Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

राफेल की सीबीआई जांच से 'चौकीदार'का सच सामने आ जाता : राहुल

0
0
truth-of-rafel-deal-must-have-come-out-by-cbi-investigation-says-rahul
उज्जैन 29 अक्टूबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां सोमवार को राफेल खरीदी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को दो बजे रात में हटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच हो जाती तो चौकीदार का सच सामने आ जाता। देश की जनता को पता चल जाता कि चौकीदार कौन है। दो दिनी दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित किया। राफेल लड़ाकू विमान खरीदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "सीबीआई का डायरेक्टर राफेल पर जांच शुरू करने जा रहा था, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता। सबको पता चल जाता कि देश के चौकीदार ने क्या किया? मगर देश के चौकीदार ने रात को दो बजे डरकर, कांपते हुए सीबीआई डायरेक्टर को हटाया। मोदी डरते हैं कि जिस दिन सीबीआई में राफेल की इन्क्वायरी शुरू हुई, उस दिन सच सामने आ जाएगा।" उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने कहा था कि एचएएल के पास अनुभव है और उसे लड़ाकू हवाईजहाज बनाने का कांट्रैक्ट मिलेगा। हर हवाईजहाज की कीमत 526 करोड़ रुपये होगी। मगर ऐसा नहीं हुआ, कुछ और ही हो गया।


राहुल ने कहा, "मोदीजी फ्रांस गए, उनके साथ अनिल अंबानी गए। राफेल डील से एचएएल को बाहर कर दिया गया। कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान की सेना पर जो हवाईजहाज बम गिरा रहे थे वे मिग-सुखोई और मिराज सरकारी एचएएल कंपनी ने ही बनाए थे।" उन्होंने कहा कि एक महिला जो एक यूनिट तक बिजली नहीं जलाती, उसे एक लाख रुपये का झूठा बिजली बिल दिया जाता है, जब वह उसे चुका नहीं पाती तो उसे जेल भेज दिया जाता है, वहीं देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली से संसद में 9500 करोड़ रुपये का चोर विजय माल्या मुलाकात करता है और उन्हें बताकर लंदन भाग जाता है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर एक अपराधी भाग जाता है तो सुरक्षा में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया जाता है, लेकिन देश के वित्तमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं होती। राहुल ने आगे कहा कि सिर्फ माल्या ही नहीं, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भाग जाता है, वहीं अनिल अंबानी की जेब में 35 हजार करोड़ रुपये डाल दिए जाते हैं। अमीरों का तो कर्ज भी माफ कर दिया जाता है, मगर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री तैयार नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और जो मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करेगा, उसे बदल दिया जाएगा।


राम मंदिर मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी : शिवसेना

0
0
court-will-not-do-anything-in-ram-mandir-case-says-shivsena
 नई दिल्ली 29 अक्टूबर, शिवसेना ने सोमवार को कहा कि अयोध्या मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी। पार्टी ने मांग करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने इस मामले की सुनवाई अगले वर्ष जनवरी तक टालने पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, "हमने 25 वर्ष पहले अदालत से पूछ कर मंदिर नहीं गिराई थी। हमारे हजारों कारसेवकों ने अदालत से पूछ कर अपनी जान नहीं गंवाई थी। हमने अयोध्या आंदोलन शुरू करने से पहले अदालत की इजाजत नहीं ली थी । उन्होंने कहा, "हम अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं। हम पाकिस्तान या करांची में राम मंदिर बनाने की मांग नहीं कर रहे हैं। हमारी मांग भगवान राम के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की है।" उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही अयोध्या जाएंगे और इस मामले में देश के समक्ष अपने विचार रखेंगे।

श्रीनगर में मुठभेड़ के बाद 3 आतंकवादी गिरफ्तार

0
0
श्रीनगर 29 अक्टूबर, श्रीनगर शहर के बाहरी इलाकों में सोमवार को सुरक्षा बलों से कुछ देर मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कार में जा रहे आतंकवादियों को नरबाल क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर रुकने का इशारा किया गया। उन्होंने कहा, "लेकिन आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। प्रतिक्रियास्वरूप पुलिस ने गोलीबारी कर दी। दोनों तरफ से कुछ देर गोलीबारी चलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।" प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार बरामद हुए हैं। 

आलेख : “हिन्दुतत्व” बनाम “हिन्दू” की राजनीति

0
0
देश की राजनीति इस समय हिन्दुतत्व के उभार के दौर से गुजर रही है. आज ज्यादातर पार्टियां अपने आप को हिन्दू दिखाने की होड़ में शामिल हैं. मध्यप्रदेश भी इससे अछूता नहीं है, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं. गुजरात के बाद मध्यप्रदेश को संघ की दूसरी प्रयोगशाला कहा जा सकता है. यहां लम्बे समय से भाजपा और संघ का दबदबा है. इस प्रयोगशाला में संघ परिवार से जुड़े संगठनों की गहरी पैठ है और यहां लगातार तीन बार से भाजपा की सरकार है. कांग्रेस इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान “नरम हिन्दुतत्व” के रास्ते पर चलते हुये भाजपा को टक्कर दे चुकी है. अब वो मध्यप्रदेश में भी यही दोहराना चाहती है. मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी अपने चुनावी अभियान के दौरान पूरी तरह से धर्म के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. दरअसल गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में भी अल्पसंख्यकों की आबादी कम है इसलिये यहां भी वो “हिन्दू चादर” ओढ़कर चुनाव में उतरने की तैयारी में है. 

कांग्रेस का राईट टर्न ?
कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि वर्तमान में पार्टी की इस दुर्दशा के पीछे सबसे बड़ा कारक पार्टी पर “अल्पसंख्यक तुष्टिकरण” का लेबल है. भाजपा भी लगातार उस पर मुस्लिम परस्त पार्टी होने का आक्षेप लगाती आई है. 2014 में हुई झन्नाटेदार हार के बाद जो एंटनी कमेटी गठित की गयी थी उसने भी अपने रिपोर्ट में कहा था कि कांग्रेस की छवि ‘हिंदू विरोधी’ पार्टी की बन गई है जिसे दूर करने की जरूरत है. अब लगता है राहुल गाँधी और उनके सलाहकारों ने एंटनी कमेटी की सिफारिशों पर गंभीरता से अमल करना शुरू कर दिया है. हालांकि इसके पीछे एक दूसरी वजह देश और समाज पर हिन्दुत्ववादी ताकतों के बढ़े वर्चस्व का भी है जिसके बाद सभी पार्टियां हिन्दू दिखने को मजबूर कर दी गयी हैं.

बहरहाल कांग्रेस ने गुजरात और  कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश में भी संघ और भाजपा से मुकाबले के लिये उन्हीं की पिच यानी हिंदुत्व पर ही खेलने का फैसला कर लिया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व भी राहुल गाँधी के इसी लाईन पर चलता हुआ नजर आ रहा है. इसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस के तीनों प्रमुख नेता शामिल हैं, प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद कमलनाथ सबसे पहले भोपाल के गुफा मंदिर और दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर गये थे, इस दौरान उन्होंने कहा था कि “मंदिर जाने पर बीजेपी का कॉपीराइट नहीं है”. इसी तरह चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत महाकालेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना और अभिषेक करने के बाद की थी, इस सम्बन्ध में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया कह चुके हैं कि “हिंदू धर्म बीजेपी की बपौती नहीं और ना ही बीजेपी ने हिंदू धर्म का ठेका लिया है, हिंदू धर्म हिन्दुस्तान का धर्म है”. इससे पहले दिग्विजय सिंह अपनी बहुचर्चित नर्मदा यात्रा पूरी कर चुके हैं जिसे भले ही वे निजी यात्रा बताते रहे हों लेकिन यह एक तरह से छवि बदलने की कवायद भी थी.

लेकिन मध्यप्रदेश में सॉफ्ट हिन्दुतत्व के रास्ते पर चलते हुये कांग्रेस यहीं नहीं रुक रही है बल्कि इस दौरान लगातार ऐसी घोषणायें भी की गयीं है जिन्हें अभी तक अमूमन भाजपा का कार्यक्षेत्र माना जाता रहा है. कांग्रेस घोषणा कर चुकी है कि राज्य में उसकी सरकार बनी तो वह मध्यप्रदेश को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाएगी. इसी तरह से पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया था कि ‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सत्‍ता में आने पर उनकी सरकार प्रदेश के हर पंचायत में गोशाला बनवायेगी और इसके लिये अलग से फंड उपलब्ध कराया जायेगा’. इसके लिये कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कमलनाथ के फोटो के साथ बाकायदा एक विज्ञापन जारी किया था जिसमें लिखा था, ‘प्रदेश की हर पंचायत में गोशाला बनाएंगे, ये घोषणा नहीं, वचन है.’ यह घोषणा करते हुये कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि “भाजपा गोमाता को लेकर बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन करती कुछ नहीं है,प्रदेश में गौशालाओं की हालत बहुत खराब है, सैकड़ों गाय रोज मर रही हैं, भाजपा गाय के नाम पर केवल राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस गाय को तड़पते हुए नहीं देख सकती. इसलिए सड़कों पर आवारा घूम रही गायों को पंचायत स्तर पर गोशाला खोल कर उसमें भेजा जाएगा ताकि वह दुर्घटना का शिकार ना हो सकें”. कांग्रेस ने 'राम पथ'के निर्माण का भी वादा किया है, इस सम्बन्ध में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि  “भाजपा ने राम पथ का वादा किया था लेकिन यह अभी तक बना नहीं है.. 'नर्मदा परिक्रमा के दौरान महसूस हुआ था कि राम पथ का निर्माण होना चाहिए यह पथ मध्य प्रदेश की सीमा तक बने इस पर हम विचार कर रहे हैं”. गौरतलब है कि शिवराज द्वारा राम पथ बनाने की घोषणा कई बार की जा चुकी है जिसे वे अपनी कई घोषणाओं की तरह भूल चुके थे. कांग्रेस अब शिवराज के इसे वादे को पूरा करने का दम भर रही है.कांग्रेस 'राम वन गमन पथ यात्रा'भी कर  रही है. जाहिर है मध्यप्रदेश में हिन्दुत्व के मुद्दों को लेकर इस बार भाजपा के बजाये कांग्रेस आक्रमक नजर आ रही है. कांग्रेस की इस रणनीति को लेकर भाजपा दबाव में नजर आ रही है. 

हिन्दू बनाम हिन्दुतत्व
एक तरफ जहां खुद को शिवभक्त,जनेऊधारी हिंदू के तौर पर पेश करने की कोशिश करते हुये राहुल गाँधी मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं, दूसरी तरफ आज के परिदृश्य में वही एक ऐसे नेता हैं जो लगातार संघ और भाजपा पर उनकी हिन्दुतात्वादी राजनीति को लेकर हमलावर बने हुये है. यह हमला इस कदर तीखा है कि पिछले दिनों लंदन में वे एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कर चुके हैं. दरअसल राहुल गांधी बहुत बारीकी से खेलने की कोशिश कर रहे है, यह  संघ के हिन्दुतत्व की परिभाषा से अलग हिन्दू धर्म को क्लेम करने की कोशिश है. इसे सॉफ्ट हिन्दुतत्व की जगह “हिन्दू चादर” को ओढ़ना कहना ज्यादा मुनासिब रहेगा. दरअसल हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा और परियोजना है जिसे विनायक दामोदर सावरकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापकों ने आगे बढाया था. जबकि राहुल हिन्दू धर्म की बात करते हैं जिसका ज्यादा संबध पहचान और आस्था से हैं. राहुल गांधी बार-बार इंगित करते रहे हैं कि कांग्रेस और संघ की अलग- अलग विचारधारा है. दिग्विजय सिंह भी लगातार हिन्दू धर्म और हिन्दुतत्व में फर्क समझाने की कोशिश करते रहे हैं. इस सम्बन्ध में उनका एक बयान काबिलेगौर है जिसमें उन्होंने 'हिंदू आतंकवाद'शब्द के इस्तेमाल से इनकार करते हुये कहा था कि मैंने 'संघी आंतकवाद'शब्द का इस्तेमाल किया है. लेकिन इस पूरे बहस में इस बात को भी रेखांकित किये जाने की जरूरत है कि यह भारतीय समाज और राजनीति में संघ और उसकी विचारधारा की ही बढ़त है जिसकी वजह से आज राहुल जैसे नेताओं को अपने हिन्दू पहचान व आस्था को इस तरह से अभिव्यक्त करने के लिये मजबूर होना पड़ा है. प्रारम्भिक तौर पर “हिन्दू चादर” ओढ़ने का फायदा राहुल गांधी को होता दिखाई भी पड़ रहा है. गुजरात चुनाव के बाद से राहुल गाँधी की छवि में काफी सुधार देखने को मिला है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उसका मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा से है, इन तीन राज्यों में कांग्रेस के इस रणनीति की असली परीक्षा होनी है .


livearyaavart dot com

जावेद अनीस 
Contact-9424401459
javed4media@gmail.com

विशेष : वैंकय्या नायडू का हिन्दी भाषा का दर्द समझें

0
0
hindi-and-venkaiyah-naidu
हिन्दी की दुर्दशा आहत करने वाली है। इस दुर्दशा के लिये हिन्दी वालों का जितना हाथ है, उतना किसी अन्य का नहीं। अंग्रेजों के राज में यानी दो सौ साल में अंग्रेजी उतनी नहीं बढ़ी, जितनी पिछले सात दशकों में बढ़ी है। इस त्रासद स्थिति की पड़ताल के लिये हिन्दी वालों को अपना अंतस खंगालना होगा। पैसा, तथाकथित आधुनिकता, समृद्धि एवं राजनीतिक मानसिकता इसके कारण प्रतीत होते हैं तो भी इसकी सूक्ष्मता में जाने की जरूरत है। यह खुशी की बात है कि उपराष्ट्रपति वैंकय्या नायडू इनदिनों हिंदी को प्रोत्साहन देने की लिये प्रयास कर रहे हैं, जबसे वे उपराष्ट्रपति बने हैं, अपने हर भाषण में हिन्दी को उसका स्थान दिलाने की बात करते हैं। 

गतदिनों उन्होंने हिन्दी के बारे में ऐसी बात कह दी है, जिसे कहने की हिम्मत महर्षि दयानंद, महात्मा गांधी और डाॅ. राममनोहर लोहिया में ही थी। उन्होंने कहा कि ‘अंग्रेजी एक भयंकर बीमारी है, जिसे अंग्रेज छोड़ गए हैं।’’ अंग्रेजी का स्थान हिंदी को मिलना चाहिए, लेकिन आजादी के 70 साल बाद भी सरकारें अपना काम-काज अंग्रेजी में करती हैं, यह देश के लिये दुर्भाग्यपूर्ण एवं विडम्बनापूर्ण स्थिति है। वैंकय्या नायडू का हिन्दी को लेकर जो दर्द एवं संवेदना है, वह सही और अनुकरणीय है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राष्ट्र एवं राज भाषा हिन्दी का सम्मान बढ़ाने एवं उसके अस्तित्व एवं अस्मिता को नयी ऊंचाई देने के लिये अनूठे उपक्रम किये हैं। हिन्दी राष्ट्रीयता एवं राष्ट्र का प्रतीक है, उसकी उपेक्षा एक ऐसा प्रदूषण है, एक ऐसा अंधेरा है जिससे छांटने के लिये ईमानदारी से लड़ना होगा। क्योंकि हिन्दी ही भारत को सामाजिक-राजनीतिक और भाषायिक दृष्टि से जोड़नेवाली भाषा है। हिन्दी को सम्मान दिलाने के लिये नायडू के प्रयास राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अनुकरणीय एवं सराहनीय पहल है। ऐसा करके वे महात्मा गांधी, गुरु गोलवलकर और डाॅ. राममनोहर लोहिया के सपने को साकार कर रहे हंै।  देश में एक तबका अंग्रेजी मानसिकता का है। जो आवश्यक मानदंडों की उपेक्षा करते हुए जिस तरह की भाषाई विकृतियां प्रस्तुत कर रहा है, उस पर हल्ला बोलने की आवश्यकता है। लेकिन हम में यानी हिन्दीभाषियों में अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम और प्रतिबद्धता अभी तक जागृत नहीं हो पाई है।  वैंकय्या नायडू के इस ताजा बयान ने भारत के अंग्रेजी मानसिकता के दिमागों में खलबली मचा दी है। कई अंग्रेजी अखबारों और टीवी चैनलों ने वैंकय्याजी के बयान पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनके खिलाफ अंग्रेजी अखबारों में लेख लिखे जा रहे हैं? क्यों हो रहा है, ऐसा? क्योंकि उन्होंने देश के सबसे बौद्धिक और ताकतवर तबके की दुखती रग पर उंगली रख दी है। 

हिन्दी भाषा का मामला भावुकता का नहीं, ठोस यथार्थ का है। हिन्दी विश्व की एक प्राचीन, समृद्ध तथा महान भाषा होने के साथ ही हमारी राजभाषा भी है, यह हमारे अस्तित्व एवं अस्मिता की भी प्रतीक है, यह हमारी राष्ट्रीयता एवं संस्कृति की भी प्रतीक है। भारत की स्वतंत्रता के बाद 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद ही हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रचारित-प्रसारित करने के लिए 1953 से सम्पूर्ण भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। गांधीजी ने राष्ट्रभाषा के रूप में हिन्दी की वकालत की थी। वे स्वयं संवाद में हिन्दी को प्राथमिकता देते थे। आजादी के बाद सरकारी काम शीघ्रता से हिन्दी में होने लगे, ऐसा वे चाहते थे। राजनीतिक दलों से अपेक्षा थी कि वे हिन्दी को लेकर ठोस एवं गंभीर कदम उठायेंगे। लेकिन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से आक्सीजन लेने वाले दल भी अंग्रेजी में दहाड़ते देखे जा सकते हैं। हिन्दी को वोट मांगने और अंग्रेजी को राज करने की भाषा हम ही बनाए हुए हैं। कुछ लोगों की संकीर्ण मानसिकता है कि केन्द्र में राजनीतिक सक्रियता के लिये अंग्रेजी जरूरी है। ऐसा सोचते वक्त यह भुला दिया जाता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसे शीर्ष पर बैठे नेता बिना अंग्रेजी की दक्षता के सक्रिय और सफल है। नायडू एक अहिन्दी प्रांत से होकर भी हिन्दी में बोलते हैं, उसे आगे बढ़ाने की बात करते हैं।  हिन्दी राष्ट्रीयता की प्रतीक भाषा है, उसके लिये नायडू की संवेदना और दर्द बार-बार उजागर हो रहा है, लेकिन अंग्रेजी तबका उन पर ‘हिंदी साम्राज्यवाद’ का आरोप लगा रहा है और उनके विरुद्ध उल्टे-सीधे तर्कों का अंबार लगा रहा है। नायडू ने यह तो नहीं कहा कि अंग्रेजी में अनुसंधान बंद कर दो, अंग्रेजी में विदेश नीति या विदेश-व्यापार मत चलाओ या अंग्रेजी में उपलब्ध ज्ञान-विज्ञान का बहिष्कार करो। उन्होंने तो सिर्फ इतना कहा है कि देश की शिक्षा, चिकित्सा, न्याय प्रशासन आदि जनता की जुबान में चलना चाहिए। दो मराठी या बांग्ला भाषी लोग अंग्रेजी जानते हुए भी अपनी भाषा में बात करते हुए गर्व महसूस करते हैं। लेकिन हिन्दी में प्रायः ऐसा नहीं होता। हिन्दी वाला अपनी अच्छी हिन्दी को किनारे कर कमजोर अंग्रेजी के साथ खुद को ऊंचा समझने का भ्रम पालता है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? क्यों हम खुद ही अपनी भाषा एवं अपनी संस्कृति को कमजोर करने पर तुले हैं? 

भारत लोकतांत्रिक राष्ट्र है लेकिन लोक की भाषा कहां है? हिन्दी को हमने पांवों में बिठा दिया है और अंग्रेजी को सिंहासन पर बिठा रखा है। नायडूजी अंग्रेजी का नहीं, उसके वर्चस्व का विरोध कर रहे थे। यदि भारत के पांच-दस लाख छात्र अंग्रेजी को अन्य विदेशी भाषाओं की तरह सीखें और बहुत अच्छी तरह सीखें तो उसका स्वागत है लेकिन 20-25 करोड़ छात्रों के गले में उसे पत्थर की तरह लटका दिया जाए तो क्या होगा? हिंदी को दबाने की नहीं, उपर उठाने की आवश्यकता है।  लेकिन अंग्रेजी के वर्चस्व के कारण आज भी हिन्दी भाषा को वह स्थान प्राप्त नहीं है, जो होना चाहिए। चीनी भाषा के बाद हिन्दी विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली विश्व की दूसरी सबसे बड़ी भाषा है। भारत और अन्य देशों में 70 करोड़ से अधिक लोग हिन्दी बोलते, पढ़ते और लिखते हैं। पाकिस्तान की तो अधिकांश आबादी हिंदी बोलती व समझती है। बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, तिब्बत, म्यांमार, अफगानिस्तान में भी लाखों लोग हिंदी बोलते और समझते हैं। फिजी, सुरिनाम, गुयाना, त्रिनिदाद जैसे देश तो हिंदी भाषियों द्वारा ही बसाए गये हैं। दुनिया में हिन्दी का वर्चस्व बढ़ रहा है, लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं होना, बड़े विरोधाभास को दर्शाता है। हिन्दी को सही अर्थों में राष्ट्र भाषा का दर्जा नहीं मिलने के पीछे सबसे बड़ी बाधा सरकार के स्तर पर है क्योंकि उसके उपयोग को बढ़ावा देने में उसने कभी भी दृढ़ इच्छा शक्ति नहीं दिखाई। सत्तर साल में बनी सरकारों के शीर्ष नेता यदि विदेशी राजनेताओं के साथ हिन्दी में बातचीत का सिलसिला बनाये रखते तो इससे तमाम सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा मिलता। प्रसन्नता हैं कि वर्तमान प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिशा में पहल की है। उन्होंने अपनी विदेश यात्राओं में हिन्दी में भाषण देकर और विदेशी प्रतिनिधियों से हिन्दी भाषा में ही बातचीत करके एक साहसिक उपक्रम किया है। प्रधानमन्त्री की यह भावना राष्ट्र भाषा के प्रति सम्मान और समर्पण को दर्शाती है।

किसी भी देश की भाषा और संस्कृति किसी भी देश में लोगों को लोगों से जोड़े रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। भाषा राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा प्रगति के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। कोई भी राष्ट्र बिना एक भाषा के सशक्त व समुन्नत नहीं हो सकता है अतः राष्ट्र भाषा उसे ही बनाया जाता हैं जो सम्पूर्ण राष्ट्र में व्यापक रूप से फैली हुई हो। जो समूचे राष्ट्र में सम्पर्क भाषा के रूप में कारगर सिद्ध हो सके। राष्ट्र भाषा सम्पूर्ण देश में सांस्कृतिक और भावात्मक एकता स्थापित करने का प्रमुख साधन है। महात्मा गांधी ने सही कहा था कि राष्ट्र भाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है। राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी को काम में लाना देश की एकता और अखण्डता तथा उन्नति के लिए आवश्यक है।’ राष्ट्र भाषा के रूप में हिन्दी को प्रमुखता से स्वीकार किया गया है। क्योंकि इसे बोलने वालों की सर्वाधिक संख्या है। यह बोलने, लिखने और पढ़ने में सरल है। इसलिये शिक्षा का माध्यम भी मातृभाषा होनी चाहिए क्योंकि शिक्षा विचार करना सिखाती है और मौलिक विचार उसी भाषा में हो सकता है जिस भाषा में आदमी सांस लेता है, जीता है। जिस भाषा में आदमी जीता नहीं उसमें मौलिक विचार नहीं आ सकते। अंग्रेजी बोलने वाला ज्यादा ज्ञानी और बुद्धिजीवी होता है यह धारणा हिन्दी भाषियों में हीन भावना ग्रसित करती है। हिन्दी भाषियों को इस हीन भावना से उबरना होगा। हिन्दी किसी भाषा से कमजोर नहीं है। हमें जरूरत है तो बस अपना आत्मविश्वास मजबूत करने की। यह कैसी विडम्बना है कि जिस भाषा को कश्मीर से कन्याकुमारी तक सारे भारत में समझा जाता हो, उस भाषा के प्रति घोर उपेक्षा व अवज्ञा के भाव, हमारे राष्ट्रीय हितों में किस प्रकार सहायक होंगे। हिन्दी का हर दृष्टि से इतना महत्व होते हुए भी प्रत्येक स्तर पर इसकी इतनी उपेक्षा क्यों? इस उपेक्षा को उपराष्ट्रपति वैंकय्या नायडू के अनूठे प्रयोगों से ही दूर किया जा सकेगा। इसी से देश का गौरव बढ़ेगा। प्रेषकः




(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
 संपर्क : 9811051133

विचार : महिलाओं के लिए ये कैसी लड़ाई जिसे महिलाओं का ही समर्थन नहीं

0
0
women-and-sabrimala
मनुष्य की आस्था ही वो शक्ति होती है जो उसे विषम से विषम परिस्थितियों से लड़कर विजयश्री हासिल करने की शक्ति देती है। जब उस आस्था पर ही प्रहार करने के प्रयास किए जाते हैं, तो प्रयास्कर्ता स्वयं आग से खेल रहा होता है। क्योंकि वह यह भूल जाता है कि जिस आस्था पर वो प्रहार कर रहा है, वो शक्ति बनकर उसे ही घायल करने वाली है। पहले शनि शिंगणापुर, अब सबरीमाला। बराबरी और संविधान में प्राप्त समानता के अधिकार के नाम पर आखिर कब तक भारत की आत्मा, उसके मर्म, उसकी आस्था पर प्रहार किया जाएगा? आज सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठ रहा है कि संविधान के दायरे में बंधे हमारे माननीय न्यायालय क्या अपने फैसलों से भारत की आत्मा के साथ न्याय कर पाते हैं? क्या संविधान और लोकतंत्र का उपयोग आज केवल एक दूसरे की रक्षा के लिए ही हो रहा है? कहीं इनकी रक्षा की आड़ में भारत की संस्कृति के साथ अन्याय तो नहीं हो रहा?

यह सवाल इसलिये उठ रहे हैं क्योंकि यह बेहद खेदजनक है कि पिछले कुछ समय से उस देश में महिलाओं के लिए पुरुषों के समान अधिकारों की मांग लगातार उठाई जा रही है जिस देश की संस्कृति में सृष्टि के निर्माण के मूल में स्त्री पुरूष दोनों के समान योगदान को स्वयं शिव ने अपने अर्धनारीश्वर के रूप में व्यक्त किया हो। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को संविधान से मिलने वाले उनके अधिकारों के मद्देनजर उन्हें प्रवेश देने का आदेश जारी किया। लेकिन खुद महिलाएं ही इस आदेश के खिलाफ खड़ी हो गईं। महिला अधिकारों के लिए लड़ी जाने वाली यह कौन सी लड़ाई है जिसे महिलाओं का ही समर्थन प्राप्त नहीं है? आपको याद होगा कि यह फैसला 4:1 के बहुमत से आया था जिसमें एकमात्र महिला जज इंदु मल्होत्रा ने इस फैसला का विरोध किया था। क्योंकि यह विषय कानूनी अधिकारों का नहीं बल्कि धार्मिक आस्था का है।और इसी धार्मिक आस्था पर प्रहार करने के उद्देश्य से विरोधी ताकतों द्वारा जानबूझकर इस मुद्दे को संवैधानिक अधिकारों के नाम पर विवादित करने का कृत्य किया गया है। क्योंकि वे भलीभाँति जानते हैं कि विश्व के किसी भी कानून में इस विवाद का हल नहीं मिलेगा। क्योंकि व्यक्ति में अगर श्रद्धा और आस्था है, तो गंगा का जल "गंगा जल"है नहीं तो बहता पानी। इसी प्रकार वो एक मनुष्य की आस्था ही है जो पत्थर में भगवान को देखती भी है और पूजती भी है। लेकिन क्या दुनिया का कोई संविधान या कानून उस जल में गंगा मैया के आस्तित्व को या फिर उस पत्थर में ईश्वर की सत्ता को सिद्द कर सकता है?

यही कारण है कि न्यायालय के इस फैसले को उन्ही महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिनके हक में उसने फैसला सुनाया है। शायद इसीलिए कोर्ट के इस आदेश से प्रशासन के लिए भी बड़ी ही विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि मंदिर में वो ही औरतें प्रवेश चाहती हैं जिनकी न तो अय्यपा में आस्था है ना ही सालों पुरानी इस मंदिर की परंपरा में।जबकि जो महिलाएं अय्यपा के प्रति श्रद्धा रखती हैं, वो कोर्ट के आदेश के बावजूद ना तो खुद मंदिर में जाना चाहती हैं और न ही किसी और महिला को जाने देना चाहती हैं। तो यह महिलाओं का कौन सा वर्ग है जो अपने संवैधानिक अधिकारों के नाम पर मंदिर में प्रवेश की अनुमति चाहता है इस बात को समझने के लिए आप खुद ही समझदार हैं। अगर इसे अर्बन नक्सलवाद का ही एक रूप कहा जाय तो भी गलत नहीं होगा। क्योंकि यह पहला मौका नहीं है जब मन्दिर पर हमला किया गया हो।हाँ, लेकिन इसे पहला बौद्धिक हमला अवश्य कहा जा सकता है क्योंकि इसमें मंदिर के भौतिक स्वरूप को हानी पहुचाने के बजाय लोगों की सोच, उनकी आस्था पर प्रहार करने का दुस्साहस किया गया है। इससे पहले 1950 में मंदिर को जलाने का प्रयास किया गया था।और 2016 की दिसम्बर में मंदिर के पास 360 किलो विस्फोटक पाया गया था। आशंका है कि यह विस्फोटक सामग्री 6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद विध्वंस का बदला लेने के लिए लाई गई थी लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोगों की जागरूकता से अनहोनी होने से बच गई और यह देश विरोधी ताकतें अपने लक्ष्य में नाकामयाब रहीं। 

जब इन लोगों की इस प्रकार की गैरकानूनी कोशिशें बेकार हो गईं तो इन्होंने कानून का ही सहारा लेकर अपने मंसूबों को अंजाम देने के प्रयास शुरू कर दिए। वैसे इनकी हिम्मत की दाद देनी चाहिए कि अपनी देश विरोधी गतिविधियों के लिए ये देश के ही संविधान का उपयोग करने का प्रयत्न कर रहे हैं। लेकिन ये लोग यह भूल रहे हैं कि जिस देश की संस्कृति का परचम पूरे विश्व में लगभग 1200 साल की ग़ुलामी के बाद आज भी गर्व से लेहरा रहा है, उस देश की आस्था को कानून के दायरे में कैद करना असंभव है। यह साबित कर दिया है केरल की महिलाओं ने जो कोर्ट के फैसले के सामने दीवार बनकर खड़ी हैं।


डॉ नीलम महेंद्र

पूर्णिया : अर्द्धनिर्मित हवा महल बना मवेशियों का बसेरा

0
0
purnia-building-animal-house
पूर्णिया : जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 के चांदी कठवा लुदिया मुसहरी टोला में कल्याण विभाग द्वारा अर्द्धनिर्मित हवामहल आम नागरिकों के बजाय मवेशियों के बसेरा बन गया है। जिसपर न तो किसी सरकारी बाबुओं की नजर पड़ रही है और न ही किसी जनप्रतिनिधियों की। इस हवामहल के निर्माण करने वाले संवेदक विकास मित्र रिंकी कुमारी भी अब पल्ला झाड़ रही हैं। जबकि महादलित परिवारों ने इसका विरोध किया है। इस संबंध में अनुसूचित जाति बस्ती के वार्ड सदस्य मीणा देवी, महेंद्र ऋषि, रघुनाथ ऋषि, गिरिजा ऋषि, मंगल ऋषि, गुलाबी ऋषि, गुगली देवी, माखो देवी, सजनी देवी, नंदनी देवी, बिलसी देवी, संतुलिया देवी, मंची देवी, झरिया देवी ने बताया कि इस हवामहल का निर्माण अनुसूचित जाति गांव के बीच में होना चाहिए था, परंतु इसका निर्माण गांव से दूर किया गया है। इस हवामहल का निर्माण कार्य जनवरी 2017 में शुरू किया गया था, लेकिन आधा निर्माण कर इसको अबतक छोड़ दिया गया है।  कुछ लोगों ने इसका निर्माण अपने स्वार्थ के लिए ही कराया है। जिसका उपयोग उनलोगों द्वारा मवेशी बांधने में किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायत पर मैं हवामहल निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया था। जिसमें संवेदक विकास मित्र की लापरवाही सामने आई है। संवेदक को सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द निर्माण कार्य को पूरा करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

पूर्णिया : 2 नवंबर से सूबे में बहेगी प्रेम की हवा : पीयूष

0
0
maithili-cinema-purnia-prem-ki-hawa
कुमार गौरव । पूर्णिया : आपन बिहार में आब प्रेमक हवा चलत...ई सिनेमा देखे लेल अहां सउब जरूर आएब...यह अपील प्रेमक बसात सिनेमा के अभिनेता पीयूष कर्ण ने पूर्णिया के लोगों से की है। विशेष बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि यह पहली मैथिली मूवी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लांच हो रही है और सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दुबई, कतर, कुवैत, नेपाल में एक साथ लांच होगी। इस मूवी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की साउंड व विजुअल तकनीक को इस्तेमाल में लाया गया है जो कि पहली बार किसी प्रादेशिक मूवी में इस्तेमाल में लाया जा रहा है। इस मूवी में मिथिलांचल की सभ्यता व संस्कृति की झलक पेश की गई है जो समाज के हर तबके के लोग सपरिवार देख सकते हैं। अभिनेता पीयूष कर्ण व डायरेक्टर रूपक शरण कहते हैं कि इस मूवी में अश्लीलता को जगह नहीं दी गई है और पूरी कोशिश की गई है कि अंतरराष्ट्रीय मानक पर यह मूवी उतरे ताकि मैथिली को नई पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को यह मूवी लांच हो रही है और इसके बाद सूबे में प्रेम की हवा बहेगी। 

...आदित्य नारायण की गायकी लोगों को लुभाएगी : 
इस मूवी में मशहूर गायक उदित नारायण के पुत्र आदित्य नारायण की गायकी लोगों को आकर्षित करेगी। साथ ही मैथिली गाने को सूफियाना अंदाज में मशहूर सूफी गायक तोची रैना ने अपनी आवाज दी है जो इस मूवी को अन्य प्रादेशिक मूवी से अलग करती है। हिंदू मुस्लिम परिवार के बीच पनपे प्रेम की कहानी पर आधारित इस मूवी में वो तमाम मसाला है जो कि आमतौर पर हिंदी सिनेमा में होता है लेकिन इसे बेहद सुंदर तरीके से प्रादेशिक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है जो लोगों को लुभाएगा। डायरेक्टर कहते हैं कि मैथिली को आठवीं अनसूची में शामिल करने के बाद भी मैथिली भाषा को उतना प्रसार नहीं मिल पाया है जितना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मूवी के जरिये भरपूर प्रयास किया गया है कि मैथिली को अंतरराष्ट्रीय फलक पर एक नई पहचान मिल सके। 

...मिलेगा लोगों को रोजगार : 
अभिनेता पीयूष कर्ण कहते हैं कि उन्होंने मैथिली, नेपाली भाषा समेत हिंदी सिनेमा में काम किया है और इस मूवी में काम करने के बाद एक नया अनुभव प्राप्त हुआ है। सूबे में इस मूवी के बाद मैथिली भाषा की मूवी को नई पहचान मिलेगी और सूबे में यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो बेशक रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि मैथिली के विकास के लिए रंगमंच, साहित्य व मैथिली के अन्य साधनों को और विकसित करने की जरूरत है ताकि हमारी सभ्यता व संस्कृति का उभार अंतरराष्ट्रीय फलक पर हो सके। 

बिहार : पीएचसी में सेवारत महादलित परिवार को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलता

0
0
  • 40 साल से स्वीपर के पद पर क्रियाशील लक्ष्मी देवी को स्थायी नहीं किया
  • दिवा में काम करने पर तीन हजार व रात्रि में करने वाली को ढाई हजार रू.मासिक वेतन
  • न वर्तमान और न ही भविष्य उज्जवल है मां,बेटा और पुतौहू की
not-get-minimum-labour-bihar
समेली। कटिहार जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,समेली में महादलित डोम समुदाय के साथ अन्याय हो रहा है। यहां पर एक ही परिवार के तीन व्यक्ति स्वीपर पद पर कार्यरत हैं। दुर्भाग्य है कि इन तीनों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। जिसके कारण इनका न वर्तमान और न ही भविष्य उज्जवल व सुरक्षित है। बताते चले कि इस पीएचसी में कार्यरत अन्य स्वास्थ्यकर्मी स्थायी हैं और मोटी रकम का भोग ले रहे हैं।मगर इन तीनों महादलितों को  सातवां  वेतनमान नहीं पर न्यूनतम मजदूरी भी देय नहीं है। जिसके कारण सुपर से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं महादलित परिवार ।

लक्ष्मी देवी को लक्ष्मी देवता की तलाश
पी.एच.सी. में अव्वल लक्ष्मी देवी स्वीपर का कार्य करती हैं।इसके बाद लक्ष्मी का बेटा संजय मेहतर कार्य शुरू किए। आठवी कक्षा तक संजय पढ़े हैं। इनकी पत्नी नीलम देवी भी कार्यरत हैं। नीलम नौवी कक्षा तक पढ़ी हैं। दोनों के पांच संतान हैं।सभी अध्ययनरत हैं।कोई भी मैट्रिक उर्तीण नहीं हैं।

पीएचसी में 25 साल बेगारी की हैं लक्ष्मी देवी 
अपनी मां लक्ष्मी देवी के बारे में संजय मेहतर कहते है कि मां साठ साल की हो गयी हैं। इन साठ सालों में मां 25 साल बेगारी की हैं। डाक्टर लोग पांच-दस रूपए दे देते थे।इसी में स्वीपर का कार्य निकाल लेते थे। काफी प्रयास करने के बाद 1500 रू.पगाढ़ मिला। अभी 3000 रू.मिल रहा है। लगातार 40 साल से कार्य कर रही हैं। मां को स्थायी नहीं किया गया।अब तो रिटायर की दहलीज पर हैं। संजय ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि जिस प्रकार से अन्य पीएचसी के स्वीपर को वेतनादि की सुविधा दी जाती है उसी तर्ज पर लक्ष्मी देवी को वेतनमान आदि देकर रिटायर किया जाए। हां अभी टायड नहीं हैं कि रिटायर कर दी जाए।अगर कानून सम्मत व्यवहार करना है तो कानून सम्मत वेतनादि देकर विदा किया जाएं। लक्ष्मी देवी के पुत्र संजय को 3000 और पुत्रवधू नीलम देवी को 2500 रू.मिलता है दिवाकाल में काम करने पर संजय मेहतर को 3000 और रात्रिकाल में काम करने पर नीलम देवी को 2500 रू.मासिक वेतन मिलता है।इससे महादलित परिवार क्षुब्ध हैं।

एक बांस के बदले एक सूप देते हैं 
इस समय न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने वाला परिवार महाछठ पर्व के अवसर पर व्यवहार होने वाला सूप तैयार कर रहा है। बांस की किल्लत है। उनको एक बांस के बदले में बांस मालिक को एक सूप देना पड़ता है।अभी तक यह परिवार 250 सूप तैयार कर लिया है। शुरूआती दौर में एक सूप को 50 रू.में बेचा। अब 100 रू.में बेच रहा है। इस पर संजय मेहतर कहते हैं कि डोम महाराज की सूप और मुसलमानों का चूल्हा महत्वपूर्ण स्थान रखता है।कीमत मायने नहीं रखता है।हमलोग मजदूरी लेते हैं। पर्व निकट आने पर सूप की कीमत बढ़ भी सकती है।वार्ता के ही क्रम में पीएचसी की ए एन एम दीदी ने तीस सूप देने का ऑडर दे दी।

पीएचसी के सामने झोपड़ी बनाकर रहते थे महादलित परिवार 
हमलोग रहने लायक झोपड़ी बनाकर रहते थे। आफत का एक दिन बनकर आया। संजय कहते है कि 2016 में सड़क दुर्घटना में एक बच्चा घायल हो गया। उसे उठाकर पीएचसी लाया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। परिजन सड़क हादसा और बेहतर इलाज नहीं होने का आरोप लगाकर जेनरेटर घर व अन्य जगहों  में आग लगा दी।जेनरेटर में आग लगने से तेल बहकर झोपड़ी तक आ गयी। उसी राह से आग भी आ गयी।देखते ही देखते तिनका जोड़जोड़ कर निर्माण झोपड़ी धू-धूकर जल गयी। करीब 50 हजार रू.की झोपड़ी जलकर राख हो गयी।नकद 27,500 रू. व 25 भर चांदी भस्म हो गया। राहत व मुआवजा देने का आवेदन समेली प्रखंड के नाम बीडीओ साहब को दिया गया।आवेदन फेंक दिए बीडीओ साहब।सड़क के किनारे रहते हो और सरकारी नौकरी करते हो।किस बात की राहत व मुआवजा?

वाराणसी : काशी में बनेगा देश का सबसे बड़ा मीडिया सेंटर, रखी आधारशिला

0
0
  • डिजिटल लाइब्रेरी, फोटो गैलरी, कांफ्रेंस हाल, मय लिफ्ट, कंप्यूटर, मीटिंग हाॅल समेत हर आधुनिक सुविधाएं मुहैया रहेंगी 
  • पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन की देखरेख में बनेगा मीडिया सेंटर  

foundation-for-media-center-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। पूरी दुनिया में विख्यात धर्म, आस्था एवं संस्कृति की नगरी काशी में पत्रकारिता की अपनी अलग पहचान है। कहते है अखबार की दुनिया में भले ही पहला समचार पत्र पश्चिम बंगाल से प्रकाशित हुई है, लेकिन पत्रकारिता की साख, लेखन काशी से उत्पंन हुई है। काशी की सरजमी पर पत्रकारिता के क्षेत्र में पल-बढ़े पत्रकार अपनी लेखनी से देश के कोने-कोने में अपनी कलम का लोहा मनवा रहे हैं। अफसोस है कि आधुनिकता के इस दौर में काशी की पत्रकारिता थोड़ी पिछड़ी नजर आ रही थी, लेकिन यह कमी अब शीघ्र ही पूरी होने वाली है। शुक्रवार को पराड़कर स्मृति भवन में पूरे दमखम के साथ पंडित कमलापति त्रिपाठी मीडिया सेंटर की आधारशिला रखी गयी है। इस मीडिया सेंटर में डिजिटल लाइब्रेरी, फोटो गैलरी, कांफ्रेंस हाल, मय लिफ्ट, कंप्यूटर, मीटिंग हाॅल समेत हर आधुनिक सुविधाएं मुहैया रहेंगी। यहां तक की लाइव टेलीकास्ट के लिए ओबी वैन की जरुरत नहीं पड़ेगी, किसी भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा सकेगा। 

इस मीडिया सेंटर की आधारशिला पं कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के बैनरतले मुख्य अतिथि एवं संरक्षक सुश्री अंजलि त्रिपाठी वैदिक मंत्रोचार के बीच शिलापट्ट का अनावरण किया। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष पं राजेशपति त्रिपाठी, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, महामंत्री डा अत्रि भारद्वाज, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव व मंत्री आर एवं संजय के अलावा पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय राय मौजूद थे। उद्बोधन कार्यक्रम में पहले मुख्य अतिथि एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष को संघ के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं पं कमलापति त्रिपाठी फाउन्डेशन की संरक्षक सुश्री अंजलि त्रिपाठी ने कहा कि समाज को सही सोच और पारस्परिक सहयोग मिल जाए तो बड़े से बड़ा काम भी काफी सहज हो जाता है। केवल वंशज होना महत्वपूर्ण नहीं है, दृढ़ संकल्प, अच्छे विचार और सहयोग की भावना की विरासत को आगे बढ़ाना ही बड़ी बात है। फाउण्डेशन के अध्यक्ष पं राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि बदलती तकनीक के जमाने में एक अत्याधुनिक मीडिया सेन्टर काशी में बेहद जरूरी है, क्योंकि हिन्दी पत्रकारिता यहीं से पूरे देश में पुष्पित-पल्लवित हुई है, भले ही उसका जन्म कोलकाता में हुआ। प्रस्तावित मीडिया सेन्टर के संबंध में कार्यदायी संस्था अनुराग आर्किटेक्चर एसोसिएट्स प्रा लि के राजेश सिंह ने बताया कि मीडिया सेन्टर में सर्वर, डिजीटल लाइब्रेरी, फोटो गैलरी, कांफ्रेंस हाल, मय लिफ्ट समेत सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर विजय शंकर पाण्डेय, सतीश चैबे, प्रो अनिल उपाध्याय, प्रो सतीश राय, संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अनिल श्रीवास्तव ‘अन्नू’ ने पं कमलापति त्रिपाठी के संस्मरणों को साझा करते हुए उन्हें निर्भीक एवं कलम का धनी पत्रकार बताया तथा प्रस्तावित मीडिया सेन्टर के निर्माण में हर संभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्वश्री प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केशरी, माधव उपाध्याय, अनिल श्रीवास्तव दिग्विजय सिंह, पूनम कुण्डू, शैलेन्द्र सिंह, संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, बीबी यादव, जगत शर्मा, उपाध्यक्ष चंदन रूपानी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, विनय सिंह, वेद प्रकाश सिंह, रोहित चतुर्वेदी, उमेश गुप्ता, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, देवकुमार केशरी, शैलेश चैरसिया, हिमांशु उपाध्याय, सुरेश गांधी, मनीष चैरसिया, संदीप गुप्ता, हरीश शर्मा, संतोष चैरसिया, जियालाल, प्रमिला तिवारी, दिलीप कुमार, हरिबाबू श्रीवास्तव, शम्भूनाथ उपाध्याय, विमलेश चतुर्वेदी, राममिलन श्रीवास्तव, सुशील मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व बुद्धिजीवी उपस्थित थे। अंत में गंगा भक्त स्वामी जीडी अग्रवाल सानंद को श्रद्धांजलि दी। अभ्यागतों का स्वागत संघ के महामंत्री डा अत्रि भारद्वाज, अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव व मंत्री आर॰ संजय ने किया। संचालन संघ के पूर्व महामंत्री राजेन्द्र रंगप्पा ने किया।

जमशेदपुर : चतरा में पत्रकार की हत्या निंदनीय, दोषियों को कठोर सजा की मांग

0
0
working-journalist-demand-justice-for-chatra-journalist-murder
जमशेदपुर ,30 अक्टूबर,2018, झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन चतरा में "आज"हिंदी दैनिक के चतरा, पठथलगड्ढ़ा निवासी पत्रकार चन्दन तिवारी की हत्या की कड़ी निंदा करती  है.यूनियन हमेशा से राज्य सरकार व प्रशसान से राज्य में कार्यरत  पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निवेदन करती  रही है. इसके बावजूद झारखण्ड में पत्रकारों की हत्या और जानलेवा हमले की  घटनाएं सामने आ रही हैं.यह दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति है. मरहूम पत्रकार  चन्दन तिवारी ने स्वयं ६ अप्रैल २०१८ को थाना में अपनी जान माल की  सुरक्षा सम्बन्धी सनहा दर्ज कराया था.  झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने एक बैठक में इस मामले के सभी दोषियों  की शीघ्र गिरफ़्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. इसके साथ ही यूनियन राज्य  के मुख्यमंत्री रघुबर दास से झारखंड में कार्यरत पत्रकारों और मीडिया  कर्मियों की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह करती है. 

बिहार : एक नहीं दो जगहों पर पदस्थापित हैं समेली अंचल के सी.ओ.राजेश कुमार

0
0
सी.ओ.एक जगह में नहीं देते हैं   फुल टाइम, तो नतीजन लापरवाह  बन गए अधीनस्थकर्मी   बकिया मुसहरी के दर्जन भर महादलितों ने 13 जून क सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था, 90 दिनों के बाद भी सीमांकन नहीं  होने पर लिए आर.टी.आई.का सहारा, यहां पर आर.टी.आई.कानून को भी ठेंगा दिखा दिया गया, 43 दिनों के बाद भी जानकारी नहीं दी गयी, अंचलकर्मी अपील में न जाने का आग्रह करने लगे और 20 दिनों के बाद जानकारी  देने का वादा कर लिए 
co-appointed-two-place-work-harmed
पटना।जी हां यह एक वास्तविकता है एक अंचल की. बिहार के 38 जिले के प्रखंडों की स्थिति ऊपर वाला ही जान सकते हैं.सूचना का अधिकार का हश्र दिख रहा है.समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. खैर,कटिहार जिले के समेली अंचल  का यह हाल है कि इस अंचल में अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार हैं. इनके जिम्मे समेली और फरका अंचल है.एक फुल दो माली की तरह कार्य कर रहे हैं.दो अंचल में सी.ओ.साहब का पोस्टिंग होने से अधीनस्थकर्मी लापरवाह हो गए हैं.बेहतर ढंग से काम नहीं करते हैं जिसके कारण जनता परेशान हैं.  अंचल कार्यालय के कर्मचारी ही जनता के पैरोकार बनकर कहते हैं कि यहां के सी.ओ.राजेश कुमार एक जगह में नहीं दो जगहों पर पदस्थापित हैं. इसके कारण फूल टाइम नहीं देते हैं.इसका नतीजा यह है कि कर्मी लापरवाह हो गए हैं.आए आवेदनों को सीन नहीं करते हैं और दिशा-निर्देश नहीं देते हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने डूमर पंचायत के बकिया मुसहरी पश्चिमी टोल के दर्जन भर महादलित मुसहर समुदाय को 3 डिसमिल जमीन खरीद कर दी है.यह जमीन गड्ढे में है.उसका सीमांकन करवाने लिए 13 जून को सामूहिक आवेदन दिया गया.आवेदक वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि हैं.आवेदन का क्रमांक 209 और दिनांक 13.06.2018 है.कार्य निष्पादन करने की जिम्मेवारी हल्का कर्मचारी उपेंद्र मिश्र को सौंपा गया.
  
बता दें कि 12 महादलित मुसहर समुदाय के सामूहिक आवेदन पर हल्का कर्मचारी उपेंद्र मिश्र ने किसी तरह की सीमांकन कार्यवाही 90 दिनों के बाद भी नहीं  किया.तब आवेदकों ने आर.टी.आई.का सहारा लिया.इसका भी असर नहीं पड़ा.यहां के कर्मियों ने आर.टी. आई.कानून के तहत जानकारी मांगने वाले को ठेंगा दिखा दिया.43 दिनों के बाद भी किसी तरह की जानकारी नहीं दिए. वहीं फाइल से आवेदन भी गायब था.आवेदक से आवेदन लेकर छाया प्रति करवाकर  अंचलकर्मी ने अदब से अपील भरी आग्रह करने लगा कि आप प्रथम अपील करने न जाए.दीवाली और छठ के बाद 20 दिनों में जानकारी  दे दी जाएगी.यह वादा बड़ा और छोटा बाबू भी करने लगे.उनका कहना है कि हमलोग सीमांकन कर देने की जानकारी देंगे.साथ ही बड़ा बाबू नसीहत देने लगे कि आर.टी.आई.और लोक शिकायत निवारण कानून के आवेदनों को सहजता से निपटारा कर देना चाहिए नहीं तो गाज गिरना निश्चित है.अब देखना है कि अमल होता है कि हाथी का खाने वाले या दिखाने वाले दांत है.

जैन समाज मानवता की सेवा के लिए तत्पर : गणि राजेन्द्र विजय

0
0
धर्मयोग मानव सेवा यज्ञ में निर्धन एवं असहाय लोगों को वस्त्र एवं भोजन सामग्री वितरित
manav-sewa-gani-rajendra-vijay
नई दिल्ली 29 अक्टूबर 2018 , प्रख्यात जैन संत एवं आदिवासी जनजीवन के प्रेरक गणि राजेन्द्र विजय ने कहा कि जैन समाज सदैव मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। भगवान महावीर के अहिंसा, अनेकांत व अपरिग्रह के मानवसेवा से जुड़े सिद्धांतांे की आज ज्यादा आवश्यकता है।  गणि राजेन्द्र विजय सांसद श्री राजीव रंजन के आवास बलवंत राय मेहता मार्ग पर आयोजित धर्मयोग मानवसेवा यज्ञ समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। आचार्य श्रीमद विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी म.सा. की 96वीं जन्म जयंती एवं आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागरजी महाराज की 69वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर सुखी परिवार फाउंडेशन एवं धर्मयोग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित इस समारोह में निर्धन, निराश्रित एवं असहाय बीमार बंधु जनों में वस्त्र व भोजन सामग्री का वितरण किया गया। गणि राजेन्द्र विजय ने सुखी परिवार फाउंडेशन द्वारा देश भर में संचालित हो रही सेवा एवं परोपकार की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने भगवान महावीर के संदेश ‘जिओ और जीने दो’ का सार बताते हुए मानव सेवा को सर्वोपरि ठहराया।

इस अवसर पर डाॅ. योगभूषणजी महाराज ने कहा कि हमारा खान-पान, रहन-सहन सात्विक होगा, तो हम अपने जीवन को सुखी, स्वस्थ, समृद्ध और शक्तिशाली बना पाएंगे। बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, शराब आदि नशा को त्याग करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश में यह विज्ञापन नहीं मिलता कि नशा करने से स्वास्थ्य लाभ होता है या जीवन खुशहाल बनता है। हर नशीले पदार्थ पर यह चेतावनी अंकित रहती है कि इसके सेवन से कैंसर हो सकता है। इसलिए अपने जीवन को स्वस्थ, समृद्ध और शक्तिशाली बनाना चाहते हो तो आज ही इन सब बुरे व्यसनों का त्याग कर अपने जीवन को एक नई दिशा प्रदान करें। दोनों संतों की प्रेरणा से अनेक लोगों ने अपनी जेबों से बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू निकाल कर उनके चरणों मे रख दिये और सदाचारी बनने का संकल्प किया। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए सुखी परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री ललित गर्ग ने उन्नत समाज के लिए गरीबी को एक अभिशाप के रूप में बताते हुए कहा कि संतुलित समाज निर्माण का संकल्प गरीबी का संबोधन मिटाकर ही हासिल किया जा सकता है। समारोह में विशम्बर दयाल बाबूजी, योगांशी धर्मयोगी, गौतम कुमार शर्मा, संजय झा, महेश साहू, कौशलेंद्रजी, अभय जैन, सरला जैन, राखी जैन, राहुल वत्स आदि सहित जैन समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा स्थगित

0
0
raebarely-tour-of-sonia-gandhi-postponed
लखनऊ 30 अक्टूबर, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी का उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली में 2 नवंबर को होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया है। एक कांग्रेस नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुष्ट सूत्रों ने बताया कि दौरा किसी अतिमहत्वपूर्ण कार्य के लिए स्थगित किया गया है। उनका दौरा अब दिवाली के बाद होगा। सोनिया अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने वाली थी।

चार मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त करने की अनुशंसा

0
0
recomendation-for-four-chief-judges-appointment-for-supreme-court
 ई दिल्ली 30 अक्टूबर, ऐसा माना जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने पटना, गुजरात, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है। शीर्ष अदालत में जिन मुख्य न्यायाधीशों को नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है, उनमें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.आर. शाह, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एस. रेड्डी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता और त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय रस्तोगी शामिल है। अगर इन चारों की अनुशंसा को स्वीकार कर लिया जाए तो, सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी। शीर्ष न्यायालय में कुल 31 न्यायाधीश नियुक्त हो सकते हैं।


सीबीआई के निलंबित डीएसपी को न्यायिक हिरासत में भेजा

0
0
suspended-dsp-of-cbi-sent-to-police-custody
ई दिल्ली 30 अक्टूबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत मामले में गिरफ्तार एजेंसी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र कुमार और एक अन्य व्यक्ति को यहां एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच एजेंसी ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए कुमार और मनोज प्रसाद की हिरासत की जरूरत नहीं है, जिसके बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान ने दोनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।अदालत ने सीबीआई से कुमार की जमानत याचिका पर प्रतिक्रिया दाखिल करने को भी कहा और मामले की सुनवाई बुधवार को मुकर्रर कर दी। कुमार को मांस कारोबारी मोइन कुरैशी के विरुद्ध जांच के दौरान रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था और एक अदालत ने उन्हें 30 अक्टूबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। 

मनोज प्रसाद को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। कुमार, कुरैशी मामले के जांच अधिकारी थे जो कि धनशोधन और भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहा है। इस मामले की जांच अस्थाना के नेतृत्व में गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2017 और इस वर्ष अक्टूबर के बीच कम से कम पांच बार रिश्वत ली गई। गुजरात काडर के भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के अधिकारी अस्थाना पर कुरैशी मामले में जांच का सामना कर रहे हैदराबाद के एक व्यापारी सतीश बाबू सना से जांच में राहत देने के लिए दो करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।


बिहार : इप्टा राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबिली समारोह में मधुबनी इप्टा की प्रस्तुति

0
0
ipta-madhubani-perform-in-patna
पटना, भारतीय जननाट्य संघ इप्टा के 75 वर्ष पूरे होने पर पटना में आयोजित पांच सदस्यीय राष्ट्रीय इप्टा प्लैटिनम जुबिली समारोह का आयोजन हो रहा है। 27 अक्टूबर से लोककला और संस्कृति का उत्सव यह वक़्त की आवाज़ है मिलकर चलो कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। प्लैटिनम जुबिली समारोह में प्रस्तुति की जानकारी देते हुए मधुबनी इप्टा के सचिव ने बताया कि मधुबनी इप्टा के द्वारा रविवार  को पटना में जट-जटिन एवं डोमकच लोकनृत्य की प्रस्तुति दिया गया। उसके बाद आज मंगलवार को महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रसिद्ध मैथिली नाटक बिजुलिया भौजी की प्रस्तुति मधुबनी इप्टा ने  प्रेमचंद रंगशाला में दी। प्रस्तुति में मधुबनी इप्टा के श्रीप्रसाद दास, अर्जुन राय, अभिषेक आकाश, रमेश, अजयधारी सिंह, प्रभात, पंचम, रौशन, मिथिलेश, मिन्नी, शोभना, अंशु, चन्दन, पीयूष एवं हर्षित ने मुख्य किरदार निभाया। समारोह में मशहूर अभिनेता अंजन श्रीवास्तव, अखिलेन्द्र मिश्रा, गायक संभाजी भगत, शीतल साठे, कवि आलोक धन्वा, गौहर राजा, एम.एस. सथ्यू, रणबीर सिंह समेत पूरे देश के नामचीन हस्ती शिरकत कर रहे हैं। बुधवार को मधुबनी इप्टा पी.सी.जोशी सांस्कृतिक परिसर भारतीय नृत्य कला मंदिर में महाभारत एक्सटेंशन की भी प्रस्तुति देगी।

मधुबनी : भारत-नेपाल के बीच रेल यातायात शुरू कराने को लेकर स्थल निरीक्षण एवं बैठक

0
0
meeting-in-madhubani-for-indo-nepal-rail
मधुबनी: भारत-नेपाल के बीच पैसेंजर रेलगाड़ी चलाने के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जयनगर(मधुबनी) स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन का विदेश मंत्रालय,भारत सरकार एवं रेल विभाग तथा अन्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विदेश मंत्रालय,भारत सरकार के श्री तरूण हुरिया,एडभाईजर(प्रोजेक्ट्स), सुश्री चित्रांगना सिंह,डी.एस.नेपाल, भारत के वाणिज्य दूतावास,बीरगंज के डाॅ. कोट्रास्वामी एम.(काॅनसुल)ई.सी.सी.,श्री आर. के गुप्ता,कंसलटेंट, श्री देवाशीष मजूमदार,ए.सी.आई.ओ.-1, कोलकाता, श्री एस.के.सिंह,डी.सी.आई.ओ.,दरभंगा, रेल मंत्रालय,भारत सरकार के श्री संजय कुमार,सी.टी.पी.एम,ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे,हाजीपुर,बिहार, एस.एस.बी. राजनगर के समादेष्टा, श्री अजय कुमार, केन्द्रीय बोर्ड अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क के श्री सुनील कुमार गौतम,डिप्टी कमिष्नर,मुजफ्फरपुर,बिहार तथा इरकाॅन इंटरनेषनल लिमिटेड के श्री सुरेन्दर सिंह,चीफ जेनरल मैनेजर,रेलवे प्रोजेक्टस,दिल्ली, श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। स्थल निरीक्षण के क्रम में पटना गद्दी चौक के समीप से देवधा जानेवाली सड़क में रेलवे क्रासिंग का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इरकाॅन के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। तत्पश्चात नगर पंचायत,जयनगर के प्रशासनिक भवन में भारत-नेपाल क्रास बार्डर रेल लिंक के संदर्भ में उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए परिचय प्राप्त किया गया एवं उनसे संबंधित समस्याओं के संदर्भ में अपनी बात रखने का अनुरोध भी किया गया। बैठक में इरकाॅन के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन,मधुबनी से अनुरोध किया गया कि जयनगर-जनकपुर रेल लाईन के निकट जयनगर से देवधा जानेवाली रेलवे क्रासिंग से सटे मंदिर को हटाने का अनुरोध किया गया। ताकि रेल यातायात सुचारू रूप से चल सकें। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा इरकाॅन के प्रोजेक्ट मैनेजर से मंदिर को आस-पास ही स्थापित कराने हेतु स्थल चयनित करने को कहा गया। ताकि मंदिर को वहां स्थापित किया जा सकें। बैठक में एस.एस.बी,जयनगर के समादेष्ट द्वारा कहा गया कि नेपाली क्षेत्र से मानव व्यापार की गतिविधि काफी बढ़ गयी है। रेल परिचालन शुरू किये जाने के बाद नेपाली पुलिस के साथ संयुक्त गस्ती अभियान चलाना आवश्यक होगा। ताकि मानव तस्करी को रोका जा सकें। कस्टम विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भारत-नेपाल रेल सेवा प्रारंभ होने के बाद नेपाली रेलवे स्टेषन पर तत्काल अस्थायी एक्सरे-मशीन लगाया जाना आवश्यक है। ताकि अवैध वस्तुओं का रोकथाम किया जा सकें। इस हेतु दो कमरा कस्टम आॅफिस के लिए रेलवे प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। इरकाॅन के पदाधिकारियों द्वारा तत्काल एक कमरा उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी। डी.आर.एम.,समस्तीपुर ने बताया कि नेपाली रेलवे स्टेशन पर प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग द्वार होना चाहिए। बैठक में स्थानीय समस्याओं के निराकरण स्थानीय पदाधिकारियों से कराये जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही रेल परिचालन शुरू हाने के साथ ही सुरक्षा हेतु नियमित गस्ती कराने पर भी चर्चा की गयी।

समानता का नया यूटोपिया रचती है देह ही देश - अनामिका

0
0
हिन्दू कालेज में 'देह ही देश'पर परिसंवाद 
book-deh-hi-desh
दिल्ली। ''देह ही देश''केवल यूरोप की स्त्री का संसार नहीं है बल्कि दर्द और संघर्ष का यह आख्यान अपनी सार्वभौमिकता के कारण बहुपठनीय बन गया है। सुप्रसिद्ध कवि-कथाकार अनामिका हिन्दू कालेज में  'देह ही देश'पर आयोजित एक परिसंवाद  में कहा कि युवा विद्यार्थियों के बीच इस किताब पर गंभीर चर्चा होना यह विश्वास जगाता है कि स्त्री पुरुष समानता का यूटोपिया अभी बचा हुआ है और गरिमा श्रीवास्तव जैसे लेखक अपने साहित्य से इसे फिर फिर रचते रहेंगे। हिन्दू कालेज के महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस परिसंवाद में उन्होंने कहा कि अच्छी किताबें बार बार पढ़ने को आमंत्रित करती हैं और मैंने इसे तीन बार पढ़ा है। नयी पीढ़ी भी ऐसे लेखन की संवेदनशीलता से अपने को जोड़कर ऐसी नागरिकता का निर्माण कर सकेगी जहाँ लैंगिक विषमताएं न हों। 

सुपरिचित लेखिका और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंदी की प्रोफ़ेसर गरिमा श्रीवास्तव की यह किताब यूरोपीय देशों क्रोएशिया और सर्ब के संघर्ष के दौरान स्त्रियों पर हुई ज्यादतियों और यौन हिंसा की डायरी है। प्रो श्रीवास्तव ने अपने क्रोएशिया प्रवास के दौरान इसे लिखा था। परिसंवाद में साहित्य की मासिक पत्रिका हंस के सहयोगी सम्पादक डॉ विभास वर्मा ने कहा कि हिंदी में इस तरह का लेखन नहीं मिलता है। डॉ वर्मा ने इसे पढ़ना एक असहज करने वाला अनुभव बताते हुए कहा 'देह ही देश'जैसी किताबें इस बात की फिर पुष्टि करती हैं कि सभी युद्ध औरतों की देह पर ही लड़े जाते हैं। डॉ वर्मा ने इसे कहानियों की एक कहानी भी कहा। उन्होंने आगे कहा कि उग्र राष्ट्रवाद और पूंजीवाद मिलकर युद्ध को अपने हितों का व्यवसाय बना देते हैं। 

जामिया मिलिया इस्लामिया के हिंदी विभाग से आए प्रो नीरज कुमार ने समाज विज्ञान की किताबों और साहित्य में मूलभूत अंतर को बताते हुए कहा कि यहाँ आंकड़ों से मन की पीड़ा और युद्ध की विभीषिका को समझने का प्रयास किया गया है। प्रो नीरज ने हाल में वृन्दावन और गुरुग्राम में स्त्रियों के साथ हुई हिंसक घटनाओं का उल्लेख किया और कहा कि विचारणीय है कि विकास के साथ हम कहाँ पहुँच रहे हैं। प्रो नीरज कुमार ने कहा कि स्थितियों की विषमताओं से स्त्री को स्त्री होने का दंड मिलता है लेकिन पुरुष इससे बच जाता है। उन्होंने शांति के लिए होने वाली सैनिक कार्रवाइयों के दौरान स्त्रियों के प्रति होने वाली हिंसा और देह व्यापारों के इस पुस्तक में आए प्रसंगों का भी उल्लेख किया।पुस्तक को लिखे जाने के अपने विविध अनुभवों को साझा करते हुए प्रो गरिमा श्रीवास्तव ने कहा कि इतिहास में कभी भी स्त्रियों को समाज की नियंत्रक शक्ति के रूप में नहीं पहचाना गया, शक्ति और सत् हमेशा से उसके लिए वर्जित क्षेत्र रहे। उन्होंने कहा कि स्त्रियां जिस तरह से झेले हुए समय को याद करती हैं उन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है क्योंकि उनकी स्मृतियों में इतिहास का उपेक्षित पक्ष आलोकित होता है। प्रो श्रीवास्तव ने श्रोताओं के सवालों के जवाब भी दिए। इससे पहले महिला विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ रचना सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। संयोजन कर रहे हिंदी विभाग के अध्यापक डॉ नौशाद अली ने वक्ताओं का परिचय दिया। अंत में पुस्तक की प्रकाशक राजपाल एंड संज की निदेशक मीरा जौहरी ने सभी का आभार माना।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अक्टूबर

0
0
कलेक्टर द्वारा शमशाबाद विधानसभा की तैयारियों का जायजा

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का मौके पर जायजा लिया।  कलेक्टर श्री सिंह ने नटेरन में पहुंचकर डाकमत पत्र वितरण और प्राप्ति के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जानकारियां प्राप्त की। यहां उन्होंने रिटर्निंग आफीसर के द्वारा दो नवम्बर से जिला मुख्यालय पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए की गई पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। खासकर मतदाता सूची, विभिन्न पत्रों, अभ्यर्थियों के द्वारा जमा कराए जाने वाले दस्तावेंजो के संबंध में पूछताछ की है। साथ ही साथ नाम निर्देशन पत्र प्रक्रिया के कार्य में सहयोग करने वाले एआरओ एवं अन्य स्टाप से भी उन्होंने चर्चा कर कार्यो की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शमशाबाद में पहुंचकर रेस्ट हाउस और मतदान केन्द्रों का भी जायजा लिया। यहां उन्होंने रेस्टहाउस में प्रेक्षक के लिए रूकने और आयोग की मंशा के अनुसार उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं, लायजिंग आफीसर एवं सहायक कर्मचारियों की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री  सिंह ने मतदान केन्द्रों पर अंकित की जाने वाली जानकारियों का मौके पर अवलोकन किया। इस अवसर पर शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर एवं एसडीएम श्री अनिल सोनी, दोनो सहायक रिटर्निंग आफीसर के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

रिटर्निंग आफीसरों हेतु प्रशिक्षण आज

विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसरों के लिए 31 अक्टूबर को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है उक्त प्रशिक्षण कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि प्रशिक्षण में नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के दौरान किन-किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देना है कि प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी।

सम्पत्ति विरूपण के तहत अब तक शासकीय परिसम्पत्ति से 25511 एवं निजी सम्पत्ति से 19265 का विरूपण 

विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता (दल) के सदस्यों द्वारा शासकीय एवं निजी परिसम्पत्ति की जांच पड़ताल कर सघन कार्यवाही जारी है। आज दिनांक 30 अक्टूबर तक शासकीय परिसम्पतियों एवं निजी परिसम्पतियों से की गई विरूपण की जानकारी संबंधित प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई तदानुसार जिसमें दीवार लेखन पर से 11484 लेखन को मिटाया गया है। वही 6935 पोस्टर एवं 3094 बैनरों को निकाला गया है और अन्य 3998 इस प्रकार कुल 25511 का विरूपण किया गया है।  इसी प्रकार निजी स्वामित्वों सम्पत्ति पर भी बिना अनुमति के पाए जाने पर विरूपण की कार्यवाही की गई है जिसमें दीवार लेखन 9799, पोस्टर 3591, बैनर 496 तथा अन्य 5379 इस प्रकार कुल 19265 का विरूपण किया गया है।

473 वाहनों का उपयोग 

विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले की पांचो विधानसभाओं के कुल 1319 मतदान केन्द्रों को 236 रूटो मंे तथा 152 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति के उपरांत नियत मतदान केन्द्रों तक पहुंचने और मतदान सम्पन्न होने के पश्चात् जिला मुख्यालय पर निर्वाचन सामग्री वापिस लाने के कार्य सम्पादन हेतु कुल 473 वाहनों का उपयोग किया जाएगा इसके अलावा 20 बस और 14 जीप रिजर्व में रखी जाएगी।  कि जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं रूटचार्ट प्रभारी श्रीमती आरती यादव ने दी। नोडल अधिकारी श्रीमती यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में कुल 271 मतदान केन्द्रों को तीस सेक्टर, 65 रूटचार्ट में विभक्त किया गया है। यातायात हेतु लगाए गए वाहनों की कुल संख्या 112 है जिसमंे 28 बस व 84 मिनी बस, जीप, टेªक्टर शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के कुल 256 मतदान केन्द्रों को 33 सेक्टर तथा 40 रूटचार्ट में विभक्त किया गया है। यातायात हेतु कुल 90 वाहनों का उपयोग किया जाएगा जिसमें 31 बस तथा 59 मिनी बस, जीप टेªक्टर शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के कुल 291 मतदान केन्द्रों को 33 सेक्टर एवं 46 रूटचार्ट में विभक्त किया गया है। यातायात हेतु लगाए गए वाहनों की कुल संख्या 96 है जिसमंे 44 बस व 52 मिनी बस, जीप, टेªक्टर शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के कुल 249 मतदान केन्द्रों को 29 सेक्टर एवं 43 रूटचार्ट में विभक्त किया गया है। यातायात हेतु लगाए गए वाहनों की कुल संख्या 89 है जिसमंे 34 बस व 55 मिनी बस, जीप, टेªक्टर शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के कुल 292 मतदान केन्द्रों को 27 सेक्टर एवं 42 रूटचार्ट में विभक्त किया गया है। यातायात हेतु लगाए गए वाहनों की कुल संख्या 86 है जिसमंे 42 बस व 44 मिनी बस, जीप, टेªक्टर शामिल है।

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु कार्यशाला

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए दो नवम्बर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र के संबंध में आवश्यक जानकारियों से अवगत कराने के उद्वेश्य से एक नवम्बर को कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने उक्त जानकारी देेते हुए बताया कि राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के लिए आयोजित कार्यशाला कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं कालीन चार बजे से आयोजित की गई है। संबंधितो से समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा व्यक्त की गई है ताकि कार्यशाला में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया से भलीभांति अवगत कराया जा सकें।

मतदानकर्मी फार्म-12 विदिशा जनपद पंचायत में जमा करें

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा  के अंतर्गत डाकमत पत्र के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रप्रताप गोहल ने विभागो के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी जिसका गृह निवास विदिशा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 की मतदाता सूची में नामांकित है। उन कर्मचारियों के लिए निर्धारित फार्म 12 प्रशिक्षण की तिथियों में वितरित किए गए है। जिन कर्मचारियों के द्वारा फार्म 12 प्राप्त किए गए है वे सभी तीन दिवस के भीतर जानकारियां दर्ज कर विदिशा जनपद पंचायत कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि डाकमत पत्र संबंधी कार्यवाही सम्पादित हो।

जिले के 40 हजार से अधिक मतदाता पहली बार मतदान करेंगे

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाओं में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदान 28 नवम्बर को होगा। नियत मतदान केन्द्र पर कुल 966997 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे कुल मतदाताओं में पुरूष 512136, महिला मतदाताओं की संख्या 454847 तथा अन्य 14 शामिल है। स्वीप के नोडल अधिकारी ने मतदाता सूची में एज कोहार्ट वाईस एनालिसिस की जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं का 4.8 प्रतिशत है अर्थात 40386 मतदाता उक्त उल्लेखित आयु वर्ग के है जो विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया में पहली बार मतदान करेंगे। इसके अलावा 20 से 29 एज ग्रुप के 274194 है जो जिले के सार्वधिक कुल मतदाताओं का  28.35 प्रतिशत है। जबकि 30 से 39 एज गु्रप 211405 मतदाता, 40 से 49 एज ग्रुप के 202971 मतदाता, 50 से 59 एज गु्रप के 121120 मतदाता, 60 से 69 एज ग्रुप के 69460 मतदाता, 70 से 79 एज गु्रप के 34476 मतदाता है। जबकि 80 से अधिक आयु वर्ग के कुल 12985 मतदाता शामिल है। 

एनडीपीएस एक्ट के तहत 18 प्रकरणों में कार्यवाही

विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 18 प्रकरण पंजीबद्व हुए जिनमें 21 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही हुई है इन प्रकरणों में जप्त सामग्री तदानुसार 67 हरे गांजे के पेड जिनका वजन 53.460 किलोग्राम, ब्राउन शुगर 45.20 ग्राम, स्मैक 4.5 ग्राम, जप्त की गई समुचित सामग्री की नगदी अनुमानित कीमत सात लाख 77 हजार पांच सौ रूपए है।

आबकारी एक्ट के तहत 447 प्रकरण दर्ज

विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अब तक आबकारी एक्ट के तहत आबकारी विभाग के द्वारा कुल 447 प्रकरण दर्ज पंजीबद्व कर 458 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही  की गई है। जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद कुमार खटीक ने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 19 लाख 84 हजार 490 रूपए है। कार्यवाही के दौरान 5204.1 लीटर देशी, 10.760 अंग्रेजी, 10.5 लीटर बीयर जप्त की गई है इसके अलावा एक कार, सात मोटर सायकल तथा दो मोबाइल भी जप्त किए गए है।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत साढे चार हजार से अधिक प्रकरण दर्ज

विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वाहनों की सघन जांच पड़ताल परिवहन और पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अब तक कुल 4852 प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। इन प्रकरणों में 19 लाख 83 हजार चार सौ रूपए शमन शुल्क वसूली गई है तथा 112 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए है। वाहनो की औचक निरीक्षण के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अनाधिकृत हूटर के 25 प्रकरणों में 75 हजार रूपए भी वसूले गए है। 

विभिन्न धाराओं के तहत 9319 बाउण्डओवर हुए

विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया जिले में सुव्यवस्थित निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है साथ ही साथ बाउण्ड ओवर किया जा रहा है। जिले में निर्वाचन अवधि के दौरान धारा 110 के तहत 773 व्यक्तियों को बाउण्ड ओवर किया गया है। धारा 107, 116 (3) के तहत 7358 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत 1084 व्यक्तियों को बाउण्ड ओवर किया गया है इस प्रकार पूर्व उल्लेखित धाराओं के तहत कुल 5642 प्रकरणों में 9319 व्यक्तियों को बाउण्डओवर करने की कार्यवाही की गई है।

सी-विजिल एप रात्रि आठ बजे से लाइव

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिकायते प्राप्ति के लिए आयोग द्वारा सी-विजिल एप लांच किया गया है। जिसका जिले की पांचो विधानसभाओं में प्रयोग सफल हुआ है। आज तीस अक्टूबर की रात्रि आठ बजे से सी-विजिल एप लाइव क्रियाशील हो जाएगा। जिले की पांचो विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसरों को ततसंबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है कि सी-विजिल कंट्रोल रूम एवं एफएसटी को ततसंबंध में अवगत कराते हुए आज ही शाम सात बजे के बाद किसी भी प्रकार का टेस्ंिटग कम्प्लेंट ना करें।

यूथ चला बूथ की ओर का संदेश

स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। मतदान तिथि को मतदान केन्द्र पर पहंुचकर निर्भीक होकर मत दें का संदेश खासकर कार्यक्रमों के माध्यम से दिया जा रहा है। ग्राम स्तरों पर भी स्वीप गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है गत दिवस ग्राम सतपाडासराय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश देेने का कार्य किया है स्कूली विद्यार्थियों के हाथो में फ्लेक्स और तख्तियां दी जिन पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन सुगमत से पढे़ जा सकते थे। युवाजनों के द्वारा मुख्य रूप से यूथ चला बूथ की ओर का संदेश व्यापक स्तर पर प्रसारित किया गया है। 

मतदान करने की अपील

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी सम्माननीय मतदाता भाईयों एवं बहनो से मतदान करने की अपील की है। उनके द्वारा जारी अपील में उन्होंने कहा है कि आप सभी को पता है कि 28 नवम्बर बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन हेतु वोट डालें जाएंगे, कलेक्टर श्री सिंह ने सभी से अपीलीय आग्रह करते हुए कहा कि आप अपने वोट की ताकत को पहचाने तथा बिना किसी भय, लालच या प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें। आपका वोट आपका अधिकार है, आप के ही वोट से ही सरकार बनती है, इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान को सरल, समावेशी, सुगम, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रेम्प, बिजली, पेयजल, शौचालय, छाया की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों को वृद्वजन एवं दिव्यांगजनों के प्रयुक्त युक्त बनाया गया है तथा इस बार नवाचार के रूप में दिव्यांगजन हेतु मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें उन्हें हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएगी एवं महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पिंक मतदान केन्द्र का नवाचार किया जा रहा है।

सेल्फी कार्नर

मतदाताओं का जागरूक करने के लिए जिले में सेल्फी कार्नर भी स्थापित किए गए है जहां मतदाता स्वंय मतदान करने की अपील अन्य को करते हुए उन्हें प्रेरित कर रहे है जिले का प्रथम सेल्फी कार्नर बासौदा जनपद पंचायत में स्थापित किया गया है।  बासौदा के रिटर्निंग आफीसर एवं एसडीएम श्री प्रकाश नायक ने बताया कि बासौदा विधानसभा क्षेत्र के सभी बडे़ हाट बाजारो, चैराहो में इस प्रकार के सेल्फी कार्नर स्थापित किए जाएंगे ताकि मतदाता सेल्फी लेकर स्वंय जागरूक होकर अन्य को जागरूक कर सकें।

मतदान करने का संकल्प लिया

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आज तीस अक्टूबर को कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रूसिया में ग्राम की महिलाओं ने जनजागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और मतदान करने का संकल्प लिया है।  ग्राम पंचायत भवन के परिसर में ग्राम की महिलाओ ने इकट्ठा होने से पहले ग्राम में जनजागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया और अंत में ग्राम पंचायत भवन के समक्ष होकर बांया हाथ ऊपर कर संकल्प लिया है। आयोग द्वारा निर्धारित संकल्प का वाचन अधिकारियों द्वारा किया गया जिसें ग्रामीण महिलाओं ने दोहराया है। 

अवैध रेत उत्खननकर्ताओं के सिस्टम का विनिष्टिकरण

जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त होने पर विभाग का अमला और पुलिस के सहयोग से अवैध रेत उत्खनन स्थल पर दबिश दी गई। मौके पर रेत उत्खनन का सिस्टम पाए जाने पर उसे नष्ट करने का कार्य किया गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि बासौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खिरिया में बेतवा नदी के घाट पर अवैध रेत उत्खनन सिस्टम स्थापित किया गया है कि गोपनीय सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही की गई और मौके पर रेत छानने का छन्ना, पाईप समेत अन्य सामग्री नष्ट करने की कार्यवाही की गई।

सोशल मीडिया संबंधी प्रशिक्षण भोपाल में आज

भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के समस्त जिलों के जिला स्तरीय सोशल मीडिया को क्रियान्वित करने वाले अधिकारी कर्मचारी और एंबेसडर के लिए संयुक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण संबंधी कार्यशाला 31 अक्टूबर को आयोजित की गई है। भोपाल के जिला पंचायत सभागार कक्ष में उक्त कार्यशाला प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। कार्यशाला में विदिशा जिले से स्वीप के नोडल अधिकारी, सोशल मीडिया के नोडल आफीसर, स्वीप एकाउंट आपरेट करने वाले हेण्डलर, सोशल मीडिया एंबेसडर तथा जनसम्पर्क अधिकारी शामिल होंगे।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images