Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : 37 साल से बुलु मंडल प्रदत्त भूमि से बेदखल है

$
0
0
land-less-in-bihar
समेली  कटिहार एक प्रखंड के झूमर पंचायत स्थित.कारू मंडल के  दिव्यांग पुत्र हैं बुलु मंडल. आंख से चालीस प्रतिशत विकलांग हैं.    डूमर गांव में रहते हैं.डूमर पंचायत के वार्ड नम्बर-6 में पत्नी मालती देवी के साथ 2 लड़के व 3 लड़कियां रोड के किनारे झोपड़ी में रहते हैं.बिहार भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा 31. 07. 1981 को 41 डिसमिल जमीन जीविकोपार्जन के लिए दिया गया. यह जमीन बर्मा सेल बांध के पास है. 37 साल से बुलु मंडल प्रदत्त भूमि से बेदखल है. इनकी सुधि लेकर बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष शुभमूर्ति ने समाहर्ता, समाहरणालय ,कटिहार को दिनांक 11.12.17 को पत्र लिखा. इस प्रकार  पत्र का विषय है - आदाता को प्रदत्त भूदान भूमि पर दखल कब्जा दिलवाने एवं नामान्तरण करने के संबंध. पत्र में  कहा गया है कि बुलु मंडल,पिता-कारी मंडल हैं.कार्यालय में पत्र देकर सूचित किया है कि मौजा-डूमर,थाना नं.87,अंचल-फलका,जिला-कटिहार के खाता नं.450,खेसरा नं.1672 में 41 डिसमिल का भूदान प्रमाण-पत्र इन्हें मिला है किन्तु अंचल कार्यालय द्वारा रसीद नहीं काटी जा रही है तथा आदाता प्रदत्त भूमि से बेदखल हैं. विभिन्न जगहों पर आवेदन देकर बुलु मंडल थकहार गए हैं.मुख्यमंत्री जनता दरबार में आवेदन दिए.आवेदन सं.01090144041 है.जिला भूदान यज्ञ कार्यालय,कटिहार के पत्रांक 17/13-14 दिनांक 29.8.13 है.कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बुलु मंडल कहते है कि 1987 में बाढ़ आयी थी.सर्वेक्षण करने वाले ने नाम में हेराफेरी कर दिए.बाबू जी का नाम कारू मंडल है और कर दिया कारी मंडल.मेरा नाम बुलु मंडल है और दिया सुरज मंडल.मेरी पत्नी का नाम है मंजू देवी और कर दिया मालती देवी.इसके कारण कोर्ट से हमेशा नाम का प्रमाणित करवाना पड़ता है.इसमें खर्च करना पड़ता है.आगे कहते हैं कि कर्मचारी 30 हजार रू.में नामांतरण और रसीद काटने में सहमत हो गए.पांच हजार रू.दिया गया.शेष राशि नहीं भरपाई करने से मामला ठंडा पड़ गया है.छोटी -सी दुकान है उसी से दो जून की रोटी चलती है इस बीच राजस्व प्रशाखा में पदस्थापित है अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह।पत्रांक:(संचिका सं0 11-03/17)कटिहार समाहरणालय जारी सरकारी आदेश अंचल पदाधिकारी,समेली को प्रेषित है। इसका विषय है कि श्री बुलु मंडल को भूदान से प्राप्त भूमि पर दखल दिलवाने एवं नामांतरण कर लगान रसीद निर्गत करने के संबंध में है।उपर्युक्त विषयक ई-मेल से प्राप्त आवेदन मूल में स्वयं जांचोपरांत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाता है। इस संबंध में अध्यक्ष,विघटित भूदान यज्ञ समिति,पटना के पत्रांक 749 दिनांक 11.12.2017 मूल में संलग्न करते हुए इस कार्यालय के पत्रांक 1463/रा0 दिनांक 26.12.2017 द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया था, कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन का अघतन अप्राप्त है।

दीपावली के पावन अवसर पर हिन्दु आर्ट एंड पीस म्यूजियम का उद्घाटन कनाडा के प्रधानमंत्री जी ने किया

$
0
0
भारतीय मूल के कनाडा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डाॅ बुद्धेन्द्र दूबे जी ने की पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से मुलाकातहिन्दु धर्म म्यूजियम और विष्णु मन्दिर की स्थापना कर पूरा दूबे परिवार करता है पूजा, हनुमान चालिसा तथा भारतीय संस्कृति और संस्कारों का प्रचारजीवन का लक्ष्य दिन में हृदय रोगियों की सेवा और शाम को भारतीय संस्कृति और हिन्दु धर्म के प्रचार-प्रसार के लिये कार्य करनातुलसी का पौधा, महाग्रंथ रामायण और भारतीय संस्कृति को लेकर 150 वर्ष पूर्व गुयाना, सुरीनाम गये थे डाॅ बुद्धेन्द्र दूबे के पूर्वज
hindu-art-musium-canada
ऋषिकेश/कनाडा, 17 नवम्बर। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भारतीय मूल के कनाडा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डाॅ बुद्धेन्द्र दूबे जी ने  मुलाकात की। भारत से दूबे परिवार 150 वर्ष पूर्व तुलसी का पौधा, महाग्रंथ रामायण लेकर गुयाना, सुरीनाम के लिये रवाना हुये थे अब वे टोरंटो, कनाडा में रह रहे है। वहां पर उन्होने पूजा-पाठ, भारतीय संस्कृति, संस्कार और हनुमान चालिसा का प्रचार-प्रसार शुरू किया। भारतीय संस्कृति की स्थापना के लिये कनाडा में हिन्दु धर्म का म्यूजियम एवं विष्णु मन्दिर की स्थापना की। दीपावली के पावन अवसर पर हिन्दु धर्म म्यूजियम का उद्घाटन कनाडा के प्रधानमंत्री जी ने किया। डाॅ बुद्धेन्द्र दूबे कनाडा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ है, जो कि दिन में रोगियो की सेवा करते है और शाम को प्रभु की भक्ति, भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि वर्ष 1987 में हिन्दु धर्म विश्वकोश की संरचना की अमेरिका में तैयारियां चल रही थी उस समय डाॅ दूबे जी ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। उन्होने इन्डिया हेरिटेज रिर्सच फाउंडेशन के प्रेसिडेंट बनकर बहुत बड़ी भूमिका निभायी और उस कार्य को काफी आगे बढ़ाया। उन्होने हिन्दु धर्म की संस्कृति, संस्कार, हिन्दु धर्म विश्वकोश के लिये  तथा विशेष कर हिन्दुधर्म को एक वैज्ञानिक एवं आधुनिक स्वरूप प्रदान किया उनके अद्भुत कार्यो लिये स्वामी जी महाराज ने रूद्राक्ष का पौधा और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया और आशीर्वाद दिया। स्वामी जी महाराज ने कहा कि डाॅ दूबे, लोगों के दिलों की सर्जरी तो करते है साथ ही लोगों के दिमाग की भी सर्जरी करते है। लोगों के दिलो; दिमागो की सर्जरी के साथ-साथ उनके हृदय परिवर्तन करते है साथ ही भागवत कथा, रामायण कथा संगीत के साथ कराते है ऐसा व्यक्तित्व अपने आप में अद्भुत संगम है।  स्वामी जी महाराज ने दूबे परिवार को प्रयाग कुम्भ मेला में सहभाग हेतु आमंत्रित किया। डाॅ बुद्धेन्द्र दूबे जी ने स्वामी जी महाराज का आमंत्रण स्वीकार करते हुये कहा कि वे कुम्भ मेला में आकर कथा करेंगे तथा अपने साथ अनेक विदेशी भक्तों एवं अप्रवासी भारतीयों को भी लेकर आयेंगे। स्वामी जी महाराज ने कहा कि यह अद्भुत दृश्य होगा जब संगम के तट पर देशी-विदेशी और अप्रवासी भारतीयों का संगम होगा तथा माँ गंगा के तट से भारतीय संस्कृति और संस्कारों का संदेश प्रसारित किया जायेगा। स्वामी जी महाराज ने बताया कि डाॅ बुद्धेन्द्र दूबे जी भारतीयता और पर्यावरण संरक्षण के लिये अद्भुत कार्य किये है। विष्णु मन्दिर परिसर की आस-पास की स्वच्छता और हरियाली कनाडा वासियों के लिये एक उद्हरण का केन्द्र है। मन्दिर के हरित और स्वच्छ उद्यान में महात्मा गांधी जी की विशाल मूर्ति है उस प्रतिमा का दर्शन कर लोग अहिंसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लेते है। गांधी जी की प्रतिमा वहां से गुजरने वाले लोगों की प्रेरणा का स्रोत है। स्वामी जी महाराज ने डाॅ बुद्धेन्द्र दूबे जी को पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर आशीवार्द दिया।

बिहार : वीणा देवी के खर्चे को ललन सिंह का चुनावी खर्चा बता दिया आयोग ने

$
0
0
lalan-singh-veena-singh-bihar
बिहार के दो भूमिहार नेता हैं ललन सिंह और वीणा देवी। वीणा देवी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर में ललन सिंह का पराजित किया था। सूरजभान सिंह की पत्नी होना सांसद वीणा देवी का अतिरिक्त परिचय है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2014 के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों द्वारा सौंपे गये खर्चे का ब्योरा उपलब्ध है। सीईओ बिहार की ओर से उम्मीदवारों के खर्चे की जानकारी लोकसभावार अपलोड की गयी है। अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के लिए खर्चे का फार्मेट भी अलग-अलग है। इस कारण आपको आंकड़ा जुटाने में परेशानी भी हो सकती है। लेकिन कुछ उम्मीदवारों के संबंध में अपलोड की गयी जानकारी सही नहीं है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के संबंध में अपलोड डाटा में बड़ा कंफ्यूजन हो गया है। आयोग ने लोजपा की वीणा देवी के आंकड़ों के साथ वीणा देवी द्वारा खर्चे की सौंपी जानकारी को अपलोड किया है। लेकिन आयोग ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ ‘नाइंसाफी’ कर दी है। सीईओ बिहार की साईट पर ललन सिंह के खर्चे वाले कॉलम में भी वीणा देवी का कागजात अपलोड कर दिया गया है। जब आप ललन सिंह का लिंक खोलने का प्रयास करेंगे तो वीणा देवी के खर्चे की जानकारी ही मिलेगी। अटैच फोटो के स्क्रीन शॉट में आप देख सकते हैं कि नाम राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का शो कर रहा है और कागजात पर हस्ताक्षर वीणा देवी का है। इस तरह की शिकायतें और भी हो सकती हैं



---वीरेंद्र यादव---

बिहार : जदयू में नहीं जाएंगे ललन पासवान

$
0
0
lalan-paswan
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायक ललन पासवान ने स्पष्ट किया है कि वे जदयू में नहीं जाएंगे। बीवाईएन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वे रालोसपा के विधायक हैं और रालोसपा में ही हैं। अभी पार्टी के दो विधायक हैं और दोनों एकजुट हैं। किसी अन्य पार्टी में जाने का सवाल नहीं है। श्री पावसान ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में पार्टी ने 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। उनमें से अधिकतर हमारे साथ हैं। हम सब मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे। पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं बनती है। पार्टी के पदाधिकारी होते हैं, संगठन होता है। पार्टी के अधिकतर उम्मीदवार व पदाधिकारी हमारे साथ हैं। उपेंद्र कुशवाहा जिनके साथ जाएं, उनकी मर्जी, लेकिन हम एनडीए के साथ हैं। ललन पासवान ने कहा कि पार्टी को बनाने और खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। महागठबंधन की लहर के बाद भी हम चुनाव जीते, तो यह हमारा जनाधार था, जनता का विश्वास था। जनता ने एनडीए उम्मीदवार के रूप में रालोसपा को वोट दिया था। उन्होंने कहा कि वे जन भावनाओं का सम्मान करते हुए एनडीए के साथ हैं। 

इंडियन चैरिटी एण्ड वेलफेयर एक्सचेंज द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण

$
0
0
indian-charity-distribute-food
प्रमुख सेवा एवं जनकल्याण की गतिविधियों से जुड़े इंडियन चैरिटी एण्ड वेलफेयर एक्सचेंज द्वारा सांसद श्री राजीव रंजन के आवास बलवंत राय मेहता मार्ग पर आयोजित मानवसेवा सहयोग शिविर में निर्धन, निराश्रित एवं असहाय बीमार बंधु जनों में वस्त्र व भोजन सामग्री आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर करीब 300 महिलाओं को साड़ी एवं उपस्थित परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। आदिवासी संत गणि राजेन्द्र विजय ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोगांे की सहायता करके ट्रस्ट ने सेवा एवं परोपकार की गतिविधियों को बल दिया है।  ट्रस्ट से जुड़े श्री बरुण कुमार सिंह ने बताया कि इंडियन चैरिटी एण्ड वेलफेयर एक्सचेंज समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करके लोगों के दुख और तकलीफों को दूर करने के प्रयास करता है। हमारा ट्रस्ट उन्नत समाज के लिए गरीबी को एक अभिशाप के रूप में मानता है। हमारे प्रयास छोटे भले ही हैं लेकिन मानवीय संवेदनाओं से जुड़े हुए हैं।

बेगूसराय : उलाव पोखर को भू-माफियाओं से मुक्त कराने के लिये एआईएसएफ का आंदोलन जारी।

$
0
0
protest-for-land-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) उलाव पोखर को भू माफियाओं से छुड़ाकर उलाव वासी एवं छठ व्रतियों के लिए स्वतंत्र करने की लड़ाई चौथे दिन भी जारी रहा। आज फिर 11:00 बजते ही ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेताओं ने वहां उलाव पोखर पर ही ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन और सभा किया। सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा की भू माफियाओं ने गलत ढंग से कागजात बनाकर उलाव वासियों की सार्वजनिक संपत्ति को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं जिसे हमारा संगठन होने नहीं देगा। यह सरकारी जमीन है जिसे भू माफियाओं द्वारा हड़पने से रोकने के लिए जिला प्रशासन को भी आगे होना चाहिए था, लेकिन जिला प्रशासन भू माफियाओं से सांठगांठ करके इसे जानबूझकर नहीं रोक रही है। अगर किसी भी तरह की अनहोनी  उलाव पोखर को बचाने की लड़ाई में हुई तो उसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि अब भूमाफिया हम लोगों के आंदोलन को रोकने के लिए गुंडागर्दी का सहारा ले रहा है, लेकिन मैं बता दूं एआईएसएफ का कुर्बानी का इतिहास रहा है, चाहे इस पोखर को आजाद कराने के लिए हमें जो भी कीमत चुकानी पड़े हम चुकाने के लिए तैयार हैं। मगर इस पोखर को भू माफियाओं को कब्जे में लेने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों के भावनाओं के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भू माफियाओं के काला चिट्ठा को पूरे जिले भर में उजागर करने का काम हमारा संगठन करेगा। जिला उपाध्यक्ष एवं उलाव ग्रामीण शंभू देवा ने कहा कि उलाव की जनता जाग चुकी है भू माफियाओं के कुकर्मी रवैया के खिलाफ, अब उलाव के गरीबों को हड़पने नहीं दिया जाएगा, भू माफियाओं से लड़ने के लिए हम तैयार हैं। इस लड़ाई में अगर मुझे कुर्बानी भी देना पड़े तो मैं उलाव वासियों के लिए देने के लिए तैयार हूं। ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के राज्य सचिव जावेद खान एवं जिला सचिव नूर आलम खान ने कहा कि अपने पूर्वजों की जमीन को, संपत्ति को अय्याशी में उड़ा कर यह लोग गरीबों के दिए हुए संपत्ति को हड़पना चाह रहे हैं, जिसे उलाव की जनता की जनता भू माफियाओं के इस नापाक हरकत को कामयाब होने नहीं देगा। मौके पर गणेश राम एवं संजय सिंह ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि भू माफिया उलाव की जनता का शोषण कर रही है और उसे लगातार गुलामी करवा रही है। इस देश में लोकतंत्र है लेकिन इन भू माफियाओं के द्वारा लगातार राजतंत्र स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। जिसे हम लोग कतई होने नहीं देंगे। मौके पर मोहम्मद तनवीर, इरशाद आलम, राजीव कुमार, किशन कुमार, पिंटू कुमार, रवि भूषण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

बिहार : बिहार का परचम लहरा लंदन के फैसन शो में

$
0
0
पटना की बेटी,बेगूसराय की वधु सान्या का जलवा दुबई में होगा फिनाले।
bihar-girl-in-london-show
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) प्राप्त सुचानानुसार (पटना) बिहार की बेटी और बेगूसराय की वधु ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर बिहार का नाम रौशन किया है।बेगूसराय की वधु ने जब रैंप पर उतरकर जलवे बिखेरने लगी तो जुड़ी के जजों ने देखते रह गए।चार साल के बच्ची की माँ ने लंदन में क्या जलवा बिखेरी है।ये हैं बिहार की बेटी डॉक्टर सान्या शर्मा।Allure Fashion Tour मिस एंड मिसेज अंतरराष्ट्रीय 2018 के ग्रैंड फिनाले में अपना स्थान सुरक्षित करनेवाली डॉक्टर सान्या शर्मा मूल रुप से पटना,बिहार की रहने वाली हैं।विवाह के वर्तमान में अपने पति के साथ लंदन में रह रही हैं। मिस एंड मिसेज अंतरराष्ट्रीय ऑडिशन 2018 में बीते माह ही सेंट्रल लंदन में हुआ था,इस ऑडिशन में सलेक्ट होकर बिहारी प्रतिभा का लोहा मनवाई सान्या शर्मा ने।Allure Fashion Tour मिस एंड मिसेज एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित शो है।इस शो में लंदन के साथ कनाडा,सिंगापुर और जर्मनी सहित कई देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।फाइनल शो के लिये 07 प्रतिभागियों का चयन हुआ है,जिसमें एक डॉक्टर सान्या शर्मा भी चयन में आ चुकी हैं।सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी रामजी प्रसाद की पुत्री सान्या का जन्म पटना के पुनाईचक में हुआ था।सान्या की पढ़ाई वर्ग दसवीं तक पटना में हुई। पिता के आईएएस अधिकारी होने के कारण तबादले की वजह से सान्या का भी शहर बदलता रहा किन्तु सपने नहीं बदले।सान्या आगरा के दयालबाग के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन फिर राँची यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद दिल्ली में आईएएस की तैयारी के साथ ही NET-GRF भी की।इतना ही नहीं सान्या ने रेप केसेस पर पीएचडी भी कर चुकी है।

बचपन से ही ग्लेमर के प्रति रुझान होने के कारण सान्या हर वक्त अपने सपनो को सएकार करने की कोशिशों में लगी रहती थी,यही वजह है कि अपने कॉलेज में भी वह मिस फ्रेशर रह चुकी थी।इस बीच जब फेसबुक पर मिस एंड मिसेज अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन देखी तो अपने आप को रोक नहीं पाई और अपने सपनों को सएकार करने के लिये निकल पड़ी। सेंट्रल लंदन में होनेवाले इस शो के ऑडिशन में चयनित होने की जानकारी जब ई-मेल पर मिली तो सान्या के साथ साथ उनके परिवार वालों को भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।सान्या का टेलेंट आखिरकार रंग लाया ही दिया।जजों द्वारा चयनित सान्या शर्मा का कहनाआ है कि मैंने कॉम्पिटिशन में प्राइज/अवार्ड के लिये हिस्सा नहीं लिया बल्कि सोसाइटी में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना चाहती हूँ इसीलिये हिस्सा लिया।सान्या चाहती है कि समाज में एक मैसेज जाय कि महिलाओं के लिये भी कुछ करना असंभव नहीं है,जब आप सपने देखें तो उसे पूरा करने के लिये जी तोड़ कोशिशें करते रहें कामायाबी स्वयं एक न एक दिन अवश्य ही कदम चूमेगी बस हौसला रहना चाहिये कुछ करने की।सान्या की शादी 2008 में एम शर्मा से हुई।एम शर्मा आईटी सेक्टर में लंदन में ही एक अच्छे पद पर कार्यरत हैं।मि० एम शर्मा मूल रुप से बेगूसराय के निवासी हैं जिन्होंने भी सान्या के सपनों को साकार करने में भरपूर सहयोग किया।सान्या की परेशानी ये थी कि उसकी चार साल की बच्ची थी जिसका नाम है "एलिना"जो कि चार साल की है तो जाहिर है कि काफी छोटी है परन्तु पति हो ऐसा जिनके सहयोग से सान्या चयनित हुई है। अब आगे फिनाले की तैयारी जो कि 22 नवम्बर से 25 नवम्बर 2018 का का फिनाले दुबई में हिना है।जबकि ग्रेंड फिनाले 25 नवम्बर को दुबई के होटल पाम अटलांटिस में होगा।सान्या ग्रेंड फिनाले और फाइनल की तोयारी में बड़े ही उत्साह से जुट गई है।अब ऊपरवाले से यही दुआ करुँगा की सान्या फाइनल के दौड़ में कामायाबी हासिल करे।

बिहार बोर्ड के नियमो में बदलाव,मैट्रिक परीक्षा के लिये अब क्लास नौवीं में ही रजिस्ट्रेशन होना तय।

$
0
0
board-registration-bihar
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) प्राप्त सुचानानुसार अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के नियम में बदलाव किया है। अब इसके लिए नौंवी क्लास में ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 2020 की मैट्रिक परीक्षा के लिए यह नियम लागू हो गया है। इसके लिए 15 नवम्बर 2018 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है। समिति अध्यक्ष मुताबिक 11वीं कक्षा में भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जाएगी। जिसके लिए तिथि की घोषणा 1 सप्ताह के अंदर की जाएगी।

15 नवम्बर से 6 दिसम्बर के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।
घोषित तिथि के अनुसार शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा 9 वीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ रहे विद्यार्थियों तथा स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन/अनुमति आवेदन भरा हुआ और शुल्क समेत समिति के वेबसाइट www.biharboard.online पर दिनांक 15.11.2018 से 06.12.2018 के बीच ऑनलाइन जमा किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन आवेदन के लिए नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए 220 रुपये का शुल्क है । स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए 320 रुपये का शुल्क है। 01 मार्च, 2020 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम उम्र के विद्यार्थियों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा इस मद में जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। 

स्वतन्त्र कोटि के लिए प्रावधान:- 
शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या - 314 के अनुसार स्वतन्त्र कोटि के विद्यार्थी अपने निवास स्थान के मूल जिला में स्थित राजकीय अथवा राजकीयकृत विद्यालय से स्वतंत्र विद्यार्थी के रूप में रजिस्टर्ड हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें जिला के सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी किए गए आवासीय प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा। साथ ही, ऐसे विद्यार्थियों को यह शपथ भी देना होगा।

बिहार : सात बच्चों को पहली बार परमप्रसाद मिला,कहा येसु मेरे दिल में आए

$
0
0
seven-kids-god-blesses-bihar
बेतिया: पश्चिम चम्पारण में है दुसैया पल्ली. इस पल्ली में उमंग पसरा रहा. बपतिस्मा संस्कार ग्रहण करने और पापस्वीकार करने वाले सात बच्चों को पहली बार परमप्रसाद मिलने वाला था.उन बच्चों को परमप्रसाद ग्रहण करने व धार्मिक ज्ञान शिक्षकों ने सीखा दिया है.परिजन सफेद वस्त्र बनवा लिए हैं. बस इंतजार है ऐतिहासिक रविवार का जिस दिन येसु मसीह का शरीर रोटी के रूप में और रक्त दाखरस के रूप में ग्रहण करेंगे.

आखिर वह दिन आ ही गया
आज रविवार 11 नवम्बर, 2018 है. दुसैया पल्ली में रहने वाले सात बच्चों को प्रथम परमप्रसाद मिलने वाला है.ग्वादालूपे मां मरियम  गिरजाघर में भक्तगण आ गए हैं.जिन सात बच्चों को परमप्रसाद मिलना है अपने परिजनों के साथ आ गए हैं.इनके पीछे पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ डिसुजा के नेतृत्व में  पांच पुरोहित भी आ गए हैं.मिस्सा पूजा शुरू.गायन मंडली समय-समय पर गीत गा रहे हैं.इस बीच परमप्रसाद का वितरण करने का समय आ गया.सबसे पहले प्रथम बार परमप्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों को परमप्रसाद दिया गया.सात में तानिया राजेश भी हैं. वह राजेश अंथोनी व अनिता राजेश की पुत्री तानिया राजेश हैं.इसके बाद अन्य भक्तों को परमप्रसाद दिया.येसु मेरे दिल में आया....परमप्रसाद  ग्रहण करने के बाद बच्चों व परिजन चुपके से कहा. प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चे पुष्पांजलि करेंगे ग्वादालूपे मां मरियम का वार्षिक पर्व रविवार 9 दिसम्बर को नगर से सटे पादरी दुसैया में धूमधाम व उत्साह से मनाया जाएगा.इस अवसर पर बच्चे पुष्पांजलि करेंगे.यह परंपरा है कि परमप्रसाद व दृढ़करण संस्कार ग्रहण करने वाले सफेद वस्र पहनकर पुष्पांजलि करते हैं. बताते चले कि यह मां मरियम के तीर्थ स्थल है.इस साल भी पादरी दुसैया में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है.हालांकि पर्व की आगाज तो दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी.पादरी दुसैया अवस्थित ग्वादालूपे माता मरियम की ख्याति दूर-दूर तक फैली है.करामाती मां मरियम के दरबार में पहुंचने वाले भक्त कभी निराश नहीं लौटते है.  प्रथम परमप्रसाद का मिस्सा करने वाले फादर जोसेफ डिसुजा, फादर जोटिल जोस, फादर किरण, फादर आनंद पास्कल, फादर मेंसेंट, फादर सचिन आदि उपस्थित रहे.

धनाढ्यों की है मोदी सरकार : सिद्धू

$
0
0
modi-for-rich-people-navjot-siddhu
रायपुर, आर्यावर्त डेस्क, 17 नवंबर, 2018,  पंजाब में कांग्रेस के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज रायपुर में पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार पर से जनता का विश्वास उठ चुका है और आगामी पांच राज्यों के चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा. सिद्धू ने कहा कि कसी भी सरकार की पूंजी जनता का विश्वास होता है परन्तु भाजपा नीत केंद्र की सरकार पूरे कार्यकाल में कोई भी जन सरोकार का कार्य नहीं कर पायी. उन्होंने नोटबंदी की विफलता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में 80 प्रतिशत व्यापार नगदी में चलता है ऐसे में नोटबंदी से सिर्फ और सिर्फ आम जनों को नुकसान हुआ है और जनता इसे माफ़ नहीं करेगी. 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ में जमी भाजपा सरकार पर उन्होंने प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार राज्य के विकास का खोखला दावा करती रही है ,असल में प्रदेश की जनता 15 वर्षों से ठगी जाती रही है.सिद्धू ने पूंजीपतियों के देश का पैसा लेकर विदेश भागने के मामले में भाजपा सरकार की आलोचना की.

झूठा वादा नहीं करती है कांग्रेस : राहुल गांधी

$
0
0
congress-not-making-false-promisses-rahul-gandhi
रायपुर, 17 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे करके दिखाती है, कभी झूठा वादा नहीं करती है। गांधी ने आज सरगुजा क्षेत्र के कोरिया जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरे भाषण देख सकते हैं कि कहीं उसमें कोई झूठ बोला हो या राहुल गांधी ने कोई वादा किया जिसे पूरा नहीं किया गया हो। प्रधानमंत्री के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। जिन्होंने अपने तकिए के नीचे, घर में पैसा बचा के रखा था वे सब चोर थे। और मोदी जी ने उन सब चोरों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं आपने चोरी नहीं की है। चोरी उस व्यक्ति ने की है जो आपको चोर कह रहा है। उसका नाम नरेंद्र मोदी है।’’  कांग्रेस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कभी झूठा वादा नहीं किया। हमने जो कहा था वह किया। हमने मनरेगा दिया, भोजन का अधिकार दिया और सूचना का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संप्रग सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। मेरी बात मत सुनो, मेरा रिकॉर्ड देखों। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिन के भीतर हर किसान का कर्ज माफ हो जाएगा। रमन सिंह जी ने दो साल का बोनस छीना हम उसे भी किसानों को देंगे। यह छत्तीसगढ़ के किसानों को तोहफा नहीं है। यह किसान का पैसा है जो हम वापस लौटाएंगे। गांधी ने कहा, ‘‘हमसे पूछा जाता है कि पैसा कहां से आएगा। आप जानते हैं कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी 45 हजार करोड़ रुपये लेकर भागे हैं। मोदी जी ने राफेल सौदे में अनिल अंबानी को 30 हजार करोड रुपए दिलवाए। छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ करने का पैसा विजय माल्या, नीरव मोदी, अंबानी जैसे लोगों से आएगा।"  उन्होंने कहा कि आजकल मोदी भ्रष्टाचार की बात नहीं करते हैं। ‘‘पाकिस्तान में नवाज शरीफ प्रधानमंत्री था पनामा पेपर में उसका नाम निकला। पाकिस्तान में नवाज शरीफ को जेल की सजा हो गई लेकिन छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के बेटे ने विदेशी बैंक में पैसा डाला। कोई सजा नहीं हुई, कोई जांच नहीं हुई।’’  गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी महकमों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए इस महीने की 20 तारीख को मतदान होगा।

माकपा नेता के बेटे, पत्रकार पुत्रवधू पर हमला

$
0
0
cpm-leader-son-journalist-daughter-in-law-attacked
कोझीकोड, 17 नवंबर, माकपा नेता के पुत्र और उनकी पत्रकार पुत्रवधू पर प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर उस वक्त हमला किया जब वे शनिवार को यहां नजदीक में एक बंद कराने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जूलियस निकितास और उनकी पत्नी सानिया मनोमी पर कुटि्टयाडी में उस वक्त हमला किया गया जब वे एक मरीज को देखने के लिए कार में अस्पताल जा रहे थे। सानिया मनोमी एक प्रमुख मलयालम समाचार चैनल में काम करती हैं। पुलिस ने बताया कि पार्टी के जिला सचिव पी मोहनन के बेटे निकितास के सिर में चोट आई। उन्होंने बताया कि सानिया भी घायल हुई है। दंपत्ति को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। माकपा ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले संघ परिवार से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता थे। पुलिस ने बताया कि हमले में कथित तौर पर शामिल लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

बिहार : दरभंगा में पहली बार होगा वायुसेना का एयर शो

$
0
0
first-air-show-darbhanga
दरभंगा (बिहार), 17 नवंबर, भारतीय वायु सेना पहली बार 20 नवंबर को बिहार के दरभंगा वायु सेना हवाई अड्डे पर एयर शो का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में बल के कौशल का प्रदर्शन और इसमें शामिल होने के लिए युवाओं को आकर्षित किया जाएगा। वायुसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के चार ध्रुव हेलीकॉप्टर ‘सारंग’ हेलीकॉप्टर एरोबेटिक टीम के हिस्सा होंगे।  उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय एयर शो के लिए पूर्वाभ्यास शनिवार को शुरू हो गया।  विंग कमांडर राजीव रंजन ने बताया, ‘‘यह पहली बार होगा जब भारतीय वायुसेना बिहार में एयर शो का आयोजन करेगी। सारंग टीम की अगुवाई में 17 से 19 नवंर के बीच पूर्वाभ्यास का अयोजन किया जाएगा जबकि मुख्य कार्यक्रम 20 नवंबर को किया जाएगा।’’  उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास और मुख्य कार्यक्रम के बीच कोई अंतर नहीं होगा। रंजन ने बताया, ‘‘हम पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य कार्यक्रम जैसे ही एक समान प्रोटोकॉल, नियमावली, रूपरेखा का पालन करेंगे। यहां तक कि पूर्वाभ्यास क दौरान प्रतिदिन आंखों देखा हाल भी सुनाया जाएगा।’’  एयर शो के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर विंग कमांडर ने कहा, ‘‘बुनियादी उद्देश्य वायु सेना के बारे में लोगों के बीच में जागरूकता पैदा करना है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के कार्यक्रमों के दौरान, हम लोगों का मनोरंजन करते हैं और विशेषकर एरोबेटिक कौशल सहित अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं। हम लोगों को दिखाते हैं कि हमारे पायलट कितने कुशल हैं। हम लोगों विशेष कर युवाओं को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’’  रंजन ने कहा कि पांच ध्रुव हेलीकॉप्टर वायु सेना हवाई अड्डे पर पहुंच गये हैं। हालांकि इनमें से चार ही कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। एक हेलीकॉप्टर को अभियान में शामिल नहीं किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए 1,200 लोगों को निशुक्ल पास दिये गये हैं।

एन टी रामाराव की पोती ने नामांकन भरा

$
0
0
ntr-grand-daughter-nomination
हैदराबाद, 17 नवंबर, तेलंगाना में सात दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए तेदेपा संस्थापक एन टी रामाराव की पोती एन सुहासिनी ने शनिवार को हैदराबाद के कुकटपल्ली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के रुप में नामांकन भरा। सुहासिनी एनटीआर के बेटे एन हरिकृष्णा की पुत्री हैं। हरिकृष्णा की हाल ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। सुहासिनी के भाई कल्याण राम और जूनियर एनटीआर लोकप्रिय तेलुगु हीरो हैं। नामांकन भरने से पहले सुहासिनी ने अपने दादा और पिता की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ इस दौरान उनके उनके चाचा और शीर्ष तेलुगु हीरो एन बालाकृष्णन भी थे। सुहासिनी ने कहा कि वह अपने महान दादा और पिता एवं अपने फूफा (आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा प्रमुख) एन चंद्रबाबू नायडू के आदर्शों से प्रेरित होकर राजनीति में उतरीं हैं।

पहला प्राकृतिक चिकित्सा दिवस रविवार को

$
0
0
first-naturopathy-day-on-sunday
नयी दिल्ली, 17 नवंबर, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति (नेचुरोपैथी) के बढ़ते प्रयोग और उपयोगिता को देखते हुये केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने हर साल 18 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार पहला प्राकृतिक चिकित्सा दिवस देश भर में रविवार को मनाया जायेगा। इसके लिये योग दिवस की तर्ज पर सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये है।  इनका मकसद लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरुक करना और इस पद्धति का विश्वव्यापी प्रसार करना है। इसके लिये आयुष मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद को स्वास्थ्य शिविर, कार्यशाला और प्रदर्शनी आदि आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

नोटबंदी, जीएसटी अत्यधिक नीतिपरक कदम थे : जेटली

$
0
0
demonetization-gst-logical-step-jaitely
भोपाल, 17 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी को उचित ठहराने के एक दिन बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी तथा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) केवल राजनीतिक कदम नहीं थे, बल्कि अत्यधिक नीतिपरक कदम थे। इनसे विकास की गति बढ़ी है और प्रत्यक्ष रूप से देश के गरीब को लाभ हुआ है। नोटबंदी और जीएसटी पर पूछे गये सवालों के जवाब में जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये नोटबंदी एवं जीएसटी केवल राजनीतिक कदम) नहीं हैं। ये अत्यधिक नीतिपरक कदम हैं।’’  उन्होंने आगे कहा, ‘‘इससे जब सरकार का साधन बढ़ता है तो प्रत्यक्ष रूप से देश के गरीब को उससे लाभ होता है।’’  जेटली ने बताया कि नोटबंदी से आयकर रिटर्न भरने में कई गुना वृद्धि हुई है और इससे केन्द्र तथा राज्यों का राजस्व काफी बढ़ा है। उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा, ‘‘जब मोदी जी की सरकार आई थी तो 3.8 करोड़ लोग आयकर रिटर्न भरते थे। पिछले चार साल में 6.86 (करोड़) हो गया। और शायद पांचवां वर्ष समाप्त होने तक वह 3.8 करोड़ के डबल के नजदीक होगा।’’  उन्होंने कहा कि यह बात छिपी हुई नहीं है कि भारत में अनेक लोग कर नहीं देते थे। उनके अघोषित पैसे को बैंकों में जमा करने के लिए नोटबंदी ने उन्हें मजबूर किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के देवरी, बरघाट एवं मंडला में कल तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि नोटबंदी भारत का सबसे बड़ा घोटाला था। इसके एक दिन बाद जेटली ने इसे अत्यधिक नीतिपरक कदम बताया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी को उचित ठहराते हुए शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में एक चुनावी सभा में कहा था कि इससे दबा हुआ रुपया बैंकिंग प्रणाली में वापस लाया गया और इसका उपयोग सरकार जनहित के कार्यों में कर रही है।

लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की पेशकश सम्मानजनक नहीं : कुशवाहा

$
0
0
offer-not-respectfull-kushwaha
पटना, 17 नवम्बर, राजग के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी को सीटों की जो पेशकश की है, वह ‘‘सम्मानजनक नहीं’’ है।  कुशवाहा ने रालोसपा को पेशकश की गई सीटों की संख्या का खुलासा तो नहीं किया, पर उन्होंने कहा कि बिहार में राजग के घटक दलों द्वारा 30 नवंबर तक सीट बंटवारा समझौते पर पहुंचने से पहले वह इस बारे में नहीं बोलेंगे।  केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री कुशवाहा ने यहां रालोसपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए यह कहा।  कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक हालिया टिप्पणी से नाराज हैं। कुमार जदयू के अध्यक्ष भी हैं।  कुमार ने बिहार में राजग के साझेदारों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे में कुशवाहा के साथ शामिल होने से इनकार करते हुए कहा था, ‘‘इतना नीचे बात को नहीं ले जाइए।’’  समझा जाता है कि कुशवाहा ने इस बयान में शामिल शब्द - "नीचे"को अपने लिए अपमान के तौर पर देखा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी उन्हें नीच व्यक्ति कहने के समान थी। रालोसपा प्रमुख ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि वह कुमार का बचाव कर रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि गठबंधन में वह अकेले पड़ते जा रहे हैं।  इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं अब भी राजग में हूं।"इस मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के कुशवाहा के प्रयास अब तक सफल नहीं हुए हैं। ऐसे में, उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को छोड़ कर किसी अन्य भाजपा नेता से बात करने की कोशिश नहीं करेंगे। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। भाजपा और जदयू ने बराबर संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बिहार में राजग का चौथा साझेदार केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी है।

बिहार : एसडीआरएफ व एनडीआरएफ परेशान

$
0
0
ndrf-sdrf-patna
पटना: अनुपम कुमार सुमन है पटना निगम निगम के नगर आयुक्त.इनका नाकामयाबियां प्रकाश में आया है.दो-तीन साल के बाद भी कामगारों को मास्क व ऑक्सीजन सिलिंडर प्रयोग करने के लिए उपलब्ध नहीं कराया.जिसके कारण कामगार हादसा स्थल पर कदमताल करने को बाध्य हो गए.सभी एसडीआरएफ व एनडीआरएफ पर निर्भर रहे. आज ब्लेक शटरडे  साबित हुआ गुड्डू राम के परिवार के लिए.रोज की तरह गुड्डू राम के पुत्र दीपक कुमार भोजन लेकर पिताजी को देने गया था.कोई एक बजे दोस्त राहुल कुमार के साथ गया.वहां पर संप हाउस है. उसके मेन होल है.उसी संक्रीण राह से लोग जाते हैं.पिता व दोस्त के माना करने के बाद भी दीपक नहीं माना.दीपक ने दोस्त राहुल से कहा कि आगे चलो और पीछे से चलने लगा.इस बीच पैर लड़खड़ाया और  तीन बहनों में एक भाई दीपक मेन होल में गिर गया. यह हादसा एस.के.पुरी थाना क्षेत्र में स्थित सम्प हाउस के मेन होल का है .समाचार लेखन तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

भारत ने मानव कल्याण के लिए हमेशा शांति, सौहार्द को बढ़ावा दिया है : योगी

$
0
0
peace-for-humanity-yogi-aditynath
लखनऊ, 17 नवम्बर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत ने मानव कल्याण की पैरोकारी के लिए हमेशा शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की परम्परा को अपनाकर सभी को स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुलभ कराने के साथ ही, वर्तमान समय में विश्वभर में व्याप्त अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, परमाणु हथियारों के भण्डार, राष्ट्रों व नागरिकों के बीच मतभेद जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। विश्व के सभी राष्ट्रों को इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करना होगा। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय विवादों का मध्यस्थता द्वारा समाधान ढूंढ़ने के प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को यहां सिटी मॉण्टेसरी स्कूल में आयोजित विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 19वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने न्यायाधीशों का स्वागत करते हुए कहा कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। बच्चों, महिलाओं एवं भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण और शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर ये प्रयास करने होंगे, जिससे कि आने वाली पीढ़ी को एक ऐसी विरासत सौंपी जा सके, जिसमें वह शांति, एकता और सद्भाव के साथ रहकर निजी और सामाजिक प्रगति कर सके। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों को सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने एवं महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, मजदूरों आदि को मानवीय गरिमा के अनुरूप जीवन जीने के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया पर्यावरण प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, शस्त्रों की होड़ तथा आतंकवाद जैसी समस्याओं से जूझ रही है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि दुनिया को इन संकटों से बचाएं। सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति गालेमा मोतलान्थे, क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्तेपान मैसिक, मॉरीशस की पूर्व राष्ट्रपति अमीनाह गरीब-फकीम, त्रिनिदाद और टोबेगो के पूर्व राष्ट्रपति न्यायमूर्ति एंथनी एक्विनॉस कारमोना, तुवालु के गवर्नर जनरल आयकोबा टी इटालेली, लिसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकलिथा बी मोसीसिली सहित विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश तथा कानूनविद् शामिल हैं ।

‘गेहूं के बर्तन में नोट छिपाने’ वाले बयान को लेकर राहुल ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना

$
0
0
rahul-attacks-modi-on-gehu-ke-bartan-me-note
नयी दिल्ली, 17 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘‘गेंहू के बर्तन में नोट छिपाने’’ संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी ने किसानों के पास कालाधन होने की बात कहकर अन्नदाताओं का अपमान किया है। गांधी ने प्रधानमंत्री के इस कथित बयान से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘क्या आपने माल्या, ‘मेहुल भाई’, नीरव मोदी को गेहूँ उगाते देखा है? मोदीजी किसान का अपमान मत करिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले आपने (मोदी) नोटबंदी करके किसान का पैसा बटोरकर सूट-बूट वाले मित्रों को देने का घोटाला किया। अब कह रहे हो कि किसान का वो पैसा काला धन था। किसान का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।’ दरअसल, गांधी ने प्रधानमंत्री के कथित बयान से जुड़ा जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह नोटबंदी का उल्लेख करते और कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘(इनके) यार दोस्तों में से कोई बिस्तर के नीचे नोट बिछाकर सोते थे, कोई बोरे में भरकर नोट रखते थे, तो गेंहू के बड़े-बड़े बर्तनों में नोट छिपाकर रखते थे और ऊपर से गेहूं रख देते थे...।’’  राहुल गांधी के आरोप पर फिलहाल सरकार या भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images