Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

दुमका : ग्लोबल एग्रीकल्चर एण्ड फूड समिट के लिये रोड शो व जिलास्तरीय किसान मेला का आयोजन

$
0
0
farmer-mela-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) द्वारा ग्लोबल एग्रीकल्चर एण्ड फूड समिट आयोजन हेतु रोड शो सह जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर इस मेले का विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष आसीम मंडल ने कहा कि भूगर्भ जलस्तर में काफी गिरवाट है। इसके लिए पानी के बचाव करने की जरुरत है। हमें खुद जागरुक होकर लोगों को जागरुक करने की आवष्यकता है। सरकार के द्वारा जो भी योजनायें चलाई जाती है उन योजनाओं का लाभ आप अवष्य ले। अपने संबोधन प्रषिक्षु आई ए एस शषि प्रकाष ने कहा कि झारखंड कृषि प्रधान राज्य है। यहां के किसान बहुत ही मेहनती है। किसान को मार्केट वैल्यू को जानने की जरुरत है। सरकार के द्वारा कृषि बीमा के तहत लाभ दिया जाता है इसकी जानकारी प्राप्त कर इस बीमा का लाभ अवष्य ले। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के पंचायत स्तर पर एक मंडी का निर्माण कर उस मंडी को बाजार से जोड़ा जाय ताकि बाजार में फसल के लिए जो दर निर्धारित किया जाता है वही दर किसानों को मंडी के माध्यम से मिल सके। तभी जाकर किसानों की आय दोगुनी हो पायेगी। इस अवसर पर एनएपी निदेषक विनय कुमार सिंकू ने कहा कि किसान को अपने उत्पादन के साथ-साथ मार्केटिंग के बारे में जानने की जरुरत है। यहां जो भी जानकारी आपको दी जा रही है इसे अपने जीवन में उतारे और लाभ उठाएँ। संयुक्त कृषि निदेषक संथाल परगना दुमका अजय कुमार सिंह ने कहा कि फसल की मात्र पर नही बल्कि फसल की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरुरत है। जो भी फसल की खेती आप करते है उस फसल के मार्केट वैल्यू की जानकारी लें तथा उस फसल को मार्केट तक पहुंचकर उसका उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि फसल के उत्पादन में आपको ऑर्गेनिक विधि को अपनाने की जरुरत है, तभी जाकर आपकी आय में बढ़ोत्तरी सम्भव है। कार्यक्रम में उप निदेषक भूमि सरंरक्षण, जिला उद्योग पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक दुमका ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के स्टॉल भी लगाये गये थे, जहां बड़ी संख्या में किसान जाकर योजना की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। आयोजन के दौरान कृषि कल्याण अभियान योजनान्तर्गत पम्प सेट, बीज तथा मृदा कार्ड का वितरण किसानों के बीच कियागया। इस अवसर पर आत्मा निदेषक दिलेष्वर महतो, जिला कृषि पदाधिकारी,संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी तथा बड़ी संख्या में किसान लोगउपस्थित थे।

दुमका : शिक्षा ही किसी समाज को बेहतर बना सकता है- उप निदेशक जनसंपर्क

$
0
0
education-change-socity
दुमका, महिलायें सिर्फ स्वयं सहायता समूह से न जुड़ें बल्कि इस समूह से जुड़कर आर्थिक उन्नति के दिशा में कार्य करें। समूह से जुड़कर आप आर्थिक रूप से सशक्त बनें तभी समूह से जुड़ना सार्थक होगा। जरमुंडी प्रखंड के सहारा पंचायत भवन में जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही। उपस्थित महिलाओं से कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्य किये जा रहे हैं। आपको जागरूक होने की जरूरत है। जागरूक बनें तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें। सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है। कुछ वर्ष पूर्व तक महिलाओं को शौच जाने के लिए अंधेरा का इंतजार करना पड़ता था। सरकार ने महिलाओं का दर्द समझा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की प्रोत्साहन राशि दे रही है ताकि आप अपने घरों में शौचालय का निर्माण करें और उसका उपयोग करें। उप निदेशक ने कहा कि कई लोग इस अभियान के तहत शौचालय निर्माण तो कर रहे हैं लेकिन शौचालय के उपयोग को लेकर वे जागरुक नहीं है। शौचालय का उपयोग अवश्य करे तथा साफ-सफाई का ध्यान भी रखे। स्वच्छ्ता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। वक्त निकालकर आसपास में अवश्य साफ-सफाई करें व करवाएँ।  इस पंचायत के लिये यह एक अच्छी शुरुआत होगी। जिला व राज्यस्तर पर लोगों  अच्छा संदेश जाएगा। सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही  है। योग्य लाभुक को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की योजना का लाभ न मिल रहा हो तो प्रखण्ड कार्यालय से संपर्क कर इसे प्राप्त करें। उप निदेशक ने कहा कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। कोशिश करें कि बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर पर पढ़ाई भी करें। शिक्षा ही किसी समाज को बेहतर बना सकता है। छोटे-छोटे बच्चों को अवश्य  आंगनबाड़ी केंद्र भेजें। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना , मातृत्व वंदना योजना, लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना आदि कई कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की एवम लोगों को इस योजना के तहत लाभ लेने को कहा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उप निदेशक जनसम्पर्क ने कहा कि आपकी हर समस्या दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि आपकी हर समस्या दूर हो सके।

उत्तर प्रदेश : किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

$
0
0
minor-gang-rape-deoria
देवरिया,  एक नवंबर, नाबालिग किशोरी के साथ चार लडकों द्वारा गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है । पलिस अधीक्षक एन कोलांची ने गुरूवार को बताया कि रूद्रपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम चार लडकों ने नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया । कोलांची ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है । उन्होंने बताया कि चारों आरोपी भी नाबालिग हैं ।

चंद्रबाबू नायडू ने राहुल गांधी से मुलाकात की

$
0
0
chandra-babu-naidu-meet-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, एक नवंबर,अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा के मुकाबले विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों दलों में विधानसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत के बीच यह मुलाकात हुई है इससे पहले नायडू ने यहां राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। नायडू की यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संयोग से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात हुई और दोनों ने सभी गैर-भाजपाई राजनीतिक दलों को साथ में लाने की जरूरत पर संक्षिप्त बातचीत की।

उत्तर प्रदेश : लड़की भगाने के शक में युवक को जिंदा जलाया

$
0
0
youth-burn-killed-eta
एटा (उत्तर प्रदेश), एक नवंबर, अलीगंज थाना क्षेत्र के असदुल्लाहपुर गांव में एक युवक को सिर्फ इसलिए जिन्दा जलाकर मारने का प्रयास किया गया क्योंकि उस पर एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का संदेह था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि राम नरेश को शक था कि उसकी नाबालिग बेटी को दो दिन पहले नरेन्द्र भगाकर ले गया है। उसने बुधवार को नरेन्द्र को घर बुलाकर बंधक बना लिया और कैरोसिन छिडककर जिन्दा जला कर मारने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (अलीगंज) अजय भदौरिया ने बताया की रामनरेश की नाबालिग पुत्री दो दिन पूर्व किसी के साथ भाग गई थी। रामनरेश को नरेन्द्र पर शक था। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट नरेन्द्र के भाई ने थाना अलीगंज में दर्ज कराई है। पुलिस ने लड़की के पिता रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश : बालू माफिया के खिलाफ किसानों का जल सत्याग्रह

$
0
0
water-protest-against-sand-mafia-banda
बांदा (उत्तर प्रदेश), एक नवंबर, जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के कोलावल रायपुर बालू खदान के पास केन नदी में करीब तीन सौ किसानों ने बृहस्पतिवार की सुबह से बालू माफिया के खिलाफ कथित अवैध बालू खनन और अपनी फसल उजाड़ने के विरोध में ‘जल सत्याग्रह’ शुरू किया। उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोलावल रायपुर बालू खदान में केन नदी की जलधारा में मशीनों से गहराई तक बालू खनन और बालू भरे ट्रकों को किसानों के खेतों से जबरन निकालने के विरोध में सुबह लगभग 300 किसानों ने केन नदी की जलधारा में जल सत्याग्रह शुरू किया। सत्याग्रह करने वालों में 50 महिलाएं भी हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि यह बालू खदान कोलकाता की स्टार नेट कंपनी को पांच साल के लिए पट्टे पर आवंटित की गई है। मौके पर पाया गया है कि कंपनी ने अपने सीमा क्षेत्र से हट कर बालू खनन कराया है और बालू निकासी के लिए नदी में अस्थाई अवैध पुल का भी निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि आन्दोलन की अगुआई कर रहे सामाजिक संगठन विद्याधाम समिति के राजा भइया सिंह और चिंगारी संगठन की शोहरत फातिमा से बातचीत कर मामले का हल निकालने की कोशिश की जा रही है। राजा भइया सिंह ने बताया कि खेत की फसल चौपट कर बालू भरे ट्रक जबरन निकालने का विरोध करने पर बालू माफिया के हथियारबंद लोगों ने रविवार की रात किसानों पर गोलियां चलाई थीं। सिंह का आरोप है कि बालू माफिया के दबाव में उस गोलीबारी कांड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये के पार

$
0
0
more-than-one-crore-gst-collected-says-jetley
नई दिल्ली 1 नवंबर, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राजस्व संग्रह अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये के पार हो गया। इसमें 94,442 करोड़ रुपये के सितंबर के जीएसटी संग्रह (अगस्त के लिए) से उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जेटली ने कर में वृद्धि के लिए निम्न कर दर व उच्च अनुपालन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "जीएसटी संग्रह अक्टूबर, 2018 में एक लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। जीएसटी की सफलता कम दरों, कम चोरी, उच्च अनुपालन, सिर्फ एक कर व कर अधिकारियों के बेहद कम हस्तक्षेप की वजह से है।" यह दूसरी बार है कि जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार हुआ है। इससे पहले अप्रैल में (मार्च महीने का) जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये पार कर गया था, तब इसका श्रेय वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने को दिया गया था। इस दौरान संग्रह आम तौर पर अधिक रहता है, क्योंकि लोग पहले के कुछ महीनों के बकाए का भी भुगतान करते हैं।

त्रिपुरा के बर्खास्त किए गए शिक्षकों की सेवा में इजाफा

$
0
0

increase-in-sacked-teachers-of-tripura
नई दिल्ली/अगरतला 1 नवंबर, सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को राज्य सरकार की अपील के बाद दो और वर्षो के लिए त्रिपुरा के बर्खास्त 10,323 सरकारी शिक्षकों की सेवाओं में विस्तार कर दिया है। त्रिपुरा कानून विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार की अपील पर 10,323 सरकारी शिक्षकों की सेवाओं में दो वर्ष का विस्तार कर दिया। पीठ ने इसके साथ ही केंद्र को प्रशिक्षण और व्यावसायिक योग्यता के क्षेत्र में चार महीने के अंदर राहत देने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं।" उन्होंने कहा कि पीठ ने राज्य सरकार को टीईटी (टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) के जरिए शिक्षकों की भर्ती करने और नौकरी पाने वाले को जरूरी व्यावसायिक कोर्स जैसे बी.ईडी (बैचलर्स ऑफ एजुकेशन) को भी पूरा करने के लिए उत्साहित करने के लिए कहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने 29 मार्च 2017 को त्रिपुरा उच्च न्यायालय के उस फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें न्यायालय ने पूर्ववर्ती वाम शासन के दौरान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में 'गड़बड़ी'के आधार पर 10,323 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी थी। पूर्ववर्ती वाम सरकार के अपील पर शीर्ष अदालत ने इस वर्ष जून तक इनकी सेवाओं में विस्तार कर दिया था।


भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार ने जून में इन शिक्षकों के सेवाओं के विस्तार के लिए सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल की थी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब, शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सुदीप रॉय बर्मन ने इस निर्णय को सराहा और कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का भरसक प्रयास करेगी। देब ने मीडिया से कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय राज्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए अकादमिक और अन्य योग्यताओं के संबंध में जल्द ही एक बार में ही (वन-टाइम) छूट प्रदान करेगी।"


नायडू तीसरा मोर्चा बनाने शरद पवार और फारुक अब्दुल्ला से मिले

$
0
0
sharad-abdullah-meet-naidu
नयी दिल्ली, एक नवंबर, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए अखिल भारतीय गठबंधन बनाने के अपने प्रयास के तहत बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला से भेंट की। तेदेपा सूत्रों ने बताया कि नायडू यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘संयोग से’ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मिले और उन्होंने उनके साथ गैर भाजपा दलों को साथ लाने की जरुरत के बारे में संक्षित चर्चा की। तेदेपा प्रमुख के इस मामले पर चर्चा के लिए बाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिलने की संभावना है। हफ्ते भर के अंदर ही उनकी यह दिल्ली की दूसरी यात्रा है।  पिछले ही हफ्ते नायडू ने कहा था कि ‘राजनीतिक बाध्यता’ गैर भाजपा दलों को भाजपा से मुकाबला करने के वास्ते तीसरा मोर्चा बनाने के लिए साथ आने को बाध्य करेगी। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इनकार के बाद इस साल के शुरू में राजग से अलग होने वाले पूर्व भाजपा सहयोगी नायडू ने यहां 27 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती, जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, और पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा से भेंट की थी।

उप्र : जल सत्याग्रही किसानों के समर्थन में भाजपा के 2 विधायक धरने पर बैठे

$
0
0
two-bjp-mla-on-strike-in-support-of-jal-satyagrahi
कोलावल रायपुर/बांदा 1 नवंबर, उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की कोलावल रायपुर बालू खदान में अवैध खनन के विरोध में केन नदी की जलधारा में 'जल सत्याग्रह'कर रहे सैकड़ों किसानों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तिंदवारी और नरैनी के विधायक केन नदी में ही धरने पर बैठ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि बालू माफिया केन नदी में अस्थायी अवैध पुल बनाकर जहां मशीनों से बीच जलधारा से बालू निकालकर नदी की धारा बदल दी है, वही अपनी सीमा क्षेत्र से हट कर करोड़ों रुपये की बालू निकालकर बेच लिए हैं। इतना ही नहीं, ओवरलोडिंग ट्रक किसानों के खेतों से जबरन निकाल कर उनकी फसल चौपट कर दी है और इसका विरोध करने पर रविवार की रात किसानों पर गोलीबारी भी की गई थी। उन्होंने कहा कि बालू खनन करा रही स्टार नेट कंपनी के खिलाफ मुकदमा न लिखे जाने तक दोनों विधायक नदी में ही धरने में बैठे रहेंगे। नरैनी क्षेत्र के भाजपा विधायक राजकरन कबीर ने कहा, "हम किसानों के साथ हंै, प्रशासन की जानकारी में पिछले एक महीने से यहां बालू का अवैध खनन चल रहा था और अधिकारी उनका हौसला आफजाई करते रहे।" यहां मौजूद अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने कहा, "हम और अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल आंदोलनकारी किसानों से वार्ता कर रहे हैं। उम्मीद है कि कोई हल निकल आएगा और आंदोलन खत्म हो जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह दस बजे से कोलावल रायपुर गांव के तीन सौ से ज्यादा महिला-पुरुष किसान केन नदी की सांकेतिक अर्थी बनाकर बीच जलधारा में 'जल सत्याग्रह'कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बालू कारोबार से जुड़े लोग बेजा उत्पीड़न कर रहे हैं और खेतों से परिवहन न होने देने पर गोलीबारी कर रहे हैं। किसानों ने हल्का पुलिस पर मारपीट और फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

रमन सरकार की वाहवाही पाने में गई पत्रकार की जान : सिंहदेव

$
0
0
raman-governments-appreciation-took-journalists-life-says-singhdev
भोपाल 1 नवंबर, छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों (माओवादियों) के हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू के मारे जाने को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने रमन सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने यहां गुरुवार को कहा कि रमन सरकार वाहवाही बटोरने के लिए मीडियाकर्मियों को लगातार एक ही स्थान पर ले जा रही थी, जिसका नक्सलियों ने लाभ उठाया और एक पत्रकार को जान गंवानी पड़ी। सिंहदेव ने दूरभाष पर आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "रमन सरकार ने दंतेवाड़ा जिले के निलावाया गांव को मॉडल बनाकर पूरे देश में वाहवाही लूटने के लिए प्रचारित करना शुरू कर दिया था, घटना से पहले चार-पांच बार कई टीमें कवरेज के लिए वहां ले जाई जा चुकी थीं। यह स्थान नक्सलियों की नजर में था और उन्होंने मौका ताड़कर हमला बोल दिया, जिसमें दूरदर्शन के कैमरामैन की जान चली गई।" सिंहदेव का आरोप है कि कैमरामैन की जान जाने के लिए पूरी तरह रमन सिंह सरकार जिम्मेदार है। अगर यह सरकार एक स्थान को मॉडल के तौर पर प्रचारित करने के लिए मीडिया दलों को वहां नहीं ले जाती तो इस घटना को रोका जा सकता था। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में इसी माह चुनाव होने वाले है और बीते मंगलवार को नक्सली हमले में दंतेवाड़ा जिले के निलावाया गांव में दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू और दो जवानों की जान गई थी। इसके बाद से ही नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों और सुरक्षा इंतजाम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सिंहदेव ने वर्ष 2013 में कांग्रेस नेताओं पर हुए हमले की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की यात्रा को पहले दो दिन तो सुरक्षा मुहैया कराई गई, मगर तीसरे दिन सुरक्षा हटा ली गई और नक्सलियों ने हमला बोल दिया, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की जान गई थी। यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से किया गया था। सिंहदेव का आरोप है कि चुनाव से पहले एक बार फिर नक्सलियों ने हमला बोलकर अपना संदेश देने की कोशिश की है। वे चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं, राज्य और केंद्र की सरकार नक्सलियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है। वर्तमान सरकार सिर्फ प्रचार करने पर भरोसा करती है और उसी के चलते एक कैमरामैन की जान गई है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर

$
0
0
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्‍टर ने दिलाई मतदान करने की शपथ

sehore news
सामान्‍य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। कलेक्‍ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने ध्वजारोहण किया और समारोह में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों ने “जन गण मण” का गायन किया। इसके पश्‍चात रवीन्‍द्र सांस्‍कृतिक भवन (टाउनहाल) में दीप प्रज्‍जवलन कर कलेक्‍टर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कलेक्‍टर ने मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी को निष्‍पक्ष एवं नैतिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।  जिले के स्‍कूली छात्र-छात्राओं ने समारोह में विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महारानी लक्ष्‍मी बाई उच्‍चतर माध्‍यमिक कन्‍या विद्यालय, कस्‍तूरबा कन्‍या विद्यालय, उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय एवं आवसीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मध्‍यप्रदेश की संस्‍कृति को बखूबी दर्शाते हुए लोकगीतों पर नृत्‍य आदि की प्रस्‍तुति दी। अशासकीय सेंट एनीस स्‍कूल के विद्याथिर्यों नें मध्‍यप्रदेश गान को मनमोहक रूप से प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीति राठौर ने किया। समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी त्रिपाठी ने सभी को आभार प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्‍वकर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्‍थी, जिला परियोजना समन्‍वयक श्री अनिल श्रीवास्‍तव, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद थे।

आज से प्रारंभ होगी नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 2 नवम्बर से विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर है। 4 नवम्बर को रविवार एवं 7 नवम्बर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन-पत्र नहीं लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चारों विधानसभा क्षेत्र में वहां रिटर्निंग अधिाकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
रिटर्निंग अधि‍कारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने हेतु 

अभ्यर्थी सहित केवल पांच व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र अभ्यर्थी या उसके प्रस्‍तावक द्वारा दाखिल किया जा सकता है। नाम निर्देशन-पत्र लिए जाने के स्थल (रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय) परिसर में अभ्यर्थी सहित केवल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। की 100 मीटर की परिधि में अभ्‍यार्थी को अपने साथ अधिकतम तीन वाहन लाने की अनुमति होगी। निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये जाने वाले दस्तावेजों के संबंध में अवगत कराया गया और दस्तावेजों को निर्धारित चेक लिस्टों अनुसार चेक करने के लिए कहा गया। बताया गया कि अभ्यर्थी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित जमानत राशि भी जमा करानी होगी। सामान्‍य अभ्यर्थियों के लिए 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 5 हजार रुपए निर्धारित है। अभ्यर्थी उक्त राशि को नगद अथवा चालान के माध्यम से जमा करा सकेंगे। अनुसूचित जाति/ जनजाति के अभ्यर्थी को नामांकन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र भी सलंग्न करना होगा।

कलेक्‍टर ने किया आष्‍टा के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को जिले की आष्‍टा तहसील के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी आष्‍टा श्री आर.आर. पाण्‍डे, तहसीलदार आष्‍टा श्री अजय प्रताप पटेल सहित पुलिस विभाग के अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर

$
0
0
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया, मतदान करने की शपथ दिलाई गई

vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को आज जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ।  जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के उपरांत शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हाई स्कूल, ओलम्पस हाई स्कूल, वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में   किया मध्यप्रदेश गान हुआ। 
सम्मान
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आयोजन स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरचरण शर्मा को शाल श्रीफल से सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान किया।

शपथ
मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जागरूक मतदाता की शपथ का वाचन किया जिसे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर समेत अन्य सभी ने दोहराया। सैकड़ो मतदाताओं ने मतदान अवश्य करेंगे और दूसरों को अभिप्रेरित करेंगे की शपथ ली है। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन और विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया। 

अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दो नवम्बर से दाखिल किए जाएंगे

विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के द्वारा जिला मुख्यालय पर दो नवम्बर से अधिसूचना जारी होने के उपरांत प्राप्त किए जाएंगे। विधानसभावार नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए कक्षो का निर्धारण किया गया है इसी प्रकार अभ्यर्थी किस रूट से आएंगे की भी जानकारी सूचना पटलों के माध्यम से प्रदर्शित की गई। पांचो विधानसभाओं के आरो कक्षो में निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार दीवाल पर जानकारियां अंकित की गई है इसके अलावा कक्ष के अन्दर वे तमाम बुनियादी सुविधाएं मौजूद रहेगी जिनके संबंध में आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 के रिटर्निंग आफीसर श्री चंद्रप्रताप गोहल के द्वारा अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी विदिशा के कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे।  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री प्रकाश नायक के द्वारा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त 1/1 तहसील विदिशा के कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के रिटर्निंग आफीसर श्री अनिल जैन के द्वारा अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र न्यायालय तहसीलदार तहसील विदिशा के कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री विवेक कुमार के द्वारा अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र न्यायालय अपर कलेक्टर विदिशा के कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री अनिल सोनी के द्वारा अभ्यर्थियों से नाम नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर विदिशा के कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे।

प्रवेश
विधानसभावार अभ्यर्थियों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु 100 मीटर के दायरे में प्रवेश द्वार (रूट) निर्धारित किए गए है जिसके अनुसार कलेक्टेªट के मुख्य द्वारा रेस्ट हाउस के सामने वाले मार्ग से सिरोंज, विदिशा और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी प्रवेश करेंगे। जबकि कुरवाई और बासौदा विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को रामद्वारा से कलेक्टेªट के पुराने प्रवेश द्वारा डीएफओ कार्यालय के बाजू से प्रवेश कर एमसीएमसी कक्ष के सामने से कुरवाई और बासौदा के अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु प्रवेश करेंगे। पांचो विधानसभाओं के वाहनों की पार्किग व्यवस्था एसएसएल जैन काॅलेज के परिसर में की गई है। 

कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

जिले की शासकीय अग्रणी कन्या महाविद्यालय विदिशा की छात्राओं ने स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश देने का काम किया है। उनके द्वारा महाविद्यालय के प्रागंण में रंगोली, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डाॅ अशोक कुमार भार्गव ने छात्राओं से कहा कि वे मतदान तिथि 28 नवम्बर को मत देेने हेतु अवश्य जाएं। उन्होंने कहा कि जब हम छोटी से छोटी वस्तु खरीदने के लिए बाजार जाते है ऐसे समय जब आप सभी को जनपर्व जनतांत्रिक मूल्यों का उत्सव मनाने का अवसर मिल रहा है। निर्वाचन आयोग ने अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए हर संभव प्रयास व संदेश देने की विधाओं पर जोर दिया है। उन्होंने महाविद्यालयीन छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि प्रजातंत्र का मुख्य आधार चुनाव है और आप सब निष्पक्ष निर्भीक होकर अपना मत जरूर दें और ऐसी ही पे्ररणा अन्य को दें। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ पंकज जैन ने बताया कि जिले में 22 पिंक मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिले में विधानसभा चुनाव में 85 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य तय किया गया है। युवाजन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने मतदान के प्रतिशत को बढाने हेतु काॅलेजों के नियुक्त किए गए कैम्पस एंबेसडरों की महती भूमिका को भी रेखांकित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था के प्राचार्य श्री एम प्रसाद ने महाविद्यालयीन स्वीप गतिविधियोें को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयीन छात्राओं को मतदान की महत्वता से भलीभांति अवगत कराया जा रहा है। इसके लिए हर रोज नए-नए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा रंगोली, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

बेगूसराय : सारण को हराकर बेगूसराय अंदर-17 फुटबॉल की टीम पहुँची क्वार्टर फाइनल में।

$
0
0
begusarai-in-quarter-final
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में सारण की टीम को 4 -1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों में से किसी भी टीम ने गोल नहीं कर पाई, तत्पश्चात पेनाल्टी शूटआउट में बेगूसराय ने 4 जबकि सारण की टीम मात्र 2 गोल कर पाई  बेगूसराय के गोलकीपर मंजीत ने शानदार 2 गोल का बचाव कर अपनी टीम के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया। वहीं पेनाल्टी में मिले मौकों का फायदा उठाकर बेगूसराय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ, विक्रांत कुमार,चंद्र प्रकाश एवं गौरव कुमार ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। उपरोक्त जानकारी टीम के साथ मौजूद कोच सह नेशनल रेफरी अमन कुमार ने दी । काफी दिनों के बाद स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय टीम की जीत तथा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री आशीष आनंद,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मटिहानी प्रखंड सचिव अरविंद कुमार,नगर सचिव रणधीर कुमार,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी चिरंजीवी ठाकुर उर्फ बबलू, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्रा, शारीरिक शिक्षक मणिकांत, ब्रजेश कुमार तथा फुटबॉल संघ के सुरेश चौहान,मणिकुमार सिंह,रौशन कुमार ने बधाई देते हुए टीम के जीत की शुभकामना व्यक्त किया।
बेगूसराय का अगला मुकाबला कल रोहतास  से होगा ।

बेगूसराय : बी आर डी ए व्ही की छात्रा के साथ यौन शोषण एक शिक्षक के द्वारा।

$
0
0
*बीआरडीएवी छात्रा के यौन शोषण के कारण गर्भवती होने के मामले में श्रमिक विकास परिषद कर रहा है घिनौना खेल, बेगूसराय पुलिस प्रशासन तत्काल स्थिति स्पष्ट करे* 
dav-begusarai-student-molested-by-teacher
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बीआरडीएवी की एक नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल शिक्षक के द्वारा कथित रूप से किए गए यौन शोषण के कारण हुए गर्भवती मामले में *ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला* ने कहा की इस मामले में बीजेपी से संबद्ध श्रमिक विकास परिषद का घिनौना चेहरा उजागर हुआ है। श्रमिक विकास परिषद एवं बीजेपी से जुड़े लोगों के द्वारा लगातार बीआरडीएवी स्कूल गेट पर हंगामा किया जा रहा है जिससे बच्चों और अभिभावकों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि बेगूसराय पुलिस प्रशासन और रिफाइनरी प्रबंधन मूकदर्शक बनी हुई है। बेगूसराय पुलिस प्रशासन और रिफाइनरी प्रबंधन  को तत्काल स्थिति  स्पष्ट करना चाहिए कि क्या पीड़ित छात्रा के द्वारा दिया गया बयान दर्ज कर लिया गया है? पीड़िता की बयान के आधार पर मेडिकल जांच कराया जा रहा है?  और इस पूरे मामले में जांच और कार्रवाई संबंधी स्थिति किस स्तर तक पहुंची है? क्योंकि इस मामले को लेकर श्रमिक विकास परिषद के द्वारा जिस तरीके से अफवाहबाजी किया जा रहा है उससे सिर्फ एक शिक्षण संस्थान ही नहीं बल्कि बेगूसराय जिला के आम लोग भी भ्रमित हो रहे हैं और जिले का नाम कलंकित हो रहा है। अगर मामले में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है और यह सिर्फ अफवाहबाजी है तो श्रमिक विकास परिषद के नेताओं के खिलाफ तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। श्रमिक विकास परिषद के द्वारा बिना किसी तथ्य के घृणित राजनीतिक रोटी सेकने का काम किया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है की परिषद के नेताओं और बीआरडीएवी प्राचार्या के बीच आपसी अहम की लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है और वह अब घिनौने स्तर पर पहुंच गई है। जिस कारण बीआरडीएवी स्कूल सहित पूरा जिला कलंकित हो रहा है। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और श्रमिक विकास परिषद के घिनौने चेहरे को बेनकाब करेगा।

बिहार : 17 साल के वनवास के बाद बिहार रणजी ट्रॉफी के प्रथम मैच में साठ रन पर ढेर

$
0
0
  • संत माइकल हाई स्कूल के पूर्ववती छात्र कुमार रजनीश 9 गेंद पर 5 रन बनाया

bihar-out-in-60-ranji
पटना। आज अपना प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिवस है। बिहार का 17 साल का वनवास खत्म हो गया। आज से बिहार चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच खेलना शुरू कर दिया है। मगर वह प्रथम रणजी ट्रॉफी मैच के प्रथम पारी में धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर सका। महज साठ रन पर ढेर हो गया।इसके जवाब में उत्तराखंड तीन विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं। जी आज से चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच शुरू हुआ। बिहार का प्रथम मैच उत्तराखंड के साथ खेला गया। मगर देहरादुन के मैदान बिहार को रास नहीं आया। प्रथम पारी की बल्लेबाजी में बिहार महज साठ रन पर ढेर हो गया। सभी की निगाहे कुमार रजनीश पर था जो अंडर-19 का कप्तानी किए थे। काफी निराश किया।संत माइकल हाई स्कूल के पूर्ववती छात्र कुमार रजनीश ने 9 गेंद खेले और 5 रन ही बनाए।  दीघा थाना क्षेत्र की कुर्जी गंगा किनारे रहने वाले कुमार रजनीश के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद मोहल्ला वाले पाल रखे थे। पर वह उम्मीद पर खरा नहीं उतरे। अब द्वितीय पारी की प्रतीक्षा करने लगे हैं। 

सरकार का हर दावा झूठा निकला: पायलट

$
0
0
government-promises-false-sachin-pilot
जयपुर, एक नवंबर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने 'स्मार्ट गांव'योजना को लेकर वसुंधरा राजे सरकार पर वार करते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार का हर दावा झूठा निकला है।  पायलट ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,'प्रदेश में 3000 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को 'स्मार्ट विलेज'बनाने की घोषणा हुई। अकेले कोटा में 44 गांव चुने गए लेकिन कोई गांव स्मार्ट नहीं हुआ।'  उन्होंने लिखा है,'अब घटिया स्तर के स्मार्टफोन बांट वोट लेने के सपने देखने वाली सरकार के फोन 'ब्लास्ट'हो रहे हैं। सरकार का हर दावा झूठा साबित हो चुका है।'  पायलट ने राज्य में खेती को भी संकट में बताया है। उन्होंने दावा किया है,'पांच साल में सरसों बुवाई का आंकड़ा छह लाख हेक्टेयर घट गया। गेहूं की स्थिति भी चिंताजनक है, बाजरे की खेती आधी रह गई। सोयाबीन की खेती में 30% कमी आई है।'उन्होंने कहा है,'यह प्रदेश में खेती के लिए खतरे की घंटी है। कांग्रेस, वैज्ञानिकों की मदद से खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालेगी।'

ओडिशा में बच्ची से अपहरण के बाद दुष्कर्म

$
0
0
minor-girl-kidnaped-and-raped
बरहमपुर (ओडिशा), एक नवंबर, ओडिशा के गंजाम जिले में कुछ लोगों ने घर में सोती हुई 10 वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि बुधवार की रात कविसूर्य नगर थाना अंतर्गत धोयाकाना गांव में यह घटना हुई। कक्षा चार की छात्रा को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय ने बताया कि तीनों चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे। घर में लोग उस वक्त सो रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उन्होंने लड़की को अगवा कर लिया और चाकू दिखाकर उसे चुप रहने को कहा। एसपी ने कहा, ‘‘शुरूआती जांच में पता चला है कि तीन लोगों में से एक ने घर के नजदीक खेत में उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे छोड़कर वहां से भाग गए।’’  बाद में लड़की का पता चला और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया।  लड़की के पिता ने कहा कि बदमाशों ने उनकी बेटी को अगवा करने से पहले घर से काफी महंगा सामान चुरा लिया।

भाजपा को मात देने मिलकर काम करेंगे : राहुल ने नायडू से कहा

$
0
0
rahul-said-naidu-fight-togather
नयी दिल्ली, एक नवम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलुगू देशम पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में गुरुवार को कहा कि भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दल मिलकर काम करेंगे। राहुल ने कहा कि पार्टियां यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगी कि लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला बंद हो। नायडू से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने यह बयान दिया । नायडू अगले लोकसभा चुनाव में भगवा दल के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजूट करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि पार्टियां राफैल सौदे में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर एकसाथ काम करेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ’’यह स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार हो रहा है। संस्थान जो जांच कर सकते हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है...जो सब हुआ उसकी उचित जांच हो, पैसा कहां गया और किसने भ्रष्टाचार किया..मैं इन्हीं चीजों पर ज्यादा जोर दे रहा हूं। देश यह जानना चाहता है।’’  नायडू ने कहा कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साझे मंच पर मिलेंगे और रणनीतियां तय करेंगे।’’  एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप उम्मीदवारों में रुचि रखते हैं, हम देश में रुचि रखते हैं।’’  नायडू और राहुल के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब दोनों की पार्टियों में तेलंगाना विधानसभा चुनावों में सीट साझा करने पर बातचीत जारी है। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव सात दिसंबर को होने वाले हैं। नायडू ने आज राकांपा प्रमुख शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की थी।

ट्रम्प, डेमोक्रेटिक पार्टी ने आक्रामक मध्यावधि चुनाव प्रचार शुरू किया

$
0
0
trump-mid-poll-caimpaign
वॉशिंगटन, एक नवंबर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को आठ राज्यों में आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान का अंतिम चरण शुरू किया। ट्रम्प मनोरंजन जगत से जुड़ीं ओप्रा विन्फ्रे समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक प्रचारकों एवं उम्मीदवारों के खिलाफ सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों और गवर्नर पद के लिये अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं। अपने धुंआधार प्रचार अभियान के दौरान ट्रम्प इंडियाना, मिसौरी और फ्लोरिडा के साथ जॉर्जिया और ओहायो में गवर्नर पद के लिये चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार करेंगे। विन्फ्रे ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का 2008 के उनके चुनाव में समर्थन किया था। वह गुरुवार को जॉर्जिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार स्टेसी अबराम्स के लिये प्रचार करेंगी। स्टेसी देश की पहली अश्वेत महिला गवर्नर बनने के प्रयास में हैं। ओबामा ने भी अटलांटा में अबराम्स और मियामी में फ्लोरिडा से सीनेटर बिल नेल्सन एवं गवर्नर का चुनाव लड़ रहे तलाहासी के मेयर एंड्रयू गिलम के समर्थन में शुक्रवार को प्रचार करने का फैसला किया है। रविवार को वह गैरी, इंडियाना की यात्रा करेंगे और सीनेटर जोए डोनेली के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके अलावा वह अपने गृह नगर शिकागो में जे. बी. प्रिट्जर के लिये चुनाव प्रचार करेंगे।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images