Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

रुपये में पांचवे दिन भी तेजी, 26 पैसे चढ़कर 10 सप्ताह के उच्चस्तर पर

$
0
0
rupees-strong-last-five-days
मुबई, 19 नवंबर, रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। रिजर्व बैंक की महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक के बीच विदेशी मुद्रा की सतत आवक की मदद से सोमवार को रुपया 26 पैसे की तेजी के साथ 10 सप्ताह के उच्चस्तर 71.67 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया 13 नवंबर के बाद पांच सत्रों की तेजी के कारण 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 10 सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया। विदेशी कोषों की पूंजी बाजार में वापसी और कच्चे तेल की कीमतें घटने से रुपये में मजबूती आई। रिजर्व बैंक की निदेशक मंडल की बैठक जारी रहने के बीच शेयर बाजार भी करीब एक प्रतिशत बढ़कर छह सप्ताह के उच्च स्तर पर जा पहुंचा और इससे भी रुपये को समर्थन मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के पीसीजी एवं कैपिटल मार्केट ग्रुप के प्रमुख वी के शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल के विचाराधीन प्रमुख मुद्दों में कमजोर बैंकों के लिए नियमों को सरल बनाना और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में नकदी उपलब्ध कराना तथा भारतीय रिजर्व बैंक के लिए पूंजी ढांचे की नई रूपरेखा तैयार करना आदि शामिल हैं। अमेरिका-चीन के व्यापार युद्ध का तनाव कम होने से उभरते बाजार की मुद्राओं में भी सुधार हुआ। विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि रुपये ने अन्य उभरती मुद्राओं के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया।

सभी छात्रों पर एक तरह का पाठ्यक्रम न थोपा जाये : नायडू

$
0
0
naidu-wants-pvt-sector-to-cross-subsidise-edu-for-poor
नयी दिल्ली 19 नवंबर,उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देश में शिक्षण संस्थाओं की बढ़ती संख्या और गुणवत्ता में कमी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये समूची शिक्षा प्रणाली के लिए नयी योजना तैयार करने का आह्वान किया है और कहा है कि सभी छात्रों पर एक ही तरह का पाठ्यक्रम नहीं थोपा जाना चाहिये। श्री नायडू ने आज यहाँ दिल्ली विश्वविद्यालय के 95वें दीक्षांत समारोह में कहा कि शिक्षण संस्थानों की बढ़ती संख्या के अनुरूप देश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है। समूची शिक्षा प्रणाली के लिए नयी योजना तैयार करने की आवश्यकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि ‘हर कुश्ती में एक ही दाँव’ वाला दृष्टिकोण हमें कहीं नहीं ले जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वतंत्र रूप से सोचने की जगह मिलनी चाहिये। हम विज्ञान में उत्कृष्ट छात्र और संगीत के प्रतिभावान छात्र पर एक ही पाठ्यक्रम नहीं थोप सकते। छात्र का केवल आधा समय कक्षा में बीतना चाहिये और शेष समय समुदाय, खेल के मैदान, प्रकृति और खुली हवा में बीतना चाहिये। उपराष्ट्रपति ने छात्रों से कहा “आप भाग्यशाली हैं कि आपने इस महान विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है, लेकिन उनके बारे में सोचिये जिन्हें लायक होने के बावजूद ऐसा अवसर नहीं मिल रहा है। शिक्षा और अंतिम मील तक खुले अवसरों का लाभ उठाना हम पर निर्भर करता है।”

अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे भाजपा : राउत

$
0
0
bjp-paves-way-for-building-ram-temple-by-bringing-ordinance-raut
लखनऊ 19 नवम्बर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की 25 नवम्बर को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को गैर राजनीतिक बताते हुये राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से लोकसभा चुनाव से पहले विवादित राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिये अध्यादेश लाने की मांग की। श्री राउत ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा “ राम मंदिर विशुद्ध रूप से आस्था का विषय है और इस पर राजनीति करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इस मसले का हल न्यायालय में नहीं हो सकता। केन्द्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। इसलिये इस दिशा में अध्यादेश लाने का इससे अधिक उचित समय नहीं हो सकता। ” शिवसेना सांसद ने कहा “ हमारी पार्टी की मांग है कि सरकार चुनाव से पहले अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे ताकि आने वाले चुनावों में भाजपा समेत कोई भी दल आस्था से जुड़े इस मुद्दे का इस्तेमाल ना कर सके। ” राज्यसभा में भाजपा का बहुमत नहीं होने के सवाल पर उन्होने कहा कि भाजपा को 2014 में भगवान राम के नाम पर बहुमत मिला था, इसलिये उसे लोकसभा में अध्यादेश लाने में कतई देरी नहीं करना चाहिये। उन्हे यकीन है कि ऊपरी सदन में विभिन्न दलों के कई नेता इस मामले में अपनी सहमति प्रदान करेंगे। भाजपा अब भी अगर इसमे आनाकानी करती है तो उसे आगामी किसी भी चुनावों में जनभावना से जुड़े इस मामले को भुनाने की इजाजत नहीं दी जायेगी। राममंदिर मुद्दे से भाजपा आलाकमान के कन्नी काटने के सवाल पर उन्होने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर उनकी राजनैतिक,कानूनी अथवा तकनीकी कारण हो सकते हैं मगर उनको इस सबसे ऊपर उठकर मंदिर निर्माण के लिये आगे आना चाहिये। अगर वे ऐसा करते है तो शिवसैनिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी भाजपा के पीछे डटकर खड़े रहेंगे।  विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा आयोजित धर्मसभा के रोज श्री ठाकरे के दौरे को लेकर किसी सुनियोजित साजिश से साफ इंकार करते हुये उन्होने कहा कि शिवसेना प्रमुख की यात्रा को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय को भय खाने की जरूरत नही है। शिवसैनिक मुस्लिमों की हिफाजत के लिये कृतसंकल्पित है। उनके सम्मान और सुरक्षा पर आंच नहीं आने दी जायेगी।

इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर देश ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

$
0
0
nation-tribute-indiara-101-anniversary
नयी दिल्ली 19 नवंबर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती के मौके पर देश भर में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी और उनके बलिदान को याद किया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर नमन।” कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल (सीसीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दिवंगत नेता के समाधि स्थल शक्तिस्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, श्री पीसी चाको, श्री अजय माकन सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शक्ति स्थल पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने रक्तदान शिविर आयोजित किये और अस्पताल में जाकर रोगियों में फल वितरण किया। संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, संसदीय कार्य और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री विजय गोयल, पूर्व उप प्रधानमंत्री और आचार समिति के सभापति लालकृष्ण आडवाणी, विभागों से संबद्ध मानव संसाधन विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सभापति डॉ. सत्यनारायण जटिया, कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, सांसद श्रीमती सोनिया गांधी सहित कई सांसदों एवं पूर्व सांसदों ने श्रीमती इन्दिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

लोक सभा और राज्य सभा के महासचिवों, श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव और श्री देश दीपक वर्मा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गयी।  देश के अन्य राज्यों में भी श्रीमती इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में श्रीमती गांधी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया जबकि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी जाकर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी और कानपुर समेत राज्य के अधिसंख्य इलाकों में प्रभात फेरियां निकाली गयीं। अस्पतालों में फल वितरित किये गये। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये। पौधारोपण किया गया और मैराथन दौड़ का आयोजित की गयी। श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरनमेंट’ (सीएसई) को वर्ष 2018 के ‘इंदिरा गाँधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार’ के लिए चुने जाने की घोषणा की गयी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय जूरी ने आज यहाँ पुरस्कार के लिए नाम की घोषणा की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश के विकास में उल्लेखनीय याेगदान के लिए सोमवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति एवं निरस्त्रीकरण तथा विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. सिंह को यहां इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर ने यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर पुरस्कार की जूरी के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गांधी भी मौजूद थी। 

सबका साथ-सबका विकास, मंत्र के सामने आने लगे हैं परिणाम : मोदी

$
0
0
sabaka-saath-sabaka-vikaas-mantr-starting-to-face-results-modi
सुल्तानपुर, (हरियाणा) 19 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सबका साथ-सबका विकास के जिस मंत्र के साथ उनकी सरकार ने राष्ट्र के विकास का संकल्प लिया था, वह सिद्धि में बदलने लगा है और उसके परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं।  श्री मोदी ने सोमवार को हरियाणा में गुरुग्राम के सुल्तानपुर में जन विकास रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के साढ़े चार साल के विकास कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने देश के विकास के लिए जो संकल्प लिया था उसके परिणाम दिखने शुरू हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला किया और कहा कि उनकी नीतियां लटकाने, भटकाने और अटकाने वाली रही हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संकल्प के साथ काम करती है और उसकी सिद्धि विकास के रूप में जनता तक पहुंचती है।  प्रधानमंत्री ने रैली को संबोघित करने से पहले डिजिटल रिमोट के जरिए हरियाणा के कोंडली मानेसर खंड पर 135 किलोमीटर लम्बे वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया तथा मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने पलवल में देश के पहले कौशल विकास विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया।  उन्होंने आरोप लगाया कि वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे योजना 2003-04 में बनी थी और इसे राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार की नीतियों के कारण यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया। इसमें डेढ़ दशक का समय लग गया और इसके निर्माण का खर्च भी कई गुना बढ़ गया। भाजपा सरकार ने जनहित में इस काम को प्रमुखता से लिया और दो चरणों में पूरा कर दिया। 

सोनिया का मोदी पर हमला, कुछ लोग काम करते हैं, कुछ लोग श्रेय लेते हैं

$
0
0
sonia-attacks-modi-some-people-work-some-people-take-credit
नयी दिल्ली 19 नवंबर, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग काम करते हैं और कुछ लोग श्रेय लेने के लिए लालायित रहते हैं। श्रीमती गांधी ने इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करने के मौके पर आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपना प्रचार नहीं किया और कभी किसी काम का श्रेय नहीं लिया। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष ने कहा कि डाॅ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ डेढ़ दशक तक काम किया। डाॅ सिंह स्वयं दस वर्ष तक प्रधानमंत्री रहे, किंतु कभी बड़ी-बड़ी बातें नहीं की और स्वयं की तारीफ करने वाले इंसान नहीं हैं। डाॅ सिंह की प्रशंसा करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि उन्होंने स्वयं के लिए कभी कुछ नहीं मांगा। श्री मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा, “कुछ लोग काम करते हैं और कुछ लोग श्रेय लेते हैं।”  उन्होंने कहा, “डा. सिंह के कार्यकाल के दौरान विश्व भर में भारत की शान बढ़ी। उन्होंने जब देश के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला देश संकट के दौर में था। कुछ महीनों के भीतर ही उनकी नीतियों ने असर दिखाना शुरू किया। उनके कार्यकाल में देश ने सर्वाधिक आर्थिक गति हासिल की। उन्होंने कहा कि आने वाले कई वर्षों तक हम डा. सिंह की सलाह और मार्गदर्शन लेते रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश के विकास में उल्लेखनीय याेगदान के लिए सोमवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति एवं निरस्त्रीकरण तथा विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  डॉ. सिंह को इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर यहां आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर ने यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर पुरस्कार की जूरी के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गांधी भी मौजूद थीं। डॉ़ सिंह को 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की आर्थिक एवं सामाजिक विकास और विश्व में भारत की साख को बनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। श्रीमती गांधी ने देश के विकास में डॉ़ सिंह के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में देश में आर्थिक विकास दर को सर्वाधिक ऊंचाई तक पहुंचाया और अर्थव्यवस्था की बुनियाद को मजबूत किया।

RBI के इकोनाॅमिक कैपिटल फ्रेमवर्क परीक्षण के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्णय

$
0
0
decision-to-create-expert-committee-for-testing-of-economic-capital-framework
मुंबई 19 नवंबर, सरकार के साथ चुनाव के बीच सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केन्द्रीय निदेशक मंडल की बैठक में केन्द्रीय बैंक के इकोनाॅमिक कैपिटल फ्रेमवर्क के अध्ययन के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। करीब नौ घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में आरबीआई बोर्ड ने बेसल फ्रेमवर्क सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के जोखिम में फंसे ऋण पुनर्गठन और प्रॉन्प्ट करेक्टिव एक्शन के तहत बैंकों की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक के बाद देर शाम जारी बयान में आरबीआई ने कहा कि निदेशक मंडल में इकोनाॅमिक कैपिटल फ्रेमवर्क के अध्ययन के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने, समिति के सदस्यों और समिति के कार्य क्षेत्र पर सरकार तथा आरबीआई दोनों ने मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने आरबीआई को एमएसएमई के जोखिम में फंसे नींद के पुनर्गठन स्कीम पर भी विचार करने के लिए कहा है। इसके तहत आरबीआई सिर्फ 25 करोड़ रुपए के ऋण पर ही विचार करेगा। बयान में कहा गया है कि प्रॉन्प्ट करेक्टिव एक्शन के तहत आए बैंकों के मामले का केन्द्रीय बैंक का फाइनेंशियल सुपर विजन बोर्ड परीक्षण करेगा। आरबीआई बोर्ड में कुल 18 सदस्य हैं जिनमें श्री पटेल के अतिरिक्त उनके चार डिप्टी भी शामिल हैं। श्री पटेल के अलावा किसी भी डिप्टी गवर्नर को मतदान करने का अधिकार नहीं है। बोर्ड में दो सरकारी अधिकारी और सरकार द्वारा मनोनीत सात स्वतंत्र निदेशक हैं। 

एसआईटी ने जकिया की याचिका का विरोध किया

$
0
0
sit-oppose-zakia-partition
नई दिल्ली, 19 नवंबर, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल(एसआईटी) ने दिवंगत कांग्रेसी नेता अहसान जाफरी की पत्नी जकिया अहसान जाफरी की उस याचिका का सोमवार को विरोध किया, जिसमें उन्होंने 2002 गुजरात दंगा मामले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को क्लीनचिट दिए जाने के निर्णय को गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने को चुनौती दी है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अहसान जाफरी गुलबर्ग सोसायटी पर हिंसक भीड़ द्वारा किए गए हमले में मारे गए थे। एसआईटी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ से कहा कि "यह तथ्यों का एक मुद्दा है और यह कितने समय तक चल सकता है।"उन्होंने जकिया जाफरी की याचिका पर प्रारंभिक आपत्ति जताई। महाधिवक्ता तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि अधीनस्थ अदालतों और उच्च न्यायालयों के संयुक्त तथ्य है और दोनों अदालतों में याचिकाकर्ता जकिया की याचिका को खारिज किया गया है। जकिया की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील चंद्र उदय सिंह ने आश्चर्य जताया कि कैसे यहां एसआईटी याचिका का विरोध करने आ गई। एसआईटी और मेहता की ओर से जकिया की याचिका का विरोध करने पर आपत्ति उठाते हुए उदय सिंह ने कहा कि याचिकाकर्ता जकिया जाफरी हैं और दोनों जो विरोध कर रहे हैं, वे प्रतिवाद में भी नहीं हैं। हालांकि अदालत को भोजनावकाश के बाद एक अन्य विशेष पीठ की सुनवाई करनी थी, और अदालत ने महसूस किया कि जकिया की याचिका की सुनवाई के लिए कुछ समय चाहिए, लिहाजा अदालत ने मामले की सुनवाई 26 नवंबर(सोमवार) के लिए तय कर दी।

जिस मोबाइल नंबर की बात उठी है, वह 4 साल से बंद है : दिग्विजय

$
0
0
digvijay-clearification-on-telephone-number
भोपाल, 19 नवंबर, नक्सली समर्थक के खत में अपना मोबाइल नंबर होने पर सफाई देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस मोबाइल फोन नंबर का जिक्र किया जा रहा है, वह चार साल से बंद है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कार्रवाई करने की चुनौती दी। महाराष्ट्र कोरेगांव हिंसा की जांच कर रही पुणे पुलिस एक माओवादी समर्थक के खत में मिले मोबाइल नंबरों में एक नंबर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का होना बता रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिग्विजय सिंह ने कहा, "मेरे जिस मोबाइल फोन नंबर का जिक्र नक्सलियों के साथ आया है, वह चार साल से बंद है। आरएसएस और भाजपा मुझसे डरती है, इसलिए मुझे डराने के लिए यह सब किया जा रहा है। अगर मैंने देश के खिलाफ कोई काम किया है तो देश में सरकार भाजपा की है, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जो कार्रवाई हो सकती हो, करें।"एक अंग्रेजी समाचारपत्र ने खुलासा किया है कि माओवादियों (नक्सलियों) से बातचीत के जो मोबाइल नंबर सामने आए हैं, उनमें से एक नंबर कथित तौर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का होने की बात कही जा रही है। समाचारपत्र का दावा है कि माओवादी विचारक को एक नक्सली नेता ने पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि "कांग्रेस के कई नेता हमारी मदद करना चाहते हैं।"इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल नंबरों की जांच की गई, इसमें पाया गया कि एक नंबर से कई बार बात हुई है। यह नंबर कथित तौर पर दिग्विजय सिंह का पाया गया है।

डोभाल, सीवीसी पर जांच में हस्तक्षेप का आरोप, कांग्रेस का मोदी पर हमला

$
0
0
dovaal-cvc-interfere-cbi
नई दिल्ली, 19 नवंबर, सीबीआई अधिकारी एम.के. सिन्हा ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के.वी. चौधरी ने सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच में हस्तक्षेप किया। अस्थाना पर रिश्वतखोरी के आरोप हैं।  इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सिन्हा द्वारा न्यायालय के समक्ष किए गए खुलासे पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा, "लोकतंत्र संकट में है और संविधान खतरे में।"सुरजेवाला ने यहां मीडिया से कहा, "गंभीर रूप से चकित करने वाला खुलासा सार्वजनिक हुआ है, जो प्रधानमंत्री मोदी, पीएमओ की कार्यप्रणाली, मंत्री के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप और एनएसए द्वारा आरोपी की मदद और इन संदिग्ध लेन-देन में सीवीसी का नाम आने पर एक सवाल खड़े करता है।"

उल्लेखनीय है कि सिन्हा ने अपने आवेदन में 23 अक्टूबर की रात नागपुर किए गए अपने तबादले को रद्द करने की मांग की है और आरोप लगाया है कि मांस कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ मामले में गवाह, सना सतीश बाबू ने "केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी को कुछ करोड़ रुपये दिए थे।"डीआईजी रैंक के अधिकारी सिन्हा अस्थाना रिश्वतखोरी मामले की जांच की निगरानी कर रहे थे। अस्थाना मामले में गिरफ्तार बिचौलिए मनोज प्रसाद से अपनी पूछताछ के विवरण पेश करते हुए सिन्हा ने याचिका में कहा है, "मनोज प्रसाद के अनुसार, मनोज और सोमेश के पिता, रॉ के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव दिनेश्वर प्रसाद के एनएसए अजित के. डोभाल से घनिष्ठ संबंध हैं।"सिन्हा ने कहा है, "मनोज को जब सीबीआई मुख्यालय लाया गया, तो सबसे पहले उसने यही बात कही और आश्चर्य व्यक्त किया कि उसके एनएसए डोभाल के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, ऐसे में सीबीआई उसे कैसे उठा सकती है।"याचिका में कहा गया है, "प्रसाद ने दावा किया कि हाल ही में उसके भाई सोमेश और सामंत गोयल ने एनएसए को एक महत्वपूर्ण निजी मामले में मदद की थी। उसने आगे कहा कि भारत ने इंटरपोल से एक मामले को वापस ले लिया था। मनोज के इस दावे की सत्यता के सबंध में एनएसए के संबंध में दावे की सत्यता जांचने की कोई कोशिश नहीं की गई।"सुरजेवाला ने कहा, "ये दावे सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष शपथ के तहत किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किए गए, जिसे दस्तावेजों की जानकारी है और ये मोदी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को बेनकाब करते हैं।"

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू की पेशी चाहती है अदालत

$
0
0
court-wants-lalu-video-conference-attendance
नई दिल्ली, 19 नवंबर, दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 2006 आईआरसीटीसी होटलों की मरम्मत के अनुबंध से संबंधित धन शोधन मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद को अदालत में पेश करने को कहा। विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उन्हें 20 दिसंबर को जेल या अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने का निर्देश दिया है। लालू प्रसाद अपने खराब स्वास्थ्य के कारण दिल्ली की अदालत के समक्ष पेश नहीं हो सकते। उनका रांची के राजेंद्र चिकिस्ता विज्ञान संस्थान (रिम्स) में कई बीमारियों का इलाज चल रहा है। दिल्ली की अदालत 2006 में रांची और पुरी के भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन कॉर्प (आईआरसीटीसी) के होटलों का अनुबंध एक निजी कंपनी को आवंटित करने में कथित अनियमिततओं से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही है। इस मामले में बतौर रिश्वत कथित रूप से पटना के मुख्य इलाके में तीन एकड़ का एक व्यवसायिक भूखंड दिया गया था।

झारखंड में 18 जिले सूखा प्रभावित घोषित

$
0
0
18-district-drought-efected-jharkhand
रांची, 19 नवंबर, झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य के 18 जिलों के 129 प्रखंडों को सूखा-प्रभावित घोषित कर दिया और तत्काल सहायता के लिए 49 करोड़ रुपये जारी किए। रघुबर दास सरकार द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के बाद आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि सहायता के संबंध में इस बाबत केंद्र सरकार को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "पीने के पानी, पशुओं के चारा और किसानों की मदद के उद्देश्य से 49 करोड़ रुपये प्रभावित राज्यों में भेज दिए गए हैं।"मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने अक्टूबर में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसके बाद यह सर्वेक्षण कराया गया। डाटा के अनुसार, झारखंड में 2018 में 72 प्रतिशत की औसत बारिश हुई। हालांकि कुछ जगहों में 50 प्रतिशत से कम बारिश हुई। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित पाकुड़ और कोडरमा है। रांची, खूंटी, गुमला, गढ़वा, लातेहार, दुमका, जामतारा, देवघर और अन्य जिलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा, लेकिन 75 प्रतिशत से कम बारिश हुई। बारिश में कमी की वजह से धान की बुआई प्रभावित हुई। अधिकारी के अनुसार, राज्य में धान की बुआई 18 लाख हेक्टेयर भूमि पर होती है। इस वर्ष हालांकि बुआई केवल 15.27 लाख हेक्टेयर भूमि पर ही हुई। राज्य में औसत बारिश की दर 1,027.7 मिलीमीटर है, लेकिन 2018 में यहां केवल 741.9 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकारी ने कहा, "झारखंड में अगस्त और सितंबर माह में सामान्य बारिश क्रमश: 276.2 मिलीमीटर और 235.5 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार केवल 213.2 मिलीमीटर और 133.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई। सिंतबर में बारिश की कमी से फसलों को नुकसान पहुंचा।"

आजमगढ़ में चलती स्कॉर्पियो में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म

$
0
0
भाजपा का झंडा लगी एक स्कॉर्पियो  सवार लोगों ने जबरन उठा लिया 
gang-rape-azamgadh
आजमगढ़, 19 नवंबर, उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़ कर लौट रही एक दलित युवती के साथ शनिवार को चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का एक मामला पुलिस ने सोमवार को दर्ज किया। नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने सोमवार को बताया, "रानी की सराय थाना क्षेत्र की एक 20 साल की दलित लड़की ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह शनिवार को कोचिंग पढ़ कर वापस लौट रही थी। इसी बीच पीछे से भाजपा का झंडा लगी एक स्कॉर्पियो कार सवार लोगों ने उसे जबरन उठा कर कार में डाल लिया और चलती कार में उसके साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया।"उन्होंने बताया, "इस घटना के बावत सोमवार को संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए महिला अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता ने स्कॉर्पियो का जो नंबर बताया, वह महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

जब इंदिरा के त्वरित निर्णय से दो राज्यों का कल्याण हुआ

$
0
0
when-indira-take-action
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,बैंगलोर ,19 नवंबर,2018, आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की जन्मतिथि है. लोगों के जहन में इंदिरा गाँधी की छवि सशक्त निर्णय वाली लौह महिला की है और कई मौकों पर उन्होंने अपनी इस छवि को साकार सिद्ध किया है.ऐसा ही एक वाकया 1981 में हुआ. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का भुबनेश्वर दौरा तय था और उसी समय उड़ीसा की राजधानी में उद्योगों की मांग को लेकर छात्र आंदोलन जोरों पर था. मुख्यमंत्री जे.बी.पटनायक किसी भी तरह इंदिरा गाँधी के दौरे के पहले आंदोलन समाप्त करवाना चाहते थे परन्तु छात्र इंदिरा जी से मिलने की जिद पर अड़ गए. अंततः छात्र प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के आगमन पर उनसे मिले ,बेरोजगारी और विकास का हवाला देते हुए राज्य में उद्योगों के स्थापना की मांग छात्रों ने की. इंदिरा गाँधी ने तुरंत छात्रों की मांगों के मद्धेनजर उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में उद्योग स्थापना की घोषणा की.परिणाम स्वरुप उड़ीसा में नालको और विशाखापत्तनम में विशाखा स्टील कंपनी की स्थापना हुई  इसे संयोग ही कहा जायेगा कि छात्र आंदोलन का नेतृत्व कर रहे तपन कुमार चाँद आज उड़ीसा में स्थापित सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नालको के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक हैं.

आशा है आरबीआई गवर्नर मोदी को उनकी जगह दिखाएंगे : राहुल गांधी

$
0
0
rbi-governor-must-show-place-to-modi-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 19 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर देश के संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया और आशा जाहिर की कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'उनकी जगह'दिखाएंगे। राहुल ने मोदी पर आरोप लगाया कि वह अपने कठपुतलियों और मित्रों के जरिए आरबीआई को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने कहा, "मोदी और उनकी मित्र मंडली प्रत्येक संस्थान को बर्बाद करने में जुटी हुई है। आज आरबीआई बोर्ड की बैठक में अपनी कठपुतियों के जरिए वह आरबीआई को बर्बाद करने का प्रयास करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि पटेल व उनकी टीम हिम्मत दिखाएगी और उन्हें उनकी जगह दिखाएगी।"केंद्र और आरबीआई के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को आरबीआई बोर्ड की बैठक है। यह बैठक वित्त मंत्रालय द्वारा हाल ही में आरबीआई अधिनियम की धारा 7 के तहत चर्चा की मांग के बाद हो रही है। आरबीआई अधिनियम की धारा 7 केंद्र सरकार को केंद्रीय बैंक को निर्देश देने का अधिकार देती है। इस बैठक में आरबीआई बोर्ड तरलता संकट को उठा सकता है, जिसे लेकर सरकार और आरबीआई के बीच मनमुटाव शुरू हुआ था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवंबर

$
0
0
भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर ने किया गहन जन संपर्क, गा्रमीणों ने किया आत्मीय स्वागत
प्रधानमंत्री की सभा मे आने का दिया न्यौता
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा झाबुआ के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने सोमवार को कुंदनपुर के हाटबाजार में गा्रमीणों से तुुानी जन संपर्क किया तथा लोगों से आगामी 28 नवम्बर को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर बटल दबाकर उन्हे आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की । कुंदनपुर में जगह जगह श्री डामोर ने दुकानदारों के साथ आये हुए गा्रमीणों से भी भेंट की । उनका नगर मे जगह जगह पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया । श्री डामोर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  मंगलवार 20 नवम्बर को झाबुआ में आयोजित हो ने वाली ऐतिहासिक चुनावी सभा में सभी से आने की अपील करते हुए भाजपा की प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना के साथ ही प्रदेश सरकार की संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सिफ्र्र भाजपा ही गरीबों, किसानों एवं सभी वर्ग के लोगों की बेहतरी एवं उत्थान के लिये काम कर सकती है। उन्होने  खेती को लाभ का धंध बनाने की शिवराजसिंह चैहान की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पन्द्रह सालों में प्रदेश मे खेती का रकबा 4 गुना बढ गया है, जिले एवं प्रदेश मे सडकों का जाल बिछा दिया गया है , बिजली चैबीसों घंटे मिल रही है , शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए है। लोगों ने भी गुमानसिंह डामोर का गर्मजोशी से पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए भरो सा दिलाया कि इस बार प्रदेश में फिर से  भाजपा की सरकार बनने जारही है और झाबुआ विधानसभा से गुमानसिंह डामोर निश्चित ही जीत कर जायेगें और क्षे त्र का प्रतिनिधित्व करेगंे । भाजपा प्रत्याशी ने इसी के साथ ही गा्रम भूतखेडी, पुवाला, बन, भोडली,सारसवाट, परतली,  आदि गा्रमों में भी सघन जन संपर्क किया जहां उन्होने लोगों से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की । इस अवसर पर  गोविन्द अजनार, सुनीता अजनार, मुकेश मेडा, तडीवी, भेवरसिंह बिलवाल, जेमाल मेडा, अबजी सिंगोड, राजेन्द्र उपाध्याय अर्पित कटकानी, कचरा सिंगाड सरंपच,मुकेश सिंगार्ड कमलसिंह भाबोर, म्ुाकेश सिंगाड, भंवरसिंह बिलवाल, सरदारसिंह वसुनिया, हरसिंह सरपंच सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी जनसपंर्क में साथ रहें ।

महिला मोर्चा ने भी किया जन सपर्क
भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को विजयी बनाने तथा प्रदेश में फिर से शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिये महिला मोर्चा की सदस्याओं ने श्रीमती सूरज डामोर के साथ गा्रम गलती सहित विभिन्न गा्रमीण अंचलों में घर घर जाकर जन संपर्क किया तथा बताया कि सिर्फ भाजपा ही ऐसा दल है जो बिना किसी भेदभाव के  लोगों की भलाई एवं उत्थान के लिये काम करता है । महिला मोर्चा ने श्री डामो र को प्रचंड मतो से जीत दर्ज कराने की अपील करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश मे फिर से भाजपा की सरकार बन रही है तथा लोगों के उत्थान विकास के साथ ही पूरी विधानसभा को आदर्श विधानसभा सिर्फ डामोर ही बनायेगें ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का झाबुआ की धरा पर आज होगा आगमन
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये 10 विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जुटेगी लाखों की भीड
झाबुआ । विश्व में भारत की आन-बान और शान बढाने वाले, देश में गरीबों एवं गरीबों के कल्याण केि लिये ढेरो योजनायें लागू करके लोगों के  जीवनस्तर को उपर उठाने वाले, देश को  समृद्धि के पथ एवं अग्रसर करने वाले, जलन जन के लाडले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो दी का आज 20 नवम्बर को शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के खेल मैदान में धार, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के आव्हान के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रातः 11 बजे से विशाल जन सभा को संबोधित करेगें । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओ ंथांदला, पेटलावद एवं झाबुआ के गा्रम गा्रम तथा फलिये फलिये तक के लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को  सुनने के  लिये स्वप्रेरित होकर  कालेज मैदान पर एकत्रित होगें । उन्होने बताया कि प्रदेश में चैथी बार भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जारही है  तथा लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री की इस सभा में तीनो ं जिलो की 10 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्रीगण एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान भी उपस्थित रहेगें वही बडी संख्या में भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण भी शामील होगें । श्री शर्मा ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों, मातृशक्ति से अनुरोध किया है  कि वे प्रातः 10 बजे तक अनिवार्यरूप  सये  कालेज मैदान पर पहूंच जावे । करीब सवा लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सभा में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के संबोधन सुनेगें तथा प्रदेश में फिर से शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिये जन आशीर्वाद प्रदान करेगें ।

स्व. प्रफूल्ल माहेष्वरी रोटरी मंडल के प्रमुख स्तंभ थे -ः रो. यषवंत भंडारी
रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा दिवगंतजनों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
jhabua news
झाबुआ। रोटरी इंटरनेषनल के डिस्ट्रीक्ट 3040 के पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं मप्र में जाने-माने उद्योगपति और समाजसेवी प्रफूल्ल माहेष्वरी का विगत दिनों भोपाल में स्वर्गावास हो गया है। स्व. माहेष्वरी को रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा रविवार देर शाम 7.30 बजे स्थानीय रोटरी सदन में सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ रोटरी अपना मेघनगर के वरिष्ठ सदस्य एवं सेवभावी संजय गुप्ता और आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की महिला पदाधिकारी तथा सेवानिवृत्त लेखापाल श्रीमती हसुमति परिहार के आकस्मिक निधन पर भी क्लब के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धासमुन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि सभा मंे अपने विचार व्यक्त करते हुए रोटरी के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने कहा कि स्व. श्री माहेष्वरी रोटरी मंडल 3040 के स्तंभ थे। आपने वर्षों तक एक सक्रिय रोटेरियन के रूप में कार्य कर समाजसेवा के अनेक प्रकल्प संचालित किए एवं सामाजिक कार्य किए। आपके मंडलाध्यक्ष के कार्यकाल में रोटरी मंडल में अभूतपूर्व सक्रियता के साथ कार्य हुआ तथा कई नए प्रोजेक्ट स्व. श्री माहेष्वरी के नेतृत्व में प्रारंभ हुए, जो आज तक चल रहे है। श्री भंडारी ने स्व. माहेष्वरी के जीवन पर प्रकाष डालते हुए आगे कहा कि वे एक असाधारण व्यक्ति के साथ एक पर्यावरण प्रेमी भी थे। श्री भंडारी ने स्व. संजय गुप्ता एवं समाजसेविका स्व. श्रीमती हसुमति परिहार के आकस्मिक निधन पर भी दुख व्यक्त करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया।

इन्होने भी किए श्रद्धासुमन अर्पित
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व अध्यक्ष रो. प्रदीप रूनवाल, रो. प्रतापसिंह सिक्का, डाॅ. आईएस तोमर, रोटरी क्लब के कार्यकारी सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी ने भी दिवगंत आत्माओं को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह यादव (यादव) ने किया।

विधानसभा निर्वाचन हेतु मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न
अभ्यर्थी को आपराधिक रिकार्ड के संबंध मे विज्ञापन जारी किया जाना अनिवार्य-कलेक्टर
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं सामान्य प्रेक्षक एम.आर. रविकुमार की उपस्थिति मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मीडिया प्रतिनिधियो को जिले मे विधानसभा निर्वाचन के लिये की गई तैयारियो के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे विधानसभा निर्वाचन के लिये विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के 98 बूथो पर वेब कास्टिंग की जायेगी। महिलाओ द्वारा संचालित होने वाले पिंक बूथ, ईवीएम मषीन रेण्डमाईजेषन एवं सीलिंग, स्वीप गतिविधि, पेड न्यूज की जानकारी दी एवं पेड न्यूज का प्रसारण नही करने के लिये आग्रह किया। मीडिया प्रतिनिधियो को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक्जिट पोल एवं एक्जिट ओपिनियन के संबंध मे जारी अधिसूचना एवं अभ्यर्थियो द्वारा षपथ पत्र मे दिये गये आपराधिक रिकार्ड के संबंध मे विज्ञापन जारी किये जाने संबंधी आयोग के निर्देषो की जानकारी दी। उन्होने बताया कि निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो द्वारा षपथ पत्र मे भरे गये आपराधिक रिकार्डो के संबंध मे विज्ञापन जारी किया जाना अनिवार्य है। बैठक मे जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुषवाह सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

निर्वाचन की तैयारियो की समीक्षा के लिये प्रेक्षक मीटिंग संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता में आज पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में निर्वाचन हेतु नियुक्त सभी प्रेक्षको की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने जिले मे निर्वाचन के लिये की गई सभी तैयारियो से प्रेक्षको को अवगत कराया। विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदाताओं को मतदान हेतु बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिले मे यह निर्णय लिया गया है कि मतदाताओ को बैठने के लिये षहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर कुर्सियो की एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर दरी एवं खटिया की व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक मतदाता मत डालने हेतु केन्द्र पर जाकर टोकन प्राप्त कर सकता है एवं अपनी बारी आने तक कुर्सी/दरी/खटिया पर बैठकर इंतजार कर सकता है। बारी आने पर मतदान हेतु मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। इस प्रकार किसी भी मतदाता को कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। बैठक मे सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रविकुमार, सामान्य प्रेक्षक श्री रमाकांत सिंह, पुलिस प्रेक्षक श्री कैलाष बिसनोई, व्यय प्रेक्षक श्री ओमप्रकाष पटेल, व्यय प्रेक्षक श्री जो पाॅल ममपिली, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, रिटर्निंग अधिकारी झाबूुआ श्री एम.एल.मालवीय, रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

सुविधा पोर्टल के साथ-साथ आॅफलाइन अनुमति भी जारी की जा रही है
         
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थियो को विभिन्न प्रकार की अनुमतियां सुविधा पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन जारी की जा रही है। राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थियो द्वारा षिकायत की गई है कि आॅनलाइन आवेदन करने मे विभिन्न कठिनाईयो का सामना करना पडता है। इसलिये जिले मे सभी रिटर्निंग अधिकारियो द्वारा सुविधा पोर्टल के साथ साथ आॅफलाइन अनुमति भी जारी की जा रही है। यदि किसी अभ्यर्थी/राजनैतिक दल द्वारा आॅफलाइन आवेदन दिया जाता है तो उसको भी निर्धारित समयावधि मे निराकृत करने हेतु सभी रिटर्निंग अधिकारियो को निर्देषित किया गया है।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विद्यार्थियो द्वारा अपने माता-पिता को पत्र लिखकर उनसे षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिया जाएगा
उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत अपने माता-पिता को पत्र लिखकर उनसे षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिया जाएगा। इस हेतु दिनांक 20 नवंबर 2018 को समस्त संस्था प्रमुख अपने षिक्षको की बैठक लेकर उन्हे कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत निर्देष देते हुए उन्मुखीकरण करेंगे। दिनांक 22 नवंबर 2018 को विद्यालय के समस्त बच्चो को लोकतंत्र मे मतदान के महत्व को बताते हुए उन्हे अपने परिवार के सदस्यो/पालक को अनिवार्यतः मतदान करने हेतु पत्र लिखने के लिये प्रेरित किया जएगा। पत्र लेखन का विषय बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, पर सभी बच्चो से अपने अपने अभिभावको यथा माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी आदि के लिये भावनात्मक पत्र लिखवाया जावेगा। पत्र मे बच्चो द्वारा अभिभावको से मतदान हेतु आग्रह किया जावेगा। पत्र उन तक पहुंचावेंगे व उसी पत्र के अंत मे अभिभावको द्वारा लिखा जायेगा, तुम्हारा पत्र मिला, हम 28 नवंबर 2018 दिन बुधवार को मतदान केंद्र क्रमांक........, मतदान केंद्र का नाम....................... पर जाकर मतदान अवष्य करेंगे, यह लिखते हुए हस्ताक्षर करेंगे। यदि घर मे एक से अधिक सदस्य है तो वे सभी एक ही पत्र मे मतदान की सहमति देंगे। दिनांक 24 नवंबर 2018 को पालको को लिखा गया पत्र सहमति हस्ताक्षर सहित छात्र-छात्राओ द्वारा अपने कक्षा षिक्षक के पास वापस जमा किया जावेगा, उसी दिवस षिक्षको के माध्यम से सर्वोत्कृष्ट पत्र का चयन कर उत्कृष्टता के क्रम मे सभी पत्र प्राचार्य/प्रधानपाठक पत्र पर संस्था की सील लगाते हुए संकुल प्राचार्य के पास जमा करेंगे। जिससे जिले से संस्थावार विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया जा सके। मतदान के निर्धारित समय प्रातः 08 बजे सायं 05 बजे तक षाला के बच्चे अपने अभिभावको को मतदान केंद्र तक ले जावेंगे। साथ ही मतदान पष्चात सेल्फी/फोटो (उंगली पर अमिट स्याही दिख रही हो) लेकर विद्यालय मे जमा करेंगे तथा स्कूलो के संबंधित वाट्सअप गु्रप पर षेयर करेंगे।

विशेष अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 16 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 10 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 7 प्रकरण कायम कर 126 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 25560 रूपये है। दिनांक 18 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 7 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 7 प्रकरण कायम कर 104 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 21280 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

जिले के 98 मतदान केंद्रो पर करवाई जायेगी वेब कास्टिंग
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे 98 मतदान केंद्रो पर वेब कास्टिंग करवाई जायेगी। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के मतदान केंद्र क्र.1 मतदान केंद्र का नाम धावलीपाडा, मतदान केंद्र क्र. 2 मतदान केंद्र का नाम कल्याणपुरा, मतदान केंद्र क्र. 3 मतदान केंद्र का नाम कल्याणपुरा, मतदान केंद्र क्र. 23 मतदान केंद्र का नाम बरोड, मतदान केंद्र क्र. 33 मतदान केंद्र का नाम अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्र. 45 मतदान केंद्र का नाम रूनखेडा, मतदान केंद्र क्र. 46 मतदान केंद्र का नाम पिपलिया, मतदान केंद्र क्र. 49 मतदान केंद्र का नाम नरवलिया, मतदान केंद्र क्र. 51 मतदान केंद्र का नाम ढेबर, मतदान केंद्र क्र. 56 मतदान केंद्र का नाम जुलवानिया, मतदान केंद्र क्र. 58 मतदान केंद्र का नाम बावडिया, मतदान केंद्र क्र. 62 मतदान केंद्र का नाम परवट, मतदान केंद्र क्र. 78 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 83 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 85 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 89 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 90 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 94 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 100 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 101 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 104 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 108 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 109 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 138 मतदान केंद्र का नाम बावडीबडी, मतदान केंद्र क्र. 198 मतदान केंद्र का नाम नागनखेडी रतना, मतदान केंद्र क्र. 208 मतदान केंद्र का नाम दोतड, मतदान केंद्र क्र. 215 मतदान केंद्र का नाम भांडाखेडा, मतदान केंद्र क्र. 216 मतदान केंद्र का नाम नाहरपुरा, मतदान केंद्र क्र. 232 मतदान केंद्र का नाम कंजावनी खास, मतदान केंद्र क्र. 234 मतदान केंद्र का नाम समोई, मतदान केंद्र क्र. 238 मतदान केंद्र का नाम धामनी नाना, मतदान केंद्र क्र. 246 मतदान केंद्र का नाम टाणडी, मतदान केंद्र क्र. 264 मतदान केंद्र का नाम सरदारपुरा, मतदान केंद्र क्र. 265 मतदान केंद्र का नाम माछलियाझिर, मतदान केंद्र क्र. 285 मतदान केंद्र का नाम रानापुर, मतदान केंद्र क्र. 294 मतदान केंद्र का नाम वगईछोटी, मतदान केंद्र क्र. 323 मतदान केंद्र का नाम फूटतालाब, मतदान केंद्र क्र. 326 मतदान केंद्र का नाम डेडरवासा, मतदान केंद्र क्र. 338 मतदान केंद्र का नाम फूटतालाब पर वेबकास्टिंग की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र क्र. 2 मतदान केंद्र का नाम बामनिया, मतदान केंद्र क्र. 7 मतदान केंद्र का नाम सातेर, मतदान केंद्र क्र. 13 मतदान केंद्र का नाम रामगढ, मतदान केंद्र क्र. 44 मतदान केंद्र का नाम सारंगी, मतदान केंद्र क्र. 60 मतदान केंद्र का नाम बाछीखेडा, मतदान केंद्र क्र. 77 मतदान केंद्र का नाम बरवेट, मतदान केंद्र क्र. 80 मतदान केंद्र का नाम बावडी, मतदान केंद्र क्र. 82 मतदान केंद्र का नाम अनंतखेडी, मतदान केंद्र क्र. 83 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 87 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 88 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 91 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 92 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 121 मतदान केंद्र का नाम मोहनकोट, मतदान केंद्र क्र. 142 मतदान केंद्र का नाम रायपुरिया, मतदान केंद्र क्र. 236 मतदान केंद्र का नाम भूतेडी, मतदान केंद्र क्र. 239 मतदान केंद्र का नाम भूराडाबरा, मतदान केंद्र क्र. 241 मतदान केंद्र का नाम भवरपिपलिया, मतदान केंद्र क्र. 242 मतदान केंद्र का नाम कालीदेवी, मतदान केंद्र क्र. 252 मतदान केंद्र का नाम खरडूबडी, मतदान केंद्र क्र. 256 मतदान केंद्र का नाम झिरावदिया, मतदान केंद्र क्र. 260 मतदान केंद्र का नाम माछलिया, मतदान केंद्र क्र. 261 मतदान केंद्र का नाम माछलिया, मतदान केंद्र क्र. 270 मतदान केंद्र का नाम आम्बा, मतदान केंद्र क्र. 275 मतदान केंद्र का नाम धांधलपुरा छोटा, मतदान केंद्र क्र. 279 मतदान केंद्र का नाम माता सुला डांगी, मतदान केंद्र क्र. 280 मतदान केंद्र का नाम खांडियाखाल, मतदान केंद्र क्र. 280 मतदान केंद्र का नाम रजला, मतदान केंद्र क्र. 285 मतदान केंद्र का नाम महुडीपाडा, मतदान केंद्र क्र. 295 मतदान केंद्र का नाम पारा पर वेबकास्टिंग की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान केंद्र क्र. 9 मतदान केंद्र का नाम बटठा, मतदान केंद्र क्र. 18 मतदान केंद्र का नाम देवका, मतदान केंद्र क्र. 25 मतदान केंद्र का नाम पलासडोर, मतदान केंद्र क्र. 30 मतदान केंद्र का नाम काकनवानी, मतदान केंद्र क्र. 57 मतदान केंद्र का नाम उदयपुरिया, मतदान केंद्र क्र. 60 मतदान केंद्र का नाम बहादुरपाडा, मतदान केंद्र क्र. 61 मतदान केंद्र का नाम मियाटी, मतदान केंद्र क्र. 67 मतदान केंद्र का नाम खजूरी, मतदान केंद्र क्र. 71 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 75 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 81 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 95 मतदान केंद्र का नाम धामनीबडी, मतदान केंद्र क्र. 102 मतदान केंद्र का नाम भीमकुंड, मतदान केंद्र क्र. 113 मतदान केंद्र का नाम ईटानखेडा-मादलदा, मतदान केंद्र क्र. 120 मतदान केंद्र का नाम भामल, मतदान केंद्र क्र. 122 मतदान केंद्र का नाम रन्नी, मतदान केंद्र क्र. 123 मतदान केंद्र का नाम रन्नी, मतदान केंद्र क्र. 145 मतदान केंद्र का नाम खवासा, मतदान केंद्र क्र. 146 मतदान केंद्र का नाम खवासा, मतदान केंद्र क्र. 181 मतदान केंद्र का नाम गोपालपुरा, मतदान केंद्र क्र. 216 मतदान केंद्र का नाम तोरनिया, मतदान केंद्र क्र. 221 मतदान केंद्र का नाम सातसेरा, मतदान केंद्र क्र. 237 मतदान केंद्र का नाम कचलदरा, मतदान केंद्र क्र. 246 मतदान केंद्र का नाम रंभापुर, मतदान केंद्र क्र. 255 मतदान केंद्र का नाम नयागांव जागीर, मतदान केंद्र क्र. 260 मतदान केंद्र का नाम गडुली, मतदान केंद्र क्र. 266 मतदान केंद्र का नाम बेडावली, मतदान केंद्र क्र. 273 मतदान केंद्र का नाम मेघनगर, मतदान केंद्र क्र. 290 मतदान केंद्र का नाम सजेली मालजी साथ पर वेबकास्टिंग की जायेगी।

बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप  का वितरण कर 28 नवंबर को वोट डालने की अपील
वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ को वितरित की गई मतदाता पर्ची
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे 22 नवंबर 2018 तक बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए अपील कर रहे है। जिले मे आज राणापुर विकासखंड के नगरीय क्षेत्र मे वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ को मतदाता पर्ची वितरित की गई।

मतदाता जागरूकता हब पर बाहर मजदूरी के लिये जाने वाले मतदाताओ से 28 नवंबर को मतदान करने हेतु लौटने के लिये आग्रह किया गया

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे स्वीप की विभिन्न गतिविधि के अंतर्गत मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत मतदाताओ को मतदान हेतु दिनंाक 28 नवंबर 2018 को उपस्थित रहने तथा बिना डर, दबाव के मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। हब रेल्वे स्टेषन/बस स्टैण्ड पर बनाये गये है, इसके अतिरिक्त जिन स्थानो से मतदाता अन्य राज्यो मे मजदूरी हेतु प्रवास पर जाते है, वहां पर मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे रेलवे स्टेषन एवं बस स्टेषन पर बनाये गये मतदाता जागरूकता हब पर कर्मचारियो ने मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु लौटने के लिये आग्रह किया एवं मतदान करने के लिये समझाईष दी। मतदाता जागरूकता हब पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर भी मतदाताओ से मतदान के लिये अभिप्रेरण किया जा रहा है एवं पीले चावल देकर मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने हेतु निमंत्रण भी दिया जा रहा है। साथ ही मतदाताओ को ईवीएम मषीन से वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची मेंअभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो-भारत निर्वाचन आयोग

 झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवर का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सादे कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है।

उम्मीदवार केवल भूरा, पीला या धूसर रंग में ही छपवा सकेंगे डमी मतपत्र

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के मुताबिक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रचार अभियान में इस्तेमाल के लिए डमी मतपत्र भी छपवाये जा सकते हैं। लेकिन इसका रंग और आकार वास्तविक मतपत्रों के सदृश्य नहीं होना चाहिए। ऐसे डमी मतपत्रों पर उम्मीदवार द्वारा उस स्थान जहां वे वास्तविक मतपत्र में उपस्थित होंगे को दर्शाते हुए अपने नाम एवं प्रतीक का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन इनमें उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दूसरे उम्मीदवार या उम्मीदवारों का नाम या प्रतीक नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक डमी मतपत्र को किसी भी रंग अर्थात भूरा, पीला या धूसर रंग में छपवाया जा सकता है। किन्तु सफेद या गुलाबी रंग में इसे नहीं छपवाया जा सकता। यह आकार में भी वास्तविक मतपत्र के जैसा नहीं होना चाहिए ।

बाहरी व्यक्तियों को 48 घण्टे पूर्व छोड़ना होगा जिला एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्र

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ता जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र एवं जिले के मतदाता नहीं है, उन्हें निर्वाचन समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व 26 नवम्बर 2018 की शाम 5 बजे तक जिले अथवा संबंधित विधानसभा की सीमा छोड़ना अनिवार्य होगा। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। आदेश के उल्लंघन की दशा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। 26 नवम्बर 2018 की शाम 05 बजे तक चुनाव प्रचार भी समाप्त किया जाएगा। जिसके तहत राजनैतिक दल, प्रत्याशी एवं समूह (दस व्यक्तियों से अधिक संख्या नहीं) में एकत्रित होकर मौन, जुलूस, जनसंपर्क, रैली नहीं निकाल सकेगें।

मतदाताओं को प्रलोभन देना दण्डनीय अपराध 

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 अंतर्गत मतदाताओं को शराब, पैसा, कपड़े, कम्बल, साडियां एवं अन्य सामग्री देने का प्रलोभन देना भारतीय दंड सहिता के अनुसार दण्डनीय अपराध है। यह लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 के तहत भ्रष्ट आचारण की भी श्रेणी में आता है। विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनावों में प्रलोभन जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जिले में एस एस टी, एफएसटी और व्ही.एस.टी उड़न दस्तों का गठन किया गया है। यह उड़न दस्ते चुनाव प्रक्रिया के दौरान पैसा, शराब और अन्य प्रलोभन को नाकाम करने की दिशा में निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। साथ ही इस कार्य में आयकर विभाग की भी सेवायें ली जा रही है, रेल्वे स्टेशन, होटल, फार्म हाउस, विŸा दलालों एवं हवाला कारोवारियों पर नजर रखी जा रही है।  निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवार के खातों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को भी निर्देशित किया है। साथ ही राजनैतिक दलों को सलाह दी है कि वे विधानसभा चुनाव में शुद्धता एवं पारदर्शिता लाने के लिए कोई भी व्यक्ति अथवा एजेण्ट निर्धारित राशि से ज्यादा लेकर नहीं चले एवं चुनाव आचार सहिता का पालन सुनिश्चित करें।

प्रदेश में निर्विघ्न चुनाव हेतु 2 लाख से अधिक शस्त्र थान¨ं में अब तक जमा
        
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 58 हजार 342 ल¨ग¨ं पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसी द©रान 46 हजार 355 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 4 हजार 411 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं अ©र 2 लाख 61 हजार 572 शस्त्र थान¨ं में जमा कराये गये हैं। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 18 लाख 32 हजार 383 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 17 लाख 78 हजार 178 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 13 लाख 66 हजार 761 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 लाख 32 हजार 615 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 65 हजार 622 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 लाख 45 हजार 563 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में वाहन¨ं के दुरूपय¨ग पर 12 हजार 925 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

प्रेक्षक को छोड़कर किसी को भी मोबाइल फोन, मतगणना हाॅल में ले जाने की अनुमति नहीं है   
   
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग द्वारा इलेक्ट्राॅनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट स्टिम ईटीपीबीएस से जारी मतपत्रों की प्राप्ति के उपरांत मतगणना के लिये रिटर्निंग आॅफिसर को मतगणना हाॅल में मोबाईल फोन, जिस पर ईटीपीबीएस सिस्टम से मतगणना संबंधी कार्य शुरू करने के लिये ओटोपी प्राप्त होगा के लिये इस मोबाईल जिसका नंबर रजिस्टर्ड है, मतगणना कक्ष में ले जाने संबंधी निर्देशित किया गया है। साथ ही आयोग के द्वारा यह भी स्पष्ट निर्देश प्रसारित किये गये हैं कि प्रेक्षक को छोड़कर किसी को भी मोबाइल फोन, मतगणना हाॅल में ले जाने की अनुमति नहीं है। अतः आयोग के निर्देशों का अक्षरतः पालन करना सुश्चित करें।

बिहार : अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा का 6 ठा राष्ट्रीय सम्मेलन

$
0
0
  • मोदी राज में मनरेगा और समाज कल्याण कारी योजनाओं को कमजोर किया गया : ज्यां ड्रेज.
  • खेग्रामस के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रख्यात अर्थशास्त्री ज्यां ड्रेज ने कहा - क्रांति और रोजी-रोटी की लड़ाई साथ लड़नी होगी
  • छठे राष्ट्रीय सम्मेलन में महासचिव धीरेन्द्र झा की रिपोर्ट पर बहस - मजदूर विरोधी और कारपारेटपरस्त है मोदी सरकार.
  • 13 सदस्यीय अध्यक्षमंडल की अध्यक्षता में गांधी मैदान में खेग्रामस का राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा दिन.


khet-majdoor-sabha-bihar
जहानाबाद 20 नवंबर 2018 , अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के 6 ठे राष्ट्रीय सम्मेलन के खुले सत्र को प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां ड्रेज ने संबोधित किया. खुले सत्र में भाकपा-माले महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, विधायक महबूब आलम सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. खुले सत्र के उपरांत 13 सदस्यों की अध्यक्षता में सम्मेलन की कार्रवाई आरंभ हुई. अध्यक्षमंडल में यूपी से श्रीराम चौधरी, तमिलनाडु से बालासुंदरम, आशा देवी, शनिचरी देवी, बिहार खेग्रामस के राज्य अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पश्चिम बंगाल से देव जानकी, कार्बी से प्रतिमा, झारखंड से मीना दास, पंजाब से हरविंदर , विधायक सत्यदेव राम, तिरूपति गोमांगों, अर्जुन राव, गुजरात से लक्ष्मण भाई छगन भाई शामिल हैं. संचालन समिति में सजल अधिकारी, अरूप मोहंती, अजय कुमार, बसवा प्रसाद, अनिल पासवान, पंकज सिंह, दिलीप सिंह, कल्याण भारती, परमेश्वर भारती, रसीदा खातून व उपेन्द्र पासवान शामिल हैं. खुले सत्र को संबोधित करते हुए प्रोफेसर ज्यां ड्रेज ने कहा कि मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, जनवितरण प्रणाली आदि योजनायें भारी भ्रष्टाचार की गिरफ्त में हैं. सत्ता में जो लोग बैठे हैं उनकी प्रतिबद्धता मजदूरों-आम लोगों के प्रति नहीं बल्कि कारपोरेटों के प्रति है. मोदी राज में तो इन योजनाओं की हालत और भी खराब हुई है और इसलिए आज पूरे देश में भूख से लगातार मौतें हो रही हैं. गरीबों-आदिवासियों-दलितों को अनाज चाहिए, लेकिन उनके घरों में अनाज नहीं है. कम से कम दो शाम खाना बन सके इसकी तो गारंटी होनी चाहिए. खाने की सुरक्षा का सवाल सबसे महत्वपूर्ण सवाल है. इसीलिए खाद्य सुरक्षा कानून लाया गया था लेकिन इसके नाम पर मजाक हुआ. हम इस सवाल पर गरीबों को गोलबंद कर सकते हैं. हमें इसको लेकर उनके बीच गंभीरता से काम करने की जरूरत है. 

जनवितरण प्रणाली में जो व्यापक भ्रष्टाचार है, उसे खत्म करना होगा. डीलर से लेकर उपर बैठे लोग इस योजना में गरीबों के लिए आ रहे अनाज-राशन को खा जा रहे हैं. इसलिए इन बिचौलियों को इन योजनाओं से बाहर करना होगा. जनवितरण प्रणाली पूरी तरह सेल्फ मैनेजमंट से चलाना चाहिए. न केवल जनविरण प्रणाली बल्कि आर्थिक व्यवस्था में भी सेल्फ मैनेजमेंट के नियम  को  लागू करने के लिए संघर्ष करना चाहिए. इसी से चोरी रूक सकती है. लेकिन हमें कहा जा रहा है कि अपना मत सोचो, यह प्रवृति बहुत खतरनाक है. रोजगार गारंटी कानून को लेकर खेग्रामस के राजामुंद्री सम्मेलन में काफी बात हुई थी. इसने मजदूर वर्ग को संगठित करने का मौका दिया. आज 12 साल बाद देखते हैं तो कुछ रोजगार मिंला है लेकिन जिस तरह कानून लागू होना था, वह बहुत दूर की बात है. लोगों को आज भी संघर्ष करना पड़ता है. न्यूनतम मजदूरी तो शायद ही कहीं मिल रही है. जो लोग कानून लागू करने वाले हैं वे बेहद मजदूर विरोधी हैं. ठेकेदार-राजनीतिक नेता के गठजोड़ को तोड़ना होगा. जहां लोग मनरेगा को लेकर संगठित होने की कोशिश की, वहां बेहद दमन हुआ है. इसलिए हमें वर्ग संघर्ष को आगे बढ़ाना होगा, भ्रष्टचार आदि सवालों पर व्यापक आंदोलन छेड़ना होगा. सामाजिक बदलाव-क्रांति व रोजी-रोटी दोनों सवालों को उठाना हागा. यह खुशी की बात है कि आइरला इन दोनों सवालों पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है.

खुले सत्र के उपरांत खेग्रामस के महासचिव कॉ. धीरेन्द्र झा ने आज की राजनीतिकि परिस्थिति पर संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. रिपोर्ट में मोदी राज में दलित-मजदूरों की रोजी-रोटी, वास-चास, शिक्षा-स्वास्थ्य, प्रवासी मजदूरों पर हमले, बरसो से जमीन के छोटे टुकड़े पर बसे गरीबों को उजाड़ने की चल रही लगातार कोशिशों, आदिवासियों-वनवासियों के अधिकारों पर लगातार हो रहे हमले आदि प्रश्नों को उठाया गया है. इसके साथ-साथ विगत 3 वर्षों में संगठन के कामकाज की समीक्षा भी की गई है और देश के तमाम राज्यों में आंदोलन व संगठन को फैलाने पर जोर दिया गया है. नोटबंदी से तबाह हुए खेती किसानी व असंगठित क्षेत्र में नष्ट हुए दसियों करोड़ रोजगार, मजदूरों व किसानों के दरिद्रीकरण, मनरेगा में काम व भुगतान को बाजार की दैनिक मजदूरी से काफी कम निर्धारित करने की साजिश, काम नहीं मिलने पर मजदूरों को लिए बेरोजगारी भत्ता आदि के भी सवाल उठाए गए हैं. महासचिव के प्रतिवदेन पर कई प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को शेयर करते हुए रिपोर्ट को समृद्ध किया. सम्मेलन से 10 सूत्री प्रस्ताव भी पारित हुआ और आने वाले दिनों में संघर्ष को मजबूत करने पर जोर दिया गया. खेत व ग्रामीण मजदूरों के सम्मेलन ने आने वाले 29-30 नवंबर को दिल्ली में आयोजित किसान महापड़ाव के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए उसे अपना समर्थन दिया है. 8-9 जनवरी 2019 को मजदूर वर्ग की देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेने और फासीवादी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. 

बिहार : पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना है, तो तैयारी शुरू

$
0
0
panchayat-khel-kood-bihar
समेली, 20 नवम्बर। पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना है, तो बच्चे तैयारी शुरू कर दिए.खेल मैदान का अभाव है.तो करें तो क्या करें? रोड के किनारे चापाकल है.जल निकासी का साधन में नहीं है.चापाकल का पानी रोड पर न गिरे.तब लोगों ने गड्ढा खोंद दिया.इसी में पानी जमा होता है और मच्छरों का जन्मस्थान बन गया है.इससे लोग परेशान हैं.वहीं बच्चों को लॉग जम्प करने का जरिया मिल गया है.

पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 
अभिभावकों को परेशानी का सबब बना गड्ढा को  बच्चों ने होशियारी से जुगाड़ पद्धति में तब्दील कर दिया है.मैदान का अभाव में परेशान जुगाड़ लगाकर लॉग जम्प का स्पॉट बना दिया.इस जुगाड़ को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.कुछ दूरी से बच्चे दौड़ लगाकर आते हैं और लम्बी छलांग लगाते हैं.छलांग लगाकर गड्ढा पार करना है.संयोग से लम्बा छलांग नहीं लगा सके तो निश्चित तौर से गड्ढे में छपाक से पानी में गिर ही जाना है.सर्द मौसम है.नहाना धुलाना पड़ सकते है.और तो और गड्ढे में फेंका कांच,टीन आदि से घायल होने की संभावना है.खुद बच्चे भी अनजान है गड्ढे में फेंके समानों से.तो इस हाल में समेली प्रखंड के डूमर पंचायत के मियां टोली के बच्चे किसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं.बच्चों ने कहा कि यह रियाज बड़े होने पर काम आएगा.वहां लॉग जम्प,हाई जम्प,दौड़ आदि की जरूरत पड़ती है.यहां जिम नहीं है.अगर जिम रहता भी तो रकम के अभाव में जिम नहीं जा सकते.

बिहार : सफाई मजदूरों ने किया बैठक

$
0
0
पार्षदों द्वारा सफाई मजदूरों के प्रताड़ित किये जाने के खिलाफ मजदूरों ने किया बैठक, दी आंदोलन की  चेतावनी.
clean-labour-meeting-patna
पटना, पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ कि बैठक आज अजय भवन पटना में  सम्पन्न हुआ.बैठक में  वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड 40, 41  समेत अन्य वार्डों से कर्मचारियों को हटाए जाने का तिखा विरोध करते निंदा किया गया तथा प्रशासन से उनके इस हरकत पर रोक लगाने की  बात की गयी।चेतावनी दी गयी कि यदि वार्ड पार्षद अपने हरकत से बाज नहीं आते तो नगर निगम कर्मी आंदोलन पर जाने को विवश होंगे। बैठक में  राज्य एंव केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जा रहे मजदूर विरोधी नीतियों की भी तिक्ष्ण  निंदा की  गयी। सर्वसम्मति से 22 नवंबर को होने वाले केंद्र एंव राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ कन्वेंशन व 8 से 9 जनवरी को होनेवाले हड़ताल में  पुरी मुस्तैदी से शिरकत करने का निर्माणय लिया गया. बैठक में  संघ के पूर्व महासचिव रोहन पासवान , महासचिव मंगल पासवान, प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, संगठन प्रचार सचिव राजू कुमार, प्रदीप राम, जयप्रकाश दास, रमाकांत मंडल, शम्भु राम, उर्मिला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे. बैठक कि अध्यक्षता सुरज राम ने की. 

आलेख : क्या यह दबी चिंगारी को हवा देने की कोशिश है?

$
0
0
panjab-blast
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए थे जब सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब में खालिस्तान लहर के दोबारा उभरने के संकेत दिए थे। उनका यह बयान बेवजह नहीं था क्योंकि अगर हम पंजाब में अभी कुछ ही महीनों में घटित होने वाली घटनाओं पर नजर डालेंगें तो समझ में आने लगेगा कि पंजाब में सब कुछ ठीक नहीं है। बरसों पहले जिस आग को बुझा दिया गया था उसकी राख में फिर से शायद किसी चिंगारी को हवा देने की कोशिशें शुरू हो गईं हैं।  जी हाँ पंजाब की खुशहाली  और भारत की अखंडता आज एक बार फिर कुछ लोगों की आँखों में खटकने लगी है। 1931 में पहली बार अंग्रेजों ने सिक्खों को अपनी हिंदुओं से अलग पहचान बनाने के लिए उकसाया था। 1940 में पहली बार वीर सिंह भट्टी ने "खालिस्तान"शब्द को गढ़ा था। इस सब के बावजूद 1947 में भी ये लोग अपने अलगाववादी इरादों में कामयाब नहीं हो पाए थे। लेकिन 80 के दशक में पंजाब अलगाववाद की आग में ऐसा झुलसा कि देश लहूलुहान हो गया। आज एक बार फिर उसी आतंक के पुनः जीवित होने की आहट सुनाई दे रही है। क्योंकि हाल ही में कश्मीर के कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा समेत जैश ए महोम्मद के 6 -7 आतंकवादियों के पंजाब में दाखिल होकर छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके कुछ ही दिन बाद 2016 के पठानकोठ हमले की तर्ज पर चार संदिग्ध एक बार फिर पठानकोठ के पास माधोपुर से एक इनोवा कार लूट लेते हैं।

इसके अलावा पंजाब पुलिस के हाथ भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर हमले और कुछ खास नेताओं की टारगेट किलिंग की तैयारी कर रहे खालिस्तान गदर फ़ोर्स के आतंकी शबनम दीप सिंह लगता है जो कि पाकिस्तान खुफिया अधिकारी जावेद वज़ीर खान के संपर्क में भी था। इतना ही नहीं पंजाब पुलिस की काउंटर इनटेलीजेंस विंग भी आईएसआई के एक  एजेंट इंद्रजीत सिंह को मोहाली से गिरफ्तार करती है। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए थे जब पंजाब  और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जालंधर के एक कॉलेज के हॉस्टल से तीन "कश्मीरी छात्रों"को ए के 47 और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया जाता है। इन में से एक यूसुफ रफ़ीक़ भट्ट, ज़ाकिर मूसा का भतीजा है।, जी हाँ  वही मूसा जो कि भारतीय सुरक्षा बलों का "मोस्ट वांटेड"है और भारतीय सेना ने उस पर 12 लाख का ईनाम घोषित किया है। और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस घटना के बाद पंजाब के अन्य कई कॉलेजों से कश्मीरी छात्र  भूमिगत हो जाते हैं। और अब अमृतसर में निरंकारी सत्संग पर आतंकवादी हमला होता है जिसमें तीन लोगों की मौत  जाती है और 20 घायल। अगर आपको लगता है कि ये कड़ियाँ आपस में नहीं मिल रहीं तो कुछ और जानकारियाँ भी हैं।

panjab-blast
इसी साल 12 अगस्त को लंदन में एक खालिस्तान समर्थक रैली का आयोजन होता है। और सबसे महत्वपूर्ण बात कि, इन घटनाओं के समानांतर सिख फ़ॉर जस्टिस नाम का एक अलगाववादी संगठन रेफरेंडम 2020 यानी खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह कराने की मांग जोर शोर से उठाने लगता है। कहने की आवश्यकता नहीं कि इसे आई एस आई का समर्थन प्राप्त है, जो इसे 6 जून 2020 को लॉंच करने की योजना बना रहा है।  जानकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि यह तारीख कोई संयोग नहीं, ऑपरेशन ब्लू स्टार की 30 वीं बरसी है। इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि कनाडा अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों में रहने वाले सिखों को एकजुट करके पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिशों में लगा है। इसी साल के आरंभ में जब कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो भारत आए थे तो पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें कनाडा में खालिस्तान आंदोलन फैलाने वाले लोगों के नाम की सूची सौंपी थी। दरअसल घाटी में आतंकी संगठनों पर सेना के बढ़ते दबाव के कारण वे अब पंजाब में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब के कॉलेजों से कश्मीरी युवकों का आधुनिक हथियारों के साथ पकड़ा जाना इस बात का सबूत हैं।

और अब आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए निरंकारी भवन जैसे स्थान को चुनना इत्तेफाक नहीं एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।  इस बहाने ये लोग सिक्ख समुदाय और निरंकारी मिशन के बीच मतभेद का फायदा उठाकर पंजाब को एक बार फिर आतंकवाद की आग में झुलसने की कोशिश कर रहे हैं। असल में घाटी से पलायन करने के लिए मजबूर आतंकी अब पंजाब में पनाह तलाश रहे हैं। घाटी में उनकी दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो कल तक "कश्मीर की आज़ादी"  की दुहाई देकर आतंक फैलाने के लिए,सैनिकों का अपहरण और हत्या करते थे आज कश्मीर के ही बच्चों का अपहरण और हत्याएं कर रहे हैं (मुखबिरी के शक में)। यह स्थिति भारतीय सेना के समक्ष उनके द्वारा अपनी हार को स्वीकार करने और उससे उपजी निराशा को व्यक्त करने जैसा है।

कश्मीर का युवा अब बंदूक छोड़ कर अपने हाथों में लैपटॉप लेकर इन्हें अपना जवाब दे चुका है अब बारी पंजाब के लोगों की है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियाँ अपना काम कर रही हैं लेकिन जवाब पंजाब के लोगों को देना है। और ये जवाब लड़कर नहीं, शांत रह कर देना है। अपने खेतों को हरा भरा रख कर देना है। उनकी हर साजिश को अपनी समझदारी से नाकाम कर देना है। जो पंजाब आतंक की गलियों को, खून से सने खेतों को, हथियारों के जखीरों को, बारूद की चिंगारियों को, घर घर जलती लाशों को, टूटती चूड़ियों की आवाजों को, उजड़ती मांगों को, अनाथ होते बच्चों के आंसूओं को बहुत पीछे छोड़ आया है, निस्संदेह आज उसे भूला नहीं है। 
आज पंजाब भले ही खुशहाल है लेकिन जो सिसकियाँ खिलखिलाहट में बदल चुकी हैं उन्हें वो भूला नहीं है और भूलना भी नहीं चाहिए। तभी शायद वो उसकी आहट को बहुत दूर से ही पहचान चुका है। इसलिए आतंकवाद को जवाब देश का आवाम देगा, पंजाब का बच्चा बच्चा देगा।
डॉ नीलम महेंद्र
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images