Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अक्टूबर

$
0
0
मतदाता अपने विवेक का उपयोग कर निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करें-कलेक्टर

vidisha news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि मतदाता अपने विवेक का उपयोग करते हुए निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के सहभागी बनें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने से सतर्क रहें। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार से रिश्वत की पेशकश करता है अथवा मतदाता को डराता धमकाता है तो अविलम्ब कंट्रोल रूम पर सूचित करें। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है। निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता जिले में प्रभावशील है। विधानसभा निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार मतदान की तिथि 28 नवम्बर नियत है। निर्वाचन अवधि के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति, समूह किसी भी मतदाताओं को डराने या धमकाने का कार्य करता है तो उसके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मतदान के दिन कर्मचारियों को देना होगा सवैतनिक अवकाश

विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 28 नवम्बर अर्थात मतदान के दिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले में संस्थाओं के लिए 28 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश घोषित किया हैै। आदेश के मुताबिक किसी करोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान का हकदार है, उक्त अवकाश के कारण उसकी मजदूरी में कटौत्री नही की जाएगी। यदि नियोजक द्वारा उपरोक्ता का उल्लघंन किया जाता है तो ऐसा नियोजक पांच हजार रूपए तक के जुर्माने से दंडनीय होगा। उपरोक्त आदेश के मुताबिक दैनिक वेतन, आकस्मिक श्रमिकों को भी मतदान दिवस पर एक अवकाश तथा मजदूरी की पात्रता होगी। किसी ऐसे निर्वाचक को उपरोक्त आदेश लागू नही होगा। जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में जिसमें वह लागू हुआ है। कोई खतरा या सारवान हानी हो सकती है। 
प्रशिक्षण को गंभीरता से लें-कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह विधानसभा निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु नियुक्त किए गए समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार कर्मचारियों को दो-दो चरणों में प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा जिसमें प्रथम चरण का प्रशिक्षण पीठासीन और मतदान दल अधिकारी क्रमांक-एक को मुहैया कराया जा चुका है। प्रशिक्षण प्रत्येक विकासखण्ड पर नियत तिथि को आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षार्थियों से कहा है कि वे निर्वाचन संबंधी अपनी तमाम शंकाओ का निदान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण स्थल को छोड़े। निर्वाचन में मतदान दलों की अहम भूमिका होती है। प्रशिक्षण जितना गहन प्राप्त करेंगे उतना ही निर्वाचन कार्यो को सुगमता से सम्पन्न करा सकेंगे। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन के दौरान जरा सी भी चूक परेशानी का कारण बन सकती है, इसलिए पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मास्टर टेªनर्सो से भी कहा है कि वे सहज सरल भाषा में प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन के कार्यो से प्रशिक्षित करें।

धार्मिक परिसर का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए ना हो

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में किसी भी धार्मिक परिसर का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए ना हों। राजनीतिक विचारों का प्रचार करने के लिए धार्मिक मंच का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी धार्मिक संस्था एवं प्रबंधक अधिनियम का उल्लघंन नही करेगा। कतिपय क्रियाकलापों के लिए धार्मिक संस्थाओं की निधियों या सम्पतियों को उपयोग किसी राजनैतिक दल के फायदे के लिए या किसी राजनीतिक क्रियाकलाप प्रयोजन के लिए कोई ऐसा कार्य नही किया जा सकेगा। कोई भी धार्मिक संस्था, प्रबंधक के तत्वाधान में आयोजित होने वाले धार्मिक समारोह, उत्सव, सत्संग, शोभायात्रा या सभा का उपयोग किसी राजनीतिक क्रियाकलाप के लिए प्रतिबंधित रहेगा। धार्मिक संस्था दुरूपयोग निवारण अधिनियम 1988 का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए भी अधिकारियों से कहा है कि इस अधिनियम का उल्लघंन पाए जाने पर दोषी व्यक्ति को पांच वर्ष तक का कारावास व दस हजार रूपए तक जुर्माने की सजा का प्रावधान है। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे धार्मिक, मूलवंशी, भाषायी या प्रादेशिक समूहों या जातियों या समुदाय के बीच आसंमजस शत्रुता, घृणा या वैमनस्य भावना या अभिवृद्वि हो।

जिला बदर का आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है।  पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के प्रतिवेदन पर जारी आदेश में उल्लेख है कि थाना कुरवाई अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक तेज सिंह पुत्र हुकम सिंह दांगी निवासी ग्राम गिरवासा के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही 18 अक्टूबर 2018 से एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।

शस्त्र अनुज्ञप्तियों निलंबन आदेश में संशोधन

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 को ध्यानगत रखते हुए जिले के समस्त अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश पूर्व में जारी किया गया था।  कलेक्टर श्री सिंह ने शस्त्र लायसेंस निलंबन के जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन आदेश जारी किया है जिसके अनुसार अब चिन्हितों के लिए छूट दी गई है। जिसमें समस्त बैंक रिटेनर, बैंक में कार्यरत गार्ड को छोड़कर समस्त शस्त्र तत्काल प्रभाव से पूर्वानुसार निलंबित रहंेगे। जिन्हंे छूट दी गई है उन्हें निर्देशित किया गया है कि लायसेंसी शस्त्र को लेकर सडक मार्ग पर नही घूमेंगे एवं गार्ड ड्यूटी पश्चात शस्त्र को संस्था में ही छोड़कर जाएंगे। उक्त संशोधित आदेश भी 13 दिसम्बर 2018 तक प्रभावशील रहेगा।

चित्रकला वाल पेंटिग के माध्यम से स्वीप गतिविधियां का क्रियान्वयन

विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें। मतदाताओं को जागरूक करने और निर्भीक होकर स्वेच्छानुसार अपना मत दें इसके लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले मंे सतत जारी है। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार 23 अक्टूबर की प्रातः 11 बजे से चित्रकला एवं वाल पेन्टिग के माध्यम से जागरूकता का संदेश देेने का प्रयास किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए साकेत शिशु रंजन उच्चतर माध्यमिक को नोडल बनाया गया है। यहां विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 11 से 14 आयु वर्ग के विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल होकर चित्रकला के द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु अभिप्रेरित करेंगे। वाल पेन्टिग प्रतियोगिता भी मंगलवार को आयोजित की गई है। उक्त प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थी जो 14 से 17 आयु वर्ग के है को शामिल किया गया है। वाल पेन्टिग प्रतियोगिता अपर कलेक्टर के निवास की सड़क पर स्थित शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर अंकित की जाएगी। 

आयोग द्वारा विज्ञापनों हेतु मार्गदर्शी सिद्वांत जारी

निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के चुनाव में कार्यक्रम की घोषणा तिथि से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आयोग ने निर्वाचन अवधि के दौरान जिलों से प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए मार्गदर्शी सिद्वांतों को प्रभावशील कर लागू किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन में आदर्श आचार संहिता को सर्वोपरि मान्य किया गया है। जिलों से प्रकाशित प्रसारित करने के पूर्व विज्ञापनों के मामले में यह सुनिश्चित किया जाए की उनमें नैतिकता एवं शिष्टता हो तथा किसी भी धार्मिक भावनाओं को आघात ना पहुंचे का पूरा ध्यान रखते हुए पालन किया जाए। आयोग ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए है कि ऐसा कोई विज्ञापन प्रकाशित नही किया जाए जो किसी भी मूलवंश, जाति, धर्म, रंग, पंथ और राष्ट्रीयता का उपहास करता हो। भारत संविधान के किसी भी उपबंध के विरूद्व हो से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार अपराध करने, हिंसा करने या लोगोें को भड़काने की प्रवृत्ति रखता हो, किसी भी प्रकार की अश्लीलता दर्शाता हो, राष्ट्रीय समप्रतीक का अनादर करता हो, नारी के लिए किसी भी प्रकार से अपमानजरक हो या उपहास करता हो, दहेज, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराईयों से लाभ उठाता हो आदि बातों से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित प्रसारित नहीं किए जाएं।

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले की विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेंशन आज सम्पन्न हुआ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता मेें सम्पन्न हुए रेण्डमाइजेशन के दौरान राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधि मौजूद थे। एनआईसी के कक्ष में हुए रेण्डमाइजेशन में जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना ने बताया कि रेण्डमाइजेशन के उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसरों को मशीनो की सूचियां सौपी गई है और नवीन कलेक्टेªट में बनाए गए स्ट्रांगरूम में रखी गई है।

सिंगल विण्डो से वाहनों की अनुमति

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला पदाधिकारियों हेतु वाहन अनुमति के लिए कलेक्टेªट में सिंगल विण्डो कक्ष संचालित किया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा को सिगल विण्डो का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि वाहन अनुमति के लिए संबंधित राजनैतिक दलोें के पदाधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र में पार्टी का नाम, पार्टी पदाधिकारी का नाम उल्लेख करना होगा। वाहन के पंजीयन की प्रति, वाहन के बीमा की प्रति, वाहन चालक के ड्रायविंग लायसेंस की प्रति तथा वाहन मालिक का सहमति पत्र संलग्न करना होगा। वाहन अनुमति के लिए संचालित सिंगल विण्डो कक्ष के कार्यो का सम्पादन शीघ्र हो इसके लिए सहायक भी नियुक्त किए गए है।

सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही जारी
अब तक शासकीय परिसम्पत्ति से 24864 एवं निजी सम्पत्ति से 19084का विरूपण 
विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता (दल) के सदस्यों द्वारा शासकीय एवं निजी परिसम्पत्ति की जांच पड़ताल कर सघन कार्यवाही जारी है। आज दिनांक 22 अक्टूबर तक शासकीय परिसम्पतियों एवं निजी परिसम्पतियों से की गई विरूपण की जानकारी संबंधित प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई तदानुसार जिसमें दीवार लेखन पर से 11305 लेखन को मिटाया गया है। वही 6792 पोस्टर एवं 2982 बैनरों को निकाला गया है और अन्य 3785 इस प्रकार कुल 24864 का विरूपण किया गया है। इसी प्रकार निजी स्वामित्वों सम्पत्ति पर भी बिना अनुमति के पाए जाने पर विरूपण की कार्यवाही की गई है जिसमें दीवार लेखन 9733, पोस्टर 3557, बैनर 470 तथा अन्य 5324 इस प्रकार कुल 19084 का विरूपण किया गया है।

बिहार : भाकपा रैली की तैयारी जोड़ों पर

$
0
0
cpi-rally-prepration-bihar
पटना, 22 अक्टूबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 25 अक्टूबर, 2018 को आयोजित ‘भाजपा हराओ देष बचाओ’ रैली की तैयारियाँ काफी जोरों पर है। भाकपा के नेता, कार्यकत्र्ता, छात्र, नौजवान बड़ी तादाद में राजधानी पटना और गाँधी मैदान को लाल झंडों, बैनरों, कटाउटों से सजाने की तैयारी में दिन-रात जुटे हुए हैं। इनके अदम्य उत्साह और निष्ठा को देखकर लगता है कि 25 अक्टूबर को पटना लाल झंडों से पट जायेगा। ये बातें भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बतायी। राज्य सचिव सिंह ने बताया कि पटना गाँधी मैदान पहुंचने वाले प्रमुख मार्गों को लाल झंडों से आकर्षक ढ़ंग से सजाया जायेगा। पटना स्टेषन, पाटलिपुत्रा स्टेषन एवं हाजीपुर में भी सजाने का कार्य चल रहा है। शहर के प्रमुख चैराहों को भी सजाया जायेगा। शहर के किसी हिस्से से प्रवेष करने पर लाल झंडा लहराता नजर आयेगा उन्होंने बताया कि इस विराट रैली में बिहार के कोने-कोने से आने वाले करीब दो लाख लोग भाग लेंगे। इनके ठहरने के लिए गाँधी मैदान में इंतजाम किया गया है। ठहरने के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, मेडिकल, बिजली आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था है। राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बताया कि रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सचिवमंडल की बैठक राजेन्द्र प्रसाद सिंह कि अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद राज्य सचिव के साथ सचिवमंडल के सदस्यों ने गाँधी मैदान का दौर कर, तैयारी का जायजा लिया। सचिवमंडल के साथियों ने अभी तक की तैयारी पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि कार्यकत्र्ताओं में अपूर्व उत्साह है और वे पूरे उत्साह से पटना और गाँधी मैदान को सजाने में जुटे हैं।  राज्य सचिवमंडल एवं अन्य प्रमुख साथियों ने दौरा से वापस आकर बताया की जिलों में रैली को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। लोग जीप, बस, ट्रक, छोटे -बड़े  अन्य वाहनों, ट्रेनों से पटना पहुँचने की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिलों से लोगों का जत्था 23 अक्टूबर से ही पटना पहुँचने लगेगा। राज्य सचिव श्री सिंह के मुताबिक यह विराट रैली केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, पेट्रोल-डीजल के रोज-रोज बढ़ते मूल्यों, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, दलितों, गरीबों,  अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर बढ़ते हमलों और राफेल घोटाला के खिलाफ आयोजित है। समान षिक्षा  स्वास्थ्य एवं रोजगार की मांग की जायेगी।  राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बताया कि  विराट रैली को भाकपा महासचिव का॰ एस. सुधाकर रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव का॰ डी. राजा, सांसद, का॰ अतुल कुमार अंजान, का॰ रमेन्द्र कुमार, का॰ डा. के. नारायणा, नेषनल फेडरेषन आॅफ इण्डियन वीमेंन की महासचिव ऐनी राजा, जे.एन.यू. छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव, बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (हम) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, गुजरात के विधायक जिग्नेष मेवानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेष प्रसाद सिंह सांसद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवरर सांसद वगैरह संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विराट रैली ऐतिहासिक होगी तथा भाजपा को हराने की गारंटी करेगी। 

बेगूसराय : जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

$
0
0
26 अक्टूबर को "सर गणेशदत्त महाविद्यालय"में आयोजित होगी जिला प्रतियोग्यता।
begusarai-athelete-meeting
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)आज दिनांक 22 अक्टूबर 2018 को बेगूसराय जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक जी डी कॉलेज खेल विभाग में किया गया।संघ के जिला सचिव सह कॉलेज PTI श्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में आगामी 26 अक्टूबर को जी डी कॉलेज के मैदान में 7थ (सातवीं)  जिला एथलेटिक्स मीट आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में एथलेटिक्स के जिला प्रशिक्षक श्री रामशीष सिंह, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार,शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार,चिरंजीवी ठाकुर,अरविंद कुमार सिंह,जिला कोच अंकित कुमार, छोटू कुमार,शैलेश कुमार,विवेक कुमार,रामप्रवेश कुमार,बाबुल कुमार,सूरज कुमार,कन्हैया कुमार, मंजेश कुमार,संदीप आनंद,श्रवण कुमार और सुबीन कुमार मौजूद थे।

बेगूसराय जिला एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव श्री अरुण कुमार ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बेगूसराय जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन जी डी कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है,जिसमे जिले भर से अंडर-14 तथा 17 में सैकड़ों खिलाड़ी (बालक/बालिका) भाग लेंगे। 26 अक्टूबर को प्रतियोगिता 10 बजे सुबह से प्रारंभ होगी।खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टाइमिंग के आधार पर बेगूसराय जिला टीम का गठन किया जाएगा।चयनित खिलाड़ियों को 7 दिन का प्रशिक्षण कैम्प आयोजित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने तिरुपति (आंध्र प्रदेश) भेजा जाएगा।विदित हो कि तिरुपति में 16 वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन दिनांक 1दिसम्बर से 3 दिसंबर तक आयोजित है जिसमे पूरे देश से सभी जिलों से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे। BSTA के नगर सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का निबंधन निःशुल्क होगा।खिलाड़ी सीधे 26 तारीख को भी मैदान में फॉर्म भरकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।जिला में चयन होने के पश्चात खिलाड़ियों के प्रशिक्षण,ड्रेस तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आने जाने की व्यवस्था जिला संघ करेगी।खिलाड़ियों को सिर्फ अपने खेल और प्रदर्शन पर ध्यान देना है।  एथलेटिक्स के जिला प्रशिक्षक श्री रामाशीष सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगीता में अंडर:-14 में 100 मीटर दौड़,600 मीटर दौड़,ऊँची कूद,लंबी कूद तथा गोला फेंक की प्रतियोगिता होगी।वहीं अंडर:-16 में 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,1000 मीटर की दौड़,ऊँची कूद,लंबी कूद,गोला फेंक,भाला फेंक तथा चक्का (डिस्कस)की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक इवेंट से 1 बालक तथा 1 बालिका खिलाड़ियों का चयन जिला टीम में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु की जाएगी।खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड,फ़ोटो तथा जन्मप्रमाण की छाया प्रति साथ लाएंगे।

मोदी सरकार को ले डूबेगा राफेल सौदा : गहलोत

$
0
0
rafel-deal-setback-for-modi-gahlot
जयपुर, 22 अक्टूबर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि राफेल सौदा मोदी सरकार को ले डूबेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे गिर गया है और मोदी के दिये गये भाषणों को देखते हुए कांग्रेस को मुहिम चलाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सब चीजें सामने आ गई हैं। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'राफेल सौदा मोदी सरकार को ले डूबेगा'। उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान बनाने का ठेका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से छीन लिया गया जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के कर्मचारियों का अपमान था। उन्होंने कहा कि जब हमने एचएएल कार्यालय का दौरा किया तो कर्मचारियों की आखों में आंसू देखे। कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने भी इसे एचएएल का अपमान बताया।  गहलोत ने बढ़ती महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, 'महंगाई बढ़ी है, रुपये की कीमतें घट रही हैं और उनके वादे धराशायी हो रहे हैं। मोदी के पिछले भाषणों को अब के भाषणों से तुलना करें, मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस को देश में मुहिम चलाने की आवश्यकता नहीं है।'उन्होंने कहा कि 30 साल बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर मोदी प्रधानमंत्री बने, लेकिन वादों को पूरा नहीं किया गया। सुभाष चंद्र बोस की उपेक्षा के मोदी के आरोपों पर गहलोत ने कहा कि पूरा देश नेताजी का सम्मान करता है।

यशवंत सिन्हा ने आरएसएस पर साधा निशाना

$
0
0
yashwant-sinha-target-rss
नागपुर, 22 अक्टूबर, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मांग साबित करती है कि संघ कभी नहीं बदलेगा भले ही वह प्रख्यात लोगों को अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित कर अपनी छवि सुधारने की कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें। कर्ज से लदी कंपनी आईएल एंड एफएस का सरकार द्वारा अधिग्रहण किए जाने के स्पष्ट संदर्भ में, यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश "भुगतान संकट"का सामना कर रहा है क्योंकि जीवन बीमा निगम के माध्यम से एनबीएफसी और बैंकों को "उबारने’’ के लिए सार्वजनिक धन का "दुरुपयोग"किया जा रहा है। अकोला जाने के क्रम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा नेता ने संसदीय कानून की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख की मांग की वैधता पर सवाल उठाया। वह मंगलवार को अकोला में किसानों की एक रैली को संबोधित करेंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘ जब उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दे पर सुनवाई की जा रही है तो संसद से कानून कैसे पारित किया जा सकता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ इसका (भागवत के बयान का) अर्थ है कि आप उच्चतम न्यायालय को अपना फैसला सुनाने से रोकना चाहते हैं। हालांकि मैंने भाजपा छोड़ दी है लेकिन (मुझे पता है) भाजपा का रुख यह है कि इस मुद्दे का हल आम सहमति से या अदालत के फैसले के माध्यम से किया जाना चाहिए।’’  सिन्हा ने कहा कि इस मामले की सुनवाई न्यायालय में हो रही है और उन्हें फैसले का इंतजार करना चाहिए। सिन्हा ने कहा कि आरएसएस ने अपनी छवि में सुधार के प्रयासों के तहत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, रतन टाटा और अन्य को आमंत्रित किया। लेकिन आरएसएस प्रमुख का बयान साबित करता है कि यह (संगठन) कभी नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना कठिन है कि कौन जीतेगा।’’  राजस्थान में भाजपा की संभावनाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सिन्हा ने उस राज्य के एक निवासी के साथ अपनी बातचीत का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति की राय था कि भाजपा राजस्थान में हार जाएगी।"

सबरीमला मुद्दे पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई की तारीख पर फैसला कल

$
0
0
tomorow-hearing-on-sabrimala
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह केरल के सबरीमला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उसके फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की तारीख पर मंगलवार को निर्णय करेगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस.के. कौल की पीठ ने वकील मैथ्यूज जे नेदुम्परा की इस दलील पर विचार किया कि संवैधानिक पीठ के फैसले पर फिर से विचार की मांग कर रही उनकी याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए। पीठ ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि 19 पुनर्विचार याचिकाएं लंबित हैं। हम कल तक फैसला करेंगे।’’  नेदुम्परा राष्ट्रीय अयप्पा श्रद्धालु संगठन की ओर से दाखिल याचिका पर वकील के तौर पर पेश हुए और मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। पांच सदस्यों वाली संविधान पीठ ने 4:1 के अनुपात से फैसला सुनाया था कि सबरीमला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी जाए। बीते नौ अक्टूबर को न्यायालय ने नेदुम्परा की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया था। पीठ ने कहा था कि दशहरा के अवकाश के बाद ही पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है और यह सुनवाई खुली अदालत में न होकर कक्ष में होगी। राष्ट्रीय अयप्पा श्रद्धालु संगठन के अलावा नायर सेवा समाज (एनएसएस) ने भी याचिका दायर कर शीर्ष अदालत के 28 सितंबर के फैसले पर फिर से विचार की मांग की है।

मोदी शासन में सीबीआई खुद से ही जंग लड़ रही : राहुल गांधी

$
0
0
cbi-fighting-self-rhul-gandhi
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर, मोदी सरकार में सीबीआई का “राजनीतिक प्रतिशोध के हथियार” के तौर पर इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को यह भी कहा कि प्रमुख जांच एजेंसी का पतन हो रहा है और वह “खुद से ही जंग लड़ रही है।’’ सरकार पर हमला बोलने के लिए ट्विटर पर उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले अधिकारी राकेश अस्थाना को रिश्वत मामले में आरोपी बताया गया है। गांधी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री का चहेता व्यक्ति, गोधरा एसआईटी का चर्चित चेहरा, सीबीआई में दूसरे नंबर की हैसियत पाने वाला गुजरात कैडर का अधिकारी, अब रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।” उन्होंने कहा, “इन प्रधानमंत्री के शासन में सीबीआई राजनीतिक प्रतिशोध लेने का हथियार बन गई है। एक संस्थान जो पतन की ओर बढ़ रहा है वह खुद से ही जंग लड़ रहा है।” कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी पार्टी अस्थाना को सीबीआई का विशेष निदेशक नियुक्त किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर रही है। अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए एजेंसी ने एक बिचौलिए से कथित तौर पर रिश्वत लेने के लिए अपने विशेष निदेशक पर मुकदमा दर्ज किया। अस्थाना पर आरोप हैं कि मीट निर्यातक मोइन कुरैशी की संलिप्तता वाले एक मामले की जांच में एक कारोबारी को राहत देने के मकसद से यह रिश्वत ली गई। कारोबारी के खिलाफ जांच अस्थाना ही कर रहे थे।

लाल निशान में खुले शेयर बाजार

$
0
0
market-opens-in-red
मुंबई 23 अक्टूबर, देश के शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 213.51 अंकों की गिरावट के साथ 33,920.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 79.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,166.25 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 198.5 अंकों की गिरावट के साथ 33,935.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 92.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,152.60 पर खुला।


आजकल की लड़कियों को प्रिंसेस डायना से प्रेरणा लेनी चाहिए : अमृता फडणवीस

$
0
0
todays-girls-should-be-inspired-by-princess-diana-says-amruta-fadnavis
मुंबई 23 अक्टूबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस की पत्नी अमृता फडणवीस का कहना है कि लड़कियों को दिवंगत प्रिसेंस डायना से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो सुंदरता और आत्मविश्वास की एक सर्वश्रेष्ठ शख्सियत थी। अमृता ने 19 वर्षीय रिया राठौड़ को अलोम मिस मुंबई 2018 का ताज पहनाया था। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसे (पेजेंट) मंच भागीदारों को आत्मविश्वास के साथ दनिया का सामना करने में मदद करते हैं। सभी लड़कियों को मेरी शुभकामनाएं। साथ ही सभी को एक छोटा सा संदेश। मेक-अप, कपड़ों और सभी चीजों पर ज्यादा समय न बर्बाद करें। अंदरूनी और बाहरी दोनों ही प्रकार की सुंदरता महत्वपूर्ण है लेकिन आत्मविश्वास व सकरात्मक नजरिया ही है, जिससे व्यक्ति चमकता है।" अमृता फडणवीस ने एक बयान में कहा, "मुझे लगता है आज की लड़कियों को प्रिंसेस डायना से प्रेरणा लेनी चाहिए। वह प्राकृतिक सुंदरता और आत्मविश्वास की जीती जागती मिसाल थीं।" अमृता, जेईईएंडवीईई इन्फ्रास्ट्रक्च र द्वारा आयोजित अलोम मिस मुंबई 2018 के दूसरे संस्करण में सम्मानित अतिथि थीं। रविवार को आयोजित समारोह हिल्टन होटल्स और फीनिक्स मार्केट सिटी कुरला के सहयोग से किया गया था। वाशी की रहनी वाली रिया को ग्रांड फिनाले का विजेता घोषित किया गया। फिनाले में ताज के लिए 15 भागीदारों ने हिस्सा लिया था। रिया ने अपने अभिभावकों का धन्यवाद दिया, जिन्हें उसने अपनी मजबूती का आधार करार दिया।

बिहार में छात्रों से भरी बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत

$
0
0
bus-with-students-on-board-colided-with-truck-in-bihar-two-dead
औरंगाबाद 23 अक्टूबर, बिहार के औरंगाबाद जिले में छात्रों और शिक्षकों से भरी बस सोमवार रात सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में रोहतास जिले के उर्दू मध्य विद्यालय मंगरौलिया के दो छात्रों की मौत हो गई जबकि 22 से अधिक छात्र और शिक्षक घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मंगरौलिया के उर्दू मध्य विद्यालय के छात्र परिभ्रमण पर राजगीर गए हुए थे। लौटने के दौरान रात में चालक तेज गति से बस चला रहा था। इसी दौरान जोगिया मोड़ के पास बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना की जानकारी मिलने पर बारुण थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। बारूण के थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने मंगलवार को बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो छात्रों मजहर आलम और मोहम्मद शहनवाज की इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में घायल करीब 23 बच्चों में गंभीर रूप से घायल 15 बच्चों को जमुहार अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां तीन की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सर्वोच्च अदालत ने पटाखे जलाने को सशर्त मंजूरी दी

$
0
0
supreme-court-grants-conditional-permission--for-fire-works
नई दिल्ली 23 अक्टूबर, सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले पटाखों के उत्पादन एवं बिक्री की अनुमति दी, जिनसे कम उत्सर्जन हो। दिवाली के दिन रात आठ से रात 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की मंजूरी है। जस्टिस ए.के. सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने हरित नियमों पर खरा नहीं उतरने वाले पटाखों को जलाने पर प्रतिबंध लगाया है, जो पूरे साल लागू रहेगा। यह नियम नए साल के जश्न और शादी-समारोहों में भी लागू रहेगा।

राजनाथ सिंह एकदिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे

$
0
0
rajnath-singh-reaches-srinagar-on-one-day-tour
श्रीनगर 23 अक्टूबर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में पूर्ण सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे। वह यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के अलावा कुछ राजनीतिक प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे। वह राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात करेंगे। राज्य में जून में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद यह राजनाथ सिंह का कश्मीर घाटी का पहला दौरा है।

जम्मू एवं कश्मीर : पुंछ सैन्य शिविर में विस्फोट

$
0
0

blast-at-poonch-army-camp-in-jammu-kashmmir
जम्मू 23 अक्टूबर, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सैन्य शिविर में विस्फोट हुआ। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक, यह विस्फोट एक ऐसे शिविर में हुआ, जहां कोई नहीं रहता। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सेना ने विस्फोट में सीमापार भागीदारी की संभावना से इनकार किया है।



भाजपा छत्तीसगढ़ में चौथी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी : योगी आदित्यनाथ

$
0
0
bjp-to-form-government-fin-chattisgarh-for-the-fourth-time-by-great-margin-says-yogi
रायपुर 23 अक्टूबर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में चौथी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। योगी ने मंगलवार को यहां पहुंचने पर कहा, "छत्तीसगढ़ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का ननिहाल है। यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन दाखिले के लिए आया हूं।" एकदिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे योगी ने कहा कि मैं इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करूंगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है। मुख्यमंत्री रमन सिंह भी राजनांदगांव से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहेंगे।

श्रीनगर में अलगाववादियों के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रतिबंध

$
0
0
restriction-due-to-separatist-march-in-srinagar
श्रीनगर 23 अक्टूबर,जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को अलगाववादियों के मार्च और धरने के मद्देनजर लाल चौक के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में जारी पुलिस एडवाइजरी में कहा गया कि लाल चौक तक आने-जाने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी। कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को विस्फोट में सात नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादी प्रदर्शन कर रहे हैं। वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक को नजरबंद कर लिया गया है जबकि यासीन मलिक को एहतियातन हिरासत में रखा गया है। श्रीनगर जिले में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। बारामूला और बनिहाल शहरों के बीच रेल सेवाएं, हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।


मोदी सरकार को सिर्फ अमीरों की फिक्र : येचुरी

$
0
0
modi-government-is-worried-for-wealthy-people-only
नयी दिल्ली 23 अक्टूबर, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने देश में लगातार बढ़ती आर्थिक असमानता पर चिंता व्यक्त करते हुये अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। येचुरी ने देश की आधी से अधिक संपदा एक प्रतिशत धनाड्य लोगों के पास होने का खुलासा करने वाली हाल ही में जारी हुयी रिपोर्ट का हवाला देते हुये मंगलवार को कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण समूची व्यवस्था ‘धनिक तंत्र’ में तब्दील हो गयी है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के सर्वाधिक धनी लोगों की, देश की आबादी में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है और उनके पास कुल राष्ट्रीय संपदा का लगभग 77 प्रतिशत हिस्सा है। रिपोर्ट के हवाले से येचुरी ने ट्वीट कर कहा ‘‘देश की 60 प्रतिशत आबादी के पास सिर्फ 4.7 प्रतिशत संपदा है। मोदी राज में गरीब लगातार और अधिक गरीब हो रहे हैं।’’  उन्होंने कहा ‘‘देश के सर्वाधिक धनी, एक प्रतिशत लोग 51.1 प्रतिशत संपदा के मालिक हैं। पिछले चाल साल में इनकी संपत्ति में इजाफा ही हुआ है।’’  येचुरी ने आर्थिक असमानता के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा ‘‘मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिये है और बाकी सभी के लिये उसके पास सिर्फ ‘जुमले’ हैं।’’

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मिजोरम में चुनाव प्रचार करेंगे

$
0
0

 tripuras-chief-minister-will-campaigne-for-mizoram-election
अगरतला/आइजोल 23 अक्टूबर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और राज्य के अन्य (भारतीय जनता पार्टी) भाजपा नेता कांग्रेस शासित मिजोरम में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्जी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, "मुख्यमंत्री मंगलवार को मिजोरम के लिए रवाना होंगे, जबकि समाज कल्याण मंत्री सांतना चकमा, पार्टी विधायक शंभू लाल चकमा और पार्टी महासचिव प्रतिमा भौमिक पहले से ही राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि देब और राज्य के अन्य नेता मिजोरम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। देब भाजपा त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष भी हैं। भट्टाचार्जी ने कहा, "कांग्रेस शासित राज्य में चल रहे चुनाव प्रचार में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे, क्योंकि उनके नेतृत्व में भाजपा ने त्रिपुरा पर पिछले 25 वर्षो से राज कर रहे वाम दल को उखाड़ फेंका था।" मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों में से कम से कम पांच सीटें त्रिपुरा के साथ सीमा साझा करती हैं।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले सप्ताह मिजोरम में प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने सभी 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की भी घोषणा की थी। मिजोरम में भाजपा नेताओं ने जोर देकर कहा है कि वह कांग्रेस को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और पूर्वोत्तर को भगवा रंग में रंग देंगे। क्षेत्र में मिजोरम ही एकमात्र कांग्रेस शासित प्रदेश है।

बिहार में 25 अक्टूबर से प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध

$
0
0
plastic-band-in-bihar-from-25th-october
पटना 23 अक्टूबर, बिहार में 25 अक्टूबर से प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 25 अक्टूबर से हर प्रकार के प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। अधिसूचना के मुताबिक, "सिर्फ प्लास्टिक कैरी बैग को प्रतिबंधित किया गया है, जबकि बायो वेस्ट के संग्रहण और भंडारण के लिए इस्तेमाल होने वाले 50 माइक्रोन से अधिक के कैरी बैग पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। साथ ही सभी प्रकार के खाद्य और अन्य पदार्थ की पैकेजिंग, दूध और पौधे उगाने के इस्तेमाल में आने वाले बैग भी इस प्रतिबंध से मुक्त होंगे।" पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त सचिव सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पॉलीथिन के उत्पादन या बार-बार इस्तेमाल पर पांच साल की जेल और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि, सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए स्टॉक को खपाने के लिए 60 दिनों की मोहलत भी दी है। 15 दिसंबर से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर दंड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर यह प्रतिबंध 24 सितंबर से लगने वाला था, लेकिन सरकार ने तैयारियों के लिए एक महीने का समय लिया था। राज्य सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया था कि जरूरी नियमावली बनाने के बाद पूर्ण प्रतिबंध के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इधर, पटना नगर निगम क्षेत्र ने भी अधिसूचना जारी होने के बाद लोगों को जागरूक करने का मन बनाया है। नगर निगम के उपायुक्त(सफाई) विशाल आनंद ने बताया कि नगर निगम बेहतर ढंग से कानून लागू करने के लिए अगले एक महीने तक लोगों को पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने, पॉलीथिन इस्तेमाल करने पर होने वाले दुष्प्रभावों आदि को लेकर जागरूक करेगा।

लोकसभा चुनाव में 7 सीटों से कम पर समझौता नहीं : लोजपा

$
0
0
no-compromise-les-than-7-seats-in-parliament-election-says-ljp
 पटना 23 अक्टूबर, बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता भले ही लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे में कहीं कोई विवाद नहीं होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के लोकसभा चुनाव में सात सीटों के दावे ने राजग के इस दावे की पोल खोल दी है। लोजपा नेता और बिहार के मंत्री पशुपति कुमार पारस ने यहां मंगलवार को कहा कि लोजपा किसी भी हालत में सात सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "हम पहले भी सात सीटों पर चुनाव लड़े थे और इस बार भी सात सीटों की मांग करेंगे। पार्टी की लोकप्रियता पहले से काफी बढ़ी है, और इस कारण लोजपा को झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी सीटें चाहिए।" उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी सीट बंटवारे को लेकर राजग में कहीं कोई चर्चा नहीं हुई है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पारस के इस बयान के बाद बिहार में राजग में सीट बंटवारे को लेकर एकबार फिर सियासी पारा गर्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा, रालोसपा और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, परंतु जद (यू) के राजग में शामिल होने के बाद लोजपा, रालोसपा की सीटें कम होने की आशंका है।





विशेष : गुजरात में पलायन की त्रासद घटनाएं क्यों?

$
0
0
gujrat-migration
हम कैसा समाज बना रहे हैं? जहां पहले हिन्दू और मुसलमान के बीच भेदरेखा खींची गई फिर सवर्ण और हरिजन के बीच, फिर अमीर और गरीब के बीच और ग्रामीण और शहरी के बीच। अब एक प्रांत और दूसरे प्रांत के बीच खींचने का प्रयास किया जा रहा है। यह सब करके कौन क्या खोजना चाहता है- मालूम नहीं? पर यह निश्चित एवं दुखद है कि राष्ट्रीयता को नहीं खोजा जा रहा है, राष्ट्रीयता को बांटने की कोशिश की जा रही है। इनदिनों गुजरात में ऐसा ही कुछ हो रहा है, जहां रहने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को धमकी देकर भगाए जाने की त्रासद एवं विडम्बनापूर्ण घटनाएं घटी है और इन मामलों पर सियासत तेज हो रही है।

गुजरात में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के प्रति जैसी भावनाएं दिख रही हैं, वह गंभीर चिंता का विषय है और राष्ट्रीयता को आहत करने वाला है। अब शायद उसका असर दूसरे व्यवहारों पर भी पड़ने लगा है। वडोदरा में गत सोमवार की रात बिहार के सात लोगों पर कुछ स्थानीय लोगों ने सिर्फ इसलिए हमला कर दिया कि उन्होंने लुंगी पहन रखी थी। हमले के पीछे दलील दी जा रही है कि लुंगी पहनने वाले लोग कथित रूप से अश्लील तरीके से बैठे हुए थे। मगर यह समझना मुश्किल है कि एक साथ इतने लोग जानबूझ कर लुंगी पहन कर अश्लील तरीके से क्यों बैठेंगे भला?  सवाल यह भी है कि स्थानीय लोगांे की शिकायत को सही भी मान लिया जाए कि लुंगी पहनकर वहां अश्लील तरीके से न बैठने के लिए लगातार कहे जाने के बावजूद वे लोग नहीं मान रहे थे, तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की गई? 

प्रश्न है कि गुजरात में ऐसा क्या हुआ कि एकाएक प्रवासियों को अपनी रोजी-रोटी छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है। मुख्य वजह भले ही हाल में बलात्कार की एक घटना के बाद मूल रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगों पर हमले से पैदा हुई हवा बनी है, लेकिन इसका दूसरा पक्ष राजनीति स्वार्थों की ओर भी इशारा कर रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है कि पिछले कुछ समय से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है। इसकी वजह से बहुत सारे प्रवासियों ने या तो गुजरात छोड़ दिया है या फिर वहां बचे हुए लोग एक खास तरह के डर के बीच रह रहे हैं। अपनी ओर से उकसावे की कोई छोटी घटना भी इन लोगों पर स्थानीय निवासियों के हमले की थम रही आग को फिर से हवा दे सकती है और दे रही है। लुंगी पहनकर अश्लीलता फैलाना एक बहाने के तौर पर ऐसी ही हवा का काम कर गयी है। जहां तक लुंगी पहनने से शिकायत का सवाल है, तो क्या होगा वहां इस पहनावे में रहने वाले लोग केवल बिहार या उत्तर प्रदेश के होंगे? तमिलनाडु और केरल के लोगों सहित देश भर में एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो या तो क्षेत्रीय पहनावे के तौर पर या फिर घरों में रोजमर्रा के एक सुविधाजनक वस्त्र के रूप में लुंगी का इस्तेमाल करती है।

gujrat-migration
गुजरात में प्रवासियों पर हो रही हिंसा एवं उन्हें पलायन के लिये विवश करने की घटनाओं को लेकर राजनीति खूब हो रही है। भाजपा इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार मान रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह का मानना है कि यह कांग्रेस की सोची-समझी साजिश है। कांग्रेस के लोग पूरे देश को खंडित करने में जुटे हैं। सब कुछ अल्पेश की सेना कर रही है। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को खुला पत्र लिखकर विधायक अल्पेश ठाकोर को इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार बताया। जेडीयू ने पूछा कि कांग्रेसियों को बिहार के लोगों से इतनी नफरत क्यों है? आज गुजरात में जो विकास दिख रहा है, वह बिहारी ही नहीं पूरे देश के लोगों के खून-पसीने का नतीजा है। गुजरात ही क्यों देश का हर क्षेत्र एक-दूसरे पर आश्रित है, सब आपस में मिलकर ही राष्ट्रीयता को मजबूती देते हैं। फिर यह प्रांतीयता की भावना क्यों उकसायी जा रही है, क्यों एक ही देश के नागरिकों को आपस में लड़ाया जा रहा है, भड़काया जा रहा है? यदि समाज पूरी तरह जड़ नहीं हो गया है तो उसमें सुधार की प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए। यह सामाजिक जीवन की प्राण वायु है। यही इसका सबसे हठीला और उत्कृष्ट दौर है। क्योंकि राष्ट्रवादी की लड़ाई सदैव अवसरवादी से है, तो फिर वहीं पर समझौता क्यों? वहीं पर घुटना टेक क्यों? अवसरवाद कहीं इतना ताकतवर नहीं बन जाए कि राष्ट्रवाद अप्रासंगिक हो जाए। राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी की मुखरता प्रभावशाली बनी रहे। सुधार में सदैव हम अपेक्षाकृत बेहतर मुकाम पर होना चाहते हैं, न कि पानी में गिर पड़ने पर हम नहाने का अभिनय करने लगें। वह तो फिर अवसरवादी राजनीति ही होगी।

कुछ प्रवासी लोगों का कहना है कि उनके मकान मालिकों ने उनसे घर छोड़ने को कहा। जबकि पुलिस ने भी कहा कि प्रवासियों को लक्षित करने के लिए गांधीनगर, अहमदाबाद, साबरकांठा, पाटन और मेहसाणा जिलों में कम से कम 180 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कानून-व्यवस्था को ताक पर रखकर क्षेत्र या समुदाय आधारित किसी खास पहचान वाले लोगों पर हमले की प्रवृत्ति सख्ती से रोकी नहीं गई, तो इसके नतीजे जटिल हालात पैदा कर सकते हैं। किसी भी बहाने से अगर एक खास समुदाय या क्षेत्र के लोगों के खिलाफ हमले शुरू होते हैं या उन्हें निशाना बनाया जाने लगता है तो उसमें इसके लिए सिर्फ पहचान चाहे वह लूंगी ही क्यों न हो, को आधार बना लिया जाता है। फिर हमला करने वाले लोग एक भीड़ में तब्दील हो जाते हैं, जिनके लिए तर्क या संवेदना कोई महत्व नहीं होता। ऐसे लोग जीवन के हर मोड़ पर मिलेंगे बस सिर्फ चेहरे बदलते रहते हैं। ऐसे लोगों के पास खोने को कुछ नहीं होता। इसलिए नुकसान में सदैव वे होते हैं, जिनके पास खोने को बहुत कुछ होता है।

वक्त इतना तेजी से बदल जाएगा, यह उन्होंने भी नहीं सोचा था जो वक्त  बदलने चले थे। धूप को भला कभी कोई मुट्ठी में बन्द रख पाया है? जो सीढ़ी व्यक्ति को ऊपर चढ़ाती है, वह ही नीचे उतार देती है। सीढ़ी के ऊपर वाले पायदान पर सदैव कोई खड़ा नहीं रह सकता। जीर्ण वस्त्रों पर से विजय के सुनहरी तगमे उतार लिए जाते हैं, एक दिन सबको पराजय का साक्षात्कार करना पड़ता है। इतिहास में सब कुछ सुन्दर और श्रेष्ठ नहीं होता। उसमें बहुत कुछ असुन्दर और हेय भी होता है। सभी जातियों और वर्गों एवं पार्टियों के इतिहास में भी सुन्दर और असुन्दर, महान् और हेय, गर्व करने योग्य और लज्जा करने योग्य भी  होता है। अतीत को राग-द्वेष की भावना से मुक्त करने के लिए समय की एक सीमा रेखा खींचना जरूरी होता है। क्योंकि इतिहास को अन्ततः मोह, राजनीतिक स्वार्थ, वैर से परे का विषय बनाना चाहिए। उदार समाज इतिहास की इस अनासक्ति को जल्दी प्राप्त करता है और पूर्वाग्रहित, धर्मान्ध समाज देरी से। लेकिन इस अनासक्ति को प्राप्त किये बगैर कोई समाज, कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता।

सोच के कितने ही हाशिये छोड़ने होंगे। कितनी लक्ष्मण रेखाएं बनानी होंगी। सुधार एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। कानून सुधार की चार दीवारी बनाता है, धरातल नहीं। मन परिवर्तन ही इसकी शुद्ध प्रक्रिया है। अगर समाज की गलती के लिए कोई अभियुक्त है तो समकालीन सभी नेता और कार्यकत्र्ता सहअभियुक्त हैं। जैसे शांति, प्रेम, राष्ट्रीयता की भावना खुद नहीं चलते, चलाना पड़ता है, ठीक उसी तरह राजनीतिक स्वार्थ एवं वोट की राजनीति के लिये समुदाय, क्षेत्रवाद एवं प्रान्तवाद की संकीर्णताएं दूसरों के पैरों से चलती है। जिस दिन उनसे पैर ले लिये जायंेगे, वे पंगु हो जायेंगे।

महान् अतीत महान् भविष्य की गारण्टी नहीं होता। राजनीतिक बयानों और भाषणों में सुधार की आशा करना गर्म तवे पर हाथ फेरकर ठण्डा करने का बचकाना प्रयास होगा। मनुष्य के सुधार के प्रति संकल्प को सामूहिक तड़प बनाना होगा। मनुष्य के चरित्र पर उसकी सौगन्धों से ज्यादा विश्वास करना होगा। कुछ विषय अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं पंचों की तरफ से परस्पर संवादों के लिए प्रसारित किये जाते हैं। उनमें से एक है कि ”राजनीतिक दलों और सरकारों को बदले की भावना नहीं रखनी चाहिए।“ इस विषय के कई प्रबल पक्षधर हैं तो कई ”न्याय हो“ का नारा देकर बदले की भावना को साफ नीयत का जामा पहना रहे हैं। प्रेषकः


(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
संपर्क :  9811051133
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images