Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

पल्लवी गोगोई ने कहा अकबर के साथ रिश्ते सहमति से नहीं

$
0
0
akbar-lying-pallavi-gogoi
वाशिंगटन, तीन नवंबर, एम जे अकबर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली अमेरिका स्थित पत्रकार पल्लवी गोगोई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के उन दावों को खारिज किया है कि यह ‘‘सहमति से बनाया गया संबंध’’ था और कहा कि यह संबंध ‘‘जबर्दस्ती और शक्ति के दुरुपयोग’’ पर आधारित था न कि सहमति से।  गोगोई का आरोप था कि भारत में ‘‘दिग्गज पत्रकार’’ अकबर के मातहत काम करने के दौरान उन्होंने उनसे बलात्कार किया। वाशिंगटन स्थित अमेरिकी मीडिया संगठन नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) में मुख्य व्यापार संपादक गोगोई ने ट्विटर पर कहा कि वह वाशिंगटन पोस्ट अखबार में उनके हवाले से छापे गए एक-एक शब्द पर अडिग हैं।  उन्होंने कहा कि वह अपना सच बोलना जारी रखेंगी जिससे उसके द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हुई दूसरी महिलाएं ये समझ जाएं कि उनके लिये सामने आकर अपना सच बयान करने में कोई बुरी बात नहीं है।  हाल ही में विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले 67 वर्षीय अकबर ने शुक्रवार को गोगोई द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों से इनकार किया था।  गोगोई ने अपने लेख में अपनी ‘‘सबसे दर्दनाक यादें’’ लिखते हुए कहा कि वह ‘‘भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से बिखर’’ गई थीं।  एक बयान में अकबर ने कहा, ‘‘साल 1994 के आसपास पल्लवी गोगोई और मेरे बीच आपसी सहमति से संबंध बने जो कई महीने तक रहे।’’  अकबर ने कहा, ‘‘(गोगोई के साथ) इस रिश्ते को लेकर बातें होने लगीं और बाद में मेरे घर में भी इस पर कलह हुई। आपसी सहमति से बने इस रिश्ते का अंत हो गया, लेकिन अंत शायद अच्छा नहीं रहा।’’  एक अलग बयान में अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने भी शुक्रवार को गोगोई के आरोप को ‘‘झूठ’’ करार दिया था। मल्लिका ने कहा कि उन्हें अकबर और पल्लवी के बीच संबंधों की जानकारी थी जिनकी वजह से वह नाखुश थीं और उनके परिवार में भी तनाव था।  अकबर के दावों में गोगोई ने कहा, ‘‘वाशिंगटन पोस्ट में कल एम जे अकबर द्वारा शारीरिक, मौखिक और यौन हमले को लेकर जो लेख छापा वह मेरी आपबीती है। मेरी उम्र 20 वर्ष के आसपास थी, मैं पत्रकार बनना चाहती थी और उस अखबार की कर्मचारी थी जिसका नेतृत्व वह कर रहे थे।’’  उन्होंने कहा कि सच को स्वीकार करने के बजाए, ‘‘अकबर ने जोर दिया कि महिलाओं के यौन दुर्व्यवहार से जुड़े दूसरे मामलों की तरह -यह संबंध आपसी सहमति से था। ऐसा नहीं था।’’  गोगोई ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा रिश्ता जो जबर्दस्ती और शक्ति के दुरुपयोग पर आधारित हो, आपसी सहमति का नहीं होता। मैं लेख में कहे गए हर शब्द पर अडिग हूं। मैं सच बोलना जारी रखूंगी जिससे उसके द्वारा यौन दुर्व्यवहार का शिकार हुईं दूसरी महिलाओं को भी यह पता चले कि उनके लिए भी सामने आकर सच बोलने में कोई गलत बात नहीं।’’ 

बेटियां हमारे देश की भविष्य है : टी एन महापात्रा

$
0
0
daughter-our-nation-future
वाराणसी। आर्गनाइज्ड सोज़ ग्रुप ऑफ इंटरटेंमेंट एंव पूर्वांचल मीडिया क्लब के द्वारा राम मन्दिर अग्रवाल लौन गुरुधाम चौराहा वाराणसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता पाठक ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शब्दों के बाढ़ छोड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता टी एन महापात्रा बीएचयू के निर्देशक ने किया।  इस कार्यक्रम में डांडिया का पोरग्राम व गीतों की बौछार की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टी एन महापात्रा जी ने कहा कि बेटिया हमारे देश की भविष्य है। विवेक कुमार पाण्डेय पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो सबाना जी व रोली दीक्षित ने गरीब बच्चो व कूड़ा बीनने बाले बच्चो का पालन पोषण करते है वह एक नेक कार्य है। इस मौके पर सोनभद्र जिले से आये वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय को सम्मानीय किया गया। इस अवसर पर श्रीकांत कुशवाहा, नवी अहमद, भानु प्रताप, बिनोद बिन्द, सुरेंद्र विश्वकर्मा, प्रतिभा सिंह, पूनम पाण्डेय, कमरान खान, कौशिक, समीम अख्तर, सबाना, दिवेया गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

धोनी की गैरमौजूदगी पंत के लिए अच्छा मौका : रोहित

$
0
0
chance-foer-rishabh-pant-rohit-sharma
कोलकाता, तीन नवंबर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी20 श्रृंखला में करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत अपने प्रदर्शन से प्रभावित करेंगे।  धोनी की बल्लेबाजी फार्म लंबे समय से खराब चल रही है। पंत के पास ऐसे में खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में टीम में जगह पक्की करने का शानदार मौका होगा।  सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को भी प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के बाद भी खुद को साबित करने का एक और मौका मिला है।  रोहित ने कहा, ‘‘ धोनी पिछले कई वर्षों से हमारे लिए बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं। मैदान में हमें उनकी अनुभव की कमी खलेगी लेकिन ऋषभ और दिनेश के पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का शानदार मौका होगा। उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला हैं।’’  भारतीय टीम भले ही टी20 श्रृंखला में खेल रही हो लेकिन रोहित तीन मैचों की इस श्रृंखला को विश्व कप की तैयारियों से जोड़कर देख रहे है। उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘ हम विश्व कप में सीमित संसाधनों के साथ नहीं जा सकते। हमारे पास विकल्प होना चाहिए। यह खिलाड़ियों को परखने का शानदार मंच है।’’  भारतीय टीम में क्रुणाल पंड्या और शाहबाज नदीम जैसे दो बायें हाथ के स्पिनरों को चुना गया है जिसमें से झारखंड के नदीम ने विजय हजारे ट्राफी में लिस्ट ए क्रिकेट का विश्च रिकार्ड बनाते हुए 10 रन देकर आठ विकेट लिये थे।  रोहित ने कहा, ‘‘ शाहबाज नदीम पहली बार टीम का हिस्सा बने हैं। क्रुणाल का पहले भी चयन हुआ है लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।  टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम को मजबूत माना जाता है और रोहित भी इस बात से वाकिफ है। वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल सहित पिछले चारों मैचों में भारत को हराया है।  भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ उनकी टीम खतरनाक है। टी20 में उनकी टीम विश्व में सबसे मजबूत टीमों में से एक है। हमने पहले भी ऐसा देखा है। उनके पास इसका ज्यादा अनुभव है। यह ऐसा प्रारूप है जिसका वे सबसे ज्यादा लुत्फ उठाते है और सफल भी रहे है। निसंदेह वे काफी मजबूत प्रतिद्वद्वी होंगे।’’

बिहार : हुजूर वेतन दिलवाने की पहल करें

$
0
0
fight-for-salary-bihr
पटना। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत राज्यकर्मियों ने मन बना लिए है कि नियमित वेतन भुगतान नहीं करने वाली  राज्य सरकार को न्यायालय में घसीटा जाएं.इससे अच्छा है कि हुजूर जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने का आदेश निर्गत कर दें. नियमित वेतन भुगतान नहीं होने के कारण राज्यकर्मी परेशान हैं. बैंक से कर्ज लेने वालों को बैंक से राशि भुगतान करने की नोटिस आने लगी है.बिजली बिल भुगतान नहीं करने से बिजली लाइन काट दी गयी है.पटना नगर निगम को होल्डिंग टेक्स देना है.बनिया भी टोका-टोकी करना शुरू कर दिया है.कुल मिलाकर राज्यकर्मी कर्ज से डूबते जा रहे हैं.एकमात्र वेतन नहीं भुगतान नहीं करने परेशानी बढ़ती जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मसौढ़ी में कार्यरत कर्मियों को 17 माह से वेतन नहीं मिल रहा है.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पालीगंज में कार्यरत कर्मियों को 10 माह से वेतन नहीं मिल रहा है.फरवरी,नवम्बर व दिसम्बर, 2017 का वेतन नहीं मिला है.जनवरी, फरवरी, जून,जुलाई, अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर,2018 का वेतन नहीं मिला हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ में कार्यरत कर्मियों को 9 माह से वेतन नहीं मिल रहा है.दिसम्बर,2017 का वेतन नहीं मिला है.जनवरी, फरवरी, मई,जून, जुलाई,अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर,2018 का वेतन नहीं मिल रहा है. 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पटना सदर में कार्यरत कर्मियों को 8 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. बताते चले कि पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों ने लंबित वेतन के अविलम्ब भुगतान की मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट का ताला लगा कर विरोध जताया था. इस दौरान नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉक्टर सहित सभी को अंदर जाने से रोक दिया. ओपीडी की सेवा को लंबित कर सभी स्वास्थ्य कर्मी 8 माह की बकाया वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग कर रहे थें. सब का कहना है कि आठ माह से वेतन न मिलने के कारण सबकी माली हालत ठीक नहीं है. वे लोग खाने को मोहताज हैं. इसलिए अब विरोध करने को मजबूर हो गए हैं. आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा प्रभारी शिव लाल चौधरी को भी स्वास्थ्य केंद्र में जाने से रोक दिया। स्वास्थय कर्मी के गुस्सा के आगे चिकित्सा प्रभारी  राज्यकर्मियों को नियमित वेतन नहीं मिलने से उनके घरों में अराजक स्थिति बन गयी है. बता दें कि सातवीं वेतनमान  व 2 प्रतिशत डी.ए.बढ़ोतरी करके 9 प्रतिशत डी.ए.हो जाने से राज्यकर्मियों में उमंग नहीं है. उल्टे बैंक वालों से नोटिस मिलने की खबर से परेशान  हैं.वेतन भुगतान में विलम्ब होने के  संदर्भ में जानकारी मिली है कि यह सिर्फ एक जिले पटना की ही बात नहीं है वरण समूचे बिहार के 38 जिले कमोबेश वेतन न मिलने के दंश झेल रहे हैं.दूसरों को 'सूई'देकर दर्द बढ़ाने वाली ए.एन.एम.दीदियों को सरकार वेतन न देकर पीड़ा बढ़ाते चली जा रही है.

दुमका : पंचायत सचिव के विरुद्ध आक्रोश चरम पर, डीसी को कार्रवाई के लिये दिया आवेदन

$
0
0
  • रंगालिया (रानीश्वर) पंचायत, दुमका के पंचायत सविव एमानुएल सोरेन पर पूर्ण भ्रष्ट होने का आरोप
  • पंचायत सचिव एमानुएल सोरेन के विरुद्ध ग्रामवासियों को आक्रोश चरम पर, डीसी को कार्रवाई के लिये दिया आवेदन
complain-to-panchayat-sachiv-dc-dumka
विगत 8-10 वर्षों से एक ही पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत कर्मी एमानुएल सोरेन के विरुद्ध पंचायत रंगालिया (रानेश्वर) के ग्रामीणों का आक्रोश दिन-व-दिन चरम पर देखा जा रहा है। पंचायत सचिव के कार्यों व से आजीज  ग्रामीणों के आक्रोश का गुबार कभी भी प्रखण्ड कार्यालय में फूट सकता है जैसा कि डीसी दुमका को दिये आवेदन से प्रतीत होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ विचौलियों की सहायता से पंचायत सचिव एमानुएल सोरेन जन उपयोगी कार्यों को कागज पर ही संपन्न दिखाकर सरकारी राशि को लूटने में लगे हुए हैं। इस पंचायत में जब से श्री सोरेन की प्रतिनियुक्ति हुई है लगातार मनमर्जी कार्यों को अंजाम देते रहे हैं। इन्हें न तो कानून का कोई भय रह गया है और न ही बीडीओ, डीसी का। ग्रामवासियों को ये अपना गुलाम समझते हैं। किसी भी कार्य के लिये ग्रामवासी जब पंचायत सचिव श्री सोरेन से संपर्क स्थापित करना चाहते हैं, पैसे की उगाही के लिये रखे इनके दो-तीन विचालियों से ही उन्हें संपर्क करने को कहा जाता है। ग्रामवासी जब
बिचौलिये के समक्ष जाते हैं तो वे अनाप-शनाप पैसे मांगते है। परिणामस्वरुप गरीब आदिवासी व मुस्लिम ग्रामवासी ग्रामीण बैरन अपने-अपने घरों की ओर लौट जाते है। पंचायत सेवक एमानुएल सोरेन के गैरजिम्मेदाराना कार्यों से आजीज होकर ग्रामवासियों ने डीसी दुमका को आवेदन देकर पंचायत सेवक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के साथ-साथ  अन्यत्र स्थानान्तरण का अनुरोध किया है। ग्रामवासी मरीजन बीबी, मनरुद्दिन अंसारी, गोसाई सोरेन, सुकांत हेम्ब्रम, सुनील किस्कू, अरुण कुमार सुरेश मोहली, शिवम मोहली, अनिसा सोरेन, जयन्ती मोहली, गंगेल मोहली, श्याम लाल मोहली, मंगला मोहली, सोय मोहिली, व अन्य ने डीसी दुमका को दिये आवेदन में जिक्र करते हुए लिखा है कि 13 वें व 14 वें वित्त आयेग सहित मनरेगा से संबंधित कार्यों में जाली ग्रामसभा संपन्न करवा कर भारी गड़बड़ी की गई है। ग्रामीणां को आरोप है कि कुकड़ीभषा ग्राम पुराना निर्मित नाला में ही पुन नाला निर्माण कार्य का एकरारनामा कर कार्य प्रारंभ करवा दिया गया। ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद अंततः सहायक अभियंता व कनीय अभियंता द्वारा उक्त योजना का कार्य बंद कर दिया गया। नवनिर्मित पंचायत भवन के सामने सड़क पर जहाँ पानी निकासी का कोई साधन नहीं है नाला निर्माण का कार्य बिचौलियो की मदद से किया जा रहा है। वर्ष 2005-06 में निर्मित नये पंचायत भवन की मरमम्ती व रंगाइ्र-पुताई के नाम पर दुबारा मोटी राशि की निकासी कर ली गई। रंगालिया पंचायत के मुख्य पथ पर उनुपयोगी पुलिया निर्माण, वर्ष 2015-16 में गोसाईपाड़ा मुख्य पथ पर मनरेगा योजना के तहत पुलिया निर्माण के लिये राशि की निकासी। 14 वें वित्त आयोग से उसी पुलिया को दिखलाकार फाइनल रुपये की निकासी। इनके द्वारा गैरकानूनी तरीके से किये गए ऐसे कार्यों की उपरोक्त मात्र बानगी है। इनके विरुद्ध उच्चस्तरीय जाँच करवाकर भ्रष्टाचार की पूरी रामकहानी इनकी सार्वजनिक की जा सकती है। आम जनता के प्रति पंचायत सचिव का व्यवहार सबसे आपत्तिजनक है। जनता की सम्पत्ति का दुरुपयोग व आम आदमी की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले ऐसे पंचायत सचिव के विरुद्ध उच्चस्तरीय जाँच और कठोर कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र निदान रह गया है।  पंचायत सचिव एमानुएल सोरेन के विरुद्ध बीडीओ रानीश्वर को कई मर्तबा उनके अन्यत्र स्थानान्तरण के लिये आवेदन दिया गया है किन्तु बीडीओ ग्रामीणों के आवेदन पर कोई रिस्पॉन्स नहीं लेते।  प्रतीत होता है बीडीओ रानीश्वर खुद पंचायत सचिव के चंगुल में हैं जिनपर ग्रामीणां के आक्रोश का भी कोई असर नहीं रह गया है।

कानून के जरिए बने राम मंदिर : रामदेव

$
0
0
ram-mandir-by-law-ramdev
देहरादून, तीन नवंबर, योग गुरु रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की शनिवार को कड़ी वकालत की और कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय मामले में जल्द फैसला नहीं देता तो संसद में कानून लाया जाना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने गत 29 अक्टूबर को अयोध्या भूमि विवाद मामले में तत्काल सुनवाई किए जाने से इनकार कर दिया था। इसने कहा था कि एक ‘‘उचित पीठ’’ जनवरी में फैसला करेगी कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामले में कब सुनवाई की जाए। इसके बाद विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की मांग तेज होने लगी है। रामदेव ने पतंजलि योग पीठ में दो दिवसीय सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि मामले में शीर्ष अदालत जल्द फैसला नहीं देती है तो लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च संस्थान है और कानून लाने में कुछ भी गलत नहीं है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो और क्या बनेगा।’’ 

दिवाला कानून के तहत 212 कंपनियां का होगा परिसमाप्त

$
0
0
212-company-bankruptcy
कोलकाता, तीन नवंबर,नए दिवाला कानून के तहत सितंबर अंत तक कुल 212 मामलों में कंपनियों को परिसामपन के लिये भेजा जा चुका था। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के पूर्ण कालिक सदस्य नवरंग सैनी ने कहा कि इस नए कानून के तहत सितंबर के अंत तक कुल 1,198 कंपनियों को समाधान प्रक्रिया के लिये भेजा गया था। जिसमें से 52 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान कर लिया गया है। मर्चेंट चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैनी ने कहा,"इनमें से ज्यादातर मामले पूर्ववर्ती औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (बीआईएफआर) से विरासत में मिले हैं। इसी वजह से परिसमापन के लिये भेजी जाने वाली कंपनियों की संख्या अधिक है।"उन्होंने कहा कि दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जिन कंपनियों के मामलों का समाधान हुआ है उनमें बकाया कर्ज के 50 से 100 प्रतिशत तक वसूली हुई है। बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की भिन्न-भिन्न पीठों के समक्ष सम्पत्तियों के मूल्यांकन में धोखाधड़ी या कम मूल्यांकन के आधार पर लेनदेन के 192 मामले आए है। 

शिवराज के साले ने थामा कांग्रेस का दामन

$
0
0
shivraj-brother-in-law-join-congress
नई दिल्ली/भोपाल, 3 नवंबर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी ने शनिवार को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया। संजय ने शुक्रवार को कांग्रेस के दिल्ली स्थित कार्यालय में पहुंचकर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। शिवराज के साले संजय ने इस मौके पर भाजपा पर खुलकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "भाजपा में कामदार नहीं बल्कि नामदार को महत्व मिल रहा है, राज्य में बदलाव जरूरी हो गया है।"मसानी ने कहा, "भाजपा में अब वंशवाद और भाई भतीजावाद का बोलबाला है। भाजपा की ओर से अधिकतर उम्मीदवार सांसद और विधायक के पुत्र या पुत्री हैं। जो पार्टी के लिए काम कर रहा है, उसे वंशवाद की राजनीतिक के लिए दरकिनार किया जा रहा है।"उन्होंने कहा, "बेरोजगारी का बढ़ना और उद्योगों का अभाव राज्य में दो बड़ी समस्या है और चौहान सरकार ने इन सालों में कुछ नहीं किया है।"

बिहार में राजद की सरकार बनी तो 69 फीसदी आरक्षण : तेजस्वी

$
0
0
69-percent-reservation-by-rjd-tejaswi
पटना, 3 नवंबर,बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां शनिवार को कहा कि अगर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार बनी तो तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण 69 प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजद केवल मुस्लिमों और यादवों की ही पार्टी नहीं है। पार्टी के पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में राजद नेता ने कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे सभी जगहों से आरक्षण के प्रावधान को समाप्त कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के बारे में ये भ्रम फैलाने को कोशिश होती है कि ये केवल यादवों और मुस्लिम की पार्टी है, जबकि राजद सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है। तेजस्वी ने अपने घर में चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर भी अपनी भड़ास निकली। तेजस्वी ने पारिवारिक विवाद को लेकर मीडिया और राजनीतिक महकमे में हो रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल लोग 'बिग बॉस'ज्यादा देखने लगे हैं। तेजस्वी ने कहा, "पारिवारिक मामलों को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।"उन्होंने कहा, "मीडिया में आजकल किसी के परिवार में खाना बना है या नहीं, किसने खाया? किसके घर में क्या हो रहा है? ये सारी निजी बातों को दिखाया जाने लगा है। हमें कुछ नहीं देखना। मछली की आंख की तरह एक ही लक्ष्य है, ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना, जो गरीबों के लिए कहते कुछ हैं और करते कुछ नहीं।"

एडल्ट फिल्म स्टार को पोर्न स्टार कहना पाखंड : ऋचा चड्ढा

$
0
0
adult-actress-hot-porn-star-richa-chadha
बेंगलुरु, 3 नवंबर, फिल्म 'शकीला'में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री शकीला का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि किसी सफल एडल्ट (वयस्क) फिल्म स्टार को उचित सम्मान नहीं देना और उसे 'पोर्न स्टार'का तमगा देना पाखंड व पितृसत्तात्मक मानसिकता को दर्शाता है। ऋचा ने  बताया, "एक एडल्ट (फिल्म) स्टार को पोर्न स्टार कहना पितृसत्तात्मकता दिखाता है। आप एक अभिनेत्री का अपमान करते हैं जो एडल्ट थीम वाली फिल्मों का हिस्सा होती है और फिर आप उन फिल्मों को बहुत ज्यादा व चाव के साथ देखते हैं, जिससे इन फिल्मों की जबरदस्त कमाई होती है। यह कैसा पाखंड है।"हमारे समाज की नौतिकता के दोगलेपन को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "एडल्ट फिल्में इसलिए बनती हैं, क्योंकि उनका एक अपना बाजार है..।"इंद्रजीत लंकेश निर्देशित 'शकीला'का कुछ दिनों पहले लोगो जारी हुआ। फिल्म की टैगलाइन में लिखा है, 'नॉट अ पोर्न स्टार' (पोर्न स्टार नहीं)। अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या यह दर्शकों को शकीला की कहानी को लेकर एक अलग नजरिया पेश करने का तरीका है? इस पर ऋचा ने कहा, "देखिए, शकीला का करियर शिखर पर होने के दौरान उनके बारे में लोगों ने जो कहा उसे लेकर लड़ने का कोई मतलब नहीं बनता। लोगों ने उनकी फिल्में देखी और उन्हें पोर्न स्टार का तमगा दे दिया, जो वह नहीं थीं। फिल्म में हम एक अभिनेत्री की कहानी और उनके सफर के अनदिखे पक्ष को दिखा रहे हैं। फिर लोगों को फैसला करने दीजिए कि क्या वह वास्तव में इस तमगे (पोर्न स्टार कहलाने) की हकदार हैं, जिसे उन्हें झेलना पड़ा।"हैशटैग मीटू मूवमेंट को लेकर मुखर रहीं ऋचा खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि करियर की शुरुआत से लेकर उन्हें कभी भी किसी प्रकार के यौन दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ा। अभिनेत्री ने कहा कि यौन दुर्व्यवहार के चलते कुछ प्रतिभाओं को भी खोना पड़ा है, लेकिन अब महिलाएं आगे आकर खुलकर बोल रही हैं। भविष्य उज्‍जवल मालूम पड़ रहा है, जहां नई प्रतिभाएं कार्यस्थल पर असहज महसूस किए बगैर अपना काम कर सकेंगी।

मोदी सरकार आरबीआई से पटेल को हटाना चाहती है : चिदंबरम

$
0
0
modi-government-wants-to-remove-urjit-patel-chidambaram
नई दिल्ली, 3 नवंबर, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि रघुराम राजन की कहानी फिर से दोहराई जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को उनके पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि आरएसएस से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) चाहता है कि पटेल को उनके पद से हटा दिया जाए। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "स्वदेशी जागरण मंच उर्जित पटेल को इस पद से हटाना चाहता है। इसका मतलब है कि मोदी सरकार चाहती है कि वह चले जाएं। रघुराम राजन की कहानी दोहराई जा रही है।"एसजेएम ने कथित तौर पर जोर देकर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों को संयम दिखाना चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए।

ऐश्वर्या के साथ और नहीं रह सकता : तेज प्रताप

$
0
0
cant-leave-with-eshwarya-tej-pratap
पटना, 3 नवंबर, शादी के महज छह महीने में ही पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि वह ऐश्वर्या के साथ अब और नहीं रह सकते। तेज प्रताप ने शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दी। ऐश्वर्या राजद के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। मई में दोनों की शादी हुई थी। पिता लालू प्रसाद यादव से झारखंड के रांची मिलने जाने के दौरान रास्ते में गया जिले में तेज प्रताप ने मीडिया को बताया, "हां, मैंने तलाक की अर्जी दी है। मैं उसके साथ अब और नहीं रह सकता।"चारा घोटाले में जेल की सजा पाए लालू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तेज प्रताप यादव के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने भी तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने की पुष्टि की है। अपनी अर्जी में तेज प्रताप ने आपसी तालमेल की कमी को तलाक की वजह बताया है। अदालत ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 19 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।

मोदी ने कुछ विपक्षी नेताओं को बताया ‘झूठ की मशीन’

$
0
0
opposition-leader-lying-machine-modi
नयी दिल्ली, 03 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि कुछ विपक्षी नेता ‘झूठ की मशीन’ की तरह हैं, जब भी मुँह खोलते हैं तो झूठ ही झूठ निकलना शुरू हो जाता है। श्री मोदी ने आज मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, राजस्थान के सीकर और कोटा, छत्तीसगढ़ के कोरबा और उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुये कहा “विपक्ष झूठ पर झूठ फैलाने में लगा है। जनता को गुमराह करने में जुटा है। कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह हैं। जब भी मुँह खोलते हैं - धड़-धड़ झूठ निकलना शुरू हो जाता है।” उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा संभवत: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की ओर था जो राफेल सौदे को लेकर श्री मोदी पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए कार्यकर्ताओं को अद्यतन जानकारी और विषयों का पूरा ज्ञान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता के मन में यह जिज्ञासा रहनी चाहिये कि देश के लिए जो अच्छा हो रहा है, अच्छी ख़बरें आ रहीं है उसको जानें और लोगों को बतायें।

मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद,व्यर्थ कोशिश कर रहें हैं राहुल : राजनाथ

$
0
0
rahul-false-allegation-on-modi-rajnath
वाराणसी, 03 नवंबर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘व्यर्थ की कोशिश’ कर रहे हैं। श्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गृह मंत्री ने विश्वप्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर और श्री संकट मोचन मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना की। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद संवादाताओं द्वारा राफेल मामले में पूछे गए सवालों के जवाब देने देते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी पर श्री गांधी के लगाये गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर ‘व्यर्थ की कोशिश’ कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के सवाल पर संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा कि यदि मंदिर निर्माण होता है तो इससे सब को खुशी होगी। श्री सिंह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ालालपुर स्थित पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के एक कार्यक्रम में भाग लेने आये हुए थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 नवंबर

$
0
0
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से रोकथान के लिए शहरी और ग्रामीण लोगों ने किया यूपेटोरिम पर्फ 200 दवाई का सेवन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. चैहान एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. राठौर ने किया षिविर का शुभारंभछोटे बच्चों को भी पिलाई गई दवाई
jhabua news
झाबुआ। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी भयावह एवं जानलेवा बिमारियों से निजात के लिए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट एवं निजी चिकित्सा संघ झाबुआ द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय षिविर का आयोजन शहर के राजवाड़ा चैक पर किया जा रहा है। प्रथम दिन शनिवार शाम षिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीएस चैहान के मुख्य आतिथ्य एवं निजी चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर तथा आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास एवं वरिष्ठ सदस्य डाॅ. पीके पाठक के विषेष आतिथ्य में षिविरार्थी को दवाई पिलाकर किया गया। इसके बाद दोनो संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा मिलकर षिविर में आने वाली सभी शहरी एवं ग्रामीण लोगों को यूपेटोरिम पर्फ 200 दवाई का सेवन करवाया गया। प्रथम दिन शनिवार को षिविर राजवाड़ा पर शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित हुआ। जिसमें आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से विषेष सेवाएं ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, वरिष्ठ सदस्यों में इंदरसेन संघवी, पं. द्विजेन्द्र व्यास, कमलेष सोनी आदि द्वारा दी गई। वहीं निजी चिकित्सा संघ की ओर से डाॅ. लोकेष दवे, डाॅ. अरविन्द दातला, डाॅ. विजय मेरावत, डाॅ. विजय हाड़ा एवं डाॅ. चारूलता दवे ने उपस्थित रहकर षिविर मंे आने वाले सभी शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भी होम्योपैथिक दवाई का सेवन करवाकर इसके लाभ के बारे में बताया कि इस दवाई का सेवन करने से व्यक्ति डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के साथ बुखार आदि बिमारियों से अपना बचाव कर सकता है। दवाई का कोई साईड इफेक्ट नहीं है।

यह सावधानी रखने की दी सलाह
शिविर के दौरान ही उपस्थित निजी चिकित्सा संघ के चिकित्सकों द्वारा आए लोगांे को आवष्यक परार्मष देने के साथ सलाह दी गई कि वे अपने घरों पर मच्छरदानी का प्रयोग करे, पानी के बर्तनों को भरने से पहले उन्हें साफ करे, पानी की सभी टंकियां एवं पात्रांे को ढ़ककर रखे, बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करे, ताकि उनमें जलभराव ना हो, फुल साईज के वस्त्र पहने, बिना चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवा ना ले, आदि आवष्यक सावधानी बतरने से काफी हद तक इन बिमारियों से निजात पा सकते है।

रविवार को भी अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान
षिविर की आयोजक दोनो संस्थाओं द्वारा बताया गया कि रविवार को भी राजवाड़ा पर षिविर का आयोजन शाम 5 से 7 बजे तक किया जाएगा। षिविर का शहरी सहित आसपास के सभी क्षेत्रों के ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर होम्योपैथिक दवाईयों का सेवन कर उक्त बिमारियों से रोकथाम पाने का आव्हान किया है।

दूसरे दिन भी कोई नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही
       
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ, थांदला, पेटलावद ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 02 नवंबर 2018 से प्रारंभ हो गया है। आज दूसरे दिन भी किसी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही किया गया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 09 नवंबर 2018 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 12.11.2018 (सोमवार) को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 14.11.2018 (बुधवार) को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 28.11.2018 (बुधवार) को प्रातः 08.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 11 दिसंबर 2018 को संपन्न होगा।

कचरा वाहनो द्वारा भी षहरी क्षेत्रो मे फ्लेक्स लगाकर एवं गाने सुनाकर किया जा रहा मतदाताओ को जागरूक

झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। षहरी क्षेत्रो मे घर घर जाकर कचरा एकत्रित करने वाले कचरा वाहनो पर भी मतदान जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर एवं मतदाता जागरूकता संबंधी गाने बजाकर मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर बाहर मजदूरी के लिये गये
मतदाताओ को मतदान दिवस के दिन बुलाने का किया आग्रह
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज आंगनवाडी केन्द्रो पर पदस्थ आगनवाडी कार्यकत्र्ताओं ने घर घर जाकर लोगो से कहा कि आपके परिवार के जो भी सदस्य जिले से बाहर गुजरात एवं राजस्थान मे मजदूरी करने गये है, उन्हे मतदान दिवस 28 नवंबर 2018 को अपने विधानसभा क्षेत्र मे आकर मतदान करने के लिये जरूर बुलाये एवं मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

सीईओ जनपद रानापुर एवं मलेरिया अधिकारी ने बुजुर्ग मतदाता से मतदान के लिये किया आग्रह
       
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। सीईओ जनपद पंचायत रानापुर श्री योगेंद्र सिंह एवं मलेरिया अधिकारी श्री सिसौदिया ने बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये आग्रह किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्रो, षिक्षको व जनषिक्षक ने रैली निकाली
        
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आजष्पेटलावद क्षेत्र के ग्राम बैंगनबर्डी मे स्कूली छात्रो, षिक्षको एवं जनषिक्षक ने मतदाता जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता रैली निकाली एवं मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओ ने रंगोली बनाकर मतदाताओ को किया जागरूक
        
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। थंादला के कन्या माध्यमिक स्कूल की छात्राओ ने आज मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली बनाई एवं जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया।

नोटिस बोर्ड पर मेहंदी से मतदाता जागरूकता का लिखा संदेष
         
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिले के थांदला तहसील मे स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल थांदला के नोटिस बोर्ड पर मेहंदी से मतदाता जागरूकता का अत्यंत सुंदर संदेष लिखा गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाटबाजारो मे
  नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेष
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। आज बांछीखेडा एवं मेघनगर के हाटबाजारो मे अन्नु भाबोर, भरत व्यास, कुसुम भूरिया, प्रेम सतोगिया इत्यादि कलाकारो ने नुक्कड नाटक कर मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

निर्वाचन हेतु षासकीय सेवको को ईवीएम मषीन एवं डाकमत पत्र के संबंध मे प्रषिक्षण दिया गया
  • प्रषिक्षण मे मतदान सहित चुनाव प्रक्रिया की समस्त जानकारी दी गई

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये जिले मे नियुक्त षासकीय सेवको को आज बोलासा मे मतदान सहित संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे बताया गया कि इस बार मतदान के लिये ईवीएम के साथ वीवीपैट मषीन का उपयोग भी किया जाएगा। मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को वीवीपैट मषीन मे ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर प्रषिक्षणार्थियो ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से अपना वोट डाला एवं देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है। निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवको को डाकमत पत्र के माध्यम से वोट डालने की प्रक्रिया भी समझाई गई।

आरटीओ कार्यालय मे बस संचालको की बैठक लेकर स्वीप गतिविधि के लिये आरटीओ ने की अपील
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेष गुप्ता ने बस संचालको की बैठक आयोजित कर उन्हे बसो पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर मतदाताओ को जागरूक करने की अपील की एवं उन्हे फ्लेक्स भी उपलब्ध करवाये।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत पेटलावद जनपद षिक्षा केंद्र मे लगाये गये होर्डिंग्स
        
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज पेटलावद जनपद षिक्षा केंद्र मे मतदाता जागरूकता के लिये मतदान की अपील संबंधी फ्लेक्स/होर्डिग्स लगाये गये।

विशेष  अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 2 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 14 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 13 प्रकरण कायम कर 144 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 18880 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

पेटलावद के जामली मे बनाया गया आदर्ष मतदान केंद्र
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद के माध्यमिक विद्यालय जामली मे आदर्ष मतदान केद्र बनाया गया एवं मतदाताओ को ईवीएम और वीवीपैट मषीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। वोटिंग मषीन पर मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से अपना वोट डाला एवं देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है। अपना वोट डालने के बाद मोकपोल करने वाले मतदाताओ ने रजिस्टर मे अपने हस्ताक्षर भी किये।

पिंक बूथ पर मतदाताओ को दी गई ईवीएम मषीन की जानकारी
      
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो में षहरी क्षेत्रो मे कुल 55 बुथो को पिंक बुथ बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिंक बुथ पर मतदान कराने के लिये पीठासीन अधिकारी सहित सभी दल सदस्य महिला षासकीय सेवक ही होगी। पेटलावद मे पिंक पोलिंग बुथ पर आज मतदाताओ को ईवीएम वीवीपैट मषीन के प्रदर्षन द्वारा मतदान के बारे मे समझाईष दी गई एवं मतदान करने के लिये अपील की गई। पिंक बूथ पर आमजन ने मषीन का बटन दबाकर वोट डालकर देखा एवं रजिस्टर मे हस्ताक्षर भी किये।

मतदान दलो मे एक महिला अधिकारी को पी 2 के रूप मे रखा जाना अनिवार्य-अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
      
झाबुआ । अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव द्वारा निर्देष दिये गये है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये मतदान दलो मे यदि महिलाओ को लगाया जाना आवष्यक हो तो मतदान दल मे 2 महिला कर्मियो को रखा जाए, इससे कम या अधिक नही, इनमे से एक महिला कर्मी पी 2 के रूप मे रखा जाना अनिवार्य है, दूसरी महिला पी 1 अथवा पी 3 हो सकती है। महिला कर्मियो को लगाये जाने के लिये मतदान केंद्रो का निर्धारण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जावेगा, जो कि द्वितीय रेण्डमाइजेषन से पर्याप्त समय पूर्व निर्धारित किया जावेगा। महिलाकर्मी को या तो उनके निवास स्थल अथवा उनके कार्यालय वाले विधानसभा क्षेत्र मे ही लगाया जाए, तदनुसार सुनिष्चित करे कि डाटाबेस मे चिन्हित मतदान केंद्रो की संख्या का 130 प्रतिषत महिलाएं उपलब्ध हो।

विधानसभा क्षेत्र थांदला हेतु दिपेष सोलंकी वीडियो व्यूइंग टीम के प्रभारी नियुक्त
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये एक-एक वीडियो व्यूइंग टीम को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे श्री प्रदीप भालेराव लेखापाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ को प्रभारी नियुक्त किया गया था, जिसमे आंषिक संषोधन करते हुए श्री प्रदीप भालेराव लेखापाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ के स्थान पर श्री दिपेष सोलंकी, मंडल संयोजक, खंड षिक्षा अधिकारी विकासखंड मेघनगर को विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला मे वीडियो व्यूइंग टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कृषक संगोष्ठी आयोजित कर किसानो को दी ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने की जानकारी
       
झाबुआ ।  जिले मे आज जल संसाधन विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा कृषक संगोष्ठी आयोजित कर किसानो के समक्ष ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया गया एवं कृषक मतदाताओ को ईवीएम मषीन की जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर कृषक मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से अपना वोट डाला एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।

सभी अनुमतियों के लिये अब ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे
         
झाबुआ । विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकलवाने, हेलीपैड के लिये अनुमति लेने के लिये अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। सभी अनुमतियों के लिये अब ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों के लिये निर्वाचन आयोग ने पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर 72 घंटे पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। विधानसभा चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। चुनाव आयोग के विशेष साफ्टवेयर के द्वारा चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी की जायेगी। वाहनों के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जायेगी। निर्वाचन कार्य के लिये निर्वाचन आयोग ने सुगम सुविधा व समाधान नामक तीन एप बनाये हैं, जिनसे उक्त सभी कार्य सम्पन्न किये जायेंगे।

फोटो वाली मतदाता पर्ची के पीछे रहेगा पोलिंग बूथ का नक्शा
        
झाबुआ । विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने फोटो वाली वोटर पर्ची के पीछे पोलिंग बूथ का नजरी नक्शा भी प्रिंट कर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पहली बार किए जा रहे इस प्रयोग के तहत इस वोटर पर्ची को बीएलओ द्वारा मतदाता के घर चुनाव की तिथि से पांच दिन पहले तक पहुंचाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पर्ची का साइज भी पहले की तुलना में बडा (करीब आठ गुणा छह इंच) होगा। मतदाता पर्ची के पीछे पोलिंग बूथ के नजरी नक्शा के अलावा, बूथ नम्बर, चुनाव की तिथि एवं समय, हेल्पलाइन नम्बर, बीएलओ का नाम एवं मोबाइल नम्बर सहित मतदाता के मार्गदर्शन के लिये महत्वपूर्ण सूचनाएं मुद्रित की जा सकेगी। अधिकृत वोटर पर्ची को पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों द्वारा मतदाता की पहचान के लिए भी मान्य किया जाएगा।

वित्त विभाग के अनुमति के बिना खोले गए बैंक खाते होंगे बंद
         
झाबुआ । संचालनालय कोष एवं लेखा मप्र भोपाल द्वारा निराश्रित राशि एवं अन्य विकासीय योजनाओं के बैंक में जमा राशि को बैंक से निकालकर पीडी खाते में जमा कराये जाने एवं वित्त विभाग के अनुमति के बिना खोले गये बैंक खातों को तत्काल बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। 

प्रचार सामग्री में प्लास्टिक शीट का उपयोग न करने के निर्देश
   
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान पोस्टर, बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री में प्लास्टिक शीट का उपयोग न किए जाने के निर्देश राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को दिये है। यह निर्देश प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए दी गई है।

निजी संम्पत्ति के अंतर्गत 3 लाख 28 हजार से अधिक प्रकरण¨ं पर कार्यवाही
       
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 26 हजार 812 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये है । इसी क्रम में 2 हजार 484 अवैध हथियार जब्त किये गये है। इसके साथ ही 2 लाख 50 हजार 17 शस्त्र थान¨ं में जमा कराये गये है। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 15 लाख 46 हजार 491 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जिनमें से 14 लाख 94 हजार 450 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गयी। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 11 लाख 98 हजार 628 प्रकरण पंजीबद्ध कर 11 लाख 66 हजार 21 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 3 लाख 47 हजार 863 प्रकरण पंजीबद्ध कर 3 लाख 28 हजार 429 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई। वाहन¨ं के दुरूपय¨ग पर 9 हजार 442 प्रकरण पंजीबद्व किये गये हैं।

भारत निर्वाचन आय¨ग श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधिय¨ं के लिये पुरस्कार देगा
        
झाबुआ । संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया की भारत निर्वाचन आय¨ग राज्य स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधिय¨ं 2018 के लिये-7 श्रेणिय¨ं में पुरस्कार¨ं क¨ देकर विभिन्न व्यक्तिय¨ं एवं संस्थाअ¨ं क¨ सम्मानित करेगा। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में  सामान्य श्रेणी के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग आॅफिसर, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, ई आर अ¨, ए ई आर अ¨, बी एल अ¨ क¨ पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप न¨डल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी क¨ विशेष श्रेणी में पुरस्कार दिये जाएगें। श्रेष्ठ संभाग पुरस्कार में, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक क¨ पुरस्कार दिये जाएगें । शासकीय विभाग, शासकीय एजेंसी, सार्वजनिक उपक्रम क¨ राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शासकीय स्वीप पार्टनर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। गैर शासकीय संगठन, एजेंसी क¨ गैर शासकीय स्वीप पार्टनर पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। श्रेष्ठ मीडिया पार्टनर पुरस्कार में मीडिया, स¨शल मीडिया एजेंसिय¨ं क¨ पुरस्कार अ©र जिला स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि के लिये अधिकारिय¨ं, कर्मचारिय¨ं, शासकीय विभाग¨ं, गैर शासकीय संगठन¨ं, मीडिया एजेंसिय¨ं, स¨शल मीडिया एजेंसिय¨ं के प्रयास¨ं क¨ बढ़ावा देने के लिये भी पुरस्कार स्थापित किये जायेगें। सभी पुरस्कार¨ं में निर्वाचन प्रबंधन, स्वीप गतिविधियाँ, सूचना प्र©द्य¨गिकी संबंधी कार्य, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था प्रबंधन, निर्वाचन नामावली प्रबंधन, सुगम मतदान व्यवस्था तथा नवाचार गतिविधिय¨ं की श्रेणिय¨ं के अंतर्गत नामांकन किया जायेगा। अधिकारी, कर्मचारी, संस्थाअ¨ं द्वारा निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर नामांकन हेतु आवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय क¨ 15 दिसम्बर तक भेजना ह¨गें। पुरस्कार के लिये विजेताअ¨ं का चयन समिति करेगी जिसका अंतिम अनुम¨दन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 पर ह¨ने वाले समार¨ह में पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।

दूरदर्शन और रेडियो पर चुनाव प्रसारण के लिये राजनैतिक दलों को समय का आवंटन
        
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में चुनाव प्रसारण के लिये सात राजनैतिक दलों को दूरदर्शन और रेडियो पर प्रसारण के लिये समय आंवटित कर दिया गया है। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 45-45 मिनट, बहुजन समाज पार्टी को 68-68 मिनट, भारतीय जनता पार्टी को 206-206 मिनट, सीपीआई को 46-46 मिनट, सीपीआईएम को 45-45 मिनट, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 175-175 मिनट और एनसीपी को 46-46 मिनट का समय आवंटित किया गया है।
आकाशवाणी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल बीजेपी, आईएनसी, बीएसपी, सीपीआई (ड), सीपीआई, एनसीपी और एआईटीसी को 16 से 23 नवम्बर तक (रविवार को छोड़कर) शाम 6 बजे से 6.05 तक 5-5 मिनट का, 6.05 से 7 बजे तक 10-10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है और 16 से 24 नवम्बर तक (रविवार को छोड़कर) शाम 7.30 से 8.05 तक 15-15 मिनट का समय निर्धारित किया गया और 8.10 बजे से 8.20 मिनट तक 10-10 मिनट का समय दिया गया। साथ ही 8.20 बजे से 8.25 तक 5-5 मिनट का समय निर्धारित किया गया। इसमें 16 नवम्बर को 8.10 से 8.20 बजे, 17 से 21 नवम्बर तक 8.20 बजे से 8.25 बजे एवं 24 नवम्बर को 8.20 बजे से 8.25 मिनट के अन्तर्गत किसी भी राजनैतिक दल को समय नहीं दिया गया। यह सुविधा क्षेत्रीय एवं ऑल इंडिया रेडियों पर प्राप्त होगी। प्रसार भारती ने दूरदर्शन के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल बीजेपी, आईएनसी, बीएसपी, सीपीआई(ड), सीपीआई, एनसीपी और एआईटीसी को 17 से 24 नवम्बर तक (रविवार को छोड़कर) रात्रि 8.20 बजे से 10.41 बजे तक 15-15 मिनट का समय दिया गया। साथ ही 25 नवम्बर को 8.20 बजे से 9 बजे तक बीजेपी को 11 मिनट, प्रोमो को 4 मिनट, बीएसपी को 8 मिनट, प्रोमो को 1 मिनट, सीपीआई को 1 मिनट, प्रोमो को 5 मिनट और आईएनसी को 10 मिनट का समय दिया गया। इसमें 21 नवम्बर को रात्रि 8.20 बजे से 8.35 बजे तक और 24 नवम्बर को रात्रि 9.23 बजे से 9.38 बजे तक किसी भी राजनैतिक पार्टी को समय नहीं दिया गया। दूरदर्शन और रेडियो पर चुनाव प्रसारण के लिए निर्धारित समय में देश, धर्म और समुदाय की बुराई अथवा विरोध करना किसी पर आरोप अथवा मानहानि करना व्यक्ति के नाम से अथवा व्यक्तिगत लांछन लगाना, हिंसा को बढ़ावा देना, न्यायालय की अवमानना करना, राष्ट्रपति तथा न्यायापालिका पर आक्षेप लगाना, देश की एकता और अखण्डता को प्रभावित करने पर प्रतिबंध रहेगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवंबर

$
0
0
व्‍यय प्रक्षेक (अब्जर्वर) ने किया मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी सेल का निरीक्षण

sehore news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए जिले में व्यय प्रेक्षक श्री के.विनोद कुमार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति के सेल का निरीक्षण किया। व्‍यय प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान मीडिया सेल में इलेक्‍ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्‍यूज एवं राजनैतिक विज्ञापनों पर चल रही 24 घंटे निगरानी के बारे में विस्‍तृत जानकारी समिति की सचिव से प्राप्‍त की तथा उन्‍होंने संधारित किए जा रहे रिकार्ड का भी अवलोकन किया। व्‍यय प्रेक्षक ने कलेक्‍ट्रेट परिसर में ही स्थित व्‍यय निगरानी शाखा एवं निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए स्‍थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन के लिए किए जा रहे कार्यों का ब्‍यौरा लिया। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री अमन पस्‍तोर, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा, संचार के प्रभारी अधिकारी श्री रवि वर्मा, व्‍यय प्रेक्षक के लाइजिनिंग अधिकारी श्री अनुराग वर्मा सहित संब‍ंधित शाखाओं के कमर्चारी उपस्थित थे। व्‍यय प्रेक्षक ने फन्‍दा टोल नाके के पास तैनात स्‍थैतिक निगरानी दल का भी निरीक्षण किया।

शासकीय अधिकारी/कर्मचारी चुनाव प्रचार में शामिल हुए  तो होगी निलंबन की कार्यवाही - कलेक्‍टर 

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि यदि वे  प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से किसी राजनैतिक दल या प्रत्‍याशी का चुनाव प्रचार करते हुए पाए गए तो उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। आदर्श आचार संहिता का सख्‍ती से पालन करते हुए शासकीय अधिकारी/कर्मचारी चुनाव का प्रचार-प्रसार किसी राजनैतिक मंच अथवा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर और व्‍हाटसैप के माध्‍यम से भी नहीं कर सकते। कलेक्‍टर के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का उलंघ्‍घन किए जाने पर सख्‍त कार्यवाही की जाएगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नरेंद्र खंगराले ने कांग्रेस प्रत्याशियों का किया स्वागत 

sehore news
सीहेार। जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र खंगराले तथा साथियों ने कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी शेलेंद्र पटेल इछावर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर सीहेार तथा गोपाल इंजीनियर आष्ठा का साथियों सहित पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत कर कांग्रेस प्रत्याश्यिों को प्रचंड बहुमतों से जिताने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, मिर्जा बसीर बेग, अभय मेहता, दर्शन वर्मा, प्रेमबंधु शर्मा, जफरलाला, मोहम्मद शमीम, कमलेश कटारे, राहुल यादव, नईम नबाव, सुरेश गुप्ता, सुरेश साबू, केशव चौहान, राजेंद्र वर्मा, सीताराम भारती, आशीष गेहलोत, डॉ अनीस खान,अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेख राईस,पार्षद आरती खंगराले, रामू चौधरी विवेक राठौर, रमेश राठौर, मांगीलाल टिमराई, कुतुबुददीन शेख, सुनील धाड़ी, मुकेश सिंह ठाकुर, मोहम्मद नसीर, आदिवासी नेता सुमेर सिंह, इछावर सुनील चाड़क, हरिदेव तमोलिया सरपंच, बंसीलाल बकोदिया, बंशीलाल पेरवाल तौरनिया, नसीम अर्फ सलीम पेंटर, अल्पसंख्यक नेता महमूद अली, अब्दुल समत खां दुलारे मियां, बाबूलाल मालवीय, रामचरण मालवीय, पन्नालाल खंगराले, श्यामलाल महोबिया, नीरज सूर्यवंशी आदि लोग मौजूद रहे।

हासिंग बोर्ड कॉलोनी में महाजन ने किया जनसंपर्क 

sehore news
सीहोर। निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने सोमवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ के हार्सिगबोर्ड कॉलोनी में नागरिकों के घर घर पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री महाजन का नागरिकों ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। नागरिकों ने महाजन के पक्ष में समर्थन देने का आश्वासन दिया। महाजन ने क्षेत्र की समस्याओं को भी जाना। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवंबर

$
0
0
सुगम पोर्टल पर स्वंयसेवी सहायकों व वाहनों का पंजीयन

जिले के दिव्यांग व्यक्तियों और अति वृद्वजन (80 वर्ष से अधिक आयु) को सुगम्य मतदान अंतर्गत सुगम पोर्टल पर मतदाताओं, स्वंयसेवी सहायको तथा वाहनोे का पंजीयन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले के समस्त जनपदों एवं निकायों के सीईओ को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को ली गई वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देशों के परिपालन में पूर्व उल्लेखित कार्यवाही का विदिशा जिले मंे क्रियान्वयन सतत जारी है। सुगम पोर्टल सुगम मतदान के तहत दिव्यांग और अतिवृद्वजनों के लिए विकसित किया गया है। इस पोर्टल को एमपीएमएलएइलेक्शनडाॅटएनआईसीडाॅटइन;9080 पर लाॅगिन किया जाकर जो कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी के संबंध मंे बताया गया। सुगम पोर्टल में छह लिंक दी गई है तदानुसार एकीकृत पंजीयन, दिव्यांग मतदाता पंजीयन, स्वंयसेवी सहायक का पंजीयन, वाहन का पंजीयन, एनजीओ का पंजीयन और सहायक सामग्री का पंजीयन आदि में प्रविष्ट की जाना है। एकीकृत पंजीयन में दिव्यांग मतदाता स्वंयसेवी सहायक एवं वाहन संबंधी पंजीयन के लिए क्रमशः जानकारी भरने पर आवश्यकतानुसार आफशन प्रदर्शित होंगे जिसकी सहायता से उपकरण स्वंयसेवी, वाहन की सुविधा देने संबंधी प्रविष्टियां की जाएगी। सुगम पोर्टल पर दिव्यांग मतदाता एवं स्वंयसेवी सहायक के ईपिक नम्बर की सहायता से संबंधित की ईरोल की जानकारी दिखाई देगी। इसमें पता एवं मोबाइल नम्बर को सही अपडेट करना है। दिव्यांग मतदाता, स्वंयसेवी सहायक एवं वाहन संबंधी पंजीयन के लिए पृथक-पृथक लिंक से स्वंय के द्वारा भी डाटा प्रविष्टि किया जा सकता है। एक दिव्यांग मतदाता के साथ एक स्वंयसेवी सहायक ही मान्य होगा ऐसी दशा में मतदान केन्द्र पर चिन्हित दिव्यांग मतदाता के सहायक के रूप में परिवार के सदस्य, मित्रगण, रिश्तेदार, दिव्यांग मित्र एवं अन्य सहयोगी को पोर्टल पर चिन्हित किया जाएगा। इस प्रकार एक व्यक्ति एक ही दिव्यांग मतदाता का सहायक हो सकता है, इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश प्रसारित किए गए है। मतदान केन्द्र पर घर से घर तक की सुविधा के लिए चिन्हित किए गए वाहन अन्य निकटतम केन्द्र के लिए भी प्रयुक्त हो सकता है जिसके लिए मतदान केन्द्रवार पृथक-पृथक पास जारी किए जाएंगे। यदि दिव्यांग मतदाता स्वंयसेवी एवं वाहन चालक उसी मतदान केन्द्र के मतदाता है तो तीनों को दिव्यांग मतदाता के साथ स्वंयसेवी व वाहन चालक अपने पास की सहायता से मतदान कराने की सुविधा मिलेगी तथा मतदान पश्चात् उनके पास पीठासीन अधिकारी के पास जमा किए जाएंगे। सुगम मतदान हेतु मोबाइल एप भी सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी जानकारी एवं मदद के लिए श्री प्रशांत का मोबाइल नम्बर 8770785849 तथा श्री नितिन के मोबाइल नम्बर 7204864802 पर सम्पर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है। पंजीयन मेपिंग, बेरीफिकेशन के कार्य के बाद पास प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किए जाएंगे। पंजीयन के लिए 15 नवम्बर तक सत्यापन कराया जाना आवश्यक है इसके पश्चात 20 नवम्बर तक पास संबंधित को वितरित करने का कार्य शुरू होगा तथा 25 नवम्बर तक संबंधितों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता की आवश्यकता हो तो मदद के लिए धर्मेन्द्र विश्वकर्मा का मोबाइल नम्बर 9713293436 एवं 7999854895 पर श्री जाहिद मोहम्मद कुरैशी का मोबाइल नम्बर 8817076351, श्री प्रशांत का मोबाइल नम्बर 8770785849 तथा श्री नितिन के मोबाइल नम्बर 7204864802 पर सम्पर्क कर सकते है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ पंकज जैन ने पूर्व उल्लेखित अधिकारियों को पोर्टल पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है ताकि मतदान केन्द्रवार चिन्हित दिव्यांग व्यक्तियों एंव अतिवृद्वजन उनके सहायक एवं सहायता के लिए चिन्हित किए गए वाहन व वाहन चालक का पंजीयन उनके ईपिक की सहायता से सुगम पोर्टल पर किए जाने हेतु सचिव ग्राम रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी को पाबंद करें तथा सेक्टर प्रभारियों के द्वारा उक्त कार्य की नियमित मानिटरिंग की जाए साथ ही साथ जनपदों एवं निकायों के सीईओ को कार्यो पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

सेक्टर आफीसर छह तक भ्रमण कर जानकारियां देंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा और बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों हेतु नियुक्त किए गए सेक्टर आफीसरों को छह नवम्बर तक भ्रमण कर जानकारियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर एवं यातायत प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि सेक्टर आफीसरों को रविवार चार नवम्बर से भ्रमण हेतु वाहन उपलब्ध कराए जा चुके है। श्री वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के मतदान केन्द्रों को 27 सेक्टरों में विभक्त किया गया है तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 19 सेक्टरों के लिए वाहन उपलब्ध कराए गए है जो सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारियों से अवगत कराएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि सेक्टर आफीसरों के भ्रमण के दौरान संबंधित स्कूल जहां मतदान केन्द्र बनाया गया है वहां शाला में पदस्थ स्टाफ नियत तिथि को उपस्थित रहें।

पिंक मतदान केन्द्र का जायजा

vidisha-news-04-november
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के नगरीय मतदान केन्द्र क्रमांक 125 शासकीय प्राथमिक शाला नाना का बाग में बनाए गए पिंक मतदान केन्द्र का आज एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर श्री चंद्रप्रताप गोहल ने मौके पर जाकर जायजा लिया और निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार पिंक मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं एवं महिला मतदानकर्मियों के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में पूछताछ की। ज्ञातव्य हो कि उक्त मतदान केन्द्र में कुल मतदाता 672 है जिसमें पुरूष 338 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 334 शामिल है। 

बिहार में रहने वाले आदिवासियों का जाति प्रमाण-पत्र बनाने का निर्देश जारी

$
0
0
लालपाड़ की साड़ी पहनकर महिलाएं मांदर की थाप पर पुरोहितों को प्रघाते हुए बेदी तक लाएसभी प्रखंडों में मोडिफाइड ऐरिया डेंवलपमेंट अप्रोच माडा चलाया जाए, परम्परागत ढंग से धूमधाम से मना नवा खानी  
cirtificate-for-trible-in-bihar
पटना,4 नवम्बर। बिहार का विभाजन 15 नवम्बर, 2000 को हुआ.इस तरह झारखंड राज्य बिहार से विभक्त होकर अस्तित्व में आया. अब तो 17 साल के बाद अलग राज्य  के रूप में बेहतर पहचान बनाकर अन्य राज्य को चुनौती देने लायक बन गया है.दूसरी ओर जो बिहार में अनुसूचित जन जाति रह गए हैं वे अपनी पहचान बनाने के लिए तड़प रहे हैं.उनको यहां पर जाति प्रमाण-पत्र बनाने में दिक्कत है.सच कहे तो बिहार में अनुसूचित जन जाति का प्रमाण-पत्र बनता ही नहीं है.बिहार में रहकर बिहारी नहीं बन पाने का पीड़ा सता रह है. बहरहाल आदिवासी सांस्कृतिक एवं  सामाजिक कल्याण संघ, कुर्जी, पटना  के द्वारा कुर्जी चर्च में परम्परागत ढंग से नवा खानी पर्व मनाया गया.इसके मुख्य अतिथि संत जेवियर  कॉलेज ऑफ एजुकेशन के वाइस प्रिंसिपल इग्नासियुस टोपनो रहे. आदिवासी सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण संघ से जुड़ी महिलाओं ने लालपाड़ की साड़ी पहनकर और सिर पर जावा रखकर मांदर की थाप पर पुरोहितों को प्रघाते बलि बेदी तक ले लाए. गायन मंडली का नेतृत्व संतोष टुडू ने किया. बरा हे भाइरो बरा हे बहिनरो धर्मेसी ओहमन पाड़ोत रे धर्मेसी महिमन पाड़ोत...गीत प्रस्तुत किए.  दाउद हंसदा, जोसेफ हंसदा और दानिएल हंसदा मांदर पर संगत कर रहे थे. तब महिलाओं ने फादर इग्नासियुस और फादर सुशील बिलुंग के हाथ धोएं,टीका लगाएं और माला पहनाएं.

धूमधाम से मना नवा खानी पर्व
पटना धर्म प्रांत के दीघा स्थित कुर्जी पल्ली परिसर में 4 नवम्बर रविवार को नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर धन्यवादी मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में फादर अगस्टीन टोपनो उपस्थित थे. इस मौके पर फादर टोपनो ने अपने संदेश में कहा कि नयी उपज ईश्वर को समर्पित करें यह सर्वोत्तम दान है. नवाखानी पर्व ईश्वर को धन्यवाद देने का दिन है. उन्होंने कहा कि मिशनरियों का आगमन हमारे लिये ईश्वरीय वरदान है. मिशनरियों ने आदिवासियों को सही मार्गदर्शन दिया.

हमलोग बिहार में बेगाने हो गए

आदिवासी सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण संघ के अध्यक्ष हबिल कुजूर ने कहा कि हमलोग मूल निवासी हैं.पहले से  आदिवासियों का मूल पैतृक निवास बिहार ही है.बिहार को बांटकर 15 नवम्बर,2000 को झारखंड राज्य बनाया गया.जो झारखंड में रहते हैं वहां का मूल निवासी हो गया.जो आदिवासी बिहार में रह गए वे बिहार के मूल निवासी नहीं हो सकें.यहां पर दोहरी नीति चल रही है.बिहार में रहकर हमलोग बेगाने हो गए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह
आदिवासियों ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह है कि हमलोग कुर्जी पल्ली में पांच हजार परिवार हैं.पटना महानगर में बीस हजार परिवार हैं.हमलोग मूलत:बिहारी हैं.यहां जमीन खरीदकर मकान बनाकर रहते हैं.यहां का वोटर कार्ड है.यहां का आधार कार्ड भी है.पैन कार्ड भी है.मकान है बिजली बिल देने पर विघुत परिपत्र है.हमलोग होल्डिंग टेक्स भी देते हैं जिसका परिपत्र है.केवल बिहार से निर्गत जाति प्रमाण-पत्र नहीं है. इसके नहीं रहने से पहचानविहिन हो गए हैं.इसका दूर तक परिणाम भुगतना पड़ता है.सरकारी योजनाओं से महरूम हो जाते हैं. और तो और गंभीर बीमारियों पर मिलने वाली सहायता से वंचित हो जाते हैं.संघ के अध्यक्ष  हबिल कुजूर और सचिव आलोक बेसरा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सीमा से ऊपर उठकर लोगों का विकास व कल्याण करते हैं.द्वय नेताओं ने सीएम से आग्रह किया गया है जमीन के कागजात को देखकर जाति प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाए.उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सूबे के 38 जिले के प्रखंडों में मोडिफाइड ऐरिया डेंवलपमेंट अप्रोच (माडा) से आदिवासियों को आय संवर्धन  करने हेतु  ऋण दिया जाएं. आवासीय भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन दी जाएं.

बेगूसराय : छात्रों के विरोध को लाठी के बल पर दबाने की कोशिश कर रही है यूपी सरकार-सजग

$
0
0
लखनउ में विद्यार्थियों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ एआईएसएफ ने निकाला धिक्कार मार्च।
aisf-dhikkar-march-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) लखनऊ में बीएड के छात्र-छात्राओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को एआईएसएफ बेगूसराय जिला परिषद ने यूपी सरकार के खिलाफ शहर में धिक्कार मार्च निकाल विरोध जताया।जुलूस की शक्ल में एआईएसएफ के छात्रों का जत्था पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुँचा।वहाँ एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने की।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार छात्र विरोधी सरकार है।यूपी में जिस तरिके से छात्र-छात्राओं के उपर जानलेवा लाठीचार्ज किया गया,उनके कपड़े फाड़े गए।यह योगी सरकार के छात्र विरोधी रवैये की पोल खोलने के लिए प्रयाप्त है।उन्होंने कहा इस लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मीयों को अविलंब बर्खास्त किया जाए।जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा बिजेपी शासित राज्यों में सिलसिलेवार तरिके से छात्रों, पत्रकारों, बेरोजगारी से त्रस्त लोगों तथा किसानों के उपर हमला किया जा रहा है।वर्तमान सरकार अपने वैचारिक विरोध को दबाने के लिए सत्ता का दुरूपयोग कर रही है।पूर्व छात्र नेता रूपक कुमार तथा जिला सचिव किशोर कुमार ने कहा कि पटना में महिला पुलिसकर्मी की मौत के जिम्मेवार दोषी अफ़सर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी हमारा संगठन करता है।बिहार में नितिश कुमार जबसे भाजपा के साथ गठबंधन में आएं हैं तब से लाॅ एण्ड ऑर्डर ध्वस्त हो गया है जिसका ताजा-तरीन उदाहरण लगातार बढता अपराध और पटना में महिला पुलिसकर्मी की मौत का मामला है।राज्य परिषद सदस्य शंभू देवा तथा अमरेश कुमार ने कहा पूरे देश के छात्रों पर कहीं भी ज़ुल्म होगा तो बेगूसराय में उसका विरोध किया जाएगा।बेगूसराय विरोध के संस्कृति का संवाहक है।इस मौके पर नगर सहसचिव गौरव कुमार,शाहरुख खान,जिला परिषद सदस्य शादाब खुर्शीद,मो आरज़ू, विपुल कुमार, धीरज, अमन, गुलफराज, मुकुंद, विकास, मुकेश पासवान इत्यादि मौजूद थे।

मधुबनी : सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ली भारतीय मित्र पार्टी की सदस्यता

$
0
0
bhartiy-mitr-party-sadasyata-abhiyan
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04 नवम्बर, सतघारा,  दुर्गास्थान,  ईजरा पंचायत रहिका प्रखंड भारतीय मित्र पार्टी की आम सभा में ली सैकड़ों की संख्या में सदस्यता मधुबनी थाना मोर टेंपू सोंग के अध्यक्ष लाल चौधरी ने भारतीय मित्र पार्टी की सदस्यता ली उनके साथ सैकड़ों उनके साथियों ने पार्टी की सदस्यता ली टेंपो चालकों की समस्या सुनते हुए भारतीय मित्र पार्टी के अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा टेंपो कोई शौक से नहीं चलाता है आज देश में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं कराने के कारण आज नौजवान टेंपो चलाने पर मजबूर हैं किसी तरह से अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं रोड पर पैसेंजर नहीं है और उनसे ट्रैफिक पुलिस जबरन वसूली का काम करती है ऐसी शिकायत कई टेंपो चालक ने की है जो यह सही नहीं है वहीं एक टेंपो चालक ने कहा की मात्र 16 किलोमीटर के लिए रोड परमिट मिला हुआ है जिस कारण से और भी कठिनाई टेंपो चालकों को होती है भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि वह कमिश्नर को दरभंगा कमिश्नर को पत्र लिखकर कम से कम 100 किलोमीटर की परमिट उन्हें दी जाए वहीं ब्वॉय लाल चौधरी ने टेंपो संघ के अध्यक्ष श्री बाबूलाल चौधरी ने कहा किसी तरह से टेंपू चालक 4 से ₹500 दिन भर में कमाते हैं उसमें कई तरह का इक्कत का सामना करना पड़ता है कभी किसी त्योहार के नाम पर चंदा देना पड़ता है रोड पर कभी प्रशासन परेशान करता है तो कभी रोड पर रंगदार परेशान करते हैं बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री राम विलास पासवान जी मधुबनी जिला अध्यक्ष कुमार सिंह युवा जिला अध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान रहिका प्रखंड के अध्यक्ष दिलीप पासवान मोहम्मद शकीर मोहम्मद तमन्ना अशोक कुमार यादव प्रवीण यादव सुजीत यादव कौशल किशोर चौधरी मोहम्मद इसराइल मोहम्मद साबिर मोहम्मद सलीम मोहम्मद जाकिर मोहम्मद महबूब सैकड़ों की संख्या में सदस्यता ली
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live


Latest Images