Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

सोनिया गांधी नेराष्ट्रपति से की मुलाकात

0
0
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. संप्रग द्वारा लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को विपक्ष के नेता पद का दर्जा देने पर जोर दिये जाने की पृष्ठभूमि में यह मुलाकात हुई है. सोनिया गांधी ने कल लोकसभा में अपनी पार्टी के लिए विपक्ष के नेता पद का दर्जा दिये जाने की पुरजोर वकालत की थी. उन्होंने आज सुबह अपनी पार्टी के लोकसभा सदस्यों से मुलाकात की.  

पार्टी ने कल यह भी कहा था कि संप्रग के सांसद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन को लिखेंगे और विपक्ष के नेता पद के मुद्दे पर उनसे तत्काल निर्णय लेने का अनुरोध करेंगे. 543 सदस्यीय लोकसभा में कांग्रेस के कुल 44 सदस्य हैं. विपक्ष के नेता पद के मुद्दे पर पार्टी ने सभी विकल्पों का सहारा लेने की बात भी की है.सोनिया गांधी के करीबी सूत्रों ने हालांकि राष्ट्रपति के साथ उनकी इस मुलाकात को ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया. 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

0
0
आयुक्त ने बच्चों से पूछा पहाडा और अंग्रेजी
  • हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की करें व्यवस्था-श्री मालपाणी

panna news
पन्ना 08 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है। अभियान का जायजा लेने के लिए आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जे.एन. मालपाणी ने कई शालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, किताबें तथा गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन वितरण एवं शालाओं मंे पठन-पाठन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला जनकपुर, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल सिंहपुर, कन्या हाई स्कूल अजयगढ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कलेक्टर आर.के. मिश्रा, एसडीएम अशोक ओहरी, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान उपस्थित रहे। आयुक्त श्री मालपाणी ने जनकपुर माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा पठन पाठन की जानकारी ली। उन्होंने सिंहपुर माध्यमिक शाला तथा हाई स्कूल की छात्राओं से अंगे्रजी के शब्द पूछकर एवं किताब पढवाकर शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर की शिक्षा यदि कमजोर रही तो विद्यार्थी किसी भी प्रतिस्पद्र्धा का सामना नही कर पाएंगे। हर माह विद्यार्थियों के टेस्ट लेकर उनकी पढाई का आंकलन करें। बच्चों को रौचक तरीके से शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल खुलने के 20 दिन बाद भी बच्चों की कम उपस्थिति ठीक नही है शिक्षक अभिभावकों से सम्पर्क करके शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश तथा नियमित उपस्थिति के संबंध में चर्चा करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना तथा प्रयोगशाला के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रयोगशाला को नियमित संचालित रखने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री मालपाणी ने अजयगढ कन्या हाई स्कूल का निरीक्षण करते हुए प्राथमिक खण्ड तथा माध्यमिक खण्ड की छात्राओं से पहाडे पूछे। कई छात्राओं ने 20 तक पहाडे सुनाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्राचार्य तथा प्रधानाध्यापक को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कडी प्रतिस्पद्र्धा के लिए तैयार करें। मौके पर उपस्थित कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान के तहत सभी शालाओं में निःशुल्क किताबों का वितरण कर दिया गया है। गणवेश की राशि विद्यार्थियों के खाते में जमा करा दी गई है। पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए आवेदन पत्र तैयार किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को उसकी शाला में ही जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

पंचायत सचिव निलंबित
पन्ना 08 जुलाई 14/शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गजन्दा में निर्माण कार्याे मंें अनियमितता पाई गई। इसके निरीक्षण के बाद सहायक यंत्री ओ.पी. तिवारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत में वास्तविक कार्य से अधिक राशि का व्यय पाया गया। इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता तथा कदाचरण मानते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने ग्राम पंचायत गजन्दा के सचिव समनुआ साहू तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत शाहनगर रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

जनसुनवाई में 170 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
पन्ना 08 जुलाई 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता से प्राप्त 170 आवेदन पत्रों की जनसुनवाई की गई। आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, विकलांग सहायता, पेयजल व्यवस्था, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। निराकरण का प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जनसुनवाई में जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल तथा हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

छात्रावासों का आयुक्त आदिम जाति कल्याण ने किया निरीक्षण
  • छात्रावासों में पठन-पाठन तथा भोजन की करें ठीक व्यवस्था-श्री मालपाणी

पन्ना 08 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान की मानीटरिंग के लिए आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जे.एन. मालपाणी ने पन्ना जिले का भ्रमण किया। उन्होंने स्कूलों के साथ साथ 6 छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन, आवास एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट बालक तथा कन्या छात्रावास पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सहित अन्य छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। शालाओं में प्रवेश के साथ ही छात्रावास प्रारंभ कर दें। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार विद्यार्थियों का इनमें प्रवेश सुनिश्चित करें। प्रत्येक छात्रावास की क्षमता के अनुसार बच्चों को शत प्रतिशत प्रवेश दें। इनमें पठन पाठन तथा भोजन की उचित व्यवस्था करें। बच्चों को वितरण के पूर्व छात्रावास अधीक्षक भोजन की गुणवत्ता की अनिवार्य रूप से जांच करें। भोजन बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में भोजन तैयार करने की सुविधा नही है इसके लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। भोजन के लिए प्रतिमाह 500 रूपये शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे तथा विद्यार्थी 500 रूपये इसमें शामिल करके भोजन व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं। प्रत्येक छात्रावासों में डायनिंग टेबिल की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के समय एसडीएम अशोक ओहरी तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मतदाता सूची के लिए प्रेक्षक नियुक्त
पन्ना 08 जुलाई 14/नगरीय निकायों में निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसकी निगरानी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री शैलेन्द्र खरे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री खरे 9 जुलाई से 11 जुलाई तक पन्ना जिले का भ्रमण करके मतदाता सूची की तैयारी की समीक्षा करेंगे। उन्हें सहयोग देने के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक को लायनिजिंग आफीसर बनाया गया है।                         

पन्ना में रेलवे का सपना साकार होने के लिए बढा एक और कदम
  • कलेक्टर ने पन्ना में रेलवे लाईन के सर्वेक्षण की दी अनुमति

panna news
पन्ना 08 जुलाई 14/पन्ना में रेलवे लाईन की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पन्ना से खजुराहो तक के लिए प्रस्तावित रेलवे लाईन के सर्वेक्षण के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने रेलवे विभाग को अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि प्रस्तावित खजुराहो रेलवे स्टेशन से पन्ना रेलवे स्टेशन तक के लिए सर्वेक्षण की अनुमति रेलवे विभाग द्वारा चाही गई थी। उप मुख्य अभियंता पश्चित मध्य रेलवे छतरपुर को यह अनुमति जारी कर दी गई है। इसमें निर्धारित शर्तो का पालन करते हुए सर्वेक्षण की अनुमति दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि निजी भूमि में सर्वेक्षण करने पर संबंधित पक्षकार की सहमति लेना आवश्यक होगा। शासकीय भूमि में संबंधित विभाग से सहमति के बाद ही सर्वे का कार्य होगा। रेलवे विभाग सर्वेक्षण के दौरान शासकीय तथा निजी परिसम्पत्तियों को किसी तरह की हानि नही पहुंचाएगा। सर्वेक्षण के क्षेत्र में आने वाली संरचनाओं जैसे सडक, तालाब, नहर तथा अन्य जल संरचनाओं में ड्रिलिंग कार्य नही किया जाएगा। संरक्षित वन क्षेत्र में सर्वेक्षण के दौरान वन्य जीवों पेड-पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। सर्वेक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य कलेक्टर कार्यालय की अनुमति के बाद ही हो सकेंगे।कलेक्टर ने बताया कि पन्ना जिले में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए रेलवे लाईन का होना आवश्यक है। रेलवे लाईन के निर्माण से यहां बडे उद्योगों की स्थापना तथा पर्यटन को बढावा मिलेगा। रेलवे के कारण जिले के हजारों व्यक्तियों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद पन्ना से सतना तक रेलवे लाईन के निर्माण के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

जिला पंचायत का उप चुनाव होगा अजयगढ से
पन्ना 08 जुलाई 14/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। जिला पंचायत के वार्ड क्रमाक 2 के उप चुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के लिए मतदान दल गठन, चुनाव प्रशिक्षण, वाहन अधिग्रहण, मतपत्र मुद्रण, चुनाव सामग्री वितरण, जोन गठन एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती का कार्य तहसील कार्यालय अजयगढ से किया जाएगा। तहसीलदार अजयगढ तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ निर्वाचन के संबंध में तत्काल आवश्यक प्रबंध करें। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने 20 शिक्षकों को दिया नोटिस

पन्ना 08 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान की लगातार निगरानी जिला एवं खण्ड स्तर से की जा रही है। निगरानी के दौरान 20 शिक्षक शालाओं से बिना किसी तरह का अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने सभी अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अनुपस्थित दिवस का वेतन भी अवरूद्ध किया गया है। नोटिस का सात दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सभी शिक्षक अपनी शाला में नियमित रूप से उपस्थित रहकर स्कूल चले हम अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करें। निःशुल्क किताब, गणवेश तथा साईकिल वितरण सुनिश्चित कराएं।                        

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 281 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 281 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न कारणों से 46 आवेदन निरस्त करने की कार्यवाही की। आज सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में नटेरन तहसील के ग्राम सेऊ की श्रीमती लक्ष्मीबाई, श्री बाबूलाल, श्री अर्जुन और विदिशा की श्रीमती ओमवती ने मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना के तहत घर बनाएं जाने हेतु ऋण मुहैया कराए जाने का अनुरोध किया। आवेदको को इस दौरान बतलाया गया कि मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना के तहत उन ही हितग्राहियांे को आवास स्वीकृृत किए जाते है जिन्हें शासन द्वारा आवासीय भूमि हेतु पट्््टे प्रदाय किए गए हैं। विदिशा के आवेदक श्री रमेश अहिरवार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मजदूरी कार्य कराया गया है किन्तु मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है उक्त प्रकरण में श्रम विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकृृत किया गया है। ग्राम जोहद के निःशक्त श्री शिवनारायण ने निःशक्तता पेंशन दिलाए जाने का अनुरोध किया आवेदक के समस्त प्रमाण पत्रों के परीक्षण उपरांत सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को पेंशन पात्रता जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम सेहजाखेड़ी के वासियों ने बताया कि ग्राम में नालियों का निर्माण नही होने के कारण दूषित जल फैल रहा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने की संभावना है। उक्त प्रकरण में पंचायत से नालियों का निर्माण पंच परमेश्वर योजना के तहत कराए जाने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए गए। नटेरन तहसील के ग्राम खेजडा निवासी श्रीमती अजबी सहरिया ने बताया कि शासन द्वारा कृृषि कार्य हेतु पट््टा प्रदाय किया गया है जिस पर अन्य लोगो ने कब्जा कर लिया है। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने नटेरन तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। ग्राम गुनुआ की श्रीमती क्रांतिबाई ने बताया कि उन्हें प्रसूति सहायता की राशि कर्मकार मण्डल के माध्यम से दी जानी थी किन्तु अब तक प्राप्त नही हुई है। तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए। विदिशा तहसील के ग्राम गुरारिया के किशन मैना सहित अन्य आवेदको ने बताया कि उनके खेत पहुंच मार्ग पर अन्य लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिस कारण से बोनी नही कर पा रहे है। मौके पर मौजूद स्थानीय एसडीएम को कार्यवाही हेतु अधिकृृत किया गया है। कुरवाई के ग्राम गिरवासा की सुश्री नर्बदा ने बताया कि वह कक्षा आठवीं उत्तीर्ण है और छात्रावास में दाखिला लेकर नौवीं कक्षा की पढ़ाई करना चाहती हूूॅ। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को छात्रावास में दाखिला कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लुंहागीपुरा की श्रीमती शंातिबाई ने बताया कि उन्हें वृृद्धावस्था स्वीकृृृत है किन्तु बैंक पास बुक में आवेदक के नाम की जगह श्याम बाई/नेमीचंद त्रुटिवश लिखा गया है जिसमें सुधार किया जाए। लीड़ बैंक आफीसर को कार्यवाही हेतु अधिकृृत किया गया। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह0, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

जिला योजना समिति की बैठक अब 19 को

जिला योजना समिति की बैठक आयोजन की तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है अब यह बैठक 19 जुलाई को प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जियोस की बैठक दोपहर डेढ़ बजे से प्रारंभ होगी। 

रोगी कल्याण समिति की बैठक 19 को

प्रभारी मंत्री श्री राजपूत की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक 19 जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी।

प्रशिक्षण देने हेतु आवेदको से आवेदन 18 तक आमंत्रित

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवको को रोजगारमूलक व्यवसाय, कौशल में प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें स्वरोजगारी बनाए जाने के उद्धेश्य से विभिन्न व्यवसायों के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाना है इसके लिए अनुभवी वी0टी0पी0 (वोकेशनल टेªनिंग प्रोवाइडर) पार्टनर संस्थाएं जो प्रशिक्षण देना चाहती है उनसे आवेदन 18 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र के साथ एक हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना अनिवार्य होगा। अधिक संख्या में प्रशिक्षणकर्ताओं के आवेदन प्राप्त होने पर एक पैनल बनाया जायेगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए जिला अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित विदिशा के कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन 15 तक प्राप्त कर सकते है

जिला मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए सौ सीटर बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का संचालन इसी वित्तीय वर्ष से किया जाना है कि जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृृत्ति की पात्रता रखने वाले छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी अधीक्षक पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जो टीलाखेड़ी जज काॅलोनी पानी टंकी के पास स्थित है से आवेदन 15 जुलाई तक प्राप्त कर सकते है। 

आरबीसी के प्रकरणों हेतु राशि पुर्नवंटित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की विभिन्न तहसीलों में लंबित आरबीसी के प्रकरणों में पीडि़तों को तत्काल राहत राशि मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि पुर्नवंटित की गई है उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि वे जारी राशि कोषालय, उप कोषालय से शीघ्र आहरण कर पीडि़तों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए। आदेशानुसार विदिशा तहसीलदार को सात हजार छह सौ रूपए, कुरवाई को तीस हजार नौ सौ रूपए, लटेरी को 31 हजार सात सौ रूपए, नटेरन को एक लाख 75 हजार चार सौ 67 रूपए, ग्यारसपुर को एक लाख 87 हजार सोलह रूपए, सिरोंज को 24 हजार दो सौ पचास रूपए और बासौदा तहसीलदार को 19 हजार रूपए आवंटित किए गए है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

0
0
समय-सीमा के पत्रों का निराकरण तत्परता से करे-कलेक्टर

सीधी 08 जुलाई 2014    वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय-सीमा के पत्रों का निराकरण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। साथ ही की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, एस.डी.एम.श्री शैलेन्द्र सिंह एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.सेल, लोक सेवा गारंटी के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उक्त प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाए। उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी उत्पादन, वृद्धावस्था पेंशन वितरण, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, सैनिक कल्याण के लिए प्राप्त झण्डे की राशि की विभागवार स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं, मध्यान्ह भोजन, इंदिरा आवास तथा मनरेगा के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।                     

जनसुनवाई में 262 आवेदन पत्र प्राप्त

sidhi news
सीधी 08 जुलाई 2014    जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्यामूलक 262 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर स्वाति मीणा ने जन सुनवाई में आए आवेदकों की विभिन्न समस्याओं को समक्ष में सुना तथा सबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मालवीय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम धुम्माखुर्द निवासी मनमिया कोरी द्वारा मकान हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम नौढि़या निवासी मुन्नी साहू द्वारा घर गिर जाने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम पड़रा निवासी श्यामा मिश्रा द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम कुकुड़ीझर निवासी सुलई साहू द्वारा पुस्तैनी आराजी दिलाए जाने, ग्राम मोलई निवासी बेवा रामा कोल द्वारा मंजूर आवास को पूर्ण करने के लिए राशि उपलब्ध कराए जाने, ग्राम पड़खुरी निवासी श्यामकली पाण्डेय द्वारा वृद्धवस्था पेंशन दिलाए जाने, ग्राम सिरसी निवासी आरती साकेत द्वारा इंदिरा आवास की किस्त जारी किए जाने, ग्राम कुबरी निवासी रामनाथ प्रजापति द्वारा वेतन दिलाए जाने, ग्राम बेलहा निवासी मुन्नी साहू द्वारा विकलांग पेंशन दिलाए जाने, श्रीमती मेहजुआ द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, ग्राम सोनतीर पटेहरा के नीलम स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राशि दिलाए जाने, ग्राम अमहा निवासी श्रवण मिश्रा द्वारा राजीव गांधी विद्युतीकरण का लाभ दिलाए जाने, रामगढ़ निवासी श्यामलाल विश्वकर्मा द्वारा आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम बहेरी निवासी लालमणि द्वारा कब्जे की भूमि से जबरन हटाये जाने, मिस्त्री बढ़ई द्वारा सीमांकन की जाॅच कराए जाने, ग्राम हटवा बरहाटोला निवासी वंशबहोर पटेल, प्रवीण कुमार एवं राम लखन द्विवेदी द्वारा खाद्यान्न कूपन दिलाए जाने, ग्राम पंचायत कुडि़या निवासी जनपद सदस्य द्वारा सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जाॅच कराकर कार्यवाही किए जाने, श्रीमती नीलू जायसवाल द्वारा बी.पी.एल. कार्ड बनवाए जाने, ग्राम जेडुला निवासी भाईलाल एवं शोभनाथ द्वारा कूप निर्माण कराए जाने, विश्वनाथ एवं इन्द्र कुमार पनिका द्वारा मेड़ बन्धान कराए जाने, ग्राम ओबरहा निवासी इन्द्रवती द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के पद के आदेश का पालन कराए जाने, ग्राम कुसमहर निवासी सिरवतिया कोल द्वारा विकलांग पेंशन स्वीकृत कराए जाने, ग्राम बढ़ौरा निवासी मानिन्द्र कोल द्वारा ऋण दिलाए जाने, ग्राम चंदरेह निवासी पंचप रजक द्वारा आम रास्ता खुलवाए जाने, भुईमांड निवासी श्रीमती शकुन्तला यादव द्वारा साझा चूल्हा हेतु खाद्यान्न एवं राशि दिलाए जाने, ग्राम भलुआखुर्द का आदिवासी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन के संचालन की अनुमति दिलाए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए। प्राप्त आवेदनों को समक्ष में सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए गए। 

कोषालय डेटाबेस में मोबाईल नम्बरों की होगी फीडिंग

सीधी 08 जुलाई 2014   जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.डी.चैधरी ने बताया कि सी.एस.एफ.एम.एस.के अंतर्गत शीघ्र ही भुगतानों के संबंध में संबंधितों को सूचना ई-मेल या एस.एम.एस से देने की कार्यवाही की जा रही है। डी.डी.ओ. सम्प्लाई डेटाबेस एवं वेण्डर डेटाबेस में मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल आई.डी. की फील्ड निर्मित की गई। संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वेण्डर्स, डी.डी.ओ.के डेटाबेस में उनका मोबाईल नम्बर तथा डी.ओ. मास्टर में ई-मेल एड्रेस भरने की कार्यवाही की जाए।

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री पूरक परीक्षा शांतिपूर्वक संपंन

सीधी 08 जुलाई 2014   जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2014 की पूरक परीक्षा हेतु 6 केन्द्रों तथा हायर सेकेण्ड्री की पूरक परीक्षा हेतु 5 केन्द्र बनाए गए थे। इन केन्द्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। 

अनंतिम सूची जारी

सीधी 08 जुलाई 2014   जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डा0 के.एम.द्विवेदी द्वारा जारी आदेशानुसार बिना पात्रता परीक्षा के शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी का शाला शिक्षक श्रेणी-3 में नियोजन हेतु जिला छानबीन समिति की बैठक 7 जुलाई 2014 में परीक्षण किया जाकर अनंतिम सूची जारी की गई है। अनंतिम सूची में वर्णित तथ्यों पर दावे आपत्तियां 17 जुलाई 2014 तक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी में प्राप्त की जा सकेंगी। नियत तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्तियों में कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

लेखा प्रशिक्षण हेतु आवेदन 25 जुलाई तक आंमंत्रित

सीधी 08 जुलाई 2014   प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा श्री एस.डी. सिंह परिहार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखा प्रशिक्षण सत्र में लिपिक वर्गीय प्रशिक्षण माह अगस्त से अक्टूबर 2014 तक चलने वाले प्रशिक्षण हेतु आवेदन 25 जुलाई 2014 तक आमंत्रित किए गए हैं। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को नियमित ढाई माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों से अधिक से अधिक लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भेजकर कार्यक्षमता में वृद्धि लाने हेतु नामांकित कराना सुनिश्चित करें। विशेष जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 254090 पर संपर्क किया जा सकता है।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

0
0
देष के विकास में नीव साबित होगा रेल बजट - ठाकुर

बालाघाट। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने पास हुये रेल बजट को देष की जनता के हित में बताते हुये कहा कि कम समय के बावजूद भी मोदी सरकार ने क्षेत्रवाद से उपर उठकर सारे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है। यह रेल बजट रेलवे सुरक्षाओ के विस्तार व यात्रियों की सुरक्षा सहित उन्हें मिलने वाली सफाई व्यवस्था को सुद्रण कर देष को विकास की गति प्रदान करने वाला रेल बजट है। बालाघाट की जनता को उदास होने की जरूरत नहीं है यह अंतरिम बजट है, सरकार के पास अंतरिम बजट में राषि की उपलब्धता सीमीत होती है, इसलिए बालाघाट जिले को इस बजट में 15 करोड की राषि का ही आवंटन हुआ है। गत दिनो हुई रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से हुई गौरीषंकर जी की मुलाकात में उन्होने आष्वस्त किया था कि बालाघाट, जबलपुर रेल परियोजना को सर्वप्रथम पर्यावरण की अनुमति दिलाकर उसमें अधिक से अधिक राषि का आवंटन आने वाले पूर्ण बजट के वित्तिय वर्ष में कर रेल सुविधाओं का भी विस्तार किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर रेल बजट को देष के विकास की नीव बताया है। सरकार ने राष्ट्र के नवनिर्माण की कवायद शुरू कर दी है, और आने वाले समय में सरकार जनता के सामने खरी उतरेगी। रही बात बालाघाट जिलेवासियों की सुविधाओं की तो भाजपा की अथक मेहनत का परिणाम है कि जिले को उद्योग क्षेत्रों से जोड़ने और जनता को सुलभ साधन पहुंचाने की शुरूआत 1 जुलाई से टेªन फेरा और अतिरिक्त टेªन की सुविधा मिलने से शुरू हो गई है, और निष्चित ही आने वाले समय में बालाघाट-जबलपुर, कटंगी- तिरोड़ी, मंडला, सिवनी, छिंदवाडा ब्राडगेज परियोजना सहित नागपुर,रायपुर सीधी रेल सुविधाओं के अनेक साधन उपलब्ध कराने भाजपा सांसद व जिले के जनप्रतिनिधि प्रयासरत है, और भाजपा ने बालाघाट जिले के विकास के लिये जो संकल्प लिया है, उसे पूरा कर राज्य व राष्ट्र के विकास में खरा उतरेगी। सिर्फ रेल ही नहीं मोदी जी ने उपर से लेकर अंतिम छोर तक के व्यक्ति के विकास के लिये जो सपना पिरोया है , उसे पूरा करने पूरी भारतीय जनता पार्टी अपने पूर्ण विष्वास और मजबूत हौंसलो के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। मोदी सरकार ने जो रेल बजट पास किया है, वह जनहित में है, जिसमें जनता की सुरक्षा,  सुविधा, सफाई व विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विकास के पहले बढ़ते कदम का हम सबको सम्मान करना चाहिए। आगे भी बालाघाट व सिवनी जिले के सभी जनप्रतिनिधि मिलकर ब्राडगेज परियोजनाओं व रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु पुनः दिल्ली जाकर रेल मंत्री से चर्चा करेंगे। 

स्कूल चले हम अभियान की गतिविधियों का आयुक्त चिकित्सा सेवा ने लिया जायजा
  • छात्रावास एवं शालाओं का किया निरीक्षण

balaghat news
स्कूल चले हम अभियान की बालाघाट जिले में संचालित गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए राज्य शासन द्वारा नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी आयुक्त चिकित्सा सेवा श्री पंकज अग्रवाल ने आज 08 जुलाई को बालाघाट पहुंचकर छात्रावास एवं शालाओं का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बी.आर.सी. की बैठक लेकर जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। बैठक में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी भी मौजूद थे। आयुक्त चिकित्सा सेवा श्री पंकज अग्रवाल ने बैठक में सभी बी.आर.सी. से कहा कि वे शालाओं में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें। गांव एवं शहर का कोई भी बच्चा शाला जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। शाला में बच्चों को अच्छा वातावरण मिलने के साथ ही उन्हें नि:शुल्क पाठय पुस्तके, गणवेश एवं साईकिल मिलना चाहिए। श्री अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक से कहा कि वे शालाओं में शौचालय एवं पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। विशेषकर हाई स्कूल एवं हायर सेंकेंडरी शालाओं में बालिकाओं के लिए शौचालय अनिवार्य रूप से होना चाहिए। बैठक में बताया गया कि स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रेरकों की नियुक्ति के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया और 384 रात्रीकालीन पंचायत लगाकर आम जनता को प्रेरक बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिससे जिले में 2284 व्यक्ति प्रेरक के रूप में कार्य करने तैयार हुए है। बैठक में बताया गया कि बालाघाट जिले में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एस.एम.एस. के माध्यम से मानिटरिंग की व्यवस्था प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है। इस व्यवस्था के अच्छे परिणाम आ रहे है। प्रतिदिन 11 बजे तक शाला में उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों की संख्या वाली जानकारी एस.एम.एस. के द्वारा जिला स्तर पर पहुंच रही है। जिस शाला से 11 बजे तक एस.एम.एस. नहीं आता है वहां के जनशिक्षक को तत्काल संबंधित शाला के निरीक्षण के लिए कहा जाता है। आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल ने बालाघाट जिले में किये जा रहे इस नवाचार की सराहना की। बैठक में बताया गया कि स्कूल चले हम अभियान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा सर्वे कर जिले में 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की जानकारी एकत्र की गई है। जिले में 6 से 14 वर्ष आयु के 2 लाख 55 हजार 22 बच्चे चिन्हित किये गये है। इनमें से 2 लाख 52 हजार 327 बच्चों को शालाओं में दर्ज करा लिया गया है। नि:शुल्क पाठय पुस्तक वितरण योजना के अंतर्गत 99 प्रतिशत पुस्तकों का बच्चों को वितरण किया जा चुका है। गणवेश के लिए 2 लाख 6 हजार 994 बच्चों को 6 करोड़ 78 लाख 28 हजार रु. की राशि वितरित कर दी गई है। इसी प्रकार 12 हजार 190 बच्चों को साईकिल के लिए 2 करोड़ 40 लाख 72 हजार 720 रु. की राशि प्रदान की जा चुकी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जिले की 465 अशासकीय शालाओं में तीन हजार बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। आयुक्त चिकित्सा सेवा श्री पंकज अग्रवाल ने पोस्ट मेट्रीक कन्या छात्रावास बालाघाट का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की बालिकाओं से शाला में पढ़ाये जाने वाले विषय, उसकी तैयारी एवं होमवर्क के बारे में जानकारी ली। छात्रावास की बालिकाओं ने उन्हें छात्रावास में आनलाईन फार्म भरने की सुविधा के लिए कम्प्यूटर व इंटरनेट कनेक्शन दिलाने की मांग की। श्री अग्रवाल ने प्राथमिक शाला लौगुर, हाई स्कूल टंटाटोला, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल उकवा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में साईंस किट का भी निरीक्षण किया और शिक्षकों के प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता बताई। 

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें, बड़ी संख्या में समस्यायें लेकर आये लोग
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 08 जुलाई को कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके यथासंभव निराकरण के लिए कार्यवाही की। जनसुनवाई में जिले के दूर-दराज के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्यायें लेकर आये थे। 

मकान का मुआवजा और इंदिरा आवास नहीं मिला
जनसुनवाई में कटंगी तहसील के ग्राम चिकमारा की निवासी विधवा महिला तिरन बाई इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आई थी। तिरन बाई का कहना था कि गत वर्ष अतिवर्षा के कारण उसका मकान गिर गया है। उसके पास रहने के लिए मकान नहीं है। उसे मकान का मुआवजा भी नहीं मिला है। तिरन बाई की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा है कि उसे इंदिरा आवास योजना की 3 प्रतिशत राशि से मकान स्वीकृत करायें। 

पति के मरने के बाद पेंशन नहीं मिल रही
जनसुनवाई में विधवा महिला रेवासुंदरी नगपुरे शिकायत लेकर आई थी कि उसके पति रेखलाल नगपुरे तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उन्हें भारतीय स्टेट बैंक भौरगढ़ से पेंशन मिलती थी। 21 अक्टूबर 2013 को पति की मृत्यु हो जाने के बाद उसने सभी दस्तावेज बैंक में जमा करा दिये है इसके बाद भी उसे अब पेंशन नहीं मिल रही है। पिछले 7-8 माह से बैंकों के चक्कर लगाकर वह थक गई है और वह अब पैसा खर्च करने में समर्थ नहीं है। अत: उसे नियमानुसार मिलने वाली पेंशन दिलाई जाये। कलेक्टर ने जिला पेंशन अधिकारी को रेवासुंदरी नगपुरे के प्रकरण की जांच कर उसे पेंशन दिलाने के निर्देश दिये है। 

सरपंच, सचिव नहीं दे रहे मेढ़ बंधान योजना का लाभ 
जनसुनवाई में वारासिवनी तहसील के ग्राम मेंडकी के निवासी गुलाब डहाके शिकायत लेकर आये थे कि वह विकलांग व्यक्ति है और उसके पास आधा एकड़ खेती की जमीन है। वह एक साल से ग्राम पंचायत के पास मेढ़ बंधान के लिए आवेदन कर रहा है, लेकिन सरपंच पप्पू बिसेन, सचिव दीपेश तुरकर एवं उप सरपंच शंकर बाहेकर उसे मेंढ बंधान स्वीकृत नहीं कर रहे है। जबकि गांव के सम्पन्न लोग राम भंडारी, शीतल बिसेन, नंदराम, बलिराम, ताराचंद, फकीर के खेत में मेंढ़ बंधान करा दिया गया है। सरपंच सचिव द्वारा उससेर् ईष्या के कारण मेंड बंधान स्वीकृत कराने के लिए आधे रुपयों की मांग की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने कहा है।

अंशकालीन दर पर रखने की मांग
जनसुनवाई में प्रभु बनकर शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा 01 जुलाई 2004 से खारा हाई स्कूल में शाला विकास समिति द्वारा भृत्य के काम पर रखा गया था। लेकिन उसे 01 अगस्त 2013 से कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके कारण उसके सामने जीवन यापन की कठिन समस्या खड़ी हो गई है। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये है। 

ठेकेदार नहीं दे रहा है मजदूरी के रूपये
जनसुनवाई में ग्राम मेंडकी के नत्थुलाल नगपुरे, ग्राम नंगाटोला-नेवरगांव के जोशी मेश्राम एवं ग्राम वरूड़ के शंकर सोनवाने शिकायत लेकर आये थे कि ग्राम भेंडारा के ठेकेदार रमेश द्वारा उसे काम कराने के लिए बाहर ले जाया गया था और 26 सितम्बर 2012 से 15 नवम्बर 2012 तक काम कराया गया। ठेकेदार द्वारा उनसे काम कराने के बाद भी तीनों की कुल 26 हजार 650 रु. की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने वारासिवनी के एस.डी.एम. को इस प्रकरण में जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

सर्राटी जलाशय को मत्स्य पालन के लिए 10 वर्ष के पट्टे पर दिया जायेगा
जिला पंचायत के स्वामित्व वाले लालबर्रा तहसील के अंतर्गत आने वाले सर्रार्टी जलाशय को मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट के लिए 10 वर्ष के पट्टे पर दिया जायेगा। सर्राटी जलाशय की पट्टा अवधि समाप्त होने के कारण 01 जुलाई 2014 से 30 जून 2024 तक की अवधि के लिए पंजीकृत मछुआ समिति, स्वयं सहायता समूह, संस्था या व्यक्ति को दिया जायेगा। इस जलाशय का औसत जलक्षेत्र 187.370 हेक्टेयर का है। इस जलाशय को पटटे पर लेने की इच्छुक मछुआ समिति, स्वयं सहायता समूह या संस्था या व्यक्ति आगामी 22 जुलाई तक कार्यालयीन समय में जिला पंचायत बालाघाट में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। 

जिले में 146 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 191 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 08 जुलाई 2014 तक 146 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 313 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 191 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 85.3 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

0
0
शासकीय (उत्कृष्ट) स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शून्य कक्षाओं का आयोजन

tikamgarh map
टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय (उत्कृष्ट) स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टीकमगढ़ में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक जुलाई  से 12 जुलाई 2014 तक शून्य कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी गुणवत्ता प्रकोष्ठ डाॅ0 रजनी तिवारी ने बताया है कि इन कक्षाओं में कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं गणित समूह के स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को गणित विषय के अन्तर्गत, औसत, प्रतिशत, रेखाचित्र, सारणी तथा हिन्दी, अंग्रेजी भाषा में वर्तनी में सुधार, सामान्य बोल-चाल के शब्द, पत्र लेखन, आवेदन पत्र लेखन, दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले हिन्दी शब्द, प्रतिवेदन एवं नैतिक शिक्षा के अन्तर्गत अनुशासन, जीवन मूल्य, मानव अधिकारों आदि के संबंध में समय सारणी के अनुसार जानकारी दी जा रही है। शून्य कक्षाओं के माध्यम से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, सेमेस्टर प्रणाली एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी  दी जा रही है। शून्य कक्षाओं में डाॅ. रजनी तिवारी प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान, डाॅ. के.सी. जैन, प्राध्यापक हिन्दी, डाॅ. आर.पी. तिवारी प्राध्यापक भूगोल, डाॅ. ए.बी. खरे प्राध्यापक, रसायन शास्त्र, डाॅ. इन्द्रजीत जैन, प्राध्यापक अर्थशास्त्र, डाॅ. आर.के. जाटव,  प्राध्यापक समाजशास्त्र, डाॅ. एच.एस. सोनी, प्राध्यापक भू-गर्भशास्त्र, डाॅ. एन.पी. प्रजापति, प्राध्यापक गणित, डाॅ. भूपेन्द्र झा, सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी, डाॅ. विजय सिंह शाक्य, वनस्पतिशास्त्र, डाॅ. एस.आर. बघेल सहायक प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र, डाॅ. आई.पी.एस. गहरवार, डाॅ. आर.एम. दुबे, डाॅ. डी.एस. यादव राजनीति विज्ञान, डाॅ. ए.पी. चतुर्वेदी, डाॅ. बी.के. नायक प्राध्यापक गणित, श्री सुभाष जैन-विधि, श्री पुष्पेन्द्र सिंह-विधि, श्री वीरेन्द्र बड़गैया-विधि एवं अन्य व्याख्याताओं को व्याख्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है। शून्य कक्षाओं का उद्देश्य उच्च शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि करना नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु तैयार करना है।

जन सुनवाई में आज 22 आवेदकों की समस्यायें निराकृत, शाम तक 128 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 22 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 128 आवेदन जनसेवा केन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। 

विद्युत समस्या निवारण शिविर 10 को अमरपुर में 

टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार बड़ागांव क्षेत्र के लिये 10 जुलाई को अमरपुर में, मबई के लिये 11 जुलाई को मजना में, ग्रामीण वितरण केंद्र टीकमगढ़ के लिये 11 जुलाई को कुण्डेश्वर में, मोहनगढ़ के लिये 12 जुलाई को अचर्रा में, खरगापुर के लिये 18 जुलाई को देरी में, बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ, आवेदन हेतु 20 जुलाई अंतिम तिथि

टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। शासन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस हेतु संबंधित जनपद पंचायतों द्वारा जिले में 25 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है । तदनुसार 4 जुलाई को 2014 से आवेदन लिये जा रहे है तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2014 है। इसके तहत टीकमगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मऊघाट, बकपुरा, कांटीखास, कुंवरपुरा, लखौरा तथा नयागांव, बल्देवगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुजानपुरा, एरौरा, हीरापुर, जिनागढ़, कैलपुरा, फुटेरचक्र एक, करमासन हटा, मोने का खेरा, मातौल तथा भेलसी, जतारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखैपुर, जरूवा, कुम्हेडी तथा चन्देरा, पलेरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूलपुर, टोरी, कलरा तथा पहाड़ीबुजुर्ग एवं पृथ्वीपुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत दर्रेठा में ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पदों को भरा जाना है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।  

वाहन हेतु निविदायें आमंत्रित 

टीकमगढ़, 8 जुलाई 2014। जिला टीकमगढ़ के अंतर्गत वर्ष 2014-15 हेतु तहसीलदार टीकमगढ़, बल्देवगढ़, लिधौरा, निवाड़ी, पलेरा एवं अतिरिक्त तहसीलदार बड़ागांव, हेतु छः नवीन महिन्द्रा बोलेरो या उसके समकक्ष वाहन की मासिक कराये की दर पर आवश्यकता है। निजी ट्रेवल्स द्वारा किराये के वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु विहित शर्तों का पालन करते हुये निविदायें 15 जुलाई 2014 को अपराह्न 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा अपराह्न सायं 4 बजे अपर कलेक्टर कक्षा क्र. 46 में 15 जुलाई 2014 को इस हेतु गठित चयन समिति एवं निविदा दाताओं के समक्ष खोली जायेगी। निविदा के नियम, विहित शर्तें एवं निविदा प्रपत्र डाउनलोड किया जा सकता है। 

जहाँ आस्था, वहीं रास्ता - महंत हरिओमदास

0
0
  • चतुर्थ दिवस भागवत कथा में धर्म के मूल मर्म पर चर्चा

aastha ka margबाँसवाड़ा,  8 जुलाई/पहले लोग कर्म करते थे तो उसे भगवान की कृपा मानते थे, लेकिन आज जब कोई कार्य होता है तो उसमें मैं आ जाता है । इसी मैं के चलते भगवान भी उसकी मदद नहीं करते हैं और अंत में उसे पछताना ही पड़ता है । यह उद्गार महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज ने लालीवाव मठ में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को कही। महंतश्री ने कहा कि जो लोग भक्ति करते हैं उन्हें लोभ, मोह, राग, द्वेष का कोई असर नहीं होता है । ईश्वर से प्रेम करने वाले हमेशा आनंद में रहते हैं । जो लोग भगवान का भजन करते हुए संसार का कार्य करते हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है ।
       
जहां भगवान, वहीं आनंद
उन्होंने कहा कि संसार का प्रवाह बहुत तेज है । जो भगवान को पकड़ कर रहेगा, वही बचेगा । उन्होंने कहा कि मानव जीवन के चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष हैं । उन्होंने कहा कि धन कमाओ खूब, लेकिन अधर्म से नहीं । धर्म के साथ अर्थ की प्राप्ति हो । मानव अपनी कामना पूर्ति के लिए अधर्म न करे । उन्होंने कहा कि भजन हमारी दैनिक दिनचर्या में होना चाहिए । बिना काम के भगवान को याद करना ही भक्ति है । जीवन में इतने लोभ व इच्छाएं हैं जिसका कोई अन्त नहीं है । जीवन में कामना व वासना की भी कोई सीमा नहीं है । भागवत कथा को केवल एक ही आशय होता है कि जीवन अभाव रहित हो जाए और प्रज्वलित रहे ।

ईश्वर का सामीप्य बनाए रखें
महाराज श्री ने कहा कि भक्त उसे कहते हैं  जिस भय नहीं होता । मनुष्य तभी डरता है, जब उसकी ईश्वर से दूरी होती है । जब मनुष्य भगवान से प्रीत लगा लेता है, तो उसे सारे सुखों का स्रोत प्राप्त हो जाता है । भगवान फूल की माला सजाने से नहीं बल्कि विश्वास से मिलते हैं । जहां आस्था है, वहीं रास्ता है । उन्होंने कहा कि ज्ञान का अर्थ जानना तथा भक्ति का अर्थ मानना है । भक्ति स्वतंत्र होती है। जिस व्यक्ति ने अपने मन के विकारों को शुद्ध कर लिया, वह भक्ति प्राप्त कर लेता है । भक्ति ईश्वर का दूसरा नाम है । परोपकार ही पुण्य की परिभाषा है ।

लालीवाव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में झूमे श्रद्धालु

0
0

  • कान्हा की लीलाओं में भाव विभोर हुए भक्तगण

aastha or bhakti
बांसवाड़ा, 8 जुलाई/ सदियों से लोक आस्था के केन्द्र ऎतिहासिक लालीवाव मठ में मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा के अन्तर्गत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं बाल लीलाओं ने श्रद्धालुओं को आनंद रसों की बारिश से नहला दिया। बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु नर-नारी कान्हा की लीलाओं पर मंत्र मुग्ध हो उठे। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उल्लास में श्रद्धालुओं ने जमकर भजन-कीर्तनों पर झूमते हुए नृत्य का आनंद लिया। घण्टे भर से अधिक समय तक श्री कृष्ण जन्मोल्लास में बधाइयां गायी गई और महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ भगवान के अवतरण पर हर्षातिरेक में भर उल्लास का ज्वार उमड़ा दिया।  इस दौरान् श्री अभिरामदास, मांगीलाल धाकड़ आदि ने रुद्राभिषेक पूजन, श्रीमद्भागवत का पूजन किया और आरती उतारी। व्यास पीठ पर विराजित महन्तश्री का पुष्पहारों से स्वागत श्रद्धालुओं की ओर से, विमल भट्ट, लोकेन्द्र भट्ट, सुखलालजी तेली, दीपक तेली, शंकरलाल पंचाल, सुभाष अग्रवाल, शांतिलाल भावसार, सत्यनारायण  दोसी, बलदेव बरोड़िया, राजेश भाई, गोपाल भाई आदि ने किया। जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म की कथा आरंभ हुई, जन्मोत्सव की बाल लीलाएं साकार हो उठी और पूरा पाण्डाल ‘‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की।’’ से गूंज उठा।

आराधना से सब कुछ संभव
गुरुपूर्णिमा महोत्सव के अन्तर्गत चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्रीमद्भागवतमर्मज्ञ संत श्री हरिओमशरणदास महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म आख्यान का परिचय दिया और भगवान श्रीकृष्ण को जगत का गुरु तथा भगवान श्री शिव को जगत का नाथ कहा गया है। इनके आराधन-भजन से वह सब कुछ प्राप्त हो सकता है जो एक मनुष्य पाना चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रभु की प्राप्ति किसी भी अवस्था में हो सकती है। इसके लिए जात-पात, नर-नारी, उम्र आदि का कोई भेद नहीं है। उमर इसमें कहीं आड़े नहीं आती। इसके लिए कथा और सत्संग सहज सुलभ मार्ग हैं। कथा का उद्देश्य हमेशा प्रभु को प्राप्त करना होता है। भगवान को पाने के लिए आसक्ति के परित्याग पर जोर देते हुए महंतश्री ने कहा कि आसक्ति छोड़कर परमात्मा में मन लगाना चाहिए।

कर्मों का क्षय जरूरी
लालीवाव पीठाधीश्वर महंत हरिओमशरणदास महाराज ने जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति के लिए कमोर्ं के क्षय को अनिवार्य शर्त बताते हुए कहा कि जब तक कर्म है, तब तक आवागमन का चक्र बना रहता है। कर्म को समाप्त करने पर ही जन्म-मरण का बंधन समाप्त हो सकता है। महंतश्री ने कहा कि ईश्वरीय विधान को नहीं मानने वाले, उल्लंघन व विरोध करने वाले लोग दूसरे जन्म में कष्ट पाते हैं और नरक की योनि भुगतनी पड़ती है।  पूजा करने वक्त क्रोध नहीं करना चाहिए क्रोध से नैतिक मूल्य नष्ट हो जाते है। अजामिल का हृदय परिवर्तन संतों के समागम से उसके पुत्र का नाम नारायण रखकर अंतिम समय में उसका उद्धार हुआ। गुरु के मार्गदर्शन से ही देवताओं ने नारायण कवच धारण कर वापस अपना राज्य स्थापित किया । गुरु आज्ञा का पालन प्रत्येक प्राणी को अपने जीवन में करना चाहिए । भक्त प्रह्लाद का उदाहरण देते हुए महंतश्री हरिओमशरणदास महाराज ने कहा कि उसे माँ के गर्भ से ही ईश्वरीय संस्कारों का बोध था और इसीलिये उसने पिता को भी सर्वव्यापी प्रभु के बारे में बताया। यही सर्वव्यापी ईश्वर पत्थर के खंभे से प्रकट हुआ। समुद्र मंथन के दौरान विष का पान भगवान ने शंकर ने अपना मुंह खोल ‘रा’ शब्दा का उच्चारण कर जहर को मुंह में डाला एवं ‘म’ बोलकर मुंह को बंद कर दिया अर्थात राम की अपने हृदय में आस्था को धारण कर जहर पी लिया एवं नीलकण्ठेश्वर महादेव कहलाए। कृष्ण जन्मोत्सव में नन्दबाबा की भूमिका स्थानीय संत अभिरामदासजी महाराज ने निभायी । लालीवाव पीठाधीश्वर ने व्यास पीठ से अपने उद्बोधन में कहा कि संसार भर में भारतभूमि सर्वश्रेष्ठ है। यह धर्म भूमि, कर्मभूमि है जहाँ ऋषि-मुनियों ने जन्म लेकर अपनी तपस्या, सद्कमोर्ं, जन एवं ईश्वर स्मरण कर मोक्ष प्राप्त किया। इसी भूमि पर अवतरण के लिए देवता भी लालालित रहते हैं। संचालन शांतिलाल भावसार ने किया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

0
0
केद्रीय सरकार के पहले रेल बजट में आदिवासी क्षेत्रों की उपेक्षा

झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के पहले रेल बजट में झाबुआ,धार,आलिराजपुर के एक करोड आदिवासीयेां को एक बार फिर से घोर निराशा हाथ लगी है । रेल मंत्री सदानंद गौडा द्वारा आज प्रस्तुत किये गये रेल बजट में इंदौर दाहोद रेल परियोजना और छोटा उदयपुर-धार रेल परियोजना के लिये किसी भी प्रकार के राशि आवंटन की घोषणा नहीं की जाने से इस क्षेत्र के लाखों आदिवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है । रेल लाओ महासमिति के महामंत्री दिलीप सिंह वर्मा ने रेल बजट पर त्वरीत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां की भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा सिर्फ इस बात का जिक्र किया गया है कि देश में 99 रेल परियोजनाऐं पिछले नौ सालों में प्रारंभ की गई लेकिन उनमें से मात्र एक परियोजना प्रारंभ हो सकी । वहीं चार परियोजना तीस साल से अधिक समय से स्वीकृत होने के बाद भी प्रारंभ नहीं हो सकी लेकिन अब इन परियोजनाओं को प्रारंभ करने के लिये अलग अलग कमेटियां बनेगी जो इन परियोजनाओं को प्रारंभ करने के लिये यह देखेगी की इनको शुरू करने से रेल विभाग को फायदा होगा या नुकासान इसके बाद ही इन्हे प्रारंभ किया जा सकेगा । इस तरह से एक बार फिर से यह रेल परियोजना का कार्य अधर में लटक गया है और क्षेत्र के आदिवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है तथा क्षेत्र के लोगों में इससे घोर निराशा है । झाबुआ,धार,इंदौर के सांसदों ने भी उक्त परियोजनाको लेकर गंभीरता नहीं दिखलाई जिसके चलते मामला खटाइ्र में पड गया रेल बजट मे मध्य प्रदेश को भी कोई बडा लाभ नहीं मिल पाना बडे आश्यर्च का विषय है । इससे प्रदेश की उपेक्षा भी हुइ्र हे ।

पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष पवेसिंह पारगी का निधन, भाजपा ने दी श्रद्धांजलि 

jhabua news
झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पवेसिंह पारगी का  रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को असामयिक निधन हो गया । श्री पारगी के महाप्रयाण की खबर सुनते ही पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई तथा भारतीय जनता पार्टी ने उनके  महाप्रयाण को भाजपा की राजनीति की बहुत बडी क्षति बताया है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री पारगी एक विनम्र तथा मिलनसार व्यक्तित्व के घनी थे । जिले की भाजपा राजनीति में पवेसिंह पारगी के योग दान को भुलाया नही जासकता है ।सरपंच के रूप  में राजनीति शुरू करके उन्होने सत्ता एवं संगठन दोनों में ही महत्वपूर्ण मुकाम हांसील किया था । झाबुआ विधानसभा में पहली बार पवेसिंह पारगी ने भाजपा का खाता खोला था ।  सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने पवेसिंह पारगी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति में वे एक ज्वाज्वल्यमान नक्षत्र थे । भाजपा का का जिले मे जनाधार बढाने में उनकी अग्रणी भूमिका रही है। पवेसिंह पारगी का असामयिक निधन हम सभी व पार्टी के लिये बहुत बडी क्षति है ।जिले के तीनों विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, संगठन मंत्री मोहन गिरी, ने भी पवेसिंह पारगी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है । जिला भाजपा के मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति,  दौलत भावसार,महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, बबलु सकलेचा, पण्डित महेन्द्र तिवारी,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, सोमसिंह सोलंकी, मीजिया कटारा, बाबुलाल अग्रवाल, कीर्ति भावसार, अमीत शर्मा,दुर्गाबहिन पडियार, संगीता सोनी, विश्वास सोनी, बंटी डामोर, शैलेन्द्र सोलंकी,सहित जिले के सभी पदाधिकारियों, समस्त मंडल अध्यक्षो, मंडल के सभी पदाधिकारियों ने श्री पारगी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है और उनके परिवार को इस असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है ।
पचास वर्षीय पवेसिंह पारगी ने भारतीय जनता पार्टी के एक जांबाज सिपाही के रूप  में जीवन पर्यन्त सेवा की । वे सरपंच पद से अपना राजनैतिक जीवन प्रारंभ करने वाले नेता थे । वर्ष 2003 से 2008 तक वे झाबुआ विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक भी रहे । इसके बाद वे तीन वर्षो तक जिला भाजपा के अध्यक्ष भी रहे । संगठन में वे मंडल अध्यक्ष के साथ कई पदो पर कार्य कर चुके है । युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष के साथ ही वे प्रदेश अजजा मोर्चे के प्रादेशिक उपाध्यक्ष भी रहे । श्री पारगी पिछले साल भर से बीमार चल रहे थे ।  तबियत ठीक नही होने से उन्हे आणंद गुजरात उपचार हेतु ले जाया गया था जहां से उन्हे रविवार रात को गृह गा्रम रजला लाया गया जहां उनका दुखद देहावसान हो गया । श्री पारगी का दाह संस्कार उनके गृह गा्रम रजला में किया गया । इस अवसर पर जिला एवं मंडल भाजपा के कइ्र पदाधिकारी उपस्थित रहे  तथा उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

टी एल एवं जनसुनवाई में प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए दक्षता को सी.आर में अंकित किया जायेगा
कैम्प आयोजित कर युवा स्वरोजगार के प्रकरण बनाये

झाबुआ--- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 7 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि जो शासकीय सेवक इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले है उनके पेंशन प्रकरण 6 माह पूर्व पेंशन कार्यालय में लगाये। बैठक में एडीएम श्री धमेंन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। अधिकारी टी.एल एवं जनसुनवाई के प्रकरणो को गंभीरता से ले। नियत समयसीमा में प्रकरणों का निराकरण करे। प्रकरणों के निराकरण की तत्परता के आधार पर जिला अधिकारियों की दक्षता के अंक दिये जायेगे एवं इसी आधार पर सी आर में दक्षता को अंकित किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत कैम्प आयोजित कर हितग्राहियों का चयन करे। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में भी ग्रामीण स्तर पर इच्छुक हितग्राहियो का चयन करे। सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो में आ रहे जमीन विवाद का निराकरण करवाने के लिए तहसीलदारो को गाॅव में भेजे और निराकरण करवाये। बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण कर ठेला या दुकान लगाने वालो का सामान जप्त करे।

छात्रावास वार्डन की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

झाबुआ ---सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत जिले में संचालित 06 कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं 09 बालिका छात्रावास हेतु वार्डनों के पदो की पूर्ति की जाना है। इच्छुक महिला शिक्षिकायें निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र तैयार कर कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र कक्ष क्र0 52 कलेक्ट्रोरेट झाबुआ में 22 जुलाई 2014 तक सायं 5ः30 बजे तक प्रस्तुत कर सकती है। नियुक्त की जाने वाली महिला शिक्षिका अपने शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ वार्डन का कार्य सम्पादित करेगी। वार्डन के चयन हेतु उच्च श्रेणी शिक्षिका/अध्यापक संवर्ग को प्राथमिकता दी जावेगी। वार्डन चयन के उपरान्त चयनित महिला शिक्षिका की नवीन पदस्थापना संबंधित शाला में की जावेगी तथा वार्डन का अतिरिक्त प्रभार दिया जावेगा। वार्डन पद के चयन हेतु वहीं महिला शिक्षिका आवेदन कर सकेगी जिनके बच्चों की आयु 05 वर्ष से अधिक हो। ऐसी महिला शिक्षिका जिनके बच्चों की आयु 05 वर्ष से कम है वह आवेदन करने हेतु पात्र नहीं है। वार्डन पद के चयन के उपरान्त महिला शिक्षिका को आवासीय विद्यालय में ही निवास करना होगा। चयनित वार्डन को नियत मासिक वेतन के अतिरिक्त राशि रूपये 2000/-(अक्षरी दो हजार) मात्र प्रतिमाह मानदेय के रूप में 12 माह हेतु देय होगा। उक्त पद की पूर्ति संबंधी विस्तृत जानकारी जिले के समस्त संकुल केन्द्रो खण्ड शिक्षा कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं।

जनसुनवाई में 193 से अधिक आवेदन प्राप्त

झाबुआ ---- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 4.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित 193 से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला  पंचायत श्री धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में भीला पिता भाबा निवासी अंतरवेलिया तहसील झाबुआ ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती चन्दन राठौर सहायक ग्रेड-3 निवासी शासकीय आवास क्रमांक एच-5 आफीसर्स काॅलोनी झाबुआ ने आवास में टाइल्स लगवाने एवं आवास की मरम्मत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लीला चैहान सहायक ग्रेड-2 आदिवासी विकास विभाग झाबुआ ने शासकीय आवास गृह के पास स्थित अन्य आवास गृह का सेप्टिक टेंक बंद करवाने के लिए आवेदन दिया। लीला चैहान ने बताया कि पडोस के आवास का सेप्टिक रेंक टूटा-फूटा होने से मल-मूत्र एवं गंदगी उनके घर में फैल जाती है। सरमा पिता पेमजी निवासी करड़ावद बडी ने गिरवी रखी जमीन वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सरमा ने बताया कि उसने अपनी जमीन दो हजार 5 सौ रूपये में गिरवी रखी थी। अबगिरवी रखी जमीन नानसिंह, पिता भूरजी, दल्लू पिता वेस्ता एवं अमरिया पिता गल्लू उसे वापस देने से मना कर रहे और मुझसे कह रहे है कि साहूकारी प्रथा के तहत अब जमीन हमारी है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने एसडीएम झाबुआ को प्रकरण में साहूकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये। शासकीय ब्लाक काॅलोनी झाबुआ में रहने वाले शासकीय सेवकों ने काॅलोनी में पानी की सुविधा के लिए बडी पाईप लाईन डलवाने के लिए आवेदन दिया। वेस्ता पिता मुन्ना बिलवाल निवासी गोला छोटी तहसील झाबुआ ने आंखे एवं पैर से विकलांग होने के बाद भी मार्च 2014 के बाद से आज तक विकलांग पेंशन का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीईओं जनपद झाबुआ को तत्काल पेंशन राशि स्वीकृत कर खाते में जमा करने एवं पेंशन भुगतान नियमित रखने के लिए निर्देशित किया। पार्वती पिता कालू निवासी रायपुरिया ने मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदिका को खाली शासकीय भूमि का भू- अधिकार पत्र प्रदाय कर मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिये।

आवेदको को आवेदन के निराकरण की स्थिति आॅनलाइन दिखाई गई
जनसुनवाई में पूर्व में दर्ज हो चुके आवेदन के निराकरण की स्थिति जानने के लिए आये आवेदको को आॅनलाइन निकरारण की स्थिति से अवगत करवाया गया। आवेदक के समक्ष संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर निराकरण की स्थिति बताई गई ।

बाल सुरक्षा माह के अन्तर्गत मीडीया एडवोकेसी 10 जुलाई को
     
झाबुआ ----बाल सुरक्षा माह का प्रथम चरण 24 जून 2014 से 25 जुलाई 2014 तक चलेगा। इस आयोजन के लिए मीडीया एडवोकैसी का आयोजन 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया है। समस्त मीडियाकर्मी मीडिया कार्यशाला में सादर आंमत्रित है।

देवझिरी के सेल्समेन पर होगी एफ.आई.आर

झाबुआ ----शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवझिरी से विक्रेता द्वारा एमपी 45 टी 0389 वाहन में गेहूॅ 16 कट्टे वजन 8 क्ंिवटल एवं 50 किलो शक्कर गाडी के मालिक व ड्रायवर कमलसिंह के माध्यम से सेल्समेन श्री भारतसिंह हाडा द्वारा दुकान से भरवाकर बेंचने हेतु झाबुआ भेजा जा रहा था। सूचना मिलने पर गडवाडा में गाडी रोककर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। संबंधित प्रबंधक और विक्रेता पर अभियोजन की कार्यवाही करवाने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये।

चैकी प्रभारी बामनिया उप निरीक्षक रामजी मिश्रा निलंबित, था0प्र0 पेटलावद निरी0 अनीस खान लाईन अटैच    
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा दिनांक 6-7/7/2014 केी दरम्यानी रात्रि में ग्राम चित्तोड़ीरूण्डी चैकी बामनिया, थाना पेटलावद में कमजी के मकान में रेड कर 46 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 280/2014, धारा 13 जुआ एक्ट एवं 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में प्राथमिक जांच किये जाने हेतु श्री सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ को दिनांक 7/7/2014 को ही आदेशित कर दिया गया है। चैकी क्षेत्र बामनिया में जुआ पर नियंत्रण न कर पाने के कारण चैकी प्रभारी बामनिया उप निरीक्षक रामजी मिश्रा को इस कार्यालय के आदेश दिनांक 7/7/2014 द्वारा निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया। चूॅंकि प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ द्वारा प्राथमिक जांच की जा रही है, अतः थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक अनीस खान को इस कार्यालय के आदेश दिनांक 7/7/2014 द्वारा लाईन अटैच किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जाॅंच प्राप्त होने पर संबंधित त्रुटिकर्ता अधि0/कर्म0 के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। जुआ-सट्टा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं था0प्र0/चै0प्र0 को पुनः दिये गये हैं। 

29 हजार रू0 का जुआ पकड़ा गया, 12 आरोपी गिरफ्तार     

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जुआ एवं सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गये थे। इसी निर्देश के तारतम्य में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने पाॅवर हाउस रोड पर भुरू पिता सफी मोहम्मद के मकान में आकस्मिक रूप से दबिश दी। आरोपी विकास पिता चंदुलाल हरिजन, उम्र 28 वर्ष, आजाद पिता हनीफ कुरैशी, उम्र 30 वर्ष, शहजाद पिता नौशाद अली, उम्र 30 वर्ष, बाबु पिता सुभ्राती बागवान, उम्र 26 वर्ष, काला पिता खेतिया बसोड़, उम्र 21 वर्ष, विजयपितावमीचंद भूरिदया, उम्र 38 वर्ष,उसमान मोहम्मद पिता सुल्तान मोहम्मद, उम्र 39 वर्ष, युसुफ पिता सुल्तान खान, उम्र 39 वर्ष, मानु पिता अनिल सोलंकी, उम्र 23 वर्ष, अब्दुल सकील पिता अब्दुल रशीद, उम्र 25 वर्ष, इमरान पिता निशार अहमद कुरैशी, उम्र 22 वर्ष, करीम पिता साबीर खान, उम्र 25 वर्ष, सभी निवासी झाबुआ को हार-जीत का दांव लगाकर ताश-पत्ते खेल रहे थे। थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदीकर उनसे 6 ताश पत्ते की गड्डी एवं 29,400/- रू0 नगद जप्त किये गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 504/2014, धारा 3/4  जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    

अपहरण का अपराध पंजीबद्व 

झाबूआ--फरियादी मांगीलाल पिता पेमा उम्र 28 वर्ष निवासी तलावली ने बताया कि उसकी लडकी पूजा उम्र 13 वर्ष निवासी तलावली रात्रि में पेशाब करने बाहर गयी थी, वापिस नहीं आई तलाश करने पर भी नही मिली, आरोपी पंकज पिता गोतम पांचाल निवासी तलावली उसे शंका है। आरोपी पंकज के घर जाकर देखा तो आरोपी पंकज भी नही था, उसे शंका है कि आरोपी पंकज उसकी लड़की पूजा को पत्नी बनाने की नीयत से बहला फुसलाकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 293/14, धारा 363,366 भादवि 3/4 लै.अप.बा. का सं. अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्व 

झाबूआ---फरियादिया, उम्र 20 वर्ष ने बताया कि वह ग्राम सेमरोड में रामशरण मंदिर में मजदूरी करने गई थी, स्कूल के साइड में पानी पीने गई तो आरोपी राजू पिता मन्नू भूरिया, निवासी गरबाखेडी ने उसका हाथ पकडकर कमरे में ले जाकर जबरन बलात्कार किया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 164/14, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या का अपराध पंजीबद्व 

झाबूआ---आरोपी विजय पिता ओंकारलाल सोनी, उम्र 40 वर्ष, निवासी गोपाल कालोनी झाबुआ उसकी पत्नी को शादी के बाद से ही दहेज में पैसा लाने की बात को लेकर लगातार प्रताडित करता था व चरित्र शंका को लेकर मारपीट करता था। मर्ग जाॅंच उपरांत अपराध पाये जाने पर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 502/14, धारा 498-ए, 306 भादवि  का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

मोदी सरकार ने आम जनता से छलावा किया

झाबुआ--- केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मंगलवार को प्रस्तुत किये गये रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने इस रेल बजट को गरीबों को प्लेटफार्म पर भटकते छोड पुंजीपतियों को सुविधा मुहैया कराने वाला बजट दर्षाते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में महत्वपूर्ण स्थान पर रेलों का स्टाॅपेज ( ठहराव) किया गया था जिसे केन्द्र में बैठी एनडीए सरकार ने स्थगित कर गरीबों, मजदूरों एवं मध्यम वर्गीय लोगो की सारी सुविधाएं छिन ली और तो और इस क्षैत्र की इंदौर, दाहोद, छोटा उदयपुर इंदौर रेलवे लाईन के साथ रतलाम बांसवाडा डुंगरपुर जैसी रेलवे लाईनों के लिए बजट में कोई प्रावधान नही रखे जाने से मध्यप्रदेष, राजस्थान एवं गुजरात के लोगों को जहां निराषा हाथ लगी वही रेल विकास को इस सरकार द्वारा बाधित किया गया है। श्री भूरिया ने 9 रूट पर हाईस्पीड रेल की घोषणा से गरीबों का भला नही होना दर्षाते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने द्रुतगति की रेल पूर्व से संचालित कर रखी है वही बुलेट ट्रेन का हवाला देकर यात्री किराया एवं मालभाडे में अनियंत्रित वृद्धि कर आम लोगों की जेब खाली कर दी। अब पुंजीपतियों एवं विदेषी निवेष का हवाला देकर पुंजीवादी एवं भ्रष्टाचार को बढावा देने का दरवाजा खोल दिया है। श्री भूरिय ने केन्द्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि जो रेल परियोजना यूपीए सरकार द्वारा षिलान्यास कर क्रियान्वित की गई थी उसे मध्यप्रदेष की सरकार ने भूमि अधिग्रहण में बाधा पहुंचाते हुए रेल विकास को बाधित किया। वही केन्द्र की मोदी सरकार ने अब उन परियोजना को इतिहास के गर्त में डालकर आम लोंगो के साथ छलावा किया। रेल बजट पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने प्रतिक्रिया देते हुए इस रेल बजट को आदिवासी, पिछडे, दलित वर्ग एवं गरीबों के विकास विरोधी बताया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य नामदेव ने इस रेल बजट को हाईस्पीड का गुलदस्ता रखकर विदेष निवेष एवं पूंजीपतियों की थाल परोसना बताया। जिस विदेष निवेष एफडीआई को यूपीए सरकार द्वारा लागू किये जाने पर भाजपा ने विपक्ष में रहते देषव्यापी आंदोलन कर आम लोंगो से विरोध दर्ज करवाया था वही दल अब सरकार में रहते एफडीआई का स्वागत कर रही है। इस रेल बजट को प्रदेष अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोषी, प्रदेष सचिव निर्मल मेहता, जिला पदाधिकारी हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, हर्ष भटट आदि ने निराषाजनक बताया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (09 जुलाई)

0
0
पीडि़त लड़की को हिमालयन अस्पताल ने दिया जीवनदान।  

देहरादून, 9 जुलाई (निस)। छिद्दरवाला निवासी अनीता को अज्ञात जहरीले कीट ने काटा था, बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की कड़ी मेहनत की बदौलत अनीता स्वस्थ होकर घर लौटी आई है। एक जुलाई सुबह चार बजे अनीता अपने घर में सो रही थी। तभी एक अज्ञात जहरीले कीट ने उसके दाहिने पैर में काट दिया। इसके बाद अनीता के परिजन )षिकेश स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान अनीता की तबियत बिगड़नी लगी। जैसे-जैसे समय बीत रहा था अनीता के शरीर में जहर भी पफैल रहा था। जिसके चलते अनीता का बल्ड प्रेशर व शरीर में आॅक्सीजन का स्तर बहुत कम हो गया। इसके बाद डाक्टरों ने अनीता को हिमालयन अस्पताल के लिए रैपफर कर दिया।  आनन-पफानन में अनीता के परिजन उसे दोपहर करीब बारह बजे पूर्ण बेहोशी की हालत में हिमालयन अस्पताल लाए। अस्पताल के डा0 राजीव मोहन कौशिक व उनकी टीम अनीता के इलाज में जुट गई। उन्होंने करीब पच्चीस एंटी स्नेक वाइल्स के इंजेक्शन लगाए। इसके बाद अनीता को आईसीयू में भर्ती किया गया। अस्पताल के डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ के प्रयासों की बदौलत अनीता अब पूरी तरह स्वस्थ है और वो घर लौट गई है।

राज्य के जर्जर भवनों में संचालित हो रहे स्कूल, बच्चो की जान पर खतरा

देहरादून, 9 जुलाई (निस) । सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के प्रति सरकार कितनी गंभीर है, इसका उदाहरण समय-समय पर पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिल चुका है। बार-बार जर्जर भवनों में चल रहे विद्यालयों के प्रति सुध लेने के लिए अभिभावकों द्वारा आवाज उठाई जा चुकी है, लेकिन इस दिशा में पहल अभी तक राज्य के किसी भी क्षेत्र में देखने को नही मिली है। इसी की लापरवाही के चलते पिछले दिनों को राज्य के राजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक हादसा घटा। जहां स्कूल गेट बच्चों के ऊपर जा गिरा। जिसकी चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु बेस चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी यह गेट दो बार गिर चुका है। प्रस्ताव भेजने के बाद भी न तो महकमे ने ही इसकी सुध ली और न ही सरकार ही इसके प्रति गंभीर दिखी। गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। मंत्री समय-समय पर सरकारी स्कूलो में अध्ययनरत बच्चों के प्रति सरकार के गंभीर होने का दावा करते रहते हैं। इतना ही नहीं अधिक से अधिक बच्चे सरकारी स्कूलों में पढने को आएं, इसके लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मिड डे मील योजना भी चलाई गई है। जिसमें दिन के हिसाब से बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के प्रति सरकार के दावे महज खोखले ही दिखाई दे रहे हैं। जहां कई स्कूल बिल्डिंगें जर्जर हालत में हैं, वहीं जिन स्कूलों में निर्माण कार्य कराया भी जा रहा है तो वह आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। ऐसा ही वाकया राजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला। जहां स्कूल गेट बच्चों के ऊपर जा गिरा। उसकी चपेट में आने से पांचवी कक्षा में अध्ययनरत छात्रा 11 वर्षीय विशाल पुत्र रामगोपाल व 10 वर्षीय प्रेम पुत्र हरपाल निवासी राजेंद्र नगर राजपुर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु बेस चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। जहां एक छात्र की हालत चिकित्सक गंभीर बता रहे हैं। इधर स्कूल का गेट गिरने से बच्चों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी यह गेट दो बार गिर चुका है। स्कूल की प्रधानाचार्या गीता गुर्रानी का कहना है कि कई बार गेट का पूर्ण निर्माण कराने को लेकर विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। लेकिन विभागीय अधिकारी बजट न होने की बात कह रहे हैं।  राजपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की अपेक्षा शिक्षकों की संख्या भी काफी कम है। स्कूल की शिक्षिका किरनलता का कहना है कि एक कक्षा में 30 छात्रों का प्राविधान है, लेकिन पांचवीं कक्षा में 68 बच्चे हैं। इसी तरह शिक्षिका हेमा तिवारी का कहना है कि 4वीं कक्षा में 59 बच्चे हैं। लेकिन यहां चार ही शिक्षक मौजूद हैं। बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए उन्होंने एक प्राइवेट शिक्षक की नियुक्ति की है। लेकिन शिक्षकों की कमी के प्रति सरकार व विभाग का कोई ध्यान नहीं है।

सरकारी स्कूलों में बटेगी एनिमिया की गोलिया

देहरादून, 9 जुलाई (निस)। बच्चों में एनीमिया (रक्ताल्यता) दूर करने के लिए राज्य सरकार स्कूलों में आयरनपफोलिक एसिड (आइएपफए)  की गोलियां बांटेगी। ये गोलियां प्रत्येक सोमवार को स्कूलों में बांटी जायेगी। इसके लिए प्रदेश में 8,49000 बच्चों को चिन्हित किया गया है। यह निर्णय सचिवालय में मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अघ्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में बताया गया कि नेशनल हेल्थ सर्वे के अनुसार उत्तराखण्ड के बच्चों में एनीमिया पाया गया है। इसे दूर करने के लिए आइएफए वितरण करने का फैसला किया गया है। यह कार्यक्रम आइसीडीएस और शिक्षा विभाग द्वारा आपसी सहयोग से चलाया जायेगा। तय किया गया कि जिन विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन दिया जाता है, वहां आइएफए की गोलियां भी खाना खाने के बाद साथ में दी जायें। जहां मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जाता है, उन विद्यालयों में पहले पीरियड में पिल्स का वितरण किया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओमप्रकाश, अपर सचिव शिक्षा डाॅ एमसी जोशी, अपर सचिव निधि पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा की गुणवत्ता के दावे खोखले

देहरादून/टिहरी,  9 जुलाई (निस)। भले ही सरकार षिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लाख दावे कर ले लेकिन स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है। आलम यह है कि सरकारी स्कूलों में छात्रसंख्या लगातार कम होती जा रही है। फिलवक्त जिले में 74 विद्यालय ऐसे हैं, जहां दस या उससे कम छात्र है। छात्रसंख्या कम होने के कारण गत दस साल में जिले में 35 सरकारी विद्यालय बंद हो चुके हैं। ऐसे में यदि समय रहते मामले पर सख्त कदम न उठाए गए तो सरकारी विद्यालय कागजों में ही सीमित हो जाएंगे। सरकारी स्कूलों में सर्वशिक्षा अभियान व शिक्षा का अधिकार जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं पर हर साल करोड़ांें रुपये फूंके जा रहे हैं, लेकिन उसका लाभ धरातल पर नहीं दिखता नजर नहीं आ रहा है। टिहरी जिले में कुल 1473 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें 38 हजार 542 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। 74 विद्यालय ऐसे हैं जहां दस या उससे कम बच्चे हैं। पिछले दस सालों की बात करें तो जिले में 35 प्राइमरी विद्यालय कम छात्रसंख्या के कारण बंद भी हो चुके हैं, जबकि कई विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं। विभाग दावे तो छात्रसंख्या बढ़ाने के कर रहा है, लेकिन उसका कोई असर नजर नहीं आ रहा। वहीं, तेजी से खुल रहे पब्लिक स्कूल भी सरकारी स्कूलों की हालत खराब कर रहे हैं। इस वक्त जिले में 354 पब्लिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों की काउंसिलिंग शुरू की है। इसमें शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है कि अभिभावकों को समझाकर बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने को प्रेरित किया जाए, लेकिन इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

30 तक राजजात की तैयारियों  का मिली चेतावनी 

देहरादून, 9 जुलाई (निस)। एक अगस्त से 30 सितम्बर तक चलने वाली नंदा राजजात की तैयारियों की मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने समीक्षा बैठक की। लोनिवि की आठ सडकेें बना ली गई हैं। जल संस्थान ने 22 में से आठ कार्य पूर्ण कर लिए हैं, बिजली विभाग ने 16 में से 13 कार्य कर लिए हैं। खड़ंजाए पुलियाए अतिरिक्त कक्षए सीसी रोड़ आदि के 100 कार्यों में 80 पूर्ण हो गये हैं। वन विभाग के 56 कार्यों में 53 पूर्ण हो गये हैं। बैठक में बताया गया कि यात्रा मार्ग पर 621 शौचालय बनाये जाने हैं। इनमें से 372 बन गये है। 20 रेन वाटर शेल्टर में 15 तैयार हो गये हैं। उरेडा ने 300 स्ट्रीट लाइट लगा दी हैं। इसके अलावा 400 सोलर लैटर्न की व्यवस्था भी कर ली गई हैं। यात्रा के दौरान आईटीबीपीए एनआईएमए राज्य पुलिस के अलावा एस.डी.आर.एफ . के 100 जवान भी तैनात रहेंगे। राशनए मिट्टी के तेल की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। मुख्य सचिव ने सभी विभागों की निर्देश दिए कि 30 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लें। बैठक मे ंतय किया गया कि सभी यात्रियों का वाण में बायोमैट्रिक रिजस्ट्रेशन किया जायेगा। पंजीकरण के अलावा सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण भी किया जायेगा। प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक दवाओं की समुचित व्यवस्था की जायेगी। यह भी तय किया गया कि यात्रा मार्ग को 07 जोन बांटा जायेगा। सभी जोन में मजिस्ट्रेटए पुलिस उपाधीक्षकए खाद्य आपूर्ति निरीक्षक तैनात होंगे। नौटी, कुलसारी, नंदकेसरी, वाण, वेदनी, घाट और सुतोल 07 जोन बनाये गये हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 04 प्रभागीय वनाधिकारी और साहसिक खेल अधिकारी तैनात रहेंगे। वाण,गैरोलीपातल,वेदनी,रनचैनिया, सिलासमुद्र.होमकुंड और चंदनियाघाट.लाता कोपड़ी में इनकी तैनाती होगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव गृह एमएच खान, कमिश्नर गढ़वाल एन.एच नपच्याल, सचिव पर्यटन उमाकांत पवांर सहित समबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सचिवालय में होगा आनलाइन मानिटरिंग सिस्टम का विस्तार 

देहरादून, 09 जुलाई, (निस)। केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आनलाइन मानिटरिंग सिस्टम विकसित किया गया है। इसके तहत 100 करोड़ रूपये से 1000 करोड़ रूपये तक की परियोजनाएं अपलोड की गई हैं। यह पोर्टल राष्ट्रीय पोर्टल से जुड़ा है। इस सम्बंध मंे बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राज्य प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) की बैठक हुई। बैठक में बताया कि 100 करोड़ रूपये से अधिक की 09 परियोजनाओं को ईपीएमएस (प्रोजेक्ट मानिट्ररिंग सिस्टम) पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। विभागों के नामित नोडल अधिकारियों को इस बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। लंबित परियोजनाओं की मानिट्ररिंग राज्य स्तर पर की जायेगी। केन्द्र से सम्बंधित यदि कोई अड़चन है, तो सीधे राष्ट्र पोर्टल पर चला जायेगा। उसकी मानिट्ररिंग केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय में की जायेगी। इसके अन्तर्गत बुधवार को 09 परियोजनाओं की मानिट्ररिंग की गई। हेमकुंड रोप वे परियोजना के लिए नेशनल वाइल्ड लाईफ बोर्ड से क्लियरेंस लेनी है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। उत्तरकाशी के ईको सेंसिटिव जोन में पड़ने वाली जालंधरी गाड (24 मेगावाट), सियान गाड (11 मेगावाट) और काकोरागाड (12 मेगावाट) लघु जल विद्युत परियोजनाओं के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे कि 25 मेगावाट तक की लघु जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण की छूट ईको सेंसिटिव जोन में दिया जाय। इसके अलावा देहरादून के 147 किलोमीटर की सीवरेज लाइन और 2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 50 करोड़ रूपये की दूसरी किश्त भारत सरकार से जारी होनी है। डोबरा चांटी झूला पुल के निर्माण के लिए इस महीने में कार्यदायी कम्पनी का निर्णय हो जायेगा। रायपुर में विधान भवन और सचिवालय निर्माण के लिए फारेस्ट क्लियरेंस की औपचारिकताएं पूर्ण हो गई हैं। जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी। गैरसैंण विधान भवन और मिनी सचिवालय निर्माण की कार्यवाही चल रही है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल सचिव लोनिवि अमित नेगी, अपर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर सचिव वन मनोज चंद्रन, अपर सचिव नियोजन सी रविशंकर, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विनोद सिंहल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अस्कोट-आराकोट यात्रा का आयोजन

देहरादून, 9 जुलाई (निस)। पांगू-अस्कोट-आराकोट यात्रा के पांचवें संस्करण का आयोजन हुआ। 45 दिन तक चली इस यात्रा में अपने राज्य व अपने क्षेत्र के लोगों की स्थिति से रूबरू होने के लिये यात्रा दल विभिन्न नदियो घाटो से को पार करते हुये राज्य के साज जिलों से गुजरी। इस दौरान दल ने पाया कि एक साल बाद भी आपदाग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति बदतर बनी हुई है। बुधवार को परेड ग्राउण्ड स्थित एक रेस्टोरेंट में अस्कोट आराकोट यात्रा की ओर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान दल से जुड़े लोगों ने यात्रा के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया। वार्ता में प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि यात्रा के दौरान यह देखने में आया कि पलायन से पहाड़ का कोई भी क्षेत्र अछूता नही रहा है लेकिन पलायन रोकने लिये सरकार की ओर से किसी भी प्रकार के प्रयास नही किये गये है। उनका कहना है कि यात्रा के दौरान उन्होनें पाया कि राज्य के क्षेत्रों में ना ही शिक्षा की व्यवस्था है ना अस्पताल ना रोजगार और जो है उनमें भी बजारीकरण अपना पैर पसार चुका है। वार्ता के दौरान शेखर पाठक, प्रकाश उपाध्याय , कमल जोशी, देवेन्द्र केथेला,भुवनेश्वर, दीपक ,भूषण, गिरीराज,राजेश आदि मौजूद रहे।

सिटी बस संचालकों ने आरटीओ में किया प्रदर्शन 

देहरादून, 9 जुलाई  (निस)। परिवहन विभाग की कार्यवाही के विरोध में बुधवार को सिटी बस संचालकों ने  आरटीओ में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एआरटीओ प्रशासन संदीप सैनी का घेराव कर चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ की जा रही एक तरफा कार्रवाई रोकी नहीं गई तो वे अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से बुधवार से शहर में ओवर लोडिंग, बे टिकट सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के विरोध में सिटी बसों सहित आरटीओ में प्रदर्शन किया। अभियान के दौरान शहर में सिटी बस संचालकों और परिवहन विभाग की टीम के बीच तू तू-मैं मैं भी हुई। जब परिवहन विभाग की टीम ने कार्यवाही रोकने से इनकार कर दिया तो बस संचालकों ने संचालन बंद कर सिटी बस सहित आरटीओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। सिटी बस संचालक आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई का घेराव करने पहुंचे लेकिन वे मिले नहीं। इसके बाद सिटी बस संचालकों ने एआरटीओ संदीप सैनी से मिलकर विरोध जताया। सिटी बस यूनियन अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि परिवहन विभाग विक्रम संचालकों की बजाए सिटी बस संचालकों के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही कर रहा है। जबकि हाईकोर्ट ने आरटीओ को विक्रम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर परिवहन विभाग ने अपनी एकतरफा कार्यवाही नहीं रोकी तो सिटी बस संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी आरटीओ की होेगी। 

आनलाइन बजट आवंटन और ई-पेमेंट व्यवस्था ष्राज्य में होगी

देहरादून, 09 जुलाई, (निस)। राज्य में आनलाइन बजट आवंटन और ई-पेमेंट व्यवस्था शुरू हो गई है। जिला योजना के 750 करोड़ रूपये जिलाधिकारियों को दे दिये गये हैं। नई व्यवस्था के अनुसार जिलायोजना का बजट सीधे जिलाधिकारियों को दिये गये हैं। पहले प्रशासकीय विभाग के विभागीय सचिव के माध्यम से जिले में बजट जाता था। अब वित्त विभाग से सीधे जिलाधिकारियों को बजट आनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव वित्त राकेश शर्मा ने बताया कि बजट आवंटन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। ई-पेमेंट की व्यवस्था लागू कर दी गई है। सभी डीएम को लागिन और पासवर्ड दिये गये हैं। आवंटन और भुगतान की पूरी प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। प्राथमिकता के आधार पर कार्य के चयन का अधिकार भी डीएम को दिए गये हैं। जिला नियोजन समिति (डीपीसी) से अनुमोदन के बाद डीएम कार्य करा सकेंगे। डीपीसी का निर्णय ही अंतिम माना जायेगा। जिला योजना में किसी भी विभागीय सचिव का दखल नहीं होगा। निदेशक कोषागार आरसी अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारियेां को आनलाइन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएम अपने जिले के विभागाध्यक्ष (जो आहरण वितरण अधिकारी भी हैं) और कार्य का चयन कर सकते हैंै। आनलाइन बजट का आवंटन सम्बंधित कार्य के लिए कर सकते है। आहरण वितरण अधिकारी (डीडीओ) परियोजना, भौतिक लक्ष्य, कार्यस्थल का आनलाइन चयन करेगा। आनलाइन बिल जेनेरेट होगा और टिन नम्बर डालने पर पार्टी का भुगतान होगा। उसे भुगतान के स्थिति की जानकारी भी एसएमएस एलर्ट के जरिये मिलेगी। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन एस रामास्वामी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण एस राजू, सचिव वित्त भास्करानंद, आयुक्त गढ़वाल एनएस नपलच्याल, सचिव ग्राम्य विकास विनोद फोनिया, अपर सचिव लोनिवि अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव खाद्य रविनाथ रामन, अपर सचिव वित्त एलएम पंत, एमसी जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एसई के कार्याे की जांच की मांग

रुद्रप्रयाग, 9 जुलाई  (निस)। विभिन्न राजनैतिक दलों ने लोनिवि के अधीक्षक अभियंता एम. सिंह की कार्यशैली पर अंगुली उठाते हुए उनके कार्याें की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पूर्व में भी वह अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। उनको आपदा प्रभावित जिले में भेजने के मकसद की भी जांच होनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद भट्ट, उक्रांद नेता देवेन्द्र चमोली, युवा भाजपा नेता अशोक चैधरी का कहना है कि जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई खरीद और निर्माण कार्याें की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जांच के बाद सारे घपले उजागर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त अधीक्षक अभियंता जहां भी रहे, वह अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। आपदाग्रस्त जिले में अधिकारी लग्जरी गाडि़यों में सैर-सपाटा कर रहे हैं। निजी स्कार्पियों वाहन को विभाग में गैर कानूनी तरीके से लगाया गया है। उन्होंने सरकारी खजाने को किस हैसियत से निजी वाहन पर लुटाया, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्हें यह अधिकारी किसी ने नहीं दिया। आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनिर्निर्माण के कार्य को लेकर करोड़ों रुपए की सामग्री खरीदी गई है। इसकी जांच की जाए तो भ्रष्टाचार की पूरी जड़ें उजागर हो जाएंगी। 

केदार धाम के पुनर्निर्माण के लिए सरकार कटिबद्धः बगवाडी
  • मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूछा हालचाल 

uttrakhand news
रुद्रप्रयाग, 9 जुलाई  (निस)। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रदीप बगवाड़ी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केदारनाथ जलप्रलय में मृतक आश्रितांे को दो-दो लाख की सहायता राशि के साथ नौकरी देने का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है। श्री बगवाड़ी ने कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से शुरू करवाकर देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सकारात्मक संदेश दिया है। आपदा के दौरान कई लोग यात्रा को पुनः संचालित करने को लेकर संशय में थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने बहुत कम समय में पुनः यात्रा व्यवस्थाओं को पटरी पर लाकर तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा का अनुभव कराया है जो कि सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज ने प्रदेश सरकार पर भवनों के गिराने का आरोप लगाया था, जबकि सरकार की भवनों को तोड़ने की कोई मंशा नहीं है। कुछ तथाकथित लोगों द्वारा यह गलत प्रचार किया जा रहा है जो कि निराधार है। कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा पर है। आपदा से मंदाकिनी और सरस्वती नदी का जो रूख बदल गया था उससे मंदिर परिसर को खतरा पैदा होे गया है। इन नदियों के डायवर्जन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत ने बताया कि मंदिर व खड़े भवनों के अंदर घुसे मलबे को साफ किया जा रहा है। जो भवन स्वामी अपने भवन का मलबा स्वयं साफ करवाना चाहते है उन्हें भी मलबा हटाने दिया जा रहा है। इसके साथ ही रामबाड़ा, गरूड़चट्टी के अस्तित्व को भी बनाये रखने के साथ लिनचैली से केदारनाथ में टाॅउनशिप को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आगामी सालों में केदारनाथ यात्रा को सुव्यस्थित तरीके से संचालित कर नया आयाम दिया जाएगा। जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मन में यात्रा के प्रति किसी भी प्रकार का संशय न हो।  

पति पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार 

रुद्रप्रयाग, 9 जुलाई (निस)। पति की हरकतों से परेशान एक महिला ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला पटवारी क्षेत्र भटवाड़ी-सुनार के कणसिली गांव का है, जहां पवित्रा देवी अपने पति कुन्दन लाल के उत्पीड़न से परेशान है। उप जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में पीडि़त पवित्रा देवी ने कहा कि उनकी शादी को 24 साल हो चुके है, जिससे उसे दो पुत्र व दो छोटी नाबालिक बच्ची है। जो पढ़़ाई-लिखाई कर रहे हैं। दस वर्ष पूर्व कुन्दन लाल ने ग्राम कांदी की एक विधवा महिला को भगाकर शादी की और तब से उसी के साथ ग्राम भणज में रह रहा है। यहां पर वह मांस का व्यवसाय तथा कच्ची शराब बनाता व बेचता है। दूसरी पत्नी और बच्चे होने के बाद भी कई सादियां कुन्दन लाल ने की हैं, जिस पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। मगर अलग रहने के बावजूद भी कुन्दन लाल बेवजह ग्राम कांदी आकर गाली-गलौज, मारपीट की धमकी दे रहा है। जिससे पूरा परिवार तनाव में है। सामाजिक लोक लाज के कारण अब तक परिवार की इज्जत समझकर चुपचाप रही, लेकिन अब सहन की सीमा पार हो चुकी है। दस साल से अपने नाबालिक बच्चों का मजदूरी करके भरण-पोषण कर रही हूॅं, मगर मेरा पति अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है। जिस कारण मैं और मेरा परिवार परेशान हो चुका है। श्रीमती पवित्रा देवी ने न्याय दिलवाने की मांग की है। 

मोदी सरकार की सद्बुद्धि को प्रार्थना 

हरिद्वार, 9 जुलाई (निस)। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस पार्टी को दिये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में मायादेवी प्रांगण से बिरला घाट ललताराव पुल तक पैदल मार्च निकालकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के समर्थन में नारेबाजी की गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना करते हुए मोदी सरकार को सद्बुद्धि दिये जाने की कामना की। इस दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा मोदी सरकार अपने 50 दिन के कार्यकाल में फैलियर साबित हुई है। कांग्रेस लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते नेता प्रतिपक्ष की माग जायज उठा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सहृदयता दिखाते हुए स्वस्थ लोकतंत्र की परम्परा का निर्वाहन करते हुए लोकसभा मंे कांग्रेस को विपक्ष का नेता का पद देना चाहिये था। कांग्रेस पार्टी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद की वास्तविक हकदार है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिये सोनिया गांधी के समर्थन में चरणबद्ध तरीके से अगर आन्दोलन चलाना पड़ा तो कांग्रेसी कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेगें। इस अवसर पर भूपेन्द्र राजपूत, अरशद ख्वाजा, ओमप्रकाश भाटिया, राजेश खुराना, मणीराम जोशी, मोतीराम, तसलीम, छोटेलाल शर्मा, खुशीराम आदि मौजूद थे। 

11 से चलेगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

नैनीताल, 9 जुलाई (निस)। एलडीए सभागार में परिवार कल्याण पखवाड़ा, पीसीपीएनडीटी व टीकाकरण संबंधी बैठक लेते हुये जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के अन्तर्गत दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष पात्र दम्पतियों का सर्वे कर उन्हें चिन्हित करें तथा चिन्हित लोगों का शतप्रतिशत परिवार नियोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े से पूर्व ही पात्र दम्पतियों का चिन्हिकरण करना सुनिश्चित किया जाय इस हेतु प्रत्येक ब्लाक स्तर पर ब्लाक फेैस्लीटेटर, एएनएम, आशा व आंगनकार्यकत्री को भी लक्ष्य दिये जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुरूष लाभार्थी को परिवार नियोजन करने पर 11 सौ रूपये तथा महिला लाभार्थी को 600 रूपये की धनराशि दी जायेगी। उन्होंने जनपद में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश चिकितसाधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउन्ड मशीनों सेंटरों की नियमित चैकिंग भी की जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एलएम उप्रेती ने बताया कि पुरूष लाभार्थी की नसबंदी हेतु प्रेरित करने पर प्रेरक को 200 रूपये की धनराशि तथा महिला लाभार्थी को प्रेरित करने पर 150 रूपये की धनराशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या पखवाड़े के प्रचार प्रसार के साथ ही जागरूकता रैलियां भी जनपद स्तर व ब्लाक स्तर पर निकाली जायेंगी जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एएनएम व चिकित्साधिकारी भी रहेंगे।उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण पखवाड़े हेतु 27 जून से पात्र दम्पतियों एवं सम्भावित परिवार नियोजन लाभार्थियों से संपर्क किया गया जिसमें जनपद में कुल 1141 पात्र दम्पतियों चिन्हित किये गये, जिनमें से 284 सम्भावित लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि पखवाड़े में परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी विधियों के माध्यम से जनसंख्या स्थिरीकरण व अधिक से अधिक ऐसे स्थानों पर लगाये जायेंगे जहां परिवार नियोजन के स्थाई विधियों हेतु साधन की उपलब्धता होगी। उन्होंने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक प्रत्येक दिन चिकित्सकों की देख-रेख में बी0डी0 पांडे चिकित्सालय नैनीताल, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, जीबी पंत चिकित्सालय (रामजे) नैनीताल, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भीमताल में शिविर लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रातः 10.30 बजे से गाॅधी चैक तल्लीताल से बीडी पान्डे चिकित्सालय तक जनजागरूकता रैली निकाली जायेगी। ओपन ईयर थियेटर निकट बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल में स्वास्थ प्रदर्शनी/मेला भी आयोजित किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह राणा, मुख्यचिकित्साधीक्षक रामनगर डा0एच0एस0 खड़ायत, डा0 ओपी आर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।

वृद्धा को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

लालकुआं, 09 जुलाई, (निस)। बैंक में पैंसन के पैसे लेने लालकुआं को आ रही पूर्व सैनिक की पत्नी को चार पहिया वाहन फोर्स ने जोर दार टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उक्त दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टर्माटम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की प्रातः 11 बजे बिन्दुखत्ता से लालकुआं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पति की पेंशन की रकम लेने आ रही पूर्वी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता निवासी पूर्व सैनिक राम चन्द्र पाण्डे की पत्नी दुर्गा देवी उम्र 70 वर्ष को वीआईपी गेट के समीप फोर्स वाहन संख्या यूके04सीए 6277 ने किच्छा से लालकुआं की ओर को आते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते  उक्त वृद्ध महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उक्त महिला को बाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआं लाया गया जहां चिकित्सकों ने अधिकारिक रूप से मृत्यु की पुष्टि की । उक्त दुर्घटना की जानकारी मृतका के घरवालों को जैसे हुई तो वहां कोहराम मच गया। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। साथ ही उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया। 

जीजा पर लगाया छेड़छाड़ का लगाया 

लालकुआं, 09 जुलाई, (निस)। यहां बिन्दुखत्ता निवासी युवती ने अपने सगे जीजा पर अर्धरात्रि में घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता शान्तिनगर निवासी युवती द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती रात उसका जीजा मनोज मिश्रा निवासी गांधी नगर बिन्दुखत्ता उसके कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर कमरे में घुस आया तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी कर मारपीट करते हुए फरार हो गया। पुलिस ने उक्त तहरीर पर धारा 323,504,506,354व 356 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश प्रारम्भ कर दी । 

मजदूरों की पिटाई

लालकुआं, 09 जुलाई, (निस)। घर में काम न करने की मामूली सी बात पर दबंग किस्म के युवक ने चार मजदूरों की लाठी डन्डों से पिटाई लगा दी। मजदूरों द्वारा दी गयी तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। लालकुआं स्थित बजरी कम्पनी निवासी मजदूर प्रमोद साहनी, देवकी नन्दन, अनिल कुमार व नन्दा साहनी बुधवार की प्रातः धान की रोपाई लगाने पुराना खत्ता जा रहे थे तभी रास्ते में आ धमके  खुरियाखत्ता निवासी चंचल सिंह ने उक्त मजदूरों से अपने घर में काम करने के लिए दबाव बनाया मना करने पर पहले तो चंचल ने उक्त मजदूरों को धमकाया इसके बाद डण्डे से सभी की पिटाई लगा दी। चंचल द्वारा लगायी गयी पिटाई से उक्त मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें लहुलुहान हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआं लाया गया जहां उपचार के बाद उक्त मजदूरों ने स्थानीय कोतवाली में चंचल सिंह के विरूद्ध तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर उक्त दबंग किस्म के युवक के पक्ष में कुछ लोग देर सांय तक समझौता कराने की जुगुत में लगे हुए थे। 

कार्यालय का उद्धाटन

देहरादून, 9 जुलाई (निस)। खनिज विकास परिषद के अध्यक्ष(कबीना मंत्री दर्जा प्राप्त) कुवॅर प्रणव सिंह ‘चैम्पियन’ ने आज विधानभवन उत्तराखण्ड के कक्ष सं0 405 में कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर सर्वप्रथम श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस विभाग का सृजन अब हो रहा है। इस विभाग का सम्बन्ध सीधे पर्यावरण से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खनन कर रहा है। उसे इको जोंन से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। पर्यावरण के संरक्षण का कार्य करना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लिए एक रोड मैप तैयार किया जायेगा तथा उनके द्वारा गढ़वाल-कुमाऊ का सघन भ्रमण किया जायेगा, खनिज विकास के लिए एक कमेटी का गठन भी किया जायेगा। जिसमें विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों को भी सम्मलित किया जायेगा। इसके साथ ही खनिज निष्काषन के लिए वैज्ञानिक विदोहन कराने की व्यवस्था करायी जायेगी। जिससे गलत तरीके से खनन न हो तथा पर्यावरण को कोई क्षति न पहुॅचे। अब वर्तमान में 30 जून से खनन बन्द हो गया है। स्थानीय जनता को साथ लेकर अवैध खनन पर अंकुश लगाया जायेगा इसके साथ ही विजिलेंस विभाग की टीम को भी अवैध खनिज के निष्काषन पर सख्त किया जायेगी। इस अवसर उनके साथ उनकी धर्म-पत्नी श्रीमती देवयानी, पुत्री अनुश्री के साथ सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

प्रतिमा का चबूतरा ऊंचा करने के काम में टाल मटोल

काशीपुर, 9 जुलाई (निस)। नगर निगम व पुलिस विभाग एमपी चैक पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का चबूतरा ऊंचा करने के काम को टाल रही है। जबकि पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा और विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा इस कार्य के लिए निगम को तीन लाख रुपया एक साल पहले दे दिया है। निगम तो बस प्रतिमा ऊंची उठाने की योजना को रद्द करने का बहाना तलाश रही है। एक दशक पहले क्षत्रिय महासभा ने छतरी चैराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की थी। प्रतिमा वाले चबूतरे के कारण ट्रैफि क ड्यूटी के समय सिपाहियों को दूसरी ओर नहीं दिखाई देता है। जिससे यातायात व्यवस्था में परेशानी होती है। दो साल पहले तत्कालीन एएसपी जगतराम जोशी, तत्कालीन सांसद केसी सिंह बाबा, विधायक हरभजन सिंह चीमा, पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, एसडीएम प्रकाश दुम्का, एनएच के इंजीनियरों तथा क्षत्रिय महासभा के नेताओं की बैठक हुई। जिसमें इंजीनियरों की सलाह पर प्रतिमा के चबूतरे के स्थान पर नौ फ ीट ऊंचे चार पायों पर लिंटर डालकर उस पर प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया था। इस कार्य के लिए सांसद व विधायक ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपया पालिका को देने बाकी जो भी खर्च आएगा उसे पालिका द्वारा वहन करने पर सहमति बनी थी। सांसद व विधायक ने लगभग एक साल पहले ही निगम को रुपया दे दिया। पालिका से नगर निगम बनने के बाद तथा एएसपी जगतराम जोशी का यहां से ट्रांसफ र होने के बाद इस कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उधर महापौर ऊषा चैधरी ने कहा कि प्रतिमा स्थल के ऊपर हाईटेंशन बिजली लाइन है। बिना बिजली लाइन हटाए प्रतिमा का चबूतरा नहीं उठाया जा सकता है। चबूतरा व प्रतिमा लगभग 25 फीट से अधिक ऊंचे हो जाएंगे। इतनी ऊंचाई पर प्रतिमा को आंधी तूफ ान का खतरा हो सकता है। संबंधित विभागों व संस्थाओं की बैठक बुलाई जाएगी। उसी में अंतिम निर्णय होगा कि प्रतिमा चबूतरा ऊंचा किया जाए या नहीं। उधर सहायक नगर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के ऊपर से बिजली की पावर लाइन गुजर रही है। जब तक लाइन नहीं हटेगी तब तक प्रतिमा नहीं उठाई जा सकती है। अभी तक प्रतिमा के चबूतरे को ऊंचा करने की योजना नहीं त्यागी गई।

काशीपुर को जिला बनाने की मांग एक बार फिर उठी

काशीपुर, 9 जुलाई (निस)। काशीपुर को जिला बनाने की मांग एक बार फिर उठी है। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जिला बनाए जाने की मांग की है। काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसडीएम के पेशकार संजय चैहान को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि काशीपुर को जिला बनाने की मांग 60 साल से चली आ रही है, लेकिन विभिन्न दलों की सरकारें आईं और सभी ने काशीपुर को जिला बनाए जाने का आश्वासन दिया। वक्ताओं ने कहा कि काशीपुर जिला बनाए जाने की हर योग्यता रखता है। विगत सालों से अधिवक्ताओं ने व्यापारियों ने छात्रों ने तथा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित आम जनता द्वारा तरह-तरह के आंदोलन किए। तब मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी सत्ता आने पर इस और काम करने को कहा था, लेकिन दुर्भाग्य है कि सभी दलों ने काशीपुर के साथ सौतेला व्यवहार किया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि अब काशीपुर को जिला नहीं बनाया जाता है तो अधिवक्ता आम लोगों को साथ लेकर आंदोलन चलाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में आलम सिंह सिसौदिया, अवधेश चैबे, शैलेंद्र मिश्रा, संदीप सहगल, विनोद पाल, प्रदीप चैहान, पवन वर्मा, विनोद पंत, विधु शेखर शर्मा, नितिन शर्मा, रोहित पांडे, कमाल हसन, अमित ब्रह्मेल, पंकज कश्यप आदि मौजूद थे। 

सीएम ने किया षिवराज सिंह रावत के निधन पर षोक व्यक्त 

नई दिल्ली/देहरादून, 09 जुलाई, (निस)।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामनगर नैनीताल के समाज सेवी श्री शिवराज सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। तथा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी हैं। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शान्ति एवं शोकाकुल परिजनांे को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। श्री रावत ने कहा कि स्व0 शिवराज सिंह ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं ब्लाॅक प्रमुख के रूप में क्षेत्र व समाज की सेवा की है

जाम से हुए शहरवासी परेशान 

पौड़ी, 9 जुलाई (निस)।  शहर में लोग आए दिन लगने वाले जाम के झाम से परेशान हैं। चैड़ीकरण के बाद सड़कों के बीच में आए बिजली व टेलीफोन के खंभे हटाने की दिशा में भी प्रशासन मौन है। वाहनों के बढ़ते दबाव से शहरों में जाम की स्थितियां आम बात हैं, लेकिन पौड़ी शहर में हालात कुछ ज्यादा ही खराब हैं। इसी समस्या के निदान को वर्ष 2007 में सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इसमें सड़क तो चैड़ी जरूर हुई लेकिन चैड़ीकरण के बाद सड़क के बीचों बीच आए बिजली व टेलीफोन के खंभे अभी तक अपनी जगह बने हैं। लक्ष्मी नारायण मंदिर क्षेत्र की बात करें तो एक छोटे से क्षेत्र में छह खंभे सड़क के किनारे से पांच से सात फीट सड़क की ओर गढ़े हैं। खंभे आवाजाही में बाधक बने हैं। इन खंभों की आड़ में वाहन पार्क करना तो आदत में शुमार हो गया है। वहीं दुकानदारों को भी सड़क पर अतिक्रमण का बढ़ावा मिल रहा है। अतिक्रमणकारी भी इन खंभों की आड़ लेकर फिर से सड़क की ओर बढ़ रहे हैं। पूर्व पालिका सभाषद धर्मवीर सिंह, विनोद कुमार, मोहन सिंह आदि का कहना है कि आखिरी आठ वर्ष के अंतराल में भी सड़क के बीचों बीच आए खंभे अभी तक क्यों नहीं हटाए गए।

31 तक जमा कराए जा सकेंगे आवेदन 

रुद्रप्रयाग, 9 जुलाई (निस)।  जिला उद्योग केन्द्र एवं उत्तराखण्ड खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में लक्ष्य प्राप्त हो चुके है। इस योजनान्तर्गत जिले के बेरोजगार नवयुवक, युवतियां जो स्वरोजगार लगाने के इच्छुक है, जिला उद्योग केन्द्र भटवाडीसैंण एवं  उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सच्चिदानंद नगर रुद्रप्रयाग से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर 31 जुलाई तक जमा कर सकते है। जानकारी देते हुए उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनुपम द्विवेदी एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एनसी कोठारी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस संबंध में संबंधित विभागों से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना में खादी आयोग, उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग व अन्य विभागों की किसी योजना से अनुदान प्राप्त नहीं होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दैवीय आपदा प्रभावित परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता दी जायेगी। योजना में 35 फीसदी मार्जिनमनी/अनुदान अनुमन्य है। बताया कि उत्पादन क्षेत्र के उद्योगों की अधिकतम ऋण सीमा 25 लाख व सेवा क्षेत्र के उद्योगों के लिये अधिकतम ऋण सीमा दस लाख तक है। उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र के साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति, प्रमाणित फोटो, आरक्षित वर्ग को आरक्षण प्रमाण पत्र, आपदा प्रभावितों को तत्संबंधी प्रमाण पत्र, शैक्षिक व प्राविधिक योग्यता प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, राशन कार्ड, बैंक की सहमति पत्र आवदेन के साथ दो प्रतियों में लगाये जाने हैं।

बालश्रम रोकने को सक्रियता से कार्य करें अधिकारीः गुप्ता

नैनीताल, 9 जुलाई (निस)।  जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बालश्रम को रोकने व बालसंरक्षण की बैठक लेते हुये टास्कफोर्स के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सक्रियता से कार्य करें तथा हाट -बाजारों, मंदिरों के आस-पास, शादी-बारातों, रैस्टोरेंट-ढाबों, उद्योगों, निर्माण क्षेत्रों व बारात घरों पर कड़ी नजर रखते हुये नियमित छापेमारी करें। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कार्य करते हुये पाये जाने पर कार्य कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। जिलाधिकारी ने टास्कफोर्स व बचाव टीमों का गठन किया। टास्कफोर्स में उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त, उप जिलाधिकारी, डीएलएम व श्रमसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि रखे गये हैं इसी तरह बाल संरक्षण/ बचाव टीमों में उप जिलाधिकारी, ईओ, शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, व स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकारी रखे गये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बालश्रम रोकने हेतु अभियान चलाकर छापे मारी की जाय तथा 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कहीं पर भी कार्य करते हुये पाये जाने पर संबंधित संस्था/व्यक्ति के खिलाफ शीघ्र एफआईआर दर्ज करते हुये बच्चों केा काउसिंलिंग कर बाल संरक्षण गृह भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रत्येक थानों में बाल कल्याण अधिकारी तैनात करने के निर्देश, क्षेत्राधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी के फोन नंबर टास्कफोर्स व बचाव टीमों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को बाल श्रम को रोकने हेतु हैल्प लाइन खोलने के निर्देश भी दिये। बैठक में अपर आयुक्त श्रीष कुमार, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट आरडी पालीवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी एलएम उप्रेती, उपश्रमायुक्त अनिल पेटवाल, सीओ हरीश कुमार, डीएलएम दीवाकर बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला, विमर्श संस्था की माया नेगी, कंचन भंडारी, चाइल्ड केयर संस्था के मोहन सिंह कुरिया, नरेन्द्र सिंह, मनोज दास,एमसी शर्मा के साथ महिला सामाख्या के प्रतिनिधि व सभी ईओ उपस्थित थे।

15 जुलाई से प्रतिबंधित होगी पाॅलीथीन: अक्षत
  • कूड़ा-कचरा फेकने पर भी होगा चालान

नैनीताल, 9 जुलाई (निस)।  जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कहा कि आगामी 15 जुलाई से जनपद में पाॅलीथिन पूर्ण प्रतिबंधित होगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कूड़ा-कचरा फैंकने व पाॅलीथिन प्रयोग करने वालों के खिलाफ 500 रूपये का चालान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपद की सभी झीलों के चारों ओर पाॅलीथिन प्रतिबंधित का व 500 रूपये का जुर्माना का नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश सभी निकायों व संबंधित संस्थाओं को दिये। उन्होंने कहा कि 40 माइक्रोन से कम की पाॅलीथिन पूर्ण प्रतिबंधित होगी। दुकानदारों द्वारा दिये जाने अथवा व्यक्तियों द्वारा ले जाते हुये देखे जाने पर 500 रूपये का जुर्माना करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में माइक द्वारा भी पाॅलीथिन प्रतिबंधित व पाॅलीथिन का प्रयोग न करने की सूचना दें। उन्होंने सभी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनजागरूकता के साथ ही व्यापार मण्डल, रेैस्टोरेंट, ढाबा आदि संगठनों से भी वार्ता कर लें। 

रूकने का नाम नहीं ले रहा अवैध खनन

लक्सर, 9 जुलाई (निस)।  बाण गंगा नदी पर अवैध खनन रूकने का नाम नही ले रहा हैं खनन माफिया बेखौफ रोजाना बाण गंगा पर खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं। अवैध खनन के कारोबार के चलते क्षेत्र में एक हत्या भी हो चुकी है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे रोजाना लाखो रूपये कीे राजस्व को चपत लग रही है। खनन माफियायो ने बिना प्रमिशन के ही स्टाकॅ जमा कर रखा है ओर प्रशासन इस से अंजान बना बैठा है। गौरतलब है कि लक्सर क्षेत्र के बाणगंगा घाटो पर रात्री के समय अवैध खनन धडल्ले से चल रहा है। सूत्रो की माने तो यह अवैध खनन शासन-प्रशासन की गठजोड से ही सफल हो रहा हैं। इसी खनन को लेकर विगत 22 फरवरी को लक्सर बालावाली तिराहे पर मोंटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अगर तब भी इस अवैध खनन पर लगाम लगा पाती तो शायद मांेटी को अपनी जान न गवानी पडती। मोंटी की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद फिर से अवैध खनन शुरू हो गया। खनन माफिया अपने रेत स्टाक लगा रहे जिसकी प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली गई है। लगातार शिकायतो के बाद भी प्रशासन आखे बंद करे बैठा है। इसी स्टाक के चलते फिर कोई माफिया किसी वारदात को अंजाम न दे दे। दिनरात इन घाटो पर अवेध खनन करने वालो का तांता लगा रहता है। कई बार तो खनन को लेकर खनन माफियो मे आपस मे ही मारपीट हो जाती है। अवैध खनन के चलते सरकार को रोजाना लाखो रूपये की चपत लग रही है। वही प्रशासनिक अधिकारी को काई खबर नही है। कमाल की बात तो यह कि जिन घाटो पर यह खनन हो रहा है। वहां तक रायसी पुलिस रात्रि मे गश्त करती है, इसके बावजूद रात भर खनन चलता है। वाहनो व डम्परो के शोर से ग्रामीणो को जीना भी दुश्वार हो गया है। प्रशासन अगर जल्द ही इन पर कोई लगाम नही कसता तो फिर से माफिया कोई घटना को अंजाम दे सकते हैै। वही इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी का कहना है कि खनन की जानकारी मिलते ही छापेमारी कर कार्यवाई की जाती है। ओर अब भी कोई खनन की सूचना मिलती है ता कार्यवाई की जायेगी।

10 जुलाई तक करें सम्पर्क

रूद्रपुर, 9 जुलाई (निस)।  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एनएन त्रिपाठी बताया है कि 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिशद की बैठक आहूत की जायेगी। उन्होनें बताया कि इस बैठक में गौरव सैनानियों,वीर नारियों व उनके आश्रितों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की जाऐगी।  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एनएन त्रिपाठी ने ऐसे पूर्व सैनिक/सैनिक विधवाओं एवं सेवारत सैनिक जो स्थानीय निकायों की सीमा के अन्तर्गत स्वंय के भवन में निवास कर रहे हो तथा गृहकर का भुगतान कर रहे हो से कहा है कि वह 10 जुलाई से पूर्व अपने सैन्य अभिलेखों तथा गृहकर की पुरानी रसीद के साथ उनके कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं ताकि उनके द्वारा भुगतान किये जा रहे गृहकर की धनराषि को मुक्त करने हेतु अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

पत्रकार की गृहस्थी लूटवाने वाला कोतवाल फिर निलंबित, हाईकोर्ट का लगा रहा चक्कर

0
0
  • दर्जनों हत्या, लूट सहित कई मामलों का आरोपी है कोतवाल संजयनाथ तिवारी 
  • जांच के दौरान ईनामी माफियाओं व दंगाईयों का बयान दिलाकर करता रहा है अपनी बचत 
  • पहले संभ्रात लोगों को प्रताडि़त कर इलाके में बनाता है दहशत, फिर करता है वसूली 
  • भदोही, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जनपदों में लूटा व वसूला है करोड़ों रुपये 
  • कोतवाल संजयनाथ तिवारी के संपत्ति व कार्यो की हो सीबीआई जांच 

live aaryaavart dot com
पूर्वांचल सहित यूपी के ईनामी माफियाओं व शूटरों से संबंध रखने वाला कोतवाल संजयनाथ तिवारी एक बार फिर निलंबित किया गया है। उसके उपर लूट, हत्या, डकैती, अवैध वसूली सहित दर्जनों आरोप है। वर्तमान में वह रायबरेली कोतवाली में तैनात था। रायबरेली में भी उसके उपर दहशत फैलाकर अवैध वसूली, संभ्रात लोगों को मारना-पीटना, रुपये लेकर जमीन कब्जा करवाने आदि का आरोप है। रायबरेली कोतवाली का कार्यभार अब ओपी यादव ने संभाल लिया है। 

आरोपित कासेतवाल संजयनाथ तिवारी इसके पहले भदोही कोतवाली में तैनात था। भदोही में भी उसका आतंक, लूटपाट, रुपये लेकर लोगों का जमीन कब्जा करवाना, दंगा का मुख्य अभियुक्त पन्नालाल यादव जैसे आरोपी से रुपये लेकर बचाने, कालीन निर्यातकों, बायर एजेंटों, संभ्रात नागरिकों सहित पत्रकारों को सरेराह मारना-पीटकर इलाके में दहशत फैलाने का सिलसिला जारी रहा। उसके काले कारनामों को उजागर करने पर ही कोतवाल संजयनाथ तिवारी संतरविदासनगर भदोही के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गांधी के उपर पहले झूठ की बुनियाद पर पहले गुंडा एक्ट, फिर जिलाबदर और जब माननीय उच्च न्यायालय ने उसके कार्यवाही पर रोक लगा दी तो कमरे का ताला तोडवाकर श्री गांधी की 16 साल से तिनका-तिनका जुटाई गई 25 लाख से भी अधिक की गृहस्थी माफियाओं से मिलकर लूटवा दी। उसके इस घिनौने कार्य के लिए श्री गांधी ने जब सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभन्न आयोगों को पत्र भेजकर जानकारी दी तो खिंझकर न सिर्फ पत्रकार श्री गांधी को सरेराह मारा-पीटा बल्कि एक और फर्जी मुकदमा दर्ज कर दी। 

बता दें जिस दौरान श्री गांधी को कोतवाल संजयनाथ तिवारी पकड़ा था उस वक्त पुलिस से मुठभेड, विदेशी पिस्तौल आदि आरोपों में जेल भेजने की तैयारी में था, लेकिन उनकी पत्नी रश्मि गांधी द्वारा विभिन्न संस्थानों व स्वयंसेवी संगठनों सहित सूबे के डीजीपी से बात करने पर डीजीपी के ही निर्देश पर छोड़ दिया गया। इस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जब श्री गांधी ने जांच की मांग की तो आईजी जोन वाराणसी की तरफ से कराई जांच में सीओ सदर वाराणसी आरोपी कोतवाल संजयनाथ तिवारी से लाखों रुपये लेकर उसके मनमाफिक रिपोर्ट तैयार कर दी। जांच करने गए सीओं राहुल भदोही कोतवाली पहुंचे और वहां आरोपी कोतवाल द्वारा अपने पक्ष के लोगों सहित कुछ लोगों को धौंस से कोतवाली बुला लिया और भदोही में हुए दंगे के मुख्य अभियुक्त पन्नालाल यादव, विकास यादव, शोभनाथ यादव, सफीक, जाकिर व दलाल पत्रकार साजिद अली अंसारी सहित कई लोगों के बयान दिलवाकर अपनी बचत कर ली। 

जांचकर्ता सीओ राहुल पूरे घटनाक्रम व आरोपों की जांच करने के बजाए आरोपी कोतवाल के मनचाहे बयान की रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी। जानकारी होने पर पीडि़त पत्रकार श्री गांधी एकबार डीजीपी से मिले और उन्हीं के निर्देश पर आईजी जोन वाराणसी ने सीओं चंदौली सुधाकर यादव को जांच सौंपी। इसके अलावा माननीय उच्च न्यायालय की सक्रियता को देखते हुए डीजीपी ने आरोपी कोतवाल को निलंबित कर लखनउ जोन में डाल दिया। तत्कालीन डीजीपी के सेवा निवृत होते ही अपनी जुगाड़ से रायबरेली कोतवाली में पोस्टिंग करा ली और फिर से लूटपाट व दहशत फैलाकर अवैध वसूली में जुट गया। श्री गांधी के शिकायती पत्र पर एनएचआरसी द्वारा डीजीपी से जवाब मांगे जाने पर कार्रवाई के अंतर्गत ही डीजीपी ने उसे फिर से निलंबित कर जखनउ पुलिस लाइन से संबंद्ध कर दिया। अब आरोपी कोतवाल हाईकोर्ट का चक्कर लगा रहा है। श्री गांधी ने सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जांच एजेंसियों को पत्र भेजकर आरोपित कोतवाल संजयनाथ तिवारी की कार्यप्रणाली व अवैध वसूली से एकत्र करोड़ों की संपत्ति की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। 

गौरतलब है कि कोतवाल संजयनाथ तिवारी भदोही में चार्ज संभालने के बाद माफिया विधायक विजय मिश्रा से संबंध बना लिया और उसके एवं उसके गुर्गो के निर्देश पर काम करने लगा। माफिया विधायक के कहने पर ही उसने गुंडई व दहशत के बल पर जीते हुए प्रत्याशी को हरोकर विकास यादव की पत्नी सुनिता यादव को ब्लाक प्रमुख बनवा दिया। इसके बाद विकास यादव, साजिद अली, शोभनाथ यादव आदि उसके लिए काम करने लगे। चोरी के मामले में कालीन निर्यातक संजय मौर्या को रात 12 बजे कोतवाली उठा लाया और विकास यादव द्वारा 4 लाख रुपये दिलवाने पर छोड़ दिया। इसी तरह दर्जनों कालीन निर्यातकों से फर्जी मुकदमें का धौंस देकर लाखों वसूला। दंगे का मुख्य अभियुक्त पन्नालाल यादव के उपर दर्ज धाराओं को कम करने के लिए दबाव बनाकर अपनी बचत में मनचाहा बयान लिया। जौनपुर कोतवाली में भी दहशत फैलाकर काफी रुपया वसूला। इसका विरोध करने पर कांग्रेसी विधायक नदीम जावेद से कोतवाल संजयनाथ तिवारी से हाथापाई भी हो गयी। जौनपुर के लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन के बाद वहां से उसे हटा दिया गया। भदोही में हुए दंगे व महाशिवरात्रि के दिन हुए विस्फोट के मामले में भी मुख्य अभियुक्तों से पैसा लेकर निर्दोषों को जेल भेजा।  

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (09 जुलाई)

0
0
शांता देवी सलाहकार समिति की सदस्य नामित

शिमला, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    प्रदेश सरकार ने ग्राम तथा डाकघर थानेधार, तहसील कुमारसेन, जिला शिमला की निवासी एवं समस्त हिमाचल खिन्नू खाम्पा कल्याण संगठन की प्रधान शांता देवी को बच्चों को गोद लेने के लिए गठित सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है। उन्हें शिमला के कनलोग के पारसदास गार्डन की मधु सूद पत्नी श्री प्रमोद सूद के स्थान पर नामित किया गया है। 
इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी हैै।
                
प्रयोगशाला आधारित खसरा निगरानी कार्यक्रम आरम्भ

शिमला, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खसरे के कारण होने वाली मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रयोगशाला आधारित खसरा निगरानी कार्यक्रम के आरम्भ से राज्य में खसरा नियंत्रण नीति को गति देने में सहायता मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री आज यहां प्रदेश में प्रयोगशाला आधारित खसरा निगरानी कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित चिकित्सकों को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम को हिमाचल के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से आरम्भ किया जा रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि लोगों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 364 चिकित्सकों की नियुक्ति की है और 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले हैं। उन्होंने कहा कि 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में तथा 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को नागरिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि खसरा बेहद संक्रामक रोगों में से एक है और इसके कारण होने वाले निमोनिया, डायरिया और कोर्नियल अन्धता की वजह से मृत्यु दर काफी अधिक है। उन्होंने प्रदेश के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों का आह्वान किया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में विशिष्ट सुधार हुआ है और विभिन्न स्वास्थ्य मानकों पर राज्य देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक है। उन्होंनेे कहा कि विभिन्न बीमारियों के कारण होने वाले खतरे बढ़ते जा रहे हैं और उनके समुचित निदान से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या में वृद्धि के साथ अनेक बीमारियां भी बढ़ी हैं और हमें अपनी अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को स्तरोन्नत करना होगा ताकि बीमारियों की पुनरावृति को रोका जा सके। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं और एक वर्ष तक के बच्चों को अस्पताल से घर छोडऩे के लिए समर्पित एम्बुलैंस सेवा आरम्भ करेगी। इसके लिए 125 रोगी वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार एक्सरे, ईसीजी, अल्ट्रासांउड और अन्य प्रयोगशाला सुविधायुक्त 10 सचल निदान इकाईयां भी आरम्भ कर रही है। इनकी  संख्या में समुचित बढ़ौतरी की जाएगी। प्रदेश सरकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष तक की आयु के सभी स्कूली बच्चों को क्रिटीकल देखभाल के तहत नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। श्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कूड़ा बीनने वाले, सभी अनुबन्ध कर्मचारी, रिक्शा चलाने वाले और गलियों में खाद्य सामग्री बेचने वालों को लाया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 3.83 लाख कार्ड वितरित किए जा चुके हैं और अभी तक 60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण तथा जनजातीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2013-14 में 43 बहुविशेषज्ञ शिविर आयोजित किए तथा 3124 शल्य चिकित्सा की। उन्होंने आईजीएमसी शिमला और डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा, जिला कांगड़ा द्वारा टैलीस्ट्रोक परियोजना आरम्भ करने का स्वागत करते हुए कहा कि शीघ्र ही सोलन, नाहन, हमीरपुर और धर्मशाला में आउट रीच सेवाएं आरम्भ की जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को वरियता प्रदान की जाए और उन्हें श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं एवं देखभाल उपलब्ध करवाई जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. मंगला सूद ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया तथा शिमला के निगरानी चिकित्सा अधिकारी डा. जी.पी. द्विवेदी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के परियोजना निदेशक श्री अमित कश्यप, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. राकेश कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डा. जैफ मैकफारलैंड, डा. पी.के. रॉय तथा डा. एस.बी. रौतरे एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
                 
सुलह विधान सभा क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं पर खर्च होंगे 7573.36 लाख रुपये: जगजीवन पाल

शिमला, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    सुलह विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर वर्ष 2014-15 के दौरान 7573.86 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग) जगजीवन पाल ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंडल थुरल के अंतर्गत पेयजल योजनाओं पर कुल 5988.70 लाख रूपए तथा सिंचाई मंडल पालमपुर के अंतर्गत 409.21 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सुलह विधान सभा क्षत्र में वर्ष 2014-15 में कुल 6397.91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में सिंचाई क्षेत्र में लगभग   1143.05 लाख रुपये और बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर लगभग 32.90 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सुलह विधान सभा क्षेत्र में इस वित्त वर्ष के दौरान हैण्ड पम्प लगाने पर लगभग 120 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। एमएनपी पेयजल योजना के अंतर्गत दो विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 279.44 लाख रुपये व्यय होंगे तथा नाबार्ड के अंतर्गत सात विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 1168 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। सिंचाई क्षेत्र के लिए नाबार्ड उठाऊ सिंचाई योजना के तहत सात विभिन्न उठाऊ सिंचाई योजनाओं पर 588.71 लाख रुपये आर डब्ल्यू एच नाबार्ड के तहत दो विभिन्न योजनाओं पर 334.19 लाख, एफआईएस नाबार्ड के तहत एक योजना पर 39.27 लाख, एआईबीपी योजना के तहत एक योजना पर 43.14 लाख तथा एफआईएस स्टेट एससीएसपी योजना के अंतर्गत विभिन्न दो योजनाओं पर 137.34 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। बाढ़ नियंत्रण कार्यों के अंतर्गत एफपीडब्ल्यू राज्य योजना के तहत एक योजना पर 32.90 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।  मुख्य संसदीय सचिव ने बताया कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में पानी की कमी को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे ताकि सुलह विधान सभा क्षेत्र के लोगों से किए गए वायदों को पूरा किया जा सके। 

प्रदेश की नई परिवहन नीति को अन्तिम रूप दिया जा रहा है 

शिमला, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जी.एस. बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के गतिशील नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से स्थिर है और अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करेगी। श्री बाली आज यहां एक प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी के मध्य पूर्ण तालमेल है और सरकार एवं पार्टी पर किसी प्रकार के संकट का प्रश्न ही नहीं है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री बाली ने कहा कि प्रदेश की नई परिवहन नीति को अन्तिम रूप दिया जा रहा है और विभिन्न वर्गों से मांगे गए सुझावों को इसमें समाहित किया जा रहा है। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, स्वंय सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और जनता से परिवहन नीति के लिए अनेक सुझाव प्राप्त हुए हैं। श्री बाली ने कहा कि प्रदेश में बिल्ट ऑपरेट ट्रांस्फर आधार पर लगभग 17 बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा। इनके लिए निविदाओं को अन्तिम रूप दिया जा रहा है तथा अगले दो माह में इस सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकल रूट विशेषकर गांवों में लक्ष्य समूह बनाए जा रहे हैं ताकि सभी क्षेत्रों में वैकल्पिक परिवहन प्रणाली प्रदान कर लोगों को समुचित सुविधाएं दी जा सकें। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश में उपदान योजना के तहत दी जा रही दालों के मूल्यों में कोई वृद्धि नहीं की गई है और तेल भी बाजार से कहीं सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गेहूं के आटे आवंटन में एक रूपता लाई गई है और अब समूचे प्रदेश में लगभग 14 किलोग्राम आटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राज्य खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन में प्रदेश सरकार की मांग पर केन्द्र सरकार राज्य को चावल की अतिरिक्त आपूर्ति करने पर सहमत हो गया है। जब तक केन्द्र सरकार से चावल की अतिरिक्त आपूर्ति होती रहेगी, जब तक प्रदेशवासियों को उसी अनुपात में चावल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आलु तथा प्याज के स्टॉक की सीमा निर्धारित कर दी है और इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब प्रदेश में 20 क्विंटन से अधिक आलू तथा 10 क्विंटल से अधिक प्याज का स्टॉक नहीं रखा जा सकेगा। श्री बाली ने कहा कि उन्होंने स्वंय केन्द्र सरकार से यह मांग की थी कि हिमाचल प्रदेश के रेल सम्पर्क में विस्तार किया जाए, क्योंकि प्रदेश में सडक़ें ही परिवहन का एक मात्र साधन है और केन्द्र सरकार द्वारा डीजल के दामों से बढ़ौतरी का प्रतिकूल प्रभाव प्रदेश पर पड़ता है तथा इससे प्रदेश में मंहगाई में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि रेल बजट में हिमाचल की पूरी तरह अनदेखी की गई है और यह रेल बजट पूर्ण रूप से निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के टांडा में स्थापित डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) के स्तर का बनाया जाना चाहिए, क्योंकि यहां इस दिशा में अधोसरंचना उपलब्ध है और इसके लिए आवश्यक भूमि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। 
            
मुख्यमंत्री द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षा पर पुस्तक का विमोचन

शिमला, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां ‘गतिविधि आधारित शिक्षण’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक शिमला जिले की सुन्नी तहसील के सन्दोआ गांव के वीरेन्द्र कुमार द्वारा लिखी गई है। मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक अध्यापकों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि गतिविधि आधारित शिक्षण विशेषकर विद्यालयों के बच्चों के लिए मनोरंजक एवं लाभप्रद है।
    
निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविरों का आयोजन 

कुल्लू, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    जिला रैडक्रास सोसाइटी कुल्लू के सौजन्य से जिला के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16 जुलाई, 2014 से 31 जुलाई, 2014 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कते हुए सहायक आयुक्त कुल्लू कुमुद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस माह के 16 जुलाई, 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, 18 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन, 21 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा, 23 जुलाई को सवास्थ्य केंद्र जगतसुख, 25 जुलाई को प्राथमिक थाटीबीड़, 30 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी तथा 31 जुलाई, 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रास सोसाइटी के माध्यम से जिला में 50 निशुल्क मेडिकल चैकअप शिविर आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है। इन शिविरों के दौरान रक्तचाप तथा अन्य बिमारियां जैसे शुगर, एचबी तथा लिपिड एवं हृदय रोग सम्बंधी लैब टैस्ट किए जाएंगे और आवश्यक दवाईयां रोगी कल्याण समिति के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के साथ आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सा अधिकारी मरीजों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के समय लोगों को रैडक्रास सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सहायक आयुक्त ने संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक लोगों से अपील की है कि उनके घरद्वार में किसे जाने वाले मेडिकल कैंप में भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्यक करवाएं।

मौलिक कर्तव्यों के प्रति छात्राओं को जागरूक करवाने के लिए एक जागरूकता शिविर

कुल्लू, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )। जिला कुल्लू के वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा विद्यालय सुल्तानपुर में आज विधिक प्राधिकरण सेवा कुल्लू द्वारा मौलिक कर्तव्यों के प्रति छात्राओं को जागरूक करवाने के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता तेज सिंह ठाकुर ने छात्राओं को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान में महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष कानूनी अधिकार दिए गए हैं। इसलिए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति कानूनी जानकारी होना भी आवश्यक है। सूचना प्रौद्यौगिक में विकास होने से इस तकनीक की सुविधा का शिक्षा तथा व्यापारिक क्षेत्र में व्यापक अपराधिक उपयोग हो रहा है। इस नये अपराध को साइबर क्राईम कहते हैं। अधिवक्ता ने बताया कि कम्प्यूटर के उपयोग द्वारा गैर कानूनी कार्य करना भी एक अपराध है। इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए कानून में विशेष सजा के प्रावधान किये गये हैं।         
 बेहतरीन और सुविधाओं से लैस होगा मिनी सचिवालय : राणा
  •  तीन करोड़ अस्सी लाख स्वीकृत, डिजाइन को स्वीकृति 
  •  विकास कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए कहा

हमीरपुर, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    सुजानपुर में निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित किया जाएगा, इसमें सुविधाओं से लैस कांफ्रेस हाल के साथ साथ पार्किंग की भी उपयुक्त व्यवस्था की गई है ताकि लोगों तथा कर्मचारियों को कामकाज निपटाने में आसानी हो सके। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने देते हुए कहा कि मिनी सचिवालय के लिए तीन करोड़ अस्सी लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में सबसे बेहतरीन भवन के रूप में मिनी सचिवालय को निर्मित करने का प्लान एवं डिजाइन तैयार किया गया है। उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने जिला प्रशासन के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर विकास कार्यों के स्टेट्स के बारे में जानकारी हासिल की तथा इन कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत विकास कार्यों को समयबद्व पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सुजानपुर में आईटीआई के भवन के लिए तीन करोड़ 25 लाख खर्च किए जाएंगे जिसमें आईटीआई के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण में 118 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है। चौरी में 55 लाख तथा उटपुर में 92 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।    उन्होंने बताया कि  कोट में 1158 लाख की पेयजल स्रोत सुधार योजना तथा उहल में तीन करोड़ की पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मिनी सचिवालय के लिए 3 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रगौढ़-बल्ली सडक़ के लिए आठ लाख स्वीकृत किए गए हैं इसके अतिरिक्त चमियाणा से डडर वाया मंगलेड़ सडक़ निर्माण के लिए 180 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है तथा निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। राणा ने सभी विभागीय अधिकारियों से स्वीकृत विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने का आग्रह किया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

स्कूल मुखिया दस जमा दो का परिणाम तुरन्त भेजें: सोमदत्त सांख्यान 

हमीरपुर, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।  उप निदेशक, उच्चतर शिक्षा सोमदत्त सांख्यान ने जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि अपने विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2013-14 का दस जमा दो का परिक्षा परिणाम दो दिनों के अन्दर उनके कार्यालय को विशेष पत्र वाहक अथवा ई0 मेल से भेजना सुनिश्चित करें ताकि सूचना शिक्षा निदेशक, शिमला को आगामी कार्यवाही हेतू समय पर भेजी जा सके। उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिये कार्यालय की वेबसाईट देखें। 

राष्ट्र्रीय युवा पुरस्कार-2013-14 के लिये आवेदन-पत्र 5 अगस्त तक आमंत्रित
            
हमीरपुर, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।  राष्ट्रीय युवा पुरस्कार योजना के तहत जिला के सभी पात्र स्वैच्छिक संस्थाएं व व्यैक्तिक युवा,  युवा पुरस्कार हेतु 05 अगस्त 2014 तक अपना आवेदन-पत्र आमंत्रित हैं। आवेदन पत्र में 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2014 तक किये गये कार्यो का विवरण संम्बन्धित अधिकारी से प्रमाणित होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र की प्रति व विस्तृत दिशा निर्देशिका विभाग को किसी भी कार्य दिवस को प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों का आंकलन  जिला स्तर पर करने के उपरान्त निदेशालय को प्रेषित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि  राष्ट्रीय युवा पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य युवा क्षमताओं में सृजन, नेतृत्व की दूरगामी सोच  और विश्वास पैदा करना  है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा युवा  प्रतिभा को तराशने, समाज के प्रति युवा उत्तरदायीत्व व राष्ट्र निर्माण में युवा भागीदारी को प्रोत्साहित कर विकास की नई उॅंचाईयां प्रदान करने की दिशा में प्रेरित करना है । उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा स्वैच्छिक संस्था पुरस्कार व राष्ट्रीय युवा व्यैक्तिक पुरस्कार  प्रदान किये जाने हैं।  हर राज्य से राष्ट्रीय युवा व्यैक्तिक पुरस्कार  हेतु अधिकतम 10 संस्तुतियां व स्वैच्छिक संस्था पुरस्कार  हेतु  2 संस्तुतियां भारत सरकार को भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि  राष्ट्र्रीय युवा पुरस्कार योजना व्यैक्तिक एवं युवा संस्था के स्तर पर अलग-अलग प्रदान किया जाएगा।  राष्ट्रीय युवा पुरस्कार,स्वैच्छिक संस्था को 2 लाख रूपये तथा प्रमाण-पत्र और  व्यैक्तिक पुरस्कार में 40000/-रूपये प्रमाण-पत्र  प्रदान किये जाएंगे। यह पुरस्कार राष्ट्रीय युवा उत्सव (12 से 19 जनवरी) के दौरान प्रदान किये जाएंगे उन्होंने बताया कि पुरस्कार के निर्धारण में ग्रामीण मे व शहरी क्षेत्रों की गरीव वस्तियों मे किये गये सामाजिक कार्य, राष्ट्रीय एकता एवं विकास, समाज सेवा, साहित्य, चित्रकला, नृत्य, मंच, संगीत, प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम, गरीव लोगों के उत्थान हेतु किये गये प्रयास, एवं सम्बद्ध सृजनात्मक गतिविधियों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को शामिल किया जाएगा। खेल, सृजनात्मक व रोमांचकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने व वास्तविकता के धरातल पर क्रियान्वित परियोजनाओं को आगे वढ़ाने हेतु प्रयास तथा राज्य सरकार द्वारा चिन्हित कि गयी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों मे किये गये कार्यो को शामिल किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि  योजना के तहत गत 3 साल से सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1860 में पंजीकृत युवा स्वैच्छिक संस्थाएं पात्र होंगी। उन्होंने बताया कि व्यैक्तिक युवा पुरस्कारों की श्रेणी में संदर्भ वर्ष के 31 मार्च को 13 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के युवा पात्र होंगे,लेकिन 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वार्षिक रूप में वित्तिय वर्ष (1अप्रैल से 31 मार्च)की गतिविधियों को आधार मान कर प्रदान किये जाएगें। उन्होंने बताया कि पुरस्कार निर्धारण हेतु विचाराधीन सभी कार्य स्वैच्छिक रूप से किए गए हों व इनका प्रभाव गुणात्मक व संख्यात्मक रूप से सत्यापित होना चाहिए।   पुरस्कार प्राप्त करने वाले युवा को पुरस्कार प्राप्त वर्ष से अगले 2 वर्षों तक युवा गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।  उन्होंने बताया कि  पूर्व मे इस तरह के पुरस्कृत युवा एवं संस्था को युवा पुरस्कार हेतु संज्ञान में नहीं लिया जाएगा लेकिन युवा या संस्था ने पहले भी इस तरह के पुरस्कार हेतु आवेदन किया हो किन्तु उसे पुरस्कार प्राप्त नही हुआ, वे भी आवेदन भेज सकते हैं।    योजना के तहत सेवारत कर्मचारी व अधिकारी पुरस्कार हेतु आवेदन नहीं कर सकते।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित

धर्मशाला, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।  बाल विकास परियोजना अधिकारी, रैत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रैत तहसील शाहपुर के अन्तर्गत आने वाले गांवों में रिक्त पड़े आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि रैत की ग्राम पंचायत बोडूसारना के आंगनबाड़ी केंद्र दसूणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत रजोल के आंगनबाड़ी केंद्र रजोल, ग्राम पंचायत क्यारी के आंगनबाड़ी केंद्र झुलाड़ और ग्राम पंचायत सुधेड़ के आंगनबाड़ी केंद्र कुसुम्बर में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरा जाना है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी की आयु 21 से 45 वर्ष तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो और सहायिक के पदों के लिए आठवीं पास शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी के परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी अथवा अर्ध सरकारी सेवा क्षेत्र में कार्यरत नहीं होना चाहिए एवं प्रार्थी की वार्षिक आय सभी साधनों से 20 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उक्त प्रमाण-पत्र तहसीलदार द्वारा जारी होना चाहिए। पंचायती राज एक्ट एवं नियम के अनुसार एक जनवरी, 2014 के पूर्व अपने परिवार से कानूनी तौर पर अलग हुए प्रार्थी ही मान्य होंगे, जिसका प्रमाण-पत्र पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया होना चाहिए तथा परिवार रजिस्टर की नकल आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी उसी क्षेत्र का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस क्षेत्र में आंगनबाड़ी कें्रद संचालित है तथा यदि कोई प्रार्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित है, तो उसका प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य है। प्रार्थी का नाम आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। इसका प्रमाण-पत्र संबंधित कार्यकर्ता/सहायिका से प्राप्त कर आवेदन के साथ संलग्न करें। उन्होंने बताया कि यदि कोई प्रार्थी अपंग हो तो अपंगता का प्रमाण-पत्र संलग्न करें। उहोंने बताया कि विधवा/परित्यक्ता/अनाथ आदि हो तो, आवेदन-पत्र के साथ प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकार का अनुभव आंगनबाड़ी सहयिका, बालवाड़ी केंद्र में कार्य का अनुभव, शिशुपालक या नर्सरी टीचर या सिलाई अध्यापिका के कार्य का अनुभव हो तो उसका प्रमाण-पत्र संलग्न करें। उन्होंने बताया कि आवेदक सादे कागज पर आवेदन के साथ-साथ समस्त प्रमाण- पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित 31 जुलाई, 2014 तक जमा करवा सकते है। साक्षात्कार के दौरान आवश्यक प्रमाण-पत्रों की मूल व सत्यापित छाया प्रतियां लाना अनिवार्य है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, रैत जिला कांगड़ा के कार्यालय में 5 अगस्त, 2014 को प्रात: 11 बजे साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, रैत के कार्यालय दूरभाष नम्बर-01892-239794 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

सुलह विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर अनुमानित 7573.86 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे 

धर्मशाला, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।  सुलह विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर वर्ष 2014-15 के दौरान अनुमानित 7573.86 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे7 यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल प्रदेश जगजीवन पाल ने दी7 उन्होंने बताया कि   सुलह विधान सभा क्षेत्र के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंडल थुरल के अंतर्गत  पेय जल योजनाओं पर अनुमानित कुल  5988.70 लाख रूपए तथा सिंचाई मंडल पालमपुर के अंतर्गत अनुमानित 409.21 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे7  इस प्रकार सुलह विधान सभा क्षत्र में वर्ष 2014-15 में कुल 6397.91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे7  इसके अतिरिक्त सिंचाई क्षेत्र में सुलह विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए लगभग 1143.05 लाख रुपये और बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर लगभग 32.90 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे7 मुख्य संसदीय सचिव ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में इस वित्त वर्ष के दौरान सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत हैण्ड पम्प लगाने पर लगभग एक 120 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे, जिससे लोगों को पर्याप्त पीने का पानी मिलेगा7 एमएनपी पेय जल योजना के अंतर्गत दो विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 279.44 लाख रुपये व्यय होंगे तथा नाबार्ड के अंतर्गत सात विभिन्न पेय जल योजनाओं पर  1168 लाख रुपये इस वित्त वर्ष के दौरान  व्यय किए जाएंगे7 सिंचाई क्षेत्र के लिए नाबार्ड उठाऊ सिंचाई योजना के तहत  विभिन्न सात उठाऊ सिंचाई योजनाओं पर 588.71 लाख, आर डब्ल्यू एच नाबार्ड के तहत दो विभिन्न योजनाओं पर 334.19 लाख, एफआईएस नाबार्ड के तहत एक योजना पर 39.27 लाख, एआईबीपी योजना के तहत एक योजना पर 43.14 लाख तथा एफआईएस स्टेट एस्सीएसपी योजना के अंतर्गत विभिन्न दो योजनाओं पर 137.34 लाख व्यय किए जाएंगे7  बाढ़ नियंत्रण कार्यों के अंतर्गत एफपीडब्ल्यू स्टेट स्कीम में एक योजना पर 32.90 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे7  मुख्य संसदीय सचिव आईपीच ने बताया कि सुलह विधान सभा क्षेत्र में पानी की कमी को पुरा करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे,  ताकि सुलह विधान सभा क्षेत्र के लोगों से किए गए वादों को पूरा किया जा सके7 उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह और सिंचाई मंत्री विद्या स्टोक्स की और से मिल रहे  जिसके चलते वो अपने भरपूर सहयोग के फलस्वरूप सुलह विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न पेयजल योजनाओं और अनेक लंबित तथा नई योजनाओं को पूरा करने में सफल हो रहे हैं 7 जगजीवन पाल ने बताया कि मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा उन्हें सौंपा गया सीपीएस का कार्यभार सुलह के लिए सम्मान का विषय है, जिसके चलते वो सिंचाई मंत्री विद्या स्टोक्स के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश के लोगों की सिंचाई और पेयजल संबंधी समस्याओं को निपटाने के लिए भी शीघ्र एक कार्य योजना तैयार करेंगे, ताकि वो  मुख्यमंत्री वीरभद्र द्वारा दी गयी जि़म्मेदारी का पूरा-पूरा निर्वाह कर सकें

सुधीर ने किया सरकार की उपलब्धियों का बखान

धर्मशाला, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।  पर्यटन की दृष्टि से धर्मशाला प्रदेश का एक मुख्य आकर्षण है। प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटक धर्मशाला आते हैं। पर्यटकों तथा स्थानीय जनता की सुविधा के लिए धर्मशाला नगर परिषद् के अंतर्गत कचैहरी अड्डा में पार्किंग के निर्माण हेतु 1.80 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं जबकि मैक्लोडग़ंज में 5 करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री, सुधीर शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त मैक्लोडग़ंज तथा कोतवाली बाजार में सार्वजनिक पार्किंग का निर्माण निजी भागीदारी के अन्तर्गत किया जायेगा। डल झील के विकास हेतु 20 लाख की लागत से कार्य किया जा रहा है जबकि अघंजर महादेव मंदिर के सौंदर्यकरण पर एक करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं जबकि हिमानी चामुण्डा मंदिर के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त शिल्ला चौक में 68 लाख की लागत से शॉपिंग कम्लैक्स का निर्माण किया जा रहा है। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि धौलाधार की गोद में बसा हुआ कांगड़ा जिला 5739 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है जोकि प्रदेश का कुल 10.31 प्रतिशत है। इसकी सीमाएं 6 जिलों में तथा दो प्रदेशों से लगती हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक कांगड़ा की जनसंख्या 1,507,223 है जिसमें 7,48,559 पुरूष तथा 7,58,664 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुधारने पर विशेष बल दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्र धर्मशाला व योल की विद्युत वितरण ढांचे के सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत एक वृहद योजना तैयार की गई है। धर्मशाला में 3 विद्युत उपमंडलों के 55 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के लिए कम्प्यूट्रीकृत बिलिंग सुविधा उपलब्ध हो गई है। वित वर्ष 2013-14 के दौरान धर्मशाला क्षेत्र के अंतर्गत 86 नये ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं। त्वरित ऊर्जा विकास एवं सुधार कार्यकम्र के तहत धर्मशाला और योल नगर में लगभग 24 किलोमीटर ओवर हैड तार डालने का कार्य प्रगति पर है तथा सघन आबादी वाले क्षेत्रों में तारों के जंजाल से मुक्ति के लिए 10 किलोमीटर भूमिगत तार डालने का कार्य भी जारी है। इसके अतिरिक्त 14 किलोमीटर उच्च वेग की पुरानी लाईनों को बदला जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ऊर्जा विकास एवं सुधार के अंतर्गत धर्मशाला व योल में कुल 1753 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण 12वीं योजना में चामुण्डा में एक नया सब स्टेशन प्रस्तावित है तथा तोतारानी में सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जा रही है। शहरी विकास मंत्री ने बताया कि धर्मशाला में सडक़ों के सुधार के विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। गगल-चैतड़ू-मैक्लोडग़ंज-भागसूनाग सडक़ के सुधार पर 10.02 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त रामनगर-श्यामनगर एवं अन्य सडक़ों के कंकरीट तथा सुधार हेतु 20.94 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे राजीव गांधी अन्न योजना, राज्य खाद्यान्न उपदान योजना, सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एचआरटीसी की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा, प्रार्थियों को अपने दस्तावेज स्वयं सत्यापित करने की सुविधा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, 108 राष्ट्रीय एम्बुलैंस सेवा, प्रदेश के चिकित्सालयों में 424 जेनेरिक औषधियां नि:शुल्क उपलब्ध करवाने बारे, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अंतर्जातीय विवाह एवं विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री आदर्श कृषि गांव योजना, राज्य आवास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य महिला कल्याण बोर्ड के गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों को इंडक्शन चूल्हा, साइकिल व सोलर लैम्प उपलब्ध करवाने के निर्णय तथा 775 गांवों को वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र से बाहर किया गया है जिससे एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। श्री सुधीर शर्मा ने बागवानी मिशन के अंतर्गत पुष्प व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पुष्प पौधशाला महोग-बाग में मशीनीकरण, पुष्प पौधशाला परवाणु में भवनों में जल दोहन ढांचे एवं जल भंडारण टैंकों का निर्माण तथा धर्मशाला में टयूबवैल की स्थापना बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में औषधीय पौधों को बढ़ावा देने के लिए पौधशालाओं की स्थापना की जा रही है। औषधीय पौधों की खेती तथा तकनीकी सहायता प्रदान करने पर राष्ट्रीय पौध मिशन के अंतर्गत 33.78 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों और देश की आम जनता पर रेवले बजट का कुठारघात 

ऊना, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।  रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों और देश की आम जनता पर रेवले बजट का कुठारघात हुआ है यह बात हिमाचल राज्य इंटक के महासचिव कामरेड  जगतराम शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने व सार्र्र्वजनिक क्षेत्र को कमजोर करने की शुरूआत प्रथम एनडीए सरकार ने ही कर दी थी। उस समय नया विनिवेश मंत्रालय खोला गया और  अरूण्र छोरी को उसका मंत्री बनाया गया तथा देश के सार्वजनिक क्षेत्र को ओने पोन दामों पर कोडियों के भाव बेचने का सिलसिला शुरू किया। हजारों कर्मचारियों को जबरी रिटायरमेंट, लेऑफ, छंटी आदि करके जबरदस्त कर्मचारियों की प्रताडऩा शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट में रेलवे व अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों को एफडीआई के नाम पर कमजोर करने का षडयंत्र रच दिया है। जगत राम ने बताया कि जब से सार्वजनिक क्षेत्र में ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग व्यवस्था को लागू किया है तब से सार्वजनिक क्षेत्र कमजोर होता गया। एफडीआई, ठेकेदारी, विदेश निवेश पर सरकार   का सामाजिक नियंत्रण नहीं रहता है। और देश का धन लूटने और मजदूरों का खून चूसने की खुली छूट रहती है। और एनडीए सरकार ने सर्वजनिक क्षेत्र को कमजोर करने व बेचने का शिलान्यास रेलवे बजट में कर दिया है। जगतराम ने भाजपाई के इस शब्दों को दोहराते हुए कहा कि आने वाले समय में सरकारी नौकरी दीपक लेकर ढंूढने से भी नहीं मिलेगी। और यह मोदी सरकार भी इसी रास्ते पर चलेगी। सरकारी नौकरियों के चाहवान एनडीए सरकार से किसी प्रकार की इच्छा न रखें तथा वर्तमान में रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों को एफडीआई में जाने से रोकने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। कामरेड जगतराम ने कांग्रेस को ाी चेताया जब तक कांग्रेस नेहरू, इंदिरा की नीति के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्रों को मजबूत करने में जुटी रही कांग्रेस भी मजबूत रही। क्योंकि सर्वाजनिक क्षेत्र की रक्षा करना और इसका विस्तार करना नेहरू इंदिरा की विचारधारा का एक हिस्सा था। सरकारी क्षेत्र को कमजोर करने का सिद्धांत शुरू से ही भाजपा का है। जगतराम ने स्पष्ट किया कि जब जब कांग्रेस ााजपा के झांसे में आकर सर्वाजनिक क्षेत्र को कमजोर करने की सोचने लगी तो कांग्रेस के हारने का सिलसिला शुरू हो गया। जोकि आजतक जारी  है। उन्होंने कांग्रेस को आग्रह किया कि भाजपा की सार्वजनिक क्षेत्र को कमजोर करने की प्रत्येक चाल को समझकर उसका डटकर विरोध करें। ताकि भारत के लाखों कर्मचारियों को यह संदेश जाए यह काम पहले की तरह सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा क लिए वचनबद्ध है। और राष्ट्र के अन्य ट्रेड युनियनों से आग्रह किया कि वह ाी इस बात को समझने की कोशिश करें और लागों को समझाने की कोशिश करें कि कर्मचारियों की कौन सी राजनीतिक हितैषी पार्टी है।

जिला ऊना में पांच साल में बाल कुपोषण व बाल मृत्यु दर में आई भारी कमी: डीसी

ऊना, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )। जिला ऊना में शिशु मृत्यु दर व बाल कुपोषण के मामलों में महत्वपूर्ण कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2009 में जिला के आंगनवाड़ी केन्द्रों में आए बच्चों की कुपोषण दर 31 प्रतिशत पाई गई थी जो अब घटकर 4.4 प्रतिशत रह गई है, जोकि एक बड़ी उपलब्धि है। ऐसा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पौष्टिक पोषाहार उपलब्ध करवाए जाने व बाल विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की बदौलत के चलते संभव हो पाया है। इसके अलावा जिला में शिशु मृत्यु दर भी 6.22 प्रतिशत कम हुई है।  यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने इन दोनों उपलब्धियों के लिए विभाग को बधाई दी। डीसी ने बताया कि ऊना जिला में 1357 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को पोषाहार दिया जा रहा है। जिला में इस साल 13 नए आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है जबकि जिला में आंगनवाड़ी वर्करों व आंगनवाड़ी सहायकों के खाली पड़े सभी 29 पद शीघ्र भरे जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला के सभी विकास खंडों में दो- दो आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित किया जायेगा ताकि बाकी आंगनवाड़ी केन्द्र भी उनका अनुसरण कर सकें।उन्होंने जिला के आंगनवाड़ी केन्द्रों को आकर्षक बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि स्कूलों में बच्चों की होनी वाली स्वासथय जांच की गुणवत्ता देखी जाए और बच्चों के संपूर्ण स्वास्थय की अच्छे तरीके से जांच हो। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि वे किसी भी योजना को उस योजना की उदेश्य पूर्ति के लिहाज से क्रियान्वित करें। उन्होंने सीडीपीओ की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय टीम गठित करने की घोषणा की जो 10 दिनों के भीतर यह रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी कि जिला के 46 आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्मित न हो पाने के क्या करण रहे हैं। डीसी ने कहा कि जिला में आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाएं  जरूरतमंदों  के लिए जहां वरदान बनी हैं , वहीं इन योजनाओं से हजारों गर्भवती महिलाएं व 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चे भी लाभान्वित हो रहे हैं। मुयमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल , मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना , विधवा पुनर्विवाह योजना व किशोरी शक्ति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की बदौलत अनेकों जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए हैं और इन योजनाओं ने उनकी जिंदगी में नए रंग भरे हैं। डीसी ने बताया कि किशोरी शक्ति योजना के तहत इस वर्ष जनवरी से जून तक पांचों विकास खंडों में 107 शिविर आयोजित करके 3863 किशोरियों को लाभान्वित किया गया है।  

कुटलैहड़ आईटीआई में व्यक्तित्व विकास पर प्रशिक्षण कार्यषाला का आयोजन

himachal news-09-july
ऊना, 09 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )। कुटलैहड़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्ह (टीहरा) में आज माईंड मैपिंग एंटरप्राईजेज प्राईवेट लिमिटेड, चैन्नेई के माध्यम से एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। माईंड मैपिंग एंटरप्राईजेज के अधिकारी सुनील कुमार ने इस अवसर पर संचार कुशलता, पहनावा, विचार व्यवहार तथा साक्षात्कार में प्रवेश के संदर्भ में ध्यान रखने योग्य बातों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा इन विषयों पर लाईव डैमोंस्ट्रेशन दिया और लघु फिल्में दिखाईं। इस अवसर पर कुटलैहड़ आईटीआई की प्रधानाचार्या इंजीनियर रजनीश बाला ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है, जिससे प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु रोजगार पाने के लिए साक्षात्कार के समय अपने आप को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर पाते हैं। इस अवसर पर इंजीनियर राजन शर्मा, आर0के0 जसवाल, कमल कुमार, नीलम कुमारी व देसराज सहित संस्थान के सभी सदस्यगण भी उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

0
0
कलेक्टर को प्रशंसा पत्र 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है। प्रशंसा पत्र को लेकर आए जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी0कुमार ने आज कलेक्टर से मुलाकात की और प्राप्त प्रशंसा पत्र के संबंध में कलेक्टर श्री ओझा को जानकारी दी।  जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी0कुमार ने इस दौरान बतलाया कि सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए कक्षा बारहवीं के परिणाम अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा परीक्षा में संस्था के 66 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिसमें से 65 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है एवं छह विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है वही मास्टर लक्ष्मीकांत बैरागी ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल कर सीबीएसई की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।विद्यालय की उपलब्धि पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कलेक्टर सहित विद्यालय के 12 शिक्षकांे को प्रशंसा पत्र से पुरस्कृृत किया गया है। संस्था के प्राचार्य ने बताया है कि विगत चार वर्षो से संस्थान द्वारा कक्षा बारहवीं का शत प्रतिशत परिणाम रहा है। 

सम्मान समारोह 16 को
कलेक्टर श्री ओझा ने संस्थान द्वारा उत्कृृष्ट ख्याति हासिल करने पर विद्यार्थी और विद्यालयीन स्टाफ को बधाई दी। संस्था के प्राचार्य ने इस दौरान बतलाया कि विद्यालय परिसर में 16 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यालय के बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों और उनके पालकों का सम्मान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्रागंण में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है।

शिक्षकगण को प्रशंसा पत्र
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के जिन शिक्षकों को प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया है उनमें प्राचार्य श्री जी0कुमार, उप प्राचार्य श्री एच0एम0खान के अलावा शिक्षक श्रीमती काव्या दुबे (अंग्रेजी),  श्री अखिलेश कुमार पाठक (गणित), श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव (रसायन शास्त्र), श्रीमती तारा (हिन्दी), श्री कुवंरपाल कोरी (भूगोल), श्री सुभाष सेठ (भौतिक), श्रीमती कुसुम शर्मा (जीव विज्ञान), श्री भरत कुमार (कामर्स), श्री संजीव कुमरी (अर्थशास्त्र) और श्री देवेन्द्र सिंह तोमर (पीईटी) शामिल है।  

प्रेक्षक श्रीमती मिश्रा द्वारा मतदाता सूची तैयारियों का जायजा

vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2014 के लिए श्रीमती गीता मिश्रा को विदिशा जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।  पे्रक्षक श्रीमती गीता मिश्रा ने आज विदिशा नगरपालिका में तैयार की जा रही मतदाता सूचियों का मुआयना किया। वही कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा से सौजन्य भेंट की। श्रीमती मिश्रा ने उप जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर निकायो के लिए तैयार किए गए आॅन लाइन फार्मेट की जाने वाली जानकारियांे के संबंध में पूछताछ की।

जिले में 94.2 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष अब तक 94.2 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज की गई है वही गत वर्ष उक्त अवधि मेें 491.2 मि0मी0औसत वर्षा हुई थी। तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 163.2 मि0मी0, कुरवाई में 140.4 मि0मी0, विदिशा में 102.2 मि0मी0, नटेरन में 82 मि0मी0, लटेरी में 55 मि0मी0, ग्यारसपुर में 68 मि0मी0, सिरोंज में 43 मि0मी0 और गुलाबगंज में 100 मि0मी0वर्षा दर्ज की गई हैै।

शांति समिति की बैठक आज, दोपहर 12 बजे से 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत शांति समिति की बैठक का समय अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है। अब यह बैठक 10 जुलाई को कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। समिति के सचिव ने सम्माननीय सदस्यगणों से आग्रह किया है कि परिवर्तित नवीन समय पर बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में उक्त बैठक का समय सायं चार बजे का नियत किया गया था कि जगह अब दोपहर 12 बजे से आहूत की गई हैं 

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

0
0
ममता और प्रेरणा अभियान की शुरूआत
  • 10 जुलाई से ग्राम आरोग्य केंद्रों सहित स्वास्थ्य संस्थाओं में दी जाएंगी अभियान संबंधी सेवाएं

rajgarh-news
राजगढ 09जुलाई,2014 जिले में मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए ममता अभियान की शुरूआत की गई है। जिसमें गर्भवति महिला के पंजीयन से लेकर प्रसव पूर्व और प्रसव पष्चात दी जाने वाली सेवाएं शामिल हैं। इसी तरह प्रेरणा अभियान के तहत लक्ष्य दम्पत्ति को चिन्हांकित कर उन्हें सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एके दीक्षित ने बताया कि 10 जुलाई से सभी ग्राम आरोग्य केंद्रों से लेकर स्वास्थ्य संस्थाओं में अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों की तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें गर्भवति महिला का पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, आयरन गोलियों का वितरण, एमसीटीएस का पंजीयन, हाई रिस्क गर्भवति का चिन्हांकन आदि शामिल हैं। वहीं लक्ष्य दम्पत्ति को अस्थाई साधनों में काॅपर टी, निरोध, ओसी पिल्स और स्थाई साधनों में महिला पुरूष नसबंदी सेवाएं शामिल हैं। इसके लिए 11 जुलाई से 24 जुलाई तक ब्लाक स्तरीय कैंप भी लगाए जाएंगे। जहां आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी दो-दो केस लाएंगे। सीएमएचओ डाॅ दीक्षित ने ऐसे सभी पात्र हितग्राहियों से इस माह में दी जा रहीं सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। 

विटामिन की मिलेगी खुराक, बाल सुरक्षा के तहत मनेगा जुलाई माह

राजगढ 09  जुलाई,2014   जिलेमें से 31 जुलाई तक विषेष बाल सुरक्षा माह मनाया जाएगा। जिसमें अंागनवाड़ी और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विटामिन सहित आयरन की खुराक दी जाएगी। ऐसा करने से बच्चों में शुरूआती बीमारियां और खून की कमी को दूर किया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ए के दीक्षित ने बताया कि अभियान के तहत 0 से पांच साल तक के बच्चों का वजन लेना, टीकाकरण करना, विटामिन ए और आयरन की दवा सहित कृमि नाषक सायरप पिलाना शामिल है। वहीं साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम के तहत 10 से 19 वर्ष के किषोर-किषोरियों को स्कूलों में प्रति मंगलवार भोजन के बाद आयरन की गोली खिलाई जाएगी। सीएमएचओ डाॅ दीक्षित ने जिला षिक्षा अधिकारी और जिला महिला बाल विकास अधिकारियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागीय सेक्टर एवं विकासखंड अधिकारियों द्वारा समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपील की है। ताकि जिले में एनिमिया जैसी गंभीर समस्या से निजात पाई जा सके।  

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

0
0
रेल बजट गरीबो की सूवीधाए छिनी --कान्ति लाल भूरीया

jhabua news
झाबुआ--- केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मंगलवार को प्रस्तुत किये गये रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने इस रेल बजट को गरीबों को प्लेटफार्म पर भटकते छोड पुंजीपतियों को सुविधा मुहैया कराने वाला बजट दर्षाते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में महत्वपूर्ण स्थान पर रेलों का स्टाॅपेज ( ठहराव) किया गया था जिसे केन्द्र में बैठी एनडीए सरकार ने स्थगित कर गरीबों, मजदूरों एवं मध्यम वर्गीय लोगो की सारी सुविधाएं छिन ली और तो और इस क्षैत्र की इंदौर, दाहोद, छोटा उदयपुर इंदौर रेलवे लाईन के साथ रतलाम बांसवाडा डुंगरपुर जैसी रेलवे लाईनों के लिए बजट में कोई प्रावधान नही रखे जाने से मध्यप्रदेष, राजस्थान एवं गुजरात के लोगों को जहां निराषा हाथ लगी वही रेल विकास को इस सरकार द्वारा बाधित किया गया है। श्री भूरिया ने 9 रूट पर हाईस्पीड रेल की घोषणा से गरीबों का भला नही होना दर्षाते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने द्रुतगति की रेल पूर्व से संचालित कर रखी है वही बुलेट ट्रेन का हवाला देकर यात्री किराया एवं मालभाडे में अनियंत्रित वृद्धि कर आम लोगों की जेब खाली कर दी। अब पुंजीपतियों एवं विदेषी निवेष का हवाला देकर पुंजीवादी एवं भ्रष्टाचार को बढावा देने का दरवाजा खोल दिया है। श्री भूरिय ने केन्द्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि जो रेल परियोजना यूपीए सरकार द्वारा षिलान्यास कर क्रियान्वित की गई थी उसे मध्यप्रदेष की सरकार ने भूमि अधिग्रहण में बाधा पहुंचाते हुए रेल विकास को बाधित किया। वही केन्द्र की मोदी सरकार ने अब उन परियोजना को इतिहास के गर्त में डालकर आम लोंगो के साथ छलावा किया। रेल बजट पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने प्रतिक्रिया देते हुए इस रेल बजट को आदिवासी, पिछडे, दलित वर्ग एवं गरीबों के विकास विरोधी बताया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य नामदेव ने इस रेल बजट को हाईस्पीड का गुलदस्ता रखकर विदेष निवेष एवं पूंजीपतियों की थाल परोसना बताया। जिस विदेष निवेष एफडीआई को यूपीए सरकार द्वारा लागू किये जाने पर भाजपा ने विपक्ष में रहते देषव्यापी आंदोलन कर आम लोंगो से विरोध दर्ज करवाया था वही दल अब सरकार में रहते एफडीआई का स्वागत कर रही है। इस रेल बजट को प्रदेष अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोषी, प्रदेष सचिव निर्मल मेहता, जिला पदाधिकारी हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, हर्ष भटट आदि ने निराषाजनक बताया।

1 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ --- जिले के तहसील झाबुआ का मृतक श्री नाकू पिता पूंजा निवासी डुमपाडा की कुए में डुबने से मृत्यु हो जाने से मृतक के वारिस को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई।
मृतक श्री नाकू पिता पूंजा निवासी वगई डुमपाडा तहसील झाबुआ के वैध वारिस में उसकी पत्नी श्रीमती हरमाबाई को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।

सभी शिक्षक एक माह बच्चो को बेसिक कोर्स पढाये, कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

झाबुआ --- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 9 जुलाई को झाबुआ एवं मेघनगर ब्लाक के स्कूल  एवं आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल पिपलिया, उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर का निरीक्षण किया एवं शिक्षा का गुणवत्ता का स्तर देखते हुए निर्देशित किया कि जिले में सभी स्कूलों में बच्चों को एक माह सभी विषयों का सिर्फ बेसिक कोर्स ही पढायें उसके बाद बच्चों का टेस्ट लिया जाये। टेस्ट में बच्चों को औसत 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हो, तो विषय विशेष से संबंधित शिक्षक के वेतन का आहरण नहीं किया जाये। बच्चों को हिन्दी अंग्रेजी पढनी आना चाहिए एवं बेसिक ज्ञान होना चाहिए। पिपलिया हाई स्कूल में चिडिया आसमान में उड रही है का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर पाये बच्चे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने स्कूल के बच्चों की दक्षता को परखने के लिए बच्चों से हिन्दी एवं अंग्रेजी की किताब पढवाई। बच्चों से हिन्दी वाक्य का अंग्रेजी में अंनुवाद करवाया। स्कूलो में कक्षा के हिसाब से शैक्षणिक गुणवता पर असंतोष जाहिर किया। पिपलिया हाई स्कूल में कक्षा 10 वी के छात्र चिडिया आसमान में उड रही है का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर पाये। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर  ने सभी स्कूलों में बेसिक कोर्स पढाने के लिए आदेश जारी करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव को निर्देशित किया। सुपोषण अभियान के अंतर्गत शामिल आंगनवाडी केन्द्र पिपलिया का निरीक्षण किया। केन्द्र पर निरीक्षण के समय 15 बच्चे उपस्थित थे। केन्द्र पर दर्ज अतिकुपोषित रेड जोन वाले सभी 6 बच्चे अनुपस्थित थे। कलेक्टर  ने बच्चों का समक्ष में वजन करवाया। अतिकुपोषित बच्चो पर विशेष ध्यान देने के लिए आंगनवाडी कार्यक्रत्र्ता को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय पिपलिया भाबोर फलिया में 10.15 बजे तक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता है। स्कूल की दीवार के पास के अतिक्रमण को हटवाने एवं व्यवस्थाएॅ सुधारने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिये। शासकीय उचित मूल्य की दुकान पिपलिया का निरीक्षण किया। दुकान के क्षेत्र में आने वाले 400 परिवारों के घोषणा पत्र अभी जून माह में भरे गये थे, किन्तु परिवारों को पात्रता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिला आपूर्ति अधिकारी को पात्रता पर्चिया वितरण करवाने के लिए कलेक्टर  ने निर्देशित किया।

अस्वच्छता धंधा से संबंधित प्रमाण-पत्र एक ही बार लिया जाये
उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर में बच्चों की माताओं ने कलेक्टर  को अवगत करवाया कि स्कूल में अस्वच्छता संबंधी छात्रवृति का भुगतान करने के लिए प्रतिवर्ष प्रमाण-पत्र मांगे जाते है। इस कार्य में हमारे हर वर्ष 300-400 रूपये लग जाते है और परेशानी भी होती है। बच्चों के अभिभावकों को परेशानी ना हो इसलिये कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एक संस्था में यदि बच्चा अपनी सभी कक्षाओं की शिक्षा पूरी करता है, तो बच्चे से एक ही बार प्रमाण-पत्र मांगा जाये। यदि वह किसी अन्य संस्था में जाता है, तो दोबारा से प्रमाण-पत्र मांगे। भम्रण के दौरान उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.एवं जिला समन्वयक श्री ज्ञानेन्द्र ओझा भी उपस्थित थे।

छोटे तालाब की जल कुम्भी की सफाई जन सहयोग से 10 जुलाई को शांति समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ---आगामी त्यौहार ईद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गुरू पूर्णिमा गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए आज 9 जुलाई को शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिंह सहित समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि ईद के दिन ईद मिलन समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएॅ साफ-सफाई, पानी इत्यादि व्यवस्थाएॅ नगरपालिका परिषद करवाये। जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड, प्रतियोगिता के दौरान भी आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाये। महापुरूषों की प्रतिभाओं एवं आसपास के परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से करवाये। उक्त व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।छोटे तालाब की जलकुम्भी की सफाई करवाने के लिए होम गार्ड विभाग के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद एवं जनसहयोग से 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे से अभियान चलाया जाएगा। होमगार्ड, एनसीसी,सीनियर एवं नागरिकगण इस अभियान में शामिल होगे। नागरिको से अपील है कि शहर के हित में इस कार्य में सहयोग करे। पशुपालक अपने पशुओं को बांध का पाले जिन मालिको के पशु रोड पर आवारा पाये जाये उनके मालिको के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

स्मिति मे हेराफेरी का  अपराध पंजीबद्ध         

झाबूआ---फरियादी श्रीराम पिता राजाराम बरडे उम्र 38 वर्ष निवासी कलेवर ने बताया कि आरोपी रणजीत जादव एवं अन्य 04, निवासीगण देवझीरी द्वारा सेवा सहकारी संस्था देवझीरी का गेहू हेराफेरी कर बेचना पाया गया। जांच पर से प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 508/14, धारा 7/7आव. वस्तु अधि. 1955 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बूरी नियत से हाथ पकडा
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह घर पर अकेली थी, आरोपी बादू पिता धन्ना बामनिया निवासी पीपल देदला आया व बुरी नीयत से हाथ पकडा, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 510/14, धारा 354-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्व 
झाबूआ--फरियादी इकरा पुत्री मोहम्मद इसलामाद,, निवासी मेघनगर ने बताया कि वह स्कूल से घर जा रही थी कि रास्ते में आरोपी विनोद पिता शांतिलाल बारिया, निवासी मेघनगर उसको मिला व जबरन हाथ पकडकर ले जाने लगा। उसके चिल्लाने पर छोड कर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 131/14, धारा 363,366,354-क(1) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे मिली लाश प्रकरण कायम 
झाबूआ---फरियादी लाला पिता पांगला उम्र 50 वर्ष, निवासी झिरी ने बताया कि उसकी मां टीटूबाई पति पांगला, उम्र 70 वर्ष, निवासी झीरी, कुए के पास से होकर माया के यहा जाने का कहकर गयी, जो वहां नही पहुची, तलाश करने पर कुए में मिली। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 22/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

0
0
सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-कलेक्टर
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

sidhi news
सीधी 09 जुलाई 2014    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के विचार कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली का क्रियान्वयन संबंधी एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यशाला में प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री सनत मिश्रा, सहकारी समितियों के अध्यक्ष, समिति प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, सहकारिता निरीक्षक एवं लीड प्रभारी उपस्थित थे। कलेक्टर स्वाति मीणा ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था में सुधार की काफी आवश्यकता है। इसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित होती है। व्यवस्था में बेहतर सुधार के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नियम बनाए गए हैं जिसके अनुसार कार्य किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्राथमिक सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर इस दिशा में बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार कराया जाए। साथ ही पंजीकृत किसानों को ऋण वितरण, खाद बीज वितरण तथा किसान क्रेडिटकार्ड बनाए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि शासन के नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार खाद्यान्न का वितरण हितग्राहियों को सुलभता से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने बैंक शाखाओं के प्रभारियों को निर्देशित किया कि पंजीकृत किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सेल्समैनों के आई कार्ड जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित पंजी मंे स्टाक की स्थिति संबंधित एस.डी.एम.के यहां जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया समग्र पोर्टल पर हितग्रहियों की फर्जी इन्ट्री न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। यदि कहीं शिकायत प्राप्त होती है तो सचिव द्वारा तत्काल एस.डी.एम.के संज्ञान में लेकर आना चाहिए। कार्यशाला में एल.सी.डी.प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।  

जिला पंचायत का प्रभार अपर कलेक्टर

सीधी 09 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी का प्रभार श्री अनिल कुमार खरे अपर कलेक्टर सीधी को सौपा गया है।

जनपद पंचायत का प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को

सीधी 09 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जनपद पंचायत सीधी का सम्पूर्ण प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा को सौंपा गया है। 

कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सीधी 09 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा मे0 सुखेजा फिलिंग स्टेशन सीधी को अनुज्ञप्ति शर्तो का उल्लंघन करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव 15 जुलाई 2014 को जानकारी सहित उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञातव्य है कि म0प्र0मोटर स्प्रिट तथा हाई स्पीड डीजल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 के तहत फुटकर विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति जारी कर कार्य करने के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के विरूद्ध बगैर कोई सूचना दिए पेट्रोल पम्प का डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री 27 अप्रैल से 13 मई 2014 तक अनवरत 17 दिनों तक बंद रखा गया था जो कि अनुज्ञप्ति कंडिका 6 (एक) एवं 6 (दो) का उल्लंघन किया गया जो दण्डनीय है। 

शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं के प्रवेश संबंधी निर्देश

सीधी 09 जुलाई 2014    जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय द्वारा जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि  वे स्कूल चलें हम अभियान के तहत किसी भी छात्रा को जाति प्रमाण-पत्र अथवा समग्र आई.डी. के कारण प्रवेश लेने से न रोका जाए। स्कूलों में शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी आदेशित किया गया है कि म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं एवं 12 वीं हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क न लिया जाए। शुल्क की रसीद भी छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाए। 

जिला पंचायत में लागू होगी नई व्यवस्था
  • आवेदन प्राप्त करने एवं मुलाकात करने के लिए बनेगा रिसेपशन पाइंट

sidhi news
सीधी 09 जुलाई 2014    जिला पंचायत कार्यालय सीधी में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिहाज से कलेक्टर स्वाति मीणा ने नई व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था के तहत आवेदन पत्र एवं शिकायतें देने तथा मुलाकात करने के लिए जिला पंचायत में एक रिसेपशन पाइंट बनाया जाएगा। कलेक्टर स्वाति मीणा ने आज यहां जिला पंचायत में सम्पन्न हुई एक बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे समेत परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। अब आगे से जिला पंचायत में किसी कार्य से अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों के लिए पंजीकरण एवं पर्ची सिस्टम लागू किया जा रहा है। मुलाकात करने वाले पहले मुलाकात का औचित्य बताते हुए पंजीकरण कराएंगे और तत्पश्चात पर्ची लेकर ही संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी से मुलाकात कर सकेंगे। कलेक्टर ने जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया है जिस अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा बगैर पर्ची प्राप्त किए किसी से मुलाकात की जाएगी, उसके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर स्वाति मीणा ने जिला पंचायत में नई व्यवस्था इसलिए लागू की है, ताकि किसी कार्य से जिला पंचायत आने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना ना पड़े और फालतू लोगों की आवाजाही न हो। कलेक्टर ने किसी कार्य के सिलसिले में जिला पंचायत आने वाले लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने और उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत आवेदन-पत्र लेकर आने वाले लोगों के आवेदन-पत्र भृत्य लेकर संबंधित शाखा में जाएगा और उसमें निराकरण की समय सीमा लिखवाकर संबंधित आवेदक को अवगत कराएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आम लोगों से मुलाकात के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मुलाकात का समय निर्धारित किया जाए। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और शाखाओं को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारियों से उनकी शाखाओं की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली और जनता के कार्य बेहतर ढ़ंग निष्पादित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने किया जिला पंचायत का औचक निरीक्षण, फरफार्मेंस ठीक नहीं रखने वाले कर्मियों को चेतावनी

सीधी 09 जुलाई 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा ने आज जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण कर वहां की गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया और कार्य के प्रति उदासीन रहने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाई। उनके साथ अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे भी मौजूद थे। कलेक्टर मीणा ने जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं में घूम-घूमकर वहां की गतिविधियों और फाईलिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले कर्मियों को सचेत किया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की फरफार्मेंस ठीक नहीं है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने हरेक शाखा के गार्डफाइल, शासन के दिशा निर्देशों, आयुक्त एवं कलेक्टर के दिशा निर्देशों की अलग-अलग फाइलें संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भण्डारची को निर्देश दिए कि वे भण्डार पंजी का व्यवस्थित ढ़ंग से संधारण करें। टूटे-फूटे फर्नीचर तथा अनुपयोगी कूलर तथा सामग्री की नियमानुसार एक समिति बनाकर राइटआफ की कार्रवाई करें तथा उस सामग्री की नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि का फर्नीचर मरम्मत तथा इसी तरह के अन्य कार्यों में इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि शासकीय कागजात संभालकर रखे जाएं और ऐसी प्रणाली अपनाई जाए कि जब भी जिस कागजात की जरूरत पड़े वह फौरन प्राप्त हो जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उद्देश्य तत्परता से बेहतर कार्य करना होना चाहिए। 

आलेख : प्रतिशोध छोड़ें, रचनात्मकता लाएं

0
0
हमारी तमाम प्रकार की शक्तियों की दो सुस्पष्ट धाराएँ हैं। एक संहार की क्षमता से परिपूर्ण है और दूसरी सृष्टि की। जहां संहार लक्ष्य है वहाँ कम समय लगता है और संहारात्मकता असर कर जाती है। यह कुछ ही क्षणों में अपना प्रभाव दर्शा दिया करती है।

दूसरी ओर सृष्टि का सामथ्र्य है जिसमें समय लगता है लेकिन ऎसा सुनहरा आकार सामने आता है कि युगों तक इसकी गंध बनी रहती है।  इसीलिए रचनात्मक क्रियाशीलता को सर्वोपरि स्वीकारा गया है और इसके लिए हर युग में प्रेरणा संचार होता रहता है।

संहार के लिए किसी को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, चाहे वह संबंधों के मामले में हो या फिर जड़-चेतन कोई सा विषय हो। हर इंसान के पास दो साफ विकल्प खुले होते हैं। एक नकारात्मकता है जिसमें वे सारे काम समाहित हैं जो आदमी के लिए करना वज्र्य माना गया है और इनमें से अधिकांश कर्म निंदित तथा अंधेरे में करने योग्य हुआ करते हैं। दूसरी तरफ सकारात्मक कर्मों का अपना विराट संसार।

इन दो पहलुओं के बीच कभी आदमी का धु्रवीकरण हो जाता है, कभी वह अपने हिताहितों को देख कर पेण्डुलम की तरह हो जाता है। कई बार आदमी अपने आपे में नहीं होता, कई बार आपे में तो होता  है लेकिन परिस्थितियां उसके साथ नहीं होती।

हमेशा अनुकूल परिस्थितियां चाहना इंसान के स्वभाव में रहा है और इस कारण से वह इसी उधेड़बुन में लगा रहता है कि किस प्रकार वह जीवन के हर पक्ष में  अनुकूलता का समावेश करे। इस पूरी यात्रा में अक्सर कई बार कुछ अहंकारी और गंदे लोग उसके पीछे पड़ जाया करते हैं और ऎसी-ऎसी हरकतें करने लगते हैं जिनसे लगता है कि ये लोग वाकई या तो वर्णसंकर हैं या पूर्व जन्म के पशु अथवा असुर।

इन लोगों की नापाक और गिरी हुई हीन हरकतों की वजह से सज्जनों को हमेशा हर युग में प्रताड़ित होना पड़ा है । जब तक इंसानों में असुर छिपे बैठे रहेंगे, कमीन लोगों को तवज्जो मिलती रहेगी, समाज में भिखारियों, हरामखोरों और लोभियों-धूर्तों का प्रतिशत ज्यादा बना रहेगा तब तक ऎसे दुष्टों को अस्तित्व भी रहेगा, जो जमाने की नज़र में अपने आपको दैवदूत या रहनुमा मानकर चलते रहे हैं और पूरे समाज की छाती पर मूंग दलना अपना जन्मसिद्ध और परिवारसिद्ध अधिकार मानते रहे हैंं।

आजकल ऎसे आसुरी लोगों का बोलबाला कुछ ज्यादा ही है। इन सबके बावजूद ऎसे असुरों के बारे में स्पष्ट मान लें कि अन्ततः इनका वही हश्र होना है जो पापियों और दुष्टों का होता है। एक तीसरी शक्ति ईश्वरीय है जो अच्छे लोगों को हमेशा संरक्षित करती है और हौसला भी बढ़ाती है। इस शक्ति का अनुभव तभी होता है जब हमारी सहनशीलता जवाब दे जाती है और हम हालातों से थक-हार जाते हैं।

परिस्थितियां चाहे कैसी विषम क्यों हों। नालायकों के प्रति किसी भी प्रकार कोई प्रतिशोध कभी न रखें क्योंकि इससे नवीन कर्मबंधन का निर्माण होता है और प्रतिशोध में हमारी संचित ऊर्जा इतनी ज्यादा खत्म हो जाती है जिसका कोई पैमाना नहीं होता।

प्रतिशोध में लगायी जाने वाली अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशाओं की तरफ मोड़ें और रचनात्मक क्रियाशीलता को अपनाएं। इसके लिए एकान्तिक साधना, निष्काम समाजसेवा, लेखन, संकलन, पर्यटन और श्रेष्ठ तथा सज्जनों को प्रोत्साहित करने जैसे काम किए जा सकते हैं। इससे एक तो हमारी ऊर्जाओं का फालतू लोगों के लिए क्षरण नहीं होगा, दूसरे समाज के उस वर्ग की दुआएं प्राप्त होंगी जिनके लिए हम सेवा के भाव से काम करते हैं। ये दुआएं हमारे जीवन के लिए वो परमाण्वीय शक्ति पुंज होती हैं जिनकी तुलना दुनिया की किसी और शक्ति से नहीं की जा सकती।

यह तय माना जाना चाहिए कि निःस्पृह और ईमानदार कर्म का प्रतिफल भगवान किसी न किसी रूप में देता ही है और यह इतना अधिक देता है कि हमारी कल्पनाओं से भी परे होता है।  इसलिए प्रतिशोध का सर्वथा त्याग करें क्योंकि सज्जनों के शत्रुओं के खात्मे के लिए कुछ करना नहीं पड़ता, हम अगर निहत्थे हो जाएं और उनके बारे में चिंतन करना त्याग दें तो वे अपने आप खत्म हो जाते हैं और वह भी ऎसे कि कोई उनका नामलेवा तक नहीं बचता। इसलिए अपनी पूरी ऊर्जाओं व शक्तियों को अच्छे कर्म में लगाएं, सकारात्मक चिंतन करें और निष्काम समाजसेवा की भावना से अपने कर्मयोग को गति दें, ईश्वर हमें विराट फल देने को हमेशा उतावला रहता ही है।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

0
0
अनंतिम चयन सूची जारी

छतरपुर/09 जुलाई/एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय ईशानगर-2 के तहत ग्राम गठेवरा के आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदपूर्ति हेतु 7 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर की अध्यक्षता में गठित खण्ड स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन पश्चात अनंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त एक पद पर श्रीमती सविता प्रजापति पति अजय कुमार प्रजापति का चयन किया गया है। अनंतिम चयन सूची के संबंध में समस्त प्रकार की दावा-आपत्तियां नजरबाग स्थित परियोजना कार्यालय में 18 जुलाई तक दर्ज कराई जा सकती हैं।     

नगर एवं ग्राम स्तर पर बाढ़ समिति का गठन

छतरपुर/09 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने वर्षाकाल में संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ आदि आपदाओं को दृष्टिगत रखकर जिले में बाढ़ राहत आपदा प्रबंधन हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड स्तरीय बाढ़ समिति गठित की है। नगरीय स्तर पर गठित समिति का अध्यक्ष नगर पालिका अथवा नगर पंचायत अध्यक्ष को बनाया गया है। इसी तरह सदस्य के रूप में संबंधित नगरीय निकायों के सीएमओ, वार्ड प्रभारी, थाना प्रभारी, स्वच्छता एवं सफाई अधिकारी, 3 जनप्रतिनिधियों एवं जिला सेनानी होमगार्ड द्वारा नामित एक अधिकारी शामिल रहेगा। ग््रााम स्तर पर गठित समिति में ग्राम पंचायत सरपंच समिति का अध्यक्ष रहेगा, जबकि सदस्य के रूप में ग्राम पंचायत का सचिव, हल्का पटवारी, कोटवार, ग्रामीण शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 3 जनप्रतिनिधि एवं जिला सेनानी होमगार्ड द्वारा नामित एक अधिकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित रहेगा। अतिवृष्टि से उत्पन्न होने वाली बाढ़ आपदा के दौरान उपरोक्त समिति संबंधित नगरीय निकाय एवं जिला स्तर पर स्थापित बाढ़ कंट्रोल रूम से निरंतर सम्पर्क कर बाढ़ राहत, बचाव कार्य आदि में सहयोग करेगी।    

ओम प्रकाश वर्मा जिला बदर घोषित

छतरपुर/09 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने राजनगर थाना के अंतर्गत ग्राम गोमा कलां निवासी 48 वर्षीय अपराधी ओम प्रकाश विश्वकर्मा तनय गोरे लाल विश्वकर्मा को 12 जुलाई 2014 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर राजनगर थाने के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2011 से अवैध शस्त्र बनाने के औजार रखने का आरोप है। आरोपी से औजारों की जप्ती भी की जा चुकी है।  अपराधी ओम प्रकाश की संलिप्तता अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी पायी गई है। अपराधी ओमप्रकाश की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध  एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।  

शासकीय भूमि के फर्जी तरीके से नामांतरण पर कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/09 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा शासकीय भूमि को बगैर किसी सक्षम अधिकारी के आदेश व अनुमति के फर्जी तरीके से इंद्राज एवं नामांतरण किये जाने पर 78 व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब में यह स्पष्ट करना होगा कि आवेदित शासकीय भूमि किन वैधानिक दस्तावेज अथवा आदेश से बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति से प्राप्त हुयी है। नोटिस का जवाब पुष्ट दस्तावेजों सहित कलेक्टर न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से 12 अगस्त 2014 को सायं साढ़े 3 बजे उपस्थित होकर देना होगा, अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये भूमि को पूर्व की भांति म0प्र0 शासन दर्ज करने का निर्णय लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी के समक्ष यह तथ्य प्रकाश में लाया गया था कि राजनगर तहसील के ग्राम बरेठी स्थित भूमि, जिसका खसरा नंबर 718 एवं रकबा 3.149 हेक्टेयर है, राजस्व अभिलेख में बंदोबस्त वर्ष 1943-44 से लगातार 1968-69 तक म0प्र0 शासन पडुवा के रूप में दर्ज थी। 31 दिसंबर 1974 को यह पट्टा लीज पर अंकित किया गया। इसके बाद खसरा नंबर 718 के दो बटा नंबर दर्ज कर खसरा नंबर 718/1 कलुवा अहिरवार एवं खसरा नंबर 718/2 पंचा बसोर को 1991-92 तक पट्टा लीज पर अंकित किया गया। वर्ष 1992-93 के खसरे में खसरा नंबर 718/2, जिसका रकबा 2.023 हेक्टेयर था, को अनावेदकों द्वारा किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना अनाधिकृत रूप से अंकित कराया गया है, जो कि वर्ष 2010-11 तक अंकित रहा। इस प्रकार फर्जी तरीके से प्रविष्टि तथा 8 एवं 9 नवंबर 2012 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र निष्पादन कराने के कारण जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 50 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।  

मतदाता सूची तैयारी की प्रेक्षक श्री शुक्ला ने की समीक्षा, पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के दिये निर्देश

छतरपुर/09 जुलाई/नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु जिले में मतदाता सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है। म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा मतदाता सूची तैयारी की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण हेतु सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री एस सी शुक्ला को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के सीईओ की उपस्थिति में नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु तैयार की जाने वाली मतदाता सूची की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की निर्देश पुस्तिका में दिये गये निर्देशों के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य समय सीमा में किया जाये। जो मतदाता पात्रता नहीं रखते हैं, तो उनके नाम मतदाता सूची से हटाये जायें एवं पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जायें। उन्होंने मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत पूरे जिले की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव पिछले चुनाव से भिन्न होता है, इसलिये नगरीय निकायों के चुनावों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने ईव्हीएम मशीनों की जागरूकता के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने के लिये 13 काॅलम वाले आधार पत्रक तैयार किये जायें। उन्होंने स्थानीय निर्वाचन के लिये कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने राजनैतिक दलों से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिये निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा भी अधिकारियों को मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री रविन्द्र चैकसे उपस्थित रहे।

मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया ईव्हीएम का प्रशिक्षण
प्रेक्षक श्री एस सी शुक्ला की मौजूदगी में जिला पंचायत सभाकक्ष में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से सम्पन्न होंगे। पिछले लोकसभा निर्वाचन में उपयोग की गई ईव्हीएम से नगरीय निकायों के निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम कुछ अलग तरह की होगी। मास्टर ट्रेनर्स को ईव्हीएम की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। 

प्रेक्षक श्री शुक्ला का भ्रमण कार्यक्रम
मतदाता सूची तैयारी की समीक्षा हेतु नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री एस सी शुक्ला 10 एवं 11 जुलाई को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण पर रहेंगे। श्री शुक्ला 10 जुलाई को राजनगर, लवकुशनगर, चंदला, बारीगढ़, खजुराहो का भ्रमण करेंगे। दूसरे दिन 11 जुलाई को बिजावर, बड़ामलहरा, सटई, बक्स्वाहा एवं घुवारा में भ्रमण करेंगे। नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई सूचना देना हो या शिकायत करना हो तो वह प्रेक्षक श्री शुक्ला से मुलाकात कर अथवा उनके मोबाइल नंबर 9425437642 पर सूचना दे सकते हैं। प्रेक्षक श्री शुक्ला विगत 8 जुलाई से सर्किट हाउस छतरपुर में ठहरे हुये हैं। श्री शुक्ला 12 जुलाई को जिले से प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रेक्षक श्री शुक्ला द्वारा 9 जुलाई को गढ़ीमलहरा, हरपालपुर, नौगांव एवं महाराजपुर नगरीय निकायों का भ्रमण किया गया।  

राजस्व न्यायालयों का भौतिक सत्यापन करें: कलेक्टर
  • राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये गये निर्देश

chhatarpur news
छतरपुर/09 जुलाई/राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालयों का भौतिक सत्यापन करें। भौतिक सत्यापन के दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार सभी प्रकरणों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी आने वाले नगरीय निकायों के निर्वाचन पर विशेष रूप से ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि पिछले चुनावों की भांति ही आगामी नगरीय निकायों के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जायें। उन्होंने इसके लिये आवश्यक तैयारी करने के लिये राजस्व अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने लंबित विभिन्न तरह के आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध सिविल जेल की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वसूली जमा न करने वालों को कुर्की करने के नोटिस जारी किये जायें। उन्होंने अवैध पट्टों की जांच करने, कोटवारों के पदों की जानकारी भेजने, आॅनलाइन जाति प्रमाण पत्र जारी करने आदि के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को मुख्यमंत्री की फेसबुक से जुड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभंावित करने में कोई कमी न छोड़ी जाये। उन्होंने विभिन्न तरह की राहत एवं मुआवजा राशि समय पर वितरित कराने के लिये राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, सभी अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित थे। 

स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें: श्री अग्रवाल
  • स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने की समीक्षा

chhatarpur news
छतरपुर/09 जुलाई/स्कूल चलें हम अभियान के तहत छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारी आयुक्त खाद्य सुरक्षा तथा नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री डी डी अग्रवाल द्वारा सर्किट हाउस छतरपुर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियों द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाये। निरीक्षण के दौरान बच्चों से जानकारी लेकर विभिन्न व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन मिलना चाहिये। स्कूलों में शौचालय, पानी, रैम्प आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित होनी चाहिये। बच्चों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, गणवेश, साइकिल, छात्रवृत्ति आदि का लाभ समय पर मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को किसी योजना का लाभ दिया गया है तो उसे स्कूल के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाये, ताकि मालूम हो सके कि उन्हें किस योजना के तहत कितनी राशि जारी की गई है। उन्होंने बच्चों का स्कूलों में समय-समय पर चिकित्सा परीक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने छूटे हुये सभी पात्र बच्चों का स्कूलों में प्रवेश कराने पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा एवं आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी जोर दिया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों की उपस्थिति भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र-छात्रा को छात्रवृत्ति, गणवेश, साइकिल आदि के लिये राशि जारी की गई है तो संबंधित को एसएमएस या फोन करके जानकारी दी जाना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने स्कूलों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत जाति प्रमाण पत्रों के बनवाये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने की माॅनिटरिंग जरूर करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अंतर्गत निर्मित विभिन्न भवनों में साफ-सफाई रखने एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी, सहायक संचालक शिक्षा श्री जे एन चतुर्वेदी, डीपीसी श्री एस के शर्मा, जिला संयोजक आजाक श्री एन के मेहरोत्रा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी उदल सिंह ठाकुर  सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी आदि उपस्थित थे।      

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

0
0
नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत, तीन जोड़ों को एक लाख रु. की सहायता मंजूर
balaghat news
नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने दो विवाहित जोड़ों को 25-25 हजार रु. तथा एक जोड़े को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि ई-पेमेंट के द्वारा हितग्राहियों के बैंक खाते में जमा करा दी गई है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्राम कामठा जिला गोंदिया निवासी वर रविन्द्र एवं ग्राम भजियादंड जिला बालाघाट निवासी वधु मीना को 25 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार लांजी तहसील के ग्राम बिरनपुर के नवविवाहित दम्पत्ति भूरूलाल-रेणुका को 25 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है।वारासिवनी तहसील के ग्राम दिनेरा के नवविवाहित दम्पत्ति कीर्ति कुमार व सुनीता बिसेन दोनों के नि:शक्त होने के कारण उन्हें 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। उल्लेखनीय है कि नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नि:शक्त लड़के या लड़की से विवाह करने पर उस जोड़े को 25 हजार रु. तथा विवाह करने वाले वर-वधु दोनों के नि:शक्त होने पर 50 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की जाती है। 

यू.पी.एस.सी. की कोचिंग के लिए अनुसूचित, जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा नई दिल्ली में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। कोचिंग लेने के इच्छुक छात्र-छात्रायें आगामी 20 जुलाई तक आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि वर्ष 2014-15 की संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी। कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा को गित तीन वर्षों में राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा या राज्य न्यायायिक सेवा(सिविल जज) की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त किया होना चाहिए।  अनुसूचित जनजाति वर्ग के राष्ट्रीय परीक्षा गेट(जी.ए.टी.ई.) या केट(सी.ए.टी.) की परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक से सफलता प्राप्त छात्र-छात्रायें भी कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते है। कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रु. से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक छात्र-छात्रा की आयु 01 जनवरी 2015 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र का प्रारूप सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन 20 जुलाई 2014 तक कार्यालयीन समय में आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में जमा कराये जा सकते है। 

प्रायवेट स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश के लिए 18 जुलाई तक लिये जायेंगें आवेदन
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत गैर अनुदान प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में वंचित एवं कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश अनिवार्य रूप से देना है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि जिले में वंचित एवं कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को प्रायवेट शालाओं में प्रवेश देने के लिए आगामी 18 जुलाई तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है। प्रवेश के लिए आवेदक बच्चों का चयन 21 से 24 जुलाई तक लाटरी पध्दति से किया जायेगा। जिले के सभी प्रायवेट स्कूलों के प्रबंधकों एवं संचालकों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार अपनी शाला में 25 प्रतिशत कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना सुनिश्चित करें। 

11 जुलाई को जिला पंचायत के सभाकक्ष में होगी कृषि समिति की बैठक
आगामी 11 जुलाई को जिला पंचायत की कृषि समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। समिति के सभापती श्री संभीर सुलाखे की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में खरीफ कार्यक्रम 2014 की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। कृषि एवं उससे संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। पूर्व में यह बैठक उप संचालक कृषि कार्यालय बालाघाट में आयोजित होना था। अब बैठक का स्थान परिवर्तित कर जिला पंचायत सभाकक्ष कर दिया गया है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना खैरलांजी द्वारा चार आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की वरियता क्रम के अनुसार अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर आगामी 16 जुलाई तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। ग्राम सालेबर्डी के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यर्कत्ता के लिए कुमारी गुणेश्वरी चौधरी को प्रथम, कुमारी छविलता ठाकरे को द्वितीय व श्रीमती धनेश्वरी चौधरी को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम भेंडारा के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए कुमारी बुध्दमा माने को प्रथम, कुमारी सुनीता हरिनखेड़े को द्वितीय व श्रीमती कविता अटराहे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम खुरसीपार के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए कुमारी मीनाक्षी मेश्राम को प्रथम, अर्चना ढेमस्कर को द्वितीय व कुमारी प्रीति मुढ़े को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम चिचगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए कुमारी आरती सोरले को प्रथम, श्रीमती मनीषा मेश्राम को द्वितीय व श्रीमती सुनीता भालाधरे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की इस अनंतिम चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे प्रमाण के साथ अपने दावे-आपत्ति 10 जुलाई से 16 जुलाई तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरलांजी में प्रस्तुत कर सकते है। समय सीमा के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। समय सीमा में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अंतिम चयन सूची जारी कर दी जायेगी। 

जिले में 146 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 192 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 09 जुलाई 2014 तक 156 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 314 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 192 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 92.4 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

0
0
कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश

पन्ना 09 जुलाई 14/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने ग्राम गडीकरहिया, सिहारन, बिल्हा तथा लालपुरा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला गडीकरहिया में  अनुपस्थित पाए गए शिक्षाक पी.ए. पाठक तथा सीएसी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि शाला में दर्ज 69 के विरूद्ध मात्र 24 बच्चों की उपस्थिति असंतोषजनक है। सभी शिक्षक पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गए उत्तरदायित्व का निर्वाह करें। उन्होंने ग्राम गडीकरहिया के मजरा रामनगर में भवन विहीन प्राथमिक शाला के लिए तत्काल भवन की व्यवस्था करने के निर्देश जिला समन्वयक शिक्षा मिशन को दिए। ग्राम सिहारन तथा बिल्हा में ग्रामवासियों ने बिजली की सुविधा प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र दिया। कलेक्टर ने दोनों ग्रामों में आदिम जाति कल्याण विभाग तथा कार्यपालन यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा समुचित कार्यवाही करके बिजली की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सिहारन में इंदिरा आवास योजना के राशि का भुगतान, ग्राम महराजगंज एवं लालपुरा में पोस्ट आफिस द्वारा पेंशन के तत्काल भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को ग्राम बिल्हा में आंगनवाडी केन्द्र प्रारंभ करके पोषण आहार का नियमित वितरण कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के समय एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

तेन्दूपत्ता संग्राहकों के मेधावी बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति-श्री गुप्ता

panna news
पन्ना 09 जुलाई 14/जिला लघु वनोपज संघ उत्तर वन मण्डल की बैठक में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य के समापन की समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए जिला लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक एवं वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है। तेन्दूपत्ता व्यापार से जुडे प्रबंधक फडमुंशी तथा तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों के मेधावी बच्चों को एकलव्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा रहा हैं वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना से 26 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। इन्हें छात्रवृत्ति के रूप में 2 लाख 26 हजार 337 रूपये की राशि जारी कर दी गई है। सर्वाधिक 45 हजार 600 रूपये की राशि प्राथमिक वनोपज समिति रमखिरिया के तेंदूपत्ता संग्राहक श्री जयराम मण्डल के पुत्र श्री विजय कुमार मण्डल को मंजूर की गई है। बैठक में वन मण्डलाधिकारी ने कहा कि लघु वनोपज के संग्रहण के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। वन समितियों के क्षेत्र के तहत शिक्षित 20 पुरूष एवं 10 महिला स्वरोजगारी 31 जुलाई तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इन्हें कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने समिति क्षेत्र के गांव में हरित जीवित बागढ निर्माण के लिए जलाऊ प्रजाति के बीज वितरित करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

चार आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश

पन्ना 09 जुलाई 14/जिला मजिस्टेªेट एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा लोक सुरक्षा एवं लोक शांति कायम रखने के लिए जिले के 4 आदतन अपराधियों को जिले से निष्कासित किया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन द्वारा इन अपराधियों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसके आधार पर विनोद कुमार निवासी बरियारपुर कुर्मियान थाना अजयगढ, शान मोहम्मद निवासी इन्द्रपुरी कालोनी कोतवाली पन्ना, राजेश उर्फ राजू साहू निवासी शाहनगर तथा कमलेश रैकवार निवासी इन्द्रपुरी कालोनी कोतवाली पन्ना को जिला बदर के आदेश हुए हैं। इन्हें सम्पूर्ण पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, दमोह एवं उत्तर प्रदेश के बांदा व कर्बी जिले की सीमाओं से एक वर्ष के लिए बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जारी किया गया है। यह आदेश तामील होने की तिथि से एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही अपराधी इन जिलों मंे प्रवेश करेंगे। यदि आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो अनावेदक के विरूद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार विनोद कुमार पर थाना अजयगढ, पवई में 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें शासकीय शाला का ताला तोडना, घर में घुसकर महिला से छेडछाड, सम्पत्ति को छति पहुंचाना, चोरी, मारपीट, गालीगलौज तथा जान से मारने की धमकी, अवैध शस्त्र रखने के अपराध शामिल हैं। इसी प्रकार आदतन अपराधी शान मोहम्मद पर थाना कोतवाली पन्ना में 7 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसमें मारपीट, गालीगलौज, गृह अतिचार, चोरी, वाहन चोरी, बकरी चोरी, डराने-धमकाने के प्रकरण दर्ज हैं। आदतन अपराधी राजेश उर्फ राजू साहू पर थाना शाहनगर में 4 प्रकरण दर्ज है। जिसमें विभिन्न तरह की चोरियां तथा गाली गलौज के प्रकरण शामिल है। आदतन अपराधी कमलेश रैकवार पर थाना कोतवाली पन्ना में 6 प्रकरण दर्ज है। जिसमें गृह अतिचार, मारपीट, सम्पत्ति को छति पहुंचाना, जान से मारने की धमकी, अवैध छूरा रखना तथा गाली गलौज के प्रकरण शामिल है। इन अपराधियों के द्वारा आपराधिक कृत्यों से आमजनता के मन में भय उत्पन्न हो रहा था। कई बार चेतावनी देने एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के बावजूद इनके अपराधिक कृत्यों में कमी नही आ रही थी। लोक शांति भंग होने की आशंका के कारण इनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई। 

योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा 17 को आयुक्त सागर संभाग करेंगे समीक्षा

पन्ना 09 जुलाई 14/विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अब तक की उपलब्धि की समीक्षा आयुक्त सागर संभाग श्री आर.के. माथुर द्वारा 17 जुलाई को की जाएगी। यह समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित की गई है। संबंधित विभागों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी तत्काल भेजने की व्यवस्था करें। इसके अलावा निर्धारित तिथि को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। 

मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करें-श्रीमती बालिम्बे

panna news
पन्ना 09 जुलाई 14/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2014-15 की प्रगति संबंधी समीक्षा मिशन से जुडे विकास विस्तार अधिकारी तथा पंचायत समन्वयक अधिकारीवार की गई। बैठक में लक्ष्यपूर्ति, अल्प होने पर असंतोष जाहिर करते हुए श्रीमती बालिम्बे ने निर्देश दिए कि लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में की जाए। बैठक में विगत त्रैमास में जनपद पंचायतों द्वारा स्वीकृत एवं वितरण प्रकरणों की उपलब्धि बहुत कम रही है। इस पर अधिकारियों पर निर्देश दिए गए हैं कि 15 जुलाई तक लक्ष्य के अनुसार प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित किए जाएं। इसी प्रकार जनपद पंचायत मुख्यालयों पर 19 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले आवास मेलों में बैंकों को भेजे गए सभी प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए। आवास मेले की तैयारियां अभी से कर ली जाएं। मेले में हितग्राही को उपस्थित कराकर दस्तावेजों की पूर्ति करावें। बैंक अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवास मेले में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के उप पंजीयक को भी मेले में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया हैं। स्वीकृत किए गए प्रकरणों में समयवद्ध तरीके से किश्ते जारी करें। जिससे समय पर हितग्राही का आवास पूर्ण हो सके। प्रत्येक हितग्राही को ऋण वापसी की समझाईश दी जाए। पूर्ण आवास के फोटो ग्राफ तथा जानकारी मिशन की वेबसाईड पर अपलोडिंग कराएं।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऋण प्रकरणों का बैंकों की ओर प्रेषण न होने पर नराजगी जाहिर करते हुए अनिवार्य रूप से 15 जुलाई तक प्रकरणों को बैंक भेजने के निर्देश दिए गए। बैंकों में लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं राशि वितरण की कार्यवाही 20 जुलाई तक सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 15 जुलाई तक प्रकरण भेजने के लिए कहा गया है। चयनित हितग्राहियों के ट्रेड्स का प्रशिक्षण आरसेटी के माध्यम से दिलाया जाए। इसी प्रकार इंदिरा आवास योजना अन्तर्गत प्रत्येक हितग्राही को निर्मल भारत अभियान के तहत 4 हजार 600 रूपये हितग्राही अंश 900 रूपये तथा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम के तहत 5 हजार 400 रूपये से कुटीर के अतिरिक्त शौचालय के लिए दिए जाना है। इसके लिए प्रत्येक हितग्राही का जाब कार्ड बनवाया जाए। इंदिरा आवास स्वीकृत करने के लिए प्रतीक्षा सूची अनुसार हितग्राहियों का चयन कर आवास के साफ्टवेयर पर दर्ज कराकर सूची जिला पंचायत को भेजने के निर्देश दिए गए। सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के साथ योजना से जुडे हुए अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

भूतपूर्व सैनिक पत्नी/विधवाओं के लिए मैटरन के दो पद रिक्त

पन्ना 09 जुलाई 14/कर्नल सैमसन तिवारी (से0 नि0) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के भूतपूर्व सैनिकों की पत्नी व विधावाओं से जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना में संविदा के आधार पर 10 माह के लिये मैटरन के दो पदों की पूर्ति की जाएगी। योग्यता-12वीं व समकक्ष, आयु 30 से 45 वर्ष, मानदेय 7500 प्रतिमाह है। योग्य उम्मीदवार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिये नियोजक के दूरभाष क्रमांक 07732-273211 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

चार लापरवाह शिक्षक निलंबित

पन्ना 09 जुलाई 14/आयुक्त सागर संभाग आर.के. माथुर द्वारा स्कूल चले हम अभियान के दौरान जिले की विभिन्न शालाओं का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक शा.प्रा.शाला अमझिरिया हरि सिंह यादव उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर शाला से अनुपस्थित पाए गए। श्रीमती विमला गुप्ता शिक्षक शा.मा. शाला अमझिरिया में कक्षा 6 की प्रवेश सूची, मध्यान्ह भोजन का वितरण एवं टी.एल.एम सामग्री की उपलब्धता का होना नही पाया गया। रामप्यारे प्रजापति शा.मा. शाला अकोला में कक्षा 6 की प्रवेश सूची, मध्यान्ह भोजन का वितरण एवं टी.एल.एम. की उपलब्धता का होना नही पाया गया। अरूण कुमार पटैरिया सहायक शिक्षक शा.प्रा. शाला अकोला में कक्षा एक की प्रवेश सूची, मध्यान्ह भोजन का वितरण एवं टी.एल.एम. की उपलब्धता का होना नही पाया गया। शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्कूल चले हम के क्रियान्वयन में इन शिक्षकों द्वारा घोर लापरवाही की गई है। इस संबंध में इन चारों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा स्पष्टीकरण चाहा गया था। इन चारों के द्वारा प्रस्तुत जबाव संतोषजनक नही पाए गए। इस पर इन चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षकों का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना होगा। इन्हें नियमानुसार गुजारा भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।     

कैरोसिन वितरण की मात्रा निर्धारित

पन्ना 09 जुलाई 14/जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत लक्षित कार्यप्रणाली वितरण प्रणाली की नई व्यवस्था लागू की गई है। आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जुलाई माह से प्राथमिकता परिवारों को प्रति राशन कार्ड 4 लीटर एवं अन्त्योदय राशन कार्डधारियों को 5 लीटर प्रति राशन कार्ड प्रति माह कैरोसिन वितरित किया जाएगा। इस आशय के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों को दिए हैं।              
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images