Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला

0
0
protest-for-parrikar-resignation
पणजी, 23 नवंबर, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नागरिकों ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा की "निष्क्रियता"के खिलाफ प्रदर्शन का फैसला किया है। आंदोलन से जुड़े एक नेता ने कहा कि वह अपने विरोध-प्रदर्शन को और तेज करेंगे।  सैकड़ों लोगों ने 21 नवंबर को मार्च करते हुए पर्रिकर के आवास के पास पहुंच और उनके इस्तीफे की मांग की। विपक्षी कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया था। आंदोलन के नेता और कार्यकर्ता एरेस रॉड्रिग्स ने कहा, ‘‘बीते नौ महीने से पर्रिकर बीमार हैं... प्रशासन में ठहराव आ गया है। ऐसी स्थिति में राज्यपाल की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह मामले में दखल दें। लेकिन वह चुपचाप सबकुछ देख रही हैं। मंत्री जो चाहते हैं, वो कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘कल से सिर्फ पर्रिकर ही नहीं मृदुला सिन्हा की निष्क्रियता के विरोध में भी हम प्रदर्शन करेंगे... इस तरह के हालात में वह सिर्फ मूकदर्शक बनी नहीं रह सकतीं... कुछ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गोवा में शासन लौटे।’’  आरटीआई कार्यकर्ता राजन घाटे मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले आठ दिन से भूख हड़ताल पर हैं। रॉड्रिग्स ने कहा कि 21 नवंबर को पर्रिकर को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था जिसकी मियाद खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमने गोवा के समूचे 12 तालुकाओं में आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम गोवावासियों को आश्वस्त कर सकते हैं कि 19 दिसंबर से पहले गोवा पर्रिकर से मुक्त हो जायेगा।’’ पर्रिकर अग्नाशय से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं। इस साल करीब तीन महीने तक अमेरिका में उनका उपचार चला।

मप्र में साधु-संतों का फैसला : कांग्रेस का साथ देंगे

0
0
saints-decides-to-support-congress-in-mp
जबलपुर 23 नवंबर, चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को साधु-संतों ने 'नर्मदा संसद'का आयोजन किया और इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। नर्मदा नदी के तट पर 'नर्मदा संसद'का आयोजन कंप्यूटर बाबा ने किया। उन्हें शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा मिला था। कुछ महीने बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस संसद में प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में साधु-संत यहां पहुंचे। उन्होंने अपनी बात कही। साथ ही कहा, "जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।" कंप्यूटर बाबा ने खुले तौर पर शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा, "इस सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है, कांग्रेस को पांच साल का मौका देना चाहिए। माफ करें शिवराज और माफ करें महाराज, आइए कांग्रेस को मौका देते हैं।" नर्मदा संसद में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि चुनाव में साधु-संत कांग्रेस के लिए काम करेंगे। कंप्यूटर बाबा ने कहा, "शनिवार से साधु-संत कांग्रेस के लिए जुट जाएं और नई सरकार बनाएं।" मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सरकार और कंप्यूटर बाबा में जमकर तनातनी चलती रही है। बाबा अब लगातार राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाकर संतों का सम्मेलन कर रहे हैं।

बिहार : आखिरकार परिणय सूत्र में बंध गए

0
0
get-married
जौरा ,23 नवम्बर।मृत्युंजय संजय.जीवन विघा केंद्र से जुड़ने के बाद जीवन संगनी को भी ढूढ़ लिया.एकदूजे के मृत्युंजय संजय और सरिता आनन्थ हो गए.एकदम सादगी के साथ विवाह हुआ.खादी के सूत को गले में मृत्युंजय ने सरिता के गले में डाला और सरिता ने मृत्युजंय के गले में डाला और दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए. एकता परिषद, बिहार से जुड़े रहे.कई दशक तक बतौर प्रशिक्षक के रूप में कार्यशील थे मृत्युजंय संजय. बिहार के सुदूर ग्रामीण अंचल में जाकर गांधीवादी मूल्यों का प्रचार-प्रसार किया.इसके अलावे जन संगठन एकता परिषद के  मूल्यों व सिद्धांतों को एक प्रशिक्षक के हैसियत से अपने प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते रहे इस आदर्श विवाह पर हर्ष व्यक्त करने वालों में कुलदीप तिवारी, प्रदीप प्रियदर्शी, अनिल कुमार गुप्ता, अनीश, निर्भय सिंह, विजय भारतीय, बंटी चौहान, विशाल जैन आदि हैं.

जम्मू एवं कश्मीर : कांग्रेस नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला

0
0
grenade-attack-at-congress-leader-house
श्रीनगर 23 नवंबर, आतंकवादियों ने शुक्रवार को यहां पुलवामा जिले के त्राल शहर में कांग्रेस नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। पुलिस ने बताया, "आतंकवादियों ने शुक्रवार को त्राल क्षेत्र के मोंघामा गांव में कांग्रेस नेता सुरिन्दर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया।" पुलिस ने कहा, "ग्रेनेड घर के परिसर में विस्फोट कर गया। हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।"

रोहतांग दर्रा आवाजाही के लिए खुला

0
0
rohtang-darra-open-for-traffic
मनाली (हिप्र), 23 नवम्बर, लाहौल-स्पीति घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे को शुक्रवार दोपहर लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (बीआरटीएफ) ने अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रोहतांग दर्रे पर जमी बर्फ को उस समय हटाना शुरू किया था जब लाहौल के ग्रामीणों ने इस सप्ताह की शुरूआत में अधूरी बनी एक सुरंग का वैकल्पिक रास्ते के रूप में प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया। 12 नवम्बर को हुये भारी हिमपात के बाद इस साल यह दर्रा चौथी बार बंद करना पड़ा है। मनाली में 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल ए के अवस्थी ने यह जानकारी दी।  इस दर्रे के खुल जाने से लाहौल के आदिवासियों ने राहत की सांस ली है क्योंकि इस रास्ते के बंद हो जाने से उनका जीवन प्रभावित होता है।

मधुबनी : आम आदमी पार्टी ने किया बैठक का आयोजन

0
0
aap-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 23 नवंबर 2018 दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक अहम बैठक आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता अशोक साह ने किया एवं संचालन जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने किया। पार्टी के प्रदेश सचिव अजित राठौर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।  बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के वरिष्ठ नेता अभयानंद झा को लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही आगामी आम चुनाव को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में गली गली नाली एवं आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आंदोलन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में बेनीपट्टी विधानसभा प्रभारी ललित यादव, हरलाखी विधानसभा प्रभारी गणपति चौधरी, मधुबनी विधानसभा प्रभारी मोहम्मद जावेद सहित जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड के अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

देश में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं नीतीश चाचा : तेजस्वी

0
0
the-most-corrupt-chief-minister-of-the-country-is-nitish-chacha-says-tejaswi
पटना 23 नवंबर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यहां शुक्रवार को नीतीश कुमार को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार दिया और कहा कि 'घोटालों की बहार है, क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है।'दिल्ली से पटना लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने की बात करते हैं और दूसरी ओर उनके शासनकाल में 35 घोटाले हो गए हैं। सृजन घोटाले में अब तक किसी बड़े अधिकारी और किसी मंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई और फिर से एक नया घोटाला सामने आ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर और दरभंगा के नजारत कार्यालय की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी की गई है। बिहार में 233 करोड़ रुपये का एक और घोटाला सामने आया है। महालेखाकार कार्यालय ने ऑडिट रिपोर्ट में इस गड़बड़ी का जिक्र किया है। सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2017 तक की ऑडिट रिपोर्ट में करीब दो अरब 33 करोड़ 23 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आ चुकी है। तेजस्वी ने कहा, "भागलपुर के सृजन घोटाले की तरह इस घोटाले में भी आरोपियों को बचाया जाएगा। अब नीतीश चाचाजी को जबाब देना होगा। वर्तमान में देश में अगर कोई सबसे बड़ा भ्रष्ट मुख्यमंत्री है तो वह हमारे चाचा हैं।"

मधुबनी : MSU ने दिया लाइब्रेरी को जल्द से जल्द खुलवाने का ज्ञापन

0
0
msu-memorandum-to-dm-for-library
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 23 11 2018 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला प्रधान सचिव विजय घनश्याम कोतवाली चौक स्तिथ मौलाना अब्दुल कलाम आजाद लाइब्रेरी और थाना चौक स्तिथ गिरिजा पुस्तक लाइब्रेरी को जल्द से जल्द खुलवाने का ज्ञापन देकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को आवेदन दिया और शहर के अवरुद्ध विकास पर भी ध्यानाकर्षण करवाया विगत कई दशकों से दोनों लाइब्रेरी बंद है जिससे मधुबनी के छात्र पढ़ना भूल गए है वो कहीं बैठकर पढ़ नही पा रहे है अगर दोनों लाइब्रेरी खुल जाती है तो यहां के छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध होगी और छात्रों को कहीं भटकना नही पड़ेगा शहर में शिक्षा स्तर बढ़ेगा साथ ही एक अलग माहौल मिलेगा शहर में दो लाइब्रेरी मौजूद  है मगर वो भी बंद है MSU हमेशा बंद पड़े लाइब्रेरी पर आवाज उठा रही है और जिला प्रशासन से लेकर अधिकारियों तक आवेदन ज्ञापन सौंप रही है मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्रों के लिये हमेशा संघर्षरत है और हल्ला बोल कर रही है !

घटती सोने की मांग पर नजर रख रही है सरकार : प्रभु

0
0
government-is-monitoring-the-decreasing-gold-demand-prabhu
नयी दिल्ली 23 नवंबर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि सरकार देश में घटती स्वर्ण मांग पर नजर रख रही है और इसे लेकर जल्दी ही कदम उठाए जायेंगे। श्री प्रभु ने शुक्रवार को यहां ‘भारतीय स्वर्ण एवं अाभूषण सम्मेलन’को संबोधित करते हुए कहा कि देश में स्वर्ण मांग के घटने पर सरकार की नजर है और इसके लिये घरेलू स्तर पर कदम उठाने पर विचार कर रही है। उन्होेंने कहा कि सरकार अाभूषण कारोबारियों के साथ मिलकर नये बाजार और नये उत्पाद तलाश रही है। मांग बढ़ाने के लिये घरेलू स्तर पर काम किया जा रहा है।  उन्होेंने कहा कि बाजार अनुसंधान के जरिये नये देशों की पहचान की गयी है जिनमें स्वर्ण उत्पादों का निर्यात किया जा सकता है। इसके लिये स्वर्ण कारोबार बढ़ाने के लिये सरकार रूस और जिम्बाब्वे तथा अन्य देशों की सरकारों के साथ बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण कारोबार रोजगार सृजन का प्रमुख क्षेत्र है इसलिये सरकार इसे विशेष रुप से बढ़ावा देना चाहती है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वर्ण कारोबार को व्यवस्थित करने के लिये देश में पहली बार भारतीय स्वर्ण परिषद की स्थापना की गयी है। यह परिषद स्वर्ण कारोबार की समस्याओं के लिये अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक उपाय सुझायेगी। कारोबार में पूंजी के संकट पर श्री प्रभु ने कहा कि यह मामला वित्त मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है।

नरेन्द्र मोदी ने किया विकास, केन्द्र में फिर बनेगी भाजपा सरकार : शाह

0
0
narendra-modi-launches-development-again-bjp-govt-in-center-shah
सिवनी, 23 नवंबर,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने केन्द्र में एक बार फिर भाजपा की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनने का दावा करते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ही देश का सही मायनों में विकास कर सकती है। श्री शाह ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि डा. मनमोहन सिंह की सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में घुसपैठिये घुसते रहे, क्योंकि इसमें कांग्रेस को वोट बैंक दिखता था। असम में भाजपा की सरकार आयी, तो राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के जरिए 40 लाख घुसपैठियों को चिह्नित करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर किया जायेगा।  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है जबकि भाजपा सरकार किसानों का गेहूं, चावल, मक्का समर्थन मूल्य के साथ खरीदने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने विकास की नई ऊचाईयां तय की है। हालांकि, केन्द्र की पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें अवराेध डालने की हरसंभव कोशिश की। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने प्रदेश के लिए 1,34,190 करोड़ रुपये दिये। लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार की सरकार ने 14वें वित्त आयोग में मध्यप्रदेश को 3,44,126 करोड़ रुपये देने का काम किया। 

अभिनेत्री रश्मि देसाई ने ऐप लांच किया

0
0
rashmi-desai-launch-her-app
मुंबई, 23 नवंबर,'उतरन'जैसे सीरियल से सुर्खियों में आई अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अपने प्रशंसकों के बीच अधिक निजी संतुलन बनाए रखने के लिए शुक्रवार को अपना 'रश्मि देसाई आधिकारिक ऐप'लांच किया। रश्मि ने एक बयान में कहा, "मैंने हमेशा अपने प्रशंसकों के साथ संपर्क में रहने और उनके साथ बातचीत करने का आनंद लिया है। हम इससे एक कदम आगे बढ़ते हैं क्योंकि यह कुछ ज्यादा ही व्यक्तिगत है।"उन्होंने कहा, "मेरे पास टेलीविजन पर ढेर सारी प्रतियोगिताएं, रोमांचक और मेरे जीवन से आगे बहुत कुछ होगा। मैं अपने सभी प्रशंसकों के साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ने के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हूं।"अमेरिकी तकनीकी कंपनी वेनेक्स द्वारा विकसित यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस उपकरणों पर उपलब्ध होगा।

बिहार : तेज प्रताप का छलका दर्द, ट्वीट कर कहा, 'जुटे गांठ परि जाए'

0
0
tejprataap-twitt-jute-ganth-pari-jay
पटना, 23 नवंबर , राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के परिजन जहां उनके पटना लौटने को लेकर दावे कर रहे थे। इसी बीच तेज प्रताप ने ट्वीट कर इशारों ही इशारों में बता दिया कि वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक के फैसले से पीछे नहीं हटने वाले। तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर रहीम दास के दोहे की एक पंक्ति लिखी, "टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए।"तेज प्रताप के इस ट्वीट को उनके तलाक के फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप ने इसी महीने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए पटना के 'फैमिली कोर्ट'में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने तलाक लेने के पीछे की कई वजह बताई है। उनकी इस अर्जी पर 29 नवंबर को सुनवाई होनी है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व तेज प्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि तेज प्रताप जल्द ही पटना लौट आएंगे। अदालत में तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप पटना से बाहर ही हैं।

‘कांग्रेस संस्कृति’ से मुक्त हो मिजोरम के मतदाता : मोदी

0
0
mizoram-voters-should-free-themselves-from-congress-culture--modi
लंगलई, 23 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मिजोरम के मतदाता ‘कांग्रेस संस्कृति’ से मुक्त हों और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार क्षेत्र में विकास कार्य सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है। श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां जनसभा संबोधित करते हुए कहा, “ मिजोरम के लोगों के पास कांग्रेस से मुक्ति पाने का स्वर्णिम अवसर है।”  प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपनी भ्रष्टाचार और ‘बांटो और राज करो’ की नीति को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “ देश अब कांग्रेस की ‘बांटो और राज करो’ की नीति को भली- भांति समझ गया है।” श्री मोदी ने कहा, “ कांग्रेस विकासोन्मुख पार्टी नहीं है। कांग्रेस विकास में बाधाएं उत्पन्न करने के लिए लोगों को बांटने और भ्रमित करने की राजनीति करती है।” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की ‘कार्य संस्कृति’ को लेकर भी उसकी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य की खराब आधारभूत ढ़ांचे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। श्री मोदी ने मिजोरम और पूर्वोत्तर के मतदाताओं से अपील की, “ हमारी सरकार और पार्टी मिजोरम के लोगों प्रदत्त सभी संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्प हैं।”  उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने एजल से ईटानगर तक और कोहिमा से लेकर कामरूप तक ‘एक्ट ईस्ट एंड एक्ट ईस्ट फॉर इंडियाज ईस्ट’ की नीति का अनुसरण कर पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास को सुनिश्चित किया है।  प्रधानमंत्री ने कहा, “ भाजपा सरकार गति और विकास दोनों की दिशा में काम कर रही है। रेलवे का विकास कार्य तिगुनी गति से हो रहा है लेकिन मिजोरम में कांग्रेस की सरकार होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस की सरकार को मिजोरम की कोई परवाह नहीं है।”  मिजोरम की कांग्रेस सरकार की विकास को लेकर ढुलमूल रवैये को लेकर श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की 46 परियोजनाओं में से 50 फीसदी के क्रियान्वयन में देरी हो हो रही है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, “ मिजोरम के आधारभूत ढांचे की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस की कार्य संस्कृति जिम्मेदार है।” पूर्वोतर परिषद के अंतर्गत चलने वाली विकास परियोजनाओं भी बहुत धीमी गति आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की कार्य संस्कृति से कई परियोजनाओं में देरी हुई है जिससे राज्य का आधारभूत ढांचा चरमरा गया है।” 

मध्यप्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकार, किसानों के कर्ज दस दिन में माफ : राहुल

0
0
farmers-debt-to-be-waive-off-if-congress-comes-to-power-in-mp--rahul
रायसेन, 23 नवंबर,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा करते हुए आज कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज दस दिनों में माफ होंगे। श्री गांधी ने रायसेन जिले के मंडीदीप में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किसानों की हालत बदत्तर कर दी है। किसानों को उसके उत्पाद का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज दस दिन में माफ कर दिये जायेंगे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच वर्ष के अंदर मध्यप्रदेश आधुनिक कृषि का केंद्र बनेगा। साथ ही हर जिले में किसानों की उपज को वाजिब दाम देने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी, जिसमें किसानों के बेटों को रोजगार देना प्राथमिकता होगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर करारा हमला करते हुए कहा, “ मैंने गलती से पनामा पेपर्स में श्री चौहान के बेटे का नाम लिया तो उन्होंने मुझपर मानहानि का दावा करने की बात कही। लेकिन जब मैं व्यापम, ई-टेंडरिंग, मिड डे मील घोटाले की चर्चा करता हूं तो शिवराज चौहान मानहानि का दावा नहीं करते।” श्री गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बार फिर से हमला करते हुए कहा कि इस सौदे में देश के एक बड़े उद्योगपति को 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि आज देश के खजाने की चाबी केवल 15 लोगो के हाथ में है। 

मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान का शुभारम्भ

0
0
mithilakshar-literacy-campaign
जमशेदपुर 23 नवम्बर , ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के तत्वाधान में सुमन मेमोरियल ट्रस्ट सिदगोड़ा में चार दिवसीय निःशुल्क मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान का शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन श्रीमति शुक्ला महंती ने किया, मुख्य अतिथि उद्योगपति थे . इसके अध्यक्ष परमानंद झा महासचिव शंकर कुमार पाठक इस मौके पर उपस्थित थे . इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सभी मैथिल संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे . कार्यक्रम में अंक एवं वर्ण लिखने पढने का अभ्यास कराया गया . यह कार्यक्रम संध्या 7:30 बजे तक चला . 26 नवम्बर 2018 को कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रमाणपत्र भी दी जाएगी . मिथिला लिपि के पुस्तक भी इस कार्यक्रम में वितरित किया जायेगा . 


मधुबनी : मधुबनी के लाल ने किया कमाल

0
0
madhubani-proud-vikash
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) सिक्किम के विरुद्ध दोनों पारियों में 5 एवं चार कुल 9 विकेट लेकर सिक्किम पर भारी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। विकास झा जो सौरआठ के रहने वाले हैं और मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के पंजीकृत खिलाड़ी हैं धुरंधर तेज गेंदबाज हैं और अपने जीवन के तीसरे ही मैच राज्य की ओर से खेलते हुए बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार गेंदबाजी कर नौ विकेट चटकाए एवम् नवाद ग्यारह रन भी बनाए । विकास झा एक तेज गति के गेंदबाज है और इंडिया रीप्रजेंट करना इनका उनका सपना है। इस परिश्रमी खिलाड़ी के सफल उपलब्धि पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह उपाध्यक्ष अशोक यादव सचिव कालीचरण संयुक्त सचिव पंकज राठौर कोषाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी संयोजक नवीन कुमार गुप्ता आईटी हेड इंजीनियर शुभम श्रीवास्तव जिले के सभी क्लबों के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी और प्रसन्नता व्यक्त की। बिहार क्रिकेट संघ के निवर्तमान कन्वीनर प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा ने कहा किया एक जुनूनी खिलाड़ी है और भविष्य में इससे अच्छी आशाएं हैं।

मधुबनी : 7 निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन

0
0
madhubani-dm-inspact-7-nishchay-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री मुकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास,श्री गणेश कुमार एवं डी.सी.एल.आर,सदर मधुबनी श्री बुद्धप्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,स्वयं सहायता भत्ता,कुशल युवा कार्यक्रम, नल-जल,गली-नाली एवं शौचालय निर्माण कार्य के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। उन्होंने 7 निश्चय के तहत विभिन्न योजनाओं के धीमी प्रगति को देखकर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम के धीमी प्रगति को लेकर प्रबंधक,कुशल युवा कार्यक्रम का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी,मधुबनी को जिले में शीघ्र नियोजन मेला का आयोजन किये जाने हेतु विभाग को पत्राचार करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा हर-घर,नल-जल योजना में विगत तीन माह से खजौली,राजनगर,बाबूबरही,कलुआही तथा रहिका प्रखंडों में कार्याे में प्रगति नहीं आने को लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों से समीक्षा किये। साथ ही उन्होनें कहा कि प्रभारी पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सभी प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में अनिवार्य रूप से 7 निश्चय के कार्यो की समीक्षा करें। बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले प्रभारी पदाधिकारियों (परीक्षा कार्य छोड़कर) से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।

मधुबनी : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा(प्रारंभिक)-2014 की तैयारी को लेकर बैठक

0
0
meeting-for-first-enter-exam-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को डी.आर.डी.ए. स्थित सभागार में प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा(प्रारंभिक)-2014 की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी,श्री राम कुमार, वरीय उप-समाहत्र्ता,मधुबनी श्री अरविंद झा समेत जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों तथा वीक्षकों को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,कदाचारमुक्त एवं बाधारहित परीक्षा आयोजन कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 15 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें कुल 8,564 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दिनांक 08.12.2018 एवं 09.12.2018 तथा 10.12.2018 को(तीन दिन) को आयोजित की जायेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 पूवा. से 11ः45 पूर्वा. तक एवं 02ः00 बजे अप. से 04ः15 बजे अप. तक तीनों दिन आयोजित की जायेगी। 
     
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर तथा आस-पास परीक्षा तिथियों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू करने का निदेश दिया। साथ ही परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित फोटो स्टेट प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निदेश दिया। वज्रगृह एवं परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। साथ ही परीक्षा पूर्व असामाजिक तत्वों की पहचान कर निषेधात्मक कारवाई करने का भी निदेश दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सामग्रियों यथा-पेन/पेंसिल/कैलकुलेटर/स्लाइड/रूल/लाॅग टेबुल/ग्राफ पेपर/चार्ट पेपर/इलेक्टाॅनिक उपकरण(मोबाईल फोन,ब्लूटूथ,पेजर,वियरेबल डिवाइस, स्माटफोन, घड़ी, जूता, मोजा,आभूषण) को प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही बायोमैट्रिक उपस्थिति एवं जैमर की भी व्यवस्था की जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा की तिथि को अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश के पूर्व गहन जांच महिला पुलिस/पदाधिकारी से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। साथ ही यह भी सुनिश्चितत करने का निदेश दिया गया कि अभ्यर्थी परीक्षा में निर्धारित 3 पुस्तकों के अतिरिक्त कोई भी सामग्री नहीं ले जा सके। सभी वीक्षकों को निर्धारित समय पर प्रश्न पत्रों के पैकेट को खोलने एवं अभ्यर्थियों के बीच वितरण करने का निदेश दिया गया। साथ ही परीक्षोपरांत उपस्थिति/अनुपस्थिति विवरणी की समुचित जांच करने का भी निदेश दिया गया। सभी वीक्षकों एवं कर्मियों के लिए पहचान निर्गत करने की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। परीक्षा केन्दों पर लाउडस्पीकर,जेनरेटर एवं प्रत्येक परीक्षा कक्षों में दीवाल घड़ी की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया गया। उन्होंने सभी वीक्षकों को निदेश दिया कि परीक्षार्थी ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका में नीले/काले रंग के बाॅल पेन से ही प्रविष्टि करेंगे,जो उन्हें आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र का वेरिफिकेशन वीक्षक और प्रेक्षक दोनों निश्चित रूप से करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश निषेध होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष के अस्थायी/स्थायी त्याग की अनुमति मात्र विशेष परिस्थिति को छोड़कर नहीं दी जायेगी।   प्रपत्र-4 में सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों से इस आशय की घोषणा ली जानी है कि उनका कोई निकट संबंधी उक्त परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के रूप में सम्मिलित नहीं है। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।  सभी पदाधिकारियों को परीक्षोपरांत सभी गोपनीय सामग्रियां यथा आॅफिस बाॅक्स,प्रेस बाॅक्स एवं अन्य परीक्षा सामग्री वज्रगृह जिला कोषागार कार्यालय में रखने की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।  इस परीक्षा हेतु नोडल पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी,श्री अरविंद झा,वरीय उप-समाहत्र्ता,मधुबनी को बनाया गया है।

बेगुसराय : श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं से सवाल तलब।

0
0
sri-krishna-mahila-college-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं के संवाद में उमड़ी भीड़, छात्र नेताओं से किया गया सवाल, छात्र नेताओं ने दिया जवाब। मीडिया में यह कहने वाले छात्र संगठन कि मैं अकेले दम पर चुनाव लड़ूंगा दरअसल उनके साथ कोई छात्र संगठन उनके क्रिया कलाप की वजह से जाना ही नहीं चाहते, इस मजबूरी में वह अकेला पड़ जाते हैं। यहां तक कि पिछले साल बिहार में भाजपा जदयू गठबंधन सरकार रहने के बावजूद उन लोगों के साथ छात्र जदयू, लोजपा नहीं जाकर अकेले चुनाव लड़ा था। उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला कॉलेज में आयोजित छात्रा संवाद कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।उन्होंने कहा कि छात्रों को याद रखना चाहिए कि विश्वविद्यालय अस्तर पर चुनाव जीतने के बाद abvp द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से सांठ गांठ कर के स्नातकोत्तर के नामांकन में तीन गुना फीस वृद्धि करवाया। इस बार भी कोई छात्र संगठन उनके साथ समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं। जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि हमारा संगठन का क्रिया कलाप को देखते हुए एबीवीपी को छोड़कर तमाम छात्र संगठन गठबंधन करने के लिए तैयार है। हमारा संगठन सांप्रदायिक छात्र संगठन abvp को शिकस्त देने के लिए तमाम बामपंथी जनवादी छात्र संगठन को गठबंधन के लिए आमंत्रित करता है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले अंदर छात्र हितों के सवालों पर लगातार लड़ाई लड़ने वाला ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन आपसी भाईचारा और एकता पर विश्वास रखता है। लेकिन एबीवीपी सिर्फ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के साथ सांठ गांठ कर छात्रों का आर्थिक दोहन शोषण करने का काम करता है।इनहें छात्र हितों से कोई मतलब नहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रामागार सिंह ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वामपंथी जनवादी ताकत को एकजुट होकर छात्र संघ चुनाव में उचक्के छात्र संगठन का मुँहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22 नवंबर 2018 को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं का एक संवाद आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता महिला कॉलेज अध्यक्ष प्राची सिंह कर रही थीं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा, सवाल जवाब किया, छात्र नेताओं ने समस्या को एकत्रित किया, सवाल का जवाब दिया, और आगे आने वाले दिनों में तमाम समस्याओं पर लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई, मौके पर जिला उपाध्यक्ष महोदय शंभू देवा, महिला कॉलेज सचिव आकांक्षा  भारद्वाज, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, ताइबा प्रवीण इत्यादि ने अपनी बातों को रखा। मौके पर सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, दुर्गा कुमारी, नगमा प्रवीण, साफिया परवीन, रौनक प्रवीण, रफत आरा,उजाला प्रवीण, मोहम्मद आरजू खान इत्यादि सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थे।

वाराणसी : गंगा तट पर सजी असंख्य दीपमालाएं, चहुंओर उजियारा, अद्भुत-अप्रतिम नजारा

0
0
काशी में देवताओं ने मनाई दीवाली, गंगा ने पहना दीपों का चंद्रहार, राज्यपाल रामनाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग सिने स्टार अनिल कपूर रहे मौजूद, गंगा की लहरों पर लहराते दीपों की छटा देख देश-विदेश के लोग मंत्रमुग्ध , लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी, किया दान-पूण्य 

ganga-aarti-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी ) ..कहा जाता है कि वामन अवतार लेने के बाद जब नारायण स्वर्गलोक पहुंचे तो वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। देवताओं ने हरि का वैसा ही अभिनंदन किया जैसा कि अयोध्या लौटने पर श्रीराम का हुआ था। जिस दिन भगवान विष्णु स्वर्गलोक पहुंचे व भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध कर आम जनमानस को अत्याचार से मुक्ति दिलाई वो कार्तिक पूर्णिमा का ही दिन था। वो दिन आज भी देवदीपावली के रूप में मनाया जाता है। भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में देव दीपावली मनाने का बिल्कुल अनोखा अंदाज हैं। घाट की सीढ़ियों पर टिमटिमाते दिये और आसमान में चमकते तारों के साथ चांदनी बिखेरता पूर्णिमा की चांद के बीच पूरा गंगातट लाखों दीपों से जगमगा उठा, कण-कण को रोशन हो गया। अर्द्धचंद्राकार घाटों पर कतारबद्ध दीप मालाएं और आकर्षक आतिशबाजी ने मानो काशी में स्वर्गलोक को उतार दिया। दीपों की झिलमिलाहट देख कर ऐसा एहसास हुआ जैसे सचमुच आसमान में सितारों संग आमजन अठखेलियां कर रहे हो। दीपों का साथ पाकर पूनम की रात भी इठला उठी। खासकर पहली बार लेजर शो की रश्मियों और आतिशबाजी ने इन दृश्यों को आंखों में सजोने आएं लाखों लोगों को चकाचैंध कर दिया, चहुंओर उजियारा फैल गया। लोगों को अनुभूत हुआ मानो आज देवाधिदेव की नगरी काशी में समस्त देवगणों संग भगवान भास्कर भी बाबा भोलेनाथ की आराधना करने के लिए अस्त नहीं हुए। इस चकाचैंध में जब गंगा के पानी में पूर्णिमा के चांद व आकाश के तारों का प्रतिबिम्ब असंख्य दीयों के बीच अपनी छटा दिखाई तो मानों स्वर्ग हजारों दीपक अर्धचन्द्राकार आकृति में ऐसे लग रहे थे जैसे काशी के गले में दीपों की माला हो।  धर्म-अध्यात्म और राष्ट्रीय भावना के इस पर्व पर दीपों के प्रकाश से प्रदीप्त गंगा के अप्रतिम सौंदर्य को निहारने के लिए देश-दुनिया से लाखों लोग जुटे। इनमें प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी, फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और ड्रमर शिवमणि समेत कई नामचीन हस्तियां भी थीं। घाटों पर विभिन्न आकृतियों की दीपमालिका, भवनों-अट्टालिकाओं पर रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से की गई सजावट मन-मस्तिष्क में गहरे तक उतर गई। आतिशबाजी संग भजनों की धुन ने महोत्सव में चार चांद लगा दिए। इसे निहारने के लिए पूरा इलाका गंगा तट पर उमड़ आया। जल दीपोत्सव के इस नयनाभिराम दृश्य को देखकर लोग पलकें झपकाना भूल गए। देशी-विदेशी सभी श्रद्धालु दीपों की अनुपम छटा में खो गए। हजारों नौकाओं, बजड़े व स्टीमर से लोग गंगा किनारे मनाए जाने वाले इस अलौकिक व अनूठे पर्व के साक्षी बने। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। गंगा की लहरों पर नावों-बजड़ों के झुंड इस कदर चले कि जल मार्ग पर भी ट्रैफिक जाम होने लगा। जल परी वाला सुसज्जित बजड़ा हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। सैकड़ों नावों को गेंदा, गुलाब के फूलों से सजाकर उतारा गया। 

विदेशी पर्यटकों ने की खूब मस्ती 
विदेशी पर्यटकों ने देव दीपावली के इस नजारे को कैमरे में खूब कैद किया। विदेशियों के समूह नावों-बजरों पर सवार होकर अस्सी से राजघाट तक की सैर करते दिखे। सबसे पहले पंचगंगा घाट स्थित ऐतिहासिक हजारे के फलक पर 1001 दीप जलाए गए। अनेक श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा को गंगा पूजन एवं उसमें दीपदान भी किया। गंगा की धारा में बहते हुए अनगिनत दीप पृथ्वी पर उतरे नक्षत्र लोक जैसा दृश्य उपस्थित कर रहे थे। दीपों की रोशनी में नहाए समूचे दृश्य को आंखों में समा लेने के लिए लाखों लोगों की भीड़ घाटों पर उमड़ पड़ी थी। दीपों के प्रज्‍जवलन का सिलसिला शुरू होते ही हर-हर महादेव’ ‘हर-हर गंगे और धार्मिक गीत संगीत से वातावरण धार्मिक भावना से सराबोर हो गया। दशाश्वमेध और राजेंद्र प्रसाद घाट पर 21-21 दीपों से गंगा आरती हुई। शहीदों की याद में दीपक जलाए गए और उन्हें सलामी दी गई। गंगा में हजारों नावों और बजड़ों पर बैठे दर्शनार्थियों ने इस अद्भुत दृश्य को देखा। इस अवसर पर दीपों के माध्यम से पितरों को श्रद्धांजलि दी गई। 

84 घाटों पर रहा श्रद्धालुओं का जमघट 
बेशक देव दीपावली का उत्सव संपूर्ण काशी में मनाया गया। लेकिन देखा जाए तो आयोजन का मुख्य केंद्र अहिल्याबाई से लेकर, तुलसी घाट, डा. राजेद्र प्रसाद के बीच पांच घाटों पर केंदित था। देश-विदेश से जुटे पर्यटकों की भीड़ इन्हीं पांच घाटों के ईद-गिर्द जमा थी। राजेंद्र प्रसाद घाट से लेकर प्रयाग घाट तक तीन घाटों पर गंगा सेवा निधि के आयोजन की सीमारेखा थी तो अगले दो घाट यानि दशाश्वमेध और अहिल्याबाई घाट गंगोत्री सेवा समिति की ओर से आयोजित समारोह की भव्यता का नजारा लेने वालों से खचाखच भरे थे। गंगा सेवा निधि के मंच से हरहर महादेव का जयघोष होता तो अहिल्याबाई घाट पर बैठी भीड़ प्रतिउत्तर देती। बता दें, जैसे-जैसे गंगा आरती का समय करीब आता जा रहा था वैसे-वैसे भीड़ का दोहरा दबाव बढ़ता जा रहा था। शहर के सभी मुख्य मार्गों से घाटों की ओर जाने वाले रासतों को बंद कर देने के बाद भी स्थानीय लोग किसी न किसी रास्ते से घाट की तक पहुंच ही जा रहे काशी के प्रमुख घाटों पर उमड़ी देशी-विदेशी दर्शकों की भीड़ के कारण तिल रखने की जगह नहीं थी। लोगों ने शाम से ही घाटों पर बैठकर घंटों उस ऐतिहासिक क्षण की प्रतीक्षा की जब देव दीपावली के दीपों के प्रकाश से पूरा क्षेत्र आलोकित हो उठा। गोधूलि में पंचगंगा घाट स्थित हजारा दीप फलक पर 1001 दीप जलने के बाद बाकी घाटों पर दीप आलोकित होने शुरू हो गए। इसके साथ ही ’हर-हर महादेव ‘हर-हर गंगे’ और धार्मिक गीत-संगीत से पूरा वातावरण सांस्कृतिक धार्मिक भावना से सराबोर हो गया। गंगा में सैकड़ों नावों और बजड़ों पर बैठे दर्शनार्थियों, पर्यटकों ने इस अद्भुत दृश्य को देखा।

बजड़े पर सैलानियों ने खूब उठाया लुत्फ 
गंगा में सजी धजी नौकाओं, बजड़ों, मोटरबोटों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा था। भैसासुर, गायघाट, रामघाट, दुर्गा घाट, पंचगंगा घाट, सिंधिया, ललिता घाट, प्राचीन दशाश्वमेध घाट, दशाश्वमेध, केदार घाट, जैन घाट, तुलसी और अस्सी घाट के सामने नौकाओं की भीड़ सर्वाधिक थी। करीब से गंगा आरती देखने की उत्कंठा में हर कोई अपनी नौका को सबसे आगे रखना चाहता था। उधर, कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों सनातनियों ने गंगा में अस्था की डुबकी लगाई। प्रमुख गंगा घाटों पर स्नान और दान के बाद लोगों ने काशी विश्वनाथ, अन्नपूर्णा आदि मंदिरों में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। शनिवार भोर से ही दशाश्वमेध, पंचगंगा, अहिल्या, केदार, अस्सी, गायघाट और भैंसासुर घाटों पर हर-गंगे का उद्घोष सुनाई देने लगा था। वर्ष की सभी 12 पूर्णिमाओं में कार्तिक मास की पूर्णिमा खास महत्व है। इसका स्पष्ट प्रमाण शनिवार गंगा घाटों पर दिखाई पड़ा। गंगा स्नान के लिए रात्रि के प्रथम प्रहर से ही दूर-दराज से आये लाखों नर-नारी घाटों पर जमा हो चुके थे। हरहर महादेव, हरहर गंगे के घोष के साथ भोर से ही शुरू हुआ गंगा स्नान का क्रम दोपहर तक चलता रहा। 

‘अमर जवान ज्योति ने बढ़ाई शहीदों के प्रति श्रद्धा
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से गंगा की महा आरती हुई। शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जबकि उनके परिजनों का सम्मान हुआ। राज्यपाल राम नाईक ने बजड़े पर बैठकर एक घंटे तक गंगा आरती देखी। घाट के सामने गंगा में बने मंच पर अभिनेता अनिल कपूर के अलावा जन प्रतिनिधियों, सैन्य अफसरों की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। दशाश्वमेध घाट पर बनी ‘इंडिया गेट व ‘अमर जवान ज्योति की अनुकृति श्रद्धालुओं व पर्यटकों में देश के लिये शहीद होने वाले सैनिकों के प्रति श्रद्धा व गर्व को बढ़ा रही थी। गंगा के बीच बने मंच से शास्त्रीय गायिका डॉ. रेवती साकलकर के गाइये गणपति जग वंदन भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद 39 जीटीसी के बैंड ने स्वागत धुन बजाया। प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय, पं. श्रीधर पाण्डेय व आचार्य रणधीर के नेतृत्व में 21 अर्चकों ने महाआरती की और 42 कन्याओं ने चंवर डुलाया। करीब एक घंटे तक चली आरती के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोग बीच-बीच में हर-हर महादेव का जयघोष कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल मंत्री पीयूष गोयल रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीआई के जीएम प्रवीण कुमार गुप्ता ने किया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने अतिथियों का स्वागत रुद्राक्ष की माला व स्मृति चिन्ह से किया।

शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने सीआरपीएफ, कोबरा पोस्ट के जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। 112 सीआरपीएफ के कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह व कान्सटेबल धर्मेंद्र यादव, 206 कोबरा पोस्ट के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार बिंद के परिजनों को भगीरथ शौर्य सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान अमृतसर ट्रेन हादसे के शिकार लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई। इन मृतकों की आत्माओं की शांति के लिये आकाशदीप छोड़ा गया। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में भी आकाशदीप छोड़ा गया। ‘अमर जवान ज्योति पर एयर कमोडोर किरण प्रकाश सिंह विर्क, 11वीं एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार सिंह, 39 जीटीसी के बिग्रेडियर एचएस बैंसला, 95सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित किये।

अनिल कपूर ने कहा हर-हर महादेव
फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने हर-हर महादेव से काशीवासियों का अभिवादन किया। करीब दो मिनट के संबोधन में अनिल कपूर ने शुरूआत और अंत हर-हर महादेव से किया। हजारों काशीवासियों ने भी हाथ उठाकर अनिल कपूर को हर-हर महादेव से स्वागत किया। अनिल कपूर ने काशी की परंपराओं, संस्कृति को अपने में खास बताया। साथ ही, देवदीपावली के उत्सव में बार-बार आने की इच्छा जताई।

गंगा की जलधारा पर दिखाई उन्हीं की अवतरण गाथा
काशीवासियों के लिए शुक्रवार शाम का वह क्षण अविस्मरणीय रहा, जब गंगा के धरती पर अवतरण की गाथा सदानीरा की जलधारा को ही आधार बनाकर लाइट एंड साउंड शो के जरिये दिखाई गई। भैंसासुर घाट के सामने गंगा में फ्लोटिंग फाउंटेन (तैरता फव्वारा उपकरण) से निकली फुहारों पर कपिल मुनि के शाप से राजा सगर के 60 हजार भस्म पुत्रों की आत्माओं की मुक्ति के लिए भगीरथ के कठोर तप का प्रसंग जीवंत हुआ। पर्यटन विभाग के इस आयोजन में भागीरथी के अवतरण की आधुनिक और आकर्षक प्रस्तुति देख रहे लोग हर-हर महादेव का घोष लगाते रहे। मुख्यमंत्री के आगमन के पहले श्रद्धालुओं को पांच मिनट का यह शो दिखाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां पहुंचने पर उन्हें काशी की महत्ता दिखाई गई।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images