Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय ने ईसाई महिला के मृत्युदंड के फैसले को पलटा

$
0
0
pakistan-sc-change-christion-women-death-sentence
इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर, पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को आसिया बीबी को बरी कर दिया और इस्लामी समूहों द्वारा उन्हें मृत्युदंड देने की मांग के बीच तुरंत रिहा करने का आदेश दिया। आसिया एक ईसाई महिला हैं, जिन्हें ईशनिंदा के आरोपों में निचली अदालतों ने मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रहने वाली आसिया पांच बच्चों की मां हैं। उन्हें 2010 में ईशनिंदा के लिए दोषी ठहराया गया था और फांसी पर लटकाने की सजा सुनाई गई थी। दरअसल आसिया पर अपने पड़ोसियों के साथ झगड़े के दौरान पैगंबर मोहम्मद के नाम को बिगाड़ कर बोलने का आरोप था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने मृत्युदंड की सजा के खिलाफ आसिया की 2014 में दाखिल अपील पर सुनवाई की। पीठ में न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा और न्यायमूर्ति मजहर आलम खान मियांखेल शामिल थे। न्यायमूर्ति निसार ने कहा, "अपील मंजूर की जाती है। मृत्युदंड की सजा रद्द कर दी गई है। आसिया बीबी को दोषों से बरी किया जाता है।"उन्होंने कहा कि अगर आसिया किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हैं तो वह तुरंत लाहौर के समीप शेखपुरा स्थित जेल से मुक्त होकर जा सकती हैं। आसिया फैसला सुनाए जाने के समय अदालत में मौजूद नहीं थीं। यह फैसला सर्वोच्च न्यायालय के प्रवेश द्वार पर तैनात दंगा पुलिस और बम विशेषज्ञों के साथ कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सुनाया गया। कमरे के अंदर सुरक्षा बनाए रखने के लिए आतंक रोधी दस्ते के निशस्त्र कमांडों तैनात थे। आसिया 2014 में लाहौर उच्च न्यायालय में दाखिल अपील हार गई थीं। 2015 में सर्वोच्च न्यायालय ने मृत्युदंड आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि वह अपील को देखेगा और उसके बाद फैसला सुनाएगा।

सिनेमा में महिलाओं को पेश करने का तरीका नहीं बदला : नीना गुप्ता

$
0
0
bolywod-not-change-for-women-neena-gupta
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता का कहना है कि हिंदी सिनेमा में महिलाओं को दिखाए जाने का तरीका नहीं बदला है और इसे बदलने में वक्त लगेगा। नीना ने यहां आईएएनएस से कहा, "यह (सिनेमा में महिलाओं का चित्रण) बिल्कुल नहीं बदला है। यह समाज के बदलने तक नहीं बदलेगा और समाज को बदलने में वक्त लगेगा। लड़कियां जल्दी बदल रही हैं, लेकिन पुरुष नहीं बदल रहे हैं। यही कारण है कि लड़कियां अगली पीढ़ी आने तक बुरे वक्त से गुजरेंगी।"फिल्मों की बात करें तो नीना इन दिनों 'बधाई हो'की सफलता का लुप्त उठा रही हैं और वह 'संदीप और पिंकी फरार'की रिलीज को लेकर भी उत्साहित हैं। वह अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनीत 'पंगा'में भी नजर आएंगी। उनका कहना है कि इस फिल्म में उनकी छोटी, लेकिन सशक्त भूमिका है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर

$
0
0
उड़नदस्ता दल द्वारा 18 लीटर अवैध शराब जप्त
sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार तैनात उड़लदस्ता दल द्वारा कार्यावाही के दौरान अवैध शराब जप्त की है। इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमलीजदीद में स्थैतिक दल द्वारा निरीक्षण के दौरान 18 लीटर अवैध मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
बुधवार 31 अक्टूबर को स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देर्शित किया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चत करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

व्यापारियों की शिकायत पर प्रशासन के निर्देशानुसार नपा अमले ने की कार्यवाही   

sehore news
शहर में बड़ रहे अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर पालिका को दिए गए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा गठित संपत्ति विरुपण दल के साथ नगर के मुख्य बाजारों में सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण हटाने दुकानदारों को समझाईश देते हुए सामान अन्दर रखने की हिदायत दी। दल द्वारा बाजार में दुकानों के सामने छाया के लिए लगी पॉलिथीनों को भी हटवाया गया। 

राज्य स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा

मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के आदेशानुसार कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रम का आयोजन रवीन्द्र सांस्ककृतिक भवन (टाउनहॉल) में प्रात: 9:00 बजे किया जाएगा सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। तत्‍पश्चात 20 मिनिट का स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा और अंत में मप्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।  

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, 18 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्त

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी डाक्टर शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन अवैध रूप से मदिरा के धारण, परिवहन, विक्रय एवं  संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी.के साहू,  आबकारी उपनिरीक्षक कुमारी शारदा कारोलीया द्वारा आष्टा  तहसील के ग्राम में चूनेटा हाथ भट्टी पर दबिश दी गई। जिसमें 05 आरोपियों के कब्जे से 40 लीटर देशी मदिरा एवं  लगभग 20 किलोग्राम गुड़, महुआ, लाहन जप्तकर प्रकरण दर्ज किया किया गया। इसी प्रकार ग्राम पगारिया फंटे से सडक किनारे दो अलग-अलग झाडियों में छुपाकर रखा हुआ 180 किलोग्राम महुआ लहान और 40 लीटर देशी शराब एवं ग्राम चूनेटा रोड पर पावर हाऊस के पीछे से 40 लीटर देशी शराब और 60 किग्रा.महुआ लहान कुल 120 लीटर देशी शराब और 260 किग्रा.महुआ लहान जब्त कर 4 अज्ञात प्रकरण कायम किया गया। जप्त की गई अवैध मदिरा की अनुमानित मूल्य  18800 रुपये है । आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। 
 
निर्वाचन के दौरान स्वास्थ्य सेवा हेतु चिकित्सा अधिकारी नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए। यह चिकित्सा अधिकारी संबंधित सेक्टर अधिकारी से संपर्क कर निर्धारित कार्य क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, साथ ही इन क्षेत्रों के निकटमत स्वास्थ्य केन्द्रों के संपर्क में रहेंगे जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर इन स्वास्थ्य केन्द्रों से अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।  नियुक्त किए गए चिकित्सा अधिकारी में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बकतरा सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के लिए डॉ प्रवीण चौहान, शाहगंज सेक्टर क्रमांक 6,7,8,9 एवं 10 के लिए डॉ कमल सिंह मलानी, बुधनी सेक्टर कमांक 11,12,13,14 एवं 15 के लिए डॉ हेमन्त बैन, नसरुल्लागंज सेक्टर क्रमांक 16,17,18,19 एवं 20 के लिए डॉ हिमान्शु भारद्वाज, सेक्टर क्रमांक 21,22,23,24 एवं 25 के लिए डॉ राहुल वर्मा, सेक्टर कमांक 26,27,28,29 एवं 30 के लिए डॉ प्रफुल हेडाउ, सेक्टर कमांक 31,32,33,34 एवं 35 के लिए डॉ प्रदीप मुडिया, सेक्टर कमांक 36,37,38,39 एवं 40 के लिए डॉ रामकुमार झा, इटावा इटारसी सेक्टर क्रमांक 41,42 एवं 43 के लिए डॉ देवेन्द्र महोलिया को नियुक्त किया गया है।  विधानसभा क्षेत्र आष्टा के लिए जावर सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के लिए डॉ अमित माथुर, सेक्टर कमांक 6,7,8,9 एवं 10 के लिए डॉ कपिल गायकवाड़, सिद्धीकगंज सेक्टर क्रमांक 11,12,13,14 एवं 15 के लिए डॉ चंद्रमोहन स्नेही, आष्टा सेक्टर क्रमांक 16,17,18,19 एवं 20 के लिए डॉ बुसरा सिद्धीकी, कोठरी सेक्टर कमांक 21,22,23,24 एवं 25 के लिए डॉ बी.के. डोहर, आष्टा सेक्टर क्रमांक 26,27,28,29 एवं 30 के लिए डॉ करम हुसैन, सेक्टर क्रमांक 31 एवं 32 के लिए डॉ तहसीम फातिमा को नियुक्त किया है।  विधानसभा क्षेत्र इछावर के लिए श्यामपुर सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के लिए डॉ अजहर बैग, दोराहा सेक्टर क्रमांक 6,7,8,9 एवं 10 के लिए डॉ नीलम शर्मा, बिलकिसगंज सेक्टर क्रमांक 11,12,13,14 एवं 15 के लिए डॉ नीरज डांगोर, इछावर सेक्टर क्रमांक 16,17,18,19 एवं 20 के लिए डॉ रुही दुबे, रामनगर सेक्टर क्रमांक 21,22,23,24 एवं 25 के लिए डॉ अभिजीत चौहान को नियुक्त किया गया है।  विधानसभा क्षेत्र सीहोर के लिए दोराहा सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के लिए डॉ नंदराम आजाद, अहमदपुर सेक्टर क्रमांक 6,7,8,9 एवं 10 के लिए डॉ के.सी.मोहानिया, श्यामपुर सेक्टर क्रमांक 11,12,13,14 एवं 15 के लिए डॉ अंजु मीणा, सीहोर सेक्टर क्रमांक 16,17,18,19 एवं 20 के लिए डॉ प्रशांत श्रीवास्तव एवं सेक्टर क्रमांक 21,22 एवं 23 के लिए डॉ हरिओम गुप्ता को नियुक्त किया है। कलेक्टर द्वारा समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है कि मतदान दिवस को सभी स्वास्थ्य संस्था मतदान अवधी में आकस्मिक सेवाओं के लिए खुली रहेंगी। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला सीहोर म.प्र.
गर्भधान पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन का निषेध) अधिनियम पी सी एण्ड पी एन डी टी एक्ट, च्ब् ।दक च्छक्ज् ।बज  प्रशिक्षण
sehore news
सीहोर जिले में बालिका शिक्षा एवं सीएसआर (शिशु लिंगानुपात) सुधार हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला कलेक्टर तरूण कुमार पिथोडे के कुशल नेतृत्व एवं महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम हेतु जिला मुख्यालय पर गर्भधान पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन का निषेध) अधिनियम च्ब् ।दक च्छक्ज् ।बज के संबंध में जानकारी प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय शुगर फेक्ट्री चैराहा पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में पीसीपीएनडीटी एक्ट के जिला प्रभारी डाॅ नितिन पटेल, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहन रेकवार, श्रीमती अर्चना वाजपेयी, परामर्शदाता सुरेश पांचाल, अशासकिय चिकित्सालय से डाॅ अशोक जयसवाल संचालक जयसवाल नर्सिंग होम, डाॅ के सी अग्रवाल बसंत भंवर नर्सिंग होम, डाॅ रेखा भाटी निदान हाईटेक अस्पताल, पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा शर्मा, भुपेन्द्र अहीरवार, क्लेमिना टोप्पो, अल्का सिटोके, कांती भार्गव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, गर्भवती महिलायें, किशोरी बालिकायें, स्वसहायता समूह की महिलाये, अशासकीय संस्था के प्रतिनिधि, तथा मीडिया, प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। मुख्य वक्ता डाॅ नितिन पटेल ने अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया की गर्भधारण की अवधी के दौरान यदि कृत्रिम तरीकों और माध्यमों जैसे अल्ट्रासाउंड को लिंग (लडका/लडकी) सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किया जाता है तो उसे लिंग चयन कहते है। ऐसा करने पर कम से कम 3 साल तक की जेल और 10000 रूपये का जुर्माना हो सकता है। इसकी शिकायत और सहायता के लिए 1090 हेल्प लाईन पर फोन किया जा सकता है। तथा राज्य, जिला, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उपयुक्त प्राधिकारी से लिखित शिकायत की जा सकती है। डाॅ अशोक जयसवाल ने टिकाकरण एवं बच्चों बालिकाओं महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं कन्या भ्रुण हत्या को समाप्त करने हेतु अपील की। तथा महिलाओं बालिकाओं को स्वस्थ रहने हेतु जानकारीयां प्रदान की। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहन रेकवार ने टिकाकरण के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा विभिन्न लाईलाज बिमारीयों को समाप्त करने हेतु टिकाकरण का महत्व समझाया। उपस्थित प्रतिभागीयों ने अधिनियम से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका अतिथियों द्वारा उत्तर दिया गया।

बेगूसराय : नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के विरुद्ध छात्रायें उतरी सड़क पर।

$
0
0
student-protest-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बीआरडीएवी,शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक के द्वारा आठवीं क्लास की छात्रा के साथ 8 महीने से यौन शोषण कर उसे गर्भवती करके गुरु-शिष्य के मर्यादा को तार-तार करने का काम किया और स्कूल प्रशासन के द्वारा उस शिक्षक का बचाव किया गया, बेगूसराय की धरती को शर्मसार करने वाली घटना है यह। अगर जिला प्रशासन अविलंब उस शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किया तो संगठन सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी,उपर्युक्त बातें महिला कॉलेज में छात्रों द्वारा बीआरडीएवी में घटित शर्मनाक घटना के बाद प्रदर्शन के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा।उनहोंने कहा कि बेगूसराय की जनता को छात्र शिक्षक की मर्यादा को तार तार करने वाले शिक्षक को समाजिक स्तर पर परिष्कृत करने की जरूरत है।जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि उस स्कूल में घटना घटने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा उस शिक्षक का बचाव करना काफी शर्म की बात है। प्राचार्य महोदय पर भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।इस घटना ने बेगूसराय की मर्यादा को शर्मसार किया है।जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा ने कहा की जब तक दोषी शिक्षक एवं स्कूल प्रशासन पर जिला प्रशासन कारवाई नहीं करेगी हमारा संघ अपना आंदोलन जारी रखेगा।इससे पहले छात्राओं का क्रांतिकारी जत्था श्री कृष्ण महिला कॉलेज का भ्रमण करते हुए झंडा बैनर हाथ में लिए दोषी शिक्षक को गिरफ्तार कर अविलंब  कारवाई करो,कुकर्मी शिक्षक बचाने वाले प्राचार्य को अविलंब गिरफ्तार करो,स्कूलों में छात्राओं को सुरक्षा के गारंटी करो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए महिला कॉलेज उपाध्यक्ष सोनी कुमारी एवं कोषाध्यक्ष साफिया प्रवीन के नेतृत्व में महाविद्यालय का भ्रमण करते हुए गेट पर पहुंचा। उसके बाद एक सभा का आयोजन हुआ,जिसकी अध्यक्षता कॉलेज सचिव आकांक्षा भारद्वाज ने किया। मोके पर पूजा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,नगमा प्रवीण, रोनक प्रवीन,महिमा कुमारी,उजाला प्रवीण,तरन्नुम परवीन,खुशबू कुमारी इत्यादि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर उस कुकर्मी शिक्षक एवं स्कूल पर करवाई नहीं किया गया तो हम सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। 

दुमका : एडवोकेट प्रभास रंजन ठाकुर मेमोरियल आमंत्रण क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2018

$
0
0
22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, विजेताओं को दिए जाएंगे कई आकर्षक पुरस्कार
cross-country-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) 22 नवंबर को दुमका के अंबेडकर चौक से सुबह 6:30 बजे पुरुषों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह दौड़ दुमका के अंबेडकर चौक से आरंभ होकर बंदरजोरी होते हुए सृष्टि पहाड़ तक,  पुनः उसी मार्ग से वापस अंबेडकर चौक के पास आकर समाप्त होगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को  6000 रुपये,  दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को  3000 रुपये व तीसरे  स्थान प्राप्त करने वाले को 2000  रुपये दिये जाऐंगे।  चौथे से दसवें स्थान तक आने वाले विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।इस बात की जानकारी एडवोकेट प्रभास रंजन ठाकुर के पुत्र व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव ज्ञान प्रकाश ठाकुर ने इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित जिला खेलकूद संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में दी। बैठक में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष राहुल दास, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन, जिला खेलकूद संघ के प्रवक्ता मदन कुमार, जिला कैरम संघ के सचिव निमाए कांत झा,जिला खो-खो संघ के सचिव शैलेंद्र सिन्हा,जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव दीपक झा, समाजसेवी मनोज घोष एवं संदीप कुमार जय,जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव मुकेश कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव अमरनाथ चौधरी,खेल प्रशिक्षक रंजीत कुमार मिश्रा एवं ज्ञान प्रकाश ठाकुर आदि मौजूद थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर

$
0
0
रिटर्निंग आफीसर प्रशिक्षित हुए

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार दो नवम्बर से नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू होगा। विदिशा जिला मुख्यालय पर पांचो विधानसभाएं क्रमशः विदिशा, बासौदा, सिरोंज, कुरवाई (अजा) और शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसरों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र नियत कक्षो में प्राप्त किए जाएंगे। पांचो विधानसभाओं के नियुक्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसरों को अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पूर्व पश्चात किन-किन बातो का विशेष ध्यान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार रखना होगा से आज उन सभी को भलीभांति प्रशिक्षित किया गया है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिटर्निंग आफीसर के लिए हेण्डबुक 2018 की प्रतियां सभी आरो एवं एआरको को उपलब्ध कराई गई है जिसका वे भलीभांति अध्ययन करें। कक्ष में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी हेण्डबुक के दिशा निर्देशो का ही पालन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने अभ्यर्थियों के लिए कौन-कौन से दस्तावेंज नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न करने होगे के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्रों की प्रतियों का वाचन कराया और एक-एक कर उनकी समस्याओं को पूछा और मौके पर उन्होंने मार्गदर्शन दिया। इस दौरान सभी आरो एवं एआरो को नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करने वाली निक्षेप राशि, समयावधि के संबंध में भी अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री ंिसंह ने कहा कि सभी आरो के कक्षो में सीसी कैमरे नाम निर्देशन पत्र के दौरान अनिवार्यत क्रियाशील रहें के प्रबंध पूर्व में सुनिश्चित किए जाए अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय आरो कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना के अलावा समस्त रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर मौजूद थे।

राज्य स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रम आज

मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रम सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही आयोजित होगा।पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, इसके पश्चात् राष्ट्रीय गान होगा। गान के बाद 20 मिनिट के स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश गान से होगा। 

रोशनी के निर्देश

मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर के अवसर पर जिले के सभी शासकीय इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला मुख्यालय पर संचालित सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक नवम्बर गुरूवार की सायंकाल से अपने-अपने शासकीय कार्यालयों में रोशनी की व्यवस्था की जानी है जिसका पालन करना सुनिश्चित करें। 

दिव्यांग एवं अतिवृद्वजनों को सुगम्य मतदान तहत सुविधाएं मुहैया होंगी

निर्वाचन आयोग की मंशा है कि हर मतदाता अपने मतों का उपयोग निर्भीक सुगमता से कर सकें इसे लिए आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और अतिवृद्वजन (80 वर्ष से अधिक आयु) को सुगम्य मतदान अंतर्गत ‘‘घर से घर तक’’ सुविधा प्रदान करने के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार संबंधित जनपद सीईओ के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए की जा चुकी है। उनकी मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रवार 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों की सूची तैयार कराई गई है और उन्हें मतदान दिवस के दौरान आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की समुचित व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर भौतिक अभिगम्यता एवं सुविधाओं में सुधार के परिपेक्ष्य में जिले के मतदान केन्द्रों में रैम्प की सुविधा, रैम्प तक की पहुंच को आसान बनाना, मतदान केन्द्र पहंुचमार्ग को नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों से सुलभ बनाना, मतदान केन्द्र के दरवाजों के सामने चल सुरक्षा अवरोधक (मोबाईल बेरीकेट्स) की स्थापना मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर के आने जाने हेतु समुचित स्थान की उपलब्धता, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रवेश हेतु पृथक सुविधा, मतदान केन्द्र के मार्ग पर संकेतक होना, आधारभूत सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराना इत्यादि प्रमुख है। 

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले छह कर्मचारी निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता बरतने पर संबंधित रिटर्निंग आफीसर के पालन प्रतिवेदन पर छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में अध्यापक, सहायक अध्यापक और सहायक शिक्षक अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। उनमें सिरोंज और बासौदा विधानसभा क्षेत्र के क्रमशः तीन-तीन कर्मचारी शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने सिरोंज के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर श्री विवेक कुमार के प्रतिवेदन पर निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर माध्यमिक शाला बांसखेडी की अध्यापिका श्रीमती अंजू नागले, शासकीय प्राथमिक शाला हफीजपुर खोना के सहायक अध्यापक श्री यशवंत सिंह को तथा प्राथमिक शाला अलीगढ महोटी लटेरी के सहायक अध्यापक श्री राकेश मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है निलंबन तीनों का मुख्यालय सिरोंज तहसील कार्यालय नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर श्री प्रकाश नायक के प्रतिवेदन पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खामखेडा की अध्यापिका श्रीमती कीर्ति गौतम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या मंडी बासौदा के वरिष्ठ अध्यापक श्री प्रभात श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला औलिंजा ग्यारसपुर के सहायक शिक्षक श्री भगवान सिंह अहिरवार को निलंबित किया गया है। निलंबित तीनो का मुख्यालय तहसील कार्यालय बासौदा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। 

अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश

कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए है कि निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित समिति प्रबंधक मोहम्मद हामिद खाॅन के विरूद्व नियमानुसार अनुुशासनात्मक कार्यवाही कर प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा की शाखा लटेरी के समिति प्रबंधक निर्वाचन संबंधी 24 अक्टूबर को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने संबंधी निर्देश अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर सिरोंज के प्रतिवेदन पर जारी किए गए है।

ड्रायवर एवं क्लीनर को डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे

विधानसभा निर्वाचन 2018 में ऐसे समस्त वाहन जो कि निर्वाचन कार्य के लिए संलग्न किए जा रहे है के ड्रायवर एवं क्लीनर को पांचो विधानसभावार एक रजिस्टर तैयार किया जाए। इस कार्य हेतु जिला परिवहन अधिकारी को अपने कार्यालय में उपरोक्त डाक मत मतपत्र जारी करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना के द्वारा जारी किए गए जिला नोडल अधिकारी डाक मतपत्र के माध्यम से विधानसभावार एकत्रित ड्रायवर व क्लीनर की सूची अनुसार उन्हंे पोस्टल बैलेट जारी किए जाने के लिए संबंधित रिटर्निंग आफीसर से समन्वय स्थापित करेंगे। 

डयूटीरत पुलिस बल को पोस्टल बैलेट जारी 

विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान प्रक्रिया संबंधी कार्यो हेतु डयूटीरत पुलिस बल को फार्म 12 प्रदाय किए गए थे। उन सभी से भरे हुए आवेदन संबंधित रिटर्निग आफीसर को प्रेषित करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी किए गए है। जिले की पांचो विधानसभाओं में डयूटीरत पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी अपना मत सुगमता से दें सकें। आयोग ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अमले को मतदान की सुविधा प्रदाय की है के परिपेक्ष्य में डयूटीरत पुलिस बल कोे फार्म 12 प्रदाय किए गए थे ताकि कर्मचारियों के संबंध में तमाम जानकारियां प्राप्त की जा सकें ओर उन्हें आयोग के दिशा निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट जारी किए जा सकें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि ड्यूटीरत पुलिस बल को उपलब्ध कराए गए फार्म 12 में प्राप्त आवेदन की विधानसभावार संख्या जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराने के साथ-साथ विधानसभावार संधारित ‘‘प्राप्त प्रारूप 12 तथा मतपत्रों के विवरण का रजिस्टर’’ की एक प्रति के साथ फार्म 12 भरे हुए संबंधित रिटर्निंग आफीसर को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 

निर्वाचन ड्यूटी वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए जाएंगे

विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान प्रक्रिया संबंधी कार्यो को सम्पादित करने वाले पीओ, पीवन, पीटू एवं पीथ्री के लिए जारी शासकीय सेवकों की सूची अनुसार पोस्टल बैलेट हेतु फार्म 12 प्रथम प्रशिक्षण में प्रदाय किए गए थे। पूर्ण भरे हुए फार्म वापस प्राप्त किए जाकर डाक मतपत्रों का लेखा रस्टिर तैयार किया जा रहा है। ताकि निर्वाचन ड्यूटी वाले मतदाताओं के संबंध में तमाम जानकारियां प्राप्त की जा सकें ओर उन्हें आयोग के दिशा निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट जारी किए जा सकें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी वाले मतदाता यथा जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर/उनका स्टाफ, सेक्टर आफीसर, कंट्रोल रूम स्टाफ, बीएलओ, माइक्रोआब्र्जवर, वीडियोग्राफी टीम के सदस्य तथा अन्य सभी व्यक्ति जो निर्वाचन कार्य में लगे है व मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान नही कर सकते है तो उन सबको डाकमत पत्र जारी किए जाने के लिए फार्म 12 जारी कर प्राप्त फार्म 12 के आधार पर डाकमत पत्र जारी करे को सुनिश्चित करने के निर्देश पांचो रिटर्निंग आफीसरों को दिए गए है।

मीडिया कार्यशाला आज

पैड न्यूज और निर्वाचन संबंधी कार्यो पर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला एक नवम्बर गुरूवार को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता मंे आयोजित उक्त मीडिया कार्यशाला कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी ने मीडियाबंधुओं से आग्रह किया है कि वे कार्यशाला में शामिल होकर जिले में क्रियान्वित निर्वाचन संबंधी कार्यो और पैड न्यूज के संबंध में दी जाने वाली जानकारी से सुगमता से अवगत हो सकें। 

राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर शपथ दिलाई गई

vidisha news
स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस 31 अक्टूबर बुधवार को  मनाए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने बुधवार की प्रातः 11.30 बजे कलेक्टेªट परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलाई है। कलेक्टर श्री सिंह ने शपथ का वाचन किया जिसे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान के अलावा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने दोहराया। 

फेसिलेटर सेंटर
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा की जनपद पंचायत कार्यालय में फेसिलेटर सेंटर डाकमत पत्र सुविधा केन्द्र ( फेसिलेटर सेंटर) क्रियाशील है। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ऐेसे अधिकारी कर्मचारी जिनके द्वारा डाकमत पत्र 12 के अनुसार मत देेने के दायित्व का निर्वहन करना है। उन सबसे आग्रह किया गया कि अपने डाकमत पत्र विदिशा जनपद कार्यालय में बनाए गए फेसिलेटर सेन्टर में आकर जमा कर सकते है।

छात्रों का शोषण किया है षिवराज सरकार ने-भार्गव

विदिषाः आज दुर्गा नगर चैराह स्थित ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर के कार्यालय पर एन.एस.यू.आई. ब्लाॅक विदिषा दक्षिण द्वारा मण्डलम स्तरीय नवमतदाता सम्मेलन एवं छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मलेन में उपस्थित नवमतदाताओं एवं छात्रों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि पिछले 15 वर्षो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबसे अधिक शोषण छात्रों का किया है। व्यापम घोटाले कर षिवराज सरकार ने हजारों मेहनती छात्रों का भविष्य अंधकारमय किया है। व्यापम घोटाले में रिष्वत देने वाले हजारों छात्र और उनके अभिभावक जेल में बंद है लेकिन व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपी सत्ता सुख भोग रहें है।  प्रदेष सरकार ने सरकारी नौकरियों में प्रवेष परभ्खा के नाम पर बेरोजगार छात्रों से करोडों रूपये की फीस वसूली है। कांग्रेस सरकार के समय 100-200रू की प्रवेष परीक्षा शुल्क बढकर आज 500 से 800 रूपये तक कर सरकार बेरोजगारों से कमाई कर रही है, अब फिर से वो समय आया है जब हम इस भ्रष्ट सरकार को उखाड फेंके। अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि नवमतदाता अपने मत का प्रयोग पहली बार करने जा रहें है। वे भारत को एक सषक्त राष्ट्र का रूप देने वाली कांग्रेस पार्टी के सााि अपना रिष्ता जोडें एवं राष्ट्र निर्माण के भागीदार बनें। इस अवसर पर पराग श्रीवासतव को विदिषा दक्षिण ब्लाॅक एवं एन.एस.यू.आई. का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कंाग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, अनिल मेहरा, प्रियंका किरार, शैलेन्द्र भदौरिया बिट्टू, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, अजय कटारे, सुरेन्द्र भदौरिया, अषरफ खान, अनुज लोधी, दीवान किरार, षिवराज पिपरोदिया, बसीम खान, संजीव प्रजापति, अभिराज शर्मा, जोगी दुबे, नारायणप्रसाद भार्गव, आदर्ष तिवारी, बलवीर यादव, सुशांत राजपूत, सलीम खान, सुनील शर्मा, धर्मेन्द्र परिहार, कमलेष शर्मा, उमेष चतुर्वेदी, पप्पू भाई, विमल शर्मा, रवि शर्मा, ऋषि मारोठिया, भानू श्रीवास्तव, दीपक दुबे सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।  

बेगूसराय : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्ण मनाई गई।

$
0
0
celebrate-patel-aaniviersery
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती जदयू पार्टी कार्यालय में मानया गया इस अवर पर जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि:- आज जबकि अपने वंश और परिजन को,योग्यता नहीं रहने के बावजूद,राजनीति में ऊंचे से ऊंचा पद दिलाने के लिए बड़े-बड़े नेताओं में होड़ मची हुई है,ऐसे समय में सरदार बल्लभ भाई पटेल अधिक याद आते हैं।सरदार साहब ने अपने जीवनकाल में अपनी संतान को न तो सांसद बनवाया और न ही कोई मंत्री।हालांकि उनके कुछ समकालीन नेताओं ने अपने वंश को आगे बढ़ाने का काम तभी से शुरू कर दिया था।पर सरदार तो कुछ अलग ढंग के नेता थे,आजादी के समय उनकी पुत्री मनीबेन और पुत्र दाह्या पटेल वयस्क और योग्य थे,उन्होंने आजादी की लड़ाई में जेल यातना भी भुगती थी,सरदार पटेल साहब के निधन के बाद वो जरूर सांसद बने।दाह्या भाई पटेल की गिनती तो देश के सर्वोत्तम सांसदों में होती  सरदार पटेल के परिवार पर भ्रष्टाचार का भी कभी कोई आरोप नहीं लगा,लेकिन आज इस देश के कई बड़े बड़े नेता अपने अयोग्य परिजन को भी ऊंचे पदों पर बिठाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सरदार बल्लभ भाई पटेल की दो संतानें थीं।दोनों देश सेवा और समाज सेवा की भावना से ओतप्रोत थे वो योग्य पिता के योग्य संतानें थीं।उनको लेकर कभी कोई विवाद भी नहीं सुना गया।पर शब्द के सही अर्थों में गांधीवादी सरदार पटेल ने अपने जीवनकाल में इनमें से किसी को मंत्री कौन कहे,सांसद तक नहीं बनने दिया। जिला उपाध्यक्ष रामशुन्दर कुशवाहा,जिला प्रवक्ता अरुण महत,ऐहतशामूल हक अंसारी,अरविंद पटेल   क्रंति कुमारी,अवध शर्मा,अविनिश वर्मा,बिपिन कुमार मिश्रा,दिलीप शर्मा,किशौर कुमार त्यागी समेत कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम के समाप्ति तक उपस्थित रहे।

बेगूसराय : छात्रों पर गुंडों द्वारा हमले के विरोध में एआईवाईएफ का प्रतिरोध मार्च।

$
0
0
aiyf-protest-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) कुशवाहा हॉस्टल के छात्रों को न्याय मिलने तक हमारा संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा। सुशासन का दंभ भरने वाले नीतीश कुमार के काल में राज्य भर में अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। खास करके बेगूसराय के अंदर आए दिन अपराधिक घटना चरम पर है अपराधी खुलेआम घूम रहा है। उपर्युक्त बातें कुशवाहा हॉस्टल में छात्रों पर गुंडों द्वारा किए गए हमले के बाद पटेल चौक पर प्रतिरोध मार्च को संबोधित करते हुए ए आई वाई एफ के जिला मंत्री रूपक कुमार ने कहा की बेरोजगारों को रोजगार देना वर्तमान सरकार से संभव नहीं है। इसीलिए नौजवानों को एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की जरूरत है। एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि कुशवाहा हॉस्टल के छात्रों के साथ जो घटना घटी वह जिले को शर्मसार करने वाली घटना है इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार करने की जरूरत है। एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार को छात्रों और जनता से कोई मतलब नहीं, सत्ता के लिए वह लोग ऊपर पर अपना सेटिंग गेटिंग कर रहे हैं। उन्हें बिहार के शिक्षा रोजगार से कोई मतलब नहीं। प्रतिरोध मार्च के मौके पर रवि भूषण कुमार, आनंद सम्राट, तौफीक, गुड्डू कुमार, ऋषभ कुमार सहित दर्जनों ए आई वाई एफ के कार्यकर्ता मौजूद थे।

मधुबनी : फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुषायरा एवं उर्दू कार्यषाला का आयोजन

$
0
0
urdu-seminar-madhubani
मधुबनी : मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार सरकार के अधीन उर्दू निदेषालय के तत्वाधान में टाॅउन हाॅल, मधुबनी में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता,(प्रषिक्षु), मधुबनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में श्री सुनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी, डाॅ राजेष्वर प्रसाद, स्थापना उप समाहत्र्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, उर्दू भाषा कोषांग, मधुबनी, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के श्री रमण प्रसाद सिंह, उर्दू अनुवादक हैदर इमाम, सहायक उर्दू अनुवादक अषरफ जलील, मो0 नौषाद एवं अन्य कार्यालयों से आए उर्दू कर्मी तथा जिला के विभिन्न विद्यालयों के उर्दू षिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वासिफ जमाल, सहायक उर्दू अनुवादक ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता में श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता,(प्रषिक्षु), मधुबनी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय में कहा कि उर्दू एक बेहतरीन एवं षीरीन जबान है। इस भाषा में अगर कोई डाॅटता भी है तो सुनने में मीठा लगता है। उन्होंने बताया कि मसूरी मंे टेªनिंग के दौरान उन्होंने इस भाषा के आकर्षण एवं मिठास से प्रभावित होकर उर्दू भाषा सीखने का प्रयास किया था। उन्होंने जिला के उर्दू कर्मियों एवं उर्दू प्रेमियों से आह्वान किया कि इस भाषा को आगे बढ़ाने में बढ़-चढ़ के आगे आयें। साथ ही मुषायरा में दानिष कमाल, आसिफ हिन्दूस्तानी, जुनैद आलम आरवी, सुल्तान षम्सी, सदरे आलम गौहर, आदि षायरों ने अपना कलाम सुनाया।

क्या सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध नहीं लगाया था? : कांग्रेस

$
0
0
does-patel-ban-rss-congress
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, कांग्रेस ने सरदार पटेल की जयंती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार पटेल की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उन्हें याद दिलाते हुए पूछा कि क्या पटेल ने देश के गृहमंत्री रहते हुए सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) पर प्रतिबंध नहीं लगाया था? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "क्या सरदार पटेल ने आपकी (भाजपा के) मूल संस्था राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) को राष्ट्रविरोधी गतिविधि में संलिप्त होने के लिए प्रतिबंधित नहीं किया था। कम से कम आज आपको दुख के साथ इसका स्मरण करना चाहिए।"उन्होंने कहा, "मोदीजी, क्या सरदार पटेल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार नहीं ठहराया था? क्या आपकी विचारधारा के अगुवा श्यामा प्रसाद मुखर्जी यह नहीं चाहते थे कि सरदार पटेल और पंडित जवाहर लाल नेहरू को सार्वजनिक रूप से मृत्युदंड दिया जाए?"प्रवक्ता ने पटेल द्वारा मुखर्जी व गोलवलकर को लिखे आधिकारिक पत्र को साझा करते हुए कहा, "क्या पटेल ने 11 सितंबर, 1948 को लिखे पत्र में तत्कालीन आरएसएस प्रमुख एम.एस. गोलवलकर से यह नहीं पूछा था कि गांधीजी की हत्या के बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां क्यों बांटी?"पटेल और नेहरू के बीच फूट के बारे में चर्चा को स्पष्ट करते हुए सुरजेवाला ने पटेल द्वारा पांच फरवरी, 1948 को नेहरू को लिखे पत्र का संदर्भ दिया, जिसमें पटेल ने कहा था, "हम एक समान लक्ष्य को लेकर पूरी जिंदगी सहयोगी रहे हैं। देश के प्रति हमारा असीम प्यार हमें एकसाथ करता है और इसलिए हम साथ में कांग्रेस और देश के लिए काम करते हैं।"प्रधानमंत्री ने बुधवार को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल के सम्मान में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण किया।

नए भारत के निर्माण के लिए भ्रष्टाचार पर अंकुश जरूरी : राष्ट्रपति

$
0
0
need-corruption-free-india-president
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए भ्रष्टाचार को मिटाना सबसे जरूरी है। राष्ट्रपति केंद्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2018 समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय 'भ्रष्टाचार उन्मूलन-नए भारत का निर्माण'है। राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि हमारे लोगों का यह विश्वास लगातार बढ़ना चाहिए कि फैसले और कार्य पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता के साथ हो रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि डिजिटल प्रणाली के अपनाने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिली है। इस प्रणाली में सार्वजनिक धन के दुरुपयोग की संभावना पैदा करने वाली खामियों को दूर किया जा रहा है।

इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत ने लगाई 23 अंकों की छलांग

$
0
0
india-jump-23-in-is-of-doing-buisiness
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर,विश्व बैंक द्वारा जारी हालिया इज ऑफ डूइंग बिजनेस (व्यापारिक सुगमता) की सूची में भारत 23 अंकों की छलांग लगाकर 77वें पायदान पर आ गया है। विश्व बैंक की इस सूची में दुनिया के 190 देश शामिल हैं। विश्व बैंक ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2019 बुधवार को जारी की। इस रिपोर्ट से जाहिर होता है कि सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों से भारत ने 23 अंकों की छलांग लगाई है। वर्ष 2017 की रिपोर्ट में भारत व्यापार करने में सुगमता के मामले में 100वें पायदान पर था। भारत ने पिछले साल 30 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर शीर्ष 100 में अपनी जगह बनाई थी।

राफेल की कीमत पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी महत्वपूर्ण : कांग्रेस

$
0
0
sc-comment-on-rafale-important-congress
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राफेल सौदे की कीमत और अनुमानित लाभ के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मोदी सरकार से अधिक जानकारी मांगने का फैसला काफी महत्वपूर्ण है। कांग्रेस ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने वही जानकारी मांगी है, जिसे केंद्र सरकार छिपा रही थी। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल मामले में अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्पणी की है।"सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को सरकार से सरकार के बीच सौदे के तहत फ्रांस से खरीदे जा रहे 36 राफेल युद्धक विमान की कीमतों की जानकारी बंद लिफाफे में सौंपने का आदेश दिया। तिवारी ने कहा, "अदालत ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि पिछली सुनवाई के दौरान सरकार द्वारा सौंपी गई गुप्त रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।"उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार सौदे की जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने गोपनीयता के चक्र को वेधने को कहा है।"उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ताओं के वकीलों और व्यक्तिगत तौर पर अदालत में दाखिल होने वाले याचिकाकर्ताओं को भारतीय ऑफसेट साझेदार के संबंध भी जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता का यह बयान आने से पहले सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से राफेल युद्धक विमान की कीमतों और अनुमानित लाभ के साथ सौदे की जानकारी मांगी। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ की पीठ ने सरकार को 36 राफेल विमान उड़ान की दशा में खरीदने का फैसला लेने की प्रक्रिया के संबंध में अदालत में पेश विवरण की जानकारी याचिकाकर्ताओं से साझा करने का निर्देश दिया। तिवारी ने कहा, "सौदे का सबसे अहम हिस्सा कीमत है, जिसपर अदालत ने कहा कि सरकार को गोपनीयता का दावा करते हुए एक हलफनामा दाखिल करना चाहिए।"उन्होंने बताया कि भारत-फ्रांस रक्षा करार में 18 अनुच्छेद हैं। तिवारी ने सवाल किया- "क्या प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री (अरुण जेटली), रक्षामंत्री (निर्मला सीतारमण) राष्ट्र को बताएंगे कि किस अनुच्छेद में गोपनीयता का उल्लेख किया गया है?"

आज विश्व को युद्ध नहीं बुद्ध चाहिये-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी

$
0
0
  • ग्रेट श्रावस्ती सेन्टर उद्घाटन समारोह, ग्रेट श्रावस्ती बुद्धिस्ट कल्चरल एसेम्बली में पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने की शिरकत, बौद्ध सांस्कृतिक महासभा श्रावस्ती द्वारा किया गया पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज रहे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि , श्रावस्ती में बुद्धमहाकुम्भ का आयोजन
  • ड्रकिंग कयागगाॅन टिनले लहंडुप, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, प्रो वांगचुक दोरजी नेगी, खेपो कन्चोक रंगडोल, फाॅर्मर स्पीकर एसएलए, सिक्किम मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार, पूर्व पर्यटन मंत्री सिक्किम श्री के टी ग्यालत्सेन, जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा जी, एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

world-need-buddha
ऋषिकेश, 31 अक्टूबर। श्रावस्ती में ग्रेट श्रावस्ती बुद्धिस्ट कल्चरल एसेम्बली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ’’गे्रट श्रावस्ती सेन्टर’’ का उद्घाटन किया गया। इस समारोह का शुभारम्भ 31 अक्टूबर को हुआ तथा समापन 4 नवम्बर को भव्यता के साथ होगा। इस समारोह में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ एलायंस के सह-संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, ड्रकिंग कयागगाॅन टिनले लहंडुप, प्रो वांगचुक दोरजी नेगी, खेपो कन्चोक रंगडोल, जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा जी, फाॅर्मर स्पीकर एसएलए, सिक्किम मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार, पूर्व पर्यटन मंत्री सिक्किम श्री के टी ग्यालत्सेन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिये पर्यटन मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्रीमती रीता बहुगुणा जी ने अपना शुभकामना संदेश भेजा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेपाली नृत्य, लद्दाख लोकगायन एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूज्य ड्राइवकंग कयाबगाॅन छोकी नांगवा जी का जन्मदिवस उत्सव मनाया गया। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ’आज भारत को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध चाहिये। आज युद्ध सर्किट जगह-जगह देखे जा सकते है परन्तु हमें बुद्ध सर्किट की जरूरत है इसलिये उत्तरप्रदेश सरकार ने बुद्ध सर्किट पर विशेष ध्यान दिया है और अब आगे भी बुद्ध सर्किट बनेगे। भारत इसलिये महान है कि उसके पास बुद्ध, महावीर, शंकराचार्य, स्वामी विवेकानन्द, महर्षि अरविन्द ऐसी महान हस्तियों ने इस देश का समय-समय पर मार्गदर्शन किया है। भगवान राम और श्री कृष्ण; बुद्ध और महावीर  की यह धरती सदियों से एकता, समरसता और सद्भाव का संदेश देती रही है। सद्भाव, समरसता और समता को बचाये रखने की जरूरत है तभी जीवन आनन्दमय बनेगा और समाज खुशहाल बनेगा। देश की खुशहाली और हरियाली को बचाना हो तो हमें अपने कल्चर और नेचर को बचाना होगा। हम सब मिलकर रहे यही हमारा कल्चर है, यही हमारी संस्कृति और संस्कार है। उन्होने कहा कि हमें संस्कृति के साथ प्रकृति को बचाये रखना होगा। प्रकृति बचेगी तो पृथ्वी बचेगी; पृथ्वी बचेगी तो आने वाली पीढ़ियां बचेगी। उन्होने कहा कि हिमालय की हरियाली को सुरक्षित रखने के लिये प्रत्येक उत्सव को पर्यावरण से जोड़ना नितांत आवश्यक है। उन्होने कहा कि अब हमें धर्म, जाति और सम्प्रदाय सभी बंधनों से परे होकर पर्यावरण संरक्षण हेतु सद्भाव एवं सहयोग के बंधन में बंधना होगा क्योंकि वायु, जल और प्राकृतिक संसाधन सभी के लिये समान रूप से विद्यमान है। स्वामी जी कहा कि प्रत्येक पर्व और समारोह को पर्यावरण संरक्षण से जोडा़ जाये ताकि इसमें सहभाग करने वाले साधकों को ईश्वर के आशीर्वाद के साथ-साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संदेश भी प्राप्त हो सके। स्वामी जी महाराज ने कहा कि लद्दाख की धरती से आकर एक संत इतना कुछ कर सकता है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम सभी मिलकर उत्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश बना सकते है। उत्तरप्रदेश अपने आप में एक देश है, इसमें बहुत क्षमता है। हम सब मिलकर इसे आगे बढ़ाये। इसके लिये मानव-मानव एक समान सब के भीतर है भगवान, सब को एक दृष्टि से देखना तथा छोटी-बड़ी, ऊँच-नीच और नफरत की दीवारों को तोड़ते हुये दरारों को भरते हुये समाज की समरसता को बचाये और समाज को आगे बढ़ाये यही गीता है और यही कुरान है। हम हर इंसान में इंसानियत का दर्शन करे और अपनी इंसानियत को बचाये। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि ’भारत को स्वच्छ, स्वस्थ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये; यहां की नदियों को निर्मल और अविरल तथा ग्लेशियरों को बचाने के लिये हमें सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि सह-हृदयवाद को अपनाना होगा; अब केवल हमारे हाथ ही एक-दूसरे के साथ नहीं जुड़े बल्कि हमारे दिल भी जुड़े। दिल जुड़ेगें तो ’विघटन नहीं संघटन’ होगा और जहां संघटन होता है वहां परिवर्तन निश्चित रूप से होता है।’  स्वामी जी ने बौद्ध सांस्कृतिक महासभा श्रावस्ती के पदाधिकारीगणों को पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर इस ऐतिहासिक समारोह की सफलता के लिये साधुवाद दिया। इस कार्यक्रम में सहभाग हेतु भूटान, लद्दाख, सिक्किम और देश के अनेक प्रातों विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया।

भाजपा अतीत की टिप्पणियों के लिए माफी मांगे : मायावती

$
0
0
bjp-say-sorry-to-back-statement-mayawati
लखनऊ, 31 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के चंद घंटे बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मांग की कि वह प्रसिद्ध दलित नेताओं की प्रतिमा स्थापित करने को अतीत की अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उन्होंने बी.आर.आंबेडकर और दूसरे दलित नेताओं की प्रतिमाएं, स्मारक व पार्क बनवाए थे तो भाजपा और आरएसएस ने इसे जनता के पैसे की फिजूलखर्ची बताकर कड़ी आलोचना की थी। लेकिन अब भाजपा और आरएसएस, गुजरात में पटेल की प्रतिमा पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर गदगद हो रहे हैं। मायावती ने कहा कि भाजपा को सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए ही माफी नहीं मांगनी चाहिए, बल्कि लोगों को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने अंग्रेजी नाम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'पटेल के लिए क्यों चुना, जो पूरी तरह से भारतीय थे। मायावती ने कहा कि अंग्रेजी नाम से साफ है कि यह कार्यक्रम पटेल को कितना समर्पित है और इसमें कितनी राजनीति है।

पाकिस्तान में ईसाई महिला के मृत्युदंड फैसले को पलटने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

$
0
0
protest-in-pakistan-against-suprime-court-verdict
इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर, पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ईसाई महिला आसिया बीबी के मृत्युदंड को रद्द करने के फैसले के खिलाफ कट्टरपंथी इस्लामी समूहों ने बुधवार को देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। आसिया को 2010 में ईशनिंदा के लिए निचली अदालत ने दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष अदालत ने आसिया के मृत्युदंड के फैसले को पलट दिया था और दोषों से बरी कर दिया था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रहने वाली आसिया पांच बच्चों की मां हैं। आसिया पर 2009 में अपने पड़ोसियों के साथ झगड़े के दौरान पैगंबर मोहम्मद के नाम को बिगाड़ कर बोलने का आरोप था। आसिया ने लगातार खुद को बेगुनाह बताया लेकिन पिछले आठ साल उन्होंने अपना अधिकतर समय एकान्त कारावास में बिताया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐतिहासिक फैसले से गुस्साए ईशनिंदा के कानूनों का मजबूती से समर्थन करने वाले समूहों ने हिंसक प्रदर्शन किए। फैसले के विरोध में कराची, लाहौर, पेशावर और मुल्तान में प्रदर्शन किए गए। पुलिस के साथ भिड़ंत की भी खबरें आई हैं। कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने एक बयान में कहा, "पैगंबर की पवित्रता के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। हम (पवित्रता के लिए) जान दे देंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे।"इसी समूह ने आसिया बीबी के रिहा होने पर न्यायाधीशों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएलपी ने ट्रेन स्टेशनों और हवाईअड्डों को बंद करने की चेतावनी दी है। इस्लामाबाद में सर्वोच्च न्यायालय जिस रेड जोन में स्थित है, उसे सील कर दिया गया है और वहां अर्ध सैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार ने आदेश पढ़ते हुए कहा कि अगर आसिया बीबी किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हैं तो वह तुरंत लाहौर के समीप शेखपुरा स्थित जेल से मुक्त होकर जा सकती हैं। न्यायमूर्ति निसार ने कहा, "अपील मंजूर की जाती है। मृत्युदंड की सजा रद्द कर दी गई है। आसिया बीबी को दोषों से बरी किया जाता है। एक पुलिसकर्मी के करीब खड़े आसिया के वकील ने बीबीसी को बताया कि वह फैसले से खुश हैं लेकिन वह अपनी और अपनी मुवक्किल की सुरक्षा को लेकर डरे हुए भी हैं। लाहौर में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि करीब 500 प्रदर्शनकारी प्रांतीय विधानसभा के बाहर इकठ्ठा हुए और इलाके की सड़कों को जाम कर दिया। उन्होंने कहा, "प्रदर्शनकारी तोड़ फोड़ कर रहे हैं।"कराची शहर के टीएलपी के प्रवक्ता आबिद हुसैन ने कहा कि कम से कम पांच जगहों पर प्रदर्शन हुए। करीब 300 लोगों ने इस्लामाबाद के मुख्य प्रवेश को जाम कर दिया, जो इसे पड़ोसी रवालपिंडी से जोड़ता है। पाकिस्तान दंड संहिता के तहत ईशनिंदा के अपराध के लिए मृत्युदंड या उम्रकैद की सजा दी जाती है। आसिया के मामले पर व्यापक नाराजगी फैली और दुनिया भर के ईसाईयों का उन्हें समर्थन मिला था। ईसाईयों ने पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस्लामी समूहों की निंदा की थी, जो आसिया के लिए मृत्युदंड की मांग कर रहे थे। यह फैसला सर्वोच्च न्यायालय के प्रवेश द्वार पर तैनात दंगा पुलिस और बम विशेषज्ञों के साथ कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सुनाया गया। कमरे के अंदर सुरक्षा बनाए रखने के लिए आतंक रोधी दस्ते के निशस्त्र कमांडों तैनात थे। आसिया 2014 में लाहौर उच्च न्यायालय में दाखिल अपील हार गई थीं। 2015 में सर्वोच्च न्यायालय ने मृत्युदंड आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि वह अपील को देखेगा और उसके बाद फैसला सुनाएगा।

बिहार : 'कैश वैन'में नोट की जगह निकली शराब की 100 पेटियां, 2 गिरफ्तार

$
0
0
cashvan-carry-alcohal-in-bihar
गया, 31 अक्टूबर, बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से पुलिस और उत्पाद कर विभाग ने बुधवार को एक कैश वैन से 100 कार्टन (पेटी) भारत में निर्मित विदेशी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत 80 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। उक्त शराब झारखंड से बिहार लाई जा रही थी। गया के सहायक उत्पाद कर आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया, "विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक वाहन से शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर बिहार जा रहे हैं। सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर डोभी के समीप तलाशी अभियान के दौरान एक कैश वैन से 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।"उन्होंने बताया, "वैन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान समस्तीपुर के अजय कुमार और गोपाल कुमार के रूप में की गई है।"साह ने कहा, "गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि उक्त शराब झारखंड के बोकारो से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। कैश वैन के मालिक के विषय में पता लगाया जा रहा है।"उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है।


दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का तीसरा खंड जनता के लिए खुला

$
0
0
delhi-metro-pink-line-third-phase
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का तीसरा खंड बुधवार को जनता के लिए खोल दिया गया, जिसने त्रिलोकपुरी को शिव विहार से जोड़ दिया है। इस खंड के खुलने से अब तक पूर्वी दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क से दूर रहे कई इलाकों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री हरदीपर सिंह पुरी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस खंड का औपचारिक उद्घाटन मेट्रो भवन से किया। 18 किलोमीटर के इस खंड में 15 एलीवेटेड स्टेशन हैं, जिसमें से तीन पर यात्री अन्य मेट्रो लाइनों के लिए ट्रेन बदल सकते हैं। यह तीन स्टेशन हैं कड़कड़डूमा, आनंद विहार (ब्लू लाइन) और वेलकम (रेड लाइन)। इस खंड पर बने स्टेशन हैं त्रिलोकपुरी संजय झील, पूर्वी विनोद नगर (मयूर विहार-2), पश्चिमी विनोद नगर (मंडावली), आई.पी. एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर (बाबरपुर), गोकुलपुरी, जोहरी एंक्लेव और शिव विहार। पुरी ने कहा, "2002 में जो सफर शुरू हुआ था, उसने आज (बुधवार) को 300 किलोमीटर को पार कर 314 किलोमीटर पूरा कर लिया है। दिल्ली में मेट्रो परियोजना एक वैश्विक सफलता है।"सिसोदिया ने भी इन वर्षो में दिल्ली मेट्रो की सफलता की सराहना की, विशेषकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए। उन्होंने कहा, "हम दिल्ली मेट्रो में सिविल इंजीनियरंग के चमत्कार को देख रहे हैं। दिल्ली जैसे शहर में चांदनी चौक जैसे इलाकों में मेट्रो का विस्तार करना एक चमत्कार है।"इस खंड पर बना कड़कड़डूमा स्टेशन जमीन से 21 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और धौला कुआं के बाद पूरे मेट्रो नेटवर्क पर दूसरा सबसे ऊंचाई पर बना स्टेशन है। धौला कुआं स्टेशन भी इसी लाइन पर है लेकिन खंड अलग है। इस खंड के बाद इस लाइन पर केवल लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट 1 का खुलना बाकी रह गया है। डीएमआरसी ने पहले कहा था कि यह खंड दिसंबर तक खुल जाएगा।

भारत में अगले एक दशक में 10 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत

$
0
0
10-crore-job-needed-in-india
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर, भारत को अगले एक दशक में जनसंख्या में युवा आबादी की वृद्धि को ध्यान में रखते हुये रोजगार के 10 करोड़ अवसर पैदा करने की जरूरत होगी।  एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजगार में वृद्धि होने से देश में आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं में तेजी लाई जा सकती है और इसे अधिक समावेशी बनाया जा सकता है।  पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट, ‘नागरिक: बड़ पैमाने पर रोजगार सृजन के जरिये समावेशी वृद्धि’ में अगले दशक में देश मे रोजगार बढ़ाने के व्यावहारिक तरीके का उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि किस तरीके से छोटे जिलों में देश के स्थानीय संसाधनों को बाजार से जोड़ने से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं।  रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘अगले दशक में हमें आस्ट्रेलिया की आबादी जितने पांच गुणा रोजगार के अवसरों का सृजन करना होगा। यह देश के सामने सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा है। यदि इससे सोच विचार तथा ऊर्जावान तरीके से निपटा जाता है, तो हमारी वृद्धि बढ़ेगी जिससे इसे अधिक समावेशी बनाया जा सकेगा।’’   रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अपनी श्रमबल भागीदारी दर (एलएफपीआर) को बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए कार्यशील आबादी विशेष रूप से महिलाओं को अधिक अवसर उपलब्ध कराने पड़ेंगे।

रणजी ट्राफी का घमासान कल से, रिकार्ड 37 टीमें हिस्सा लेंगी

$
0
0
ranji-starts-from-tomorrow
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर, पूर्वोत्तर की पदार्पण कर रही सात टीमों सहित रिकार्ड कुल 37 टीमें गुरुवार से यहां शुरू हो रहे रणजी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगी। यह टूर्नामेंट क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है जो प्रशासनिक उथलपुथल के दौर से गुजर रहा है। मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, उत्तराखंड, सिक्किम, नगालैंड, मेघालय, बिहार और पुडुचेरी की नई टीमों ने हाल में 50 ओवर के विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन लाल गेंद से क्रिकेट खेलना अधिक बड़ी चुनौती होगी।कुछ लोगों का तर्क था कि टीमों को देश के शीर्ष प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्राफी में धीरे-धीरे प्रगति करते हुए जगह दी जानी चाहिए थी जिसकी शुरुआत आयु वर्ग क्रिकेट से होती। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने हालांकि उन्हें सीधे इस शीर्ष टूर्नामेंट में जगह दी और इन नई नवेली टीमों के सामने अब बड़ी चुनौती है। ये नौ टीमें प्लेट ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी जैसा कि उन्होंने हाल में विजय हजारे ट्राफी में किया था जहां 18 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे बिहार ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इनमें से अधिकांश टीमें हालांकि इस सत्र में अपने बाहरी खिलाड़ियों पर निर्भर हैं। टूर्नामेंट के दौरान 50 से अधिक मैदानों का इस्तेमाल किया जाएगा जो साजो सामान की दृष्टि से बड़ी चुनौती होगी लेकिन बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा है कि उनकी टीम इसके लिए तैयार है। करीम ने कहा, ‘‘हम तैयार हैं और हमने रणजी ट्राफी से पहले घरेलू टूर्नामेंटों (विजय हजारे ट्राफी, दलीप ट्राफी, देवधर ट्राफी) के सफल आयोजन से इसे साबित किया है।’’  भारत के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘नयी टीमों ने अपनी क्षमता दिखाई है। इसमें कोई शक नहीं कि रणजी ट्राफी उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी लेकिन मैं यह देखने को उत्सुक हूं कि वे बाहरी खिलाड़ियों की मदद से कैसा प्रदर्शन करते हैं।’’  इस बीच घरेलू स्तर के स्टार खिलाड़ी ग्रुप ए, बी और सी में नजर आएंगे। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के सौराष्ट्र की ओर से पहले मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलने की उम्मीद है जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय को मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले मैच के लिए तमिलनाडु की टीम में जगह दी गई है। आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट की श्रृंखला और न्यूजीलैंड के ए टीम के दौरे के लिए खिलाड़ियों का चयन पहले ही हो चुका है और ऐसे में रणजी ट्राफी में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिलने की उम्मीद नहीं है।  ग्रुप ए को सबसे कड़ा ग्रुप माना जा रहा है जिसमें कई बार का चैंपियन मुंबई, कर्नाटक, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, रेलवे, छत्तीसगढ़, विदर्भ और गुजरात शामिल है। गुजरात ने पिछले साल अपना पहला रणजी खिताब जीता जबकि विदर्भ उससे एक सत्र पहले का चैंपियन है। 

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images