Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

दिवाली के दिन रात दस बजे तक ही चलेगी मेट्रो

$
0
0
metro-will-run-till-10-o-clock-on-diwali-day
नयी दिल्ली 05 नवम्बर,दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन सहित सभी लाइनों पर ट्रेन रात ग्यारह बजे के बजाय केवल दस बजे तक ही चलेगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार दिवाली पर्व के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनोंं पर अंतिम ट्रेन रात दस बजे चलेगी। एयरपोर्ट मेट्रो पर भी अंतिम ट्रेन रात दस बजे चलेगी। सामान्य दिनों में मेट्रो की सभी लाइनों पर अंतिम ट्रेन रात ग्यारह बजे चलती है। प्रवक्ता ने बताया कि दिवाली के दिन सुबह पहली ट्रेन सामान्य दिनों की तरह छह बजे ही चलेगी।

ललथनहवला ने मुख्य चुुुनाव अधिकारी को हटाने के लिए मोदी को लिखा पत्र

$
0
0
mizo-cm-lal-thanhawla-writes-to-pm-modi-seeks-ceo-s-removal
एजल, 05 नवंबर, मिजाेरम के मुख्यमंत्री एल. ललथनहवला सोमवार को गृह सचिव लालनुनमावैया चौनगो को लेकर नौकरशाही के निशाने पर आ गये जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य चुनाव अधिकारी एस. बी. शशांक (सीईओ) को जल्द से जल्द पद से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा। श्री ललथनहवला ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा,“ लोगों का श्री शशांक पर पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है। उनको पद से हटाना राज्य में सुचारु रूप से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का एकमात्र समाधान है।” यंग मिजोरम एसोसिएशन (वाईएमए) एनजीओ के प्रमुख ने शुक्रवार श्री शशांक को ‘मिजोरम छोड़ो’ नोटिस दिया था।  सोमवार सुबह श्री शशांक ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया जिसका मीडिया के एक धड़े ने बहिष्कार किया। श्री शशांक ने कहा, “ मुझे लगता है कि प्रबुद्ध समाज एक अधिकारी के नाते मेरी स्थिति को समझता है। मेरी कभी भी स्थानीय मिजो लोगों और प्रबुद्ध समाज की भावनाओं को आहत करने की नीयत नहीं थी। यह बहुत ही बुद्धिमान समाज है।” उन्होंने कहा, “ मुझे दुख है। मैं प्रबुद्ध समाज से अपील करूंगा कि वह अपने तर्कशीलता के स्तर बढ़ाए। उनको अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए कि एक अधिकारी को क्या करना चाहिए।”  मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को लिखे पत्र में सुझाव दिया, “तत्काल कोई प्रबंध नहीं हाेने पर श्री शशांक अपना कार्यभार अतिरिक्त चुनाव अधिकारी को सौंप सकते हैं। ” श्री ललथनहवला ने श्री शशांक पर आरोप लगाया, “ वह अपने सहकर्मियों को विश्वास में लेने में पूरी तरह असफल रहे हैं। उनके कामकाज करने के तरीके से ही यह गतिरोध उत्पन्न हुआ है।”  मुख्यमंत्री ने आज ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा, “ मिजोरम में चुनाव हमेशा से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से होते रहे हैं लेकिन इस बार मुख्य चुनाव अधिकारी की अयोग्यता तथा अनुभवहीनता के कारण चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई (मुख्य सचिव का स्थानांतरण) करनी पड़ी।”

कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला से मिले मोदी

$
0
0
modi-met-the-first-woman-in-the-republic-of-korea
नयी दिल्ली 05 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला किम जुंग-सूक से मुलाकात की। श्रीमती किम प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत यात्रा पर आयी हैं। वह मंगलवार को अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित दीपोत्सव समारोह तथा महारानी सुरीताना (हिवो ह्वांग-वोक) स्मारक के भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। अयोध्या और कोरिया का ऐतिहासिक संबंध रहा है। अयोध्या की राजकुमारी सुरीताना 1948 में कोरिया गई थीं और उन्होंने कोरिया के राजा सूरो के साथ विवाह किया था। श्री मोदी और श्रीमती किम ने भारत और कोरिया के बीच सभ्यता और आध्यात्मिक संबंधों पर चर्चा की और लोगों के बीच परस्पर आवागमन बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श किया। श्रीमती किम ने श्री मोदी को सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर उन्हें बधाई दी। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत की जनता का सम्मान है। श्री मोदी ने जुलाई 2018 में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जाए-इन की सफल भारत यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की इस यात्रा से भारत-कोरिया गणराज्य की विशेष रणनीतिक साझेदारी को नयी गति मिली।

अरिहंत ने अपनी पहली प्रतिरोध गश्त सफलतापूर्वक पूरी की : मोदी

$
0
0
arihant-finish-first-mile-stone-modi
नयी दिल्ली, पांच नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत की परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने अपनी पहली प्रतिरोध गश्त (डेटरेंस पेट्रोल) सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और इसी के साथ देश की ‘परमाणु तिकड़ी’ पूरी हो गई। गौरतलब है कि भारतीय थलसेना की अग्नि बैलिस्टिक मिसाइलें और वायुसेना के लड़ाकू विमान परमाणु युद्धक सामग्री साथ ले जाने में सक्षम हैं और आईएनएस अरिहंत नौसेना की समुद्री मारक क्षमता को पूरा करता है।  अरिहंत के क्रू को संबोधित करते हुए मोदी ने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला बोला और कहा कि यह मौका ‘‘देश और अमन के दुश्मनों को चेतावनी है’’ कि उन्हें भारत के खिलाफ कोई दुस्साहस नहीं करना चाहिए। भारत को शांतिप्रिय और किसी को न उकसाने वाला देश बताते हुए मोदी ने कहा कि वह उकसाने वाले को बख्शता भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा परमाणु शस्त्रागार किसी आक्रामक नीति का हिस्सा नहीं है बल्कि शांति एवं स्थायित्व का महत्वपूर्ण साधन है।’’  मोदी ने कहा कि भारत की ‘परमाणु तिकड़ी’ वैश्विक शांति एवं स्थिरता का महत्वपूर्ण स्तंभ होगी और आईएनएस अरिहंत देश की ‘‘निडरता का संदेशवाहक’’ होगा।  यह घटना अहम है क्योंकि भारत के दो पड़ोसी देश परमाणु हथियार संपन्न हैं। भारत का पूर्वी पड़ोसी चीन 1970 के दशक में ही परमाणु हथियार संपन्न बन गया था। भारत के सामरिक हितों के लिए अहम हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी पोतों एवं पनडुब्बियों की मौजूदगी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि यह पनडुब्बी उन लोगों को एक करारा जवाब है, जो परमाणु ब्लैकमेल में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह धनतेरस और अधिक खास हो गया। मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत का गौरव, परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने अपना प्रथम प्रतिरोध गश्त सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मैं इस उपलब्धि के लिए इसमें शामिल सभी लोगों, खासतौर पर आईएनएस अरिहंत के चालक दल के सदस्यों को बधाई देता हूं। इस उपलब्धि को इतिहास में याद रखा जाएगा।  प्रधानमंत्री ने कहा कि यह घटनाक्रम देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आईएनएस अरिहंत देश को बाहरी खतरों से हिफाजत करने में मदद करेगा और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में योगदान देगा।  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इस तरह के युग में एक विश्वसनीय परमाणु प्रतिरोध वक्त की मांग है। आईएनएस अरिहंत की सफलता उन लोगों को एक करारा जवाब है जो परमाणु ब्लैकमेल में शामिल हैं।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि प्रधान मंत्री ने स्ट्रेटजिक स्ट्राईक न्युक्लीयर सबमरीन (एसएसबीन) परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के अधिकारियों और कर्मियों से भी मुलाकात की। 

धनतेरस पर सुस्त मांग से फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

$
0
0
gold-silvwer-disappoint-dhanteras
नई दिल्ली/मुंबई/अहमदाबाद, 5 नवंबर, धनतेरस के अवसर पर इस साल महंगी धातुओं की खरीदारी में ग्राहकों की दिलचस्पी पिछले वर्षो के मुकाबले कम रहने के कारण सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में भी बुलियन में सुस्ती छाई रही। हालांकि, हाजिर भाव में पिछले सत्र के मुकाबले कोई ज्यादा फर्क नहीं रहा। बाजार सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरट का सोने का हाजिर भाव 32,880 रुपये प्रति दस ग्राम और मुंबई में 32,825 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। चांदी का भाव दिल्ली में 39,520 रुपये प्रति किलोग्राम और मुंबई में 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि दिल्ली के प्रमुख ज्वेलरी स्टोर्स में आभूषण खरीदने वालों की भारी भीड़ देखी गई, लेकिन आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि औसत बिक्री का आकार पिछले वर्षो के मुकाबले छोटा है। पीसी ज्वैलर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने बताया "हमारे सभी स्टोर्स में अच्छी तादाद में ग्राहक आ रहे हैं, भले ही औसत बिक्री का आकार छोटा है। हालांकि पिछली कुछ तिमाहियों से सोने की मांग नरम रही है, इसके आयात में भी गिरावट आई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस तिमाही में सोना अपनी चमक फिर से हासिल करेगा।"उन्होंने कहा कि सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें स्थिर रही हैं, लेकिन भारत में सोने की कीमतों में पिछले एक साल में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसकी मुख्य वजह डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी है। गर्ग ने बताया कि ट्रैंडी ज्वैलरी (खासकर हल्की व खोखली ज्वैलरी) की मांग ज्यादा है, क्योंकि इससे ग्राहकों की जेब पर ज्यादा भार नहीं पड़ता है। बाजार सूत्रों के मुताबिक देशभर में इस साल धनतेरस पर सोने की खरीदारी में पिछले साल के मुकाबले करीब 40 फीसदी की कमी आई है। दिल्ली के कुंदन ग्रुप के डायरेक्टर विदित गर्ग ने बताया कि इस बार धनतेरस पर सोने और चांदी के सिक्कों की काफी मांग रही, जिसके कारण उनकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है। गर्ग ने बताया, "बाजार में तरलता का अभाव होने के बावजूद सोने और चांदी की खरीदारी में इस बार लोगों की ज्यादा दिलचस्पी रही है। हमारी बिक्री पिछले साल के मुकाबले इस साल बढ़ी है।"मुंबई ज्वेलर्स फेडरेशन के प्रेसिडेंट राकेश शेट्टी ने बताया, "हालांकि खरीदारों की भीड़ दिख रही है, लेकिन उम्मीदों के अनुरूप खरीदारी नहीं हो रही है। शुभ मुहूर्त को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन महज पांच, 10 और 20 ग्राम सोने की खरीदारी ज्यादा हो रही है। बड़े आभूषण के प्रति खरीदारों की दिलचस्पी कम है।"वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रबंध निदेशक पी. आर. सोमासुंदरम ने कहा कि उद्योग से मिली जानकारी के अनुसार खरीदार काफी तादाद में आ रहे हैं लेकिन मांग नरम है। उन्होंने कहा, "संगठित कारोबारी बेहतर कारोबार कर रहे हैं क्योंकि पारदर्शिता के कदम उठाए जाने से हाल कि दिनों में संगठित कारोबार के प्रति झुकाव देखा जा रहा है। डिजिटल वालेट, और ऑनलाइन खरीदारी में भी दिलचस्पी बढ़ रही है, हालांकि इसका आकार अपेक्षाकृत छोटा है।"धनतेरस पर देशभर के सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ गई है। हर साल की भांति आभूषण विक्रेता अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए खास ऑफर दे रहे हैं। जेम एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, शांतिभाई पटेल ने आईएएनएस को बताया कि एक अनुमान के तौर पर अहमदाबाद में इस साल सोने की कुल खरीद तकरीबन 200 किलोग्राम रही है। उन्होंने कहा, "धनतेरस कीमती धातुओं की खरीदारी का सबसे बड़ा त्योहार है। लोग धनतेरस के शुभ-मुहूर्त पर ज्यादा खरीदारी करते हैं।"पटेल ने बताया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आभूषण विक्रेताओं ने धनतेरस पर विशेष ऑफर भी दिए हैं। उन्होंने कहा, "ये ऑफर देश के अलग-अलग बाजारों और ज्वेलरी स्टोर के अनुसार अलग-अलग हैं, लेकिन मेकिंग पर ज्यादातर लोगों ने 50 फीसदी तक छूट की पेशकश की है।"अहमदाबाद में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 32,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। शाम 7.47 बजे घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर अनुबंध 15 रुपये की गिरावट के साथ 31,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। हालांकि इससे पहले के कारोबार में पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 31,736 रुपये पर खुलने के बाद सोने का वायदा भाव 31,708 से लेकर 31,835 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी का भी दिसंबर वायदा अनुबंध एमसीएक्स पर 160 रुपये की कमजोरी के साथ 38,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था। इससे पहले 38,362 रुपये से लेकर 38,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हुआ। पटेल ने कहा, "दरअसल, लोगों के पास नकदी कम है और अन्य उद्योग व कारोबार में भी मंदी का महौल है। इसके कारण महंगी धातुओं की खरीदारी में लोगों की जो दिलचस्पी होती थी, वह नहीं है।"

झारखंड में बिरसा मुंडा की 25 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी

$
0
0
25-fit-birsa-statue-in-jharkhand-raghubar
रांची, 5 नवंबर,मुख्यमंत्री रघुबर दास की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिमंडल ने सोमवार को पुराने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगाने की मंजूरी दे दी। कारागार को अब एक संग्रहालय में बदला जा रहा है। शहरी विकास सचिव अजय कुमार ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "बिरसा मुंडा की प्रतिमा के साथ, संग्रहालय में राज्य के 10 और स्वतंत्रता सेनानियों की नौ फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।"झारखंड पुराना बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार को बिरसा मुंडा को समर्पित संग्रहालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। कैदियों को 2006 में एक नई इमारत में स्थानांतरित कर दिया गया था और इस क्षेत्र को संग्रहालय में तब्दील किया जा रहा है। राज्य सरकार ने केंद्रीय लोकसेवा अयोग की प्रारंभिक परीक्षा में पास करने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस पैसे से छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। मंत्रिमंडल ने आंगनवाड़ी सेविकाओं व अन्य के मासिक वेतन में भी बढ़ोत्तरी करने की मंजूरी दे दी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 नवंबर

$
0
0
ऐतिहासिक रैली निकाल कर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने भरा नामांकन
jhabua news

थांदला । क्षेत्र के पूर्व विधायक व जनहितेषी,जुझारू नेता थांदला विधानसभा के कांग्रेस के उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी थांदला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली के रूप में नामांकन भरने तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया  ने अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन जमा करवाया। रैली निकलने से पूर्व विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने कहा की सबसे पहले में हमारे समस्त प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं थांदला विधानसभा के समस्त नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि आप लोगों के स्नेह, प्यार और आप लोगों की मांग के अनुरूप मुझे कांग्रेस पार्टी ने थांदला विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। निश्चित तौर पर आज थांदला विधानसभा में अनेकों समस्याएं विकराल रूप धारण कर रही हैं। थांदला विधानसभा की आमजनता अपने आप को ठगा व उपेक्षित महसूस कर रही है।15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को समाप्त करने का समय आ गया है ।प्रदेश के बदलाव के लिए हमें आगे आना होगा और संगठित होकर सामूहिक रूप से प्रदेश की गूंगी, बहरी,लाचार सरकार को उखाड़ फेंकना है।मेरा आमजन से व कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव रहा है और हर कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करना ही मेरा उद्देश्य है और इस हेतु आपके बीच में आया हूं आप मुझे पुनः सेवा का एक मौका दीजिए।आप सभी को मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आप  के अधिकारों व हक की लड़ाई के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा मुझसे जो भी अपेक्षाएं आप लोगों के लिए उसे करने का पूरा पूरा प्रयत्न करूंगा। रैली के पूर्व सभा को सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि  जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा  या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है या महंगे पेट्रोल,डीजल के भेट चढ़ रहा है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर निम्न हो गया है,भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है,प्रदेश के आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन हावी होते जा रहे है। किसान आत्महत्या कर रहे है।अनेक घोषणाएं करने के बाद भी आज मध्यप्रदेश सिर्फ कागजों पर ही है।वास्तविक धरातल पर मध्य प्रदेश में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इनके 15 साल के कुशासन को कांग्रेस उखाड़ फेंकेगी।और प्रदेश में युवाओ, किसानों,एवं महिलाओं की सुरक्षा आदि की सरकार बनेगी।कांग्रेस एक नया संकल्प और नया प्रदेश और नई सोच,नए विचार लेकर जनता के बीच आएगी।प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा।बिजली बिल का वादा किया है उसे भी पूरा करने का प्रयास करेगी।प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सत्ता रही हैं और उसके बाद भी आज तक कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्ता के साथ समझौता नहीं किया और कांग्रेस पार्टी में आज भी यथावत कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी की आवाज को मजबूत किए हुए हैं ऐसे कार्यकर्ताओं के हौसले को सलाम करता हूं।मान सम्मान करता हूं।ओर आने वाले समय में निश्चित तौर पर जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो सभी कार्यकर्ताओं को पद व मान-सम्मान दिया जाएगा। नामांकन जमा करने के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कांतीलाल भूरिया, समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर,प्रदेश सदस्य गुरुप्रसाद अरोड़ा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी,मेघनगर ब्लाॅक अध्यक्ष यामिन शेख, वरिष्ठ नेता नारायण भट्ट,नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल,थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर,पार्षद अजगर पटवारी,राजल राजेश जैन,आनंद चैहान,ब्लाॅक उपाध्यक्ष गुलामकादर खाॅन,जिलाध्यक्ष कामगार कांग्रेस कादर शेख,सांसद प्रतिनिधि कमालुद्दीन शेख,आईटी सेल जिलाध्यक्ष शम्मी खान,विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष हरीश पंचाल,भूरसिंग  सिंगाड़,नंदलाल मैढ़,धनराज चैहान,क्लेमेंसी डोडियार,कलावती मेढ़ा,शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र नागर,युकां शहर अध्यक्ष सुधीर भाबर,मोइनुद्दीन खान,फरजमान खाॅन,विक्की डोडियार,सरपंच रसूल भाबर,दीपक बिलवाल,रालूू वसुनिया,उदयसिंह डामोर,चतरु खोखर,दिलीप भूरिया,जयसिंह वसुनिया,दिलीप डामोर,कमलेश भाबोर,देवा डामर,रुसमाल मैड़ा,शंभूसिंह डामोर,रोशन बारिया,आदि हजारों कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

जीएसटी में व्यापारियों, कर सलाहकार एवं चार्टर अकाउटेंड की समस्याओं को लेकर जिला कर सलाहकार परिषद् मिला कलेक्टर एवं वाणिज्य कर अधिकारी से
दोनो वरिष्ठ अधिकारियों को जीएसटी काउंसिलिंग चेयरमेन के नाम सौंपा ज्ञापन
jhabua news
झाबुआ। जिले के व्यापारियों, कर सलाहाकारों एवं चार्टर अकाउटेंड को जीएसटी में इन दिनों आ रहीं विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर जिला कर सलहाकार परिषद् द्वारा 5 नवंबर, सोमवार को इस संबंध मंे कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं वाणिज्य कर अधिकारी श्वेता हिजरा को जीएसटी काउंसिलिंग चेयरमेन, भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 5 बिंदुओं का जिक्र कर इन पर पुनः समीक्षा की मांग की गई। जिला कर सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष प्रमोद भंडारी एवं सचिव संजय व्यास के नेतृत्व में परिषद् के पदाधिकारियों मंे मनीष कोठारी, ओमप्रकाष प्रजापति, संजय गांधी, शैलेन्द्र चोरे, अर्पित कोठारी, दिनेष रूनवाल, अंकित जैन, निकेत छाजेड़, जयेष संघवी बलवंत हाड़ा मेघनगर, ़.ऋ़षि भट्ट थांदला आदि द्वारा सर्वप्रथम कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर यहां कलेक्टर श्री सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर 5 बिंदुओं में जीएसटी का पोर्टल अधिकांष अंतिम 10-15 दिनों में डाउन रहने से व्यापारियांे, कर सलाहकारों एवं सीए को रिटर्न जमा करने में परेषान आती है, इसलिए पोर्टल की क्षमता बढ़ाने की मांग की गई। दूसरी मांग में जीएसटी रिर्टन की प्रक्रिया को ओर सटिक करते हुए उसे त्रैमासिक करने, तीसरी मांग में जीएसटी में लगने वाली पेनल्टी में राहत देकर आगमी पेनल्टी को भी कम करने, चैथी मांग में जीएसटी के वार्षिक रिर्टन की तिथि 31 दिसंबर के बजाय 31 मार्च करने एवं पांचवी मांग में जीएसटी आडिट हेतु कर सलाहकार एवं अधिवक्ता को अधिकार देने की मांग रखी गई।

व्यापारी संगठनों से भी आगे आने का आव्हान किया
पश्चात् उक्त ज्ञापन जिला वाणिज्य कर अधिकारी श्वेता हिजरा को भी परिषद् की ओर से सौंपते हुए इसे उच्च स्तर पर प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीए प्रमोद भंडारी ने जिले में व्यापारी संगठनों से भी व्यापारियों के हितार्थ उक्ताषय बिंदुओं पर ज्ञापन तैयार कर उच्च स्तर पर सौंपने की बात कहीं है।

त्यौहार से पूर्व बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) का सफाई कार्य हुआ प्रारंभ
पार्षद के अथक प्रयासों से तालाब का किया जा रहा सौंदर्यीकरण, दीपावली एवं अन्य त्यौहारों पर बड़े तालाब पर होता है पूजन-पाठ, दीपदान
jhabua news
झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 01 काॅलेज मार्ग पर स्थित बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब), जो पिछले कुछ महीनांे से अत्यधिक गंदगी के साथ जलकुंभियों और फूल पत्तियों से पूरी तरह से ढ़क गया था एवं इस कारण इसका सौंदर्यीकरण भी निरंतर खत्म सा हो रहा था। इस तालाब पर त्यौहारों के दौरान लोगों द्वारा पूजन-पाठ, दीपदान आदि किया जाता है, जिसे देखते हुए वार्ड पार्षद पपीष पानेरी के अथक प्रयासों से पिछले सप्ताहभर से तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य नपा द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत यहां नपा अमले द्वारा तालाब से जलकुंभियों को निकालने के साथ फूल पत्तियों एवं गंदगी से भी मुक्त किया जा रहा है। तालाब स्वच्छ और साफ होने के बाद लोग तालाबों के घाटों पर बैठकर पूजन-पाठ, दीप-दान आदि कार्य कर सकेंगे। बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) के पानी मंे पिछले कुछ महीनों में अत्यधिक गंदगी पट गई थी। जिसमें तालाब के किनारों पर घाटो पर कूड़ा-कचरा पसरने के साथ कांजी जमा होने एवं तालाब के बीच में जलकुंभियां तथा कमल की फूल की पत्तियां भारी मात्रा में जमा होकर पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया था तथा बदबू भी आ रहीं थी। इस संबंध में वार्ड पार्षद पपीष पानेरी द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार एवं नपा सीएमओ एमआर निंगवाल तथा स्वच्छता प्रभारी कमलेष जायसवाल से चर्चा कर तालाब की दुर्दषां से अवगत करवाया एवं बताया कि धनतेरस, रूप चैदस, दीपावली एवं गाय-गौहरी पर्व के दौरान लोग यहां पूजन-पाठ एवं दीप-दान आदि करते है। इस हेतु पार्षद श्री पानेरी द्वारा तालाब की सफाई अतिषीघ्र करवाने संबंधी मांग एवं लगातार प्रयासों के चलते नपा का ध्यान इस तालाब के सौंदर्यीकरण की ओर गया।

पिछले एक सप्ताह से करवाया जा रहा सफाई कार्य
जिसके तहत नपा द्वारा पिछले सप्ताहभर से बहादुर सागर तालाब का सफाई का करवाया जा रहा है। तालाब के किनारों (घाटों) पर पसरा कूड़ा-कचरा एवं कांजी साफ करने के साथ तालाब को जलकुंभियों एवं फूलों की पत्तियों के ढ़ेरो से मुक्त करवाने हेतु भी युद्ध स्तर पर नपा द्वारा अभियान छेड़ दिया गया है। जिसके तहत सोमवार को नपा के लोक निर्माण शाखा का अमला वार्ड पार्षउ की उपस्थिति में बड़े तालाब के किनारों पर जेसीबी मषीन से जलकुंभिया निकालने के लिए सुबह से लेकर शाम तक लगा रहा। बाद निकले कचरे को ट्रेक्टर से ट्रेचिंग ग्राउंड मंे फिंकवाया।

जारी रहेगा सफाई कार्य
इस संबंध में वार्ड पार्षद श्री पानेरी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण एवं सफाई का कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। तालाब के किनारों एवं घाटों पर सफाई कार्य पूर्ण कर दिया गया है, जिससे लोगों को त्यौहारों के दौरान पूजन-पाठ, दीपदान आदि कार्य में परेषानी नहीं आएगी। वार्ड पार्षद एवं नपा के इस कार्य की वार्डवासियों द्वारा प्रसंषा की जा रहीं है।

प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान जागरूकता दीपोत्सव पर्व 06 नवंबर को मनाया जाएगा
        
झाबुआ । जिले मे स्वीप गतिविधि के अंतर्गत दीपोत्सव पर्व के साथ ही मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य मे दिनांक 06 नवंबर 2018 को सायंकाल प्रत्येक मतदान केंद्र पर आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका, महिला एवं स्व सहायता समूह, बी.एल.ओ. पंचायत सचिव, जनषिक्षक, आदि द्वारा दायित्व निर्वहन कर आयोजित कार्यक्रम मे स्थानीय/ग्राम के लोगो की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए मतदान जागरूकता दीपोत्सव पर्व आयोजित किया जाएगा, जिसमे रंगोली बनाना, मतदान करने के प्रेरणादायी स्लोगन, एवं मतदान केंद्र पर कम से कम 50 दीपक लगाये जायेंगे। आयोजित कार्यक्रम मे पोषण दिवस मनाना है, 28 नवंबर को मतदान करना है, समूह को सषक्त करना है, 28 को मतदान करना है, सबको जागरूक होना है, 28 को मतदान करना है, पहले दीवाली उत्सव मनायेंगे, 28 को मतदान उत्सव मनायेंगे इत्यादि स्लोगन का समावेष किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना द्वारा सभी सेक्टर अधिकारियो को निर्देषित किया गया है कि वे दिनांक 6.11.18 को सायंकाल अपने प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मिट्टी के दीपक जलाकर और रंगोली से बूथ को सजाकर लोगों को मतदान करने का संदेश देकर उन्हें जागरूक कर दीपोत्सव पर्व पोलिंग बूथ के आस पास निवास करने वाले सभी लोगों के साथ मिलकर एवं उन्हें आमंत्रित कर हर्सोल्लास से मनाए। औऱ दिनांक 28.11.18 को मतदान करने हेतु उन्हें जागरूक कर प्रेरित करें।

विशेष  अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 4 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 7 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 7 प्रकरण कायम कर 93 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 9300 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

विधानसभा निर्वाचन हेतु राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची जारी
        
झाबुआ । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेष कुषरे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 मे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची पार्टी द्वारा जारी कर दी गई है। जारी सूची अनुसार श्री षरद पंवार, श्री प्रफूल पटेल, श्री टीपीपी मास्टर, श्री डी.पी. त्रिपाठी, श्री सुनील ठाकरे, श्री वाय.पी. त्रिवेदी, श्री छगन भुजपाल, श्रीमती सुप्रिया सुले, श्री अनिल देषमुख, श्री अब्दुल माजिद मेमून, श्री मोहम्मद फैजल, डाॅ. फौजिया खान, श्री जितेंद्र अवहद, श्री नरेंद्र वर्मा, श्री के.के. षर्मा, श्री राजेंद्र जैन, श्री धीरज षर्मा, श्री षब्बीर विद्रोही, श्री राजू भट्नागर, डाॅ. इजुप मिंज, श्री संदीप तिवारी, श्री जितंेद्र सेठी, श्री विजय अषुदानी, श्री मुलायम सिंह गुर्जर, श्री राजीव स्वरूप, श्री प्रषांत श्रीवास्तव, श्री के.जे. जाॅर्ज, श्री डी. मारूति राव, श्री ददुआ पटेल, सुश्री संगीता भट्नागर, श्री कृष्णकांत षर्मा, श्री आदर्ष सक्सेना, श्री योगेष परिहार, श्री सूर्यप्रताप गौतम, श्री विष्णु प्रताप सिंह, श्री जफर हुसैन, श्री राजेष जायसवाल एवं श्री उस्मान खान राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के स्टार प्रचारक रहेंगे।

नगर परिषद पेटलावद मे मतदाता जागरूकता के लिये किया जा रहा सर्वे
        
jhabua news
झाबुआ 05 नवंबर 2018/स्वीप गतिविधि अंतर्गत नगर परिषद पेटलावद मे नगर परिषद के कर्मचारियो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटिंग के लिये प्रेरित करने हेतु कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत आज पेटलावद मे आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सर्वे किया गया एवं मतदान करने के लिये आग्रह किया गया।

आज तीन अभ्यर्थियो ने भरे नाम निर्देषन पत्र
       
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ, थांदला, पेटलावद ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 02 नवंबर 2018 से प्रारंभ हो गया है। आज तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से अभ्यर्थी जेवियर मेडा पिता बदिया मेडा निवासी कुण्डला पोस्ट करडावदबडी तहसील एवं जिला झाबुआ ने इंडियन नेषनल कांग्रेस से, विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से रामचंद पिता जवरा सोलंकी निवासी सुल्तानपुरा करवड तहसील पेटलावद जिला झाबुआ ने बहुजन समाज पार्टी से एवं विधानसभा क्षेत्र थांदला से श्री वीरसिंह भूरिया पिता धूलिया भूरिया ग्राम खटामा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ ने इंडियन नेषनल कांग्रेस से नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 09 नवंबर 2018 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 12.11.2018 (सोमवार) को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 14.11.2018 (बुधवार) को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 28.11.2018 (बुधवार) को प्रातः 08.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 11 दिसंबर 2018 को संपन्न होगा।

तीनो विधानसभा क्षेत्र मे लगाए मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स 

झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। आधांगीक क्षेत्र मेघनगर, जनपद पंचायत रामा मे मतदान जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

सीईओ रावत ने वरिष्ठ मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु अभिप्रेरण किया
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अंतर्गत आज जनपद पंचायत मेघनगर के पंेषन पात्र वरिष्ठ मतदाता गुलाबचंद बघेल उम्र 80 वर्ष, सुरजी बाई उम्र 67 वर्ष एवं कम्मा मेडा उम्र 63 वर्ष का पुष्पहार पहनाकर सीईओ मेघनगर श्री वी एस रावत ने तथा पेटलावद मे वरिष्ठ मतदाता अनंत खराडी उम्र 82 वर्ष का सम्मान किया एवं मतदान हेतु अभिप्रेरण किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये आग्रह किया।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने रंगोली बनाकर मनाया मतदाता जागरूकता अभियान
        
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। कालापान भगत फलिया बूथ पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने आज मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली बनाई एवं रंगोली के आस पास दीप भी जलाये। इस तरह रंगोली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

शपथ पत्र के साथ अभ्यर्थियों को देना होगा नो डिमांड का सर्टिफिकेट

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र के साथ फार्म 26 में दिये जाने वाले शपथ पत्र में शासकीय आवास संबंधी देयताओं की जानकारी का उल्लेख करने के साथ विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी मकान किराया, बिजली, पानी और टेलीफोन का कोई मांग नहीं प्रमाण पत्र (नो डिमांड सर्टिफिकेट) भी प्रस्तुत करना होगा।

रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किये जायेंगे अभ्यर्थियों के शपथ पत्र
काउण्टर एफिडेविट को भी लगाना होगा नोटिस बोर्ड पर
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र के साथ भरे गये शपथ पत्र को वेबसाइट पर डालने के साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया जायेगा ।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति किसी भी अभ्यर्थी द्वारा शपथ पत्र में दिये गये कथनों के विरोध में शपथ पत्र के माध्यम से सूचना प्रस्तुत करता है तो ऐसे प्रति शपथ पत्र (काउण्टर एफिडेविट) को भी अभ्यर्थी के शपथ पत्र के साथ रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करना होगा । इसके साथ  ही प्रति शपथ पत्र (काउण्टर एफिडेविट) को दाखिल करने के 24 घंटे के भीतर वेबसाईट पर भी अपलोड करना होगा ।निर्वाचन आयोग ने अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये पूरक शपथ पत्र को भी रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर तथा वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिये हैं। आयोग के मुताबिक वेबसाइट पर अपलोड किये गये शपथ पत्रों को यदि अभ्यर्थी द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिया जाता है, तब भी नहीं हटाया जायेगा । निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा है कि वे अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्रों की प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को यथाशीघ्र उपलब्ध करायें ताकि इनकी प्रति तैयार कर निर्धारित शुल्क के भुगतान पर इसे प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति या व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा सके। आयोग ने स्पष्ट किया है कि नो डिमांड सर्टिफिकेट केवल ऐसे अभ्यर्थियों को ही प्रस्तुत करना होगा जो खुद अपने या पत्नी के नाम से आबंटित शासकीय आवास में पिछले दस वर्षों के दौरान रहे हों ।

निकट रिश्तेदार न होने संबंधी घोषणा पत्र भरेंगे शासकीय अधिकारी

 झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत निर्वाचन कार्य में लगे समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत विभागीय अधिकारियों को घोषणा पत्र भरने के निर्देश दिए हैं। इस आशय के घोषणा पत्र के अनुसार प्रत्येक शासकीय अधिकारी को यह घोषणा पत्र भर कर देना होगा कि निर्वाचन में उनका कोई निकट रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ रहा है। इसके साथ ही घोषणा पत्र में यह भी जानकारी दी जाएगी कि उन पर किसी तरह का कोर्ट में कोई आपराधिक प्रकरण लंबित नहीं है। यदि इन दोनों बिंदुओं पर अधिकारी का उत्तर हां में होता है तो उन्हें इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के 2 दिन के भीतर अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत यह घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित किया जाए।

विशेष : सनातन परम्पराओं को कुरीतियाँ कह कर खारिज करने का षडयंत्र

$
0
0
sabrimala-and-tradition
5 नवंबर को एक दिन की विशेष पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर के द्वार कडे पहरे में खुले। न्यायालय के आदेश के बावजूद किसी महिला ने मंदिर में प्रवेश की कोशिश नहीं की। लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देने के न्यायालय के आदेश के विरोध को गलत ठहराया जा रहा है। इनका कहना है कि कुछ समय पहले जब ट्रिपल तलाक के खिलाफ न्यायायल का आदेश आया था तब उस सम्प्रदाय के लोग भी मजहबी परंपरा के नाम पर कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रहे थे। लेकिन उस समय जो लोग ट्रिपल तलाक को उस सम्प्रदाय की एक कुप्रथा कहकर न्यायालय के आदेश का समर्थन कर रहे थे, आज जब बात उनकी एक धार्मिक परंपरा को खत्म करने की आई, तो ये लोग अपनी धार्मिक आस्था की दुहाई दे रहे हैं।  अपने इस आचरण से ये लोग अपने दोहरे चरित्र का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए कुछ तथ्य। 

1.अब यह प्रमाणित हो चुका है, मंदिर में वो ही औरतें प्रवेश करना चाहती हैं जिनकी भगवान अय्यप्पा में कोई आस्था ही नहीं है। जबकि जिन महिलाओं की अय्यप्पा में आस्था है, वे न तो खुद और न ही किसी और महिला को मंदिर में जाने देना चाहती हैं। इसका सबूत ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंन्स का वो बयान है जिसमें उन्होंने कहा है कि मंदिर में जो महिलाएं प्रवेश करना चाहती थीं वे कानून व्यवस्था में खलल डालने के इरादे से ऐसा करना चाहती थीं।एक मुस्लिम महिला जो मस्जिद तक नहीं जाती, एक ईसाई लड़की जो चर्च तक नहीं जाती।
2. ऐसी बातें सामने आ जाने के बाद, यह इन बुद्धिजीवियों के आत्ममंथन का विषय होना चाहिए कि कहीं ये लोग सनातन परम्पराओं को अंध विश्वास या कुरीतियाँ कह कर खारिज करने के कुत्सित षडयंत्र का जाने अनजाने एक हिस्सा तो नहीं बन रहे? 
3. इन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि हिंदू धर्म एक मात्र ऐसा धर्म है जो नए विचारों को खुले दिल से स्वीकार करता है और अपने अनुयायी को अपने हिसाब से पूजा करने या न करने की आजादी भी देता है।

 यह अतुल्य है क्योंकि कट्टर नहीं है,
 यह कट्टर नहीं है क्योंकि यह उदार है ,
यह उदार है क्योंकि यह समावेशी है,
यह समावेशी है क्योंकि यह जिज्ञासु है,
यह जिज्ञासु है क्योंकि यह विलक्षण है।

4. शायद इसलिए इसकी अनेकों शाखाएँ भी विकसित हुईं, सिख जैन बौद्ध वैष्णव आर्य समाज लिंगायत आदि।
5. अन्य पंथो के विपरीत जहाँ एक ईश्वरवादी सिद्धान्त पाया जाता है, और ईश्वर को भी सीमाओं में बांधकर उसको एक ही नाम से जाना जाता है और उसके एक ही रूप को पूजा भी जाता है, हिन्दू धर्म में एक ही ईश्वर को अनेक नामों से जाना भी जाता है और उसके अनेक रूपों को पूजा भी जाता है। खास बात यह है कि उस देवता का देवत्व हर रूप में अलग होता है। जैसे कृष्ण भगवान के बाल रूप को भी पूजा जाता है और ,उनके गोपियों के साथ उनकी रासलीला वाले रूप को भी पूजा जाता है। लेकिन इन रूपों से बिल्कुल विपरीत उनका  कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान देते चक्रधारी रूप का भी  वंदन भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में किया जाता है। इसी प्रकार माँ दुर्गा के भी अनेक रूपों की स्तुति की जाती है। हर रूप का अपना नाम अपनी पूजन पद्धति है और विशेष बात यह है, कि हर रूप में देवी की शक्तियां भिन्न हैं। जैसे नैना देवी मंदिर में उनके सती रूप की ,कलिका मंदिर में काली रूप की,कन्याकुमारी मंदिर में कन्या रूप की तो कामाख्या मंदिर में उनके रजस्वला रूप की उपासना की जाती है।
6 . यह बात सही है कि समय के साथ हिन्दू धर्म में कुछ कुरीतियाँ भी आईं जिनमें से कुछ को दूर किया गया जैसे सति प्रथा और कुछ अभी भी हैं जैसे बाल विवाह जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है।
7. लेकिन किसी परंपरा को खत्म करने से पहले इतना तो जान ही लेना चाहिये कि क्या वाकई में वो "कुप्रथा"ही है ?
8. यहां सबसे पहले तो यह विषय स्पष्ट होना आवश्यक है की  इस परंपरा का ट्रिपल तलाक से कोई मेल नहीं है।क्योंकि जहाँ पति के मुख से निकले तीन शब्दों से एक औरत ना सिर्फ अकल्पनीय मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरती थी, उसका शरीर भी एक जीती जागती जिंदा लाश बन जाता था क्योंकि यह कुप्रथा यहीं समाप्त नहीं होती थी। इसके बाद वो हलाला जैसी एक और कुप्रथा से गुजरने के लिए मजबूर की जाती थी। वहीं सबरीमाला मंदिर में एक खास आयु वर्ग के दौरान महिलाओं के मंदिर में न जाने देने से ना उसे कोई मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है और न ही किसी प्रकार का शारीरिक कष्ट । इसलिए सर्वप्रथम तो जो लोग दोनों विषय मिला रहे हैं उनका मकसद शायद मूल विषय से लोगों का ध्यान भटकाना है।
9. इस विषय से जुड़ा एक और भ्रम जिसे दूर करना आवश्यक है,वो यह कि मासिक चक्र के दौरान हिन्दू धर्म में महिला को अछूत माना जाता है। यह एक दुष्प्रचार के अलावा कुछ और नहीं है क्योंकि अगर सनातन परंपरा में मासिक चक्र की अवस्था में स्त्री को "अछूत"माना जाता तो कामख्या देवी की पूजा नहीं की जाती। 
10. अगर मासिक चक्र के दौरान महिला के शरीर की स्थिति को आधुनिक विज्ञान के दृष्टिकोण से देखें तो इस समय स्त्री का शरीर विभिन्न क्रियाओं से गुजर रहा होता है। यह सिद्ध हो चुका है कि मासिक चक्र के दौरान महिलाओं की बीएमआर (BMR) लेकर हर शाररिक क्रिया की चाल बदल जाती है। यहां तक कि उसका शारीरक तापमान भी इन दिनों सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाता है, क्योंकि इस दौरान उसके शरीर में होर्मोन के स्तर में उतार चड़ाव होता है । दूसरे शब्दों में इस अवस्था में महिला "अछूत'नहीं होती बल्कि कुछ विशेष शारिरिक और मानसिक क्रियाओँ से गुजर रही होती है। यह तो हम सभी मानते हैं कि हर वस्तु चाहे सजीव हो या निर्जीव, एक ऊर्जा विसर्जित करती है। इसी प्रकार मासिक चक्र की स्थिति में स्त्री एक अलग प्रकार की उर्जा का केंद्र बन जाती है। जिसे आधुनिक विज्ञान केवल तापमान का बढ़ना मानता है, वो दरअसल एक प्रकार की ऊर्जा की उत्पत्ति होती है। खास बात यह है कि किसी भी पवित्र स्थान में ऊर्जा का संचार ऊपर की दिशा में होता है, लेकिन मासिक चक्र की अवधि में स्त्री शरीर में ऊर्जा का प्रभाव नीचे की तरफ होता है(रक्तस्राव के कारण)।

अतः समझने वाला विषय यह है कि मासिक चक्र के दौरान मंदिर जैसे आध्यात्मिक एवं शक्तिशाली स्थान पर महिलाओं को न जाने देना "कुप्रथा"नहीं है, और ना ही उनके साथ भेदभाव बल्कि एक दृष्टिकोण अवश्य है जो शायद भविष्य में वैज्ञानिक भी सिद्ध हो जाए जैसे ॐ,योग और मंत्रों के उच्चारणों से होने वाले लाभों के आगे आज विश्व नतमस्तक है।



--डॉ नीलम महेंद्र--

वायु प्रदूषण में सुधार के लिये अगले दो दिनों तक मौसम देगा पूरा साथ

$
0
0
climate-suport-to-improve-polution
नयी दिल्ली, 6 नवंबर, दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने के कारण पिछले 24 घंटों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने के बाद अगले दो दिनों में मौसम की अनुकूलता के पूर्वानुमान को देखते हुये हवा की गुणवत्ता बेहतर होने की उम्मीद है। दिल्ली क्षेत्र की मौसम पूर्वानुमान इकाई के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को देर शाम छिटपुट बूंदाबांदी के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने, हवा की गति में कमी आने और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह बारिश के कोई आसार नहीं है, हवा की गति में बढ़ोतरी होगी और सात नवंबर के बाद तापमान भी बढ़ेगा।  उल्लेखनीय है कि सात नवंबर को दीवाली के मद्देनजर दिल्ली की हवा को बेहतर बनाये रखने में मौसम का मिजाज अहम भूमिका निभायेगा। प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिये पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गठित 52 निगरानी दल दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में लगातार औचक निरीक्षण अभियान चला रहे हैं। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण में अनुकूल मौसम की भूमिका को देखते हुये सभी एजेंसियों की नजरें अब मौसम विभाग पर टिकी हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि सात नवंबर तक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा की गति 10 से 12 किमी प्रति घंटा रहेगी। इस सप्ताह अब बारिश के कोई आसार नहीं है। उन्होंने बताया कि रविवार को हुयी मामूली बारिश से नमी में बढ़ोतरी के कारण तापमान में कमी आयेगी। सात नवंबर तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।  इसके बाद पश्चिमी विक्षेाभ की वजह से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक इजाफे का अनुमान है। हवा की गुणवत्ता के लिहाज से सात नवंबर को दीवाली के मद्देनजर हालात गंभीर होने के सवाल पर श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार तक सुबह के समय कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन दिन में हवा की गति बढ़ने से कोहरा और धुंध से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नौ और दस नवंबर को एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फबारी शुरु होने से दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जायेगी।  केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने रविवार को मौसम में बदलाव के कारण हवा की गुणवत्ता में सोमवार को दर्ज की गयी भारी गिरावट के बाद अगले दो दिनों तक मौसम में सुधार के आसार को देखते हुये वायु प्रदूषण की स्थिति में भी सुधार की उम्मीद जतायी है। सीपीसीबी के सदस्य सचिव प्रशांत गार्गव ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने पर नियंत्रण सहित प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चिति होने पर भी हवा का स्तर निर्भर करेगा।  गार्गव ने बताया कि सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हवा की स्थिति 418 अंक पर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गयी। जबकि रविवार को सूचकांक पर यह 171 अंक पर थी। उन्होंने कहा कि मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के अनुमान को देखते हुये अगले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि दीवाली को देखते हुये निगरानी अभियान तेज कर दिया है। रविवार को सूचकांक पर हवा की गुणवत्ता का स्तर 340 था। 

उत्तर प्रदेश : कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने आत्महत्या की

$
0
0
farmer-sucide-in-muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर, छह नवंबर, जिले में 55 वर्षीय एक किसान ने जहर खा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार का कहना है कि कर्ज की वजह से किसान तनाव में था। सबडिवीजनल मजिस्ट्रेट इंदर कांत द्विवेदी के मुताबिक, सोमवार को हुई इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।  उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में जांच जारी है। 

कर्नाटक के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस की जीत, भाजपा को मिली एक सीट

$
0
0
congress-jds-victory-ls-and-by-poll-bjp-won-one-seat
नयी दिल्ली, 06 नवंबर,कर्नाटक में लोकसभा और विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस और जनता दल (एस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त दी है। अभी तक प्राप्त चुनाव के नतीजों के अनुसार भाजपा को सिर्फ शिवमोगा लोक सभा सीट पर जीत मिली है जबकि जनता दल (एस) को एक सीट मिली है और एक लोकसभा सीट पर भाजपा काफी पीछे है। भाजपा के वी. वाई राघवेंद्र विजयी शिमोगा से विजयी हुए हैं जबकि मांड्या लोकसभा सीट से जनता दल (एस) के एल. आर. शिवराम गौड़ा की जीत हुई। कांग्रेस के वी. एस. उग्ररप्पा बेल्लारी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी से काफी बढ़त बनाये हुये हैं। विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को परास्त करके जमखांडी सीट जीत ली है जबकि जनता दल (एस) ने रामनगरम सीट जीत ली है। 

बेगूसराय : कुशवाहा छात्रावास में हुए मामले की जाँच सी बी आई से होनी चाहिए।

$
0
0
demand-cbi-investigation-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) कुशवाहा छात्रावास कांड एक क्रूरतम कांड है जिसकी जाँच केंद्रीय एजेंसी जाँच से जाँच करवानी चाहिये।ये बात सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने यह भी कहा कि इस कांड के मामले में बिहार सरकार या बिहार पुलिसकर्मियों/पदाधिकारियों पर उन्हें तनिक भी भरोसा नहीं है,यह बात उन्होंने नगर गाँधी स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करते हुए कल यतानी 5 नवम्बर 2018 को प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए बोले।उन्होंने आगामी छठ पौजा को ध्यान में रखते हुए कहा कि छठ के बाद सीधा राजभवन मार्च, राष्ट्रपति तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए,पटना न्यायालय से केश का मोनेटरिंग करने का अनुरोध किया जाएगा।घटना के बाद सांसद महोदय पीड़ितों से मिलने गए। पीड़ितों को देखने के बाद उन्होंने कहा कि अपराधियों ने उनकी जिन्दगी ही बर्बाद कर दी है कंवख्तों ने जीने के लायक नहीं छोड़ा उसी वक्त उन्होंने यह प्रण लिया कि जबतक अपराधियों को सैजा नहीं मिल जाती तबतक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।सत्ताधारी दल से जुड़े कुछ नेता भी आये सामने चुनाव नहीं होता तो कई नेतागण आकर अपनी डफली बजाते।उन्होंने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी अपना आक्रोश प्रकट किए।उन्होंने कहा कि दोनों नेता केंद्र से लेकर राज्य तक सत्ता में बैने रहे किन्तु दर्शाने के लिये उनके पास कोई उपलब्धि नहीं है आज।केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री एवं रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि आजतक के इतिहास में ऐसी आपराधिक घटना पहलीबार देखने सुनने को मिला है ऐसे मामले में अपराधियों को अविलम्ब सजा अगर नहीं मिले तो कानून,पुलिस प्रशासन,दंड विधान के साथ साथ समाज की भी कोई औचित्य नहीं रह जाएगी।प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता छात्रावास कमिटी के अध्यक्ष मधुसूदन महतों ने किया।उन्होंने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी रूप में सहयोग करने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना दुनिया के इतिहास में अजूबा है।अपराधियों को जितना जल्दी सजा मिले मानवता के लिए शुभत्व का संकेत होगा क्योंकि यह घटना किसी जाति पर नहीं यह सीधे मानवता पर प्रहार है इससे मानवता शर्मसार हुई है।

भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के निधन पर सांस्कृतिक मंच ने दी श्रद्धांजलि शहर में शोक की लहर

$
0
0
अग्रवाल की भजन संध्या का साक्षी बना था सीहोर
condolance-to-vinod-agrwal
सीहोर विश्व का वो अमर नाम जो भक्तिरस में भजन गा कर भक्तों को भक्ति रस में डुबोना कोई इनसे सीखे, ऐसे पवित्र आत्मा को प्रभु ने अपनी शरण मे बुला लिया, सुन कर अत्यधिक दुःख हुआ, पर विधि के विधान को कौन टाल सकता है, यहीं तो हम मनुष्य कुछ नही कर सकते है सिर्फ प्रार्थना के, ऐसे महान इंसान की आत्मा ईश्वर की शरण मे जो  बहुत ही दुखद  असहनीय विनोद अग्रवाल ने मथुरा के नयति अस्पताल में सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली उनका जन्म 6 जून 1955 को दिल्ली में हुआ था। महज 12 वर्ष की आयु में उन्होंने भजन गायन व हार्मोनियम बजाना सीख लिया  उनके देश-विदेश में 1500 से अधिक लाइव कार्यक्रम हो चुके हैं।देवलोक गमन, स्व.विनोद अग्रवाल के निधन पर सांस्कृतिक मंच ने दी श्रद्धांजलि जो दी सीहोर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि देश नहीं विदेशों में भी अपने भजनों से पहचान बनाने वाले भजन सम्राट विनोद अग्रवाल जी के भजनों का सीहोर सांस्कृतिक मंच सीहोर के माध्यम से बड़े बाजार में भी भक्तों को श्री अग्रवाल के श्री मुख से भजन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ था संभवत यह पहली ऐसा धार्मिक आयोजन था जिसमें बड़ा बाजार भक्तों की भक्ति से भरा गया था श्री अग्रवाल के सांस्कृतिक मंच द्वारा अथक प्रयास के बाद एक सफल आयोजन किसी राष्ट्रीय कलाकार का संपन्न हुआ लेकिन आज सुबह जब श्री अग्रवाल के निधन का समाचार मिला मैं और मेरे सांस्कृतिक मंच के साथी क्षणिक विश्वास नहीं हुआ की हम सबके प्यारे श्री विनोद जी अग्रवाल का परलोक गमन हो गया है और ठाकुर जी ने उनको अपनी शरण ले लिया है गुप्ता ने बताया कि विनोद अग्रवाल जी का सीहोर से और मुझसे लंबे समय से गहरा नाता रहा उन्होंने सांस्कृतिक मंच के आग्रह को स्वीकार किया और प्रथम बार सीहोर में अपनी प्रस्तुति दी जिसका साक्षी संपूर्ण सीहोर ही नहीं आसपास का क्षेत्र भी बना आज उनके निधन पर सांस्कृतिक मंच उन्हें सत सत नमन करता है श्रद्धा सुमन अर्पित अर्पित करता है और भगवान श्री कृष्ण राधा जी से निवेदन करता है कि अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दें भगवान श्री कृष्ण के अन्यन्य भक्त सुप्रसिद्ध भजन गायक विनोद अग्रवाल जी हम सबके बीच नही रहे  उन्होंने अपना पूरा जीवन श्रीहरि के भजनों को समर्पित किया, वह एक कुशल भजन गायक के साथ साथ एक अद्भुत व्यक्तित्व थे, सदैव सकारात्मक ऊर्जा से ओत प्रोत रहने वाले विनोद जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है  । ठाकुर जी के भजनों के माध्यम से उन्होंने हिन्दू धर्म का सम्पूर्ण विश्व मे प्रचार प्रसार किया । उनकी लोप्रियता ऐसी थी कि लोग वर्ष भर पहले उनसे भजन गायन हेतु समय लिया करते थे परंतु सीहोर के भक्तो से उनका विशेष स्नेह था सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जगत को एक अपूरणीय क्षति।भजन सम्राट  श्री विनोद जी जन जन के ह्रदय मैं बसे रहेंगे। भगवान् विहारी जी ने उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान दे दिया है जो उनकी इच्छा थी। शोक व्यक्त करने वालों में सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष आशीष गुप्ता हरिश्चंद्र अग्रवाल कमल भावसार कमलेश कटारे ब्रजमोहन सोनी सतनारायण भावसार रघुवीर सिंह दांगी देवेश अग्रवाल राजेश विजयवर्गी नीरज जैन पवन गुप्ता भगत सिंह तोमर मनीष जैन ए आर  शेख मुंशी मोहित गोयल रौनक अग्रवाल अनूप मोदी पवन गुप्ता  प्रभात सोनी वन टू सहित श्री अग्रवाल के निधन पर शहर के गणमान्य नागरिकों व कृष्ण भक्तों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की है

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

$
0
0
dm-madhubani-take-meeting
मधुबनी: श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी समिति,सर्व षिक्षा अभियान,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी श्री राम कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रारंभिक षिक्षा एवं सर्व षिक्षा अभियान,मधुबनी, श्री राजेष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राजेष कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई.सी.डी.एस.मधुबनी, डाॅ रष्मि वर्मा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मधुबनी श्री सोमेष्वर प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी समिति, सर्व षिक्षा अभियान, मधुबनी के द्वारा गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गयी। साथ ही वित्तीय वर्ष 2015-16,2016-17 एवं 2017-18 के अनुमोदित कार्य योजना एवं बजट तथा प्राप्त आवंटन एवं व्यय की समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष 2018-19 का समग्र षिक्षा अभियान कार्यक्रम का अनुमोदित कार्य योजना एवं बजट के संबंध में भी चर्चा की गयी। तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के स्वीकृत प्रबंधन संरचना का विवरण,रिक्ति एवं नियोजन के संबंध में भी चर्चा की गयी। वैकल्पिक एवं नवाचारी संभागत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में विद्यालय से बाहर के चिन्हित 9017 बच्चों में 1764 बच्चों को सीधा नामांकन 6153 बच्चों को विद्यालय के नामित षिक्षकों द्वारा गैर आवासीष् विषेष प्रषिक्षण एवं 1100 बच्चों के लिए आवासीय विषेष प्रषिक्षण के संचालन के संबंध में भी विचार-विमर्ष किया गया।

मधुबनी : 7 निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-7-nischay-madhubani
मधुबनी: श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 7 निष्चय से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,निदेषक,डी.आर.डी.ए.,मधुबनी, श्री ब्रजबिहारी भगत,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री अंषुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री मुकेष रंजन समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा 7 निष्चय से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसके प्रगति की समीक्षा प्रखंडवार किये। उन्होंने नली-गली,हर-घर नल-जल, ओडीएफ कार्यों के प्रगति की समीक्षा किये। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड का 7 निष्चय से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निदेष दिया। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले कनीय अभियंता का वेतन स्थगित करने का निदेष दिया।  उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कितने पंचायतों में तकनीकी स्वीकृति मिली, कितने पंचायतों में एम.बी. बुक हुआ तथा किस पंचायत में किस योजना की क्या स्थिति है,उसका अद्यतन प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि वे वेवसाईट से आवेदन को डाउलोड कर संलग्न दस्तावेजों की जांच कर योग्य आवेदकों की सूची को 08 नवंबर 2018 तक अवष्य प्रकाषित करें।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 नवंबर

$
0
0
मंगलवार को छह अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार कियान्वित है। आज मंगलवार छह नवम्बर को छह अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। मंगलवार छह नवम्बर को विधानसभावार प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी इस प्रकार से है- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष मंगलवार को अभ्यर्थी निशा यशवीर के द्वारा बहुजन संघर्ष दल की ओर से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री प्रकाश नायक के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की ओर से लीना जैन तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से निशंक जैन के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है।  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अशोक त्यागी और निर्दलीय अभ्यर्थी उधम सिंह के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है।  विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष निर्दलीय अभ्यर्थी हुकुम सिंह ने नाम निर्देशन पत्र आज मंगलवार को प्रस्तुत किया है। 

मतदानकर्मियों का प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ 

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने मतदानकर्मियों के निर्वाचन कर्तव्य पदाविहित करने हेतु प्रथम रेण्डमाइजेशन आज अपने चेम्बर में किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना और एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार मौजूद थे। एनआईसी के डीआईओ श्री अहिरवार ने बताया कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए साफ्टवेयर (ईपीडीएस) के माध्यम से प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया है जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 के मतदान केन्द्र 271 (10 पिंक मतदान केन्द्र सहित), 145 बासौदा के 256 (दो पिंक मतदान केन्द्र सहित), 146 कुरवाई अजा के 291 (दो पिंक मतदान केन्द्र सहित), 147 सिरोंज 249 (छह पिंक मतदान केन्द्र सहित), 148 शमशाबाद के 252 (दो पिंक मतदान केन्द्र सहित) कुल 1319 (22 पिंक मतदान केन्द्र सहित) सम्पन्न किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए चार-चार मतदानकर्मी का रेण्डमाइजेशन हुआ है।

कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष मंे क्रियान्वित कार्यो पर संतोष जाहिर किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने आज अचानक एमसीएमसी कक्ष में पहुंचकर क्रियान्वित व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। लोकल केबल, प्रिन्ट मीडिया के साथ-साथ एफएम के माध्यम से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की माॅनिटरिंग के साथ-साथ कक्ष में आगंतुकों को मतदान करने हेतु पोस्टरो के माध्यम से अभिप्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने पैड न्यूज कैसे निर्धारण करते है पैड न्यूज को पकड़ने के लिए क्या मापदण्ड है पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कक्ष में संधारित विभिन्न पंजियो में विभिन्न प्रकार की जानकारियां अपडेट  पाए जाने पर संतोष जाहिर किया। इस अवसर पर विदिशा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर एवं एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल भी साथ मौजूद थे। 

मतदान हेतु वैकल्पिक दस्तावेंज मान्य 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेंज मान्य किए गए है में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज तदानुसार पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार, अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको, डाक घरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदो, विधान परिषद सदस्यों एवं विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड शामिल है।

विधानसभा निर्वाचन 2018 के सी-विजिल से हो रहा है शिकायतों का निराकरण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु सी-विजिल मोबाइल एप तैयार किया गया है। उक्त एप को एड्रांयड मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन की किसी भी घटना का फोटो, वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत के साथ भेज सकता है। प्राप्त शिकायत की त्वरित गति से जांच कर उसका निराकरण/कार्यवाही की जाती है।किसी भी शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत सर्वप्रथम जिला शिकायत कंट्रोलर के पास जाती है। डीसीसी द्वारा उक्त शिकायत प्रारंभिक जांच उपरांत सही होने पर एफएसटी का भेजी जाती है। जांच टीम त्वरित गति से शिकायत की जांच की कार्यवाही तथा उसका प्रतिवेदन निराकरण अधिकारी को भेजा जाता है। आरो (निराकरण अधिकारी) उक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक निर्देश, प्रतिवेदन संबंधित जांच टीम (एफएसटी) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसीसी) को प्राप्त होता है।

अभ्यर्थियों के शपथ पत्र बेवसाइट पर प्रदर्शित

मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु अधिसूचना दो नवम्बर 2018 को किया जाकर नाम निर्देशन पत्रों का विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसर द्वारा लिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। दिनांक दो नवम्बर से अभी तक जिलों में कुल 18 नाम निर्देशन प्राप्त हुए है। साथ ही नाम निर्देशन भरने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा शपथ पत्र फार्म-26 जिसे आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं बेवसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को ceomadhyapradesh.nic.in की बेवसाइट मंे ।ििपकंअपजे लिंक में जाकर देखा जा सकता है। 

नौ प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही 

जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ने नौ प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के प्रतिवेदन पर जिन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है अनावेदक गोविन्द उर्फ गोविन्दा पुत्र सुरेश सिंह अहिरवार निवासी करैयाखेडा रोड विदिशा, अनावेदक कम्मू उर्फ कमलेश पुत्र रामचरण अहिरवार निवासी काछीकुंआ विदिशा, अनावेदक अशोक पुत्र श्यामलाल अहिरवार निवासी पीतलमील विदिशा और अनावेदक समीर खान पुत्र मुन्ना खा निवासी रंगियापुरा विदिशा तथा अनावेदक मनोज पुत्र हरिराम उर्फ हरप्रसाद अहिरवार निवासी ब्राईट स्कूल के पास विदिशा शामिल है। इसके अलावा अनावेदक बन्ने खां पुत्र मुंशी खां बेलदार निवासी ग्राम चैडाखेडी थाना सिरोंज, अनावेदक श्यामू पुत्र किशोर सिंह रघुवंशी निवासी नटेरन और ग्राम कागपुर के अनावेदक नरेश पुत्र मुंशीलाल जोशी थाना नटेरन, अनावेदक देवेन्द्र उर्फ घुटना उर्फ डैनी पुत्र प्रेमसिंह यादव, निवासी स्वरूपनगर बेतौली थाना कोतवाली बासौदा सहित पूर्व उल्लेखितों को आदेश प्राप्ति तिथि विदिशा एवं समीपवर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ की राजस्व सीमा से एक-एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्कासित किया गया है। 

आज बुधवार को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही किए जाएंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम का हवाला देते हुए बताया कि सात नवम्बर बुधवार को दीपावली पर्व पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही करने का शेडयूल पूर्व में ही जारी किया गया है तदानुसार विदिशा जिले में भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही किए जाएंगें। 

काँग्रेस प्रत्याषी शषांक भार्गव पहुॅच रहे है द्वार-द्वार

vidisha news
विदिषा विधानसभा क्षेत्र में काग्रेस प्रत्याषी  शषांक भार्गव ने अपने तीसरे दिन के चुनाव प्रचार की शुरूआत बरईपुरा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर कीं  इस दौरान उनके साथ अनेक काॅग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय रहवासी मौजूद रहें। उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए शषांक भार्गव ने कहा कि बरईपुरा क्षेत्र विकास में पिछड़ा हुआ है, आज हजारों नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे है। काॅग्रेस की सरकार बनने पर एक-एक बेरोजगार युवा को रोजगार देने के प्रयास किये जाएगें। काॅग्रस प्रत्याषी बरईपुरा से जनसंपर्क करते हुए किरी मोहल्ला माधवगंज निकासा होते हुए, बड़ा बाजार तक के मुख्य बाजार मे मतदाताओं से सघन जनसंपर्क कर, दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मंे काॅग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आषीर्वाद मांगा। दोपहर बाद पटाखा मार्केट में दुकानदारों से संपर्क किया। इस दौरान काॅग्रेस प्रत्याषी के साथ बड़ी संख्या में काॅग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारीगण पार्षदगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। काॅग्रेस प्रत्याषी कल दिनांक 07/11/2018 को बड़ा बाजार से रामलीला चैराहा तक जन संपर्क करेंगे।

विदिशा जिले के पाॅचों प्रत्याषी 8 नवंबर को करेंगे नामांकन जमा।

विदिषाः विदिषा जिले की पाॅचों विधानसभा सीटों विदिषा, गंजबासौदा, शमषाबाद, सिरोंज, कुरवाई से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याषी शषांक श्रीकृष्ण भार्गव, निषंक जैन, श्रीमती ज्योत्सना यादव, अषोक त्यागी, सुभाष बोहत संयुक्त रूप से जिले भर के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ 8 नवंबर दिन गुरूवार को प्रातः 10ः30 बजे स्थानीय माधवगंज चैराहा से एकत्रित होकर निकासा, तिलकचैक, ओव्हरब्र्रिज से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुॅचकर नामांकन दाखिल रकेंगे।  इस कार्यक्रम में जिले के सभी पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्लाॅक कंाग्रेस अध्यक्षगण, समस्त मोर्चा के अध्यक्षगण, पार्षदगण एवं कांग्रेस के समस्त जनप्रतिनिधियों सहित समस्त कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहेंगे। नामांकन दाखिल करने के उपरांत समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मलेन स्थानीय जीवनधारा अस्पताल के पास इंदिरा भार्गव भवन पर आयोजित किया जावेगा।  ब्लाॅक कंाग्रेस विदिषा शहर अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया ने जिले भर के किसानों, मजदूरों, युवाओं, माताओं-बहनों से

बेगूसराय : पुलिस अधीक्षक ने दिया आपराधिक ब्यौरा।

$
0
0
bebegusarai-crime-report
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  दिनांक 05 नवम्बर 2018 को हत्या,लूट,डकैती एवं अन्य गम्भीर अपराध शीर्ष के काण्डों में वांछित/फरार /अपराधकर्मियों/वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी/आग्नेयास्त्र की वरामदगी तथा शराब (liquor) की बिक्री/उत्पादन के विरुद्ध छापेमारी के दौरान जिलान्तर्गत कुल-07 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न प्रकार की बरामदगी की गई है. जिसकी विवरण निम्नांकित है:- 
                         
* बरामदगी * 
देशी आग्नेयास्त्र की संख्या-01,कारतूसों की संख्या-03,बरामद/जप्त वाहनों की संख्या-06,नशीला पदार्थ-07,नकद-09,अन्य-10।

 * अपराध शीर्ष के काण्डों में गिरफ्तारी * 
मद्य-निषेध:- 

01. तेघड़ा थाना कांड संख्या-425/18. दिनांक 05 नवम्बर 2018. धारा-37 (सी) बिहार मद्य निषेद्ध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अभियुक्त सुनील महतों, सा० दानियालपुर चक पहाड़. थाना तेघड़ा,जिला बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
02. खोदावंदपुर थाना कांड संख्या-235/18. 05 नवम्बर 2018. धारा-37(सी) बिहार मद्य निषेद्ध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अभियुक्त गोपाल पासवान. पे० स्व०भुट्टू पासवान. सा० मेघौल. थाना खोदावंदपुर. जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 

अपहरण:- 
01. बलिया थाना कांड संख्या-124/17. दिनांक 31 मई 2017. धारा- 363/341 भा०द०वि० एवं परिवर्तित धारा-302 भा०द०वि० के अभियुक्त अमित कुमार सिंह. पे० स्व० रामबहादुर सिंह. सा० मन्सरपुर. थाना बलिया. जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य महत्वपूर्ण कांड 
01. खोदावंदपुर (छौड़ाही) थाना कांड संख्या- 116/18. दिनांक 13 जून 2018. धारा- 147/149 /341/323/427/384/379/354/504/506 भा०द०वि० के अभियुक्त श्यामनारायण महतों, पे० स्व० धनिक महतों, सा० पतला,थाना खोदावंदपुर (छौड़ाही) जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
02. मुफसिल थाना कांड संख्या-479/18. दिनांक 21 अगस्त 2018. धारा-341/323/379/427/ 34 भा०द०वि० के अभियुक्त अरविन्द महतों, पे० -विश्वनाथ महतों, सा० गाँधी ग्राम सूजा, थाना मुफसिल, जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
03. तेघड़ा थाना कांड संख्या-344/18. दिनांक 14 सितम्बर 2018. धारा-356/379/323/34 भा०द०वि० के अभियुक्त निशु प्राभात उर्फ निशु भारती, पे० धर्मेन्द्र सिंह, सा० बरौनी-जीरो माइल, थाना तेघड़ा,जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया।  उपर्युक्त के अलावे 01 वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 नवंबर

$
0
0
खाद्य विभाग ने की दुकानों की सघन जांच
मावा,मिठाई तथा नमकीन दुकानों सहित होटलों से लिए 81 खाद्य सामग्री के नमूने
sehore news
कलेक्टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़़े ने दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य विभाग को दुकानों एवं खाद्य सामग्री की सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग द्वारा गठित दल ने होटलों से मिठाई एवं मावा सहित अन्य खाद्य सामग्री विक्रय दुकानों से लगभग 81 नमूने लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य एवं परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देश पर 21 अक्टॅूबर से निरंतर खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाने का सघन अभियान संपूर्ण जिले में चलाया गया है। अभियान के अन्‍तर्गत सीहोर से 15, आष्टा 27, नसरूल्लागंज 10, इछावर 6, जावर 4, बुदनी 3 तथा रेहटी से खाद्य सामग्री के 10 सेम्पल खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा लिए गए। इस दौरान मिठाई, मावा एवं नमकीन की समस्त दुकानों, किराना दुकानों, होटल-ठेलों से भी खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए गए। डॉ.तिवारी ने बताया कि जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर, रीता शुक्ला, दीपाली कांगे, श्रीमती सारिका गुप्ता, कीर्ति मालवीय शामिल थे। दुकानों की सघन जांच के दौरान साफ सफाई एवं खाद्य सामग्री को ढंककर रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही सफाई नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान लिए गए सभी 81 नमूनों को राज्य खाद्य एवं परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सामग्री सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर 6 माह से 3 वर्ष तक की सजा एवं 3 लाख रूपए  तक के जुर्माने का प्रावधान खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 में किया गया है।

कलेक्‍टर ने लिया बारहखंबा मेले की व्‍यवस्‍थाओं का जाएजा 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़़े ने इछावर विकासखंड अन्‍तर्गत आने वाले देव स्‍थल बारहखंबा में आयोजित होने वाले मेले की व्‍यवस्‍थाओं जाएजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल भी उपस्थित थे। इछावर तहसील अनतर्गत आने वाले बारहखंबा में दीपावली पर्व के दूसरे दिन मेले का आयोजन होता है। मेले में हजारों की संख्‍या में जनसमुदाय एकत्रित होता है। इस दौरान मेले में बड़ी संख्‍या में वाहनों का आवागमन भी होता है। कलेक्‍टर  ने पीने के पानी, बिजली, शौचालय आदि की उचित व्‍यवस्‍था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियेां को दिए।

माता और बहनों ने दिया महाजन को आशीर्वांदें मिल रहा है जनता के नेता को जनता के समर्थन  

sehore news
सीहोर। प्रत्याशी सन्नी महाजन ने मंगलवार को शहर के भोपाली फाटक, गोहपुरा, दीवानबाग, मेवाती पुरा, पीली मस्जिद, काजीपुरा, सिपाहीपुरा और जमशेद नगर सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। महाजन को क्षेत्र की माता और बहनों ने विजयश्री का आशीर्वाद दिया।  जनसंपर्क के दौरान युवाओं ने भी सन्नी महाजन के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने बताया कि युवा नेता सन्नी महाजन क्षेत्र में एक ऐसे प्रत्याशी के रूप में सामने है जिनको  विधानसभा क्षेत्र के सभी धर्मो और समाज के साथ युवाओं और बुजुर्गों का विश्वास मिल रहा है। लंबे समय से जनसेवा और जनहित के मुद्दों को लेकर राजनीति करने वाले महाजन क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज नहीं है और पूर्व से ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासियों से भेंट कर उनके आह्वान पर इस बार मैदान में उतरे है। महाजन का जनसंपर्क के दौरान अनेक स्थानों पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया गया। महाजन के द्वारा आगामी नौ नवंबर शुक्रवार को सुबह दस बजे शहर के गंज बजरिया स्थित सुभाष स्कूल के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्तार्ओ और अपने समर्थकों के साथ महाजन के द्वारा एसडीएम कार्यालय जाकर नामांकन पत्र जमा किया जाएगा।

खंगराले ने विश्वकर्मां और जाटव को दी श्रद्धांजली

सीहेार। कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र खंगराले और पार्षद आरती खंगराले ने वार्ड क्षेत्र में निवासरत रमेश विश्वकर्मा  और मानपाल जाटव को विनम्र श्रद्धांजली आर्पित की है। बीते दिनों वरिष्ठ नागरिक श्री जाटव और विश्वकर्मा का लम्बी बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया था। श्रद्धांजली देने वालों में रामभरोस आर्य,श्याम लाल महोविया ,रामदुलारे सोनकर,शोभाराम अहिरवार पूर्व पार्षद मदन जाटव ,नसीम उर्फ सलिम पेंटर ,लाल सिंहं ठाकुर, कमला यादव , आशा गुप्ता ,फूलवति राठौर , शामिल है। 

मंगलवार को 5 नामांकन पत्र हुए दाखिल 

जिले के विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 में दो निर्दलीय अभ्‍यर्थी श्री मोहम्‍मद अकरम एवं श्री कैलाश नारायण ने, इछावर-158 में दो निर्दलीय अभ्‍यर्थी श्री अनिल मालवीय एवं श्री नवीन जाटव और आष्‍टा-157 में एक प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के श्री कमल सिंह चौहान ने नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा किए। जिले की बुदनी-156 विधानसभा क्षेत्र में आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

विशेष : दरभंगा से अपनी ही रियासत में चुनाव हार गये थे महाराज

$
0
0
सांसद --- कीर्ति झा आजाद --- भाजपा --- ब्राह्मण
विधान सभा क्षेत्र --- विधायक --- पार्टी --- जाति
गौड़ाबौराम --- मदन सहनी --- जदयू --- मल्लाह
बेनीपुर --- सुनील चौधरी --- जदयू --- ब्राह्मण
अलीनगर --- अब्‍दुलबारी सिद्दीकी --- राजद --- मुसलमान
दरभंगा ग्रामीण --- ललित यादव --- राजद --- यादव
दरभंगा --- संजय सरावगी --- भाजपा --- माड़वारी
बहादुरपुर --- भोला यादव --- राजद --- यादव

2014 में वोट का गणितकीर्ति झा आजाद --- भाजपा --- ब्राह्मण --- 314949 (39 प्रतिशत)
अली अशरफ फातमी --- राजद --- मुसलमान --- 279906 (35 प्रतिशत)
संजय झा --- जदयू --- ब्राह्मण --- 104494 (16 प्रतिशत)

darbhanga-parliamentry-result
बिहार की प्रमुख रियासतों में एक था दरभंगा राज। संभवत: सबसे बड़ी रियासत। दरभंगा के महाराजा कामेश्वर सिंह संविधान सभा के सदस्य भी थे। संविधान को अंतिम रूप में उनकी बड़ी भूमिका था। लेकिन इससे भी बड़ा तथ्य यह है कि महाराज कामेश्वर सिंह अपनी की रियासत के तहत आने वाले दरभंगा नार्थ से 1952 में लोकसभा चुनाव हार गये थे। 1952 में दरभंगा के नाम से चार लोकसभा सीट थी। 1957 में यह सीट पहली बार स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आयी। लेकिन 1957 में दरभंगा से दो सांसद निर्वाचित हुए थे। दोनों कांग्रेस के ही थे। दरभंगा सामान्य सीट से श्रीनारायण दास दूसरी बार निर्वाचित हुए थे, जबकि रामेश्वर साहू दरभंगा अनुसूचित जाति क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। पहले चार लोकसभा चुनाव में इस सीट से कायस्थ ही निर्वाचित होते रहे। 1971 से यह सीट ब्राह्मणों और मुसलमानों के बीच लड़ाई का केंद्र बन गयी है।

राजपरिवार की पहली हार
ब्रिटिश भारत में पहली बार चुनाव 1893 में हुआ था। इस चुनाव में लक्ष्मेश्वर सिंह निर्वाचित हुए थे। इसके बाद अनेक चुनाव में दरभंगा राज परिवार के सदस्य जीतते रहे थे। लक्ष्मेश्वर सिंह के भतीजे महाराज कामेश्वर सिंह चुनाव हारने वाले राजपरिवार के पहले सदस्य थे। लोकसभा चुनाव हारने के बाद महाराज राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। 

सामाजिक बनावट
दरभंगा यादव, मुसलमान और ब्राह्मणों का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। जनता दल और राजद ने इस सीट पर बराबर मुसलमानों को टिकट देता रहा है। जबकि कांग्रेस और बाद में भाजपा इस सीट से ब्राह्मणों को अपना उम्मीदवार बनाती रही है। इस सीट पर मुसलमान वोटरों की संख्या साढ़े तीन लाख है, जबकि यादव व ब्राह्मण के वोटरों की संख्या तीन-तीन लाख के करीब होगी। सवर्ण जातियों में राजपूत व भूमिहार वोटरों की आबादी एक-एक लाख होगी। इस सीट पर 1952, 1957 और 1962 में कर्ण कायस्थ श्रीनारायण दास निर्वाचित हुए, जबकि चौथी बार भी कायस्थ जाति के सत्य नारायण सिन्हा निर्वाचित हुए थे। लेकिन इसके बाद इस सीट पर कायस्थों का खाता नहीं खुला। शहरी और व्यावसायिक केंद्र होने के कारण माड़वाड़ी और बनियों की आबादी भी काफी है।

सीट का जातीय चरित्र
इस सीट से निर्वाचित श्रीनारायण दास, सुरेंद्र झा सुमन और एमएए फातमी ही इस संसदीय क्षेत्र के निवासी रहे हैं। अन्य सांसद दरभंगा के लिए बाहरी ही रहे हैं। 1989 के बाद से इस सीट पर जनता दल मुसलमानों को उम्मीदवार बनाता रहा है। एनडीए बनने के बाद से यह सीट भाजपा के कब्जे में रही है और भाजपा ही उम्मीदवार देती रहे हैं। 2019 के चुनाव में सीट का जातीय चरित्र बदलने की संभावना दिख रही है। राजद इस बार यह सीट समझौते के तहत कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है, जबकि भाजपा जदयू के लिए सीट त्याग सकती है। यह सब नये राजनीतिक समीकरण और मजबू‍रियों की वजह से होता हुआ दिख रहा है। 

कौन-कौन हैं दावेदार
बिहार में दरभंगा ही एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दोनों गठबंधनों के उम‍मीदवार के नाम तय माने जा रहे हैं। महागठबंधन से वर्तमान सांसद कीर्ति आजाद उम्मीदवार होंगे, जबकि एनडीए के उम्मीदवार संजय झा होंगे। भाजपा के सांसद कीर्ति झा आजाद को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। वे अब तेजस्वी यादव के समर्थन में उतर गये हैं। माना जा रहा है कि वे भाजपा को ‘प्रणाम’ करने के बाद कांग्रेस में शामिल होंगे और दरभंगा से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। इसके लिए राजद को दरभंगा सीट पर अपना दावा छोड़ना पड़ सकता है। राजद इसके लिए तैयार बताया जा रहा है। दरभंगा से राजद के चार बार सांसद रहे एमएए फातमी को किसी दूसरी सीट पर शिफ्ट किया जा सकता है। उधर, तीन बार सीट जीत चुकी भाजपा अगली बार दरभंगा जदयू के लिए छोड़ सकती है। जदयू इस सीट पर संजय झा को चुनाव लड़ाएगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू के संजय झा को करीब एक लाख वोट से संतोष करना पड़ा था। संजय झा मूलत: भाजपाई हैं। वे भाजपा से विधान पार्षद भी रह चुके हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और सीएम नीतीश कुमार के बीच सेतु की भूमिका का निर्वाह करते रहे हैं। संजय झा विधान परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जदयू में शामिल हो गये थे। जदयू में वे लगातार लाभ के पद पर रहे हैं। यह भी संभावना है कि संजय झा ‘घर वापसी’ कर दरभंगा से भाजपा के उम्मीदवार बन जायें। यह दोनों दलों में सीटों के बंटवारे पर‍ निर्भर करेगा। अभी तक जो राजनीतिक समीकरण है, उसमें दोनों गठबंधन की ओर कीर्ति झा आजाद और संजय झा के बीच मुकाबला होता दिख रहा है।


साभार : बीरेंद्र यादव 

मधुबनी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का "एक दीप देश के वीरों के नाम"

$
0
0
rss-tribute-martyrs-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान मे आज दिनांक 06.11.2018, बुद्धवार संध्या  के 05:00 बजे  से मधुबनी नगर का दीपोत्सव कार्यक्रम स्थानीय नेता जी सुभाष चौक स्थित प्रतिमा के प्रांगण मे आयोजित किया गया |  मधुबनी नगर  के लगभग प्रत्येक बस्ती से एकत्रीत हुए स्वयंसेवकों एवं स्थानीय लोगों  ने इस उत्सव मे भाग लिया | इस कार्यक्रम का सार वाक्य , “ एक दीप देश के वीरों के नाम राष्ट्रभक्ति ले ह्रदय मे, हो खड़ा यह देश सारा ” रहा | इसी क्रम मे वीर वंदन, दीप प्रज्ज्वलन  व बौद्धिक हुआ | आर० एस० एस० के प्रान्त शाररिक प्रमुख मा० अरविन्द जी ने मुख्य रूप से अपने बौद्धिक से स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया | उन्होंने बताया की अपने हिंदू परंपरा में इस उत्सव का क्या महत्व है राष्ट्र के रक्षार्थ अपने जीवन दीप को बलिदान करना हमे हमारे देश के वीर सपूतों से सिखना चाहिये | जिस से सकल समाज मे समरसता एवं देश भक्ति रुपी प्रकाश फैले | प्रकाश का अर्थ है  मनुष्य अपने घमंड रुपी अन्धकार का त्याग कर अपने समाज एवं राष्ट्र  के प्रति सकारात्मक सोच व कर्म के साथ जीवन यापन करे, संघ अपने समाज को जगाने का कार्य कर रहा है | उन्हों ने कहा कि संघ शाखा मनुष्य के निर्माण की पाठशाला है | जिला कार्यकारिणी एवं नगर कार्यकारिणी के पधाधिकारी गण उपस्थित थे |
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images