Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

चीन ने ‘अलगाववादी गतिविधियों’ पर दलाई लामा की आलोचना की

$
0
0
chinaa-criticise-dalai-lama
बीजिंग, 20 नवंबर, चीन ने जापान दौरे पर गए दलाई लामा पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि देशों को तिब्बती धर्मगुरू की ‘‘अलगाववादी गतिविधियों’’ के लिये मदद नहीं करनी चाहिए। चीन और तिब्बत के सह-अस्तित्व और साथ-साथ फलने-फूलने संबंधी दलाई लामा की कथित टिप्पणी पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां कहा कि तिब्बत चीन का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक दलाई लामा के बयान की बात है, इस सवाल का जवाब मुझे नहीं देना है। मैं आपको यह बता सकता हूं कि 14वें दलाई लामा राजनीतिक निर्वासन में हैं और वह अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि प्रासंगिक पक्ष उनकी अलगाववादी गतिविधियों के लिये मदद नहीं करे।’’  चीन जोर देता है कि तिब्बत सदियों से उसके भूभाग का हिस्सा है लेकिन कई तिब्बतियों का दावा है कि वे ज्यादातर समय स्वतंत्र थे। दलाई लामा 10 दिन के शैक्षणिक दौरे पर फिलहाल जापान में हैं। चीन नियमित रूप से उनके विदेश दौरों पर आपत्ति जताता रहता है। 

रुपये में लगातार छठे दिन तेजी, 21 पैसे चढ़कर 71.46 पर पहुंचा

$
0
0
rupees-strong-six-days
मुबई, 20 नवंबर, निर्यातकों की डालर बिकवाली, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निधियों के सतत प्रवाह से रुपये में मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही। डालर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 21 पैसे की तेजी के साथ 71.46 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशों में कुछ अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से लगातार छठे कारोबारी सत्र में रुपये में तेजी रही। पिछले छह कारोबारी सत्र में रुपया 143 पैसे बढ़ा है। सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 22 नवंबर को सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के जरिये वित्तीय प्रणाली में 8,000 करोड़ रुपये डालेगा। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.39 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत रुख के साथ खुला। निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के बाद यह 71.27 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया। हालांकि, बाद में रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अंत में यह 21 पैसे की तेजी दर्शाता 71.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि पूंजी बाजार में विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने से मुख्यत: रुपये में तेजी रही। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,103.36 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। इस बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 300 अंक अथवा 0.84 प्रतिशत की हानि के साथ 35,474.51 अंक पर बंद हुआ।

दरभंगा : नितीश ने किया उमाकांत चौधरी के प्रतिमा का अनावरण

$
0
0
nitish-inuagrate-umakant-chahudhry-statue
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 20 नवम्बर । मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा है कि कुछ लोग समाज में टकराव एवं कटुता का माहौल पैदा करने में लगे हुए हैं। इससे हमें बचना चाहिए। सरकार ने हाशिये पर खड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं।पंचायती राज संस्थानों में महिलाओँ को 50 फीसदी आरक्षण दिया है। वहीं सरकारी नौकरियों में उन्हे 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का काम किया है। मुख्यमंत्री आज दरभंगा के विशुनपुर हायघाट स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में प्रो. उमाकान्त चौधरी की प्रतिमा का अनावरण कर रहे थे। समारोह को भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, स्व. प्रो. उमाकान्त चौधरी के सुपुत्र अजय चौधरी, पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी, राज्य योजना पर्षद सदस्य संजय झा, विधायक संजय सरावगी आदि ने संबोधित किया ।

मैरीकाम सहित चार भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में

$
0
0
mary kom-enters-semi-final
नयी दिल्ली, 20 नवंबर, पांच बार की चैम्पियन एमसी मैरीकाम (48 किग्रा) सहित चार भारतीय मुक्केबाजों ने मंगलवार को यहां चल रही दसवीं एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनिशप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर कांस्य पदक पक्के किये। मैरीकाम के अलावा लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), सोनिया (57 किग्रा) सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) ने अंतिम चार में प्रवेश किया। इससे भारत का विश्व चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 की मेजबानी में ही रहेगा जिसमें देश ने चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य से कुल आठ पदक अपनी झोली में डाले थे। केडी जाधव हाल में रिंग में उतरीं चार भारतीय मुक्केबाज दुर्भाग्यशाली रही। युवा मुक्केबाज मनीषा मौन (54 किग्रा) को 2016 विश्व चैम्पयनिशप की रजत पदक विजेता स्टोयका पैट्रोवा से 1 – 4 से, भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) को कोलंबिया की जेसिका पी सी सिनिस्टरा से 2 – 3 से, तीसरी विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही पिंकी रानी (51 किग्रा) को जकार्ता एशियाई खेलों की रजत पदकधारी उत्तर कोरियाई चोल मि पांग से 0 – 5 से जबकि सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक) को पिछली दो बार की विश्व चैम्पियन चीन की यांग जियोली से 0 – 5 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। वर्ष 2006 की विश्व चैम्पियन एल सरिता देवी और साविटी बूरा पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थीं। पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकाम ने दिन की शुरूआत क्वार्टरफाइनल में चीन की यू वु पर 5-0 की शानदार जीत से की, अब वह गुरुवार को उत्तर कोरिया की हयांग मि किम से भिड़ेंगी जिन्हें उन्होंने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल में हराया था। पांचों जजों ने उन्हें 30-27 29-28 30-27 29-28 30-27 अंक दिये। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी मैरीकाम ने अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए चीनी मुक्केबाज को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। उनके दायें बायें हाथ से लगाये गये मजबूत मुक्कों का यू वु के पास कोई जवाब नहीं था। असम की 21 साल की लवलीना ने तेज तर्रार मुक्कों से आस्ट्रेलिया की 34 साल की काये फ्रांसेस स्कॉट को 5 – 0 से पस्त किया और अंतिम चार में 22 नवंबर को चीनी ताइपे की चेन निएन चिन के सामने होंगी। पांचों जज ने 30-27 29-28 30-27 30-27 30-27 अंक प्रदान किये। हरियाणा की सोनिया ने फेदरवेट के अंतिम आठ मुकाबले में कोलंबिया की येनी एम कास्टेनाडा को 4 – 1 से हराकर अपना पदक पक्का किया। कोलंबियाई मुक्केबाज की लंबाई थोड़ी कम थी जिससे सोनिया ने दूर से कवर करते हुए पंच जमाये। अब वह फाइनल में प्रवेश करने के लिये 23 नवंबर को उत्तर कोरिया की सोन ह्वा जो से भिड़ेंगी। सिमरनजीत के लिये लाइट वेल्टरवेट का क्वार्टरफाइनल काफी अहम था क्योंकि इससे उनका पदक पक्का होता जिसे वह अपने पिता को समर्पित करना चाहती थीं। जीत के मजबूत जज्बे से रिंग में उतरी सिमरजीत ने आयरलैंड की एमी सारा ब्राडहर्स्ट को 3 – 1 से हराकर कांस्य पदक सुनिश्चित किया। अब वह 23 नवंबर को चीन की डान डोऊ के खिलाफ उतरेंगी। 

विश्व चैम्पियनिशप में छह पदक जीत चुकी मैरीकाम आत्ममुग्ध होने से बचना चाहती हैं और एक बार में एक ही मुकाबले पर ध्यान लगा रही हैं। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘यह काफी कठिन भी नहीं थी और आसान भी नहीं थी। मैं रिंग में ध्यान भंग नहीं होने देती, जिससे फायदा मिलता है। मैं उसे देखकर उसके खिलाफ खेल रही थी। चीन की मुक्केबाज काफी मजबूत हैं, लेकिन उसके खिलाफ यह मेरा पहला मुकाबला था। अगले मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं पदक दौर में प्रवेश कर चुकी हूं। एशियाई चैम्पियनशिप में मैंने उसको हराया था। अभी सेमीफाइनल में लडना है, अति आत्मविश्वास से नहीं खेलना। उसकी वीडियो का आकलन किया था, उसी के हिसाब से खेलूंगी। ’’ लवलीना के लिये यह शानदार उपलब्धि है, जिन्होंने अपनी पहली विश्व चैम्पयनशिप में पदक पक्का कर लिया है, लेकिन वह स्वर्ण पदक से कम पर संतोष नहीं करना चाहती। उनके खिलाफ उतरीं आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ने ओलंपिक में पदक जीतने की मुहिम के अंतर्गत दो वजन वर्ग कम किये हैं। वह अस्ताना में 2016 में हुई विश्व चैम्पियनशिप में 81 किग्रा में रजत पदक जीत चुकी हैं और वेल्टरवेट में उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने देश में कांस्य पदक जीता था। लवलीना ने कहा, ‘‘जो रणनीति बनायी थी, वैसा ही किया। खुश हूं, लेकिन मुझे स्वर्ण पदक जीतना है। ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ मेरी सेमीफाइनल बाउट है, उसके हिसाब से रणनीति बनानी होंगी। मैं उससे पहले खेल चुकी हूं, लेकिन मैं हार गयी थी। तब मैंने शुरूआत की थी और मुक्केबाजी में इतनी अच्छी नहीं थी। ’’ सिमरनजीत को पांचों जज से 27 -29 28 – 28 29 -27 30 – 26 29 – 27 अंक मिले। बायें हाथ से मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले दौर में भारतीय मुक्केबाज को थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन फिर उन्होंने दिमाग से खेलते हुए पंच लगाये जो अंक जुटाने के लिहाज से सही जगह लगे जिससे वह पदक पक्का कर सकीं।

सोनिया को पांच में चार जज ने 30 – 27 जबकि एक से 28 – 29 अंक मिले, जिससे नतीजा 4 – 1 रहा। दोपहर के सत्र में दूसरी भारतीय मनीषा रिंग में उतरी। शीर्ष वरीय के खिलाफ कहीं न कहीं अनुभव की कमी महसूस हुई। मनीषा की यह सीनियर में पहली बड़ी चैम्पियनशिप थी, लेकिन उनका मानना है कि यह अनुभव उनके लिये बहुत काम आयेगा। बुल्गारिया की मुक्केबाज ने शुरू से मनीषा को दबाव में रखा और कुछ बेहतरीन पंच से उन्हें कोई मौका नहीं दिया। बैंथमवेट मुक्केबाज मनीषा को शुरू से ड्रा में कड़े मुकाबले खेलने पडे। उन्होंने पहले दौर में विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी अमेरिका की अनुभवी क्रिस्टीना क्रूज को, फिर मौजूदा विश्व चैम्पियन कजाखस्तान की डिना जोलामैन को मात दी थी लेकिन आज वह जीत हासिल नहीं कर सकीं। पिंकी कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के ट्रायल में अनुभवी मुक्केबाजों को पराजित कर चुकी हैं, लेकिन आज उत्तर कोरियाई मुक्केबाज की फुर्ती के आगे उनकी सूझबूझभरी रणनीति कमतर रह गयी। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह लंबी थी, तेज तर्रार थी और फुटवर्क बहुत अच्छा था। लंबी होने के कारण वह लंबी रेंज से खेल रही थी, वह ज्यादा पकड़ भी रही थी। मुझे नीचे से पंच लगाने थे, लेकिन उसने मौका नहीं दिया। पर फिर भी मेरे हिसाब से फैसला 3 – 2 होना चाहिए था। ’’  भाग्यवती को पहले राउंड में थोडा धीमे रहने का नुकसान हुआ और वह अगले दोनों राउंड में इसकी भरपायी नहीं सकीं। दिन की अंतिम बाउट में सीमा पूनिया रिंग पर उतरी लेकिन दो बार की विश्व चैम्पियन यांग जियोली के सामने उन्हें जरा भी मौका नहीं मिला। वहीं फिनलैंड की शीर्ष वरीय और ओलंपिक की कांस्य पदकधारी मीरा पोटकोनेन को उलटफेर का सामना करना पड़ा। वह थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोन्दी से 1 - 4 से हार गयीं। इटली की शीर्ष वरीय एलेसिया मेसियानोको भी 57 किग्रा में नीदरलैंड की मेमिमा बेट्रियन से 0 – 4 से उलटफेर का शिकार हो गई।

सिख दंगों के एक मामले में एक को फांसी, दूसरे को आजीवन कारावास.

$
0
0
in-one-case-of-the-riots-one-hanged-the-other-for-life-imprisonment
नयी दिल्ली 20 नवंबर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 30 अक्टूबर 1984 को अंगरक्षकों के हत्या किए जाने के बाद दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भड़के सिख विरोधी दंगों के मामलों में 34 वर्ष की लंबी अवधि के उपरांत एक मामले में फैसला सुनाया गया। पटियाला हाउस अदालत ने महिपालपुर में दो सिख युवकों की हत्या के मामले में मंगलवार को दोषी यशपाल सिंह को फांसी और दूसरे दोषी नरेश सहरावत को उम्र कैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोनों पर 35-35 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने 14 नवंबर को दोनों को हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट, आगजनी और अन्य घाराओं में दोषी करार दिया था। इस मामले पर पहले 15 नवंबर को फैसला सुनाया जाना था लेकिन अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 20 नवंबर के लिए निर्णय सुरक्षित रख लिया था। पंद्रह नवंबर को अदालत के बाहर दोषियों के साथ धक्का-मुक्की हुई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडेय ने कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखकर अदालत की बजाय उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में दोनों को सजा सुनाई। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए फैसला सुनाने से अदालत परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों में महिपालपुर में एक नवंबर 1984 को दो युवकों हरदेव सिंह और अवतार सिंह की हत्या का दोषी करार दिया था। 1984 के दंगों की जांच को 2015 में विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपा गया था। इसके बाद इन दंगों से जुड़े मामले में यह पहला निर्णय आया है। एसआईटी ने दोनों दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी। एसआईटी की दलील थी कि यह अपराध सिख समुदाय के खिलाफ हुए नरसंहार का हिस्सा है। मृतक हरदेव सिंह के भाई संतोख सिंह ने न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा आयोग के समक्ष एक हलफनामा दायर कर शिकायत की थी। वर्ष 1993 में वसंत कुंज थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। दिल्ली पुलिस हालांकि साक्ष्य के अभाव में 1994 में इस मामले को बंद कर चुकी थी। बाद में एसआईटी ने जांच शुरू की और आज मामले का निर्णय आया। एसआईटी ने इस मामले में अपना आरोप पत्र पिछले साल जनवरी में दायर किया था। सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस के कई नेताओं पर मामले चल रह रहे हैं। पिछले सप्ताह एक मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को एक गवाह ने पहचाना है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सिख विरोधी दंगों में देशभर में 2800 लोग मारे गए थे। इसमें से 2100 लोग केवल दिल्ली में ही मारे गए थे।

रिजर्व बैंक निदेशकों के प्रयास संतोषजनक : चिदम्बरम

$
0
0
the-efforts-of-the-chidambaram-welcomes-amicable-proceedings-at-rbi-board-meet
नयी दिल्ली, 20 नवंबर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक के बीच तनातनी रोकने के लिए बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में हुए प्रयासों का स्वागत किया है। श्री चिदम्बरम ने मंगलवार को ट्वीट किया, “यह खुशी की बात है कि सरकार पीछे हटी और रिजर्व बैंक की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के प्रयास हुए। मेरा अनुमान है कि ज्यादातर स्वतंत्र निदेशकों ने महसूस किया कि सरकार जोखिम की तरफ बढ़ रही है और बैंक पर अंकुश के प्रयासों को इनकार कर दिया।” रिजर्व के मामले में तकनीकी समिति बनाने तथा समिति के सुझाव मानने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है। जांच समिति बनायी जा सकती है और तकनीकी मुद्दों का निराकरण किया जा सकता है। उन्होंने तंज किया,“ कम से कम मई 2019 तक तक तो ऐसा किया जा सकता है।” गौरतलब है कि सोमवार को रिजर्व बैंक निदेशक मंडल तथा सरकार के बीच हुई बैठक में कैपिटल फ्रेमवर्क के अध्ययन के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्णय लिया गया।

आलोक वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर तक सुनवाई टाली

$
0
0
alok-verma-case-sc-defers-hearing-to-nov-29
नयी दिल्ली 20 नवंबर,उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो प्रमुख आलोक वर्मा की याचिका  पर सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दी है। श्री वर्मा ने केन्द्र सरकार के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें उन्हें छुट्टी पर भेजा दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की एक खंडपीठ ने कहा, “हम 29 नवंबर को इस मामले में सुनवाई करेंगे।” श्री वर्मा ने सोमवार को शीर्ष अदालत में सील बंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल किया था।  मुख्य न्यायाधीश ने कहा “हम नहीं जानते कि आप में से कोई भी इस सुनवाई के हकदार हैं।” उन्होनें 29 नवंबर तक सुनवाई को टाल दिया। गौरतलब है कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग में श्री वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी है। उसके बाद अदालत ने श्री वर्मा से इस संबंध में अपना जवाब देने को कहा और श्री वर्मा ने कल अपना जवाब अदालत को पेश किया।

भाजपा-आरएसएस देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करना चाहते हैं : राहुल गाँधी

$
0
0
bjp-rss-destroying-democracy-rahul-gandhi
चंफाई(मिजोरम), 20 नवंबर,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कहा कि 'विभाजनकारी विचारधारा'वाली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)-राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) देश के लोकतांत्रिक ढांचे को तबाह करने के लिए अपने लोगों को सरकारी संस्थानों में भेज रहे हैं। राहुल ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भगवा पार्टी मिजोरम नेशनल फ्रंट जैसे स्थानीय संगठनों के जरिए मिजोरम में प्रवेश करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस जानते हैं कि वे 2019 आम चुनाव में जीत हासिल नहीं करने वाले हैं। राहुल ने कहा, "वे जानते हैं कि वे(भाजपा) अगला चुनाव नहीं जीतने वाले हैं। न केवल मिजोरम में, बल्कि पूरे भारत में। वे लोग राजभवनों, सीबीआई आरबीआई, ईसीआई में अपने लोग भर रहे हैं, ताकि लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला किया जा सके। इसके पीछे विचार यह है कि अगर वे हार भी गए तो भी इन संस्थानों में उनके लोग होंगे।"उन्होंने राफेल सौदे से संबंधित मौजूदा विवादों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने कांग्रेस शासन में तय कीमतों से ज्यादा कीमत में लड़ाकू विमान खरीदे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस विभिन्न लोगों, विभिन्न भाषाओं में सौहार्द्र की विचारधारा और समावेशिता पर विश्वास करती है। कांग्रेस भाजपा-आरएसएस की एक ही तरह की विचारधारा को पूरे देश में लागू करने नहीं देगी। उन्होंने कहा, "वे विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के लोगों को बांटना और एक-दूसरे से लड़वाना चाहते हैं।"राहुल ने यह भी दावा किया कि 10 वर्षो के कांग्रेस के शासनकाल में मिजोरम में प्रति व्यक्ति आय दोगुना हुआ है। मिजोरम में 2008 से कांग्रेस की सरकार है और यहां 28 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं।

बिहार : आश्रयगृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश की करीबी मधु गिरफ्तार

$
0
0
shelter-home-brajesh-madhu-arrest
मुजफरपुर, 20 नवंबर, बिहार के मुजफ्फरपुर आश्रयगृह यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की करीबी कही जानी वाली मधु मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष हाजिर हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मधु को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे कैंप कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। मधु ने पत्रकारों के समक्ष खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वह न इस मामले में आरोपी है और न ही अदालत द्वारा उसके खिलाफ कोई वारंट निर्गत किया गया है। इस मामले की जांच कर रही टीम कई बार उसके घर पहुंची थी, जिस कारण घर के लोगों को परेशानी हो रही थी। मधु ने यहां कहा, "मेरा आश्रयगृह में न आना-जाना था और ना ही उसकी कोई जानकारी है। मैं ब्रजेश ठाकुर के लिए काम जरूर करती थी, मगर वहां क्या हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।"उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी सच्चाई है, उसे सामने आना चाहिए। आश्रयगृह में लड़कियों के यौन-शोषण का खुालासा तब हुआ था, जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा राज्य के समाज कल्याण विभाग को जमा की गई अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया था। इसके बाद बिहार पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। बाद में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। इस मामले में अब तक ब्रजेश ठाकुर सहित 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि ठाकुर की सबसे करीबी मधु से पूछताछ के बाद कई राज सामने आएंगे।

बिहार : मंजू वर्मा ने किया आत्मसमर्पण, भेजी गईं जेल

$
0
0
bihar-ex-minister-manju-verma-surrender
बेगूसराय, 20 नवंबर, बिहार सरकार में मंत्री पद से इस्तीफ देने के बाद से फरार चल रहीं मंजू वर्मा ने मंगलवार को बेगूसराय के मंझौल व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। अवैध हथियार मामले की आरोपी मंजू को अदालत ने 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री वर्मा सुबह मंझौल, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय पहुंचीं, जहां उन्होंने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वर्मा के अधिवक्ता सत्यनारायण महतो ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद अदालत ने मंजू वर्मा को 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खरिज कर दिया था।

पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस़ क़े सिंघल ने कहा, "मंजू वर्मा ने पुलिस की दबिश के कारण आत्मसमर्पण किया। हम लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रहे थे। बिहार के अलावा हैदराबाद, दिल्ली समेत कई शहरों में छापेमारी की गई थी।"उन्होंने कहा कि आरोपी की चल संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई अदालत के आदेश के बाद पूरी कर ली गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राज्य की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा तीन व्यक्तियों के साथ चेहरा ढके हुए अदालत पहुंचीं और आत्मसमर्पण कर दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुजफ्फरपुर आश्रयगृह में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना स्थित आवास और बेगूसराय में उनके ससुराल वालों के घर 17 अगस्त को छोपमारी की थी। अर्जुन टोला गांव में वर्मा के ससुराल वालों के घर से 50 गोलियां बरामद की गई थीं। इसके बाद मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ 18 अगस्त को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप है कि यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और वर्मा के पति के बीच मधुर संबंध हैं। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मंजू वर्मा को समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले में अदालत के आदेश के बाद उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई चल रही थी। चंद्रशेखर वर्मा भी आश्रय गृह के मामले में 29 अक्टूबर को अदालत में आत्मसमर्पण किया था। फिलहाल वह भी जेल में बंद हैं।

मधुबनी : राजनगर पुलिस को फिर मिली सफलता !

$
0
0
alcohal-recoverd-madhubani
राजनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) कांड संख्या 381/2018 के तहत बरी खेप मात्रा मे अंग्रेजी व देशी शराब बरामद किया गया. प्राप्त सुचनानुसार रामपट्टी मे शाम के तकरीबन 7 बजे राजनगर पुलिस प्रशासन महोदय  ""श्री नंद लाल पासवान अपने दल बल के साथ पहुचे एवम  होटल  मे छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान तकरीबन 17 कार्टुन अंग्रेजी व 150 ली देशी शराब  बरामद  किया गया. उक्त छापेमारी मे """हनुमान ठाकुर पिता नूनू ठाकुर को अभियुक्त बनाया गया किंतु छापेमारी के दौरान हनुमान ठाकुर भागने मे सफल हो गया.वही सहयोगी मे श्री अजय पासवान व ग्रामीण पुलिस जगदीश पासवान की भी उपस्थिती रही  उम्मीद है ऐसे पदाधिकारी राजनगर थाना के लिये एक मिशाल कायम कर सकते है.वैसे भी अपनी जिम्मेवारीयो को बेहतर निभा रहे है.लोगो को एसे पदाधिकारी की जरुरत है.

दरभंगा : स्नातकोत्तर गणित विभाग आयोजित करेगा राष्ट्रीय सेमिनार

$
0
0
seminar-in-lnmu-math-depat
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) दिनाँक 22.11.2018 को स्नातकोत्तर गणित विभाग  द्वारा  11 बजे पूर्वाह्न वाणिज्य विभाग के सभागार में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। सेमिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर जयगोपाल करेंगे। मुख्य वक्ता प्रोफेसर राधाकांत ठाकुर होंगे जो राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तिरुपति में अकैडमिक डीन और कुलसचिव के पद पर रह चुके है और वर्तमान में चीफ विजिलेंस अफसर है। गणित, मैथिली,संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी पर गहरी पकड़ है। इनकी संस्कृत में "चलदूरवाणी"नामक पुस्तक है जिसके कारण इन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार भी दिया गया है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ एन के अग्रवाल, विभागाध्यक्ष ,स्नातकोत्तर गणित विभाग हैं।   विश्व का प्राचीनतम ग्रंथ वेद है जिसमे गणित के अनेक उद्दरण मिलते हैं। यहां के ऋषि मुनियों का गणित के क्षेत्र में काफी योगदान है। इसलिए वैदिक काल  ( ईशा पूर्व 5000 ) में ही सभी विद्याओं के बीच गणित ने सर्बोच्च स्थान पाया। इसीलिए कहा गया है - "गणितं मूर्धनी स्थितंम"भारत वह भूमि है जहाँ गणित अंकुरित हुआ और फिर आगे चलकर विकसित हुआ। यहा के गणितज्ञ दार्शनिक  थे। उनका गणित के प्रति असीम अभिरुचि एवं उत्साह था। पिंगल, लगध आदि अनेक विद्वान गणित के क्षेत्र में अनुसंधान करने लगे थे। उन्होंने शून्य, अनन्त आदि अनेक उपलब्धियां विश्व को दी।प्राचीन वांग्मय में दसगुणी संख्याओं की गणना है। शुलसूत्र में ज्यामितीय गणित भरे पड़े हैं। ज्यामिति का प्राचीन नाम शुलसूत्र होता है। यज्ञ की वेदिका बनाने के लिए शुलसूत्र का विकास हुआ  जहाँ त्रिभुज, चतुर्भुज ,क्षेत्रफल आदि के बारे में काफी चर्चा है । यहीं का सूत्र पाइथागोरस ने भी लिया जिसे पाइथागोरस सूत्र के नाम से जानते है। वैदिक गणित भारत मे बहुत प्रसिद्ध था जिसका उपयोग विश्व ने किया। भारत के प्रथम गणितज्ञ आर्यभट्ट हुए जिन्होंने गणित विषय को स्थापित किया। उन्होंने गणित के कई सूत्रों का आविष्कार किया। उन्होंने पाई ( व्यास - परिधि का अनुपात) के बारे में बताया। त्रिभुज, चतुर्भुज आदि के बारे मे बहुत विस्तार से बताया। आर्यभट्ट पहले गणितज्ञ हैं जिसने पाटलिपुत्र में प्रथम वेधशाला बनाई और दुनिया को बताया कि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है। आर्यभट्ट के बाद अनेको गणितज्ञ ने गणित के भंडार को भर दिया जिसके कारण भारतीय गणित विश्व मे प्रसिद्ध है।  कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर छात्रो के बीच काफी उत्साह है। सभी शिक्षाप्रेमी को आमंत्रित किया गया है। विषय वस्तु सभी के लिए उपयोगी होगा।

मधुबनी : झंझारपुर के एक निजी स्कूल से चार छात्र गायब

$
0
0
four-students-missing-from-moon-lights-public-school-madhubaniमधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना के अंतर्गत पुरानी बाजार स्थित मून लाईट पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से चार छात्र गायब हो गये। बताया जा रहा है कि गायब चारों छात्र रात 11 बजे तक हॉस्टल में थे। गायब सभी बच्चे तीसरे और चौथे वर्ग के बताये जा रहे है। बच्चों की पहचान  मधेपुर थाना अंतर्गत पचही गांव के निवासी धुर्व कुमार महतो के पुत्र विकास कुमार (4 क्लास), झंझारपुर थाना अंतर्गत गोधनपुर के निवासी सुतला मुखिया के पुत्र सुशील मुखिया (3 क्लास), फुलपरास थाना के अंतर्गत हरियरी सुगापट्टी गांव के निवासी बिनोद कुमार के पुत्र बिरेन्द्र कुमार (3 क्लास), तथा वालाबाखर गांव के निवासी बैजू प्रसाद मेहता के पुत्र अभिषेक कुमार  (4 क्लास) के रूप में की गई है। छात्रों के परिजन ने स्कूल प्रबंधक पर बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया है। बच्चों के परिजन ने बताया कि हमसभी को सूचना दोपहर 12 बजे के बाद मिली जबकि स्कूल हॉस्टल से बच्चे रात 11 बजे के बाद से गायब है। जिसकी सूचना पुलिस को स्कुल प्रबंधक द्वारा नही दी गई। स्कूल द्वारा रात में परिजनों तथा पुलिस को सूचना नही दिया गया, जिसके कारण मामला सन्देहास्पद लग रहा है। वहीं, परिजनों द्वारा सूचना देने पर पुलिस स्कूल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 नवंबर

$
0
0
हमारी सरकार का मंत्र बच्चो की पढाई युवाओ का कमाई व बुजूर्गो को दवाई उपलब्ध हो- नरेन्द्र मोदी
भाजपा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियो को जिताने की अपील कीसवा लाॅख से अधिक लोगो ने प्रधानमंत्री का किया आत्मीय स्वागतजिले में कीर्तिमान बनाया भाजपा की चुनावी सभा ने
jhabua news
झाबुआ । केम छो.... हारू छे.... बधा भाईयों ने राम राम... अभिवादन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  मंगलवार को स्थानीय चन्दशेखर आजाद डिग्री कालेज के मैदान पर एक लाख से अधिक लोगों की अथाह भीड को धार, झाबुआ एवं आलीराजप्रुर जिले की विधानसभा सीटो ं के भाजपा प्रत्याशियों सुश्री निर्मला भूरिया पेटलावद,श्रीमती रंजना बघेल मनावर, कलसिंह भाबर थांदला, सरदारसिंह गंधवानी, वीरेन्द्रसिंह बघेल कुक्षी, संजय बघेल सरदारप्रुर, माधोसिंह डावर, एवं गुमानसिंह डामोर झाबुआ के समर्थन में भाजपा को प्रचंड विजयश्री दिलाने के लिय ेऐतिहासिक चुनावी सभा को संबोधित करते हुण् क्हा कि वे झाबुआ आते है तो उन्हे ऐसा लगता है कि हम घर पहूंच गये ह ै। हमारा आपसे  इतने सालों का पुराना नाता है और आप सभी मुझ से जुडे हुए लोग है । दाहोद, आलीराजपुर झाबुआ में आप सभी मे एक जेसा अपनापन, रिश्तेदारी है नातेदारी है औ र सभी का परस्पर घनिष्ट नाता है। शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म भूमि हैै, देवझिरी एवं माता दक्षिणेश्वरी की धर्म घरा है। झाबुआ की आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा धराहर है , मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान से यहां का नाता रहा है। यहा के भीली गीत आज भी कानो मे गुजते है, यहा की संस्कृति एवं परिवेश उनमे झलकता है । यहा के लोक गीत सुन कर सभी के मन को गीत छू जाते है । सभी मतदाताओं का अभिनंदन के साथ ही प्रधानमतंत्री नरेन्द्र मोदी ने महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पुरी दुनिया में पर्यावरण की चिंता दर्शा रही है, सदियों पहले यहां प्र्यावरण की रक्षा के लिये हमारे पुरखां को जो सामथ्र्य रहा है जंगल को जीन से ज्यादा प्यार किया है तथा मानव बचाने की कोशिशे यहां होती रही है। जंगल संरक्षण यचहां सदियों की परंपरा बनी ह्रुई है । टेक्नालाजी के इस युग में मै। विडियो कांफ्रंेसिंग से बात करता रहता हूं । झाबुआ जिले की ही चंपाबे न निनामा से मैं विडियों कांफ्रेसिंग से बसत कर रहा था तब वह कडक नाथ लेकर आई थी । कडकानाथ मुर्गो ने झाबुआ को आर्थिक रूप् से  समृद्ध बनानें में इसे कडक बनाने में काम किया है । प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास का दायरा क्या होना चाहिये इस पर मनन जरूरी है। कांग्रेस शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जमाने में सरकारी स्तर लोन मेले लगा करते थे, आदिवासियो को मुर्गा पालन के लिये लोन लेने के लिये प्रेरित किष्या जाता था कि इससे मुर्गे-मुर्गियों की संख बढेगी औ र अण्डो का उत्पादन होगा उनसे फिर मुर्गो का दायरा बढेगा । ऐसे प्रलोभन के चलते आदिवासी लोन ले लेते थे। सपने देखते थू और कर्जा लेकर मुर्गी ले जाते थे । हप्ते दो हप्ते में ही सरकारी बाबु आजाते थे और उनके स्वागत के नाम पर उनके मुर्गो की बली दे दी जाती थी। यहा का आदिवासी मेहमाननवाजी में पीछे नही रहता है । इस तरह इस आदिवासी के नसीब मे समृद्धि की बजाय कर्जदार ही होना लिखा रहता था । किन्तु भाजपा की हमारी सरकार ने ऐसे भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने का बिडा उठाया है और मुद्रा योजना लागू करके ट्रक, ट्रेक्टर,खेत , व्यापार धंधे छोटे उद्याोग आदि के लिये योजनायें शुरू कर समृद्धि के द्वार खोल है । कांग्रेस के शासन काल में विकास के नाम पर वे मुगो- अण्डो  आदि से बाहर ही गये और हमारी मुदा्र योजना के तहत लोगों को ताकत देने का काम किया है । श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार मे गरीब लोगों के पास संपत्ति नही हो तो उन्हे बेंको से लोन ही नही मिल पाता था।ै हमने ऐसे लोग जिनके पास कुछ भी नही है, जिनके पास कोई गारंटी नही है उन्हे उत्थान करने के लिये बिना गारंटी के 14 करोड गरीबों को लोन बिना गारंटी से स्वीकृत करवाये है जिसमे 70 प्रतिशत ऐसे लोग है जिन्हे बैकों से लोन दिलवाया गया तथा इस लोकन से वे काम रहे है व रोजी रोटी एवं कमाने का उन्हे अवसर दिया गया है। दूर सुदूर गा्रमों में युवाओं को इससे ताकत मिली है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि आदिवासी जंगलों में जीवन गुजारता है। कोिइ्र भी बुजुर्ग ऐसा नही होगा जो चाहता हो कि उसने जितनी परेशानिया, कष्ट झेले है उसकी संतान भी वैसे कष्ट उठाये आ ैर उसकी जवानी तबाह हो जाये ।  कांग्रेस शासन काल मे गा्रमों की हालत का जिक्र करते हुए कहा कि गा्रमों में 2 -2 दिनो तक बसे नही आती थी, तो क्या फिर से ऐसे लोगों के हाथो मे ं सरकार देना चाहेगें ? श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो काम 50 सालों में कांग्रेस की सरकार मे नही हुए वह हमने चार सालों में कर दिखाएण् है । कांग्रेस के शासनकाल का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि तत्समय गा्रम पंचायतों के सरपंच आते थे  औ र कच्चे मिट्टी के रास्तो के लिये मेमोरेण्डम देते थे । इसके अलवा वे कुछ नही चाहते थे । ह मारी सरकार ने गांव गांव मे पक्की सडके दी है । अब तो सिंगल पट्टी की डामर रोड की जगह डबल प्टटी की सडकों की मांग की जारही है ।  कांग्रेस में विकास का मतलब मिट्टी डालों और विकास करो ही रहा है । ह मने प्रधानमंत्री सडक योजना शुरू की औ र पहले से डबल काम हुए है । यही काम यदि कांग्रेस करती तो उसे 10 साल लग जाते । प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 में भारत की स्वतत्रंता की 75 वी सालगिरह कतक  किसानों की आय को दुगना करना हमारा संकल्प है। दे श में दूर सुदुर तक एक भी ऐसा परिवार नही होगा जिसे रहने के लिये पक्का मकान नही हो  । हम कांग्रेस की तरह झुठे व खोखले वादे नही करते है। हम जमीन के धरातल पर काम करे दिखाते है । प्रधानमंत्री ने कहा कि 1 करोड 25 लाख पक्के मकान बना कर उनकी चाबिया सोपी जाचुकी है। इन मकानों में े नल और नल मे जल भी होगा, बिजली भी होगी, शौचालय भी होगा एवं घरो मे बहिनों के लिये गैस के चुल्हे भी होगें । आपके जीते जी आपके बच्चें ऐसे पक्के मकानों में रहने जायेगें यह सपना पूरा हो गहा है  । प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वाले किसानों के नाम पर बाते तो बहुत करते है। मध्यप्रदेश मे 15 सिंचाई के प्रोजक्ट इतने सालों तक लटकते रहे कुछ काम नही हुआ । शिवराजसिंह की सरकार आई तब ये काम पूरे हुए है । प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर मे ऐसे 100 प्रोजक्ट हमने खोज कर निकाले है इनमे मध्यप्रदेश के 15 प्रोजेक्ट भी शामील है । आज इन परियोजनाओं के पूरा होने से यहां के किसान मिट्टी से कृषि करके सोना पैदा कर रहे है । श्री मोदी ने कर्नाटक के किसानों से कांग्रेस द्वारा कर्ज माफी का जो वादा किया था उसे पूरी नही करने का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कर्ज तो ठीक व्याज भी माफ नही हुआ है और किसानों के नाम से वारंट निकल रहे है उन्हे जैल भेजे जाने की तैेयारिया की जारही है कर्नाटक में इसे लोकर जो किसान आन्दोलन कर रहे है उन्हे कर्नाटक के मुख्यमंत्री गुण्डा कहर रहे है। ऐसा ही ड्राम 2008 में कांग्रेस ने किया था, किसानों का 6 हजार करोड का कर्जा माफ करने की बजाया 6 हजार करोड भी माफ नही किये थे ।2009 में कांग्रेस के मतहा घोटाले पन डुब्बी घोटाला, टू जी घोटाला आदि आदि बडे घोटाले हुए है। स्वयं सीएण्सजी की रिपोर्ट में लिखा गया है कि 6 लाख करोड में 60 हजार करोड के जो कर्जे माफ किये उसमे से बडी रकम अपने अपने लोगों के खाते मे डाल दिये गये थे ।कांग्रेस ने ऐसे सवा करोड लोगों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट ही नही दिये। कांग्रेस ने किसानों एवं देश के साथ देशदा्रह  जैसा कृत्य किया है। जनता इन्हे कभी माफ नही करेगी । कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को परेशानी इस बात की है कि मोदी  इतना घुमते क्यो है । उन्होने कहा कि देश के सवासौ करोड लोग उनका परिवार है। कांग्रेस अनाप शनाप बाते करके अपने ही चरित्र को उजागर कर रही है ।  इस देश को भ्रष्टाचार ने बर्बाद किया है। नीचले स्तर पर बिना लिये दिये काम नही होते है । नोट बंदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब दीमक लगती है तो जहरीली दवाई डालना पछडती है । कांग्रेस के शासनकाल में लोगों के बिस्तर के नीचे , कल कारखानों में बाबुलोगों के यहां  काली कमाई का पैसा था । कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिये नोट बंदी जैसी दवाई डालना पडी थी । प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज की काली कमाई के इन पैसो का उपयोग अस्पतालो, सडक निर्माण एवं देश के विकास के लिये किया जा रहा है। गरीब को जो अभी तक ढेड लाॅख रूपये मे मिलती थी उसे घटाकर पच्चीस हजार रूपये किया गया। ऐसे मुनाफाखोरो पर अंकुश लगाया गया है। पुरे देश में जनऔषधि केन्द्र खोले गये है जिसमें 100 रूपये की दवाई अब 10 रूपये मे मिल रही है। हमारा मंत्र है बच्चो की पढाई , युवाई की कमाई, बुजुर्गो की दवाई सहज हो। निचे के भ्रष्टाचार को दूर करने के लिये हमने कडे कदम उठाये है। तथा अब राशी सिधे खातो में डाली जा रही है। लूटपट्टी पर अंकुश लगाया गया है। गरीब परिवारो की बच्चो को नौकरीयां मिल जाये इसके लिये भी हमने व्यवस्था की है। इंटरव्यू पद्यती का समाप्त कर अब 10 वी व 12 वी के शिक्षा पमाणपत्र के आधार  पर भी नौकरी की व्यवस्था लागू की है। कांग्रेस सरकार मे पिछले 50 सालो में इस तरह की लूटपाट चल रही थी उसे बंद किया गया है। प्रधानमंत्री ने देश एवं प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशीयो को समर्थन देकर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आव्हान करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूूरे देश में आयुष्मान योजना लागू की है जिसके तहत देश के पचास करोड लेागो को किसी भी तरीके की गंभीर बीमारी होने पर पाॅच लाॅख रूपये की मदद की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग की चिंता करती है। कांग्रेस के 50 सालो मे मप्र में सिर्फ 1500 स्कूल खोले गये जबकी शिवराज की भाजपा सरकार ने 15 सालो में मप्र में 4 हजार स्कूल खोले है। मोदी ने कहा कि भाजपा की पार्टी संस्कती एवं आस्था का पूरा सम्मान करती हैं। उन्होने बताया कि गोविन्द गुरू का मानगढ में भव्य स्मारक बनाया गया है। जो हर आदिवासी के लिये गर्व ओर हमारी सोच का परिणाम है। मोदी ने जिले की सभी विधानसभाओ में उज्जवल भविष्य के लिये एवं समृद्ध प्रदेश बनाने के लिये शिवराज सरकार को बनाने का आग्रह किया। इसके पूर्व केन्द्रिय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने भी स्वागत भाषण देते हुये पुरे प्रदेश भाजपा की सरकार बनने का जिक्र किया। ओर विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चैहान को तथा लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी सरकार बनाने का जिक्र करते हुये कहा कि देश व प्रदेश में विकास की गति तेज हुई हे। जबसे प्रधानमंत्री पद पर नरेन्द्र मोदी आये है गरीबो का विकास हुआ है। मप्र को उन्होने 34 हजार करोड की राशी विकास के लिये दी है। श्री गेहलोत ने भाजपा के प्रत्याशीयो को फिर से विजयी बनाने तथा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन श्यामा ताहेड जिला मंहामंत्री ने किया वही जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा सहित धार एवं आलिराजपूर जिले के जिलाध्यक्ष भाजपा नेता बंसीलाल गुर्जर , रतलाम विधायक चेतन कश्यप, विधायक शांतिलाल बिलवाल, सहित बडी सख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने श्री मोदी का बडी पुष्प माला से स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने श्री मोदी को चांदी का कडा पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हे परम्परागत रूप से आदिवासी झुलडी एवं तीर कमान भी भेंट किया गया। मोदी के आगमन पर महामंत्री प्रवीण सुराणा, दौलत भावसार , प्रफुल्ल गादिया, आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया।

सरकारी नुमाईन्दो की नाक के निचे बिछ गई रिलायंस जीओ की लाईन
प्रशासन की अनुमती के बगेर खोद दी सडक व साईडे
jhabua news
पारा -- विगत कई दिनो से क्षेत्र मे निजि ठेकेदार द्वारा राजगड से राणापुर व्हाया पारा मांर्ग पर जगह जगह जेसीबी व पोकलेन्ड मशीनो के माध्यम से सडक के एक ओर खुदाई का कार्य किया जा रहा हे। जिसके चलते कई जगह पर सडक की साईड कमजोर हो रही। ऐसा न हो कि आने वाले दिनो मे साईडो के कमजोर होने से काई बडा हादसा हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनो पारा होकर निकल रहे राजगड राणापुर मार्ग के एक तरफ की साईडो पर तेज गति से जेसीबी व पोकलेन्ड मशीनो के माध्यम से खुदाई का कार्य किया जा रहा हे। इस संबध मे इस प्रतिनिधि को खबर चली तो मोके पर पहुच कर खुदाई का कार्यकर रहे मजदुरो से चर्चा की तो पता चला कि उक्त सडक की साईडो मे चलरहा खुदाई का रिलायंस जिओ कम्पनी द्वारा जिओ कि अप्टीकल फायबर केबल लाइ्रने डालने के लिए ठेकेदारो के माध्यम से करवाया जा रहा हे। 

नही हे खुदाई की अनुमति--इस संबध मे ठेकेदार से जब खुदाई के लिए जिला प्रसाशन के द्वारा दिगई अनुमति की जानकारी मांगी तो ठेकेदार द्वारा कोई भी जानकारी उपलब्ध नही करवा पाया। बाद मे एक पत्र बताया जो कि प्रधानमंत्री सडक निर्माण योजना झाबुआ से इस संबध मे अनुमति प्राप्त करने के लिए दिए गया दिनांक 10 सितम्बर 2018 का आवेदन था जिसमे 30 किलोमीटर की आप्टीकल फायबर केबल डालने कि अनुमति चही गई थी। किन्तु इसका बात की अनुमति पत्र नही था कि रिलायंस जिओ के ठेकेदार बगेर अनुमति प्राप्त किए अपना कार्य चालु करदे।  बावजुद इसके प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक निर्माण विभाग के मिलीभगत के चलते बगेर अनुमति के ही  ठेकेदार ने खुदाई कार्य चालु कर दिया जो कि अब अंतिम चरण मे हे।

पीडब्ल्युडी को नही जानकारी--रिलायंस जिओ द्वारा किए जा रहे इस अवेघ खुदाई व केबल लाईन डालने के कार्य के संबध मे जब लोक निमार्ण विभाग के आला अधिकारी से जानकारी लेना चाही  तो विभाग के पास इस बाबत कोई जानकारी नही थी। विभाग ने यह जरुर बताया कि केबल लाईन डालने के लिए आवेदन आया था जिसकी अनुमति नही दिगई क्योकी ठेकेदारने विभाग का नियमानुसार विभाग कि एप्रोच व साईडो के कटींग करने का शुल्क नही जमा करवाया था। साथ ही बिना अनुमति के चल रही इस खुदाई के विरुद्ध पुलीस मे एफआईआर दर्ज करवाने कि बात कही थी। बावजुद इसके आप्टीकल फायबर केबल लाईन की खुदाई व पाईप डालने का कार्य अंतिम चरण मे हे।

नियमानुसार नही हे कार्य--कम्पनी के ठेकेदारो द्वारा पेटी कान्टेक्टरो के माध्यम से लोकल की जेसीबी व पोकलेन्ड मशीनो द्वारा उक्त सडक की साईडो पर बिना अनुमति के खुदाई का कार्य किया जा रहा हे। उक्त खुदाई व पाइ्रप डालने का कार्य 75 प्रतिशत के लगभग पुर्ण हो चुका हे जो कि नियमानु सार भी नही हे। शासन के नियमानुसार उक्त फायबर केबल की खुदाई के लिए सडक की साईड से करिब 65 फिट की दुरी पर किया जाना चहीए था। बावजुद इसके ठेकेदार इस नियम की अनदेखी कर 15 फिट के अन्दर कि यह सारा कार्य किया । कही कही तो दुरी 4 से 8 फिट के भीतर  तो कही सडक के ठिक पास ही दिखाई दे रही हे। ऐसे मे सडक की साईडे पुर्ण रुप से कमजोर होगई हे। जिसके चलते कभी भी काई बडा हादसा हो सकता हे। इस संबध मे प्रधानमंत्री सडक विभाग झाबुआ से उनके मांेबाईल पर सम्पर्क करने की कोशीश की लंकिन सम्पर्क नही होपाया।

किसान मोर्चे द्वारा आयोजित ग्रामीण सभा मे डामोर पहुचे गोपालपुरा

झाबुआ । भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर अपने तुफानी दौरे के दौरान रानापुर क्षेत्र के कई ग्रामीण कस्बो मे मिटिग के माध्यम से जनसमर्थन मांगते हुए कुंदनपुर, हाट बाजार मे पहुचे। वहा भाजपा कार्यकर्ताओ ने डामोर का ढोल ताशे बजाकर अगवानी करते हुए पुरे नगर मे जनसपंर्क कराया। तत्पश्चात डामोर झाबुआ ग्रामीण क्षैत्र के झेर गेहलर मे ग्रामीणो से रुबरु होकर भगोर के पास स्थित गोपालपुरा ग्राम मे पहुचे जहा हजारो मे उपस्थित ग्रामीणो से रुबरु हुए। गोपालपुरा मे डामोर के साथ इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह मोटापाला पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष मुलचंद बामनिया जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चोहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मेगजी अमलियार एवं किसान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष गुमानसिंह विशेष रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर गोपालपुरा मे उपस्थित ग्रामीणजनो  माताओ व बहनो को सबोधित करते हुए डामोर ने कहा कि मेरा विजन ओर उददेश्य झाबुआ विधानसभा के मतदाताओ व जनता की सेवा करने का है। इस हेतु आपका मत व आर्शीवाद मुझे प्राप्त हुआ ओर मे आपके आर्शीवाद से विधायक बना तो विश्वास दिलाता हूॅ कि झाबुआ विधानसभा क्षैत्र को मध्यप्रदेश की नंबर 1 विधानसभा क्षैत्र के रुप मे विकसित करने का कार्य करुगा। साथ मे ये भी विश्वास दिलाता हू कि विधायक बनने के बाद संपूर्ण विधानसभा के साथ आपके क्षैत्र मे आपसे रुबरु होने आउगा। डामोर ने आगे बोलते हुए कहा कि झाबुआ के किसानो को सिचाई के साधनो के माध्यम से लाभ पहुचाने का जतन करुगा तो वही नौजवानो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने  की योजनाओ को लागु कर उन्हे सक्षम बनाने का प्रयास करुगा वही मजदूरो के लिये इस प्रकार का कार्य करुगा कि ये मजदूरी करने हेतु अन्य स्थानो पर या प्रांतो मे नही जाये। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने भी संबोधित किया। तथा आदिवासी नेता मेगजी अमलियार ने भी अपना संबोधित कर कार्यक्रम का संचालन किया। उक्त बैठक मे हजारो की संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित हुए। 

निर्दलीय प्रत्याशी ने निर्मला और नगर के व्यापारी नितेश बरवेटा पर लगाये सनसनीखेज आरोप
  • चुनाव प्रचार रोखने और समर्थन देने के लिये हर किमत देने को तैयार भाजपा

jhabua news
पेटलावद। पेटलावद विधानसभा से चुनाव लड रहे निर्दलयी प्रत्याशी केहरसिह मैडा के द्धारा पेटलावद के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी निर्मला भुरीया एंव नगर के व्यापारी एवं भाजपा मैके नेता नितेश बरवेटा के विरूध एक शिकयती आवेदन पत्र रिटनिग अधिकारी पेटलावद को देकर शिकयत करने का मामला सामने आया है।

क्या है मामला
पेटलावद विधानसभा में चुनाव लड रहे रताम्बा क्षैत्र के निवासी केहरसिह मैडा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे खडे है जिनका चुनाव चिन्ह गैंस की टंकी हैं के द्धारा एक श्किायती आवेदन पत्र मंगलावार को रिटनिग अधिकारी पेटलावद विधानसभा चुनाव को देेते हुऐ शिकायत कर बताया गया कि शनिवार दिनांक 17 नवम्बर 2018 को मुझ प्रार्थी को पेटलावद निवासी नितेश बरवेटा द्धारा अपने निवास स्थान पर कन्या विधालय के सामने रात्रि 8 बजे  के आसपास बुलाया गया था और मे जब मे प्रार्थी नितेश बरवेटा के घर पर पहुचा तो वहां पर कुछ और लोग जो कि भारतीय जनता पाटी से जुडे हैं नितेश बरवेटा के घर बेठै थें तथा यह कि श्रीमान नितेश बरवेटा के द्धारा मुूझ प्राथी को भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी निर्मला भुरीया के पक्ष मे बैठ जाने  और  अपना चुनाव प्रचार बंद कर देने  का कहते हुऐ निर्मला भुरिया के पक्ष मे समर्थन करने और निर्मला भुरिया के चनुाव प्रचार मे सहयोग करे की बात कहि और इसके एवज मे मुहमांगी रकम देने की बात कही गई ओेर साथ ही कहा गया कि भारतीय जनता पाटी  और निर्मला भुरिया का विरोध मत करो वैसे निर्मला भुरिया जीत रही तुम कही के नही रहोगे। कितना पैसा चहिए बताओ।इस प्रकार के आरोप लगाते हुऐ शिकायती आवेदन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के द्धारा चुनावी अधिकारी को दिया गया।

देव उठनी ग्यारस पर श्री स्वर्णकार मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं चारभुजा नाथ मंदिर पर हुआ तुलसी विवाह कार्यक्रम
  • स्वर्णकार महिला मंडल एवं माहेष्वरी समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह

jhabua news
झाबुआ। देव उठनी ग्यारस पर सोमवार को शहर के राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर, कमल टाकिज गली के समीप स्थित श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं भोज मार्ग के समीप श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर रात्रि में तुलसी विवाह कार्यक्रम संपन्न हुए। इससे पूर्व स्वर्णकार महिला मंडल एवं माहेष्वरी समाज द्वारा शहर में अलग-अलग चल समारोह निकाले गए। जिसमें सिर पर ठाकुरजी एवं तुलसी माता को विराजमान किया गया। चल समारोह का जगह-जगह स्वागत भी हुआ। देव उठनी ग्यारस पर प्रातः जहां मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। वहीं देर शाम 7.30 बजे स्वर्णकार (सोनी) महिला मंडल द्वारा स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग में श्रीमती कृष्णा सोनी के निवास से ढोल के साथ चल समारोह निकाला गया। जिसमें अपने सिर पर श्रीमती सोनी एवं उनके पुत्र अजय सोनी तथा परिवारजनों द्वारा ठाकुरजी को बैठाकर शहर भ्रमण करवाया गया। चल समारोह में बड़ी संख्या में सोनी समाज की महिलाएं शामिल हुई। चल समारोह नेहरू मार्ग, आजाद चैक, तुलसी गली, बाबेल चैराहा, सरदारभगतसिंह मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग होते हुए श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर पर पहुंचा। तुलसी गली में स्वागत एवं स्वलापहार की व्यवस्था विरेन्द्र सोनी परिवार की ओर से की गई।

तुलसी विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ
यहां रात्रि 8 से 10 बजे तक तुलसी विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। तुलसी विवाह विधि-विधान संे श्री स्वर्णकार मंदिर के पूजारी पं. प्रदीप भट्ट एवं प. गणेषप्रसाद उपाध्याय द्वारा सपंन्न करवाया गया। जिसका लाभ अमित अषोक सोनी परिवार द्वारा लिया गया। महआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वर्णकार महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी, प्रांतीय संगठन मंत्री चंचला सोनी, झाबुआ नगर अध्यक्ष विमला सोनी, सचिव राजकुमारी सोनी, कोषाध्यक्ष माधुरी सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी। मंदिर में पूर्णिमा पर आगामी शुक्रवार को छप्पन भोग एवं महाआरती तथा महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

वरघोड़ा निकाला गया
वहीं देव उठनी ग्यारस पर माहेष्वरी समाज द्वारा देर शाम करीब 7 बजे स्थानीय थांदला गेट स्थित मन्नूभाई माहेष्वरी के निवास से भगवान सालगरामजी एवं माता तुलसीजी का वरघोड़ा निकाला गया। भगवान की बारात शहर के बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा, राधाकृष्ण मार्ग होते हुए श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पर पहुंची। राधाकृष्ण मार्ग में स्वर्णकार महिला मंडल एवं स्वर्णकार मंदिर के पूजारी पं. प्रदीप भट्ट द्वारा वरघोड़े का स्वागत करते हुए श्रीफल भेंट किया गया। वहीं स्वर्ण महिला मंडल की महिलाओ द्वारा माहष्ेवरी समाज की महिलाओं और बालिकाओं के साथ यहां जमकर बैंड-बाजों पर नृत्य भी किया गया। इसके साथ ही माहेष्वरी समाज की महिलाएं एवं बालिकाएं पूरे मार्ग में नृत्य करते हुए चली। इससे पूरा माहौल धर्ममय हो गया।

तुलसी विवाह संपन्न हुआ
बाद लक्ष्मीनाथ मंदिर पर तुलसी विवाह मन्नूभाई माहेष्वरी एवं श्रीमती भगवती माहेष्वरी के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमें माहेष्वरी समाज महिला मंडल से विना बांगड़, किरण माहेष्वरी, रेखा माहेष्वरी, अंजु माहेष्वरी, भावना, अर्चना, भूमिका माहेष्वरी, हरिष माहेष्वरी, मनोज माहेष्वरी के साथ संपूर्ण माहेष्वरी समाज एवं समाजजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

चातुर्मास कथा के समापन के साथ तुलसी विवाह हुआ
श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर देव उठनी ग्यारस पर सोमवार शाम 7 से 8.30 बजे चातुर्मास कथा का सामपन होने पर चातुर्मास के कुछ महत्वपूर्ण अंष मंदिर के पूजारी पं विष्वनाथ शुक्ला द्वारा समाजजनों को स्मरण करवाएं गए। बाद रात्रि 8.30 से 9.30 बजे के बीच तुलसी विवाह संपन्न हुआ। ठाकुरजी एवं तुलसी माता को विषेष पाट पर विराजमान किया गया। तुलसी विवाह में विधि-विधानपूर्वक कन्या दान, फेरे की रस्म के साथ संपूर्ण पूजन-पाठ की विधि संपन्न हुई। तुलसी विवाह का लाभ संजय लालाभाई मीठालाल शाह एवं उनकी पत्नि श्रीमती हेमा शाह ने लिया। मंदिर में पिछले 15 वर्षों से तुलसी विवाह कार्यक्रम हो रहा हे।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंदिर में विषेष रूप से नीमा समाज के अध्यक्ष मनमोहन शाह, सचिव दीपक नीमा, उपाध्यक्ष हिमांष शुक्ला, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शाह के साथ वरिष्ठजनों में कांतिलाल शाह, लक्ष्मीनारायण शाह, मांगीलाल शाह, जयप्रकाष, मनोहरलाल, बाबुलाल शाह सहित महिलाओं में अनिता वरदिया, संगीता शाह, अरूणा वरदिया, शारदाबेन शाह सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस ने बताया नरेन्‍द्र मोदी की सभा को फ्लाप

झाबुआ । जिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की आमसभा को फ्लाप घोषित किया है। नरेन्‍द्र मोदी जी की सभा में जो अपेक्षित भीड़ की आशा की जा रही थी वह प्रधानमंत्री के पद के अनुरूप नहीं थी। प्रधानमंत्री ने कम उपस्थिति पर अपना भाषण भी उसी तरह देकर कार्यक्रम को पूरा किया। मोदी जी के भाषण में झाबुआ जिले के मतदाताओं के लिए ऐसी कोई बात नहीं की गई जिससे मतदाता प्रभावित हो। उनका भाषण औपचारिकता पूरा करने वाला साबित हुआ। उक्‍त बात जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला कांग्रेस कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोरए शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अग्निहोत्रीए कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेनाए सेवादल संगठक राजेश डामोरए एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोरए पूर्वलोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरियाए जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए आचार्य नामदेवए साबीर फिटवेल ने संयुक्‍त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री जी को यह भी मालूम नहीं है कि झाबुआ जिला अब झाबुआ एवं अलीराजपुर जिला में बट गया है। शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का जन्‍म वर्तमान में अलीराजपुर जिले के भाभरा नगर में हुआ। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बेरोजगार युवाओंए आदिवासियों के विकास एवं आम गरीब लोगों को हो रही परेशानी के बारे में कुछ भी बातें फोकस नहीं थी। उन्‍होंने मध्‍यप्रदेश में 15सालों से कार्यरत भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में कोई बात नहीं बताई इससे सिद्ध होता है कि मध्‍यप्रदेश में विकास के नाम पर केवल कागजी कार्यवाही हुई है। इसे प्रधानमंत्री जी अच्‍छी तरह जान चुके हैं। इसलिए इन बातों को उन्‍होंने अपने भाषण में छेडना ठीक नहीं समझा। नरेन्‍द्र मोदी जी ने अपने भाषण के दौरान 4000 स्‍कुलों को खोलने की जानकारी तो दी किंतु वे यह बताना भूल गए कि इन स्‍कुलों में कई जगह तो इमारतें आज भी टुटी.फूटी हालत में पड़ी है। बरसात में छत टपक रहीं है। कई शालाओं में शिक्षकों का अभाव है। जहां शिक्षक है वहां बच्‍चे नहीं है और जहां बच्‍चे हैं वहां शिक्षक नहीं है। कई जगह तो कागजों पर ही स्‍कुल चल रहें है यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्‍होंने अपने भाषण में झाबुआ जिले के लिए रेल एवं फोरलेन का जिक्र तक नहीं किया जिसे प्रधानमंत्री की उपस्थिति में झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया हमेशा उठाते रहें है। न तो उन्‍होने पेट्रोल.डीजल के बड़ते दामों पर कोई टिप्‍पणी की ओर न हीं गैस के बड़ते दामों पर टिप्‍पणी की। सभा में सुनने वाले लोग नरेन्‍द्र मोदी को सुनकर मायुस हो कर चले गए। उन्‍होंने अपने भाषण के दौरान टांट्या भीलए बिरसा मुंडा जैसे आदिवासी महापुरूषों का जिक्र तक नहीं किया जिससे आदिवासी समाज में भी मायूसी का वातावरण निर्मित हुआ है।

डॉण्वि‍क्रांत भूरिया ने पिटोल पहुँचकर चुनावी सभा कर निकाली रैली

jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉण्विक्रांत भूरिया चुनावी जनसंपर्क के दौरान आज झाबुआ ब्‍लॉक के पिटोल ग्राम पहुँचे तथा कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस अवसर पर स्‍थानीय प्रेम छाया के नजदीक मैदान पर ग्रामीण जन एकत्रित हुए तथा वहां से एक रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनरू प्रेमछाया मैदान पहुँचे जहां एक आमसभा का आयेाजन भी किया गया। जगह.जगह मतदाताओं ने सांसद कांतिलाल भूरिया एवं डॉण्विक्रांत भूरिया का हार पहनाकर स्‍वागत किया तथा कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आश्वासन दिया। आमसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सर्वहारा वर्ग के उत्‍थान हेतु कार्य करती है तथा ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने हेतु हमेशा तैयार रहती है। तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार ने जो विकास कार्य आपके क्षेत्र में किए वह आज भी देखे जा सकते है किंतु भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर केवल भ्रष्‍टाचार ही किया है। आज क्षेत्र का आम नागरिक और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। कानुन व्यवस्‍था जर्जर हो चुकी है। किसानए छोटे व्‍यापारीए बैरोजगार युवक आज परेशान घुम रहे है। इन सभी की सुध लेने वाला आज कोई नहीं है। काम की तलाश में लोग पलायन को मजबूर है। अब लोग भाजपा के कुशासन से त्रस्‍त हो चुके है। आपके सहयोग से हम इस निकम्‍मी सरकार को उखांड फेंकेगे। आने वाली 28 नवंबर को आप अपने मतदाधिकार का उपयोग कर इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड फेंके व कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाए। इस अवसर पर डॉण्विक्रांत भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी के विकास के लिए काम करती है। कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती है। आज जिले में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं लचर है। हॉस्पिटल है किंतु सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं। शिक्षा व्‍यवस्‍था में भी स्‍कुल भवन है लेकिन पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं। चारों ओर भाजपा के नेता और दलाल मिल कर जनता की गाढ़ी कमाई का दुरूपयोग कर रहे है। आप लोगों के आर्शीवाद के लिए ही मै आपके पास है। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि आपके नगर से आपका आर्शीवाद मुझे प्राप्‍त होगा और आपके सहयोग से हम कांग्रेस की सरकार बनाकर आपकी सेवा करेंगे। इस अवसर पर स्‍वागत भाषण देते हुए ठाण्निर्भय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने डॉण्विक्रांत भूरिया को झाबुआ विधानसभा को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। हम पूरी ताकत लगाकर डॉण्भूरिया को जिताने का संकल्‍प लेते है एवं हम आशा करते हैं कि डॉण् विक्रांत भूरिया भारी बहुमत से विजय होकर झाबुआ विधानसभा का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता धुमसिंग गुंडियाए प्रकाश नागरए विजेंद्र पांडेए राजेश भट्टए नंदु मछारए सुरेंद्र नायकए मांगू भाई पांचालए लक्ष्‍मण भाई बावडीए नाना भाई नायकए धर्मेन्‍द्र मचारए आदि ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर हिंदु बबेरियाए अतरा भाईए नाना भाई सहित बड़ी संख्‍या में ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रो. उमंग सक्सेना सम्मानित, रोटरी पब्लिक इमेज के कार्य में पाया प्रथम स्थान

झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष एवं रोटरी मंडल 3040 के पब्लिक इमेज के झोनल चेयरमेन रो. उमंग सक्सेना को रोटरी मंडल 3040 में रोटरी पब्लिक इमेज के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय  कार्य करने पर बेस्ट पब्लिक इमेज के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के अध्यक्ष रो. अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि गत 18 नवंबर, रविवार को रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 की पब्लिक इमेज का कार्यक्रम इंदौर में संपन्न हुआ। इस आयोजन में रोटरी मंडल के सभी झोनल के पब्लिक इमेज चेयरमेन की समीक्षा की गई। जिसमें रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के चेयरमेन रो. उमंग सक्सेना को पूरे मंडल का बेस्ट पब्लिक इमेज चेयरमेन घोषित किया गया। रोटरी मंडल के मंडलाध्यक्ष रो. गुष्ताद अंकलेसरिया श्री सक्सेना को प्रतीक चिन्ह एवं प्रषस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

रोटरी क्लब झाबुआ का मान बढ़ाया 
रो. सक्सेना को बेस्ट पब्लिक इमेज अवार्ड प्राप्त होने पर पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने कहा कि उमंग सक्सेना द्वारा पिछले 3 वर्षों से निरंतर सक्रिय रहकर रोटरी क्लब झाबुआ के माध्यम से कई भव्य कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके कारण रोटरी क्लब झाबुआ का मान-सम्मान और कद पूरी रोटरी डिस्ट्रीक्ट के 105 से अधिक क्लबों में बढ़ा है। उन्हें जो सम्मान प्राप्त हुआ है, वह उसके वास्तविक हकदार है।

इन्होंने दी शुभकामनाएं
श्री सक्सेना को यह महत्वपूर्ण अवार्ड मिलने पर वरिष्ठ रोटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, जयेन्द्र बैरागी, प्रतापसिंह सिक्का, दिनेष सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, डाॅ. आईएस तोमर, मनीष व्यास, प्रमोद भंडारी, शैलेन्द्र चोरे, रोटरी क्लब उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, सह-सचिव यसिल शाह, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, युवा रो. निखिल भंडारी, पंकज जैन कर्नावट, मनोज पाठक, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, उपाध्यक्ष जावेद शेख, सचिव दौलत गोलानी, कोषाध्यक्ष भावेष सोलंकी, सोहेल खत्री, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ से संस्थापक ज्योति रांका, अध्यक्ष अंजु भंडारी, सचिव श्रीमती अर्चना सिसौदिया, कल्पना सकलेचा आदि ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

 चुनाव प्रत्याशियों नें की जनसंपर्क एवं आमसभा

jhabua news
पिटोल । आज पिटोल में मंगलवार हॉट होने के कारण दिन भर चुनाव प्रत्याशियों  ने अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क एवं आम सभा कर मतदाताओं को संबोधित किया सर्वप्रथम जेवियर मेडा ने दोपहर 1ः00 बजे अपना चुनाव चिन्ह, हल जोतता किसान के साथ  प्रतीक स्वरूप लकड़ी के बने हल को अपने समर्थकों के साथ  भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई इस भारी संख्या की भीड़ के साथ जेवियर मेडा ने अपनी 1 किलोमीटर की रैली निकाली और घर घर जाकर आशीर्वाद मांगा उसके पश्चात स्थानीय  आजाद चैक पर एक विशाल आम सभा को संबोधित किया पिटोल एवं आसपास के ग्रामीणों ने मतदाताओं जेवियर मेडा पिटोल में जनसंपर्क घर घर कर रहे थे तब उनके पीछे करीब 20 ढोल मांदल के साथ उनके समर्थक नाच रहे थे  ढोल मांदल वालों ने  होली पर्व की याद ताजा कर दी झाबुआ जनपद के अंतर्गत तथा बोरी एवं राणापुर जनपद के सभी पंचायतों के समस्त सरपंच तथा जनपद प्रतिनिधि थे इन लोगों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मतदाता थे जेवियर की जनसभा में सरपंच तथा  सभी लोगों ने हल जोतता किसान पर  बटन दबाकर जेवियर को जिताने के अपील की वहीं जेवियर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे पूर्व कांग्रेसी एवं भाजपा नेता नेता एवं वर्तमान में जेवियर के साथीमथीहास भूरिया  ने सभा को संबोधित किया एवं सांसद कांतिलाल भूरिया एवं विधायक प्रत्याशी डॉक्टर विक्रांत पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा   सांसद ने अपने पुत्र को टिकट दिलवा कर परिवारवाद को बढ़ाया मथीहास भूरिया ने कहा कि डॉक्टर  विक्रांत भूरिया को हमारी भीली भाषा भी बोलती नहीं आती और डॉक्टर करते हुए उन्होंने अपने अस्पताल में कभी भी आदिवासियों का रभलार नहीं किया जब आदिवासी उनके यहां इलाज कराने जाता है तो बहुत से भी ज्यादा रुपया वसूल करते हैं मथीहास ने सांसद भूरिया पर टिकट में रुपया लेकर टिकट टिकट दिलाने का आरोप लगाया और कहां की झाबुआ नगर पालिका में कांग्रेस की तरफ से मनूबेन डोडियार को नगर पालिका की टिकट दी तब उनसे रामकृष्ण नगर में एक बड़ा जमीन का प्लाट लिया एवं आज   वहा वरदान हॉस्पिटल बना रहे हैं एवं पेटलावद से वाल सिंह मेडा को टिकट दिलाने के लिए पारा में 33 बीघा जमीन ली तब उन्हें टिकट दिलाया वहीं  विधायक प्रत्याशी जेवियर मेडा ने सांसद कांतिलाल भूरिया पर आरोप लगाया कि 22 साल से जिले में सांसद हैं झाबुआ विधानसभा एवं संपूर्ण झाबुआ जिले में कोई भी ऐसा उपलब्धि भरा काम नहीं किया जेवियर ने कहा कि मैंने विधायक रहते हुए कुंदनपुर में 7 करोड रुपए का डैम की मंजूर करवाया था वह भी सांसद महोदय ने कैंसिल करवाया सांसद ने इतने वर्षों में आदिवासियों के लिए कोई भी काम नहीं किया जेवियर मेडा के साथ सभी लोगों ने जेवियर को हल जोतता किसान के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर जिताने की अपील की जेवियर मेडा के साथ पिटोल सरपंच काना गुन्डीया जनपद सदस्य प्रेमा भाबोर और हन्नान अली बोहरा घनश्याम  पंचाल कूका पंचाल दादू पंचाल आदि लोगों के साथ पिटोल आसपास के करीब 20 गांव के लोगों ने शिरकत की वहीं कांग्रेस की ओर से स्थानीय बस स्टैंड पर होटल प्रेम छाया के सामने सांसद कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर विक्रांत भूरिया के समर्थन में सभा कि जिस में सांसद भूरिया ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेडा  को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है जो हमारी पार्टी का नहीं हुआ वह आपका भी नहीं होगा विक्रांत भूरिया को पढ़ा लिखा है उम्मीदवार है उसके पक्ष में मतदान करें क्षेत्र की समस्याओं  को विधानसभा में उठाकर हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने अपने पक्ष में हाथ के पंजे पर बटन दबाकर आशीर्वाद देने की अपील की उन्होंने कहा कि आपका कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और मुझे आशीर्वाद दे मैं आपके क्षेत्र की हर समस्या का को भोपाल विधानसभा में उठा लूंगा एवं आपके क्षेत्र का विकास करूंगा और मैं आपके लिए हर समय आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा आप मुझे आशीर्वाद दे सभा समापन के बाद कांग्रेस ने भी हाट बाजार होने की वजह से ग्रामीणों एवं बाजार जनों के घर घर जाकर आशीर्वाद मांगा कांग्रेस के साथ कांग्रेस की रैली के साथ पिटोल से नगर अध्यक्ष राजेश बडदवाल का नगर डॉ राहुल नागर धूमा गुंडिया पप्पू पंचाल धर्मेंद्र मच्छर जय सिंह मचार निर्भय सिंह ठाकुर पूर्व सांसद गुजरात के दाहोद जिले की प्रभा  बेन फखरी बोहरा आदि कार्यकर्ता थे वहीं पिटोल क्षेत्र के ककरा गांव काकरा दरा के बहुजन क्रांति पार्टी के प्रत्याशी श्री राव जी भूरिया भी पिटोल के संपूर्ण संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं उन्हें भी खटिया का निशान मिला है क्योंकि वह पिटोल क्षेत्र के हैं और अपनी तरफ माहौल बना रहे हैं वह भी भाजपा कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं आने वाले समय में मतदाता ही जाने  अपने प्रत्याशी  भाग्य के साथ आशीर्वाद देंगे।

श्री सत्यसाई सप्ताह के  चैथे दिन भगवान के दीव्य वचनों को आंगीकार करने का संकल्प लिया
प्रतिदिन हो रहे है नाम संकीर्तन- 23 को मनायेगें जन्मोत्सव
झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा 17 नवम्बर से 23 नवम्बर तक  श्री सत्यसाइ्र सेवा सप्ताह का आयोजन किया जारहा है। प्रतिदिन सायंकाल सिद्धेश्वर कालोनी मे ं श्रीमती ज्योति सोनी के निवास पर  सर्वधर्म नाम संकीर्तन एवं प्रवचन आयोजित हो रहे है । सोमवार को चैथे दिन समिति द्वारा महिला दिवस के अवसर पर हल्दी कंकू एवं नाम संकीर्तन तथा प्रवचन आयोजित किये गये । इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा चैहान ने संबोधित करते हुए कहा कि  सत्य साँईं बाबा का सान्निध्य अब सेवा से जुड़ी जीवंतता और प्रेम से पगे हुए क्षणों की अमिट यादें बनकर रह गया है। वे अपने प्रवचनों के माध्यम से कहा करते थे कि मैं देह स्वरूप नहीं हूँ, मैं आत्मा स्वरूप हूँ, मुझे देह मानने की भूल न करो। सचमुच एक ऐसी विलक्षणता का दर्शन होता था। जिसमें हाथ पकड़कर जीवन सागर पार कराने का सुस्पष्ट अहसास, वे संस्कारों की पूँजी लुटाते हुए अच्छा इंसान बनाने की एक ऐसी शाला थे, जिसके विद्यार्थी जीवन भर वहीं रहना चाहते हैं। एक देह के जाने मात्र से लगता है मानो एक युग का अंत हो गया। श्रीमती चैहान ने कहा  कि बाबा का जीवन ही सन्देश है और हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर नवधाभक्ति के महामंत्र को साकार करना चाहिये । अंत मे महिलाओं द्वारा आरती की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया । आगामी 23 नवम्बर को  श्री सत्यसाइ्र बाबा का 93 वा जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया जावेगा तथा समिति द्वारा गरीबों के लिये नारायण सेवा का आयोजन भी सप्ताह मे किया जावेगा ।

मतदाता जागरूकता हब पर बाहर मजदूरी के लिये जाने वाले मतदाताओ
  • से 28 नवंबर को मतदान करने हेतु लौटने के लिये किया जा रहा आग्रह

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे स्वीप की विभिन्न गतिविधि के अंतर्गत मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत मतदाताओ को मतदान करने के लिये दिनंाक 28 नवंबर 2018 को उपस्थित रहने तथा बिना डर, दबाव के मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु जिले मे सभी बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेषन पर मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। इसके अतिरिक्त जिन स्थानो से मतदाता अन्य राज्यो मे मजदूरी हेतु प्रवास पर जाते है, वहां पर मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे रेलवे स्टेषन एवं बस स्टेषन पर बनाये गये मतदाता जागरूकता हब पर कर्मचारियो ने मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु लौटने के लिये आग्रह किया एवं मतदान करने के लिये समझाईष दी। मतदाता जागरूकता हब पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर भी मतदाताओ से मतदान के लिये अभिप्रेरण किया जा रहा है एवं पीले चावल देकर मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने हेतु निमंत्रण भी दिया जा रहा है। साथ ही मतदाताओ को ईवीएम मषीन से वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

व्यय प्रेक्षक जो पाॅल ममपिली ने किया मीडिया रूम का निरीक्षण
       
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री जो पाॅल ममपिली ने आज पेड न्यूज नियंत्रण हेतु बनाये गये मीडिया रूम का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, नोडल अधिकारी लाइजनिंग अधिकारी श्री सवेसिंग गामड, नोडल अधिकारी पेड न्यूज श्रीमती अनुराधा गहरवाल, एमसीएमसी समिति सदस्य श्री सुधीर कुषवाह, राजेंद्र अलावा, रतनसिंह राठौर सहित संबंधित षासकीय सेवक उपस्थित थे। व्यय प्रेक्षक श्री ममपिली ने व्यय लेखा टीम के सदस्यो एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा टीम श्रीमती ममता चंगोड से भी चर्चा की एवं अभ्यर्थियो के व्यय की निगरानी के लिये आवष्यक निर्देष दिये।

सभी नोडल अधिकारी आयोग के द्वारा तय गाईडलाइन अनुसार कार्यवाही सुनिष्चित करे-कलेक्टर
विधानसभा निर्वाचन हेतु कलेक्टर ने नोडल अधिकारियो की बैठक लेकर दिये निर्देष
jhabua news
झाबुआ ।विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता ने निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक ली एवं चुनाव संबंधी गतिविधियो की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने नोडल अधिकारियो को निर्वाचन आयोग द्वारा तय गाईडलाइन एवं निर्देषानुसार व्यवस्थाएं करने तथा अपेक्षित जानकारी समय सीमा मे निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने के लिये अधिकारियो को निर्देष दिये। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक मे कहा कि मतदान केंद्रो पर महिला पुरूष षौचालय के लिये संकेतक लगवाये एवं पानी की समुचित व्यवस्था करवाये। वल्नरेबल मतदान केंद्रो की वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिष्चित करे। षासकीय सेवको को मतदान की सुविधा के लिये पोस्टल बैलेट डालने के लिये तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे हर विधानसभा के लिये तीन-तीन बाॅक्स रखने एवं अन्य व्यवस्थाएं करने हेतु भी निर्देष दिये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान दलो का द्वितीय प्रषिक्षण संपन्न
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01,02,03 का चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला, पेटलावद मे मतदान दलो का द्वितीय प्रषिक्षण आज संपन्न हो गया है। आयोजित प्रशिक्षणों में मास्टर टेªनर्सो के द्वारा मतदान प्रक्रिया के पूर्व और पश्चात् किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए कि प्रायोगिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के कनेक्शन करने से लेकर मतदाता की पर्ची का मिलान कर वोट रिलिज करने, मतदाता द्वारा अपना मत देेने के बाद व्हीव्हीपैट पर उसका सत्यापन कर सकें कि प्रक्रिया से अवगत कराया गया। रिटर्निंग अधिकारियो ने प्रषिक्षणार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यो को बिना किसी भय के सम्पादित कराएं। जो भी शंकाएं हो उसका समाधान यहां प्राप्त करने के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल को छोडे। उन्होंने मतदान के दौरान मतदान दलो के अधिकारी किन-किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देे कि विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के निर्वाचन संबंधी अनेक प्रश्नोत्तरों का मौके पर समाधान किया। मतदान दलों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के संचालन की विस्तारपूर्वक प्रायोगिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि पहली बार व्हीव्हीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है जिसमें मतदाता द्वारा दिए गए मत की जानकारी सात सैकण्ड तक प्रदर्शित होगी। जिसका अवलोकन स्वंय मतदाता कर सकेंगे। प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के दौरान मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु लिए जाने वाले पहचान पत्र, रिपोटिग, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की तैयारी, चैलंेज वोट, दिव्यांग, वृद्वजनों तथा बीमारों हेतु मतदान सुविधा, मतदान पश्चात मत पत्र लेखा, ईव्हीएम मशीन, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा व्हीव्हीपैट की महत्वता से अवगत कराया गया है। सभी प्रशिक्षार्थियों को स्पष्ट अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुस्तिका का अच्छे अध्ययन करें खासकर पीठासीन अधिकारी, इसके पश्चात् यदि किसी भी पीठासीन अधिकारी, मतदान दलों के अधिकारियों को समस्या आती है तो अविलम्ब अपने सेक्टर आफीसर से निःसंकोच सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते है। प्रषिक्षण में महिलाओ द्वारा संचालित बूथ के लिए नियुक्त महिला षासकीय सेवको को भी प्रषिक्षण दिया गया।

जिला स्तरीय मीडिया मानिटरिंग एवं सर्टिफिकेषन कमेटी की बैठक संपन्न

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु गठित विज्ञापन सर्टिफिकेषन एवं मीडिया मानिटरिंग कमेटी की बैठक आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक मे विभिन्न समाचार पत्रो मे प्रकाषित होने वाली खबरो एवं इलेक्ट्रानिक चैनलो पर चलने वाली खबरो के संबंध मे समिति के सदस्यो के द्वारा विचार विमर्ष किया गया एवं मतदान दिवस तक पेड न्यूज पर निगरानी रखने हेतु आवष्यक निर्णय लिये गये। बैठक मे एमसीएमसी समिति के सदस्य सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, श्री रतन सिंह राठौर, श्री राजेंद्र सिंह अलावा, श्री सी.डी. भूरिया, श्री सुधीर कुषवाह, राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार श्री वीरेंद्र व्यास उपस्थित थे।

अभ्यर्थियो के लेखो का द्वितीय निरीक्षण 21, 22 एवं 23 नवंबर को
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा का 3 बार निरीक्षण किया जाना है। प्रथम बार का निरीक्षण 17 एवं 18 नवंबर को व्यय प्रेक्षको द्वारा किया जा चुका है। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 22 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 21 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 23 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 24 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 24 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्रामीणो ने ली मतदान करने की षपथ
        
jhabua news
झाबुआ । आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान के लिये मतदाताओ को जागरूक करने और मतदान का प्रतिषत बढाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय के मार्गदर्षन मे विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी तारतम्य मे भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आज ग्राम बाटियाबडी मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणो को मतदान का महत्व बताया गया एवं ग्रामीणो ने 28 नवंबर 2018 को मतदान करने की षपथ भी ली।

बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप एवं
  • वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर को वोट डालने के लिये कराया संकल्प

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे 22 नवंबर 2018 तक बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है। जिले मे आज ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र मे मतदाताओ को मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका वितरित की गई।

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दुर्घटना होने पर मिलेगी अनुग्रह राशि

झाबुआ । निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के दौरान घायल अथवा मृत होने की दशा में अनुग्रह राशि स्वीकृत किये जाने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये हैं। निर्वाचन में नियुक्त कर्मचारियों की निर्वाचन कार्य के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उनके प्रकरण मतगणना समाप्ति के एक सप्ताह के अंदर स्वीकृति हेतु भेजा जाना आवश्यक है। मृत्यु के प्रकरणों में एफआईआर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, वैध उत्तराधिकारी का प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए ड्यूटी आदेश की प्रति संलग्न करनी होगी। इसी प्रकार घायलों के प्रकरणों में भी आवश्यक अभिलेख प्रकरण के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। क्षति पूर्ति राशि में निर्वाचन कार्य पर तैनात समस्त सुरक्षा कर्मी बल भी शामिल होंगे।

प्रदेश में 47 हजार 580 गैर जमानती वारंट तामील

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 61 हजार 661 लोगों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में 47 हजार 580 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 4 हजार 507 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं और 2 लाख 61 हजार 576 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 18 लाख 53 हजार 437 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 17 लाख 98 हजार 567 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 13 लाख 79 हजार 497 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 लाख 44 हजार 691 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 73 हजार 940 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 लाख 53 हजार 876 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। इसी दौरान वाहनों के दुरूपयोग पर 13 हजार 175 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

पूर्णियां : ब्रोकली की खेती से किसानों की हो रही बल्ले बल्ले, मिल रहा चार गुना मुनाफा

$
0
0
  • - ब्रोकली का सल्फोराफेन देता है कैंसर से लड़ने की ताकत तो बिटामिन ए है आंखों के लिए फायदेमंद


broccoli farming
कुमार गौरव । पूर्णिया : कुछ दिनों पहले तक लोगों को पता नहीं था कि कोई सब्जी ऐसी भी है तो न सिर्फ किसानों के चार गुना ज्यादा फायदा देती है बल्कि खाने वालों को कैंसर से लड़ने की ताकत भी देती है। जैसे जैसे लोगों को पता चल रहा है वैसे वैसे इस सब्जी की तरफ लोग आकर्षित हो रहे हैं। इस सब्जी का नाम है ब्रोकली। कुछ लोग इसे हरा गोभी भी कहते हैं। इससे होने वाले फायदे के कारण ही कृषि वैज्ञानिक लगातार इसके प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। देखने में फूलगोभी जैसा ही है ब्रोकली लेकिन इसका रंग हरा है। फूलगोभी की तुलना में इसमें 130 गुना ज्यादा विटामिन ए पाया जाता है। जो आंखों के लिए फायदेमंद है। ब्रोकली में सबसे ज्यादा सल्फोराफेन नामक तत्व पाया जाता है, जो कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें खनिज और लवण भी अत्यधिक पाया जाता है। इतना ही नहीं इसमें प्रोटीन और मिनरल की भी प्रचुरता रहती है। गोभी का पौधा एक बार फूल गोभी देने के बाद बेकार हो जाता है लेकिन ब्रोकली के साथ ऐसा नहीं है। इससे कई कलिकाएं निकलती हैं। 

...ब्रोकली के लिए बलुई दोमट मिट्‌टी बेहतर : 
जलालगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ अभिषेक प्रताप सिंह कहते हैं कि इसको लगाने के लिए बलुई दोमट उपयुक्त है जिसमें जीवाष्म पदार्थ की अधिकता हो। इसके लिए मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 6.5 रहना चाहिए। इसकी रोपाई में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच 45 सेंटी मीटर की दूरी हो। रोपाई के 50 से 55 दिन के बाद ये सब्जी खाने योग्य हो जाता है। इसमें एक एकड़ पर करीब 75 हजार रुपए का खर्च आता है जबकि इससे शुद्ध मुनाफा 3 लाख होता है। ब्रोकली की खेती करने वाले डगरुआ विश्वनाथपुर के किसान मिथिलेश कुमार सिंह कहते हैं कि उन्होंने पहली बार ब्रोकली की खेती की है। इसलिए सिर्फ डेढ कट्ठा में ही लगाया है। इसमें 2500 रुपए खर्च हुए थे और पहली कटाई में 8000 का फायदा हुआ है। वो कहते हैं कि ये फायदेमंद है इसलिए इस बार ज्यादा खेत में ब्रोकली लगाएंगे। जलालगढ़ के दीपक कुमार ने बताया कि ये सब्जी बहुत ही फायदेमंद है। किसानों को इससे चार गुना अधिक मुनाफा होता है। वो इस सब्जी को अपनी गायों को भी खिलाते हैं। हर गाय हर दिन आधा लीटर ज्यादा दूध दे रही है। वो कहते हैं कि फूलगोभी अभी थोक बाजार में 10 से 12 रुपए किलो है जबकि ब्रोकली 25 से 30 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। उन्होंने बताया कि अभी इस सब्जी को सिर्फ वही लोग खरीद रहे हैं जिनको इसके फायदे के बारे में पता है। धीरे धीरे लोगों को इसके बारे में जानकारी हो रही है। 

...ब्रोकली की खेती की ओर आकर्षित हो रहे लोग :  कुछ साल पहले ब्रोकली को लोग लगाना पसंद नहीं करते थे। लेकिन जैसे जैसे लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल रही है वैसे वैसे लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। : डॉ अभिषेक प्रताप सिंह, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़।

विशेष : सफल जीवन के लिये नई राहें बनाएं

$
0
0
new-way-of-life
धूप और छांव की तरह जीवन में कभी दुःख ज्यादा तो कभी सुख ज्यादा होते हैं। जिन्दगी की सोच का एक महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि जिन्दगी में जितनी अधिक समस्याएं होती हैं, सफलताएं भी उतनी ही तेजी से कदमों को चुमती हैं। बिना समस्याओं के जीवन के कोई मायने नहीं हैं। समस्याएं क्यों होती हैं, यह एक चिन्तनीय प्रश्न है। यह भी एक प्रश्न है कि हम समस्याओं को कैसे कम कर सकते हैं। इसका समाधान आध्यात्मिक परिवेश में ही संभव है। जैसा कि जोहान वाॅन गोथे ने कहा था-‘‘जिस पल कोई व्यक्ति खुद को पूर्णतः समर्पित कर देता है, ईश्वर भी उसके साथ चलता है।’’ जैसे ही आप अपने मस्तिष्क में नए विचार डालते हैं, सारी ब्रह्माण्डीय शक्तियां अनुकूल रूप में काम करती हैं। अति चिन्तन, अति स्मृति और अति कल्पना- ये तीनों समस्या पैदा करते हैं। शरीर, मन और वाणी- इन सबका उचित उपयोग होना चाहिए। यदि इनका उपयोग न हो, इन्हें बिल्कुल काम में न लें तो ये निकम्मे बन जायेंगे। यदि इन्हें बहुत ज्यादा काम में लें, अतियोग हो जाए तो ये समस्या पैदा करेंगे। इस समस्या का कारण व्यक्ति स्वयं है और वह समाधान खोजता है दवा में, डाॅक्टर में या बाहर आॅफिस में। यही समस्या व्यक्ति को अशांत बनाती है। जरूरत है संतुलित जीवनशैली की। जीवनशैली के शुभ मुहूर्त पर हमारा मन उगती धूप  की तरह ताजगी-भरा होना चाहिए, क्योंकि अनुत्साह भयाक्रांत, शंकालु, अधमरा मन समस्याओं का जनक होता है। यदि हमारे पास विश्वास, साहस, उमंग और संकल्पित मन है तो दुनिया की कोई ताकत हमें अपने पथ से विचलित नहीं कर सकती और सफलता का राजमार्ग भी यही है। जैसा कि किसी ने कहा है-‘‘जीवन बस एक दर्पण है और बाहर की दुनिया अंदर की दुनिया का प्रतिबिम्ब है।’’ एक बार अपने अंदर सफलता प्राप्त कर लें, बाहर खुद-ब-खुद वह प्रतिबिम्बित होगा।  

new-way-of-life
हम सबसे पहले यह खोजें- जो समस्या है, उसका समाधन मेरे भीतर है या नहीं? बीमारी पैदा हुई, डाॅक्टर को बुलाया और दवा ले ली। यह एक समाधान है पर ठीक समाधान नहीं है। पहला समाधान अपने भीतर खोजना चाहिए। एक व्यक्ति स्वस्थ रहता है। क्या वह दवा या डाक्टर के बल पर स्वस्थ रहता है? या अपने मानसिक बल यानी सकारात्मक सोच पर स्वस्थ रहता है? हमारी सकारात्मकता अनेक बीमारियों एवं समस्याओं का समाधान है। आप आसमान को देखकर यह कह सकते हैं-‘यह कितना नीरस है’ या यह कह सकते हैं-‘यह कितना बड़ा है।’ यह बस दिमाग को अनुकूलित करने और उसे प्रशिक्षित करने की बात है। मूल प्रश्न यह है कि हम अपनी समस्या को समझें और अपना समाधान खोजें। मन कमजोर क्यों होता है? यह निषेधत्मक भावों के द्वारा कमजोर होता है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने भी यह माना है- जितने नकारात्मक भाव (नेगेटिव एटीट्यूट) हैं, वे हमारी बीमारियांे एवं समस्याओं से लड़ने की प्रणाली को कमजोर बनाते हैं। ईष्र्या, भय, क्रोध, घृणा- ये नकारात्मक भाव हैं। प्रायः यह कहा जाता रहा है- ईष्र्या मत करो, घृणा और द्वेष मत करो। क्योंकि  यही समस्याओं की जड़ है। एक धार्मिक के लिए यह महत्वपूर्ण निर्देश है, किंतु आज यह धर्मिक दृष्टि से ही नहीं, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बन गया है। विज्ञान ने यह प्रमाणित कर दिया है- जो व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है, उसे निषेधात्मक भावों से बचना चाहिए। बार-बार क्रोध करना, चिड़चिड़ापन आना, मूड का बिगड़ते रहना- ये सारे भाव हमारी समस्याओं से लड़ने की शक्ति को प्रतिहत करते हैं। इनसे ग्रस्त व्यक्ति बहुत जल्दी बीमार पड़ जाता है। एक दर्शनिक ने बहुत खूबसूरती से कहा है-‘‘हे आत्मा! तुम क्यों चिंतित होते हो? कठिनाइयां आयेंगी तो क्या! अपनी दृष्टि समाधान पर लगाए रखो, समस्या पर नहीं।’’

ध्यान आध्यात्मिक दृष्टि से नहीं, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत उपयोगी है। ध्यान से निषेधात्मक भाव कम होते हैं, विधायक भाव जागते हैं। ध्यान एक ऐसी विधा है जो हमें भीड़ से हटाकर स्वयं की श्रेष्ठताओं से पहचान कराती है। हममें स्वयं पुरुषार्थ करने का जज्बा जगाती है। स्वयं की कमियों से रू-ब-रू होने को प्रेरित करती है। स्वयं से स्वयं का साक्षात्कार कराती है। आज जरूरत है कि हम अपनी समस्याओं के समाधान के लिये औरों के मुंहताज न बने। ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान हमारे भीतर से न मिले।  भगवान महावीर ने का यह संदेश जन-जन के लिये सीख बने- ‘पुरुष! तू स्वयं अपना भाग्यविधाता है।’ औरों के सहारे मुकाम तक पहुंच भी गए तो क्या? इस तरह की मंजिलें स्थायी नहीं होती और न इस तरह का समाधान कारगर होता है। इलेनोर रूजवेल्ट के ये शब्द भी प्रामाणिक लगेंगे-‘‘आखिरकार जीवन का उद्देश्य उसे जीना और इष्टतम अनुभवों को हासिल करना, नए और समृद्ध अनुभवों को उत्सुकता से और निर्भर होकर आजमाना है।’’ इसलिए अपने लिए एक नई राह बनाएं, ताकि अपने जीवन को भरपूर जी सकें।

गुरुनानक ने कहा था-‘‘मनुष्य सांसों से बना है, एक बार में एक सांस। अगर सांस आती है तो हम मनुष्य हैं, वरना मिट्टी के पुतले।’’ सांस की तरह हमारे भीतर अनेक शक्तियां हैं, जो हमें बचा सकती हैं, हमें समस्याओं के समाधान दे सकती है। लिनेश सेठ ने लिखा है-‘‘जीवन के साथ एक सामंजस्यपूर्ण संबंध स्थापित करने का सबसे सरल तरीका है-अपने श्वास के साथ एक पे्रमपूर्ण, खुशनुमा संबंध विकसित करना।’’ एक और शक्ति संकल्प की शक्ति है। अनावश्यक कल्पना मानसिक बल को नष्ट करती है। लोग अनावश्यक कल्पना बहुत करते हैं। यदि उस कल्पना को संकल्प में बदल दिया जाए तो वह एक महान शक्ति बन जाए। एक विषय पर दृढ़ निश्चय कर लेने का अर्थ है- कल्पना को संकल्प में बदल देना। यह  संकल्प का प्रयोग करें तो वह बहुत सफल होगा। संकल्प एक आध्यात्मिक ताकत है। संकल्पवान व्यक्ति अंधकार को चीरता हुआ स्वयं प्रकाश बन जाता है। चंचलता की अवस्था में संकल्प का प्रयोग उतना सफल नहीं होता जितना वह एकाग्रता की अवस्था में होता है। हर व्यक्ति रात्रि के समय सोने से पहले एक संकल्प करे, उसे पांच-दस मिनट तक दोहराए, मैं यह करना या होना चाहता हूं, इस भावना से स्वयं को भावित करे, एक निश्चित भाषा बनाए और उसकी सघन एकाग्रता से आवृत्ति करे, ऐसा करने से संकल्प बहुत शीघ्र सफल होता है।  मारग्रेट शेफर्ड ने यह खूबसूरत पंक्ति कही है-‘‘कभी-कभी हमें सिर्फ विश्वास की एक छलांग की जरूरत होती है।’’इसी से व्यक्ति में आत्म विश्वास उत्पन्न होता है और इसी से एक समाधान सूत्र मिलता है कि- मेरी समस्याओं का समाधान कहीं बाहर नहीं है, भीतर है। ध्यान का प्रयोजन है- व्यक्ति में यह आत्मविश्वास पैदा हो जाए- जो मुझे चाहिए, वह मेरे भीतर है। यदि यह भावना प्रबल बने तो मानना चाहिए- ध्यान का प्रयोजन सफल हुआ है। ध्यान का अर्थ यही है कि हमारे शरीर के भीतर जो शक्तियां सोई हुई हैं, वे जाग जाएं। ध्यान से व्यक्ति में यह चेतना जगनी चाहिए-मुझमें शक्ति है, उसे जगाया जा सकता है और उसका सही दिशा में प्रयोग किया जा सकता है। शक्ति का बोध, जागरण की साधना और उसका सम्यग् दिशा में नियोजन- इतना-सा विवेक जाग जाए तो सफलता का स्रोत खुल जाए। 



(ललित गर्ग)
बी-380, निर्माण विहार, 
दूसरा माला दिल्ली-110092
मो, 9811051133

“कारपेट इंडस्ट्री” की बढ़ेंगी सुविधाएं , भदोही को मिला टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा

$
0
0
carpet-industries-facility-bhadohi
भदोही (सुरेश गांधी) ।कारपेट इंडस्ट्री भदोही में आने वाले विदेशी खरीदारों को अब हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। सडके चमाचम होंगी। सुबह शाम की बिजली कटौती से मुक्ति एवं दूषित पानी से निजात मिलेगी। डाइंग फैक्ट्रियों के लाइसेंस की राह न सिर्फ आसान होगी बल्कि प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर होने वाली अफसरशाही अवैध वसूली पर लगाम लगेगा। शिपिंग से लेकर मिलने वाली अन्य सरकारी लाभों वाली फाइलों पर अड़ंगेबाजी पर ब्रेक लगेगा। या यूं कहे कालीन निर्यात से संबंधित सभी काम अब धड़ाधड़ होंगे। क्योंकि केंद्र सरकार ने कारपेट इंडस्ट्री भदोही को टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस (विशिष्ट निर्यात शहर) घोषित कर दिया है। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयमैन महाबीर प्रताप शर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता व सीइपीसी निदेशक संजय कुमार का कहना है कि विशिष्ट निर्यात शहर घोषित होने से भदोही को कई योजनाओं का लाभ स्वतः मिलने लगेगा। इससे न सिर्फ कालीन निर्यात बढ़ेगा, बल्कि भदोही के विकास को गति भी मिलेगी। खासतौर से इसका फायदा उस वक्त ज्यादा मिलने लगेगा, जब कारपेट इंडस्ट्री समेत अन्य उद्योगों की डब्ल्यूूटीओं के चलते मिलने वाली इक्सपोर्ट लाइसेंस खत्म होगा। 

बता दें, निर्यात नीति के तहत जो शहर 250 करोड़ रूपये और उससे अधिक का माल उत्‍पादन हस्‍तकरघा, कृषि, हस्‍तशिल्‍‍प और मत्स्यिकी क्षेत्र में करता है, उसे निर्यात में विकास की अपनी क्षमता के आधार पर निर्यात उत्‍‍कृष्‍टता शहर के रूप में अधिसूचित किया जाता है। उन्‍हें अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार यह मान्‍‍यता देती है। उन्‍‍हें मूल्‍य श्रृंखला में अधिक प्रगति करने एवं नए बाजारों को तलासने में सुविधाएं दी जाती है। इस योजना में जिन निर्यातकों ने निर्यात के विकास में बड़ी वृद्धि हासिल की है उन्‍हें निर्धारित सामान्‍‍य वास्‍‍तविक निर्यात लक्ष्‍‍य से स्‍‍थायी रूप से अधिक वृद्धितर निर्यात के आधार पर शुल्‍‍क मुक्‍त क्रेडिट अनुमत दी जाएगी। पुरस्‍कार टीयर के तरीके के अनुसार प्रदान किया जाएगा। इस मानक पर भदोही को काफी पहले ही विशिष्ट शहर का दर्जा प्राप्त हो जाना चाहिए था। लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) की मांग पर यह दर्जा भदोही को दे दी है। आलोक वर्धन चतुर्वेदी, महानिदेशक विदेश व्यापार भारत सरकार ने मंगलवार को भदोही को टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस की सूची में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है। 

सीईपीसी के मुताबिक देश का कुल निर्यात 1000 करोड़ है। इसमें उत्तर प्रदेश से 60 प्रतिशत निर्यात होता है, जबकि यदि केवल भदोही जनपद की बात करें तो 1000 करोड़ में 45 प्रतिशत की आपूर्ति अकेले भदोही करता है। हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय ने सीईपीसी से भदोही से होने वाले निर्यात का अंकड़ा मांगा था। फिरहाल, देर से ही सही भदोही को टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा मिलने से कालीन उद्यमियों में खुशी की लहर है। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन महावीर प्रताप उर्फ राजा शर्मा ने कहा कि अब भदोही के नाम की फाइलें ज्यादा तेज दौड़ेंगी और जाहिर है कि उनकी संस्तुतियों में भी तेजी दिखेगी। चेयरमैन ने बताया कि सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि केंद्र या प्रदेश सरकार को जाने वाली पत्रावली में भदोही के साथ टाऊन आफ एक्सपोर्ट एक्सलेंस लिखा होगा जो अपने आप में भदोही के लिए भारी रियायतों का रास्ता खोलेगा। इसके अलावा सरकार हमेशा चाहेगी कि यहां का निर्यात बढ़े इसलिए औद्योगिक नगरी की दूसरी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए धन यहां से प्राप्त हो रहे राजस्व के अनुसार मिलेंगे। कुल मिलाकर इस अधिसूचना से भदोही के विकास के दरवाजे खुल गए हैं। खासतौर से इसका लाभ तब और मिलेगा जब अगले छह महीनों में डब्ल्यूटीओं के चलते मिलने वाले इक्सपोर्ट लाइसेंस खत्म होंगे। 

मधुबनी : कार्यपालक सहायक दक्षता/जांच परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

$
0
0
dm-investigate-exam-center
मधुबनी 21, नवंबर : श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला दंडाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार को कार्यपालक सहायक के पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु पैनल निर्माण के लिए दिनांक दिनांक 22.11.2018 से दिनांक 02.12.2018 तक अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर टंकण दक्षता जांच/परीक्षा को लेकर संदीप यूनिवर्सिटी,संदीप फाउंडेषन सिजौल,मधुबनी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ब्रिफिंग बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी पदाधिकारियों/प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेष दिया गया कि कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में जांच/परीक्षा का आयोजन कराने का निदेष दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी./वीडियोग्राफी के माध्यम से अभ्यर्थियों की निगरानी की जायेगी। साथ ही अभ्यर्थियों का प्रवेष पत्र एवं एक अन्य पहचान पत्र देखकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेष करने दिया जायेगा। इसके साथ ही सुरक्षा एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एवं विषेष निगरानी हेतु उड़नदस्ता टीम को भी भ्रमणषील रहने हेतु निदेष दिया गया है।  जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को जांच परीक्षा कार्य में किसी भी प्रकार का लापरवाही एवं कत्र्तव्यहीनता बरते जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है। बिहार प्रषासनिक सुधार मिषन सोसाईटी के निदेष के आलोक में जिला चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार कार्यपालक सहायक के पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु पैनल निर्माण के लिए दिनांक 22.11.2018 से दिनांक 02.12.2018 तक अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर टंकण दक्षता जांच/परीक्षा जिला अंतर्गत दो केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमेें संदीप यूनिवर्सिटी,संदीप फाउंडेषन सिजौल,मधुबनी तथा राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज,अरड़िया संग्राम,झंझारपुर दो परीक्षा केन्द्रों पर जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 22.11.2018 से 12ः00 बजे अप. से 05ः00 बजे अप. तक तथा दिनांक 24.11.2018 दिनांक 02.12.2018 तक 09ः00 बजे पूर्वा. से 06ः00 बजे अप. तक टंकण जांच/परीक्षा ली जायेगी। दिनांक 24.11.2018 से दिनांक 02.12.2018 तक 01ः00 बजे अप. से 02ः00 बजे अप. तक भोजनावकाष रहेगा। साथ ही दिनांक 22.11.18 को दोनों केन्द्रों पर 05 पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। तथा दिनांक 24.11.18 से 02.12.2018 तक प्रतिदिन 08 पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। संदीप युनिवर्सिटी,संदीप फाउंडेषन सिजौल,मधुबनी परीक्षा केन्द्र पर सभी तिथियों को मिलाकर कुल 23,870 परीक्षार्थी जांच परीक्षा में शामिल होंगे। राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज,अरड़िया परीक्षा केन्द्र पर सभी तिथियों को मिलाकर कुल 13,860 परीक्षार्थी जांच परीक्षा में शामिल होंगे। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर कुल 37,730 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कम्प्यूटर टंकण दक्षता जांच/परीक्षा की प्रत्येक पाली के लिए 01 घंटे का समय निर्धारित है। अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर हिन्दी टंकण का समय-06(छः) मिनट का तथा कम्प्यूटर अंग्रेजी टंकण का समय-02(दो) मिनट निर्धारित है। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में कम्प्यूटर टंकण दक्षता जांच/परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सेन्टर सुपरवाईजर/वीक्षक/आई0टी0 सहायकों/सरकारी कर्मियों/षिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है,तथा उन्का कत्र्तव्य/दायित्व निर्धारित किया गया है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक वीक्षक तथा दो आई0टी0 सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक पाली के कम्प्यूटर टंकण दक्षता/जांच परीक्षा समाप्त होने पर संबंधित कमरों के अभ्यर्थियों द्वारा टंकित पृष्ठ/अंक पत्र को शील्ड बक्सा में रखकर परीक्षा समाप्ति के पष्चात प्रतिदिन केन्द्र के केन्द्राधीक्षक,प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला कोषागार,मधुबनी में सुरक्षित जमा किया जायेगा। संदीप युनिवर्सिटी,संदीप फाउंडेषन सिजौल,मधुबनी परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक श्री नवीन कुमार,लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,झंझारपुर एवं राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज,अरड़िया परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक श्री नंद कुमार चैधरी,डी.सी.एल.आर.,झंझारपुर को बनाया गया है। 

विधायकों के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी बिहार की गरीब जनता के साथ क्रूर मजाक : माले

$
0
0
mla-fund-zoke-cpi-ml
पटना 21 नवंबर 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल और विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बिहार सरकार द्वारा विधायकों के वेतन-भत्ते व पंेशन तथा सुख-सुविधा में की गई वृद्धि की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह बिहार की गरीब जनता, मजदूर-किसानों व छात्र-नौजवानों के साथ क्रूर मजाक है. हमारी पार्टी विधायकों के बढ़े वेतन-भत्ते को रद्द करने की मांग करती है. माले नेताओं ने कहा कि आज बिहार के कई इलाके सूखे से प्रभावित हैं और पूरे बिहार को सूखाग्रस्त घेाषित करने की मांग चल रही है. बेरोजगारों की फौज खड़ी है, उनके लिए कहीं रोजगार नहीं है. शिक्षकों-कर्मचारियों व अन्य कामकाजी हिस्से को समय पर वेतन नहीं मिलता. सरकार के पास इसके लिए पैसा नहीं है लेकिन विधायकों के वेतन-भत्ता व सुख सुविधाओं के लिए पर्याप्त पैसा है. जनता की कीमत पर जनप्रतिनधियों की सुख सुविधाओं को बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है.

राजकुमार हिरानी की अबतक की हर फिल्म हुआ लाजवाब,धमाल मचानेवाला रहा है।

$
0
0
raj-kumar-hirani
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) फिल्‍म निर्देशक,स्‍क्रीनप्लेराइटर और फिल्‍म एडिटर राजकुमार हिरानी बॉलीवुड की दुनियाँ में जाने-माने वालों में से एक है। उन्होंने अभी तक कुल पांच फिल्मों का निर्देशन किया हैं,लेकिन इन पांचों फिल्मों ने न केवल दर्शकों के दिलों की जीता बल्कि बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई भी की।वे फिल्में तो कम बनाते हैं लेकिन उनकी फिल्में कुछ हटके होती हैं साथ ही हर फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाती है। आज राजकुमार हिरानी के जन्‍मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें... 20 नवंबर 1962 को राजकुमार का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में एक सिन्‍धी परिवार में हुआ था। उनके पिता सुरेश हिरानी 14 साल के थे तब भारत के विभाजन के दौरान हिरानी परिवार मेहराबपुर,सिंध जो कि अब पाकिस्‍तान का हिस्‍सा है, से भारत आ गया। हिंदुस्तान आने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ रिफ्यूजी कैंप में दिन बिताए।यहां उनके पिता ने चूड़ी बनाने के एक कारखाने में काम किया।उसके बाद उन्होंने कुछ समय आइसक्रीम बेचकर भी पेट भरा। फिर वो किसी तरह अपनी बहन के पास नागपुर पहुंचे।जहां उन्होंने एक जनरल स्टोर में काम किया। बाद में राजकुमार के पिता टाइपिंग स्कूल चलाने लगे थे और चाहते थे की बेटा चाटर्ड अकाउंटेंट बने लेकिन हिरानी ने हमेशा अपने मन का कहा माना। राजकुमार की पढ़ाई सेंट फ्रांसिस डीसेल्‍स हाई स्‍कूल, नागपुर, महाराष्‍ट्र से हुई थी। उन्‍होंने कॉमर्स से अपना स्‍नातक पूरा किया। राजकुमार अपने पिता के बिजनेस में मदद करते थे। कॉलेज के दिनों में वे हिन्‍दी थियेटर में शामिल होते थे। बचपन से ही राजकुमार को एक्टिंग का शौक था और वह हीरो बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई के दौरान उनका इरादा बदल गया और वह अपना कोर्स बदल निर्देशन में आ गए। इसके बाद राजकुमार ने 1993 में फिल्मों की तरफ रुख किया। राजकुमार पहले विज्ञापनों के लिए काम करते रहे। '1942 ए लव स्टोरी', और 'करीब'के प्रोमों के लिए काम किया। 'मिशन कश्मीर'और 'तेरे लिए'के लिए एडिटिंग की, लेकिन उनका असली सफर 2003 में शुरु हुआ। उनके निर्देशन में बनीं पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस'ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। राजकुमार ने अपनी पहली फिल्म से ही सबित कर दिया था की वह इस इंडस्ट्री में एक अपना नाम बनाने आए हैं। उनकी इस फिल्म को कई अवार्ड मिले। इसके बाद 2006 में राजकुमार हिरानी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस'का दूसरा भाग 'लगे रहो मुन्नाभाई'लेकर आए। इस फिल्म को भी दर्शकों की तरफ से उतना ही प्यार मिला और फिल्म को जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई। फिर तो उनकी फिल्मों 'थ्री इडियट्स', 'पीके', 'संजू'ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया की सभी देखते रह गए। उनकी शादी मंजीत हिरानी से हुई है जिनसे उन्‍हें एक बेटा है जिसका नाम वीर हिरानी है। संजय दत्त की बायोपिक 'संजू'के लिए राजकुमार को थोड़ी बहुत आलोचनाओं का समना करना पड़ा लेकिन फिल्म की कामयाबी के आगे सभी चीजें पिछे छूट गई। राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों के लिए अब तक 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं।कई नेशनल अवॉर्ड उनकी झोली में हैं।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images