Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

दुमका : भ्रष्टाचार समाज का सबसे बड़ा अभिशाप: प्राचार्य

$
0
0
anti-corruption-caimpaign-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ अभियान  ( निगरानी जागरूकता सप्ताह) के तहत नेशनल स्कूल दुमका में छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षकों ने सत्यनि प्रतिज्ञा लिया।  इस  अवसर पर  विद्यालय के  प्राचार्य सुभाष चंद्र सिंह  ने स्वतंत्रता के सात दशक बीतने के बाद भी देश में  फैले भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर करते हुए सभ्य समाज के लिए इसे अभिशाप कहा।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच "भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ"  विषयक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 10  के छात्र राहुल कुमार, शिवा कुमार शर्मा  व  अभिषेक कुमार ने क्रमशः पहला, दूसरा व  तथा तीसरा  स्थान प्राप्त किया ।  विद्यालय के हिंदी शिक्षक प्रमोद कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समन्वयन व संचालन मदन कुमार ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य  सहित वरीय शिक्षक जय प्रकाश झा जयंत, सुधा कुमारी, कृष्णानंद झा,राजीव कुमार,जय प्रकाश चौधरी,अशोक कुमार,सरिता कुमारी, नागेंद्र साह, जालेश्वर प्रसाद गुप्ता, मदन कुमार, प्रकाश कुमार, शौकत अली, चंद्रशेखर चौधरी, प्रमोद कुमार, वरुण घाटी, मधुबाला, विजयानंद झा, श्रीकांत भूषण, पूर्णेन्दु मंडल, शुचि स्मिता, बसंत कुमार,  नफीसा बेगम,  रामचंद्र मुर्मूू ,संजीत कुमार, कंचना कंचन, प्रमिला अंकिता मुर्मू आदि मौजूद थे।

बेगूसराय : हुतात्मा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

$
0
0
बेगूसराय बजरंगदल के युवाओं ने किया रक्त दान।
blood-donation-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  विश्व हिंदू परिषद के युवकों के आयाम बजरंग दल के द्वारा आज 2 नवंबर को हुतात्मा दिवस अथवा बलिदान दिवस के दिन रक्तदान शिविर रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। जिसका नेतृत्व बजरंग दल जिला संयोजक राजकुमार शाह व मार्गदर्शन प्रांत अध्यक्ष कृष्ण देव झा वह जिला अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद सिंह ने किया। दर्जनों बजरंगीयो ने रक्तदान कर 2 नवंबर 1990 को शहीद हुए कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी। बजरंग दल विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज व जिला मंत्री विकास भारती ने कहा कि 2 नवंबर 1990 को मुलायम सिंह की सरकार ने शांति प्रिय अहिंसक कार सेवा के लिए अयोध्या पहुंचे लाखों हिंदुओं पर गोली चलवाई जिसमें हजारों बजरंग दल के कार्यकर्ता व आम हिंदू समाज शहीद हो गए जिनके याद में हर वर्ष बजरंग दल देशभर में हजारों रक्तदान करता है।इस वर्ष देशभर में एक लाख से ज्यादा रक्तदान करने का अनुमान है।रक्तदान करने वालों में अजय मनीष निलेश नारायण मुकुल शशी शेखर बमबम के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।रक्त दाताओं ने कहा कि रक्तदान करने के उपरांत किसी प्रकार की कमजोरी नहीं महसूस हुई रक्तदान करके अच्छा महसूस हुआ। प्रांत अध्यक्ष कृष्ण देव झा व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि हजारों लाखों बलिदान को व्यर्थ जाने नहीं देंगे।भारत की मोदी सरकार से स्पष्ट मांग है कि बिना मुसलमानों का पक्ष जाने हिंदू भावनाओं का सम्मान करते हुए संसद में शीतकालीन सत्र में अध्यादेश लाकर शीघ्र श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करें।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर

$
0
0
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सीहोर आए

sehore news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले में विधानसभा चुनाव पर निगरानी रखने के लिये तैनात किए गए प्रेक्षक के सीहोर आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री एस,एम.सरफराजुत तौहीद शुक्रवार को सीहोर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने सर्वप्रथम व्‍यय अनुवीक्षण समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े, अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, व्‍यय लेखा के नोडल अधिकारी, स्‍थैतिक निगरानी दल के कुछ सदस्‍य आदि उपस्थित थे। कलेक्‍टर द्वारा उन्हें निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही मीडिया सर्टिपिफकेशन एवं मॉनीटरिंग समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी प्रेक्षक को बताया गया।

मेहतवाड़ा के स्‍थैतिक निगरानी दल का किया निरीक्षण 
व्यय प्रेक्षक श्री एस,एम.सरफराजुत तौहीद ने आष्‍टा विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में स्‍थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्‍ता, वीडियो सर्विलांस टीम आदि की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्‍होंने व्‍ही.व्‍ही.पेट मशीन का संचालन भी स्‍वयं करके देखा। आष्‍टा के मेहतवाड़ा (इंदौर-भोपाल राजमार्ग) पर तैनात स्‍थैतिक निगरानी दल का भी निरीक्षण किया।

कलेक्‍टर ने किया इछावर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को जिले की इछावर तहसील के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्री आदित्‍य जैन तथा अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने किया मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 

sehore news
जिले के ऑक्सफोर्ड विद्यालय में गत दिवस मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शपथ ली कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे एवं निष्‍पक्ष मतदान करेंगे।

अपहरण के मामले में पांच हजार का इनाम घोषित, फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार 
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने अपहरण के मामले में चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता करने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‍फरार आरोपी उमेश पिता बिन्देश्वरी राजपूत निवासी देवास व रवि पिता पर्वत सिंह मालवीय निवासी कांदराखेड़ी थाना आष्‍टा सहित दो अज्ञात आरोपियों को नाबालिक बच्चियों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे 5 हजार रुपये की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

श्रमिकों के लिये मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश 
मध्यप्रदेश में श्रम आयुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश दिये जाने के निर्देश जारी किये हैं। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि जारी परिपत्र में कहा गया है कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपकरण में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह दैनिक मजदूर हो अथवा आकस्मिक श्रेणी का श्रमिक हो, उसे मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिये सवैतनिक अवकाश दिया जाये। परिपत्र में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135-ख का भी उल्लेख किया गया है। ऐसा श्रमिक, जो ऐसे उद्योग या स्थापना में कार्यरत है, जो उस विधानसभा क्षेत्र से बाहर है, जहाँ आम निर्वाचन हो रहे हैं, उस श्रमिक को भी मतदान में भाग लेने के लिये संवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। 

निर्वाचन के दौरान पारदर्शी मॉनीटरिंग हेतु सी.सी.टी.वी.लगाने होंगे - कलेक्‍टर 
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्य पर पारदर्शी नजर बनाए रखने के लिए सभी विधानसभाओं में पेट्रोल पंप, प्रायवेट स्‍कूल, शासकीय व अशासकीय कॉलेज एवं बैंकों के आगमन एवं निर्गम वाले स्‍थोनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। सी.सी.टी.वी. कैमरे लग जाने का पालन प्रतिवेदन एक सप्‍ताह के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्‍ध कराना होगा। 

आज नहीं भरे गए एक भी नाम निर्देशन पत्र
 
विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए जिले में आज चारों विधानसभा क्षेत्र बुदनी, आष्‍टा, इछावर, एवं सीहोर में एक भी नाम निर्देशन पत्र नहीं भरे गये। यह जानकारी चारों विधानसभा क्षेत्रों के  रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा दी गई। 

असली भाजपाई था में, की गई अबतक उपेक्षा- सन्नी महाजन 
भाजपा नेता महाजन के बगावती तेवर  विस चुनावी मैदान में उतरेंगे निर्दलीय 
sehore news
सीहेार। वरिष्ठ जनसंघी भाजपा नेता सन्नी महाजन ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बगागती तेवर अपना लिए है। शुक्रवार की शाम आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होने विधानसभा सीहोर से निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है।  श्री महाजन ने कहा कि असली भाजपा तो में हुं भाजपा प्रदेश के वरिष्ठ नेता बीस वर्षो से भाजपा की उपेक्षा करते आ रहे है और कांग्रेसी को भाजपा प्रत्याशी बना रहे है हमारा भाजपा का मतदाता हमेशा से ठगा जा रहा है। वह इस बार सोच  समझकर वोट करेगा। श्री महाजन ने कहा कि में अपने कार्यकर्ताओं और जनता के दम पर चुनाव लडुंगा। क्षेत्र की जनता का मुझे भरपूर समर्थन मिलेगा क्यों की जनता अब समझ गई है कि असली भाजपाई कोैन है। श्री महाजन ने कहा कि तरह तरह की आफवाह फेलाई जाएंगी लेकिन मीडिया का सपोर्ट मुझे मिले और नागरिक किसी भी तरह की अफवाह में नहीं आए और असली भाजपाई को वोट करे, आगे उन्होने कहा की में अपने समर्थकों एवं जनता की सहमति से चुनाव मैदान में हुंं मुझे कोई भाजपा नेता नहीं बैठा सकता है। 

कार्यकर्ताओं की बैठक आज 
भाजपा नेता सन्नी महाजन ने शनिवार शाम सात बजे कार्य मंगलम में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है। कार्यकर्ताओं से महाजन चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। शुक्रवार सुबह दस बजे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ महाजन नामांकन जमा करेंगे। 

सहकारिता विभाग :— ऐच्छिक सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह 

sehore news
श्री डी. के. भारद्वाज सहकारिता विभाग सीहोर में सहकारी निरीक्षक पद पर कार्यरत थे  उनके द्वारा ऐच्छिक सेवा निवृत्ति ली गई है । श्री भारद्वाज को दिनांक 31.10.2018 को सहकारिता विभाग से ऐच्छिक सेवा निवृत्ति दी जाकर रिलिव किया गया । विभाग के सब साथियों द्वारा गरीमामय विदाई समारोह रखा गया। विभाग प्रमुख माननीय भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी कमीशनर सहकारिता विभाग सीहोर द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि श्री भारद्वाज जी की कार्यशैली बहुत ही अच्छी थी उन्हें जो भी कार्य दिया गया उसे हमेशा समय पर पूर्ण किया । ये बहुत ही मिलनसार, मृदुभाषी रहें हैं । मैं उनके सुखी जीवन की कामना करता हूँ । डी. के. गुप्ता अंकेक्षण अधिकारी, सुनील सक्सेना वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक,  आर. के. रायचूर सहकारिता विस्तार अधिकारी आष्टा, आर. सी. रैकवाल सहकारिता विस्तार अधिकारी इछावर, ए. के. सीठा सहकारिता विस्तार अधिकारी बुधनी, उमेश मिश्रा सहकारिता विस्तार अधिकारी नसरूल्लागंज, बी. के. तिवारी सहकारिता विस्तार अधिकारी सीहोर एवं सहकारी निरीक्षक डी. सी. जैन, आर.एस. रैकवाल, एन. के. गुप्ता, एस .के. सोनी, एस. के. पाठक, डी. के. राठौर,शम्भूदयाल राठौर, कुमारी चंचल जैन, कुमारी प्रियंका तिवारी, मुख्य लिपिक मनोहर ललवानी, श्रीमती सुमन अग्रवाल,सहायक लिपिक दिलीप भुखारिया, मंयक भाबोर ,दफ्तरी   बाबूलाल शर्मा, भृत्य मातादीन विश्वकर्मा, लखनलाल दौहरे, मनोहर सिंह परते, विश्वनाथ तौमर, मनोहर नागर ड्राईवर,विजय यादव आदि उपस्थित रहें । इस अवसर पर सहकारिता जिला सीहोर की ओर जिला सहकारी संघ के माध्यम से तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा पुष्पमाला पहनाकर तथा साल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन आर. के. रायचूर सहकारिता विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया ।

जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले पीडि़तों के साथ  पुलिस अधिक्षक से मिले

sehore news
सीहोर। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र खंगराले ने आष्टा क्षेत्र के पीडि़त परिवार के साथ   पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिले । पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की। श्री खंगराले ने बताया कि ग्राम खाचरोद के विकलांग अनुसुचित जाति मोहन सिंह आत्मज बुलाजी द्वारा अनावेदक सदाकत खा, सुजात खा, अफजल खा ,अमिर खा, से देड़ लाख रूपयें में प्लाट खरिदा था जिसकी रजिस्टरी के लिए आवेदक ने साठ हजार रूपयें के स्टाम्प खरीद लियें किन्तु अनावेदक गण रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं।सिद्धीगंज थाने में साठ गांठ कर दलित आवेदक को धारा 151 में बन्द करा दिया गया । अनावेदक गणों के विरूद्ध धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबध किया जाए।  कासम पुरा ग्रांम में आवेदिका  सुगंध बाई पति रतन सिंह, राम सबा बाई पति कैलाश गायात्री पति सोभाल सिंह तथा धमेंद्र के साथ मारपीट कर घायल किया जा रहा है। प्रकरण में अनावेदक गणों को तत्काल गिरफ्तार  किया जावे ग्राम काहिरी कदीम, पोस्ट मुड़ला खुर्द पंचायत रसुडिय़ा खास तह0 व जिला सीहोर की इंन्टर बाई पत्नी पन्नालाल की पार्वती नदी में डुबने से हुई मृत्यू पर एस डी एम सीहोर वरण अवस्थी सें आर्थिक सहायता राशी प्रदान की मांग कि गई । एसपी तथा एसडीएम ने कार्यवाहीं के निर्देश दिए। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर

$
0
0
विदिशा जिले की सभी पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू पहले दिन एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया
vidisha news
विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अधिसूचना आज जारी की गई है तदोपरांत नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही शुरू हुई। दोपहर तीन बजे तक पहले दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री चंद्रप्रताप गोहल के समक्ष निर्दलीय अभ्यथी श्री मोकम सिंह पंथी पिता स्वर्गीय श्री खिलान सिंह पंथी ढलकपुरा वार्ड क्रमांक-18 विदिशा के द्वारा प्रस्तुत किया गया है।  जिले की शेष अन्य विधानसभाएं क्रमशः 145 बासौदा, 146 कुरवाई (अजा), 147 सिरोंज, 148 शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र हेतु दो नवम्बर को किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया हैै। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज मीडिया प्रकोष्ठ ने शाम चार बजे पत्रकारों से चर्चा कर अधिसूचना जारी होने, नामांकन प्राप्ति के अलावा निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारियां दी तथा पत्रकारों के द्वारा निर्वाचन संबंधी पूछे गए सवालों का जबाव दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा भी मौजूद थे।  

द्वय व्यय आब्जर्वर ने प्रकोष्ठों का संधारण करने वालोें से संवाद किया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले की विधानसभाओं के लिए नियुक्त व्यय आब्जर्वर श्री अजय कुमार और श्री जीलानी ने आज विधानसभा क्षेत्रों के व्यय प्रकोष्ठों पर नजर रखने हेतु तैनात किए गए अधिकारियों से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में संवाद स्थापित किया।  व्यय प्रेक्षक श्री अजय कुमार ने निर्वाचन आयोग की मंशा को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले में फ्री और फेयर चुनाव हो। अभ्यर्थियों के द्वारा खर्च की जाने वाली एक-एक राशि की जानकारी निर्धारित दरों के अनुसार दर्ज हो। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रदाय किए जाने वाले शेडो पंजी में किस प्रकार से जानकारियां दर्ज की जानी है कि टेªनिंग देने के संबंध में पूछताछ की।  प्रेक्षक श्री जीलानी ने कहा की अभ्यर्थी के द्वारा निर्वाचन अवधि के दौरान खर्च किए जाने वाले ब्यौरा की बिन्दुवार जानकारी अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रेक्षकों द्वारा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान तीन बार अभ्यर्थियों के व्यय लेखा जोखा की जांच पड़ताल की जाएगी। तदानुसार 17, 21 एवं 25 नवम्बर को विदिशा और शमशाबाद के विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की इसी प्रकार 18, 22 और 26 नवम्बर को बासौदा और कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के व्यय लेखा पंजियों का परीक्षण, मिलान कार्य किया जाएगा।  बैठक में बताया गया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय के लेखो की जानकारी दिन प्रतिदिन व्यय लेखा रजिस्टर में दर्ज करनी होगी।  व्यय पे्रक्षक श्री अजय कुमार से सम्पर्क करने हेतु उनके मोबाइल नम्बर 9471660088 पर तथा व्यय प्रेक्षक श्री जीलानी के मोबाइल नम्बर 9494607786 पर सम्पर्क किया जा सकता है। व्यय प्रेक्षक के लायजिंग आफीसर जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री आरएस मरकाम के मोबाइल नम्बर 8319281998 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  समीक्षा बैठक में एसएसटी, एफएसटी के दल सदस्यों के अलावा व्यय प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी श्री अश्विनी कुमार परिहार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक क्रमशः बासौदा, विदिशा, कुरवाई और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर मौजूद थे। 

अनुज्ञप्तिधारी नवीनीकरण हेतु सशुल्क तीन दिन पूर्व जमा करें

जिले के समस्त डीजल, पेट्रोल पम्प अनुज्ञप्तिधारी एवं समस्त केरोसिन अनुज्ञप्तिधारियों को जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा सूचित किया गया कि ऐसे अनुज्ञप्तिधारी जिनकी अनुज्ञप्तियांे की वैधता 31 दिसम्बर 2018 तक है वह अपनी अनुज्ञप्तियां निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एवं नवीनीकरण शुल्क के साथ वैधता दिनांक से तीस दिन पूर्व नवम्बर माह में जिला खाद्य कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी ने शासन द्वारा नवीनीकरण शुल्क के लिए निर्धारित की गई राशि के संबंध में बताया कि पेट्रोल, डीजल अनुज्ञप्तिधारी पेट्रोल, डीजल पम्प के नवीनीकरण हेतु एक वर्ष के लिए एक हजार रूपए अधिकतम तीन वर्ष के लिए तीन हजार रूपए (विस्फोटक विभाग की वैधता अनुसार) देय होगा। केरोसिन थोक डीलर अनुज्ञप्तिधारी के लिए तीन हजार तीन वर्ष के लिए एवं सेमीहोल सेलर डेढ हजार रूपए तीन वर्ष के लिए देय होगा। विभाग के द्वारा समस्त व्यापारी प्रतिष्ठानों के संचालकों को सूचित किया गया है कि उपरोक्तानुसार नवीनीकरण शुल्क निम्न मद 0435 अन्य कृषि कार्यक्रम, 800 अन्य प्राप्तियां, 0242 नियंत्रित वस्तुओं की लायसेंस शुल्क नवीनीकरण अनुज्ञप्ति हेतु जमा कराकर वैधता दिनांक के तीस दिन पूर्व निर्धारित प्रारूप में आवेदन मूल अनुज्ञप्ति एवं चालान सहित अनिवार्यतः जमा कर देंवे अन्यथा वैधता दिनांक 31 दिसम्बर 2018 के बाद अनुज्ञप्ति स्वयमेव निरस्त मानी जाएगी।  क्रमांक 06/अहरवाल

बिहार : बेतिया चर्च में बिशप पीटर सेवास्टियन गोबिएस ने मिस्सा किया

$
0
0
betiya-church-bishop-missa
बेतिया।आज यहां मुर्दों का पर्व मनाया गया.ईसाई धर्मावलम्बियों ने अपने मृत रिश्तेदारों की मृतकों की आत्मा की अनन्त शांति के लिए प्रार्थना की गयी.लोगों ने मृत परिजनों की कब्रों को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया. बताते चले कि संपूर्ण दुनिया में रहने वालों ने मृतकों का पर्व मनाया.आज भक्तगण ईसाई कब्रिस्तानों  में गए. आज ईसाई समुदाय स्वर्ग और धरा के बारे में सोचते और विचारते हैं.कब्रिस्तान वास्तविक जिंदगी के बारे में हमें इस बात पर चिन्तन करने को आमंत्रित करता है कि जीवन और मृत्यु एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. इसमें बेतिया के और बाहर से भी फादर आए थे. बता दें कि इस प्रार्थना सभा मे बिशप पीटर सेवास्टियन गोबिएस, फादर आनंद ,फादर सुशील साह और अन्य फादर, सिस्टरगण के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.भक्तगण जिन्होंने कब्रिस्तान को बहुत ही अच्छी तरह से साफ करवाएं है जिसमें  प्रकाश अगस्तीन, जेम्स सेराफिन, जेम्स  माइकल, हेनरी जी और और अन्य मेम्बर थे. मैं आपनी तरफ से और बेतिया महा गिरजाघर के निवासियों की तरफ से बहुत -बहुत धन्यवाद करता हूँ.

उत्तर प्रदेश : मंदिर बनाने की बात चुनावी ड्रामा : राजभर

$
0
0
ram-mandir-election-drama-rajbhar
संभल (उत्तर प्रदेश), दो नवम्बर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा द्वारा अयोध्या में राममंदिर बनाने की बात महज 'चुनावी ड्रामा'है। राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की अयोध्या में मंदिर बनाने की बात सिर्फ चुनावी ड्रामा और लोरी सुनाने वाली बात है। उन्होंने कहा, 'चुनाव आता है तो राममंदिर याद आता है। चुनाव नहीं रहता है तो भगवान राम याद नहीं आते। यह सिर्फ चुनावी ड्रामा है।'  राजभर ने कहा कि जब मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है तब फिर अपने मन से कौन मंदिर बना देगा। या तो दोनों पक्ष रजामंद हों या फिर अदालत का फैसला आये।

आंध्र प्रदेश में पुजारी की पिटाई, मौत

$
0
0
pujari-killed-in-andhra-pradesh
वारंगल (आंध्र प्रदेश) दो नवंबर, आंध्र प्रदेश के वारंगल में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुए विवाद में एक मुस्लिम युवक द्वारा किए गए हमले में घायल साई बाबा मंदिर के पुजारी की शुक्रवार को मौत हो गई।  पुजारी की मौत के बाद भाजपा और विहिप ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं । पुलिस ने बताया कि पुजारी सत्यनारायण शर्मा पर 26 अक्टूबर को सादिक हुसैन नामक व्यक्ति ने हमला करते हुए जमकर पिटाई की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उनका निधन हो गया । भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद ने पुजारी की मौत के दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि शर्मा ने मंदिर पर बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करने अथवा आवाज कम करने से ‘‘मना’’ कर दिया था। इसके बाद 32 वर्षीय हुसैन ने उन पर हमला कर दिया । उन्होंने बताया कि आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया गया था । पुलिस ने बताया कि हुसैन ने पुजारी से कहा था कि वह लाउडस्पीकर की आवाज को कुछ कम कर दे क्योंकि इससे उसकी मां को परेशानी हो रही है । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को पहले एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । स्थिति खराब होने के बाद उन्हें हैदराबाद भेजा गया । अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 452 और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

‘शेर का बच्चा तो शेर ही होगा' : हेमंत सोरेन

$
0
0
sher-ka-bachcha-sher-hemant-soren
लोहरदगा, दो नवम्बर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उनके ऊपर परिवारवाद के लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए बड़े तल्ख स्वर में कहा कि ‘आखिर शेर का बच्चा शेर ही तो होगा’, अब इस बात में उनका कोई दोष नहीं कि भाजपा के सबसे बड़े नेता के परिवार का कोई राजनीति में नहीं है।  शिबू सोरेन का बेटा होने के नाते झामुमो का कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर परिवारवाद का आरोप लगाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत सोरेन ने यह कही।  हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को लोहरदगा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखदेव भगत से मुलाकात की और उनसे भाजपा के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन और आगामी चुनाव में भाजपा को रोकने को लेकर विस्तृत बातचीत की। हेमंत ने परिवारवाद का उनके ऊपर आरोप लगाने वालों पर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बात में उनका कोई दोष नहीं है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के परिवार में कोई राजनीति में आने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘आखिर शेर का बच्चा शेर ही तो होगा।’  हेमंत ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास कोई नीति नहीं है। विकास सिर्फ होर्डिंग, टीवी चैनल और भाषण में ही नजर आता है। सुखदेव भगत ने कहा कि 2019 में भाजपा को रोकना सभी का मुख्य उद्देश्य है, इसी कड़ी में सब एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज हर कोई सरकार से त्रस्त है।

अमेरिकी पत्रकार ने अकबर पर लगाए बलात्कार के आरोप

$
0
0
अकबर ने कहा - सहमति से बने थे संबंध
rape-charge-on-akbar
नयी दिल्ली, दो नवंबर, अमेरिका में रहने वाली वरिष्ठ पत्रकार पल्लवी गोगोई ने पूर्व संपादक और मौजूदा भाजपा सांसद एम. जे. अकबर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। गोगोई का आरोप है कि भारत में ‘‘दिग्गज पत्रकार’’ अकबर के मातहत काम करने के दौरान उन्होंने उनसे बलात्कार किया। इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री अकबर ने दावा किया कि गोगोई से कई महीने तक रहे उनके संबंध ‘‘सहमति से बनाए गए’’ थे और ‘‘शायद इसका अंत अच्छा नहीं हुआ।’’  गौरतलब है कि भारत में ‘मी टू’ मुहिम के तहत कई महिलाओं की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद पिछले दिनों अकबर (67) को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अकबर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक महिला पत्रकार के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस भी किया है। अमेरिकी अखबार ‘दि वॉशिंगटन पोस्ट’ में लिखे गए आलेख में गोगोई ने अकबर पर बलात्कार का आरोप लगाया। यह आलेख प्रकाशित होने के बाद भाजपा नेता अकबर ने एक बयान में कहा, ‘‘साल 1994 के आसपास पल्लवी गोगोई और मेरे बीच आपसी सहमति से संबंध बने जो कई महीने तक रहे।’’  एक अलग बयान में अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने भी गोगोई के आरोप को ‘‘झूठ’’ करार दिया। वॉशिंगटन स्थित अमेरिकी मीडिया संगठन नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) में मुख्य व्यापार संपादक गोगोई ने अपने आलेख में अपनी जिंदगी की ‘‘सबसे दर्दनाक याद’’ का ब्योरा दिया है। उन्होंने कहा कि घटना के समय ‘एशियन एज’ अखबार के प्रधान संपादक रहे अकबर एक ‘‘दिग्गज पत्रकार’’ थे, लेकिन उन्होंने ‘‘अपने पद का इस्तेमाल शिकार के लिए किया।’’  गोगोई ने कहा, ‘‘मैं जो साझा करने वाली हूं वह मेरी जिंदगी की सबसे दर्दनाक याद है। मैंने 23 साल तक इन्हें दबाकर रखा।’’  उन्होंने आलेख में बताया है कि ‘एशियन एज’ अखबार में काम करने के दौरान अकबर ने सालों तक कैसे उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया।

गोगोई ने बताया कि जब उन्होंने एशियन एज में काम करना शुरू किया तब उनकी उम्र 22 साल थी। वह अकबर के व्यक्तित्व से प्रभावित थीं। उनकी भाषा, मुहावरों का इस्तेमाल करने के उनके तरीके से प्रभावित थीं और इसलिए उन्होंने सभी अपशब्द सहे। उन्होंने कहा कि वह 23 साल की उम्र में ओप-एड पन्ने की संपादक बन गईं जो इतनी कम उम्र में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। पत्रकार ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन मुझे अपनी पसंदीदा नौकरी के लिए जल्द ही बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। यह 1994 की गर्मियों का वक्त रहा होगा और मैं उनके ऑफिस में गई। उनका दरवाजा अक्सर बंद रहता था। मैं उन्हें ओप-एड पन्ना दिखाने गई जो मैंने बनाया था। उन्होंने मेरी कोशिश की सराहना की और अचानक मुझे चूमने के लिए झपट पड़े। मैं लड़खड़ा गई। मैं ऑफिस से बाहर निकल आई। मेरा चेहरा लाल था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं शर्मिंदा और बहुत टूटा हुआ महसूस कर रही थी।’’  उन्होंने दावा किया कि इसके कुछ महीने बाद दूसरी घटना हुई जब उन्हें एक मैगजीन शुरू करने में मदद के लिए मुंबई बुलाया गया। गोगोई ने लिखा है, ‘‘उन्होंने लेआउट देखने के लिए एक बार फिर मुझे ताज होटल के अपने कमरे में बुलाया। जब वह दोबारा मुझे चूमने के लिए मेरे करीब आए तो मैंने उन्हें पीछे धकेल दिया। जैसे ही मैं भागी उन्होंने मेरे चेहरे को खरोंच दिया, मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे। उस शाम मैंने अपनी एक दोस्त को बताया कि मैं होटल में गिर गई थी जिससे मुझे खरोंचें आई।’’ 

उन्होंने बताया कि जब वह दिल्ली वापस आईं तो अकबर ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने दोबारा रोका तो वह नौकरी से निकाल देंगे। हालांकि, गोगोई ने अखबार नहीं छोड़ा। गोगोई ने दावा किया कि एक खबर के सिलसिले में वह जयपुर गई। जब वह वापस आने लगीं तो अकबर ने कहा कि वह जयपुर में उनके होटल में अपनी खबर पर चर्चा करने के लिए आ सकती हैं। उन्होंने बताया, ‘‘उनके होटल के कमरे में मैंने विरोध किया लेकिन वह शारीरिक रूप से अधिक शक्तिशाली थे। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा बलात्कार किया।’’  गोगोई ने लिखा कि पुलिस में शिकायत करने की बजाय वह शर्म महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तब इसके बारे में किसी को नहीं बताया। क्या कोई मुझ पर यकीन करता? मैंने अपने आप को जिम्मेदार ठहराया।’’  गोगोई ने दावा किया कि इसके बाद उन पर अकबर की पकड़ मजबूत होती गई। कुछ महीने तक वह उनका शारीरिक और भावनात्मक शोषण करते रहे और उनसे अभद्र भाषा में बात करते रहे। जब वह उन्हें किसी पुरुष सहकर्मी से बात करते हुए देखते तो न्यूजरूम में उस पर चिल्ला पड़ते। यह सब भयानक था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज बता नहीं सकती कि कैसे और क्यों मेरे ऊपर उन्होंने ताकत आजमाई, क्यों मैंने सहा। इसलिए कि मुझे अपनी नौकरी खोने का डर था? मुझे बस इतना पता है कि उस समय मैं अपने आप से नफरत करती थी और मैं हर रोज थोड़ा-थोड़ा मर रही थी।’’ 

गोगोई ने बताया कि उन्हें ऐसे ही असाइनमेंट मिलते रहे जिनमें उन्हें दूर जाना पड़ता था। उन्होंने 1994 के चुनावों की कवरेज को याद करते हुए लिखा कि अकबर ने उनसे कहा कि उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें अमेरिका या ब्रिटेन भेजा जाएगा। महिला पत्रकार ने कहा, ‘‘मुझे लगा आखिरकार मेरा शोषण रुक जाएगा क्योंकि मैं दिल्ली ऑफिस से बहुत दूर रहूंगी। बल्कि सच यह था कि वह मुझे दूर इसलिए भेज रहे थे ताकि मैं कोई विरोध ना कर सकूं और वह जब भी शहर में आएं तो मेरा यौन शोषण कर सकें।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार अकबर ने लंदन ऑफिस में उनके साथ काम किया। वहां जब उन्होंने एक पुरुष सहकर्मी से उसे बात करते हुए देखा तो उन्हें मारा और अपने डेस्क से उठाकर चीजें उनपर फेंकी। कैंची या जो भी उनके हाथ में आया वह उनपर देकर मारा। वह भाग गईं और हाइड पार्क में छिप गईं। अकबर ने उन्हें वापस मुंबई बुलाया जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और न्यूयॉर्क में डाउ जोन्स में नौकरी शुरू की। गोगोई के आरोपों पर अकबर ने कहा कि उनके साथ काम कर चुके कई लोग जानते हैं कि गोगोई के साथ मेरे रिश्ते थे और उसके बर्ताव से उनमें से कभी किसी को यह नहीं लगा कि वह किसी दबाव में काम कर रही थी। अकबर ने कहा, ‘‘(गोगोई के साथ) इस रिश्ते को लेकर बातें होने लगीं और बाद में मेरे घर में भी इस पर कलह हुई। आपसी सहमति से बने इस रिश्ते का अंत हो गया, लेकिन अंत शायद अच्छा नहीं रहा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में मुझ पर गलत और मनगढ़त आरोपों की बाढ़ सी आ गई है, जिन पर मैं अब जवाब दे रहा हूं।’’  अपने बयान में अकबर की पत्नी मल्लिका ने कबूल किया कि उन्हें उनके पति और गोगोई के रिश्तों के बारे में पता था और इस रिश्ते के कारण घर में कलह का माहौल बन गया था। गोगोई ने एक ट्वीट कर उन पत्रकारों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनसे पहले अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। अपने आलेख में गोगोई ने लिखा, ‘‘आज मैं अमेरिकी नागरिक हूं। मैं एक पत्नी और मां हूं। मैंने टुकड़ों-टुकड़ों में अपनी जिंदगी समेटी। मेरी अपनी मेहतन, लगन और प्रतिभा मुझे बिजनेस वीक, यूएसए टूडे, एसोसिएटेड प्रेस और सीएनएन लेकर गई। आज, मैं नेशनल पब्लिक रेडियो में लीडर हूं। मैं जानती हूं कि मुझे नौकरी पाने और सफल होने के लिए शोषण नहीं सहना है।’’  गोगोई ने कहा, ‘‘इतने वर्षों में, मैंने अकबर के बारे में बात नहीं की। मुझे हमेशा लगा कि अकबर कानून से ऊपर है और उन पर कानून लागू नहीं होता। मुझे लगा कि उन्होंने जो मेरे साथ किया उसे उसकी कीमत कभी नहीं चुकानी पड़ेगी।’’  उन्होंने कहा कि अकबर ने इन आरोपों को ‘‘निराधार और झूठा’’ बताया है और उनके खिलाफ बोलने वाली एक पत्रकार पर मुकदमा दायर किया है। गोगोई ने कहा, ‘‘मुझे इससे हैरानी नहीं होती। वह सोचते हैं कि उन्हें आज ‘सच’ की अपनी कहानी सुनाने का अधिकार है, जैसे उन्हें उस समय लगता था कि उनका हमारे शरीर पर अधिकार है।’’ 

राम मंदिर प्राथमिकता में नहीं होने की टिप्पणी से हिंदू अपमानित हुए : संघ

$
0
0
court-disgrade-hindu-rss
उत्तन (महाराष्ट्र), दो नवंबर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय की इस टिप्पणी से हिंदू "अपमानित"महसूस कर रहे हैं कि अयोध्या का मुद्दा प्राथमिकता वाला नहीं है। संघ ने जोर देते हुए कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर कोई विकल्प नहीं रहा तो अध्यादेश लाना जरूरी होगा। संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा "अगर जरूरत पड़ी तो आरएसएस राम मंदिर के लिए आंदोलन शुरू करने में भी नहीं हिचकेगा, लेकिन मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से कुछ सीमाएं हैं।"  उन्होंने यह बात तब कही जब पूछा गया कि था कि क्या संघ राम मंदिर निर्माण के लिए 1990 के दशक जैसा आंदोलन शुरू करेगा। जोशी ने यह भी कहा कि संघ अयोध्या में राम मंदिर के लिए 30 साल से आंदोलन कर रहा है। इस बीच भाजपा की सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर संघ को लगता है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू करने की जरूरत है तो उसे नरेंद्र मोदी सरकार को गिरा देना चाहिए। ठाणे जिले के उत्तन में संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन पर जोशी ने कहा कि संघ इसके लिए सरकार पर "कोई दबाव नहीं बना रहा क्योंकि हम कानून और संविधान का सम्मान करते हैं।"  जोशी ने बताया कि आज सुबह यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की जिसमें अनेक मुद्दों के साथ राम मंदिर के विषय पर भी चर्चा हुई। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम उच्चतम न्यायालय का सम्मान करते हैं और उनसे अनुरोध करते हैं कि हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखा जाए।’’  संघ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘अदालत के फैसले का इंतजार लंबा हो गया है। चूंकि मामला 29 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, तो हमें लगा कि हिंदुओं को दिवाली से पहले खुशखबरी मिल जाएगी लेकिन उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई टाल दी।’’ 

उच्चतम न्यायालय ने 29 अक्टूबर को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुनवाई जनवरी, 2019 के पहले सप्ताह के लिए स्थगित कर दी। एक उचित पीठ सुनवाई का कार्यक्रम तय करेगी।जब सालिसिटर जनरल तुषार मेहता और वकील सी एस वैद्यनाथन ने क्रमश: उत्तर प्रदेश सरकार और रामलला की ओर पक्ष रखते हुए मामले में अपीलों पर जल्द सुनवाई की मांग की तो प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा, ‘‘हमारी अपनी प्राथमिकताएं हैं। मामले में सुनवाई जनवरी में होगी, फरवरी में होगी या मार्च में होगी, यह उचित पीठ तय करेगी।’’  संघ पदाधिकारी जोशी ने कहा कि इतने लंबे समय से लंबित मुद्दे पर अदालत के फैसले का इंतजार भी लंबा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह दुख और पीड़ा का विषय है कि जिसे हिंदू अपनी आस्था मानते हैं और जिससे उनकी भावनाएं जुड़ी हैं वह अदालत की प्राथमिकता सूची में नहीं है। जोशी ने कहा कि संघ अपेक्षा करता है कि अदालत हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर फैसला सुनाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर निर्माण का रास्ता निकालने के लिए कानूनी मंजूरी जरूरी है। राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की संघ परिवार के अनेक संगठनों की मांग के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि यह सही है।  उन्होंने कहा, ‘‘अगर और विकल्प नहीं बचते तो सरकार को इस विकल्प पर विचार करना चाहिए। यह सरकार पर निर्भर है।’’ हालांकि उसी समय उन्होंने यह भी कहा कि "जब तक उच्चतम न्यायालय मालिकाना हक पर निर्णय नहीं सुनाता तब तक सरकार के लिए कोई फैसला करना मुश्किल होगा।"  मुंबई में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार ने संघ के पूरे एजेंडे को दरकिनार कर दिया है। वह राम मंदिर के समर्थन में इस महीने के अंत में अयोध्या जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरएसएस के हिंदुत्व पर सवाल उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। सबरीमला विवाद पर जोशी ने कहा कि संघ मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी की मांग का समर्थन करता है। हिंदू धर्मस्थलों पर महिलाओं से भेदभाव का हम समर्थन नहीं करते, लेकिन कुछ मंदिरों की अपनी सीमाएं हैं और लोग सोच सकते हैं कि यह उनके अधिकारों के खिलाफ है। लेकिन लोगों को मंदिर के नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि लोगों की आस्था सर्वोपरि है।’’

‘‘बहुत खराब’’ है दिल्ली की हवा, सोमवार से हालात और खराब होने की चेतावनी

$
0
0
delhi-air-worst
नयी दिल्ली, दो नवंबर, दिवाली में प्रदूषण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में तमाम कदम उठाए गए हैं और पराली जलाने के मामलों में भी थोड़ी कमी आई है जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम तो हुआ लेकिन अधिकारियों ने अगले सप्ताह से हवा की गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ रूप से खराब होने की चेतावनी दी है।  केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है।  पीएम 2.5 का स्तर 210 दर्ज किया गया। यह कण पीएम 10 से भी छोटे होते हैं और स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में चार इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ स्तर पर है जबकि 29 इलाकों में ‘‘बेहद खराब’’ दर्ज की गई है। केन्द्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (एसएएफएआर) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पीएम10 का स्तर 334 बना हुआ है। एसएएफएआर का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अगले तीन दिन तक ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में बना रहेगा। एसएएफएआर की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘यह मुख्य रूप से मौसमी हालात के कारण है क्योंकि पराली जलने की भागीदारी इसमें बहुत कम रह गई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में नमी का बढ़ना और चार नवंबर तक जारी रहेगा। इसके कारण वातावरण में पीएम 2 .5 की धारण क्षमता भी बढ़ेगी।’’  अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली का एक्यूआई पांच नवंबर तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी की उच्च रेंज में रहेगा और उसके बाद यह मौसम के प्रतिकूल हालात की वजह से और भी बिगड़ सकता है।

अकबर ने पल्लवी गोगोई द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों को नकारा, पत्नी ने किया बचाव

$
0
0
akbar-refuse-rape-charge
नयी दिल्ली, दो नवंबर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने अमेरिका में रह रहीं पत्रकार पल्लवी गोगोई द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों को शुक्रवार को नकारते हुए दावा किया कि कई महीनों तक उनके बीच आपसी सहमति से संबंध रहा था, लेकिन "शायद यह सही मोड़ पर खत्म नहीं हुआ।"  एक अलग बयान में उनकी पत्नी मल्लिका अकबर ने भी शुक्रवार को ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के एक आलेख में लगाए गए गोगोई के आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘‘झूठ’’ बताया। मी टू अभियान के तहत आरोपों के बाद हाल में विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अकबर ने एक बयान में कहा, ‘‘1994 में कभी सुश्री पल्लवी गोगोई और मेरे बीच सहमति से संबंध रहे जो कि कुछ महीनों तक चले था।’’  उन्होंने कहा, ‘‘(गोगोई के साथ) इस संबंध पर चर्चा हुई और बाद में इसे लेकर मेरे घर में भी कलह हुई। आपसी सहमति का यह संबंध खत्म हो गया, लेकिन शायद अच्छे मोड़ पर नहीं।’’ अपने बयान में मल्लिका ने स्वीकारा कि अकबर और गोगोई के संबंधों के बारे में उन्हें पता था और इस रिश्ते के कारण उनके परिवार में नाराजगी और कलह की स्थिति थी। उन्होंने कहा, ‘20 साल से पहले पल्लवी गोगोई के कारण हमारे घर में नाराजगी और कलह की स्थिति थी। मुझे देर रात की फोन कॉल से उसके बारे में और मेरे पति की सहभागिता और मेरी मौजूदगी में उसके प्रति लगाव का पता चला। अपने संबंधों के झुकाव के कारण उसने मेरे परिवार में नाराजगी पैदा की और हमें दुख पहुंचाया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘झूठ कहने के लिए मैं पल्लवी की वजह नहीं जानती लेकिन यह झूठ है।’’  उन्होंने कहा कि अभी तक वह "चुप"थी यद्यपि अकबर के खिलाफ मीटू अभियान "खड़ा किया"गया।  ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में अपने आलेख में अमेरिकी मीडिया संगठन नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) में मुख्य संपादक पल्लवी गोगोई ने अकबर के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए हैं। अकबर पर 23 साल पहले भारत में अपने साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘प्रतिभाशाली पत्रकार’’ ने एक अखबार का प्रधान संपादक होने के नाते अपने पद का इस्तेमाल कर उनका यौन शोषण किया।

बिहार : अनंत शांति प्राप्त हो प्रार्थना की गयी

$
0
0
pray-for-peace
पटना। कुर्जी पैरिश में है कब्रिस्तान. यहां पर हजारों की संख्या में भक्तगण आए. हाथों में फूल, मोमबर्ती, अगरबर्ती आदि लेकर आए. अपने परिजनों की कब्रों पर सजा दिए.इस बीच निर्धारित समय साढ़े तीन बज गया.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप काजिटेन के नेतृत्व में तेरह पुरोहित कब्रिस्तान में प्रवेश किए.कुर्जी पल्ली पुरोहित ने प्रार्थना का संचालन किए.प्रार्थना के बाद पुरोहितों को आठ दलों में विभाजित किया गया.विभाजित पुरोहित कब्र दर कब्र में जाकर पवित्र जल का छिड़काव किए. प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के सामने चार बजे से पवित्र मिस्सा शुरू हुआ.इस अवसर पर पवित्र परमप्रसाद का वितरण किया गया.कॉलेज माहौल से आकर पल्ली पुरोहित बने प्रधान पल्ली पुरोहित अनुशासन कायम करने का सार्थक प्रयास सफल रहा.चर्च परिसर में अवैध ढंग से प्रवेश कर जाने वाली दो गाड़ी को परिसर से बाहर करवाने में सफल हो गए.

कैथोलिक चर्च,कुर्जी पैरिश,यूथ संघ
चर्च परिसर में वाहन प्रवेश न करें,इसकी व्यवस्था की गयी.पुलिस की सहायता ली गयी.वहीं चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को लाने की व्यवस्था की गयी.इसमें कैथोलिक चर्च,कुर्जी पैरिश,यूथ की अहम भूमिका रही.वोलेंटियर मेन गेट पर व्हीलचेयर लेकर खड़े रहते थे.असमर्थ लोगों को व्हीलचेयर में बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाते रहे.इस तरह की व्यवस्था पर लोग हर्ष व्यक्त किए.

मध्य प्रदेश में जीका के तीन मामले सामने आये

$
0
0
zika-in-madhya-pradesh
नयी दिल्ली, दो नवंबर, मध्य प्रदेश में जीका वायरस के मामलों का पता लगाने प्रदेश के दौरे पर आये केंद्रीय विशेषज्ञों की टीम ने सूबे में तीन ऐसे मामलों के सामने आने की पुष्टि की है । विशेषज्ञों की टीम ने शुक्रवार को बताया कि जिन लोगों में इसकी पुष्टि हुई है उनमें सात महीने का एक बच्चा भी शामिल है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जीका वायरस के तीन मामले की सूचना के बाद केंद्रीय विशेषज्ञों की टीम गुरूवार को राज्य के दौरे पर गयी थी ।  उन्होंने बताया कि एक मामला सीहोर जिले का है जहां सात महीने के एक बच्चे में जीका वायरस की पुष्टि हुई है । दूसरा मामला भोपाल के चार इमली इलाके का है जहां 14 साल की एक किशोरी जांच में सकारात्मक पायी गयी है । उन्होंने बताया कि तीसरे व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है ।

छत्तीसगढ़ में 19 माओवादियों ने समर्पण किया

$
0
0
19-maoist-surrender-in-cg
रायपुर, दो नवंबर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आठ महिला माओवादियों समेत 19 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के तोंगपाल थाना में आज पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी से संबंधित थे। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली जनमिलिशिया, चेतना नाट्य मंच और क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघ के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि ये नक्सली सदस्य क्षेत्र में माओवादी पोस्टर, बैनर लगाने और सड़क काटने जैसे अपराधों में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने पुलिस से कहा कि उन्होंने खोखली माओवादी विचारधारा, शोषण, अत्याचार और भेदभाव से तंग आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत और पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

मोदी का 'दिवाली तोहफा', 59 मिनट में मिलेगा एक करोड़ तक का कर्ज

$
0
0
59-minute-one-crore-loan-by-modi
नयी दिल्ली, दो नवंबर, देश में सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने वाले दूसरे सबसे बड़े क्षेत्र सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर कई सुविधाओं का तोहफा दिया है। क्षेत्र की इकाइयों को मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक कर्ज उपलब्ध कराने के लिये आनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इसके साथ ही इन इकाइयों को कर्ज पर बयाज सहायता, श्रम एवं कंपनी कानून में छूट और इनके लिये पर्यावरण नियमों के अनुपालन को आसान बनाया गया है। 

प्रधानमंत्री ने इन कदमों को ऐतिहासिक बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकृत एमएसएमई इकाइयां अब नई पोर्टल सुविधा के माध्यम से सिर्फ 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का ऋण हासिल कर सकती हैं। पोर्टल का वेब एड्रेस www.psbloanin59min.com है।  उन्होंने जीएसटी के तहत पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों को एक करोड़ रूपये की सीमा के भीतर अतिरिक्त कर्ज पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की ब्याज सहायता दिए जाने की भी घोषणा की।  इस क्षेत्र के निर्यातकों के लिए प्रधानमंत्री ने निर्यात से पहले और बाद की जरुरत के लिये मिलने वाले कर्ज पर ब्याज सहायता को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने की भी घोषणा की।  इस क्षेत्र की इकाइयों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने के लिये प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि इंस्पेटक्टर किस फैक्ट्री में निरीक्षण के लिए जाएगा, यह कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से तय होगा। इसके साथ ही जांच करने वाले अधिकारी को 48 घंटे के भीतर अपनी रपट आन लाइन पोर्टल पर डालनी होगी। अब कोई इंस्पेक्टर (निरीक्षक) ऐसे ही कहीं नहीं जा सकेगा। उससे फैक्टरी में जाने का कारण बताना होगा।  पर्यावरण नियमों के अनुपालन को आसान बनाने के बारे में मोदी ने कहा कि कारखाना स्थापित करने के लिये सिर्फ एक पर्यावरणीय मंजूरी की जरूरत होगी और पानी एवं हवा की मंजूरी को एक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई इकाइयों को आठ श्रम कानूनों और 10 केंद्रीय नियमों के संबंध में सिर्फ एक वार्षिक रिटर्न दाखिल करना होगा। इसके अलावा, कंपनी अधिनियम के तहत मामूली अपराधों में दंड को सरल बनाने के लिये एक अध्यादेश जारी किया गया है।  प्रधानमंत्री ने छोटे एवं मझोले उद्यमों को बढ़ावा देने के लिये कुल 12 फैसलों का उल्लेख करते हुए इन्हें "ऐतिहासिक फैसला"करार दिया है।  उन्होंने कहा कि ये फैसले एमएसएमई क्षेत्र और इसमें काम करने वाले उद्यमियों तथा कर्मचारियों की दीपावली को खुशियों से भर देंगे।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई से सार्वजनिक कंपनियों के लिये अनिवार्य खरीद को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। साथ ही सरकारी कंपनियों को अपनी कम से कम तीन प्रतिशत खरीद महिलाओं द्वारा चलायी जा रही एमएसएमई इकाइयों से करनी होगी।  इसके अलावा सभी सार्वजनिक कंपनियों को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) की सदस्यता लेनी होगी।  प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिये प्रधानमंत्री ने 20 केंद्र और 100 उपकरण केंद्र स्थापित करने के लिये 6,000 करोड़ रुपये की पूंजी की घोषणा की है। एमएसएमई क्षेत्र की फार्मा कंपनियों को कारोबार करने में आसानी हो और वो सीधे ग्राहकों तक पहुंच पाएं, इसके लिए क्लस्टर बनाने का फैसला लिया गया है। जिन कंपनियों का कारोबार 500 करोड़ रुपये से अधिक है, उन्हें ट्रेड रिसीवेबल डिस्काउंटिंग प्रणाली (टीआरईडीएस) यानी रसीद को गिरवी रखकर पूंजी लेने की व्यवस्था प्लेटफॉर्म पर लाना जरूरी किया गया है, ताकि एमएसएमई इकाइयों को नकदी की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।  मोदी ने कारोबार सुगमता रैंकिंग में 23 अंक की छलांग पर कहा कि उनकी सरकार ने चार साल में जो हासिल किया उसकी बहुत से लोगों को कल्पना नहीं रही होगी। इस दौरान भारत ने जो हासिल किया वह दुनिया के किसी भी देश ने हासिल नहीं किया है। कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 2014 में 142वें स्थान पर था और चार साल में ऊंची छलांग लगाकर 77वें पायदान पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व बैंक के कारोबार सुगमता सूचकांक में शीर्ष-50 में भारत को जगह मिलना अब ज्यादा दूर नहीं है।  उन्होंने कहा कि नियम और प्रकियाओं में सुधार से छोटे एवं मझोले उद्यमों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने लघु एवं मध्यम उद्यमों को लाभ देने के लिये विभिन्न कदम उठाये हैं। सरकार की मुद्रा योजना से 13 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ है। साथ ही नौकरियां सृजित करने में भी मदद मिली है।  ऋण पोर्टल को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से 72,000 ऋण आवेदनों को मंजूरी दी गयी है।  एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 6.5 करोड़ छोटी इकाइयां है जो कि करीब 12 करोड़ लोगों को रोजगार देती हैं। सार्वजनिक कंपनियों के लिए खरीद अनिवार्य नियम को बढ़ाने से करीब 90,000 छोटे एवं मझोले उद्यमों को फायदा होगा।

जन्मजात नागरिकता के अधिकार ने जन्म पर्यटन का कारोबार ही बना दिया है : ट्रंप

$
0
0
trump-on-birth-citizenship
वाशिंगटन, दो नवंबर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि जन्मसिद्ध नागरिकता के प्रावधान ने अमेरिका में जन्म पर्यटन का पूरा उद्योग खड़ा कर दिया है और चीनी लोगों को इस ‘मूर्खतापूर्ण नीति’ का बेहद फायदा मिल रहा है। जन्म पर्यटन (बर्थ टूरिज्म) से आशय लोगों द्वारा केवल बच्चे को जन्म देने के लिए दूसरे देश जाने का चलन है। इनमें से बहुत से लोग जन्म के बाद ही वापस अपने देश चले जाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को मंशा जताई कि अमेरिका में गैर-अमेरिकी माता-पिता के जन्मे बच्चों को स्वत: नागरिकता नहीं देने के लिए वह शासकीय आदेश का रास्ता अपना सकते हैं। ट्रंप ने मिसौरी के कोलंबिया में चुनावी रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस नीति ने पूरी तरह से एक उद्योग ही बना दिया है। इसे जन्म पर्यटन कहा जाता है जहां पूरी दुनिया से गर्भवती माताएं अमेरिका आती हैं और अपने बच्चों को फौरन आजीवन नागरिकता दिलवा देती हैं।’’  राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि विपक्षी डेमोक्रेट किसी भी अवैध विदेशी से जन्मे बच्चे को स्वत: जन्मजात नागरिकता देते रहने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जबकि वे कुछ समय के लिए ही हमारी सरजमीं पर रहते हैं।’’ 

पत्रकारों की हत्या सामान्य घटनाक्रम नहीं बनना चाहिए- संरा महासचिव

$
0
0
journalist-murder-is-not-general-incident-gutares
संयुक्त राष्ट्र, दो नवम्बर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि दुनियाभर में पत्रकारों की उनके काम करने की वजह से हत्या करने के मामले "घृणित"हैं और इसे "नया सामान्य"घटनाक्रम नहीं बनने देना चाहिए। गौरतलब है कि बीते एक दशक से अधिक समय में, खबरें देने का काम करते समय लगभग 1,010 पत्रकार मारे गए हैं, और 10 मामलों में से नौ मामलों में, अपराधियों को कभी न्याय के कटघरे में नहीं लाया जा सका है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अकेले साल 2018 में ही कम से कम 88 पत्रकार मारे गए हैं। गुतारेस ने द इंटरनेशनल डे टू ऐंड इम्प्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट्स के सालाना जलसे के मौके पर दिये जारी वीडियो संदेश में कहा, "हजारों लोगों को हमले का शिकार, उत्पीडि़त या फर्जी आरोप लगा कर बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए हिरासत या जेल में डाल दिया गया है।"  यह दिवस दो नवम्बर को मनाया जाता है।  महासचिव ने "धमकी और भय के बावजूद हर रोज अपनी नौकरियां करने वाले’’ संवाददाताओं को शुक्रिया अदा करते हुये अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया कि ‘‘पत्रकारों की रक्षा की जाए और उनके काम करने की आवश्यक शर्तों का निर्माण हो।"  इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर अवसर, संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) नौकरी के दौरान पत्रकारों के मारे जाने के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू कर रहा है। इस पहला का नाम "सच कभी मरता नहीं"दिया गया है।  संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, "सचाई कभी नहीं मरती और न ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता भी।"  वह इस बात पर प्रकाश डाल रहे थे कि जब पत्रकारों पर हमला किया जाता है तो "पूरा समाज इसकी कीमत चुकाता है।" 2017 में मीडिया में वैश्विक रुझानों संबंधी यूनेस्को के प्रकाशित एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है कि पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दोषियों को दंड नहीं मिलना ही मानदंड बना हुआ है और अपहरण, गायब हो जाने और यातना देने की घटनाओं में 2012 से काफी बढ़ोतरी हुई है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने सितंबर में एक प्रस्ताव अपनाते हुये अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया था कि ऐसी रणनीतियों को बढ़ावा दिया जाए जो पत्रकारों की रक्षा करती हैं और मीडिया के खिलाफ हिंसा करने वाले अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करती हैं। पत्रकारों के प्रति हिंसक घटनाओं में ताजा मामला पिछले महीने सऊदी मूल के असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का है। खशोगी की तुर्की के इस्तांबुल में बने सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी।

भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा : जेटली

$
0
0
india-will-be-third-largest-economy-jaitely
नयी दिल्ली, दो नवंबर, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आगे आने वाले वर्षों में देश की गिनती शीर्ष तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगी। लघु एंव मझौले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को मदद और उसके साथ संपर्क’ के विषय पर राजधानी में एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल पहले जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से शीर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था की सूची में हम नौवें स्थान से छठे पर पहुंच गए हैं।  उन्होंने कहा, “अगले साल भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”  उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा।  भारत 2017 में फ्रांस को पछाड़कर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मामले में छठे पायदान पर पहुंच गया था। विश्व बैंक द्वारा संकलित आकंड़ों के विश्लेषण के मुताबिक भारत अगले साल ब्रिटेन को पछाड़ सकता है।  विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत के उल्लेखनीय सुधार का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि राजग सरकार के चार साल के दौरान देश 65 स्थान के सुधार के साथ 77वें स्थान पर पहुंच गया।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैकिंग में भारत को शीर्ष 50 देशों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है।  जेटली ने कहा कि ‘भारत अपने लक्ष्य के बहुत करीब है।’ 

दूसरी तिमाही में इंडियन ऑयल का शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी घटा

$
0
0
indian-oil-lost-profit
मुंबई, 2 नवंबर, प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.14 फीसदी घट गया। कंपनी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3,247 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2017-18 में यह 3,696 करोड़ रुपये था। इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक बयान में कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में इंडियन ऑयल ने निर्यात समेत 444.62 लाख टन के उत्पादों की बिक्री की।"उन्होंने कहा, "चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हमारा शोधन संबंधी उत्पादन 354.83 लाख टन था और देशभर में कॉरपोरेशन के पाइपलाइन नेटवर्क में हमारा उत्पादन 442.17 लाख टन था। सकल शोधन मार्जिन अप्रैल से लेकर सितंबर तक 8.45 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6.08 डॉलर प्रति बैरल था।"कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में उसके उत्पादों की बिक्री का परिमाण 215.96 लाख टन रहा, जिसमें निर्यात भी शामिल है। बयान के अनुसार, दूसरी तिमाही में 178.17 लाख टन का शोधन किया गया और पाइपलाइन नेटवर्क प्रवाह का परिमाण 213.65 लाख टन रहा। सकल शोधन मार्जिन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.79 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.98 डॉलर प्रति बैरल था।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images