Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74166 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : नौकरी के लिये लगाई गई अर्जी हो गई फर्जी

$
0
0
बिहार पुलिस सिपाही और फायरमैन भर्ती रद्द, 11865 पदों पर होनी थी बहाली
application-for-job-become-fake
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)हाल में ही 11865 पदों पर निकाली गई बिहार पुलिस सिपाही भर्ती रद्द कर दी गई है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही के 9900 और फायरमैन के 1965 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। दोनों पदों के लिए 10 लाख 80 हजार के करीब आवेदन आये थे। अब सरकार ने इस भर्ती को रद्द करने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के नियमों में बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में इसे रद्द करना का निर्णय लिया गया है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 25 नवम्बर और 2 दिसम्बर को होनी थी। भर्ती रद्द होने के बाद ये परीक्षा नहीं होगी। केंद्रीय चयन पर्षद ने नोटिस जारी कर कहा है कि आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के संबंध में सूचना बाद में दी जाएगी। 

 *Bihar Police सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा करते युवक गिरफ्तार* 
लिखित परीक्षा के लिए 8 लाख 64 हजार 154 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। राज्य के दो पुलिस जिला समेत चार जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिला मुख्यालयों में सेंटर बनाए गए थे। बगहा, शिवहर, नवगछिया और किशनगंज में सेंटर नहीं बनाए गए थे।  इस भर्ती में लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाना था। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट नहीं बनेगी। शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जानी थी।

आलेख : आम नागरिकों के हाथों में हथियार क्यों?

$
0
0
arms-with-common-man
अमेरिका के कैलीफोर्निया में जिस तरह एक व्यक्ति ने एक बार में अचानक गोलियां चलाकर एक पुलिस अधिकारी सहित बारह लोगों को मारा डाला, इस खौफनाक एवं भयावह घटना ने दुनियाभर को आहत किया है, झकझोर दिया है। अमेरिका में दो सप्ताह से भी कम समय के अंदर भीषण एवं भयावह गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। चारों ओर खून-ही-खून नजर आ रहा था। बार में मौजूद लोगों के अनुसार काले कपड़ों वाला एक लंबा आदमी जिसने हुड पहन रखा था, उसने सबसे पहले दरवाजे पर मौजूद व्यक्ति पर गोली चलाई। बाद में हमलावर ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। लोगों के मुताबिक घटना के समय बार में कालेज के युवा छात्रों की पार्टी चल रही थी, गोलीबारी की इस घटना से वे दहशत में आ गए और खुद को गोलियों से बचाने के लिए बार के अलग-अलग हिस्सों में भागे। कई युवकों ने बार की कुर्सियों को खिड़की से बाहर फेंका और इस तरह से कई ने अपनी जान बचाई। इस तरह लोगों मंे पनपती हिंसक मानसिकता एवं हिंसक होते समाज को लेेकर एक बार फिर दुनियाभर में चिंता जताई जाने लगी है। 

अमेरिका सहित दुनिया में इस तरह की हिंसक एवं नृशंस मानसिकता का पनपना चिन्ता का विषय है। आज मनुष्य मनुष्य के बीच हिंसक स्थितियां बढ़ रही है, कोई किसी को सह नहीं पा रहा है, किसी का किसी पर विश्वास नहीं रहा, प्रतिक्षण मौत की दहशत जागती है। युवाशक्ति के गुमराह, सनकी एवं असंतुलित होने के प्रसंगों की दीर्घ परम्परा हमारे सामने है। प्रश्न है कि आखिर युवाओं को हम इन अंधी सुरंगों में क्यों ढ़केल रहे हैं? जिस व्यक्ति ने गोलीबारी की उसने खुद को भी गोली मार ली। अमेरिका में इस तरह किसी सनक या खुंदक की वजह से बेवजह किसी पर गोली चला देने की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इसकी एक वजह तो यह है कि यहां हथियार रखने की खुली छूट है, हथियारों के प्रयोग की खुली जमीन। कई बार इस छूट को समाप्त करने की सिफारिश की जा चुकी है। पर इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा सका है। इसके अलावा, एक वजह यह भी है कि वहां के युवाओं में रोजगार आदि की समस्या के चलते तनाव और अवसाद का स्तर बढ़ रहा है। इससे भी कई युवाओं में हिंसक और आपराधिक मानसिकता तेजी से विकसित हो रही है। क्या विकास के लम्बे-चैडे़ दावे करने वाली अमेरिकी सरकार ने इसके बारे में कभी सोचा? क्या विकास में बाधक इस समस्या को दूर करने के लिये सक्रिय प्रयास शुरु किए? क्या हिंसा की संस्कृति को बल देने वाले राष्ट्रों ने अहिंसा को विकसित करने के बारे में ठोस कदम उठाये?  विचित्र है कि जो देश दुनिया भर में अपनी संपन्नता और सुरक्षा के मामले में सख्ती के लिए जाना जाता है, वहां के नागरिक खुद उसकी सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। हिंसा के बीज बोने वाले स्वयं हिंसा का शिकार हो रहे हैं? ऐसे अनेक प्रश्नों एवं खौफनाक दुर्घटनाओं के आंकड़ों ने दुनिया को चेताया है और गंभीरतापूर्वक इस गंभीर एवं चिन्ताजनक समस्या पर विचार करने के लिये जागरूक किया है, लेकिन क्या कुछ सार्थक पहल होगी? 

हिंसा की इस वीभत्स एवं त्रासद घटना से जिन्दगी इतनी सहम गयी है कि गलत धारणाओं को मिटाने के लिये इस तरह की विकृत सोच एवं तथाकथित विकास से जुड़े शत्रु को पीठ के पीछे नहीं, सामने रखना होगा। सोचना होगा कि खुशहाली का पैमाना सिर्फ आर्थिक सम्पन्नता, शक्ति एवं सत्ता नहीं हो सकता। हमें मानवीय मूल्यों के लिहाज से भी विकास की परख करनी होगी। अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों ने आर्थिक स्तर पर संपन्नता तो हासिल कर ली है, पर हकीकत यह भी है कि इसके चलते उनके नागरिकों में ऐशाआराम की सुविधाओं को ही अपना अधिकार मानने जैसी कई विकृतियां भी पैदा हो गई हैं। सुरक्षा के नाम पर इन देशों में लोगों को हथियार रखने की छूट दी गई है। पर इसका नतीजा यह देखा जाने लगा है कि वे किसी कुंठा, तनाव या सनक के चलते दूसरों की जान तक ले लेने में नहीं हिचकते। उनके भीतर हिंसा मनोरंजन की जगह लेती गई है। इसी का नतीजा है कि छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी अपने किसी सहपाठी से रंजिश के चलते उस पर गोली चलाते देखे गये हैं। अमेरिका की संपन्नता के अंधेरी सुरंगों की एक सच्चाई यह भी है कि उसने बड़े पैमाने पर कर्ज लेकर अपने नागरिकों के लिए सुविधाएं मुहैया करा रखी हैं। अगर सरकार किसी वजह से युवाओं की किसी सुविधा में कटौती करती है, तो उसका दुष्परिणाम इस तरह की हिंसक एवं नृशंस घटनाओं के रूप में सामने आता है। भौतिक सुख-सुविधाओं को उतना ही फैलाव दिया जाना चाहिए, जितना हमारा सामथ्र्य हो। बनावटी शान-शौकत और झूठी प्रशंसा की भूख बिना बुनियाद मकान बनाने जैसी बात है, जो कभी भी भर-भर्रा कर बिखर सकता है। प्रतिकूल परिस्थिति एवं प्रतिकूल सामग्री के कारण किसी के मन में अशांति हो जाती है, तो यह उसका आत्महनन है, जो हिंसा का एक रूप ही है। बहुत सारे अमेरिकी युवा ऐसी ही परिस्थितियों के शिकार हैं, वे सरकारी सुविधाएं कम होने और किसी काम धंधे की योग्यता न रखने की वजह से भी कुंठित एवं हिंसक हो रहे हैं। कई युवाओं को लगता है कि दूसरे देशों से आकर लोग उनका अधिकार छीन रहे हैं।  जबकि वे अपने आपको ऊंचा और दूसरों को हीन मानते आये हैं। यह उनका अभिमान है, जो हिंसा का ही एक रूप है। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में युवाओं को उनके अधिकार दिलाने का वादा करके आकर्षित किया था। उन्होंने युवाओं से किये वायदे पूरे करने में कहीं-ना-कहीं कोताही बरती है, जिसकी निष्पत्ति के रूप में यह खौफनाक घटना सामने आयी है।  विचारणीय बात यह भी है कि आर्थिक संपन्नता के शिखरों पर आरुढ़ खुद को खुशहाल और ताकतवर दिखाने वाले देश ने अपने युवाओं में मानवीय संवेदनाएं एवं अहिंसक जीवनशैली विकसित करने की जरूरतों की भी अनदेखी की है। संवेदना के अभाव में हिंसक मानसिकता का विकास होता है। जैसे दूसरों को मारना हिंसा है, वैसे ही हिंसा को रोकने के प्रयासों से कतराना भी हिंसा है। बडे़ राष्ट्र ऐसी ही हिंसा के शिकार हैं।  भारत जैसे देशों के लिये यह चिंता की बात है कि यहां के युवा बहुत सारे मामलों में अमेरिका जैसे देशों की नकल करते हैं। हिंसक मानसिकता हमारे किशोरों और युवाओं में भी उतरती जा रही  है। इसलिए अमेरिका में होने वाली ऐसी घटनाओं को हमें भी गंभीरता से लेने की जरूरत है।

क्या अमेरिकी नागरिक की जान दूसरे लोगों की जान से ज्यादा कीमती है? कदापि नहीं। क्या इसलिए कि अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है? हाँ, है, पर बन्दूक किसी व्यक्ति को कीमती नहीं बना सकती। विडम्बना यह है कि हथियारों के ऊँचे भण्डार पर बैठा ऐसी हिंसा के सामने कितना बौना है। सवाल उठता है कि इस प्रकार की हिंसा से कैसे निपटा जाए। कारबम, ट्रकबम, मानवबम- ये ईजाद किसने किए? कौन मदद दे रहा है राष्ट्रों की सीमा पर आतंकवादियों को और कौन थमा रहा है अपने ही नागरिकों के हाथों में हथियार? किसका दिमाग है जिसने अपने हितों के लिए विभिन्न देशों के लोगों को गुमराह कर उनके हाथों में हथियार दे दिए, वे हथियार अब उनके ही युवाओं के हाथों में भी हैं, जो आये दिन लोगों को लील रहा है। आमजन असहाय हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में रोषभरी टिप्पणियों व प्रस्तावों से नई पनप रही हिंसक मानसिकता से लड़ा नहीं जा सकता। उससे लड़ना है तो दृढ़ इच्छा-शक्ति चाहिए। विश्व की आर्थिक और सैनिक रणनीति को संचालित करने वाले देश अगर ईमानदारी से ठान लें तो इस आम नागरिकों में बढ़ती हिंसक मानसिकता पर काबू पाया जा सकता है।


arms-with-common-man

(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
ः 22727486, 9811051133

सोना 580 उतरा ;चांदी 1,530 रुपये फिसली

$
0
0
gold-futures-up-by-rs-580-silver-tumbled-rs-1-530
नयी दिल्ली 11 नवंबर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बीच घरेलू बाजार में दिवाली के बाद त्योहारी मांग में आयी तेज गिरावट से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 580 रुपये लुढ़ककर 32,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी कमी और औद्योगिक मांग की सुस्ती से चाँदी भी 1,530 रुपये फिसलकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 22.90 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट में शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,209.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 24.30 डॉलर की तेज गिरावट में सप्ताहांत पर 1,210.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक बीते सप्ताह दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से निवेशकों का रुझान पीली धातु में कम हुआ। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में फिर ब्याज दर बढाने के दिये गये संकेत से सुरक्षित निवेश में निवेशकों की दिलचस्पी कम हो गयी। दिवाली से पहले सर्राफा कारोबारी स्टॉक बढा रहे जिससे पहले इसके दाम चढ़ रहे थे लेकिन दिवाली खत्म होते ही खुदरा मांग में तेज गिरावट आ गयी। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर 0.61 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 14.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

जम्मू के लेखक जे पी सराफ को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

$
0
0
writer-from-jammu-selected-for-national-award
जम्मू 11 नवंबर, डोगरी एवं हिंदी भाषा के प्रख्यात लेखक जे पी सराफ को दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए वर्ष 2018 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।  छात्रपाल के नाम से प्रसिद्ध जे पी सराफ एक कुशल प्रसारक और अनुवादक भी हैं। साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता जे पी सराफ को यह पुरस्कार वयस्क दिव्यांग छात्रों के लिए काम करने के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधाकारिता मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। पुरस्कार के तहत एक स्मृति चिह्न प्रशस्ति पत्र और नकद राशि दी जाती है। जे पी सराफ को यह पुरस्कार तीन दिसंबर को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।  श्री छात्रपाल ने टैगोर और कमलेश्वर के प्रसिद्ध उपन्यासों समेत करीब 10 पुस्तकों का अनुवाद भी किया है। श्री छात्रपाल को वर्ष 2016 में साहित्य अकादमी पुरस्कार और 2015 में अनुवाद के लिए पुरस्कार से नवाजा गया था।  जे पी सराफ ने 1980 में शारीरिक रूप से अक्षम और दृष्टिहीन छात्रों के पुनर्वास के लिए समर्पित एक स्वैच्छिक संगठन की स्थापना भी की थी। वह इस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। 

विदेशी मुद्रा भंडार में पांच सप्ताह के बाद आयी तेजी

$
0
0
foreign-exchange-reserves-rise-after-five-weeks
मुंबई 11 नवंबर,देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पांचवीं साप्ताहिक गिरावट से उबरता हुआ दो नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.05 अरब डॉलर बढ़कर 393.13 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 26 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.44 अरब डॉलर घटकर 392.08 अरब डॉलर, 19 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 94.20 करोड़ डॉलर घटकर 393.52 अरब डॉलर पर और 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.14 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट के साथ 394.47 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार,दो नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 48.77 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.14 अरब डॉलर हो गया। स्वर्ण भंडार 36.65 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.89 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 5.72 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.64 अरब डॉलर हो गयी। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार 74 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 1.46 अरब डॉलर हो गया।

मध्यप्रदेश में जीका से पीड़ित 85 मरीज

$
0
0
85-patients-suffering-from-jica-in-madhya-pradesh
भोपाल, 11 नवंबर,मध्यप्रदेश के चार जिलों में पहली बार जीका वायरस से पीड़ित मरीजों के मिलने के बाद इसकी रोकथाम के लिए उपाय और तेज कर दिए गए हैं। राज्य में 85 मरीज जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु के बाद मध्यप्रदेश में भी जीका वायरस से पीड़ित मरीज मिलने की सूचनाओं के बाद राज्य सरकार भी चौकन्ना हो गयी है। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने कल यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में इसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ हिमांशु जायसवार ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि इस वायरस से पीड़ित मरीज में वायरल बुखार जैसे लक्षण ही पाए जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही उसकी आंखों में लालिमा के साथ संक्रमण हो जाता है। हालाकि इसका इलाज भी है और उचित उपचार की स्थिति में मरीज एक सप्ताह में ठीक हो जाता है। डॉ जायसवार ने बताया कि भोपाल, सीहोर, विदिशा और सागर जिले में अभी तक जीका वायरस से प्रभावित 85 मरीज मिले हैं। इनमें कुछ गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी का इलाज किया जा रहा है। जीका वायरस फैलने का मुख्य कारण एडीज मच्छर है और प्रभावित इलाकों में मच्छरों और लार्वा नष्ट करने के अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। 

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 11 वें दिन कमी

$
0
0
petrol-and-diesel-prices-fall-for-11th-consecutive-day
नयी दिल्ली 11 नवम्बर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 11 वें दिन कमी आई। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ। दिल्ली में नवंबर माह के दौरान पेट्रोल के दाम 1.82 रुपये घटकर 77.73 रुपये और डीजल 1.32 रुपये गिरावट से 72.46 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत रविवार को 83.24 रुपये और डीजल की कीमत 75.92 रुपये प्रति लीटर रही। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर को दिल्ली में 84 रुपये और डीजल की कीमत 75.45 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद सरकार ने दोनों ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये की कटौती की थी। साथ तेल कंपनियों ने एक रुपया प्रति लीटर दाम कम किये थे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों ने भी ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। दिल्ली में दोनों ईंधनों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर अधिक होने के कारण यहां पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में दाम अधिक हैं। 

मिजोरम में भाजपा के बिना नहीं बनेगी सरकार: विप्लव

$
0
0
no-govt-to-form-in-mizoram-without-bjp-tripura-cm
अगरतला, 11 नवंबर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने कहा कि मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग के बिना सरकार का गठन नहीं होगा। श्री देव शनिवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि मिजोरम में राजनीतिक परिदृश्य तेजी से बदल रही है और रोज बड़े बदलाव हो रहे हैं, लेकिन भाजपा इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा मिजोरम में सरकार के गठन में मुख्य भूमिका निभाएगी।  उन्होंने कहा, “मिजोरम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि वर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष हिफेई कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्य के गृहमंत्री आर लालजीरलियाना ने भी कांग्रेस छोड़कर विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) का दामन थाम लिया है, जो पूर्वोत्तर में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा की अगुवाई वाले समूह नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक एलाइंस का एक घटक है।” श्री देब ने कहा कि बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी लहर तथा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कांग्रेस पूर्वोत्तर में अपने अंतिम किले को बचाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है।  उन्होंने कहा, “भाजपा ने पहली बार मिजोरम में प्रवेश किया है। इससे पहले यहां कुछ क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा एमएनएफ के बीच होता था, लेकिन श्री अमित शाह तथा श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की वजह से लोग सिर्फ भाजपा को पसंद करते हैं।”

सीबीआई निदेशक के खिलाफ जांच का पक्ष सोमवार को सुनेगा न्यायालय

$
0
0
hearing-against-cbi-director-verma
नयी दिल्ली, 11 नवंबर, सीबीआई विवाद पर उच्चतम न्यायालय सोमवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) का पक्ष सुनेगा। न्यायालय ने सीवीसी को निर्देश दिया था कि वह सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की अपनी प्रारंभिक जांच दो हफ्ते के भीतर पूरी करे। केंद्र सरकार ने वर्मा से सारे अधिकार वापस ले कर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है।  सोमवार को होने वाली सुनवाई अहम है क्योंकि वर्मा के. वी. चौधरी की अध्यक्षता वाले सीवीसी के समक्ष पेश होते रहे हैं और समझा जाता है कि उन्होंने सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को बिंदुवार तरीके से नकारा है। वर्मा और अस्थाना ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद विवाद काफी गहरा गया था। बाद में केंद्र ने दोनों अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेजा दिया और दोनों से उनके सारे अधिकार वापस ले लिए थे। केंद्र के इन्हीं फैसलों को वर्मा ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। पिछली सुनवाई में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने वर्मा की अर्जी पर सुनवाई की। अब यह मामला न्यायमूर्ति गोगोई और न्यायमूर्ति एस के कौल की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। दो सदस्यीय पीठ से इस मामले की सुनवाई कराने का फैसला तब किया गया जब प्रधान न्यायाधीश ने हाल में पत्रकारों से अपनी अनौपचारिक वार्ता में कहा कि सोमवार और शुक्रवार को सिर्फ दो सदस्यों वाली पीठें बैठेंगी। न्यायालय ने शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश ए के पटनायक को वर्मा के खिलाफ सीवीसी जांच की निगरानी का जिम्मा सौंपा था। बीते 26 अक्टूबर को वर्मा की अर्जी पर हुई सुनवाई में शीर्ष अदालत ने केंद्र और सीवीसी को नोटिस जारी किया था और सीवीसी को जांच पूरी करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया था।

बिहार : पटना के बालिका गृह से चार लड़कियां फरार

$
0
0
4girls-quit-from-shelter-home-bihar
पटना, 11 नवंबर, पटना शहर के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक बालिका गृह से रविवार प्रात: चार लड़कियां फरार हो गयीं। पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी ने बताया कि पाटलिपुत्र कालोनी स्थित आशा किरण होम फॉर गर्ल्स नामक बालिका गृह से प्रात: करीब दो बजे चार लड़कियां फरार हो गयीं । उन्होंने बताया कि ये लड़कियां कई दुपट्टों को बांधकर उसके सहारे दूसरे तल से उतरकर फरार हुईं। तिवारी ने बताया कि फरार हुई लड़कियों में से तीन की उम्र करीब 16 साल जबकि चौथी लड़की की आयु करीब 12 वर्ष है। इन लड़कियों को पिछले महीने ही उक्त बालिका गृह में लाया गया था । तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करने के साथ फरार हुई लड़कियों की तलाश के प्रयास तेज कर दिए हैं ।

मुख्य चुनाव अधिकारी पर लगे आरोपों के बाद पद से हटाने की घोषणा

$
0
0
mizoram-ec-removed
आइजोल, 11 नवंबर, मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक दलों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस बी शशांक पर मिजोरम विरोधी होने और राज्य में दशकों तक शांतिपूर्ण चुनाव कराने के रिकॉर्ड को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। इस बीच, चुनाव आयोग ने शशांक की जगह किसी अन्य अधिकारी की तैनाती के अपने फैसले की घोषणा की। ऐसा पहली बार हुआ है कि राजनीतिक दलों ने सीईओ की खुलकर आलोचना की है। उन पर मिजोरम में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए त्रिपुरा के राहत शिविरों में रह रहे ब्रू समुदाय के मतदाताओं को कथित तौर पर गलत ढंग से सुविधा प्रदान करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शनिवार को यहां नागरिक समाज समूहों द्वारा भारी विरोध को देखते हुए शशांक की जगह किसी अन्य अधिकारी की तैनाती के अपने फैसले की घोषणा की। राज्य में भारी संख्या में लोग उनकी कथित ब्रू समर्थक छवि को लेकर उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे थे। प्रमुख नागरिक समाज समूहों और छात्र संगठनों के एक संयुक्त संगठन ‘द ऑल एनजीओ (समन्वय समिति)’ मांग कर रही है कि वे ब्रू लोग, जो 1997 में नस्लीय संघर्ष के बाद मिजोरम से भाग गए थे और त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे हैं, उन्हें केवल मिजोरम में अपना वोट डालने की इजाजत दी जाए।

मिजोरम में कई प्रमुख राजनीतिक दलों ने सुझाव दिया है कि त्रिपुरा के राहत शिविरों में 11,232 ब्रू मतदाताओं को अपने गांवों में लौट आना चाहिए और खुद को मतदाता सूची में नामांकित कराने के बाद उन्हें अपना वोट डालना चाहिए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कहा, ‘‘शशांक के लिए यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण बात थी। इसे रोका जा सकता था। वे मूर्ख की तरह व्यवहार कर रहे थे। यही कारण है कि ईसीआई ने उन्हें वापस बुला लिया और लोग उनके खिलाफ विरोध कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ब्रू लोग मिजोरम लौट आएं और मतदाता सूची में अपना नाम डलवाएं। शशांक ने राज्य में चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलस बल (सीएपीएफ) की 40 कंपनियों को तैनात करने की भी मांग की थी, जिसका चौतरफा विरोध हुआ था। राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने शशांक पर मिजो-विरोधी होने और चुनाव से पहले शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि ब्रू समुदाय के लोग मतदाता सूची में अपना नाम डलवाकर मतदान करें। यही हमारा रुख है। भाजपा की मिजोरम इकाई के प्रभारी पवन शर्मा ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को वोट देने का अधिकार होता है। जो भी चुनाव आयोग निर्णय लेता है, तदनुसार उन्हें (ब्रू समुदाय) मतदान करना चाहिए। हमें लगता है कि अधिकतम मतदान के लिए ज्यादा-से-ज्यादा मतदान केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए।’’  उल्लेखनीय है कि मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव 28 नवंबर को होने हैं।

मोदी वाराणसी के लोगों को देंगे ढाई हजार करोड़ रुपए का तोहफा

$
0
0
modi-gift-to-varanasi
वाराणसी,11 नवंबर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को ढाई हजार करोड़ रुपए का तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री हरहुआ के वाजिदपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 10 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही सात नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।  भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री दो बजे हेलीकॉप्टर से रामनगर के मल्टी माडल टर्मिनल पर उतरेंगे। यहाँ मल्टी माडल टर्मिनल के लोकार्पण के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएँगे। यहाँ से वह हरहुआ के वाजिदपुर गांव पहुँच कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।  इस दौरान मोदी यहाँ पर कचहरी बाबतपुर फोर लेन, हरहुआ से गोइठहां तक रिंग रोड, 3 सीवेज पंपिंग स्टेशन, एमएलडी चौकाघाट, दिनापुर एसटीपी सहित कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क, लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग, रामनगर के डोमरी में हैलीपैड निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे । 

पाकिस्तान गरीबी उन्मूलन के लिए चीन मॉडल से सीख लेगा : इमरान खान

$
0
0
pakistan-will--take-economic-model-to-china-imran-khan
इस्लामाबाद, 11 नवंबर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान देश में गरीबी उन्मूलन के लिए चीन मॉडल से सीख लेगा। पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में एक आश्रय गृह के उद्धाटन के दौरान प्रधानमंत्री इमरान ने कहा कि चीन ने बीते तीन दशकों में 70 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी की श्रेणी से बाहर निकालने का कार्य किया है। यह दुनिया के इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि है और पाकिस्तान इससे सबक लेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान इस महीने की शुरुआत में चीन के आधिकारिक दौरे पर गए थे। इमरान खान ने कहा कि सरकार पहले ही चीनी पक्ष से पाकिस्तान में गरीबी घटाने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने व निवेश को लेकर वार्ता शुरू कर चुकी है। इमरान खान ने कहा, "मेरी सरकार जल्द ही गरीब लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए देश के इतिहास में पहली बार एक गरीबी उन्मूलन पैकेज की शुरुआत करेगी।"उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 नवंबर

$
0
0
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) आज

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले की पांचो विधानसभाओं हेतु अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) संबंधी कार्य 12 नवम्बर को संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर द्वारा आरो कक्षो में किया जाएगा। उम्मीदवार अभ्यर्थिता से नाम वापसी 14 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक ले सकते है। 28 नवम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर को मतगणना। निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2018 तक सम्पन्न होगी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक पांचो विधानसभाओं के लिए कुल 90 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। जिसमें सर्वाधिक सिरोंज विधानसभा के लिए 24 व्यक्तियों के द्वारा इसके पश्चात् शमशाबाद विधानसभा के लिए 21, विदिशा विधानसभा के लिए 19 और बासौदा विधानसभा के लिए 14 तथा सबसे कम कुरवाई के लिए 12 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।

एफएसटी द्वारा कार्यवाही

vidisha news
विदिशा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर श्री चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि एफएसटी को सूचनाएं प्राप्त होने पर ग्राम हरिसिंह मूडरा में सिविल लाइन थाना के स्टाफ सहित छापामारी कार्यवाही की गई है। यहां आरोपी के यहां से 25 पाव देशी शराब व छह पाव देशी मसाला शराब जप्त करने की कार्यवाही की गई है। आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। उक्त कार्य में आबकारी उपनिरीक्षक श्री विश्वकर्मा के द्वारा कार्यवाही की गई है।

मतदाता जागरूकता का संदेश देने हेतु टेªकिंग मंगलवार को

विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले की सभी पांचो विधानसभाओं के मतदाता मतदान करें का संदेश देेने के लिए स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में सतत जारी है। स्वीप के नोडल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 13 नवम्बर को उदयगिरी की पहाड़ियों में टेªकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन प्रातः सात बजे से किया गया है। उक्त टेªकिंग प्रतियोगिता में 11वंी, 12वीं और महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेगे। प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। भाग लेेने के इच्छुक प्रतिभागी ततसंबंध में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के मोबाइल नम्बर 9406952232 पर सम्पर्क कर सकते है। 

रिजर्व बैंक की पूंजी रूपरेखा सही करने की हड़बड़ी क्यों : चिदंबरम

$
0
0
chidambaram-ask-question
नयी दिल्ली, 11 नवंबर, पूर्व वित्तमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम ने रिजर्व बैंक की पूंजी रूपरेखा को सही करने की केंद्र सरकार की हड़बड़ी को रविवार को निशाने पर लिया। उन्होंने पूछा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के महज चार महीने बचे हैं, ऐसे में यह हड़बड़ी किसलिये। चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए रिजर्व बैंक से कथित तौर पर पैसे मांगने के लिये केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार चार साल और छह महीने पूरा कर चुकी है। प्रभावी तौर पर इसके पास अब महज चार महीने बचे हैं। ऐसे में रिजर्व बैंक की रूपरेखा को सही करने की क्या हड़बड़ी है?’’ उन्होंने कहा कि यदि सरकार को चालू वित्त वर्ष में और पैसे की जरूरत नहीं है फिर वह अपने कार्यकाल के बचे चार महीनों में रिजर्व बैंक पर दबाव क्यों बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार चार साल और छह महीने तक चुप क्यों बैठी रही?’’ चिदंबरम ने कहा, सरकार दावा करती है कि उसका वित्तीय गणित सही है और हल्ला करती है कि उसने 2018-19 के दौरान 70 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेने का इरादा त्याग दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि ऐसा है तो सरकार को इस साल रिजर्व बैंक से पैसे की जरूरत क्यों पड़ रही है?’ केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ जारी विवाद को लेकर शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा था कि वह रिजर्व बैंक से पैसे की मांग नहीं कर रही है बल्कि केंद्रीय बैंक के पास आरक्षित कोष की मात्रा पर बातचीत कर रही है। वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने इस बीच स्पष्टीकरण देते हुए शुक्रवार को ट्वीट में कहा कि सरकार को पैसे की कोई दिक्कत नहीं है और रिजर्व बैंक से 3.6 लाख करोड़ रुपये की पूंजी मांगे जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। गर्ग ने कहा, ‘‘वर्ष 2013-14 में सरकार का राजकोषीय घाटा जीडीपी के 5.1 प्रतिशत के बराबर था। उसके बाद से सरकार इसमें लगातार कमी करती आ रही है। हम वित्त वर्ष 2018-19 के अंत में राजकोषय घाटे को 3.3 तक सीमित कर देंगे। सरकार ने दरअसल बाजार से 70 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना को भी छोड़ दिया है।’’  गर्ग ने कहा कि इस समय , ‘‘केवल एक प्रस्ताव पर ही चर्चा चल रही है और वह रिजर्व बैंक की आर्थिक पूंजी की व्यवस्था तय करने की चर्चा है।’’ 

राजन ने मोदी सरकार को ‘आईना’ दिखाया है : कांग्रेस

$
0
0
rajan-mirror-to-government-congress
नयी दिल्ली, 11 नवम्बर, नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण गत वर्ष देश की आर्थिक विकास की रफ्तार कम होने के भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि श्री राजन ने मोदी सरकार को ‘आईना’ दिखाया है। श्री राजन ने गत शुक्रवार को बर्कले स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में अपने सम्बोधन में कहा था कि नोटबंदी और जीएसटी लागू करना पिछले वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था की गति रोकने की दो मुख्य वजहें रही है। वह द्वितीय भट्टाचार्य व्याख्यानमाला में ‘भारत के भविष्य’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे।  कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा, “जाने माने अर्थशास्त्री और पूर्व आरबीआई गवर्नर ने (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी निर्मित नोटबंदी की त्रासदी एवं ‘गब्बर सिंह टैक्स’ (जीएसटी) को लेकर मोदी सरकार को ‘सच्चाई का आईना’ दिखाया है।” उन्होंने आगे लिखा है, “(इस बात के लिए) हमें आज शाम तक एक ब्लॉग के जरिये राष्ट्रविरोधी करार दिया जायेगा।’’ श्री सुरजेवाला ने ब्लॉग लिखने वाले के नाम के आगे खाली जगह छोड़ दी है, लेकिन उनका इशारा वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर है।

छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ दल विस्फोट में बाल-बाल बचा

$
0
0
crpf-troop-escapes-in-blast
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) 12 नवंबर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सोमवार को प्रथम चरण के शुरुआत से कुछ मिनट पहले नक्सलियों ने यहां एक आईईडी विस्फोट कर दिया। सीआरपीएफ का एक गश्ती दल इस विस्फोट में हताहत होने से बाल-बाल बच गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि कतेकल्याण इलाके के नयनार गांव में 183 नंबर मतदान बूथ से महज 700 मीटर की दूरी पर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ। यह घटना यहां मतदान शुरू होने से 40 मिनट पहले सुबह करीब 6.20 बजे हुई। अधिकारी ने कहा, "मतदान दल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। मतदान अपने तय समय से शुरू हुआ।" नक्सल प्रभावित इलाके में यह 17 दिनों में पांचवा नक्सली हमला है। पुलिस ने कहा कि यह हमले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में बाधा डालने के प्रयास का हिस्सा हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं।

उप्र : सामाजिक कार्यकर्ता का आरोप, जान से मारने की धमकी मिली

$
0
0
social-worker-threatened-to-kill-in-up
 बांदा, 12 नवंबर, उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के देवखेर गांव के रहने वाले वाले एक सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता ने ग्राम प्रधान के पति पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सामाजिक कार्यकर्ता कुशल पांडेय ने सोमवार को बताया कि उन्होंने गांव में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में की गई धांधली पर जन सूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत देवखेर-पौहार ग्राम पंचायत से जानकारी मांगी थी, जिससे ग्राम प्रधान सियादुलारी यादव के पति छेदीलाल नाराज हो गए हैं और जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि इस बाबत तीन दिन पूर्व थानाध्यक्ष बदौसा को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई। इस पूरे मामले में बदौसा थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान के पति और शिकायतकर्ता के बीच रंजिश सामने आई है, व्यस्तता के चलते प्राथमिकी नहीं दर्ज की जा सकी। मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। जांच पूरी होते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का बेंगलुरु में निधन

$
0
0
central-minister-anant-kumar-passed-away-at-bengaluru
 बेंगलुरू 12 नवंब,  केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और लंबे समय से भाजपा के नेता रहे अनंत कुमार का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे। श्री शंकरा कैंसर फाउंडेशन के न्यासियों के बोर्ड के अध्यक्ष बी आर नागराज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन में इलाज कराने के बाद हाल ही में यहां लौटे दक्षिण बेंगलुरू के सांसद ने तड़के दो बजे आखिरी सांस ली। उस वक्त उनकी पत्नी तेजस्विनी और दोनों बेटियां भी वहां मौजूद थीं। उनके पार्टी कार्यालय ने एक बयान में बताया कि कुमार का कैंसर और संक्रमण के बाद पैदा हुई जटिलताओं के कारण निधन हुआ। वह पिछले कुछ दिनों से सघन निगरानी कक्ष में कृत्रिम जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने कहा कि कुमार के पार्थिव शरीर को सोमवार को दिन भर उनके आवास पर रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की दोपहर किया जाएगा। प्रदेश इकाई ने कहा कि चमराजपेट शवदाह गृह में अंतिम संस्कार से पहले उनके शव को भाजपा के प्रदेश कार्यालय और उनके निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल कॉलेज ग्राउंड में रखा जाएगा। गृह मंत्रालय ने दिल्ली में घोषणा की कि कुमार के सम्मान में सोमवार को पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। कर्नाटक सरकार ने नेता के सम्मान में 14 नवंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक और सोमवार को छुट्टी घोषित की। 

छह बार के सांसद के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया। संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा “केंद्रीय मंत्री एवं अनुभवी सांसद श्री एच.एन.अनंत कुमार के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। यह हमारे देश के सार्वजनिक जीवन को और खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए बड़ा नुकसान है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, साथियों एवं असंख्य मित्रों के साथ हैं।” उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें ‘‘छात्र आंदोलन से लेकर संसद तक वर्षों का साथी’’ बताया और उनकी एक ‘‘समर्पित राजनेता’’ के तौर पर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं अपने महत्त्वपूर्ण साथी एवं मित्र के निधन से बेहद दुखी हूं” और कुमार को एक असाधारण नेता बताया जो युवावस्था में ही सार्वजनिक जीवन में आए और काफी लगन और सेवा भाव से समाज की सेवा की। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अनंत कुमार जी एक सक्षम प्रशासक थे, जिन्होंने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली और भाजपा संगठन के लिये एक धरोहर थे। उन्होंने पार्टी को कर्नाटक और खासतौर पर बेंगलुरु और आस-पास के क्षेत्रों में मजबूत करने के लिये कठोर परिश्रम किया। वह अपने क्षेत्र की जनता के लिये हमेशा सुलभ रहते थे।’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुमार की पत्नी डॉ. तेजस्विनी से बातचीत की और अपनी संवेदना प्रकट की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।'  वरिष्ठ भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्टि की है कि वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शहर में मौजूद रहेंगे लेकिन पार्टी को मोदी के यहां पहुंचने के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।

उप्र : डिप्टी सीएमओ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

$
0
0
लखनऊ/गोंडा, 12 नवंबर, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) ने कथित रूप से काम के बोझ से अवसाद में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह पुलिस को उनका शव आवासीय लॉन में लगे एक अमरूद के पेड़ से लटका मिला।पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया, "सोमवार सुबह परिजनों की सूचना पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ. गयासुल हसन (52) का शव उनके सरकारी आवास के लॉन में लगे एक अमरूद के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। परिजनों ने पूछताछ में कथित रूप से काम के बोझ से अवसाद ग्रस्त होना बताया है।" उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएमओ ने इससे पहले भी एक बार खुदकुशी की कोशिश की थी, तब वह बच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Viewing all 74166 articles
Browse latest View live




Latest Images