Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

स्वास्थ्य : 2030 तक 9.8 करोड़ भारतीय हो सकते हैं मधुमेह के शिकार

$
0
0
9.8-crores-indian-may-affect-sugar
बोस्टन, 21 नवंबर, बुधवार को सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2030 तक करीब 9.8 करोड़ लोग टाइप 2 के मधुमेह या डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में मधुमेह से ग्रस्त वयस्कों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ सकती है। लांसेट डायबिटीज एंड एंडोक्रायनोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पता चला कि टाइप 2 की डायबिटीज के प्रभावी उपचार के लिए जरूरी इंसुलिन की मात्रा अगले 12 साल में दुनियाभर में 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जाएगी। अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इंसुलिन की पहुंच में अधिक सुधार नहीं होने के कारण यह टाइप 2 डायबिटीज से ग्रस्त 7.9 करोड़ लोगों के करीब आधे लोगों की पहुंच से बाहर होगी जिन्हें 2030 में इसकी जरूरत होगी।  इस अध्ययन के निष्कर्षों में खासकर अफ्रीकी, एशियाई और समुद्री क्षेत्रों के लिए चिंता जताई गयी है। परिणाम बताते हैं कि दुनियाभर में टाइप 2 मधुमेह से ग्रस्त वयस्कों की संख्या में 2030 में 20 प्रतिशत से ज्यादा इजाफा हो सकता है। 2018 में यह संख्या 40.6 करोड़ है जो 2030 में 51.1 करोड़ पहुंच सकती है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इनमें से आधे केवल तीन देशों- चीन (13 करोड़), भारत (9.8 करोड़) और अमेरिका (3.2 करोड़) में होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार 2015 में भारत में मधुमेह ग्रस्त लोगों की संख्या 6.92 करोड़ थी।

बातचीत के जरिये शांति और प्रगति में ध्यान लगाये भारत : बाजवा

$
0
0
india-search-solution-by-talk-bajwa
इस्लामाबाद, 21 नवंबर, पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि उनकी सेना कड़े से कड़े मुकाबले और देश की रक्षा के लिये तैयार है और भारत अपना ध्यान बातचीत के जरिये ‘‘शांति और प्रगति’’ पर लगाये। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार सैन्य प्रमुख ने एक महीने के अंदर दूसरी बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘‘हाल में भारत की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन और उनके सैन्य नेतृत्व द्वारा भड़काऊ बयानबाजी में इजाफा हुआ है’’। जनरल बाजवा ने कहा, ‘‘हम पेशेवर हैं और हमारी सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने तथा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये पूरी तरह तैयार है। यह बेहतर होगा अगर उन्हें इसका एहसास हो जाये और वे अपना पूरा ध्यान बातचीत के जरिये शांति एवं प्रगति में लगायें।’’  उन्हें एलओसी के पास के हालात, संघर्ष विराम उल्लंघनों और पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई के बारे में भी बताया गया। 25 अक्टूबर को जनरल बाजवा ने एलओसी पर सरपीर और पांडू सेक्टरों का दौरा किया तथा पाकिस्तानी सैनिकों से बातचीत की।

राज्यपाल ने बतायी विधानसभा भंग करने की वजहें

$
0
0
governor-jk-says-the-cause-to-resolve-assembly
जम्मू, 21 नवम्बर, जम्मू कश्मीर में बुधवार को विभिन्न पार्टियों द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करने और इसके तत्काल बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से विधानसभा भंग करने की कार्रवाई के बाद राज भवन ने देर रात एक बयान जारी कर इस पर राज्यपाल का रुख स्पष्ट किया है। बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने चार अहम कारणों से तत्काल प्रभाव से विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया जिनमें ‘‘व्यापक खरीद फरोख्त’’ की आशंका और ‘‘विरोधी राजनीतिक विचारधाराओं वाली पार्टियों के साथ आने से स्थिर सरकार बनना असंभव’’ जैसी बातें शामिल हैं। राज्यपाल ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति के जरिए विधानसभा भंग करने की सूचना दी। राजभवन ने बाद में एक बयान में कहा,‘‘ राज्यपाल ने यह निर्णय अनेक सूत्रों के हवाले से प्राप्त सामग्री के आधार पर लिया।’’ 

बयान में चार अहम कारणों में से मुख्य कारण का जिक्र करते हुए कहा गया है, ‘‘ विरोधी राजनीतिक विचारधाराओं वाली पार्टियों के साथ आने से स्थाई सरकार बनना असंभव है। इनमें से कुछ पार्टियों तो विधानसभा भंग करने की मांग भी करती थीं। इसके अलावा पिछले कुछ वर्ष का अनुभव यह बताता है कि खंडित जनादेश से स्थाई सरकार बनाना संभव नहीं है। ऐसी पार्टियों का साथ आना जिम्मेदार सरकार बनाने की बजाए सत्ता हासिल करने का प्रयास है।’’ बयान में आगे कहा गया, ‘‘व्यापक खरीद फरोख्त होने और सरकार बनाने के लिए बेहद अलग राजनीतिक विचारधाराओं के विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए धन के लेन देन होने की आशंका की रिपोर्टें हैं। ऐसी गतिविधियां लोकतंत्र के लिए हानिकार हैं और राजनीतिक प्रक्रिया को दूषित करती हैं।’’  इसमें तीसरा कारण बताया गया है कि बहुमत के लिए अलग अलग दावें हैं वहां ऐसी व्यवस्था की उम्र कितनी लंबी होगी इस पर भी संदेह है।’’  इसमें कहा गया, ‘‘जम्मू कश्मीर की नाजुक सुरक्षा व्यवस्था जहां सुरक्षा बलों के लिए स्थाई और सहयोगात्मक माहौल की जरूरत है। ये बल आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगे हुए हैं और अंतत: सुरक्षा स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं।’’ 

नोटबंदी से करोड़ों किसान तबाह हुए : राहुल गाँधी

$
0
0
demonetization-destroy-farmer-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 21 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी करके किसानों की बदकिस्मती से मजाक किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात कृषि मंत्रालय की उस रपट के बाद कही है, जिसमें यह स्वीकार किया गया है कि नोटबंदी के कारण लाखों किसान बीज और उर्वरक खरीदने से लाचार हो गए थे। राहुल ने एक खबर को टैग करके हिंदी में किए गए ट्वीट में कहा, "नोटबंदी से करोड़ों किसानों की जिंदगियां तबाह हो गईं। उनके पास बीज और उर्वरक खरीदने के पैसे नहीं थे।"खबर में यह बताया गया है कि कृषि मंत्रालय द्वारा संसद की वित्तीय मामलों की स्थाई समिति को सौंपी गई रपट में इस बात का जिक्र किया गया है कि नोटबंदी के कारण लाखों किसान बीज और उर्वरक खरीदने में लाचार थे। गांधी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मोदी के चुनावी अभियान का जिक्र करते हुए कहा, "लेकिन मोदी आज भी किसानों के दुर्भाग्य का मजाक उड़ा रहे हैं।"दोनों प्रदेशों में चुनाव अभियान के दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी की आलोचना की और कहा कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला था।

बिहार : टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी ने जेलर, चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दी

$
0
0
topper-scapp-thretain-docter-jailer
पटना, 21 नवंबर,बिहार में 'टॉपर घोटाला'मामले का मुख्य आरोपी, जेल में बंद बच्चा राय ने बेउर जेल के जेलर अशोक कुमार सिंह और जेल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललन प्रसाद को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की एक प्राथमिकी पटना के बेउर थाने में दर्ज कराई गई है। बेउर थाने के प्रभारी रंजन कुमार ने बुधवार को बताया कि दर्ज प्राथमिकी में जेलर ने आरोप लगाया है कि बेउर जेल में बंद बच्चा राय बीमारी की बात कह मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कई दिनों से बाहर 'शिफ्टिंग'करने के लिए दबाव बना रहा था। चिकित्सक ने जब उनकी बात नहीं मानी तब मंगलवार को बच्चा राय ने चिकित्सक से धक्का-मुक्की करते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में शिफ्टिंग नहीं कराने पर जान मारने की भी धमकी दे डाली। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बच्चा राय ने जेलर के साथ भी दुर्व्यवहार किया और जान लेने की धमकी दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर बच्चा राय को वहां से हटाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व बिहार में टॉपर घोटाले का उस समय भंडाफोड़ हुआ था, जब राज्य में 12वीं कक्षा में टॉपर रही एक छात्रा अपने मूल विषय के बारे में पत्रकारों को सही जवाब नहीं दे सकी थी। आरोप लगा था कि पैसे और पहुंच के बल पर विद्यार्थियों को टॉप कराया जाता था।

जम्मू एवं कश्मीर में महागठबंधन अवसरवादी था : राज्यपाल

$
0
0

coalition-was-opportunistic-in-jammu-and-kashmir-says-governor
जम्मू 22 नवंबर, जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को राज्य विधानसभा को भंग करने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का महागठबंधन 'अवसरवादी'था। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "सदन को भंग करने का निर्णय जम्मू एवं कश्मीर के संविधान के अंतर्गत लिया गया। जम्मू एवं कश्मीर के मामले में, मुझे संसद से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है और मुझे केवल इस निर्णय के बारे में राष्ट्रपति को सूचित करने की जरूरत थी।" पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा किया था। इसके बाद पीपुल्स कांफ्रेंस नेता सज्जाद लोन ने भी भाजपा और पीडीपी के बागी विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने के दावा किया। इसके बाद बीती रात नाटकीय घटनाक्रम में राज्यपाल ने राज्य विधानसभा को भंग कर दिया। इस आरोप पर कि पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस सरकार बनाने के लिए पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहीं हैं, उन्होंने कहा, "मैं ऐसे चीजें नहीं कह सकता। मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं और बिना किसी सबूत के मैं कुछ भी नहीं कह सकता। यह महागठबंधन अवसरवादी था। इसके लिए कोई समझौता नहीं हुआ था। यहां तक कि एक पार्टी कह रही थी कि सरकार बनाने को लेकर उन लोगों के बीच कोई औपचारिक वार्ता नहीं हुई है।"


उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करने के आरोपों को भी खारिज कर दिया और कहा, "वे (पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा मुख्यालय क्या चाहती है। भाजपा का यहां एक उम्मीदवार है। अगर मुझे भाजपा को सुनना होता, तो मैं उनके पक्ष को बुलाता। लेकिन, मैंने वही किया जो मुझे संविधान के तहत सही लगा।" मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि बीते 15-20 दिनों से वह विधायकों के खरीद-फरोख्त के बारे में सुन रहे थे। उन्होंने कहा, "मैंने शुरुआत में ही कहा कि मैं कपटपूर्ण ढंग से (अंडरहैंड) या दलबदल से या किसी के धमकाने के आधार पर समर्थन नहीं करूंगा। मैं यहां निर्वाचित सरकार चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने सदन को भंग करने का निर्णय लिया क्योंकि इन पार्टियों के विधायक खरीद-फरोख्त में संलिप्त थे। मैं बीते 15-20 दिनों से विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबरें सुन रहा था। मुझे खरीद-फरोख्त, विधायकों को धमकाने की रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी। अगर मैं किसी को भी सरकार बनाने का अवसर देता, तो खरीद-फरोख्त और ज्यादा बढ़ जाता और राज्य की पूरी राजनीतिक, न्यायिक प्रणाली बर्बाद हो जाती।" उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न नगरपालिका चुनाव में किसी भी प्रकार की हिंसा की खबर नहीं आई। उन्होंने कहा, "हम राज्य को विकास की राह पर ले जा रहे हैं। हम लोकतंत्र को उसकी जड़ों तक ले जा रहे हैं।" राज्य में स्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों व पुलिस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "सुरक्षा बल हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और इनकी वजह से घाटी में स्थिति नियंत्रित हुई है। पथराव की घटना में काफी कमी आई है।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 नवंबर

$
0
0
भाजपा प्रत्याशी दाम भाजपा प्रत्याशी डामोर के नेतृत्व में धरमपुरी के कांग्रेस सरपंच ने भाजपा की सदस्यता ली

jhabua news
झाबुआ । भाजपा प्रत्याशी गूमान सिंह डामोर ने आज ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी जनसंपर्क करते हुए ग्राम पंचायत धर्मपुरी में आयोजित खाटला बैठक में पहुंचे वहां पर कांग्रेस के सरपंच जाम सिंह मंडोड़अपने साथियों सहित भाजपा में प्रवेश कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए डामोर को जिताने का संकल्प लिया जामसिंह को भाजपा में प्रवेश दिलाने में भाजपा नेता राजा ठाकुर पप्पू डामोर एवं ग्राम पंचायत के तड़वी हकरू डामोर की बड़ी भूमिका रही है भाजपा के प्रवेश के अवसर पर सरपंच महोदय का श्री डामोर एवं भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर झाबुआ ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष हरू भूरिया लाला गुड़िया  मिर्ज़या कटारा किशोर खराड़ी धन्ना डामोर कल्याण डामोर भारत बामनिया सहित भाजपा के नेता गण उपस्थित थे उपस्थित ग्रामीण जनों को भाजपा प्रत्याशी श्री डामोर भाजपा नेता श्री भावसार एवं आदिवासी युवा नेता कल्याण डामोर संबोधित किया भाजपा प्रत्याशी डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण देश में कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है कांग्रेस भ्रष्ट और दलालों की पार्टी बन गई है और गरीबों को बर्बाद करने वाली कांग्रेसी खुद को झाबुआ जिले से भी समाप्त करना है इसलिए आप सब 28 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर पहले नंबर पर कमल का फूल का बटन दबाओ है और मुझे आशीर्वाद प्रदान करें डामोर ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बनता हूं तो झाबुआ विधानसभा को समृद्धि और कुशाल रोजगार मुखी विधानसभा बनाने का प्रयास करूंगा एवं मैं विश्वास दिलाता हूं कि जीतने के बाद संपूर्ण विधानसभा के प्रत्येक गांव का प्रतिमाहभ्रमण करूंगा और आपसे रूबरू होकर क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार करूंगा इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार 200 पार का नारा बुलंद करते हुए झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में भी कमल खिलाना है भाजपा सरकार ने हर वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु 165 योजनाओं के माध्यम से झाबुआ जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चैमुखी विकास किया है जिसका लाभ झाबुआ के आम आदिवासी जनता ने लिया है भविष्य में विकास और कराना है तो आप डामोर को मत समर्थन प्रदान कर आशीर्वाद प्रदान करें इस अवसर पर आदिवासी युवा नेता कल्याण डामोर ने भी संबोधित करते हुए उपस्थित आदिवासी जनता और महीला से अपील की भाजपा के योग्य युवा शिक्षित और अनुभवी उम्मीदवार को वोट  और सपोर्ट कर भाजपा के कमल के फूल का बटन दबावे और अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहावे भाजपा जीतेगी तो आप सबका चैमुखी विकास होगा हमने विकास किया है आगे भी विकास करेंगे आप के जनसमर्थन के माध्यम से प्रदेश में चैथी बार हमारी सरकार बनने जा रही है इसलिए डामोर को वोट और सपोर्ट कर उनको मंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करें खाटला बेटक सफल संचालन किशोर खराड़ी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मिर्जिया कटारा द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा जन ग्रामीण जन और माता और बहनें उपस्थित थी ।

गुरू नानक देव ने कहा कि कभी भी ,किसी का हक, नहीं छीनना चाहिए- श्रीमती आज्ञा छाबडा
श्री सत्यसाई सप्ताह में हो रहे आध्यात्मिक आयोजन
झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा श्री सत्यसाई बाबा के 93 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पांचवे दिन सिद्धेश्वर कालोनी स्थित श्रीमती ज्योति सोनी के निवास पर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । समिति द्वारा साई सप्ताह के दौरान  गुरू नानक देव जीवन वृत पर बोलत हुए श्रीमती आज्ञा छाबडा ने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा और  गुरू नानकदेव की शिक्षा मे कई समानते हैै । गुरूनानक देवजी ने  अपने अनुयायीओं को 10 अनमोल उपदेश दिये जो आज भी सामयिक दिखाई देते है । इतिहास के अनुसार वे सम्पूर्ण विश्व में भ्रमण करते रहे और लोगों को आडम्बर,  भ्रम एवं अज्ञान से दूर कर उनका मार्गदर्शन करते रहे ताकि उनका परिचय ‘आत्मा’ और परमात्मा से हो सके एवं सर्वत्र प्रेम और भाईचारा प्रसारित हो सके, मानव और उनका समाज स्वस्थ रह सकें ।उनके जीवन से जुड़े असंख्य प्रेरक प्रसंग हैं जो इन तथ्यों की सम्पूर्ण पुष्टि करते हैं । गुरू नानक ने अपने उपदेश में कहा है कि ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है ,हम सबका “पिता” वही है इसलिए सबके साथ प्रेम पूर्वक रहना चाहिए । अपने हाथों से मेहनत कर, लोभ को त्याग कर एवं न्यायोचित साधनों से धन का अर्जन करना चाहिए । नानक देव ने कहा कि कभी भी , किसी का हक, नहीं छीनना चाहिए । यदि किसी को धन की अथवा कोई अन्य मदद चाहिए तो हमें कदापि पीछे नहीं हटना चाहिए ।अपनी कमाई का दसवां हिस्सा परोकार के लिए एवं अपने समय का दसवा हिस्सा प्रभु-सिमरन अथवा ईश्वर के लिए लगाना चाहिए । माया (धन) को जेब में ही स्थान देना चाहिए, अपने हृदय में नहीं । स्त्री-जाति का आदर करना चाहिए । चिंता-मुक्त रहकर अपने कर्म करने चाहिए । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है “नानक चिंता मत करो ,चिंता तिसहि हे”। संसार को जीतने से पहले स्वयं अपने विकारों पर विजय पाना अत्यावश्यक है तथा अहंकार मनुष्य को मनुष्य नहीं रहने देता अतः अहंकार कभी नहीं करना चाहिए । विनम्र हो सेवाभाव से जीवन गुजारना चाहिए । श्रीमती छाबडा ने कहा कि गुरु साहिब ही ज्ञान हैं, आलोक हैं, मार्गदर्शन हैं, ज्ञानचक्षु हैं, माता-पिता हैं,परमेश्वर हैं और आज भी “श्री गुरु ग्रन्थसाहिब” के रूप में हरपल, हरक्षण हमारे समीप हैं । इस अवसर पर साई भक्तों द्वारा सर्व धर्म नाम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया । तथा महामंगल आरती कर प्रसादी वितरण की गई । समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने बताया कि 23 नवम्बर को श्री सत्यसाई बाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के मनाया जावेगा तथा प्रातःकाल ओंमकारम सुप्रभातम, नगर संकीर्तन, का आयोजन किया जावेगा ।

उमापति के दरबार मे आयोजित हुआ अन्नकूट महोत्सव
महा मंगल आरती का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ । विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ के दरबार में भव्य अन्नकूट एवं महा आरती का आयोजन किया गया । उमापति महादेव महिला मंडल की श्रीमती विद्यादेवी व्यास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगवान भालेनाथ को दीपावली के अवसर पर शास्त्रानुसार देव प्रबोधिनी एकादशी के दूसरे दिन अर्थात प्रदोष द्वादशी को अन्नकूट प्रसादी का नैवेद्य उमापति महादेव महिला मंडल की सदस्याओं एवं विवेकानंद कालोनी के धर्मप्रिय नागरिकों के सहयोग से मनोज भाटी एवं श्रीमती संगीता भाटी के मार्गदर्शन में किया गया । पण्डित प्रदीप भट्ट एवं द्विजेन्द्र व्यास द्वारा भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृगार किया गया तथा मत्रोच्चार के साथ अन्नकूट प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया गया । इस अवसर पर श्रीमती संगीता भाटी एवं मनोज भाटी सहित 101 दीपक से भगवान भोलेनाथ की महा आरती की गई जिसमें बडी संख्या में महिलायें एवं कालोनीवासियों ने भाग लिया । आरती के पश्चात सभी भक्त जनों को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया । उमापति महिला मंडल द्वारा समय समय पर विभिन्न धार्मिक पर्वो पर ऐसे आयोजन किये जाते है तथा श्रद्धाल्रुजनों का सतत सहयोग मिलता रहता है।

अभ्यर्थियो के लेखो का द्वितीय निरीक्षण 22 नवंबर को किया जाएगा
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा का 3 बार निरीक्षण किया जाना है। प्रथम बार का निरीक्षण 17 एवं 18 नवंबर को व्यय प्रेक्षको द्वारा किया जा चुका है। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण तीनो विधानसभा क्षेत्रो से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण 22 नंवबर 2018 को किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 22 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 22 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 22 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

छात्रावासी विद्यार्थियो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक, गीत एवं अन्यगतिविधियो के माध्यम से किया जा रहा मतदाओ को जागरूक

झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे छात्रावास के विद्यार्थियो द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली एवं रंगोली बनाई गई, मतदाता जागरूकता गीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित कर मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप एवं
वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर को वोट डालने के लिये कराया संकल्प
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे 22 नवंबर 2018 तक बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है। जिले मे आज ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र मे मतदाताओ को मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका वितरित की गई।

प्रसारण निदेषालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
        
jhabua news
झाबुआ । आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान के लिये मतदाताओ को जागरूक करने और मतदान का प्रतिषत बढाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय के मार्गदर्षन मे विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी तारतम्य मे भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय सूचनना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं ग्रामीणो को मतदान का महत्व बताया गया। ग्रामीणो ने 28 नवंबर 2018 को मतदान करने की षपथ भी ली।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैहान ने किया मीडिया रूम का निरीक्षण
      
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जिले मे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान ने आज पेड न्यूज नियंत्रण हेतु बनाये गये मीडिया रूम का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, नोडल अधिकारी पेड न्यूज श्रीमती अनुराधा गहरवाल, एमसीएमसी समिति सदस्य श्री सुधीर कुषवाह, सहित संबंधित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

वृद्ध मतदाताओ का सम्मान कर वोटर स्लिप एवं वोटर गाइड वितरित की गई
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बीएलओ, आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं कर्मचारियो द्वारा घर-घर जाकर वृद्ध मतदाताओ का पुष्पहार से सम्मान किया गया एवं उन्हे मतदाता पर्ची व मतदाता मार्गदर्षिका का वितरण कर मतदान करने के लिये आग्रह किया गया। दिव्यांग मतदाताओ को भी वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड वितरित की गई।

मतदाता जागरूकता हब पर बाहर मजदूरी के लिये जाने वाले मतदाताओ
से 28 नवंबर को मतदान करने हेतु लौटने के लिये किया जा रहा आग्रह
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे स्वीप की विभिन्न गतिविधि के अंतर्गत मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत मतदाताओ को मतदान करने के लिये दिनंाक 28 नवंबर 2018 को उपस्थित रहने तथा बिना डर, दबाव के मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु जिले मे सभी बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेषन पर मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। इसके अतिरिक्त जिन स्थानो से मतदाता अन्य राज्यो मे मजदूरी हेतु प्रवास पर जाते है, वहां पर मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे रेलवे स्टेषन एवं बस स्टेषन पर बनाये गये मतदाता जागरूकता हब पर कर्मचारियो ने मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु लौटने के लिये आग्रह किया एवं मतदान करने के लिये समझाईष दी। मतदाता जागरूकता हब पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर भी मतदाताओ से मतदान के लिये अभिप्रेरण किया जा रहा है एवं पीले चावल देकर मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने हेतु निमंत्रण भी दिया जा रहा है। साथ ही मतदाताओ को ईवीएम मषीन से वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं। एसएसटी टीम पेटलावद द्वारा रिटर्निंग आॅफिसर पेटलावद के निर्देषानुसार ग्राम रूपगढ से बिना अनुमति के राजनैतिक दल के झंडे लगाकर घूम रहे पिकअप लोडिंग वाहन को जप्त किया गया एवं थाने मे एफआईआर दर्ज की गई।

मक्का फसल पर फाल आर्मीवर्म के संभावित प्रकोप के नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय समिति गठित
       
झाबुआ । जिले मे मक्का की फसल पर फाल आर्मीवर्म के संभावित प्रकोप के नियंत्रण के उद्देष्य से जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमे कलेक्टर को अध्यक्ष, उप संचालक कृषि, परियोजना संचालक (आत्मा), कृषि विज्ञान केंद्र/आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के कीट-विज्ञान विषेषज्ञ, अनुविभागीय कृषि अधिकारी संबंधित अनुभाग झाबुआ/थांदला एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकासखंड को सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त समिति जिले मे नियमित रूप से सतत भ्रमण कर मक्का की फसल मे फाल आर्मीवर्म के प्रकोप की सूचना मिलने पर फसल का मुआयना कर उसके आर्थिक हानि के स्तर का आकलन, निगरानी एवं नियंत्रण के उपायो का कृषको के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करेगी। साथ ही मैदानी अमले को यथोचित अनुषंसा भी जारी करेंगी तथा की कार्यवाही का प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करेंगी।

वाहन चालक-परिचालक हेतु डाकमत पत्र की व्यवस्था की जायेगी

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 मे मतदान दलो के परिवहन व अन्य कार्यो हेतु अषासकीय/षासकीय वाहनो का अधिग्रहण किया गया है। चुनाव कार्य मे लगने वाले वाहनो के वाहन चालको, परिचालको एवं हेल्परो के लिये जिला प्रषासन द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से मताधिकार का उपयोग करने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके अनुसार वाहन चालको व हेल्परो के मतदान करने के लिये फार्म 12 (पोस्टल बैलेट पेपर प्रदाय हेतु) भरवाये जाने हेतु जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को दायित्व सौंपा गया है। जिससे ये डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान दलो के साथ-साथ वाहन चालको व हेल्परो के लिये सामान्य दर पर सषुल्क नाष्ता व भोजन की व्यवस्था रहेगी। मतदान दलो के साथ बस मे सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैनात रहेंगे। वाहन मालिको/चालको से अपील की गई है कि वे अपने वाहन निर्धारित दिनांक को जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाये।

विद्यार्थियो द्वारा अपने माता-पिता को पत्र लिखकर उनसे
षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिखे गयेउत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
jhabua news
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी को पत्र लिखकर उनसे षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिखकर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को आयोग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

धात्री, गर्भवती महिलाओं के लिए पंक्ति रहित मतदान की सुविधा
        
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 में सुगम्य मतदान को दृष्टिगत रखते हुए सुगम्य पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर गर्भवती, धात्री महिलाओं का पंजीयन तथा सत्यापन किया जाएगा, जिससे उनको मतदान दिवस 28 नवम्बर को पंक्ति रहित मतदान की सुविधा मिलेगी।

अभ्यर्थी क¨ आपराधिक प्रकरण एवं द¨षसिद्ध प्रकरण का समाचार पत्र में तीन बार कराना होगा प्रकाशन

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव-2018 में अभ्यर्थी क¨ अपने पूर्व के प्रचलित अपराधिक प्रकरण एवं द¨षसिद्ध प्रकरण के संबंध में घ¨षणा करना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी किसी राजनैतिक दल द्वारा टिकिट दिये जाने पर निर्वाचन लड़ रहा है, त¨ उसे स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में उस राजनैतिक दल क¨ सूचना देना अनिवार्य है।  संबंधित राजनैतिक दल अभ्यर्थी द्वारा दिये गये स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण की जानकारी स्वयं की वेबसाईट में दिखाये जाने हेतु बाध्य ह¨ंगे। साथ ही, अभ्यर्थी एवं संबंधित राजनैतिक दल इस संबंध में एक घ¨षणा जारी करेंगे, जिसे उनके द्वारा समाचार पत्र¨ं एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में प्रसारित/प्रकाशित कराना ह¨गा। प्रकाशन करने से तात्पर्य नाम-निर्देशन पत्र भरने के पश्चात कम से कम तीन बार प्रकाशन स्थानीय त©र पर अधिक प्रसार संख्या वाले समाचार पत्र¨ं में एवं टी.व्ही. चैनल¨ं पर उनके द्वारा कराया जाना ह¨गा। उपर¨क्त तीन बार का प्रकाशन अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम दिन से चुनाव के 48 घंटे पूर्व की समय सीमा के द©रान कराना है। इस संबंध में आय¨ग द्वारा फार्मेट सी-1 में अपराधिक प्रकरण¨ं की जानकारी की घ¨षणा ह¨गी जिसे अभ्यर्थी द्वारा समाचार पत्र एवं टी.व्ही. चैनल में प्रकाशित करवाया जाएगा। फार्मेट सी-2 में अभ्यर्थी द्वारा राजनैतिक दल क¨ स्वयं के अपराधिक प्रकरण¨ं की जानकारी दिये जाने के संबंध में घ¨षणा की जाएगी, जिसका प्रकाशन राजनैतिक दल द्वारा स्वयं की वेबसाईट पर किया जाएगा।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
मतगणना का दिन भी “ड्राय डे”  रहेगा
झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य शासन क¨ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तथा मतगणना के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शासन क¨ आय¨ग के निर्देश¨ं से अवगत कराते हुए बताया गया है कि 28 नवंबर क¨ मतदान एवं 11 दिसंबर क¨ मतगणना ह¨गी। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 26 नवंबर की सायं 5 बजे से 28 नवंबर की सायं 5 बजे तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर के दिन भी शुष्क दिवस घ¨षित करने के निर्देश दिए गए हैं। शुष्क दिवस घ¨षित करने संबंधी आदेश¨ं से समस्त जिल¨ं क¨ अवगत कराने क¨ भी कहा गया है। आय¨ग ने ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मतदान के दिन शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन कराने क¨ कहा है। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्त ह¨ने के लिए नियत समय के साथ समाप्त ह¨ने वाली 48 घंटे की अवधि के द©रान उस मतदान क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा। ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत शराब की बिक्री अ©र वितरण पर र¨क लगाये जाने के साथ ही मतदान समाप्त ह¨ने के नियत समय के साथ समाप्त ह¨ने वाले 48 घंटे की अवधि के द©रान शुष्क दिवस घ¨षित किए जाने की अधिसूचना भी जारी ह¨गी। यह व्यवस्था पुर्नमतदान¨ं के दिन¨ं में भी लागू ह¨गी। मतगणना के दिन भी राज्य के संबंधित कानून¨ं के अंतर्गत शुष्क दिवस घ¨षित ह¨गा। उपर¨क्त अवधि में मदिरा की दुकानें, वाईन शाप, शासकीय देशी मद्यभण्डागार, ह¨टल, रेस्ट¨रेंट, क्लब एण्ड अन्य सैलिंग पाइंट/सर्विस पाइंट आदि में शराब की बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं ह¨गी। गैर मालिकाना क्लब, स्टार ह¨टल, रेस्ट¨रेंट आदि ऐसे ह¨टल जिनके पास विभिन्न श्रेणिय¨ं की मदिरा प्राप्त तथा प्रदाय करने के लायसेंस हैं, उन्हें भी उपर¨क्त दिवस¨ं में शराब बेचने आदि की अनुमति नहीं ह¨गी। उक्त अवधि के द©रान शराब के भण्डारण में कट©ती के निर्देश दिए गए हैं। बिना लायसेंस परिसर में शराब के भण्डारण पर आबकारी कानून के प्रतिबंध क¨ सख्ती से लागू कराने क¨ कहा गया है। सभी जिला कलेक्टर क¨ आय¨ग के निर्देश¨ं का प्रभावी ढंग से पालन कराने के निर्देश दिए गए है, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न ह¨ सके। प्रर्वतन एजेंसी क¨ इसके लिए उचित एवं कानूनी त©र पर प्रभावी कदम उठाने के लिए भी निर्देशित करने क¨ कहा गया है।

बिहार : हम तो काम कर रहे थे नीतीश कुमार ने दिया हमें धोखा:- मांझी

$
0
0
nitish-cheated-manjhi
पटना 22 नवंबर 2018 गुरुवार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उन्हें धोखेबाज कहे जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है | मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार जी के द्वारा यह कहा जाना कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया और वह उन्हें धोखा देकर चले गए | यह उनका कहना बिल्कुल ही गलत है | मांझी ने कहा कि जो खुद धोखेबाज होता है, वही दूसरे को धोखेबाज कहता है | जिसकी रही भावना जैसी मिली प्रसाद तिन तैसी उन्होंने धोखा दिया समस्त बिहार को | राजद के साथ मिलकर के सरकार उन्होंने बनाई | फिर उन्होंने आज अपना सत्ता बचाने के लिए वह भाजपा के साथ चले गए | जीतन राम मांझी के साथ नीतीश कुमार ने धोखा दिया | उन्होंने कहा की जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था कि वह 15  महीना मुख्यमंत्री बना रहना है | क्या कारण है कि 8 महीना में उनको दिक्कत आ गए कि मुझे इस्तीफा देने के लिएबाध्य किए या कहें कि हटा दिए | मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी का मामला हो, बिहार की जनता का मामला हो, राजद का मामला हो, सब के साथ उन्होंने धोखा दिया |  मांझी ने स्पष्ट कहा कि उन्हीं के लिए कहा भी जा रहा है कि "ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं "चाहे  दिग्विजय विजय सिंह मामला हो, जॉर्ज फर्नांडिस का मामला हो,  शरद यादव जी का मामला हो, वह तो खुद एक बड़े धोखेबाज हैं| मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के आंखों पर पड़े धोखेबाज चश्मा से सबको धोखेबाज ही वह समझते हैं | जो अच्छे लोग भी हैं उन्हें धोखेबाज ही दिखाई पड़ता है | यह उनका और उनके चश्मे का दोष है | मांझी ने कहा की मुझे मुख्यमंत्री जब नितीश कुमार ने जनता की सेवा के लिए बनाया था | तो मैं तो उन्हीं का काम कर रहा था | जनता की सेवा में दिन रात लगा था | जो उन्हें न ग्वार गुजर रहा था | हमने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में जनता के हित में जो 34 निर्णय लिए थे | आज उन्हीं  निर्णय को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा नाम बदलकर और थोड़ा बहुत ऊपर नीचे कर कर उसी निर्णय को लागू कर आया जा रहा है | तो नीतीश कुमार कैसे कर सकते हैं कि मैं धोखेबाज हूं | मैं तो उनके कहने पर मुख्यमंत्री बना और जनता की सेवा ही तो कर रहा था | फिर मैं धोखेबाज कैसे हो सकता हूं ?

मुजफ्फरपुर: कैश वैन को अपराधियों ने लूटा

$
0
0
cash-van-looted-muzaffarpur
मुजफ्फरपुर (आर्यावर्त डेस्क) सरैया में दिनदहाड़े सीएमसी कंपनी के कैश वैन को अपराधियों ने लूट लिया। लूट की राशि तकरीबन 52 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं अपराधियों ने बिनोद सिह नामक गार्ड को भी गोली मार दी. घायल गार्ड को नाजुक हालत में सरैया भेजा गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी के कुल 5 कर्मी पैसा लेकर बोलेरो से जा रहे थे. स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. मौके पर से दो जिन्दा कारतूस और खोखा पाया गया. घटनास्थल सरैया व जैतपुर पुलीस दल बल के साथ पहुच चुकी है वहीं एसएसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम भी घटनस्थल के लिए रवाना हो चुकी है.

विशेष : राजीतिक चाणक्य अमित शाह बिहार में आखिर फेल क्यों हो रहे हैं

$
0
0
#राजनीति के चाणक्य कहलाने  वाले अमित शाह बिहार में फेल होते नजर आ रहे हैं 
amit-shah-value-in-bihar
बिहार यूपी में कहा जाता है यहां सिर्फ वोट पड़ती है जाति के ही नाम पर  अभी ताज़ा घटनाक्रम पर नजर से पता चलता है की रालोसपा सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा के कुशवाहा वोटरों पर पकड़  नीच मुद्दा और  कुशवाहा समाज पर लाठीचार्ज होने के बाद जोरदार  बन रही है  बिहार में कुशवाहा वोटरों की संख्या 13 से 14 परसेंट है अगर यही 13 से 14 परसेंट वोट आने वाले लोकसभा में एनडीए से टूटकर महागठबंधन में मिल जाती है तो एनडीए को बहुत बड़ा नुकसान होने जा रही है एक ताजा सर्वे में पता चली है उपेंद्र कुशवाहा को लेकर  कुशवाहा जातियों में नीतीश से घोर दुश्मनी लेली है एक सर्वे में जेडीयू के पूरी की पूरी लोकसभा सीट हारती नजर आ रही है इस क्षेत्र से कुशवाह वोटर मरते दम तक जदयू उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे जहां से बीजेपी उम्मीदवार वहां कुशवाहा में कुछ हिंदूवादी कुशवाहा टूट सकती है वह भी हिंदुओं के नाम पर सिर्फ चन्द लोग ही बाकी लोग पहले अपनी जाति देखेंगे फिर हिंदू  कहा जाता है कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से अमित शाह मिलने की समय इसलिए नहीं दे रहे है 

सूत्रों 'के हवाले से खबर मिल रही है कि नीतीश कुमार के दबाव के कारण अमित शाह कुशवाहा से मुंह मोड़ रहे है  एनडीए में नीतीश के जाने से पहले यह तय कर ली गई थी कि उपेंद्र कुशवाहा को बाहर निकालनी होगा क्योंकि नीतीश कुमार जानते है जिस तरह उपेंद्र कुशवाहा की पकड़ बिहार में मजबूत हो रहा है आने वाले विधानसभा चुनाव में कहीं हमारी कुर्सी नहीं छीन ले अभी भी बिहार में 13 से 14 परसेंट वोट पर कुशवाहा की मजबूत पकड़ है जँहा तक रामविलास पासवान का सवाल है वो अपना थरमामीटर काम नहीं कर रहा है इसलिए वो चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिये हैं क्योंकि जितना भी रिजर्व सीट है कुशवाहा बहुबल है अब उपेन्द्र कुशवाहा के इशारों पर चलने वाले लोग रामविलास पासवान के पार्टी  उम्मीदवार को बिना एक साथ रहे किसी कीमत पर तो देने वाले हैं नहीं अब पासवान जी समझ रहे हैं चुनाव नहीं लड़कर चालाकी दिखाने में लगे हैं


लेखक आनन्द सम्राट कुशवाहा युवा रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं 
संपर्क :- 8340189485

दरभंगा : "पौराणिक भारतीय गणितज्ञ और उनकी देन का महत्व "विषय पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार

$
0
0
nationaal-seminar-in-lnmu-mathematics-dipartment
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) प्रोफेसर जयगोपाल , प्रति कुलपति , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय , दरभंगा की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर गणित विभाग के तत्वावधान में "पौराणिक भारतीय गणितज्ञ और उनकी देन का महत्व "विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सभागार में आयोजन किया गया जिसके संयोजक स्वयं विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एन के अग्रवाल थे। बीज भाषण के लिये प्रोफेसर राधाकांत ठाकुर , राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, तिरुपति से पधारकर विषय से संबंधित सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रोंपयोगी भाषण से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को मुग्ध कर दिया ।अपनी सरल भाषाओ में उन्होंने जीरो के आविष्कार से लेकर इनफिनिटी तक कि विस्तार से चर्चा की , जिसका आविष्कार भारतीय प्राचीन गणितज्ञों द्वारा किया गया था। जीरो से नौ तक कि सांख्यकी के द्वारा सम्पूर्ण गणित का ज्ञान भारतीय बैज्ञानिकों द्वारा संभव हो सका। अपने भाषण के क्रम में उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे ज्ञान का कोई महत्व नही है जिसकी उपयोगिता सामान्य दैनिक जीवन मे सिद्ध ना हो। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ के अनपढ़ महिला को भी गणित के माध्यम से दिन और दिशा का ज्ञान होता है,  जिसकी व्याख्या शब्दो मे नही की जा सकती है। विषय प्रवरर्तन करते हुये प्रोफेसर एन के अग्रवाल ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया और विषय के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। अपने भाषण के क्रम में प्रोफेसर अग्रवाल ने वैदिक काल से आजतक गणित के महत्व पर प्रकाश डाला और खासकर इस बात की चर्चा कि की हमारे भारतीय वैज्ञानिकों के आविष्कार का श्रेय अन्य देशों के गणितज्ञ ले जाते हैं जो सर्वथा अनुचित है। पुराने दिनों में विस्तृत भौगोलिक क्षेत्र होने के कारण भारतीय वैज्ञानिकों का विस्तार आज के दिनों की अपेक्षा अधिक थी। आज भले ही वो क्षेत्र कोई और देश मे मिल गया हो , लेकिन आविष्कार के समय वह भारत ही था और वैज्ञानिक भारतीय ही थे। 
         
संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रोफेसर अजित कुमार सिंह ने गणित के आध्यात्मिक पक्ष की चर्चा की और अपने विश्लेषणात्मक उद्बोधन के क्रम में उन्होंने द्वेतवाद की चर्चा की और गुणात्मक शैली में गणित के धार्मिक और शैक्षिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए सबको आह्लादित किया। उन्होंने स्पष्टतः यह कहा कि वाणिज्य गणित प्रबंधन और अर्थशास्त्र का समेकित रूप है। इस अवसर पर प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ,अध्यक्ष, समाज शास्त्र विभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । मंचाचीन एवं मंच से इतर सभी अतिथियों का फिर से स्वागत करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय की तरफ से और वरिष्ठ अभिषद सदस्य के रूप में डॉ एन के अग्रवाल को साधुवाद दिया जिन्होंने लंबी अवधि के बाद गणित बिभाग के तत्वावधान में ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर सेमिनार आयोजित किया और विशिष्ट विद्वानों को आमंत्रित कर समारोह की सफलता को सुनिश्चित किया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एच के सिंह ने कहा कि गणित और वाणिज्य में अन्योन्याश्र संबंध है । विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास में वाणिज्य विभाग हमेशा अग्रसर रहा है। पुराने दिनों में अनुमान के माध्यम से गणित की गणना होती थी और व्यवसाय में भी लोग गणित का उपयोग करते थे। भले ही गणना का माध्यम अलग हो।
      
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर जयगोपाल ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए अन्य विभागों को भी इस तरह के आयोजन करने की सलाह दी। अधिक संख्या में छात्र छात्राओं की संख्या देख उन्होंने मुक्तकंठ से उसकी प्रशंसा की और प्रोफेसर अग्रवाल को इस तरह के आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापन किया। मेंडल के सिद्धांत को  सरल भाषा में बताते हुए उन्होंने आज के मुख्य वक्ता प्रोफेसर राधाकांत ठाकुर के सरल और सर्व बोधगम्य भाषा की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ जयशंकर झा ने की। इस अवसर पर प्रोफेसर आई एन मिश्रा, निदेशक , बायोटेक्नोलॉजी, प्रोफेसर विजय मिश्र, निदेशक,पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान , प्रोफेसर बी बी एल दास, डॉ वाई एन मिश्रा, डॉ नारायण प्रसाद, डॉ मोइनुद्दीन अंसारी, डॉ एच सी झा, संकायाध्यक्ष डॉ शीला आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ आशीष कुमार ने किया।

भारत चीन के बाद दूसरा प्रमुख एशियाई अन्वेषक देश

$
0
0
india-second-in-patent-publishing
नई दिल्ली 22 नवंबर,एक दशक में लगभग दोगुने पेटेंट प्रकाशित करने के साथ भारत चीन के बाद दूसरा प्रमुख एशियाई अन्वेषक देश बन गया है। गुरुवार को आई एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है। फिलाडेल्फिया में स्थित 'क्लैरिवेट एनालिटिक्स'द्वारा प्रकाशित 'इंडिया इन्नोवेशन रिपोर्ट'के अनुसार, प्रमुख एशियाई देशों में कुल पेटेंट प्रकाशन के मामले में चौथे तथा वृद्धि दर के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। शोध के अनुसार, भारत में पेटेंट संबंधित गतिविधियां पिछले पांच सालों में 10.8 फीसदी की संयुक्त वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ रही हैं जो सिर्फ चीन के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जहां 15.5 फीसदी सीएजीआर से बढ़ रही है। क्लैरिवेट एनालिटिक्स'के उपाध्यक्ष अरविंद पछापुर ने एक बयान में कहा, "भारत में नवोन्मेश की अनवरत बढ़ती वृद्धि दर उम्मीद जगानी वाली है।" उन्होंने कहा, "पिछले दो सालों में भारत की शीर्ष चार प्रौद्योगिकी श्रेणियों 'कम्प्यूटिंग', 'पॉलीमर्स एंड प्लास्टिक्स', 'कम्यूनिकेशंस'और 'फार्मास्युटिकल्स'में सबसे ज्यादा वृद्धि विभिन्न उद्योगों के मूल में 'कंप्यूटिंग और कम्यूनिकेशंस'की प्रौद्योगिकियों के उपयोग में वृद्धि दिखाती है।" यह विश्लेषण एक पेटेंट शोध एप्लीकेशन 'डेरवेंट इन्नोवेशन'के मिले आंकड़ों पर आधारित है।

बिहार : आरा डीएम को सरकार अविलंब निलंबित करे सरकार, डाॅक्टरों को अपमानित करना बंद करे: माले

$
0
0
cpi-ml-demand-dismiss-arrah-dm
पटना 22 नवंबर 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल चिकित्सकों के संगठन भासा और आईएमए के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा है कि आरा डीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना होगा. यह बहुत शर्मनाक है कि डीएम ने अपने अंगरक्षकों द्वारा चिकित्सकों की पिटवाई करवाई. भाकपा-माले ने कहा है कि जिला स्वास्थ्य समिति के पद पर नौकरशाहों को बैठाना बहुत गलत प्रवृत्ति है और सरकार को अपनी इस नीति पर विचार करना चाहिए. हमारी पार्टी मांग करती है कि स्वास्थ्य समिति के पद पर जिलाधिकारी की जगह सिविल सर्जन की ही तैनाती होनी चाहिए. भाकपा-माले बिहार सरकार से मांग करती है कि आंदोलनरत चिकित्सकों की हड़ताल के कारण राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा का कार्य ठप्प पड़ गया है जिसकी वजह से मरीजों के सामने कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं. इसलिए सरकार अविलंब इस गतिरोध का हल निकाले और चिकित्सकों की मांगें पूरी करे.

गुरुनानक देव : ईश्वर के सच्चे प्रतिनिधि थेे

$
0
0
gurunanak-dev
भारतभूमि विभिन्न धर्म-संप्रदायों की भूमि रही है। इस उदारभूमि ने सभी धर्म के लोगों को अपनी उपासना-पद्धति और स्वतंत्र रूप से अनुष्ठान करने का अधिकार दिया है। शायद ही विश्व का कोई देश हो, जहां भारत जैसी धार्मिक विभिन्नताएं और उनका पालन करने की पूर्ण स्वतंत्रता हो। इसी भारतभूमि ने मानव जीवन का जो अंतिम लक्ष्य स्वीकार किया है, वह है परम सत्ता या संपूर्ण चेतन सत्ता के साथ तादात्म्य स्थापित करना। यही वह सार्वभौम तत्व है, जो मानव समुदाय को ही नहीं, समस्त प्राणी जगत् को एकता के सूत्र में बांधे हुए हैं। इसी सूत्र को अपने अनुयायियों में प्रभावी ढंग से सम्प्रेषित करते हुए ‘सिख’ समुदाय के प्रथम धर्मगुरु नानक देव ने मानवता का पाठ पढ़ाया। 

नानक देवजी का धर्म और अध्यात्म लौकिक तथा पारलौकिक सुख-समृद्धि के लिए श्रम, शक्ति एवं मनोयोग के सम्यक नियोजन की प्रेरणा देता है। आपका न केवल बाहरी व्यक्तित्व बल्कि आंतरिक व्यक्तित्व भी विलक्षण एवं अलौकिक है। वे इस देश के ऐसे क्रांतद्रष्टा धर्मगुरु हैं, जिन्होंने देश की नैतिक आत्मा को जागृत करने का भगीरथ प्रयत्न किया। सामाजिक कुरूढ़ियांे को बदलने के लिए किए गए उनके सत्प्रयत्न सदैव स्मरण किए जायेंगे। समाज के साथ उन्होंने राष्ट्र की भावात्मक एकता को सुदृढ़ करने के लिए अनेक उल्लेखनीय प्रयत्न किये। उन्होंने जड़ उपासना एवं अंध क्रियाकाण्ड तक सीमित मृतप्रायः धर्म को जीवित और जागृत करके धर्म के शुद्ध, मौलिक और वास्तविक स्वरूप को प्रकट करने में अपनी पूरी शक्ति लगाई। धर्म के बंद दरवाजों और खिड़कियों को खोलकर उसमें ताजगी और प्रकाश भरने का दुःसाध्य कार्य किया। आधुनिक धर्म के नए एवं क्रांतिकारी स्वरूप को प्रकट करने का श्रेय नानकदेवजी को जाता है। दीपावली के पन्द्रह दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा को जन्में गुरु नानक देव सर्वधर्म सद्भाव की प्रेरक मिसाल है। वे अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म-सुधारक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु - सभी गुणों को समेटे हैं। उनमें प्रखर बुद्धि के लक्षण बचपन से ही दिखाई देने लगे थे। वे किशोरावस्था में ही सांसारिक विषयों के प्रति उदासीन हो गये थे। 

प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन नानक देव का जन्मोत्सव मनाया जाता हैं। इस वर्ष गुरु नानक जयंती 23 नवंबर को मनाई जा रही। गुरु नानक जयंती को सिख समुदाय बेहद हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाता है। यह उनके लिए दीपावली जैसा ही पर्व होता है। इस दिन गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन किए जाते हैं। जगह-जगह लंगरों का आयोजन होता है और गुरुवाणी का पाठ किया जाता है। उनके लिये यह दस सिक्ख गुरुओं के गुरु पर्वों या जयन्तियों में सर्वप्रथम है। नानक का जन्म 1469 में लाहौर के निकट तलवंडी में हुआ था। नानक जयन्ती पर अनेक उत्सव आयोजित होते हंै, त्यौहार के रूप में भव्य रूप में इसे मनाया जाता है, तीन दिन का अखण्ड पाठ, जिसमें सिक्खों की धर्म पुस्तक ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ का पूरा पाठ बिना रुके किया जाता है। मुख्य कार्यक्रम के दिन गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों से सजाया जाता है और एक बेड़े (फ्लोट) पर रखकर जुलूस के रूप में पूरे गांव या नगर में घुमाया जाता है। शोभायात्रा में पांच सशस्त्र गार्डों, जो ‘पंज प्यारों’ का प्रतिनिधित्व करते हैं, अगुवाई करते हैं। निशान साहब, अथवा उनके तत्व को प्रस्तुत करने वाला सिक्ख ध्वज भी साथ में चलता है।  पूरी शोभायात्रा के दौरान गुरुवाणी का पाठ किया जाता है, अवसर की विशेषता को दर्शाते हुए, धार्मिक भजन गाए जाते हैं। 

गुरुनानक देव एक महापुरुष व महान धर्म प्रवर्तक थे जिन्होंने विश्व से सांसारिक अज्ञानता को दूर कर आध्यात्मिक शक्ति को आत्मसात् करने हेतु प्रेरित किया। उनका कथन है- रैन गवाई सोई कै, दिवसु गवाया खाय। हीरे जैसा जन्मु है, कौड़ी बदले जाय। उनकी दृष्टि में ईश्वर सर्वव्यापी है और यह मनुष्य जीवन उसकी अनमोल देन है, इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। उन्हें हम धर्मक्रांति के साथ-साथ समाजक्रांति का प्रेरक कह सकते हैं। उन्होंने एक तरह से सनातन धर्म को ही अपने भीतरी अनुभवों से एक नयेे रूप में व्याख्यायित किया। उनका जोर इस बात पर रहा कि एक छोटी-सी चीज भी व्यक्ति के रूपांतरण का माध्यम बन सकती है। वे किसी ज्ञी शास्त्र को नहीं जानते थे, उनके अनुसार जीवन ही सबसे बड़ा शास्त्र है। जीवन के अनुभव ही सच्चे शास्त्र है। शास्त्र पुराने पड़ जाते हैं, लेकिन जीवन के अनुभव कभी पुराने नहीं पड़ते। 

नानक के बचपन में ही अनेक अद्भुत घटनाएँ घटित हुईं जिनसे लोगों ने समझ लिया कि नानक एक असाधरण बालक है। पुत्र को गृहस्थ जीवन में लगाने के उद्देश्य से पिता ने जब उन्हें व्यापार हेतु कुछ रुपए दिए तब उन्होंने समस्त रुपए साधु-संतों व महात्माओं की सेवा-सत्कार में खर्च कर दिए। उनकी दृष्टि में साधु-संतों की सेवा से बढ़कर लाभकारी सौदा और कुछ नहीं हो सकता था। गुरुनानकजी का धर्म जड़ नहीं, सतत जागृति और चैतन्य की अभिक्रिया है। जागृत चेतना का निर्मल प्रवाह है। उनकी शिक्षाएं एवं धार्मिक उपदेश अनंत ऊर्जा के स्रोत हैं। शोषण, अन्याय, अलगाव और संवेदनशून्यता पर टिकी आज की समाज व्यवस्था को बदलने वाला शक्तिस्रोत वही है। धर्म के धनात्मक एवं गतिशील तत्व ही सभी धर्म क्रांतियों के नाभि केन्द्र रहे हैं। वे ही व्यक्ति और समाज के समन्वित विकास की रीढ़ है। ये व्यक्ति के शरीर, मन, प्राण और चेतना को प्रभावित करते हैं। व्यक्ति-व्यक्ति का स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और स्वस्थ जीवन ही स्वस्थ समाज की आधारिशला है और ऐसी ही स्वस्थ जीवन पद्धति एवं धर्म का निरुपण गुरुनानक देव न किया है।

गुरु नानकदेव एक महान पवित्र आत्मा थे, वे ईश्वर के सच्चे प्रतिनिधि थेे। आपने ‘गुरुग्रंथ साहब’ नामक ग्रंथ की रचना की । यह ग्रंथ पंजाबी भाषा और गुरुमुखी लिपि में है । इसमें कबीर, रैदास व मलूकदास जैसे भक्त कवियों की वाणियाँ सम्मिलित हैं। 70 वर्षीय गुरुनानक सन् 1539 ई॰ में अमरत्व को प्राप्त कर गए। परन्तु उनकी मृत्यु के पश्चात् भी उनके उपदेश और उनकी शिक्षा अमरवाणी बनकर हमारे बीच उपलब्ध हैं जो आज भी हमें जीवन में उच्च आदर्शों हेतु प्रेरित करती रहती हैं। सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुन्ध जग चानण होया” सिख धर्म के महाकवि भाई गुरदासजी ने गुरु नानक के आगमन को अंधकार में ज्ञान के प्रकाश समान बताया।

गुरुनानक देवजी ने स्वयं किसी धर्म की स्थापना नहीं की। उनके बाद आये गुरुओं से अपने समय की स्थितियों को देखकर सिख पंथ की स्थापना की। उनका उद्देश्य भी भारतीय धर्म और संस्कृति की रक्षा करना ही था। श्री गुरुनानक देव जी का जीवन सदैव समाज के उत्थान में बीता। उस समय का समाज अंधविश्वासों और कर्मकांडों के मकड़जाल में फंसा हुआ था। कहने को लोग भले ही समाज की रीतियां निभा रहे थे पर अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिये उनके पास कोई ठोस योजना नहीं थी। इधर सामान्य लोग भी अपने कर्मकांडो में ऐसे लिप्त रहे कि उनके लिये ‘कोई नृप हो हमें का हानि’ की नीति ही सदाबहार थी। ऐसे जटिल दौर में गुरुनानक देवजी ने प्रकट होकर समाज में अध्यात्मिक चेतना जगाने का जो काम किया, वह अनुकरणीय है। वैसे महान संत कबीर भी इसी श्रेणी में आते हैं। हम इन दोनों महापुरुषों का जीवन देखें तो न वह केवल रोचक, प्रेरणादायक और समाज के लिये कल्याणकारी है बल्कि संन्यास के नाम पर समाज से बाहर रहने का ढोंग करते हुए उसकी भावनाओं का दोहन करने वाले ढोंगियों के लिये एक आईना भी है। 




(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
मो. 9811051133

सामयिकी : जिंदगी पर भारी पड़ रहा नकली खेल, मौत के मुहाने पर पहुंचा रहे वर्चुअल गेम

$
0
0
- इन चुनौतियों को कैसे रोका जा सकता है इस सवाल का सीधा जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। हालांकि पाबंदियां लगाने का काम सरकार अवश्य कर रही हैं

virtual-game-and-childrens
कुमार गौरव ।पूर्णिया : आज के दौर में लगभग हर इंसान स्मार्टफोन रखता है। अभिभावक अपने बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाते, लिहाजा बच्चों के हाथों में भी स्मार्टफोन थमा दिए हैं पर अभिभावकों की यह कथित मजबूरी किशोरों को अंधेरी गलियों में ले जा रही है। ब्लू व्हेल गेम के के खतरे के बाद अब अन्य नए किस्म के गेम सामने आ रहे हैं। यह कहना है सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट अजीत झा का। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में दसवीं की एक छात्रा ने मोमो चैलेंज लेते हुए आत्महत्या कर ली। मां बाप ने इस किशोरी की आत्महत्या के बाद उसके मोबाइल को खंगाला तो उसमें इस खेल से पैदा हुए अवसाद के संकेत मिले हैं।

...मोमो चैलेंज तकरीबन ब्लू व्हेल जैसा गेम :
उन्होंने बताया कि ब्लू व्हेल के खौफ से समाज अभी उबरा ही था कि मोमो चैलेंज, किकी डांस चैलेंज और ड्रैगन ब्रेथ जैसी आभासी चुनौतियों का खतरा पैदा हो गया है। मोमो चैलेंज तकरीबन ब्लू व्हेल जैसा गेम है, जिसमें भाग लेने वालों को एक के बाद एक खतरनाक चैलेंज दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा नहीं करने पर या तो लोगों में अवसाद पैदा हो जाता है या फिर चैलेंज के किसी स्तर पर भाग ले रहा शख्स आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने वाला कोई कदम उठा लेता है।

...ब्लू व्हेल गेम को ले सुप्रीम कोर्ट ने की थी टिप्पणी :
बीते वर्षों में इन्हीं कारणों से ऐसी ही कुछ चुनौतियां ब्लू व्हेल गेम और पोकेमॉन गो आदि खेलों के रूप में सामने आई हैं। इनमें भी जब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अजीत कहते हैं कि सरकार ने कुछ कानूनी उपाय नहीं किए, चैलेंज के कारण ली जाने वाली चुनौतियों का चलन कम नहीं हुआ था। इन्हीं खतरों के मद्देनजर पिछले वर्ष सितंबर में खासतौर से ब्लू व्हेल गेम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि ऐसी आभासी चुनौतियां अब राष्ट्रीय समस्या है। जिनके खिलाफ कारगर कदम उठाया जाना जरूरी है। पिछले साल ब्लू व्हेल गेम के खतरों को लेकर एम्स समेत देश के कई बड़े चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञों ने एक शोध भी किया था। शोध के नतीजे में कहा गया था कि अकेलापन और नकारात्मक सोच रखने वाले बच्चे और युवा ब्लू व्हेल के सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं।

...ऐसे खेल बच्चों के लिए घातक : 
इन चुनौतियों को कैसे रोका जा सकता है इस सवाल का सीधा जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। हालांकि पाबंदियां लगाने का काम सरकार अवश्य कर रही हैं। लेकिन इंटरनेट के इस दौर में जब प्रतिबंधों के बावजूद अफवाहें तक नहीं रोकी जा पा रही हैं, तो खुद को नुकसान पहुंचाने वाले किसी गेम और उसे पैदा चुनौतियों को प्रभावी ढंग से कोई कैसे रोक पाएगा। अभी ज्यादा अरसा नहीं हुआ है जब नकली और असली दुनिया का अंतर मिटाने वाले एक अन्य मोबाइल या ऑनलाइन गेम ‘पोकेमॉन गो’ की बेशुमार चर्चा थी। इस गेम ने पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी थी और भारत समेत कई देशों में इसे खेलने वालों की संख्या लाखों करोड़ों में पहुंच गई थी। उस वक्त भी इसके आलोचक दलील दे रहे थे कि असली नकली दुनिया का फर्क मिटाने वाले ऐसे खेल दुनिया के लिए घातक हो सकते हैं पर यह खतरा कितना बड़ा है इसका अहसास पिछले साल ब्लू व्हेल और इस साल मोमो चैलेंज से जुड़ी घटनाएं करा रही है। 

...असली और नकली दुनिया का फर्क मिटाने वाला खेल : 
अजित ने कहा कि यह अहम सवाल है कि क्या कोई खेल किसी को आत्महत्या के लिए प्रेरित कर सकता है? इसके बारे में विशेषज्ञ कहते हैं कि कोई मोबाइल गेम खेलते समय हमें आनंद की अनुभूति होती है, तो वह गेम हमारे दिमाग में उसे बार बार खेलने के लिए प्रेरित करता है। ज्यादातर गेम्स में कई लेवल होते हैं जो आसान से मुश्किल होते चले जाते हैं। अलग अलग लेवल पर जो टास्क मिलते हैं, उनसे बच्चों और किशोरों में यह भावना पैदा होती है कि वे इससे भी मुश्किल काम करके दिखा सकते हैं। हालांकि कड़ी चुनौतियां मिलते चले जाने पर बच्चे यह अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि इससे उनकी आंखों, शरीर को क्या नुकसान हो रहा है और उनका कितना समय नष्ट हो रहा है। हर गेम बच्चों को आत्महत्या के लिए नहीं उकसाता, लेकिन जब वे कोई गेम खेलते हुए आभासी (वर्चुअल) दुनिया और असली दुनिया का फर्क भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में खुद को या फिर दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बिहार : फहमीदा रियाज भारतीय उपमहाद्वीप की आवाज थीं, भाकपा-माले की श्रद्धांजलि

$
0
0
cpi-ml-condolence-to-fahmid-riyaz
पटना 22 नवंबर 2018, भाकपा-माले ने उर्दू की बेजोड़ शायरा और भारत-पाकिस्तान के अवाम के बीच दोस्ती की हमेशा पैरोकार रहीं कामरेड फहमीदा रियाज के निधन पर गहरा शोक बताया है और इसे पूरे भारतीय उपमहाद्वीप की क्षति बताया है. उनके निधन से वह आवाज खामोश हो गई जो भारत-पाकिस्तान के बीच दोस्ती का सूत्र बांधे हुए थी. ऐसे समय में जब भारत में भी दक्षिणपंथ की ताकतें हावी हो रही हैं और दोनों देश के बीच दोस्ती की बजाए उन्माद भड़काने का काम चल रहा है, फहमीदा का चला जाना कभी न भरने वाला नुकसान है. उनका जन्म अविभाजित भारत के मेरठ में हुआ था. वे विभाजन की त्रासदी झेलने व उसे महसूस करने वाली पीढ़ी से आती थीं. उन्होंने उसे बेहद करीब से देखा था और इसलिए वे हमेशा दोनों मुल्कों के बीच सौहार्द स्थापित करने के लिए संघर्षरत रहीं. वे दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती की कड़ी थीं जो आज टूट गई. हमें उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवंबर

$
0
0
निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने किया शहरी क्षेत्र में किया जनसंपर्क
विकास को तरस रही क्षेत्र की जनता की आशा और विश्वास बने सन्नी महाजन
sehore news
सीहोर। बुधवार को सीहोर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी गौरव महाजन ने शहरी क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क किया। उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरूआत शहर के इंदौर नाका स्थित दशहरा मैदान से की और देर रात्रि तक शहर के कस्बा सहित अन्य स्थानों पर घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान क्षेत्र में विकास को तरस रही क्षेत्र की जनता की आशा और विश्वास बने सन्नी महाजन का जोरदार स्वागत हुआ। इसके अलावा श्री महाजन के समर्थन में श्रीमती सोभना सन्नी महाजन ने ग्राम आवंतीपुरा, छापरी कला और बिजौरा सहित अन्य स्थानों में जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति और क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी गौरव महाजन ने बुधवार को शहर के इंदौर नाका स्थित दशहरा बाग, भगवती कालोनी, इंदौर नाका क्षेत्र, पारस विहार, गुलाब विहार, दांगी स्टेट, इंदिरा नगर, ब्रह्मपुरी और कस्बा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इधर उनके समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथों में श्री महाजन के चुनाव चिंह चाबी के बैनर पोस्टर लेकर शहर के हाउसिंह बोर्ड,अवधपुरी, शीतल विहार कालोनी, ड्रीम सिटी और बाला जी पुरम आदि क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया। 

कन्याओं ने दिया आशीर्वाद
बुधवार को आयोजित अपने जनसंपर्क के दौरान जब निर्दलीय प्रत्याशी श्री महाजन क्षेत्र के इंदौर नाका आदि में पहुंचे तो छोटी-छोटी कन्याओं ने श्री महाजन को विजय श्री का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी शामिल थे।

जिले के जावर में पहली बार लगा एल.टी.टी. कैम्‍प
जिले में हुए कुल 73 नसबंदी ऑपरेशन, महिला को 2 एवं पुरुष को 3 हजार रुपये प्रोत्‍साहन राशि मिलेगी
परिवार कल्‍याण कार्यक्रम के अन्‍तर्गत सिविल अस्पताल आष्टा के जावर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में दुरबीन पद्वति से गुरूवार को 23 महिला नसबंदी ऑपरेशन संपन्न हुये। जावर चिकित्सालय में पहली बार एल.टी.टी. कैम्प आयोजित किया गया था। जहां विशेषज्ञ एल.टी.टी. सर्जन डॉ विपिन जैन ने यह ऑपरेशन किये। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में 18 महिला नसबंदी तथा 1 पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर में भोपाल के विशेषज्ञ एल.टी.टी. सर्जन डॉ परवेज खान द्वारा 31 महिला नसबंदी ऑपरेशन किये गये। जिले में आज कुल 72 महिला एवं 1 पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले के महिला एवं पुरूष नसबंदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिनवार नसबंदी कैम्प कैलेन्डर बनाया गया है जिसमें विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा ये नसबंदी ऑपरेशन किये जाएगे। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को 2 हजार रूपये तथा प्रेरक को 300 रूपये एवं प्रसव के तुरंत बाद अथवा सात दिवस के भीतर नसबंदी कराने वाली महिला को 3 हजार रूपये व प्रेरक को 400 रूपये की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में प्रदान की जाती है। वहीं पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3 हजार रूपये एवं प्रेरक को 400 रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाती है।

निर्वाचन के दौरान व्‍यय लेखा नहीं देने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

   सीहोर, 22 नवंबर, 2018

विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को व्यय की गई राशि का विवरण निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।

बुधनी विधानसभा-156 सहायक व्यय प्रेक्षक संजय कुमार द्वारा अनुविभागीय एवं रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों को व्यय की गई राशि का विवरण रजिस्टर में व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना था, लेकिन आम आदमी पार्टी अभ्यर्थी श्री विमलेश आरवी, भारतीय राष्ट्रीय समाज पार्टी श्री राधेश्याम शर्मा, जनलोक पार्टी श्री ब्रजेश गुप्ता, बहुजन समाज पार्टी श्री संजीव कुमार एवं शिवसेना की वीणा या अभिकर्ताओं द्वारा व्यय की गई राशि का लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77(1)  के तहत नोटिस जारी किया जाए।

निर्वाचन के दौरान कमिशनिंग कार्य प्रारंभ

sehore newsविधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान रफी अहमद किदवई महाविद्यालय स्थित स्‍ट्रांग रूम में ईवीएम् मशीनों की कामीशनिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 एवं सीहोर-159 के लिए अभ्यार्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुबह 10:30 बजे स्‍ट्रांग रूम खोला गया और उन्हें समस्त प्रक्रिया से अवगत कराया गया। यह कार्य दो दिनों में पूर्ण किया जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवंबर

$
0
0
रक्तदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश

vidisha news
एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय कीे पीआरओ श्रीमती मंजू जैन ने बताया कि एनसीसी के छात्रों और अधिकारियों के द्वारा 48 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया है।  रक्तदान शिविर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। मतदान हमारा मौलिक अधिकार है से अवगत कराते हुए सभी से आग्रह किया गया कि 28 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर सबसे पहले वोट देंगे इसके बाद दूसरे काम करेंगे।

सामान्य प्रेक्षक ने पुनः एमसीएमसी का जायजा लिया

vidisha news
विधानसभा निर्वाचन अवधि के दौरान पैड न्यूज पर निगरानी रखने हेतु जिला मुख्यालय पर संचालित एमसीएमसी कक्ष के माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो का आज विदिशा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री पीआर भट्टाचार्य ने आज पुनः प्रातः दस बजे कक्ष का अचानक अवलोकन किया। प्रेक्षक श्री भट्टाचार्य के साथ अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, लायजिंग आफीसर श्री आसिफ मण्डल भी साथ मौजूद थे। एमसीएमसी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने अब तक दर्ज की गई पैड न्यूज के मामलों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा किन-किन अभ्यर्थियों के द्वारा लोकल केबल, रेडियो मन पर प्रसारण हेतु अनुमतियां प्राप्त की गई है से अवगत कराया गया। प्रेक्षक श्री भट्टाचार्य ने एमसीएमसी कक्ष में संधारित रिकार्ड एवं पंजियां अद्यतन पाए जाने पर हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कक्ष के माध्यम से ऐसे ही निगरानी के दायित्व का निर्वहन करते रहें। 

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का गगनभेदी संदेश दे रहा गुब्बारा

मतदाताओें को जागरूक करने के लिए विदिशा जिले में स्वीप के माध्यम से कार्यो का क्रियान्वयन सतत जारी हैै। आज सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय की छत से आकाश में विचरण कर रहा गुब्बारा मतदाताआंे को संदेश दे रहा है कि सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, 28 नवम्बर को सबसे पहले मतदान करेंगे इसके बाद दूसरे काम करेंगे।

बाल हठ, शपथ और नुक्कड़ नाटक के जागरूकता संदेश को प्रेक्षक ने देखा

सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सुनील कुमार के लायजिंग आफीसर डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर ने बताया कि प्रेक्षक द्वारा सेक्टर आफीसरों की बैठक आईटीआई सिरोंज में ली गई जिसमें उन्होंने चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मतदान के दिवस किन-किन बातो का विशेष ध्यान रखे पर विस्तारपूर्वक उन्होंने प्रकाश डाला। प्रेक्षक श्री कुमार ने शराब बंदी, नगदी राशि जप्त करने के लिए तथा व्हीव्हीपैट की प्राप्ति और पुलिस आब्जर्वर से फोर्स वितरण के संबंध में चर्चा की। प्रेक्षक श्री सुनील कुमार ने मतदाताओं खासकर मां-बाप को मतदान हेतु प्रेरणा देने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित होने वाले बाल हठ पत्राचार कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस प्रकार का कार्यक्रम सिरोंज की निर्मला कान्वेट स्कूल मंे आयोजित किया गया था। यहां माता-पिता के नाम पाती लिखकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया है। 

पीले चावल देेकर मतदान करने का न्यौता

vidisha news
विदिशा जिले में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में नितनवाचार कर मतदाताओं का ध्यान मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है।  ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मतदान करें इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जो नवाचार किया गया है कि प्रशंसा चहुंओर हो रही है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि त्योंदा क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों में विभाग का अमला एवं महिला मंडलियां गांव में पहुंचकर पीले चावल मतदाताओं के हाथ में देकर मतदान करने का न्यौता दे रही है। उन सबको बताया जा रहा है कि 28 नवम्बर की प्रातः ही मतदान केन्द्र पर पहंुचकर सबसे पहले वोट देे इसके बाद अन्य घरेलू अथवा खेती किसानी के काम करें। मतदाताओं के द्वारा सहर्ष पीले चावल स्वीकार कर मौन स्वीकृति से मतदान में भाग लेने की सहमति दी जा रही है। क्रमांक 90/अहरवाल

बिहार : नीतीश के गढ़ल घास पर डाका डालने की ‘भागवती साजिश’

$
0
0
nitish-ground-playing-rss
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चार दिनों की बिहार यात्रा पर हैं। बिहार यात्रा का घोषित मकसद सामाजिक समरसा को बढ़ावा देना हो सकता है। केंद्र में सत्तारूढ़ दल भाजपा की वैचारिक धारा का केंद्र नागपुर है और आरएसएस का मुख्यालय भी नागपुर में ही है। भाजपाई विचारधारा की वैचारिक ‘गंगोत्री’ नागपुर का संघ मुख्यालय है। भाजपा का राजनीतिक एजेंडा भी संघ मुख्यालय तय करता है। एक समय सीएम नीतीश कुमार ने ‘संघमुक्त भारत’ का नारा दिया था। अब आरएसएस ‘नीतीशमुक्त बिहार’ का अभियान चला रहा है। भाजपा के पिछले साल सत्ता में आने के बाद संघ का अभियान तेज हो गया है और संघ प्रमुख का बिहार दौरा भी बढ़ गया है।

नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक जमीन का विस्तार ‘गैरयादव पिछड़ा’ की गोलबंदी के आधार पर की थी। शरद यादव जैसे नेता नीतीश के लिए मुखौटा भर थे, जिसे अब नीतीश ने उतार फेंका है। सवर्ण वोटरों ने नीतीश पर कभी भरोसा नहीं किया। बनिया भी उनको अपना नहीं मानते हैं। नीतीश ने तेली को पिछड़ा से अतिपिछड़ा बना दिया, लेकिन उस जाति ने भी नीतीश को वोट नहीं दिया। नीतीश की राजनीति का आधार ही यादव विरोध था। मुसलमानों का एक तबका नीतीश के साथ था, लेकिन दुबारा भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद मुसलमानों का विश्वास नीतीश ने खोया है। जदयू के अल्पसंख्यक सम्मेलन में भीड़ नहीं जुट रही है। न राजधानी के एसकेएम में और न जिला मुख्यालयों में। अब ले-देकर गैरबनिया अतिपिछड़ा ही नीतीश के साथ हैं। अनुसूचित जातियों पर कोई भी पार्टी अपना होने का दावा नहीं करती है।

पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने खुद को अतिपिछड़ा होने का ‘बाजार गरमाया’ था और इसका लाभ भी मिला था। लेकिन 2019 के चुनाव में अतिपिछड़ा का मुद्दा भोथर हो गया है। अब कोई सान भी नहीं चढ़ाना चाहता है। आरएसएस ने नीतीश कुमार की राजनीतिक ‘संजीवनी’ को समझ लिया है। संघ मानता है कि अतिपिछड़ों को भाजपा से जोड़ लिया जाये तो ‘नीतीश मुक्त बिहार’ का सपना साकार हो सकता है। इसलिए संघ प्रमुख हिंदुत्व के नाम पर अतिपिछड़ों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार का दौरा इसी मकसद को पूरा करने के लिए है। वे हिंदुत्व की आंच को भभका कर रखना चाहते हैं, ताकि अतिपिछड़ों और दलितों को भाजपा के साथ जोड़ा जा सके।

दरअसल नीतीश ने अतिपिछड़ा के नाम पर गैरबनिया अतिपिछड़ों को अपनी राजनीति का आधार बनाया है। इसको एक मजबूत पहचान दी है। संघ प्रमुख उसी ‘घास’ पर डाका डालकर नीतीश को ‘चाराविहीन’ कर देना चाहते हैं। बिहार की उनकी यात्रा लालू यादव के राजनीतिक सफाये के बजाये नीतीश के राजनीतिक सफाये की राजनीति का हिस्सा है, ताकि बिहार में भाजपा की सत्ता के लिए बैसाखी का दौर खत्म हो सके।





साभार : वीरेंद्र यादव

सेंसेक्स 219 अंक लुढ़का;निफ्टी 73 अंक फिसला

$
0
0
sensex-plunged-219-points-nifty-surges-73-points
मुम्बई 22 नवंबर, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ी तकरार के कारण निवेश धारणा कमजोर पड़ने से अधिकतर विदेशी बाजारों की तरह गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार भी गिरावट में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 218.78 अंक की तेजी के साथ 34,981.02 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73.30 अंक लुढ़ककर 10,526.75 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों के बीच इस माह के अंत में अर्जेंटीना में आयोजित होने वाले जी20 के शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत होनी है। इस वार्ता से पहले अमेरिकी प्रशासन ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए चीन पर आरोप लगाया कि उसने अपने कारोबार के गलत तरीके को बदला नहीं है। चीन ने आज इस रिपोर्ट का सख्त विरोध करते हुए कहा कि अमेरिका को भड़काऊ बातें नहीं करनी चाहिये। विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियों के बीच तनातनी फिर बढ़ने की खबरों से निवेशक हतोत्साहित होकर बिकवाल बने रहे। इस दौरान हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम लुढ़क गये जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 67 सेंट की गिरावट में 62.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कच्चे तेल की गिरावट और डॉलर की तुलना में रुपये की मजबूती से सेंसेक्स तेजी के साथ 35,282.33 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,364.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 34,937.98 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत की गिरावट में 34,981.02 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र पांच कंपनियां हरे निशान में रहीं। निफ्टी भी बढ़त में 10,612.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,646.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,512.00 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.69 प्रतिशत की गिरावट में 10,52675 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियां गिरावट में और 10 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों पर भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत यानी 110.78 अंक की गिरावट में 14,880.34 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत यानी 63.66 अंक की गिरावट में 14,350.83 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के 20 समूहों में से 19 समूहों के सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2,758 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,496 में गिरावट और 1,107 में तेजी रही जबकि 155 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुये।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images