Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

देश की थोक महंगाई दर अक्टूबर में 5.38 फीसदी

$
0
0
inflation-rate-in-october-more-than-5-percent
नई दिल्ली 14 नवंबर,  थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित देश की सालाना मुद्रास्फीति दर अक्टूबर में बढ़कर 5.28 फीसदी रही है, जबकि सितंबर में यह 5.13 फीसदी थी। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर भी थोक मूल्य सूचकांक में वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि साल 2017 के इसी महीने में 3.68 फीसदी थी। आंकड़ों से पता चलता है, "मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति दर (अनंतिम) अक्टूबर में (साल 2017 के अक्टूबर की तुलना में) 5.28 फीसदी रही, जबकि इसके पिछले महीने यह 5.13 फीसदी (अनंतिम) और पिछले साल के अक्टूबर में 3.68 फीसदी रही थी।" वाणिज्य मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है, "चालू वित्त वर्ष में अबतक बिल्ड अप मुद्रास्फीति दर 4.64 फीसदी रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.12 फीसदी थी।" क्रमिक आधार पर, प्राथमिक वस्तुओं पर खर्च 1.79 फीसदी बढ़ा है, जिसका सूचकांक में 22.62 फीसदी भार है। यह सितंबर में 2.97 फीसदी पर था। इसी प्रकार खाद्य पदार्थो की कीमतें गिरी हैं। इस श्रेणी का डब्ल्यूपीआई सूचकांक में भार 15.26 फीसदी है। हालांकि ईंधन और बिजली खंड, जिसका सूचकांक में भार 13.15 फीसदी है, में अक्टूबर में तेजी दर्ज की गई, जोकि 18.44 फीसदी रही। जबकि एक महीने पहले इसमें 16.65 फीसदी तेजी दर्ज की गई थी।


सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल पर आदेश सुरक्षित किया

$
0
0
supreme-court-reserves-orders-on-raphael
नई दिल्ली 14 नवंबर, सर्वोच्च न्यायालय ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर बुधवार को अपना आदेश सुरक्षित कर लिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस.के.कौल और न्यायमूर्ति के.एम.जोसेफ की पीठ ने आदेश को सुरक्षित कर लिया, जबकि महान्यायवादी के.के.वेणुगोपाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का बचाव किया। हालांकि, वेणुगोपाल ने माना कि सौदे का समर्थन कर रही फ्रांस सरकार ने लड़ाकू विमान की आपूर्ति में गड़बड़ी की स्थिति में जिम्मेदारी लेने की गारंटी नहीं दी है।

सुजलॉन को 280 करोड़ रुपये का घाटा

$
0
0
280-crore-loss-for-suzlon
नई दिल्ली 14 नवंबर, वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में नवीकरणीय ऊर्जा समाधान मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी सुजलॉन समूह ने साल-दर-साल आधार पर 280 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के एबिट्डा (कर, वेतन समेत अन्य देनदारियां चुकाने से पहले की आय) में 9.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जोकि 280 करोड़ रुपये रही। सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. पी. चालसानी ने कहा, "हमने तमिलनाडु के चंद्रा गिरी में 250 मेगावॉट क्षमता वाली सेंबकॉर्प इनर्जी इंडिया लि. (एसईआईएल) के एसईसीआई 1 पवन ऊर्जा परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया। हम एकलौते ईपीसी कंपनी हैं, जिसने समूची परियोजना को मूल समय और डेडलाइन से छह महीने पहले पूरा किया है।" उन्होंने बताया, "हमने एक और मील का पत्थर पार किया और भारत में 12 गीगावॉट और दुनिया भर में 18 गीगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापना की।" समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी कीर्ति वगाडिया ने कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन बदलाव के चरण के लंबा खिंचने से प्रभावित हुआ है। इससे हमारा वॉल्यूम भी कमजोर हुआ है। इसके साथ ही रुपये के मूल्य में गिरावट का भी हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ा है।"

मप्र में अमित शाह की आज 3 सभाएं

$
0
0
amit-shah-to-address-three-meetings-in-mp
भोपाल 15 नवंबर, मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का दिन निकल जाने के बाद गुरुवार से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान तेज हो रहा है और इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अयक्ष अमित शाह करने वाले हैं। शाह की आज तीन जन सभाएं होंगी।भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह आज इंदौर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकप्टर द्वारा बड़वानी पहुंचकर 11़10 बजे सभा को संबोधित करेंगे। बड़वानी से 1.10 बजे शाजापुर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाजापुर से 2.20 बजे बड़नगर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे और इसके पश्चात इंदौर होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे। भाजपा के अध्यक्ष शाह 26 नवंबर तक राज्य में छह दिन चुनाव प्रचार करेंगे, इस दौरान वह राज्य के विभिन्न हिस्सों मे जनसभाएं करने के अलावा रोड शो भी करेंगे।

चक्रवाती तूफान 'गज'तमिलनाडु में दस्तक देगा

$
0
0

चेन्नई 15 नवंबर  बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में समुद्री तूफान 'गज'के गुरुवार शाम या रात तक तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, हवा की रफ्तार लगभग 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।आईएमडी ने कहा कि तूफान 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ा और यह गुरुवार सुबह 5.30 बजे तक नागापट्टिनम के पूर्व-पूर्वोत्तर में केंद्रित रहा।गज पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और पंबन और कड्डालूर को पार कर सकता है। आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी तटों पर समुद्र की स्थिति गुरुवार दोपहर तक खराब से बहुत खराब रहेगी। अगले 24 घंटों यानी शुक्रवार तक तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और उससे सटे दक्षिणी आंध्र प्रदेश में मछली पकड़ने पर पूर्ण रोक लगाने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु के तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टिनम, रामानाथपुरम और पुडुकोट्टई जिलों में और पुड्डुचेरी के करइकल में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। एआईएडीएमके सरकार के मुताबिक, दूरसंचार कंपनियों ने आश्वासन दिया है कि उनके पास तूफान प्रभावित क्षेत्रों में सिर्फ पांच दिनों तक और उनके मुख्यालयों में 15 दिनों तक का ही तेल का भंडारण हैं। मोबाइल टेलीफोन कंपनियों ने भी सरकार को आश्वासन दिया है कि वे अपने मोबाइल टेलीकॉम टावर्स को पहियों पर रखकर नागापट्टिनम से कड्डालूर ले जाएंगे।

 


ओडिशा : टाइगर रिजर्व में बाघ मृत मिला

$
0
0
tiger-found-dead-at-tiger-reserve-in-odisha
भुवनेश्वर 15 नवंबर, ओडिशा में मध्य प्रदेश से लाए गए तीन साल के रॉयल बंगाल टाइगर की अंगुल जिले के सतकोसिया टाइगर रिजर्व में मौत हो गई है। इससे ओडिशा के बाघ संवर्धन कार्यक्रम को झटका लगा है। वन विभाग ने गुरुवार को महावीर नाम के बाघ के सतकोसिया रिजर्व में मौत की पुष्टि की है। महावीर को 2018 की शुरुआत में कान्हा टाइगर रिजर्व से सतकोसिया में स्थानांतरित किया गया था। रिजर्व वन विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि बाघ महावीर के गले के ऊपरी भाग में गहरा जख्म था जिसमें कीड़े पड़ गए थे, जो उसकी मौत की वजह हो सकती है। प्रोटोकॉल के मुताबिक घटना स्थल से छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसमें कहा गया, "इसलिए विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सटीक वजह और घटना के सही समय के बारे में पता चलेगा।" सतकोसिया वन्यजीव विभाग के वन अधिकारी रामस्वामी पी. जांच की अगुवाई करेंगे।



राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने झारखंड के स्थापना दिवस की बधाई दी

$
0
0
president-prime-minister-greets-on-jharkhand-foundation-day
नई दिल्ली 15 नवंबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई। राज्य विशाल प्राकृतिक संसाधनों और समृद्ध संस्कृति से भरपूर है जिस पर हम सभी को गर्व है। आने वाले दिनों में झारखंड और भी मजबूत हो।" झारखंड अपना 18वां स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री ने राज्य को बधाई देते हुए राज्य के विकास की कामना की। उन्होंने कहा, "झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई। भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से यह राज्य आने वाले वषों में विकास और गौरव की नई ऊंचाईयां छुए।"

उप्र : पर्यटकों के लिए खुला दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

$
0
0
dudhwa-national-park-opened-for-tourists
लखनऊ 15 नवंबर, उत्तर प्रदेश के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को छह महीने के अंतराल के बाद गुरुवार को खोल दिया गया। यह उद्यान देशी व विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र है और जाड़े में यहां ज्यादा सैलानी आते हैं। उद्यान को हर साल आम लोगों के लिए 15 मई को बंद कर दिया जाता है और फिर इसे 15 नवंबर को खोला जाता है। बीते कुछ सालों से राज्य सरकार उद्यान के रखरखाव पर ज्यादा ध्यान दे रही है और इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। जंगल में एक या दो रात बिताने की चाह रखने वालों के लिए नई थारू झोपड़िया लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। अधिकारी ने कहा कि अपनी जैव विविधता के लिए मशहूर उद्यान में ठंड के महीनों के दौरान 500 से ज्यादा पक्षियों की जातियां यहां आती हैं। वन्यजीव जानकार उमेश गुप्ता ने आईएएनएस से कहा कि साइबेरियन पक्षी 14,000 किमी की यात्रा कर जाड़े के दिनों में दुधवा आते हैं। इसके अलावा पक्षियों की अन्य दुर्लभ प्रजातियां, बाघ, तेंदुए, गैंडा, मगरमच्छ, हाथी, साही, जंगली सुअर व भालू भी राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद हैं।


भोपाल में शनिवार को 'रन फॉर डेमोक्रेसी'

$
0
0
run-for-democracy-on-saturday-in-bhopal

भोपाल 15 नवंबर,  मध्य प्रदेश में इसी माह होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर नवाचार का दौर जारी है। इसी क्रम में राजधानी में 17 नवंबर को 'रन फॉर डेमोक्रेसी'भोपाल रन का आयोजन किया गया है। इस मैराथन दौड़ की तैयारियों का संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत एवं जिलाधिकारी डॉ. सुदाम खाडे, खेल संचालक एस.एल. थाउसेन ने जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस मैराथन के आयोजन का उद्देश्य भोपाल जिले में शत प्रतिशत मतदान कराना है व मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह दौड़ तीन वर्गों में होगी। इसमें से 11 कि.मी एवं पांच कि.मी. की दौड़ के विजेताओं को आर्कषक नगद पुरस्कार, मेडल व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे। 2 कि.मी. की वॉकथन में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें ट्रेडीशनल, मॉर्डन एवं पारम्परिक परिधानों का समावेश होगा।

दिव्यांगजनों के लिए नारायण सेवा संस्थान की अनोखी पहल

$
0
0

unique-initiative-by-narayan-seva-sansthan-for-disabled-people
उदयपुर 15 नवंबर, उदयपुर स्थित गैर-लाभकारी संगठन नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांगों पर उच्च तकनीक वाले नैदानिक परीक्षण आयोजित किए जाने की पहल की है। चार दिवसीय परीक्षण के दौरान, प्रोस्थेटिक्स सर्जन और फिजियोथेरेपिस्ट निर्धन एवं वंचित लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे। यह परीक्षण 13 से 16 नवम्बर तक आयोजित होगा। भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू के अनुभवी और कुशल सर्जनों को अनुसंधान एवं विकास कार्य में सहायता के लिए आमंत्रित किया गया है। लगभग दस वंचित और विकलांग व्यक्तियों को पहले चरण में मायोइलेक्ट्रिक प्रोस्थेटिक्स परीक्षणों से गुजरना होगा। इस पहल की घोषणा करते हुए नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, "इस अनोखी पहल के अंतर्गत चार दिनों तक मायोइलेक्ट्रिक प्रोस्थेटिक्स के हाई टेक नैदानिक परीक्षण दिव्यांगों पर आयोजित किए जाएंगे। भारत में एमएनसी द्वारा प्रदान किए गए मायोइलेक्ट्रिक प्रोस्थेटिक्स निर्धन एवं वंचित लोगों की पहुंच से बाहर हैं। यही कारण है कि एनजीओ ने जरूरतमंद और वंचित लोगों के लिए इसे सस्ता बनाने के लिए यह पहल की है। हम मायोइलेक्ट्रिक प्रोस्थेटिक्स का सबसे अच्छा उपयोग करने के लिए रोगियों को शिक्षित और जागरूक करने के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित कर रहे हैं।" एक बार नैदानिक परीक्षण और फिटनेस प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद प्रोस्थेटिक्स को बेंगलुरू में कॉस्मेटिक रूप से आकर्षक बनाने के लिए केंद्रीय फैब्रिकेशन यूनिट में भेजा जाएगा। यह पहल भारत भर में गरीब और वंचित दिव्यांग लोगों के लिए है जो उनके अवशिष्ट अंग के दर्द को काफी कम कर देगी।



राहुल को 'मोदी फोबिया' : अमित शाह

$
0
0
rahul-has-modi-fobia-says-amit-shah
बड़वानी 15 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल को नरेंद्र मोदी नाम का फोबिया हो गया है। यही कारण है कि वे सिर्फ मोदी-मोदी ही जपते हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार पर पहुंचे शाह ने गुरुवार को कहा कि विकास का दूसरा नाम भाजपा और शिवराज सिंह चौहान है, मगर कांग्रेस के पास न तो यह बताने के लिए है कि पहले क्या किया और आगे क्या करेंगे। भाजपा ने राज्य के हर वर्ग के लिए काम किया है। शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक दिन हवाई जहाज के इंतजार में हवाई अड्डे पर बैठे राहुल गांधी का भाषण सुन रहे थे, राहुल यह नहीं बता रहे थे कि, उनकी सरकार ने कितना भ्रष्टाचार किया और आगे क्या करेंगे, उनके पास कुछ भी बताने को नहीं है, वहीं भाजपा विकास करती रही है, आगे भी करेगी। राहुल अपने भाषण में सिर्फ मोदी-मोदी करते हैं। लगता है कि राहुल को मोदी नाम का फोबिया हो गया है। शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को सुनकर यह समझना कठिन था कि वे कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं या भाजपा का। वे तो सिर्फ मोदी-मोदी ही करे जा रहे थे। उन्हें तो कुछ भी हो मोदी ही नजर आते हैं। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का दिन निकल जाने के बाद गुरुवार से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान तेज हो रहा है और इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बड़वानी से कर दी है।

निर्वाचन आयोग ने प्रदर्शन के बाद मिजोरम के सीईओ को बदला

$
0
0

election-commission-changed-the-ceo-of-mizoram-after-demonstration
नई दिल्ली 15 नवंबर, निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मिजोरम के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस.बी. शशांक को पद से हटाकर 1996 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष कुंद्रा को नया मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। राज्य में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। कई स्थानीय समूहों ने शशांक को हटाने की मांग की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। यह भी निर्देश दिया गया है कि शशांक तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक निर्वाचन आयोग से जुड़े रहेंगे।पिछले सप्ताह निर्वाचन आयोग की उच्चस्तरीय टीम की बैठक के बाद यह आदेश आया है। बैठक में मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (एमएनसीसी) भी शामिल हुई थी। समिति ने शशांक को हटाने और हटाए गए प्रधान सचिव (गृह) लालनुनमाविया चुआनगो की पुनर्नियुक्ति के लिए राज्यव्यापी प्रदर्शन की अगुवाई की थी जिन्हें चुनाव आयोग के आदेश के तहत हटा दिया गया था। एमएनसीसी के आंदोलन को मुख्यमंत्री लाल थनहवला और उनकी सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित विपक्षी दलों का समर्थन मिला हुआ था।


आंध्र में बिना इजाजत सीबीआई अफसरों के प्रवेश पर पाबंदी

$
0
0

cbi-officers-not-allowed-without-permission-in-andhra-pradesh
अमरावती 16 नवंबर, आंध्र प्रदेश सरकार ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए राज्य में बिना इजाजत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से छापा मारने या जांच करने पर पाबंदी लगा दी है। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की सरकार ने केंद्र सरकार के अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीबीआई अधिकारियों को दी गई जांच के क्षेत्राधिकार की 'आम सहमति'को निरस्त कर यह आदेश जारी किया है। चंद्रबाबू नायडू सरकार ने यह कदम सीबीआई में जारी संकट के बीच उठाया है जिसमें एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव (गृह) ए.आर. अनुराधा ने 8 नवंबर को दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम (डीएसपीई),1946 के अंतर्गत मिले अधिकारों का इस्तेमाल कर यह आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने इस वर्ष 3 अगस्त को सीबीआई को राज्य में उसकी शक्तियों और क्षेत्राधिकार का प्रयोग करने पर अपनी आम सहमति दी थी। अब इसे डीएसपीई अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत निरस्त कर दिया गया है।

गौतम सिंघानिया रेमंड समूह के चेयरमैन बने रहेंगे

$
0
0
ghautam-singhania-remonds-chairman
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,बैंगलोर,16 नवंबर,2018,  रेमंड समूह के पूर्व अध्यक्ष विजयपत सिंघानिया और उनके पुत्र वर्त्तमान अध्यक्ष गौतम हरी सिंघानिया के बीच संपत्ति विवाद  को लेकर न्यायालय में विगत वर्षों से चल रहे मामले के बीच रेमंड अपैरल से गौतम सिंघानिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा और नए चेयरमैन निर्विक सिंह की ताजपोशी से उत्पन्न ग़लतफ़हमी को रेमंड कंपनी ने स्पष्ट किया है कि निर्विक सिंह की चेयरमैन पद पर नियुक्ति रेमंड अपैरल लिमिटेड में की गयी है न कि रेमंड समूह में. "लाइव आर्यावर्त"से बात करते हुए कंपनी की प्रवक्ता सृष्टि घोष शिंदे ने कहा कि रेमंड समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम हरी सिंघानिया हैं और इसमें कोई तबदीली नहीं हुयी है. श्री सिंघानिया ने समूह के परिधान व्यवसाय को नई गति देने के लिए सिर्फ रेमंड अपैरल लिमिटेड का चेयरमैन पद छोड़ा है जिसमें नए गैर कार्यकारी चेयरमैन निर्विक सिंह की नियुक्ति हुई है. कंपनी द्वारा"लाइव आर्यावर्त"को भेजे गए मेल में भी इस बात का जिक्र है कि गौतम सिंघानिया हमेशा से कंपनी के व्यवसाय को नई ऊर्जा देने के लिए काबिल अनुभवी पेशेवरों को मौका देने के पक्ष में रहे हैं, निर्विक सिंह की नियुक्ति भी इसी सोच की परिणति है.

अक्षय नवमी: मिलेगा विष्णु जी और मां लक्ष्मी का वरदान

$
0
0
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी और आंवला नवमी कहा जाता है। कहते है इस दिन जो भी पुण्य और उत्तम कर्म किये जाते हैं, उससे प्राप्त पुण्य कभी नष्ट नहीं होते हैं। इस दिन व्रत रखकर विधि विधान से पूजा-पाठ करने से न सिर्फ भगवान विष्णु जी एवं मां लक्ष्मी, बल्कि बुद्धि और विद्या का भी वरदान मिलता है। आंवले या उसके पेड़ पर जल अर्पित करने, हरे रंग के कपड़े पहनें, सिर में आंवले का तेल लगाने, गले में हरा धागा पहननें, एवं ऊं धात्र्यै नमः मंत्र का जप करने से खत्म हो जाते है कई जन्मों के पाप। मान्यता है कि आंवला पेड़ की पूजा कर 108 बार परिक्रमा करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होतीं हैं  

akshay-navmi
पौराणिक मान्यता के अनुसार आंवला के वृक्ष की उत्पत्ति ब्रह्माजी के आंसूओं से हुई थी। एक समय ब्रह्माजी क्षीरसागर में कमल के फूल पर विराजमान होकर परब्रह्म की तपस्या कर रहे थे। ब्रह्मदेव कठोरतम तप में लीन थे। प्रभुभक्ति में लीन ब्रह्माजी की आंखों से ईश अनुराग होने पर आंसूओं की बूंदें टपकने लगी। ब्रह्माजी के आंसूओं के धरती की गोद में टपकते ही आंसूओं ने बीज रूप धारण कर लिया और फिर इन्ही बीजों से आंवले का पेड़ उत्पन्न हुआ। इस तरह से आंवले के पेड़ और फल का जन्म हुआ। इस दिन को आंवला नवमी, इच्छा नवमी, अक्षय नवमी, आरोग्य नवमी व कूष्मांड नवमी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष यह पर्व 17 नवम्बर को है। इस व्रत को करने से, पूजा-तर्पण आदि का फल अक्षय यानी अमर हो जाता है। अक्षय नवमी पूजा - 16 नवंबर से 9.40 के बाद शुरू हो जाएगा जो 17 नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानि लगभग 5 घंटे तक रहेगा। 

कहते है अक्षय नवमी के दिन ही त्रेता युग का आरंभ हुआ था। इसी दिन कुष्मांडा देवी प्रकट हुई थीं, इसलिए इस तिथि को कुष्मांड नवमी भी कहते हैं। इस दिन कुष्मांड यानी कुम्हड़े का दान महत्वपूर्ण माना गया है। एक अन्य मान्यता अनुसार, भगवान विष्णु ने इसी दिन कुष्मांडक नामक राक्षस का वध किया था, जिसके शरीर से कुष्मांड की बेले निकली हुई थी। इस दिन आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु और शिव निवास करते हैं। इसलिए इस दिन स्नान, पूजन, तर्पण और अन्नदान से कई गुना फल मिलता है। इस दिन आंवला पूजन के बाद पेड़ की छांव पर ब्राह्मण भोज भी कराते है। इस दिन महिलाएं किसी ऐसे बागीचे में जहां आंवले का वृक्ष हो, वहां जाकर वे पूजन करने बाद वहीं भोजन करती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और शरीर निरोग बनता है। माना जाता है कि अक्षय नवमी पर मां लक्ष्मी ने पृथ्वी लोक में भगवान विष्णु एवं शिव जी की पूजा आंवले के रूप में की थी। इसी पेड़ के नीचे बैठकर भोजन ग्रहण किया था। कहते है आंवले के पेड़ के नीचे श्री हरि विष्णु के दामोदर स्वरूप की पूजा की जाती है। इसी दिन भगवान कृष्ण ने कंस वध से पहले तीन वनों की परिक्रमा की थी। इस वजह से अक्षय नवमी पर लाखों भक्त मथुरा-वृदांवन की परिक्रमा भी करते हैं। कहा गया है कि इस दिन गाय, पृथ्वी, स्वर्ण और वस्त्राभूषणादि का दान देने से महापाप भी नष्ट हो जाते हैं। इस दिन नित्यकर्म से निवृत होकर आंवले के वृक्ष के नीचे पूर्व की ओर मुंह करके पूजन करना चाहिए। इसके साथ ही जड़ में दूध की धारा गिराकर, पेड़ के चारों और सूत लपेटकर कपूर से आरती कर आंवले के वृक्ष की 108 परिक्रमा करनी चाहिए। पूजा की सामग्री में जल, रोली, अक्षत (चावल), मिष्ठान, बतासा, आंवला आदि होना चाहिए। इसके बाद निर्धन और ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए।

akshay-navmi
कथानुसार, एक साहूकार था। वह आंवला नवमी के आने पर आंवले के पेड़ के नीचे ब्रह्मणों को भोजन कराता था। सोने का दान करता था। उसके बेटों को यह सब देखकर अच्छा नहीं लगता था। बेटों से तंग आकर वह साहूकार दूसरे गांव में रहने लगा। उसने वहां दुकान कर ली। दुकान के आगे आंवले का पौधा लगाया। वह उसमें रोज खाद और पानी देता। साहूकार की दुकान चल निकली। बेटों का सारा रोजगार ठप्प हो गया। साहूकार के बेटे एक दिन उसके पास पहुंचे और बोले, पिताजी हमें अपनी करनी का पश्चाताप है। उनको कई तरह की परेशानियां आ रही थीं। जिसे उन्होंने अपने पिता को सुनाया। पिता के कहने पर बेटों ने आंवले के वृक्ष की पूजा की। इस तरह उनका घर पहले की तरह धन-धान्य से खुशहाल हो गया। देवी पुराण के अनुसार, श्रीकृष्ण के परामर्श से माता कुंती ने भी अक्षय प्राप्ति के लिए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को व्रत किया था, तभी से इस व्रत का प्रचलन शुरू हो गया। इस दिन श्रद्धापूर्वक आंवले के नीचे भगवान विष्णु का पूजन करने से संतान की भी प्राप्ति होती है। इस दिन प्रातःकाल स्नान करके भगवान विष्णु और शिव जी के दर्शन करने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है। इस तिथि को पूजा, दान, यज्ञ, तर्पण करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में ब्रह्महत्या को घोर पाप बताया गया है। यह पाप करने वाला अपने दुष्कर्म का फल अवश्य भोगता है, लेकिन अगर वह अक्षय नवमी के दिन स्वर्ण, भूमि, वस्त्र एवं अन्नदान करे और आंवले के वृक्ष के नीचे लोगों को भोजन कराये, तो वह ब्रह्महत्या के पाप से मुक्त हो सकता है। यही कारण है कि इसे धातृ नवमी भी कहा जाता है। संस्कृत में आंवले को धातृ कहा जाता है। एक अन्य कथानुसार, एक बार देवी लक्ष्मी तीर्थाटन पर निकलीं, तो रास्ते में उनकी इच्छा हुई कि भगवान विष्णु और शिव की पूजा की जाये. देवी लक्ष्मी उस समय सोचने लगीं कि एक मात्र चीज क्या हो सकती है, जिसे भगवान विष्णु और शिव दोनों पसंद करते हों, उसे ही प्रतीक मान कर पूजा की जाये। इस पर काफी विचार करने पर देवी लक्ष्मी को ध्यान पर आया कि धातृ ही ऐसा है, जिसमें तुलसी और बिल्व दोनों के गुण मौजूद हैं। इसलिए इसी की पूजा करनी चाहिए। देवी लक्ष्मी तब धातृ के वृक्ष की पूजा की और उसी वृक्ष के नीचे प्रसाद ग्रहण किया। इस दिन से ही धातृ के वृक्ष की पूजा का प्रचलन शुरू हुआ। 

अक्षय नवमी पूजा विधि 
आंवले के वृक्ष के सामने पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें। धातृ के वृक्ष की पंचोपचार सहित पूजा करें। उसके बाद वृक्ष की जड़ को दूध से सींचे। कच्चे सूत को लेकर धातृ के तने में लपेटें। अंत में घी और कर्पूर से आरती करने के बाद वृक्ष की परिक्रमा करें। 

आंवला वृक्ष का पूजन
आंवला नवमी के दिन सुबह स्नान कर दाहिने हाथ में जल, चावल, फूल आदि लेकर निम्न प्रकार से व्रत का संकल्प करें- अद्येत्यादि अमुकगोत्रोमुकम (अपना नाम एवं गोत्र बोलें) ममाखिल-पापक्षयपूर्वक-धर्मार्थकाममोक्ष-सिद्धिद्वारा श्रीविष्णुप्रीत्यर्थं धात्रीमूले विष्णुपूजनं धात्रीपूजनं च करिष्ये। ऐसा संकल्प कर आंवले के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा की ओर मुख करके ओउम् धात्र्यै नमः मंत्र से आवाहनादि पंचोपचार, षोडशोपचार पूजन करके निम्नलिखित मंत्रों से आंवले के वृक्ष की जड़ में दूध की धारा गिराते हुए पितरों का तर्पण करें- पिता पितामहाश्चान्ये अपुत्रा ये च गोत्रिणः। ते पिबन्तु मया दत्तं धात्रीमूलेक्षयं पयः।। आब्रह्मस्तम्बपर्यन्तं देवर्षिपितृमानवाः। ते पिवन्तु मया दत्तं धात्रीमूलेक्षयं पयः।। इसके बाद, आंवले के वृक्ष के तने में कच्चे सूत को निम्न मंत्र से परिक्रमा करते हुए तने पर लपेटें- दामोदरनिवासायै धात्र्यै देव्यै नमो नमः। सूत्रेणानेन बध्नामि धात्रि देवि नमोस्तु ते।। इसके बाद, कर्पूर या शुद्ध घी के दीये से आंवले के वृक्ष की आरती करें तथा निम्न मंत्र से उसकी प्रदक्षिणा करें -यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च। तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे।। फिर, आंवले के वृक्ष के नीचे ही ब्राह्मणों को भोजन भी श्रेयस्कर होता है। अंत में स्वयं भी आंवले के वृक्ष के नीचे बैठ कर भोजन करना चाहिए। एक पका हुआ कुम्हड़ा (कद्दू) लेकर उसके अंदर रत्न, सोना, चांदी या रुपये आदि रख कर निम्न संकल्प करें- ममाखिलपापक्षयपूर्वक सुख सौभाग्यादीनामुक्तरोत्तराभिवृद्धये कूष्माण्डदानमहं करिष्ये। इसके बाद, योग्य ब्राह्मण को तिलक करके दक्षिणा सहित कुम्हड़ा दे दें और प्रार्थना करें- कूष्णाण्डं बहुबीजाढयं ब्रह्णा निर्मितं पुरा। दास्यामि विष्णवे तुभ्यं पितृणां तारणाय च।। पितरों के शीत निवारण के लिए यथाशक्ति कंबल आदि ऊनी कपड़े भी योग्य ब्राह्मण को देना चाहिए। 

वैज्ञानिक लाभ 
आयुर्वेद और विज्ञान की दृष्टि से देखें, तो शीत ऋतु का आगमन हो चुका है। आंवला नवमी एक शिक्षा भी है। ऋतु के अनुसार पथ्य-अपथ्य का.। इस समय से आंवला खाना शुरू करें। आंवला एकादशी तक यानी मार्च-अप्रैल तक तो साल भर स्वस्थ सुंदर निरोगी रहेंगे। आंवला गुणों की खान है। आंवले में कई स्वास्थ्य लाभदायक पोषक तत्वों एवं खनिज पदार्थ मिश्रित हैं। आंवला विटामिन-सी का प्रचुर स्रोत है.। इसके अतिरिक्त आंवले में कैल्शियम, लोहा, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक, कैरोटीन, प्रोटिन, विटामिन-ए-ई और बी, फोलेट, सोडियम, संतृप्त वसा, फाइबर आहार के साथ-साथ बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं.। आंवले के बारे में प्राचीन स्वास्थ्य संबंधी ग्रंथों और आधुनिक औषधीय अनुसंधानों में उल्लेख किया गया है। एक आंवला आपकी हजार बीमारियां दूर कर देता है। च्यवन ऋषि भी आंवले यानी च्यवनप्राश, जिसका मुख्य घटक आंवला है, खाकर ही पुनः यौवन को प्राप्त किये थे। सर्दी के मौसम में पित्त बढ़ता है.। लोगों को विभिन्न व्याधियां, खुजली इत्यादि हो जाती हैं.। ऐसे में आंवले का सेवन उस बढ़े हुए पित्त को नियंत्रित कर शरीर की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर आपको स्वस्थ रखता है। मृत्यु के समय मुख, नाक, कान या सिर के बालों में आंवला रखने से मृतआत्मा को विष्णुलोक की प्राप्ति होती है। सर के बाल नित्य आंवले मिश्रित जल से धोने पर कलयुग के दोषों का नाश होता है। रविवार, सप्तमी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, संक्रांति, शुक्रवार, षष्टी, प्रतिपदा, नवमी तिथि और अमावस्या को आंवले का त्याग करना चाहिए।


--सुरेश गांधी--

अंशु सरीन और गौतम त्रिवेदी रेमंड अपैरल बोर्ड में शामिल

$
0
0
anshu-sareen-reymonds
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,बैंगलोर ,16 नवंबर ,2018,   बेर्ग्गुएन होटल समूह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सरीन को  रेमंड अपैरल लिमिटेड के बोर्ड सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.आई एच एम् पूसा से होटल प्रबंधन और एस पी जैन संस्थान से एग्जीक्यूटिव एम् बी ए की डिग्री प्राप्त अंशु पिछले दो दशकों के अपने कैरियर में ताज होटल और किंगफ़िशर एयरलाइन्स में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. दूसरी तरफ रेलिगेयर कैपिटल के पूर्व अधिकारी और नेपियन कैपिटल के सह संस्थापक गौतम त्रिवेदी को भी रेमंड अपैरल बोर्ड में शामिल किया गया है. साउथर्न कैलिफ़ोर्निया से एम् बी ए डिग्री धारक गौतम को गोडलस मैन साक्स व रिलायंस इंडस्ट्री सहित भारतीय व एशियाई आर्थिक  कंपनियों में २26 वर्षों का कार्यानुभव है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवंबर

$
0
0
4995 किलो ग्राम महुआ लहान एवं 516 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त 

विदिशा जिले मंे विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर सतत नजर रखने हेतु चहुंओर जांच पड़ताल सघन जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए सख्त निर्देशो के अनुपालन में जिले में कही भी अवैध शराब की खरीदी बिक्री एवं बनाने का कार्य ना हो इसके लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही क्रियान्वित की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग और पुलिस के द्वारा गुरूवार को संयुक्त कार्यवाही कर चार हजार 995 किलोग्राम महुआ लहान जिसकी कीमत लगभग तीन लाख एक हजार 350 रूपए है। इसके अलावा 516 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को जप्त करने की कार्यवाही की गई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोंके और श्री अरविन्द सागर के द्वारा वृत्त कुरवाई प्रभारी और पुलिस की संयुक्त दबिश से ग्राम रूसिया, ग्राम खिरिया और ग्राम माताबाग में अवैध मदिरा निर्माण, संग्रह पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। ग्राम रूसिया में महिला आरोपी नमस्ती पत्नि करण पारदी और वीरन पिता सूरो पारदी के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा ग्राम रूसिया में ही एक अज्ञात प्रकरण जिसमें 3990 किलोग्राम महुआ लहान तथा 316 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। आबकारी और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से ग्राम खिरिया में 1005 किलोग्राम महुआ लहान तथा दो सौ लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर अज्ञात के विरूद्व प्रकरण कायम किया गया है। इसके अलावा ग्राम माता बाग में आरोपी देवेन्द्र के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस थाना कुरवाई की प्रभारी अधीक्षक श्रीमती शकुन्तला बामनिया एवं अन्य पुलिस बल तथा आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री पीएस मीना, डाॅ अर्चना जैन एवं श्री पीएस ठाकुर सहित विभागीय बल के द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, संग्रह, परिवहन ओर विक्रय की धरपकड़ टीम में सहभागिता निभाई।

शमशाबाद प्रेक्षक से मिलने का समय तय

निर्वाचन आयोग द्वारा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आइएएस श्री मिथलेश कुमार से आमजन भेंटकर निर्वाचन संबंधी चर्चा सायं चार बजे से छह बजे तक कर सकते है। इसके अलावा श्री कुमार के स्थानीय मोबाइल नम्बर 9691629616 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सामान्य प्रेक्षक श्री मिथलेश कुमार से शमशाबाद के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक आमजन निर्वाचन संबंधी कार्यो के परिपे्रक्ष्य में रू-ब-रू होकर संवाद सायं चार से छह बजे तक कर सकते है। 

मतदान हेतु वैकल्पिक दस्तावेंज मान्य 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेंज मान्य किए गए है में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज तदानुसार पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार, अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको, डाक घरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदो, विधान परिषद सदस्यों एवं विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड शामिल है।

निर्वाचक नामावली विक्रय हेतु उपलब्ध तत्काल में प्रति पेज दो रूपए समयावधि में प्रति पेज एक रूपए में

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं की निर्वाचक नामावली विदिशा कलेक्टेªट के कक्ष में विक्रय हेतु उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रति पेज की देय राशि जमा कर निर्वाचक नामावली की साधारण एवं प्रमाणिक प्रतियां नियत अवधि में प्राप्त कर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जिले की पांचो विधानसभाओं के कुल मतदाता नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता की निर्वाचक नामावली को कुल 42 हजार 555 पृष्ठों मंे विभक्त किया गया है अतः सम्पूर्ण विदिशा जिले की निर्वाचक नामावली का एक सेट तत्काल में 85 हजार 110 रूपए जमा कर प्राप्त किया जा सकता हैै जबकि सामान्य अवधि सात दिवस के भीतर में प्राप्त करने हेतु 42 हजार 555 रूपए देय होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना के अनुसार विधानसभावार निर्वाचक नामावली के पृष्ठो की संख्या इस प्रकार से है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के निर्वाचक नामावली 8868 पृष्ठों की, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के कुल पृष्ठ 8498, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) की कुल 9054 पृष्ठ, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज की कुल पृष्ठ संख्या 8501 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद की निर्वाचक नामावली के कुल 7634 पृष्ठ है। आमजन किसी भी विधानसभा की निर्वाचक नामावली निर्धारित प्रति पृष्ठ देय राशि जमा कर क्रय कर सकते है।

ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के सभी होटल, लाॅज, सराॅय, धर्मशाला के मालिको एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि उनके संस्थानों में ठहरने वालो की दैनिक जानकारी संबंधित थाना एवं निकटतम कार्यपालिका दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें। जिला मजिस्टेªट श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों में आसामाजिक तत्व जिले में घुसपैठ कर सकते है जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है को ध्यानगत रखते हुए आदेश जारी किया है जो जिले में 13 दिसम्बर तक प्रभावशील होगा। ततसंबंधी कार्यवाही संबंधितों को हर रोज आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी।

पांच दिन पहले प्राप्त होगी फोटो वोटर स्लिप मतदाताओं की सहूलियत हेतु निर्वाचन आयोग के आदेश

मतदाताओं की सहूलियत हेतु निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत रहता है इसी क्रम में आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सहूलियत हेतु मतदान दिवस के कम से कम पांच दिन पूर्व फोटोयुक्त (जहां निर्वाचक नामावली में दर्ज हो) मतदाता पर्ची वितरित करने के भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए है।  फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण हेतु संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यक्रम बनाकर ससमय राजनैतिक दलों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेन्ट ( बीएलए अगर नियुक्त हो) को बताएंगे। इस पर्ची में मान्यता जिस पोलिंग बूथ में रजिस्टर है। उसकी जानकारी, निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी आगे अंकित की जाएगी। 

निर्वाचन संबंधी शिकायते टेलीफोन पर दर्ज होगी

विधानसभा निर्वाचन 2018 के दरम्यिान निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन संबंधी शिकायतों की त्वरित प्राप्ति के लिए हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। आमजन निर्वाचन संबंधी अपनी शिकायते राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर 1950 के अलावा विदिशा जिले में जिला स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमंाक नम्बर 07592-233302 अथवा जिला मुख्यालय पर क्रियाशील टोल फ्री नम्बर 18002337017 है। उक्त तीनों टेलीफोन नम्बरों में से किसी एक पर चैबीस घंटे सातो दिनों में कभी भी दर्ज करा सकते है।

ईनाम की उद्घोषणा 

पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के द्वारा थाना मुगलसराय में दर्ज अपराध क्रमांक 85/07 के फरार अपराधी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले को चार हजार रूपए की नगद इनाम राशि देेने की उद्घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी उद्घोषणा में उल्लेख है कि  अपराधिक अपील क्रमांक 1045/11 थाना मुगलसराय के अपराध क्रमांक 85/07 के फरार आरोपी थान सिंह पुत्र दीवान सिंह दांगी निवासी ग्राम पठेरा बुराहान थाना मुगलसराय का फरार आरोपी की गिरफ्तारी अथवा सूचना देने वाले को चार हजार रूपए की राशि इनाम में देेने की घोषणा की गई है। सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

सांसारिक तृष्णा के त्याग से ही भक्ति संभव : पं. अंकितकृष्ण
आज (शनिवार को) धूमधाम से मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव
vidisha-news
विदिशा(16.11.2018) – बाल बिहार के पास अग्रवाल धर्मशाला में चल रही भागवत कथा सुनने के लिए तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, आयोजन स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण महाराज ने  कथा प्रसंगों में बालक ध्रुव की भक्ति की कथा और भक्ति के विशेष महत्व के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि यदि भक्ति सच्ची है तो उम्र का कोई बंधन नहीं होता. महाराज श्री ने कहा कि  मानव और देवताओं के शरीर सामान होते हैं परन्तु ज्ञान ऐसा तत्त्व है जो देवताओं को श्रेष्ठ बनाता है । भक्ति, योग, यज्ञ, दान, तीर्थ और व्रत आदि को सभी धर्मों से श्रेष्ठ समझना चाहिए. सांसारिक तृष्णा के त्याग से ही भक्ति योग की प्राप्ति संभव है. भक्ति और ज्ञान मात्र ईश्वर की ही कृपा से प्राप्त हो सकते हैं और ईश्वर की कृपा हमें सच्ची भक्ति और सच्ची सेवा से ही प्राप्त होती है। पं. अंकितकृष्ण के द्वारा गाए भजनों पर कथास्थल पर मौजूद भक्त कृखुद को थिरकने से नहीं रोक सके । इस अवसर पर वटेश्वर मंदिर से पधार पं.कैलाश नारायण ढिमोले, महाराजश्री के सच्चे सेवक सत्येंद्र शास्त्री, मिथला मानस मंडल की सभी भक्तगण, सांची से पधारे कलाकार राजा विश्वकर्मा और उनकी मित्र मंडली मौजूद रही । कथा के चौथे दिन 17 नवंबर शनिवार को प्रहलाद चरित्र, गजेंद्रमोक्ष, वामन अवतार, श्री राम जन्म और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सम्पन्न होगी, इस अवसर पर उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, साथ भगवान के बाल अवतार की झांकी के दर्शन होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आयोजित हो रही है जिसमें बड़ी संख्या में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवंबर

$
0
0
ईवीएम मशीन का द्वितीय रेंडेमाइजेशन संपन्‍न

sehore news
ईवीएम मशीन का द्वितीय रेंडेमाईजेशन शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट के सभाकक्ष में सामान्‍य प्रेक्षकों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति संपन्‍न हुआ। ईवीएम, वेलिट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कम्‍प्‍युटर द्वारा पेयरिंग कर मतदान केन्‍द्रों को आवंटित की गई। इस दौरान कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथो़डे़, सामान्‍य प्रेक्षक सीहोर श्री वी.अम्‍बुक्‍ककुमार, इछावर सामान्‍य प्रेक्षक श्री टी.रंजीत सिंह, बुदनी श्री ओम प्रकाश देशमुख एवं आष्‍टा श्री डी.एस.मंगत, अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री मेहताब सिंह गुर्जर, चारों विधानसभाओं के अनुविभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

पुलिस फोर्स का रेंडेमाइजेशन शुक्रवार को हुआ संपन्‍न

sehore-news
शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट के सभाकक्षा में पुलिस प्रेक्षक डॉ सुर्वमन्‍येश्‍वर राव, कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अपर कलेक्‍टर श्री वी.के.चतुर्वेदी की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए पुलिस फोर्स का रेंडेमाईजेशन संपन्‍न हुआ। सम्‍पूर्ण जिले में 335 पुलिसकर्मी और 350 होमगार्ड के जवानों को रेंडेमाईजेशन कर विधानसभा आवंटित की गई।

रंगोली से किया लोकतंत्र का चित्रण, पाँच किमी के दायरे में हुई रंगोली प्रतियोगिता

sehore-news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदाताओं को जागरुक करने हेतु शुक्रवार को भोपाल-इन्दौर राजमार्ग के किनारे अमलाहा से आष्‍टा टोल तक लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिले के छात्र-छात्राओं ने, स्‍व-सहायता समूह की महिलाओं आदि ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया। सीहोर के सामान्‍य प्रेक्षक श्री वी.अम्‍बुक्‍कुमार एवं इछावर के सामान्‍य प्रेक्षक श्री टी.रंजीत सिंह ने भी रंगोली प्रतियोगिता का मुआयना किया व प्रतिभागियों का उत्‍साहवर्धन किया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, स्‍वीप के नोडल अधिकारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्‍वकर्मा, , जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी, जिला पंचायत के अधिकारी आदि आयोजन में उपस्थित थे।                   

अब उम्‍मीदवार एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये नगद का कर सकेंगे हस्‍तांतरण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब उम्‍मीदवार या राजनैतिक दल द्वारा चुनाव व्‍यय अथवा दान के रूप में एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये नगद का ही हस्‍तांतरण किया जा सकेगा। पूर्व में यह राशि 20 हजार रूपये थी। दस हजार रूपये की राशि का भुगतान चैक, डिमांड ड्राफ़ट, इंटरनेट बैंकिंग (RTGS/NEFT) या अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक माध्‍यम से ही किया जा सकेगा।

अपहरण के मामले में तीन हजार का इनाम घोषित, फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने अपहरण के मामले में सात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता करने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‍फरार आरोपी महेन्द्र सिंह मेवाड़ा निवासी लावरी जिला शाजापुर, शाहबुद्दीन उर्फ शाहआलम उर्फ परवेज निवासी राजकुमार नगरबाग चंदननगर इंदौर, दीपक कलोता निवासी डाबरी थाना आष्टा, मनुसिंह पिता गजराज सिंह चौहान निवासी ग्राम अरनिया जागीर थाना सोनकच्छ जिला देवास, प्रेमसिंह वर्मा पिता मुन्नालाल वर्मा निवासी रनायल थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर, हेमन्त माहेश्वरी निवासी ग्राम भेरुपुर थाना आष्टा जिला सीहोर सहित एक अज्ञात आरोपी को नाबालिक बच्चियों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे 3 हजार रुपये की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से शुष्क दिवस रहेगा, आदेश का पालन न करने पर होगी कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु मतदान दिवस 28 नवंबर 2018 को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की अवधि में शुष्क दिवस घोषित करने के लिए जिले की चारों विधानसभाओं बुदनी-156, आष्टा-157, इछावर-158 एवं सीहोर-159 में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर ने निदेर्शित किया है कि मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्त होने के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान उस मतदान क्षेत्र के भीतर किसी होटल, आहार गृह, मधुशाला में अथवा किसी अन्य सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न विक्रय किया जाएगा न दिया जाएगा और वितरित किया जाएगा। मदिरा की दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब एवं अन्य सेलिंग प्वाइंट/सर्विस प्वाइंट आदि में शुष्क दिवस के आदेशों में उल्लेख अनुसार दिनांकों में किसी भी शराब बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं होगी। इस प्रकार उक्त शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, होटल बार (एफ.एल-3) एवं मद्य भण्डागार को पुर्णत: बंद रखा जाये एवं इन क्षेत्रों में मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भंडारण पर सख्ती से रोक लगाई जाए और किसी भी अधिकृत / अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्रय-विक्रय और अवैध परिवहन न होने पाये। उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए। कोई भी व्यक्ति जो आदेश का उलंघ्घन करता पाया गया तो उसे 6 माह का कारावास या दो हजार रुपए जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

तीन बार होगी अभ्यर्थियों के व्‍यय लेखा पंजी की जांच

विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की निगरानी तथा व्यय लेखा पंजी की जांच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सीहोर-159 के लिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक द्वारा की जाएगी। सीहोर के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 18, 21 तथा 25 नवम्बर को प्रात:10:30 से 5 बजे तक सीहोर के अभ्यर्थियों के व्यय लेखे का निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा बुदनी-156 के लिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक द्वारा बुदनी के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 19, 23 तथा 26 नवम्बर को प्रात:10:30 से 5 बजे तक बुदनी के अभ्यर्थियों के व्यय लेखे का निरीक्षण किया जाएगा। विधानसभा आष्‍टा-156 के लिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक द्वारा आष्‍टा के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में पर 18, 21 तथा 25 नवम्बर को प्रात:10:30 से 5:30 तक आष्‍टा के अभ्यर्थियों के व्यय लेखे का निरीक्षण किया जाएगा। विधानसभा इछावर-158 के लिए नियुक्‍त व्यय प्रेक्षक द्वारा इछावर के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में पर 19, 23 तथा 26 नवम्बर को प्रात:10:30 से 5:30 तक इछावर के अभ्यर्थियों के व्यय लेखे का निरीक्षण किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारियों ने बताया कि अभ्‍यर्थी को नामांकन भरने की तिथि से निर्वाचन परिणाम घोषणा के मध्‍य उनके द्वारा या उनके निर्वाचन एजेन्‍ट द्वारा किये गए सभी व्‍ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। व्‍यय लेखा को उपलब्‍ध कराये गए व्‍यय रजिस्‍टर के निर्धारित प्रारुप में संधारित किया जाना है। अभ्‍यर्थी द्वारा संधारित किए गए व्‍यय लेखा रजिस्‍टर की जांच व्‍यय प्रेक्षक द्वारा प्रचार अवधि के दौरान 3 बार की जाना है। निर्धारित दिनांक को अभ्‍यर्थी अनिवार्य रूप से स्‍वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता या अपने अधिकृत व्‍यय अभिकर्ता के माध्‍यम से सभी बिल, बाउचर एवं व्‍यय संबंधी समस्‍त दस्‍तावेजों के साथ व्‍यय लेखा पंजी जांच के लिए प्रस्‍तुत करना अनिवार्य रूप से सुनिश्‍चत करें। उक्‍त तिथियों में परीक्षण न करवाने पर भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा 171-झ के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

महाजन के समर्थन में श्यामपुर में उमड़ा जन सैलाब 
विधानसभा में विकास कराएगी आप की चाबी, चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ 
sehore news
सीहेार। विधानसभा क्षेत्र सीहेार विकास कार्यो से उपेक्षित है जरूरत के मुताबिक विकास कार्य जहां नहीं कराए गए है। जिस का खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणजन भुगत रहे है लेकिन अब चिंता की जरूरत नहीं है विकास की चाबी आप के पास है बस क्षेत्र में विकास कार्यो और रोजगार के लिए चाबी का बटन दबाना है उक्त बात शुक्रवार को ग्रामीण अंचल श्यामपुर में कार्यांलय का उद्घाटन करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी गौरव सन्नी महाजन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।  गौरव सन्नी महाजन ने शुक्रवार को श्यामपुर चरनाल सहित अनेक गांवों का दौरा कर संघन जनसंपर्क किया। इस दौरान महाजन के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। महाजन ने घर घर पहुंचकर बुजूर्गो का आशिर्वाद लिया। किसानों और मजदूरों ने महाजन को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। महाजन ने चौपाल लगाकर गा्रमीणों की समस्याएं भी पूरी सुनी। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को पंपलेट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। इधर गौरव सन्नी महाजन की धर्म पत्नि सोभना महाजन ने नेहरू कॉलोनी कस्बा, सहित इंग्लिशपुरा सिंधी कॉलोनी में महिला कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर जनसंपर्क किया। महिलाओं ने अपने भाई गौरव सन्नी महाजन को चाबी का बटन दबारक विजयश्री दिलाने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। 

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ हुआ बच्चों का संवाद!

$
0
0
child-welfare-talk-show
लखनऊ 16 नवम्बर 2018, आज विज्ञान फाउण्डेशन, आॅक्सफैम इन्डिया व प्रादेशिक नवयुवक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में बाल अधिकार सप्ताह के अन्तर्गत बाल संवाद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर माननीय डाॅ विशेष गुप्ता, अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। साथ में आयोग सदस्य डाॅ नीता साहू व शुचिता जी भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। संवाद में लखनऊ, बलरामपुर व रायबरेली के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों तथा मदरसों के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व शिक्षा के अधिकार से जुड़ी समस्याएं माननीय अध्यक्ष महोदय के सामने रखीं। कार्यक्रम की शुरूआत संचालक ने बाल संवाद का उद्देश्य बताते हुए की। उसके बाद स्कोर नेटवर्क संचालक संजीव सिंहा ने उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति पर परिदृष्टि और नेटवर्क के प्रयास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नागर समाज के संगठन मिलकर राज्य स्तर पर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बेहतर ढंग से लागू करने के लिए लगातार पैरवी कर रहे हैं। इसके बाद डाॅ ललिता प्रदीप, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा जी ने उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा सुधार के सन्दर्भ में हुए प्रयासों पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रहा है ताकि हर बच्चे तक गुणवत्तापरक शिक्षा पहुँच सके। इस क्रम मंे उन्होंने इस बार हुए आउट आॅफ स्कूल बच्चों के सर्वेक्षण व स्कूल चलो अभियान का ज़िक्र किया।

इस अवसर पर यू.पी.एस. चिनहट से आई कक्षा 8 की छात्रा विद्या ने स्कूल के परिसर में जल भराव की समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए वहां इंटर लाॅकिंग कराने की माँग रखी वहीं उसी स्कूल की लायबा ने स्कूल में बिजली की व्यवस्था न होने के कारण असुविधा का ज़िक्र किया। सुग्गामऊ स्कूल से आए संदीप चैहान ने बाउण्ड्री वाॅल न होने के कारण बच्चों के खेलने में व्यवधान पड़ने व गन्दगी होने का मामला सामने रखा। नौबस्ता स्कूल से आई गुलफ्शा ने खेल कूद का सामान न होने की बात रखी जबकि वहीं से आए करन ने कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। हरदासी खेड़ा स्कूल से आई कोमल ने खेल का मैदान न होने की बात रखी वहीं अभिषेक ने जर्जर होती स्कूल बिल्डिंग का सवाल उठाया। भूहर प्राथमिक विद्यालय से आए बच्चों ने बाउण्ड्री वाॅल व बिल्डिंग के कमज़ोर होने की बात कही। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय लौलाई से आई राबिया ने टीचर की कमी की ओर ध्यान दिलाया। उसने बताया कि हाल ही में स्कूल में बाउण्ड्री बनी है जिससे बच्चों को खेलने व जानवरों से बचाव हुआ है। प्राथमिक विद्यालय राम आसरे पुरवा से स्नेहा ने टीचर की कमी  व सफाई कर्मचारी न होने का मुद्दा उठाया। प्राथमिक विद्यालय उजरियांव, प्राथमिक विद्यालय मटियारी से सीमा ने बताया कि उनके स्कूल में बारिश में बहुत पानी भर जाता है जिससे बहुत समस्या होती है। प्राथमिक विद्यालय कमता से अंजलि, प्राथमिक विद्यालय रजौली से अमन कुमार और लोकमित्र संस्था के कार्यक्षेत्र के पूरे कल्लू नगर क्षेत्र के विद्यालय से रानी, शाहीन ने अपने अनुभव रखे। मदरसों से आए बच्चों ने भी मदरसों से जुड़े मुद्दे सामने रखे। श्री नितेश मिश्रा, प्रतिनिधि प्लान इंडिया प्रदेश में बच्चों के मुद्दे और समस्याएं पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक संख्या में 2,43,014 स्कूल हैं। सरकार का इतना धन भी खर्च होता है इसलिए यह समझने की बात है कि आखिर प्रदेश में शिक्षा की ऐसी स्थिति क्यों है। प्रादेशिक नवयुवक कल्याण समिति से डाॅ. सदफ फरीद ने मुख्य अतिथि का ध्यान मदरसों की बदहल होती स्थिति की ओर दिलाया। उन्होंने बताया कि गैर वित प्राप्त मदरसों की स्थिति बेहद खराब है और जिन मदरसों के पास फंड है वे भी आवश्यक मूल भूत सुविधाओं पर खर्च नहीं करते। श्री ऋत्विक पात्रा, प्रतिनिधि यूनिसेफ ने बताया कि प्रदेश में यूनिसेफ ने सरकार के साथ मिलकर काफी काम किया है और बेसिक शिक्षा की स्थिति में काफी सुधार आया है। इस साल स्कूल चलो अभियान में बच्चों का नामांकन भी बेहतर हुआ है पर अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। डा.अंशू केडिया, जनरल सेक्रेटरी, लुआक्टा ने शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक चाहें तो वे स्कूलों के रूपांतरण में महती भूमिका निभा सकते हैं। माननीय डाॅ. विशेष गुप्ता, अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश ने सारी बाते सुनकर आश्वासन दिया कि वे आयोग के अध्यक्ष के तौर पर इन सब मामलों का संज्ञान लेंगे और हर सम्भव प्रयास करेंगे कि समस्याओं का समाधान हो सके। श्री रामायण यादव, विज्ञान फाउण्डेशन ने विज्ञान की ओर से सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया।

मधुबनी : मधुबनी में हुआ प्रेस दिवस पर सेमीनार का आयोजन

$
0
0
seminar-in-madhubani-on-press-day
मधुबनी, 16,नवंबर, : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,मुख्य शाखा मधुबनी के समीप स्थित नव निर्मित प्रेस क्लब भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप-निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी श्री विकाश कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा की आज ही के दिन 16 नवम्बर 1966 में भारतीय प्रेस परिषद में कार्य करना आरंभ किया गया था। इसलिए आज का दिन प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता आचार नीति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज परिचर्चा का मुख्य विषय डिजिटल युग में पत्रकारिता आचार नीति और चुनौतियां रखा गया।  जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एक दूसरे का पूरक है। जिले के विकास के लिए सभी की जिम्मेवारी है। सभी के समन्वय एवं सहयोग से जिला का विकास अपेक्षित है। इसके माध्यम से समाज के सभी व्यक्तियों के समस्याओं का निदान होना चाहिए। सभी मीडियाकर्मियों को इस भूमिका का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करें। डिजिटल युग में  वेव मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के आने से इससे और जिम्मेदारी बढ़ी है। सबको मिलकर जिला के सर्वांगीण विकास में अपना अमूल्य योगदान देना है। वर्तमान में पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां है,बाबजूद सभी को मिलकर समाज को जागृत करना है। डिजिटल युग इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के साथ-साथ प्रिन्ट मीडिया को भी सुलभ है जिसका समाचार हमलोग इन्टरनेट के माध्यम से पढ़ लेते हैं। आज न्यूज को यथाशीघ्र फैलाने में डिजिटल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। मीडिया का मुख्य काम है किसी भी स्थल पर घटित घटनाओं को निष्पक्षता के तहत समाज के सामने लाना है। इस अवर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह के द्वारा भी डिजिटल मीडिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को डिजिटल माध्यम से अल्प समय में लोगों के बीच पहुँचाया जाता है। समाजिक बुराईयों के निदान में भी डिजिटल मीडिया का अहम रोल है। इस अवसर पर श्री पत्रकारगण तथा छायाकार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images