Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : मीडिया की साख

$
0
0
media-reputation
मीडिया जनतंत्र का चौथा पाया माना जाता है।सही को गलत और गलत को सही कहना उसका धर्म नहीं है।उसका नैतिक धर्म है सही को सही और गलत को गलत कहना। मगर वास्तविकता यह है कि मीडिया से जुड़ा हर माध्यम किसी-न-किसी तरीके से अपनी प्रतिबद्धताओं/पूर्वग्रहों से ग्रस्त रहता है। इसीलिए पक्ष कमज़ोर होते हुए भी बड़ी चालाकी से डिबेट या खबर का रुख अपने मालिकों के पक्ष में मोड़ने में पेश-पेश रहते हैं।खबर रूपी समोसे को आप दोने-पत्तल में भी परोसकर पेश कर सकते हैं और चांदी की प्लेट में भी।प्रश्न यह है कि मीडिया का मन रमता किस में है?

समाचारों की तथ्यपरकता पर जब सम्पादक-एंकर अथवा मालिक की अपनी प्रतिबद्धताएं और आत्मपरकता हावी हो जाती है तो मूल समाचार के प्रयोजन/प्राथमिकता अथवा उसकी असलियत और सन्देश का दब जाना स्वाभाविक है। दर्शकों को विना किसी पूर्वग्रह के साफ-सुथरी,बेलाग और निष्पक्ष जानकारियां चाहियें,एक-पक्षीय या भेदभाव जनित खबरें नहीं ।

एक खबर मीडिया में आई थी कि मुम्बई में एक मुस्लिम कामकाजी महिला को किराये पर मकान नहीं मिल सका और यह मामला मीडिया में खूब उछला।यह सही है कि जाति अथवा मज़हब के आधार पर मकान को किराये पर देने या न देने की संकीर्ण मानसिकता की पुरज़ोर शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।मगर यह भी सही है कि प्रायः हमारा मीडिया तथ्यों को एकांगी दृष्टि से देखता है।एक चैनल ने यह भी दिखाया कि मुम्बई में ही कैसे मुस्लिम-बहुल बस्ती या मुहल्ले में एक हिन्दू को मकान किराये पर नहीं मिलता है।अगर पहली बात अनुचित है तो दूसरी बात भी कोई उचित नहीं है।मगर मीडिया दूसरी बात को सामने लाने में जाने क्यों जानबूझकर पीछे रहता है या रहना चाहता है?हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस तरह के एकांगी,संवेदनशील और एकपक्षीय मुद्दे/समाचार उछालने से देश में सौहार्द कम और बदमज़गी ज़्यादा पैदा होती है।

कभी-कभी मीडिया के दोगले आचरण पर भी दया आती है । मन-माफिक दल की खूब प्रशंसा करेंगे और विचार के स्तर पर जिससे मतभेद है,ऐसी पार्टी को लानत भेजेंगे। मगर पार्टी-प्रचार के लाखों/करोड़ों के विज्ञपनों को छापने/दिखाने में तनिक भी नाक-भौंह नहीं सिकोड़ेंगे ।विडंबना देखिये योगगुरु रामदेव को अव्वल दर्जे का पूंजीवादी/बाजारवादी मानसिकता का व्यक्ति बतायेंगे मगर उसके लाखों के विज्ञापनों को लेने से इनकार नहीं करेंगे बल्कि दिल खोलकर प्रसारित/प्रकाशित करेंगे ।



शिबन कृष्ण रैणा 
अलवर 

सम्पादकीय : नोटबंदी की वार्षिकी पर जश्न क्यों ?

$
0
0
demonetization-anniversiry
*विजय सिंह,सम्पादकीय ,लाइव आर्यावर्त,10 नवंबर,2018,  8 नवंबर 2016  की शाम तो हम सब को याद है.रात लगभग 8 बजे अचानकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था. सामान्य भाषा में इसे नोटबंदी कहा गया. दिन भर की ऊर्जा खर्च करके शाम को जब आदमी घर की ओर चलायमान था तो बहुतों को नहीं पता था कि अब उन्हें दिन भर की ऊर्जा से कहीं ज्यादा जोश की जरुरत होगी ,रात बारह बजे के पहले स्वचालित मशीनों से रुपये निकालने के लिए,क्योंकि अगले 5/6 दिनों तक बैंक से रुपये नहीं निकाल सकेंगे. एटीएम् की जद्धोजहद में कुछ तो रुपये पाने में सफल रहे बाकी  लोग मुहं लटका कर घर लौट आये. उसके बाद दूसरे दिन से पूरे देश में जो हुआ,वह किसी से छुपा नहीं है. धनाढ्यों ने काला धन छुपाने के लिए न सिर्फ नोटों को जलाया बल्कि कूड़े कचड़े में फेंकने से भी नहीं हिचकिचाए. दूसरी तरफ आम जन विशेषतः मध्यमवर्गीय और निचले तबके के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना.कईयों के इलाज रुके, सफर रुका,व्यवसाय रुका,शादियां रुकीं,रोज कमाने वाले नकद लेन देन वाले कईयों के तात्कालिक मुसीबत झेलने की सूचनाएं मिलीं.जब बैंक खुला तो नोट बदलने और नया नोट पाने के लिए लम्बी लाईने, होश खोते लोग, बदहवास जनता का भी रूप देखने को मिला. कईयों की बदहवासी या गलत सूचना पर भावनाओं को काबू नहीं कर पाने के कारण जाने भी गयीं.यह सब हुआ, लगभग हर नागरिक यह जानता है,देखा है ,सुना है,पढ़ा है. काला धन निकलवाने, देश में कर दाताओं की संख्या बढ़ाने, नकली नोटों का प्रचलन रोकने,आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने, गैर कानूनी कामों पर अंकुश लगाने,नकद प्रचलन कम कर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने जैसी सरकारी निर्णयों से हमें कोई गुरेज नहीं है पर सच तो यह भी है कि इसी नोटबंदी ने कईयों की जाने भी ली हैं,रोजी रोटी भी छीनी है, तात्कालिक कार्यों का नुकसान भी किया है और वो भी आम आदमी के. तो फिर आम आदमी की परेशानी का
जश्न क्यों? सरकार अब तक नोटबंदी की वजह से निकले न तो कालाधन का हिसाब दे पायी है न ही कितने रुपये वापस आये,यह बता पायी है.हाँ यह जरूर उल्लेखनीय है कि परेशानियों के बावजूद आम जनों को प्रधानमंत्री की मंशा पर कभी शक नहीं दिखा और लोगों ने "अच्छे दिनों"के लिए उनकी अपील को आत्मसात भी किया. नोटबंदी हमारे ख्याल से सरकार की और विशेषतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "विशेष कारणों"से लिया गया तात्कालिक फैसला था,उसे देश के नेतृत्व का निर्णय तक ही मानना या मनाना उचित होगा ,जश्न तो कतई तर्कसंगत नहीं.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 नवंबर

$
0
0
आब्र्जवरों के सम्पर्क नम्बर

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए व्यय एवं सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए। पे्रक्षकगणों से निर्वाचन संबंधी कार्यो पर चर्चा सीधे संबंधित प्रेक्षको के स्थानीय मोबाइल नम्बरों पर की जा सकती है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि विदिशा जिले की पंाचों विधानसभाओं के लिए तीन व्यय प्रेक्षक तथा प्रत्येक विधानसभा के लिए एक-एक सामान्य प्रेक्षक निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के लिए एक व्यय पे्रक्षक श्री जीलानी जी को नियुक्त किया गया है उक्त विधानसभा क्षेत्र के संबंध में श्री जीलानी जी के  स्थानीय मोबाइल नम्बर 6269180014 पर सम्पर्क कर दोनो विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थीगण अथवा अन्य व्यय संबंधी मुद्दो पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री अजय कुमार के स्थानीय मोबाइल नम्बर 6269180015 पर सम्पर्क कर सकते है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री एसजे चक्रवर्ती के स्थानीय मोबाइल नम्बर 6269179851 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विदिशा जिले की प्रत्येक विधानसभा के लिए एक-एक सामान्य प्रेक्षक आयोग द्वारा नियुक्त किए गए है विधानसभावार प्रेक्षकों के नाम व सम्पर्क नम्बर इस प्रकार से है। विदिशा विधानसभा के लिए श्री पीआर भट्टाचार्य के स्थानीय नम्बर 7067967301 पर तथा बासौदा के सामान्य प्रेक्षक श्री उत्पल विश्वास के स्थानीय नम्बर 9691674265 पर, कुरवाई (अजा) विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री मासिर आलम के स्थानीय नम्बर 9691687393 पर, सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री सुनील कुमार हीरालाल धौली से उनके स्थानीय नम्बर 9691671661 पर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री मिथलेश कुमार से उनके स्थानीय नम्बर 9691640350 एवं 9691629616 पर सम्पर्क निर्वाचन अवधि के दौरान सम्पर्क किया जा सकता है।

मतदान और मतगणनाकर्मियों के लिए मानदेय की दरे निर्धारित

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव मंे मतदान और मतगणना के कार्य में तैनात किए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए मानदेय की दरें नए सिरे से निर्धारित की है। मतदान और मतगणनाकर्मियों को नई दरों से मानदेय प्रशिक्षणों में उपस्थित रहने एवं सामग्री प्राप्त करने के साथ-साथ मतदान और मतगणना के दिन ड्यूटी पर मौजूद रहने के लिए भी देय होगा।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक पीठासीन अधिकारी और गणना पर्यवेक्षक को अब 350 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। जबकि मतदान अधिकारी और गणना सहायक को 250 रूपए प्रतिदिन के मान से मानदेय किया जाएगा। आयोग ने मतदान और मतगणना कार्य के लिए नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 150 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान करने के निर्देश दिए है। मतदान और मतगणना में नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों को दिए जाने वाले मानदेय की दरें पूरे दिन के लिए या दिन के हिस्से के लिए निर्धारित की गई है। निर्वाचन आयोग ने मानदेय के साथ ही मतदान और मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को डिब्बा बंद भोजन एवं जलपान के लिए 150 रूपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से राशि तय की है। यदि किसी कारण से मतदान या मतगणना में लगे कर्मचारियों को डिब्बा बंद भोजन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली यह राशि उन सुरक्षाकर्मियों के लिए समान रूप से लागू होगी जो वास्तव में मतदान केन्द्रों और मतगणना केन्द्र पर तैनात किए जाएंगे। इसी के साथ मतदान और मतगणना के दिन सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों, मोबाइल पार्टी, होमगार्ड, फारेस्ट गार्ड, ग्राम रक्षक दल के सदस्यों, एनसीसी कैडेटस, भूतपूर्व सैनिक और केन्द्रीय रिजर्व दल के सदस्यों को भी डिब्बा बंद भोजन या नगद राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

सेक्टर मजिस्टेªट और जोनल अधिकारियों को एक मुश्त डेढ हजार रूपए
निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्य के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल अधिकारियों के लिए एक मुश्त 1500 रूपए मानदेय के रूप में निर्धारित किए है। इसी तरह वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियों व्यूइंग टीम, एकाउटिंग टीम, मानिटरिंग कंट्रोल रूम और काॅल सेन्टर में तैनात स्टाफ, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी, फ्लांइग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा एक्सपेंडीचर माॅनिटरिंग टीम के सदस्यों के लिए भी मानदेय की दरें निर्धारित है। इन टीमों या कमेटी में शामिल द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 1200 रूपए तथा तृृतीय श्रेणी के अधिकारी, कर्मचारियों को एक हजार रूपए एक मुश्त तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 200 रूपए प्रतिदिन के मान से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। जबकि इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर को 1200 रूपए की राशि मानदेय के रूप में एक मुश्त प्रदान की जाएगी। आयोग के मुताबिक माइक्रो आॅब्जर्वर को एक मुश्त एक हजार रूपए तथा मतगणना आब्जर्वर को 250 रूपए प्रतिदिन के मान से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। चुनाव ड्यूटी में लगे शासकीय वाहन चालकों को मानदेय पूर्व निर्धारित दरों के अनुसार ही दिया जाएगा।  

अभ्यर्थियों के खाते खोलने में सहयोग करें बैंक

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के साथ उन्हें एक नया बैंक खाता चुनावी खर्च के व्यय संधारण के लिए खुलवाना है। इस परिपेक्ष्य में उप आंचलिक प्रबंधक एवं विधानसभा निर्वाचन के लिए राज्य स्तर पर बैंकों के नोडल अधिकारी वी बालाजी राव ने प्रदेश की सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया है कि वे चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए नवीन बैंक खाता खोलने में तत्काल सहयोग प्रदान करें। प्रत्याशी को चुनाव खर्च चेक के माध्यम से करना है। अतः बैंक खाता खोलने पर उन्हें तुरन्त चेक बुक देने की व्यवस्था भी करें। 

पुलिस आब्जर्वर

निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले के लिए एक पुलिस आब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि तमिलनाडू कैडर 2006 बैच की आईपीएस एस लक्ष्मी को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। पुलिस आब्जर्वर से निर्वाचन के संबंध में जानकारी अथवा शिकायत दर्ज कराने हेतु स्थानीय सम्पर्क नम्बर 7247338275 पर किया जा सकता है। पुलिस आब्जर्वर की लायजिंग आफीसर रचना चैहान है।

विदिशा प्रेक्षक से मिलने का समय तय

निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री प्रमथ रंजन भट्टाचार्य जी के स्थानीय मोबाइल नम्बर 7067967301 पर सम्पर्क किया जा सकता है इसके अलावा आमजन प्रेक्षक श्री भट्टाचार्य जी से विदिशा के सर्किट हाउस में हर रोज प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक भेंटकर निर्वाचन संबंधी अपनी शिकायते, चर्चा कर उन्हंे अवगत करा सकते है। 

सिरोंज पे्रेक्षक प्रातः दस बजे से भेंट करेंगे

निर्वाचन आयोग द्वारा सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सुनील कुमार जी के स्थानीय मोबाइल नम्बर 9691671661 पर सम्पर्क किया जा सकता है इसके अलावा आमजन प्रेक्षक श्री सुनील कुमार जी से सिरोंज में निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए सिरोंज के सर्किट हाउस में हर रोज प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सौजन्य भेंट कर सकते है।

काॅग्रेस प्रत्याषी शषांक श्रीकृष्ण भार्गव हुए मतदाताओं से रूबरू

vidisha news
विदिषा: आज दिनांक 10.11.2018 को काॅग्रेस प्रत्याषी शषांक श्रीकृष्ण भार्गव द्वारा विदिषा शहर में सघन जनसम्पर्क किया गया। लोगों के बीच रहकर जनसम्पर्क के दौरान शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने जनसमस्यायें सुनी। षिवराज सिंह द्वारा जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा गया था कि काॅगे्रस को गुस्सा क्यों आता है? शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि आम जनता को इन समस्याग्रस्त हालातों में देखकर गुस्सा नही आयेगा तो क्या खुषी होगी उन्होने कहा कि काॅग्रेस की सरकार बनते ही सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। आज शषांक श्रीकृष्ण भार्गव द्वारा जिन क्षेत्रांे का दौरा किया गया उनमें प्रमुख हैं - सब्जी मण्डी, बस स्टेण्ड, सांकल कुआं, नीमताल, षिवाजी चैक, बड़ा बाजार से होते हुए कुंदन काम्पलेक्स गांधी चैक, मेघ टाकीज गुरूद्वारा स्वर्णकार कालोनी में संपर्क करते हुए मेघदूत टाकीज व तिलक चैक तक जनसम्पर्क किया गया। जनसम्पर्क के दौरान काॅग्रेस प्रत्याषी शषांक श्रीकृष्ण भार्गव का जगह-जगह पर स्वागत किया गया एवं लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान श्री भार्गव ने कहा कि चुनाव के बाद हमारी सरकार आने पर आपकी समस्याओं का हल निकाला जायेगा। शहर में जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे नेता व कार्यकर्तागण -  मुन्नाभैया जैन, मनोज कपूर, दीपसिंह रघुवंषी, वीरेन्द्र पीतलिया, आनंद प्रतापसिंह,  सुनील शर्मा,  जे.पी. चतुर्वेदी,  विजयकांत रैकवार, अषरफ खान, नितिन मिश्रा,  धमेन्द्र सक्सेना आदि कार्यकर्ता व नेताओं ने जनसम्पर्क में भाग लिया।  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 नवंबर

$
0
0
जिले की चारों विधानसभाओं के सामान्‍य प्रेक्षकों का हुआ आगमन   

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए चुनाव आयोग द्वारा सीहोर जिले की चारों विधानसभाओं बुदनी-156, आष्‍टा-157, इछावर-158 एवं सीहोर-159 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों का आगमन हो  चुका है। बुदनी विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्‍य प्रेक्षक श्री ओम प्रकाश देशमुख (आई.ए.एस) नियुक्‍त किए गए हैं। इनका मोबाइल नंबर 9407350150 है। इसी प्रकार इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्‍य प्रेक्षक श्री टी. रंजीत सिंह नियुक्‍त किए गए हैं। इनका मोबाइल नंबर 9691517260 है। विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा के लिए आब्जर्वर श्री डी.एस.मंगत (2005 बैच के आइएएस अधिकारी) को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाईल नंबर 9406855822 है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 के लिए आब्‍जर्वर श्री वी.अनबुक्‍कुमार (2004 बैच के आइएएस अधिकारी) को नियुक्‍त किया गया है, इनका मोबाईल नंबर 9691394245 है। विधानसभा निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व जानकारी के लिए सामान्‍य प्रेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।

सामान्‍य प्रेक्षक ने किया बुदनी रिटर्निंग कार्यालय का निरीक्षण    

sehore news
बुदनी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री ओमप्रकाश देशमुख द्वारा बुदनी रिटर्निंग कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी से चर्चा करते हुए निर्वाचन कार्यालय से चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रत्याशी द्वारा दिए गए शपथ पत्रों को उन्होंने सुक्ष्‍मता से देखा साथ ही जानकारी ली कि नामांकन फार्म जमा करते समय विडियोग्राफी की गई है या नहीं।  प्रेक्षक ने रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय की निर्वाचन शाखा में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया।

श्री टी.रंजीत सिंह ने किया मीडिया प्रमाणिकरण एवं निगरानी कक्ष का निरीक्षण
इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त सामान्‍य प्रेक्षक श्री टी.रंजीत सिंह ने शनिवार को मीडिया प्रमाणिकरण एवं निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्‍होंने संधारित रिकार्ड का अवलोकन किया।

व्यय मदो के लेखा संधारण संबंध प्रशिक्षण संपन्‍न

sehore news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय मदो के लेखा संधारण संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया।  प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थियों को निर्देशित किया कि प्रत्‍येक अभ्‍यर्थी को निर्वाचन व्‍यय का ब्‍यौरा दाखिल करना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्‍यर्थी को प्रचार-प्रसार के लिए 28 लाख रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बताई गई तिथि पर अभ्‍यर्थी अनिवार्य रूप से लेखा प्रस्‍तुत करें। अभ्‍यर्थी को हर स्थिति में 11 जनवरी तक लेखा का ब्‍यौरा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा। नामांकन जमा करने की तिथि से मतदान तक व्‍यय की गणना की जाएगी। लेखादल के नोडल अधिकारी श्री अमन पस्‍तोर एवं श्रीमती आरती शर्मा ने विस्‍तार से अभ्‍यर्थियों को व्‍यय संबंधी जानकारी दी। जैसा की पूर्व में निर्देशित किया गया है, अभ्‍यर्थी को अपने नाम से या स्‍वयं के ऐजेंट के साथ नया बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य है। 20 हजार रुपए से अधिक का भुगतान चैक के माध्‍यम से ही करना होगा। किसी भी अभ्‍यर्थी को अन्‍य किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार करते पाया गया तो यह भ्रष्‍ट आचरण की श्रेणी में आएगा।

शिवसेना प्रत्याशी ने दुकानों पर पहुंच कर दी  व्यापारियों को दीपावली की बधाई 

sehore news
सीहोर। विधानसभा सीहोर के शिवसेना प्रत्याशी नीलेश कुमार जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को बाल बिहार मैदान से दीपावली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री जैन ने कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों के मध्य पहुंचकर दीपोउत्सव मनाया। प्रत्याशी श्री जैन ने तहसील चौराहा, मेन रोड, कोतवाली चौराहा, गाड़ी अड्डा, लाल मस्जिद, नमक चौराहा, गांधी रोड, सब्जी मंडी, चरखा लाइन, खजांची लाइन, मुकेरी लाइन सहित अन्य क्षेत्रों और बाजार में पहुंचकर व्यापारियों दुकानदारों से गले मिलकर दीपावली की बधाई दी। श्री जैन ने बुजूर्ग नागरिकों के चरण स्पर्शकर आशिर्वाद लिया। अनेक स्थानों पर नागरिकों ने श्री जैन का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। श्री जैन के साथ बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे। 

कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर ने किया छावनी क्षेत्र में संघन जनसंपर्क
नागरिकों ने किया पुष्प हारों से स्वागत 
sehore news
सीहेार। शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने छावनी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मतदाताओं से प्रभावी जनसंपर्क किया। इस के पूर्व बड़ा बाजार स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को श्री ठाकुर ने संबोधित किया।  बड़ा बाजार से शुरू हुआ यह जनसंपर्क अभियान नमक चौराहा  मेन रोड, कोतवाली चौराहा, गाड़ी अड्डा, लाल मस्जिद, नमक चौराहा, गांधी रोड, सब्जी मंडी, चरखा लाइन, खजांची लाइन, मुकेरी लाइन सराय क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों में बेहद  प्रभारी तरीके से जारी रहा। अनुशासित और प्रभारी तरीके से संचालित किए जा रहे कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने दिखाई देने लगे है। एक और जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार अभियान चला रहे है वहीं विरोधी खेमों में बागियों के कारण कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तेजी से बदल रहा है।  श्री ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टंडा, सातनबाड़ी मगरदा मगरदी, सहित समीपस्त ग्रामीण अंचलों में प्रभावी जनसंपर्क किया। रविवार को दोराहा, श्यामपुर क्षेत्र मेें श्री ठाकुर जनसंपर्क करेंगे। जनसपंर्क में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम वर्मा, कलीमउददीन कुरैशी हरीश राठौर, रूकमणी रोहिला, ओम दीप, नंदगोपाल बियाणी, प्रीतम चौरसिया, दर्शन सिंह वर्मा, सुरेश गुप्ता, नईम नबाव, हरीश आर्य सुरेश साबू, नरेंद्र खंगराले, राजीव गुजराती, भूरा यादव, मूलचंद्र राठौर, मोहम्मद युनूस, सीताराम यादव, लतीफउर्ररहमान, पवन राठौर, राकेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल थे। 

बेगूसराय : पुलिस प्रशासन की उपलब्धि दर्जनों अपराधी गिरफ्तार।

$
0
0
begusarai-crime-report
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) दिनांक 09.11.2018 को हत्या,लूट,डकैती एवं अन्य गंभीर अपराध शीर्ष के काण्डों में वांछित/फरार अपराधकर्मियों/वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी/आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा शराब (Liquor) की बिक्री/उत्पादन के विरुद्ध छापेमारी के दौरान जिलान्तर्गत कुल-12 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न प्रकार की बरामदगी की गई है। 

*बरामदगी*
देशी आग्नेयास्त्र 01,कारतूसों की संख्या-03,बरामद/जप्त की संख्या-06 (01 सूमो भिक्टा),नशीला पदार्थ 07 (99 ली० विदेशी शराब,10 ली० देशी महुआ शराब),नकद 09,अन्य 10। 

* अपराध शीर्ष के काण्डों में गिरफ्तार * 

मद्य-निषेध:- 
01. सा०कामाल थाना कांड संख्या-369/18. दिनांक-08.11.2018.धारा-37(बी)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अभियुक्त 01. सकलदेव साह, पे० स्व० जगदीश साह, सा० शंकरपुर 02. प्रकार कुमार उर्फ जितेन्द्र कुमार, पे० गौतम महतों सा० फुलमलिक, थाना सा० कामाल, जिला बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
02. चे० बरियारपुर थाना कांड संख्या-209/18. दिनांक-09.11.2018. धारा- 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016. के अभियुक्त बिन्दु देवी, पति ललित पासवान, सा० करोड़, थाना चे० बरियारपुर, जिला बेगूसराय के निवासी को 10 ली० महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 
03. बरौनी (चकिया) थाना कांड संख्या-529/18. दिनांक- 09.11.2018. धारा- 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम- 2016.के अंतर्गत कुल-  99 ली० विदेशी शराब एवं 01 सूमो भिक्टा गाड़ी को बरामद किया गया। 

अपहरण:- 
01. वीरपुर थाना कांड संख्या- 74/18. दिनांक- 07.07.2018 धारा-366ए/34 भा०द०वि० के अभियुक्त मो० सताव, पे० रफी अहमद, सा० कारिचक, थाना वीरपुर, जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 

रंगदारी:- 
01. फुलवड़िया थाना कांड संख्या-62/17. दिनांक-12.05.2017. धारा-387/34 भा०द०वि के अभियुक्त रामनिवास पोद्दार, पे० नरेश पोद्दार, सा० शोकहारा वार्ड नं० 02. थाना फुलवड़िया जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 

चोरी:- 
01. बरौनी (जीरोमाइल) थाना कांड संख्या-528/18 दिनांक- 09.11.2018. धारा-379/411 भा०द०वि० एवं 07 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अभियुक्त 01. राजीव पाठक, सा० पपरौर, 02. सबरे आलम उर्फ मल्लू, पे० समी अहमद, सा० देवना, थाना बरौनी (रिफाइनरी) जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य:- 
01. तेघड़ा थाना कांड संख्या- 432/18. दिनांक- 07.11.18. धारा- 341/323/307/354/324/ 447/34 भा०द०वि० के अभियुक्त शिवचन्द्र सहनी, पे० स्व० रामजी सहनी, सा० पकठौल, थाना तेघड़ा, जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
02. मुफसिल थाना कांड संख्या- 237/18. दिनांक- 10.05.2018. धारा- 341/323/307/379/504 /34 भा०द०वि० के अभियुक्त शंकर तांती, पे० विशो तांती, सा० खम्हार, थाना मुफसिल, जिला बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
03. मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड संख्या- 344/18. दिनांक-18.06 2018. धारा- 341/323/307/379 /504/506/34 भा०द०वि० के अभियुक्त पिंकेश कुमार, पे० रामबली सिंह, सा० लोदीडीह, थाना मुफसिल (सिंघौल) जिला बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
04. बखरी थाना कांड संख्या-72/18. दिनांक- 12.04.2018. धारा-341/447/323/308/504 /506/34 भा०द०वि० के अभियुक्त रंजीत यादव, 02. गौतम कुमार, दोनो पे० स्व० राजकुमार यादव, सा० मौजी वार्ड नं०-04, थाना बखरी, जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया।

बिहार : भाकपा-माले से संबद्ध खेग्रामस का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन 19-20 नवबंर को जहानाबाद में

$
0
0
  • सम्मेलन के अवसर पर 19 नवंबर को जहानाबाद में भाजपा भगाओ-गरीब बचाओ रैली का होगा आयोजन.
  • माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य रैली को करेंगे संबोधित
  • पटना मे आज हुई खेग्रामस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक.
  • ‘मजदूर-किसानों ने ठाना है, लुटेरी मोदी सरकार को भगाना है’ के केंद्रीय नारे के साथ हो रहा है सम्मेलन.
cpi-ml-seminar-on-19-20
पटना 10 नवंबर 2018,भाकपा-माले से संबद्ध अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 19-20 नवंबर को जहानाबाद में होगा. आज पटना में संगठन की बिहार राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव का. धीरेन्द्र झा ने बयान जारी कहा कि यह सम्मेलन ‘मजदूर-किसानों ने ठाना है, लुटेरी मोदी सरकार को भगाना है’ के केंद्रीय नारे के साथ हो रहा है. सम्मेलन के अवसर पर जहानाबाद के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ-गरीब बचाओ रैली भी आयोजित होगी, जिसे भाकपा-माले के महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करेंगे. सम्मेलन में प्रख्यात अर्थशास्त्री ज्यां ड्रेज, एएन सिन्हा के पूर्व निदेशक डीएम दिवाकर, आशीष रंजन आदि अर्थशास्त्री भी शिरकत करेंगे.

खेग्रामस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाकपा-माले के राज्य सचिव काॅ. कुणाल और पोलित ब्यूरो के सदस्य व मगध जोन के पार्टी प्रभारी काॅ. अमर, पूर्व सांसद व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ. रामेश्वर प्रसाद, खेग्रामस के बिहार के राज्य अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव गोपाल रविदास, विधायक सत्येदव राम सहित अन्य लोगो ने भाग लिया. माले राज्य सचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि खेत व ग्रामीण मजदूरों का यह राष्ट्रीय सम्मेलन जहानाबाद में हो रहा है जो खेतिहर मजदूरों व गरीब किसानों के क्रांतिकारी आंदोलन की धरती रही है. इस सम्मेलन से उस आंदोलन को और बल मिलेगा.

का. धीरेन्द्र झा ने आगे कहा कि  मोदी राज में गांव व गरीबों की स्थिति बद से बदतर हुई है. नोटबंदी ने कृषि मजदूरों व गरीब किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक असर डाला है. बेरोजगारी आज चरम पर है. एक बार फिर भूख से हो रही मौतों का भूगोल विस्तृत हुआ है. बगल के राज्य भाजपा शासित झारखंड में अब तक कई भूख से मौतों का उदाहरण हमारे सामने है. देश को लूटने वाले विदेश भाग जा रहे हैं और भगोड़ों को सरकारी संरक्षण देने का खेल चल रहा हे. इन संकटों का बोझ गांव, गरीबों और मजदूर-किसानों पर लाद दिया गया है. बिहार में आज गरीबों को वास-चास की जमीन देने की बजाए भाजपा-जदयू राज में हर जगह से उजाड़ा जा रहा है. जैसे कोई गरीब उजाड़ो अभियान चल रहा हो. ये सब हमारे राष्ट्रीय सम्मेलन के मुद्दे होंगे.

सम्मेलन में इन मुद्दों के अलावा देश-परदेश में मजदूरों की सुरक्षा व सम्मान की गारंटी हेतु केंद्रीय कानून बनाने, सबों के लिए राशन-रोजगार व पेंशन की गारंटी करने, बच्चे-बच्चियों के लिए समान व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करने आदि मांगों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा. अंत मे ंकहा कि सम्मेलन व रैली से केंद्र की मोदी सरकार व बिहार की भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का ऐलान होगा. सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ संविधान, लोकतंत्र व जनाधिकारों की रक्षा के लिए इस अभियान में बिहार की जनता से सहयोग व समर्थन अपेक्षित है.

बिहार : आर जौन का निधन पर कुर्जी हॉस्पीटल में गम

$
0
0
r-jhon-no-more
पटना।कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल की पूर्व निदेशिका रबेका जौन का निधन हो गया है.वे करीब 80 वर्ष की थीं.साधारण नर्स से कार्य बदौलत नर्सिंग डायरेक्टर पद तक पहुंच बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का उपाध्यक्ष सिसिल साह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपार क्षति करार दिया है.अपने कार्यकाल में बहुत ही श्रेष्ठ कार्य की हैं.मानवता की सेवा करने की इच्छुक लड़कियों का मार्गदर्शन की हैं.इनकी छत्रछाया में नर्सिंग  पढ़ी लड़कियां देश-विदेश में नाम रोशन कर कार्य कर रही हैं. सिसिल साह ने कहा कि कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल से अवकाश ग्रहण करने के बाद भी अपने कुर्जी स्थित आवास पर आने वाली लड़कियों को निराश नहीं करती थी बल्कि दुगने उत्साह से मार्गदशन करतीं. ईश्वर स्व. आर जौन को शांति प्रदान करें.उन्होंने लोगों से आग्रह किए हैं कि कल रविवार 11 नवम्बर को 3 बजे से संत माइकल हाई स्कूल के सामने स्थित प्रेरितों की रानी - ईश मंदिर में पार्थिव शरीर के साथ अंतिम मिस्सा पूजा में अवश्य ही भाग लेकर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दुआ करें.मिस्सा पूजा के बाद नश्वर शरीर को कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिया जाएगा.यह विश्वास किया जाता है कि मृतक कयामत के दिन पुर्नजीवित हो जाएंगे.

बेगुसराय : भूमाफिया की दबंगई से छठ व्रती को होगी परेशानी।

$
0
0
छठ व्रत्तियों को पूजा करने से रोकने के लिए पोखर को हथिया रहे हैं भूमाफिया
land-mafia-trouble-for-chhath
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) उलाव पोखर वहां की जनता का है, जहां हर साल छठ पूजा करने वाली जनता हर्षोल्लास के साथ उस पोखर में छठ पर्व को कई वर्षों से यानि जब से उलाव राजा जी ने पोखर खुदवाया तभी से छठ व्रती वहीं हाथ उठाकर सायं और प्रातः काल का अर्घ्य सूर्य नारायण को देती आ रही हैं।गौर करने वाली बात है कि यह पोखर छठ पूजा के लिये ही खुदवाई गई थी।वहां की जनता की भावनाओं का ठेस पहुंचाने के लिए भू माफियाओं के द्वारा उस पोखर पर गंदी नजर है, और उस पोखर को धीरे धीरे भर कर अपने कब्जे में लेना चाह रहा है,जिसका एआईएसएफ संगठन विरोध करता है और जिला प्रशासन से मांग करता है कि उस पोखर को भू माफियाओं के चंगुल से छुड़ाकर उन  व्रतियों और जनता के लिए स्वतंत्र कर दें नहीं तो आने वाले दिनों में हमारा संगठन एआईएसयफ चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। उपर्युक्त बातें उलाव पोखर की स्थिति को देखने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं बेगूसराय जिला अध्यक्ष सजग सिंह, उपाध्यक्ष शंभू देवा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा। उन्होंने कहा जिले में किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ हमारा संगठन हमेशा लड़ाई लड़ने का काम किया है और आगे भी अन्याय के खिलाफ,न्याय के लिये तथा जनहितों के लिये लड़ाई लड़ता रहेगा। 

बिहार : मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन झेलने को तैयार रहे सरकार : ऐपवा

$
0
0
aipwa-warning-to-bihar-government
पटना:आज शनिवार को ने ऐपवा ऐलान कर दी है कि सरकार मांग पूरी कर दें. ऐसा न करने पर तेज व आक्रोश पूर्ण आंदोलन झेलने को तैयार हो जाए. ऐपवा का मानना है महिला पुलिस किस तरह अपने अधिकारियों द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकार बनायी जा रही थी वह सब अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है. डेंगू से महिला पुलिस की मौत बहुत ही दुखद है. उसे श्रद्धांजलि देने और आंदोलन में शामिल महिलाओं के प्रति सरकार के दमनात्मक रवैए का विरोध करने के लिए शनिवार की शाम बुद्धा स्मृति पार्क के पास से कैंडल मार्च निकाला गया है. ऐपवा की मांग है कि आंदोलनकारी तमाम पुलिसकर्मियों की बर्खास्ती वापस लो,आंदोलनकारी पुलिसकर्मियों पर से तमाम मुकदमे वापस लो, अत्याचारी पुलिस अधिकारी पर सविता कुमारी पाठक की हत्या का मुकदमा दर्ज हो, सविता पाठक के हत्यारे पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार करो, पुलिस लाइन में महिला के यौन उत्पीड़न पर रोक लगाओ और  मृत सविता पाठक के परिजन को सरकारी नौकरी और 20 लाख रूपए मुआवजा दो. इस मार्च में  महासचिव मीना कुमारी, राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती एस कुमार , तलाश पत्रिका की संपादक मीरा दत्त,ऐपवा राज्य-सचिव अनिता सिन्हा, नगर अध्यक्ष मधु के अलावा रीना प्रसाद ,राखी जगदीश,आकाश, शोभा सिंह,पूजा,प्रियंका(आइसा) आदि  शामिल  रहे.

भाजपा में टिकट जाति-धर्म से नहीं, काम देखकर : शाहनवाज

$
0
0
ticket-in-bjp-not-by-caste-religion-seeing-work-shahnawaz
इंदौर, 10 नवंबर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भाजपा द्वारा एक धर्म विशेष के लोगों को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाने को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं, जो धर्म देखकर नहीं बल्कि काम देखकर टिकिट देती है। श्री हुसैन ने यहां कल रात संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुये कहा कांग्रेस को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 4-5 नहीं, बल्कि कम से कम 40 टिकट धर्म विशेष के लोगों को देना चाहिये थे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अब तक धर्म विशेष के मतों के विभाजन की राजनीति कर कांग्रेस अपने फायदे के लिये भुनाती रही है। हाल ही में उत्तरप्रदेश के फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किये जाने के प्रश्न पर श्री हुसैन ने कहा कि दुनिया के हिंदुओं की राम में आस्था है। अयोध्या एक पुराना नाम था जिसे बदलकर फैजाबाद किया गया था। अब उसे यथावत कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें किसी को कोई आपत्ति नही है। बीते 10 महीने में उत्तरप्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये एक हजार से अधिक लोगों के मामले में विपक्ष द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने के प्रश्न पर श्री हुसैन ने उत्तर देते हुये कहा कि पुलिस मुठभेड़ में मरने वाले लोग अपराधी हैं, उन्हें किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिये। उन्होंने कहा अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। श्री हुसैन शुक्रवार रात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर-3 से भाजपा प्रत्याशी आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

अयोध्या में होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण: केशव मौर्य

$
0
0
ayodhya-will-be-constructing-grand-ram-temple-keshav-maurya
प्रयागराज, 10 नवम्बर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का संकल्प दोहराया।  प्रयागराज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने उच्च न्यायालय के निकट निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का निरीक्षण के दौरान संवाददाताओं से कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण तो अयोध्या में ही होगा। श्रीराम करोड़ो देशवासियों के आस्था हैं। मंदिर का निर्माण उचित समय पर शुरु हो जायेगा। हालांकि वह मंदिर निर्माण शुरू होने की बात बड़ी कुशलता से मुस्करा कर टाल गये।  शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 25 नवम्बर को अयोध्या आने पर और रामलला के दर्शन करने पर श्री मौर्य ने कहा कि किसी के अयोध्या आने और रामलला के दर्शन पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है और सरकार ने उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम पर कोई रोक भी अभी तक नहीं लगायी है। उन्होंने कहा है कि साधु संतों का अगर कोई सम्मान करता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ 2019 की शानदार तैयारी कर रही है। वहीं कुंभ को लेकर कराये जा रहे सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरे होंगे। कुंभ कार्यों की गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी मानिटरिंग भी करायी जा रही है। कुंभ के निर्माण कार्यों में मानक का पूरा पालन होगा और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए न्यूक्लियर गेज के साथ जांच की जायेगी। कुंभ के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सरकार की कड़ी नजर है। निरीक्षण के दौरान अधूरे पड़े कार्यों को देखकर समयबद्ध सीमा में पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि कुंभ कार्यों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की भी योगी सरकार तैयारी कर रही है। श्री मोदी ही विकास कार्यों को आम जनता और कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे। प्रयागराज में बन रहे नये सिविल एयरपोर्ट के नामकरण के सवाल पर श्री मौर्य ने कहा है कि किसी महापुरुष के नाम पर ही एयरपोर्ट का नाम रखा जायेगा। कुंभ कार्यों में लापरवाही पर सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक के निलंबन पर कहा है कि निर्माण कार्यों में लापरवाही के दोषी बक्शे नहीं जायेंगे चाहे कितना बड़ा अधिकारी हो या ठेकेदार। काम के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।

राहुल का जवाब मांगने का हक नहीं: अमित शाह

$
0
0
rahul-is-not-entitled-to-answer-shah
गरियाबंद, 10 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि 55 वर्षो तक देश का विकास नहीं किया और अब पिछले पंद्रह वर्षो से भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ को विकास की ऊचाईयों पर ले गयी है, तो श्री गांधी जवाब मांग रहे हैं, उन्हे जवाब मांगने का हक नहीं हैं। श्री शाह ने यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ विकास में बेहद पीछे था, कांग्रेस ने तो इसे बीमारू राज्य बना दिया था। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, इसे बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी पर ला खडा किया गया है। उन्हाेंने कहा कि अब चौथी बार भाजपा की सरकार बनने पर इसे समृद्धि राज्य बनाया जायेगा। श्री शाह ने कांग्रेस की पर आरोप लगाते हुए कहा कि कभी विकास का काम नहीं किया। गरीबों के विकास कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 से अधिक योजनाएं लागू की। आम जनता को घर ,गैस और शौचालय भाजपा की सरकार ने दिया है।

मंदिर निर्माण में कांग्रेस सबसे बड़ी बाधक : श्रीकांत

$
0
0
congress-biggest-constraint-in-temple-construction-shrikant
मथुरा, 10 नवम्बर, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस सबसे बड़ी बाधक है। श्री शर्मा ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा “एक ओर वे मंदिर जाते हैं, महाकाल के दर्शन के लिये जाते हैं, दूसरी ओर वे मंदिर निर्माण पर स्पष्ट राय नहीं देते हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये अपनी नीति को स्पष्ट करना चाहिए।  उन्होंने कहा “ कांग्रेस अध्यक्ष का मंदिर जाना केवल वोट पाने के लिए की गई कवायद है। करीब 500 साल पहले विदेशी आतताई हमारे देश में आए। उन्होंने हमारी संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया था। भगवान राम भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। ” 

अपनी जड़ों से जुड़कर नये भारत के निर्माण में सहयोग दें भारतवंशी : उप राष्ट्रपति

$
0
0
connect-actively-with-your-roots-participate-in-india-s-dev-process-veep-to-diaspora-in-paris
नयी दिल्ली, 10 नवम्बर,उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पेरिस में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से अपनी जड़ों से जुड़ने और देश की विकास प्रक्रिया में योगदान देने को कहा है।  फ्रांस की यात्रा पर गये श्री नायडू ने पेरिस में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के एक कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा , “ सरकार साहसिक सुधारों के एजेन्डे पर आगे बढते हुए देश के शैक्षिक स्वरूप को बदलने में लगी है। ” साथ ही उन्होंने कहा कि भारत संभावनाओंं से भरा देश है इसलिए वे नये भारत के निर्माण में हिस्सा लें और वहां निवेश के अवसरों का लाभ उठायें।  उप राष्ट्रपति ने कहा कि अभी दुनिया के कई हिस्सों में मंदी है लेकिन भारत सुधारों की दिशा में बढ़ रहा है। वस्तु एवं सेवा कर की शुरूआत सुगम और दक्ष राष्ट्रीय बाजार की दिशा में बड़ा कदम है। अभी भारत में व्यवसाय आसानी से फल फूल रहे हैं। इसलिए यह अपनी जड़ो से जुड़ने का बेहतर समय है। भारत और फ्रांस दोनों अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की मदद से स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढावा देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए शांति और स्थिरता बेहद जरूरी है क्योंकि परस्पर जुड़ी दुनिया में संवाद और आपसी समझ से ही प्रगति हासिल की जा सकती है। 

भाजपा ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने समेत किए कई वादे संकल्प पत्र में

$
0
0
bjp-makes-several-promises-including-making-naxalites-free-chhattisgarh
रायपुर, 10 नवम्बर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने,60 वर्ष से अधिक के किसानों को एक हजार रूपए की पेंशन देने,मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 50 हजार रूपए की मौजूदा बीमा राशि को बढ़ाकर एक लाख करने का वादा किया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेस में नवा छत्तीसगढ़ संकल्प पत्र जारी किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह,घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल,समिति के सदस्यगण भी मौजूद थे।श्री शाह ने इस अवसर पर पिछले 15 वर्षों में रमन सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों का जहां जिक्र किया,वहीं मुख्यमंत्री डा.सिंह ने इसमें किए गए वादों का ब्योरा दिया।  संकल्प पत्र में 60 वर्ष के ऊपर के किसानों को एक हजार रूपए मासिक पेंशन देने,पांच वर्ष में दो लाख नए पम्प कनेक्शन देने,दलहन और तिलहन फसलों की न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर खरीद करने,लघु वनोपज का न्यूनतम सर्मथन मूल्य बढ़ाकर डेढ़ गुना करने,प्रदेश को नक्सलवाद सें पूरी तरह से मुक्त बनाने का वादा किया गया है।  इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए गुरू घासी दास एवं अमर शहीद गुन्डूराव छात्रवृत्ति शुरू करने,निराश्रित पेंशन में वृद्धि करने,शहरी एवं ग्रामीण के लोगो को आवास मुहैया करवाने,नोनी सुरक्षा योजना में मिलने वाली एक लाख रूपए की राशि को बढ़ाकर दो लाख रूपए करने,कक्षा 9वीं में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क साईकिल देने,मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने,कक्षा एक से 12 वी तक सभी छात्रो को निशुल्क पुस्तक एवं गणवेश देने का तथा महिलाओं को व्यापार के लिए दो लाख एवं महिला स्व सहायता समूहों पांच लाख रूपए बगैर ब्याज के देने का वादा किया गया है।

वित्तीय घाटा काबू करने में आरबीआई कोष का इस्तेमाल : चिदंबरम

$
0
0
ability-to-maintain-monitory-stability-chidambaram
नयी दिल्ली, 10 नवंबर,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर वित्तीय घाटा काबू करने में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कोष को इस्तेमाल करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि मौद्रिक स्थिति स्थिर बनाये रखने की आरबीआई की क्षमता कमजोर करने के लिए कुछ नहीं किया जाना चाहिए। श्री चिदंबरम ने शुक्रवार देर शाम में ट्विटर पर आरोप लगाया कि आरबीआई की 19 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने के लिए आरबीआई गवर्नर पर दबाव बना रही है। सरकार आरबीआई के कोष का इस्तेमाल वित्तीय घाटा नियंत्रण में रखने के लिए करना चाहती है।  उन्होंने कहा कि अारबीआई का कोष अपने हाथ में लेने का सरकार का तात्कालिक मकसद वित्तीय घाटा लक्ष्य हासिल करना और चुनावी वर्ष में व्यय बढ़ाना है। इसके लिए सरकार को कम से कम एक लाख करोड़ रुपए चाहिए।  कांग्रेस नेता ने कहा कि आरबीआई की 19 नवंबर को हाेने वाली बोर्ड बैठक में कुछ बुरा होने की आशंका है। उन्होेंने कहा, “ मुझे लगता है कि भाजपा सरकार के गलत इरादे से किये जा रहे कार्यों के कुप्रभावों के बारे में देशवासियों को आगाह करना मेरा कर्तव्य है। सरकार पहले ही आरबीआई अधिनियम की धारा सात का इस्तेमाल करके असाधारण कदम उठा चुकी है।” 

राहुल ने मोदी और रमन पर साधा जमकर निशाना

$
0
0
rahul-targets-modi-and-raman
जगदलपुर, 10 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता को अनेकों सौगात देने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर निशाना साथा, इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर नक्सलवाद से लेकर राफेल डील तक भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। श्री गांधी ने यहां के लाल बाग मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए। उन्होंने नक्सलवाद के मुद्दे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को खोया है। श्री गांधी ने भाषण की शुरुआत श्री मोदी पर निशाना साध कर किया। उन्होंने श्री मोदी पर नक्सलवाद से लेकर राफेल डील में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यहां सरकार आने वाली है। वे झूठा वादा करने यहां नहीं आए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों से कहा कि आप सबेरे चार बजे उठते हो, मेहनत करते हो। उनकी सरकार बनने पर दस दिन के भीतर आप का सारा कर्जा माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने किसानों का बोनस छीना कांग्रेस आप को बोनस देगी। दो साल के लिए उन लोगों ने बोनस नहीं दिया, कांग्रेस उन दो सालों का बोनस भी देगी। कांग्रेस पार्टी फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलेगी, हर ब्लाक जिले में जाकर अपनी सब्जियां फल फूड प्रोसेसिंग यूनिट में देगा। वहां किसानों के बेटे को भी रोजगार मिलेगा। श्री गांधी ने कहा कि हम पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ को कृषि का सेक्टर बनाना चाहते हैं। वहां छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देंगे। राहुल ने आदिवासियों और किसानों की जमीन अधिग्रहण पर मोदी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कानून के तहत आदिवासियों को उनकी जमीन का हक देना चाहिए। किसान को बगैर पूछे जमीन नहीं ली जाएगी। अगर किसान जमीन देने का मूड़ बनाया तो बाजार से चार गुना दर पर पैसा देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तब हम कानून लाएंगे। अगर किसान की जमीन ली गई और अगर पांच साल तक उद्योग लगा नहीं तो जमीन किसान को वापस की जाएगी। यहां टाटा स्टील प्लांट के लिए सरकार ने आदिवासियों से उनकी जमीनें छीनकर टाटा को जमीन दी, लेकिन सालों बीत गए, यहां टाटा ने कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस की सरकार बनते ही टाटा स्टील प्लांट के लिए जो चार हजार एकड़ जमीन सरकार ने ली उसे सरकार बनते तत्काल वापस किया जाएगा।  इससे पहले श्री गांधी की सभा में बडी संख्या में लोग सभा स्थल पहुंचे। यह सभा वहीं आयोजित की गयी थी, जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा ली थी।

शक्तियों का केंद्रीकरण भारत की प्रमुख समस्याओं में से एक: रघुराम राजन

$
0
0
poer-centralization-indian-problame-rjan
वाशिंगटन, 10 नवंबर, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का मानना है कि भारत में राजनीतिक निर्णय लेने में शक्ति का अत्यधिक केंद्रीकरण प्रमुख समस्याओं में से एक है। इस संबंध में उन्होंने गुजरात में हाल ही में अनावरण की गई सरदार पटेल की मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ परियोजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए भी प्रधानमंत्री कार्यालय की मंजूरी लेने की जरूरत पड़ी। बर्कले में शुक्रवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में राजन ने कहा कि भारत में समस्या का एक हिस्सा यह है कि वहां राजनीतिक निर्णय लेने की व्यवस्था हद से अधिक केंद्रीकृत है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं वर्षगांठ पर 31 अक्टूबर को गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण किया था। विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति कही जा रही 182 मीटर की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 2,989 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया। इसे महज 33 महीने में तैयार किया गया। राजन ने कहा, ‘‘भारत एक केंद्र से काम नहीं कर सकता है। भारत तब काम करता है जब कई लोग मिलकर बोझ उठा रहे हों। जबकि आज भारत में केंद्र सरकार के पास शक्तियां अत्यधिक केंद्रीकृत हैं।’’ उन्होंने कहा, इसका उदाहरण है कि बहुत सारे निर्णय के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय की सहमति लेनी होती है। जब तक प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति नहीं मिल जाती है, कोई निर्णय नहीं लेना चाहता। इसका अर्थ यह है कि प्रधानमंत्री यदि प्रतिदिन 18 घंटे भी काम करें, उनके पास इतना ही समय है। हालांकि, वह काफी मेहनती प्रधानमंत्री हैं। राजन ने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए हमने सरदार पटेल की इस इतनी बड़ी मूर्ति को समय पर पूरा किया।’’ इस पर सभागार में हंसी के ठहाके और तालियों की गड़गड़ाहट सुनायी दी। उन्होंने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि जब चाह होती है तो राह भी है। लेकिन क्या इस तरह की चाह हम अन्य चीजों के लिये भी देख सकते हैं?  शक्ति के अत्यधिक केंद्रीकरण के अलावा उन्होंने भारत में नौकरशाही की अनिच्छा को एक बड़ी समस्या बताया। सार्वजनिक क्षेत्र में पहल को लेकर अनिच्छा को भी उन्होंने बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि जब से भारत में भ्रष्टाचार के घोटाले उजागर होने शुरू हुए, नौकरशाही ने अपने कदम पीछे खींच लिए। भोपाल में 1963 में जन्मे राजन भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर रहे हैं। वह सितंबर 2013 से सितंबर 2016 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे।

विशेष : समान,समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की चुनौती

$
0
0
किसी भी प्रगितिशील राष्ट्र के लिये  शिक्षा एक बुनियादी तत्व है इसलिए जरूरी हो जाता है कि इसके महत्त्व को समझते हुए ये सुनिश्चित किया जाये की समाज के सभी वर्गों के बच्चों को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल सके. परन्तु इस देश का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा की आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद आज भी यह देश अपने सभी बच्चों के स्कूलों में नामांकन को लेकर ही जूझ रहा है. इस दौरान हमारे सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था को लेकर आ रही रिपोर्टें,खबरें अमूमन नकारात्मक ही होती हैं. विश्व बैंक की “वर्ल्ड डेवेलपमेंट रिपोर्ट 2018- लर्निंग टू रियलाइज एजूकेशंस प्रॉमिस” में दुनिया के उन 12 देशों की सूची जारी की गई है जहां की शिक्षा व्यवस्था सबसे बदतर है, इस सूची में भारत का स्थान दूसरे नंबर है. रिपोर्ट के अनुसार कई सालों तक स्कूलों में पढ़ने के बावजूद  लाखों बच्चे पढ़-लिख नहीं पाते हैं, वह गणित के आसान सवाल भी नहीं कर पाते हैं. ज्ञान का यह संकट सामाजिक खाई को और बड़ा कर रहा है. और इससे गरीबी को मिटाने और समाज में समृद्धि लाने के सपने को पूरा नहीं किया जा सकता है. यह विडम्बना है कि 2010 में शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने बाद भी हमारी स्कूली शिक्षा में वर्गभेद बढ़ता जा रहा है और शिक्षा  जैसी बुनियादी जरूरत कारोबार बनती जा रही है. इधर सरकारी स्कूलों से लोगों का भरोसा लगातार कम हुआ है और यहां बच्चों की संख्या लगातार घट रही हैं जबकि प्राइवेट स्कूलों में इसका उल्टा हो रहा है पिछले कुछ दशकों के दौरान छोटे शहरों,कस्बों और गावों तक में बड़ी संख्या में निजी स्कूल खुले हैं, हालाकिं इनमें से ज्यादातर प्रायवेट स्कूलों की स्थिति सरकारी स्कूलों से खराब है .

इस साल 1 अप्रैल को शिक्षा अधिकार कानून को लागु हुये 8 साल पूरे हो चुके हैं, इस कानून तक पहुचने में हमें पूरे सौ साल का समय लगा है.1910 में गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा सभी बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा के अधिकार की मांग की गयी थी, और फिर आजादी के बाद शिक्षा को संविधान के नीति निर्देशक तत्वों में ही स्थान मिल सका जो कि अनिवार्य नहीं था और यह सरकारों की मंशा पर ही निर्भर था. 2002 में भारत की संसद में 86 वें संविधान संशोधन द्वारा इसे मूल अधिकार के रूप में शामिल कर लिया गया. इस तरह से शिक्षा को मूल अधिकार का दर्जा मिल सका. फिर 1 अप्रैल 2010 को “शिक्षा का अधिकार कानून 2009” पूरे देश में लागू हुआ जिसके तहत राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना है कि उनके राज्य में 6 से 14 साल के सभी बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों और इसके लिए उनसे किसी भी तरह की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं लिया जा सकेगा. आज शिक्षा अधिकार कानून लागू होने के आठ बाद चुनौतियों बरकरार हैं, पर्याप्त और प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी, शिक्षकों से दूसरे काम कराया जाना, नामांकन के बाद स्कूलों में बच्चों की रूकावट और बच्चों के बीच में पढाई छोड़ने देने की दर और संसाधनों की कमी जैसी समस्याएँ बनी हुई हैं. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने जुलाई 2017 में  पेश अपनी की गयी अपनी रिपोर्ट में शिक्षा अधिकार कानून के क्रियान्वयन को लेकर कई गंभीर सवाल उठाये गये हैं रिपोर्ट के अनुसार  अधिकतर राज्य सरकारोँ के पास यह तक जानकारी ही नहीं है कि उनके राज्य में ज़ीरो से लेकर 14 साल की उम्र के बच्चोँ की संख्या कितनी है, रिपोर्ट के अनुसार देश भर के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है और बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में स्कूल एक  शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं इन सबका असर शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों में बच्चों की रूकावट पर देखने को मिल रहा है. 

खुद शिक्षा अधिकार कानून की कई ऐसी समस्याएं हैं जिनका  दुष्प्रभाव आज हमें  देखने को मिल रहा है, जैसे यह कानून केवल 6 से 14 साल की उम्र के ही बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देता है और इसमें  6 वर्ष के कम आयु वर्ग के बच्चों की कोई बात नहीं की गई है, यानी कानून  में  बच्चों के प्री-एजुकेशन नजरअंदाज किया गया है. इसी के साथ ही 15 से 18 आयु समूह के बच्चे भी कानून के दायरे से बाहर कर दिया गया है यानी कक्षा 8 से बारहवीं तक तक के लिये बच्चों के लिये शिक्षा कोई गारंटी नहीं है जिसकी वजह से उनके उच्च शिक्षा की संभावनायें बहुत क्षीण हो जाती हैं. इसी तरह से शिक्षा अधिकार कानून अपने मूल स्वरूप में ही दोहरी शिक्षा व्यवस्था को स्वीकार करती है. जबकि इसे तोड़ने की जरूरत थी. निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान मध्यवर्ग के बाद गरीब और वंचित वर्गों के लोगों भी सरकाई स्कूलों से भरोषा तोड़ने वाला कदम साबित हो रहा है. यह एक तरह से गैर बराबरी और शिक्षा के बाजारीकरण को बढ़ावा देता है और  सरकारी शालाओं में पढ़ने वालों का भी पूरा जोर प्राइवेट स्कूलों की ओर हो जाता है. जो परिवार थोड़े-बहुत सक्षम हैं वे अपने बच्चों को पहले से ही प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं लेकिन जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं  कानून द्वारा उन्हें भी इस ओर प्रेरित किया जा रहा है. लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वाश लगातार कम होता जा रहा है जिसके चलते साल दर साल सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों की संख्या घटती जा रही है. ऐसा नहीं है कि इससे पहले अभिभावकों में निजी स्कूलों के प्रति आकर्षण नहीं था लेकिन उक्त प्रावधान का सबसे बड़ा सन्देश यह जा रहा है कि सरकारी स्कूलों से अच्छी शिक्षा निजी स्कूलों में दी जा रही है इसलिए सरकार भी बच्चों को वहां भेजने को प्रोत्साहित कर रही है. देखने में आ रहा है कि  शिक्षातंत्र का ज्यादा जोर मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के तहत तय लिए गये 25 फीसदी प्राइवेट स्कूलों के सीटों के दाखिले को लेकर है और वहां के शिक्षक इलाके के गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए ज्यादा दौड़ भाग कर रहे हैं, सरकारी स्कूलों के शिक्षक इस बात से हतोत्साहित भी हैं कि उन्हें अपने स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के बजाये प्राइवेट स्कूलों के लिए प्रयास करना पड़ रहा है.  इस प्रकार पहले से कमतर शिक्षा का आरोप झेल रहे सरकारी स्कूलों में स्वयं सरकार ने कमतरी की मुहर लगा दी है. यह प्रावधान सरकारी शिक्षा के लिए भस्मासुर बन चुका है. यह एक गंभीर चुनौती है जिसपर ध्यान देने की जरूरत है . क्यूंकि अगर सावर्जनिक शिक्षा व्यवस्था ही धवस्त हो गयी तो फिर शिक्षा का अधिकार की कोई  प्रासंगिकता ही नहीं बचेगी.  

इधर सरकारी स्कूलों को कंपनियों को ठेके पर देने या पीपीपी मोड पर चलाने की चर्चायें जोरों पर हैं, कम छात्र संख्या के बहाने स्कूलों को बड़ी तादाद में बंद किया जा रहा है. प्राइवेट लाबी और नीति निर्धारकों पूरा जोर इस बात पर है की किसी तरह से सावर्जनिक  शिक्षा व्यवस्था को नाकारा साबित कर करते हुये  इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाये जिससे  निजीकरण के लिये रास्ता बनाया जा सके. निजीकरण  भारत में  शिक्षण के बीच खाई और बढ़ेगी और गरीब और वंचित समुदायों के बच्चे  शिक्षा से वंचित हो जायेंगें. 1964 में कोठारी आयोग भारत का ऐसा पहला शिक्षा आयोग प्राथमिक शिक्षा को लेकर कई ऐसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये थे जो आज भी लक्ष्य बने हुए हैं. आयोग का सुझाव था कि समाज के अन्दर व्याप्त जड़ता सामाजिक भेद-भाव को समूल नष्ट करने  के लिए समान स्कूल प्रणाली एक कारगर  औजार होगा. समान स्कूल वयवस्था के आधार पर ही सभी वर्गों और समुदायों  के बच्चे एक साथ सामान शिक्षा पा सकते हैं अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज के उच्च वर्गों के लोग सरकारी स्कूल से भागकर प्राइवेट स्कूलों का रुख़ करेंगे और पूरी प्रणाली ही छिन्न-भिन्न हो जाएगी. लोकतंत्र में राजनीति ही सब कुछ तय करती है लेकिन दुर्भाग्यवश से शिक्षा का एजेंडा हमारे राजनितिक पार्टियों एजेंडे में नहीं हैं और ना ही यह उनके विकास के परिभाषा के दायरे में आता है. हमारे राजनेता नारे गढ़ने में बहुत माहिर है, अब  देश के बच्चों को भी उन्हें एक नारा गढ़ना चाहिए “सबके लिये समान, समावेशी,और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा” का नारा.  


liveaaryaavart dot com

जावेद अनीस 
संपर्क -9424401459
javed4media@gmail.com

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 नवंबर

$
0
0
 जेवियर  मेडा ने किया भारी जनसमूह के साथ जनसंपर्क किया

jhabua news
पिटोल । कांग्रेस के पुर्व विधायक एवं वर्तमान कांग्रेश से बागी निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेडा द्वारा बिना कोई चुनाव चिन्ह आवंटित होने के से पहले ही भारी जन समुदाय के साथ कल्याणपुरा पिटोल कुंदनपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जिससे जनता द्वारा उन्हें सम्मान एवं जन समर्थन दिया जा रहा है परिवार वाद राजनीति में खत्म करने के लिए कांग्रेस से बगावत की है जेवियर मेडा ने निर्दलीय  प्रत्याशी बंद कर कांग्रेस के खिलाफ चुनावी रण में ताल ठोक दी है आर जेवियर मेडा जनपद सदस्य  के साथ पिटोल सरपंच कान्हा,गुनडीया सहित झाबुआ विधानसभा के सैकड़ों पंचायतों के सरपंचों के साथ कार्यकर्ता शामिल हुए एवं जगह-जगह जाकर जेवियर मेडा चुनाव में उनके पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिता कर आगामी विधानसभा में पहुंचाने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं।

शासन भी लाख कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रहा पलायन

jhabua news
पिटोल । विगत दिनो झाबुआ आरटीओ राजेश गुप्ता ने आरटीओ ऑफिस पर समस्त बस ऑपरेटर प्राइवेट बसें जो गुजरात की है अधिकतर रात्रि के समय संपूर्ण झाबुआ जिले से अपनी बसों को संचालित कर सावारीयो को भेड़ बकरी की तरह भरकर गुजरात ले जाती है । उन्हें भी सख्त लहजे में समझाया था कि आप 28 तारीख तक अपनी बसें बंद कर दो कुछ ऑपरेटरों ने  अपनी बसें बंद की और कुछ अभी भी पिटोल के आसपास से भर कर चला रहे हैं । यह सब देखना आरटीओ व पेट्रोल चेक पोस्ट के आरटीओ अधिकारी का काम है बावजुद इसके दोनों अधिकारी की अनदेखी के चलते जिले से भारी संख्या में पलायन हो रहा है । सवारीयो को लाने व लेजाने वाली बसे अल सुबह 5ः00 बजे से 9ः00 बजे तक से गुजरात से पिटोल चेक पोस्ट से गुजरती हुई संपूर्ण झाबुआ तथा धार मनावर तक सवारियां भरकर जाती है और रात्रि को वापस सवारियां भरकर रिटर्न हो जाती है । बताया जाता हे कि अधिकारयो द्वारा इस ओर ध्यान न देने का मुख्य कारण इस अवेध परिवहन से अच्छी खासी एंट्री के रूप में वसूली का होना । पिटोल से  गुजरात राज्य परिवहन निगम की  बसों में भी  भारी मात्रा में  पलायन हो रहा है। वही आगामी 28 तारीख को मध्य प्रदेश सहित झाबुआ में भी विधानसभा चुनाव हैं इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए झाबुआ जिले से सरकारी तंत्र के सभी विभाग जी जान से मतदाताओं को जागरूकता लाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं वही उसके उल्टा झाबुआ विधानसभा सहित पूरे झाबुआ जिले के समस्त नगरों में गांव से भारी मात्रा में पलायन हो रहा है जिसके लिए झाबुआ प्रशासन दिखावे के तौर पर तो चिंतित है तो कोई ठोस निर्णय पलायन रोकने के लिए नहीं कर पा रहा है इसके चलते पिटोल से राजकोट जामनगर चोटीला गोंडल अहमदाबाद बड़ौदा आदि गुजरात के महानगरों में भारी संख्या में पलायन हो रहा है इसे रोकने के झाबुआ जिला प्रशासन  के लिए को एक प्रकार की चुनौती है

अद्भुत मानव सेवा रोटरी क्लब अपना मेघनगर ने पेश की मानवता की मिसाल
रोटरी क्लब के गवर्नर जी.डी.अंकेशरिया ने किया वातानुकूलित शव ग्रह व सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ
jhabua news
मेघनगर । मानव को मानव से जोड़ें, संकीर्णता को हम छोड़ें, निर्माण करें हम प्रेम फूलों का, नफरत की दीवारें तोड़ें, प्रेम भाव से सबको देखें, हर कोई आँख का तारा हो, प्रेम में डूबा, प्रेम से महका मानव  सेवा में अपना जीवन सारा हो.. निश्चित रूप से उक्त मानव सेवा के साथ-साथ अपनों को जोड़ने का काम रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति संस्थान द्वारा इन दिनों किया जा रहा है मानव सेवा के इस  15 दिवशीय महाकुंभ द्वितीय प्लास्टिक सर्जरी में मानवता की एक ओर विशाल पेशकश इतिहास के पन्नो में लिखी गई। इतना ही नहीं जर्मनी से पधारे विदेशी डॉक्टरों के साथ झाबुआ जिले अंचल की संस्..ति और दीपावली नववर्ष मिलन समारोह उन तमाम गम्भिर बीमारी से जुंझ रहे मरीजों के साथ नव वर्ष मनाकर अपने गले लगा कर रोटरी क्लब अपना ने साबित कर दिया की किसी भी असहाय की आंखों में आंसू को आने नहीं देंगे चाहे वह किसी भी रोग से लाचार हो। जो अपना उपचार करवाने मरीज दीपावली के समय अपने घर बार छोड़कर उपचार कराने आए। उनको अपने परिवार के सदस्यों की तरह मुंह मीठा करवा कर गले लगा कर उनके साथ आतिशबाजी कर दीपावली मिलन व नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। इतना ही नही विदेशी डॉक्टर मेहमानों को देशी परिधान  (साड़ी) पहनाकर  देश की संस्..ति से रुबरु करवाना हर परिस्थितियों में रोटरी क्लब ने अपनाने बेहतरीन सेवा के कार्यों की मिसाल पेश की है। इस अनूठी पहल में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर थॉमस, बिशप स्वामी बसील भूरिया,फ़ा.सिल्वेस्टर व समस्त स्टाप द्वरा जीवन ज्योति परिसर को तेल के दीपक लगाकर जगमगाया और लाइट डेकोरेशन कर मिठाई भी वितरित की गई।

वातानुकूलित शव ग्रह एवं सेनेटरी पैड मशीन का किया शुभारंभ
दिल्ली को मुंबई से जोड़ने वाला मुख्य रेलमार्ग एवं  तीनों राज्यों का समीपस्थ सीमा से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे मार्ग मेघनगर से होकर निकलता है । जिस वजह से यहां पर आए दिन  बड़ी दुर्घटना एक्सीडेंट हो जाते हैं । दुर्घटना वस ट्रेन में आकर कट जाना यात्री का ट्रेन या बस से गिर दुर्घटनाग्रस्त हो जाना या फिर कोई भयानक एक्सीडेंट हो जाता है जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो जाती है।इसके उपरांत उनके शव शिनाख्त नहीं हो पाती है या उनके परिजनों को घटना स्थल पर पुहुचने में 2 या 4 दिन भी लग जाते है। ऐसे में उनके परिजन जब तक उस शव तक नहीं पहुंचे उस शव को 3 से 4 दिन सुरक्षित रखना। जिसको देखते हुए मानव सेवा माधव सेवा की मिसाल रोटरी क्लब मेघनगर ने जिला झाबुआ के स्वास्थ्य अधिकारी सी.एम.एच.ओ .श्री चैहान एवं मेघनगर के सी.बी.एम.ओ. के शासकीय सहयोग से मेघनगर प्राथमिक चिकित्सा प्रांगण में रोटरी क्लब द्वारा संचालित वातानुकूलित शव वाहन का शुभारंभ किया गया। जिसमें एक साथ दो शव लंबे समय तक जब तक उन शवों तक उनके परिजन तक नहीं पहुंच जाते तब तक वह उसी स्थिति में दुरस्त रह सकते है।सेवा के अगले प्रयास में मेघनगर शासकीय बालिका छात्रावास मेघनगर में रोटरी क्लब अपना के कर कमलों द्वारा सैनेटरी पैड मशीन भी निशुल्क देखकर शुभारंभ किया गया।सेनेटरी नैपकिन मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालने पर स्वतः एक पैड निकलता है। रोटरी क्लब प्रबंधन का दावा है कि यहां पढ़ने वाली छात्राओं को मशीन के माध्यम से पैड उपलब्ध कराने के लिए यह नई योजना शुरू की है। आगामी ये रोटरी क्लब अपना के क्षेत्र में 21 शासकीय एवं सार्वजनिक जगहों पर सेनेटरी पैड मशीन निशुल्क लगा दी जाएगी मशीन लगने से मेघनगर विकास खण्ड में यहां पढ़ने वाली करीब पांच हाजर से अधिक छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। इसका उद्देश्य लड़कियों को कीटाणु रहित पेड़ मुहैया कराना जिससे कि उन्हें संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। उक्त शुभारंभ के अवसर पर रोटरी क्लब के गवर्नर  जी.डी. अंकलेश्वरिया, रोटरी क्लब विंग्स के चेयरमैन सुधीर मोहन शर्मा ,श्रीमती शर्मा रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर अजय रामावत समाज सेवी राजेन्द्र सिंह नायक, समाज सेवी पंकज वागरेचा, समाज सेवी हितेश पड़ियार, सी .बी.एम.ओ. डॉक्टर से सेलकक्षि वर्मा, रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत, भरत मिस्त्री रोटेरियन हाजी इरफान, रो. हिमांशु डॉक्टर किशोर, डॉ हितेश नायक, रोटरी क्लब मैन के अध्यक्ष अमित जादौन एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सैना एवं अन्य समाज सेवी व समस्त रोटेरियन उपस्तिथ रहे उपस्थित रहे।

पक्षी प्रेमियों के साथ बालू का भी सेवा धर्म करने हेतु किया सम्मान
अपने जीवन को जीने का साथ साथ मानव सेवा एवं पक्षी प्रेम का ऐसा जीता जागता उदाहरण मेघनगर में देखने को मिलेगा ।राष्ट्रीय पक्षी मोर के लिए उनकी नस्लों को आगे बढ़ाने के लिए रोज सुबह समाजसेवी दिलीप ठाकुर एवं समाज सेविका अनंतराव जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती जोशी,सुमित मुथा व अन्य साथियों द्वारा अच्छे अनूठे प्रयास किए जाते हैं यह सिलसिला 5 वर्ष पूर्व आरंभ हुआ। उस समय मोर की तादात पांच से दस के बीच थी लेकिन आज जब पक्षी मोर के लिए दाना देने जाते है तो लगभग 200 से अधिक मोर दाना चुगने के लिए आते हैं। साथी मानव सेवा में अपनी सरकारी सेवाएं दे रहे  पोस्टमार्टम करने वाले बालू मेडा का भी सम्मान रोटरी क्लब अपना व जीवन ज्योति के सदस्यों द्वारा किया रोटरी मोमेंट लेकर उत्साह वर्धन किया मंच का संचालन निलेश भानपुरिया द्वारा किया गया। आभार  रोटरी ए. जी. अजय रामावत ने माना।

सकल व्यापारी संघ ने दीपावली मिलन समारोह के आमंत्रण-पत्रों का किया विमोचन
17 नवंबर को पैलेस गार्डन पर होगा रंगारंग हास्य कार्यक्रम एवं वार्षिक सम्मेलनलोकतंत्र के महापर्व 28 नवंबर को मतदान की आहूति देने का दिया गया संदेष
jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर शनिवार को दोपहर ठीक    11.15 बजे प्रतिवर्ष किए जाने वाले दीपावली मिलन समारोह को इस वर्ष भी हर्ष और उल्लास के साथ मनाने हेतु आयोजित कार्यक्रमों की आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन सामूहिक रूप से संघ के सभी पदाधिकारी-सदस्यों के साथ व्यापारियों द्वारा मिलकर किया गया। जिसके अनुसार व्यापारी संघ द्वारा 17 नवंबर को पैलेस गार्डन पर दीपावली मिलन समारोह मनाया जाएगा। इसके साथ ही आमंत्रण पत्रिकाओ में लोकतंत्र का महापर्व 28 नवंबर को सभी मतदाताओं से आवष्यक रूप से अपने मतदान की आहूति देने का भी संदेष दिया गया है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि व्यापारी संघ द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार दीपावली मिलन समारोह मनाया जा रहा है। इस वर्ष 17 नवंबर को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन पैलेस गार्डन पर करते हुए शाम 6.30 से रात्रि 8.45 बजे तक सहभोज का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात् रात्रि 9 बजे से रंगारंग हास्य कार्यक्रम के बाद व्यापारी संघ का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन होगा। आयोजन में विषेष आकर्षण के तौर पर व्यापारियों के लिए 3 आकर्षक लक्की ड्रा भी रखे गए है। इस दौरान समस्त व्यापारियों द्वारा एक-दूसरे दीपावली पर्व एवं नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित की जाएगी।

वरिष्ठ व्यापारियों की उपस्थिति में हुआ विमोचन
दीपावली मिलन समारोह की आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव, बाबुलाल कोठारी, संतोष जैन ‘नाकोड़ा’, अषोक संघवी, बाबुलाल अग्रवाल, अषोक शर्मा की उपस्थिति में अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, उपाध्यक्ष लोकेन्द्र बाबेल एवं कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई के साथ अमित जैन, देवेन्द्रसिंह चैहान, मनीष व्यास, पंकज टेलर, संजय मेहता, सुरेन्द्र कांठी, देवेन्द्र पटेल, पंकज मेहता, निलेष घोड़ावत, विजय परिहार, विजय चैधरी, युवा र्हािर्दक पटेल, देवेन्द्र पुरी गोस्वामी आदि सहित राजवाड़ा के अनेको व्यापारियों द्वारा भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयकारे लगाते हुए किया गया।

मतदान करने का भी दिया संदेष
व्यापारी संघ की आमंत्रण पत्रिकाओं के कवर पेज पर जहां ‘सब मिलकर करे मतदान-प्रजातंत्र से बने देष महान’ का संदेष दिया गया है वहीं पत्रिका के अंदर भी ‘लोकतंत्र का महापर्व मतदान दिवस’ तिथि 28 नवंबर 2018 को मतदान अवष्य करे’ के साथ ही अंतिम पृष्ठ पर ‘मातृ शक्ति बुजुर्ग सारे ... युवा हो तुम देष की शान ... जागो उठो करो मतदान का ....’  का संदेष संघ के पदाधिकारियों ने दिया है। आमंत्रण-पत्रों में व्यापारी संघ की पूर्व गतिविधियों एवं आयोजनों के चित्र भी प्रकाषित करवाएं गए है।

भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठकों का आयोजन 12 नवम्बर को
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,महामत्री प्रवीण सुराणा, जिला कार्यालय प्रभारी ओपी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भाजपा संगठन के  निर्देशानुसार कल दिनांक 12 नवम्बर सोमवार को  जिले की तीनों विधानसभा सीटो पर भाजपा के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं की बृहद बैठक का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  झाबुआ विधानसभा क्षैत्र की बैठक पैलेस गार्डन पर आयरोजित होगी जिसके प्रभारी जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा रहेगें । थांदला विधानसभा क्षेत्र की बैठक बाफना स्कूल परिसर मेघनगर में आयोजित होगी जिसके प्रभारी जिला महामंत्री प्रफुल्ल  गादिया रहेगें । इसी तरह पेटलावद विधानसभा की बैठक जैन पंचायता नोहरा पूराना बस स्टेंड पेटलावद पर होगी जिसके प्रभारी हेमंत भट्ट रहेगें । यह  बैठक विधानसभा चुनावों के तारतम्य में अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होकर इसमें  विधसानसभा बुथ संयोजक, विधानसभा के बीएलए-2,प्रत्येक बुथ से 5-5 कार्यकर्ता, बुथ समिति से उपर विधानसभा में निवासरत सभी प्रदेश, जिला,, मंडल स्तर तथा सभी मोर्चो प्रकोष्ठो के पदाधिकारीगण की उपस्थित अपेक्षित एवं अनिवार्य है । इस विशेष बैठक में प्रदेश स्तर से  भाजपा संगठन पदाधिकारी मार्ग दर्शन प्रदान करेगें । जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने सभी अपेक्षितों से अनिवार्यरूप  से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ।

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा की बनाई रांगोली ....
युवा पुनित जैन ने ‘‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’’ को रांगोली के रंगों से उकेरा
jhabua news
झाबुआ। दीपावली एवं नववर्ष के शुभ अवसर पर शहर के राधा-कृष्ण मार्ग निवासी युवा पुनित जैन (सकलेचा) ने देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल हीं में गुजरात में लोकार्पित की गई विष्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’’ आयरन मेन सरदार वल्लभाई पटेल की अपने निवास पर रांगोली के रंगों से हूबहू प्रतिमा बनाकर पुनित ने नववर्ष पर सरदार पटेल को अपनी सच्ची श्रंद्धाजलि देने के साथ ही उन्हें याद किया। रांगोली में प्रतिमा के पीछे भारत का नक्षा (इंडिया मेप) भी बनाया गया है। इस रांगोली की ना केवल श्री जैन के परिवारजनों एवं मार्ग के रहवासियों अपितु देखने वाले हर व्यक्ति ने मुक्त कंठ से प्रसंषा की।

भगवान श्री सत्यनारायणजी को लगाया गया छप्पन भोग, स्वर्णकार समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव

jhabua news
झाबुआ। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज झाबुआ द्वारा दीपावली एवं नववर्ष के उपलक्ष में स्थानीय राधा-कृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। पश्चात् महाआरती कर समाजजनों द्वारा महाप्रसादी (भोजन प्रसादी) का लाभ लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए समाज के संयोजक ओमप्रकाष कड़ेल एवं अध्यक्ष रामेष्वर मिंडिया ने बताया कि स्वर्णकार समाज द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली एवं नववर्ष पर स्वर्णकार मंदिर पर भगवान श्री सत्यनारायणजी को छप्पन भोग के साथ महाआरती कर महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 8 नवंबर, एकम सुदी को नववर्ष पर यह उत्सव धूमधाम से मनाते हुए मंदिर एवं भगवान श्री सत्नारायणजी का सुंदर एवं मनमोहक श्रृगार मंदिर के पूजारी पं. प्रदीप भट्ट द्वारा किया गया। जिसमें भगवान को वस्त्र अर्पण के लाभार्थी ओमप्रकाष कड़ेल रहे। शाम 5 बजे से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भगवान को छप्पन भोग लाभार्थी प्रदीप मुंडत परिवार द्वारा लगाया गया। छप्पन भोग के अलग-अलग प्रकार के व्यंजन रखे गए।

महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ आयोजन
बाद समाजजनों ने सामूहिक रूप से भगवान की महाआरती की। तत्पश्चात् कतारबद्ध होकर महाप्रसादी (भोजन प्रसादी) का लाभ लिया। उक्त आयोजन समाज के मार्गदर्षक बाबुलाल खजिवानिमा एवं बाबुलाल मांडन के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा एक-दूसरे को दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई।

इनकी रहीं सहभागिता
संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज अध्यक्ष रामेष्वर मिंडिया, सचिव नदंकिषोर सोनी, मदनलाल सोनी, विरेन्द्र सोनी, लोकेन्द्र सोनी, प्रदीप सोनी, लक्ष्मीकांत सोनी, विनोद सोनी, महेन्द्र, मुकेष, रूपेष सोनी, कैलाष महेष, प्रताप, अषोक कमलेष, पंकज सोनी के साथ पंकज, विवेक, प्रकाष, किषोर, सुरेष सोनी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में सभी के प्रति आभार समाज सचिव नंदकिषोर सोनी ने माना।

निःषुल्क प्लास्टिक सर्जरी षिविर में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ ने की सहभागिता
क्लब के पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना एवं अध्यक्ष श्री जादौन का किया गया सम्मान
jhabua news
झाबुआ। जिले के मेघनगर क्षेत्र में निःषुल्क प्लास्टिक सर्जरी षिविर का आयोजन रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा किया जा रहा है। जिसमें विदेष जर्मनी से आई चिकित्सक टीम द्वारा अपनी सराहनीय सेवाएं दी जा रहीं है। षिविर मंे प्रतिदिन बड़ी संख्या में रोगी पहुंचकर लाभ ले रहे है। 9 नवंबर, शुक्रवार को षिविर में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ से रोटरी मंडल 3040 के पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने सहभागिता कर आवष्यक सहयोग प्रदान किया। षिविर में रोटरी क्लब ‘मेन’ के झाबुआ में सराहनीय कार्य के दृष्टिगत इस दौरान श्री सक्सेना एवं श्री जादौन का षिविर के आयोजकों एवं अतिथियों द्वारा सम्मान भी किया गया। शुक्रवार को षिविर में अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रो. गुष्ताद अलंकेसरिया, रोटरी क्लब इंदौर के चेयरमेन सुधीन्द्र मोहन शर्मा के साथ उनकी धर्मपत्नि श्रीमती शर्मा एवं कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के बिषप डाॅ. बसिल भूरिया भी उपस्थित थे। इसके साथ ही रोटरी क्लब अपना के संस्थापक भरत मिस्त्री, अध्यक्ष महेष प्रजापति, सचिव रूपेन्द्र राठौर, मांगीलाल नायक, निलेष भानपुरिया, आदि मौजूद थे। जिनके द्वारा रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ से उमंग सक्सेना एवं अमितसिंह जादौन यादव द्वारा षिरकत करने पर उनका भावभरा स्वागत किया गया। इस दौरान श्री सक्सेना एवं श्री जादौन ने षिविर की भव्य व्यवस्था एवं जर्मनी के चिकित्सकों द्वारा दी जा रहीं सराहनीय सेवाओं हेतु इस आयोजन के आयोजकों की काफी सराहना की। साथ ही षिविर मंे अपना आवष्यक सहयोग भी प्रदान किया।

सम्मान किया गया
इस दौरान अतिथियों सहित षिविर के आयोजक रोटरी क्लब ‘अपना’ के पदाधिकारियों द्वारा श्री सक्सेना एवं श्री जादौन का फलों की टोकरी एवं शील्ड देकर सम्मान भी किया गया। पधारे अतिथियों एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ के पदाधिकारियों के प्रति आभार रोटरी क्लब अपना सचिव रूपेन्द्र राठौर ने माना। यह षिविर 14 नवंबर तक चलेगा।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images