Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

अयोध्या में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
0
महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज ,पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और पूज्य संतों ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन राम मन्दिर के लिये संत और संविधान सम्मत हो निर्णय-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी तम्बू में बैठे भगवान श्री राम जी के देखकर आंखे हुई नम, राम मन्दिर जरूर बनेगा राम मन्दिर के शीघ्र निर्माण हेतु पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने राम जन्मभूमि आन्दोलन के वरिष्ठ महापुरूष महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज से विशद चर्चा की

art-compitition
ऋषिकेश, 14 अक्टूबर।अयोध्या में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, महंत सुरेशदास जी, महंत रामदास जी, श्री राजकुमार दास वेदान्ती जी, श्री मनमोहन दास जी, श्री भरत दास जी और अन्य पूज्य संत ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  चित्रकला प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रांतों के प्रतिभागियों ने सहभाग कर दीवारों पर 200 से अधिक सुन्दर आध्यात्मिक एवं देवी-देवताओं के चित्र बनाये। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने अयोध्या में भगवान श्री राम चन्द्र जी के दर्शन किये तथा राम मन्दिर के शीघ्र निर्माण हेतु स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने राम जन्मभूमि आन्दोलन के वरिष्ठ महापूरूष महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज से विशद चर्चा की।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि तम्बू के बैठे श्री राम भगवान को देखकर आंखे नम हो गयी, अयोध्या में राममन्दिर जरूर बनना चाहिये क्योकि यह भगवान का प्राकट्य स्थान है। राम जन्मभूमि व्यवस्था का नहीं आस्था का विषय है। मक्का में; विटिकन में और इजरायल में इस तरह की कोई सम्भावनायें व्यक्त की जा सकती है। राम जन्म स्थान किसी व्यवस्था पर नहीं बल्कि आस्था पर केन्द्रित है अतः इसका समाधान संत और संविधान दोनों से सम्मत होना चाहिये। चित्रकला प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि चित्रकला हमें भारत के प्राचीन इतिहास से जोड़ती है यह हमारे राष्ट्र की अत्यंत प्राचीन विधा है यह हमारी अलंकृृृृत कला है। चित्रकला हमारे गौरवशाली इतिहास को उजागर करती है। उन्होने युवाओं को चित्रकला से जुड़ने तथा पर्यावरण संरक्षण से प्रेरित कलाकृतियों के निर्माण हेतु पे्ररित किया।  इस अवसर पर श्री अशोक गिन्नी जी, अयोध्या मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय जी, श्री शान्तनु जी, श्री पुष्कर जी, श्रीमती मीनाक्षी जैन जी प्रसिद्ध चित्रकला करने वाले कर्णाचार्य जी, सुश्री नन्दिनी जी, आचार्य दीपक शर्मा जी एवं अनेक प्रांतों से आये प्रतिभागियों एवं पूज्य संतों ने सहभाग किया।

मेरे खिलाफ लगाये गये आरोप झूठे और मनगढंत : अकबर

0
0
false-allegation-mj-akbar
नयी दिल्ली,14 अक्टूबर,केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर ने उनके खिलाफ लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को रविवार को खारिज कर दिया। उन्होंने उन पर इस तरह के आरोप लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। अफ्रीका की यात्रा से लौटने के कुछ ही घंटों बाद विदेश राज्य मंत्री ने एक बयान जारी किया और इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने बयान में कहा,‘‘मेरे खिलाफ लगाए गये दुर्व्यवहार के आरोप झूठे और मनगढंत है। इन झूठे और बेबुनियाद आरोपों से मेरी छवि को अपूर्णीय क्षति पहुंची है।’’  अकबर ने कहा कि उनके वकील इन मनगढंत और बेबुनियाद आरोपों पर गौर करेंगे। उन्होंने सवाल किया कि आम चुनावों से कुछ महीने पहले यह तूफान क्यों उठा है? 

मुजफ्फरपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म

0
0
minor-rape-muzaffarpur
मुजफ्फरपुर, 14 अक्टूबर, बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना अंतर्गत इमामगंज मुहल्ला में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की से कई महीने तक बलात्कार किया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने रविवार को बताया कि महिला थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि आरोपी मोहम्मद अरशद फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

स्कूल प्रधानाचार्य की छात्रों के सामने हत्या

0
0
principle-killed-in-school-bengluru
बेंगलुरु, 14 अक्टूबर, बेंगलुरु में छह लोगों के गिरोह ने एक स्कूल के प्रधानाचार्य की 20 छात्रों के सामने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के समय प्रधानाचार्य कक्षा में पढ़ा रहे थे। पुलिस ने बताया कि अग्रहारा दसरहल्ली उपनगर में हवानुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रंगनाथ (60) 10वीं के छात्रों को पढ़ा रहे थे । तभी गिरोह कक्षा में घुसा और उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बाद में वे एक कार में फरार हो गए जिससे वे स्कूल में आए थे। एक खुफिया सूचना के आधार पर गिरोह के एक सदस्य को बाद में महालक्ष्मी इलाके से पकड़ लिया गया। उसने पुलिस पर हमला किया जिसके बाद पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट आई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया। पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे स्कूल की इमारत से जुड़ा भूमि विवाद वजह हो सकता है। 

कांग्रेस 'जनता का घोषणापत्र’ बनायेगी : सचिन पायलट

0
0
congress-will-make-peoples-manifesto-sachin-pilot
जयपुर, 14 अक्टूबर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में भाजपा की तरह जुमलेबाजी, आंकडो का खेल और झूठे वादे नहीं करेगी। कांग्रेस की चुनाव संचालन समितियों की रविवार को लंबी बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा कि कांग्रेस 'जनता का घोषणापत्र’ बनायेगी। भाजपा की तरह जुमले देकर या आंकडों के जाल में फंसाकर या झूठे वादे करके पार्टी जनता का वोट नहीं लेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी घोषणा पत्र में उन्हीं मुद्दों को शामिल करेगी जिन्हें चुनाव जीतने के बाद सरकार बनने के समय तुरंत प्रभाव में लागू किया जा सके। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, रामेश्वर डूडी सहित अन्य नेता मौजूद रहे। पायलट ने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस से बहुत उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये सातों संभाग में केन्द्र बनायेंगे ताकि प्रचार, मीडिया, घोषणा पत्र के काम का विकेन्द्रीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रचार समिति पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच लेकर जायेगी और तथ्यों के आधार पर भाजपा की सच्चाई का खुलासा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस के सभी 51 हजार पोलिंग बूथ पर 21 अक्टूबर से 'बूथ जिताओ, भ्रष्टाचार मिटाओ'के नारे से भाजपा को बेनकाब करेगी। सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में भाजपा को हराने के लिये भारी उत्साह है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि बैठक में मौजूद चुनाव संचालन समितियों के सभी नेताओं ने खुले दिमाग से अपने सुझाव रखे और पार्टी की आगामी 50 दिनों की चुनावी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस महीने के तीसरे सप्ताह में राजस्थान में संकल्प रैली में भाग लेंगे। 

आदिवासी नेता सी के जानू राजग से अलग हुईं

0
0
trible-leader-ck-janu-leave-nda
कोझिकोड, 14 अक्टूबर,केरल में भाजपा नीत राजग को एक हल्का झटका देते हुए आदिवासी नेता सी के जानू नीत जनाधिपत्य राष्ट्रीय सभा (जेआरएस) ने मुख्य साझेदार के साथ मतभेदों के बाद रविवार को गठबंधन से अलग होने का फैसला किया। जानू ने संवाददाताओं से यहां कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से संबंध तोड़ने का फैसला पार्टी की एक बैठक में लिया गया। जानू ने कहा कि जेआरएस को किए गए कोई भी वादे ढाई साल बाद भी पूरे नहीं किए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि इनपर चर्चा के लिए राजग ने पिछले कुछ महीनों से कोई बैठक भी नहीं बुलाई है। जानू ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस नीत यूडीएफ और सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ के साथ राजनीतिक चर्चा के लिए तैयार है। सबरीमला मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी सभी वायु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है। 

एएमयू में कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है: राशिद

0
0
kashmiri-student-threatened-in-amu
श्रीनगर,14 अक्टूबर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कश्मीरी छात्रों के साथ ‘‘एकजुटता’’ दिखाने के लिए रविवार को यहां एक विरोध मार्च निकालने पर लानगेट से विधायक शेख अब्दुल राशिद को हिरासत में ले लिया गया। गौरतलब है कि एएमयू के तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया था। कथित रूप से ‘‘भारत-विरोधी’’ नारे लगाने और उत्तर कश्मीर में एक मुठभेड़ में मारे गये हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मन्नान बशीर वानी के लिए नमाज-ए-जनाजा आयोजित करने की कोशिश का प्रयास करने के लिए इन तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कश्मीर की लानगेट विधानसभा सीट से विधायक राशिद ने अपनी अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के समर्थकों के साथ जवाहर नगर क्षेत्र में अपने आधिकारिक आवास से लाल चौक सिटी सेंटर की ओर एक विरोध मार्च निकाला। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी एएमयू के छात्रों के समर्थन में नारे लगा रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि राजबाग क्षेत्र में जब मार्च जीरो ब्रिज के निकट पहुंचा तब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और प्रदर्शनकारियों एवं एआईपी प्रमुख को हिरासत में ले लिया गया। विरोध मार्च निकालने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए राशिद ने कहा कि वानी सहित किसी के लिए भी नमाज-ए-जनाजा आयोजित करना कोई अपराध नहीं है, ‘‘बल्कि यह मौलिक धार्मिक दायित्व है।’’ उन्होंने आरोप लगाया,‘‘एएमयू प्रशासन ने कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप केवल स्थानीय भाजपा नेताओं के दबाव में दर्ज किये है।’’ विधायक ने कहा कि कश्मीरी छात्रों को ‘‘केवल इस कारण निशाना बनाया जा रहा है, कि वे कश्मीरी हैं और एक कश्मीरी होना भारत में एक अपराध हो गया है।’ राशिद ने कहा, ‘‘हम छात्रों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लेने और भारत-विरोधी नारे लगाने के आरोपी छात्रों के निलंबन को निरस्त किये जाने की मांग करते हैं।’’

UNHCR कार्ड धारक रोहिंग्या शरणार्थियों का आधार होगा रद्द

0
0
rohingya-aadhar-will-be-cancelनयी दिल्ली, 14 अक्टूबर, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) कार्ड धारक रोहिंग्या शरणार्थियों में से उन सभी के आधार कार्ड रद्द किये जायेंगे जिन्होंने इसे यूएनएचसीआर कार्ड के आधार पर हासिल किया था। केन्द्र सरकार ने इसके लिये सभी राज्य सरकारों से आधार कार्ड धारक रोहिंग्या शरणार्थियों के आंकड़े जुटाने को कहा है। भारत में यूएनएचसीआर कार्ड धारक लगभग 4.5 लाख रोहिंग्या शरणार्थी दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में रह रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अवैध शरणार्थियों को जारी हुये आधार कार्ड रद्द करने के बारे में सभी राज्य सरकारों से कहा है कि आधार कार्ड सिर्फ उन्हीं लोगों को जारी किया जा सकता है जो भारत में वैध रूप से रह रहे हैं। मंत्रालय में विदेशी नागरिकों से संबंधित इकाई द्वारा राज्यों के गृह विभाग और पुलिस महानिरीक्षक को ऐेसे अवैध प्रवासियों की पहचान कर इनके आंकड़े मुहैया कराने को कहा है। मंत्रालय द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को भी यह सुनिश्चित करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है कि देश में अवैध प्रवासियों और अवैध निवासियों को किसी भी प्रकार से आधार कार्ड जारी न किया जाए। गृह मंत्रालय ने कहा कि शरणार्थियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के 1951 और 1967 के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में भारत शामिल नहीं है। इसलिये यूएनएचसीआर कार्ड के आधार पर भारत में विशिष्ट पहचान संबंधी आधार कार्ड जारी करने का कोई औचित्य नहीं है। मंत्रालय ने इस बात से इंकार नहीं किया कि यूएनएचसीआर कार्ड अवैध आप्रवासियों को भी जारी हो गये होंगे। ऐसे में यूएनएचसीआर कार्ड के आधार पर अवैध आप्रवासियों को आधार कार्ड जारी करना ‘बेहद अनुचित और गैरकानूनी’ होगा। इस संबंध में मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से उन रोहिंग्या शरणार्थियों और अन्य अवैध निवासियों के आंकड़े जुटाकर गृह मंत्रालय को भेजने के लिये कहा है जिनके पास आधार कार्ड है। यह कवायद इसलिए है ताकि ये आंकड़े यूआईडीएआई के साथ साझा किये जा सकें। मंत्रालय यह भी स्पष्ट किया कि इस बात में कोई विवाद नहीं होना चाहिये कि अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों द्वारा धोखे से हासिल किये गये पहचान संबंधी अन्य दस्तावेज (मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि) भी राज्य सरकारें रद्द कर सकती हैं।

योग्यता के आधार पर अमेरिका आएं लोग : ट्रंप

0
0
qualified-people-come-usa-trump
वॉशिंगटन, 14 अक्टूबर , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि योग्य और मदद कर सकने वाले लोग देश में आएं और व्यक्ति अवैध तरीके से सीमा के अन्दर घुसपैठ नहीं करें। ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सीमाओं पर बहुत सख्त हूं। हमलोग सीमाओं पर बहुत सख्त रहे हैं। लोग हमारे देश में कानूनी तरीके से आए हैं, अवैध तरीके से नहीं। मैं चाहता हूं कि वे योग्यता के आधार पर आएं।’’  अवैध आप्रवासन के मुद्दों पर सवालों के जवाब में राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि वह चाहते हैं कि लोग योग्यता के आधार पर आएं। इस कदम से भारत जैसे देशों से प्रौद्योगिकी पेशेवरों को मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्या चाहता हूं योग्यता। मैं चाहता हूं कि काफी लोग आएं। हमारे देश में फिर से बेहतरीन कार कंपनियां आ रही हैं। पिछले 35 वर्षों में ऐसा नहीं हुआ है। फॉक्सकॉन जैसी कंपनियां हैं, जो विस्कॉन्सिन में विशाल संयंत्र लगाने जा रही है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि लोग आएं लेकिन हम चाहते हैं कि वे योग्यता के आधार पर आएं। हम ऐसे लोगों को चाहते हैं जो हमारी मदद करें। यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’ 

नेपाल में प्रेस की आजादी पर नियंत्रण लगाने वाली नयी संहिता का विरोध

0
0
porotest-in-nepal-for-press-freedom
काठमांडो, 14 अक्टूबर, नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने सरकार को नयी अपराध संहिता के जरिए प्रेस की आजादी पर नियंत्रण नहीं लगाने की चेतावनी दी है। दरअसल, नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार एक नयी अपराध संहिता लेकर आई है। गोपनीय सूचना को प्रकाशित करने, बगैर इजाजत के ऑडियो रिकॉर्ड करने, या तस्वीर खींचने के लिए जेल की सजा दिये जाने का इसमें प्रावधान किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस (एनसी) के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने कहा, ‘‘प्रेस की आजादी पर किसी भी आधार पर नियंत्रण नहीं लगाया जाना चाहिए।’’ उन्होंने नेपाली पत्रकारों को किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिये तैयार रहने को कहा है। चितवन जिला में शुक्रवार को नेपाल प्रेस यूनियन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एनसी प्रेस की आजादी में सरकार के किसी भी तरह के दखल को स्वीकार नहीं करेगी।

उमेश ने लिये दस विकेट, भारत ने किया क्लीन स्वीप

0
0
india-beat-west-indies-10-wickets
हैदराबाद, 14 अक्टूबर,तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने करियर में पहली बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां रिकार्ड दस विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। वेस्टइंडीज की टीम भारत को पहली पारी में 367 रन पर रोकने में सफल रही लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज नहीं चले और उसकी टीम दूसरी पारी में 127 रन पर ढेर हो गयी। पहली पारी में 56 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को इस तरह से 72 रन का लक्ष्य मिला।  युवा पृथ्वी साव (नाबाद 33) और फार्म से जूझ रहे केएल राहुल (नाबाद 33) ने 16.1 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन पर पहुंचाकर टीम को तीसरे दिन ही जीत दिलायी। अठारह साल 339 दिन के साव ने विजयी चौका लगाया। वह भारत की तरफ से विजयी रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं। उमेश ने 45 रन देकर चार विकेट लिये और इस तरह से मैच में 133 रन देकर दस विकेट लेने में सफल रहे। वह कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के बाद घरेलू सरजमीं पर मैच में दस या अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गये हैं। उमेश को दूसरी पारी में अन्य तीनों गेंदबाजों रविंद्र जडेजा (12 रन देकर तीन), रविचंद्रन अश्विन (24 रन देकर दो) और कुलदीप यादव (45 रन देकर एक) का अच्छा सहयोग मिला। 

टेस्ट क्रिकेट में यह आठवां अवसर है जबकि भारत दस विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम ने राजकोट में पहले टेस्ट मैच में भी पारी ओर 272 रन से रिकार्ड जीत दर्ज की थी। भारत ने स्वदेश में लगातार दस श्रृंखलाएं जीतकर आस्ट्रेलियाई रिकार्ड की बराबरी भी की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फिर से जूझते नजर आये। उसकी तरफ से सुनील अंबरीश ने 38 और शाई होप ने 28 रन बनाये। उमेश के पास वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के शुरू में ही दो पारियों में बंटी हैट्रिक का मौका था लेकिन क्रेग ब्रेथवेट (शून्य) पहली गेंद पर बच गये। उन्होंने हालांकि लेग साइड की अगली गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज कीरेन पावेल (छह) ने अश्विन की गेंद पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच दिया। इसके बाद शाई होप और शिमरोन हेटमेयर (17) ने तीसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की। इस बीच होप ने उमेश पर तीन दर्शनीय चौके लगाये।  हेटमेयर ने कुलदीप पर करारा शाट लगाने के प्रयास में प्वाइंट पर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाकर अपना विकेट इनाम में दिया जबकि होप को जडेजा ने पवेलियन भेजा।

वेस्टइंडीज की उम्मीदें पहली पारी के शतकवीर रोस्टन चेज (छह) पर थी लेकिन उमेश की तीखी इनस्विंगर पर वह बोल्ड हो गये। उमेश ने इसके बाद शेन डोरिच (शून्य) का पगबाधा आउट किया। उमेश के पास हैट्रिक का मौका था लेकिन होल्डर ने उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी। उन्होंने शैनोन गैब्रियल को आउट करके कैरेबियाई पारी का अंत करने के साथ मैच में दस विकेट लिये। इससे पहले जडेजा ने होल्डर और अंबरीश को पवेलियन भेजा। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 38 रन जोड़े थे। भारत ने सुबह चार विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पंत लगातार दूसरे मैच में शतक से चूक गये। भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 314 रन था लेकिन उसने 16.1 ओवर और 25 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर नौ विकेट पर 339 रन हो गया। इसके बाद अश्विन (83 गेंदों पर 35 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने चोटिल शार्दुल ठाकुर (नाबाद चार) के साथ अंतिम विकेट के लिये 28 रन जोड़े।  वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर (23 ओवर में 56 रन देकर पांच विकेट) ने दूसरी नयी गेंद का अच्छा इस्तेमाल किया और अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिये। कल कुछ गलतियां करने वाले गैब्रियल ने 107 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। 

होल्डर ने अपनी उछाल लेती गेंद पर रहाणे (183 गेंदों पर 80 रन) की दसवें टेस्ट शतक की उम्मीदें समाप्त की। रहाणे ने अपनी पारी में सात चौके लगाये। रहाणे और पंत ने पांचवें विकेट के लिये 152 रन जोड़े और यह साझेदारी टूटते ही भारतीय विकेट भी तेजी से निकलने लगे। पंत (92 रन) अपने कल के स्कोर में केवल आठ रन जोड़ पाये। उन्होंने गैब्रियल की शार्ट पिच गेंद पर कवर प्वाइंट पर हेटमेयर को आसान कैच दिया। पंत राजकोट में पहले टेस्ट मैच में भी 92 रन पर आउट हो गये थे। उन्होंने 134 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये। होल्डर ने जडेजा (शून्य) और कुलदीप (दो) को जल्द ही पवेलियन की राह दिखाकर अपने पांच विकेट पूरे किये। अश्विन ने हालांकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल शार्दुल के साथ कुछ उपयोगी रन बटोरे। शार्दुल मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद क्रीज पर उतरे और उन्होंने अश्विन का अच्छा साथ दिया। 

पाकिस्तान के आटो वाले के खाते से 300 करोड़ का लेनदेन

0
0
300-crores-transaction-from-taxi-driver-account-pakistan
कराची. 14 अक्टूबर, पाकिस्तान में एक आटो रिक्श चालक के खाते से 300 करोड़ रुपये के लेनदेन का मामले का सामने आया है। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी एफआईए ने आटो रिक्शा चालक को समन जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। चालक का नाम मुहम्मद रशीद है और वह कराची का रहने वाला है। उसे अपने खाते से भारी-भरकम लेनदेन का पता उस समय चला जब एफआईए ने उसे समन भेजकर सफाई मांगी। रशीद ने कहा, "मुझे संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय से फोन आया था और उन्होंने मुझे पूछताछ के लिए आने को कहा। मैं डर गया था कि क्योंकि मैं नहीं जानता था कि क्या हुआ है। जब मैं उनके कार्यालय गया तो उन्होंने मुझे बैंक खाते का रिकॉर्ड दिखा।"रशीद ने बताया कि अधिकारियों ने मुझसे कहा कि मेरे वेतन खाते से कुछ 300 करोड़ रुपये का लेनदन हुआ है। यह खाता 2005 में खुलवाया था जब मैं एक निजी कंपनी में ड्राइवर था। उसने कहा कि अपना काम शुरू करने के कुछ ही महीने बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी। तीन करोड़ मेरे लिए एक सपना है। मैंने अपनी जिंदगी में कभी एक लाख रुपये नहीं देखे हैं।  उसका कहना है कि उसने एफआईए के अधिकारियों को अपनी वित्तीय हालत से अगवत करा दिया और वे इसे मानने पर राजी हो गया है। कुछ दिन पहले ही कराची के एक फल बेचने वाले के खाते में 200 करोड़ रुपये से अधिक पाये गये थे। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी धन शोधन के इन मामलों की जांच कर रही है। 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास सेनापति ही नहीं : अमित शाह

0
0
congress-dont-have-leader-in-mp-amit-shah
भोपाल, 14 अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अयक्ष अमित शाह ने रविार को एक बार फिर कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के चुनाव में कांग्रेस बिना सेनापति के ही मैदान में है। होशंगाबाद के गुप्ता ग्राउंड में होशंगाबाद-भोपाल संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "कांग्रेस राजा, महाराजा और उद्योगपति की पार्टी है, इस दल के पास सेनापति ही नहीं है, कांग्रेस बताए उस नेता का नाम जिसके नेतृत्व में वह चुनाव लड़ रही है। भाजपा के नेता का नाम तो सबको पता है।"शाह ने देश में बसे घुसपैठियों का मसला उठाते हुए कहा कि भाजपा के लिए वोटबैंक कोई मायने नहीं रखता, उसके लिए तो देश सवरेपरि है। कांग्रेस देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करती रही है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में आकर बताना चाहिए कि घुसपैठियों को लेकर उनका क्या नजरिया है। राज्यसभा में घुसपैठियों का मामला आने पर कांग्रेस व अन्य दलों के नेता ऐसे रो रहे थे जैसे उनकी नानी मर गई हो। शाह ने आगे कहा, "भाजपा नेताओं नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है, मैं भी 1982 में बूथ अध्यक्ष हुआ करता था, और अब पार्टी का अध्यक्ष हूं, एक चाय बेचने वाले का बेटा नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री है, यह ऐसा दल है जिसमें परिवार का नहीं, बल्कि कार्यकर्ता नेतृत्व करता है।"शाह ने देर से पहुंचने पर माफी मांगी और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मध्यप्रदेश से ऐसी जीत दिलाएं जो देश में विजय की सुनामी बनाए और अन्य राज्यों में भी भाजपा की जीत हो।

भाजपा प्रमुख ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, "वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साढ़े चार साल का हिसाब मांग रहे हैं, मगर अपनी सरकारों का हिसाब नहीं दे रहे। भाजपा तो मध्यप्रदेश की जनता को अपने काम का ब्यौरा दे रही है, राहुल गांधी भी तो अपनी सरकारों का ब्यौरा दें कि मध्यप्रदेश के साथ केंद्र की यूपीए सरकार ने कितना अन्याय किया था।"शाह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। भोपाल हवाईअड्डे पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद हेलीकॉप्टर से होशंगाबाद पहुंचे। होशंगाबाद में संगठन महामंत्री रामलाल, वरिष्ठ नेता अनिल जैन आदि उपस्थित रहे। शाह सोमवार को सुबह 9़ 15 बजे प्रदेश कार्यालय से राजा भोज ऐयरपोर्ट पहुंचकर विमान द्वारा 10़ 30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा सतना के बीटीआई ग्राउंड पहुंचकर पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा रीवा के एसएएफ ग्राउंड पहुंचेंगे, वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा डिडौरी के उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। डिडौरी से हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर पहुंचकर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

एयरएशिया ने किराए में 70 प्रतिशत तक की छूट घोषणा की

0
0
airasia-70-percent-discount-in-fare
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, सस्ती विमानन सेवा देने वाली कम्पनी एयरएशिया ने रविवार को त्योहारों के मौसम को देखते हुए किराए में 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ स्पेशल प्रोमो ऑफर की घोषणा की। विमानन कम्पनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ग्राहक 15 अक्टूबर, 2018 से 30 जून, 2019 के बीच की यात्रा के लिए 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2018 के बीच बुकिंग कर सकते हैं। यह ऑफर एयरएशिया के ग्रुप नेटवर्क द्वारा संचालित उड़ानों, यानि एयरएशिया इंडिया (उड़ान कोड आई5), एयरएशिया बेरहाद (उड़ान कोड एके), थाई एयरएशिया (उड़ान कोड एफडी) और एयरएशिया एक्स (उड़ान कोड डी7) पर उपलब्ध है। यह डिस्काउंट एयरएशिया डॉट कॉम एवं एयरएशिया मोबाईल ऐप द्वारा की गई सभी बुकिंग्स पर लागू होगा। यात्री एयरएशिया द्वारा उड़ान भरे जाने वाले 21 घरेलू स्थानों जैसे बेंगलुरु, नई दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी, इम्फाल, विशाखापट्नम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, रांची, भुवनेश्वर, नागपुर, इंदौर, सूरत, अमृतसर और चेन्नई आदि के लिए उड़ानसेवा चुन सकते हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय यात्री कुआलालम्पुर, बैंकॉक, क्राबी, सिडनी, ऑकलैंड, मेलबर्न, सिंगापुर, बाली एवं कई अन्य स्थानों के लिए उड़ान सेवा चुन सकते हैं। एयरएशिया बिग सदस्य अपने एयरएशिया बिग प्वाईंट्स का उपयोग कर उड़ान सेवा रिडीम करके सेल का लाभ उठा सकते हैं।

हरे निशान में खुले शेयर बाजार

0
0
share-market-opens-in-green
मुंबई 15 अक्टूबर, देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 16.72 अंकों की बढ़त के साथ 34,750.30 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 51.70 अंकों की मजबूती के साथ 10,524.20 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 238.25 अंकों की मजबूती के साथ 34,971.83 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.7 अंकों की बढ़त के साथ 10,524.20 पर खुला।


नवंबर में बैंकों की 5 दिवसीय हड़ताल नहीं : एआईबीईए

0
0
no-bank-strike-in-november
चेन्नई 15 अक्टूबर, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर नवंबर के अंत में बैंकों की पांच दिवसीय हड़ताल के लिए सर्कुलर जारी करने से इनकार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि बैक संघों ने भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है जिसमें बैंककर्मियों के वेतन को परिचालन लाभ और रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) से लिंक कराने के लिए कहा गया था क्योंकि मात्र छह बैंक ही अधिक वेतन देने में सक्षम होंगे। एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, "हमने यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर पांच दिवसीय हड़ताल के लिए सर्कुलर जारी नहीं किया है।" उन्होंने कहा, "कुछ अराजक तत्वों ने एक कोरे कागज पर संघ का लेटरहेड और मेरे हस्ताक्षर कट पेस्ट किए हैं और बीच में गलत संदेश जोड़ दिया है।" रविवार को सोशल मीडिया पर एआईबीईए का एक पत्र जारी हुआ था जिसमें कहा गया था कि यूएफबीयू ने 26 से 30 नवंबर तक पांच दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया था। आईबीए के छह फीसदी वेतन वृद्धि के प्रस्ताव पर नौ बैंक संघों की शीर्ष संस्था यूएफबीयू के निर्णय पर उन्होंने कहा कि संघ इससे सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि यूएफबीयू की हालिया बैठक में आईबीए के प्रस्ताव पर विचार किया गया और इस पर सहमति नहीं बनी।

नन दुष्कर्म मामला : आरोपी बिशप मुलक्कल को जमानत मिली

0
0
accused-bishop-gets-bail
कोच्चि 15 अक्टूबर, केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को बिशप फ्रैंको मुलक्कल को जमानत दे दी। बिशप मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच एक नन से कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

'आयुष्मान योजना काफी नहीं, लोगों को मिले स्वास्थ्य का अधिकार'

0
0
people-should-get-heath-right-ayushman-is-not-enough
नई दिल्ली 15 अक्टूबर, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत'योजना को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन मरीजों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दूसरे राज्यों के निजी अस्पताल इससे अपना हाथ पीछे खींचने लगे हैं। सोशल ज्यूरिस्ट और दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अशोक अग्रवाल का कहना है कि देश में आयुष्मान योजना ही काफी नहीं है, बल्कि सरकार को शिक्षा के अधिकार की तरह ही लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार भी देना चाहिए। अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, "केंद्र सरकार की 'आयुष्मान भारत'योजना लागू होने के बाद भी बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों से रोजाना 40 से 45 मरीज उनके पास आ रहे हैं। मुझे तो इसका प्रभाव नजर नहीं आ रहा, क्योंकि इन राज्यों में इलाज है ही नहीं।" उन्होंने कहा कि होता दरअसल यह है कि गांव का सरकारी चिकित्सक मरीज को तहसील में भेज देता है, तहसील वाला चिकित्सक उसे जिला अस्पताल में भेज देता है और जिला अस्पताल उस मरीज को राज्य के किसी बड़े अस्पताल में भेज देता है और वहां से मरीजों को दिल्ली भगा दिया जाता है। अग्रवाल ने कहा, "दूसरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता है, इसमें कोई शक नहीं है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आने वाले 45 फीसदी मरीज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार जैसे अन्य राज्यों के होते हैं क्योंकि वहां सुविधाएं ही नहीं हैं।" अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने कहा, "इसके लिए हमने एक तरीका सुझाया है, क्योंकि जब बात फंड की आती है तो राज्य सरकार हाथ खड़े कर देती है, और जन स्वास्थ्य का मुद्दा राज्य सरकार की कार्यसूची में आता है। किसी राज्य ने आज तक लोगों को जन स्वास्थ्य का अधिकार दिया ही नहीं, तो केंद्र सरकार को शिक्षा के अधिकार की तरह स्वास्थ्य के अधिकार को समवर्ती सूची में लाना चाहिए। साथ ही जनस्वास्थ्य अधिकार को मौलिक अधिकार बनाना चाहिए।" उन्होंने कहा, "इसके अलावा केंद्र को एक राष्ट्रीय कानून बनाना चाहिए, जिसके तहत राज्यों को निर्देश दिया जाए कि वह दो से तीन साल में तहसील, जिला और राज्य स्तर पर इतना बुनियादी ढांचा विकसित करें कि वहां के लोग सुविधाएं न मिलने पर अदालत में जा सकें । लेकिन आज लोगों की मजबूरी है कि उन्हें यहां दिल्ली आना पड़ता है, क्योंकि वह राज्य के किसी अस्पताल में इलाज न मिलने पर उसके खिलाफ अदालत में नहीं जा सकता।"



स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने वाले अशोक अग्रवाल ने कहा कि यही एक तरीका है। अगर आप चाहते हैं कि पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हो तो आप जनता को अधिकार दीजिए फिर वह हर एक को अदालत में घसीटेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार ने जनवरी 2015 में जो नेशनल हेल्थ पॉलिसी का मसौदा तैयार किया था, उसमें लिखा था कि शिक्षा के अधिकार की तरह स्वास्थ्य के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया जाएगा, लेकिन जब अंतिम मसौदा तैयार कर सरकार नीति लाई तो उस बिंदु को पूरी तरीके से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक आप लोगों को अधिकार नहीं देंगे तो देश में हालात बेहतर होंगे ही नहीं। यह बताइए कि सरकारी अस्पतालों में कौन जाता है, बेशक गरीब ही जाता है अमीर तो निजी अस्पतालों में इलाज करा लेते हैं, गरीब के पास न तो बीमा है, न पैसे हैं और न वह निजी अस्पतालों में जा सकते हैं। आयुष्मान योजना के तहत देश भर के पात्र गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचार मिलता है। वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड आरक्षित करने के फैसले को रद्द किए जाने के सवाल पर अशोक अग्रवाल ने कहा, "हमारे पास पहले खबरें आ रही थीं कि अस्पताल वाले कोई न कोई बहाना बनाकर दिल्ली के बाहर के लोगों को वापस कर रहे हैं और उन्हें इलाज देने से मना कर रहे हैं। इसके बाद हमने तीन अक्टूबर को याचिका दाखिल की और अगले दिन सुनवाई में दिल्ली उच्च न्यायालय ने सरकार को साफ-साफ कहा था कि यह बिल्कुल गलत है और बाद में अदालत ने इस पर रोक लगा दी।" उन्होंने कहा, "अगर उच्च न्यायालय यह आदेश नहीं देता तो प्रत्येक राज्य सरकार इस तरह की बंदिशें लगा देती और पूरे देश में एक अजीब सा माहौल बन जाता, लोग मरने लगते। लोगों को जहां इलाज मिलता है तभी वे वहां जाते हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि देश में स्वास्थ्य सेवाएं खस्ताहालत में हैं तो अन्य राज्य के आधे लोग तो यहां पहुंच भी नहीं पाते हैं।"




झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अक्टूबर

0
0
भाजपा के अजजा मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक में भाजपा के पक्ष में मोर्चे की भूमिका पर हुई चर्चा ।
भाजपा विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी- इस बार भी बनेगी भाजपा की सरकार- ओम प्रकाष शर्मा
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चे की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक रविवार को जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं अजजा मोर्चे के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सोंलकी की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई । बैठक में लोकसभा प्रभारी पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका,मूलचंद बामनिया, श्यामा ताहेड, कल्याणसिंह डामोर, गेंदाल डामोर, कमलेश दांतला, अजय पोरवाल सहित जिले के सभी मंडलों के अजजा मोर्चे के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अपेक्षित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । बैंठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा ने भाजपा को विश्व की बडी पार्टी बताते हुए कहा कि हमे गर्व है कि हम इस पार्टी के लिये काम कर रहे है ।विगत दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की उपस्थिति में संपन्न हुए अजजा मोर्चे के विशाल ऐतिहासिक सम्मेलन के आयोजन का जिक्र करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा निर्दिष्ट दिशा निर्देश के अनुसार काम करने का आव्हान करते हुए पार्टी को प्रदेश एवं जिले में विजयी बनाने के लिये अपनी भूमिका के निर्वाह करने का आव्हान किया ।उन्होने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी बुथ स्तर तक पहूंचाने का आव्हान करते हुए अजजा मोर्चे को सभी सात मोर्चो में सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा के पक्ष में बुथ तक विजय होने के लिये कडी महेनत करने की बात कहीं तथा कहा  िकइस बार फिर से प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी । इस अवसर पर पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विगत दिनों संपन्न हुए महा जन सपंर्क अभियान के दौरान निभाई गई भूमिका की प्रसंशा करते हुए अजजा मोर्चे पर बहुत ही बडी जिम्मेवारी होने की बात कहीं तथा पार्टी के निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मूलचंद बामनिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अजजा मोर्चे की अहम भूमिका निर्वाह करने का आव्हान किया । कालूसिंह निनामा ने अपने संबोधन में घर घर तक जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने तथा भा्रमक प्रचार करने वालों के बयानों का जवाब देने की बात कहीं ।   जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने भी  अपने विचार व्यक्त करते हुूएकहा कि हमस ब एक जुट होकर पार्टी के निर्देशानुसार बनाई गई व्यूह रचना के अनुसार तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए भाजपा की प्रचंड विजय के लिये दिन रात मेहनत करकें हर बुथ पर विजयश्री दिलानें के लिये काम करें ।केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यो को हर झोपडी तक हमे ले जाना है। प्रदेश स्वच्छता अभियान के संयोजक कल्याणसिंह डामोर ने भी अजजा मोर्चे को जिले का प्रमुख मोर्चा बताते हुएटीम भावना के साथ काम करने का आव्हान किया । प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री राजू डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव की चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और हमे इसे फतह करने के लिये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास की बात घर घर तक पहूंचाने का दायित्व है । उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश एवं जिले में भाजपा की जीत निश्चित है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मोर्चे के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने विश्वास दिलाया कि अजजा मोर्चा इन चुनावों में जिले की सभी तीनों सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज करावेगा । गा्रम गा्रम तथा बुथ बुथ स्तर तक हमारा कार्यकर्ता पूरे मनोवग से जुटा हुआ है और जीत हमारी ही होना तय है। अंत मे आभार प्रदर्शन मन्नालाल निनामा ने व्यक्त किया ।

कृषि महाविद्यालय इंदौर की छात्राओं का किया गया सम्मान, विषाल चल समारोह में दी आकर्षक प्रस्तुति

jhabua news
झाबुआ। श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका द्वारा 10 अक्टूबर को नवरात्रि पर्व की घट स्थापना पर विषाल चल समारोह निकाला गया था, इसमें 19 आकषर्णों में एक आकर्षण कृषि महाविद्यालय इंदौर की छात्राओं का कालबेलियां नृत्य भी था, जिसे अतिथि, समिति सदस्यों सहित दर्षकों द्वारा काफी सराहा गया था। उक्त नृत्य प्रस्तुत करने वाली छात्राओं का षनिवार रात्रि राजगढ़ नाका गरबा प्रांगण में नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया। समिति की ओर से समस्त छात्राओं को नगद राषि 11 हजार रू. प्रदान की गई। समिति द्वारा उक्त छात्राओं का चयन उनकी कास्चयूम (वेषभूषा) एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति के आधार पर किया गया। यह राषि रोटरी क्लब आजाद के संजय कांठी क आतिथ्य में समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम षर्मा, राकेष परमार, संजय षाह, प्रेमप्रकाष कोठारी, निर्मल जैन, श्री पालिवाल, कु. दषरथसिंह पंवार गोलू तथा समिति की मातृ षक्ति की ओर से श्रीमती किरण षर्मा आदि द्वारा प्रदान की गई। राजगढ़ नाका पर षनिवार रात करीब 1.30 बजे तक गरबों का आयोजन हुआ। यहां जैसे-जैसे नवरात्रि पर्व के दिन बढ़ते जा रहे, वैसे-वैसे गरबा खेलने एवं देखने वालों की भीड़ में भी वृद्धि हो रहीं है।

भारत स्काउट-गाइड के राज्य संगठन आयुक्त श्री दिसोरिया रहे जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर 
विद्यालयों में पहुंचकर स्काउट-गाईड की गतिविधियों का किया अवलोकन
झाबुआ। भारत स्काउट-गाइड के मप्र राज्य संगठन आयुक्त प्रकाष दिसोरिया, भोपाल षनिवार को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने स्काडट गाइड एसोसिएषन के जिला पदाधिकारियों के साथ जिले में भ्रमण कर जगह-जगह स्काउट-गाइड की गतिविधियां देखी। बाद स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित बैठक में सभी जिला पदाधिकारी एवं सदस्यों से जिले में एसोसिएषन को ओर अधिक सक्रिय बनाने एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देष प्रदान किए। भारत स्काउट-गाइड के स्वर्ण जयंती वर्ष पर विषेष रूप से जिले में आए राज्य संगठन आयुक्त श्री दिसोरिया ने जिले के तीन विकासखंडों के कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड दलों एव ंदल नायकों, ग्रुप प्रभारियों एवं जिले के स्काउटर-गाइडर के अंदर ऊर्जा का दिनभर प्रवाह किया एवं जिले के स्काउट गाइड को राज्यपाल तथा राष्ट्रपति पुरस्कार दिलवाने की बात कहीं। सर्वप्रथम श्री दिसोरिया ने प्रातः 10 बजे पेटलावद तहसील के बालक प्राथमिक विद्यालय बामनिया के सुभाष स्काउट ग्रुप के पैक एवं षासकीय कन्या उमा विद्यालय के गाइड दल का अवलोकन आत्मबल उत्थान से किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य आरके यादव एवं गाईड कैप्टन श्रीमती सीमा वर्मा से मुलाकात कर गाइड द्वारा बनाई ‘मतदान हमारा अधिकार’ पर आधारित रांगोली को देख अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरानं कब बच्चों द्वारा राज्य संगठन आयुक्त को गार्ड आॅफ आॅनर एवं कब पैक ने विषाल गर्जन द्वारा सम्मान दिया।

राज्य संगठन के आयुक्त के साथ जिला एसोसिएषन के दल ने भी किया भ्रमण
बाद श्री दसोरिया के साथ कलेक्टर एवं सह-अध्यक्ष भारत स्काडट गाइड आषीष सक्सेना के निर्देष एवं सहायक आयुक्त तथा सह-जिला कमिष्नर स्काउट प्रषांत आर्य के मार्गदर्षन में झाबुआ जिला एसोएिषन के जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, जिला सचिव श्रीमती षषिकला त्रिवेदी, जिला संयुक्त सचिव प्रदीप पंड्या, जिला प्रषिक्षण आयुक्त स्काउट ओमप्रकाष त्रिपाठी, जिला संगठन आयुक्त बृजकिषोरसिंह सिकरवार, जिला सह-सचिव एवं ब्लाॅक सचिव पेटलावद नीरज कोराने, जिला क्वार्टर मास्टर मोहन सोनी आदि थांदला तहसील के बालक षासकीय उमा विद्यालय खवासा पहुंचे। जहां 11 बजे प्राचार्य डीपी गोड़, स्काउटर कुलदीप झाला की अगुवाई में भव्य स्काउट बैंड दल के साथ स्काउट परंपरानुसार स्वागत हुआ। दोपहर 12 बले दल बालक उत्कृष्ट उमा विद्यालय रोवर क्रू  के अवलोकनार्थ पेटलावद पहुंचा, वहां बेसिक कमिष्नर कोर्स को पूर्ण कर संस्था में स्काउट की अलख जलाए, सुनागरिकता की षिक्षा की ओर उन्मुक्त पीटर रिबोलो और रोवर लीडर कृष्णकांत षुक्ला के साथ औपचारिक भेंट की गई।

विषाल गर्जन के साथ किया स्वागत                                                 
इसके साथ ही रायपुरिया बालक उमा विद्यालय द्वारा तारखेड़ी रोड चैराहे पर स्काउट अभिवादन किया गया। इस बीच राज्य संगठन आयुक्त ने विष्व मंगल हनुमान मंदिर में दर्षन किए। झकनावदा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं एवं प्राथमिक स्कूल के कब, स्काउट, गाइड, पैक-दल ने प्रभावी तरीके से स्काउट सेल्यूट के साथ आयुक्त श्री दिसोरिया का अभिवादन करने के साथ यहां श्री दिसोरिया ने बच्चों से वार्तालाप भी किया। संस्था प्रधान श्री चैरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती रेखा राव गाइड केप्टन ने तथा पुरालाला चैहान स्काउटर भी उपस्थित थे। झकनावदा में दान-पानिए का भी आनंद लिया। ग्राम देवझिरी स्थित स्कूल में षाम 4.50 बजे निरीक्षण के दौरान एसोएिषसन के जिला संयुक्त सचिव श्री पंड्या के नेतृत्व में कब पैक ने विषाल गर्जन किया। यहां अधीक्षक संदीप हिहोर एवं संस्था प्रधान श्रीमती षारदा भूरिया ने आयुक्त का स्वागत किया। बाद माध्यमिक विद्यालय डूंगराधन्ना के बच्चों से मिलकर आयुक्त ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रतिभागिता बढ़ाने पर दिया जोर
अंत में षाम 5.30 बजे स्वर्ण जयंती के उलपक्ष में झाबुआ के पैलेस गार्डन पर जिला एसोसिएषन की महत्वपूर्ण बैठक ली गई। स्काउट गाइड ने गार्ड आॅफ आॅनर देकर आयुक्त का स्वागत किया। प्रार्थना के साथ बैठक की षुरूआत हुई। बैठक में आयुक्त ने अपने उद्बोधन में यूनिट लीडर को प्रोत्साहित कर कब-बुलबुल, स्काडट-गाइड के सर्वांगिण विकास के गतिविधियों का आयोजित कर प्रतिभागिता बढ़ाने की आवष्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, षरत षास्त्री, श्रीमती किरण षर्मा, आजीवन सदस्य नीरजसिंह राठौर, श्रीमती अंजना मुवेल, रोटरी क्लब मेन अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) एवं रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी ने स्वर्ण जयंती वर्ष पर स्काउट गाइड रैली एवं कब बुलबुल उत्सव का प्रस्ताव रखते हुए राज्य से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की।

तृतीय सौपान आयोजित करने का प्रस्ताव रखा
बैठक में वरिष्ठ लीडर ट्रेनर एलएन षर्मा, सुभाषचन्द्र दुबे, जिला प्रषिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती कुंता सोनी एवं सागरी निगवाल, झाबुआ ब्लाॅक सचिव पीटर कटारा, रामा ब्लाॅक सचिव गोपाल बामनिया, स्काउटर रामसिंह डामोर, श्री खपेड़, गणपत हटिला, गुल्ला हटिला एवं राजेन्द्र आदि ने भी अपने विचार रखे। हेड क्वार्टर कमिष्नर उमंग सक्सेना ने स्काउट गाइड गतिविधियों में पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं तथा झाबुआ में स्काउटिंग को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करने हेतु कहा। बैठक में जिला पदाधिकारियों ने तृतीय सौपान, तृतीय चरण एवं बेसिक कैम्प जिले में करने का प्रस्ताव भी राज्य संगठन आयुक्त के समक्ष रखा। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार हैड क्वार्टर कमिष्नर श्री सक्सेना ने माना।

भाजयुमो के हर्ष मेहता को भगवानपुरा विधानसभा की कमान
भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष श्री पांडे ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
jhabua news
झाबुआ। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपने युवा नेताओं की तैनाती शुरू कर दी है। षनिवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से प्रदेश की 230 विधानसभाओं में चुनाव की दृष्टि से युवा मोर्चा के प्रभारियों की घोषणा की है। जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता खरगोन से सांसद सुभाष पटेल की लोकसभा क्षेत्र में आने वाली भगवानपुरा विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस से विजयसिंह बघेल विधायक है एवं खरगोन जिले की  सबसे कठिन सीट मानी जाती है। उस विधानसभा का प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी इंदौर आईटी सेल के महानगर सह-संयोजक हर्ष मेहता (हाईकोर्ट एडवोकेट) को बनाया गया है। श्री मेहता भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडे एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप नायर के अत्यंत करीबी माने जाते हैं। पूर्व में भी श्री मेहता को प्रदेश की सबसे ज्यादा मतों से जीते जाने वाली इंदौर की विधानसभा क्रमांक-2 का भाजपा आईटी सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया था। अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली भगवानपुरा विधानसभा सीट पर प्रभारी बनाकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उनकी कार्यक्षमता पर भरोसा जताया गया है।

दी गई बधाईयां
श्री मेहता एक उभरते हुए युवा नेता के साथ इंदौर हाईकोर्ट में एडवोकेट होने से उन्हें विधि क्षेत्र की सबसे बड़ी मास्टर डिग्री एलएलएल में गोल्ड मेडलिस्ट भी है। इसी के साथ मेहता अन्य कई सामाजिक संगठनों एवं अन्य संगठनों के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदों पर भी काबिज होकर वर्तमान में कार्य भी कर रहे है। कांग्रेस की इतनी पक्की सीट माने जाने वाली विधानसभा का प्रभार मेहता को मिलने संगठन में उनकी कार्यक्षमता एवं कार्य कुशलता को दर्शाता है। इस विधानसभा से प्रभारी बनाएं जाने पर उन्हें भाजयुमों के समस्त पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं सहित नजदीकी मित्रों ने षुभकामनाएं प्रेषित की है।

मेघनगर शंकर मंदिर उत्सव समिति देर रात तक मां की भक्ति में रास रचाया
झाबुआ सकल व्यापारी संघ एवं जिला पत्रकार संघ द्वारा की गई मां कष्टमंडा की महाआरती
मेघनगर । नवरात्रि के चैथे दिन पूजी जाती हैं माता कूष्माण्डा. आठ भुजाओं वाली मां दुर्गा के इस रूप को लेकर मान्यता है कि इन्होंने ही संसार की रचना की है। इसीलिए इन्हें आदिशक्ति के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा के बाद पूजा जाता है।

मां कूष्माण्डा स्वरूप
चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए माता कूष्माण्डा को सभी दुखों को हरने वाली मां कहा जाता है. मान्यता है कि मां कूष्माण्डा ने ही इस सृष्टि की रचना की। इनका निवास स्थान सूर्य है।इसीलिए माता कूष्माण्डा के पीछे सूर्य का तेज दर्शाया जाता है। मां दुर्गा का यह एकलौता ऐसा रूप है ।जिन्हें सूर्यलोक में रहने की शक्ति प्राप्त है।इनके अलावा माता कोई भी रूप सूर्यलोक में नहीं रहता। चेहरे पर हल्की मुस्कान और सिर पर बड़ा-सा मुकूट आठों हाथों में अस्त और शस्त्र जिसमें सबसे पहले कमल का फूल, तीर, धनुष, कमंडल, मटकी, चक्र, गदा और जप माला. सवारी है इनकी शेर. लाल साड़ी है।

चैथे दिन की मां की भक्ति के रंग
शंकर मंदिर उत्सव समिति एवं भारतीय पत्रकार संघ ए आई जे आस्था के विशाल केंद्र में नवरात्रि महोत्सव के चैथे दिन मां  की आरती आयोजित कि गईं।आस्था के इस विशाल केंद्र में झाबुआ सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर कराटे एसोसिएशन के अधयक्ष एवं वरिष्ठ एडवोकेट श्री उमंग सक्सैना जिला पत्रकार संघ के संरक्षक श्री यशवंत भंडारी पत्रकार दौलत गोलानी एवं कई मां भक्तों ने महाआरती के साक्षी बने। माँ के श्रंगार के लाभार्थी पवन सोलंकी रहे। अल्पाहार की व्यवस्था उत्सव समिति द्वारा की गई। प्रत्येक दिन गरबा खेलने वाली मां बहनों को प्रभावना के रूप में परतोषिक वितरण किया जाता है। जितनी भी नन्ही मुन्नी बालिकाएं आरती की थाल सजा के लाती है। उन्हें डॉक्टर लक्ष्मीकांत सोनी एवं जयश्री सोनी की तरफ से प्रसादी एवं प्रभावना प्रतिदिन पारितोषिक के रूप में दी जाती है। देर रात तक एक से बढ़कर एक गीतों पर गरबा चलता रहा। जिसका आनंद नगर एवं आसपास के ग्रामीण जनता भक्त ले रहे हैं।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा अम्बे माता मंदिर में स्कन्द माता की महाआरती की गई
महाप्रसादी का किया गया वितरण
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी षारदेय नवरात्रि पर्व के चैथे दिन स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर पर स्कन्द माता की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें विषेष सहयोग त्रिवेणी परिवार द्वारा प्रदान किया गया। महाआरती पष्चात् महाप्रसादी का वितरण हुआ। नवरात्रि पर्व के चैथे दिन षनिवार रात्रि 8 बजे अम्बे माता मंदिर पर महाआरती हुई। इस दिन मां अम्बेजी का स्कन्द माता के रूप ने मनोहरी श्रृंगार किया गया। मां के श्रद्धालुओं द्वारा दर्षन-पूजन लाभ लेने के साथ महाआरती में भी बड़ी संख्या मंे भक्तजन षामिल हुए। मंदिर के मुख्य प्रवेष द्वार के अंदर माताजी की आरती मंदिर के पूजारी पं. विजय षर्मा द्वारा की गई। वहीं बाहर दीपकों से सजी थालियों से महाआरती करने का लाभ आसरा ट्रस्ट से संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, वरिष्ठ सदस्यों में विरेन्द्रसिंह ठाकुर, उमंग सक्सेना, इंदरसेन संघवी, दौलत गोलानी के साथ महिलाओं में श्रीमती लीना नागर, हसुमति परिहार, पद्मावती त्रिवेदी, त्रिलोत्तमा ठाकुर, सुषीला भट्ट आदि द्वारा लिया गया। वहीं इस अवसर पर त्रिवेणी परिवार की ओर से सुषील पंड्या, भरत सावरिया, गजेन्द्र चैहान, संजय सोलंकी, गोपालसिंह कुषवाह आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

महाप्रसादी वितरित की गई
पष्चात् मंदिर परिसर में महाप्रसादी के रूप में आसरा ट्रस्ट की ओर से स्वादिष्ट कलाकंद और केले का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। साथ ही त्रिवेणी परिवार की ओर से हलवे की प्रसाद रखी गई। भक्तों ने कतारे में खड़े रहकर प्रसादी प्राप्त की। षारदेय नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। साथ ही माताजी का प्रतिदिन विषेष श्रृंगार मंदिर के पूजारी पं. विजय षर्मा द्वारा किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयो मे रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेष
       
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विद्यालयो मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियो ने मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली बनाकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया।

उडन दस्ते, रिष्वत देने और लेने वालो दोनो के विरूद्ध मामले
दर्ज करने के संबंध मे स्थानीय भाषा मे उद्घोषणा करेंगे-कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक उडन दस्ता अपने वाहन पर लगाई गई सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से अपने क्षेत्राधिकार मे स्थानीय भाषा मे उद्घोषणा करेगे कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिये उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप मे कोई पारितोष देता है, या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है वह एक भी वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा। उडन दस्ते, रिश्वत देने वालो और लेने वालो दोनो के विरूद्ध मामले दर्ज करने के लिये और ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये गठित किये गये है जो निर्वाचको को डराने और धमकाने मे लिप्त है।

स्टार प्रचारको की अनुमति के लिये राजनैतिक दलो को अधिसूचना
जारी होने के 7 दिन के अंदर आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु सभी राजनैतिक दलो को उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार चुनाव घोषणा पत्र की 3 प्रतियां, घोषणा पत्र जारी करने के 3 दिनो के भीतर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को देना होगी। स्टार प्रचारको की अनुमति के लिये राजनैतिक दलो को अधिसूचना जारी होने के 7 दिन के अंदर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो एवं राज्य दलो के लिये स्टार प्रचारको की संख्या 40 निर्धारित है। अन्य दलो के लिये स्टार प्रचारको की संख्या 20 निर्धारित की गई है।

मतदाता जागरूकता हेतु लघु फिल्म का प्रसारण जिले के समस्त छविगृहो मे किया जावेगा

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिप्रेक्ष्य मे निर्वाचन मतदाता जागरूकता हेतु जारी की गई लघु फिल्म भारत की मिसाल 45 एस मुवी का प्रसारण झाबुआ जिले के समस्त छविगृहो मे चलचित्र के आरंभ मे तथा मध्यांतर मे किया जावेगा।

मतदान केंद्र सेक्टर से अधिक दूरी होने पर मतदान केद्रो को बदलने हेतु प्रस्ताव भेजे-कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने सेक्टर अधिकारियो को निर्देशित किया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु बनाये गये सेक्टर अधिकारियो के सेक्टर मे स्थित मतदान केेंद्रो मे यदि कोई मतदान केंद्र उस सेक्टर से लगभग 15 कि.मी. से अधिक दूरी पर स्थापित है, तथा वह मतदान केंद्र अन्य किसी सेक्टर के समीप है। यदि कोई मतदान केंद्र बनाये गये सेक्टर से अधिक दूरी पर है तो उसके समीप के सेक्टर मे सम्मिलित किया जाना हो तो उसका प्रस्ताव तैयार कर ई-मेल के द्वारा निर्वाचन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करे। यदि सेक्टर अधिकारी के कार्यालय से कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नही होता है तो यह माना जायेगा कि उसकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किसी भी सेक्टर मे मतदान केंद्रो का किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया जाना है।

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए सीविजल मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिकध्शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियोध्फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

साॅफ्टवेयर के माध्यम से चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी माॅनीटरिंग
रैली व सभा की आॅनलाइन आवेदन से भी मिलेगी अनुमति   
झाबुआ । विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान राजनीतिक दलों को सभा या रैली की अनुमति लेने रिटर्निंग आॅफीसर के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। अब संबंधित दल निर्वाचन आयोग की पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। इस दौरान कोई मैनुअल तौर पर फाॅर्म जमा करने रिटर्निंग आॅफीसर कार्यालय जाता है और आवेदन जमा करने से पहले कोई अन्य के द्वारा कोई आॅनलाइन आवेदन करता है तो स्थान आवंटन की प्राथमिकता पहले आवेदन करने वाली पार्टी को दी जाएगी। विधानसभा चुनाव को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार सभा, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान आॅनलाइन किया जाएगा। साॅफ्टवेयर के माध्यम से चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की माॅनीटरिंग की जाएगी। बल्कि वाहनों का अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आॅनलाइन होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सुगम, सुविधा और समाधान तीन एप बनाए हैं, जिनका उपयोग निर्वाचन में किया जाएगा।

चुनाव को सरल और पारदर्शी बनाने की गई कार्रवाई    
1.सुगम एप: इसके माध्यम से जिनमें प्रत्याशियों के अधिग्रहित वाहनों की जानकारी निर्वाचन अधिकारियों को रहेगी। इसमें परिवहन विभाग की वेबसाइट से वाहन का नंबर, मालिक का नाम और पता लेकर नोटिस देते हुए उनका अधिग्रहण किया जाएगा। इनमें कितना पेट्रोल, डीजल भराया इसकी भी जानकारी रहेगी।     
2.सुविधा एप: चुनाव में रैली, सभा, रोड, शो, नुक्कड़ नाटक, वाहन, जुलूस आदि की अनुमति लेने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल इस एप पर आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। हालांकि मैन्युअल परमिशन भी आॅफिस जाकर ले सकेंगे। आवेदन में समय दर्ज होगा। इसके आधार पर पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से अनुमति दी जाएगी।     
3.समाधान एप: राजनीतिक दलों द्वारा की गई शिकायतों की माॅनीटरिंग करेगी। राजनीतिक दल या प्रत्याशी मुख्य चुनाव आयुक्त से लेकर जिला प्रशासन तक को शिकायत दर्ज करा सकेंगे। चुनाव आयोग को लेकर 24 घंटे से पांच दिन में आॅनलाइन ही उक्त शिकायत का जवाब देना होगा।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाटबाजारो मे किये जा रहे नुक्कड नाटक

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत हाटबाजारो मे नाट्य प्रदर्षन कर मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

बिहार : चिकित्सकों से हारने के बाद ओझाओं के दर पर बैठी बड़की मइया को भरोसा ठीक हो जाएगा मंजीत

0
0
paralysed-kid-bihar
डूमर। एक माह से बीमार है पांच साल का श्रीकांत कुमार (मंजीत). वह रक्तहीनता और दस्त से बेहाल है.शरीर में 17 प्रतिशत हिमोग्लोबिन रहने से दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया.उसका सिटी स्केन ब्रेन का किया गया.सेरेब्रल पेल्सी नहीं है.चिकित्सकों ने आशा के सहयोग से पीएचसी में जांच करवाने का परामर्श दिए हैं जिससे पता चल सके कि श्रीकांत कुमार  एक्यूड  फ्लेक्सिड पारालासिस के शिकार तो नहीं हो गए हैं? समेली प्रखंड में है  डूमर ग्राम पंचायत. इस पंचायत में है तिरासी टोला है.यहां पर दिनेश चौधरी और शोभा देवी रहते हैं.इन दोनों के आठ संतानों में 6 जीर्वित हैं. तीन लड़के  तीन लड़कियां हैं. इनमें से सिर्फ इंदु देवी की ही शादी हुई है.शेष 5 अविवाहित हैं.उन्हीं में से एक श्रीकांत उर्फ मंजीत बीमार है.पांच साल का है.   उक्त रोगी को लेकर पिता दिनेश चौधरी और माता शोभा परेशान है. पिता मजदूर और माता गृहणी है.दोनों मिलकर पुत्र मंजीत कुमार को  समेली से लेकर भागलपुर तक इलाज करा कर थक गए. रोगी की माँ शोभा देवी कहती है कि लोकल चिकित्सक कहते है कि लीवर कमजोर है.दस्त रूकने का नाम नहीं ले रहा था,तब श्रीकांत कुमार ( मंजीत कुमार) को भागलपुर ले गए. जांचोपरांत पता चला कि एचबी 2.5 है.तब दिनेश चौधरी ने रक्तदान करके एक यूनिट बल्ड दिए.पांच हजार रू.में द्वितीय यूनिट ब्लड खरीदकर चढ़वाया गया. वह 5 साल का है और वजन 11 किलो है.महीनों रोज से दस्त से बेहाल को चिकित्सकों के साथ  समेली व बरारी में ले जाकर झारफूंक भी कराया गया. रोगी की दीदी सिंधु कुमारी कहती हैं कि भागलपुर के चिकित्सक कहते हैं कि सेरेब्रल पेल्सी नहीं है.डूमर पंचायत की आशा कार्यकर्ता से सहयोग लेकर पीएचसी,समेली में मरीज को दिखा लें.यहां की आशा कार्यकर्ता किरण भारती है. प्रारंभिक लक्षण के अनुसार अंडर फाइव मंजीत कुमार को  एक्यूड फ्लेक्सिड पारालासिस ? Acute flaccid paralysis? अब तो चिकित्सक से दिखलाने के बाद ही मर्ज पता चलेगा.
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images