Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

आलेख : चमत्कारीक स्वयं-भू मंदिर हे नरसिंह देवला

$
0
0
  • निरापराध आदमी कि टूटती हे बेडीया

narsingh-mandir-jhabua
झाबूआ-(अनिल श्रीवास्तव)--मालवंचल के इन्दोर संभाग मे धार जिले के राजगड सरदारपूर तहसील से करिब पांच किलोमीटर दूर हे बदनावर मार्ग पर माही नदी के किनारे भगवान विष्णू के अवतार नरसिंह भगवान की आदम कद प्रतिमा का चमत्कारीक स्वंयभू मदिर हे जहा पर निरअपराध आदमी बेडीया अपने आप टूट जाती हे। मालवा,गूजरात,राजस्थान व महाराष्ट्र के लोगो की धार्मिक आस्था का केन्द्र हे नरसिंह धाम जहा प्रतिदिन सैकडो श्रद्धालू दशर्नाथ आते हे दर्शन लाभ लेकर अपनी मन्नत पूरी करते हे।मंदिर का संचालन वर्तमान मे यहा पर विराजित महंत श्री श्यामदास जी महाराज व ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा हे। यही से माही नदी का उदगम स्थल करिब 20 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा मे ग्राम मिण्डा के नाम से जाना जाता हे यही से प्रवाहीत होकर माही नदी भोपावर,सरदारपूर,नरसिंह देवला से श्रृगंेश्वर धाम से होति हूई मध्यप्रदेश के पश्चिम दिशा से गूजरात मे प्रवेश करती हे जहा ये माही सागर के नाम से जानी जाती हे।

ऐतिहासिक हे मंदिर---

narsingh-mandir-jhabua
सरदार पूर राजगड का सम्पूर्ण क्षेत्र द्वापर कालीन हे महाभारत के समय यह क्षेत्र खण्डव प्रस्थ के नाम से जना जाता था इस क्षेत्र मे भगवान श्रीकृष्ण कि कई निशानिया व दंत कथाए आम लोगो कि जूबान पर आज भी मोजूद हे  मंदिर के ट्रस्टी व आसपास के ग्रामिण बताते हे कि  भगवान नरसिंह के मंदिर का इतिहास बहूत हि प्राचीन हे करिब पांच हजार वर्ष पूराना हे यह स्थान उक्त नरसिंह भगवान कि मूर्ति यहा कब केसे आई इसका कोई प्रमाण नही हे ग्रामिणो के कथनानूसार यह मूर्ति स्वयं ही हजारो वर्ष पूर्व यहा प्रकट हूई हे तब से यह नरसिह भगवान कि आदम कद मूर्ति यहा खूले मे ही सभी ऋतू मे अटल खडी थी।

ऐसे हूआ मंदिर का निर्माण----
करिब 300 वर्ष पूर्व  इस क्षेत्र मे चारो ओर घना जंगल व आसपास पहाडीया थी पहाडीयो कि पचासो फिट गहरी तल हटी मे माही का कल कल करता बहता था तब एक बार ग्वालियर राज घराने के महाराजा श्रीमंत सिधिंया अमझेरा के राजा राणा बख्तावर सिह के साथ यहा शिकार करने आए थे उनके साथ मे छकडे आदी भी थे नदी को पार करते हूए एक छकडे का पहीया फंस गया साथा आए नोकर चाकरो ने बहूतेरे प्रयास किए लेकिन पहीया नही निकला तब नोकर चाकर जेसे तेसे उपर आए ओ र देखा कि निकट ही एक महात्मा जी तपस्या मे लिन हे वही उनके समीप दो गोवंश के बछडे खडे हे उन्होने महात्मा से सहायता मांगी व कहा कि महात्मन हमारा छकडा नीचे फंस गया हे आप कृपा कर इन बछडो को हमारी सहायता के लिए भेज दिजिए महात्मा कूछ जवाब दे उसके पूर्व ही बेसब्र सेवको ने बछडो को हाथ लगाया ही था कि दोनो बछडे शेर बन गए उन सेवको कि तरफ दोडे घबरा कर सेवक दोडते हूए अपने महाराज के पास पूहूचे व सारी बात बताई यह सूनकर महारज स्वयं महात्मा जी के पास गए व क्षमा मांगी तब देखते ही देखते दोनो शेर पूनः बछडे बन गए।तब राजा ने महात्मा से कहा की हमारे योग्य कोई सेवा होतो बताइयंें।तब महात्मा ने कहा कि हमे तो इस दूनिया कि मोह माया से से कूछ लेना देना नही हे अगर सेवा ही करनी हेतो भगवान नरसिंह कि करो यह प्रतिमा यहा धुप मे विराजित हे इसलिए मंदिर का निर्माण करवा दीजीए।तब मंदिर निर्माण के साथ साथ महाराज सिंधिया ने माही नदी पर पूल का निर्माण भी करवाया ताकी किसी राहगीर या दर्शनार्थीयो को मंदिर आने जाने मे परेशानी न हो।महात्माजी ने अपना सम्पूर्ण जिवन भगवान नरसिह के चरण कमलो मे समर्पित कर दिया व मोक्ष प्रप्ती कर अपना नाम महंत श्री 1008 श्री लक्ष्मणाचार्य महाराज के नाम से अमर कर गए के जो आज भी भाटो कि पोथी मे दर्ज हे। 

इन संतो का रहा मार्ग दर्शन---
 महंत श्री1008 श्री लक्ष्मणाचार्य जी महाराज के बाद महंत रामप्रप्रन जी महाराज ने भगवान नरसिह कि सेवा मे अपना जिवन लगा दीया इसी बिच भगवान कि कृपा से महंत श्री को एक शिषय कि प्राप्ती हूई प्रभू भक्ति मे लिन महंत 108 कि उपाधी प्राप्त कर वेकून्ठधाम को प्राप्त हूए पश्चात भगवान कि सेवा मे रामफेरदास जी महाराज ने सेवा की व भगवान के आर्शिवाद से घनंे जंगलो मे एक गांव का निर्माण करवाया भगवान का भजन करते हूए मंदिर कि व्यवस्था व दूर दराज से आए दशर्नार्थियो की सेवा से मंदिर का जिर्णोद्वार करवाकर आसपास के भक्तो से सहयोग लेकर मंदिर का निर्माण कार्य शूरू कर सभा मण्डप,शिव दरबार मंदिर व नदी के घाटो का निर्माण करवाया साथ ही एक मंदिर समिति बनाई व महाराज के सानिध्य मे एक बालक के लालन पालन हूआ सन् 1993 मे महंत रामफेर दास जी महाराज ने अपनी देह त्यागदी व महत श्री के समय से भगवान कि पूजा अर्चना करने वाले बालक श्यामदास को सभी लागो व समिति ने पुजारी के पद पर नियूक्त कर दिया। श्यामदास जी ने1995 मे मंदिर के लिए भव्य ट्रस्ट का बनाई वर्ष 2008 मे ट्रस्ट ने पूजारी के सानिध्य मे जगतगुरू रामानन्दाचार्य जन्म जयंती महोत्सव भव्य रूप से मनाई गई इस अवसर पर समस्त ट्रस्टी व सदस्यगण की मोजूदगी मे संत रत्न महंत श्री 108 श्री दयाराम दास जी महाराज व जगतगूरू रामस्वरूपाचार्य जी महाराज के सानिघ्य मे मंदिर पूजारी श्यामदास जी को महंत कि पदवी दे कर चादर विधि करवाई।महतं कि पदवी मिलने के बाद श्याम दास जी महाराज ने 6 माह तक अखण्ड रामचरित्र मानस का पाठ करवाया तत्पश्चात भक्तो कि इच्छा से मंदिर परिसर मे आज तक अखण्ड राम धून संर्कीतन जारी हे वही भक्तो के तन मन धन के सहयोग से मंदिर का जिर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा हे।

ये हो रहा निर्माण कार्य---
भगवान नरसिंह के मंदिर के जिर्णोद्धार मे भव्य रूप से मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण,भव्य सभा मण्डप का निर्माण,आखण्ड रामधून संर्कीतन भवन का निर्माण,धर्माशला व यज्ञ शाला का निर्माण के साथ साथ सूंदर नक्षत्र वाटीका भी हजारो एकड भुमी पर बनाई जावेगी। वर्तमान मे यहा पर दो से तिन हजार आदमीयो के खाने के लिए भोजन शाला हे वही दो सो से तिन सो आदमीयो के विश्राम कि व्यवस्था हे।

यहाॅ होते हे धार्मिक कार्यक्रम व सामूहिक विवाह--
यहा प्रतिवर्ष वेशाख की तेरस को नरसिंह जयंति मनाई जाती हे।पूर्णिमा को मेला लगता हे वही जूलाई माह मे गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाता हे। कार्तिक माह मे दिपावली के बाद तेरस को रात्री जागरण चैदस को सूबह भगवान नरसिह को छप्पन भेाग लगा कर अन्नकूट मनाया जाता हे।वही प्रति माह मे पूर्णिमा की चैदस को हवन पूजन किया जाता हे। वही मारू समाज के द्वारा भव्य रूप से सामूहिक विवाह का आयोजन भी यही पर प्रति वर्ष किया जाता हे।जिसमे सैकडो कि तादात मे विवाह योग्य यूवक यूवतियो का विवाह मारू समाज द्वारा किया जाता है

निरापराध मन्नत धारी कि टूटती हे बेडीया---
सम्पूर्ण भारत मे यह एक मात्र ऐसा स्थान हे जहा निरापराध मन्नत घारी व्यक्ति कि बेडीया टूट जाति हे। बताया जाता हे कि निरापराध मन्न्त घारी व्यक्ति को माही नदी से नहाकर निकलने पर नारीयल व अगरवती हाथ मे देकर उसे बेडीया बांध दी जाती हे पश्चात मंहत जी द्वारा मंदिर मे आकर घण्टी बजाई जाती हे अगर निरापराध व्यक्ति सच्चा हे तो उसकी बेडीया अपने आप टूट जाती हे। इस तरह की घटनाओ के कई बार आस पास के भक्त सहीत कलेक्टर,कमिशनर व जज सहीत कई आला अधिकारी साक्षी रहे हे।उक्त मन्नत उतारने के लिए कांेई विशेष दिन निश्चित नही हे इस प्रकार का आयोजन वर्ष भर ही चलता रहता हे।

यह हे ट्रस्टी गण---
मंदिर संचालन के लिए 1995 मे ट्रस्ट का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष राजा राजवर्धनसिह दत्तीगाॅव,अध्यक्ष प्रतिनिधि पटेल रामाजी टाॅण्डा खेडा, रणछोड चेाधरी,ठाकूरलाल पटेल,सेठ रूघनाथ जी,कन्हैयालाल पटेल,चाॅदमल सोनी,धन्नाजी बागडी।

बिहार : अपहर्ताओं के चंगुल से आजाद हुआ मंत्री का नाती

$
0
0

bihar map
बिहार के वित्त मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव का 12 वर्षीय नाती मनीष कुमार उर्फ गुड्डु बुधवार रात अपहर्ताओं के चंगुल से आजाद हो गया। पुलिस को वह मधेपुरा जिले के कटहरवा गांव में मिला। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, चार लोगों ने मनीष को स्कूल जाते वक्त जबरन बोलेरो में बिठा लिया था और फिर उसे एक कमरे में बंद कर रखा गया था। अपहर्ताओं ने उसकी आंख पर पट्टी बांध दी थी। उसे बुधवार को मुरलीगंज स्टेशन पर रेलगाड़ी में बिठा कर कहीं ले जा रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान शौचालय जाने के क्रम में वह बुधवा रेलवे स्टेशन पर उतर गया और रेलगाड़ी चल पड़ी। जिसके बाद भटकते हुए वह कटहरवा गांव पहुंच गया। 

हालांकि, मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस की दबिश के कारण अपहर्ताओं ने मनीष को छोड़ दिया था। भटकते हुए वह कटहरवा गांव पहुंचा जहां ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मनीष से मिली। मनीष पूरी तरह से ठीक है। 

उल्लेखनीय है कि सुपौल जिले के पिपरा के बेलोखरा निवासी परमेश्वरी प्रसाद यादव का पुत्र मनीष परसा के एम़ एऩ पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। वह एक जुलाई को साईकिल से अपने छोटे भाई राजकुमार के साथ स्कूल के लिए निकला था। रास्ते में बारिश होने के कारण मनीष ने छोटे भाई को साइकिल लेकर चकला गांव से वापस घर भेज दिया। इसके बाद मनीष का कोई पता नहीं चल पा रहा था। 

सुपौल के एक कॉलेज के प्राध्यापक और मंत्री के दामाद परमेश्वरी प्रसाद यादव और उनके परिजनों ने मनीष की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद मनीष के परिजनों ने किशनपुर थाना में चार जुलाई को अपहरण का मामला दर्ज कराया। सुपौल के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के नेतृत्व में पुलिस मनीष की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद उसे कटहरवा गांव में पाया गया। 

विश्व कप फूटबाल : अर्जेटीना और जर्मनी में होगी खिताबी जंग

$
0
0

messi
फीफा विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेटीना और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए 120 मिनट के गोलरहित खेल के बाद आखिरकार पेनाल्टी शूटआउट में मैच का नतीजा आया। अर्जेटीना यह मैच पेनाल्टी शूटाआउट में 4-2 से जीतने में कामयाब रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अर्जेटीना के 27 वर्षीय गोलकीपर सर्जियो रोमेरो ने पेनाल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स के रॉन व्लार और वेस्ले स्नीडर का पहला और तीसरा शॉट बचाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

दिलचस्प बात यह रही की नीदरलैंड्स के कोच लुइस वान गाल ने इस मैच में गोलकीपर को बदलने की रणनीति नहीं अपनाई। कोस्टारिका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले के आखिरी मिनट में गोलकीपर जैस्पर सिलेसेन की जगह टिम क्रुल को उतार खूब वाहवाही बटोरी थी। उस मैच में पेनाल्टी शूटआउट के दौरान क्रुल ने दो गोल बचाए थे जिसकी बदौलत डच टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। 

अर्जेटीना के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वान गाल ने तीसरा आखिरी बदलाव खेल के अतिरिक्त समय में किया। खेल के 96वें मिनट में कप्तान रोबिन वैन पर्सी की जगह क्लास जैन हुंटेलार को मैदान में भेजा गया जबकि क्रुल पूरे मैच के दौरान बाहर ही रहे।

इससे पहले वैन पर्सी को टीम के शुरुआती 11 खिलाड़ियों के साथ उतारा गया। पहले यह खबर आई थी की पेट की समस्या से जूझ रहे पर्सी इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। वहीं निजेल डे जोंग को भी टीम में शामिल किया गया। अंतिम-16 में मेक्सिको के खिलाफ मुकाबले में जोंग चोटिल हो गए थे और ऐसी संभावना थी कि वह विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं। 

वहीं अर्जेटीना के कोच एलेजेंड्रो सबेला ने स्ट्राइकर सर्जियो अग्वेरो को बाहर रखने का फैसला किया और उनकी जगह एजीक्वील लावेजी को शामिल किया। साथ ही चोटिल एंजेल डी मारिया की जगह एंजो पेरेज को मौका मिला। अर्जेटीना की ओर से कप्तान लियोनेल मेसी, एजीक्वील गेरे, सर्जियो अग्वेरो और मैक्सी रॉड्रिगेज ने पेनाल्टी शूटआउट में लगातार चार लगातार गोल दागे।

इससे पहले दोनों ही टीमों ने बेहद रक्षात्मक खेल दिखाया और गेंद ज्यादातर बीच मैदान पर घूमती नजर आई। अर्जेटीना के लियोनेल मेसी, नीदरलैंड्स के अर्जेन रोबेन और रोबिन वैन पर्सी पर सभी की निगाहें थी। लेकिन तीनों ही खिलाड़ी मैदान पर कुछ खास करने में नाकाम रहे। मेसी को लेकर नीदरलैंड्स की खास रणनीति मैदान पर साफ नजर आई। उनके आसपास हमेशा दो-तीन डच खिलाड़ी मौजूद रहे। 

मैच का पहला हाफ बेहद शांत रहा। दूसरे हाफ में हालांकि दोनों टीम की ओर से थोड़ी बहुत गोल करने की कोशिश दिखी लेकिन वह काफी नहीं थी। कई बार स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी हूटिंग कर दोनों टीमों के धीमे खेल पर अपनी नाराजगी जताई। ब्राजील और नीदरलैंड्स अब तीसरे स्थान के लिए शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ राजधानी ब्रासीलिया में खेलेंगे। वहीं फाइनल में रविवार को अर्जेटीना और जर्मनी एक-दूसरे से भिड़ेंगे। फाइनल मुकाबला रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

आम बजट : आय कर छूट सीमा 50000 रुपये बढ़ी

$
0
0

arun jeitely
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार संसद में 2014-15 के लिए आम बजट पेश करते हुए आय कर छूट सीमा 50,000 रुपये बढ़ा दी, जबकि आय कर दर पूर्ववत बरकरार रखी। इस घोषणा के साथ अब 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए नई कर छूट सीमा 2,50,000 रुपये हो गई, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा तीन लाख रुपये रखी गई है। नई व्यवस्था संसद की मंजूरी पर निर्भर होगी। 

बीमा, पेंशन और मकान किराये में निवेश पर भी कर छूट की सीमा 50,000 रुपये बढ़ा कर 1,50,000 करने का प्रस्ताव किया गया है। 

मेसी ने सेमीफाइनल की जीत को पत्रकार को समर्पित किया

$
0
0

messi-dedicate-match-to-killed-journalist
अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने बुधवार को फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स पर मिली अपनी टीम की जीत को उस पत्रकार को समर्पित किया है, जिसकी मौत बुधवार को साओ पाउलो में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। रेडियो पत्रकार-जार्ज लोपेज जो कि ला रेड रेडियो के लिए विश्व कप कवर कर रहे थे। बुधवार को मैच की सुबह वह टैक्सी में होटल जा रहे थे, तभी चोरी की एक कार पर सवार व्यक्ति ने पुलिस से बचने के प्रयास में उनकी टैक्सी को टक्कर मार दी।

जॉर्ज (38) इससे पहले बार्सिलोना में एक समाचार पत्र के लिए काम कर चुके थे। उस दौरान वह मेसी के पसंदीदा पत्रकारों में एक बन गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए 27 साल के मेसी ने मैच के बाद जीत को जॉर्ज के नाम समर्पित किया।

मेसी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- मैं अर्जेटीना के लोगों को गले लगाना चाहता हूं और जॉर्ज को याद करता हूं। यह जीत आपके लिए जॉर्ज। मैं आपके परिवार को गले लगाना चाहता हूं और उनके साथ अपनीसंवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि मेसी पेशेवर लीग में स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हैं।

आम बजट से नीतीश को निराशा, मोदी को अाशा

$
0
0

nitish kumar
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पेश आम बजट को जहां निराशाजनक बजट बताया है तो वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने इसे आशावादी बजट बताते हुए कहा कि यह बेहतर अर्थव्यवस्था के बीजारोपण की दिशा में एक अच्छा प्रयास है। नीतीश ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में कोई खास बात नहीं है। अमीर राज्यों के लिए तो काफी कुछ कहा गया है, परंतु पिछड़े राज्यों के लिए कुछ नहीं कहा गया है। बजट में अमीर और गरीब राज्यों की विषमता को पाटने के लिए कोई नजरिया पेश नहीं किया गया है। 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रेल बजट बिहार के लिए निराशाजनक बजट था, उसी प्रकार आम बजट भी बिहार के लिए निराश करने वाला है। नीतीश ने बजट को रुटीन बजट बताते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है, लोग महंगाई झेलने को मजबूर रहेंगे तो इस बजट से 'अच्छे दिन'कैसे आ पाएंगे। 

इधर, भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षो के दौरान कोई भी ऐसा बजट नहीं पेश किया गया था जिसमें सभी क्षेत्रों को छुआ गया हो। उन्होंने इस बजट को रोजगारोन्मुखी और आशावादी बजट बताते हुए कहा कि यह सात महीने का बजट है जिसमें समाज के सभी वर्गो की सुविधा का ख्याल रखा गया है। 

उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज या विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी सवाल पर कहा कि बजट में इसकी चर्चा नहीं की जाती, फिर भी बजट भाषण में बिहार की सबसे ज्यादा चर्चा की गई। 

बजट में आम आदमी की उम्मीदों की झलक नहीं : विपक्ष

$
0
0

shashi tharoor
विपक्षी पार्टियों ने गुरुवार को केंद्रीय बजट की आलोचना यह कहते हुए की कि इसमें आम आदमी की उम्मीदों की झलक नहीं है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट संसद में पेश किया। कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, "बजट में आम आदमी की उम्मीदों की झलक नहीं है। अधिकांश घोषणाएं मंत्रालयों के कार्यक्रमों की हैं जिसमें वित्त मंत्री की घोषणाएं उनके क्षेत्राधिकार पर अतिक्रमण है।" कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि बजट दिशाहीन है।

थरूर ने से कहा, "इस बजट में कोई नीतिगत दिशा नहीं है। राजस्व घाटा से उबरने का कोई स्पष्ट कदम नहीं है।"राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बजट को निराशाजनक करार दिया। पवार ने कहा, "बजट में की गई घोषणाएं महज शब्दों का जाल है। असल में कोई कदम नहीं उठाया गया है।" 

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, "यह पूंजीपतियों के लिए बजट है, न कि गरीबों के लिए।"भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा ने कहा कि यह कारपोरेट के लिए बजट है। राजा ने कहा, "यह कारपोरेटों का बजट है, आम लोगों का नहीं। इसमें ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए आवंटन में कोई पर्याप्त वृद्धि नहीं की गई है।"

विशेष आलेख : यहां उम्र की सीमा नहीं होती

$
0
0
नहीं कुछ भी, सिर्फ सपना है
तभी हो सकती है शुरुआत
अगर यह एक शुरुआत ही तो है
कि वहां एक सपना है

वेणुग¨पाल की यह पंक्तियां उन सभी ल¨ग¨ं के ज¨श¨-खर¨श क¨ प्रदर्शित करती हैं ज¨ जीवन की तमाम कठिनाइय¨ं के बावजूद क¨शिश करना नहीं छ¨ड़ते हैं। अ©र ऐसी ही एक शख्सियत है कारगिल शहर से 50 किमी. की दूरी पर प्रकृति की खूबसूरती के बीच बसे एक गांव सनरा में रहने वाली 60 वर्षीय ‘‘युवा’’ मजऱ्ी बान¨ की। पेशे से सब्जी विक्रेता मर्जी बान¨ के चेहरे पर पड़ी झुर्रिय¨ं की एक-एक लकीर¨ं में उनके संघर्ष अ©र काम के लिए उनके समर्पण की सैकड़¨ं कहानियां छुपी हैं। चश्मे के पीछे से झांकती द¨ आंख¨ं में एक उम्र का अनुभव झलकता है। चाहे सुख आया ह¨ या दुख उन्ह¨ंने कभी अल्लाह अ©र अपने खुद के उपर विश्वास नहीं ख¨या। उन्ह¨ंने 29 साल की उम्र में खुद क¨ आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारगिल शहर जाकर जीविक¨पार्जन के बारे में स¨चा। अ©र आज 60 वर्ष की आयु में उन्ह¨ंने अपने लिए जीवन जीने के सभी मूलभूत साधन प्राप्त कर लिए हैं अ©र, अ©र ज्यादा इक्ट्टठा करती जा रही हैं।

उन्ह¨ंने अपने जीवन की शुरुआत 31 साल पहले कारगिल, जिसे सुरु घाटी के नाम से भी जानते हैं, में एक निजी विद्यालय में सहायिका से की थी। विद्यालय में न©करी के द©रान अपनी छ¨टी सी तनख्वाह में ज¨ वह ज¨ भी बचत कर पातीं उससे उन्ह¨ंने कारगिल की बाहरी सीमा पर स्थित गांव ल्ह¨न्चे अ©र सेलक¨ट से, जहां पर भारी मात्रा में सब्जियां पैदा की जाती थीं, छह रुपए की सब्जियां खरीद कर आठ रुपए में बेच देती थीं। इस तरह से उन्ह¨ंने अपने जीवन में पहला व्यवसायिक मुनाफा कमाया। न© साल¨ं से कारगिल बाजार के एक ही क¨ने में एक लकड़ी के तख्त के सहारे बैठकर सब्जिय¨ं का ट¨करा सामने रख वे अपनी जीविका कमा रही हैं। सब्जियां बेच कर वे प्रतिदिन 150-200 रु. कमा लेती हैं। अपनी भ©ग¨लिक परिस्थितिय¨ं की वजह से कारगिल में मिट्टी की उर्वरता, सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ती अ©र सही मात्रा में सूरज की र¨शनी कृषि के लिए अनुकूल है। प्राकृतिक स्र¨त¨ं की अनुकूलता क¨ भांपते हुए 2010 में स्थापित कारगिल अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (क्रीडा) ने बहुत सी य¨जनाएं लागू कीं जिनमें जैविक परिय¨जनाअ¨ं अ©र स©र एवं ताप ऊर्जा के काम शामिल हैं। इन य¨जनाअ¨ं ने भारी सफलता प्राप्त की। इन य¨जनाअ¨ं में दूर-दराज के गांव¨ं में ग्रीन हाउस स्थापित करना भी शामिल है ज¨ आम ल¨ग¨ं क¨ घरेलू अ©र व्यवसायिक द¨न¨ं ही स्तर¨ं पर बने रहने की सहूलियत देता है, खासकर के सर्दिय¨ं के दिन¨ं में जब कारगिल का बाकी के भारत से संपर्क टूट जाता है। इन य¨जनाअ¨ं ने खासकर महिलाअ¨ं के उनके जीविक¨पार्जन में खास मदद की है।

महिलाअ¨ं के लिए र¨जगार अ©र सब्जिय¨ं की पैदावार क¨ बढ़ावा देने के लिए एक अन्य कदम उठाया गया अ©र वह था किचन गार्डेन का। व्यक्तिगत किचन गार्डेन के अलावा महिला सहायता समूह¨ं ने भी गृहिणिय¨ं तथा बेर¨जगार अनपढ़ महिलाअ¨ं की र¨जगार में मदद के लिए भी किचन गार्डेन क¨ प्र¨त्साहन दिया। अ©र स्थानीय अधिकारी ऐसे निकाय¨ं क¨ अनुवृŸिा दे रहे हैं जिससे कि उनके प्रयास¨ं का अपेक्षित फल मिल सके अ©र क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक स्थिति में बेहतरी ह¨ सके। जीवन में एक स्थायित्व प्राप्त कर लेने के बाद अब मरजी बान¨ इस निर्कष पर पहुंची हैं कि किसी भी काम क¨ बेकार या तुच्छ समझना सबसे बड़ी भूल ह¨गी। हमें म©क¨ं क¨ फायदा उठाने से कभी चूकना नहीं चाहिए। वह हर संदभर्¨ं में विकास क¨ प्राथमिकता देती हैं। उनके अनुसार कार्य अ©र प्रगति सभी के जीवन का मूल सिद्धांत ह¨ना चाहिए। मर्जी बान¨ इस्लाम क¨ मानती हैं जहां पर हर व्यक्ति के लिए जीवन में कम से कम एक बार इस्लामिक तीर्थस्थल मक्का, हज करने जरूर जाना ह¨ता है। इसमें उन ल¨ग¨ं के लिए छूट है ज¨ इसे वहन नहीं कर सकते हैं। अ©र उनके जैसी पृष्ठभूमि की महिला के लिए, ज¨ कुछ भी नहीं या बहुत कम कमाती है, हज करने जाने के लिए अपने पति या बेटे पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन मर्जी बान¨ ने इन परंपराअ¨ं क¨ त¨ड़ते हुए 2008 में अपनी जमापूंजी से न सिर्फ हज किया बल्कि उन्ह¨ंने पांच बार उम्रा भी किया ज¨ कि साल में कभी भी किया जा सकने वाला मक्का का तीर्थ है।

एक बच्चे की मां अ©र द¨ बच्च¨ं की दादी मर्जी बान¨ खुद कक्षा एक तक ही पढ़ी हैं। मर्जी बान¨ शिक्षा की एहमियत क¨ खूब अच्छी तरह समझती हैं अ©र इसीलिए उन्ह¨ंने अपनी बेटी क¨ अच्छी शिक्षा दी। वे गर्व के साथ कहती हैं,‘‘किसी के आगे हाथ फैलाने से ज्यादा बुरा कुछ नहीं है’’। अपने इसी मन¨बल के साथ अ©र परिवार से बिना क¨ई मदद लिए उन्ह¨ंने सन्रा में बच्च¨ं के लिए एक मकान बनावाया जिसमें तीन कमर¨ं के साथ एक रस¨ई अ©र एक बाथरूम है। लेकिन अपने आदशर्¨ं पर चलते हुए वे खुद एक घरेलु साहयिका लचैंगचिक के साथ कारगिल बजार के समीप स्थित अपने द¨ कमर¨ं के मकान में ही रहती हैं। परंपरावादी जड़ें अ©र समकालीन रुख से लैस मर्जी अपने बच्च¨ं की जिंदगिय¨ं में दखल देने में यकीन नहीं करती हैं। वे बड़े ही आत्मसम्मान के साथ कहती हैं,‘‘जब तक मेरे हाथ-पैर चलेंगे मैं अपने बच्च¨ं पर ब¨झ नहीं बनूंगी। उनकी अपनी जिंदगी अ©र जिम्मेदारियां हैं। मैं उनक¨ परेशान नहीं करना चाहती।’’

श्रम क¨ अपना तन-मन अर्पित करने वाली मर्जी बान¨ अकेली नहीं हैं बल्कि यह लक्षण कारगिल की लगभग सभी महिलाअ¨ं में देखा जा  सकता है। काम करने का ज¨ भी म©का उनके हाथ आता है वह झट से पकड़ लेती हैं। काम करना उन्हें एक तरह की तृप्ति की अनुभूति देता है। विश्वास अ©र सशक्तता से अ¨त-प्र¨त इन महिलाअ¨ं के बारे में बताने के लिए एक ही शब्द पर्याप्त है अ©र वह है श्रमजीवी। बशर्ते कि उन्हें अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने की छूट दी जानी चाहिए। उनके जीवन का एक हिस्सा दूसरे क¨ ढंकना नहीं चाहिए। यानि उनका घरेलू काम उनके जीवन के अन्य क्षेत्र¨ं में प्रगित के बाधक नहीं बनने चाहिए। 




live aaryaavart dot com

अज़रा खातून
(चरखा फीचर्स)

पुणे में कम क्षमता वाले विस्फोट , तीन लोग घायल

$
0
0
पुणे में आज एक थाने की पार्किंग में मोटरसाइकिल पर रखे विस्फोटक में विस्फोट होने से एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए। इस बीच केन्द्र ने पुणे में कम क्षमता वाले विस्फोट को आतंकवादी कृत्य करार देने से इनकार करते हुए कहा कि यह एक मामूली विस्फोट था। पुणे के पुलिस आयुक्त सतीश माथुर ने संवाददाताओं से कहा कि यह कम तीव्रता वाला विस्फोट था और पुलिस आतंकवादी पहलू सहित सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को आतंकवादी हमले की आशंका है, उन्होंने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जिस मोटरसाइकिल पर विस्फोटक उपकरण रखा हुआ था, उसके बगल में खड़ा स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बॉल बियरिंग और कीलें भी बरामद की गयी हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घायलों में एक सिपाही भी शामिल है। घायलों को मामूली चोटें आयी हैं और सिर्फ एक को अस्तपाल में भर्ती किए जाने की जरूरत हुयी। फारसखाना थाना उस प्रसिद्ध दग्दुसेठ गणेश मंदिर के पास स्थित है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कुछ समय से आतंकवादियों के निशाने पर है। तीन आतंकवादी मामलों में आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध सदस्य कतील सिद्दीकी ने कथित तौर पर 2010 में मंदिर में विस्फोट का नाकाम प्रयास किया था। 
      
26 वर्षीय सिद्दीकी की जून 2012 में अति सुरक्षा वाली यरवदा केंद्रीय जेल में गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने या नहीं फैलाने की अपील की है। केन्द्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा कि यह एक मामूली विस्फोट था। आप यह क्यों सोच रहे हैं कि यह एक आतंकवादी कृत्य हो सकता है। उनसे संवाददाताओं ने सवाल किया था कि क्या पुणे विस्फोट एक आतंकवादी हमला था। गोस्वामी ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक ने उन्हें विस्फोट और वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी।
      
पुणे में एक अगस्त 2012 को कम क्षमता वाले चार समन्वित विस्फोट हुए थे जिनमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। शहर में 13 फरवरी 2010 को जर्मन बेकरी में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 17 लोग मारे गये थे और 60 से ज्यादा घायल हो गये। इन दोनों हमलों के लिए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन पर आरोप लगाया गया।

ई-वीजा की सुविधा 9 हवाईअड्डों पर शुरू करने की घोषणा

$
0
0
पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के मकसद से सरकार ने गुरुवार को आम बजट में देश के 9 हवाईअड्डों पर चरणबद्ध तरीके से ई-वीजा की सुविधा शुरू करने की घोषणा की।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा कि अगले छह महीने में ई-वीजा के लिए जरूरी बुनियादी संरचना तैयार कर ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि दुनियाभर में पर्यटन सर्वाधिक रोजगार वाला क्षेत्र है। ई-वीजा की सुविधा भारत में पर्यटन के क्षेत्र को प्रोत्साहन देने वाली साबित होगी। जिन देशों के लिए ई-वीजा की व्यवस्था की जाएगी, उनकी पहचान विभिन्न चरणों में की जाएगी। इससे आगमन पर वीजा की सुविधा भी सुगम होगी।

देश में पांच नये आईआईटी और पांच आईआईएम खुलेंगे

$
0
0
देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गुरुवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पांच और आईआईटी और पांच आईआईएम स्थापित करने की घोषणा की।

इसके अलावा सरकार ने मध्य प्रदेश में मानविकी में जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने और उच्च अध्ययन के लिए शिक्षा रिण को सुसाध्य बनाने हेतु मानदंडों को सरल बनाने का भी प्रस्ताव किया।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में वर्ष 2014-15 का बजट पेश करते हुए कहा कि देश में बड़ी संख्या में उच्च शिक्षा के केन्द्रों की जरूरत है जो कि स्तरीय हों। मैं मध्य प्रदेश में मानविकी में जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव करता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं जम्मू, छत्तीसगढ़, गोवा, आंध्र प्रदेश और केरल में पांच और आईआईटी स्थापित करना चाहता हूं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा तथा राजस्थान में पांच आईआईएम स्थापित किये जायेंगे। मैं इसके लिए पांच सौ करोड़ रुपये की राशि अलग से रखने का प्रस्ताव करता हूं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार उच्च अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण को सुसाध्य बनाने हेतु मानदंडों को आसान और सरल बनाने का भी प्रस्ताव करती है।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
षान्ति हमें अपने  अन्दर ही मिलता है- आचार्य  रविन्द्रसूरिष्वरजी म.सा.

jhabua news
झाबूआ---परम पूज्य प्रातः स्मरणीय गुरूदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरिश्वर म.सा के आज्ञानुवर्ति श्री विद्ययाचन्द्र सूरिश्वरजी म.सा के शिष्य व सरल स्वभावी शान्तमूर्ति आचार्य देवेश श्री रविन्द्र सूरिश्वरजी म.सा एवं मधुर प्रवचनकार मुनि पियूषचन्द्र विजयजी म.सा की आगवानी श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य अभयजी धारिवाल, मनोहर मोदी, संजय कांठी, नरेन्द्र पगारिया, चन्द्रशेखर कांठी, विनोद बाबेल, मुकेश संघवी, अशोक राठौर, प्रेमप्रकाश कोठारी, संजय छाजेड़, नरेन्द्र संघवी, मुकेश रूनवाल, निर्मल अग्रवाल, निलेश जैन, मनोज बाबेल, निरज गादिया, विपन भंडारी, दीपक चैधरी, एवं श्री हेमेन्द्र सूरि महिला मण्डल एवं बालक मण्डल के सदस्यों ने रंगपुरा रोड पहुॅचकर की। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये कार्यक्रम के संयोजक संजय कांठी और संतोष जैन ने बताया कि आचार्य श्री के महावीर बाग मंदिरजी पहुॅचने पर श्री महावीर स्मारक समिति की ओर से रमेश कुमार उषा बाढिया परिवार ने आचार्य की गवली की। श्री संघ की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती चन्द्रकान्ता अन्तिम कुमार गौरव कुमार श्रीमती जीवनबाला पोरवाल द्वारा नवकारसी का लाभ लिया गया। महावीर बाग मेें प्रभु दर्शन एवं चैत्य वंदन करके आचार्य श्री एवं मुनिमण्डल का भत्य जुलुस के साथ नगर के लिये मंगल प्रवेश प्रारम्भ हुआ। मंगल प्रवेश पर सम्पूर्ण वातावरण धर्ममयी हो गया। श्री हेमेन्द्र सूरि युवा मण्डल के अध्यक्ष शालिन धारिवाल, कुलदीप राठौर, अक्षय लोढा, अंकित गोखरू व चिराग नाकोडा, नितिन सकलेचा युवा साथियों द्वारा सभी समाजगन के गले में पंचरंगी जैन दुपट्ठा डालकर एवं तीर्थकंर प्रभु  गुरूदेव की जय जयकार के गगन भेदी नारों से सम्पूर्ण वातावरण धार्मिक मय हो गया था। जुलुस में बेंड बाजों के साथ श्री सर्वप्रथम श्री हेमेन्द्र सूरि महिला मण्डल की संरक्षक लता धारिवाल और अध्यक्ष सरोज सकलेचा के नेतृत्व में सिर पर कलश के साथ सम्पूर्ण महिला मण्डल की सदस्य चल रही थी। उसके पिछे नासिक डोल का एक समूह उसके पिछे श्री आचार्य भगवन्त मुनि मण्डल साध्वी मंडल एवं नगर व सकल श्री जैन संघ सदस्य चल रहे थे। जुलुस ने जय स्तम्भ होते हुये बस स्टेण्ड से नगर में प्रवेश किया। जगह जगह आचार्य भगवन्त की अक्षत और श्रीफल से गवली की गई। नगर प्रवेश के साथ हर धर्म के अनुयायी ने आचार्यश्री के दर्शन एवं वंदन किये। जगह-जगह आचार्य श्री की आगवानी हेतु द्वारा गेट लगाये गये थे। जुलुस था न्दला गेट होते हुये मेन बाजार से बाबेल चैराहा, आजाद चैक होते हुये राजवाड़ा पहुॅचें। आचार्यजी राजवाड़ा पर की आगवानी हेतु श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ एवं श्री धनसिहं बारिया अध्यक्ष नगर पालिका परिषद झाबुआ एवं अन्य गणमान्य नागरिक खडे थे। नीमा समाज की ओर से नगीनलालजी संजय कुमार शाह परिवार तथा योगेन्द्र भावसार परिवार ने भी आचार्य श्री की आगवानी राजवाड़ा से की। जुलुस राजवाड़ा से सिरोही बाजार (लक्ष्मीबाई मार्ग) पहुॅचा  पूरे बाजार में प्रत्येक घर के आग आचार्य श्री के लिये स्वागत गेट लगाये हुये थे सिरोही बाजार से जुलुस श्री ऋषभदेव  बावन जिनालय मंदिर पहुॅचा। श्री बावन जिनालय में व्यवस्थापक श्री धर्मचन्द्रजी मेहता तथा श्री संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने आचार्य भगवन्त की गवली की गई। आचार्य श्री के साथ श्री संघो के सदस्यों ने चैत्य वंदन किये तथा गुरू वंदन किये। मंदिरजी से जुलुस धर्मसभा स्थल सेल्स टेक्स पहुॅचा। सभा स्थल पर सर्वप्रथम सुभावक श्री धर्मचन्द्रजी मेहता द्वारा आचार्य भगवन्त का गुरू वंदन कराया। उसके पश्चात जावरा के सुभावक द्वारा मधुर गीतों के साथ आचार्य श्री की गवली की बोली प्रारम्भ की। गवली का लाभ श्रीमती चन्द्रकांता अंतिम कुमार गौरव कुमार हस्ते जीवनबाला पोरवाल परिवार द्वारा लिया गया। स्वागत भाषण में संघ के वरिष्ठ सदस्य निर्मल मेहता द्वारा धर्म सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। संजय कांठी ने आचार्य की प्रवेश की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि मात्र पाॅच दिन पूर्व ही आचार्य श्री के संत रोड गुजरात विहार के समय झाबुआ और थान्दला श्री संघ के सदस्यों ने मुलाकात की। सरल हदय आचार्य श्री रविन्द्रसूरिश्वरजी म.सा ने थान्दला और झाबुआ श्री संघ की झाबुआ और थान्दला पधारने की विनती स्वीकार की। कांठी ने कम समय में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य, महिलाओं और युवा साथियों ने जो उत्सुकता से एक जुट होकर कार्य किया वह सराहनीय हैं और आगे हम इस प्रकार हमारी यह सेवा एक जुटता के साथ जारी रखेगे। पू दादा राजेन्द्र सूरिश्वरजी म. सा के फोटो पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एव विशेष अतिथी श्री राजलमलजी राठौर, कांतिलालजी बाबेल, बाबु भाई मेहता, प्रदीप भाई रूनवाल, विमल कांठी, द्वारा दीप प्रज्जलन एवं माल्यापर्ण किया गया। उसके पश्चात धर्मचन्द्रजी विशेष अतिथी हुकमचन्द्रजी छाजेड़, मनोहर मोदी, सोहनलालजी कोठारी, चन्द्रशेखर कांठी, भरत बाबेल, सुभाष कोठारी, रिकुं रूनवाल हस्ती संघवी मनोज मेहता ने आचार्य श्री की कांबली ओढायी। आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में श्री संघ की एकता प्रेम और सदभावना की बात पर जौर दिया। आपने कहा कि दुनिया में आप कही चले जाओ आपको शांति नहीं मिलेगी हमें शांति तो अपने अन्दर अपने मन में से ही मिलना है। आपने कहा कि भगवान महावीर ने 2500 वर्ष पूर्व श्री संघ की एकता पर जोर दिया था। आपने कहा की यदि श्री संघ के सदस्य सबेरे यदि साथ बैठकर ध्यान करके सकारात्मक तरंगो का संचार करेगें तो निश्चित ही महापुरूषो का जन्म इस धरती पर होगा। आपने कहा कि सदगुणों वाला व्यक्ति विदेश भी चला जाये तो उसके सदविचारों से श्री संघ में एकता पैदा कर सकता है और दूर्जन व्यक्ति या नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति भी विदेश चला जाये तो वह वहा बैठकर भी संघ व नगर में अशांति का वातावरण पैदा कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में आभार संघ के श्री राजमलजी राठौर ने किया। श्री संघ ने किया बहुमान श्री संघ द्वारा नवकारसी एवं आचार्य श्री की गवली का लाभ लेने वाले लाभार्थी परिवार श्रीमती जीवनबाला पोरवाल का बहुमान श्री हेमेन्द्रसूरी महिला मण्डल की पूर्व अध्यक्ष सुरेखा मोदी, मधुबाला कांठी, श्रीमती उषा बाढिया, निर्मला पगारिया, रीना छाजेड़, समता कांठी द्वारा किया गया। प्रभावना के लाभार्थी परिवार श्री अभय कुमार शालिन कुमार श्रीमती लता धारिवाल परिवार का बहुमान श्री संघ के मनोज खाबिया, अशोक सकलेचा, अभय दख सुरेश कांठी, इन्द्रसेन संघवी ने किया।

दो दिवसीय प्रस्फुटन समितियों का क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का समापन

jhabua news
झाबुआ ---म0प्र0 जन अभियान परिषद विकासखण्ड राणापुर द्वारा समृद्धि योजनांतर्गत प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 9 जुलाई 2014 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर द्वारा किया गया। जिसमें प्रस्फुटन समितियों को संचार कौशल एवं विकास के लिए जीवन कौशल शिक्षा, माईक्रोफाइनेंस, माईक्रोक्रेडिट, उद्यमी विकास, व्यक्तित्व विकास, जैविक कृषि, सूचना का अधिकार, शासकीय योजनाओं की जानकारी, नर्सरी विकास एवं वृक्षारोपण पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 2012-13 में गठित प्रस्फुटन समितियों ने प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षण में नवांकुर संस्था से महैन्द्रसिंह चैहान, सेवा गुण्डिया, प्रदीप, गोपाल पड्या, राकेश, शाकिर खांन, नरेन्द्र, तोल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज दिनांक 10 जुलाई 2014 को जिला समन्वयक श्री विरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा समापन किया गया। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ के रूप मे, प्राचार्य श्री विनोद अग्निहोत्री, अमाय ग्रामीण उत्थान से महैन्द्रसिंह चैहान, कृषि विभाग से विक्रांत वाघेला, अशोक भुरिया, समग्र स्वच्छता से श्री बिलवाल, एन.आर.एल.एम.से सचिन रावत, हंसमुख राठी एवं वन विभाग से वनरक्षक श्री सुशील कुमार गणावा द्वारा समितियों को विषय विशेषज्ञ के रूप में मार्ग दर्शन दिया।

पटवारी नहीं कर पायेगे जनता को गुमराह, पटवारियों के बैठने के लिए दिवस नियत

झाबुआ --- पटवारियों के लिये उपस्थिति के दिन निश्चित करने एवं ग्रामीणो की समस्या का निराकरण करने हेतु एस डी एम झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार ने पटवारियों की बैठक व्यवस्था के लिए हल्का वार दिवस नियत किये आमजन अपने पटवारियों संबंधित कार्य नियत दिवस को नियत गाॅव में ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित पटवारी से संपर्क कर करवा सकते है। नियत दिवस एवं समय पर पटवारी उपलब्ध ना रहे तो शिकायत तहसीलदार झाबुआ एवं एसडीएम झाबुआ को कर सकते है। 

1 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ ---- जिले के तहसील झाबुआ एवं रानापुर में संर्प दंश से मृत्यु हो जाने से मृतक केन्दु पिता पुनसिंह एंव मुतक श्रीमती भूरलीबाई पति पेरमसिंह के वैघ वारिसो को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई। मृतक केन्दु पिता पुनसिंह निवासी ग्राम कोटडा एवं मृतक भुरीलीबाई पति पेरमसिंह निवासी मोरडुण्डिया तहसील रानापुर के वैध वारिसो में केन्दु की पत्नि श्रीमती पार्वती बाई एवं मृतक भुरली बाई के पति पेरमसिंह को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने दिये है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन के संबंध में शिविर 31 जुलाई तक

झाबुआ---मुख्यंमत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन के प्रकरण तैयार करने तथा प्रचार प्रसार के लिये जिले में शिविरों का आयोजन जिले की बडी ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। शिविर में आस-पास की ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राहियों को भी आमंत्रित कर उनके प्रकरण शिविर स्थल पर ही तैयार किये जावेगंे। वित्तीय वर्ष 2014-15 के लक्ष्य जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं को वितरित किये जा चुके है। किन्तु वित्तीय वर्ष के तीन माह व्यतित होने के उपरान्त भी योजनाओं की प्रगति लगभग शून्य है। योजनाओं को गति देने के लिये शिविरो का आयोजनं 9 जुलाई से 31 जुलाई तक ग्राम स्तर पर किया जायेगा। जारी आदेशानुसार 10 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन काकनवानी  में, 11 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन सारंगी में, 14 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन कुन्दनपुर में, 15 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन रंभापुर में, 18 जुलाई 2014 जनपद पंचायत भवन थांदला में, 21 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन पारा मे, 23 जुलाई 2014 को ग्राम पंचायत भवन रायपुरिया में एवं 31 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन भगोर में शिविर आयोजित कर योजना के लिए पात्र हितग्राहियों के शिविर स्थल पर प्रकरण तैयार किये जायेगे। शिविरो में संबंधित ग्राम पंचायतों के आसपास के ग्रामीण भी भाग ले सकते है। इसके लिए प्रचार प्रसार करने के लिए ग्राम स्तर पर निर्देशित किया गया है। ग्राम पंचायत क्षैत्र में आने वाले हितग्राहियों के प्रकरण तैयार किये जायेगे। उनको अनिवार्य रूप से शिविरों में आवश्यक दस्तावेज लेकर आने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

छोटे तालाब में गंदगी डालने वाले परिवारो पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही
  • छोटे तालाब की जलकुम्भी की सफाई जनसहयोग से प्रारंभ

झाबुआ ---छोटे तालाब की जलकुम्भी की सफाई का कार्य आज 10 जुलाई को जन सहयोग से कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। डिस्ट्रीक कमाण्डेन्ट होमगार्ड के नेतृत्व में होमगार्ड के जवान, नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मी एवं नागरिक गणों के सहयोग से तालाब की जलकुम्भी को निकाला जा रहा है। इस सफाई अभियान में कोटवार भी श्रमदान करेगे। जलकुम्भी की सफाई के कार्य प्रारंभ के समय कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार, सीएमओ नगरपालिका श्री रणबीर सिंह, डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड अमित कुमार मिश्र सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

तालाब किनारे बने घरों के सीवेज के लिए नाली निर्माण होगा
तालाब किनारे बने भवनो से निकलने वाले सीवेज से तालाब का पानी गंदा होता है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सी.एम.ओ नगरपालिका को सीवेज के डिस्पोजल के लिए नाली निर्माण का एस्टीमेट बनाकर जन सहयोग से नाली का निर्माण करवाने के लिए निर्देशित किया। तालाब के पानी में गंदगी डालने वाले परिवारों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए एसडीएम श्री पाटीदार को निर्देशित किया।

बाल सुरक्षा माह के संबंध में मीडिया एडवोकेसी संपन्न
  • बाल सुरक्षा माह 24 जून से 25 जुलाई तक मनाया जाएगा

झाबुआ ---- जिले में 24 जून से 25 जुलाई तक बाल सुरक्षा माह मनाया जाएगा। बाल सुरक्षा माह में 0-5 वर्ष तक के ऐसे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जो टीकाकरण से छूट गये है। बच्चों को कृमिनाशक दवाई पिलाई जाएगी एवं विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा। किशोरी बालिकाओं को आयरन की खुराक दी जाएगी। इस कार्य में सहयोग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने मिडिया प्रतिनिधियों से अपील की। बाल सुरक्षा माह के संबंध में जानकारी पावर पाईंट के माध्यम से टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा एवं इन्दौर संभाग के कोआर्डिनेटर श्री संजीव कुमार पाडे ने प्रदान की। मिडिया एडवोकेसी में सीएमएचओ डाॅ. रजनी डावर ने विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण के संबंध में भी जानकारी दी। आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

प््राधानआरक्षक राजेन्द्र को सेवा से किया बर्खास्त 
           
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0पी0सिंह ने बताया कि प्र0आर0 267 राजेन्द्र तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ को विभागीय जाॅंच मेंप्रमाणित पाये गये आरोपों पर  कल दिनांक 9/7/2014 को सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया। प्र0आर0 267 राजेन्द्र पर पारा ड्यूटी हेतु भेजे जाने पर अनाधिकृत रूप से 26 दिवस अनुपस्थित हो जाने, गैरहाजिर होने के उपरांत भी लाईन परिसर के आसपास घूमते रहने, रनि द्वारा समझाइश दिये जाने के उपरांत भी निरंतर गैरहाजिर रहने, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी कर्तव्य पर उपस्थित न होने, पूर्व में 3 बड़ी सजा मिलने के उपरांत भी अपने आचरण में सुधार न लाने आदि आरोप लगाये गये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि प्र0आर0 राजेन्द्र को विभागीय जांच उपरांत दिनांक 27.10.05 को सेवा से पृथक किया गया था, अपील उपरांत वह माह मार्च, 2006 में वापिस सेवा में बहाल होकर आया था। विभागीय जांच उपरांत उसे दिनांक 27/3/2004 एवं 14/5/2006 को वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत किये जाने की बड़ी सजा से दंडित किया गया था परंतु 03 बड़ी सजा प्राप्त होने के उपरांत भी उसने अपने आचरण में सुधार नहीं किया था। संपूर्ण सेवाकाल में वह 545 दिवस(37 मर्तबा) अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा था। इंडेक्शन कोर्स में दि0 10/6/14 को इंदौर भेजे जाने पर प्र0आर0 राजेन्द्र दि0 13/6/14 से गैरहाजिर हो गया था। प्र0आर0 राजेन्द्र द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता प्रदर्शित करने, स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने, नैतिक पतन हो जाने के कारण उसे दि0 9/7/14 को सेवा से बर्खास्त किया गया।

डकैती की घटना घटित करने वाला आरोपी गिरफ्तार 
            
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा डकैती के आरोपी पप्पु पिता बसु उर्फ झांगु भूरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी गोला बडी, जो कि थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 536/2013 धारा 395 भादवि में फरार चल रहा था को दिनांक 09.07.14 को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.10.2013 को रात्रि में फरियादी प्रकाश पिता शंभुलाल पाटीदार, निवासी राजगढ़, जो कि रात्रि में लगभग 11 बजे अपने साथियों के साथ अपने वाहन आयशर-मेटाडोर से झाबुआ से राजगढ जा रहे थे, के साथ देवझिरी के पास अज्ञात बदमाशो ने वाहन को रोककर लूट-पाट की थी। फरियादी एवं उसके साथियो से केमरे, नगदी 5000/-रू0, चांदी की पोची, मोबाइल, कुल मश्रुका 39,000/- रू0 का अज्ञात आरोपी लूटकर ले गये थे। आरोपी सुखराम को दि0 27.12.13 को, आरोपी दीवान को दिनांक 19.6.13 को गिरफतार किया गया था। पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि आरोपी सुखराम, नवलसिंह, निवासी रोटला, पप्पु निवासी बडी गोला, दीवान, तारसिंह, रमेश, बदरू, निवासी माछलिया द्वारा उक्त घटना घटित की गई थी। था0प्र0 कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0 भाकर, सउनि जयवीरसिंह, सउनि अजबसिंह, सउनि के0एल0 प्रजापति, आर0 बसु, आर0 रामदास, आर0 महेन्द्र द्वारा दबिश देकर आरोपी पप्पु पिता बसु को पकडा गया। आरोपी पप्पु पी0आर0 पर है। शेष आरोपियो की गिरफतारी के प्रयास जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्व 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह घर पर सो रही थी कि आरोपी मांगु पिता पुनिया डामोर, निवासी सजेली नोखटी आया व तेरा पति कहा गया, कहकर हाथ पकड कर घसीटने लगा, वह उसका हाथ छुडाकर भाग गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 132/14, धारा 354-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशुवध का अपराध पंजीबद्ध 
              
झाबूआ---फरियादिया देवलीबाई पति सकरिया भूरिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी टिमखानी माल ने बताया कि उसकी गाय डागले में रखी घास को खाने लगी तो आरोपी पितर पिता वेस्ता भाबर, निवासी टिमखानी घाट ने पत्थर मारा, जिससे गाय का पैर टूट गया। दिनांक 8.7.14 को गाय की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 279/14, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अब स्मार्ट कार्ड से स्टेशन पर ही टिकट खरीदा जा सकता है

$
0
0
ट्रेन के अनारक्षित टिकट और रिजर्वेशन टिकट काउंटर से टिकट खरीदने, रिटायरिंग रूम की बुकिंग कराने और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट लेने के लिए अब आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने गो इंडिया स्मार्ट कार्ड सर्विस को शुरू करने के लिए जिन 11 स्टेशनों को चुना था, उनमें से एक नई दिल्ली स्टेशन पर इस सुविधा को शुरू कर दिया है।

नॉर्दर्न रेलवे ने इसके लिए अजमेरी गेट की तरफ एक यूटीएस काउंटर और रिजर्वेशन सिस्टम के लिए एक अलग काउंटर शुरू किया है। साथ ही, गो इंडिया स्मार्ट कार्ड लेने के लिए भी एक अलग काउंटर खोला गया है। यात्री अजमेरी गेट की तरफ बने रिजर्वेशन काउंटर के पास से ही गो इंडिया स्मार्ट कार्ड काउंटर से अनारक्षित और रिजर्वेशन टिकट खरीद सकते हैं।

गो इंडिया स्मार्ट कार्ड एक तरह से मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह ही होगा, जिसमें आपको एक तय रकम डलवा कर उसे रिचार्ज करवाना पड़ेगा और उसके बाद आप उस कार्ड के जरिये ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं। वैसे तो इस कार्ड की वैधता असीमित है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति लगातार 6 महीने तक इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता, तो उसका कार्ड अस्थायी तौर पर निष्क्रिय कर दिया जाएगा। उसके बाद आपको दोबारा से कार्ड का इस्तेमाल करने या उसे रीचार्ज करवाने के वक्त 50 रुपए बतौर एक्टिवेशन चार्ज अलग से जमा करवाना होगा।

गो इंडिया स्मार्ट कार्ड से यूटीएस टिकट लेने पर किराए में 5 पर्सेंट की छूट मिलेगी। स्मार्ट कार्ड में जमानत राशि 50 रुपए की रहेगी, जबकि पहला टॉप अप कम से कम 20 रुपए का होगा और बैलेंस की अधिकतम सीमा 10,000 रुपए तक रखी जा सकती है। एक बार में अधिकतम 5000 रुपए तक का रिचार्ज करवाया जा सकता है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 जुलाई)

$
0
0
बजट के माध्यम से वायदों को पूरा करने का प्रयास: तीरथ

tirath singh rawat
देहरादून, 10 जुलाई (निस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा घोषित बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में किए गये वायदों को इस बजट के माध्यम से धरातल पर उतारने का सफलतम प्रयास किया गया है। उन्होंने एक ऐतिहासिक एवं लम्बे समय बाद राजनीति से दूर हटकर विकासोन्मुख बजट की घोषणा पर नरेन्द्र मोदी एवं अरूण जेटली को उत्तराखंड भाजपा की ओर से बधाई दी है। श्री रावत ने कहा कि देश के बजट 2014-15 में जिस प्रकार मध्यम वर्ग से लेकर अनुसूचित वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, महिलाओं, किसानों, मुसलमानों एवं युवाओं, व्यापारी एवं उद्योगपतियों, वरिष्ठ नागरिकांें व महिलाओं के लिए घोषणायें की है, इन सभी वर्गो के लिए अच्छे दिनों की शुरूआत है। उन्होंने उत्तराखण्ड के सन्दर्भ में बजट को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में हिमालयन श्रृंखला के लिए जो आगाज दिया था उसे इस बजट के द्वारा उत्तराखंड को 100 करोड़ का ऐलोकेशन कर पूरा किया गया है। उसके साथ ही पिछले दस सालों से जो प्रदेश में राष्टंीय राजमार्गो का काम रूका पड़ा था उस पर 37580 करोड़ रूपये राष्टंीय राजमार्गो हेतु प्रावधान से गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड जैसे पिछडे राज्य को छोटे व मझले उद्योगों को एक भारी भरकम बजट की घोषणा है यहां का उद्योग जगत एवं रोजगार के साधनों में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि साफ पीने के पानी हेतु बजट में 36 सौ करोड का प्रावधान, सस्ते मकान के निर्माण हेतु 4 हजार का प्रावधान, एसी.एस.टी. एवं गरीब तबके के विकास हेतु 50 हजार करोड का प्रावधान वास्तव में अच्छे दिनों की शुरूआत का प्रथम चरण है। उन्होंने सभी प्रदेश की जनता को इस बजट की घोषणा पर बहुत-बहुत शुभकामनाऐं एवं बधाई प्रदान की।

समन्वय से सम्पादित किये जाए कार्य: पंवार

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। वर्ष 2016 मे आयोजित होने वाले अर्द्ध कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर सम्पादित किए जाने वाले कार्यों को शीघ्र अंतिम रूप दे। बीरवार को विधानसभा में अर्द्ध कुंभ मेला 2016 की व्यवस्थाओ के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सभी विभाग 15 जुलाई, 2014 तक अर्द्ध कुंभ मेले के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। उन्होंने विभागीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों का वास्तविक आकलन कर तद्नुसार विभागीय आगणन के प्रस्ताव भी अविलंब मेलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने आयुक्त गढ़वाल मंडल एवं मेलाधिकारी को विभागीय स्तर पर प्राप्त प्रस्तावांे का विभागीय अधिकारियो के साथ स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्यो से संबंधित विभागीय अभियन्ताओं की भी एक टीम गठित कर तकनीकी सुझाव पर अमल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क से कार्य करते हुए जिम्मेदारी से अर्द्ध कुम्भ मेला क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ करें। जिससे देश-विदेश से आये हुए तीर्थ यात्रिया एवं पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। बैठक में उन्होंने पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अर्द्ध कुम्भ मेले में मुख्य भूमिका पर्यटन विभाग की है। इसके लिए पर्यटन विभाग जगह-जगह पर्यटन सूचना केन्द्र खोले जिससे बाहर से आये हुए तीर्थ यात्रियों को अर्द्ध कुम्भ मेले के अतिरिक्त अन्य पर्वतीय पर्यटन स्थलों तक भी ले जाया जा सके। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने अर्द्ध कुंभ मेले से संबंधित विभागीय कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे। कोई भी कार्य बिना स्थलीय निरीक्षण एवं उसके सम्पूर्ण औचित्य को दर्शाये न किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव गृह एमएच खान, सचिव नगर विकास डीएस गब्र्याल, आयुक्त गढवाल मंडल चन्द्र सिंह नपलच्याल, जिलाधिकारी/मेला अधिकारी हरिद्वार डी सैन्थील पाण्डियन, अपर सचिव लोनिवि अरविन्द सिंह हृयांकी, उप-सचिव शहरी विकास विभाग ओमकार सिंह, अपर सचिव गृह पुष्पक ज्योति, अपर सचिव सिचाई किशन नाथ, अपर सचिव वन मनोज चन्दन, अपर निदेशक सूचना डाॅ0 अनिल चन्दोला, अपर निदेशक पर्यटन ए0के0द्विवेदी आदि मौजूद थे। 

मोदी ने जनता के साथ किया छलावा: किशोर

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार के प्रथम आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी ने मारीच जैसा कार्य करते हुए जनता के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि एन.डी.ए. सरकार द्वारा पेश बजट जनविरोधी, मंहगाई को बढ़ाने वाला और वित्तीय प्रबन्धन की उपेक्षा करने वाला बजट है इससे आम आदमी को घोर निराशा हुई है तथा इस बजट से आने वाले वक्त में आम आदमी की कठिनाइयां और बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि इस बजट से तो कम से कम जनता के अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट के अनेक प्रावधान कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की जनकल्याणकारी और भारत निर्माण विकास योजनाओं की प्रतिछाया के जरिये श्रेय पाने की कोशिशभर है। इस बजट मेे ऐसा कुछ नया शामिल नहीं है जिससे ये लगे कि राजकोषीय घाटे को कम करने के गम्भीर प्रयास सरकार की ओर से किये गये हों। साथ ही विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी के कोष पर भार कम करने के लिए संसाधन जुटाने का भी कोई प्रयास इस बजट में होता दिखाई नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की दृष्टि से यह बजट अनेक दृष्टि से निराशाजनक है। भाजपा ने पिछले 10 सालों में केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार पर औद्योगिक विकास के पैकेज न दिये जाने का जो आरोप मढ़ा था वह भाजपा की यह सरकार भी दूर नहीं कर पाई और औद्योगिक विकास के लिए इस बजट में उत्तराखण्ड के लिए किसी प्रकार के पैकेज के प्रावधान नहीं किये गये जबकि भाजपा के पांचों सांसद जनता से ये वादा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को मिलने वाले ग्रीन बोनस जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से 1000 करोड़ की मांग की जा रही है, कुछ भी नहीं दिया गया है। इसके विपरीत पिछली यू.पी.ए. सरकार ने उत्तराखण्ड को ग्रीन बोनस मद में 35 करोड़ रूपये दिये थे। उनका साफ कहना था कि एन.डी.ए. सरकार का पहला बजट अपने घोषित लक्ष्यों से भटक कर कांग्रेस नीत कार्यक्रम के ऊपर चलता दिखाई दे रहा है।

जट कारपोरेट हितों का रक्षक: शर्मा

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने आज संसद में पेश मोदी सरकार के पहले बजट को कारपोरेट हितों का रक्षक और गरीब विरोधी करार दिया है। पार्टी के राज्य स्थाई समिति के सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि बजट एफडीआई और पीपीपी मोड के माध्यम से राष्ट्र की परिसंपत्तियों की नीलामी के दस्तावेज के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट भी पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की नीतियों का ही जारी रूप है और भाकपा (माले) सेज को फिर से शुरू करने तथा रक्षा उद्योग, बीमा, रेलवे जैसे आधारभूत क्षेत्रों में एफडीआई के लिये दरवाजे खोलने का कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि बजट में खाद्य वस्तुओं की महंगाई से गरीब जनता को राहत दिलाने के लिए पीडीएस सिस्टम को मजबूत व विस्तारित करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। जमाखोरी व वायदा कारोबार पर ठोस नियंत्रण के बिना महंगाई पर काबू पाना असंभव है मगर मोदी सरकार जमाखोरों व वायदा कारोबारियों के साथ खड़ी है। बजट में ग़रीबों की पहुँच से बाहर होते जा रहे इलाज और फार्मा कंपनियों की लूट पर भी वित्त मंत्री ने चुप्पी साधी है। उन्होंने कहा कि देश में जर्जर होती प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा को दुरुस्त करने ग्रामीण ग़रीबों के लिए आवास निर्माण और खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण सवालों से भी बजट ने किनारा काट दिया है। 

वॉलीवुड में धमाकेदार एंन्ट्री 

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। काशीपुर क्षेत्र के एक ओद्यौगिक घराने से ताअल्लुक रखने वाले एक युवा पुत्र ने वॉलीवुड में धमाकेदार एंन्ट्री की है। उन्होंनें पजांबी फिल्म में हो जाए जे प्यार में मुख्य नायक की भूमिका अदा कर अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्रॉप्टस व पेपर के क्षेत्र में विशेष ख्याति रखने करने वाले नगर के ओद्यौगिक गौराया परिवार के छोटे पुत्र जोरावर सिंह ने कालेज में पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का जलबा दिखाया। वह लैकमे फैशन वीक, पूना फैशन वीक के आलावा कई प्रोगामों के लिए देश विदेश में मॉडलिंग कर चुके हैं। फाईबरमाकर््स पेपर मिल के एचआर मैनेजर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जोराबर बॉडी बिल्डर के साथ साथ एक अच्छे खिलाडी भी हैं। उन्होंने मुंबई से एक वर्ष का एक्टिंग का कोर्स भी किया हुआ है। जांरावर ने पंजाबी सिनेमा में कदम रखते हुए हो जाए जे प्यार पहली पंजाबी फि ल्म में मुख्य नायक की भूमिका निभायी है। फैक्ट्री मेनैजर सिंह ने बताया कि जोरावर सिंह सिख परिवार से संबंधित होने कारण पंजाबी बोली, भाषा और पंजाबियत की सेवा करना चाहते हैं। पंजाबी भाषा में बनी उनकी पहली फि ल्म हो जाए जे प्यार आगामी 11 जुलाई को पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि उनकी यह फि ल्म प्यार की कहानी पर आधारित है, जो दो प्यार करने वालों के जजबातों की तर्जमानी करती है। उनका अपना प्यार बिछुड़ जाने के बाद दो दिलों के बीच पैदा हुए हालातों का सामना करते हुए उनके जज़बातों को प्रर्दशित करती है। फैक्ट्री मेनैजर सिंह ने बताया कि जोरावर सिंह अपनी फिल्म रिलीज होने वाले दिन अपने गृह नगर में ही मौजूद रहकर नगर के पत्रकारों से रूबरू होंगे।    

शिक्षको को सात दिन का विशेष प्रशिक्षण

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। विजन वैली स्कूल मे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा लागू किए गए नियमों के अन्तर्गत सभी शिक्षको को सात दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हुए इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को सीसीई के गुर सिखाये गए। प्रशिक्षक के तौर पर मेरठ से वीआईटीडी के निदेशक व हैदराबाद से श्रीकला नम्बियार ने प्रभावी कक्षा प्रबंधन की तकनीकी जानकारियों से शिक्षकों को अवगत कराया। उन्होंने शिक्षको को कक्षाओं में प्रभावी प्रबधंन के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। श्री वर्मा ने कहा कि कक्षाओ के उचित एवं प्रभावी प्रबधंन से ही बच्चो के  सीखने की गति को बढ़ाया जा सकता हैं। उन्होंने प्रभावी कक्षा प्रबंधन की बारीकियों शोध, कक्षा मे अनुशासनात्मक कार्यवाही, आदि पर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न गतिविधियों को शिक्षकों के साथ साझा किया। प्रशिक्षण में लाईफ स्किल, सीसीई, एटीट्यूट एण्ड मैनेजमेंट, जेंडर सेंसिटीविटी, क्लासरूम मैनेटमेंट एवं हैल्थ एण्ड मैनेजमंट, स्टेऊ स मैनेजमेंट आदि विषयों पर कार्यशाला में एक्टिविटिज कराई गई। जिसमें सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमति जे राव ने बताया कि कार्यशाला का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। शिक्षा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए ऐसी कार्यशालायें जरूरी है। 

रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। लायंस क्लब काशीपुर सेवार्थ के तत्वाधान में राजकीय चिकित्सालय परिसर में रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर निगम की महापौर ऊषा चैधरी व राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डा. बीसी जोशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में रक्तदान पंजीकरण के लिए विभिन्न संस्थाओं ने सहयोग दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके सिन्हा ने बताया कि रक्तदाताओं की बेबसाइड तैयार की जायेगी। क्लब के अध्यक्ष प्रशान्त अरोरा व सचिव रिचू मेहरोत्रा ने बताया कि इस शिविर में काशीपुर, बाजपुर, जसपुर तथा रामनगर के रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया। पंजीकरण करने वाले रक्तदाताओं ने प्राकृतिक आपदा तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को रक्तदान कने के लिए शपथपत्र भी संस्था को दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत रक्तदाताओं की बेबसाईड तैयार कर उनके मोबाईल नम्बर सार्वजनिक किये जायेंगे। ताकि आवश्यकता पडऩे से उनसे रक्तदान कराया जा सकें। इस अवसर पर विधु शेखर शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, स्वतन्त्र मेहरोत्रा, उमेशजोशी, अतुल असावा, रजनीश त्यागी, प्रकाश कुलश्रेष्ठ, पुनीत अग्रवाल, अमित रस्तौगी, दीपक अग्रवाल, प्रियांशु बंसल, डा. गोपाल सिंह, हरीश कुमार सिंह, जोगा सिंह, पीआरओ विनोद भट्ट आदि क्लब पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।    

जमाते इस्लामी हिन्द सामान वितरित किया

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। जमाते इस्लामी हिन्द की काशीपुर यूनिट के सदस्यों ने बेसहारा बेबाओं को दस किलो आटा, पांच किलों चावल, दो पैकेट रिफाइंड, दाल, सिवईयां आदि विचतरित किए। जमाते इस्लामी के नाजितम ए इलाका अतीक अहमद इस्लाही व नाजिमे जिला मास्टर अकबर अली व मुकामी अमीर मास्टर नईम अहमद अदि ने मिलकर लागों को तर्जुमें वाले बीस कलाम-ए-करीम वितरित किए। इस मौके पर लोगों को खिताब करते हुए मौलाना अतीक अहमद ने बताया कि रमजान के पाक महीने में अल्लाह का पाक कलाम हजरत जिब्राईल के जरिये नवी पर नाजि़ल (अवतरित) हुआ। जो इंसानों की हिदायत के लिए आया है। अल्लाह के कलाम में तमाम दीनी व दुनियाबी के मसाईलों का हल है। लिहाजा इस कलाम को समझ कर पढ़े और नवी की सुन्नत के मुताबिक अपना जीवन गुजारें। ज़मात के प्रेस प्रवक्ता मिर्जा अजीम बेग ने बताया कि इस बार शहर कमेटी की जानिब से ईदमिलन प्रोगाम का अहतमाम किया जायेगा। 

खिलाडिय़ों का काशीपुर पहुॅंचने पर जोरदार स्वागत 

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)। टी-20 इंडो नेपाल सीरिज खेल कर आए उत्तराखण्ड के खिलाडिय़ों का काशीपुर पहुॅंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उत्तराखण्ड के कोच नवीन बिष्ट ने बताया कि टीम के उत्तराखण्ड के खिलाडिय़ों ने नेपाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें मैन ऑॅॅफ दी सीरिज व बैस्ट फील्डर के पुरस्कार उत्तराखण्ड के खिलाडिय़ों ने प्राप्त किये। 16 से 18 जून तक पोखरा के डीटीसी मैदान में खेले गए इंडो नेपाल सीरिज का विजेता इंडिया रहा। इंडिया ने नेपाल को 3-1 से हराया। उत्तराखण्ड के सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन अच्छा रहा। यूपी आगरा के जग्गू को बैस्ट बैट्समैन का खिताब मिला वहीं उत्तराखण्ड लखविन्दर उर्फ लकी ने बैस्ट प्लेअर आफ  सीरिज का खिताब जीता। कप्तान करन काम्बोज को बैस्ट फील्डर का पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार प्राप्त करने वाले में इसरार, रोहित, बेअंत सिंह व आनंद बिष्ट, चंदन चुफाल व दीपू सिंह आदि रहे। खिलाडिय़ों के काशीपुर पहॅुचने पर बल्र्ड चैम्पियन कार हिल बैक गियर मोबीन खान, शैलेन्द्र मिश्रा, एड, उत्तराखण्ड एथलेटिक संघ के अघ्यक्ष विजेन्द्र चैधरी, मनोज राजहंस, विपिन चैहान, प्रभात चैहान, बाबा सुभा सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।

निर्माण स्थल पर हड़ताल करने की चेतावनी 

रुड़की, 10 जुलाई (निस)। निर्माणाधीन सड़क को रोके जाने व सोलानीपुरम की प्रमुख सड़क पर कब्जे को लेकर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रमेश चंद जोशी ने 10 जुलाई को निर्माण स्थल पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रमेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के 17 फरवरी को एक पत्र के संदर्भ में रुड़की एसडीएम को सड़क बनाने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर रुड़की एसडीएम द्वारा तत्काल आपदा निधि से 20 लाख की लागत से 210 मीटर सड़क स्वीकृत कर कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सड़क का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन कुछ दबंगो द्वारा सड़क को पूरा नही करने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 बिघा का एक प्लाट है जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते है, पूर्व में इस प्लाट पर कब्जे का प्रयास किया गया था लेकिन पूर्व एसडीएम सोनिका द्वारा निर्माण को धराशाही करा दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह भूमि खलियान में सरकार दस्तावेजो में दर्ज है जो कि सरकारी है। उन्होंने बताया कि इसके बीच से एक कच्ची सड़क होकर जाती है जिसकों की लोग लम्बे समय से सड़क के रुप में इस्तेमाल करते है और इसी पर पक्की सडक का निर्माण चल रहा था परन्तु अब किन्ही दबाव के कारण प्रशासन ने सड़क का कार्य रुकवा दिया है।  उन्होंने यह भी बताया कि पिछले सप्ताह उनके द्वारा भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई लेकिन अब कोेई कार्यवाही नही की गई है। जिला प्रवक्ता रमेश चंद जोशी ने कहा प्रशासन द्वारा मामले में कार्यवाही न किये जाने को लेकर कल  से निर्माण स्थल पर उनके द्वारा भूखहडताल करने का निर्णय लिया गया है जो समस्या का समाधन होने तक जारी रहेगी।

राजेश कामरा बने युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष

रुद्रपुर, 10 जुलाई (निस)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई ने युवा शाखा का गठन करते हुए राजेश कामरा को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा व कोषाध्यक्ष मनोज छाबड़ा ने कहा कि राजेश के व्यापार मण्डल के प्रति सच्ची लगन, निष्ठा व कार्यक्रम में भागीदारी को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कामरा ने व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ साथी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निष्ठा से निर्वहन करते हुए व्यापारी हित के लिए निरन्तर संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह हमेशा व्यापारी समस्याओं के लिए संघर्ष करते आये हैं और अब नई जिम्मेदारी मिलने पर वह साथी व्यापारियों को साथ लेकर कार्य करेंगे। इस दौरान व्यापारियों ने कामरा का माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर प्रभात खुराना, पवन गाबा, अशोक अरोरा, दीपक गुगलानी, अश्वनी बजाज, सूरज नारंग, नवीन बांगा, जिम्मी मुंजाल, पारस अरोरा, जोमी चांडा, सुमित गाबड़ी, आकाश अरोरा आदि मौजूद थे।

उपखण्ड अधिकारी को सुनाई खरी खोटी

रुद्रपुर, 10 जुलाई (निस)। उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में अनेक व्यापारियों ने उप खण्ड अधिकारी विद्युत गिरीश आर्य का काशीपुर बाईपास मार्ग पर गुरूनानक इंटर कालेज के समक्ष घेराव किया। व्यापारियों का आरोप था कि गोल मार्केट क्षेत्र में स्थापित किये गये ट्रांसपफार्मर मंे आयेदिन तकनीकी खराबी आ जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है जिस कारण क्षेत्रवासियों एवं व्यवसायियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। संजय ने बताया कि गोल मार्केट के ट्रांसपफार्मर को बदलने के लिए पूर्व में कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की जा चुकी है बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि विद्युत विभाग ने शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को बदलकर उच्च शक्ति का ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं किया तो व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे और विद्युत विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू कर देगा जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। घेराव करने वालों में राजेश बंसल, राजेश कामरा, जोमी मुंजाल, प्रभात खुराना,राजकुमार सीकरी, पारस अरोरा, सागर छाबड़ा, रिंकू बेदी, समीर, सरन व सतीश छाबड़ा सहित तमाम व्यापारी शामिल थे।

शिविरों का होगा आयोजन

नेनीताल, 10 जुलाई (निस)। आगामी 11 जुलाई से चलने वाल जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें 15 जुलाई रामगढ़ व कानियां में, 17 जुलाई कोटाबाग, 18 जुलाई मोटाहल्दू, 19 को गरमपानी, 21 को ओखलकाण्डा, 22 को बिन्दुखत्ता, 24 को पदमपुरी व कालाडूंगी में शिविर लगाये जायेंगे। यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी गयी है। 

समीक्षा बैठक 11 को

नैनीताल, 10 जुलाई (निस)। आगामी 11 जुलाई को जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में जिला योजना, बीस सूत्री,केन्द्र पोषित ध्वजवाहक योजनाओं, लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि 11 जुलाई को जिला योजना, बीस सूत्री, केन्द्र पोषित ध्वजवाहक योजनाओं, लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित बैठक विकास भवन सभागार भीमताल में न होकर, अब प्रातः 10.15 बजे से झील विकास प्राधिकरण सभागार नैनीताल में आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित जनपदीय अधिकारियों/नोडल अधिकारियों से समस्त सूचनाओं सहित उक्त बैठक में स्वयं उपस्थित हों।

जर्जर स्कूल भवन बच्चों और शिक्षिकाओं के परेशानी का सबब

काशीपुर, 10 जुलाई (निस)।  प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी तो पहले से है। साथ ही जर्जर स्कूल भवन बच्चों और शिक्षिकाओं के परेशानी बना हुआ है। यह केवल एक स्कूल की ही बात नहीं है, बल्कि अधिकतर स्कूलों के जर्जर भवन में जान को जोखिम में डाल बच्चे शिक्षा पा रहे हैं। यदि इस साल बरसात ने कहर बरपाया तो कई जर्जर स्कूल आपदा का ग्रास बन सकते हैं। इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के जीवन पर भी भारी संकट आ सकता है। नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार के बीचोंबीच बना छोटा जीजीआईसी स्कूल में कुछ इस तरह का ही खौफ नाक मंजर दिखात है। छत से झांकते सरिए, जगह-जगह उखड़ा प्लास्टर, टूटे-फूटे दरवाजे और खिड़कियां, मैदान में उगी घास और खराब पड़े चार हैंडपंप किसी पुरानी हवेली की तरह दिखता है। यहां बता दें कि इस भवन का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने करीब 40 साल पहले किया था। बताते हैं कि स्कूल में करीब तीन साल पहले तक एक हजार छात्राएं शिक्षा लेती थीं, लेकिन जर्जर भवन को देखते हुए कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को इस स्कूल से निकाल लिया। वर्तमान में इस स्कूल में करीब 100 छात्राएं शिक्षा ले रही हैं। जबकि दो शिक्षिकाएं तैनात हैं। उधर ब्लाक के शिक्षाधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। अब तक खंड शिक्षाधिकारी ने एक बार भी इस स्कूल का निरीक्षण नहीं किया। दो मंजिला भवन के पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उधर भवन तो जर्जर हालत में है ही शौचालयों की भी स्थिति बड़ी खराब है। गंदे पड़े शौचालय बीमारियों को दावत दे रहे हैं। चारों हैंडपंपों के खराब होने से बच्चों को बाहर से पीने का पानी खुद ही लाना पड़ता है। जहां-तहां खुले निकले पड़े विद्युत तारों से करंट लगने का डर भी बच्चों को है। इसके अलावा खिड़कियों में बने ततइयों के छत्तों से भी बच्चों को इनके काटने का डर लगा रहता है। इसके अलावा मैदान में उगी घास से जहरीले कीड़ों के काटने का डर भी बना रहता है। बताते हैं कि बरसात में पूरे स्कूल में पानी भर जाता है। सालों से स्कूल में मरम्मत का काम नहीं हुआ है। उधर प्रधानाचार्या कामिनी वर्मा ने कहा कि स्कूल भवन निर्माण के लिए कई बार विभाग को लिखा जा चुका है। वास्तव में भवन की हालत नाजुक है। स्कूल परिसर में तीन नए कमरे और बने हुए हैं जिसमें बच्चों को बैठाया जाता है। उधर बीईओ हीरा लाल गौतम ने कहा कि यदि स्कूल भवन की हालत नाजुक है तो जिस स्कूल के अंडर छोटा जीजीआईसी आता है उस स्कूल के प्रभारी को लिखित सूचना विभाग को भेजनी चाहिए। हालांकि अब तक मौके का निरीक्षण नहीं किया है। लेकिन शीघ्र ही निरीक्षण करेंगे।

निर्माण पर प्रतिबंध

नैनीताल, 10 जुलाई (निस)। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कहा कि नैनीताल नगर के अति संवेदनशील क्षेत्र ग्रीन बेल्ट आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से भवन निर्माण कार्य करना संज्ञान में आया हैं। नैनीताल नगर में भवन निर्माण के संबंध में समय-समय पर माननीय उच्च न्यायालयों में योजित जनहित याचिकाओं में भी निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालयों के निर्देशों के उपरान्त भी नगर के असुरक्षित क्षेत्रों व ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में निर्माण कार्य किये जा रहे हैं तथा उनका पंजीकरण (रजिस्ट्री) भी की जा रही हैें। इस पर अंकुश लगाने हेतु नैनीताल नगर में फ्लैट/व्यवसायिक भवनों के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि माननीय न्यायालयों के आदेशों के क्रम में नैनी झील व जनपद की अन्य झीलों के 30 मीटर की परिधि तक किसी भी प्रकार के अस्थाई-स्थाई निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

371.29 लाख की धनराशि अवमुक्त

नैनीताल, 10 जुलाई (निस)।  जिलाधिकारी अक्षत गुप्त के अथक प्रयासों से जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन के अन्तर्गत आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दुर्गापुर में आवास एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण हेतु तृतीय व चतुर्थ किस्त (अंतिम किस्त) रूपये 371.29 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। उक्त जानकारी देते हुसे श्री गुप्ता ने बताया कि आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय भारत सरकार के अंतिम किस्त 371.29 लाख के सापेक्ष राज्य सरकार द्वारा राज्यांश की अंतिम किस्त 93.73 लाख भी अवमुक्त कर दी है। इस प्रकार कुल 465.02 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब दुर्गापुर में निर्माणाधीन आवासों को युद्धस्तर पर कार्य कर पूर्ण किया जायेगा, ताकि गरीब चिन्हित पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्व में निर्गत शासनादेशों में उल्लिखित शर्तो एवं प्रतिबंधेा का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। व स्वीकृत की जा रही धनराशि के अनुरूप ही आवासों का निर्माण किया जायेगा तथा दरों में वृद्धि होने के फलस्वरूप बढ़ी हुयी दरों के संबंध में राज्य सरकार द्वारा कोई धनराशि स्वीकृत नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि धनराशि का उपयोग उन्हीं योजनाओं एवं मदों के लिये किया जायेगा जिन योजनाओं एवं मदों के लिये धनराशि स्वीकृत की गयी है, किसी भी दशा में धनराशि का व्ययावर्तन किसी अन्य योजना/मद में नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित अवधि के अन्तर्गत कार्य पूर्ण किये जाने होंगे व उसकी ैमासिक प्रगति रिर्पोट शासन को उपलब्ध करानी होगी।

वानिकी शोध कार्यो का लिया प्रशिक्षण

अल्मोड़ा, 10 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड वानिकी प्रषिक्षण अकादमी, हल्द्वानी के अन्र्तगत वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन एव विकास केन्द्र के तत्वावधान में उत्तराखण्ड़ के विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए 15 प्रशिक्षणार्थियों के एक ग्रामीण वनस्पति विशेषज्ञ भ्रमण दल ने पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल के ग्रामीण तकनीकी परिसर में वनस्पतियों व वनों के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण लिया। दल का स्वागत करते हुए पर्यावरण संस्थान के निदेशक डा. पी.पी. ध्यानी ने संस्थान की शोध एवं विकास गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी एवं वानिकी के क्षेत्र में हो रहे संस्थान के विशेष प्रयासांे पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि संस्थान का मुख्य जोर बंजर भूमि को पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त बहुपयोगी वृक्षों से पुर्नस्थापना करना रहा है, एवं इस दिशा में हिमालय क्षेत्र के कई स्थानों पर वन विभाग, ग्रामीण समुदाय एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से बंजर भूमि पर चारा एवं ईधन प्रजाति के वृक्ष विकसित किये गये हैं। इन माडलो को वन विभाग द्वारा वृहद स्तर पर अपनाने की जरूरत है। इस दल की अगुवाई कर रहे वनाधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि यह भ्रमण दल प्रदेष के विभिन्न संस्थानों से शोधकार्य पर आधारित जानकारी एकत्र करके वनों के संरक्षण एवं विकास हेतु उपयोगी सिद्ध होगा। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. डी.एस. रावत व डा. गिरीष नेगी ने स्लाईड शो के माध्यम से वनों एवं वनस्पतियों से संबन्धित शोधपरक व्याख्यान दिये एवं प्रतिभागियों को संस्थान के प्रकृति प्रषिक्षण केन्द्र का भ्रमण भी कराया गया। इस दल के साथ वानिकी शोध संस्थान, देहरादून के डा. साह भी उपस्थित थे।  

अर्द्ध कुंभ मेले के सफल आयोजन की तैयारी षुरू

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। वर्श 2016 मे आयोजित होने वाले अर्द्ध कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर सम्पादित किए जाने वाले कार्यों को शीघ्र अंतिम रूप दे। बृहस्पतिवार को विधानसभा में अर्द्ध कुंभ मेला 2016 की व्यवस्थाओ के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सभी विभाग 15 जुलाई, 2014 तक अर्द्ध कुंभ मेले के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। उन्होंने विभागीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों का वास्तविक आकलन कर तद्नुसार विभागीय आगणन के प्रस्ताव भी अविलंब मेलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने अर्द्ध कुंभ मेले के कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा तथा निर्देश दिए कि विभागीय प्रस्तावों में स्थायी प्रकृति के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उनका उपयोग मेले के अतिरिक्त भी हो सके। उन्होंने आयुक्त गढ़वाल मण्डल एवं मेलाधिकारी को विभागीय स्तर पर प्राप्त प्रस्तावांे का विभागीय अधिकारियो के साथ स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्यो से संबंधित विभागीय अभियन्ताओं की भी एक टीम गठित कर तकनीकी सुझाव पर अमल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क से कार्य करते हुए जिम्मेदारी से अर्द्ध कुम्भ मेला क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ करें। जिससे देश-विदेश से आये हुए तीर्थ यात्रिया एवं पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। करोड़ो देश वासियों एवं विदेशियों का आगमन इस अर्द्ध कुम्भ 2016 हरिद्वार में होगा। इसकी व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की हैं। बैठक में उन्होंने पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अर्द्ध कुम्भ मेले में मुख्य भूमिका पर्यटन विभाग की है। इसके लिए पर्यटन विभाग जगह-जगह पर्यटन सूचना केन्द्र खोले जिससे बाहर से आये हुए तीर्थ यात्रियों को अर्द्ध कुम्भ मेले के अतिरिक्त अन्य पर्वतीय पर्यटन स्थलों तक भी ले जाया जा सके। जिससे तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन को भी बढावा मिल सके। इसके लिए विभाग विस्तृत कार्य योजना तैयार करे। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिये कि अर्द्ध कुम्भ मेला को सुचारू सम्पन्न करवाने एवं तीर्थ यात्रियों को सुविधा मुहैया करवाने में मेला क्षेत्र में कराये जाने वाले प्राथमिकता के कार्यों को शीघ्रता शीघ्र 15 जुलाई 2014 तक अवगत करायें। जिससे बजट का आवंटन प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके बैठक में उन्होंने शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अर्द्ध कुम्भ मेला हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दें। तथा 15 जुलाई तक शासन एवं प्रशासन स्तर पर कमेटियाॅं का भी गठन करवा दें। तथा मेला क्षेत्र के सीमांकन का कार्य भी समय से करें। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने अर्द्ध कुंभ मेले से संबंधित विभागीय कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे। कोई भी कार्य बिना स्थलीय निरीक्षण एवं उसके सम्पूर्ण औचित्य को दर्शाये न किया जाए। उन्होने सभी विभागो से कार्यों को सम्पादित करने का कैलेण्डर जारी करने को कहा ताकि आपसी समन्वय के साथ सभी विभागीय कार्य निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण हो सके। बैठक में प्रमुख सचिव गृह एम0एच0खान, सचिव नगर विकास डी0एस0गब्र्याल, आयुक्त गढवाल मण्डल चन्द्र सिंह नपलच्याल, जिलाधिकारी/मेला अधिकारी हरिद्वार  डी सैन्थील पाण्डियन, अपर सचिव लोक निर्माण विभाग अरविन्द  सिंह  हृयांकी उप-सचिव शहरी विकास विभाग ओमकार सिंह, अपर सचिव गृह पुष्पक ज्योति, अपर सचिव सिचाई किशन नाथ, अपर सचिव वन मनोज चन्दन, अपर निदेशक सूचना डाॅ0 अनिल चन्दोला, अपर निदेशक पर्यटन ए0के0द्विवेदी आदि मौजूद थे। 

आम बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास नही: शिल्पी 
  • मोदी ने अच्छे दिनों के सपने दिखाकर देश को ठगा 

देहरादून, 10 जुलाई (निस)। कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पी अरोड़ा ने आज संसद में पेश हुए आम बजट पर जारी अपने बयान में कहा है कि मोदी सरकार के इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास नही है। मोदी जी ने कहा था कि महिला सुरक्षा के लिए विशेष योजना शुरू की जायेगी, लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। उन्होंने कहा कि निर्भया फंड को बढ़ाया जायेगा, लेकिन ऐसा भी कुछ नही हुआ। साथ ही आम गृहणियों को भी कोई खास राहत नही दी गई है। महिला बैंक के लिए कोई प्राविधान नही किया गया है। महिला सुरक्षा के लिए सरकार क्या कदम उठायेगी, इसके लिए भी किसी ठोस योजना का जिक्र नही है। उनका कहना था कि महंगाई को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठायेगी, इसका भी जिक्र नही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को इस बजट से काफी उम्मीद थी, हाल ही में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा घोषणा की गई थी, कि उत्तराखण्ड में अलग से विवि स्थापित होगा, जिसके लिए बजट में कोई उल्लेख नही है। इसके बदले हिमालयन अध्ययन राष्ट्रीय केन्द्र खोलने की बात की गई, जोकि उत्तराखण्ड के साथ मजाक है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड सीमंात और पर्वतीय क्षेत्र है। राज्य को उम्मीद थी कि केन्द्र सरकार देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमांत क्षेत्रों के विकास और वहां से हो रहे पलायन को रोकने के लिए कुछ ठोस उपाय करेगी, लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ नही किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी का बजट आम जनता, विशेशकर उत्तराखंडवासियों की कसौटी पर खरा नही उतरा है। 

केंद्रीय बजट आर्थिक स्वराज्य का महत्वपूर्ण दस्तावेज

$
0
0
cait-news-himachal
देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय बजट को आर्थिक मुद्दों का सशक्त दस्तावेज बताते हुए कहा की बजट में आर्थिक स्वराज्य हेतु अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी सेक्टरों की क्षमताओं के बेहतर दोहन हेतु कदम उठाने की कोशिश की गयी है ! कैट ने कहा है की पूर्व बजटों की भांति यह कॉर्पोरेट बजट न होकर सभी सेक्टरों का बजट कहा जा सकता है ! कैट ने यह भी कहा की बेहतर होता यदि वित्त मंत्री बजट में रिटेल ट्रेड के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति बनाये जाने की घोषणा भी कर देते ! बजट में कर प्रणाली के सरलीकरण ओर इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाये जाने के संकल्प का भी कैट ने स्वागत किया है !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की एक लम्बे अरसे के बाद बजट में छोटे उद्यमियों की ओर ध्यान दिया गया है ! वित्त मंत्री ने लघु उद्यमियों द्वारा सरकारी बैंकों से वित्तीय सहायता न मिल पाने को देखते हुए इस सेक्टर के लिए एक वित्तीय ढांचा विकसित करने हेतु रिज़र्व बैंक, लघु उद्योग मंत्रालय ओर वित्त मंत्रालय के अधिकारीयों की एक समिति गठित करने की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है !  कर प्रणाली के सरलीकरण हेतु एक उच्च स्तरीय समिति जो व्यापार एवं उद्योग से लगातार कर कानूनों के विषय में चर्चा करेगी, के गठन की घोषणा का भी कैट ने स्वागत किया है वहीँ कर जीएसटी को जल्द लागू करने के संकल्प को कर सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम कहा जा सकता है ! बजट में स्किल डेवलपमेंट पर वित्त मंत्री ने विशेष फोकस किया है जिससे देश में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे ! 

श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने कहा की ई वीसा देने की घोषणा से देश में व्यापार पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा वहीँ वित्त मंत्री द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के गठन से देश के व्यापारी ओर लघु उद्यमी अपने उत्पाद बेहतर तरीके से आयात कर पाने में सक्षम होंगे!  एमएसएमई सेक्टर को ओर अधिक प्रोत्साहन देने हेतु वित्त मंत्री द्वारा 10 हजार करोड़ रुपये का एक वेंचर कैपिटल फण्ड बनाने की घोषणा भी स्वागत योग्य है ! वित्त मंत्री ने विभिन उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी कम की है जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा !

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 जुलाई)

$
0
0
राज्यपाल इफ्तार में शामिल हुईं

himachal news
शिमला, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह गत सांय यहां वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ख्वाज़ा खलीलउल्ला द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल हुईं। उन्होंने रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह पावन अवसर उनके जीवन में शांति एवं खुशियां लाएगा। इस अवसर पर प्रार्थना भी की गई।नगर निगम शिमला के महापौर श्री संजय चौहान एवं उप-महापौर श्री टिकेंद्र पंवर, राज्यपाल की सचिव श्रीमती अनिता टेगटा तथा जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अनुसूचित जाति के लोगों की शिकायतों पर लोक सुनवाई 29 अक्तूबर को

शिमला, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।    प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश तथा संघ क्षेत्र चण्डीगढ़ में रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर 29 अक्तूबर, 2014 को चण्डीगढ़ में एक लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। इन राज्यों में रह रहे अनुसूचित जातियों से संबंधित वे व्यक्ति, जिनके पास लोक सेवकों के अत्याचार अथवा अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत हो, वे आयोग को रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन, ब्लॉक-सी, जी ओ कॉम्पलेक्स, आई एन ए, नई दिल्ली-110023 पर अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयोग में शिकायतें 15 अगस्त, 2014 तक पहुंच जानी चाहिए। वे शिकायतें जो जांच के योग्य पाई  जाएंगी, उन्हें लोक सुनवाई के दौरान सुना जाएगा। लोक सुनवाई की तिथि एवं स्थान के बारे में सभी पक्षों को यथासमय सूचित किया जाएगा।

समर्पण से जन सेवा को तत्पर रहें पुलिस जवान: वीरभद्र सिंह

himachal news
शिमला, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस बल में शामिल होने जा रहे जवानों का आह्वान किया है कि वे पूर्ण समर्पण एवं नि:स्वार्थ भाव से आम लोगों की सेवा करें। मुख्यमंत्री आज कांगड़ा जिले की पालमपुर तहसील के डरोह में स्थापित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित पासिंग आउट परेड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा में पुलिस के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका है और उन्हें आशा है कि पुलिस के जवान लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे तथा देश के कानून का आदर करते हुए अपने उत्तरदायित्वों का समुचित निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को दिया गया प्रशिक्षण तथा उनके द्वारा प्रदर्शित प्रस्तुति उच्च स्तर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि पुलिस के जवान दैनिक जीवन में अनुकरणीय अनुशासन एवं साहस का परिचय देते हुए अन्य के उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मी सरकार की छवि के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आम लोगों के साथ उनका व्यवहार, सम्बन्ध तथा लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए किए गए उनके सतत् प्रयास पुलिस विभाग की छवि को सुधारने में भी सहायक सिद्ध होंगे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देव भूमि के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सौन्दर्य और धार्मिक महत्व के स्थानों के कारण विश्व भर के पर्यटकों में लोकप्रिय है। उन्होंने आशा जताई कि पुलिस के जवान पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार एवं सहयोग का नज़रिया रख प्रदेश की शांति को बरकरार रखना सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने पुलिस के जवानों को सलाह दी कि वे खाकी वर्दी की प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के कमज़ोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सुरक्षा पुलिस जवानों का दायित्व है और ऐसे लोगों में निडर होकर जीवन व्यतीत करने का विश्वास जगाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की पुलिस को कर्तव्यपरायणता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस बल में शामिल हुए जवान प्रदेश पुलिस द्वारा स्थापित उच्च आर्दशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे और कर्तव्यपरायणता के माध्यम से विभाग की साख बनाए रखेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस बल के आधुनिकीकरण के प्रयास आरम्भ किए हैं और गत एक वर्ष में इस कार्य के लिए 2.37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण के प्रति वचनबद्ध है और पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत आधुनिक संचार व्यवस्था, तकनीक एवं प्रशिक्षण इत्यादि के लिए इस वर्ष 2.16 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2013-14 में पुलिस विभाग के कर्मियों के आवास एवं गैर आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 21.15 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए। इस वर्ष आवासों एवं गैर आवासीय कार्यों पर 23.66 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के कर्मियों और आज अपना प्रशिक्षण पूरा करने वाले 665 प्रशिक्षुओं को बधाई दी। इनमें से 159 महिला आरक्षी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आज प्रशिक्षण पुरा कर रहे जवानों की क्षमता पर पूरा विश्वास है और ये जवान पूर्ण लग्न एवं क्षमता के साथ जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने सभी जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने जवानों के अविभावकों को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेधावी जवानों को पुरस्कार भी वितरित किए और परेड का निरीक्षण कर जवानों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रांगण में एक पौधा भी रोपा। महिला प्रशिक्षणार्थी सरिता को सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों ने इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व महिला तथा पुरुष पुलिस बल के लिए निर्मित बैरेक का लोकार्पण किया। इनका निर्माण क्रमश: 1.65 करोड़ तथा 3.25 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। उन्होंने इन भवनों की साज-सज्जा के लिए 20 लाख रुपये तथा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में भवनों के रख-रखाव और सडक़ों एवं मार्गों के लिए 10-10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डरोह में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी श्री नवीन राणा द्वारा लिखित पुस्तक ‘चिकित्सा विज्ञान एवं पुलिस अन्वेषण’ का विमोचन भी किया। इससे पूर्व, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और प्रशिक्षण केन्द्र में चल रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त  की। उन्होंने कहा कि यहां पूर्व में पाचं भवन निर्मित किए गए हैं और प्रशिक्षण केन्द्र में एम.ए. तथा एम.फिल पाठ्यक्रम आरम्भ करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डरोह के महानिरीक्षक प्रशिक्षण श्री जी.डी. भार्गव ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले जवानों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इन जवानों में कुछ उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और आधुनिक तकनीक की पूर्ण जानकारी रखने के साथ-साथ उत्कृष्ट खिलाड़ी भी हैं।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एपीटी) श्री एस.आर. ओझा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली, कृषि तथा उर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल, विधायक सर्व श्री अजय महाजन एवं यादविन्द्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष श्री जी.आर. मुसाफिर, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश सिपहिया, हिमुडा के उपाध्यक्ष श्री यशवन्त छाजटा, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रदेश में तम्बाकू विरोधी जागरूकता अभियान आरम्भ होगा: स्वास्थ्य मंत्री

शिमला, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर तक अभियान चलाया जाएगा। श्री कौल सिंह ठाकुर आज यहां तपेदिक एवं फेफड़ों के रोगों के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित दूसरी राष्ट्रीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। इस कार्यशाला का विषय ‘भारत में एमपावर नीति का कार्यान्वयन’ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत तम्बाकू के सेवन से बीमार हुए व्यक्तियों के छायाचित्र एवं स्लाईड दिखाई जाएंगी और लोगों को तम्बाकू पीडि़त व्यक्तियों की कहानियां सुनाई जाएंगी ताकि लोग विशेषकर युवा तम्बाकू उत्पादों के सेवन के विरुद्ध जागरूक बन सकें। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की 3,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में प्रभावी तम्बाकू नियंत्रण अभियान में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया है। हिमाचल, देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रभावी रोक सुनिश्चित बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। शिक्षा विभाग विद्यालयों के बच्चों को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में अपने अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में गुटखा तथा खैनी इत्यादि की बिक्री, भण्डारण तथा वितरण पर पूर्ण रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में ‘सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन एवं व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति तथा वितरण पर रोक) अधिनियम, 2003’ के प्रावधानों का पालन किया जा रहा है और इनके 100 गज़ के दायरे में तम्बाकू की बिक्री पर रोक से संबंधित पट्टिकाएं लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने धूम्रपानमुक्त का दर्जा प्राप्त कर लिया है और हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां ऐसे तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक है, जिनपर इस सम्बन्ध में वैधानिक चेतावनी न दी गई हो। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही खुली सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाएगी और इसका उलंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। प्रदेश सरकार तम्बाकू उत्पादों पर मूल्य संर्वद्धित कर बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर-द्वार पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है और प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सों एवं पैरामैडिकल कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय सलाहकार  डा. धीरेन्द्र एन. सिन्हा, व्यवहार वैज्ञानिक डा. मीरा अघी, वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार डा. राणा जे. सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

हिमाचल के कर्मचारियों  को फिर ठगा सरकार ने  

शिमला, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   हिमाचल सरकार में काम करने वाले 1ण्80 लाख कर्मचारी आज ठगा सा महसूस कर रहे है क्योकि जब से हिमाचल में काँग्रेस सरकार आई है तब से हिमाचल के कर्मचारियो का आर्थिक शोषण होता रहा है। चुनाव से पूर्व काँग्रेस सरकार ने जिस प्रकार हिमाचल के कर्मचारियो को सपने दिखाये आज सब चकना चूर हो गए है। हैरानी की बात है कि हिमाचल की माली हालत का रोना हिमाचल की सरकार करती है परंतु छोटे छोटे कर्मचारी को यह भुगतना पड़ता है। हिमाचल सरकार के वित सचिव ने सरकार के आदेशो को पारित करते हुए हिमाचल के कर्मचारियो को अपने अपने क्षेत्र में दी गई सेवा के लिए कैरियर प्रोग्रेशन को बंद करने का  फैसला  करते हुए हिमाचल के कर्मचारियो के हितो के साथ कुठारघाट किया है। हिमाचल में 2 लाख के आस पास करमचारी है जो दिन रात सरकार की नीतियो को पूरा करने की कोशिश करते है और उसका नतीजा है कि हिमाचल आज कई क्षेत्रो मे देश के बाकी राज्यो को भी पीछे छौड़ चुका है परंतु जिस प्रकार हिमाचल के कर्मचारियो का शोषण हो रहा है उससे कर्मचारी आहत है।सरकार ने जिस प्रकार कर्मचारियो की प्रमोशन के बाद मिलने वाली वेतन बृद्धि को खतम कर लाखो लोगो के सपनों को चकना चूर किया है। वही हिमाचल के मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री पवन मिश्राए प्रदेश प्र्वकता डा॰ मामराज पुंडीरए कार्यालय सचिव श्री विनोद सूदए आदि ने सरकार के इस निर्णय पर हैरानी जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है की वित सचिव द्वारा जारी तुगलकी आदेशो को वापिस लिया जाए अन्यथा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल के सभी कर्मचारियो के साथ मिल कर सरकार के विधानसभा स्त्र के दोरान विधानसभा का घेराव करने पर मजबूर होगा। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता डा॰ मामराज पुंडीर ने हैरानी जताते हुए हिमाचल के लाखो कर्मचारियो और कर्मचारियो के मसीहा बनने वाले संगठनो को आड़े हाथ लेते हुए सरकार की चमचागीरी छोड़ कर कर्मचारियो के हितो को सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़े। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्र्वकता डा॰ मामराज पुंडीर ने वित विभाग द्वारा जारी आदेशो के अनुसार दव.थ्पद ;च्त्द्ध ठ ;7द्ध.59ध्2010 तिथि 7 जुलाई 2014 के अनुसार जो कुठारघाट हिमाचल के कर्मचारियो के साथ हुआ है उसे तुरंत बंद किया जाए। और सरकार अपने घोषणा पत्र में जो वादे कर्मचारियो के साथ किए है उसे याद रख कर पूरा करे। जिसमे 1ण्1ण्2006 से हिमाचल के कर्मचारियो को 4ण्9ण्14 का लाभए पंजाब के आधार परआर्थिक भतेए आदि वादे किए थे परंतु चुनाव के बाद इसे भूला दिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने सरकार के उस फेसले का विरोध करने का फेसला किया है जो कर्मचारी विरोधी होगा। सरकार जहा माली वितिए हालत का रोना रो रही है वही बड़े पदो पर बैठे अधिकारी सरकारी खजाने को उढ़ाने का काम करने का काम कर रहे है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार से मांग करता है कि हिमाचल के बड़े अधिकारियों को मिलने वाले वितिए लाभ सहित वाकि सभी लाभों को तुरंत वापिस लिए जाए जिसमे सरकारी गाडिय़ो का दुरपयोग शामिल है। सरकार के वित सचिव के इस प्रकार के खर्चे क्यो नही दिखते जो सिर्फ आम गरीब कर्मचारी के पेट पर लात  मारणे का काम करते है।इस महगाइ में सरकार हिमाचल के सरकारी कर्मचारियो को जनवरी से देह डीए की किशत जो 10: है उसे तुरंत जारी करे।  

शिमला में बाल फिल्म उत्सव

शिमला, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   बाल फिल्म समिति, भारत व जिला प्रशासन शिमला द्वारा 14 जुलाई से 19 जुलाई, 2014 तक शिमला में आयोजित किये जाने वाले  छ: दिवसीय बाल फिल्म उत्सव के दौरान शिमला नगर व इस के आस-पास के क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के लगभग दस हजार छात्र  बाल फिल्मों का आन्नद ले सकेगें । अतिरिक्त उपायुक्त शिमला श्री युन्स ने आज यहां कहा कि इस उत्सव के दौरान 19 जुलाई को नगर के विभिन्न बाल- बालिका आश्रमों  और श्रवण व दृष्टी दोष बाधित स्कूलों के विश्ेाष बच्चों को भी  फिल्म दिखाई जाएगी ।  श्री युन्स ने कहा कि उत्सव के दौरान गेयटी थियटर में सांय 3 से 5 बजे तक  फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें चयनित स्कूलों के बच्चों के अलावा अन्य बच्चे भी फिल्में देख सकेगें । 14 से 16 जुलाई तक रिटज सिनेमा में प्रात: 9 बजे ‘‘करामाती कोट’’, शाही सिनेमा में ‘‘छू लेेगें आकाश’’ फिल्म, 17 से 19 जुलाई तक रिटज् सिनेमा में ‘‘एक अजूबा’’ व शाही सिनेमा में ‘‘छोटा सिपाही’’ फिल्में प्रदर्शित की जाएगीं ।    गेयटी थियटर में प्रति दिन दो फिल्में प्रदर्शित की जाएगीं, प्रात: 11 बजे ‘‘कृष टिश एण्ड बाल्टीबॉय‘‘ का प्रदर्शन किया जाएगा और दोपहर 1 बजे के शो में ‘‘कृष टिश एण्ड बाल्टीबॉय’’ के अलावा ‘‘बलूशाह लघु फिल्म’’ भी प्रदर्शित की जाएगी ।
   
केन्द्रीय बजट में हिमाचल की फि र हुई अनदेखी-सुधीर

धर्मशाला, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   केन्द्रीय वित मंत्री द्वारा आज लोक सभा में वर्ष 2014-15 के लिए प्रस्तुत आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शहरी विकास मंत्री, सुधीर शर्मा ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि आम बजट  में हिमाचल प्रदेश की फि र अनदेखी हुई है। जबकि रेल बजट से पहले ही  हिमाचल के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है,और केन्द्र में हिमाचल में पांच सांसद होने के बावजूद भी  लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। सुधीर ने कहा कि पूरे देश की जनता मोदी बजट पर टक-टकी लगाए बैठे थे, परन्तु आम बजट खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वाली बात हो गई। और हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है। उन्होने कहा कि हिमाचल के लोगों को आम बजट से बहुत आशाऐं थी कि प्रदेश में अद्यौगिक पैकेज की अवधि को बढ़ाया जाएगा, क्योंकि अच्छे दिन आने के लुभावने नारे के नाम पर हिमाचल के लोगों ने मोदी सरकार को खुले मन से समर्थन दिया था। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश की नैसर्गिक छटा को मध्यनजर रखते हुए राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीें किया गया है। जिस कारण हिमाचल के लोगों को निराशा हाथ लगी है। सुधीर शर्मा ने हैरानी जताते हुए कहा कि मंहगाई जैसे ज्वलंत मुददे पर अंकुश लगाने के लिए बजट में किए गया प्रावधान ऊॅट के मुंह में जीरा वाली बात है, जबकि चुनाव के दौरान मंहगाई को रोकने के लिए मोदी द्वारा बड़े- बड़े वायदे किए गए थे जोकि चुनाव तक ही सीमित रह गए हैं और प्रस्तुत बजट से देश में और मंहगाई बढ़ेगी। उन्होने कहा कि बजट में कृषि को बढ़ावा देने के लिए किए प्रावधान किसानों के लिए नाकाफ ी है। उन्होने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य होने से इसके विकास के लिए जम्मू एवं काश्मीर की तर्ज पर बजट में विशेष पैकेज का प्रावधान किया जाना चाहिए था, परन्तु मोदी सरकार द्वारा हर क्षेत्र में प्रदेश के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होने कहा कि टीवी मोबाईल सस्ता करने की बजाए वित मंत्री को खाद्य वस्तुओं को  मार्कि ट में सस्ता करने के लिए बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए था, ताकि आम आदमी को लाभ मिलता।

मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत बिझड़ी में 8, 10,000 रूपये की राशि व्यय

हमीरपुर, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गईं हैं ताकि गरीब एवं असहाय वर्ग इन योजनाओं का लाभ अर्जित कर उत्थान की ओर अग्रसर हो सकें। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य नारी वर्ग  को समाज में सशक्त करना है। कल्याणकारी योजनाओं में महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बाल विकास परियोजना बिझड़ी में गत वर्ष मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेहसहारा महिलाओं / लड़कियों की शादी के लिये बिझड़ी में 3 लाख 63 हजार रूपये की राशि व्यय कर 14 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है जबकि चालू वित्त वर्ष में 1,50,000 रूपये की राशि वितरित कर 6 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि माता-शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत गरीबी रेखा से नीच गुजर-बसर कर रही अनुसूचित महिला जाति के परिवारों जिनके पास खाना पकाने की गैस नहीं है, को गैस कुनैक्श्न प्रदान करने के लिये 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जिसकी अधिकतम सीमा 1300 रूपये निर्धारित है। इस योजना के तहत बिझड़ी में 1,12, 500 रूपये सरकारी अनुदान देकर 75 पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया है जबकि चालू वित्त वर्ष में 75 पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र स्वीकृति के लिये प्रस्तुत किये गये है। मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत नि:सहाय महिलाओं के अथवा अनाथ बच्चों जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है के पालन-पोषण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 3000 रूपये के हिसाब से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।  इस योजना के तहत 155 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने पर 4,65,000 रूपये की राशि मुहैय्या करवाई गई जबकि चालू वित्त वर्ष में 270 लाभार्थियों को 8, 10,000 रूपये की राशि वितरित की गई।  विधवा पुर्नविवाह योजना के तहत दम्पत्ति को सहायता राशि 25 हजार रूपये से बढ़ा कर वत वर्तमान सरकार द्वारा 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि कर दी गई । योजना के तहत एक लाभार्थी को 25 हजार रूपये की राशि मुहैय्या करवा कर प्रोत्साहित किया गया जबकि चालू वित्त वर्ष में एक लाभार्थी को 50 हजार रूपये देकर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली वालिका के नाम 10 हजार रूपये की धन राशि बैंक या डाकघर में जमा करवाई जाती है तथा 18 वर्ष पूर्ण होने पर संबन्धित पूर्ण राशि ब्याज सहित अदा की जाती है। इस योजना की पात्रता केवल 2 लड़कियों तक ही है। इस योजना के तहत गत वर्ष 1, 50,400 रूपये व्यय कर 17 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जबकि चालू वित्त वर्ष में 2,40,800 रूपये व्यय कर 28 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक 300 रूपये, चौथी में, 500 रूपये, पांचवीं में 600 रूपये, छठी एवं सातवीं कक्षा में 700 रूपये, 8वीं कक्षा में 800 रूपये, 9वीं एवं 10वीं क क्षा में 1000 रूपये और जमा एक और जमा दो में अध्ययन हेतू 1500 रूपये की दर से वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत पात्र महिलाओं को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दो किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत 1741 पात्र लाभार्थियों को 23,45,000 रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बिझड़ी में 273 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं जिनके माध्यम से 4,920 बच्चों , 1380 माताओं, 431 किशोरियों को लाभान्वित किया जा रहा है । इन आंगनवाडिय़ों में समेकित बाल विकास सेवाएं के माध्यम से  अनौपचारिक पूर्वशाला शिक्षा, पूरक पोषाहार , प्रतिरक्षण , स्वास्थ्य जांच संदर्भ सेवाएं तथा स्वास्थ्य एवं पौषाहार सेवाएं दी जा रही है। 

बजट से आम आदमी के आए अच्छे दिन: पठानियां

हमीरपुर, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   मोदी सरकार ने आम बजट में सभी वर्गों को राहत दी है। इस बजट से देश का हर आम आदमी अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेगा है। यह बात भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी विशाल पठानियां ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा बजट पेश हुआ है जिसमें हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सरकार में आने से पहले किए गए वादों को इसी बजट से पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इससे पहले रेल बजट में पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल को भी दो नए सर्वे करवाने का काम किया है, इससे प्रदेश विकास की नई गाथा से जुड़ जाएगा। जिसका पूरा श्रेय युवा सांसद अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों को ही जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि अनुराग ने भी चुनावों से पहले ही हमीरपुर तक रेल लाईन लाने का वायदा किया था। अब उनके कार्यों व प्रयासों से स्थानीय जनता भी गदगद है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र में आम बजट प्रस्तुत होने से देश व प्रदेश का किसान भी राहत पाएगा। 

नेट बुक 21 जुलाई से पूर्व प्राप्त करें: सोमदत्त संख्यान

हमीरपुर, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   उप-शिक्षा निदेशक, उच्चतर सोमदत्त संख्यान ने जिला के समस्त सरकारी व प्राईवेट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व उच्च पाठशालाओं के मुख्यिों को निर्देश देते हुए कहां कि  वर्ष 2012-13 में दसवीं व 12वीं कक्षा के जिन पात्र विद्यार्थियों को नेटबुक मिलनी है और जिन्होंने अभी तक अपने स्कूल की नेटबुक नहीं ली है वे 21 जुलाई से पूर्व कार्यालय से नेटबुक प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि नेटबुक प्राप्त करने के लिये वही बच्चे पात्र हैं जिन्होंने अगली कक्षा में नियमित प्रवेश लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद शेष बची हुई नेटबुक कम्पनी को वापिस कर दी जाएंगी। 

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक से सम्बधित  लोगों के कम्पयूटर प्रशिक्षण पर होगें 18 लाख रूपये खर्च: डीसी 

himachal news
ऊना, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक प्रशिक्षणार्थियों से सम्बधित बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कल्याण विभाग द्वारा कम्पूटर प्रशिक्षण हेतु 18 लाख 97 हजार रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हरोली व गगरेट विधान सभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक से सम्बधित लोगों के लिए और प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के प्रयास करें। डीसी अभिषेक जैन ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षार्थियों को कम्पयूटर के मूल ज्ञान के अलावा उन्हें हार्डवेयर तथा साफटवेयर के बारे में भी शिक्षित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, सांख्यिकी सहायक अनिता गौतम, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल व सरोज पाठक सहित विभिन्न कम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रभारी भी उपस्थित थे। 

होशियारपुर- झलेड़ा स्तरोन्नत करने के पहले चरण में 14 करोड़ के टैंडर लगे: मुकेश अग्रिहोत्री

himachal news
ऊना, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   होशियारपुर- झलेड़ा सडक़ के पहले चरण के लिए 14 करोड़ का टैंडर लगा दिए गए हैं और एक शानदार सडक़ बनाकर जनता को दी जायेगी। यह सडक़ करीब 25 करोड़ रूपए की लागत से बननी है। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज यहां परिधि गृह में जिला के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के स्तरोन्नत होने से जिला में धार्मिक पयर्टन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 15 करोड़ 15 लाख की लागत से बन रही अजौली- लालूवाल सडक़ के स्तरोन्नत कार्य के लिए पूरा पैसा आ गया है। अजौली से संतोषगढ़ तक सडक़ तैयार हो गई है। इस पर अभी एक और परत बिछाई जायेगी। उद्योग मंत्री  ने बताया कि 27 करोड़ 72 लाख लागत की महत्वाकांक्षी बीत एरिया सिंचाई योजना के टैंडर भी लगा दिए गए हैं। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बीत क्षेत्र के गांवों के लिए वरदान साबित होगा और इससे क्षेत्र में खुशहाली के नए दौर का सूत्रपात होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत बीत क्षेत्र के 9 गांवों - सिंगा, बीटन, छेत्रां, दुलैहड़, बाथू, अमराली, हीरा थड़ां, हीरां साहूवाल व हीरां के करीब 4 हजार किसानों की 1122 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस सिंचाई योजना के तहत बाथू से प्रतिदिन 4 करोड़ 70 लाख लिटर पानी उठाकर अमराली, सिंगा व छेत्रां मेंं पहुंचाया जायेगा , जहां से किसानों के खेत की प्यास बुझाई जायेगी।    उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र के खेतों को पानी पहुंचाना एक बड़ा सकंल्प था और उन्होंने बीत क्षेत्र के किसानों से यह वायदा किया था कि उनके खेत प्यासे नहीं रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को  इस प्रोजेक्ट पर युद्ध स्तर पर काम शुरू करने के निर्देश भी दिए।  इसके अलावा उन्होंने बाथू में 132 केवी के विद्युत सब स्टेशन का कार्य इसी महीने पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुकेश अग्रिहोत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि पंडोगा के लिए मंजूर औद्योगिक क्षेत्र की तमाम औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं । बैठक में उपस्थित उद्योग विभाग के उपनिदेशक तिलक राज शर्मा ने जानकारी दी कि वन विभाग की क्लीयरैंस के लिए मामला जल्दी भेजा जा रहा है । बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जीएस राणा ने बताया कि करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से ईसपुर, सलोह व भदसाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में साईंस लैब का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने हरोली हलके में बन रहे विभिन्न रैन शैल्टरों की प्रगति की जानकारी भी दी। उद्योग मंत्री ने सिंगा का रैन शैल्टर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दुलैहड़ में बस अड्डे के टैंडर जल्दी लगाए जाएं। उद्योग मंत्री ने कहा कि पूबोबाल में टौबे के साथ पार्क केे निर्माण के लिए 25 लाख की पहली किश्त आ गई है। एक खूबसूरत पार्क बनाकर जनता को समर्पित किया जायेगा । इस पार्क में सैर के लिए अलग से ट्रैक बनाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क को और भव्य रूप देने के लिए वे चंडीगढ़ स्थित पार्कों का भी अवलोकन करें । उन्होंने कहा कि कांगढ़ में 65 लाख से पर्यटन परिसर बनाया जायेगा और ग्रामीण अंचल में स्थित इस स्थल को पयर्टन के लिहाज से भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सवा दो करोड़ की लागत से नगनोली पुल का जल्दी ही शिलान्यास होगा। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के लिए प्रदेश के हित सर्वोपरि हैं और यह सरकार प्रदेश की जनता के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास और आम आदमी के कल्याण का वीरभद्र सरकार का एजेंड़ा इसी तरह मजबूती से चलता रहेगा और आगामी साढ़े तीन सालों में ऊना जिला सहित पूरे प्रदेश का कायाकल्प होगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके शर्मा, अधीक्षण अभियंता आईपीएच एनके त्रिवेदी, उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएफओ आरके डोगरा, एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर , जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा भी उपस्थित थे। 

नेहरू युवा केन्द्र ऊना विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं पर खर्च करेगा 8 लाख 25 हजार रूपये:एडीएम  

ऊना, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   प्रथम जिला स्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राजेश कुमार मारिया ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान जिला में युवा मण्डल व एवं महिला मण्डलों के विभिन्न प्रकार कार्यक्रमों पर 8 लाख 25 हजार 500 रूपये खर्च किए जाएगें । उन्होंने बताया कि नेहरू  युवा केन्द्र के माध्यम से जिले में विभिन्न स्थानों पर युवा मण्डलों व महिला मण्डलों का गठन किया गया है तथा इनके कार्यक्रमों सेलोगों में एकता व भाईचारे की भावना पैदा होती है। एडीएम ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युवाओं को खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कैम्प लगाए जाते हैं तथा युवक मण्डलों को प्रशिक्षण व ख्ेालों में भाग लेने के लिए नि:शुल्क सामान भी उपलव्ध करवाया जाता है। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला समन्वयक डा0 शान्तनू साहा ने बैठक में नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित  थे। 

आम आदमी को राहत पहुंचाएगा मोदी सरकार का पहला बजट: भाजपा

हमीरपुर, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   मोदी सरकार का पहला आम बजट आम आदमी को राहत पहुंचाएगा। यह बात विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री, जिला महामंत्री विजयपाल सोहारू,राकेश ठाकुर मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान,सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कहा है कि इतिहास में पहली बार ऐसा बजट प्रस्तुत हुआ है जिसमें गरीब वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस बजट में उन वस्तुओं को सस्ता किया है जो हर घर से जुड़ती है। रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली चीजों को आम आदमी तक पहुंचाने में यह बजट कारगर सिद्ध होगा।  उन्होंने कहा कि टैक्स में रिवेट देकर कर्मचारी से लेकर हर प्रकार के व्यवसायी को राहत देने का काम किया है। इसके अलावा मध्यम वर्ग पर किसी प्रकार का कोई बोझ नहींं डाला गया है। पहली बार ऐसा वर्ग जीवन से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं को खरीदकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेगा। खाद्य वस्तुओ को सस्ता किया गया इसमें खाद्य वस्तुओं में दूध,तेल दवाईयां व उपकरणों में मोबाईल, एलसीडी जैसी वस्तुओं को सस्ता कर गरीब वर्ग को आम आदमी के साथ खड़ा करने का काम किया है। 

बिजली बंद रहेगी

कुल्ल, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   11केवी गांधीनगर उच्च क्षमता वाली विद्युत लाईन की मुरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमण्डल नंबर-1 कुल्लू ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होने बताया कि पाहनाला, दोहरानाला, कोलीबेहड़, बदाह, पिरडी और भुलंग में कल 11 जुलाई को बिजली बंद रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

18 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन शिविर 

कुल्ल, 10 जुलाई   (विजयेन्दर  शर्मा )।   जिला कुल्लू राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 18 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन शिविर आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी आज यहां प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. बलदेव ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुंतर में, 19 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली, 21 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार, 23 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनी तथा 24 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमण्ड में परिवार नियोजन के शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक से नसबंदी और नलबंदी के सुगम तरीके से ऑपरेशन किये जाएंगे। उन्होंने इच्छुक महिला व पुरूष से अपील की है कि उनके घरद्वार पर आयोजित परिवार नियोजन शिविर में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाएं। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया                                                                                        
sidhi news
सीधी 10 जुलाई 2014   कलेक्टर एवं उत्कृष्ट विद्यालय की प्रबन्ध समिति अध्यक्ष स्वाति मीणा द्वारा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2013 में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक छात्र-छात्रा को 5-5 हजार रूपये के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.पी.तिवारी एवं अभिभावक उपस्थित थे। कलेक्टर स्वाति मीणा ने उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की कुमारी अदिति एवं कुमारी श्वेता सिंह को मेरिट सूची में पाॅचवां स्थान प्राप्त होने, कु0 अपूर्वा एवं निशांत तिवारी को छठवां स्थान, कु0 श्रेया सिंह को आठवां स्थान तथा साक्षी द्विवेदी को मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया।   

कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे-कलेक्टर
  • जिला इकाई की बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 10 जुलाई 2014   स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले का कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। शासन के निर्देशानुसार किए गए सर्वे अनुसार सभी बच्चों का दाखिला स्कूलों में हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर स्वाति मीणा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान की समीक्षा एवं जिला इकाई की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्री केमला प्रसाद प्रजापति, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल खरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय, जिला परियोजना समन्वयक के.एम. द्विवेदी, समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों का शतप्रतिशत प्रवेश दिलाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। प्रवेश लेते समय चिल्ड्रन आई.डी.तथा जाति प्रमाण-पत्र की बाध्यता अनिवार्य नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्वीकृत निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं साथ ही जिन विद्यालयों में शौंचालय नहीं हैं वहाॅं पर शौंचालयों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण में सम्मिलित किया जाए। बैठक में विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण के तहत संविलन करते हुए नवीन स्थानों में शाला संचालित किए जाने, प्राथमिक शिक्षा सुविधा विहीन बसाहटों में युक्तियुक्तकरण के माध्यम से प्राथमिक शाला संचालित किए जाने, कन्या शालाओं में बालिका शौचालयों को निर्मित कराए जाने के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। 

आश्रमों में सीट वृद्धि की स्वीकृति

सीधी 10 जुलाई 2014   म0प्र0शासन से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना द्वारा सीधी जिले में संचालित दो आश्रमों में सीट वृद्धि संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति कन्या आश्रम तरका में 30 अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की गई है। वर्तमान में अब कुल 50 सीटें आश्रम में होंगी। इसी प्रकार विकासखण्ड सीधी अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति कन्या आश्रम सीधी में भी 30 अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की गई है। इस आश्रम में भी अब कुल 50 सीटें होंगी। 

मिट्टी परीक्षण हेतु माहवार कार्यक्रम निर्धारित

सीधी 10 जुलाई 2014   कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा आई.ए.पी.योजनान्तर्गत मिट्टी परीक्षण वेन (चलित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला) का माहवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले के दूरस्थ विकासखण्डों कुसमी, मझौली एवं सिहावल के किसानों के खेतों पर मिट्टी परीक्षण एवं सिनेमा प्रदर्शन कराया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार माह जुलाई में विकासखण्ड मझौली में चलित प्रयोगशाला द्वारा मिट्टी परीक्षण एवं सिनेमा प्रदर्शन कराया जाएगा। मिट्टी परीक्षण हेतु सामग्री प्रदाय करने के लिए मृदा सर्वेक्षण अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। वाहन एवं कार्यक्रम प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी होंगे। इसके अलावा कार्य सम्पादन हेतु दल प्रभारी, दल सहयोगी एवं सिनेमा प्रभारी हेतु कर्मचारी तैनात किए गए हैं। चलित वाहन शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा मंे उपलब्ध रहेगा। मिट्टी परीक्षण कार्य एवं सिनेमा प्रदर्शन ग्राम पथरौला, डांगा, मझौली, चमराडोल एवं परसिली में किया जएगा।  

कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

सीधी 10 जुलाई 2014   सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन चाहे गए हैं। आवेदक स्नातक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा माता-पिता एवं स्वयं के समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 5 लाख रूपए से कम होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा कोचिंग हेतु आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास कार्यालय सीधी से सम्पर्क किया जा सकता है। 

एस.डी.एम.द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

sidhi news
सीधी 10 जुलाई 2014   अनुविभागीय अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम शिवपुरवा स्थित पूर्व माध्यमिक पाठशाला में मध्यान्ह भोजन वितरण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी ने ग्राम उपनी पहुंचकर सीमांकन कार्य का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक श्री हरि लाल वर्मा, संबंधित क्षेत्रों के पटवारी श्री विजय सिंह, श्री मृगेन्द्र पाण्डेय, सूर्यदीन जायसवाल एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

मनरेगा श्रमिक समूहों को अधिकार एवं सुविधाओं की जानकारी दे-श्री अनिल खरे
  • रोजगार दिवस अनुसार श्रमिक समूहों के सम्मेलन 14 से 

सीधी 10 जुलाई 2014   महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत श्रमिक समूहों का सम्मेलन 14 से 28 जुलाई तक किया जावेगा। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे ने कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायतों एवं सबंधितों को निर्धारित रोजगार दिवस के मान से जारी कैलेन्डर अनुसार मनरेगा श्रमिक समूह सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में श्रमिक समूहों का गठन किया जा चुका है। समूह सदस्य ही मनरेगा के वास्तविक भागीदार है, जिनके लिए योजना संचालित की जा रही है। समूह सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकारों व सुविधाओं से अवगत कराने तथा जागरूक करने के लिए श्रमिक सम्मेलनों का आयोजन ग्राम पंचायतवार किया जा रहा है। समूह सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकारों तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर समूह को अधिक क्रियाशील एवं जागरूक समूह बनाया जावे। श्री खरे ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत के निर्धारित रोजगार दिवस के दिन निर्धारित कैलेन्डर अनुसार ही किया जावे। सम्मेलन की अध्यक्षता सरपंच द्वारा की जावेगी। सम्मेलन में सभी समूहों के समस्त सदस्यगण, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी जैसे उपसरपंच, पंचगण, एवं मेट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे। ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन संचालन तथा समन्वय की व्यवस्था की जावेगी। सम्मेलन का आयोजन दोपहर दो बजे से भोजन के बाद किया जावे। उपयंत्री अपनी सीएफटी के अधीन समस्त ग्राम पंचायतों में सम्मेलन आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी होगे। उपयंत्री सम्मेलन में उपस्थित रहकर समहों तथा मेट को आवश्यक समस्त जानकारी देगे। प्रत्येक कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा यथासंभव उपस्थित रहेगे। सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया जावे। उपयंत्री व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा श्रमिकों को प्राप्त अधिकार, योजना संचालन के मुख्य प्रावधान, रोजगार की मांग, मजदूरी भुगतान, बैक खाता संचालन, अनुमत कार्यो आदि की जानकारी दी जावेगी। सम्मेलन में उक्त बिन्दुओं के साथ-साथ जाॅबकार्डधारी, भूमिहीन एवं भूमिधारी परिवार के सदस्यों का भौतिक सत्यापन तथा उनकी रजामंदी अनुरूप समूहों का पुनर्गठन, मेट का चयन, समूह संचालन की समझाइश प्रदान करना। नवीन अनुमत सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यो की श्रमिकों को जानकारी तथा उनके द्वारा चाहे गए कार्यो की सूचीबद्ध कर एसओंपी में शामिल करना। कार्यो की माॅग हेतु आवेदन के अतिरिक्त नये तरीके, कार्यो की माप एवं मूल्यांकन की जानकारी तथा भुगतान की प्रक्रिया से अवगत कराना। ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा समूह गठन की जानकारी मेट का नाम व मोबाईल नम्बर नेगा साफ्ट में दर्ज कराया जाए। उक्त कार्यक्रम में बैक/पोस्ट आफिस के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जावे। ताकि जाॅबकार्डधारियों के खातों का भौतिक सत्यापन श्रमिक समूहों के सम्मेलनों में किया जा सके। उक्त श्रमिक समूह सम्मेलनों का आकस्मिक निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी किया जावेगा। उन्होने निर्देशित किया है कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उनकी जनपद में आयोजित होने वाले ग्राम पंचायत स्तरीय सम्मेलन का कार्यक्रम की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 29 जुलाई तक उपलब्ध करावे। साथ-साथ सम्मेलन उपरांन्त फोटोग्राफ ईमेल पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करावे।

जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक 16 को

सीधी 10 जुलाई 2014   मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक 16 जुलाई 2014 को जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजें से आयोजित की गई है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे ने सबंधितों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

भोजन पकाने की लागत में वृद्धि

सीधी 10 जुलाई 2014   मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि की गई है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल खरे ने सबंधितों को संशोधित दरों के अनुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एक संवेदनशील कार्यक्रम है। भारत सरकार द्वारा एक जुलाई 2014-15 के प्राथमिक शालाओं के लिए 3.95 रूपये एवं माध्यमिक शालाओं के लिए 5.38 रूपये प्रति विद्यार्थी प्रति दिवस के मान से भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि की गई है। 

सामान्य सभा की बैठक 16 कों

सीधी 10 जुलाई 2014   जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी की अध्यक्षता में 16 जुलाई 2014 बुधवार को शायं 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। सामान्य सभा में एजेन्डावार गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन एवं पालन प्रतिवेदन की समीक्षा, खाद बीज की उपलब्धता, विद्युत विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन पर चर्चा, आईडब्ल्यूएमपी योजना की समीक्षा, बीआरजीएफ के कार्य की योजना की समीक्षा की जाएगी। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे नें समस्त माननीय सदस्यों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को बैठक में समय पर समस्त आवश्यक जानकरियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
अधिक से अधिक लोगों को लोक कल्याण शिविरों में लाभान्वित किया जाये
  • स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किये जायें, शिविर के पूर्व प्रचार-प्रसार किया जाये
  • कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार जिले में आम जनता की शिकायतों के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान को सुनिश्चित किये जाने के लिये, हितग्राही मूलक योजनओं का समुचित लाभ जनता को दिलाये जाने के लिये तथा शासन की योजनओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शासनादेशों के परिपेक्ष में जिला स्तरीय एवं प्रत्येक विकासखंड स्तर पर लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से जन शिकायतों का समाधान, शासन की समस्त हितग्राही मूल स्वरोजगार योजनाओं का क्रियान्वयन, प्रदर्शनी, सूचना, शिक्षा का प्रसार तथा जन स्वास्थ्य एवं पशु स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। डाॅ0 खाडे ने इस संबंध में सभी संबंधितों को लिखित निर्देश जारी किये हैं।

शिविर के पूर्व प्रचार-प्रसार किया जाये
कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने इस संबंध में निर्देशित किया कि लोक कल्याण शिविरों में सभी विभाग-राजस्व/पंचायत एवं ग्रामीण विकास/स्वास्थ्य/महिला एवं बाल विकास/ गृह/ कृषि/पशुपालन आदि के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक स्तर के लोक कल्याण शिविर में प्राप्त शिकायतों का विधिवत पंजीयन किया जाकर यथासंभव उसी दिन निराकरण किया जायेगा तथा जो शिकायतें/समस्यायें लंबित रहेगी, उनका निराकरण आगामी लोक कल्याण शिविर के पूर्व किया जायेगा तथा इसकी सूचना संबंधित आवेदक को दी जायेगी। प्रत्येक शिविर के दस दिन पूर्व से ही संबंधित ग्राम पंचायत भवन में यह व्यवस्था निर्धारित रहेगी कि शिविर के परिपे्रक्ष्य में लोग शिकायत/सुझाव/मांग दर्ज करा सकें, जिसमें यथा संभव शिविर दिनांक के पूर्व ही नियमानुसार कार्यवाही संपादित करते हुये पालन प्रतिवेदन शिविर में प्रस्तुत किये जायेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ऐसी शिकायतों/समस्याओं की पंजी का संधारण करेंगे। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत इन शिविरों से जनप्रतिनिधियों को जोड़ने हेतु शिविर क्षेत्र के सांसद/विधायक/जिला पंचायत/जनपद पंचायत के सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि व्यक्तिगत हितग्राही मूलक योजनाओं हेतु प्रस्तुत आवेदन दर्ज करने के लिये एक रजिस्टर संधारित किया जायेगा। संधारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जायेगा एवं इन आवेदनों की माॅनीटरिंग लोकसेवा गारंटी के प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी। तत्संबंध में हितग्राही मूलक योजनाओं के लिये जिस प्रारूप में रजिस्टर संधारित होगा उसके निराकरण की कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद द्वारा की जाकर जानकारी ई-मेल के माध्यम से प्रभारी अधिकारी लोक सेवा गारंटी को पर्यवेक्षण हेतु भेजी जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजन द्वारा आवेदन देने हेतु यह व्यवस्था की जायेगी कि आवेदन प्रारूप के पिछले पृष्ठ पर शासन की संचालित योजनाओं का विज्ञापन हो तथा मुख्य पृष्ठ आवेदन के रूप में इस्तेमाल किया जाये। इस हेतु इस प्रकार के आवेदन का कागज पूर्व से ही तैयार कर आवेदनकर्ताओ को वितरित किया जाये। आवेदन प्रारूप में पावती का भी इंतजाम सुनिश्चित किया जाये। डाॅ0 खाडे ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में संपादित किये गये विभिन्न निर्माण कार्याें का ब्योरा संधारित करने के लिये जिला योजना अधिकारी को पूर्व से ही निर्देश दिये जा चुके हंै, जो विलेज डेबलपमेंट नोट बुक (व्हीडीएनबी) के रूप में संधारित किया जाना है। जिला योजना अधिकारी शिविरों में इस जानकारी का प्रकाशन सुनिश्चित करेंगे एवं साथ ही नये निर्माण कार्यों के प्रस्ताव जो शिविर में प्राप्त होते हैं उनको संधारित करते हुये उचित विभाग के माध्यम से क्रियान्वित करेंगे।

स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किये जायें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि इन शिविरों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायें जिसमें मेडीकल चैकअप यथा हीमोग्लेबिन, मलेरिया आदि की जांच सुनिश्चित कराई जाये तथा मेडीसिन की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो। विशेष प्रकरणों में रैफर आदि की कार्यवाही भी सुनिश्चित हो। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ टीकाकरण, पोलिया ड्राॅप्स, गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियाँ आदि वितरण का कार्य भी इन शिविरों में आवश्यकतानुसार किया जाये। शिविर दिनांक को पशु स्वास्थ्य कैम्प भी उप संचालक पशुचिकित्सा सेवायें द्वारा लगाया जाये एवं पशुआंे हेतु आवश्यकतानुसार दवाई का वितरण किया जाये। पशु स्वास्थ्य कैम्प आयोजित शिविर से उचित दूरी पर रखा जाये। तदनुसार प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को निवाड़ी विकासखंड में, द्वितीय बुधवार को पलेरा, तृतीय बुधवार को पृथ्वीपुर, चतुर्थ बुधवार को जतार, प्रथम शनिवार को टीकमगढ़ एवं चतुर्थ शनिवार को बल्देवगढ़ विकासखंड में ये लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे। साथ ही सामान्य अवकाश (त्यौहार दिवस) में लोक कल्याण शिविर आयोजित नहीं होंगे। 

विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रतियोगितायें आज 

टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि 11 जुलाइ्र 2014 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं को जनगणना के महत्व के बारे में पर्याप्त ज्ञान उपलब्ध कराने हेतु म.प्र. शासन द्वारा प्रत्येक जिले की चयनित 150 माध्यमिक शालाओं के कक्षा 6,7,8, के बच्चों को जनगणना और आप कार्यक्रम के माध्यम से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु राज्य शिक्षा केंद्र का दल एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी 11 जुलाई 2014 को जिले की चयनित 5 माध्यमिक शालाओं में ’’ जनगणना और आप कार्यक्रम ’’ का आयोजन करायेंगे। इस कार्य हेतु जिले का नोडल अधिकारी श्री शैलेष श्रीवास्तव ए.पी.सी. अकादमिक को नियुक्त किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन के लंबित मानदेय हेतु आवेदन करें 

टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 में टीकमगढ़ जिले के जिन अधिकारियों  एवं कर्मचारियों को मानदेय राशि प्राप्त नहीं हुई है वह अधिकारी/कर्मचारी अपनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अथवा जिला पंेंशन कार्यालय टीकमगढ़ में अपनी ड्यूटी आदेश एवं बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति 25 जुलाई 2014 तक जमा करें जिससे उनका भुगतान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्धारित दिनांक के बाद किसी भी प्रकार का वाद स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।

बेटी बचाओ बीरांगना प्रशिक्षण शिविर 16 जुलाइ्र्र से आवेदन 14 जुलाई तक जमा होंगे 

टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बीरांगना प्रशिक्षण जुड़ो/कराटे का शिविर बालिकाआंे एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु प्रशिक्षण 16 जुलाई से 2 अगस्त 2014 तक शा. कन्या.उ.मा.वि. टीकमगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिकायें भाग ले सकेगी। इस संबंध में निर्धारित आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से एवं प्राचार्य शा.कन्या.उ.मा.वि.टीकमगढ़ से प्राप्त कर 14 जुलाई 2014 तक जमा किये जायंेगे। 

लेखा प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। लेखा प्रशिक्षण विद्यालय का 83 वां नियमित लेखा प्रशिक्षण एक अगस्त 2014 से प्रारंभ हो रहा है। सागर संभाग के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों/कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर 18 जुलाई 2014 तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय, गोपालगंज, सागर में भिजवा सकते हैं। 

विद्युत समस्या निवारण शिविर आज मजना में 

टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार मबई के लिये 11 जुलाई को मजना में, ग्रामीण वितरण केंद्र टीकमगढ़ के लिये 11 जुलाई को कुण्डेश्वर में, मोहनगढ़ के लिये 12 जुलाई को अचर्रा में, खरगापुर के लिये 18 जुलाई को देरी में, बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 10 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.0. डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

आलेख : नीयत साफ हो, तभी अच्छी बरसात

$
0
0
हर तरफ वृष्टि न होने की फिकर घर करती जा रही है। लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कई दिनों से कर रहे हैं और मानसून है कि लोगों को गाँठ ही नहीं रहा। कहीं त्राहि-त्राहि मच रही है, गर्मी और उमस के मारे लोग और मवेशी, पेड़-पौधे सभी परेशान हैं, हर तरफ पानी सूख गया है, कहीं पानी रहा ही नहीं, जहाँ पानी होने की संभावनाएं मानी जाती हें वे भी मृगतृष्णा के शिकार हैं। सूखा और अकाल जैसी स्थितियों से हम सभी दो-चार हो रहे हैं।

पंच तत्वों में से प्रमुख तत्व जल अब हमारा नहीं रहा। कुछ दशकों पहले तक जो सहज ही उपलब्ध था वो अब दुर्लभ हो गया है। जब से हमने सागर और नदियों को तिरस्कृत कर बोतलों को स्वीकार लिया है तभी से जल तत्व हमसे रूठा हुआ है या उसे अहसास हो चला है कि हमारे लिए नदियों और सागर की बजाय बोतलें ही काफी हैं जिन्हें चाहे जहाँ उठा की ले जा सकते हैं और प्यास बुझा सकते हैं।ये बोतलें ही हैं जो हमारा स्टेटस सिम्बोल हो चली हैं।

विराट से सूक्ष्म के इस सफर ने हमारी व्यापक संभावनाओं और अनंत उपलब्धता को करीब-करीब विराम लगाने की तैयारी ही कर ली है।  सागर और नदी-नालों, कूओं-बावड़ियों, तालाबों और परंपरागत जलाशयों की जबसे हमने कद्र करनी बंद कर दी है तभी से जलदेवता हमसे रूठे हुए हैं और शायद अब उन्हें कभी खुश नहीं किया जा सकता।

हमें बोतलों पर ही बसर करने को विवश होना पड़ सकता है। तभी कहा जा रहा है कि अगला विश्वयुद्ध पानी पर लड़ा जाएगा। बरसात नहीं होने पर हम सारे के सारे आप्त होकर प्रार्थना करने लगते हैं लेकिन असलियत यह है कि हमारी प्रार्थना को ईश्वर आजकल स्वीेकार नहीं करता। कारण यह कि हम न मन से शुद्ध हैं, न मस्तिष्क से, और न शरीर से।

भगवान उसी की सुनते हैं जिसका चित्त शुद्ध हो, वाणी और व्यवहार में शुचिता हो, और दृष्टि जगत कल्याण की हो।  इनसे में हमारे पास कुछ नहीं बचा है। यही कारण है कि हमारी प्रार्थना सिर्फ आडम्बरों से घिर कर रह गई है और हमारा उद्देश्य अभिनय से कुछ ज्यादा नहीं रह गया है। हम जो कुछ कर रहे हैं वह वास्तविक प्रार्थना न होकर दिखावा मात्र है और वह भी मनुष्यों के लिए ही, भगवान के लिए नहीं। भगवान के नाम पर हम लोगों को दिखा रहे हैं कि हम कुछ कर रहे हैं, फिर सारी पब्लिसिटी बटारेने के जतन भी करते रहते हैं ताकि हमारे सामाजिक सरोकारों का अभिनय पूरा हो सके और हमारी प्रतिष्ठा या कि लोकप्रियता को संबल प्राप्त हो सके।

वर्षा लाने के नाम पर टोने-टोटके, अनुष्ठान, पूजा-पाठ और हवन आदि कितने ही जतन हम कर लें, कुछ फर्क इसलिए नहीं पड़ रहा है क्योंकि न हमारे कर्म में शुद्धता है, न हमारी नीयत में। हमारे साधन, संसाधन और द्रव्य सब कुछ दूषित हैं या फिर हराम की कमाई से भरे हुए। देवी-देवताओं या इन्द्र को प्रसन्न करने के लिए हम हवन यज्ञ आदि भी कर रहे हैं, उजण्णी, अनुष्ठान, शिवालयों में पानी भरकर शिव-पार्वती को डूबोने से लेकर आमिष-निरामिष सभी प्रकार की दक्षिणमार्गी और वाममार्गी साधनाओं में रमे हुए हैं । इन सबके बावजूद न देवी-देवता खुश हो रहे हैं, न इन्द्र या शची, पर्जन्य यज्ञ भी बेकार हो गए हैं।

इसका मूल कारण यह है कि देवताओं तक हवि नहीं पहुंच पा रही है क्योंकि दूषित हवि को देवता कभी स्वीकार नहीं करते। एक जमाना था जब पर्जन्य यज्ञ की पूर्णाहुति होते ही पानी बरसना शुरू हो जाता था। आज ऎसा कुछ नहीं हो पा रहा। अनुष्ठान करने और करवाने वालों दोनों पक्षों में धंधेबाजी मानसिकता घर कर  गई है, किसी को दान-दक्षिणा और भोज की पड़ी है, किसी को लोकप्रियता की।

हमारे सारे कर्म मनुष्यों को प्रसन्न करने और आडम्बरी दिखावों भरे होकर रह गए हैं, ऎसे में सुवृष्टि और खुशहाली के लिए देवताओं को प्रसन्न करने की बातें बेमानी हैं।हमारे यज्ञों की पूर्णाहुति ऎसे लोगों के हाथों होने लगी है जिनके हाथ में धर्म और इंसानियत की लकीरें गायब हैं।

जल तत्व से जुड़े परंपरागत स्रोतों के प्रति आदर-सम्मान, संरक्षण भाव रखे बगैर हम जलदेवता को खुश नहीं कर सकते। पर्यावरण को उजाड़कर हरियाली की कल्पना नहीं कर सकते। पानी बरसाने के लिए हमारे सारे परंपरागत टोने-टोटके, यज्ञ अनुष्ठान और ढोंग बेमानी हो चले हैं।

ये अनुष्ठान या प्रयोगों अथवा वैदिक ऋचाओं-पौराणिक मंत्रों का दोष नहीं है। दोष हमारा ही है। सफलता पाने के लिए कर्ता और सहयोगियों का मन और मस्तिष्क तथा लक्ष्य पवित्र होना चाहिए। उनका चित्त एकमेव ईष्ट केन्दि्रत होना चाहिए। धार्मिक अनुष्ठानों में जो पैसा लगे, सामग्री प्रयुक्त हो, वह सब शुद्ध होनी चाहिए। यहां शुद्धता से अर्थ साफ-सुथरा ही होना नहीं है बल्कि इसमें ईमानदारी और पुरुषार्थ का पैसा होना चाहिए तभी ये टोने-टोटके, यज्ञ और अनुष्ठान आदि का असर सामने आ सकता है। इसके बिना हमारे सारे प्रयास नौटंकी से बढ़कर कुछ नहीं हैं। इस सत्य को ईश्वर भी जानता है, और हमारी आत्मा भी।

अपने आपको जानें, नीयत साफ रखें और प्रकृति के प्रति दोहन या शोषण की बजाय पंचतत्वों के लिए आदर-सम्मान व श्रद्धा का भाव रखें। देवता अच्छे कर्म से प्रसन्न होते हैं, अभिनय और नौटंकियों से नहीं। नौटंकियों से मनुष्यों का मनोरंजन हो सकता है, इससे ईश्वर को भरमाया नहीं जा सकता।








live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जुलाई)

$
0
0
’’रन फॉर द मदर’’ केण्डल मार्च बुधवार को सम्पन्न हुआ

khandwa news
खण्डवा (10 जुलाई, 2014) - जनसंख्या स्थिरता माह 24 जून से 24 जुलाई 2014 अन्तर्गत एवं विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 9 जुलाई बुधवार शाम 7ः15 जिला अस्पताल परिसर से  नर्सिंग टेªनिंग सेन्टर की छात्रायें, विभागीय कर्मचारी और अधिकारियो व्दारा ’’रन फॉर द मदर’’ केण्डल मार्च निकाला जो नगर निगम होते हुए जय स्तम्भ चौक घंटाघर पर समापन हुआ। मार्च में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका व्दारा सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी जुगतावत, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आषुतोष घुटे, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य दीपक यादव, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ल, और नर्सिंग टेªनिंग स्टॉफ सम्मिलित हुआ ।  
टीप - फोटोग्राफ संलग्न 

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई योजनाओं की समीक्षा
  • रैकिंग में पिछडने वाले उपयंत्रियों को दिए कार्यो में सुधार लाने की निर्देश

खण्डवा (10 जुलाई, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा गुरूवार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की जनपदवार एवं उपयंत्रिवार समीक्षा की गयी। मनरेगा योजना अंतर्गत उपयंत्रियों की प्रगति के संबंध में जिले से ग्रेडिंग का निर्धारण किया जाता है उक्त ग्रेडिंग में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने, डीपीआर फ्रीज करने, मस्टर निर्धारित समय पर जमा करने पर अंक दिये जाते है, ग्रेडिंग के अनुसार सबसे के अंक प्राप्त होने वाले उपयंत्री संतोष अहिरवार, नवीन सिंह, अजय दास, राजकरण वर्मा को कार्यो में सुधार लाने की चेतावनी देते हुये कार्यो के लक्ष्य दिये गये। एक सप्ताह में लक्ष्य प्राप्ति न होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। वही लक्ष्य प्राप्ति करने पर उपयंत्री श्रीमति सारिका बाथो एवं जनपद हरसूद के समस्त उपयंत्रियों की सराहना की गयी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनपद सीईओं एवं मनरेगा के सहायक यंत्रियों से वर्षा काल के दौरान किये जाने वाले कार्यो की जानकारी ली गयी।

बैठक में पंचपरमेश्वर योजनांतर्गत बनने वाले मार्गो, निर्मल भारत अभियान के कार्यो व बी.आर.जी.एफ योजना के निर्माण कार्यो, में प्रगति लाने व पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु उपयंत्रियों को निर्धारित समय सीमा दी गयी। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, युवा स्वरोजगार योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, के अंतर्गत जनपद स्तरीय सहायक विकास विस्तार अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की गयी एवं उन्हे 15 दिवस में योजनाअंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिये गये एवं आगामी बैठक में लक्ष्य प्राप्त न करने वाले ए.डि.ओ एवं पी.सी.ओ पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री देवेन्द्र दशोरे एवं श्री प्रमोद त्रिपाठी द्वारा बिन्दुवार उपयंत्रियों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में पंचायत सेल प्रभारी श्री चौहान, सहायक परियोजा अधिकारी जितेद्र नामदेव, राजेन्द्र जोशी, सुमन शुक्ला, वरिष्ट डाटा प्रबंधक राजेन्द्र डोडवे, समस्त जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images