Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

अमित शाह को सीबीआई से राहत के खिलाफ याचिका खारिज

$
0
0
aplication-against-amit-shah-rejected
मुंबई, 2 नवंबर, बंबई उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ एक मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। शोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में निचली अदालत द्वारा अमित शाह को बरी करने के फैसले को सीबीआई ने आगे चुनौती नहीं दी थी। न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ ने बंबई लायर्स एसोसिएशन (बीएलए) द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि वह जनवरी में दाखिल जनहित याचिका (पीआईएल) में मांगी गई राहत प्रदान नहीं कर सकती है। बीएलए ने शाह को 2014 में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बरी करने के आदेश को चुनौती नहीं देने के संबंध में सीबीआई की मंशा पर सवाला उठाया था। याचिकाकर्ता के वकील दुष्यंत दवे ने दलील दी कि 2014 में केंद्र में सरकार बदलने के बाद सीबीआई का रुख बदल गया। उन्होंने पूछा कि अगर सीबीआई उसी मामले में दो पुलिस अधिकारियों के आरोपमुक्त करने को चुनौती दे सकती है तो फिर अमित शाह के खिलाफ क्यों नहीं। सीबीआई की तरफ से अदालत में दाखिल हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि सीबीआई के लिए अदालत द्वारा आरोपमुक्त किए जाने के हर फैसने को चुनौती देना अनिवार्य हो। न्यायाधीश ने शुक्रवार के फैसले में कहा, "हम याचिका को खारिज कर रहे हैं। हम उस स्थिति में कोई राहत देने को तैयार नहीं हैं, खासतौर से जब याचिकाकर्ता कोई संस्था हो और उसे मामले में अदालत में दाखिल होने का कोई अधिकार न हो।"वांछित अपराधी शेख और उनकी पत्नी कौसर बी को गांधीनगर के पास एक कथित मुठभेड़ के दौरान 2004 में गुजरात पुलिस ने मार गिराया था। मामले में कुछ बड़े राजनेता और आईपीएस अधिकारियों के नाम आने के कारण काफी खलबली मची थी।

राफेल सौदे की जांच हो जाए तो मोदी नहीं बच पाएंगे : राहुल गाँधी

$
0
0
rafale-investigation-sent-modi-jail-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 2 नवंबर, फ्रांस की रक्षा कंपनी दसॉ एविएशन पर राफेल सौदा सुनिश्चित करने के लिए 'घूस'देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि अगर विमान खरीद के संबंध में'भ्रष्टाचार'की जांच होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच नहीं पाएंगे। राहुल ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में कहा,"अगर इस पर (राफेल सौदे) जांच शुरू हो गई तो, मोदी बचने वाले नहीं हैं, गारंटी के साथ।"अपने दावे के पक्ष में दो कारण गिनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "पहला, भष्ट्राचार के कारण। दूसरा, चूंकि यह स्पष्ट है कि किसने इस मामले में निर्णय लिया..कोई भी यह कहने में सक्षम नहीं है कि वायुसेना में किसी जनरल या किसी और ने इसे किया। यह सौदा अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये देने के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।"राहुल ने यह भी कहा कि अगर कुछ भी छिपाने के लिए नहीं होता तो मोदी फ्रांस से राफेल विमान खरीदने के संबंध में जांच के आदेश दे दिए होते। उन्होंने कहा, "अगर प्रधानमंत्री इसमें संलिप्त नहीं होते, तो वह यह कहते कि 'इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय या सीबीआई द्वारा जांच हो जाने दीजिए। लेकिन वह चुप हैं। उन्होंने तनाव से अपनी नींद गंवा दी है क्योंकि वह जानते हैं कि वह पकड़े जाएंगे।"'घाटे में चल रही भारतीय कंपनी में 284 करोड़ रुपये का निवेश करने का संदर्भ देते हुए, राहुल ने कहा कि यह घूस की पहली किश्त थी, जो दसॉ ने सौदा सुनिश्चित करने के लिए दिया था। दसॉ के सीईओ एरिक ट्रेपियर ने हाल ही में कहा था कि अनिल अंबानी की कपंनी को सौदा देने का कारण यह है कि इसके पास हवाईअड्डे के समीप जमीन है। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि जमीन उस पैसे से खरीदा गया, जिसे दसॉ ने निवेश किया था। राहुल ने उन मीडिया रपटों का हवाला दिया, जिसमें बताया गया है कि फ्रांस की रक्षा कंपनी ने घाटे में चल रही अनिल अंबानी की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 284 करोड़ रुपये निवेश किया है। उन्होंने कहा, "सीईओ झूठ बोल रहे हैं। बड़ा प्रश्न यह है कि क्यों कोई कंपनी ऐसी कंपनी में 284 करोड़ रुपये निवेश करेगी, जिसकी पूंजी केवल आठ लाख रुपये की है और लगातार घाटे में चल रही है। पूरी तरह स्पष्ट है कि यह निवेश दसॉ द्वारा दी गई रिश्वत की पहली किश्त है।"कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ट्रेपियर मोदी को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं, जिन्होंने अप्रैल 2015 में रक्षा खरीद नीतियों में स्पष्ट उल्लंघन करते हुए 36 राफेल विमान के अंतर सरकारी सौदे की घोषणा की थी। राहुल ने इसके साथ ही मोदी पर सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को 'हटाने'का आरोप लगाया और कहा, "सीबीआई प्रमुख इन सभी दस्तावेजों को देख रहे थे, यह निश्चित ही था कि मोदी को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज थे।"राहुल ने इसके साथ ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फ्रांस के दौरे को मोदी सरकार को बचाने की एक कवायद करार दिया, जिसके अंतर्गत सरकार सच्चाई को बाहर आने से रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लगातार मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से करवाने की मांग कर रही है। राहुल ने कहा, "मोदी डरे हुए हैं और कभी भी जेपीसी के लिए सहमत नहीं होंगे।"

दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या पर दुख : भाकपा (माओवादी)

$
0
0
cpim-excuse-journalist-murder
रायपुर, 2 नवंबर, छत्तीसगढ़ हमले की जिम्मेदारी लेते हुए नक्सलियों ने दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या पर दुख जताया है और कहा कि वह उनका निशाना नहीं थे। यह स्वीकारोक्ति 31 अक्टूबर को दो पन्नों के बयान में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दरभा विभागीय समिति के सचिव साईनाथ के नाम पर जारी की गई है। दंतेवाड़ा जिले में 30 अक्टूबर को हुए हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और एक कैमरामैन अच्युत्यानंद साहू का निधन हो गया था। हिंदी में जारी बयान में कहा गया है कि उनका इरादा पुलिस पर हमला करने का था, न कि मीडिया पर, क्योंकि 'पत्रकार हमारे दोस्त हैं, दुश्मन नहीं।'नक्सलियों ने मीडियाकर्मियों और अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों को संघर्ष क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान पुलिस के साथ खासकर चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस के साथ नहीं आने का आग्रह किया है। बयान के अनुसार, "यह बहुत ही दुख की बात है कि नीलवाया गांव में हमले के दौरान अच्युतानंद साहू का निधन हो गया। यह हमला पुलिसकर्मियों के खिलाफ था जो अरनपुर और बुरगुम के बीच सड़क निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पीट रहे थे और उनका उत्पीड़न कर रहे थे।"बयान के अनुसार, "हमने जानबूझकर पत्रकार को नहीं मारा। मुख्यमंत्री और पुलिस घटना के बाद झूठ फैला रहे हैं। यह हमारे पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। पत्रकार हमारे दुश्मन नहीं है, वे हमारे दोस्त हैं।"बयान के अनुसार नक्सलियों को पुलिस के साथ दूरदर्शन के दल के बारे में जानकारी नहीं थी। विशेष पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने कहा कि बयान की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "अगर नक्सली मीडियाकर्मियों को निशाना बनाना नहीं चाह रहे थे तो फिर उन्होंने साहू पर गोलीबारी क्यों कि जो कि अपने हाथ में कैमरा लिए हुए थे? बाद में, उन्होंने उनके कैमरे को भी लूट लिया, मीडिया के दो सदस्यों पर भी हमला किया गया।"उन्होंने कहा कि नक्सली जिस सड़क निर्माण का विरोध कर रहे हैं, वह ग्रामीणों के फायदे के लिए बनाया जा रहा है। हमले में, साहू के अलावा सहायक सब-इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल मंगल राम व राकेश कौशल शहीद हो गए थे।

'सुपर 30'के छात्रों को जापान में पढ़ने का न्योता देने पटना पहुंचे योशिनो

$
0
0
yoshino-invite-super-30-student-to-japan
पटना, 2 नवंबर, 'सुपर 30'के दो छात्रों के जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 'सुपर 30'के ऊर्जावान छात्रों को वहां ले जाने की योजना बनाई है। इसी सिलसिले में टोक्यो विश्वविद्यालय के इंडिया ऑपरेशन हेड हिरोशी योशिनो शुक्रवार को पटना पहुंचे और 'सुपर 30'के संस्थापक आनंद कुमार व उनके छात्रों से बातचीत की। टोक्यो विश्वविद्यालय ने 'सुपर 30'के छात्रों से प्रभावित होकर दो छात्र अभिषेक गुप्ता और कुणाल कुमार को पूरे स्कॉलरशिप के साथ पढ़ने के लिए दो साल पहले आमंत्रित किया था। अब दोनों छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए और छात्रों को वहां ले जाने की योजना बनाई है। हिरोशी योशिनो ने कहा, "आज जापान में युवाओं की कमी हो रही है, जबकि भारत बतौर युवाओं का देश जाना जाता है। जापान चाहता है कि भारतीय युवाओं को वहां के विश्वविद्यालय में पढ़ने का मौका दिया जाए, जिससे उनकी ऊर्जा और जापान की तकनीक का उपयोग कर दुनिया को और भी बेहतर बनाया जा सके।"उन्होंने कहा कि पहले जापान बाहरी छात्रों को तैयार करने में विशेष रुचि नहीं लेता था, क्योंकि वहां की भाषा यहां के छात्रों के लिए बाधा थी। वर्तमान समय में बाहर के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स की सुविधा शुरू की गई है। योशिनो ने आनंद कुमार के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि चाहे जापान का सबसे मशहूर टीवी चैनल एनएचके हो या फिर चर्चित अखबार योमूरी, 'सुपर 30'की चर्चा जापान में अकसर होते रहती है। उन्होंने कहा कि जापान की सबसे चर्चित सिने तारिका नोरिका फुजिवारा 'सुपर 30'को देखने पटना भी आ चुकी हैं।

लालू के पुत्र तेजप्रताप ने अदालत में दी तलाक की अर्जी

$
0
0
tej-pratap-divorce-petition
पटना, 2 नवंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के लिए इन दिनों समय ठीक नहीं चल रहा है। उनके बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना की एक अदालत में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दे दी है। तेजप्रताप ने पटना व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है, जिसे अदालत ने सूचीबद्ध कर लिया है। अदालत ने इस अर्जी को सूचीबद्ध करते हुए केस नंबर 1208/2018 देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर मुकर्रर की है। इस मामले में हालांकि लालू प्रसाद के परिवार का कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है। अर्जी दायर करने के बाद तेजप्रताप ने भी इस संबंध में मीडिया से बात नहीं की। लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को इस बारे में मीडिया से पता चला। वह पटना स्थित राबड़ी देवी आवास पहुंची हैं। इस बीच, राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह पारिवारिक मामला है और खासकर पति-पत्नी का व्यक्तिगत मामला है। वह इस मामले की न पुष्टि करते हैं ना ही इससे इनकार कर रहे हैं। पटना के जानेमाने अधिवक्ता दिनू कुमार ने कहा कि समान्यत: शादी के छह महीने के भीतर तलाक की अर्जी दायर नहीं की जा सकती, लेकिन अति विशेष परिस्थितियों में छह महीने के भीतर तलाक की अर्जी दायर की जा सकती है। तेजप्रताप का विवाह इसी वर्ष 12 मई को राजद विधायक चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या से बड़े धूमधाम से हुआ था।

पटना में महिला कांस्टेबल की मौत पर पुलिसकर्मियों ने मचाया उत्पात

$
0
0
women-consteble-died-protest-patna
पटना, 2 नवंबर, बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक महिला कांस्टेबल की कथित रूप से डेंगू से हुई मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस लाइन में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान आक्रोशित पुलिसकर्मी कानून को हाथ में लेकर सड़कों पर उतर गए और उन्होंने आसपास की दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाया और आम लोगों की पिटाई भी की। पुलिस के अनुसार, "पटना पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल की शुक्रवार को डेंगू से मौत हो गई। मृतक एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। इस घटना के बाद पुलिस लाइन के कई पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गए।"उन्होंने उच्च पदाधिकारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस लाइन में जमकर हंगामा किया। वहां खड़े सभी वाहनों में तोड़फोड़ की। हंगामा करने में कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस़ क़े सिंघल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, बिहार के पुलिस महानिदेशक क़े एस़ द्विवेदी ने आईएएनएस को फोन पर कहा कि पूरे मामले की छानबीन कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले प्रशिक्षु कांस्टेबल थे। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश की है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुस्साए पुलिसकर्मियों ने नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और सार्जेट मेजर की भी पिटाई की। लाठी और डंडे से लैस पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को खदेड़ दिया है और गाड़ियों को तोड़ डाला है। इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया तथा उनके कैमरे तोड़ दिए गए। इसके बाद आक्रोशित पुलिसकर्मी सड़क पर उतर आए और उन्होंने हंगामा किया। आम लोग जब आक्रोशित हुए तब सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में लौट गए। इस दौरान दोनों ओर से पथराव हुआ। आक्रोशित पुलिसकर्मियों का आरोप है, "उन्हें जरूरी कार्य तक के लिए छुट्टी नहीं दी जाती है। मृतका का भी छुट्टी न मिलने के कारण सही ढंग से इलाज नहीं हो पाया, जिससे उसकी मौत हो गई।"इधर, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं। पुलिस लाइन में कई थानों को पुलिस को बुला लिया गया है।

बिहार : 'आमेन'नामक टेलीफिल्म का ग्रैंड प्रीमियर शो रविवार को संत जेवियर हाई स्कूल में

$
0
0
telefilm-amen-in-patna
पटना: संत जेवियर हाई स्कूल के सभागार में रविवार को 'आमेन'नामक टेलीफ़िल्म का ग्रैंड प्रीमियर शो किया जाएगा.इस बात की जानकारी कृष्णा कुमार प्रसाद ने दी है. उन्होंने कहा कि जीसस प्रोडक्शंस और पटना आर्कडायोसिस के संयुक्त कृत्य से संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि 'आमेन'टेलीफ़िल्म का प्रीमियर शो 4 नवंबर 2018 (रविवार) को संत जेवियर हाई स्कूल, वेस्ट गांधी मैदान, पटना में 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके निर्माता और निदेशक विक्टर फ्रांसिस हैं.उनके अनुसार मुख्य अतिथि पटना आर्कडायोसिस के  अार्कबिशप माननीय विलियम डिसुजा येसु समाजी होंगे.पटना के आर्कबिशप के कर कमलों से प्रीमियर शो कार्यक्रम के दौरान ही 20 प्रतिष्ठित अभिनेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

बिहार : एएसपी मनोज तिवारी को आईपीएस में पदोन्नत होने पर हर्ष व्यक्त

$
0
0
happy-to-promot-ips
पटना : बिहार पुलिस सेवा की 41 वीं बैच के 19 अफसरों को आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोशन दिया गया है. शुक्रवार को घोषणा की गयी.इस तरह इनलोगों को शुक्रवार गुड फ्राइडे साबित हुआ. दानापुर अनुमंडल के डीएसपी रहे एएसपी मनोज तिवारी भी हैं. इनके साथ सुशील कुमार, सुशांत कुमार सरोज, दिलनवाज अहमद, संजय सिंह, रमाशंकर राय आदि शामिल हैं।  शुक्रवार को केंद्रीय बोर्ड की बैठक में इन अफसरों के नाम की अनुशंसा आईपीएस कैडर के लिए की गई. अगले डेढ़ महीने में इस संबंध में नोटिफिकेशन होगा. सामाजिक कार्यकर्ता राजन क्लेमेंट के जिगरी दोस्त हैं एएसपी मनोज तिवारी.श्री साह ने कहा कि एक दशक पूर्व जब खगड़िया में तिवारी साहब पद स्थापित थे तब से गहरी मित्रता है.वहां से बाद में दानापुर अनुमंडल में डीएसपी पद पर स्थापित रहे.तो एक मुलाकात में कई घंटे तक सामाजिक व आर्थिक विपन्नता से उपजे अपराध पर गंभीरता से चर्चा किए.  सम्प्रति एएसपी मनोज तिवारी बेगुसराय में पद स्थापित हैं.उनको आईपीएस में पदोन्नत होने पर राजन क्लेमेंट साह ने हर्ष व्यक्त किया है.

विचार : शिप्रकाश भारद्वाज की कलम से। : "मेरी मम्मी को मत जलाओ"....................।

$
0
0
begusarai-school-news
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती,उसकी बदनामी शुरू की जा सकती है।कुछ ऐसा ही संस्कार हमारा हो गया है।पिछले कुछ दिनों से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में BRDAV Public School के खिलाफ फैलाये गए सनसनी ने बाल मन पर गहरा असर डाला है। परसों विद्यालय गेट पर विद्यालय प्रधान और पूर्व म्यूजिक टीचर का सांकेतिक अर्थी जलाया गया और नारेबाजी की गई।छुट्टी के समय प्राइमरी विंग की बच्ची अर्थी देखते ही रोना शुरू कर दी,मेरी मम्मी को मत जलाओ,कारण,उस बच्ची ने सच में अपनी मम्मी को खो दिया है।यह दृश्य देखते ही उसे अपने घर की घटना याद आ गयी। आखिर न्यायालय और police की व्यवस्था क्यों की गई है।अगर कुछ गलत हुआ है तो सिर्फ मीडिया ट्रायल और character assassination कर संस्थान को बर्बाद करने का अधिकार कुछ लोगों को कैसे दिया जा सकता है। बिहार ही नहीं पूरे देश में one of the best schools for girls, बालिका विद्यापीठ ,लखीसराय गंदी राजनीति को भेंट चढ़ गया।नुकसान बिहार की हज़ारों बेटियों का हुआ।आज उन्हें बिहार से बाहर जाना पड़ रहा है।शिव प्रकाश भारद्वाज कहते हैं:- St. Paul's School,Begusarai का मैं student रहा हूँ।आज पूरे विश्व में S Abishai सर के students अपनी पहचान बनाये हुए हैं।1980 से 1997 तक बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में एक बेहतरीन स्कूल का संचालन सर ने किया,लेकिन गंदी राजनीति का शिकार बन सर को विद्यालय G D College के पास लाना पड़ा।1997 से 2004 तक सफल संचालन के बाद फिर गंदी राजनीति का शिकार बनाकर उन्हें हटा दिया गया।नतीजा सबों के सामने है। कुछ माह पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर,Bataha, Rosera को भी गंदी राजनीति का शिकार होना पड़ा।आखिर कब तक यह चलता रहेगा... One of the best neuro surgeons of Bihar, Dr Ramesh Chandra के साथ ज़्यादती हुई।उनका अपहरण हुआ।पटना छोड़कर अमेरिका चले गए।11 करोड़ की आबादी वाले राज्य में रोज accidents हो रहे हैं।Extremely talented doctors की जरूरत पड़ती है।उस वक़्त पछताने के अलावा कुछ नज़र नहीं आता।व्यापारियों को भगाने का नतीजा सबों के सामने है।बेगूसराय के व्यापारी बाहर जा अरबों का काम कर रहे हैं और हज़ारों के लिए रोज़गार सृजन किया है।रोज़गार सृजनकर्ता को यूँ ही दुत्कारने का परिणाम कभी मुम्बई,कभी गुजरात में दिखता है। विजय बाबू,यमुना बाबू,सच्चिदानंद बाबू,भुवनेश्वर बाबू सरीखे शिक्षकों को सब याद करते हैं लेकिन जिनके बच्चों का admission नहीं हुआ वो पानी पी पी कर कोसते भी हैं।यह मानव स्वभाव है।कुछ आज भी वैसा ही हो रहा है।मैं कोई judge नहीं हूँ,एक शिक्षक हूँ।हर रोज़ समाज के गंदगी को बच्चों के द्वारा बताए गए बातों से जान पाता हूँ।राह चलते बेटियों पर गंदे comments किये जाते हैं।घर में तू तू मैं मैं के बीच पल रहे बच्चे भयभीत रहते हैं।कुछ बातें हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं लेकिन बच्चों पर पड़ रहे प्रभाव से बिल्कुल वाकिफ़ हूँ।यही depression और anti social personality को जन्म दे रहा है।सिर्फ पुलिस बल पर परिवर्तन आना होता तो कब का आ चुका होता।जीवन के हर क्षेत्र में इतनी गिरावट आयी है कि सभी परेशान है।समस्या की चर्चा में हम सब आगे है।निवेदन है समाधान का हिस्सा बनें। वैसे भी culture of appreciation से आमजन बहुत दूर हो गए हैं।Culture of criticism आजकल fashion में है।

राग द्वेष से काम करती है भाजपा : अखिलेश

$
0
0
bjp-working-reactionary-akhilesh-yadav
लखनऊ, तीन नवंबर , सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ कथित बर्बरता की कड़ी निन्दा करते हुए आज कहा कि भाजपा राग-द्वेष से काम करती है और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना भाजपा का चरित्र है  अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी छात्रों-नौजवानों के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ती रही है। यादव ने बीटीसी प्रशिक्षुओं को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक भी नौकरी नहीं दी और जो मांगने आया उसे बदले में लाठी मिली । भाजपा के काम करने का जो तरीका है उससे प्रदेश के नौजवान आक्रोशित हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश ने कहा कि नौजवान पहले ही बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं । भाजपा सरकार ने छात्रों-नौजवानों के सपनों को तोड़ा है । नौजवानों को रोजगार दिलाने में यह सरकार पूरी तरह विफल है । सरकार ने जो बर्बर बर्ताव बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ किया है वह बेहद शर्मनाक है । समाजवादी पार्टी इस सरकारी रवैये की घोर निंदा करती है । सपा अध्यक्ष से आज बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल मिला । सपा प्रवक्ता के मुताबिक प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि 68,500 सहायक अध्यापक के 21 मई के शासनादेश के कट आफ को बनाये रखने में सहयोग करें । प्रशिक्षुओं ने यादव को बताया कि कल विधानसभा के सामने शांतिपूर्ण तरीके से अहिंसक धरना करने वाले प्रशिक्षुओं को पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पीटा जिसके कारण कई महिला-पुरूष अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गये । साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है । प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि भाजपा सरकार में रोजगार के अवसर समाप्त किये जा रहे हैं । वर्तमान सरकार में अब तक कोई भी वैकेन्सी पूरी नहीं हो सकी । भाजपा सरकार छात्र-नौजवान विरोधी है । प्रशिक्षु 13 अगस्त से लगातार आन्दोलनरत हैं लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस गतिरोध को दूर करने में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया उल्टे अभ्यर्थियों को बुरी तरह पीटा जा रहा है ।

केजरीवाल ने मोबाइल मेडिकल सेवा शुरू की

$
0
0
kejjriwal-starts-mobile-medical-service
नयी दिल्ली, तीन नवम्बर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वालंटीयर्स मोबाइल मेडिकल सेवा की औपचारिक तौर पर शुरूआत करते हुए अपने आवास से एक मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखायी। मोबाइल मेडिकल वैन इस पहल का एक प्रमुख हिस्सा होगा और इसमें मेडिकल शिविर भी जोड़े जाएंगे जिससे अलशिफा मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल, ओखला के 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले समुदायों को सुविधा मुहैया करायी जाएगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘वैन विभिन्न सुविधाओं से लैस होगी जो कि नैदानिक, प्रयोगशाला, मेडिकल जांच, मशविरा और प्राथमिक इलाज मुहैया कराएगी। मोबाइल क्लीनिक में एक चिकित्सक, नर्स और मेडिकल टेक्नोलाजिस्ट तैनात होंगे जो कि स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मुहैया कराएंगे।’’ 

शशि थरूर के खिलाफ मानहानि का मामला दायर

$
0
0
defamation-case-against-shashi-tharoor
नयी दिल्ली, तीन नवम्बर, कांग्रेस नेता शशि थरूर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई कथित ‘‘बिच्छू’’ वाली टिप्पणी को लेकर यहां एक अदालत में उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की गई। दिल्ली भाजपा के नेता राजीव बब्बर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि थरूर ने दुर्भावनापूर्ण ढ़ंग से यह बयान दिया जिससे न केवल हिंदू देवता का अनादर हुआ है बल्कि यह अपमानजनक भी है। उन्होंने कहा कि थरूर के बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। वकील नीरज के जरिए दायर शिकायत में बयान को ‘‘असहनीय दुर्व्यवहार’’ और लाखों लोगों की आस्था का ‘‘पूरी तरह अपमान’’ बताया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘शिकायतकर्ता की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और आरोपी ने जानबूझ कर यह द्वेषपूर्ण काम किया जिसकी मंशा भगवान शिव के भक्तों की धार्मिक मान्यताओं का अपमान कर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना है।’’ अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने शनिवार को इस मामले को विचार-विमर्श के लिए 16 नवम्बर के लिए सूचीबद्ध कर दिया। थरूर ने बेंगलुरू साहित्य महोत्सव में रविवार को एक ताजा विवाद पैदा करते हुए दावा किया था कि एक अनाम आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना ‘‘शिवलिंग पर बैठे बिच्छू’’ से की थी। मानहानि से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और धारा 500 के तहत यह शिकायत दायर की गई है। यदि थरूर दोषी पाये गये तो उन्हें दो वर्ष की अधिकतम जेल की सजा हो सकती है।

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ बलात्कार

$
0
0
minor-rape
नोएडा (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर, शहर के फेज3 थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके गांव के ही रहने वाले सूरज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

केरल भाजपा अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

$
0
0
kerala-bjp-president-life-threaten
तिरूवनंतपुरम, तीन नवंबर, भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई को जान से मारने की धमकी मिली है। पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी।  भाजपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जान से मारने की धमकी एक खत में दी गई है। यह खत महाराष्ट्र से स्पीड पोस्ट के जरिये भेजा गया था। इस खत पर 29 अक्टूबर की तारीख पड़ी है और इसे यहां भाजपा मुख्यालय में भेजा गया था। इस खत पर मोहन के नायर का नाम है।  विज्ञप्ति के मुताबिक, उसने कहा है कि वह एक नवंबर को केरल पहुंचेगा और कसारगोड से ‘सबरीमाला संरक्षण रथयात्रा’ के दौरान पिल्लई से मिलेगा। भाजपा नेता के सुरेंद्रन ने कहा कि डीजीपी लोकनाथ बेहरा को इस धमकी के बारे में जानकारी दे दी गई है।  भाजपा सूत्रों के मुताबिक मंदिर की परंपराओं और रीति-रिवाजों को बचाने के लिये 8-13 नवंबर के बीच पिल्लई और भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के नेतृत्व में रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

भाजपा के लिए राम मंदिर कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा: जावड़ेकर

$
0
0
ram-mandir-not-bjp-ajenda-javadekar
जयपुर, तीन नवंबर, भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर उसके लिए कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा बल्कि यह आस्था और देश का मुद्दा है। इसके साथ ही उसने कांग्रेस नेताओं पर विभिन्न मुद्दों को लेकर राजस्थान को बदनाम करने का आरोप भी लगाया है।  केंद्रीय मंत्री व भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से यह बात कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा के लिए राम मंदिर इस बार चुनावी मुद्दा है तो उन्होंने कहा,‘ राम मंदिर हमारा चुनावी मुद्दा कभी नहीं रहा है क्योंकि यह आस्था का मुद्दा है। राम मंदिर के लिए देश की लड़ाई पांच सौ साल चली है। जब चुनाव नहीं होते थे तब भी राम मंदिर की इस देश ने हमेशा मांग की और लड़ाई लड़ी।’  उन्होंने कहा,‘यह देश का मुद्दा है।’ जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा राम मंदिर को चुनावी मुद्दा नहीं बना रही बल्कि वह तो इस बारे में कांग्रेस की बयानबाजी पर सवाल उठा रही है और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि क्या कांग्रेस अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम मंदिर चाहती है या नहीं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, किसानों के बदहाल हालात व महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा व राज्य की वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधे हुए है।  पार्टी नेता राजीव शुक्ला ने हाल ही में राजे सरकार पर राजस्थान को बीमारू राज्य बनाने का आरोप लगाया। इसका जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि लगता है कि कांग्रेस के नेताओं ने राजस्थान को बदनाम करने की साजिश शुरू की है। उन्होंने कहा,‘कांग्रेस वाले जानबूझकर राजस्थान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरह से राजस्थानी नागरिकों को बदनाम कर रहे हैं।’  रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि पर्यटन, सेवा, आईटी, बुनियादी ढांचे, सरकारी सेवाओं में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुए हैं और ‘ हम कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि आओ रोजगार पर चर्चा करो। वे चर्चा से भाग जाते हैं। सदन में चर्चा नहीं करते।’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्म विश्लेषण करना चाहिए कि जो पार्टी 2014 में 16 राज्यों में थी वह अब सिमटकर केवल चार राज्यों में कैसे रह गयी।’

वादों पर खरा नहीं उतरे मोदी व उनकी सरकार : गुलाम नबी आजाद

$
0
0
modi-government-fail-ghulam-nabi-azad
जयपुर, तीन नवंबर, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता व कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है । इसके साथ ही उन्होंने मोदी की विदेश यात्राओं की उपयोगिता पर सवाल खड़ा किया और कहा कि प्रधानमंत्री घोटाला कर विदेश भागे एक भी आरोपी को वापस लाने में विफल रहे हैं। आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘ दुर्भाग्य से हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री व उनकी सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरी। उसने लगभग कोई वादा भी पूरा नहीं किया। दर्जनों वादे थे । कालाधन वापस लाने का वादा बड़ा था। कालाधन तो आया नहीं बल्कि नीरव मोदी, (मेहुल) चौकसी व हवाई जहाज (विजय माल्या) वाले जैसे लोग सफेद धन भी यहां से लेकर चले गए।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं व विदेशों में उनके ‘प्रभाव’ की बड़ी चर्चा होती है लेकिन वह अपने इस कथित प्रभाव का इस्तेमाल कर एक भी भगोड़े अपराधी को वापस लाने में नहीं कर पाए हैं। 

आजाद ने कहा, ‘ सत्तर साल के इतिहास में पंडित नेहरू से लेकर अबतक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमें मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक विदेश यात्रा की है । हमें उनके विदेश भ्रमण पर आपत्ति नहीं है । लेकिन प्रधानमंत्री कोई तफरीह के लिए नहीं घूमते । वह वहां देश का नेतृत्व करते हैं और उसकी प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं .... तो इतना प्रभाव प्रधानमंत्री का होना चाहिए कि उसका लाभ देश को मिले।’ कांग्रेस नेता ने कहा,‘लोग करोड़ों करोड़ रुपये लेकर भाग गए और उनमें से एक को भी केंद्र सरकार वापस नहीं ला पायी, तो प्रधानमंत्री के इतना घूमने का क्या फायदा? लोग जनता के खून पसीने की कमाई बैंकों से लेकर भाग गए और प्रधानमंत्री उनमें से एक को भी वापस लाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल सम्बद्ध देश के राष्ट्राध्यक्षों पर नहीं बना सके।’ इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद ने रोजगार, स्मार्ट सिटी, महिला सुरक्षा व किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी व राज्य की वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार वादे एक ही तरह से करते हैं लेकिन उनको पूरा नहीं कर पाते। राज्य के पढ़े लिखे युवाओं का केंद्र व राज्य सरकार में कोई भरोसा नहीं रहा।’ इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने 'राजस्थान का रिपोर्ट कार्ड'श्रृंखला में पहली रिपोर्ट शनिवार को जारी की जो सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र पर है। पार्टी का कहना है कि इस श्रृंखला में वह राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में वसुंधरा सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान 'प्रशासन की कथनी और करनी‘ की वास्तविकता को बताएगी।

मेरे खिलाफ आपराधिक मानहानि के आरोप ओछे हैं : थरूर

$
0
0
defamation-against-me-conspiracy-tharoor
कोलकाता, तीन नवंबर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा द्वारा अपने खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में दायर की गई आपराधिक मानहानि की शिकायत को ‘‘ओछी’’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह ‘‘अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने’’ सरीखा है। दिल्ली भाजपा के नेता राजीव बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ थरूर की कथित ‘‘बिच्छू’’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।  थरूर ने रविवार को बेंगलोर साहित्योत्सव में दावा किया था कि एक अनाम आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना ‘‘शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू’’ से की थी।  अधिवक्ता नीरज के जरिये दायर शिकायत में बयान को धर्म को मानने वाले लाखों लोगों के साथ ‘‘असहनीय दुर्व्यव्हार’’ और ‘‘पूर्ण रूप से तिरस्कृत करने वाला’’ बताया।  इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आरोप ओछे हैं...अगर हम प्रकाशित सामग्री को उद्धृत करने के लोगों के अधिकारों को दबाना शुरू कर देंगे तो हमारा लोकतंत्र कहां जाएगा? अभिव्यक्ति की आजादी कहां है?’’  यह पूछे जाने पर कि क्या अपने खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के वाद को वह ‘‘उनकी आवाज को दबाने के प्रयास’’ के तौर पर देखते हैं, थरूर ने कहा, ‘‘वस्तुत: ऐसा प्रतीत होता है।’’  थरूर ने कहा कि उन्होंने 2012 में एक पत्रिका में प्रकाशित लेख को उद्धृत किया था जिसमें एक अनाम संघ नेता के बयान का जिक्र था। उन्होंने कहा, ‘‘तो अब क्यों मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है? अपनी किताब में एक लेखक के तौर पर मैंने 5000 दूसरे उदाहरणों और कहानियों को उद्धृत किया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति का माहौल, किसी समय कुछ कहा गया हो उसे उद्धृत करने की स्वतंत्रता हो या किसी सम्मानजनक प्रकाशन में अहम राजनीतिक शख्सियत के बारे में एक वक्त प्रकाशित हो चुकी बातों को लिखने की स्वतंत्रता (गलत नहीं है)। जहां तक मेरी बात है, अगर हम प्रकाशित सामग्री को उद्धृत करने के लोगों के अधिकार को दबाना शुरू कर देंगे तब हमारा लोकतंत्र कहां जाएगा?’’ थरूर ने कहा कि वह नहीं मानते कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है या कुछ असाधारण किया है।

धर्मनिरपेक्षता, सौहार्दता और सहिष्णुता भारत के डीएनए में है : नकवी

$
0
0
indian-dna-secular-naqwi
नयी दिल्ली, तीन नवम्बर, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्दता और सहिष्णुता भारत के डीएनए में है। यह बात केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कही जिन्हें शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ने ‘शांति दूत’ के तौर पर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में आध्यात्मिक मूल्यों का केंद्र है और इसलिए यह दुनिया में सबसे बड़ा धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र है। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री को यहां एक कार्यक्रम में यूनिवर्सल पीस फेडरेशन (यूपीएफ) द्वारा ‘‘शांति दूत’’ के तौर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ‘‘समृद्धि का पासवर्ड शांति है’’ और इसलिए शांति के बगैर दुनिया की समृद्धि संभव नहीं है। समाज और दुनिया में सौहार्दता और शांति को बढ़ावा देने तथा विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच सहयोग बढ़ाने में योगदान के लिए नकवी को सम्मानित किया गया।

मानवाधिकारों का सर्वाधिक गंभीर उल्लंघन है आतंकवाद : भारत

$
0
0
terrorism-anti-human-right-india
संयुक्त राष्ट्र, तीन नवम्बर, भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर परोक्ष प्रहार करते हुये आतंकवाद को सीमापार से मानवाधिकारों का सबसे गंभीर उल्लंघन बताया और वैश्विक समुदाय से इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खतरे के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन की प्रथम सचिव पॉलोमी त्रिपाठी ने शुक्रवार को ‘मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट’ पर तीसरे समिति सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि किसी स्थिति-विशेष से जुड़े मुद्दों में मानवाधिकार परिषद के कार्यों में आमसहमति की कमी एक चिंताजनक प्रवृत्ति है जिससे इसकी प्रभावशीलता और विश्वसनीयता में कमी आती है।  उन्होंने कहा, "आतंकवाद मानव अधिकारों का सबसे गंभीर उल्लंघन है जो हमारी सीमाओं के परे से आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मानव अधिकारों और निर्दोष लोगों की मौलिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग को रोकने के लिए आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ कार्रवाई करना चाहिए।"। त्रिपाठी ने कहा, "संबंधित देश से परामर्श और सहमति के बिना आक्रामक और टकराव वाला दृष्टिकोण और घुसपैठ के तरीकों को अपनाना प्रतिकूल रहा है और इससे मानवाधिकार के मुद्दों का केवल राजनीतिकरण ही होता है।"  भारत ने मानवाधिकार परिषद को अपनी प्रासंगिकता और प्रभावकारिता बनाए रखने के लिए सार्वभौमिकता, पारदर्शिता, निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता, गैर-चयनशीलता और रचनात्मक बातचीत के मौलिक सिद्धांतों के पालन को सशक्त बनाने के लिए कहा। भारत को पिछले महीने मानवाधिकार परिषद के लिए चुना गया था । 

ट्रंप ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, अवैध शरणार्थियों पर गोली नहीं चलाएगी सेना

$
0
0
no-firing-on-refuse-trump
वाशिंगटन, तीन नवंबर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में अवैध शरणार्थियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए तैनात सैनिक उन पर गोली नहीं चलाएंगे लेकिन अगर वे सेना पर पथराव करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। ट्रंप ने शुक्रवार को यह टिप्पणी तब की जब इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि अगर लोग सैनिकों पर पथराव करते हैं तो मैक्सिको के साथ दक्षिण पश्चिम सीमा पर तैनात सेना भीड़ पर गोलियां चला सकती है। उनकी इस टिप्पणी की उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों तथा मानवाधिकार संगठनों ने आलोचना की। ऐसा अनुमान है कि तीन लातिन अमेरिकी देशों अल साल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला से 5,000-7,000 के बीच शरणार्थियों का काफिला अमेरिका की ओर बढ़ रहा है। ट्रंप ने उन्हें रोकने के लिए दक्षिण-पश्चिम सीमा पर सेना तैनात की है।  ट्रंप ने काफिले पर गोली चलाने के बारे में एक सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, वे गोली नहीं चलाएंगे। मैं नहीं चाहता कि ये लोग पत्थर फेंके।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैक्सिको की सेना के साथ उन्होंने जो किया वह अपमानजनक है। उन्होंने उन्हें पत्थर मारे, कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वे उनके चेहरे पर पत्थर फेंक रहे थे। अगर वे हमारे साथ ऐसा करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें गोली मार दिया जाएगा लेकिन हम ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करेंगे और लंबे समय के लिए गिरफ्तार करेंगे।’’  राष्ट्रपति ने कहा कि शासकीय आदेश के जरिए शरणार्थी नियमों में वह जो बदलाव कर रहे हैं वे कानूनी हैं।  इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शरणार्थियों को देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए हजारों अमेरिकी सैनिकों को मैक्सिको सीमा पर भेजने की ट्रंप की योजना की निंदा करते हुए उसे ‘‘राजनीतिक तमाशा’’ बताया।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images