Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

मधुबनी : डीएम ने किया निर्वाचन साक्षरता क्लब के गतिविधियों का निरीक्षण

$
0
0
dm-madhubani-inspect-election-work
मधुबनी, 20, नवंबर : श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मंगलवावर को राम कृष्ण काॅलेज,मधुबनी में निर्वाचन साक्षरता क्लब के गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब में चुनावी अभियान के माध्यम से नये आयुवर्ग के निर्वाचकों को तथा युवाआंे को मतदाता सूची तथा मतदाता प्रणाली के बारे में जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में विभाग सतत प्रयत्नषील हैं। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब हेतु राम कृष्ण काॅलेज को गोद भी लिया गया है। इस काॅलेज के युवा छात्र-छात्राओं को चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से ई0भी0एम0/भी0भी0पी0ए0टी0 को प्रदर्षन तथा प्रषिक्षण के लिए राम कृष्ण काॅलेज में स्थापित किया गया है। जहां छात्र-छात्राओं के अलावे षिक्षक-षिक्षिका एवं कर्मचारियों व अन्य लोंगोे को ई0भी0एम0/भी0भी0पी0ए0टी0 पर माॅकपोल के द्वारा मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त दी जा रही है। इसी  क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राम कृष्ण काॅलेज स्थित जिमखाना में यथाषीघ्र वाॅडी विल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित कराने का भी निदेष दिया गया।  

मधुबनी : UID नंबर जेनरेट करने हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देश

$
0
0
dm-madhubani-order-generate-uid
मधुबनी, 20, नवंबर: श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला दंडाधिकारी,मधुबनी के द्वारा पत्र के माध्यम से सभी थानाध्यक्ष/सभी अंचल अधिकारी/सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,मधुबनी जिला को यूनिक आईडेंटिफिकेषन नंबर जेनरेट करने हेतु निर्धारित समय-सीमा दिनांक-31.03.2019 तक विस्तार करने हेतु निदेष दिया गया है।  पत्र के माध्यम से एन.डी.ए.एल. सिस्टम के तहत यूनिक आईडेंटिफिकेषन नंबर व्युत्पन्न करने हेतु गृह मंत्रालय,भारत सरकार के पत्र के आलोक में सरकार के अवर सचिव,गृह विभाग(आरक्षी शाखा) के पत्रांक 7584 दिनांक 29.08.2018 द्वारा सूचित किया गया है कि लंबित सभी शस्त्र अनुज्ञप्तियों की प्रविष्टि एन.डी.ए.एल पोर्टल में करने हेतु इसे पुनः खोलने हेतु यू.आई.एन. जेनरेट करने की तिथि 31.03.2019 तक विस्तारित की गई है, तथा विभागीय पत्रांक-8461 दिनांक 29.09.2018 के द्वारा सूचित किया गया है कि यह सुविधा अब ए.एल.आई.एस. पोर्टल पर उपलब्ध है। उक्त आलोक में दिनांक 31.03.2018 तक बिना यू.आई.एन. वाले सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति की प्रविष्टि उच्चतम प्राथमिकता के आधार पर दिनांक 31.03.2019 तक करते हुए यू.आई.एन. व्युत्पन्न किया जाना है। निदेष है कि विषेष अभियान चला कर ऐसे बिना यू.आई.एन. वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने स्तर से सूचित करते हुए संलग्न विहित प्रपत्र में सूचनाएं प्राप्त कर जिला शस्त्र कार्यालय,मधुबनी में भेजना सुनिष्चित किया जाए,ताकि सभी लंबित शस्त्र अनुज्ञप्तियों की प्रविष्टि ए.एल.आई.एस. पोर्टल पर निर्धारित तिथि दिनांक 31.03.2019 तक किया जा सकें।  

मधुबनी : चित्रकला में डिग्री कोर्स हेतु नामांकन जांच परीक्षा का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

$
0
0
exam-for-painting-classes
मधुबनी 20, नवंबर :श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला दंडाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मंगलवार को डी.आर.डी.ए. सभागार में मिथिला चित्रकला संस्थान में डिग्री कोर्स में नामांकन हेतु चल रही जांच परीक्षा का निरीक्षण किया गया। आयोजित परीक्षा में कुल 15 स्वीकृत पद के विरूद्ध कुल 28 महिला एवं पुरूष परीक्षार्थियों ने जांच परीक्षा में भाग लिया। गौरतलब है कि विभाग द्वारा सौराठ में मिथिला चित्रकला का भवन बनाये जाने तक नारी षिषु कल्याण परिषद,मधुबनी में डिग्री कोर्स एवं सर्टिफिकेट कोर्स कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिसमें छात्र-छात्राओं के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की गयी है। साथ ही एक हजार रूपया भत्ता के रूप में भी देने की व्यवस्था की गयी है। डिग्री कोर्स तीन वर्षाे का होगा। मंगलवार को आयोजित जांच परीक्षा में विभिन्न जिलों एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 


बिहार : आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा पांच डिसमिल जमीन देने की मांग

$
0
0
आवासीय भूमिहीनों की सूची बनाकर पेश करेंगे सी.ओ.समेली को, वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार द्वारा आंवटित राशि वापस न करके महादलितों को जमीन खरीद कर दे दें 
demand-for-land-bihar
समेली,20 नवम्बर। आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा पांच डिसमिल जमीन देने की मांग है.मोर्चा ने आवासीय भूमिहीनों की सूची तैयार कर ली है.आजकल में सूची को समेली अंचल कार्यालय के अंचल पदाधिकारी को पेश करेंगे.मोर्चा सचेत है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार द्वारा आंवटित राशि सरकारी खंजाने में वापस न हो.इससे बेहतर है कि महादलित मुसहर समुदाय को आवासीय जमीन खरीद कर दे दें. 

आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा
आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष वकील ऋषि ने कहा कि हमलोग बकिया पूर्वी मुसहरी टोला में रहते हैं.पंचायत डूमर और जिला कटिहार है.हमलोगों के पास जमीन नहीं है.किसी तरह से जीवन व्यत्तित कर रहे हैं.सम्मान के साथ शेष जीवन बच्चों के साथ गुजार लें,इसके लिए सरकारी योजनानुसार पांच डिसमिल जमीन की जरूरत है.

आवासीय भूमिहीनों की सूची 
आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश ऋषि ने आधारयुक्त नंबर के साथ पत्नी और पति का सूची जारी किया है.इसके बल पर संयुक्त पर्चा बनाने में सहायता मिलेगी.आवेदक है उषा देवी,राधा देवी,मुन्नी देवी,कैली देवी,शकुन देवी,नीलम देवी,लुखी देखी,मुखिया देवी,भारती कुमारी,कंचन देवी, बुलबुल देवी,सुदामा देवी,इंदु देवी, विष्णी देवी,मुन्नी देवी,अंजलि देवी, रूकिया देवी,प्रमिला देवी,लुखरी देवी,सोनी देवी,पुसिया देवी,तिलिया देवी,धुरिया देवी,माला देवी,सकीना देवी,कल्पना देवी,सपना देवी,शोभा देवी,रीना देवी,धीरी देवी,नुनिया देवी, बबीता देवी,रेणु देवी,सीता देवी,रीना देवी,निर्मला देवी,पारो देवी, मीना देवी,शांति देवी,कुशमी देवी,प्रेमलता देवी और कैली देवी.यहां कुल 42 आवासहीन हैं.

रैयती भूमि की क्रय की नीति-2000 लागू हो
एक स्वर से आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने  कहा है कि बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय नीति-2000 के तहत तीन डिसमिल जमीन स्थायी बंदोबस्ती करके देने का संकल्प सरकार की है.अब सरकार ने तीन डिसमिल में दो डिसमिल जमीन बढ़ाकर पांच डिसमिल कर दी है.इसके आलोक में सरकार राशि आंवटित करती है.इस प्रखंड में कार्य संस्कृति है कि महादलितों को क्रय करके जमीन मत दो और आंवटित राशि वापस कर दो.

आर.टी.आई.का जवाब देते ही नहीं है 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आई. जी.एस.एस.एस.के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा कटिहार जिले के समेली और कुर्सेला प्रखंडों के दस-दस गांवों में लाईवलिहुड पर कार्य किया जा रहा है.समेली प्रखंड के प्रखंड समवन्यक राजकुमार भारती ने 13.09.2018 को आर.टी.आई.के माध्यम से जानकारी मांगी है कि वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15, 2015-16, 2016-17 और  2017-18 में आवासीय भूमिहीनों को क्रय करके जमीन खरीदने हेतु सरकार द्वारा आंवटित राशि की आय-व्यय की सूचना दें.दो माह के बाद भी अप्राप्त है.

बेगुसराय : बेगूसराय पुलिस की साप्ताहिक रिपोर्ट

$
0
0
begusaray-report
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक :- 19.11.2018. को हत्या,लूट,डकैती एवं अन्य गंभीर अपराध शीर्ष के काण्डों में वांछित/ अपराधकर्मियों/वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी/आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा शराब (Liquor) की बिक्री/उत्पादन के विरुद्ध छापेमारी के दौरान जिलान्तर्गत कुल-04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न प्रकार की बरामदगी की गई है।
जिसकी विवरणी निम्नवत है :- 

"बरामदगी"
-देशी आग्नेयास्त्र की संख्यां 01(---),कारतूसों की संख्या 03(---),बरामद/जप्त वाहन की संख्या06 (---),नशीला पदार्थ 07(---),(---),नकद 09(---), अन्य10(---) 
        
।।अपराध शीर्ष के काण्डों में गिरफ्तार।। 

अपहरण :- 
(01) बलिया थाना कांड संख्या-240/18. दिनांक- 23.08.2018.धारा-366(ए)/34 भा०द०वि० के अभियुक्ता उर्मिला देवी, पति-मशोक पोद्दार, सा० तिलकेश्वर डीह, थाना-तिलकेश्वर ओपी दरभंगा निवासी को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य :- 
01. बरौनी (रिफाइनरी) थाना कांड संख्या-544/18. दिनांक-18.11.2018. धारा-341/323/324/325 /379/427/435/504/506/34 भा०द०वि० के अभियुक्त कलपु यादव, पे०-स्व० वासुरी यादव, सा०- चकबल्ली,थाना-बरौनी (रिफाइनरी),जिला-बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
02. मुफसिल थाना कांड संख्या-422/18. दिनांक- 20.07 2018. धारा-341/323/379/504/506/ 34 भा०द०वि० के अभियुक्त रामप्रकाश सिंह, पे०-स्व० रामोतार सिंह,सा०- सहजानन्द नगर,थाना-मुफसिल,जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
03. नगर थाना कांड संख्या-694/18. दिनांक- 18. 11.2018. धारा-384/323/379/504/34 भा० द०वि० के अभियुक्त रंजीत महतों उर्फ शुक्ला,पे०- शिवनंदन महतों,सा०-पोखरिया,थाना-नगर,जिला बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 नवंबर

$
0
0
निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने किया तीन दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क
अहमदपुर में महाजन के समर्थन में निकाली गई विशाल रैली
sehore news
सीहोर।सीहोर विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने चुनाव के पूर्व ही क्षेत्र के मतदाताओं के मध्य पहुंचकर विजय श्री का आशीर्वाद ग्रहण कर लिया है। मंगलवार को सन्नी महाजन के समर्थन में हाथों में चुनाव चिंह चाबी का बैनर-पोस्टर लिए अहमदपुर में विशाल रैली निकाली गई। इस मौके पर श्री महाजन ने सभी से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए सीहोर विधानसभा के मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने बताया कि मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों में अपना जनसंपर्क किया और अहमदपुर में एक रैली भी उनके समर्थन में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। मंगलवार को अपने जनसंपर्क की शुरूआत श्री महाजन ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के माहुआखेड़ा से की और इसके उपरांत ग्राम चौकी, बरखेडादेवा, छतरी, बैरागढ़ छतरी, रामजाखेड़ी, खास्ताखेड़ी, अहमदपुर, वनखेड़ा, पीपलखेड़ा, रसुलपुरा, हिनौती, हतियाखेड़ा, सिकन्दरपुर, शाहजापुर, भोज, इमलिया, बरखेडा, कतपोन, सतपोन आदि शामिल थे। इसके अलावा महिलाओं ने बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जिसमें शहर के स्वामी विवेकानंद कालोनी, श्रीराम कालोनी, स्टेशन रोड और इंदिरा नगर आदि क्षेत्र शामिल है।

जनता बनाएंगी बस आप की सरकार  आप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क 

sehoe news
सीहोर।आम आदमी पार्टी के विधानसभा सीहोर के प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह बघेल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बमुलिया,चरनाल, दुर्गापुरा, बांसिया,पीली करार ,बर्नंवाद,काकुखेड़ी, कोलूखेड़ी,मगरदा,उमरझिरी,सातंवाड़ी में पहुंचकर आप कार्यकर्ता के साथ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान आम जनता ने आप प्रत्याशी बघेल से कहा की भाजपा कांग्रेस की सरकार देख चुके है अब केवल हम हमारी सरकार बनाएंगे। आप प्रत्याशी बघेल ने गांवों में पहुंचकर बुजूर्गो से चरण स्पर्श कर जीत का आशिर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान पंपलेटों का वितरण किया। आप प्रत्याशी बघेल और कार्यकर्ताओं ने घर घर पहुंचकर मतदाताओं से झाडू का बटन दबाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान आप कार्यंकर्तां -एच पी मल्होत्रा, नारायण गौस्वामी ,राजेश विश्वकर्मां जितेंद्र, डॉ. दिलीप सिंह दांगी ,अशोक व्यास ,बँटी चौरसिया ,प्रदीप विश्वकर्मां रईस खान ,सईद खान ,गणेश राय , जोगेंद्र सिंह ,जितेंद्र त्यागी, रूपेश माहेश्वरी ,संदीप कोहली ,किशन मोहन ,विनोद साहू ,जितेंद्र रामबाबू गुर्जंर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

मतदाता जागरुकता को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली


sehore news
विधानसभा निर्वाचन-2018 में जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं को नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार स्वीप के अंतर्गत शासकीय कन्‍या महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। रैली के दौरान  महिला मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए समझाया गया कि उनका एक-एक वोट निर्णायक होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को बिना किसी दबाब, लोभ या लालच के स्वविवेक से निर्णय लेकर नैतिक मतदान करना चाहिए।

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राज्य शासन ने 28 नवम्बर 2018 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के अंतर्गत 28 नवम्बर बुधवार को मतदान के लिये सम्पूर्ण जिले में सामान्य अवकाश रहेगा। कलेक्टर द्वारा शासकीय, प्रायवेट, दैनिक वेतनभोगी, संविदाकर्मी, आम मजदूर आदि को संवैतानिक अवकाश दिए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  

मतदाता जागरुकता को लेकर सीहोर टेलेंट प्रतियोगिता 25 को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरुकर करने के लिए सीहोर टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर 2018 को चर्च ग्राउण्ड में किया जाएगा।  जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सीहोर ने बताया कि सीहोर टेलेंट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपना हुनर प्रदर्शित करने के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। इस प्रतियोगिता में आयु का कोई बंधन नहीं है। प्रतियोगिता के दौरान आडिशन-डांस एवं सिंगिंग ग्रुप, भजन, संगीत, फोक, भाषण, स्लोगन, (मतदाता जागरुकता) ड्राईंग, दीपक सज्जा, थाली सज्जा, बैंड ग्रुप सिंगिंग एवं ग्रुप डांस में कम से कम 8 प्रतिभागी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 23 एवं 24 नवंबर को आडिशन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक लिए जाएंगे एवं 25 नवंबर को फाईनल राउंड दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा।

23 से 29 नवंबर तक कृषि उपज मंडी रहेगी बंद  

आगामी त्‍यौहारों एवं विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान कृषि उपज मंडी में चार दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। सहायक संचालक/सचिव कृषि उपज मंडी समिति ने बताया कि 23 नवंबर को गुरुनानक जयंती, 24 को माह का चतुर्थ शनिवार, 25 को रविवार एवं 26 से 29 नवंबर 2018 तक कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन में लगी होने के कारण मंडी प्रांगण कृषि उपज विक्रय नहीं होगी। कृषक बंधु इन तिथियों के अतिरिक्‍त 22 नवंबर को मंडी प्रांगण में अपनी कृषि उपज ला सकते हैं।

दूसरे दिन भी बड़ी संख्‍या हुआ डाक मतपत्र से मतदान

sehore news
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निदेर्शानुसार स्‍थानीय गर्ल्‍स  कालेज में मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को मतदान करने के लिए आवश्‍यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण विभिन्‍न बैच में तीन दिनों तक दिया जाएगा। इसी के साथ गर्ल्‍स कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर प्रशिक्षण में भाग ले रहे मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र डालने का कार्य भी जारी है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 नवंबर

$
0
0
बच्चों की प्रतिभा की पहचान कर प्रोत्साहित करें-अमिताभ शर्मा
जैन सोशल ग्रुप ने दीपावली मिलन समारोह में सौम्या शर्मा का किया सम्मान
vidisha news
विदिषा 20 नवम्बर 2018/ जैन सोशल ग्रुप विदिशा का दीपावली मिलन समारोह कुसुम देवी मेरिज गार्डन में पारस म्यूजिकल ग्रुप के गीत-संगीत की मोहक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। ग्रुप पीआरओ समता जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदीप जैन द्वारा प्रस्तुत नवकार महामंत्र व नन्ही गायिका नुपुर पचोरी द्वारा गाए गए भजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मधुसूदन पचोरी, ऋषि शर्मा, गजेंद्र शर्मा व नन्ही गायिका सुमिधा श्रीवास्तव ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। वहीं आनंदम् विभाग के स्टेट मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तव ने हास्य व्यंग्य से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विदिशा को स्टार प्लस चैनल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाली नगर-क्षेत्र-प्रदेष गौरव-सेलेब्रेटी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा का आशीषमयी स्वागत ग्रुप के मार्गदर्शक इंजी. अशोक मानोरिया, डॉ. केसी बागरेचा व इंजी. सुरेन्द्र जैन ने किया। अभिनंदन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राकेश जैन, अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष प्रो. संजय जैन, सचिव मीनाक्षी जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व झोनकोर्डिनेटर अरुण जैन, पीआरओ समता जैन, विमल प्रकाश तारण एड. व सुनील सिंघई ने भी सौम्या शर्मा का तिलक, माला व स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया। सौम्या शर्मा के गुरु आशुतोष पाठक का स्वागत विवेक जैन व अनूप जैन ने किया। सौम्या के पिता अमिताभ शर्मा का स्वागत डॉ. पौरष जैन व अनिल जैन ने किया। सौम्या शर्मा ने दूरध्वनि व वाद्य यंत्रों के सहयोग के बिना 3 गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने आश्चर्य भाव व शांत वातावरण निर्मित कर सुना व अंतर्रात्मा से सराहा। इस अवसर पर सौम्या के पिता अमिताभ शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर में अनेक प्रतिभाएं हैं, बस आवश्यकता है कि अपने बच्चों के भविष्य का सपना आप स्वयं ना देखें, बल्कि उनकी प्रतिभा (टेलेंट) को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करें, तो बच्चे अपनी रुचि के ध्येय को पूरा कर हमें गौरवान्वित करेंगे।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राकेश जैन ने अतिथियों का परिचय दिया। सभी अतिथियों को तिलक लगाकर अंशिका गोयल, यशी सिंघई व नैन्सी जैन ने स्वागत किया व पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर आयोजित मनोरंजक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राकेश जैन को श्रीमती सरिता मानोरिया व आशा तारण ने भेंट किया व द्वितीय स्थान पर रहीं अनुभा जैन को डॉ. रवि जैन व डॉ. मनु जैन ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार महेश जैन, स्वर्णलता जैन, सारिका बड़कुर, शांति देवी जैन, ऋषभ गोयल, संध्या सिंघई, अजीत जैन, मनीषा जैन, आरती जैन, किरण जैन, सुधा जैन, सुधा जैन पुरा, आशा जैन, पवन जैन, सीमा जैन ने विशेष योगदान दिया। आभार प्रदर्षन मीनाक्षी जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य बड़ी संख्या में परिवार सहित उपस्थित रहे। 

आपराधिक प्रकरणों का प्रकाशन हेतु समाचार पत्रों का निर्धारण

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को अपने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी प्रकाशित कराने के लिए जिलेवार अखबारो की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी की गई है। संबंधित जिले में सर्वाधिक प्रसारित व पढे़ जाने वाले प्रथम दस अखबारो को सूची में शामिल किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा जिले के लिए आयोग द्वारा निर्धारित स्थानीय समाचार पत्रों, न्यूज चैनल मंें प्रकाशित कराने हेतु सूची जारी की गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय 25 नवम्बर 2018 के संदर्भ में अपराधिक प्रकरणो की जानकारी कम से कम तीन-तीन अखबारों में प्रकाशित कराने तथा प्रदेश में सर्वाधिक देखे जाने वाले क्षेत्रीय न्यूज चैनलों में प्रसारित कराने के निर्देश जारी किए गए है। विदिशा जिले में सर्वाधिक प्रसारित एवं पढे़ जाने वाले दैनिक समाचार पत्रों की सूची जिनमें अभ्यर्थियों के अपराधिक प्रकरणों का सर्वाच्च प्राथमिकता से प्रकाशन कराने के निर्देश संबंधित अभ्यर्थी और क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर को जारी किए गए है। उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार भोपाल से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार क्रमशः दैनिक भास्कर, दैनिक पत्रिका, दैनिक नवदुनिया, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण, दैनिक नवभारत, दैनिक राजएक्सप्रेस, दैनिक प्रदेश टुडे के अलावा विदिशा जिले से प्रकाशित दैनिक सांध्य प्रदेश की हलचल, दैनिक सांध्य विद्रोही धारा शामिल है। इसी प्रकार सर्वाधिक देखे जाने वाले क्षेत्रीय न्यूज चैनलों की सूची में आईबीसी-24, जीएमपी/सीजी, न्यूज-18 एमपी/सीजी, इंडिया न्यूज एमपी, बंसल न्यूज, एमएसबीसी इन साइट, सहारा समय एमपी/सीजी, न्यूज स्टेट एमपी/सीजी, आईएनडी-24 एवं जेनर शाामिल है। 

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी

जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों के लिए विधानसभा स्तर पर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। उक्त प्रशिक्षण 22 नवम्बर को सम्पन्न होगा। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों हेतु एसएटीआई की पाॅलिटेक्निक के कक्षो मे जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के मतदानकर्मियों को एलबीएस काॅलेज बासौदा में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के लिए मतदानकर्मियों के लिए उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल कुरवाई में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के मतदानकर्मियों हेतु शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज सिरोंज में प्रशिक्षण का आयोजन 22 नवम्बर तक जारी रहेगा। 

3498 मतदानकर्मियों ने डाकमत पत्र से मतदान किया

जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदानकर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम सतत जारी है इन प्रशिक्षण स्थलों पर मतदानकर्मियों को डाकमत पत्र से मतदान करने की फेसिलिटेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डाकमत पत्र प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि आज दूसरे दिन तक तीन हजार 498 मतदानकर्मियों के द्वारा मतदान किया गया है। जिसमें विदिशा विधानसभा क्षेत्र के एक हजार 309, बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 404, सिरोंज में 850, शमशाबाद में 534 तथा कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 401 मतदानकर्मियों द्वारा डाकमत पत्र से मतदान किया गया है। 

गर्भवती एवं धात्री महिलाएं भी कर सकती है सुगम्य पोर्टल/एप में अपना पंजीयन

विधानसभा निर्वाचन 2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सुगम्य वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप तैयार किया गया है। सुगम्य एप में अब गर्भवती एवं धात्री महिलाएं भी अपना पंजीयन करा सकती है। उपरोक्त मोबाइल एप में पंजीयन करना अत्यंत सरल है, एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। सुगम एवं समावेशी मतदान हेतु योजना का विस्तार करते हुए अब इस एप/पोर्टल में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाइल एप में पंजीयन होेने पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सुगम्य पास की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे उन्हंे बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी।

महाविद्यालयीन विद्यार्थी गांव में मतदाताओं को जागरूक कर रहे है

vidisha news
निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विदिशा जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतदान तिथि 28 नवम्बर को हो इसके लिए हर स्तर पर व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है।  शासकीय नवीन महाविद्यालय विदिशा के छात्रों ने आज ग्राम गुरारिया में पहंुचकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने का अतिमहत्वपूर्ण कार्य किया है। छात्रों ने बताया कि हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसी मंशा की पूर्ति के लिए आज हम सबने ग्राम गुरारिया में डोर-टू-डोर सम्पर्क किया और वायोवृद्वजनों से शपथ पत्र भरवाए है। उन्होंने पूर्ण आश्वस्त कराया कि वे स्वंय मतदान करेंगे और अपने गंाव का एक भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे का पूरा ध्यान रखेंगे। 

बेगुसराय : ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की हुई मृत्यु।

$
0
0
women-died-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक 20.11.2018. को सुबह सबेरे शौच के लिये घर से निकली महिला बेगूसराय बाईपास ओवर ब्रिज से पश्चिम रेलवे ट्रेक के पास शौच के लिये बैठी महिला तेज रफ्तार से जाती ट्रेन के चपेट में आकर अपनी जान गवाँ बैठी।  पता नहीं कब आम आवाम की अक्ल ठिकाने पर आएगी,आज जबकि भारत सरकार घर घर शौचालय बनाने पर जोड़ देते हुए कामायाबी की ओर उन्मुख है और इधर शौच जाने के लिये अभी भी भारत के कई हिस्सों में लोग बाहर ही शौच जाने के लिये विवश हैं। मरने बाली महिला की उम्र या अन्य किसी बातों का खुलासा खबर प्रेषित करने तक प्राप्त नही हो पाई।घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु फोल्डिंग स्ट्रक्चर पर ले अस्पताल भेज दिया।बाकी जांच पड़ताल में पुलिस प्रशासन लगी हुई है। 

भ्रष्टाचार के दीमक के लिये नोटबंदी जैसी तेज दवाई का उपयोग जरुरी था : प्रधानमंत्री

$
0
0
demonetization-needed-for-corruption-pm
झाबुआ  20 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी को जायज ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि देश से भ्रष्टाचार के दीमक को साफ करने और बैंकिंग सिस्टम में पैसा वापस लाने के लिये नोटबंदी जैसी बड़ी तेज दवाई का उपयोग करना जरुरी था। मध्यप्रदेश में 28 नंवबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में प्रदेश के आदिवासी बहुल अंचल झाबुआ के चुनावी दौरे पर आमसभा को सम्बोधित कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस देश को भ्रष्टाचार ने बर्बाद किया है। हर नीचे स्तर पर आपसे कोई न कोई भ्रष्टाचार के चलते पैसा मांगता है कि नहीं? क्या देश को इस बीमारी से बाहर निकालना चाहिये, कि नहीं ?’’ उन्होंने कहा ‘‘जब दीमक लगती है तो सबसे जहरीली दवा डालनी पड़ती है। हिन्दुस्तान में कांग्रेस के राज से ऐसा भ्रष्टाचार फैला कि मुझे नोटबंदी जैसी बड़े तेज दवाई का उपयोग करना पड़ा, ताकि गरीबों को लूट कर ले जाया गया पैसा देश के खजाने में वापस आये। वर्ना हम तो अखबार में तस्वीरें देखते हैं कि बिस्तर के नीचे नोट पड़े हैं, बोरे भर भर नोट पड़े हैं। आज... ये मोदी की ताकत देखिये कि पाई-पाई बैंकों में जमा कराने को मजबूर कर दिया।’ उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिये जो घर बन रहे हैं, पुल बन रहे हैं, गरीबों के कल्याण की योजनाएं बन रही हैं, उसमें लग रहा पैसा पहले बिस्तर के नीचे छिपाया गया था। वह बाहर निकला तो गरीबों के काम आने लगा और इससे उनको :कांग्रेस: परेशानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने चार साल में प्रधानमंत्री मुद्रा रिण योजना के तहत, बिना गारंटी के अब तक 14 करोड़ लोगों को रिण दिये हैं। इनमें से 70 फीसद लोगों को पहली बार रिण दिया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में बीते 55 साल में 1500 स्कूल थे जबकि 15 साल के भाजपा के शासनकाल में 4000 स्कूल बनाये गये। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ हमारा मंत्र बालक बालिका को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई, बुजुर्ग को दवाई है।’’ उन्होंने कहा कि चार माह पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों को रिण माफी का वादा किया था लेकिन इसके बजाय वहां किसानों को रिण का पैसा जमा करने के लिये नोटिस या जेल का वारंट जारी किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। मेरा सपना है कि वर्ष 2022 तक सबके पास पक्का घर हो। हमने अब तक 1.25 करोड़ गरीब लोगों को पक्के घर की चाबी सौंप दी है।

न्यायपालिका में सुधार की तत्काल जरूरत : नायडू

$
0
0
need-change-in-judiciary-venkaiyah
नयी दिल्ली, 20 नवंबर, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने न्यायपालिका में तत्काल सुधार की जरूरत पर बल देते हुये कहा है कि इस दिशा में विधायिका के साथ मिलकर काम किया जाना चाहिये जिससे पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से न्यायपालिका के उपयुक्त सदस्यों का चयन सुनिश्चित किया जा सके। नायडू ने मंगलवार को न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर की 104वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि व्यवस्था के तीनों अंग कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के बीच परस्पर सम्मान और समन्वय की भावना को बल दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के बीच समन्वय और सम्मान की स्वस्थ परपंरा को मजबूत करना देश के विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि संविधान निर्माताओं ने तीनों अंगों के अधिकारों, कर्तव्यों और भूमिका का जो स्पष्ट निर्धारण किया था, वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है। नायडू ने कहा कि बीते सात दशक में व्यवस्था के तीनों अंगों के बीच कोई गंभीर मतभेद देखने को नहीं मिले हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस परंपरा के जारी रहने का विश्वास व्यक्त किया।  उपराष्ट्रपति ने कहा कि न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर ने साल 2007 में व्यवस्थित न्याय प्रक्रिया के लिए व्यवस्था के तीनों अंगों के बीच पारस्परिक सौहार्द को आवश्यक शर्त बताया था। नायडू ने कहा ‘‘ये हमारी साझी चिंता और प्रयास होना चाहिए कि हम कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका को सुदृढ़ बनायें जिससे हम जनता में तीनों अंगों के प्रति विश्वास को बरकरार रख सकें।’’  इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विक्रमजीत सेन और प्रख्यात गांधीवादी डा. गुना राजेन्द्र रेड्डी को सम्मानित किया गया। कैपिटल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता कानूनविद फली नरीमन ने की। 

बिहार के मुजफ्फरपुर में नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

$
0
0
naxal-surrender-bihar
मुजफ्फरपुर, 20 नवंबर,प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से संबंधित एक नक्सली ने बिहार की मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के समक्ष मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज कुमार ने बताया कि बिनय कुमार उर्फ बिनय राम कई आपराधिक मामलों में वांछित था। उसने उनके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। मनोज कुमार ने बताया कि बिनय कुमार भाकपा (माओवादी) की तिरहट उप जोनल समिति का एरिया कमांडर है। एसएसपी ने बताया कि वह पूर्वी चम्पारण जिले के बहुआरा गांव का निवासी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिनय कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर और पूर्वी चम्पारण जिलों के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।

राहुल के बयान को लेकर शाहनवाज ने किया पलटवार

$
0
0
shahnawaz-attack-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले को लेकर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर हमेशा व्यक्तिगत हमले किए जाते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी इस तथ्य को पचा नहीं पा रही है कि एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन गया है। हुसैन ने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं तब कांग्रेस प्रधानमंत्री का अपमान करने से नहीं चूकती है। उन्होंने कहा कि पिछले साढे चार साल में प्रधानमंत्री मोदी ने वह किया है जो कांग्रेस पिछले 60 सालों में भी नहीं कर पाई । हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के आधार पर काम कर रही है। अब तरक्की और तालीम में मुस्लिम समाज पीछे नहीं है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बना है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार ने समाज के गरीब वर्ग के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है, जबकि कांग्रेस ने सदैव समाज को बांटने की राजनीति की है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे की पृष्ठभूमि में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर'नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है और लोकतंत्र रो रहा है।

बसपा को खत्म करना चाहती थी कांग्रेस : मायावती

$
0
0
congress-wants-finish-bsp-mayawati
भोपाल, 20 नवंबर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन करके बसपा को खत्म करना चाहती थी। मायावती ने मध्य प्रदेश में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के तहत यहां भेल दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है, इसलिए उसने बसपा से गठबंधन का प्रस्ताव रखा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन की आड़ में कांग्रेस सोची समझी रणनीति व षडयंत्र के तहत हमें बहुत ही कम सीटें देकर बसपा को खत्म करना चाहती थी।’’ मायावती ने कहा कि इसके बाद पार्टी ने प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया। उन्होंने दावा किया कि बसपा की उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में पकड़ मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घबराई हुई थी। वह खिसियाई बिल्ली की तरह खंभे नोच रही है और गठबंधन न होने के लिए बसपा पर आरोप लगा रही है। मायावती ने हालांकि, यह नहीं कहा कि गठबंधन करने के लिए कांग्रेस उन्हें कुल कितनी सीट दे रही थी। उन्होंने भाजपा नीत नरेन्द्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी एवं माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया, जिससे देश की जनता एवं व्यापारी दुखी हैं। मायावती ने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां (भाजपा और कांग्रेस) पूंजीपतियों एवं धन्ना सेठों के हित में नीतियां तैयार करती हैं, क्योंकि इनकी सरकारें पूंजीपतियों एवं धन्ना सेठों की मदद से चलती हैं। उन्होंने कहा इसके विपरीत बसपा आपके (जनता) धन से चुनाव लड़कर सत्ता में आना चाहती है, ताकि किसी के दबाव में न रहकर जनता को खुशहाल बना सके।

मायावती ने आरोप लगाया कि केन्द्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार एवं वर्तमान भाजपा सरकार ने अब तक जितनी भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे न तो देश की गरीबी दूर हुई और न ही बेरोजगारी। इन योजनाओं का लाभ गरीब आदमी को नहीं मिल रहा है। मायावती ने कहा कि भीमराव आंबेडकर के प्रयासों में जो आरक्षण की सुविधा मिली हैं उसे हीन जातिवादी मानिसकता रखने वाली पार्टियां धीरे-धीरे खत्म करने में लगी हैं।  उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस व भाजपा की मानसिकता के कारण ही अब तक मंडल कमीशन लागू नहीं किया जा सका है। बसपा के प्रयासों से केंद्र में वी पी सिंह की सरकार बनी। मंडल कमीशन को समर्थन देने के कारण भाजपा ने इस सरकार को ज्यादा दिनों तक नहीं चलने दिया। आंबेडकर को भारत रत्न कांग्रेस ने नहीं, बल्कि वी पी सिंह की सरकार में ही दिया गया।  उन्होंने आरोप लगाया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट पर कांग्रेस व भाजपा किसी ने ध्यान नहीं दिया। मायावती ने कहा कि यदि बसपा को मध्यप्रदेश में सरकार बनानी है तो आपको (मतदाताओं) भाजपा एवं कांग्रेस सहित सभी विरोधियों पार्टियों के हथकंड़ों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अपनी जीत की हवा बनाने की कोशिश करेंगे। आपको गुमराह नहीं होना है। उन्होंने कांग्रेस एवं भाजपा के घोषणापत्र को झूठ एवं फरेब बताते हुए कहा कि बसपा घोषणापत्र जारी नहीं करती है, क्योंकि हम कहने में कम और कार्य दिखाने में ज्यादा विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मध्यप्रदेश में चुनाव के बाद हमारी सरकार बनी तो हम सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय की नीतियों पर ही सरकार चलाएंगे।  इससे पहले मायावती ने बालाघाट में भी एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

केजरीवाल पर फेंका गया मिर्च पाउडर

$
0
0
chilli-powder-thrown-on-kejriwal
नयी दिल्ली, 20 नवंबर, दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने मंगलवार को उनपर लाल मिर्च का पाउडर फेंका। आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हमले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया और कहा कि मुख्यमंत्री पर हमले के लिए भाजपा ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर साजिश रची।  घटना के लिए जिम्मेदार अनिल कुमार शर्मा नाम के शख्स को पकड़ लिया गया।  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की ‘‘ओछी चाल’’ के आगे उनकी पार्टी नहीं झुकेगी। पुलिस ने बताया कि नारायणा निवासी शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आप ने हमले के लिए भाजपा को कसूरवार ठहराया है जबकि भगवा पार्टी के दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसे कोई भी सही नहीं ठहरा सकता। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच का आह्वान किया। अधिकारियों ने बताया कि शर्मा ने मुख्यमंत्री को निशाना बनाकर पाउडर फेंका। मुख्यमंत्री चश्मा लगाते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का चश्मा टूट गया लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी आंखों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शर्मा का आधार कार्ड बरामद किया गया है। वह खैनी के पैकेटों में मिर्च का पाउडर लेकर सचिवालय आया था। केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने के बाद शर्मा ने धमकी दी कि जेल से बाहर आकर वह उन्हें गोली मार देगा । एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला तब हुआ जब केजरीवाल तीसरे माले पर स्थित अपने कक्ष से भोजन करने के लिए निकले थे। घटना के वक्त केजरीवाल के बगल में खड़े आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमले के वक्त वह उनके बगल में थे। यह सुरक्षा में गंभीर चूक है।  उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री का चश्मा गिर गया। सुरक्षा में यह गंभीर खामी है। सोचिए अगर हमलावर के हाथ में कोई खतरनाक हथियार होता तो क्या होता । सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि हैरानी की बात है कि उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में यह हमला हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘हाल में भाजपा के दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान मंच के पास पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री पर हमले की साजिश में भाजपा दिल्ली पुलिस के साथ मिली हुई है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा की ऐसी ओछी चालों से नहीं झुकने वाले।’’ आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस हमले के लिए भाजपा पर आरोप लगाया। भारद्वाज के मुताबिक, हमला मुख्यमंत्री के कार्यालय के बाहर हुआ जो एक ‘उच्च सुरक्षा’ वाला क्षेत्र है। उन्होंने इसे एक गंभीर मामला और हमले को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया। दिल्ली भाजपा के प्रमुख ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को ‘बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही कोई इसे सही ठहरा सकता है। तिवारी ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। केजरीवाल के करीबी अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस पर उन्हें कम सुरक्षा देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महीने से भी कम अवधि में तीसरी बार केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। आप ने आरोप लगाया कि इस महीने की शुरूआत में सिग्नेचर ब्रिज के उद्धाटन समारोह में तिवारी ने केजरीवाल पर पानी की बोतलें फेंकी थी। भारद्वाज ने कहा, ‘‘दशहरे के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति केजरीवाल के आवास में घुस गया था और उसने मुख्यमंत्री पर हमला करने का प्रयास किया था।’’ बाद में दिल्ली पुलिस ने जारी एक बयान में कहा कि घटना दो बजकर 25 मिनट पर दिल्ली सचिवालय के तीसरे तल पर हुईं। बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री अपने कक्ष से निकल रहे थे, अनिल नाम के व्यक्ति ने उन्हें अपनी अर्जी थमाने का प्रयास किया जिसे मुख्यमंत्री ने कर्मचारी की ओर बढ़ा दिया। ’’ इसी दौरान अनिल पैर छूने के लिए झुका । मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे हटाने का प्रयास किया तब तक केजरीवाल का चश्मा गिर गया। बयान में कहा गया, ‘‘सुरक्षा कर्मियों ने उसे किनारे कर दिया और उसके हाथ में एक पाउच देखा। यह पाउच फटा हुआ था और इसमें मिर्च का पाउडर था ।’’ बयान में कहा, ‘‘शर्मा किसी कर्मचारी का संदर्भ देकर सचिवालय आया था। आगे पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया है।’’ 

यह जनता का भाग्य बदलने का चुनाव है : मोदी

$
0
0
election-time-to-change-modi
रीवा, 20 नम्वबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह किसी दल को सत्ता में लाने का नहीं, बल्कि जनता का भाग्य बदलने का चुनाव है। जनता के भाग्य को 55 सालों में कांग्रेस की सरकारें नहीं बदल पाईं, अब भाजपा सरकार ने उनका भाग्य बदलने का बीड़ा उठाया है। मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में रीवा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने 55 सालों में देश-प्रदेश को बेहाल कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काम और कारनामे ऐसे हैं कि उन्हें अब कोई भी अपने राज्यों में टिकने नहीं देता है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने वर्षों तक राज किया। एकछत्र राज्य था, लेकिन जब वहां से बाहर हुए तो अब तक नहीं लौटे। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का राज चलता था, लेकिन वहां की जनता ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका और पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों की सरकार आई। अब 45 साल से कांग्रेस वहां से बाहर है। बिहार में भी कई बड़े-बड़े दिग्गज नेता थे कांग्रेस में, लेकिन वहां पर भी कांग्रेस का जो हश्र हुआ, सबके सामने है। गुजरात में भी कांग्रेस का एक चक्रीय शासन हुआ करता था, लेकिन 30 सालों से कांग्रेस को वहां पैर नहीं रखने दिया। अब बारी मध्यप्रदेश की है। यहां की जनता को भी कांग्रेस के काम और कारनामे पता हैं। मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार की शुरूआत कांग्रेस ने ही की थी। स्व. राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है और गांव जाते-जाते 15 पैसा हो जाता है। उस समय पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस के सिवाय कोई और नहीं था। अब उनका भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है तो वे इसका कारण नरेंद्र मोदी को मान रहे हैं। खूब कोसते हैं।

नशे का इंजेक्शन लगाकर महिला से दुष्कर्म

$
0
0
rape-with-drug-injection
मेरठ, 20 नवंबर, उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर स्थित एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर द्वारा नशे का इंजेक्शन लगाकर एक बीमार महिला (60) से कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के विरोध में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करके अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर आरोपी कंपाउडर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिजवान को देर रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है। साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की जा रही है।

सुषमा ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की

$
0
0
sushma-announce-not-fight-election
इंदौर : नयी दिल्ली, 20 नवंबर, भाजपा की प्रखर वक्ता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। मंगलवार को की गयी इस घोषणा के लिए उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया है। स्वराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, "वैसे तो मेरी चुनावी उम्मीदवारी तय करने का अधिकार मेरी पार्टी को है। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मैंने अपना मन बना लिया है कि मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी।’’ सुषमा, 2009 से ही लोकसभा में मध्यप्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। भाजपा की 66 वर्षीय नेता ने कहा, "विदिशा से वर्ष 2009 में लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद मैं सदन की नेता प्रतिपक्ष और इसके पश्चात विदेश मंत्री के अहम पदों पर आसीन होने के बावजूद आठ साल तक अपनी संसदीय सीट के आठों विधानसभा क्षेत्रों में हर महीने नियमित तौर पर जाती थी। लेकिन दिसंबर 2016 में गुर्दा प्रतिरोपण के बाद मुझे डॉक्टरों ने धूल से बचने की हिदायत दी है। इस कारण मैं पिछले एक साल से चुनावी सभाओं में भी भाग नहीं ले पा रही हूं।"  उन्होंने कहा, "मैं स्वास्थ्य कारणों से खुले स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकती हूँ। मैं बंद सभागारों में ही कार्यक्रम कर सकती हूं। मैंने अपने नेतृत्व से भी कहा है कि अपने स्वास्थ्य को देखते हुए मुझे धूल से बचना है।"स्वराज ने कहा, "मैं विदेश तो जा सकती हूँ। लेकिन धूल से बचने की डॉक्टरी हिदायत के कारण विदिशा नहीं जा सकी, क्योंकि कुछेक कस्बों को छोड़कर मेरा पूरा संसदीय क्षेत्र देहाती है।"  पिछले कुछ समय में विदिशा क्षेत्र में स्वराज के नहीं पहुंचने पर नाराज लोगों ने लोकसभा सांसद को "गुमशुदा"बताते हुए पोस्टर लगाये थे। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अगर मेरे विरोधी मेरे स्वास्थ्य के प्रति इस कदर संवेदहीन होकर ऐसे पोस्टर लगाते हैं, तो मुझे इस पर कुछ नहीं कहना।" 

उन्होंने कहा, "'मेरा रिकॉर्ड मध्यप्रदेश की ऐसी लोकसभा सांसद का रहा है, जिसने अपने क्षेत्र का सबसे ज्यादा दौरा किया है। पिछले दो साल के दौरान मैं भले ही अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं कर सकी हूं। लेकिन मैंने विदिशावासियों से किये गये सारे वादे दिल्ली में बैठकर पूरे किये हैं।"  स्वराज ने कहा, "बुधनी-इंदौर रेललाइन को मंजूरी दिलाने का वायदा भी मैंने आगामी चुनावों से पहले पूरा कर दिया है।"  स्वराज हिन्दी की प्रखर वक्ता हैं और एक सांसद एवं मंत्री के रूप में उन्होंने संसद एवं विदेश मंत्री के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रभावी भाषण हिन्दी में दिए हैं। वह अंग्रेजी में उसी सहजता के साथ भाषण देती हैं किंतु वह प्राय: हिन्दी में ही बोलना पसंद करती हैं। भाजपा नेता के नाम देश में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बनने का भी रिकार्ड है। वह हरियाणा सरकार में 1977 में महज 25 वर्ष की आयु में कैबिनेट मंत्री बनी थीं। उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव भी हासिल है। स्वराज भारत की पहली महिला विदेश मंत्री थीं। इससे पहले इन्दिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए यह दायित्व निभाया था। स्वराज तीन बार राज्यसभा सदस्य और अपने गृह राज्य हरियाणा की विधानसभा में दो बार सदस्य रह चुकी हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्री सहित विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री के रूप में संभाली थी। उन्होंने 1999 में बेल्लारी लोकसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरूद्ध लड़ा था। हालांकि वह यह चुनाव सोनिया गांधी के हाथों हार गयी थीं। सुषमा को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता है। सुषमा लोकसभा में 2009-14 के बीच नेता प्रतिपक्ष थीं। 

राफेल, संस्थाओं में हस्तक्षेप को लेकर राहुल ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला

$
0
0
rahul-gandhi-attack-modi-on-rafael
आइजोल/चंफई (मिजोरम), 20 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निर्वाचन आयोग और सीबीआई जैसी संस्थाओं के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने रिलायंस के अनिल अंबानी की मदद के लिये 30,000 करोड़ रूपये दे दिये जो ‘‘मनरेगा योजना के एक साल का खर्च’’ है। भाजपा के वैचारिक सलाहकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ आरएसएस से जुड़ा होना ही राज्यपाल या कुलपति होने के लिये पर्याप्त योग्यता है?  गांधी ने मिजोरम में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया जहां कांग्रेस पूर्वोत्तर के एक मात्र राज्य पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है। पार्टी राज्य में 2008 से सत्ता में है।  मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिये चुनाव 28 नवंबर को होंगे। राफेल युद्धक विमान खरीद सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का पैसा ‘‘लूट’’ कर इसका इस्तेमाल प्रचार पाने के लिये किया।  सरकार ने विपक्षी दल के इन आरोपों को खारिज किया है।  गांधी ने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार योजना आयोग, आरबीआई, सीबीआई और निर्वाचन आयोग के कामकाज में हस्तक्षेप कर रही है। उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने कहा था कि वे सरकारी हस्तक्षेप की वजह से अपना काम नहीं कर सकते।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राज्यपाल या किसी विश्वविद्यालय का कुलपति बनने के लिये संघ का आदमी होना पर्याप्त योग्यता है।’’ 

इससे पहले दिन में चंफई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से 30,000 करोड़ रूपये अनिल अंबानी को दिये। यह पूरे देश में मनरेगा के लिये एक साल का खर्च है।’’ गांधी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच समझौते के तथ्य पूर्व फ्रेंच राष्ट्रपति ने बताए थे। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने संप्रग के 526 करोड़ रूपये प्रति विमान की कीमत के मुकाबले 1600 करोड़ रूपये प्रति विमान की कीमत तय की वह भी इस शर्त पर कि, ‘‘ठेका सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल के बजाए अनिल अंबानी को दिया जाएगा।’’  उन्होंने चंफई में कहा, ‘‘यहीं से नरेंद्र मोदी को मार्केटिंग के लिये सारा रूपया मिलता है। जब भी आप मोदी को अगली बार टीवी पर देखें तो याद रखिये यह आपका और भारतीय वायुसेना का पैसा है।’’  उन्होंने दावा किया कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) आगामी चुनाव में भाजपा की साझेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘संघ और भाजपा समझते हैं कि मिजोरम में घुसने और यहां की संस्कृति बर्बाद करने के लिए उनके पास यही एक अवसर बचा है। उन्हें पता है कि वे अगला लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे।’’ कांग्रेस आरोप लगा रही है कि एमएनएफ और भाजपा त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में चुनाव के बाद गठबंधन करेंगे। हालांकि दोनों ही दल इस दावे को खारिज कर चुके हैं।

पटनायक ने महिलाओं को 33 % आरक्षण के लिए प्रस्ताव पेश किया

$
0
0
patnaik-introduce-women-33-percent-bill
भुवनेश्वर, 20 नवंबर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें राज्य विधानसभाओं और संसद में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गयी है। पटनायक ने यह प्रस्ताव विधानसभा में विचार के लिए पेश किया। उन्होंने कहा कि वह इस ऐतिहासिक प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा को पूरे देश के सामने अपनी प्रतिबद्धता जतानी चाहिए कि यह वह भूमि है जहां महिलाएं वास्तव में सशक्त हैं और वास्तव में राष्ट्रनिर्माण में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपील की कि वे इसका समर्थन करें और सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने कहा कि अपनी महिलाओं को सशक्त किए बिना कोई भी घर, समाज, राज्य या देश कभी भी आगे नहीं बढ़ा है।

अफगानिस्तान में धार्मिक सभा में विस्फोट में 40 की मौत

$
0
0
blast-in-afghanistan-40-died
काबुल,20 नवम्बर, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शीर्ष मौलवियों की एक सभा में मंगलवार को विस्फोट होने से 40 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले कुछ महीनों में काबुल में यह सबसे घातक हमला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि विस्फोट में 60 अन्य लोग घायल हो गये। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर एक विवाह हॉल में आयोजित उलेमा परिषद की एक सभा को निशाना बनाया गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया,‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस घटना को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या अब तक ‘‘50 से अधिक’’ है। उरानस वेडिंग पैलेस के एक प्रबंधक ने एएफपी को बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सभा के बीच विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। उन्होंने बताया,‘‘हमले में कई लोग हताहत हुए है।’’ 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images