Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार में 15 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त

$
0
0
15-lac-alcohol-seized-bihar
मुजफ्फरपुर (बिहार), 18 नवंबर, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने छापा मार कर 15 लाख रुपये की भारत निर्मित विदेशी शराब की 34 पेटियां जब्त कीं। अप्रैल 2016 से राज्य में शराब की बिक्री और पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अहियापुर पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर पुलिस थाना अंतर्गत कोल्हुआ के पास एक जगह पर शराब की बोतलें उतारी जानी हैं। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की। एसएचओ ने बताया कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त सभी लोग पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं की पहचान की जा रही है और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिये छापे मार रही है।

वरवर राव 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में

$
0
0
varvar-rao-in-police-custody
पुणे, 18 नवंबर, माओवादियों से संबंध रखने के आरोपी तेलुगू कवि वरवर राव को रविवार को 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।  राव को 15 नवंबर को नजरबंदी की अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को हिरासत में लिया गया था। पारगमन हिरासत को रद्द करने से जुड़ी उनकी एक याचिका को 16 नवंबर को वहां की एक अदालत ने खारिज कर दिया था।  राव को रविवार की सुबह पुणे लाया गया और जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर वी वडाने की अदालत में पेश किया गया। वडाने की अदालत ने उन्हें 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। जिला सरकारी अधिवक्ता उज्ज्वल पवार ने 14 दिनों के लिये पुलिस हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा कि राव के भाकपा (माओवादी) के प्रमुख भगोड़े कार्यकर्ताओं से संबंध थे और वह माओवादी गतिविधियों के लिये हथियार तथा गोला-बारूद हासिल करने, छात्रों की भर्ती करने और माओवादी गतिविधियों के लिए रकम जुटाने में सक्रिय रहे हैं।  चार अन्य कार्यकर्ताओं के साथ राव को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में पुणे पुलिस द्वारा देश भर में की गई छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी हुई थी।  पवार ने अदालत से कहा कि राव नेपाल तथा मणिपुर से हथियारों और गोले-बारूद की ‘‘तस्करी’’ के साथ साथ नक्सलवादी गतिविधियों के लिए छात्रों की भर्ती करते थे और ‘अर्बन नक्सल’ आंदोलन को मदद करते थे।

पूर्वोत्तर के राज्य रेरा लागू करने पर सहमत

$
0
0
north-east-state-agree-for-rera
नयी दिल्ली, 18 नवंबर, संसद द्वारा रियल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट (रेरा) बनाए जाने के करीब दो साल बाद पूर्वोत्तर के छह राज्य आखिरकार इस कानून को लागू करने पर सहमत हो गए हैं, जिससे इन राज्यों में घर खरीदारों के हितों के संरक्षण का रास्ता साफ हो गया है।  अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम भूमि और दूसरे मुद्दों की वजह से रेरा को अधिसूचित करने में विफल रहे थे।  केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों (एचयूए) के मंत्रालय के एक दल ने 26 अक्टूबर को पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के साथ ही उनके प्रतिनिधियों के साथ एक कार्यशाला की। दल ने कानून को अधिसूचित करने की राह में रोड़ा बन रहे मुद्दों पर भी चर्चा की।  एचयूए सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया, ‘‘पूर्वोत्तर राज्य रेरा को लागू करने पर सहमत हो गए है। हम उन्हें रेरा के नियमों को अधिसूचित करने में मदद कर रहे हैं।’’  सूत्रों ने कहा कि इन राज्यों के प्रतिनिधियों के रेरा को लागू करने को लेकर कुछ मुद्दे थे, लेकिन मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले महीने हुई कार्यशाला में उनके सभी संदेहों को दूर कर दिया। 

हमें अनावश्यक रूप से मत ढोये भाजपा : राजभर

$
0
0
why-bjp-carry-us-rajbhar
लखनऊ, 18 नवम्बर, उत्तर प्रदेश सरकार में भाजपा की साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से नाता जोड़े रखने को लेकर सही समय पर निर्णय लेगी। अपनी ही सरकार पर लगातार हमले कर रहे राजभर ने भाजपा की तरफ से खुद पर हुए पलटवार के बारे में  कहा ‘‘समय बताएगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हम एक साथ रहेंगे या नहीं।’’  उन्होंने कहा ‘‘वैसे हम भाजपा के साथ हैं। मगर गलत बात को हमेशा गलत कहते रहेंगे। हम अपनी पार्टी का संगठन बढ़ा रहे हैं। चुनाव आएगा तो देखा जाएगा। हम सही समय पर फैसला लेंगे।’’  राजभर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के उस बयान के बारे में सवाल किया गया था, जिसमें उन्होंने राजभर को ‘आवश्यक बुराई‘ करार देते हुए कहा था कि वह उन्हें ढो रहे हैं। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने कहा ‘‘हमें अनावश्यक क्यों ढो रहे हैं, हिम्मत हो तो हटा दें। सरकार को पिछड़ों के कल्याण का एक भी काम करने की फुरसत नहीं है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य सरकार से सुभासपा को एक कार्यालय भवन आबंटित करने को कहा था, मगर नहीं दिया गया। साथ ही विभिन्न शासकीय निगमों में से एक अध्यक्ष दो उपाध्यक्ष पद देने को कहा था, वह भी नहीं हुआ। जाहिर है कि वह हमें अनावश्यक ही ढो रहे हैं।’’  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से छह महीने पहले कहा गया था कि पिछड़ों के लिये कोटा में कोटा लागू किया जाए। इतना वक्त गुजर गया, मगर रत्ती भर प्रगति नहीं हुई। अब क्या करेंगे....क्योंकि दो-तीन माह बाद लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। सरकार का इन सब पर ध्यान नहीं है। वह बस, हमें ही देख रहे हैं। राजभर ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के हिसाब से लगभग 100 करोड़ हिन्दू उन्हीं के साथ हैं लेकिन फिर भी वह कमल संदेश यात्रा में मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर घूम रहे हैं। समय ही बताएगा कि उन्हें कितना समर्थन मिल रहा है। काबीना मंत्री ने कहा ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों मेरे बारे में ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ वाली टिप्पणी की है। अगर ऐसा है तो वह हमें हटा क्यों नहीं देते। अब चूंकि हम उनके साथ सुर में सुर मिलाकर बात नहीं मानें तो ठीक रहेगा। मगर, हमने तो संविधान के दायरे में रहकर काम करने की शपथ ली है।’’  सरकार में भागीदार होने के बावजूद भाजपा से इतनी तल्खी के सवाल पर उन्होंने कहा ‘‘हम वंचित वर्ग के लोग हैं। आज किसी भी अधिकारी या नेता का बेटा सरकारी प्राइमरी स्कूल में नहीं पढ़ता है। करीब 40-50 साल पहले जो बच्चे जिन स्कूलों में पढ़कर वैज्ञानिक और डॉक्टर बनते थे, आज उनका स्तर बहुत गिर गया है। अगर हम बुनियादी शिक्षा प्रणाली में सुधार की बात कर रहे हैं तो कहा जा रहा है कि हमारा दिमाग खराब हो गया है। हम कोटा में कोटा के जरिये वंचिताों को हक दिलाना चाहते हैं, तो कहा जा रहा है कि हमारी विनाशकाले विपरीत बुद्धि हो गयी।’’  विश्व हिन्दू परिषद तथा कुछ अन्य संगठनों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये कानून बनाने की मांग किये जाने के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि यह सिर्फ भावनाएं भड़काकर वोट लेने की साजिश है। जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो फुजूल की बातें क्यों की जा रही हैं।

नफीसा अली तीसरे चरण के कैंसर से पीड़ित

$
0
0
nafisa-ali-third-phase-cancerनयी दिल्ली, 18 नवंबर, दिग्गज फिल्म एवं थियेटर अभिनेत्री नफीसा अली ने बताया कि वह तीसरे चरण के कैंसर से पीड़ित हैं और उसका इलाज करा रही हैं। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इसका खुलासा किया, जिसमें उन्होंने अपनी अच्छी दोस्त और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर के साथ 61 वर्षीय अली ने लिखा, ‘‘बस अभी-अभी मैं अपनी अत्यंत प्रिय दोस्त से मिली जिन्होंने मुझे हाल में पता चले स्टेज 3 कैंसर से जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दीं।’’  पश्चिम बंगाल में जन्मी नफीसा ने 1979 में शशि कपूर की फिल्म ‘‘जुनून’’ के साथ फिल्मी दुनिया का अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने ‘‘मेजर साब’’, ‘‘लाइफ इन ए मेट्रो’’, ‘‘यमला पगला दीवाना’’ और ‘‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3‘‘ जैसी फिल्मों में काम किया है। वर्तमान में अली कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं। उन्होंने 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अली ने अर्जुन अवॉर्ड विजेता खिलाड़ी कर्नल आर एस सोढ़ी से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं।

लघु फ़िल्म "मृत्युभोज"निर्माण को लेकर पट -कथाकार भोला बसंत एवं राहुल कुमार के साथ भेंटवार्ता

$
0
0
short-film-mrityubhoj-talk
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) पटकथाकार भोला बसंत काफी जदोजहद के बाद स्वलिखित पटकथा "मृत्युभोज"के निर्माण में जुट गए हैं।इस फ़िल्म निर्माण को लेकर बेगूसराय के जाने माने डी ओ पी राहुल कुमार के साथ आपसी बातचीत।भोला बसंत ने बताया कि यह लघु फ़िल्म मैं आगामी फ़िल्म फेस्टिवल के लिये बनाने जा रहा हूँ इस कहानी में जैसा कि समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ एक प्रयास करने जा रहा हूँ,इसमें कितना सफल हो पाता हूँ ये तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है बस प्रयास है एक।भोला बसंत इसके पूर्व भी भोजपुरी फीचर फिल्म बलमा रंग रसिया, लघु फ़िल्म शराबी दूल्हा,मुस्कान आदि पर सफालता पूर्वक अपने कार्यों का जलवा दिखा चुके हैं।इस फ़िल्म के निर्माण में डी ओ पी राहुल कुमार कैमरा के पॉइंट ऑफ व्यू से देखते हुए कहानी में कुछ बदलाव तो लाए हैं जिससे फ़िल्म की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी ऐसा बड़ों का मानना है।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार होंगे :- जिमी कश्यप,अमर बेगूसराय,जट जटिन के निर्माता अनिल पतंग,अरमान बी सी सी,डॉ धीरज दन्त चिकित्सक, बिट्टू कुमार,नायिका अमनी कुमारी,माँ की भूमिका में संगीता कुमारी,मोनिका कान्ति।निर्देशक भला बसंत स्वयं रहेंगे,कैमरा में के रुप में रहेंगे शंकर कुमार जिसकी शूटिंग इसी माह के अंत में होना तय हुआ है।लोकेशन बेगूसराय के साथ साथ बाहर के भी कुछ फुटेज हैं जिसे बाहर ही फिल्माया जाएगा।

दुमका : चित्रगुप्त पूजा के आयोजन की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

$
0
0
meeting-for-chitrgupta-pooja-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा व  चित्रगुप्त पूजा समिति, दुमका के सदस्यों, पदाधिकारियों व चित्रांशों की बैठक दिन रविवार  को ज्ञानदा टाॅकिज रोड स्थित ललन बाबू के आवास (डा. अरूणाभ प्रभाकर के क्लिनिक) पर सम्पन्न हुआ। इस बैठक में चित्रगुप्त पूजा 2018 के आयोजन की समीक्षा की गई। इस अवसर पर  लंबित राशियों  के भुगतान व  आय-व्यय की  विवरणी  प्रस्तुत की गई। दिन रविवार को आहुत इस बैठक में  की अभाकाम दुमका के  जिलाध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, संजय घोष, अमरेन्द्र सुमन, समीर सिन्हा, सूर्यप्रकाश, राजीव श्रीवास्तव, आलोक कुमार, राजेश सहाय, अमरेन्द्र कुमार, अजय कुमार सिन्हा, सत्येन्द्र नारायण प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा, अंकित कुमार, आदित्य राज, सुनेन्दु सरकार, मनोज घोष व  चित्रांश  परिवार के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

कांग्रेस गाय पर दोहरी नीति अपना रही है : मोदी

$
0
0
congress-dual-policy-on-cow-modi
भोपाल, 18 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि धोखा देना विपक्षी पार्टी के खून में है।  प्रधानमंत्री ने गाय को लेकर कांग्रेस पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए छिंदवाड़ा में एक जनससभा में कहा कि एक ओर तो वह(कांग्रेस) मध्य प्रदेश में अपने चुनाव घोषणापत्र में गाय का गौरवगान करती है, वहीं दूसरी ओर केरल में उसके लोग कहते हैं कि गोमांस खाना उनका अधिकार है। प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या मध्यप्रदेश और केरल की कांग्रेस अलग-अलग है?  उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार लोगों को गुमराह कर रही है। धोखा देना कांग्रेस के खून में है।  मोदी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में आप (कांग्रेस) मध्यप्रदेश के मतदाताओं को उलझन में डालने के लिये गाय (का मुद्दा) ले आये। लेकिन क्या मध्यप्रदेश की कांग्रेस और केरल की कांग्रेस अलग - अलग है। केरल कांग्रेस का मुखिया भी नामदार :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी: है और मध्यप्रदेश कांग्रेस का मुखिया भी नामदार है, जो दिल्ली में बैठे हैं। वह तो एक ही हैं।’’  मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। उन्होंने कहा, ‘‘ मध्यप्रदेश के घोषणा पत्र में आप गाय का गौरवगान कर रहे हैं लेकिन केरल में रास्ते पर खुलेआम आपके लोग गाय के बछड़े काटते हुए और उसका मांस खाते हुए तस्वीरे खिंचवा कर बताते हैं कि गोमांस खाना हमारा अधिकार है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि जब नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष) छिंदवाड़ा के लोगों से मिलते हैं तो उन्हें कहते हैं कि मुख्यमंत्री बस आपका ही होगा। जब वह ग्वालियर जाते हैं तो वहां के लोगों को कहते हैं कि मुख्यमंत्री आपका ही होगा।  उन्होंने कहा कि जिनका ऐसा दोहरा चरित्र हो और जिनकी कार्यशैली झूठ और फरेब से चलती हो, ऐसे लोगों को आप मध्यप्रदेश दे सकते हैं क्या ?

सबरीमला में तीर्थयात्रा के दूसरा दिन शांतिपूर्वक बीता

$
0
0
sabarimala-pilgrim-second-day-peaceful
सबरीमला, 18 नवम्बर, दो महीने चलने वाली धार्मिक तीर्थयात्रा के दूसरे दिन भगवान अयप्पा मंदिर परिसर में शांति बनी रही जबकि भाजपा महासचिव के सुरेंद्रन की गिरफ्तारी को लेकर शेष केरल में विरोध प्रदर्शन देखा गया।  सुरेंद्रन को मंदिर की तरफ जाते समय गिरफ्तार कर लिया था। इस मंदिर को शुक्रवार शाम को तीर्थयात्रा के लिए खोला गया था। रजस्वला उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश देने के मामले में यहां तनाव बना हुआ है।  मंदिर में दर्शन के इच्छुक भक्त दूसरे राज्यों से केरल पहुंच रहे हैं।  रविवार सुबह भगवान अयप्पा मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। हालांकि भक्तों को ये राहत रही कि लोगों की कम आमद से उन्हें ‘दर्शन’ के लिए अधिक समय मिला। कुछ भक्त इस बात से नाराज दिखे कि उन्हें पंबा से निलक्कल पहुंचने में दो घंटे से अधिक का वक्त लगा।  केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने इन आरोपों को नकारते हुये कहा कि उनकी कई बसों में सीटें खाली रह गई है।  पुलिस ने व्यवस्था संभालने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। पहाड़ी पर बने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने शनिवार को बताया था कि हिंसा की वारदातों को देखते हुये सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

शरीफ के खिलाफ चार नये मामलों की जांच एनएबी को सौंपी गई

$
0
0
nawaz-4-case-sent-to-nab
इस्लामाबाद, 18 नवंबर, पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान नीत सरकार ने पिछली सरकार के दौरान शरीफ परिवार द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग किये जाने के चार नये मामलों की जांच भ्रष्टाचार-रोधी शीर्ष एजेंसी को सौंप दी है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार-पत्र की खबर के मुताबिक यहां संवाददाता सम्मेलन में इमरान खान के सलाहकार शहजाद अकबर और विशेष सहायक इफ्तिखार दुर्रानी ने पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख शहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज द्वारा सरकारी संसाधनों का कथित दुरुपयोग किए जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संपत्ति बरामदगी इकाई शरीफ परिवार की लंदन की नई संपत्ति से जुड़े मामलों को जांच के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को हस्तांतरित कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ब्रिटेन सरकार से संपत्ति के मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।  धन के दुरुपयोग से संबंधित मामलों में शहबाज और मरियम द्वारा प्रधान मंत्री के विमान का अनधिकृत इस्तेमाल करना शामिल हैं।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की तादाद 76 पहुंची

$
0
0
76-dead-in-california-jungle-fire
चिको (कैलिफोर्निया), 18 नवंबर, उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग के चलते लापता हुए लोगों की संख्या 1,300 के आंकड़े को पार कर गई, वहीं इसकी चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़ कर 76 हो गई है।  अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बुट्टे काउंटी के शेरिफ कोरी होनिया ने कहा कि लापता लोगों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। हजारों लोगों को बचाये जाने के बावजूद इनकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी भी हो रही हे।  शनिवार को पांच और लोगों के शव मिलने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 76 पर पहुंच गया है।  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां शनिवार को दौरा कर हालात का जायजा लिया। वे दक्षिण कैलीफोर्निया भी गए जहां दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है।  उत्तरी कैलीफोर्निया के वनों में लगी इस आग से दस हजार मकान नष्ट हो गये हैं और 600 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में आपात स्थिति बनी हुई है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं। यहां बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं।

छींटाकशी नहीं, क्रिकेट के स्तर से मैच जीते जाते हैं : शास्त्री

$
0
0
good-cricket-win-match-sashtri
ब्रिसबेन, 18 नवंबर, आस्ट्रेलिया टीम ने मैदान पर नरम रवैया दिखाकर अपने पुराने रुख में बदलाव किया है लेकिन भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि श्रृंखला का नतीजा क्या होगा यह क्रिकेट का स्तर तय करेगा। आस्ट्रेलियाई टीम पिछले कई वर्षों से आक्रामक क्रिकेट खेलती आई है जिसमें छींटाकशी भी शामिल रहती है।  इस साल केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध के बाद इस रवैये में बदलाव आया है। आलोचकों ने इस घटना के लिए किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करने की मानसिकता को जिम्मेदार ठहराया था। शास्त्री ने रविवार को यहां दौरे की अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अंत में आपका क्रिकेट बोलता है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ग्लेन मैकग्रा या शेन वार्न कुछ कहते हैं या नहीं, वे इसके बावजूद विकेट हासिल करते।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह सामान्य सी बात है। आप जिस चीज में अच्छे हो वह काम कर रहे हो और लगातार कर रहे हो तो यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम की ओर से खेल रहे हो। वह क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करेगा और उसकी टीम भी।’’ कप्तान विराट कोहली ने भी दौरे पर रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि प्रदर्शन करने के लिए उन्हें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है और वह अपना उत्साह बढ़ाने के लिए बेकार की शाब्दिक जंग पर निर्भर नहीं हैं। कोहली के चिर परिचित आक्रामक अंदाज के बारे में पूछने पर शास्त्री ने कहा, ‘‘वह (कोहली) पेशेवर खिलाड़ी है और परिपक्व हो गया है। आप चार साल पहले (2014-15) उसे देखो तो उसके बाद से वह दुनिया भर में खेला है और टीम की कप्तानी की है। और इस अकेली चीज से ही आपके अंदर जिम्मेदारी आ जाती है।’’  कोहली ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पांच शतक (2011-12 में एक और 2014-14 में चार) लगाए हैं और शास्त्री ने कहा कि आस्ट्रेलियाई हालात भारतीय कप्तान की खेल की शैली के अनुकूल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उसे आस्ट्रेलिया आना पसंद है। उसमें अपने खेल को लेकर जुनून है। पिचें उसकी खेल की शैली के अनुकूल हैं। और एक बार आप यहां अच्छा प्रदर्शन कर लो तो आप बार-बार यहां आकर खेलना चाहते हैं। यह क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है। ’’ 

सरकार सुधार जारी रखे, राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर टिकी रहे : पनगढ़िया

$
0
0
government-continue-change-pangadhiya
नयी दिल्ली, 18 नवंबर, केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2018-19 के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर टिके रहना चाहिये और पिछले चार साल में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किये गये सुधारों को आगे बढ़ाते रहना चाहिये। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने रविवार को ये बातें कही। पनगढ़िया ने कहा कि मौजूदा सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) जैसे कुछ मुश्किल संरचनात्मक सुधारों को लागू करने की दिशा में शानदार प्रगति की जिन्हें लेकर पिछली सरकारों को दिक्कतें आ रहीं थी। उन्होंने  कहा, ‘‘सरकार को राजकोषीय घाटे के संबंध में लक्ष्य में बदलाव नहीं करना चाहिये। राजकोषीय अनुशासन सरकार के लिये प्रमुख उपलब्धि रही है और यह पिछले चार साल में अर्थव्यवस्था में दिखी वृहद आर्थिक स्थिरता में केंद्रीय भूमिका में रहा है।’’  सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिये 3.3 प्रतिशत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य तय किया है। यह इसलिये भी अहम हो जाता है कि सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं और 15 मई 2019 से पहले आम चुनाव होने वाले हैं।

पनगढ़िया ने कहा, ‘‘इस स्थिति में उच्च शिक्षा आयोग विधेयक जैसे किसी भी सुधार जिसमें विधायी संशोधन की जरूरत होगी, उसके लिये चुनाव तक रुकना पड़ेगा। लेकिन नियमों एवं नियमनों को बदलकर होने वाले सुधार जारी रखे जा सकते हैं। लोक सेवा में सीधी भर्ती ऐसा ही सुधार है। सूचीबद्ध सरकारी कंपनियों का निजीकरण और खस्ताहाल सरकारी कंपनियों को बंद करना भी इसी तरह के अन्य सुधार हैं।’’  उन्होंने कहा, जो सबसे महत्वपूर्ण है वह नेतृत्व है। यदि शीर्ष नेतृत्व सुधारों में यकीन रखता है तो आप क्रियान्वयन जारी रख सकते हैं। पनगढ़िया ने इस बात का भी जिक्र किया कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के अंतिम दो साल के दौरान 5.9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर की तुलना में मौजूदा सरकार के चार साल में वृद्धि दर औसतन 7.3 प्रतिशत रही है। उन्होंने यह भी माना कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में सरकार का नेतृत्व सोनिया गांधी ने ही प्रभावी ढंग से किया लेकिन उनकी संरचनात्मक सुधारों के क्रियान्वयन में कोई दिलचस्पी नहीं थी। सरकार द्वारा चालू खाता घाटा रोकने के लिये कई उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने के संबंध में पूछे जाने पर पनगढ़िया ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजस्व विभाग और वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी व्यापार में खुलेपन के महत्व को नहीं समझते हैं। यदि उन्होंने इसे समझा होता तो वह राजनेताओं को इसे बेहतर तरीके से समझा पाते जिनके लिये वह काम कर रहे हैं।’’  उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमने अपने अनुभव से सीखे अध्यायों को भुला दिया है और वापस उसी रास्ते पर आ गये हैं जिसे वर्षों पहले छोड़ दिया था। उम्मीद करते हैं कि हम जल्दी ही अपनी गलती को सुधारेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में 19 उत्पादों के आयात पर शुल्क बढ़ा दिया। इनमें जेट ईंधन और एयर कंडीशनर्स शामिल हैं। कच्चे तेल के ऊंचे दाम और बढ़त चालू खाते के घाटे को रोकने के लिये यह कदम उठाया गया।

देश का नौजवान रोजगार देने की ताकत के साथ खड़ा होना चाहता है : मोदी

$
0
0
youth-stand-with-those-who-provides-jobs-modi
रायपुर, 18 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को देश की बड़ी ताकत बताते हुए आज कहा कि देश का नौजवान रोजगार देने की ताकत के साथ खड़ा होना चाहता है और यही वजह है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देश में 14 करोड़ लोगों के लिए ऋण स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए महासमुंद जिले में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा ‘‘हमारे देश का नौजवान रोजगार देने की ताकत के साथ खड़ा होना चाहता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देश में 14 करोड़ लोगों के लिए ऋण स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झूठ बोलने वाले लोगों के कान बंद हैं, उनमें सच सुनने की ताकत नहीं है। आज नौजवानों ने अपना काम शुरू किया है और दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं। ‘‘इनमें ऐसे 75 फीसदी लोग हैं जिन्होंने पहली बार बैंक से ऋण स्वीकृति पाई है। यह देश के अर्थ तंत्र को गति देने वाले लोग हैं।’’ 

मोदी ने युवाओं को देश की बड़ी ताकत बताया।प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप ने बैंकों को लुटा दिया। देश आजाद हुआ तब से वर्ष 2006 तक बैंकों ने व्यापार उद्योग के लिए जितना भी कर्ज दिया गया था। उतना कर्ज 2006 से 2014 तक दे दिया गया। उन्होंने कहा कि बैंक को लूटने वाले लोगों को वर्ष 2014 से हमारे आने से पहले पैसे मिले हैं। जिन्होंने बैंको को लूटा है और जिन्होंने लुटवाया है, क्या उससे पाई पाई वापस लेना गुनाह है? इसलिए हम उनकी संपत्ति जब्त करने का कानून लेकर आए। बैंक लुटेरे पहले भी थे, भाग भी जाते थे लेकिन उनकी संपत्ति को जब्त करने का कानून नहीं था। प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘हम कानून लेकर आए हैं। हिंदुस्तान में जो संपत्ति है, केवल वही नहीं, बल्कि दुनिया में कहीं भी उनकी संपत्ति है, उसे जब्त करने का कानून बनाया है। जो भाग गए हैं उनकी सारी संपत्ति को जब्त करने की हिम्मत हमने की है। हजारों करोड रुपए की संपत्ति सरकार ने अपने कब्जे में ली है। जिस दिन उसकी बिक्री होगी सरकार पाई पाई वसूल कर लेगी। देश को लूटने के लिए मौका ढूंढने वाले ऐसे लोगों को अब कभी भी देश मौका नहीं देने वाला है।’’ प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता की आंखों में धूल झोंककर नए नए वादे किए जा रहे हैं। कर्नाटक में वादा किया गया था कि किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। सरकार को एक साल होने आ रहा है। अखबार रोज बता रहे हैं कि सैकड़ों की तादात में उन किसानों के लिए वारंट निकल रहे हैं जिनके सर पर कर्ज है। जिन्होंने 50 साल तक देश को गुमराह किया, जनता ने उन्हें 440 से 40 पर लाकर खड़ा कर दिया है।’’ 

मोदी ने कहा ‘‘हमने किसानों को ताकतवर बनाया है, उन्हें आधुनिक खेती की ओर ले जा रहे हैं। हम उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रास्ता खोज रहे हैं। किसानों को जेल में बंद करने वाले, उन पर गोलियां चलाने वाले लोग आज किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। अगर आप कहते हैं किसान की हालत खराब है तो 50 साल तक आपने क्या किया। जरा चार पीढ़ी का हिसाब दीजिए।’’  प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मुख्यमंत्री रमन सिंह को सच्चे अर्थों में काम करने की सुविधा केवल पिछले साढ़े चार साल में मिली है। इससे पहले दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार बैठी थी। ऐसे परिवार के हाथ में रिमोट था जो भाजपा का नाम सुनते ही भड़क जाते थे। पूरा समय इन नकारात्मक शक्तियों के साथ संघर्ष में चला गया। रमन सिंह जी नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए संप्रग सरकार से मदद मांगते थे, लेकिन दिल्ली में बैठी हुई कांग्रेस की सरकार को ऐसा लगता था जैसे छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान में है ही नहीं।’’  मोदी ने कहा ‘‘लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी रमन सिंह और उसकी टीम ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों के सहयोग से छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य के ठप्पे से बाहर निकाला और विकास की नई ऊंचाइयों पर लाकर खड़ा किया। छत्तीसगढ़ को फलने फूलने का पहला अवसर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मिला। अगर ऐसे ही 10 से 15 साल और मिल जाएं तब छत्तीसगढ़, हिंदुस्तान के तीन पहले राज्यों में शामिल हो जाएगा। ’’ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए इस महीने की 20 तारीख को दूसरे चरण का मतदान होगा। 72 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

बिहार : दरभंगा में बस पलटी, तीन की मौत, 12 घायल

$
0
0
bus-accident-darbhanga-3-died
दरभंगा (बिहार), 18 नवंबर, बिहार के दरभंगा जिले में रविवार को एक निजी बस के फिसलकर पलट जाने से सड़क किनारे खड़े तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा 12 यात्री घायल हो गये।  पुलिस ने बताया कि सदरथाना क्षेत्र में बसौला मोड़ के समीप एनएच 57 पर यह हादसा हुआ। ड्राइवर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को साइड देने के चक्कर में बस से नियंत्रण खो बैठा। बस फिसलकर खेत में जा पलटी। वहां एक अन्य बस का इंतजार कर तीन अन्य व्यक्ति उसकी चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वे 50-60 साल उम्र के थे। पुलिस के अनुसार सभी 12 घायलों को यहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस दिल्ली से मधुबनी के लौकहा जा रही थी।  जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए चार चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की है।  पुलिस के मुताबिक बस का ड्राइवर एवं अन्य कर्मचारी हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

राव और केसरी के साथ कांग्रेस का रहा अशोभनीय बर्ताव : अमित शाह

$
0
0
congress-s-indecent-behavior-with-rao-and-kesari-shah
नयी दिल्ली, 18 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पदों पर परिवारवाद को ब़ढावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को और हवा देते हुए आज कहा कि हाल के कुछ दशकों में पार्टी ने गैर गांधी-नेहरू परिवार के दो अध्यक्षों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था। श्री शाह ने ट्वीट करके कहा, “साल 1978 के बाद से ज्यादा समय तक नेहरू-गांधी परिवार के चार सदस्यों को कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली। इस तरह से कांग्रेस ने एक राजनीतिक दल के रूप में जनता की सेवा करने की बजाय एक परिवार की कंपनी बनकर वंशवाद के लिए काम किया।’’ उन्होंने कहा कि इस अवधि में इस परिवार से बाहर के दो नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली लेकिन उनके साथ अत्यंत अशोभनीय वर्ताव किया गया। उन्होंने लिखा “श्री पी वी नरसिंम्हा राव के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय के भीतर लाने की अनुमति नहीं दी गयी। सीताराम केसरी जैसे बड़े नेता के साथ किस तरह की गुंडागर्दी हुई, यह सबको मालूम है।’  श्री शाह ने कहा “इससे पीछे चलें तो सर्वश्री बाबू जगजीवन राम, एस निजलिंगप्पा तथा के कामराज के साथ एक परिवार के लिए अभद्र व्यवहार किया गया। इसी तरह श्री नीलम संजीव रेड्डी जैसे वरिष्ठ नेता को परिवार के खातिर पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनने दिया। गांधी जी और सरदार पटेल के साथ काम करने वाले आचार्य कृपलानी के साथ 1950 से 1960 के बीच अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। उनका दोष सिर्फ यह था कि उन्होंने नेहरु सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।” गौरतलब है कि श्री मोदी ने दो दिन पहले छत्तीसगढ के अम्बिकापुर में गांधी-नेहरू परिवार के लोगों को ही कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी बयान दिया था जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्षों के बारे में चिंतन करने की बजाय अपने चार साल के काम पर विचार करने की सलाह दी थी।

मध्यप्रदेश में विकास ने लोगों का नजरिया बदला : जेटली

$
0
0
development-change-peoples-mind-jaitley
जबलपुर, 18 नवंबर, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि पंद्रह साल पहले बीमारू राज्यों में शुमार मध्यप्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने विकास के पथ पर अग्रसर कर राज्य के प्रति लोगों का नजरिया पूरी तरह बदल दिया है। श्री जेटली ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल पहले मध्यप्रदेश देश के बीमारू राज्यों में शुमार था और आज प्रदेश न सिर्फ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है बल्कि लोगों का नजरिया और उनका एजेंडा भी बदला है। यह बदलाव भाजपा की सरकार और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुआ है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “ मैं साल 2003 में पार्टी का प्रदेश प्रभारी था और लगातार प्रवास के चलते राज्य में आना होता था। मुझे याद है कि प्रदेश का नाम देश के 22वें तो कभी 25वें स्थान पर आता था। आजादी के बाद से देश के कुछ बीमारू राज्यों में मप्र भी हुआ करता था। उस समय केवल तीन मुद्दे सड़क, बिजली और पानी हुआ करते थे। इनकी कमी से लगता था कि जैसे हम अफ्रीका के जंगल में रहते हों लेकिन आज 2018 में प्रदेश के लोगों का एजेंडा बदल चुका है अब तो बीमारू शब्द याद भी नहीं रहता है।” श्री जेटली ने कहा कि आज से 15 साल पहले कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि प्रदेश के दो शहर स्वच्छता में देश के पहले और दूसरे नम्बर पर शुमार होंगे। कृषि उत्पादन में देश का नम्बर एक राज्य होगा। किसी प्रदेश के शहर आगे बढ़ते हैं और गांवों का स्तर ऊपर उठता है तो उसका असर व्यापार और उद्योग में पड़ता है। प्रदेश में भी शहरों और गांवों का उत्तरोत्तर विकास हुआ है जिससे प्रदेश आगे बढ़ा है। 

प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल है मोदी का भाषण : कमलनाथ

$
0
0
modi-speech-is-unfavorable-for-the-dignity-of-prime-minister-kamal-nath
भोपाल, 18 नवम्बर,कांग्रेस के मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उनके गृह नगर छिंदवाड़ा में दिये गये भाषण को प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे। प्रधानमंत्री से उम्मीद थी कि वे छिंदवाड़ा के विकास माॅडल की तारीफ करने के साथ ही अहम मुद्दों और विकास पर अपनी सरकार के कामकाज पर बात करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल व्यक्तिगत टिप्पणियों एवं झूठे आरोपों पर अपना भाषण केंद्रित रखा।  कमलनाथ ने कहा, “ यह काफी आश्चर्यजनक है कि प्रधानमंत्री आज छिंदवाड़ा में बड़े ही कन्फ्यूज्ड हो गये। जो शब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गये, उसे मेरे मुंह में परोसकर वे झूठ पर आधारित भाषण देते रहे। साथ ही निम्न स्तरीय टिप्पणियां भी की। देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे भाषण की कतई उम्मीद नहीं थी। ”

कांग्रेस के स्वभाव में धोखा, जनता का विश्वास खोया : मोदी

$
0
0
congress-deceived-people-lost-faith-of-the-people-modi
छिंदवाड़ा, 18 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को सपने बेचकर ठगी करने वाला सौदागर बताया और कहा कि धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वाभाव में है, इसलिए देश की जनता उनपर विश्वास करने वाली नहीं है।  श्री मोदी ने छिंदवाड़ा और इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी से अब तक कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलने की इतनी जबरदस्त प्रैक्टिस की है कि उनको अब झूठ बोलने में और झूठ फ़ैलाने में महारथ हासिल हो गया है। उन्होंने कहा कि धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वभाव में है, इसलिए देश की जनता अब कांग्रेस पर विश्वास करने वाली नहीं है।  प्रधानमंत्री ने कहा, “ कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में तो पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है लेकिन केरल में खुलेआम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है। कांग्रेस पार्टी के नेता सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर है, ये जनता को गुमराह करने वाले लोग हैं।” श्री मोदी ने कहा कि हिंदी और इंग्लिश के शब्दकोश में जितनी भी गालियां है, कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी पर चिपकाने पर लगे हुए हैं। चायवाले को गाली, पकोड़े वाले को गाली, चौकीदार को गाली, आदिवासियों के पहनावे को गाली, देश के सेना के अध्यक्ष को गाली, कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो बैठी है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “नौ बार के सांसद कमलनाथ कांग्रेस के दिल्ली दरबार में इतना झुकने की बजाय मध्य प्रदेश के लोगों के लिए झुकते तो यहां की तस्वीर अलग होती।”

गन्ना किसान कर्नाटक विधानमंडल परिसर में घुसे

$
0
0
sugar-cane-farmer-enter-karnataka-assembly
बेंगलुरू, 18 नवंबर,गन्ना लदे ट्रकों के साथ किसानों के एक समूह ने रविवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले में विधानमंडल परिसर ‘‘ सुवर्ण विधान सौध’’ में घुसने का प्रयास किया। चीनी मिलों की ओर से भुगतान नहीं होने के कारण आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का दौरा कथित तौर पर रद्द हो जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने परिसर में घुसने का प्रयास किया। इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमारस्वामी ने विधानमंडल परिसर में घुसने वाले लोगों को ‘‘गुंडा’’ बताया और आरोप लगाया कि वे लोग पूरे किसान समुदाय को बदनाम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि चार ट्रकों में सवार करीब 10 किसान परिसर में जबरन घुस गए। उन सब को हिरासत में ले लिया गया है और वाहनों को तत्काल हटा लिया गया। चीनी मिलों की ओर से बकाया भुगतान नहीं होने पर बेलगावी में किसान पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।  किसानों ने शुक्रवार को अपना आंदोलन वापस ले लिया था और दावा किया था कि मुख्यमंत्री उनके मुद्दों पर विचार करने की खातिर सोमवार को बेलगावी में मिलने के लिए सहमत हो गए हैं।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images