में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह व उनकी सरकार के वित्तमंत्री श्री प्रणब मुखर्जी तथा श्री नरेन्द्र मोदी को भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पत्र लिखकर इस बात की चेतावनी दी थी कि रुपये के प्रतीक में वास्तु संबंधी भयंकर दोष है, जो रुपये के अवमूल्यन के साथ ही देश की अर्थनीति को नुकशान पहुँचायेगा, और यह भविष्यवाणी पूरी तरह सत्य साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि न तो डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने और न ही श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने रुपये के प्रतीक में वास्तु संबंधी दोष को दूर करने के संदर्भ में कोई कदम उठाया, जिसका परिणाम आज डॉलर की तुलना में रुपया ऐतिहासिक गिरावट के साथ 74 के रेकॉर्ड स्तर को पार कर चुका है।'

तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए श्री झांझरी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को इस पत्र के जरिये सूचित किया था कि हिंदी के 'रÓ में बीच में एक लाईन डालकर इस प्रकार रुपये का प्रतीक बनाया गया है, जो उसका गला काटता प्रतीत होता है। वास्तु के नजरिये से यह भयंकर दोष है क्योंकि वास्तु के अनुसार घर के उत्तर-पूर्व के कोने में वास्तु पुरुष का सिर होता है। कोई भी व्यक्ति अगर उत्तर-पूर्व को काटकर गृह निर्माण करता है तो वास्तु उस परिवार को तबाह कर देता है। रुपये के नये प्रतीक में भी 'रÓ का गला काट दिया गया है, जो उसके पतन का संकेत देता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार और बात-बात में वास्तु की महिमा का बखान करने वाले वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी रुपये के प्रतीक में संशोधन हेतु कोई कदम नहीं उठाया, जिसका परिणाम रोज गिर रहा रुपया आज 74 के आंकड़े को पार कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि 2012 में जब श्री झांझरी ने डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था, तब डॉलर के मुकाबले रुपया 44 के स्तर पर था, जो विगत सिर्फ 6 सालों में 30 रुपया गिरकर 74 तक पहुंच चुका है। देश की आजादी के बाद रुपये के प्रतीक को जारी करने के पूर्व 65 सालों में सिर्फ 44 रुपये ही गिरा था, जबकि रुपये के प्रतीक को लागू करने के बाद से सिर्फ 8 सालों में 30 रुपये गिर चुका है। सोचने की बात है कि जबकि देश में युद्ध, आतंकवाद, दंगे-फसाद अथवा किसी प्रकार की भयंकर प्राकृृतिक आपदा भी नहीं है, जिसके चलते रुपये का इतना भारी अवमूल्यन हो। ऐसे में सरकार को तत्काल रुपये के प्रतीक में वास्तु सम्मत सुधार करने हेतु गंभीरतापूर्वक कदम उठाने होंगे, वर्ना डॉ. मनमोहन सिंह तथा श्री नरेन्द्र मोदी की उम्र पार कर चुका रुपया 'सेंचुरी'भी मार जाये तो कोई बड़ी बात नहीं।

बेगूसराय : छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक जिला कार्यालय में हुई सम्पन्न।

$
0
0
student-jdu-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) छात्र जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आज  जिला कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक मे विगत दिनों पूर्व बापू सभागार पटना मे संपन्न हुए विराट छात्र संगम को एतिहासिक रूप देने के लिए संगठन के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष,कालेज कमिटी के कार्यकर्ता, नगर कमिटी के कार्यकर्ता सहित सभी  क्रान्तिकारी साथी को धन्यवाद दिया गया।ज्ञात हो कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के शुभ अवसर पर बापू सभागार पटना मे विराट छात्र संगम का आयोजन किया गया था।जिसके उदघाटन कर्ता के रूप मे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी थे।इस सम्मेलन मे बेगूसराय के 1000 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी मज़बूती प्रकट की।बैठक की अध्यक्षता छात्र जद यू के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर आलम ने कि।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के अनुयायी हैं।आज वह भी छात्र राजनीति  से उपर उठकर ही यहाँ तक पहुंचे है।आज उनके द्वारा पूरे बिहार में शराबबंदी के साथ साथ दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकने के लिए तरह तरह के अभियान चला रहे हैं।उनके इन अरमानो को मंजील तक पहुँचाने का काम कर रहा है छात्र जद यू के कार्यकर्ता,संगठन के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देते हुए कहा छात्र संगम कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए उनहोंने नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी के तहत वैसे छात्र छात्रा जो कि महाविद्यालयों मे जाकर स्नातक तक या उससे आगे की पढ़ाई करने मे सक्षम नहीं हैं उनके लिए पूरे बिहार के सभी प्रखंडों में अध्ययन केन्द्र खोला जायेगा इसके तहत घर बैठे  छात्र छात्रा आसानी से आगे की पढ़ाई पूरी करने मे सक्षम हो जायेगा।माननीय मुख्यमंत्री महोदय के इस एतिहासिक घोषणा से सूबे बिहार की छात्र छात्राओं का और ज्यादा विशवास मुख्यमंत्री महोदय के प्रति बढेगा।बापू सभागार में मौजूद विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह जी,पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी, छात्र जद यू के प्रभारी प्रो रणवीर नंदन जी, प्रदेश अध्यक्ष  श्री शयाम पटेल जी के समक्ष सभा को संबोधित करते हुए बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों मे डिग्री कालेज खोले जाने, जिले मे बीएड कालेज खोले जाने सहित सभी  महाविद्यालयों मे पीजी तक की पढाई चालू करवाने की मांग की गई।बैठक मे मुख्य रूप से जिला सचिव नीरज कुमार,नगर अध्यक्ष सौरभ कुमार,तेघडा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार,वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,राजू कुमार,गढपूरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार,रामानुज कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेगूसराय : मुठभेड़ में दरोगा आशीष कुमार वीरगति को प्राप्त।

$
0
0
जन्मभूमि के काम आया दरोगा आशीष कुमार।
si-killed-in-firing-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)बिहार पुलिस की गौरवशाली परंपरा की महत्त्वपूर्ण कड़ी 2009 बैच के वीर आशीष कुमार सिंह ने आज  जिस निर्भीकता और बहादुरी का प्रदर्शन किया,वह बिहार पुलिस की कई पीढ़ियों के लिए आदर्श बन उपस्थिती दर्ज कराती रहेगी।बिहार के सहरसा जिले में जन्मा देश का यह सपूत खगङिया जिला के पसराहा थाना मे थानाध्यक्ष के रूप में तैनात था।आज रात्रि दो-ढाई  बजे नारायण पुर्व दुधेला दियारा मे कुख्यात अपराधी दिनेश मुनी के गिरोह पर थोडा बल लेकर आकस्मिक हमला बोल दिया था।  वे अपराधियों के हर दिशा में  व्यूह को तोड़ते हुए तेजी से आगे बढ़ रहे थे। आशीष ने अपराधी दिनेश मुनी गिरोह के अपराधी को पहले मार गिराया तो दिनेश मुनी के गिरोह ने आशीष पर हमला बोल दिया।अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने एक के बाद एक अपराधी को धुल चटाते रहे और अंत में हर तरफ से घिरा हुआ यह अकेला वीर दारोगा चक्रव्यूह में महाभारत के अभिमन्यु की तरह वीरगति को प्राप्त हुआ है। इसकी उत्कृष्ट और अनुपम वीरता को बेगुसराय और खगङिया के लोग देख चुके हैं।कई मुठभेड़ में इन्होंने वीरता के साथ अपराधियों से लोहा लिया था।पुर्व मे भी यह अपराधियों के साथ मुठभेड़ मे घायल हुआ था पर यह  जांबाज़ सिपाही के हौसले टुटे नही थे । भारत मां के वीर सपूत आशीष कुमार सिंह  को कृतज्ञ बिहार की जनता और पुलिस की ओर से भावभीनी श्रधांजलि।ऐसे सपूत हजारों लाखों में जन्म लेते हैं।आगे देखना यह है कि बिहार पुलिस क्या करती है,वीर आशीष के हत्यारे अपराधियों को धूल चटाते हैं या अपराधियों को पनपने के लिये महज अफसोस जता कर रह जाते हैं।

प्रथम लोकोदय नवलेखन सम्मान युवा उपन्यासकार किशन लाल को

$
0
0
new-writer-award
अजीत प्रियदर्शी, बृजेश नीरज और अरुण श्री की चयन समिति ने सर्वसम्मति से युवा उपन्यासकार किशन लाल को उनके उपन्यास ‘किधर जाऊँ’ के लिए प्रथम लोकोदय नवलेखन सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया है। 1 मई 1971 (मजदूर दिवस) को छत्तीसगढ़ के एक अति पिछड़े गाँव देमार के एक गरीब दलित परिवार में पैदा हुए किशनलाल का जीवन अत्यन्त संघर्ष भरा रहा है। किशनलाल ने दलित जीवन के भयावह यथार्थ को अपनी रचनाओं में अनुभूत निजता, सूक्ष्म-निरीक्षण, ईमानदारी तथा जिम्मेदारी के साथ अंकित किया है। पेशे से ईमानदार पत्रकार की भूमिका निभाने वाले किशनलाल की कविताएँ, कहानियाँ, व्यंग्य, आलेख आदि हिन्दी की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित और चर्चित हो चुकी हैं। लोकोदय प्रकाशन द्वारा ‘किधर जाऊँ’ का प्रकाशन किया गया है। इस सम्मान के तहत किशन लाल को उत्तरीय, प्रतीक चिह्न, सम्मान पत्र व रु. 5000/- मूल्य की पुस्तकें भेंट की जाएँगी। यह सम्मान वरिष्ठ आलोचक कर्ण सिंह चौहान द्वारा दिनांक 14-10-2018 को डी.सी.डी.एफ. सभागार, बाँदा में आयोजित समारोह में किशन लाल को दिया जाएगा।

बेगूसराय : रौशन के परिवार को सांत्वना दिए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

$
0
0
ex-mp-meet-roshan-family
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बरौनी राजवाड़ा के छात्र रौशन कुमार जिसकी मृत्यु पिछले दिनों राजवाड़ा के समीप रेलवे ट्रैक पर हो गई थी, मृतक परिवार के घर पर आज दिनांक 13 अक्टूबर 2018 को भाकपा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने जाकर मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान मृतक परिवार को उन्होंने आश्वासन दिया कि हर संभव हम लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं। इस बीच उन्होंने एसपी एवं कटिहार आरएसपी से मोबाइल पर बातचीत कर घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा बेगूसराय जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि रौशन एआईएसएफ का सच्चा सिपाही था।सांसद महोदय ने कहा कि इसकी मृत्यु से हम लोग काफी आहत हैं। रौशन के जो विचार थे और संगठन के प्रति ईमानदारी थी उसे हमारा संगठन हमेशा याद रखेगा। जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा एवं राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि पिछले दिनों हमारे संगठन के कई कार्यक्रम साथी रौशन ने बरौनी कॉलेज में कराया था और वह संगठन के सक्रिय सदस्य थे। जिले के अंदर शिक्षा के सवाल पर तमाम आंदोलनों में रौशन की अहम भूमिका हुआ करता था। उनकी भूमिका और उनकी ईमानदारी को भुलाया नहीं जा सकता।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की बैठक का आयोजन

$
0
0
dm-madhubani-meeting-for-law-and-order
मधुबनी:  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को डी.आर.डी.ए. स्थित सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री दीपक वरनवाल, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीवाला समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।  जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलानेवालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उन्होंने एैसे लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई करने का भी निदेश दिया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काउ पोस्ट कर अफवाह फैलानेवालों पर भी कड़ी नजर रखने एवं शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी अनुमंडल स्तर पर एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का भी निदेश दिया। सभी पदाधिकारियों को जुलूस का नियंत्रण करने का निदेश दिया,एवं पूर्व निर्धारित मार्गो से ही जुलूस आदि निकालने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने किसी प्रकार के घटना/दुर्घटना की सूचना ससमय दंडाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को देने का निदेश दिया। तथा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06276-224425 पर ससमय सूचित करने को कहा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर रहने का भी निदेश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया। वरीय प्रभार में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी एवं उपाधीक्षक,पुलिस मुख्यालय,मधुबनी रहेंगे। अनुमंडल स्तर पर साईवर सेनानी सेल का भी गठन करने का निदेश दिया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा पूजा समिति के अध्यक्षों एवं सचिवों को पूजा-पंडाल में फायर फाइटिंग यंत्र एवं सी.सी.टी.वी. की भी व्यवस्था करने का निदेश दिया। तथा पूजा समिति के सभी सदस्यों को पहचान पत्र देने एवं सभी सदस्यों की सूची संबंधित थाना को देने का भी निदेश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियो को पूजा के अवसर पर अश्लील कार्यक्रम पर रोक लगाने का निदेश दिया।

बेगूसराय : भारत सरकार अध्यादेश लाकर राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करे।

$
0
0
government-make-ram-mandir
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) श्रीरामजन्मभूमि पर भारत सरकार अध्यादेश लाकर शीघ्र कानून बनाये इसके मांग के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल बेगूसराय नगर में बड़ी सभा करेगी जिसमे खुद विश्व हिन्दू परिषद के युवकों के आयाम बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक व आरएसएस प्रचारक श्री सोहन सोलंकी सभा मे आएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व हिंदू परिषद के बिहार झारखंड क्षेत्र धर्मप्रसार प्रमुख श्री जवाहर झा जी ने कहा कि हिन्दू समाज ने गीता जयन्ति 6 दिसम्बर को देश का कलंक बाबरी ढांचा को गिरा दिया,और वहां पर कपड़े में रामलला विराजमान हो गए। 1992 से आज तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होना समस्त हिंदू समाज को खल रहा है।बीच में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा जी के प्रयास से 2010 ईस्वी में ईलाहाबाद खंडपीठ ने राम जन्मभूमि पर  एक जजमेंट दिया भारत सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दायर किया था कि न्यायालय जिनका अधिकार बताएगा उनको यह भूमि सौंप दी जाएगी ।महत्वपूर्ण निर्णय दिए की यहीं राम का जन्म स्थान है।  दूसरा यहीं राम जन्मभूमि अयोध्या है।दुनिया में और कोई अयोध्या हो सकता है,नाम का लेकिन राम जन्मभूमि अयोध्या यही है।तीसरा हिंदू मंदिर के मलबे से बाबर ने ढांचा खड़ा किया।जज एक इस्लाम मजहब से था तीन जजों की बेंच इस निर्णय के बावजूद भी भू के जमीन अंदर का फोटोग्राफी लिया गया खुदाई की गई उसमें मंदिर के ही प्रमाण सारे पाए गए कि अयोध्या में 3 तलों में मंदिर आज भी विराजमान है पृथ्वी के अंदर और उस समय उन्होंने खंडपीठ निर्णय दिया था की बाबरी ढांचा मस्जिद नहीं है। बजरंगदल विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज ने बताया कि 5 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की अध्यक्षता में संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में महामंडलेश्वर,जगतगुरु,शंकराचार्य जैसे देश भर के प्रमुख 58 सन्त स्वयं आये। बैठक के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल स्वयं राष्ट्रपति महोदय से मिला और आवेदन पत्र के माध्यम से कहा कि भारत सरकार शीघ्र भव्य मंदिर का अध्यादेश लाकर मार्ग प्रसस्त करे। इसके बाद पूज्य संतों ने विश्व हिंदू परिषद को आदेश किया कि अक्टूबर महीने में सभी राज्यों के राज्यपाल से मिलकर सरकार संसद में कानून बनाकर भव्य राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करें। संतों ने दूसरा कार्यक्रम दिया कि 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में बड़ी जनसभा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आयोजित करें और अपने अपने सांसदों को मांग पत्र दे कि भारत सरकार हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए शीघ्र राम मंदिर का कानून बनाए। तीसरा कार्यक्रम संतों ने दिया कि दिसंबर महीने में 18 दिसंबर को गीता जयंती है जो 1992 में 6 दिसंबर था इस गीता जयंती से 25 दिसंबर तक विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से देशभर के छह लाख से ज्यादा गांव में धार्मिक अनुष्ठान होंगे जिसका संकल्प राम मंदिर होगा। जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद सिंह और जिला मंत्री विकास भारती ने कहा की बेगूसराय जिले में 2 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद के युवकों के आयाम बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक अद्भुत वक्ता श्री सोहन सोलंकी जी स्वयं एक बड़ी सभा को संबोधित कर सरकार पर कानून बनाने का दबाव बनाएंगे जिला गोरक्षा प्रमुख पंकज जी ने बताया कि जिले भर के 600 से ज्यादा गांव में हिंदू समाज के सभी मत पंथ चाहे वह कबीरदास,आनंद मार्ग श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के अनुयाई और जितने भी मत पंथ हैं सभी अपने मत पंथ के अनुसार अनुष्ठान करेंगे जिसका संकल्प अयोध्या में भव्य राम मंदिर होगा।

आर्यावर्त पोर्टल नयूज़ के अरुण शाण्डिल्य के यह पूछने पर कि चुनाव के वक्त ही विश्व हिंदू परिषद को यह राम मंदिर क्यों याद आते हैं?
इस सवाल के जवाब में जवाहर झा और शुभम भारद्वाज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद वर्षों से संसद में कानून बनाकर भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त करें ऐसा मांग हर वर्ष लाखों गांव में राम उत्सव करके उठाता है। केवल पिछले वर्ष उडुपी धर्म संसद में पूज्य संतों ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द निर्णय दे सकती है इसलिए अभी कानून का मांग नहीं उठाना चाहिए और जुलाई तक का डेडलाइन दिया था जुलाई का डेडलाइन पार होना और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बदलना सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पर उंगली उठाने से ऐसा प्रतीत होता है सुप्रीम कोर्ट जल्द निर्णय नहीं देगी इसलिए विश्व हिंदू परिषद देशभर में सरकार पर दबाव बना रही है और इस राम भक्त सरकार से पूर्ण उम्मीद भी है कि सरकार जल्द कानून लाकर भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त करेगी क्योंकि हिंदू समाज 68 वर्षों से कोर्ट का इंतजार कर रहा है अब इंतजार करना मुमकिन नहीं है।आगे के आंदोलन जनवरी माह के धर्म संसद पूज्य संतों के आदेश पर तय होगा।ई

भोपाल : शपथ ग्रहण करते पर्यावरण प्रिय

$
0
0
● गांधी भवन पर्यवारण बचाने का शपथ लेते हुए, स्व. जी.डी. अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि ● गांधी भवन द्वारा आयोजित श्रद्धांजली सभा मे , आरके पालीवाल ने दिलाई पर्यावरण बचाने की शपथ 
enviromentalist-take-oath
भोपाल। आधुनिक युग के भागीरथ प्रोफेसर जीडी अग्रवाल की आत्मा का गंगा में लीन होने पर गांधी भवन न्यास भोपाल द्वारा शोक सभा की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आयकर निदेशक राकेश पालीवाल शामिल हुए । सभा की शुरुआत प्रोफेसर जीडी के चित्र पर सूतमाला और श्रद्धा सुमन अर्पित करके हुई। इसके बाद न्यास के सचिव दयाराम नामदेव ने स्वामी सानंद से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए, उनके व्यक्तित्व की सरलता का बखान किया ।  राकेश पालीवाल ने स्वामी के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए अपना प्रेरित वक्तव्य रखा । एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक व मध्य प्रदेश सर्वोदय मंडल के उपाध्यक्ष अनीश कुमार ने राकेश परिवार की बात को आगे बढ़ाते हुए उन छोटे- छोटे नुख्सों को बताते हुए सभा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया , जिससे किसी और जीडी अग्रवाल को अपने प्राणों का बलिदान ना करना पड़े । एकता फाउंडेशन के सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय की समस्या प्रदूषण है , जिसका उपाय अपने दैनिक जीवन में संसाधनों का संयम से उपयोग करना है । अंत में , पर्यावरण को बचाने के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहें ; इसकी शपथ राकेश पालीवाल ने दिलाई । कार्यक्रम में एकता परिषद से महेंद्र गोहिया ,म.प्र. सर्वोदय मंडल के शिवाशीष तिवारी , समाजसेवी और रंगकर्मी के साथ गांधी भवन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एयरोस्पेस में एक "सामरिक संपत्ति"है एचएएल : राहुल गांधी

$
0
0
haal-national-power-rahul-gandhi
बेंगलुरू, 13 अक्टूबर,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए शनिवार को कहा कि ‘एयरोस्पेस’ के क्षेत्र में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एक ‘‘सामरिक संपत्ति’’ है और देश उसका कर्जदार है। रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी एचएएल के मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों से यहां बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि एचएएल ने देश के लिए शानदार काम किया है और हमारी हिफाजत करने तथा एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण देने के लिए देश इसका कर्जदार है। उन्होंने एचएएल मुख्यालय के पास मिंस्क स्कवायर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि एचएएल ‘एयरोस्पेस’ के क्षेत्र में एक सामरिक संपत्ति है और यह कोई साधारण कंपनी नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह यह समझने के लिए कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं कि इस सामरिक संपत्ति (एचएएल) को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जाए ताकि जब हम सत्ता में आए, तब हम इस पर कहीं अधिक पुरजोर तरीके से काम कर सकें। राहुल ने राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अपने हमले के तहत यह बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया है कि फ्रांसीसी एरोस्पेस कंपनी दसाल्ट एवियेशन के साथ हुए इस सौदे में अनिल अंबानी की कंपनी को प्राथमिकता देकर एचएएल की अनदेखी की गई। गौरतलब है कि विपक्षी पार्टी सरकार पर इस सौदे से अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस इस बारे में भी जवाब मांग रही है कि सरकारी कंपनी एचएएल को इस सौदे में शामिल क्यों नहीं किया गया, जैसा कि संप्रग सरकार के दौरान सौदे को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान था।  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एचएएल को अनुबंध नहीं देकर कर्नाटक के लोगों से रोजगार छीनने का आरोप लगाया है। साथ ही, राहुल यह कहते आ रहे हैं कि रिलायंस डिफेंस की जगह एचएएल को चुने जाने से राज्य में काफी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलता।  हालांकि, भाजपा और रिलायंस डिफेंस ने सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए उसे खारिज कर दिया है। 

विशेष आलेख : दशहरा है शक्ति की साधना का पर्व

$
0
0
power-goddess-durga
दशहरा-विजयदशमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। आश्विन शुक्ल दशमी को यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति में वीरता का पूजक, शौर्य का उपासक प्रतीक पर्व है। व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो, इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिए इस दशमी को विजयादशमी के नाम से जाना जाता है। यह केवल भौतिक आकर्षण का ही नहीं है बल्कि प्रेरणा से जुड़ा पर्व है। भारत के लगभग सभी भागों में इस पर्व को एक महान् उत्सव के रूप में मनाया जाता है। 

दशहरा बुराइयों से संघर्ष का प्रतीक है, आज भी अंधेरों से संघर्ष करने के लिये इस प्रेरक एवं प्रेरणादायी पर्व की संस्कृति को जीवंत बनाने की जरूरत है। प्रश्न है कौन इस संस्कृति को सुरक्षा दे? कौन आदर्शो के अभ्युदय की अगवानी करे? कौन जीवन-मूल्यों की प्रतिष्ठापना मे अपना पहला नाम लिखवाये? बहुत कठिन है यह बुराइयों से संघर्ष करने का सफर। बहुत कठिन है तेजस्विता की यह साधना। आखिर कैसे संघर्ष करें घर-परिवार, समाज एवं संसार में छिपी बुराइयों से, जब हर तरफ रावण-ही-रावण पैदा हो रहे हो, चाहे भ्रष्टाचार के रूप में हो, चाहे राजनीतिक अपराधीकरण के रूप में, चाहे साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वालों के रूप में हो, चाहे शिक्षा, चिकित्सा एवं न्याय को व्यापार बनाने वालों के रूप में।

दशहरा हर साल दिपावली के पर्व से 20 दिन पहले आता है, जो लंका के असुर राजा रावण पर भगवान राम की जीत को दर्शाता है। भगवान राम सच्चाई के प्रतीक है और रावण बुराई की शक्ति का। देवी दुर्गा की पूजा के साथ हिन्दू लोगों के द्वारा यह महान धार्मिक उत्सव और दस्तूर मनाया जाता है। यह भारत का ‘राष्ट्रीय त्योहार’ है। रामलीला में जगह-जगह रावण वध का प्रदर्शन होता है। क्षत्रियों के यहाँ शस्त्र की पूजा होती है। ब्रज के मन्दिरों में इस दिन विशेष दर्शन होते हैं। इस दिन नीलकंठ का दर्शन बहुत शुभ माना जाता है। यह त्योहार विशेषतः क्षत्रियों का त्योहार माना जाता है। इसमें अपराजिता देवी की पूजा होती है। यह पूजन भी सर्वसुख देने वाला है। प्राचीन काल में राजा लोग इस दिन विजय की प्रार्थना कर रण-यात्रा के लिए प्रस्थान करते थे। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी जैसे अवगुणों को छोड़ने की प्रेरणा हमें देता है। 
दशहरा या विजयादशमी नवरात्रि के बाद दसवें दिन मनाया जाता है। भगवान राम युद्ध की देवी मां दुर्गा के भक्त थे, उन्होंने युद्ध के दौरान पहले नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की और दसवें दिन दुष्ट रावण का वध किया। इसके बाद राम ने भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान, और बंदरों की सेना के साथ एक बड़ा युद्ध लड़कर सीता को छुड़ाया। इसलिए विजयादशमी बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन है। इस दिन रावण, उसके भाई कुम्भकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतले खुली जगह में जलाए जाते हैं। 

दशहरे का सांस्कृतिक पहलू भी है। यह देश की सांस्कृतिक एकता और अखण्डता को जोड़ने का पर्व भी है। देश के अलग-अलग भागों में वहां की संस्कृति के अनुरूप यह पर्व मनाया जाता है, इस पर्व के माध्यम से सभी का स्वर एवं उद्देश्य यही होता है कि बुराई का नाश किया जाये और अच्छाई को प्रोत्साहन दिया जाये। यह पर्व कृषि उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। भारत कृषि प्रधान देश है। जब किसान अपने खेत में सुनहरी फसल उगाकर अनाज रूपी संपत्ति घर लाता है तो उसके उल्लास और उमंग का पारावार नहीं रहता। 

दशहरा भारत के विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इस अवसर पर सिलंगण के नाम से सामाजिक महोत्सव के रूप में भी इसको मनाया जाता है। सायंकाल के समय पर सभी ग्रामीणजन सुंदर-सुंदर नव वस्त्रों से सुसज्जित होकर गाँव की सीमा पार कर शमी वृक्ष के पत्तों के रूप में ‘स्वर्ण’ लूटकर अपने ग्राम में वापस आते हैं। फिर उस स्वर्ण का परस्पर आदान-प्रदान किया जाता है। कुछ क्षेत्रों में द्वार पर धान की हरी एवं अनपकी बालियों को टाँगने तथा गेहूँ आदि को कानों, मस्तक या पगड़ी पर रखने के कृत्य होते हैं। इस तरह नये अनाज का स्वागत करने के रूप में भी इसे मनाया जाता है। 

दशहरा शक्ति की साधना, कर्म एवं पूजा का भी पर्व है। इसी दिन लोग नया कार्य प्रारम्भ करते हैं, शस्त्र-पूजा की जाती है। प्राचीन काल में राजा लोग इस दिन विजय की प्रार्थना कर रण-यात्रा के लिए प्रस्थान करते थे। भारतीय संस्कृति सदा से ही वीरता व शौर्य की समर्थक रही है। प्रत्येक व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता का प्रादुर्भाव हो, इसी उद्देश्य से भी दशहरे का उत्सव मनाया जाता है। यदि कभी युद्ध अनिवार्य ही हो तब शत्रु के आक्रमण की प्रतीक्षा ना कर उस पर हमला कर उसका पराभव करना ही कुशल राजनीति है। भगवान राम के समय से यह दिन विजय प्रस्थान का प्रतीक निश्चित है। भगवान राम ने रावण से युद्ध हेतु इसी दिन प्रस्थान किया था। मराठा रत्न शिवाजी ने भी औरंगजेब के विरुद्ध इसी दिन प्रस्थान करके हिन्दू धर्म का रक्षण किया था। भारतीय इतिहास में अनेक उदाहरण हैं जब हिन्दू राजा इस दिन विजय-प्रस्थान करते थे।

ऐसा माना गया है कि शत्रु पर विजय पाने के लिए इसी समय प्रस्थान करना चाहिए। इस दिन श्रवण नक्षत्र का योग और भी अधिक शुभ माना गया है। युद्ध करने का प्रसंग न होने पर भी इस काल में राजाओं को सीमा का उल्लंघन करना चाहिए। दुर्योधन ने पांडवों को जुए में पराजित करके बारह वर्ष के वनवास के साथ तेरहवें वर्ष में अज्ञातवास की शर्त दी थी। तेरहवें वर्ष यदि उनका पता लग जाता तो उन्हें पुनः बारह वर्ष का वनवास भोगना पड़ता। इसी अज्ञातवास में अर्जुन ने अपना धनुष एक शमी वृक्ष पर रखा था तथा स्वयं वृहन्नला वेश में राजा विराट के यहां नौकरी कर ली थी। जब गोरक्षा के लिए विराट के पुत्र धृष्टद्युम्न ने अर्जुन को अपने साथ लिया, तब अर्जुन ने शमी वृक्ष पर से अपने हथियार उठाकर शत्रुओं पर विजय प्राप्त की थी। विजयादशमी के दिन भगवान रामचंद्रजी के लंका पर चढ़ाई करने के लिए प्रस्थान करते समय शमी वृक्ष ने भगवान की विजय का उद्घोष किया था। विजयकाल में शमी पूजन इसीलिए होता है। स्कंदपुराण के अनुसार गंगा दशहरे के दिन व्यक्ति को किसी भी पवित्र नदी पर जाकर स्नान, ध्यान तथा दान करना चाहिए। इससे वह अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है। गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थी। इस पवित्र नदी में स्नान करने से पाप नष्ट होते है। इसलिये इसे गंगा दशहरा भी कहा गया है। इस गंगा दशहरे पर स्वयं को पापों को धोने के साथ-साथ जरूरत जन-जन के मनों को भी मांजने की है। जरूरत उन अंधेरी गलियों को बुहारने की है ताकि बाद में आने वाली पीढ़ी कभी अपने लक्ष्य से न भटक जाये। जरूरत है सत्य की तलाश शुरू करने की जहां न तर्क हो, न सन्देह हो, न जल्दबाजी हो, न ऊहापोह हो, न स्वार्थों का सौदा हो और न दिमागी बैशाखियों का सहारा हो। वहां हम स्वयं सत्य खोजंे। मनुष्य मनुष्य को जोड़े।

बहुत जरूरी है जागने की, खोया विश्वास पाने की, देश की चरमराती आस्थाओं को सुदृढ़ बनाने की। नये सोच के साथ नये रास्तों पर फिर एक-बार उस सफर की शुरूआत करें जिसकी गतिशीलता जीवन-मूल्यों को फौलादी सुरक्षा दे सके। इसी सच और संवेदना की संपत्ति ही मानव की अपनी होती है। इसी संवेदना और सच से ऊपजे अर्थ जीवन को सार्थक आयाम देतेे हैं। मूल्यों के गिरने और आस्थाओं के विखंडित होने से ऊपजी मानसिकता ने आदमी को निराशा के धुंधलकों मंे धकेला है। दशहरा या विजयादशमी जैसे पर्व ही वह नयी प्रेरणा देते हैं जिससे व्यक्ति इन निराशा के धुंधलकों से बाहर निकलकर जीवन के क्षितिज पर पुरुषार्थ के नये सूरज उगा सके।




(ललित गर्ग)
बी- 380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
फोनः 22727486, 9811051133

वाराणसी : कारपेट फेयर में दिखेगी ’’मेक इन इंडिया’’ की झलक

$
0
0
  • सायंकाल बाॅयर-सेलर मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्यमियों से करेंगे वीडियों कांफ्रेसिंग 
  • फेयर का उद्घाटन करेंगी कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी 
  • देश के 275 से अधिक भारतीय कालीन निर्माता ट्रेड फेसेलिटी सेंटर में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे  
carpet-fair-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)।कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले चार दिवसीय इंडिया कारपेट एक्सपो 2018 का आयोजन दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ालालपुर में होगा। यह कारपेट फेयर 21 से 24 अक्टूबर तक है। इसमें 58 देशों के तकरीबन 300 सौ आयातक भाग लेंगे। इसकों देखते हुए भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, आगरा, राजस्थान, पानीपत, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, नेपाल आदि शहरों के 275 से अधिक भारतीय कालीन निर्माता प्रदर्शनी हाॅल में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। 

फेयर में भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के अधीन कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) पिछले 35 वर्षो से अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को उनकी जरूरतें पूरी करता आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से 300 करोड़ की लागत से निर्मित इस ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में पहली बार कालीन मेला लगेगा। मेला का उद्घाटन कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। उनके साथ वस्त्र मंत्रालय के सचिव अनूप बधावन आदि भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के बाद शायंकाल 7 बजे बाॅयरों एवं इक्सपोर्टरों की मिटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए कारोबारियों से बात कर उनकी समस्याओं एवं इक्स्पोर्ट में वृद्धि कैसे हो पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। 

फेयर में बुनकरों के हाडतोड़ मेहनत व कारीगरी से निर्मित पर्सियन नाॅटेड, नेपाली, टफटेड, दरी एवं जूट एवं बम्बू से निर्मित कालीन के अलावा क्रिसमस, वैलेंटाइन, जन्मदिन और सालगिरह जैसे मौकों के लिए सजावट वाले हस्तनिर्मित कालीनों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सीइपीसी के चेयरमैन महाबीर शर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह एवं सीनियर मेम्बर उमेश गुप्ता ने बताया कि मेले का मकसद विदेशों से आने वाले खरीदारों में भारतीय कालीनों और अन्य फ्लोर कवरिंग की सांस्कृतिक विरासत व बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है। मेले में भारतीय कालीन निर्माताओं को अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने का मौका मिलेगा। मेले में आने वाले आयातकों को खास सुविधा मुहैया कराई गयी है। फेयर में कालीन ही नहीं देश भर के हस्तशिल्प उत्पाद देखने को मिलेंगे। जो पूरी तरह हाथ से बने होंगे। 

यूरोप व अमेरिका के 300 कारोबारी आएंगे 
अमेरिका यूरोप के बड़े कारोबारियों के अलावा इस बार जापान, फ्रांस, इटली, कनाडा, स्विटजरलैंड, नार्वे, स्वीडन, चीन, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका, पेरु, चिली, बुल्गारिया, इजरायल, मॉरीशस, ताईवान, वियतनाम समेत 58 देशों से करीब 300 बायर्स ने फेयर में आने की स्वीकृति दी है। मेले के दौरान हस्तशिल्प उत्पादों के लिए अवसर एवं निर्यात से जुड़ी रणनीति और हस्तशिल्प क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन प्रमोशन के प्रभावी इस्तेमाल से जुड़े विषयों की भी जानकारी दी जायेगी। 

हस्तशिल्प कालीन निर्यात में 15 प्रतिशत की वृद्धि 
सीइपीसी के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि पिछले पांच साल से में हस्तशिल्प निर्यात में औसतन 15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल माइनस प्वाइंट वन प्रतिशत की कमी जरुर हुई थी, लेकिन होने वाले मेंले में 15 प्रतिशत की वूद्धि होने का अनुमान है। साल 2017-2018 में 12 हजार करोड़ का इक्सपोर्ट हुआ है। वर्तमान में इक्सपोर्ट बढ़ने की पूरी संभावना है। क्योंकि विदेशी बाजार में मशीनमेड कालीनों की डिमांड घटा है। जबकि हाथ से बनी कालीनों की डिमांड बढ़ी है। उन्होंने बताया कि अब तक स्वीडेन, नार्वे आदि देशों में पहले कालीनें जर्मनी से जाती थी, लेकिन सीईपीसी की कोशिश है कि इन देशों में सीधे इक्सपोर्ट हो। फेयर में भी स्वीडेन व नार्वे से इस बार फेयर को बड़ी उम्मींदे है। नवम्बर माह के 10 एवं 12 को सीइपीसी कमेटी स्वीडेन, नार्वे सहित कई देशों का दौरा करेंगे। फेयर में पूरे देश के सभी बुनकरों को अपना हूनर दिखाने का मौका मिलता है। उन्हें पूरी दुनिया में अपने महान कार्यों को उजागर करने का बहुत बड़ा अवसर मिलता है। आयोजित प्रदर्शनी से पूरे देश के लाखों समर्पित हस्तशिल्प कारीगरों के लिये बड़ी उम्मीद और अवसर प्रदान करता है। भारत हस्तशिल्प कालीन का सबसे अच्छा केन्द्र माना जाता है। यहां की बलबूटेदार कलात्मक कालीनें पूरी दुनिया में पसंद की जाती है। ये आधुनिक भारत की विरासत के भाग हैं। ये कलाएं हजारों सालों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी पोषित होती रही हैं और लाखों हस्तशिल्पकारों को रोजगार प्रदान करती हैं। इस प्रकार देखा जा सकता है भारतीय शिल्पकार किस तरह अपने जादुई स्पर्श से अपने देश की आॅन बान शान को कलाकृति में बदलकर भारतीय हस्तशिल्प को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं। मेले में हैण्डीक्राफ्ट म्यूजियम लगाया जाएगा। इस अवसर पर कई कला का लाइव डेमो दिखाया जायेगा। मेले के दौरान शाम को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। 

बेगूसराय : AISF ने बढ़ते अपराध को देखकर फूँका मुख्यमंत्री का पुतला।

$
0
0
aisf-begusarai-protest
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)"सभा के माध्यम से रौशन हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग"एआईएसएफ शाखा इकाई निंगा। कल शनिवार को देर शाम ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के निंगा शाखा के द्वारा बेगूसराय जिला में बढते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।इससे पूर्व शाखा सचिव गुलफराज के नेतृत्व में दर्जनों छात्र निंगा ईकाई के छात्रसंघ ऑफिस से निकलकर राज्य सरकार तथा पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए अड्डा चौक पहुँचे।जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया तथा इसके पश्चात एआईएसएफ निंगा शाखा के अध्यक्ष कासिफ नज़र की अध्यक्षता में एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया।इस सभा में उन्होंने कहा कि बेगूसराय के शिक्षक अनिल सिंह तथा एआईएसएफ का छात्रनेता रौशन हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग हमारा संगठन करता है,अगर दोनों हत्याकांड का उद्भेदन जल्द से जल्द नहीं किया गया तो एआईएसएफ सड़क मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।वहीं संगठन के जिला परिषद सदस्य शादाब खुर्शीद तथा निंगा शाखा सचिव गुलफराज ने कहा पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है,गोपालगंज में छात्रा पर जानलेवा हमला और खगड़िया में थानाध्यक्ष आशीष कुमार का शहीद होना नितिश कुमार के सुशासन का पोल खोल रहा है।पूरे बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है,अफ़सर और नेता जनकल्याण की चिंता छोड़ कर अपने निजी स्वार्थ में लिप्त हो गए हैं।बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार में हर रोज हो रहे दर्जनों हत्या पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।इस मौके पर हाशमी रोज,मोहम्मद संजर,बबलू दास, राजीव कुमार,मोहम्मद,दिलशाद,मोहम्मद शाहरुख,अबू अक्सर ,ताज,अमीर,आदिल,खालीद,जिसान,शाहनवाज,नाज,विंदर,राजू,शहनवाज,मोहम्मद सिंटू,मोहम्मद आसिफ, चांद समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।

जज़्बात ए कलम सम्मान की पहली सूची जारी

$
0
0
राष्ट्रीय  एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर कलम और कला के महारथी होंगे सम्मानित 
zazbat-e-klam-smman
भोपाल  / कोलकाता / न्यूजर्सी : जज़्बात ए कलम "पत्रकारिता एवं कला सम्मान"२०१८ की प्रथम सूचि आज जज़्बात ए कलम सम्मान आयोजक समिति के आयोजक सच्चा दोस्त न्यूज़ के प्रधान संपादक विनायक अशोक लुनिया एवं सह आयोजक अंतराष्ट्रीय तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी की अध्यक्षता वाली समिति ने जारी की है. एक प्रेस विज्ञप्ति के रूप में सुचना देते हुए सच्चा दोस्त न्यूज़ के नेशनल हेड अतुल जैन ने बताया की उक्त सूचि अमेरिका के न्यूजर्सी से अंतराष्ट्रीय तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी द्वारा जारी किया गया और जारी करते हुए बताया गया है की उक्त सम्मान स्वर्गीय श्री अशोक जी लुनिया साहब की ६४ वे जन्म जयंती के उपलक्ष में भेंट किया जा रहा है. यह सम्मान का छटवा वर्ष है यह सम्मान वर्ष २०१३ में स्वर्गीय श्री अशोक जी लुनिया साहब के हाथों मध्य प्रदेश के उज्जैन से प्रारम्भ कर देश भर के कलमकारों को सम्मानित किया जा चूका है इस वर्ष कलमकारों के साथ ही जज़्बात को अपने कला के रूप में प्रस्तुत करने वाले फिल्म एवं कला विभाग को भी साथ में शामिल किया गया है. यह सम्मान देश और समाज के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाने वाले कलमकारों एवं कलाकारों के जज़्बात को सम्मान है. अतुल जैन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है की यह पहली सूचि है एवं अन्य दो सूचि और प्रकाशित किया जायेगा जो की आगामी 18 अक्टूबर 2018 के तक प्रकाशित कर दिया जायेगा. 

प्रथम सूचि 
कलमकार - 
सम्मान - संपादक रत्न 
श्री ऋतिक मुखर्जी - संपादक - फाइनेंसियल क्रॉनिकल, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
श्री विनोद सोमवासी - संपादक - दैनिक भास्कर, भोपाल (मध्य प्रदेश)
श्री अजय तिवारी - संपादक - नई दुनिया, इंदौर (मध्य प्रदेश)
श्री गिरिधर तिवारी -संपादक - अजमेर नामा, अजमेर (राजस्थान) 
श्री तुसार कोठरी - संपादक - ई खबर टुडे,  रतलाम (मध्य प्रदेश) 

सम्मान - पत्रकार रत्न 
श्री राहुल कटारिया - पत्रकार - पत्रिका, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
श्री विनीत शर्मा - पत्रकार - राजस्थान पत्रिका, सूरत (गुजरात)
श्री सुमन ठाकुर - पत्रकार - दैनिक जागरण, फारबिसगंज (बिहार) 

कलाकार - 
सम्मान - संगीत निर्देशक रत्न -
श्री तुसार भाटिया - (म्यूजिक डायरेक्टर, बॉलीवुड) मुंबई (महाराष्ट्र)

नृत्य रत्न -
श्रीमती मॉम गांगुली - (शास्त्रीय नृतिका, मोहिनी यट्टम) कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

स्वर रत्न -
श्री प्रणब कुमार बिस्वास, (प्ले बैक एवं लाइव परफॉर्मर सिंगर - बॉलीवुड एवं शास्त्रीय संगीत) मुंबई (महाराष्ट्र)

संगीत रत्न - 
श्री लियो लाबाग्रे - (ड्रमर, लाइव परफॉर्मर/ प्ले बैक) न्यू यॉर्क, अमेरिका 

सम्मान - छायाकार रत्न -
श्री वसीम अब्बास - (फिल्म सिनेमेटोग्राफर) - उज्जैन / मुंबई (महाराष्ट्र)

कवी रत्न -
श्री गणपत भंसाली - (कवी एवं वक्ता) सूरत, (गुजरात)

युवा कवी रत्न - 
श्री णमोकार जैन नमन - (कवी)  होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अक्टूबर

$
0
0
जीवन कौशल प्रशिक्षण में बालिकाओं को दी जानकारी 

sehore news
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा छोड़ चुकी बालिकाओं के जीवन कौशल के लिये नेहरु युवा केन्द्र के तत्वाधान में दो दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम बिजोरा में किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को आत्म विश्वास बड़ाने, आत्म सम्मान को विकसित करने, निर्णय लेने की क्षमता, न्याय व अपने अधिकारों की जानकारी, तनाव का सामना करने की दक्षता आदि की जानकारी दी गई। जिला युवा समन्वयक श्री राजेश मिश्रा, युवा केन्द्र के श्री नीरज तिवारी एवं प्रशिक्षक श्री दुलेश्वर मीणा द्वारा 11 से 14 वर्ष की शिक्षा छोड़ चुकी बालिकाओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया गया। महिला एवं विकास विभाग पर्यवेक्षक ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जीवन कौशल शिक्षा सत्रों का आयोजन किशोरियों के लिये किया जा रहा है। जिसमें ऐसी बालिकाएं जो शाला नहीं जा पा रही हैं, उन्हें इसका लाभ मिले।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक

विधानसभा निर्वाचन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा किसी भी प्रकार के कोलाहल पर रोक लगा दी गई है निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। आदेशानुसार संपूर्ण जिले में आमसभा, रैली, जुलूस के पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ध्वनी विस्तारक यंत्र, लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा यह अनुमति निर्वाचन निर्देश पुस्तिका अनुसार दी जा सकेगी। आदेश का उल्‍लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के हवाले से स्पष्ट किया है कि जिले में प्रात: 6  से रात्रि 10 बजे तक ही लाउड़स्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि इस तयशुदा समय के अलावा किसी भी सूरत में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यह व्यवस्था चुनावी नतीजे घोषित होने तक जारी रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह खासतौर पर कहा है कि आयोग द्वारा तयशुदा समय के बाद उपयोग किए जाने वाले लाउडस्पीकर को मय उपकरणों के तत्काल जप्त कर आयोग द्वारा लागू नियम कायदों के मुताबिक कार्रवाई की जायगी। गौरतलब है कि आयोग ने ध्वनि प्रदूषण और आम लोगों को उससे होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर लाउड़स्पीकर के अनियंत्रित उपयोग को रोकने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर उन पर सख्ती से अमल करने को कहा है।

चुनाव व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लागू

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत सम्पूर्ण सीहोर जिले में तक शस्त्र लेकर विचरण करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन संबंधी कार्यवाही जिले में प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 06 अक्टूबर से शस्त्र लेकर विचरण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस व्यवस्था के तहत अब कोई भी व्यक्ति (चाहे लायसेंसधारी हो) किसी भी प्रकार का शस्त्र, लाठी, तलवार, छुरा, चाकू, बल्लम, भाला, तीर कमान, धारदार हथियार, ज्वलनशील पदार्थ लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा और न ही विचरण करेगा। कोई व्यक्ति जिले के बाहर से अथवा किसी भी जिले से किसी भी प्रकार का हथियार चाहे उसे लाने की अनुमति भी उस जिले के प्राधिकारी द्वारा दी गई हो, को लेकर सीहोर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा। इस धारा के लागू हो जाने से अब कोई भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल या संगठन बिना सक्षम अधिकारी के पूर्वानुमति के सभा, जुलूस, रैली, जमावड़ा इत्यादि का आयोजन नही करेगा। कोई भी व्यक्ति लाउड स्पीकर का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के बीच बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के नही कर सकेगा। उक्त आदेश कानून व्यवस्था के लिए नियुक्त लोक सेवकों एवं अधिकृत किये गए सुरक्षा कर्मचारियों को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने पर लागू नहीं होगा। दिव्यांग व्यक्ति जिन्हें सहारे के लिए लाठी रखना आवश्यक है। दीपावली पर्व के दौरान विक्रय किये जाने वाले पटाखों के उपयोग पर यह नियम लागू नही होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। 

दिव्यांग, वृद्ध व बीमार मतदाताओं को मतदान नहीं होगी परेशानी  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर या अन्य वाहन की व्यवस्था की जा रही है। वाहन उन्हें घर से मतदान केन्द्र तक लायेगा तथा मतदान केन्द्र के द्वार से उन्हें मतदान केन्द्र के अंदर जाने के लिए उन्हें व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा के कर सके।

प्रदेशाध्यक्ष ने दी यज्ञ में आहुतियां  श्रीराम कथा का किया श्रवण 

sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत सिंह राजपूत ने रविवार को संग्रामपुर स्थित मरी माता मंदिर पहुंचकर राजनीतिक दलों के शुद्धीकरण के लिए कार्यकर्ताओं के साथ यज्ञ में पूणाहुति दी और श्रीराम कथा का श्रवण किया। महाराणा प्रताप युवा संगठन के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण,गौ हत्या पूर्ण रूपसे बंद कानून, आर्थिक आधार पर आरक्षण, एससी-एसटी बिल  निष्क्रिय करने,कश्मीर से धारा ३७० हटाई जाने, कश्मीरी पङ्क्षडतों को कशमीर में बसाने,सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सदबुद्धि समृद्धि यज्ञ के साथ श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अक्टूबर

$
0
0
स्वीप के तहत व्यक्तिगत सम्पर्क जारी

vidisha news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए सभी मतदाता अपने मतो का उपयोग करें। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है जिनका कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सतत क्रियान्वयन जारी है। कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन पर आज स्वीप गतिविधियो को क्रियान्वित करने वाले दलों ने व्यक्तिगत सम्पर्क कर मतदाता जागरूकता की ओर मतदाताओं को अग्रसर किया है। विदिशा नगर में महाराणा प्रताप चैराहे के समीप सेन्टमेरी काॅलेज के विद्यार्थियों ने गाजे बाजे और स्थानीय भाषा में लोकगीतों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर आमजनों का ध्यान आकर्षित किया। मुख्य चैराहा होने के कारण रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड और सागर की ओर से आने वाले राहगीर अनायास इस प्रकार के आयोजन को देख कर रूक रहें है। जब उन्होंने इस बात की जानकारी दी जा रही है कि अपने मत का प्रयोग अनिवार्यतः करें और ऐसी ही प्रेरणा घर के सभी सदस्यों एवं अडोस पडोस में दें। आंगतुकों के द्वारा मतदाता जागरूकता के शपथ पत्र को पढ़कर भरा जा रहा है और इस बात का संकल्प लिया जा रहा है कि वे स्वंय मतदान करेंगे और दूसरों को अभिप्रेरित करेंगे। चैराहे पर 340 मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाए गए है। इस अवसर पर स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री एचएन नेमा, डाॅ पीके मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी और सेन्टमेरी काॅलेज के छात्र-छात्राएं एवं गुरूजन मौजूद थे।

आयोग को निर्धारित प्रपत्रों में हर रोज जानकारी भेेजे-कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराने के उद्वेश्य से विभिन्न समितियों का गठन कर अधिकारियों को गठित समितियों को नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त नोडल अधिकारियों को आदेश दिए है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जिन प्रकोष्ठों से नियमित जानकारी चाही गई है वे हर रोज सांय साढे पांच और छह बजे के मध्य अनिवार्यतः जानकारियां मेल करना सुनिश्चित करें और आयोग के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर अवगत कराएं कि विदिशा जिले की जानकारी प्रेषित की जा चुकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने सम्पत्ति विरूपण, शिकायत प्रकोष्ठ और एसएसटी और एफएसटी के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर रोज निर्धारित प्रपत्र में जानकारियां प्रेषित करने के उपरांत अवगत कराएं।

व्हीसी के माध्यम से समीक्षा 

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 15 अक्टूबर सोमवार को की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव श्री फजल मोहम्मद के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग सोमवार की प्रातः10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई है। कलेक्टर ने संबंधितों को समुचित अपडेट जानकारियों सहित कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है।

कलेक्टर द्वारा जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन कार्यो को सम्पादित कराने हेतु गठित प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार कोे आयोजित की गई है। उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं सात बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियो को आदेशित किया है कि अद्यतन जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित हो।

इलेक्ट्राॅनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की टेªनिंग आज

विधानसभा निर्वाचन 2018 के दरम्यिान इलेेक्ट्राॅनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) की टेªनिंग सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई है। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव के द्वारा ततसंबंध में जारी पत्र में दिशा निर्देश दिए गए है कि जिले के समस्त रिटर्निंग आफीसर(आरो) एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर (एआरओ) को इलेेक्ट्राॅनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की टेªनिंग वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशेलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त आरो, एआरओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को कलेक्टेªट के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में प्रातः नौ बजे के पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए है। आयोंग द्वारा आयोजित व्हीसी के माध्यम से प्रशिक्षण की तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु एनआईसी के अधिकारी को निर्देश दिए गए है।

अनुमति वाहनो के लिए कलर कोड का निर्धारण

विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों के द्वारा चाहे जाने पर वाहनो की अनुमति के लिए विधानसभावार कलर कोड निर्धारित के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी कर दिए गए है।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में सभी रिटर्निंग आफीसरों को यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया है कि उनके द्वारा दी जाने वाली वाहनों की अनुमति जो कि वाहन की मुख्य स्क्रीन पर चस्पा हो तथा विधानसभा के लिए निर्धारित रंग के कागज में ही जारी हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना ने विधानसभावार निर्धारित कलर कोड के संबंध में बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के लिए पीले रंग के कागज में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा हेतु आसमानी नीला रंग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) हेतु हल्का हरा रंग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के लिए लाल रंग तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए आॅरेज कलर के कागज में वाहनों की अनुमति प्रदाय की जाएगी। 

सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही जारी
अब तक शासकीय परिसम्पत्ति से 19669 एवं निजी सम्पत्ति से 14453 का विरूपण 
विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता (दल) के सदस्यों द्वारा शासकीय एवं निजी परिसम्पत्ति की जांच पड़ताल कर सघन कार्यवाही जारी है। आज दिनांक 14 अक्टूबर तक शासकीय परिसम्पतियों एवं निजी परिसम्पतियों से की गई विरूपण की जानकारी इस प्रकार से है। जिसमें दीवार लेखन पर से 8843 लेखन को मिटाया गया है। वही 5567 पोस्टर एवं 2468 बैनरों को निकाला गया है और अन्य 2791 इस प्रकार कुल 19669 का विरूपण किया गया है। इसी प्रकार निजी स्वामित्वों सम्पत्ति पर भी बिना अनुमति के पाए जाने पर विरूपण की कार्यवाही की गई है जिसमें दीवार लेखन 7507, पोस्टर 2675, बैनर 312 तथा अन्य 3959 इस प्रकार कुल 14453 का विरूपण किया गया है।

मुख नाक,कान,गला कैंसर एवं थायरॉइड शिविर का आयोजन

विदिशा । आज दिनांक 14 अक्टूबर को सेवा भारती श्रीकृष्ण कालोनी में मुख नाक,कान,गला कैंसर एवं थायरॉइड शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन तोमर ऐप्पल हॉस्पिटल इंदौर द्वारा 22 मरीजों की जांच की गई। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि इस शिविर में 5 मरीज थायरॉइड से पीड़ित थे। 4 मरीज को कान के पर्दे के ऑपरेशन एवं 8 मरीज कैंसर के ऑपरेशन के लिए पाये गए। उन्होंने से लोगों से अपील की है कि गुटखे, तम्बाकू व जर्दा से दूर रहें जिससे उनकी जिंदगी स्वस्थ एवं खुशहाल रहे।इस शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया, डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ आनंद गोरे, बी डी मंत्री, धर्म नारायण चतुर्वेदी,ओम माहेश्वरी,इंद्रपाल गुलाटी,शिखरचंद जैन एवं शोभित भार्गव ने सहयोग दिया।

पूर्णिया : भट्‌ठा दुर्गाबाड़ी मंदिर सज धजकर तैयार, अष्टमी को पुलाव व नवमी को खिचड़ी का भोग

$
0
0
- 100 वर्ष पुराना है मंदिर का इतिहास, नवरात्र के अवसर पर होता है सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन- सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए 13 सीसीटीवी कैमरे
bhatth-durgabadi-purnia
पूर्णिया : शहर के भट्‌ठा बाजार स्थित दुर्गाबाड़ी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का 100 वर्ष पुराना इतिहास है। मंदिर की स्थापना वर्ष 1916 में हुई थी। मंदिर में हर वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। खासकर मंदिर का सौ वर्ष पूरा होने पर विशेष तैयारी के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया और अबकी बार भी विशेष तैयारी की जा रही है। लोगों का कहना है कि मंदिर में हर फरियादियों की मुरादें पूरी होती है। मंदिर की खासियत यह है कि यहां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग मत्था टेकते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंदिर के चारों तरफ खूबसूरत पंडाल का निर्माण कर फूलों से सजाया गया है। साथ ही रंग बिरंगी लाइटें रात्रि प्रहर चार चांद लगा रही हैं। माता के दर्शन के लिए आने वाले महिला पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग व्यवस्था है। 

...खिचड़ी व पुलाव का लगाया जाएगा भोग : 
मंदिर में प्रत्येक दिन चारों प्रहर पूजा अर्चना होती है और चार बार प्रसाद के रूप में भोग लगाए जाने की परंपरा है। खासकर नवरात्र में बंगाली पद्धति से पूजा पाठ का आयोजन होता है। वैसे नवरात्र के समय प्रत्येक दिन माता का भोग लगाया जाता है। लेकिन अष्टमी और नवमी को विशेष रूप से तैयारी की जाती है। अष्टमी को शुद्ध घी में बने पुलाव और नवमी को खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाया जाता है। भोग के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है।

...13 सीसीटीवी से लैस है मंदिर परिसर : 
मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए 13 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में आने जाने वारे हर किसी पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है और मंदिर कमेटी के स्वयंसेवक खुद भी नजर बनाए हुए हैं। 

...सांस्कृतिक कार्यक्रम का होता है आयोजन : 
मंदिर के सौ वर्ष पूरा होने पर मंदिर कमेटी के द्वारा मंदिर परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिले से लेकर अन्य जिले के कलाकार भाग ले रहे हैं। जिसमें तबला वादन, शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, वाक प्रतियोगिता, हाजिर जवाब प्रतियोगिता, कला प्रदर्शनी शामिल है।

पूर्णिया : राफेल घोटाला व गुजरात घटना के विरोध में भाकपा ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन

$
0
0
cpi-protest-rafael-gujrat-incident-in-purnia
पूर्णिया : लड़ाकू विमान राफेल खरीद में घोटाला एवं गुजरात में बिहारियों के साथ हुए हमला को लेकर जिला कमेटी भाकपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय आरएन साह चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र सरकार आजाद भारत की सबसे निकम्मी एवं भ्रष्ट सरकार है। राफेल डील में 45 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्यक्ष संलिप्तता है। कहा कि इससे पहले भी भाजपा सरकार रक्षा घोटाला समेत कई अन्य घोटाला कर चुकी है। घोटाले में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को रंगे हाथ पकड़ा गया था। प्रमोद ने कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोग देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार निकम्मी साबित हुई है। गुजरात में बिहारियों के साथ हुई घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। घटना की पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है। केंद्र और गुजरात सरकार बिहारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसका जवाब बिहार की जनता देगी। कार्यक्रम में पार्टी के जिला मंत्री विनोद यादव, बुद्धिनाथ साह, ब्रह्मदेव राम, रामानंद मेहता, सुबोध यादव, एकराम, कृष्ण कुमार यादव एवं अन्य मौजूद थे।

पूर्णिया : डिप्टी मेयर के भाग्य का फैसला सोमवार को, बहस के बाद होगी वोटिंग

$
0
0
- नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद 
purnia-nagar-nigam
पूर्णिया : पिछले 20 दिनों के हाईवोल्टेज ड्रामा का सोमवार को पटाक्षेप हो जाएगा। निवर्तमान डिप्टी मेयर संतोष कुमार यादव के भाग्य का फैसला 46 वार्ड पार्षद मिलकर करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि शहर को नया डिप्टी मेयर नसीब होगा। हालांकि शह और मात के इस खेल में कौन कब पलटी मारेगा कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सूत्रों की माने तो अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षद रविवार देर शाम तक एकजुट थे आैर आज सुबह उनकी क्या मन:स्थिति है ये तो वही जाने लेकिन कल तक वाली एकजुटता दिखी तो बेशक शहर को नया डिप्टी मेयर आज मिल जाएगा। विकास के नाम पर सभी वार्ड पार्षदों का एक ही बयान सामने आ रहा है कि समझौता कतई बर्दाश्त नहीं होगा। क्योंकि नई नगर सरकार का चयन ही विकास कार्य के नाम पर हुआ है और डिप्टी मेयर का चुनाव भी इसी आधार पर किया जाएगा। बता दें कि 29 वार्ड पार्षदों ने गत माह डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन देकर नगर निगम की राजनीति को गरमा दी थी। जिसके बाद काफी मान मनौव्वल का खेल अंदरखाने में चलता रहा और दोनों खेमे के लोगों ने बहुमत की बात कह कर सस्पेंस कायम रखा। हालांकि आज पटाक्षेप हो जाएगा। लेकिन अबतक विपक्षी खेमे में नए चेहरे की तलाश तक नहीं हो पाई है और सबकुछ ससमय हो जाएगा की तर्ज पर ही अंधेरे में तीर चलाया जा रहा है। नाराज पार्षदों का कहना है कि 29 नहीं बल्कि पूरे 35 वार्ड पार्षदों का समर्थन है और हर हाल में नए चेहरे को डिप्टी मेयर बनाया जाएगा। 

...विपक्षियों की बातों से नहीं रखते इत्तेफाक : 
हालांकि सत्ता पक्ष इन तमाम बातों से कोई इत्तेफाक नहीं रखता और उनलोगों का कहना है कि निवर्तमान डिप्टी मेयर संतोष कुमार यादव की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है और आज हम अपना दमखम दिखाएंगे। निवर्तमान डिप्टी मेयर संतोष कुमार यादव कहते हैं कि हमें शत प्रतिशत पार्षदों का समर्थन मिलेगा और जिस तरह हमने मेयर चुनाव में जीत दर्ज की है उसी तरह हमारी कुर्सी भी सुरक्षित रहेगी। सत्ता पक्ष के सूत्रों की माने तो कमोबेश स्थिति मेयर चुनाव वाली ही बन रही है और कुछ विपक्षी खेमे के पार्षद भी हमारी तरफ आ चुके हैं। ऐसे में मतदान को ले सस्पेंस कायम है और यदि ऐसा होता है तो बेशक 24/22 के आंकड़े के खेल से ही मामले का पटाक्षेप होगा। 

...विकास को मिलेगी रफ्तार : 
नाराज पार्षदों का कहना है कि शहर के विकास के लिए नए चेहरे का इस कुर्सी पर होना जरूरी है। इसलिए हमने अविश्वास प्रस्ताव पर एकजुटता दिखाई है। वार्ड पार्षद सरिता राय का कहना है कि आज शहर को नया डिप्टी मेयर नसीब होगा। हमने अबतक एकजुटता दिखाई है और अब विकास के नाम पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वार्ड पार्षद प्रतिमा कुमारी ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। उनका कहना है कि पद मिलने के बाद गरिमा का ख्याल होना जरूरी होता है और अपने व्यवहार से ही लोग पद व प्रतिष्ठा पाते हैं। वहीं वार्ड पार्षद पंकज यादव कहते हैं कि इस माह बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। अब विकास कार्य से कोई समझौता नहीं होगा। वहीं पोलो पासवान, श्रीप्रसाद महतो समेत अन्य पार्षदों का कहना है कि हम 35 पार्षद एकजुट हैं और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में ही बहस करेंगे। 

...सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी : 
डिप्टी मेयर की कुर्सी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को ले प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है। 12 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की भी तैनाती नगर निगम के मुख्य गेट के अलावा 1 दर्जन से अधिक चिन्हित जगहों पर की गई है। इस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि केहाट थानाध्यक्ष के अलावा शहर के कई थानाध्यक्षों को चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन के भी पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले भी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी नगर निगम के आसपास का मुआयना कर चुके हैं। किसी को भी मुख्य गेट के आसपास आवाजाही नहीं करने नहीं दी जाएगी और मुख्य गेट से 100 मीटर की दूरी तक धारा 107 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए कई तरह की गुप्त तैयारी भी पुलिस के द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिले के अन्य थाना पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया है। 

...डिप्टी मेयर पर लगे हैं ये आरोप : 
पार्षदों ने डिप्टी मेयर पर कार्य आवंटन, दबंगई, नियमों की अनदेखी, कार्यों में बाधा उत्पन करना, महिला पार्षदों से अभद्र व्यवहार करना, बोर्ड की बैठक में आवाज उठाने से रोकने तथा योजना मद की राशि अपने वार्ड में शिफ्ट करने का आरोप लगाया है। 

...प्रस्ताव पर इन पार्षदों ने किया है हस्ताक्षर : 
डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षरण करने वालों में वार्ड पार्षद सरिता राय, विभा कुमारी, सुनैना देवी, पंकज यादव, श्रीप्रसाद महतो, रमेश पासवान, राजीव कुमार, विजय कुमार उरांव, लीला देवी, पवन ठाकुर, रीमा दास, रिंकू देवी, बिंदा देवी, अमित कुमार साह, कुणाल किशोर, अमित डब्लू, नुसरत जहां, नीरा देवी, प्रतिमा कुमारी, अर्जुन सिंह, अजय कुमार, मुर्शीदा खातुन, कामनी देवी, फुलिया देवी, सुशील सिंह, कनीज रजा, इंदिरा देवी, रंजना सहाय और बेली देवी शामिल हैं।

बिहार : भाकपा में गुजरात में हमले की भर्त्सना की

$
0
0
cpi logo
पटना, 14 अक्टूबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के सचिव सत्य नारायण सिंह ने प्रेस बयान जारी कर गुजरात से बिहारी व उत्तर प्रदेषी लोगों को भगाने की भाजपाई साजिष की तीव्र भत्र्सना करते हुए कहा कि इससे भाजपा-संघ परिवार का नवफासीवादी चेहरा बेनकाब हो गया है।

भाकपा नेता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में बिहार, उत्तर प्रदेष समेत हिन्दी भाषी राज्यों में भाजपा के पराजय की तेजी से बनती-बढ़ती जा रही संभावनाओं के मद्देनजर इन प्रदेषों के लोगों को जानबूझकर निषाना बनाया जा रहा है, गुजरात से कामगारों,  कारोबारियों व उनके परिजरनों को भयाक्रांत कर भगाया जाना उसी साजिष की कड़ी है। यह कहना कि त्योहारों की वजह से लोग वापस आ रहे हैं, सच्चाई को छिपाने और संघी-भाजपाई कारगुजारियों की लीपापोती करने का प्रयास है।

हरेक बिहारी असलियत को समझ रहा है और स्थिति यदि ऐसी ही बनी रही तो केन्द्र सरकार के मंत्रियों को बिहार यात्राओं के दौरान जन प्रतिरोध झेलना पड़ेगा। महात्मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात को मोदी-षाह का दंगाई गुजरात बनाना न सिर्फ राष्ट्रहित व राष्ट्रीय एकता के लिए घातक है, वरन् बहुसंख्यकवादी सांप्रदायिकता का सबसे घिनौना चेहरा है। हरेक देषभक्त को इसका सक्रिय विरोध करना चाहिए ।

बेगूसराय : बिजली के झटके से एक आठ वर्षीय बच्ची की हुई मौत, सड़क जाम।

$
0
0
girl-ded-electric-shok
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) घटना दामोदरपुर ग्राम की है जो कि भगवानपुर प्रखंड में आता है,शुक्रवार की संध्या समय बिजली का करंट लगने से आठ वर्षीय बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई,इलाज के लिये बेगसराय ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही बच्ची ने दम तोड़ दी लिहाजा उसकी मृत्यु हो गई।इसके बाद तो मानो ऐसा जनाक्रोश ने रुख अपनाया की सड़क जाम पर उतर गया।ये जाम शनिवार के दिन कदराबाद-पिपरा रॉड को जाम कर और मुआवजे की माँग करने लगे।

प्राप्त सूचना के अनुसार:-
दामोदरपुर निवासी हेमन्त कुमार साह की पुत्री सरस्वती कुमारी अपनी माँ के साथ घर जा रही थी,इसी क्रम में एक विद्युत पोल जो कि लोहे का था उसी के सम्पर्क में आने से झटका लगने की वजह से दूर फेंका गई और जख्मी भी हुई।मौके पर परिजन उस बच्ची को इलाज के लिये पी एच सी ले गया वहाँ के डॉक्टरों ने बेगूसराय रेफर कर दिया,बेगूसराय आने के क्रम में रास्ते में ही बच्ची की मृत्यु हो गई।घटना के बाद बीडीओ,सीओ,थानाध्यक्षों के द्वारा बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कई बार फोन लगाया पर वे आने से रहे।जानकारी मिलने पर बछवाड़ा विधायक रामदेव राय ने एम डी और सी एम डी को फोन लगाकर बात कर मृतिका के परिवार को विभाग द्वारा अनुग्रह राशि 4 लाख देने की घोषणा की गई।विधायक ने कहा कि जे ई को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना देने पर भी नहीं आने का कारण पूछा और कहा कि इसके लिये एक्शन लिया जा सकता है।बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उक्त जे ई को हटाकर दूसरे जे ई को वहाँ नियुक्त करेगा।मौके पर विधायक ने 1000 रुपये सहयोग राशि प्रदान किया वहीं विडियो ने पारिवारिक सहायता कोष से 20000 रुपया देने की घोषणा की।मुखिया प्रतिनिधि सुदिर कुमार ने अपने निजी कोष से दाह संस्कार के लिये 3000 रुपये दिया।पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा जहाँ पोस्टमार्टम के बाद तुरन्त शव को दाह संस्कार के लिये परिजन को सौंप दिया।इस घटित घटना के मौके पर बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव नजमुल हसन अंसारी,एसडीओ सुशील कुमार,बीडीओ अजय कुमार,सीओ कुमार निलिकान्त,थानाध्यक्ष दीपक कुमार,जिला पार्षद पंकज कुमार,यशवन्त चौधरी,पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार के साथ तमाम ग्रामीण और परिजन उपस्थित थे।
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live




Latest Images