Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

पीएम 12 को काशी में, देंगे 2412 करोड़ का दीपावली गिफ्ट

0
0
2301 करोड़ का लोकार्पण और 111 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे आजादी के बाद पहली बार गंगा के रास्ते पहुंचेगा मालवाहक जहाज 
pm-in-kashi-on-12
वाराणसी (सुरेश  गांधी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को बनारस आएंगे। मोदी इस दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक खास सौगात देंगे। खास इसलिए क्योंकि आजादी के बाद पहली बार कोई मालवाहक जहाज अंतर्देशीय जलमार्ग से माल की ढुलाई करते हुए वाराणसी पहुंचेगा और इसी के साथ पीएम मोदी काशी में बने बहुपक्षीय टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम काशीवासियों को 2412.93 करोड़ रुपये का दीपावली गिफ्ट देंगे। इस दिन प्रधानमंत्री के हाथों 2301 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण कराया जाएगा जबकि करीब 111 करोड़ से अधिक प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा। 

मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले रामनगर बनकर तैयार हो चुके बंदरगाह पर पहुंचेंगे, यहां वे हल्दिया से बनारस को चल चुके कंटेनर का स्वागत करेंगे। इसके बाद ही वे हरहुआ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। परियोजनाओं में मुख्य रुप से बाबतपुर फोरलेन 759.36 करोड़ रूपये, रिंग रोड प्रथम फेज 208.00 करोड़ रूपये, मल्टीमॉडल टर्मिनल 186.48 करोड़ रूपये, दीनापुर एसटीपी 34.01 करोड़ रूपये, सीवरेज पंपिंग स्टेशन 2.79 करोड़ रूपये, तेवर ग्राम पेयजल योजना 155.87 करोड़ रूपये, इंटरसेप्शन सीवर व पंपिंग मेन कार्य 139.41 करोड़ रूपये, विद्युत सुधार 1.70 करोड़ रूपये, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देईपुर में छात्रवास 1.53 करोड़ रूपये के अलावा परमानंदपुर में आश्रय योजना, इंटरसेप्शन डायवर्जन आफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क रामनगर, किला कटरिया मार्ग पर आइआरक्यूपी कार्य, पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ मार्ग पर आइआरक्यूपी कार्य, लहरतारा-बीएचयू मार्ग पर रेज्ड फुटपाथ का निर्माण, रामनगर डोमरी में हेलीपोर्ट, ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र, सर्किट हाउस में प्रथम तल पर मीटिंग हाल का सुंदरीकरण आदि कार्य शामलि है।

दरअसल 12 नवंबर को पहली बार राष्ट्रीय जलमार्ग (एनडब्ल्यू)-1 यानी वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग से कोलकाता से चले एमवी आरएन टैगोर पोत खाद्य पदार्थों एवं स्नैक्स से भरे 16 कंटेनर के साथ वाराणसी पहुंचेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, भारत में यह इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर होनी चाहिए। आजादी के बाद पहली बार अंतर्देशीय जलमार्ग पर कोई जहाज चल रहा है। पेप्सिको के 16 कंटेनर के साथ एमवी आरएन टैगोर पोत गंगा के रास्ते कोलकाता से वाराणसी की ओर बढ़ रहा है। बता दें कि गंगा  पर वाराणसी से हल्दिया के बीच शुरू होने वाली जल परिवहन योजना में वाराणसी को कार्गो हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए रामनगर में बहुपक्षीय टर्मिनल बनकर तैयार है जिसे अब कार्गो हब के तौर पर विस्तार दिया गया है। इस टर्मिनल में कार्गो के अलावा कोल्ड स्टोरेज, बेवरेज हाउस और पैकिंग की सुविधा होगी। जिससे देश के कोने कोने से उत्पाद रेल, रोड और जलमार्ग से काशी पहुंचेंगे। 

विशेष : बाजारों में बरसेगा धन, सात सौ करोड़ के होंगे कारोबार

0
0
बाजारों में बरसेगा धन, सात सौ करोड़ के होंगे कारोबार धनतेरस से दिवाली तक बाजारों में बहार, शुभ मुहूर्त में जमकर होगी खरीदारी, सज-धजकर तैयार है काशी 
dhanteras-pooja
वाराणसी। आज धनतेरस है। धर्म एवं आस्था की नगरी काशी समेत पूरे पूर्वांचल के बाजारों में जबरदस्त रौनक है। इसे लेकर व्यापारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। ऑफर्स, छूट और नए आइटम्स से बाजार पटे पड़े हैं। हर कोई शुभ मुहूर्त में खरीदारी कर अपना लाभ पक्का करने की जुगत में है। हालांकि ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज भी बढ़ा है। व्यापारियों में ऑनलाइन खरीदारी को लेकर थोड़ी चिंता जरूर है। फिर भी बर्तन बाजार, जूलरी मार्केट, गिफ्ट पैक बाजार, बाइक, कार समेत अन्य मार्केट सात सौ करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें 100 करोड़ रुपए ऑनलाइन शॉपिंग के होंगे। पिछले साल की तुलना में इस साल बाजार में 15 से 20ः का इजाफा देखा जा रहा है। पिछले साल धनतेरस पर करीब सवा छह सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। 

इस बार धनतेरस पर कार, बाइक, इलेक्ट्रानिक्स व जूलरी का 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। रियल एस्टेट इस बार उतना उत्साहित नहीं दिख रहा है, फिर भी 40 से 45 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं। धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन कीमत बढ़ने से कारोबार महज 80 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। ऑनलाइन मार्केट के जानकारों की मानें तो पिछले साल करीब 80 करोड़ रुपये का ऑनलाइन कारोबार हुआ था। लेकिन इस बार यह बढ़कर 100 करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि युवा वर्ग बाजार में जाने के बजाय ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। इस बार धनतेरस और दिवाली पर लोगों में गोल्ड का क्रेज ज्यादा दिख रहा है। इस फेस्टिव सीजन में प्लैटिनम और डायमंड वाली गोल्ड जूलरी महिलाओं की खास पसंद बनकर उभर रही है। ई-शॉपिंग को लेकर भी लोग इस बार ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्राॅनिक्स बाजार में ऑफर और फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होने के कारण शोरूम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस बार बाजार में प्रीमियम व बड़े आकार की वाशिंग मशीन, फ्रीज, एलइडी टीवी की मांग सबसे अधिक है। बर्तनों के दाम में वृद्धि का असर बाजार में देखा जा रहा है। ग्रोथ अच्छी नहीं है। पिछले कुछ समय से मोबाइल मार्केट में मंदी का माहौल चल रहा था। लेकिन धनतेरस की वजह से इसमें तेजी आने की पूरी उम्मीद है। इसमें परिवार के लोग नया मोबाइल फोन खरीदते हैं। वहीं ऑटोमोबाइल फील्ड में भी तेजी आने की पूरी संभावना है। 

धनतेरस पर खरीदारी का मुहूर्त 
- धनतेरस पर खरीदारी के दो मुहूर्त विशेष शुभ होंगे
- दोपहर 01.11 से 02.43 तक - कुम्भ लग्न
- सायं 05.49 से 07.46 तक - वृष लग्न
- प्रातः 07.30 से 09.00 तक खरीदारी न करें 

पूजा विधि 
- संध्याकाल में उत्तर की ओर कुबेर तथा धन्वन्तरि की स्थापना करें 
- दोनों के सामने एक एक मुख का घी का दीपक जलाएं 
- कुबेर को सफेद मिठाई और धन्वन्तरि को पीली मिठाई चढ़ाएं. 
- पहले ॐ ह्रीं कुबेराय नमः का जाप करें 
- फिर धन्वन्तरि स्तोत्र का पाठ करें 
- प्रसाद ग्रहण करें 
- पूजा के बाद दीपावली पर कुबेर को धन स्थान पर और धन्वन्तरि को पूजा स्थान पर स्थापित करें 

धनतेरस के दिन क्या जरूर खरीदें?
- धातु का बर्तन, अगर पानी का बर्तन हो तो ज्यादा अच्छा होगा 
- गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां दोनों अलग-अलग होनी चाहिए 
- खील बताशे और मिट्टी के दीपक, एक बड़ा दीपक भी जरूर खरीदें 
- चाहें तो अंकों का बना हुआ धन का कोई यन्त्र भी खरीदें 
- इस दिन केवल कुबेर की पूजा न करें 

धन्वन्तरी देवता की उपासना भी जरूर करें 
- अगर इस दिन धातुओं का क्रय करना है तो सोना, पीतल चांदी या स्टील खरीदना चाहिए 
- दीपावली के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और अन्य पूजन सामग्री भी इसी दिन क्रय करें 
- धनतेरस के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए.
- इस दिन थोड़ा बहुत दान भी जरूर करें और यह दान निर्धनों में करें तो ज्यादा अच्छा होगा  

यम दीप जरुर जलाएं 
मुख्य द्वार पर यम नाम का दीया जलाएं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, किसी तरह की दुर्घटना या मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस के दिन घर के बाहर यम नाम का दीपक जलाया जाता है। धनतेरस के दिन दीप जलाने के साथ दीप दान भी किए जाते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से मृत्यु के देवता यमराज प्रसन्न होते हैं। 
- धनतेरस के दिन पुराने दीपक जलाने का अधिक महत्व होता है.
- धनतेरस पर यम के नाम का दीया घर के सभी सदस्यों की मौजूदगी में ही जलाना चाहिए.
- दीपक की ज्योत दक्षिण दिशा की ओर ही रखें 


सुरेश गांधी 

बेगूसराय : अपराधकर्मियों पर पुलिस प्रशासन का कसता शिकंजा।

0
0
begusarai-crime-diary
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) दिनांक 4 नवम्बर,  2018 को हत्या,लूट,डकैती एवं अन्य गंभीर अपराध शीर्ष के काण्डों में वांच्छित/फरार अपराधकर्मियों/वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी/आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा शराब की बिक्री/उत्पादन के विरुद्ध छापेमारी के दौरान जिलान्तर्गत कुल-35 अभियुक्तों को गिरफ़्तार करते हुए विभिन्न प्रकार की बरामदगी की गई है।

 ।।बरामदगी विवरण।।
देशी आग्नेयास्त्र 01,कारतूसों की संख्यां 03,बरामद/ जप्त वाहन की संख्या 06,नशीली पदार्थ की संख्यां 07,(3206.68लीo विदेशी शराब) नकद-9,अन्य 10

अपराध शीर्ष के काण्डों में गिरफ्तार 
।।मध्य-निषेध।। 

01.वीरपुर थाना काण्ड संख्या-72/18,दिनांक 26 जून 2018,धारा-30(ए)/32 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अभियुक्त दिनकर कुमार,पे•संजीत महतों,सा•खरमौली,थाना वीरपुर, जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है। 
02.बरौनी (गढ़हरा)थाना कांड संख्या-517/18, दिनांक 03 नवम्बर 2018,धारा-30/30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अभियुक्त  राकेश कुमार उर्फ छोटू,पे•रामनीलू कुँवर, सा•गढ़हरा वार्ड नम्बर-10,थाना बरौनी (गढ़हरा) जिला बेगूसराय को 750 ml.का 1656 बोतल, 375 ml. का 3120 बोतल एवं 180 ml.का 4416 बोतल कुल शराब-3206.68 लीo विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। 
                       
।।आर्म्स एक्ट।। 
01. सा•कामाल थाना कांड संख्या-359/18,दिनांक 3 नवम्बर 2018 धारा-447/147/148/149/387 भाo दo विo एवं 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त 01.भैरो सिंह,पेo स्वo रामसूचित सिंह,साo परोरा,02 सिकंदर पासवान,पेo छोटू पासवान,03.मनोज पासवान,पेo विष्णुदेव पासवान,04. ताराचंद्र महतों, पेo रामजी महतों,05.हड़देव चौधरी,पेo विष्णुदेव चौधरी,साo सनहा पूरब,थाना साo कामाल,जिला बेगूसराय को गिरफ़्तार किया गया है  
                
।। महिला प्रताड़ना।। 
01. नगर (लोहिया नगर)थाना कांड संख्या-180/18 दिनांक 03 अप्रैल 2018,धारा-341/323/354/ 379/504/34 भाo दo विo के अभियुक्त रंजीत झा पे०स्वo मसुदन झा, 02. शिव कुमार, 03.कल्याणी, दोनो पे०रंजीत झा,सा० लोहियानगर,थानानगर (लोहियानगर)जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।
                           
।। चोरी ।। 
01. बखरी थाना कांड संख्या-316/18,दिनांक 03 नवम्बर 2018,धारा-379/461 भा०द०वि० के अभियुक्त 01. कृष्णनारायण यादव,02. भूषण कुमार,दोनों पे० गोपाल यादव,सा० गोड़ियाही,थाना बखरी,जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है। 
               
 ।।अन्य महत्वपूर्ण कांड।। 
01. भगवानपुर थाना कांड संख्या-43/18,दिनांक 22 मार्च 2018,धारा-447/427/324/307/504/ 506 भा०द०वि०के अभियुक्त गोरख महतों,पे० कुरती लाल महतों,सा०दहिया,थाना भगवानपुर,जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।
02. नगर थाना कांड संख्या-671/18,दिनांक-02 नवम्बर 2018,धारा-340/323/348/384/386/ 506/120 भा०द०वि० के अभियुक्त 01.लल्लू कुमार,पे०भखु सिंह,सा०कपस्या,02 सिंटू कुमार,पे० गणेश झा सा०उलाव,03.नीरज कुमार,दीपक कुमार, दोनो पे० रामनरेश सिंह,सा० हरख नगर,थाना नगर,जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।
03. बखरी थाना कांड संख्या-314/18,दिनांक 03 नवम्बर 2018,धारा-417/420 भा०द०वि० के अभियुक्त राजा कुमार,पे०रामदेव ठाकुर, सा० महारथपुर,थाना मेहनी,जिला सहरसा को गिरफ्तार किया गया है। 
04. बलिया थाना कांड संख्या- 186/18,दिनांक 04 जुलाई 2018,धारा-447/323/504/379/307/ 34 भा०द०वि० के अभियुक्त 01.अरविन्द कुमार 02.धर्मेन्द्र कुमार,दोनो पे०नाथों यादव,सा०हुसैनिचक, थाना बलिया,जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।उपर्युक्त के अलावे 15 वारंटी/कुर्की अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की गई है। 
इस ऑपरेशन के मुख्य नायक तो स्वयं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार हैं साथ में है ए एस पी अभियान अमृतेश कुमार,कुन्दन कुमार एवं वर्णित सभी थानों के थानाध्यक्ष के साथ विशेष दस्ताबल। उपर्युक्त सभी बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेसवार्ता में कही गई। 

सिग्नेचर पुल उद्घाटन कार्यक्रम स्थल पर हंगामा

0
0
signature-bridge-controversy
नयी दिल्ली, चार नवम्बर, राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन स्थल पर रविवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और उनके समर्थकों की आप सदस्यों के साथ कथित रूप से धक्कामुक्की हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे ‘‘अप्रत्याशित’’ करार दिया। तिवारी और उनके समर्थक इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कि उन्हें उसके लिए नहीं आमंत्रित किया गया जबकि वह क्षेत्र से सांसद हैं। जब यह विरोध प्रदर्शन हुआ उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां मौजूद नहीं थे। इस घटना पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अप्रत्याशित। सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन स्थल पर भाजपा द्वारा हंगामा। यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है। पुलिस मूकदर्शक। दिल्ली पुलिस का मुखिया होने के नाते क्या उप राज्यपाल सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन स्थल पर शांति व्यवस्था सुनिश्वित कर सकते हैं?’’ भाजपा ने यद्यपि कहा कि आप नेता अमानतुल्ला खान ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और तिवारी को धक्का दिया। तिवारी ने उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने को लेकर अप्रसन्नता जतायी थी और यह कहते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था कि वह मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे जो रविवार को पुल का उद्घाटन करने वाले हैं।  पुल सोमवार को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

राम को अपने हृदय में बसाएं : थरूर

0
0
ram-in-heart-tharoor
नयी दिल्ली, चार नवंबर,राम मंदिर आंदोलन के एक बार फिर जोर पकड़ने के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि कोई भी हिंदू ग्रंथ अपने काम के लिये हिंसा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता और शास्त्रों का कहना है कि लोगों को राम को अपने दिलों में बसाना चाहिए।  थरूर ने कहा, ‘‘वास्तव में, अगर कुछ हैं, तो शास्त्रों में यह है कि राम को अपने दिलों में बसाएं। और अगर राम आपके दिल में बसे हैं तो फिर इसके कोई ज्यादा मायने नहीं होने चाहिए कि वह और कहां हैं या कहां नहीं हैं, क्योंकि वह हर कहीं हैं।’’ कांग्रेस सांसद अपने हाल के उस बयान के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी अच्छा हिंदू विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर मंदिर नहीं चाहेगा। थरूर ने अपनी बात पर जोर देते हुए पूछा कि क्या कोई अच्छा हिंदू हिंसा के बल पर राम मंदिर का निर्माण चाहेगा।  कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि क्या कोई हिंदू ऐसी अनमोल जगह हिंसक कृत्य की कीमत पर बनवाना चाहेगा। एक अच्छा हिंदू कानून का पालन करने वाला हिंदू है। एक अच्छा हिंदू वह है जिसमें ‘इंसानियत’ हो।’’ उन्होंने यह दलील भी दी कि एक अच्छा हिंदू स्वाभाविक रूप से वह है जो प्रार्थना करता है और प्रार्थना में विश्वास रखता है, हिंदू शास्त्र अपना रास्ता निकालने के लिये हिंसा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते।  थरूर ने सवाल उठाया, ‘‘एक अच्छा हिंदू स्वाभाविक रूप से वह है जो प्रार्थना करता है और अपनी प्रार्थना में विश्वास रखता है। लेकिन हमारे हिंदू ग्रंथों या हमारी हिंदू शिक्षाओं में आदि शंकराचार्य के समय से ही अहिंसा पर ज्यादा जोर दिया गया है। हमें यह कहां बताया गया है कि हमें अपने मकसद को पूरा करने के लिये दूसरों के खिलाफ हिंसा करनी चाहिए।’’ तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सांसद ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि उनकी टिप्पणी में ऐसा क्या था जिसने ‘‘भाजपा को इतना चौंकाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर अच्छे हिंदू जिन्हें मैं जानता हूं वह उस जगह पर राम मंदिर चाहते हैं जहां उनका मानना है कि उनका जन्म हुआ। लेकिन अधिकतर अच्छे हिंदुओं को दूसरों के पूजास्थल को ध्वस्त कर यह नहीं चाहिए था। और यह कमोबेश वही है जो अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने भी कहा है।’’ कांग्रेस नेता ने आडवाणी को उद्धृत किया जिन्होंने बाबरी मस्जिद गिराए जाने को ‘‘अपनी जिंदगी का सबसे दुखद दिन’’ करार दिया था। 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, ‘बेहद खराब’ से ‘खराब’ की श्रेणी में पहुंची

0
0
delhi-climate-worst-level
नयी दिल्ली, चार नवंबर, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को सुधार देखने को मिला। पिछले तीन सप्ताह से लगातार प्रदूषण स्तर ‘गंभीर’ और बेहद खराब’ चल रहा था, जिसमें सुधार होते हुए अब यह ‘खराब’ की श्रेणी में आ गया है। रविवार को संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 231 दर्ज किया गया जो कि ‘खराब’ श्रेणी के तहत आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 दर्ज किया गया था जो कि शनिवार को 336 हो गया। रविवार को पीएम 2.5 (कणों की माप 2.5 माइक्रोमीटर से कम थी) का स्तर 106 दर्ज किया गया जबकि पीएम 10 (कणों की माप 10 माइक्रोमीटर से कम थी) का स्तर 198 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि सूचकांक शून्य से 50 तक होने पर हवा को ‘अच्छा’, 51 से 100 होने पर ’संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 से ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली प्रशासन ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई प्रयास किए हैं, जिसमें निर्माण कार्य को रोकने सहित यातायात संबंधी गतिविधियों पर नियंत्रण लगाना शामिल है। खुदाई समेत दिल्ली में सभी तरह के निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में नागरिक निर्माण कार्य भी रोक दिए गए हैं। धूल बढ़ाने वाले कामों जैसे पत्थरों तोड़ने और मिश्रण बनाने आदि पर रोक है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने यातायात विभाग और यातायात पुलिस को निर्देश दिया है कि वह 1-10 नवंबर के बीच प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच करें और यातायात की भीड़ को नियंत्रित करें। प्रदूषण गतिविधियों की निगरानी रखने, तत्काल कार्रवाई करने के लिए 1-10 नवंबर तक ‘क्लीन एयर कैंपेन’ चलाया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में इस अभियान के तहत शुक्रवार और शनिवार को नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल 80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि 465 शिकायतों के आधार पर सिर्फ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 52 टीमों ने 41,82,500 रुपये जुर्माना वसूला।

अबु धाबी मेरा दूसरे घर जैसा : सलमान खान

0
0
abu-dhabi-my-second-home-salman
मुंबई, चार नवंबर, अभिनेता सलमान खान के लिए अबु धाबी दूसरे घर जैसा है और उनकी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग हाल में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में पूरी हुई और सलमान का कहना है कि फिल्म की शूटिंग का अनुभव उनके लिए रोमांचकारी और आनंददायक था। आबु धाबी में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। इसकी शूटिंग तीन अलग अलग स्थानों पर की गई है। इस में 10 सुपर स्टार हैं। खान ने कहा, ‘‘ भारत और अबु धाबी के बीच करीबी सांस्कृतिक रिश्ते हैं। इसलिए मैं यहां आना पसंद करता हूं। पिछले साल मैंने भारत से ज्यादा वक्त अबु धाबी में गुजारा है। निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि यह मेरा दूसरा घर है। यहां ‘भारत’ की शूटिंग करना उत्साहजनक, रोमांचकारी और आनंददायक अनुभव रहा।’’  फिल्म की शूटिंग लिवा रेगिस्तान में की गई है। इसके साथ ही 1970 के दशक में अल वसबा और अल ऐन में स्थित तेल क्षेत्रों के सेट बनाकर भी फिल्म की शुटिंग की गई। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग के लिए केआईजेडएडी में टूफोर54 के बाहरी हिस्से का भी इस्तेमाल किया गया। केआईजेडएडी में खाड़ी शहर का मीडिया और मनोरंजन उद्योग स्थित है। अबु धाबी में फिल्माए गए दृश्य में जर्मनी, फ्रांस, आयरलैंड, रूस, ईरान और पाकिस्तान के कलाकारों को लिया गया है। ‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि अबु धाबी में अलग अलग प्रकार के स्थल हैं जिनमें से शूटिंग करने के लिए आप अपनी पसंद के स्थल का चयन कर सकते हैं। टूफोर54 ने काफी सहयोग दिया। यह फिल्म 2019 में ईद-उल-फितर पर रिलीज होगी। यह ‘भारत’ 2014 में आई कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का रूपांतरण है। फिल्म में कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी और नूरा फतेही हैं।

सीआईसी का आरबीआई गवर्नर को कारण बताओ नोटिस

0
0
cic-notice-rbi-governor
नयी दिल्ली, चार नवम्बर, केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने जानबूझकर बैंक ऋण नहीं चुकाने वालों की सूची का खुलासा करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले की ‘‘अनुपालना नहीं’’ करने के लिए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीआईसी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से कहा है कि वे फंसे हुए कर्ज पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का पत्र सार्वजनिक करें। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद 50 करोड़ रूपये और उससे अधिक का रिण लेने और जानबूझकर उसे नहीं चुकाने वालों के नाम के संबंध में सूचना आरबीआई द्वारा नहीं उपलब्ध कराने को लेकर नाराज सीआईसी ने पटेल से यह बताने के लिए कहा है कि फैसला की ‘‘अनुपालना नहीं करने ’’ को लेकर उन पर क्यों न अधिकतम जुर्माना लगाया जाए। उच्चतम न्यायालय ने तत्कालीन सूचना आयुक्त शैलेश गांधी के उस फैसले को बरकरार रखा था जिसमें उन्होंने जानबूझकर रिण नहीं चुकाने वालों के नाम का खुलासा करने को कहा था।  सीआईसी ने उल्लेखित किया है कि पटेल ने गत 20 सितम्बर को सीवीसी में कहा था कि सतर्कता पर सीवीसी की ओर से जारी दिशानिर्देश का उद्देश्य अधिक पारदर्शिता, सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देना तथा उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले संगठनों में समग्र सतर्कता प्रशासन को बेहतर बनाना है।  सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने कहा, ‘‘आयोग का मानना है कि आरटीआई नीति को लेकर जो आरबीआई गवर्नर और डिप्टी गवर्नर कहते हैं और जो उनकी वेबसाइट कहती है उसमें कोई मेल नहीं है। जयंती लाल मामले में सीआईसी के आदेश की उच्चतम न्यायालय द्वारा पुष्टि किये जाने के बावजूद सतर्कता रिपोर्टों और निरीक्षण रिपोर्टों में अत्यधिक गोपनीयता रखी जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि इस अवज्ञा के लिए सीपीआईओ को दंडित करने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी क्योंकि उन्होंने शीर्ष प्राधिकारियों के निर्देश पर कार्य किया। आचार्युलू ने कहा, ‘‘आयोग गवर्नर को डीम्ड पीआईओ मानता है जो कि खुलासा नहीं करने और उच्चतम न्यायालय एवं सीआईसी के आदेशों को नहीं मानने के लिए जिम्मेदार हैं। आयोग उन्हें 16 नवम्बर 2018 से पहले इसका कारण बताने का निर्देश देता है कि इन कारणों के लिए उनके खिलाफ क्यों न अधिकतम जुर्माना लगाया जाए।’’ 

‘राम भक्तों’ को खुशखबरी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा : योगी

0
0
soon-happy-news-for-ram-mandir-yogi-adityanath
हरिद्वार, चार नवंबर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर बनेगा और इस बाबत देश के सभी ‘राम भक्तों’ को खुशखबरी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। योगी ने कहा कि छह नवंबर को दिवाली मनाने के लिए दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंच रहा है और भगवान राम की जन्मस्थली में बड़े पैमाने पर दिवाली मनाई जाएगी। स्थानीय पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय ज्ञानकुंभ को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि देश के राम भक्तों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ी खुशखबरी के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे भगवान राम के नाम पर एक दीया जलाएं। देश में उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में कदाचार पर रोक लगनी चाहिए और शिक्षकों को इसके लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे कदम उठाए गए हैं। योग गुरू रामदेव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ देश का भविष्य हैं और भाजपा के सांसदों को अयोध्या में राम मंदिर बनाने की खातिर संसद में विधेयक लाना चाहिए। रामदेव ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च संस्था है।’’ 

नक्सलवाद को लेकर अपना रूख स्पष्ट करें राहुल गांधी : अमित शाह

0
0
rahul-clear-agenda-about-naxal-amit-shah
रायपुर, चार नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नक्सलवाद को लेकर अपना रूख स्पष्ट करें। शाह ने नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंबागढ़ चौकी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता कल आए थे और उन्होंने बयान दिया कि नक्सलवाद क्रांति है। नक्सलवादी देश में क्रांति कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष नक्सलवाद के मुद्दे पर अपना रूख स्पष्ट करें। आप की पार्टी के नेता नक्सलवाद को क्रांति कहते हैं, आप क्या मानते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को रायपुर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि गोलियां और बंदूकें नक्सलवाद का हल नहीं कर सकती है। धमकाकर, डराकर इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता है। ऐसे लोगों को नहीं रोका जा सकता है जिन्होंने क्रांति की शुरूआत कर दी है। हालांकि बब्बर ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई भी दी थी। शाह ने कहा कि क्रांति नक्सलवाद से नहीं होती है, किसी का खून बहाकर नहीं होती है, बम बंदूक और गोलियों से नहीं होती है। जब गरीब माताओं को गाय और भैंस देकर श्वेत क्रांति और दूध क्रांति करते हैं तब जाकर क्रांति होती है। गरीब के पेट में भूख की आग लगती है और दो रुपए किलो में वहां चावल पहुंचता है तब जाकर क्रांति होती है। गरीब के घर में बीमारी होती है और आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को पांच लाख रूपए तक इलाज का खर्चा मिलता है तब क्रांति होती है। जब किसान पसीना बहाता है और उसके फसल की डेढ़ गुना कीमत मिलती है तब क्रांति होती है। उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ की जनता से कहने आए हैं कि कांग्रेस को नक्सलवाद के भीतर क्रांति दिखाई देती है और भाजपा को विकास के भीतर क्रांति दिखाई देती है। 

उन्होंने कहा,‘‘मैं छत्तीसगढ़ की जनता से पूछता हूं कि आपको नक्सलवाद को क्रांति मानने वाली कांग्रेस पार्टी लानी है या विकास को क्रांति मानने वाली भाजपा लानी है। मैं पूछना चाहता हूं कि आपको नक्सलवाद फैलाने वाली कांग्रेस पार्टी चाहिए या विकास करने वाली भाजपा चाहिए।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2018 का चुनाव छत्तीसगढ़ को नया छत्तीसगढ़ बनाने का है तथा समृद्ध छत्तीगसढ़ बनाने का है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि उनके शासनकाल में क्या हुआ। आप के शासनकाल में क्या हुआ इसका अगर हिसाब है तो लेकर आइए हम भाजपा वाले जब भी चुनाव में जाते हैं तब पाई पाई का पल पल का हिसाब लेकर जाते हैं। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार ने विकास के लिए लगातार काम किया है। 15 साल पहले जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री थे तब छत्तीसगढ़ का बजट नौ हजार करोड़ रूपए था और अब यह बजट 83180 करोड रुपए हो गया है। यहां बजट में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है। यहां प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी हुई है। बिजली के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा,‘‘ कभी-कभी मैं राहुल बाबा को यहां देखता हूं। राहुल बाबा हर जगह घूमते हैं। उनके लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं है। यहां वह कहते हैं कि मेड इन छत्तीसगढ़ बनना चाहिए। राहुल गांधी आपका शासन 55 साल यहां रहा। छत्तीसगढ़ में क्या बना मुझे बताओ। आज यहां आदिवासी माताओं की बहनों की बनाई हुई चीजें देश-विदेश जा रही है। यहां बिजली की कमी हुआ करती थी अब यहां की बिजली देशभर में जा रही है। छत्तीसगढ़ सीमेंट का हब बन गया है।’’ शाह ने कहा,‘‘ राहुल बाबा मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप के समय में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की भेंट चढ़ा हुआ था। रमन सिंह जी ने अपनी जान पर खेलकर छत्तीसगढ़ से नक्सलवादियों को भगाने का काम किया है। इसी के कारण छत्तीसगढ़ का विकास हुआ है।’’ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण में इस महीने की 12 तारीख को नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 जिलों में मतदान होगा। वहीं शेष 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।

कट्टरपंथियों को धर्म से ज्यादा कुछ लेना देना नहीं : फातिमा भुट्टो

0
0
fanatic-only-thought-about-religion-fatima-bhutto
नयी दिल्ली, चार नवंबर, पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो के मुताबिक, उन्हें नहीं लगता कट्टरपंथियों को धर्म से ज्यादा कुछ लेना-देना है और वह मानती हैं कि हिंसा से उबरने के लिये उसे समझने और दर्द से निजात पाने के लिये उसके बारे में बात करने की जरूरत है। भुट्टो ने हाल ही में ‘द रनअवेज’ नाम की नई किताब लिखी है जो हिंसा में जलती दुनिया में आधुनिक मुस्लिम पहचान से जुड़े ज्वलंत सवालों के बारे में बात करती है। उनके लिये, यह एक ऐसी किताब है जो उनके दिल के करीब है और इसमें उन्होंने कुछ राज जाहिर किए हैं, कट्टरवाद के बारे में बात की है, पहचान, सोशल मीडिया और आज की इस जलती दुनिया में युवाओं के संघर्ष जैसे मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने कहा कि समसामयिक कट्टरवाद के मायने और इसकी उत्पत्ति को लेकर उन्होंने एक अलग नजरिया पेश किया है। भुट्टो ने  बताया, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कट्टरपंथ का धर्म से ज्यादा कुछ लेना-देना है। मुझे लगता है कि यह पीड़ा से आता है। इसकी जड़ें गहरी और जटिल हैं और मीडिया में हम इसका बेहद स्तरीय विवरण नहीं देते कि इसके मायने क्या हैं और यह कि कहां गल्प और कला महत्वपूर्ण हैं। हिंसा में जीवित रहने के लिये हमें उसे समझने की जरूरत है, दर्द से उबरने के लिये हमें इस बारे में बात करने की जरूरत है।’’  उन्होंने 2014 में ‘‘द रनअवेज’’ लिखना शुरू किया था और ‘‘मैंने इसे बहुत मन लगा कर लिखा, मैं इसमें पूरी तरह डूब गई थी।’’ पहला ड्राफ्ट बेहद तेजी से खत्म हो गया और इसके बाद उन्होंने अगले चार साल इसे फिर से लिखने में बिताए, चरित्रों की जिंदगी और सभी कहानियों में बेहद गहराई तक उतरीं। ‘‘मैं कट्टरपंथ के बारे में लिखना चाहती थी। यह बताना चाहती थी कि दुनिया के खिलाफ लड़ाई की चाह के लिये आपको कितने दर्द से गुजरना होगा। मैं हमेशा एकाकीपन के बारे में लिखना चाहती थी, यह भी कि क्या नहीं है... इंटरनेट... युवाओं पर इसके प्रभाव के बारे लिखना चाहती थी।’’  ‘‘द रनअवेज’’ कराची से लेकर लंदन की ‘नाइटलाइफ’ और मोसुल के रेगिस्तान तक का जिक्र अपने में समेटे हुए है। किताब की कहानी तीन किरदारों के इर्दगिर्द घूमती है और भुट्टो के अनुसार, तीनों किरदारों की जिंदगी एक दूसरे से पूरी तरह अलग है। 

राम मंदिर के पास मस्जिद हिंदुओं को असहिष्णु बना सकती है : उमा भारती

0
0
mosque-near-ram-mandir-make-people-intolerance-uma-bharti
नयी दिल्ली, चार नवम्बर, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार को कहा कि हिंदू दुनिया में ‘‘सर्वाधिक सहिष्णु’’ लोग हैं लेकिन अयोध्या में राममंदिर की परिधि में मस्जिद निर्माण की बात उन्हें ‘‘असहिष्णु’’ बना सकती है। उमा भारती ने इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके साथ अयोध्या में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि वह ऐसा करके अपनी पार्टी के ‘‘पापों का प्रायश्चित’’ कर लेंगे। उन्होंने  एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हिंदू विश्व में सबसे सहिष्णु लोग हैं। मैं सभी राजनीतिज्ञों से अपील करती हूं, कृपया अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान के बाहरी दायरे में एक मस्जिद निर्माण की बात करके उन्हें असहिष्णु न बनायें।’’ उन्होंने कहा कि जब पवित्र मदीना नगर में एक भी मंदिर नहीं हो सकता या वेटिकन सिटी में एक भी मस्जिद नहीं हो सकती तो अयोध्या में किसी मस्जिद की बात करना ‘‘अनुचित’’ होगा। उन्होंने अयोध्या विवाद को आस्था नहीं बल्कि जमीन का विवाद बताया और कहा, ‘‘अब यह मात्र जमीन विवाद का एक मामला है, आस्था का नहीं है। यह तय है कि अयोध्या भगवान राम का जन्मस्थान है।’’  उमा भारती ने इस मुद्दे का अदालत के बाहर समाधान किए जाने पर जोर दिया और गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा नेता मायावती और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सहित सभी राजनीतिक नेताओं से इसका समर्थन करने का आग्रह किया। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमें इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के समर्थन की जरूरत है। मैं राहुल गांधी सहित सभी नेताओं को आमंत्रित करती हूं कि वे मेरे साथ राममंदिर की आधारशिला रखने के लिए आएं।’’ उन्होंने कहा कि ऐसा करके गांधी परिवार के वंशज कांग्रेस के पूर्व के पापों के लिए प्रायश्चित कर सकेंगे जिसने अयोध्या में मंदिर निर्माण में हमेशा ‘‘बाधा’’ उत्पन्न की है। उन्होंने कहा कि सपा नेता मुलायम सिंह, बनर्जी, मायावती और वामदलों को इस मुद्दे पर भाजपा का समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह मुद्दा राष्ट्रीय हित का है। भारती ने कहा, ‘‘यद्यपि वे मामले को सुलझने नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस को धर्म के नाम पर देश को बांटने की आदत छोड़नी होगी।’’ उन्होंने दोहराया कि सभी पार्टियों को इस मुद्दे पर एकजुट होना होगा।  1990 के दशक में राम जन्मभूमि आंदोलन में हिस्सा ले चुकीं उमा भारती ने कहा कि वे राममंदिर निर्माण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे कहें कि राममंदिर का निर्माण केवल मेरे मृत शरीर पर होगा तो वह भी स्वीकार है।’’  भाजपा की तेजतर्रार हिंदू नेता के तौर पर चर्चित उमा भारती पूर्व में भी अयोध्या में जल्द राममंदिर निर्माण पर जोर देती रही हैं।

बोफोर्स में भ्रष्टाचार लेकिन राफेल में राष्ट्रीय सुरक्षा से भी समझौता किया गया : प्रशांत भूषण

0
0
rafale-compromise-national-security-prashant-bhushan
रायपुर, तीन नवंबर,जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने शनिवार को कहा कि राफेल लड़ाकू विमान करार के मामले में वित्तीय भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता दोनों पहलू हैं जबकि बोफोर्स कांड में ऐसा नहीं था। भूषण ने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘‘(राफेल करार में) न केवल भ्रष्टाचार हुआ, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता भी हुआ। बोफोर्स कांड 64 करोड़ रुपए के कमीशन का मामला था, लेकिन उसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौते का पहलू नहीं था। राफेल करार में 20,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और राष्ट्रीय सुरक्षा से भी समझौता किया गया है।’’ उनसे पूछा गया था कि क्या राफेल मुद्दे की तुलना बोफोर्स कांड से की जा सकती है।

बिहार : हार्टमन बालिका उच्च विघालय की मेघावी छात्रा एलिन बाकला का निधन

0
0
alina-bala-died
पटना: प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के परिसर में है हार्टमन बालिका उच्च विघालय.इस विघालय में पढ़ती थी एलिन बाकला.वह बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी.इस समय बारहवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा दे रही थीं.वह शनिवार को दीघा गई थीं.फिर घर नहीं लौटी.परिजन सोच विचार ही कर रहे थे कि यकायक मोबाइल का रिंग टॉन होने लगा.मोबाइल से दुखद खबर मिली कि एलिन बाकला का निधन हो गया है.वह पी.एम.सी. एच.से बोल रहा था.दीघा में असुध अवस्था में पड़ी थी तो उसे उठाकर पी.एम.सी.एच.में भर्ती कराया. इलाज के दरम्यान दम तोड़ दी.बैंग को टटोलने पर मोबाइल नम्बर मिली. बता दें कि एलिन बाकला का पिता का नाम अलंफस बाकला है.इनका घर गुमला जिला में है.कटकाही    पल्ली के करंज टोली में रहते हैं.अलफंस की बेटी एलिन बाकला परिजन के घर पर रहकर पढ़ती थीं.  बता दें कि दीघा थाना क्षेत्र में है कुर्जी चश्मा सेंटर गली.इसी गली के अंदर सेराफीना का घर है.वह कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल में कार्यरत हैं.उन्हीं के घर में रहकर हार्टमन बालिका उच्च विघालय में रहती थीं. वह अभी Xll में पढ़ती थीं.इसके अलावे दीघा के एक्स.टी.टी.आई. रोड में मिशनरी संस्था द्वारा कम्प्यूटर एण्ड स्पोकेन इंग्लिश सेंटर में प्रशिक्षण खत्म कर ली थी.कुर्जी में ही कोचिंग करती थीं.

अलंफस बाकला की पुत्री 
एलिन बाकला रहती हैं.शनिवार को वह किसी काम से दीघा गई थी.जहां असुध अवस्था में पायी गयी.समझा जाता है यह सड़क दुर्घटना का मामला है. आज रविवार को एलिन बाकला का शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में किया गया.रिपोर्ट आने के बाद ही मौत पर से पर्दा हटेगा.आज शाम में पवित्र मिस्सा करने के बाद अंतिम संस्कार कुर्जी कब्रिस्तान में कर दिया गया.

बिहार : ‘आमेन‘ प्रीमीयर शो सम्पन्न

0
0
telefilm-amen-primer
पटना,जीसस प्रोडक्शन्स एवं पटना महाधर्मप्रान्त के संयुक्त बैनर तले निर्मित टेलिफिल्म ‘आमेन‘ प्रीमीयर शो आज संत जेवियर्स हाई स्कूल, गांधी मैदान के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक चला। इस शुभ बेला में फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकारों तकनीशियनों के अलावे कई चर्चीत कलाकारों एवं निर्माता निर्देशकों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत सुश्री आईशा के नृत्य से हुआ। अचानक प्रेक्षागृह में ‘‘सत्यम शिवम् सुंदरम‘‘ गीत गुंजते ही पुरा वातावरण भक्तिमय हो उठा, आईशा ने काफी तालियां बटोरीं। इस प्रीमियर शो के मुख्य अतिथि पटना महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष श्रद्धेय विलियम डिसूजा, येसु समाजी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों श्री पास्कल पीटर ओस्ता, निदेशक इनफंट जीसस स्कूल, पटना सिटी, श्री ए0वी0 जोश, निदेशक संत जौन्स एकैडमी, हाजीपुर एवं श्रद्धेय फादर रेमण्ड केरोबीन येसु समाजी, कुर्जी चर्च के पल्ली पुरोहित ने मिलकर दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। अपने अतिथियों एवं दर्शकों के स्वागत के दौरान इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने बताया कि यह जीसस प्रोडक्शन्स की 30 वीं प्रस्तुति है। फिल्म के निर्माण के दौरान हुए अपने अनुभवों को बताते बताते उन्होंने अपने सभी सहयोगियों का तहे दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने कलाकारों और तकनीशियनों की तारीफ करते हुए कहा कि अगर आप साथ न देेते तो शायद इस फिल्म का निर्माण संभव ही नहीं था। दर्शकों ने तालियों से कलाकारों और तकनीशियनों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री विनिता विक्टर, सुश्री सिमरन ओस्ता और सुश्री आईशा ने संयुक्त रूप से किया। पटना महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष श्रद्धेय विलियम डिसूजा, येसु समाजी ने सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों को शुभकामनाएं देते हुए अपना आर्शिवाद दिया। जीसस प्रोडक्शन्स द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी सबों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन के बाद ‘आमेन‘ फिल्म का शो किया गया। फिल्म के प्रर्दषन के दौरान पुरे प्रेक्षागृह में खामोषी छायी रही। फिल्म की गुणवत्ता के लिए जीसस प्रोडक्षंस के निर्माता निदेशक एवं पुरी टीम को दर्शको ने लगातार तालीयां बजाते हुए बधाई दी। अपनी परम्परा के अनुसार जीसस प्रोडक्शन्स ने इस वर्ष कुल 20 कलाकारों एवं तकनीशियनों को अवार्ड प्रदान किया इनमें कई नये चेहरों के साथ नवोदित कलाकार भी थें कलाकारों में अतिउत्साह देखने को मिला। विक्टर फ्रांसिस ने बताया कि जीसस प्रोडक्शन्स एवं इमेज आर्टस इंटरटेंनमेंट द्वारा निर्मित भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तहरे खातिर‘ अब रिलिज होने को तैयार है शीघ्र ही आप अपने नजदीकी सिनेमा घरों में इस फिल्म को देख सकेंगे। ‘आमेन‘ फिल्म के कलाकार - अनुराधा रस्तोगी, राकेश कपूर, नंदकिशोर मेहता, प्रिया भारत्वाज, महेन्द्र चैाधरी, प्रवीण नयन, अराधना श्री, विन्नी डिसूजा, मनोज कुमार, बाॅबी प्रोम जोत, ऋिषिका, सिमरन ओस्ता, जीतन जोशी हैं। फिल्म के कैमरा मैन, अनिल कुमार, सम्पादक मनोज कुमार, संगीत-आलोक झा, गीतकार- कृष्णा कुमार प्रसाद, पाश्र्व गायन- मनोज कुमार, हितुमी एवं रूप सज्जाकार अनिल कुमार हैं। जीसस प्रोडक्शन्स की आगामी प्रस्तुति की घोषणा करते हुए विक्टर फ्रांसिस ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘रियल हीरो‘ है, जो एक विकलांग बच्चे के इर्द गिर्द घुमती है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी- 2019 में की जाएगी। इस फिल्म के लिए भी नए चेहरों की तलाश जारी है। अंत में विक्टर फ्रांसिस ने धन्यवाद ज्ञापन किया और इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। 

पाक में दंगा करने और शांति बाधित करने के मामले में 250 गिरफ्तार

0
0
250-arrest-in-pak-in-violence
इस्लामाबाद/लाहौर, चार नवंबर, पाकिस्तान पुलिस ने ईसाई महिला आसिया बीबी को ईशनिंदा के इल्जाम से बरी करने के बाद तीन दिन के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा, आगज़नी और तोड़फोड़ के सिलसिले में करीब 250 लोगों को गिरफ्तार किया है। कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) से समझौता करने के एक दिन बाद सरकार हरकत में नजर आई और उसने प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। 47 साल की आसिया बीबी पर पड़ोसन के साथ झगड़े को लेकर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था और 2010 में उन्हें दोषी ठहराया गया था। पिछले बुधवार को अपने ऐतिहासिक फैसले में उच्चतम न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार की अगुवाई वाली पीठ ने ईशनिंदा के लिए बीबी को मिली मौत की सजा को पलट दिया था। इसके बाद टीएलपी और अन्य समूहों की अगुवाई में देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए थे। टीएलपी और अन्य समूहों की अगुवाई वाले प्रदर्शनकारियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में प्रमुख राजमार्गों और सड़कों को अवरूद्ध कर दिया था। गृह मंत्रालय ने दंगाइयों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की और टीएलपी के प्रमुख खादिम हुसैन रिज़वी और आला नेता अफजल कादरी समेत पांच हजार लोगों के खिलाफ दंगा करने तथा शांति बाधित करने के आरोप में मामला दर्ज किया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रिपोर्ट दी है कि लाहौर में, पुलिस ने टीएलपी नेताओं समेत 1500 लोगों के खिलाफ सड़कें अवरूद्ध करने और कानून एवं व्यवस्था की समस्या खड़ी करने के आरोप में 11 मामले दर्ज किए हैं। फैसलाबाद में, पुलिस ने तीन हजार लोगों के खिलाफ 29 मामले दर्ज किए हैं जबकि 218 लोगों को गिरफ्तार किया है । चिनीओट में तीन मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरगोधा में 300 लोगों के खिलाफ दो मामले और जंग में 150 लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद में एक धार्मिक पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं समेत 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। कराची के गुलिस्तां-ए-जौहर और पहलवान गोथ इलाकों में गोली चलाने और लोगों को अपने कारोबार बंद करने के लिए मजबूर करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल चीन की आधिकारिक यात्रा पर है। उन्होंने तीन दिन चले प्रदर्शनों के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। खबर में कहा गया है कि खान ने उत्पात मचाने में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी

0
0
petrol-diesel-price-reducing
नई दिल्ली, 4 नवंबर,त्योहारी सीजन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार जारी कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार कटौती के बाद वाहन चालक सीएनजी के दाम में कमी होने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में रविवार को पेट्रोल के भाव में रविवार को 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 17 पैसे प्रति लीटर की कमी आई जबकि मुंबई और कोलकाता में डीजल का भाव 18 पैसे प्रति लीटर घटा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.78 रुपये, 80.68 रुपये, 84.28 रुपये और 81.84 रुपये प्रति लीटर थीं। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 73.36 रुपये, 75.22 रुपये, 76.88 रुपये और 77.55 रुपये प्रति लीटर था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने पर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती का सिलसिला जारी है। विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले एक महीने में करीब 14 डॉलर प्रति बैरल घटा है, जबकि भारतीय वायदा बाजार में कच्चे तेल के दाम में तकरीबन 1,000 रुपये प्रति बैरल की कमी आई है। पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के बाद वाहन चालक सीएनजी के दाम में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। नोएडा के ऑटो चालक सुरेश शर्मा ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम में रोज कमी हो रही है, लेकिन सरकार को सीएनजी के दाम में भी कटौती करनी चाहिए। इससे ऑटो-टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी। सीएनजी की कीमतों में पिछले दिनों की गई वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी 44.30 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 51.25 रुपये प्रति किलो मिलती है। वहीं रेवाड़ी में सीएनजी का भाव 54.05 रुपये प्रति किलो है।

आईएसएल-5 में टिरी ने जमशेदपुर को पहली हार से बचाया

0
0
caaptain-save-jamshedpur-in-isl-5
नई दिल्ली, 4 नवंबर, कप्तान टिरी के 72वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में दिल्ली डायनमोज के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। जमशेदपुर की टीम पांचवें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। मैच का पहला गोल जमशेदपुर ने 39वें मिनट में किया लेकिन दिल्ली ने 55वें और 58वें मिनट में दनादन दो गोल करके इस सीजन में अपनी पहली जीत की ओर कदम बढ़ाए। लेकिन, टिरी ने गोल कर मेजबान टीम को सीजन की पहली जीत से महरूम रखा। दोनों टीमों का यह सातवां मैच था। जमशेदपुर ने दो मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसके पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। वह 11 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के भी 11 अंक हैं लेकिन उसने अब तक सिर्फ पांच मैच खेले हैं। ऐसे में वह टॉप पर है। दिल्ली का यह चौथा ड्रा है, उसे तीन मैचों में हार मिली है। वह आठवें स्थान पर ही है।

पहला हाफ मेहमान टीम के पक्ष में 1-0 से समाप्त हुआ। यह स्कोर शुरुआती 45 मिनट के खेल के लिहाज से जायज था क्योंकि मेहमान खिलाड़ी बेहतर दिखे। शुरुआती 30 मिनट में जमशेदपुर ने लगातार कई हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इन हमलों में से अधिकांश के केद्र में गौरव मुखी और सर्गियो सिडोंचा रहे। इन दोनों को मेहनत का फल 39 मिनट में मिला जब गौरव की सहायता से सिडोंचा ने काउंटर अटैक करते हुए जमशेदपुर का खाता खोला। मैच के 55वें मिनट में चांग्ते ने शानदार गोल करते हुए दिल्ली को बराबरी पर ला खड़ा किया। मेहमान टीम अभी बराबरी के इस गोल के बाद संभल भी नहीं पाई थी कि स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए कार्मोना ने 58वें मिनट में गोल करते हुए दिल्ली को 2-1 से आगे कर दिया। मेहमान टीम ने 71वें मिनट में एक जोरदार हमला बोला लेकिन गियानी जुइवेर्लून की सतर्कता के कारण वह बेकार चला गया। इसके बदले जमशेदपुर को कार्नर मिला, जिस पर कप्तान टिरी ने हेडर के जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी। बराबरी का गोल होने के बाद जमशेदपुर के आस्ट्रेलियाई स्टार टिम काहिल रंग में आए और कई अच्छे मूव बनाए। 80वें मिनट में सुसाइराज के पास पर गोल करने का प्रयास किया लेकिन अल्बीनो गोम्स सावधान थे।

जेना देवान ने प्रेमी को सरेआम 'किस'किया

0
0
jena-dewan-kiss-her-lover
लॉस एंजेलिस, 4 नवंबर,अभिनेत्री जेना देवान ने अपने नए प्रेमी और अभिनेता स्टीव केजी को पाम स्प्रिंग्स में सरेआम 'किस'किया। इस वर्ष की शुरुआत में उनका पति और अभिनेता चेनिंग टैटम से अलगाव हो गया था, दोनों नौ वर्ष साथ रहे। वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम'के मुताबिक, तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को बाहों में लिए 'किस'करते नजर आ रहे हैं। देवान (37) ने जहां नीले रंग की जींस और काले रंग का टॉप पहना है, वहीं केजी (43) लाइट डेनिम शर्ट और प्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। उनके फुटवियर भी साफ नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने हिल्स में हैं और केजी ने लोफर्स पहने हुए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में एक सूत्र ने 'पीपल डॉट कॉम'से कहा था कि देवान और टोनी पुरस्कार विजेता अभिनेता कुछ महीनों से डेटिंग कर रहे हैं और वे काफी खुश हैं। खबर यह भी है कि उनके पूर्व पति टैटम ब्रिटिश गायिका जेसी जे को डेट कर रहे हैं।

आनंद सर को मिलेगा 'मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड'

0
0
super-30-anand-sir-will-be-awarded
पटना, 4 नवंबर, आभूषण व्यापार जगत की मशहूर कंपनी 'मालाबार गोल्ड एंड डायमंड'ने इस वर्ष 'मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड'के लिए 'सुपर 30'के संस्थापक आनंद कुमार को चुना है। 'सुपर 30'गरीब छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लायक बनाता है। 'सुपर 30'पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी है, जिसमें आनंद का किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया है। अपने बायोपिक से आनंद और चर्चा में आए हैं। घोषित पुरस्कार उन्हें दिवाली के एक दिन बाद यानी आठ नवंबर को दुबई में एक समारोह के दौरान दिया जाएगा। केरल के कोझिकोड में वर्ष 1993 में स्थापित मालाबार गोल्ड एंड डायमंड कंपनी आज 10 देशों में फैली है और इसके 250 आउटलेट हैं। इस समूह ने अभी हाल के दिनों में 'मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड'की स्थापना की है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष किसी एक ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक योगदान देकर समाज में रचनात्मक परिवर्तन लाया हो। मालाबर समूह के सह-अध्यक्ष पी़ ए़ इब्राहिम हाजी, मालाबार समूह के इंटरनेशनल ऑपरेशन के प्रबंध निदेशक शामलाल अहमद तथा समूह के कार्यकारी निदेशक अब्दुल सलाम के.पी. ने संयुक्त रूप से अवार्ड की घोषणा करते हुए कहा, "दिवाली अंधेरे से लड़ने की कसम खाने का एक अच्छा मौका है। जिंदगी में उजाला लाने के लिए तालीम से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता। हमलोग आनंद कुमार को सम्मानित करने में गर्व महसूस कर रहे हैं जो ज्ञान का दीया जलाकर समाज के हाशिये पर बैठे लोगों की जिंदगी में रौशनी ला रहे हैं।"
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images