Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

पुलिस थाने में आपसी झगड़े में 3 युवक घायल

$
0
0
three-men-killed-in-police-station-during-fight
श्रीनगर 12 नवंबर,जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला जिले स्थित एक पुलिस लॉक-अप के भीतर सोमवार को तीन युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें तीनों घायल हो गए। पुसिस ने कहा, "अदालत के रिमांड पर तीनों को बारामुला स्थित एक पुलिस थाने में बंद किया गया था। तीनों को बारामुला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।" युवकों को 10 दिनों पहले पत्थरबाजी की एक घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।


सीवीसी ने सर्वोच्च न्यायालय में आलोक वर्मा पर रिपोर्ट दाखिल की

$
0
0

cvc-filled-report-on-alok-verma-in-supreme-court
नई दिल्ली 12 नवंबर, केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ उनके उप व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में जमा कर दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई व न्यायमूर्ति श्याम किशन कौल की पीठ के समक्ष एक अन्य रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। यह रिपोर्ट वर्मा के स्थान पर कार्यभार संभाल रहे कार्यवाहक सीबीआई निदेशक एम.नागेश्वर राव द्वारा लिए गए फैसलों पर जमा की गई है। खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को करने का निर्देश दिया है।


मार्क टुली, जयंत महापात्र टाटा लिटरेचर लाइव अवार्ड के लिए नामित

$
0
0
mark-tuli-jayant-mahapatra-gets-tata-literature-live-award
मुंबई 12 नवंबर, दिग्गज मीडिया हस्ती व बीबीसी इंडिया के पूर्व संवाददाता विलियम मार्क टुली और प्रसिद्ध भारतीय कवि जयंत महापात्र को क्रमश: टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड व पोएट लौरेट अवार्ड के लिए नामित किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां इस बात की जानकारी दी। टुली (83) और महापात्र (90) को यह पुरस्कार इस सप्ताह के अंत में आगामी टाटा लिटरेचर लाइव में दिया जाएगा। द मुंबई लिटफेस्ट गुरुवार से तीन जगहों पर शुरू हो रहा है। वी.एस. नायपॉल, गिरीश कर्नाड, अमिताभ घोष, महाश्वेता देवी, गुलजार, विक्रम सेठ और केकी दारूवाला सहित कई हस्तियों को यह पुरस्कार मिल चुका है।

पंजाब में खतरा नहीं, पर सतर्कता जरूरी : सेना प्रमुख

$
0
0
no-threat-in-punjab-but-vigilance-is-necessary
पठानकोट (पंजाब) 12 नवंबर, भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि पंजाब में आतंकवाद का खतरा नहीं है, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। सेना प्रमुख चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूर मामुन कैंटोनमेंट में एक समारोह में मीडिया से बात करते हुए कहा, "पंजाब में ज्यादा खतरा (आतंकवाद का) नहीं है, लेकिन हमें इस संबंध में सजग रहने की जरूरत है। बेहतर है कि हम पहले ही सावधान रहे।" अन्य देशों में अलगाववादी और खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा शुरू किए गए 'मत संग्रह 2020'अभियान का हवाला देते हुए जनरल रावत ने कहा कि सरकारें (केंद्र और पंजाब की) इस अभियान से पूरी तरह से अवगत हैं, और उचित कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार इस पर पूर्ण कार्रवाई करेगी। हम भी पूरी तरह से अवगत हैं कि क्या चल रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री (अमरिंदर सिंह) इस बारे में खासतौर से चिंतित हैं। वह यह सुनिश्चित करने के लिए सीधी कार्रवाई कर रहे हैं कि पंजाब में हिंसा ना फैले।" उन्होंने कहा, "पंजाब के लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हिंसा नहीं फैले। उन्हें विद्रोह को खत्म करना होगा, जबकि बाहरी इसे फैलाना चाहेंगे। यहां के लोग बहुत मजबूत हैं।"अलगाववादी समूह सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के खतरे पर सेना प्रमुख का कहना था कि वे उन्हें लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं।

उप्र : 25 दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया

$
0
0
25-dalits-adopted-budhism
लखनऊ/शामली 12 नवंबर, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कथित भेदभाव का आरोप लगाकर एक दलित परिवार के 25 सदस्यों ने सोमवार को एक समारोह में हिंदू धर्म छोड़ कर बौद्ध धर्म अपना लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया, "समारोह का आयोजन बिना किसी दबाव के आयोजित हुआ था और संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के तहत दलित समुदाय के 25 सदस्यों को बौद्ध भिक्षु प्रज्ञाशील ने बौद्ध दीक्षा दी है।" उधर, धर्म परिवर्तन करने वाले दलित नेता देवदास जयंत ने कहा, "हिंदू धर्म में रहते हुए उनके साथ भेदभाव और अत्याचार किया जाता रहा है, इसी से तंग आकर उन्होंने अपने परिवार के 25 सदस्यों के साथ हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपनाया है।"

सेंसेक्स में 346 अंकों की गिरावट

$
0
0
sensex-down-by-346-points
मुंबई 12 नवंबर, देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 345.56 अंकों की गिरावट के साथ 34,812.99 पर और निफ्टी 103.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,482.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 128.94 अंकों की तेजी के साथ 35,287.49 पर खुला और 345.56 अंकों या 0.98 फीसदी गिरावट के साथ 34,812.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,333.22 के ऊपरी और 34,756.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 136.65 अंकों की गिरावट के साथ 14,807.55 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 122.39 अंकों की गिरावट के साथ 14,671.85 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.6 अंकों की तेजी के साथ 10,607.80 पर खुला और 103.00 अंकों या 0.97 फीसदी गिरावट के साथ 10,482.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,645.50 के ऊपरी और 10,464.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.38 फीसदी) सूचना प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.04 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - वाहन (2.31 फीसदी), दूरसंचार (1.97 फीसदी), तेल और गैस (1.94 फीसदी), बिजली (1.86 फीसदी) और रियल्टी (1.60 फीसदी)।

अक्षय ने राम रहीम सिंह से मुलाकात होने की बात को नकारा

$
0
0
akshay-denies-meeting-with-ram-rahim
मुंबई 12 नवंबर, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से मुलाकात होने की खबर का खंडन किया है। अभिनेता को पंजाब में धार्मिक बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी की जांच मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा समन भेजा गया है। सोशल मीडिया पर दिए गए एक बयान में अक्षय ने राम रहीम सिंह के साथ किसी तरह का संबंध होने या मुलाकात होने की बात को नकार दिया और इसे 'अफवाह और झूठा बयान'करार दिया। अक्षय पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के साथ राम रहीम की मुलाकात कराने का बंदोबस्त किया था। अक्षय ने एक बयान में कहा, "मैं जिंदगी में कभी भी, कहीं भी गुरमीत राम रहीम से नहीं मिला हूं। मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि राम रहीम मुंबई के जुहू में मेरे ही इलाके में कहीं रहता था। लेकिन, हम दोनों एक-दूसरे से कभी नहीं मिले।" राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी'का सिख समुदाय विरोध करता रहा है। अक्षय ने कहा, "इतने सालों में, मैंने समर्पण के साथ पंजाबी संस्कृति और समृद्ध इतिहास और सिख परंपरा को बढ़वा देने वाली फिल्में जैसे'सिंह इज किंग'और 'केसरी' (सारगढ़ी युद्ध पर आधारित) बनाई है। पंजाबी होने पर मुझे गर्व है और सिख आस्था के प्रति बेहद सम्मान है।" अभिनेता ने कहा, "मैं कभी भी ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे मेरे पंजाबी भाइयों और बहनों की भावनाएं आहत हों, जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान और प्यार है।"

एटीपी रैंकिंग : जोकोविक पहले स्थान पर कायम

$
0
0
djokovic-retains-first-position
मेड्रिड 12 नवंबर, सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने सोमवार को जारी पुरुषों की टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। वह 8,045 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविक को पहला स्थान स्पेन के राफेल नडाल के पेरिस मास्टर्स में चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद मिला। नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर हैं। शीर्ष-10 में बदलाव नहीं हुए हैं। अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो चौथे, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन छठे, क्रोएशिया के मारिन सिलिक सातवें, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आठवें, जापान के केई निशिकोरी नौवें और अमेरिका के जॉन इश्नेर 10वें स्थान पर हैं। इटली के आंद्रेस सेप्पी को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। वह 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर, आस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस, इटली के मार्टन फुकसोविक्स एक-एक स्थान चढ़कर क्रमश: 35वें, 36वें और 37वें स्थान पर आ गए हैं। अर्जेटीना के गाइडो पेला सात स्थान की छलांग के साथ 58वें नंबर पर आ गए हैं। उन्हें रविवार को उरुग्वे ओपन में जीत का फायदा मिला है।



दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर

$
0
0
air-pollution-in-delhi-ncr-at-critical-level
नई दिल्ली 12 नवंबर, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार को वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई। यहां न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो मौसम का सामान्य तापमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह हल्की धुंध रहने के साथ दिन में आसमान साफ रहेगा।" वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर'बनी रही। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

निर्वाचन आयोग का दल आज से मप्र के दौरे पर

$
0
0
election-commission-team-on-mp-tour-from-today
भोपाल 13 नवंबर, मध्य प्रदेश में इसी माह होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ. पी. रावत सहित अन्य अधिकारियों का दल आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कान्ता राव ने बताया कि आयोग द्वारा आज दोपहर दो बजे से इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुर संभाग के 18 जिलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन आयोग के अधिकारी इंदौर से रवाना होकर शाम को भोपाल पहुंचकर शाम 7.30 बजे होटल जहांनुमा पैलेस में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। कांता राव के अनुसार, आयोग का दल बुधवार को सुबह 9.30 बजे से मिंटो हॉल भोपाल में ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 33 जिलों में हो रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगा। मिन्टो हॉल में शाम 4.00 बजे से 4.30 बजे तक चुनाव व्यय से संबंधित नोडल अधिकारियों तथा शाम 4.30 बजे से प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ आयोग की बैठक होगी।भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत के अलावा इस दल में निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुनील अरोरा और अशोक लवासा, निर्वाचन आयोग के उपायुक्त संदीप सक्सेना, सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और डायरेक्टर जनरल दिलीप शर्मा तथा धीरेन्द्र ओझा भी रहेंगे।

व्यापार मेला : 'रूरल इंटरप्राइजेज'की थीम पर सजेगा बिहार पवेलियन

$
0
0
bihar-pavilion-to-be-decorated-on-rural-enterprises
नई दिल्ली, 13 नवंबर  दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार मंडप को इस वर्ष मेले की थीम 'रूरल इंटरप्राइजेज ऑफ इंडिया'के अनुरूप नायाब रूप दिया जा रहा है। इस वर्ष प्रगति मैदान के हाल नं 12 में बिहार मंडप को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा बिहार पवेलियन के क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में लगातार पांचवीं बार उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान को यह जिम्मेदारी दी है, जो बिहार पवेलियन सजाने संवारने के लिए नियुक्त इवेंट कंपनी दारा प्रोजेक्ट के सरबजीत सिंह दारा के साथ मिलकर बिहार पवेलियन को आकर्षक रूप देंगे। उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के उपनिदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार पवेलियन को तैयार करने में पवेलियन के अगले हिस्से में बिहार की प्रसिद्ध मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग और भागलपुर की मंजूषा पेंटिंग का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 38वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के नायब हस्तशिल्प एवं हैंडलूम कला, मंजूषा पेंटिंग, मिथिला पेंटिंग, टिकुली आर्ट की बेहतरीन झलक देखने को मिलेगी। पवेलियन के मुख्यद्वार एवं बाहरी हिस्सों में विभिन्न विभागों की प्रदर्शित मनमोहक झलकियां व डिजाइन आगंतुकों को बिहार पवेलियन भ्रमण के लिए आकर्षित कर देगा। बिहार मंडप के साज-सज्जा के लिए इवेंट मैनेजर दारा प्रोजेक्ट (नई दिल्ली) को नियुक्त किया गया है, जो सरबजीत दारा के नेतृत्व में मेले के थीम के अनुरूप बिहार मंडप को सजाने संवारने में जुटी हुई है। बिहार मंडप में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा हस्तशिल्प एवं हैंडलूम का जीवंत प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होगा।

एशिया में प्रमुख बीज केंद्र के रूप में उभर रहा भारत : रिपोर्ट

$
0
0
india-is-emerging-as-main-seed-center-in-asia
एम्स्टर्डम 13 नवंबर, भारत, एशिया में प्रमुख बीज केंद्र के रूप में उभर कर सामने आया है। भारत की चार बीज कंपनियां पहली बार 'एक्सेस टू सीड्स इंडेक्स फॉर साउथ एंड साउथईस्ट एशिया'के शीर्ष दस में शामिल हुई हैं। इस सूची में सबसे शीर्ष पर थाईलैंड की ईस्ट-वेस्ट सीड है। बीज उद्योग की चार प्रमुख भारतीय कंपनियों में एडवांटा, एक्सेन हाईवेज, नामधारी सीड्स व नूजीवीदु सीड्स शामिल हैं। इन कंपनियों ने भारत के छोटी जोत वाले किसानों की उत्पादकता बढ़ाने का काम किया है। वर्ल्ड बेंचमार्किं ग एलायंस (डब्ल्यूबीए) द्वारा सोमवार को प्रकाशित 'एक्सेस टू सीड्स फॉर साउथ एंड साउथईस्ट एशिया'अध्ययन में कहा गया कि शीर्ष दस कंपनियों की सूची में वैश्विक रूप से सक्रिय पांच अन्य कंपनियां क्षेत्र के बाहर से हैं।एक्सेस टू सीड्स इंडेक्स के कार्यकारी निदेशक इडो वेरहागेन ने एक बयान में कहा, "भारत में बहुत सारी विदेशी बीज कंपनियों के निवेश के साथ भारत की कंपनियां भी खुद में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यह छोटी जोत वाले किसानों को गुणवत्ता युक्त बीजों के विकास और आपूर्ति में देश के क्षमता को दर्शाता है।" भारत में करीब 21 कंपनिया बीज बेचती हैं और 18 ने देश में ब्रीडिंग व उत्पादन गतिविधियों में निवेश किया है।

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

$
0
0
market-strengthens-at-the-early-trading-session
मुंबई 13 नवंबर, देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 27.03 अंकों की बढ़त के साथ 34,840.02 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.00 अंकों की मजबूती के साथ 10,489.20 पर कारोबार करते देखे गए।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.2 अंकों की मजबूती के साथ 34846.19 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,451.90 पर खुला।

स्टेन ली का निधन, हॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

$
0
0

stan-lee-dies
 लॉस एंजेलिस 13 नवंबर, मार्वल कॉमिक्स के प्रमुख रहे व कई सुपरहीरो किरदारों को गढ़ने वाले स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन पर क्रिस हेम्सवर्थ, रायन रेनॉल्ड्स और रॉबर्ट डाउनी जूनियर सहित कई हॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी है। ली की बेटी के वकील कर्क श्नेक ने सीएनएन को बताया कि कॉमिक पुस्तक के दिग्गज को सोमवार सुबह लॉस एंजेलिस स्थित घर से सीडर के सिनाई मेडिकल सेंटर में ले जाया गया, जहां बाद में उनका निधन हो गया। श्नेक के अनुसार, मृत्यु का कारण अभी नहीं पता चला है। 28 दिसंबर, 1922 को स्टेनली लीबर के रूप में पैदा हुए ली ने 1939 में उस समय के टाइमली कॉमिक्स के साथ अपना करियर शुरू किया। इतने सालों में उन्होंने एक लेखक, संपादक और इलस्ट्रेटर के रूप में काम किया। कॉमिक पुस्तक बिजनेस में तब डीसी (फिर नेशनल) कॉमिक्स, सुपरमैन, बैटमैन, वंडर वुमन और ग्रीन लैनटर्न के रचनाकारों का बोलबाला था।



1960 के दशक के शुरुआत में डीसी के जस्टिस लीग के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए ली से सुपरहीरो की एक टीम के साथ आने के लिए कहा गया। ली सबसे पहले फैन्टास्टिक फोर लेकर आए जिसके बाद स्पाइडर-मैन, हल्क, आयरन मैन, थोर, द एक्स-मेन और डेयरडेविल भी आए। ली के सम्मान में डिज्नी के चेयरमैन व सीईओ बॉब आइगर ने कहा, "स्टेन ली अपेन रचे किरदारों की तरह ही असाधारण थे। दुनियाभर के मार्वल प्रशंसकों के लिए अपने आप में एक सुपरहीरो। स्टेन के पास प्रेरित करने, मनोरंजन करने और जुड़ने की शक्ति थी।" फिल्म 'थॉर'के अभिनेता क्रिस हैम्सवर्थ ने ली की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। अविश्वसनीय रोमांच के लिए धन्यवाद, आपकी कहानियों ने हम सभी का दिल जीत लिया। आपके सभी दोस्तों और परिवार को मेरा प्यार व समर्थन।" 'एक्स-मेन'फ्रेंचाइजी में डेडपूल का किरदार निभाने वाले रायन रेनॉल्ड्स ने नवीनतम 'डेडपूल'फिल्म में ली के कैमियो की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन। हर चीज के लिए धन्यवाद।" कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाने वाले क्रिस इवांस ने लिखा, "कभी भी एक और स्टेन ली नहीं होंगे। दशकों से उन्होंने युवा और बुजुर्ग दोनों को साहस, भागने, आराम, आत्मविश्वास, प्रेरणा, ताकत, दोस्ती और खुशी के साथ प्रदान किया। उन्होंने प्यार और दयालुता को दर्शाया और कई लोगों की जिंदगी में एक अमिट छाप छोड़ गए।"



मार्वल स्टूडियोज के अध्यक्ष केविन फीज ने कहा कि उनके करियर पर किसी ने भी उतना प्रभाव नहीं डाला जितना ली ने डाला। स्टेन ली एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं। 'आयरन मैन'का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इंस्टाग्राम पर ली के साथ की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "यह सब आपको समर्पित। आपकी आत्मा को शांति मिंले स्टेन।" अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच ने ली को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें दयालु, उदार और हंसमुख शख्स बताया। 'गॉर्जियंस ऑफ द गैलेक्सी'के स्टार क्रिस प्रैट ने खुद को खुशकिस्मत बताया कि उन्हें स्टेन ली से मिलने का मौका मिला और उनकी रची दुनिया में उन्हें किरदार निभाने का मौका मिला। अभिनेता टॉम हॉलैंड ने कहा कि मार्वल के जनक ली ने अविश्वसनीय रूप से ढेर सारे लोगों को अपनी रचनाओं से खुशी दी है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

बंगाल में हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस पटरी से उतरी

$
0
0

howrah-puri-dhauli-express-derailed
कोलकाता 13 नवंबर, पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले में मंगलवार को पुरी जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने आईएएनएस से कहा, "हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस (12821) का एक एसी चेयरकार कोच भोगपुर व पंसकुरा स्टेशनों के बीच सुबह करीब 7.10 बजे पटरी से उतर गया। हम इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।" अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा, "दोनों लाइनों पर थोड़ी देर के बाद सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई। दोनों रेलवे पटरियों को अब आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है। हम दुर्घटनाग्रस्त कोच को अलग करके प्रभावित रेल के बाकी के कोच को जोड़ रहे हैं। जल्द ही रेलगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा।" अधिकारियों ने पटरी से उतर गए डिब्बे के यात्रियों के लिए अलग से विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा, "हावड़ा से आने वाली व सिकंदराबाद को जाने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस में करीब सभी यात्रियों को समायोजित कर दिया गया है। यह धौली एक्सप्रेस के निर्धारित सभी स्टेशनों पर रुकेगी।"




सबरीमाला पर समीक्षा याचिकाओं की सुनवाई 22 जनवरी को

$
0
0
hearing-on-sabrimala-review-petition-on-22-january
 नई दिल्ली 13 नवंबर, सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को पूजा की इजाजत देने का आदेश वापस लेने की मांग वाली करीब 50 याचिकाओं की सुनवाई 22 जनवरी को करने का निर्णय लिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की पीठ ने 28 सितंबर के आदेश को वापस लेने की मांग करने वाली याचिकाओं पर 22 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला किया है। पीठ की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने की। शीर्ष अदालत के आदेश ने केरल में लोगों के मन में लैंगिक समानता का भाव पैदा किया है। उदार विचारों वाले लोग जहां इस फैसले से खुश हैं, वहीं रूढ़िवादियों ने इस फैसले का खुलकर विरोध किया है। केरल भाजपा इकाई के अध्यक्ष को इस फैसले का विरोध करना अपनी पार्टी के लिए फायदेमंद नजर आ रहा है। भड़काऊ बयान पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, देश की सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जब सबरीमाला पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ बयान देना शुरू किया, तो उनका संकेत समझकर पार्टी की केरल इकाई सही मौका देखकर परंपरावादियों को गोलबंद करने और वाममोर्चा के शासन वाले राज्य में भाजपा को जगह दिलाने की जुगत में जुट गई है।

बाल दिवस : गूगल ने डूडल के जरिए बच्चों को अंतरिक्ष खोज के लिए प्रेरित किया

$
0
0
google-inspired-children-for-space-search-by-doodle-on-childrens-dayनई दिल्ली 14 नवंबर, गूगल ने बुधवार को भारत में बाल दिवस के मौके पर एक खास डूडल के जरिए बच्चों को अंतरिक्ष की खोज करने के लिए प्रेरित किया है। इस साल इस दिन के डूडल के लिए सर्च इंजन का थीम 'आपको क्या प्रेरित करता है'था। मुंबई के छात्र जिसने 2018 डूडल 4 गूगल प्रतिस्पर्धा जीता था, उसने अंतरिक्ष की खोजी के प्रति अपनी रुचि को दर्शाने के लिए अपनी कल्पनाओं का इस्तेमाल किया। डूडल में एक छोटी लड़की टेलीस्कोप से अंतरिक्ष में देख रही है, जहां उसे ग्रह, तारे और सैटेलाइट नजर आ रहे हैं।अंतरिक्ष की विशालता दिखाने के लिए पिंगला राहुल ने आकाशगंगाए, ग्रह और अंतरिक्ष यान बनाकर गूगल के लोगो को दर्शाया। भारत प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की याद में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाता है। उनका जन्म इसी दिन 1889 को हुआ था। नेहरू बच्चों के बीच चाचा नेहरू के नाम से लोकप्रिय थे। साल 1964 में नेहरू का निधन हो गया और देश ने सर्वसम्मति से उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।

एमसीएक्स पर साढ़े सात फीसदी लुढ़का कच्चा तेल

$
0
0
crude-oil-price-goes-down-on-mcx
नई दिल्ली 14 नवंबर, विदेशी बाजार में आई कमजोरी से घरेलू वायदा बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का दाम करीब साढ़े सात फीसदी लुढ़कर बंद हुआ और आगे और गिरावट आने की संभावना है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में बुधवार को भी कच्चे तेल में नरमी जारी रही। विदेशी बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड का जनवरी वायदा अनुबंद बुधवार को बीते सत्र के मुकाबले 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 65.18 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड डल्यूटीआई 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 55.30 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर मंगलवार को कच्चे तेल का नवंबर डिलीवरी वायदा 328 रुपये यानी 7.45 फीसदी लुढ़कर 4,075 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो कि छह अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है जब कच्चे तेल का भाव 4,029 रुपये प्रति बैरल पर आ गया था। दिसंबर डिलवरी कच्चा तेल अनुबंध भी एमसीक्एस पर 326 रुपये यानी 7.36 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 4,103 रुपये प्रति बैरल परद बंद हुआ। 

कच्चे तेल का भाव आपूर्ति बढ़ने और मांग कमजोर रहने की संभावनाओं से टूटा है। अक्टूबर के बाद कच्चे तेल के दाम में करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जोकि 2014 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। अमेरिका में सात प्रमुख शेल बेसिन का उत्पादन दिसंबर में बढ़कर रिकॉर्ड 79.4 लाख बैरल रोजाना होने की संभावना है। अमेरिकी ऊर्जा एजेंसी ईआईए ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका का तेल उत्पादन 116 लाख बैरल रोजाना हो सकता है और इस प्रकार अमेरिका रूस और सउदी अरब के बाद कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक बन सकता है। ऊर्जा विशेषज्ञ बताते हैं कि कच्चे तेल में आगे और नरमी रह सकती है क्योंकि अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 78 लाख बैरल बढ़कर 4.32 करोड़ बैरल हो गया। उधर, सउदी अरब ने अगले साल तेल की आपूर्ति में कटौती करने की बात कही है।

पंजाब : टैक्सी हाईजैक करने की घटना से पठानकोट जैसे हमले की आशंका

$
0
0
apprehension-of-pathankot-type-attack
चंडीगढ़ 14 नवंबर, पंजाब में चार संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा बंदूक की नोक पर एक टैक्सी को हाईजैक कर लिए जाने के बाद बुधवार को सीमावर्ती इलाकों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चल रहा है। टैक्सी के हाईजैक होने से 2016 की तरह पठानकोट एयरबेस जैसे हमले की आशंका पैदा हो गई है। पुलिस ने कहा कि सिल्वर रंग की टोयोटा इनोवा टैक्सी को शुरू में जम्मू से चार लोगों ने किराए पर लिया। उन्होंने इसे पठानकोट के लिए बुक किया था। माधोपुर के निकट उन्होंने चालक को बंदूक दिखाकर उसे टैक्सी से बाहर फेंक दिया और वाहन लेकर फरार हो गए। टैक्सी चालक ने बाद में राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पंजाब पुलिस व जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने माधोपुर इलाके व आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है। अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है। भारतीय वायु सेना के पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादियों ने 2 जनवरी 2016 को हमला किया था। इस हमले में सात लोग मारे गए थे।

पायलट, गहलोत लड़ेंगे राजस्थान विधानसभा चुनाव

$
0
0
pilot-gehlot-to-contest-from-rajasthan-in-assembly-election
नई दिल्ली 14 नवंबर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने बुधवार को यहां घोषणा की कि वे सात दिसंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे। हालांकि पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इस पर टिप्पणी करने से वह बचते नजर आए। कांग्रेस की ओर से ये दोनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। पायलट ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, "मैं और गहलोत दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस राज्य की सत्ता में आएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के भीतर टिकटों के बंटवारे को लेकर कलह मची हुई है और निराश नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के संबंध में एक सवाल पर गहलोत ने कहा, "आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी में परंपरा रही है कि वह राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को नाम नहीं देती है। हम उस विरासत को गर्व से आगे ले जा रहे हैं।" पायलट पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जबकि गहलोत दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images