Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

राहुल द्रविड़ आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल

$
0
0
rahul-dravid-icc-hall-of-fame
तिरूवनंतपुरम, एक नवंबर, पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को गुरुवार को यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले संक्षिप्त समारोह में आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया गया। द्रविड़ आईसीसी हाल आफ फेम में जगह बनाने वाले भारत के सिर्फ पांचवें क्रिकेटर हैं। भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने द्रविड़ को स्मारिका कैप सौंपी । आईसीसी ने दो जुलाई को द्रविड़ को हाल आफ फेम में शामिल करने की घोषणा की थी। द्रविड़ से पहले भारतीय क्रिकेटरों में बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, गावस्कर और अनिल कुंबले को इस एलीट सूची में जगह मिल चुकी है।  द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 36 शतक की मदद से 13288 रन जबकि 344 वनडे में 12 शतक की मदद से 10889 रन बनाए। उन्हें 2004 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया। एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले द्रविड़ बेहतरीन स्लिप क्षेत्ररक्षक भी थे। उन्होंने 2012 में खत्म हुए अपने टेस्ट करियर के दौरान विश्व रिकार्ड 210 कैच लपके। हाल आफ फेम में शामिल किए जाने के बाद आईसीसी ने विज्ञप्ति में द्रविड़ के हवाले से कहा, ‘‘आईसीसी द्वारा क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल किया जाना बड़े सम्मान की बात है। सभी पीढ़ियों के महान खिलाड़ियों के बीच अपना नाम देखना ऐसी चीज है जिसका क्रिकेट करियर के दौरान सपना ही देखा जा सकता है।’’


बिहार : और उसने नये जीवन जीने के लिए संघर्ष शुरू कर दी

$
0
0
strugle-for-life
बांका। इस जिले में है रजौन प्रखण्ड। इस प्रखंड के मिरजापुर में गांव में रहती हैं दिव्यांग रेखा कुमारी। उसे 40 प्रतिशत विकलांगता है। इसके आलोक में कल्याण विभाग की ओर से निःशक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है। वह 22 साल की है। फिलवक्त इंटरनेट साथी के रूप में कार्य कर रही हैं। इसके साथ बी.ए.की पढ़ाई कर रही हैं। इस तरह के कार्य त्रिपहिया गाड़ी पर बैठकर करती हैं। बताते चले कि रेखा कुमारी महादलित राम समुदाय के सदस्य है। उसके पिता का नाम श्याम हरिजन है। पढ़े-लिखे नहीं रहने के कारण सामान्य मजदूर की तरह मजदुरी करते हैं। इनकी पत्नी का नाम रुकमणी देवी है। वह गृहणी हैं। परिवार की माली हातलत खराब होने पर दूसरों की खेत में जाकर मजदुरी भी करती है। दोनों के 6 संतान हैं 3 लड़के और उतनी लड़की। मां-बाप बच्चों की जिम्मेवारी मजबूत कन्धों पर उठा रखे हैं। इतना करने के बाद भी घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बावजूद भी दो जून की रोटी भी जाती है। 

घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर दिव्यांग रेखा कुमारी टूटी नहीं
रूहासे स्वर से रेखा कुमारी कहती हैं कि एक दिन अचानक लकवाग्रसित हो गयी। दोनों पर से अपाहिज हो गयी। धरती से उठ नहीं पा रही थीं। एक घर की माली हालत खराब और दूसरे में लकवाग्रसित होना। परिवार के लिए आफत की घड़ी आ गयी। परिवार पर बोझ बढ़ गया। सामान्य व्यक्ति से अलग होने के बाद भी रेखा कुमारी हिम्मत नहीं हारी। वह जीवन के हर मोड़ पर सघर्ष डट कर मुकाबला करने लगी। किया।  बताते चले कि रेखा कुमारी को 10 वर्ष की उम्र में लकवा मार दिया था। इसके कारण बीच में ही  पढ़ाई छुट गयी । स्कूल के बदले अस्पताल जाने लगी। अस्पताल में इलाज शुरु हुआ। 

और उसने नये जीवन जीने के लिए संघर्ष शुरू कर दी
 उसने अपने जीवन को नया मोङ दिया। अधूरी पढ़ाई को पूरी करने में जुट गयी। आज रेखा कुमारी इन्टरनेट साथी बन गयी है। अपने गाँव एवं अपने आसपास के 3 राजस्व गाँव में जाकर महिलाओं और युवतियों को इन्टरनेट की शिक्षा प्रदान करती है। इस बीच इन्टर मीडिएट की परीक्षा दे दी। इन्टरनेट साथी  बनने के बाद हौसला बुलन्दी पर आ गया। बतौर इन्टरनेट साथी बनकर महिलाओं के बीच जाकर इन्टरनेट से कार्य करने के बारे में षिक्षा देती और मोबाइल चलाने के बारे में सीखाती है। 

रेखा कुमारी का मानना है.....
 वह कहती हैं कि गाँव स्तर पर समाज में महिलाओं की स्थिति अपाहिजों की तरह है। पुरूष रूपी बैषाखी के सहारे जीवन चलाती हैं। ग्रामीण समाज में लड़का और लड़़की में काफी भेद-भाव किया जाता है। पढ़ाई की बात की जाय तो उसमें तो काफी अन्तर है। लड़का को पढ़ाने के लिए हर माता-पिता अपने जमा पूँजी खर्च करते है। लड़़का की पढ़ाई हेतु जरूरत पड़़ने पर खेत तक बेच देते हैं। वहीं लड़़की की पढाई के लिए कोई माता.पिता खेत नहीं बेचते है। लड़़की को जन्म लेने के बाद से ही पराया धन समझा जाता है।  आज माता-पिता लड़़की को मैट्रिक तक इसलिए पढ़ाते है कि उसकी षादी अच्छे परिवार में हो जाय। 

पहले उच्च वर्ग की युवतियाँ ताना कसती थी
रेखा कुमारी कहती हैं कि जब वह इन्टरनेट सीखाने गाँव जाती थीं तो उच्च वर्ग की युवतियाँ ताना कसती थीं। दिव्यांग होकर बड़ा मस्टरनी बनने चली है। पर उनके ताने का कभी प्रवाह नहीं किया। हरदम अपने कार्य को सफल बनाने में जुटी रहीं। आज वह इन्टरनेट की षिक्षा की अधिक जानकारी हेतु वर्तमान में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कम्प्यूटर सेन्टर में दाखिला ले ली है। साथ में बी0 ए0 में नामांकन भी करवा ली हैं। जब वह त्रिपहिया साइकिल से घर से निकलती हैं तो देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि अगर अपने मन में व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े तो लक्ष्य प्राप्ति में आये हर मुसीबत को आसानी से दूर किया जा सकता है।

'आसिया बीबी को पाकिस्तान छोड़ देना चाहिए'

$
0
0
ashia-bibi-should-leave-pakistan
इस्लामाबाद, 1 नवंबर, ईशनिंदा के मामले में पाकिस्तानी सर्वोच्च न्यायालय से बरी की जाने वाली ईसाई महिला आसिया बीबी के वकील ने गुरुवार को कहा कि उन्हें देश में कट्टर इस्लामिक समूहों के चौतरफा विरोध के बीच अपनी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान छोड़ देना चाहिए। सैफ-उल-मलूक ने समाचार एजेंसी एफे को कहा, "वह पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है और उन्हें देश छोड़ना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें भी संभवत: खुद की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना पड़ सकता है।"सर्वोच्च न्यायालय ने ईश निंदा के संबंध में आसिया बीबी की मौत की सजा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद ईशनिंदा कानून का समर्थन करने वाले कट्टरपंथी समूहों ने देश में हिंसक प्रदर्शन किया है। कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी तहरीक-ए-लेब्बाइक पाकिस्तान (टीएलपी) ने फैसले को देने वाले न्यायधीशों के मौत की अपील की है। कट्टरपंथी पाकिस्तान में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार दूसरे दिन भी राजमार्गो को अवरुद्ध कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, ईसाई महिला के वकील ने कहा कि उन्हें अभी तक मुल्तान जेल से रिहा नहीं किया गया है और इस प्रक्रिया में कई दिन लग सकते हैं। जब मलूक से यह पूछा गया कि किस देश में उनकी मुवक्किल शरण ले सकती है, इस पर उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि वह कहां जाएगी।"दो अंगरक्षकों के होने के बावजूद मलूक ने कहा कि वह खुद अपनी ही जिंदगी को लेकर डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, "मुझे आसिया का बचाव करने के लिए कोई गिलानी नहीं है। लेकिन मैं डरा हुआ हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं पाकिस्तान में सुरक्षित हूं।"डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान की चेतावनी के बावजूद लाहौर, करांची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में, टीएलपी के सदस्य लगातार राजमार्गो को अवरुद्ध कर रहे हैं। यहां प्रदर्शन की वजह से गुरुवार को पंजाब, सिध और खबर पख्तूनख्वा प्रांतों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।

आस्ट्रेलिया में जीत सकती है भारतीय टीम : सचिन तेंदुलकर

$
0
0
india-mey-won-in-australia-sachin
नई दिल्ली, 1 नवंबर, भारत के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा से मुश्किल भरा रहा है, लेकिन पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का कहना है कि मौजूदा भारतीय टीम में आस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने का माद्दा है। सचिन के मुताबिक मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम में योग्यता और अनुभव की कमी है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को मेजबानों को मात देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। सचिन ने गुरुवार को समाचार चैनल सीएनएन-न्यूज18 से कहा, "हमारे वहां जीतने की काफी संभावना है। अगर आप अतीत की आस्ट्रेलियाई टीम को देखें और उसकी तुलना मौजूदा टीम से करें तो हमारा पलड़ा भारी नजर आता है। शायद हमारे लिए वहां जा कर जीतने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है। मेरा कहना है कि वह टीम इस समय उच्च स्तर की क्रिकेट नहीं खेल रही है। मुझे लगता है कि अतीत में उनकी टीमें काफी अच्छी थीं।"उन्होंने कहा, "उनके पास पहले अच्छे अनुभवी खिलाड़ी थे और यह टीम गैरअनुभवी है। यह टीम अपने आप को एकजुट करने की कोशिश कर रही है और एक अच्छी टीम बनने के प्रयास में है। लेकिन, आस्ट्रेलियाई टीम अपनी प्रतिद्वंद्विता के लिए जानी जाती है। अगर वह अच्छा मुकाबला करें तो मुझे हैरानी नहीं होगी। वहां जाना और उन्हें चुनौती देना आसान नहीं है।"

पूर्व कप्तान ने कहा, "वहां जा कर उन्हें चुनौती देने के लिए हमारे अंदर आग होनी चाहिए। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज भी हैं। आप टेस्ट मैच तब जीतते हैं जब आप काफी सारे रन बनाते हैं।"सचिन ने कहा कि कोहली की कप्तानी शैली और उनकी मौजूदा फॉर्म टीम को मजबूती देगी। सचिन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह उनकी भूख है.. उनकी मानसिक मजबूती है। उनमें स्थिति को परखने की अच्छी काबिलियत है क्योंकि इसके लिए कोई सेट फॉर्मूला नहीं है। हर दिन आपके सामने कई नई चुनौतियां आती हैं और आपके दिमाग में उनसे तालमेल बिठाने की काबिलियत होनी चाहिए। कोहली इसमें माहिर हैं। उनमें सबसे अच्छी बात यह है कि उनके अंदर भूख है। बल्लेबाज को ऐसा ही होना चाहिए।"सचिन ने हाल ही में टी-20 टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में भी बात की। सचिन ने कहा,"मैं कभी कोई फैसला नहीं सुनाता। पहले भी मैंने कभी इस तरह की बातें नहीं की कि चयनकर्ताओं को क्या करना चाहिए। धोनी क्रिकेट के सभी प्रारूप में हमेशा से खतरनाक खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने इतने वर्षो में इसकी जिम्मेदारी भी ली है। मुझे हमेशा से लगता है कि जो खिलाड़ी इतने लंबे समय तक खेलता है, उसे पता होता है कि उसे क्या करने की जरूरत है।"उन्होंने कहा, "मैं भी उस स्थिति में रहा हूं। मैं जानता था कि मुझे क्या करने की जरूरत है। आप ड्रेसिंग रूम में बैठते हैं और अपने दोस्तों से विचार करते हैं। अपने कोच से कई चीजों पर चर्चा करते हैं और आप काफी हद तक जानते हैं कि आपको क्या करना है। मेरा मानना है कि धोनी बहुत अच्छे से जानते हैं कि क्या चल रहा है और उतने ही ठोस तरीके से जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है।"

बिहार के कैमूर में बेटा नहीं पैदा हुआ तो 2 बच्चियों के साथ मां को जलाकर मार डाला

$
0
0
women-with-two-daughter-burn-killed-bihar
भभुआ, 1 नवंबर, बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मानवता और इंसानी रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है जहां बेटे की चाह में ससुराल वालों ने ही एक महिला और उसकी दो बच्चियों को जलाकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, सीसवार गांव में बुधवार की देर रात ससुराल वालों ने बेटा पैदा नहीं होने के कारण एक महिला और उसकी दो बच्चियों को जलाकर मार डाला। ग्रामीणों की सूचना के बाद गुरुवार को तड़के पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। कुदरा के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज की रहने वाली पुष्पा देवी का विवाह सिसवार गांव निवासी मनोज सोनी से करीब 18 साल पूर्व हुई थी। इस दौरान पुष्पा ने दो बच्च्यिों को जन्म दिया। आरोप है कि पुष्पा के ससुराल वाले बेटा पैदा नहीं होने के कारण उससे नाराज थे और इसको लेकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। आरोप है कि इसी कारण रात को मारने-पीटने के बाद उसको उसकी दोनों बेटियों के साथ जिंदा जला दिया गया, जिससे तीनों की एकसाथ मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के भाई संतोष सोनी के बयान पर गुरुवार को हत्या की एक प्राथमिकी कुदरा थाना में दर्ज कर ली गई है जिसमें मृतका की सास, ननद और पति को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्ष से पूछा, क्या राम मंदिर विधेयक का समर्थन करेंगे?

$
0
0
rakesh-sinha-ask-opposition-support-ram-mandir
नई दिल्ली, 1 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने गुरुवार को विपक्षी नेताओं से पूछा कि अगर वह संसद में अयोध्या में राम मंदिर के लिए निजी विधेयक लाएं तो क्या वे उसका समर्थन करेंगे? राकेश सिन्हा ने कहा कि वह संसद में अयोध्या में राम मंदिर के लिए निजी सदस्य विधेयक लाने पर विचार कर रहे हैं। राकेश सिन्हा ने ट्वीट किया, "क्या राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद, मायावती अयोध्या पर निजी विधेयक को समर्थन देंगे? वे अक्सर तरीख पूछते रहते हैं (कि कब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा)। अब दायित्व उन पर है।"उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून की जरूरत है क्योंकि मामले पर सुनवाई कर रहा सर्वोच्च न्यायालय इस पर निर्णय में काफी लंबा समय ले रहा है। राकेश सिन्हा ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने धारा 377, जल्लीकट्टू, सबरीमाला पर फैसले देने में कितने दिन लगाए? लेकिन, दशकों से अयोध्या प्राथमिकता नहीं रहा है। यह हिंदू समाज की शीर्ष प्राथमिकता है।"

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर

$
0
0
भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान में घर घर दस्तक देकर बताई शासन की योजनाये
सभी वार्डो में नागरिकों का मिला अच्छा प्रतिसाद
sehore news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 29 अक्टूम्कर से 1 नवंबर तक चलाये जा रहे नगर के सभी वार्डो में महाजनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी ओपी राय ने जानकारी देते हुये बताया कि गुरूवार को नगर के वार्ड क्रमांक 14 , वार्ड क्रंमांक 6 एवं 7 में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में नगर मंडल द्वारा घर घर एवं दुकान पर जाकर जनसंपर्क करके कमल दीपावली मनाने तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओ एवं कार्यक्रम के बारे में समझाइश दी गई। तथा लोगो को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में चर्चा की गई। वार्ड के घरो में किचन तक महिला कार्यकत्र्ता ने जाकर महाजनसंपर्क अभियान को मुर्त रूप दिया। वही तीनो वार्डो के लोागाो ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी आत्मीय आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्ण कालिक एवं लोकसभा प्रभारी गंेन्दालाल बामनका विधानसभा प्रभारी सुनिल परमार, जिला महामंत्री श्री सुराणा, उपाध्यक्ष ओपी राय, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, भूपेश सिंगोड, नाना राठौर, कुलदीप चैहान, शुभम अरोडा, इरशाद कुरैशी सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने सहभागिता की।

मप्र स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने बनाएं मप्र के सुंदर-सुंदर नक्षे, प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई

jhabua news
झाबुआ। 1 नवंबर को मप्र के स्थापना दिवस के उपलक्ष में संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा झाबुआ पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए मप्र का नक्षा बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्पर्धा मंे कुल 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर विविध रंगों से शीट पर मप्र के नक्षे को उकेरा। प्रतियोगिता संकल्प ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी एवं ज्योति त्रिवेदी के मार्गदर्षन में संपन्न  हुई वहीं इसमें विषेष सहयोग शाला प्राचार्य श्रीमती प्रिया सारोलकर के साथ समस्त स्टाॅफ का रहा। स्कूली बच्चांे ने शीट पर मप्र के सुंदर-सुदंर नक्षे बनाने के साथ उनके ज्ञान में वृद्धि के लिए इस दौरान प्रषोनत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई। प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा 6टीं की छात्रा मनीषा कलेष, द्वितीय कक्षा 8वीं के छात्र तुषार परमार एवं तृतीय स्थान कक्षा 4थी के छात्र गोलू डामोर ने प्राप्त किया। विजेता बच्चों को संकल्प ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती सोनी एवं श्रीमती त्रिवेदी के साथ अन्य सदस्याओं ने शाला प्राचार्य श्रीमती सारोलकर की उपस्थिति मंें पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर शाला से जुड़ी नूतन जाॅन, उज्जवला पांचकुड़े, सुनिता बघेल आदि उपस्थित थी। मप्र के गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आभार मुकेष अजनार ने माना।

जीवन मे बैरभाव कई जन्मो तक साथ नही छोडत ,’ क्षमागुण ही उत्तम गुण- लब्द्धि यशाश्रीजी
चातुर्मास मे बह रही ज्ञान की गंगा
झाबुआ ।  स्थानीय बावन जिनालय में चातुर्मास के पावन प्रसंग पर पूज्य लब्द्धि यशाश्रीजी द्वारा विगत कुछ दिनों से समरादित्य की कथा का वाचन जारी था जिसकी आज पूर्णाहुति हुई। उन्होने कथा में अग्निशर्मा व गुणसेन के नो भवो का वर्णन को  विस्तार से बताया । धर्मसभा को पूज्याश्री ने बताया कि किस तरह इन दोनों के बीच का संबंध हमेशा अग्निशर्मा व गुणसेन के बीच द्वेष की परंपरा का रहा, । अग्निशर्मा हर भव में गुणसेन के प्रति द्वेष का भाव रखता रहा और इसी कारण वह भवो भव नरक आदि नीच गतियों में भटका,। आखरी भव में गुणसेन का जीव  उज्जैन नगर में राजकुमार समरादित्य बनता है और अग्निशर्मा दूसरे नगर में गिरिशेन नाम का चांडाल बनता है,। समरादित्य जन्म से ही वैराग्य भाव लिए होते है व उनके व्यवहार व वाणी से सभी के भाव भी दीक्षा लेने के होते है । वे भी उनके साथ आचार्य हरिशेण सूरिजी के सानिध्य में संयम लेते है,एक बार ध्यान मगन मुनि को चांडाल पूर्व भव का बैर याद आते ही जलाने की कोशिश करता है, तब उच्च शुभ भावो  को आते ही साम्रादित्य को केवल ज्ञान प्रकट होता है व उनके शुभ भावो व देवताओं को उनकी सेवा में लीन देख पहली बार चांडाल बने अग्निशर्मा को खुद के किये पर पश्चाताप होता है और इसी से अब उसे ज्ञान प्रकट होता है,। पूज्य सध्वीजी ने सुझाव दिया  कि आप भी किसी से ऐसे दुश्मनी न बांधे,नही तो वह भवो भव आप का पीछा नही छोड़ेगी,अगर मन मुटाव होता भी है तो सरलता पूर्वक क्षमापना दे या उसे क्षमा करें। परम पूज्य साध्वी तपस्वी रत्ना श्री पुनीत प्रज्ञाश्रीजी के 45 दिवसीय मौन साधना तथा उपद्यान तप के सभी तपस्वियों के अनुमोदनार्थ 1-नवम्बर  गुरुवार को श्री बावन जिनालय पौषध शाला में सामूहिक सामायिक का आयोजन धर्मचंद मेहता परिवार द्वारा रखा गया ,जिसमे बडी संख्या में महिलाओ शामील होकर धर्मलाभ प्राप्त किया ।

दीपोत्सव एवं पूतनवर्ष के  विभिन्न पूजन के मुहूर्त को बताया आचार्य ऋषभचन्द्रसूरिजी ने
मुहर्त पर विधि विधान से किया गया पूजन सर्वार्थ सिद्ध होता है।
jhabua news
झाबुआ ।  माहनखेडा तीर्थ विकास प्रेरक,ध्यान योगी, ज्योतिष सम्राट आचार्य देवेश श्रीमदविजय श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी महाराज साहब ने भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण पर्व, गुरू गौतम स्वामी के केवलज्ञान एवं दीपोत्सव को  लेकर विभिन्न मुहुर्त एवं समय बताये हे । तदनुसार  व्यापारी वर्ग के लिये चापडा लाने का मुहर्त अब हस्त नक्षत्र में कार्तिक विदी त्रयोदशी सोमवार 5 नवम्बर तथा स्वाति नक्षत्र में दीपावली 7 नवम्बर बुधवार को उत्तम है। वही धन तेरस 5 नवम्बर को  संध्या प्रदेष वेला में यमदीपदान एवं श्री पूजन क्रमशः सायंकाल 4 बजे से 5 बजे तक  तथा सायकाल 5-50 बजे से 8-14 तक है। आचार्य श्री के अनुसार दीपावली शारदा पूजन 7 नवम्बर बुधवार को चोघडिया अनुसार लाभ,अमृत वेला में प्रातः 6.54 से 9.28, शुभ वेला में प्रातः 11 से 12 तक, चंचल वेला में दोपहर 3.05 बजे से 4.27तक वही लग्न कु अनुसार कुंभ लग्न मे ंदोपहर 12.45 से  दोपहर 2.30 तक फेक्टरी, आफीस बैंक आदि की पूजा के लिये तथा गोधुली बैला वृषभ लग्न में सायंाकल 5-50 से 7.25 तक, स्थित संश्रक शुभ वेता में रात्री 7.38 से 9.55 रात्री तक तथा स्थिर संश्रक सिंह लग्ल में रात्रि 12.़45 से 2.30 तक  रहेगा । आचार्य देवेश के अनुसार नूतनवर्ष में 8. नवम्बर गुरूवार को दुकान खोलने का शुभ मुहर्त श्रुभ वेता में प्रातः6.55 से 8.17 तक, चंचल बेला में प्रातः 11 बजे से 12.21 तक, लाभ वेता में दोपहर 12.21 से दोपहर 1.30 तक तािा शुभ वेला में सायंकाल 4.27 से 5-48 तक  का उत्तम है । वही लाभ पंचमी 12नवम्बर सोमवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक दुकान खोलन का मुहर्त एवं 1.30 बजे से 3.30 बजे तक आफीस खोलने का शुभ मुहर्त रहेगा । विधि विधान से पूजनादि अनुष्ठान निश्चित ही शुभ फलदायी सिद्ध होगें ।

व्यय पे्रक्षक थांदला श्री जो पाॅल ममपिली पहुचे झाबुआ, कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियो से की मुलाकात

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु श्री जो पाॅल ममपिली का व्यय प्रेक्षक थांदला के रूप में झाबुआ आगमन हो चुका है। जिनका स्थानीय मोबाईल नम्बर 7067942978 है।  इनके ठहरने की व्यवस्था गेल रेस्ट हाउस झाबुआ में है। इनका जनता से सीधा संवाद करने का स्थान जनपद पंचायत थंदला होकर समय सायं  4 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है। व्यय प्रेक्षक श्री पाॅल ने झाबुआ पहुॅचकर कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारीयो एवं व्यय लेखा टीम से मुलाकात कर चर्चा की।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्टर कार्यालय परिसर मे अपर कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण     
  
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर झाबुआ जिले मे कलेक्टर कार्यालय परिसर मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित गार्डन मे प्रातः 9 बजे अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान के पष्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेषगान के साथ किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों पर रोशनी भी की गई। कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड नाटक के माध्यम से षासकीय सेवको को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। जिले मे विगत दिवस हुई ट्रक-ट्रेन दुर्घटना मे उत्कृष्ट राहत कार्य करने के लिये षासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम झाबुआ श्री एम एल मालवीय, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार सहित जिला अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

विधानसभा चुनाव में मतदान 80 प्रतिशत से ज्यादा हो-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
स्वीप गतिविधियों के संचालन संबंधी कार्यशाला सम्पन्न    
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने संभागायुक्तों और नगर निगम आयुक्तों की स्वीप संबंधी कार्यशाला में कहा है कि सभी बड़ी फैक्ट्री,पावर प्लांट और केन्द्रीय संस्थाओं के प्रबंधन के साथ बैठक कर अधिकारियों और कर्मचारियों से मतदान कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। शहरों के क्रीमीलेयर क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरन्तर स्वीप गतिविधियाँ चलायें, सोशल मीडिया में लगातार क्रियाशील रहें, व्हाट्सअप ग्रुप में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी संभागायुक्त यह सुनिश्चित करें कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान का लक्ष्य 80 प्रतिशत को प्राप्त किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियों से इस बार संभागायुक्तों को भी जोड़ा गया है। प्रदेश में संभाग स्तर पर स्वीप समिति और शहरी क्षेत्र में शहरी स्तर की स्वीप गतिविधि समिति भी बनाई गई है। स्वीप गतिविधि में यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पेट का प्रदर्शन किया जाये। श्री राव ने कार्यशाला में कहा कि चुनाव में युवाओं और महिला मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये नवाचार करें। सोशल मीडिया पर भी मतदान करने की अपील करें। कार्यशाला में सभी संभागायुक्त, नगर निगम आयुक्त और स्वीप के संभाग स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने कहा कि जिलों में समन्वय के साथ स्वीप गतिविधि संचालित हो। विधानसभा चुनाव-2018 में 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करते हैं, तो देश में पहली बार ऐसी उपलब्धि होगी। निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर केन्द्र, राज्य और जिला स्तर पर पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। प्रत्येक स्तर पर 7 श्रेणी में पुरस्कार वितरित होंगे। बैठक में बताया गया कि विगत विधानसभा चुनाव में उज्जैन संभाग में सर्वाधिक 78.83: मतदान हुआ था। इस बार उज्जैन संभाग के लिये 85 प्रतिशत लक्ष्य दिया गया है। विगत विधानसभा चुनाव में सागर संभाग में सबसे कम मतदान 65 प्रतिशत रहा था। इस बार सागर में 75 से 80 प्रतिशत के बीच मतदान का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में सुगम मतदान, सुगम्य पोर्टल, पिंक पोलिंग बूथ के बारे मे जानकारी दी गई। श्री नरवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त को निर्वाचन जिला समन्वयक बनाया गया है। कार्यशाला में भोपाल संभागायुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी स्कूलों में बच्चों की डायरी में मतदान की अपील शिक्षकों के माध्यम से कराई जा रही है। मतदान के बाद पैरेंट्स के रिमार्क लिए जाएंगे।

2 नवंबर से लिये जायेंगे नाम-निर्देषन पत्र
       
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना के बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रिटर्निंग आॅफिसरों द्वारा झाबुआ, थंादला एवं पेटलावद मे अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने का कार्य 2 नवंबर से 9 नवंबर तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। नाम-निर्देषन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर 2018 है। नाम-निर्देष पत्रों की संवीक्षा 12 नवम्बर 2018 को की जावेगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2018 है। मतदान 28 नवम्बर 2018 को होगा और मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को की जावेंगी। निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के दौरान जिन दिशा निर्देेशों का पालन करना होगा के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी, शपथ पत्र का अद्यतन फार्म 26 प्रदाय किए जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का 25 सितम्बर 2018 को जारी आदेशानुसार अभ्यर्थियो को स्वंय पर चल रहे आपराधिक प्रकरणों एवं दोषसिद्वि के प्रकरणों की घोषणा एवं प्रकाशन कराया जाने के संबंध में प्रारूप सी-1, सी-2 एवं सी-3 की प्रतियां भी उपलब्ध/प्रदाय करवाई जायेगी। नाम निर्देशन पत्र की प्रस्तुति के समय अभ्यर्थियों द्वारा ली जाने वाली शपथ के बारे में बताया जाएगा। निर्वाचन व्यय हेतु शेडो रजिस्टर प्रदाय किए जाएंगे। निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश की प्रतियां भी अभ्यर्थियों को प्रदाय की जाऐंगी। रिटर्निंग आफीसर द्वारा तैयार की जाने वाली चैक लिस्ट भी अभ्यर्थियो को प्रदाय की जायेगी। भविष्य में उपर्युक्त प्रपत्रों के प्रारूपों में आयोग द्वारा यदि संशोधन किया जाता है तो तदानुसार संशोधित प्रारूप दिया जाऐगा।

उम्मीदवार को शपथ पत्र के सभी कालम भरना होगा

झाबुआ । विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार को प्रारूप 26 में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शपथ पत्र में उम्मीदवार के नाम पर विदेश में कोई संपत्ति है तो विदेश में जमा राशि, अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा भी देना अनिवार्य है। यह शपथ उसे पब्लिक नोटरी या ओथ कमिश्नर अथवा प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष लेनी है। शपथ पत्र का कोई कालम भी खाली नहीं छोड़ना है। शपथ पत्र नामांकन की अंतिम तिथि के दिन 3 बजे तक जमा किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी शपथ पत्र में कोई भी काॅलम खाली छोड़ता है एवं इस आशय की जानकारी यदि रिटर्निंग अधिकारी ने सूचना द्वारा अभ्यर्थी को दे दी है एवं इस सूचना उपरांत भी अभ्यर्थी अपने शपथ पत्र में कालम पूर्ण नहीं भरता या निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त चैक लिस्ट अनुसार नया शपथ पत्र निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नहीं करता तो ऐसी स्थिति में उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अभ्यर्थी का नाम-निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को अवगत कराया है कि अभ्यर्थी नामांकन प्रस्तुत करते समय अपने शपथ पत्र में कोई भी काॅलम रिक्त न छोड़े। यदि किसी काॅलम में कोई जानकारी निरंक है तब वहां “शून्य” या “लागू नहीं होता” लिखा जाना चाहिए। 

प्रत्येक परिवार को मतदान के पहले वितरित की जायेगी वोटर गाईड
   
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिए मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है। मतदाता मार्गदर्शिका मतदान से पहले प्रत्येक परिवारों को घर-घर जाकर बीएलओ (बूथ लेवर ऑफिसर) के माध्यम से वितरित की जायेगी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाईड) का वितरण सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभांति अवगत कराने हेतु किया जायेगा। मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) में “मतदान कैसे करें” तथा मतदान हेतु “अनुमोदित पहचान अभिलेख” क्या होंगे, इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही वोटर गाईड में ईवीएम और व्हीव्हीपेट का उपयोग करते हुए वोट देने की प्रक्रिया भी बताई जायेगी तथा मतदान केन्द्र के आसपास एवं मतदान के दौरान “क्या करे” और “क्या नहीं करें” के संबंध में मतदाताओं को जानकारी प्रदान की जायेगी। मतदाता मार्गदर्शिका के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी भी मतदाताओं को दी जायेगी। मतदाता मार्गदर्शिका में मतदाता की जानकारी हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट एवं हेल्पलाईन के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण नम्बर एवं पोर्टल की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने तथा अपना पोलिंग स्टेशन पहचानने के लिए भी मतदाता को शिक्षित करने हेतु मतदाता मार्गदर्शिका में वेबसाइट एवं पोर्टल की जानकारी प्रदान की जायेगी।

किसान बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे
  
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान रबी फसलो की बुआई हेतु खेत तैयार कर चना, सरसो व असिंचित एवं अर्द्धसिंचित गेहूं की बुआई षीघ्रता से पूर्ण व सिंचित गेहूं की बुआई करे। बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे। कपास की फसल मे रससूचक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। डेण्डू खिलने की अवस्था को देखते हुए खेत की सफाई करे तथा कपास की चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। अरहर की फसल की फूल व फली लगने की अवस्था को देखते हुए फली छेदक इल्ली की रोकथाम के लिये ट्रायजोफास दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करे।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

राजनैतिक दल/प्रतिनिधि सुगम, सुविधा, समाधान एवं सीविजल एप के
माध्यम से चुनाव संबंधी सेवाएं आॅनलाइन प्राप्त कर सकते है   
झाबुआ । विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान राजनीतिक दलों को सभा या रैली की अनुमति लेने रिटर्निंग आॅफीसर के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। अब संबंधित दल निर्वाचन आयोग की पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। इस दौरान कोई मैनुअल तौर पर फाॅर्म जमा करने रिटर्निंग आॅफीसर कार्यालय जाता है और आवेदन जमा करने से पहले कोई अन्य के द्वारा कोई आॅनलाइन आवेदन करता है तो स्थान आवंटन की प्राथमिकता पहले आवेदन करने वाली पार्टी को दी जाएगी। राजनैतिक दल/प्रतिनिधि सुगम, सुविधा, समाधान एवं सीविजल एप के माध्यम से चुनाव संबंधी सेवाएं/सुविधाएं आॅनलाइन प्राप्त कर सकते है। विधानसभा चुनाव को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार सभा, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान आॅनलाइन किया जाएगा। वाहनों का अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आॅनलाइन होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सुगम, सुविधा और समाधान तीन एप बनाए हैं, जिनका उपयोग निर्वाचन में किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन संबंधी षिकायते सीविजल एप पर की जा सकेगी। सुगम एप के माध्यम से प्रत्याशियों के अधिग्रहित वाहनों की जानकारी निर्वाचन अधिकारियों को रहेगी। इसमें परिवहन विभाग की वेबसाइट से वाहन का नंबर, मालिक का नाम और पता लेकर नोटिस देते हुए उनका अधिग्रहण किया जाएगा। इनमें कितना पेट्रोल, डीजल भराया इसकी भी जानकारी रहेगी। सुविधा एप के माध्यम से चुनाव में रैली, सभा, रोड, शो, नुक्कड़ नाटक, वाहन, जुलूस आदि की अनुमति लेने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल इस एप पर आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। हालांकि मैन्युअल परमिशन भी आॅफिस जाकर ले सकेंगे। आवेदन में समय दर्ज होगा। इसके आधार पर पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। समाधान एप के माध्यम से राजनीतिक दलों द्वारा की गई शिकायतों की माॅनीटरिंग की जायेगी। राजनीतिक दल या प्रत्याशी मुख्य चुनाव आयुक्त से लेकर जिला प्रशासन तक को शिकायत दर्ज करा सकेंगे। चुनाव आयोग को लेकर 24 घंटे से पांच दिन में आॅनलाइन ही उक्त शिकायत का जवाब देना होगा।

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए सीविजल मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिकध्शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो,फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

$
0
0
one-terrorist-killed-in-jammu-kashmir
श्रीनगर, 2 नवंबर, जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हंदवाड़ा के पोहरुपेठ में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की भरोसेमंद सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने खोजी दस्ते पर गोलीबारी की। इसपर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार देर शाम तक चली इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

दिल्ली में पेट्रोल 79.18, डीजल 73.64 रुपये लीटर

$
0
0
petrol-79.18-diesel-73.64-in-delhi
नई दिल्ली, 2 नवंबर, पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर कटौती दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 81.08 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 75.50 रुपये प्रति लीटर। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल का दाम 77.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 82.26 रुपये प्रति लीटर और 77.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। पेट्रोल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। डीजल की कीमतों मंे भी कमी आई। इससे पहले तीन दिनों तक डीजल के भाव में स्थिरता बनी रही। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती अभी जारी रह सकती है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी का रुख देखा जा रहा है। अंतर्राष्ट्ीय वायदा बाजार आईसीई पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का जनवरी वायदा बीते सत्र के मुकाबले 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 72.53 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। अमेरिकी लाइट डब्ल्यूटीआई का दिसंबर अनुबंध 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 63.65 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। एंजेल कमोडिटी उर्जा विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत के बाद तेल की मांग कमजोर रहने से कीमतों पर दबाव पहले से ही था, लेकिन अब प्रमुख तेल उत्पादकों द्वारा तेल की आपूर्ति बढ़ाने से कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। पिछले करीब एक महीने में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 14 डॉलर फिसला है। इस बीच ईरान पर चार नवंबर से लगने वाले प्रतिबंध के कारण तेल की आपूर्ति में जो कमी आने से कीमतों में जो तेजी की उम्मीद की जा रही थी, उसकी संभावना कम हो गई है। अमेरिकी एजेंसी इनर्जी इन्फोरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में वहां तेल का उत्पादन बीते सप्ताह 4.16 लाख बैरल रोजाना बढ़कर 113.46 लाख बैरल प्रति दिन हो गया। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर चालू महीने नवंबर वायदा अनुबंध गुरुवार को 227 रुपये यानी 4.64 फीसदी लुढ़ककर 4,665 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ। इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान निचला स्तर 4,630 रुपये प्रति बैरल रहा।

यौन उत्पीड़न के विरोध में गूगल कर्मचारियों का वॉकआउट

$
0
0
google-employee-walk-out-sexual-harassment
न्यूयॉर्क, 2 नवंबर, महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामलों में नरमी दिखाए जाने के खिलाफ विरोध स्वरूप तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल के हजारों कर्मचारियों ने गुरुवार को काम का बहिष्कार किया। गूगल प्रबंधन के खिलाफ वैश्विक विरोध के हिस्से के तहत गुरुवार को हजारों कर्मचारी गुरुवार को कंपनी के बिग एप्पल कार्यालयों से वॉकआउट कर गए। कर्मचारियों ने यह वॉकआउट समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स'में छपी एक रिपोर्ट के बाद किया जिसमें कहा गया था कि यौन उत्पीड़न के आरोपी एंड्रॉयड निर्माता एंडी रूबिन को कंपनी ने 2014 में जब कंपनी से निकाला था तो उन्हें नौ करोड़ डॉलर का पैकेज दिया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिंगापुर, टोक्यो और अन्य एशियाई देशों में स्थित गूगल के कार्यालयों में कर्मचारियों ने सबसे पहले विरोध जताया जिसकी आंच लंदन, बर्लिन और ज्यूरिख जैसे यूरोपीय शहरों में भी देखी गई। 'द टाइम्स'में रिपोर्ट छपने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिच्चई ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ कंपनी के रुख के बारे में कर्मचारियों को आश्वस्त करने की कोशिश की। पिच्चई ने कहा, "यौन उत्पीड़न के मामलों में पिछले दो वर्षों में हमने 13 वरिष्ठ प्रबंधकों सहित 48 लोगों को नौकरी से निकाला है।"

टेनिस : पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में फेडरर

$
0
0
federer-in-quarter-final-paris-masters
पेरिस, 2 नवंबर, स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 'बीबीसी'की रिपोर्ट के अनुसार फेडरर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इटली के फाबियो फोगनीनी को मात दी। फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में फोगनीनी को एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। फेडरर का सामना क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाड़ी मारिन सिलिक से होगा।

महिला सुपरहीरो पर अधिक फिल्में बननी चाहिए : एंबर हर्ड

$
0
0
more-movies-on-women-superhero-amber-heard
लॉस एंजेलिस, 2 नवंबर, अभिनेत्री एंबर हर्ड को फिल्म 'एक्वामैन'में अपना किरदार बहुत पसंद है और वह उम्मीद करती हैं कि भविष्य में उन्हें डीसी कॉमिक्स के अधिक महिला सुपरहीरो के किरदारों को निभाने का मौका मिलेगा। हर्ड ने 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम'के अनुसार, "ऐसा बहुत कुछ है जिसे लोगों ने देखा नहीं है। हम केवल दो सुपरहीरो के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें महिलाओं ने निभाया है। लेकिन यहां बहुत सारे पात्रों के लिए जगह है।"उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से इसकी मांग है। इसलिए हमें इसके लिए अपनी आवाज बुलंद रखने की जरूरत है। यह समय है जब हमें ऐसे महिला पात्रों की जरूरत है।"

आसिया बीबी मामला: उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर

$
0
0
re-partition-on-asia-bibi-decision
इस्लामाबद 02 नवंबर, उच्चतम न्यायालय द्वारा ईश-निंदा मामले में आरोपी आसिया बीबी कोेे रिहा किए जाने के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की गई है। पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता कारी मोहम्मद सलाम ने गुरुवार को अपने वकील गुलाम मुस्तफा के जरिए समीक्षा याचिका दायर की थी। शिकायतकर्ता ने लाहौर रजिस्ट्री में दायर अपनी याचिका में उच्चतम न्यायालय से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। याचिकाकर्ता ने फैसले की समीक्षा होने आसिया बीबी का नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में शामिल किए जाने की मांग की।याचिका में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आसिया बीबी की रिहाई के फैसले में न्याय मानदण्डों के साथ-साथ इस्लामिक प्रावधानों और ईश-निंदा कानूनों में न्याय के सामान्य सिद्धांत को पूरा नहीं किया गया। इस बीच सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उन रिपोर्टों से इंकार किया है कि ईसीएल में आसिया बीबी का नाम शामिल कराने और समीक्षा याचिका दायर कराने के पीछे सरकार का हस्तक्षेप है।  पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ईसीएल पर आसिया बीबी का नाम शामिल कराने और न्यायालय के फैसले के खिलाफ समीक्षा के लिए अपील करने को लेकर संघीय सरकार की कोई योजना नहीं है। संबंधित पक्ष द्वारा समीक्षा याचिका दायर की गयी है, जिसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

जेएनयूूू में फिर वामपंथी शिक्षक पैनल विजयी

$
0
0
left-won-in-jnuta
नयी दिल्ली,02 नवंबर, जवाहर लाल नेहरू शिक्षक संघ के चुनाव में सभी पदों पर वामपंथी शिक्षक एक बार फिर विजयी हुए हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को कड़ी पटखनी दी है। कल हुुुुए इस चुनाव के नतीजे आधी रात के बाद आए जिसमें प्रोफेसर अतुल सूद नए अध्यक्ष चुुने गए हैं और चिराश्री दास गुप्ता तथा अजीत खन्ना उपाध्यक्ष पद पर चुुने गए हैं। सचिव पद पर अविनाश कुमार और संयुक्त सचिव पद पर अमित परमेश्वरन तथा परनाल चिरमुले एवं कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार चुने गए हैं। इन चुनावों में कुल 518 वाेट डाले गए थे और श्री सूद को 359 तथा उनके प्रतिद्वंदी को मात्र 152 वोट ही मिले।

उच्चतम न्यायालय को मिले चार नए न्यायाधीश

$
0
0
supreme-court-get-4-new-judge
नयी दिल्ली, दो नवंबर, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। इन न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ ही उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या अब 28 हो गई है। उच्चतम न्यायालय के कोर्ट नंबर एक में सुबह साढ़े दस बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ अैर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने चारों न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति ने गुप्ता, रेड्डी, शाह और रस्तोगी को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश को गुरुवार को मंजूरी दे दी थी। ये चारों न्यायाधीश अलग-अलग उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश थे। न्यायाधीश गुप्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे जबकि न्यायाधीश रेड्डी गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। न्यायाधीश शाह पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे जबकि न्यायाधीश रस्तोगी त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 31 है। इन चार न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या संख्या 24 से बढ़कर 28 हो गई है।

बिहार : अब से कुछ ही घंटों के बाद मुर्दों का पर्व होगा शुरू

$
0
0
dead-body-festival-bihar
पटना। बेशक प्रभु येसु ख्रीस्त मृतकों में से जी उठे। वे गुड फ्राइडे के दिन  सलीब पर चढ़ाए गए और उन्होंने प्राण त्याग दिए। पवित्र धर्मग्रंथ बाइबिल के अनुसार प्रभु येसु ख्रीस्त पराक्रम के साथ तीसरे दिन रविवार को तड़के जी उठते हैं। इसी मिलीजुली उम्मीद में है ईसाई समुदाय हैं। यह लोकआस्था है कि मृतक कयामत के दिन मृतकों में जी उठेंगे। इसी उम्मीद को थामकर परिजन बैठे हैं। प्रत्येक मृतकों का पर्व 2 नवम्बर को मनाते हैं। बोलचाल में मुर्दों का पर्व कहते हैं।  बताते चले कि एक नवम्बर को सभी संतों का पर्व मनाया जाता है। दो नवम्बर को सभी मृतकों का पर्व मनाया जाता है।तीन नवम्बर को मृतक कार्डिनल और बिशप का पर्व मनाया जाता है। अब से कुछ घंटों के बाद मुर्दों का पर्व मनाना शुरू हो जाएगा। हमारे निज सूत्र गोडेन अंतुनी ठाकुर और मेरी इग्नासियुस बेतिया से खबर देने के लिए तैयार हैं। कुर्जी पल्ली से संजय कुमार ने कहा है कि कुर्जी पल्ली स्थित कब्रिस्तान की कब्रों पर आशीष साढ़े तीन बजे से और चर्च परिसर में मिस्सा पूजा चार बजे से है। इस बीच मृतक के परिजन कब्रों पर पुष्प अर्पित करने में लग गए हैं। बता दें कि बीजेपी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह के भागीरथ प्रयास से चहारदीवारी का निर्माण संभव हो सका है।इसमें विधायक संजीव चौरसिया जी का योगदान उल्लेखनीय है।उनके ही कोष से चहारदीवारी का कार्य संभव हो सका है।पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जोनसन भी कार्य में सहयोग दिए हैं जिसको नकारा नहीं जा सकता है।   

बिहार में सुशासन की नहीं कू शासन की सरकार : हम

$
0
0
kushasan-in-bihar-ham
पटना 2 नवंबर 2018 (शुक्रवार), पुलिस लाइन में हुए पुलिस मारपीट मामले को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिज़वान ने इस घटना की निंदा करते हुए बिहार की नीतीश सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है | सुशासन के नाम पर सूबे में कूूशासन का राज चल रहा है। हम प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ़ जहाँ राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, सूबे में हत्या, अपहरण और लूट की वारदात में सौ गुना से ज़्यादा इज़ाफ़ा हुआ है | वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस महकमें में हुए इस आपसी मारपीट की घटना ने बिहार की किरकिरी कर दी है। ऐसा पहला मौक़ा है जब पुलिस प्रशासन के बीच में इतना बड़ा विद्रोह हुआ हो | सिपाहियों ने अपने वरीय पदाधिकारी को दौड़ा दौड़ाकर मारा | इस घटना ने साबित कर दिया कि बिहार में सुशासन की कोई सरकार नाम की चीज ही नहीं है | पुलिस प्रशासन द्वारा कानून को अपने हाथ में लेकर नीतीश सरकार के रहते अंजाम दिया गया है, जो पूरे देश में बड़ा चिंता का विषय है | डॉ दानिश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिखाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति तो कर दी,लेकिन उन्हें किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही । लगातार वरीय पुलिस पदाधिकारी महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़-छाड़ की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कभी BMP कैंपस में तो कभी पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों के साथ अत्याचार हो रहा है | राज्य की सरकार हर तरफ़ सुशासन का ढोल पीटते नज़र आ रही है। जिस राज्य में महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं तो महिलाओं के साथ बलात्कार की वारदात बढ़ेगी ही | राज्य के मुख्यमंत्री अगर सूबे में सुशासन होने का दावा करते हैं तो इससे शर्मनाक घटना कुछ भी नहीं हो सकता जो आज हुआ है । डॉ दानिश ने कहा कि राज्य में इस समय भयंकर प्रशासनिक आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को चाहिए कि तत्कालीन अपने पद से इस्तीफ़ा दें। डॉ दानिश ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रही | इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी है

मधुबनी : लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) अर्थव्यवस्था की है रीढ़ : अश्वनी चौबे

$
0
0
  • ----उद्यमी देश के विकास का है इंजन
  • -नगर भवन में बैंकों और जिला प्रशासन के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम
  • -नगर भवन के अन्दर और बाहर प्रोजेक्टर पर लोगो ने सुना माननीय प्रधानमंत्री का भाषण
ashwini-chaube-in-madhubani
मधुबनी :  केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री,भारत सरकार  श्री अश्वनी चौबे ने कहा कि लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। ऐसे उद्यमी को बैंक लोन दें। इसके लिए अब महज 59 मिनट में लोन स्वीकृत हो जाएगा। 10 लाख से अधिक के लोन लेने में अब उद्यमियों को परेशानी नहीं होगी।  काम करने वाले उद्यमियों को सफलतापूर्वक लोन दें। छानबीन बैंक करें, पर लोन देने में कोताही न करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उद्यमी भी लोन लेकर समय से उसे चुकता करें। माननीय, पीएम  श्री मोदी श्रम को महत्व देने का काम कर रहे हैं। माननीय, प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा स्वंय नई दिल्ली के विज्ञान भवन से देश भर के 80 जिलों के उद्यमियों को संबोधित करने का काम करेंगे। उनकी परेशानियों को सुनेंगे।                                                                                                                                    
मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि बिहार के तीन जिलों में पटना, गया और मधुबनी में एम.एस.एस.ई में शामिल किया गया है। यहां की विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा मिलेगा। विद्यापति और मां जानकी की धरती मधुबनी के हर घर में यह कला रची-बसी है। अब इसके तहत कलाकारों के दिन बहुरने वाले हैं। उद्यमियों को लोन के साथ-साथ उनके उत्पादों को भी बाजार प्रदान किया जाएगा। शिविर लगेंगे। कलाकारों की पहचान होगी। कला को सम्मान मिलेगा। एमएसएमई के माध्यम से प्रोत्साहन मिलेगा। इस मामले में पीएम ने विश्व में पहचान बनाई है।  पोर्टल के माध्यम से ऋण मिल रहा है। वित्तीय सहायता देकर राष्ट्र का सर्वांगीण विकास करना मुख्य उद्देश्य है। भारत सरकार के कई मंत्रालय इससे जुड़े हैं। कम पूंजी लगाकर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेकर 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिल चुका है। एमएसएमई में आने वाली समस्याओं को खत्म किया जाएगा। देश डिजीटल इंडिया की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बैंक उद्यम और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की लोन दे रहे हैं। ई-मार्केटिंग की ओर देश बढ़ रहा है।          
                                               
मानव संसाधन विकास विभाग,भारत सरकार के  संयुक्त सचिव, श्री  एन. श्रवण कुमार ने कहा कि एमएसएमई के तहत बिहार के तीन जिलों को चुना गया है। इसमें मधुबनी को क्राफ्ट के लिए चुना गया है। उद्यमियों को सुलभ तरीके से लोन मिलेगा। मधुबनी में विविध शिल्पों के 55 हजार निबंधित कलाकार हैं। यह कला विश्व विख्यात है। इस योजना के तहत लोन भी मिलेगा। मार्केटिंग के अवसर भी मिलेंगे। पूरी लगन के साथ इस मौके का लाभ उठाते हुए सभी को लाभ दिलाएं। जिला पदाधिकारी, श्री  शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि यह अविस्मरणीय दिवस है। मधुबनी को नया चैलेंज मिला है। 100 दिन में केन्द्र और राज्य मिलकर हस्तशिल्प के विकास के लिए काम करेंगे।                                                                                                                                 
कार्यक्रम का उदघाटन माननीय मंत्री और अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। शिवगंगा की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। मिथिलांचल की परंपरा के मुताविक सभी अतिथियों को भव्य स्वगात किया गया। स्वागत भाषण देते हुए एलडीएम, श्री अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मधुबनी को एमएसएमई कार्यक्रम के तहत चुना है जो हर्ष की बात है। एसबीआई के जीएम, श्री वीएस नेगी ने कहा कि उद्यमी ही आज के कार्यक्रम के केन्द्र में हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोन प्रक्रिया को आसान बनाते हुए महज पोर्टल के माध्यम से लोन की स्वीकृति हो रही है। पर मधुबनी की सीडी रेशियो चिंताजनक है। यह महज 32 प्रतिशत है। 10 लाख से 1 करोड़ तक के लोन आसानी से मिल रहे हैं।  सेन्ट्रल बैंक के जीएम,एम. के. बजाज ने कहा कि सेन्ट्रल बैंक यहां लीड बैंक के तौर पर यहां काम कर रहा है। बैंक केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करने में अपना सहयोग दे रहा है। संचालन श्री नागेन्द्र यादव व धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल बैंक के आरएम, श्री प्रमोद सहत्रबुद्धे ने किया।

कार्यक्रम में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी, श्री  कुमार गौरव, सहायक समाहर्ता,(प्रशिक्षु) , पदमश्री श्रीमती बौआ देवी, शिल्प गुरू श्रीमती गोदावरी दत्ता, श्रीमती विमला दत्ता, जिप अध्यक्ष,श्रीमती  शीला मंडल, झंझारपुर के एसडीओ श्री अंशुल अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम ठाकुर, डीडीसी श्री अजय कुमार सिंह, श्री  सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी  सहित जिले के सभी अधिकारी और बैंक  कर्मी  आंगनवारी सेविका तथा महिला मधुबनी पेंटिंग कलाकार समेत आम लोग उपस्थित थे ।

बिहार : धन्य घोषित फ्रेडरिक ओजानम को 'संत'घोषित करने की पोप से मांग

$
0
0
demand-to-annonce-sant-bihar
पटना। विश्वविख्यात है संत विंसेंट डी पौल समाज.यह अयाजक वर्ग द्वारा संचालित संस्था है.इसके संस्थापक धन्य घोषित फ्रेडरिक ओजानम हैं.बता दें कि इस समाज की शाखा पटना महाधर्मप्रांत के पटना, मुजफ्फरपुर, बक्सर और बेतिया धर्मप्रांत में कार्यशील है. पटना सेंट्रल कांउसिल के सुशील लोबो ने बताया कि आज मुर्दों का पर्व है.ईसाई समुदाय कुर्जी कब्रिस्तान आए हैं.अपने मृतक परिजनों की कब्र पर मोमबर्ती और अगरबर्ती जलाते हैं.इसके मद्देनजर मोमबर्ती और अगरबर्ती बेची गयी.विक्रय राशि से गरीबों की सहायता की जाएगी.  बताते चले कि संत विन्सेंट डी पौल समाज परोपकारी संस्था है. यह अयाजक वर्ग के द्वारा संचालित संस्था है.इस संस्था के संस्थापक फ्रेडरिक ओजानम हैं.अपने संस्थापक को 'संत'बनाने की प्रक्रिया में संस्था के लोग जुटे.संत बनने के लिए दो आश्चर्यजनक कारामात की जरूरत है.एक कारामात के दम पर रोम में बैठने वाले पोप ने 'धन्य'घोषित कर दिया है.दूसरी कारामात के चक्कर में काफी विलम्ब हो रहा है. बता दें कि संत पापा के पास शक्ति निहित है कि वे एक ही कारामात में 'संत'घोषित कर दें.इस शक्ति का उपयोग पोप साहब कर धन्य घोषित फ्रेडरिक ओजानम को  'संत'घोषित कर दें.इस तरह की कवायद करने में काफी विलम्ब हो गया है.इसके कारण लोग हलकान हो रहे हैं.संत पापा फ्रांसिस से आग्रह किया गया है कि बहुत दिनों से 'धन्य'घोषित  फ्रेडरिक ओजानम को कर दिया गया है.मगर 'संत'घोषित नहीं किया जा रहा है.

दुमका : मिहिजाम की संस्था बदलाव फाउण्डेशन को काली सूची में डालने की उठ रही मांग

$
0
0
pond-in-mihijam-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) जिले के मसलिया प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों के अलग-अलग ग्रामों में मिहिजाम की संस्था बदलाव फाउण्डेशन द्वारा तालाब निर्माण के नाम पर जहाँ एक ओर आधे-अधूरे कार्यों का संपादन किया गया वहीं दूसरी ओर करोोड़रु पये की राशि राशि का बंदरबांट कर लिया गया। बदलाव फाउण्डेशन के क्रियाकलापों व फर्जी कार्यों के विरुद्ध मसलिया प्रखण्ड के अलग-अलग ग्रामों/ पंचायतों के ग्रामीणों का आक्रोश इन दिनों उफान पर है। ग्रामीणों का कहना है कि डी आर डी ए जलछाजन योजना के तहत ग्राम बेहराबांक, मेनकाचक, सुगापहाड़ी (पंचायत सुगापहाड़ी) जामबाद, मेहुलबना व बूढ़ोडंगाल (सांपचला पंचायत) व गोवासोल (रांगा पंचायत) में कृषि व मत्स्य पालन से संबंधित संस्था बदलाव फाउण्डेशन द्वारा तकरीबन 10 करोड़ रुपये का काम लियग या है जिसमें 2 करोड़ 80 लाख रुपये का काम संपन्न करवाया जा चुका है किन्तु एक भी तालाब निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। इस संस्था द्वारा ग्रास पिचिंग का भी काम किया जा रहा है किन्तु किसी भी स्थान पर ग्रास पिचिंग का कार्य संपादित नहीं करवाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जितने भी तालाब इस संस्था द्वारा अलग-अलग ग्रामां में बनवाए गए हैं एक भी तालाब कृषि व मत्स्यपालन के अनुरुप नहीं है। ग्रामीणों का कहना है इस संस्था द्वारा कोई भी कार्य संतोषजनक नहीं किया गया है। ऐसी संस्था को काली सूची में डालते हुए इसके अब तक के संपूर्ण किये गए कार्यों की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए और इस संस्था के साथ मिलीभगत कर राशि हड़पने में सहयोगी रहे व्यक्तियों के विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images