Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

बिहार के जमुई ग्रामीण बैंक से 8.80 लाख रुपये की लूट

$
0
0
gramin-bank-looted-in-bihar
जमुई, छह नवंबर, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मटिया बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की एक शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को 8.80 लाख रुपये लूट लिये। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए । लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पांच—छह नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार को बैंक की शाखा में प्रवेश किया। बदमाशों ने सभी बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और जबरन बैंक चेस्ट की चाभी लेकर 8.80 लाख रुपये लूट लिए। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बैंक से फरार होने के पूर्व वहां लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क को क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक अनवर अंसारी द्वारा इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि जमुई के पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने वारदात स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

केदारनाथ में एक साथ 5,100 दीये जलाये गये

$
0
0
5100-deep-burn-kedarnath
केदारनाथ, छह नवंबर,उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर में मंगलवार को दिवाली के उपलक्ष्य में एक साथ 5,100 दीये जलाये गये । रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दीपमाला कार्यक्रम के तहत 5,100 दीयों को एक साथ जलाने का कार्यक्रम शाम छह बजे शुरू हुआ । मंदिर के चारों तरफ दीपक जलाये जाने के अलावा आसपास के पवित्र स्थलों पर भी दीये जलाये गये जिससे वहां अलौकिक दृश्य उत्पन्न हो गया । रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर केदारनाथ में दीवाली उत्सव मनाया । बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के मददेनजर यहां राज्य सरकार के मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, हरिद्वार के लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण पहले ही यहां पहुंच चुके हैं । इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के मददेनजर यहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है ।

अब फैजाबाद बनेगा अयोध्या : योगी

$
0
0
faizabad-become-ayodhya-yogi
अयोध्या (उप्र), छह नवंबर,  इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने के कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि फैजाबाद जिला अब से अयोध्या के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा, ‘‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है।’’  आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है।’’  उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है। आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर आयोजित ‘दीपोत्सव’ में ये बातें कहीं। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के नाम पर एक नया हवाई अड्डा और भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा की। इस अवसर पर भीड़ में शामिल कुछ लोगों को ‘मंदिर का निर्माण कराओ’ के नारे लगाते सुना गया। आदित्यनाथ ने ‘कथा पार्क’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दीपोत्सव नई परंपरा शुरू करता है।’’  कथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक भी शामिल हुईं। इस अवसर पर ‘राम की पैड़ी’ के पुन: विकास और सौंदर्यीकरण और सरयु नदी में मलजल प्रवाहित करने पर रोक लगाने समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।

दिल्ली : शराबी ने 18 वाहनों में आग लगाई

$
0
0
drunker-burn-18-vehicle-in-delhi
नयी दिल्ली, छह नवंबर, दक्षिण दिल्ली के मदनगीर इलाके में मंगलवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति ने चार कार सहित 18 वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत व्यक्ति के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी करीब 20 साल का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 14 मोटरसाइकिलों और चार कारों में आग लगा दी। घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें आरोपी मोटरसाइकिलों के पेट्रोल पाइपों को खोलने के बाद वाहनों में आग लगाते हुये नजर आ रहा है। मंगलवार तड़के 3.05 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

समलैंगिक ने अपने साथी के दोस्त की हत्या की

$
0
0
friends-killed-homo-sexual-freind
मुंबई, छह नवंबर,मुंबई के उपनगर बांद्रा में 25 वर्षीय व्यक्ति को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी ने अपने पुरुष साथी के घर पर दोनों को बिस्तर पर साथ देख लिया था। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान धवल उनादकट के तौर पर हुई है। वह आईटी पेशेवर है जबकि मृतक का नाम पार्थ रावल है। उसने एमबीए किया था। एक अधिकारी ने बताया कि घटना बांद्रा पश्चिम के हिल रोड पर उनादकट के साथी के फ्लैट की है। उन्होंने बताया कि उनादकट ने रावल को अपने साथी के साथ बिस्तर पर देख लिया था जिसके बाद उसने मोमबत्ती रखने का स्टैंड उसके सिर पर मार दिया। उन्होंने बताया कि उनादकट ने अपने साथी की भी मोबाइल फोन के चार्जर के तार से गला घोंटने की कोशिश की जो इस मामले में शिकायतकर्ता है। पुलिस ने उनादकट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे नौ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

बिहार : एनएसयूआई के कोषाध्यक्ष गोडेन अन्तुनी ठाकुर यूथ कांग्रेस में

$
0
0
nsui-to-youth-congress-antony-thakur
बेतिया।एनएसयूआई में एवं बखूबी कोषाध्यक्ष का शानदार कार्य करने का फल गोडेन अन्तुनी ठाकुर को मिला। पश्चिम चम्पारण जिले के यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव ने गोडेन अन्तुनी ठाकुर को जिला सचिव मनोनीत किया है। स्व.अन्तुनी जोसेफ के पुत्र गोडेन अन्तुनी ठाकुर ने अव्वल कांग्रेस का ही दामन पकड़ा।वहीं से राजनीति शुरू किया।हालांकि उनका बहुत दिन एनएसयूआई  में नहीं हुआ था कि उनको एनएसयूआई के कोषाध्यक्ष बना दिया गया। तब मुड़कर पीछे नहीं देखा। कदम बढ़ते  गए और शानदार कार्य होते चला गया। इसके चलते उनके कार्यों के मुरीद अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह हो गए।

ज्यादे दिन से नहीं हुआ 
गोडेन कहते है कि मैं पार्टी में जब से हूँ उस से नहीं मतलब नहीं रखता हैं। मैं अपनी पार्टी के लिए पूरे ईमानदारी से काम किया करता हूँ   एनएसयूआई के कोषाध्यक्ष पद पर था। अब मैं यूथ  कांग्रेस  में हूँ और जिला सचिव पद दिया है। मुझको मनोनीत किया है जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव जी ने। एक सवाल के जवाब में गोडेन ने कहा कि अभी तो ज्यादा ईसाई मेरे साथ नहीं है लेकिन जितना भी है वह मेरे लिए बहुत है।

कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस-जद(एस) ने भाजपा को दिया तगड़ा झटका

$
0
0
karnataka-bypoll-gain-for-congress
बेंगलुरु, छह नवंबर,कर्नाटक में शनिवार को हुए कड़े मुकाबले वाले उपचुनावों के नतीजों में सत्तारूढ़ जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस के गठबंधन को मतदाताओं का जोरदार तरीके से समर्थन मिला है। गठबंधन के उम्मीदवारों ने मंगलवार को विधानसभा की दोनों सीटों पर जीत हासिल कर ली और तीन में से दो लोकसभा सीटों पर भी जीत दर्ज कराने के लिए तैयार है।  ये उपचुनाव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के लिए बड़ा झटका हैं जो बेल्लारी लोकसभा सीट हार चुकी है। बेल्लारी सीट को विवादित खनन माफिया-रेड्डी बंधुओं का मजबूत गढ़ माना जाता है। बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वी एस उगरप्पा 2,43,161 मतों के अंतर से विजयी हुए। उन्होंने भाजपा की जे शांता को हराया जो रेड्डी बंधुओं के मुख्य सहयोगी तथा इसी सीट से पूर्व सांसद बी श्रीरामुलु की बहन हैं। भाजपा शिमोगा लोकसभा सीट पर आगे चल रही है जो विपक्ष के नेता बी एस येदियुरप्पा का घर मानी जाती है। उनके बेटे बी वाई राघवेंद्र ने जद(एस) के मधु बंगरप्पा पर 51,000 मतों की बढ़त हासिल कर ली है। मधु पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगरप्पा के बेटे हैं।  अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा सीटों के लिए मतों की गिनती अंतिम चरण में है। रामनगर विधानससभा सीट पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के एल चंद्रशेखर पर 1,09,137 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। चंद्रशेखर ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था लेकिन आधिकारिक तौर पर वह पार्टी के उम्मीदवार बने रहे। चंद्रशेखर चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन कुछ ही हफ्ते वापस कांग्रेस का दामन थामकर उन्होंने भगवा पार्टी को बड़ा झटका दिया था। उत्तरी कर्नाटक में पड़ने वाली, जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद न्यामगौड़ा ने 39,480 मतों के अंतर से भाजपा के श्रीकांत कुलकर्णी को हराया। सड़क हादसे में पिता और विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा की मौत के बाद उन्हें सहानुभूति का लाभ मिला। वहीं मांड्या लोकसभा सीट पर जद(एस) के शिवरामे गौड़ा भाजपा के नए चेहरे एवं पूर्व अधिकारी डॉक्टर सिद्धरमैया से 3.24 लाख मतों से आगे चल रहे हैं। पुराने मैसुरु क्षेत्र के वोक्कालिगा पट्टी में पड़ने वाला मांड्या जद(एस) का परंपरागत गढ़ माना जाता है। 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची, और बिगड़ने की चेतावनी

$
0
0
pollution-high-level-in-delhi-warning
नयी दिल्ली, छह नवंबर, दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी जहां पराली जलाये जाने वाले क्षेत्रों से लगातार हवा बहकर इधर आ रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए आगाह किया कि इस दिवाली पर पिछले साल की तुलना में कम प्रदूषणकारी पटाखे फोड़े जाने के बाद भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 के स्तर पर दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। बोर्ड ने कहा कि सोमवार को एक्यूआई 434 के स्तर पर गंभीर श्रेणी में रिकार्ड किया गया था जो इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक था। मंगलवार को दिल्ली में पीएम2.5 कणों का स्तर 243 वहीं पीएम10 का स्तर 372 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पीएम2.5 का स्तर 237 और पीएम10 का स्तर 366 दर्ज किया गया। दिल्ली में 12 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गयी, वहीं 13 इलाकों में ‘बहुत खराब’ दर्ज की गयी। अधिकारी लगातार बने हुए प्रदूषण की वजह हवा की दिशा को बताते हैं जो पंजाब और हरियाणा के उन इलाकों से बह रही है जहां पराली जलाई जाती है। केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़कर ‘गंभीर और आपात’ श्रेणी में जा सकती है।

छत्तीसगढ़ का चुनाव मोदी सरकार पर जनमत संग्रह नहीं : रमन सिंह

$
0
0
cg-mandate-not-for-modi-raman-singh
रायपुर, छह नवंबर, चौथी बार छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुने जाने का भरोसा जता रहे रमन सिंह ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर राज्य विधानसभा चुनाव का कुछ असर पड़ सकता है लेकिन इसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए किसी जनमत संग्रह के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। पिछले 15 साल से छत्तीसगढ़ की कुर्सी पर काबिज सिंह ने इन संभावनाओं को खारिज किया कि राज्य में कृषि कर्ज माफी के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वादे का आगामी विधानसभा चुनावों पर कोई असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां किसानों को पहले ही शून्य ब्याज दर पर कर्ज दिया गया है। अस्सी के दशक में राजनीति में आने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर रहे 66 वर्षीय सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने कृषि के क्षेत्र में जो काम किया है उसके और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के चलते राज्य में ‘‘सत्ता के पक्ष में’’ लहर है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि लगातार तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे सिंह के खिलाफ जोरदार सत्ता विरोधी लहर है।  छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। 12 नवंबर को पहले चरण में छत्तीसगढ़ विधानसभा की 18 सीटों पर मतदान होगा जिनमें सिंह का राजनंदगांव निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है जबकि राज्य में शेष 72 सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। सभी 90 सीटों पर मतगणना 11 दिसंबर को होगी। उसी दिन चार अन्य राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में मतदान होगा। भाजपा की जीत पर भरोसा जताते हुए सिंह ने कहा कि राज्य के चुनावों का अगले साल के लोकसभा चुनाव पर ‘‘थोड़ा असर’’ पड़ सकता है।  साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के चुनावों को मोदी सरकार के जनमत संग्रह के तौर पर नहीं देखना जाना चाहिए। नक्सल हिंसा को लेकर विपक्षी नेता अपनी चुनावी रैलियों में रमन सिंह सरकार पर सुरक्षा के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगा रहे हैं।  सिंह ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के लिए गुस्सा अब भी है और अगर वह फिर से सत्ता में आते हैं तो क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

भारतीय प्रेस परिषद ने की राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा

$
0
0
pci-announce-ward-2018
नयी दिल्ली, 06 नवंबर, भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता- 2018 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। द हिन्दू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एवं प्रख्यात पत्रकार एन. राम को प्रतिष्ठित श्रेणी के ‘राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार’ के लिए चयनित किया गया है। पुरस्कारों का चयन परिषद की एक जूरी ने किया जिसके संयोजक अमर देवलापल्ली थे। परिषद के सदस्य यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया के संपादक अशोक उपाध्याय, डॉ. बलदेव राज गुप्ता, श्री कमल नयन नारंग, श्री राकेश शर्मा, सैयद राज हुसेन रिजवी, श्री प्रवत दास और प्रो. सुश्री सुषमा यादव जूरी में शामिल थे। इसके अलावा गुवाहाटी विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. अंकुरम दत्ता जूरी के सहयोगी सदस्य थे। चयनित शख्सियतों को 16 नवंबर को राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।  देशबन्धु, भोपाल की मुख्य संवाददाता सुश्री रूबी सरकार आैर दैनिक पुधारी, रत्नागिरि के श्री राजेश परशुराम को ‘ग्रामीण पत्रकारिता’ श्रेणी के पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से चुना गया है। उन्हें अपने ‘फोटो ईटी मिले, तो औरतों ने दिखाया जौहर’ और जागर सैलुरिद्दलनिकलिया लेख के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। केरल कौमुदि के उप संपादक वी एस राजेश को ‘डेवलपमेंटल रिपोर्टिंग’ श्रेणी के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्हें केरल कौमुदि के संपादकीय पृष्ठ पर 23 से 29 जनवरी, 2017 के दौरान प्रकाशित लेखों के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। राष्ट्रीय सहारा, दिल्ली के श्री सुभाष पॉल को ‘फोटो जनर्लिज्म-सिंगल न्यूज पिक्चर’ के लिए पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्हें राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित फोटो जिसका कैप्शन ‘टोल्ला अगात’था, के लिए नवाजा जायेगा। पंजाब केसरी के फोटो जनर्लिस्ट मिहिर सिंह को ‘फोटो जनर्लिज्म- फोटो फीचर’ श्रेणी के पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें फोटो कैप्शन ‘होगेट एक फुआ- ए उनट हिह’ के तहत पुरस्कृत किया जायेगा। हैदराबाद के नवा तेलंगाना के कार्टून संपादक श्री पी नरसिम्हा को ‘बेस्ट न्यूजपेर आर्ट’ श्रेणी के लिए पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्हें ‘पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हिंसा’ कैप्शन से प्रकाशित कार्टून के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। नयी शुरू की गयी ‘स्पोर्टस रिपोर्टिंग’ श्रेणी के पुरस्कार के लिए किसी प्रतियोगी की रचना योग्य नहीं पायी गयी। भारतीय प्रेस परिषद ने इन पुरस्कारों को 2012 से प्रदान करना शुरू किया था। ये पुरस्कार प्रिंट मीडिया के पत्रकारों, फोटो जर्नलिस्ट और स्वतंत्र पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किये गये थे।

घूसखोरी के आरोप में दिल्ली का जीएसटी अधिकारी गिरफ्तार

$
0
0
gst-officer-arrested-in-bribe
नयी दिल्ली, 06 नवम्बर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के एक आरोप में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने घूसखोरी के आरोप में दिल्ली सरकार में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के सहायक आयुक्त जितेन्द्र जून एवं एक निजी व्यक्ति दिनेश खुराना को गिरफ्तार किया है। एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और अधिकारी को घूस के छह लाख रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने निजी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।  सीबीआई ने दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी भी की है, जिसमें करीब 22 लाख रुपये और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।  शिकायत के अनुसार, जीएसटी विभाग ने करोलबाग की एक निजी कंपनी पर छापेमारी की थी। इस मामले की लीपापोती के लिए सहायक आयुक्त ने घूस मांगे थे। दोनों आरोपियों को दिल्ली की विशेष निचली अदालत में पेश किया जायेगा। 

पूरी कांग्रेस कंफ्यूज, नेता तक नहीं तय हो पा रहा : शिवराज

$
0
0
congress-confuse-party-shivraj
शहड़ोल, 06 नवंबर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सेनापति को लेकर आज कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस कंफ्यूज है, वे अपना नेता तय नहीं कर पा रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी का सेनापति तय है। श्री चौहान ने यह बाते यहां पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों से पूछो की तुम्हारा नेता कौन है, पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी, तो अलग-अलग नेताओं के नाम बताते हैं। कहीं लिखा मिलता है कमलनाथ सरकार, कहीं सिंधिया सरकार, कहीं अजय सरकार तो कहीं भूरिया सरकार। उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि जो नेता इतने कन्फ्यूजन में हैं, उनकी पार्टी कभी प्रदेश चला सकती है क्या। कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस को रात-रात भर नींद नहीं आती और कांग्रेस वाले रात-रात भर जागते हैं। कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नही है। कांग्रेस विकास विरोधी है हम विकास करते हैं, तो उनको दर्द होता है। पिछले 15 सालों से सत्ता से बाहर कांग्रेस नेता सत्ता के लिए छटपटा रहें हैं। उन्होंने कहा कि शहडोल मेरे लिए खास है, क्योंकि अपना पर्चा भरते ही मैं सबसे पहले शहडोल आया हूं। इससे पहले मुख्यमंत्री आज शहडोल जिले की चुनावी यात्रा पर पहुंचे। हेलीपेड पर पार्टी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। यहाँ से मुख्यमंत्री शहडोल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जैतपुर, जयसिंहनगर और ब्यौहारी के पार्टी उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने टेक्नीकल ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। 

कर्नाटक उपचुनाव में गठबंधन चार सीटों पर विजयी, भाजपा ने जीती एक सीट

$
0
0
karnatak-bypoll-result
बेंगलुरु, 06 नवंबर,कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन को चार सीटों पर सफलता मिली है जबकि भाजपा को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की झोली में बेल्लारी और मांड्या लोकसभा सीट के अलावा विधानसभा की जमखंडी और रामनगरम सीटें आयी हैं। गठबंधन की ओर से कांग्रेस के यू. एस. उगरप्पा ने भाजपा की मजबूत पकड़ वाली सीट बेल्लारी में भाजपा के जे. शांता को 214826 वोटों से हराकर गठबंधन के लिए बड़ी जीत दर्ज की। खनिज पदार्थों से परिपूर्ण इस क्षेत्र पर भाजपा की लगभग दो दशक की पकड़ का कांग्रेस ने अंत कर दिया।  जद (एस) के एल. शिवराम ने मांड्या लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. सिद्दारामैया को 324925 वोटों से हराया। भाजपा ने अपने गढ़ शिमोगा में अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा है। भाजपा के राज्य अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येद्दियुरप्पा के पुत्र बी. वाई. राघवेंद्र ने 52,148 मतों के अंतर से यहां जीत दर्ज की है। दो विधानसभा सीटों में कांग्रेस उम्मीदवार आनंद न्यामगौड़ा ने जमखंडी में 39480 वोटों के अतंर से भाजपा के श्रीकांत कुलकर्णी को हराया जबकि रामनगरम में अनीता कुमारस्वामी ने भाजपा के उम्मीदवार चंद्रशेखर को 10937 वोटों के अंतर से हरा दिया। भाजपा ने मतदान से पहले ही विधानसभा सीटों अपनी हार मान ली थी क्योंकि उपचुनाव से दो दिन पहले ही उनके उम्मीदवार ने चुनावों से नामांकन पत्र वापस ले लिया। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्दारामैया ने बेल्लारी में कांग्रेस की जीत की सराहना करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा शासनकाल को समाप्त करने के लिए अंधेरे से आगे बढ़कर मतदाता नरक चतुर्दशी/दीपावली त्योहार मना रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुरओ ने ट्वीट कर कहा कि यह राज्य में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की शानदार जीत है और भाजपा को 4-1 से पराजित किया गया है। उन्होंने कहा,“ लोगों ने कर्नाटक में भाजपा की नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है और लोगों के मुद्दों को संबोधित करने में केंद्र सरकार की केंद्र में विफलता पर नाराजगी जाहिर की है। मैं सभी कांग्रेस विजेताओं को बधाई देता हूं। ”

आरबीआई सरकार की सुनता है, निर्णय देश हित में लेता है : राजन

$
0
0
rbi-dissision-for-national-interest-raghuram-rajan
नई दिल्ली, 6 नवंबर,भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि आरबीआई केंद्र सरकार के प्रस्तावों को सुनता/समझता है, लेकिन फैसला हमेशा राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर ही लेता है।  व्यापार समाचार चैनल सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में राजन ने कहा कि केंद्रीय बैंक, सरकार द्वारा जारी सभी प्रस्तावों को सुनता है और उसका सबसे बेहतर 'पेशेवर'जवाब देता है। उन्होंने कहा, "इसके पास एक जिम्मेदारी है। इसे सुनना होता है, बेशक, अंत में इसे फैसला भी करना होता है, क्योंकि आखिरकार यह इसकी जिम्मेदारी है।"सरकार द्वारा आरबीआई अधिनियम की धारा 7 के इस्तेमाल, जो इसकी स्वायत्तता को प्रभावित करता है, की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि ऐसा कोई कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई और सरकार दोनों को एक-दूसरे की प्रेरणा और विचारों की इज्जत करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि सबसे अच्छा तो यही होगा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की प्रेरणा और विचारों की इज्जत करें.. आरबीआर सरकार के निर्देशों को सुनने के बाद ही सबसे पेशेवर जवाब दे सकता है.. और ऐतिहासिक रूप से भी इसने ऐसा किया है।"उन्होंने कहा, "मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह आज भी ऐसा कर सकता है।"

मधुबनी : मधुबनी जिले में बैंक के करीब 5़ 92 लाख रुपये लूटकर फरार

$
0
0
bank-loot-benipatti
मधुबनी, 6 नवंबर, बिहार में छोटी दिवाली के मौके पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे को धता बताते हुए हथियारबंद बदमाशों ने  मधुबनी जिले में बैंक के करीब 5़ 92 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के काली स्थान के निकट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर में 5़ 92 लाख रुपये लूट लिए और तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। बेनीपट्टी के थाना प्रभारी हरेराम ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने काली स्थान के निकट एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर यहां के सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और पांच लाख 92 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने फरार होने के दौरान दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को दरंभगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शादी समारोह में आई किशोरी को नशीली चाय पिलाकर किया दुष्कर्म

$
0
0
minor-raped-in-family
बिजनौर, 6 नवंबर,शादी समारोह में बतौर मेहमान बनकर आई नाबालिग लड़की की उसके ही रिश्तेदार ने नशीली चाय पिलाकर अस्मत लूट ली। पीड़िता आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रही है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ खास रिश्तेदारों में मुरादाबाद से बिजनौर के नगीना इलाके में शादी समारोह में शिरकत करने आई थी। सोमवार की रात घर के ही तालीम ने चाय में नशीली गोली मिलाकर पूरे परिवार को चाय पीला दी, जिस वजह से लड़की व उसका परिवार सोता रहा और तालीम ने रातभर नशे में युवती के साथ दुष्कर्म किया। सुबह में किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए परिवार के कुछ सदस्यों ने आरोपी नाबालिग लड़की की तालीम से शादी करने की बात कहकर मामले को रफा-दफा करने में लग गए। लेकिन पीड़िता थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर अड़ी है। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

राजग 2019 में नहीं जीत पाएगी : रालोसपा

$
0
0
ndaa-wont-win-again-rlsp-nagmani
पटना, 6 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा और जनता दल (युनाइटेड) में भले ही सीटों पर सहमति बन गई हो, लेकिन एक अन्य घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अभी भी सीट बंटवारे से नाराज दिख रही है। रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने यहां मंगलवार को एक बार फिर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में राजग की बुरी हार होगी। पटना में नागमणि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनाधार कम हुआ है जबकि लालू प्रसाद जनाधार वाले नेता हैं। उन्होंने कहा, "जैसा की मीडिया से खबर मिल रही है कि नीतीश की जद (यू) को 16-17 सीटें मिल रही है जबकि रालोसपा को दो सीट दिया जा रहा है। अगर ऐसा ही हुआ तो राजग की 2019 में हार तय है।"भाजपा से सीट मांगने जैसे प्रश्नों पर उन्होंने कहा कि रालोसपा भिखारी नहीं हैं कि सीट मांगते चले। भाजपा के आलाकमान को यह सोचना चाहिए। महागठबंधन के साथ जाने वाले प्रश्नों पर उन्होंने कहा कि भाजपा आगे सीट तय करेगी उसके बाद पार्टी की बैठक में तय किया जाएगा कि रालोसपा, राजग में रहेगी या महागठबंधन में जाएगी। उन्होंने कहा कि रालोसपा जिस गठबंधन में जाएगी उसकी स्थिति मजबूत होगी। गौरतलब है कि रालोसपा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी रविवार को नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाते हुए निशान साधा था। गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं।

विचार : ‘प्रयागराज’ और ‘अयोध्या’

$
0
0
name-change-ayodhya
हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ और फैजाबाद का ‘अयोध्या’ किया गया।संभवतः और नाम-परिवर्त्तन किए जाएँ।नाम-परिवर्त्तन के पीछे ‘गुलाम मानसिकता’ से छुटकारा पाने की बात कही जा रही है।यह सच है कि जब हमारा देश विदेशी आक्रान्ताओं के अधीन था तो उन आक्रान्ता-शासकों की पूरी कोशिश रही कि वे हमारी संस्कृति को अपनी संस्कृति यानी सोच,जीवनशैली आदि में रंग दें। ऐसा करने से विदेशी शासकों के  अधीनस्थ देश पर अपनी पकड़ मजबूत होती है। शिक्षा-व्यवस्था में बदलाव,भाषा में बदलाव,रीति-नीति में बदलाव आदि प्रक्रियाएं इसी का परिणाम हैं। हमारे देश पर पिछले लगभग एक हजार वर्षों के दौरान मुख्यतया मुस्लिम और ब्रिटिश शासकों ने राज किया।मुस्लिम शासकों के समय परम्परा से चले आरहे कई शहरों/जगहों के नाम बदले गये और अपने तरीके से इन शहरों/जगहों को नये नाम दिये गये।यही काम कमोबेश अँगरेज़ शासकों ने भी किया।चूंकि देश पराधीन था,विदेशी आक्रमणकारियों  के दमनचक्र से त्रस्त था,अतः हर स्थिति को मन मारकर  झेलता रहा।स्वतंत्रताप्राप्ति के बाद देशवासियों के स्वाभिमान और अस्मिता ने अंगडाई ली और दासता की बेड़ियाँ टूटकर छिन्न-भिन्न हो गयीं।देशप्रेम कि उमंगें परवान चढ़ी।अब विदेशी शासकों द्वारा हमारी संस्कृति को बदलने वाली हर क्रिया की प्रतिक्रिया होने लगी।नामों को बदले की आवाज़ उठी।फलतः मद्रास चेन्नई,पूना पुणे,बैंगलोर बेंगलुरु,बोम्बे मुम्बई,कलकत्ता कोलकत्ता आदि कहलाने लगे।जब ऐसा हुआ या हो रहा था तो किसी भी व्यक्ति,नेता या सामाजिक संगठन आदि ने नाम-परिवर्त्तन की इस प्रक्रिया के विरोध में आवाज़ बुलंद नहीं की।शायद इसलिए क्योंकि इस ‘परिवर्त्तन’ के पीछे सम्बंधित प्रदेश के जनवासियों की भावनाओं और आकांक्षाओं का संबल और समर्थन मौजूद था।इसमें कोई संदेह नहीं कि जनभावनाएँ अर्थात यही संबल और समर्थन ‘इलहाबाद’ और ‘फैजाबाद’ के नामों को बदलने के पीछे काम कर रहे हैं।कहावत भी है ‘खल्के जुबां,नक्कारे खुदा.’ यानी लोक की राय/जुबां ईश्वर की आवाज़ होती है। अब अगर विरोध करने वाले यह तर्क दें कि इन नाम-परिवर्ततनों  के पीछे धार्मिक-विद्वेष काम कर रहा है तो फिर यह बात भी सामने आसकती है कि कश्मीर में ‘शंकराचार्य पर्वत’ कोहे-सुलेमान और ‘अनंतनाग’ इस्लामाबाद क्योंकर हुए? क्रिया की प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है।




शिबन कृष्ण रैणा  
अलवर

बिहार : पवित्र बाइबिल में वर्णित सिद्धांतों पल चलने का आह्वान

$
0
0
पटना,बेतिया और बक्सर के युवा भाग लेकर चले गए
baibil-thought
पटना: सेवा केंद्र के परिसर में है नव ज्योति निकेतन, कुर्जी.यहां त्रिदिवसीय चिल्ड्रेन बाइबिल फेस्टिवल आयोजित किया गया.  नव ज्योति निकेतन के डायरेक्टर फादर माइकल इग्नेशियस तथा कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर फादर ऑजवल्ड सालडाना की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें  पटना, बेतिया तथा बक्सर डायसिस के युवा  विद्यार्थियों ने भाग लिए जिसका चयन डायसिस के धर्मगुरु, धर्म बहनों तथा अन्य प्रतिनिधियों ने किया था.जरूर ही मेघावी युवाओं का चयन अपनी देखरेख तथा अगुआई में किए थे.तो चयनित युवाओं ने निराश नहीं बल्कि अति उत्साह पूर्वक शामिल हुए. इस दौरान बाइबिल की जानकारी,उसका महत्त्व तथा उसपर सही रीति से अमल करने की जानकारी ए. वी. जोस द्वारा दी गयी.बाइबिल पर आधारित कार्यक्रमों में धार्मिक गीत, नृत्य,कोवाली, मोनो एक्ट,बाइबिल क्विज़,बाइबिल में वर्णित घटनाओं तथा प्रसंगों को शब्द तथा हाव भाव द्वारा प्रदर्शन तथा पर्यावरण पर प्रभावी भाषण प्रतियोगिता जैसे कई प्रभावशाली कार्यक्रम उल्लेखनीय ढंग से पेश किए .सभी युवाओं ने काफी उत्साह के साथ अपनी कला एवं  क्षमता का प्रदर्शन किए.अंतिम दिन मिस्सा पूजा के बाद बेहतरीन प्रदर्शन के तौर पर कई युवाओं को नव ज्योति निकेतन द्वारा पुरस्कृत किया गया.इनके अलावे अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महा सचिव एस.के. लॉरेंस द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पटना, बेतिया तथा बक्सर के तीन युवा प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.उपस्थित सम्मानित प्रतिनिधियों,जजों ,फादर माइकल तथा फादर ऑज़ी ने युवाओं के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए भविष्य में और अच्छा करने तथा बाइबिल में वर्णित सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी.

बेगूसराय : फ्लिपकार्ट एजेंसी लूट का 36 घंटे के अन्दर उद्भेदन एवं गिरफ़्तारी

$
0
0
flipcart-loot-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  दिनांक 04 नवम्बर 2018 की रात्रि फ्लिपकार्ट एजेंसी से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार के बल पर कैश काउंटर पर रखे 3,79,429₹/(तीन लाख उन्नासी हजार चार सौ उन्नतीस रुपया नकद) एवं 18 मोबाइल फोन लूट लिया गया था,जिसके सम्बन्ध में फुलवाड़िया थाना कांड स० 152/18. दिनांक 05 नवम्बर 2018. धारा 392 बह०द०वि० अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध दर्ज किया गया।इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के द्वारा त्वरित उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लुटे गये समान तथा राशि की बरामदगी हेतु अमृतेश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) बेगूसराय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,तेघड़ा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर लुटे गये समानों की बरामदगी भी की गई। 

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम:- 
--------------------------------------------- 
01. गणेश कुमार राम,पे० रामझल्लु राम,सा०                  फुलवड़िया,जिला बेगूसराय के निवासी को
      गिरफ्तार किया गया।ज्ञातव्य हो कि उपर्युक्त              अपराधी इस गिरफ्तारी के पुर विगत पन्द्रह 
      दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था। 

अपराधिक इतिहास:- 
----------------------------- 
01. फुलवड़िया थाना कांड सं० 64/17. दिनांक 25         मई 2017,धारा 379 भा०द०वि०। 
02. फुलवड़िया थाना कांड सं० 67/17,दिनांक 27         मई 2018,धारा 414/411/413 भा०द०वि०। 
02. शिवम प्रियदर्शी,पे० अंगिरा सिंह,सा० हेमरा,              थाना नगर,जिला बेगूसराय। (ये करीब25 दिन 
      पूर्व ही जेल से बाहर आया है) 

आपराधिक इतिहास:- 
----------------------------- 
01. फुलवड़िया थाना कांड सं० 22/17, दिनांक 06         मार्च 2017 धारा 395 भा०द०वि०। 
02. फुलवड़िया थाना कांड सं०33/17, दिनांक 21          मार्च 2017,धारा 392 भा०द०वि०। 
03. नगर थाना कांड सं०132/17, दिनांक 10 मार्च        2017,धारा 307/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र         अधिनियम। 
03. विवेक कुमार,पे० रामाकान्त राम,सा० विरनियाँ           बाजार,थाना तेघड़ा,जिला बेगूसराय। 
04. नीतीश कुमार,पे० अजय कुमार,सा०                         साम्हो,अकबरपुर,थाना साम्हो,जिला बेगूसराय। 
05. नीतीश कुमार,पे० गिरीश पासवान,सा० बरौनी           फ्लैग,थाना तेघड़ा,जिला बेगूसराय। 
06. लालो उर्फ अमित कुमार,पे० जवाहर यादव, सा०         किरतौल,थाना तेघड़ा,जिला बेगूसराय। 

बरामदगी 
---------------
01.लुटे गये सीलबन्द मोबाईल:------------------18 
02. कांड में प्रयुक्त मोबाइल:- --------------------13 
03. देशी कट्टा:- -------------------------------------03 
04. ज़िन्दा कारतूस:- -------------------------------05 
05. लूटी गई राशि:- --------------------1,00,000/₹
                                             (एक लाख₹नकद) 
06. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल:----------------02 
07. लूट की राशि से खरीदी गई मोटरसाइकिल:- 01

छापामारी बल में पु०अ०नि० विवेक भारती, थानाध्यक्ष फुलवड़िया। थानाध्यक्ष, बछवाड़ा थाना, पु०अ०नि० सुमित कुमार,  ओ०पी०अध्यक्ष, चकिया ओ०पी० पु०अ०नि० ज्योति कुमार, ओ०पी०अध्यक्ष, एफ०सी०आई०ओ०पी०, पु०अ०नि० रामप्रताप पासवान, ओ०पी०अध्यक्ष, लोहिया नगर ओ०पी०,स०अ०नि० पुरुषोत्तम झा,नगर थाना एवं चिता सशस्त्र बल शामिल थे।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images