Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

बिहार : विज्ञान के दौर में 'भगवती'पर जोर

$
0
0
science-and-faith
समेली, 24 नवम्बर।बेशक हमलोग आधुनिक युग में जी रहे हैं.लेकिन कुछ लोग अब भी पुराने रीति-रिवाज और कुप्रथाओं में विश्वास करते हैं.इसी में स्व.गेढ़न पोद्दार की विधवा कृष्णा मुस्मात हैं जो भगवती मइया की कारामात के कायल है.कृष्णा मुस्मात हाथ जोड़कर भगवती मइया को धन्यवाद देती हैं कि आपकी ही अनुकम्पा से परिवार रूपी बगान में चार गुलाब का पेड़ पनप पाया है.विज्ञान के दौर में भी उसका भगवती मइया पर ही आस्था है.कार्तिक पूर्णिमा के दिन पाठी का बलिदान दी.

बकिया पूर्वी मुसहरी टोला में है भगवती मइया के लघु मंदिर
कटिहार जिले के समेली प्रखंड के डूमर ग्राम पंचायत में है बकिया पूर्वी मुसहरी टोला.इसी मुसहरी में है भगवती मइया के लघु मंदिर.इस मंदिर की विशेषता है कम प्रचारित और अधिक लोकआस्था.इसी लोकआस्था को लेकर आयी थीं स्व.गेढ़न पोद्दार की विधवा.भगवती मइया के समक्ष गुहार लगायी थी कि मइया पुत्रवधु को संतान दे दें. एक पुत्रवधु से संजय पोद्दार और मंटु पोद्दार हुआ.दूसरे से अंशु और पतंग पैदा हुए.कुल चार शिशु मइया के वरदार से धरती पर आ सकें. इस तरह की आस्था के सामने प्रकृति व विज्ञान भी लाचार है.नर-नारी के मधुर मिलन के बाद ही शिशु का उत्पति होता है.   

बिहार : सीएम नीतीश कुमार से ईसाई समुदाय का आग्रह

$
0
0
christian-community-request-to-nitish
पटना,24 नवम्बर। अपना बिहार के ईसाई समुदाय का विश्वास और प्रेम सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्रीमंडल पर हैं.खुद को उपेक्षित मानकर अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किए हैं कि विभिन्न आयोग, निगम, विभाग,संस्था,संगठन आदि में रिक्त  खाली है.उसमें सीएम को व्यक्तियों को मनोनीत करना है.क्रिश्चियन कम्युनिटी फोरम है उसमें 3158 सक्रिय मेम्बर हैं.एक प्रस्ताव पारित कर निम्नलिखित व्यक्तियों का समर्थन किया है और आशा व्यक्त किया है कि अग्रलिखित व्यक्तियों को रिक्त पदों पर मनोनीत करेंगे.

 राजनैतिक दल में शामिल
A. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग,बिहार के हैं उपाध्यक्ष सिसिल साह, B.जनता दल (यू ) अल्पसंख्यक प्रकोष्ट, कटिहार की उपाध्यक्ष हैं तेरेशा लुइस, C. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं राजन क्लेमेंट साह,D.भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम चम्पारण के जिलाध्यक्ष हैं रवि माइकल, E. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के यूथ विंग के यूथ लीडर गोडेन अन्तुनी ठाकुर. सामाजिक सरोकार रखने वाले व्यक्ति  बेतिया जिले से रंजीत केरोबिन, वाल्टर माइकल,हेनरी वाल्टर  बेनेडिक्ट,रिचर्ड फ्रांसिस, विजय पीटर और नोएल मारकुस बीटेक हैं. विजय पौल,पटना, अभिषेख अम्ब्रोस, पटना, विक्टर फ्रांसिस, पटना, फ्रांसिस जोसेफ,पटना आशा पैट्रिक, पटना, रेमंड क्रिसोनी, पटना, फ्रांसिस जेम्स,बेगूसराय, अंरविंद राज कुमार और डेज़लच नटाल,मुजफ्फरपुर. टीचर  वर्ग में शानदार कार्य करने वाले मेरी इग्नासियुस,बेतिया, वकील के पेशे में शामिल  प्रकाश टाइगर, बेतिया और अम्ब्रोस पैट्रिक,बेतिया ,पत्रकार ग्रामीण प्रबंधन,1974 जेपी आंदोलन में जेल जाने वाले आलोक कुमार,पटना, एंग्लो इंडियन विधान परिषद में मनोनीत के लिए  फ्रेंक क्रिश्नर, कवि/साहित्कार  सुषमा जौन पौल, पद्मशी अवार्ड के लिए उपयुक्त नाम मंजू डुंगडुंग ,पटना, नीतू सिंह, चुहड़ी,मधु देवी.

विशेष : महिलाओं की हिंसा और उत्पीड़न से जुड़े प्रश्न

$
0
0

women-molestation
दुुनियाभर में महिलाओं के प्रति हिंसा, शोषण एवं उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए गंभीर चिन्ता का विषय बना है, इस तरह की जाने वाली हिंसा के उन्मूलन के लिए 25 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में विश्वभर में मनाया जाता। इस दिन महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने के और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता को रेखांकित करने वाले अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। महिलाओं के समूह व संगठन महिलाओं की समाज में चिंताजनक स्थिति और इसके परिणामस्वरूप, महिलाओं के शारीरिक, मानसिक तथा मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को सामने लाने के लिए रैली, सेमिनार, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सामूहिक भोज आदि आयोजित करते हैं।

25 नवम्बर, 1960, को राजनैतिक कार्यकर्ता डोमिनिकन शासक राफेल ट्रुजिलो (1930-1961) के आदेश पर तीन बहनों, पैट्रिया मर्सिडीज मिराबैल, मारिया अर्जेंटीना मिनेर्वा मिराबैल तथा एंटोनिया मारिया टेरेसा मिराबैल की 1960 में क्रूरता से हत्या कर दी थी। इन तीनों बहनों ने ट्रुजिलो की तानाशाही का कड़ा विरोध किया था। महिला अधिकारों के समर्थक व कार्यकर्ता वर्ष 1981 से इस दिन को इन तीनों बहनों की मृत्यु की स्मृति के रूप में मनाते हैं। 17 दिसंबर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकमत से यह निर्णय लिया गया कि 25 नवम्बर को महिलाओं के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हिंसा उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वर्ष 2000 में इसे मनाने की शुरुआत हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा-उन्मूलन दिवस महिलाओं के अस्तित्व एवं अस्मिता से जुड़ा एक ऐसा दिवस है जो दायित्वबोध की चेतना का संदेश देता है, जिसमें महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को नियंत्रित करने का संकल्प भी है। इसमें जहां नारी की अनगिनत जिम्मेदारियों के सूत्र गुम्फित हैं, वही नारी पर घेरा डालकर बैठे खतरों एवं उसे दोयम दर्जा समझे जाने की मानसिकता को झकझोरने के प्रयास भी सम्मिलित है। यह दिवस उन चैराहों पर पहरा देता है जहां से जीवन आदर्शों के भटकाव एवं नारी-हिंसा की संभावनाएं हैं, यह उन आकांक्षाओं को थामता है जिनकी गति तो बहुत तेज होती है पर जो बिना उद्देश्य बेतहाशा दौड़ती है। यह दिवस नारी को शक्तिशाली और संस्कारी बनाने का अनूठा माध्यम है। वैयक्तिक स्वार्थों को एक ओर रखकर औरों को सुख बांटने और दुःख बटोरने की मनोवृत्ति का संदेश है। इसलिए इस दिवस का मूल्य केवल नारी तक सीमित न होकर सम्पूर्ण मानवता से जुड़ा है। 

women-molestation
अनुमान है कि दुनिया भर में 35 प्रतिशत महिलाओं ने शारीरिक और यौन हिंसा का अनुभव किसी नॉन-पार्टनर द्वारा अपने जीवन में किसी बिंदु पर किया है। हालांकि, कुछ राष्ट्रीय अध्ययनों से पता चलता है कि 70 प्रतिशत महिलाओं ने अपने जीवनकाल में एक अंतरंग साथी से शारीरिक और यौन हिंसा का अनुभव किया है। दुनियाभर में पाए गए सभी मानव तस्करी के पीड़ितों में से 51 प्रतिशत वयस्क महिलाओं का खाता है। यूरोपीय संघ की रिपोर्ट में 10 महिलाओं में से एक ने 15 साल की उम्र से साइबर-उत्पीड़न का अनुभव किया है। 18 से 29 वर्ष की आयु के बीच युवा महिलाओं में जोखिम सबसे अधिक है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक वैश्विक महामारी है। 70 प्रतिशत महिलाओं की संख्या अपने जीवनकाल में हिंसा का अनुभव करती है। कुछ चिंतन और मनन करने से हमें पता चलता है कि महिलाओं के विरुद्ध यौन उत्पीड़न, फब्तियां कसने, छेड़खानी, वैश्यावृत्ति, गर्भाधारण के लिए विवश करना, महिलाओं और लड़कियों को खरीदना और बेचना, युद्ध से उत्पन्न हिंसक व्यवहार और जेलों में भीषण यातनाओं का क्रम अभी भी महिलाओं के विरुद्ध जारी है और इसमें कमी होने के बजाए वृद्धि हो रही है।

विश्व महिला हिंसा-उन्मूलन दिवस पर हिंसा एवं उत्पीड़न से ग्रस्त समाज की महिलाओं पर विमर्श जरूरी है। विकसित एवं विकासशील देशों में महिलाओं पर अत्याचार, शोषण, भेदभाव एवं उत्पीड़न का साया छाया रहता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत सहित दुनियाभर में अल्पसंख्यक और संबंधित देशों के मूल समुदाय की महिलाएं अपनी जाति, धर्म और मूल पहचान के कारण बलात्कार, छेड़छाड़, उत्पीड़न और हत्या का शिकार होती हैं। माइनॉरिटी राइट्स ग्रुप इंटरनेशनल ने ‘दुनिया के अल्पसंख्यकों और मूल लोगों की दशा’ नामक अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे दुनियाभर में अल्पसंख्यक और मूल समुदाय की महिलाएं हिंसा का शिकार ज्यादा होती हैं, चाहे वह संघर्ष का दौर हो या शांति का दौर। इस संगठन के कार्यकारी निदेशक मार्क लैटिमर ने कहा कि दुनियाभर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव के तहत महिलाओं को शारीरिक हिंसा का दंश झेलना पड़ता है। युद्ध और शांति दोनों वक्त अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को निशाना बनाया जाता है क्योंकि वे कम शिक्षित एवं सुरक्षित होती हैं और वे शिकायत नहीं कर पाती हैं। यह स्थिति भारत के सन्दर्भ में भी भयावह है। भले ही भारत सरकार वर्तमान में महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है बावजूद इसके आधुनिक युग में हजारों अल्पसंख्यक ही नहीं आम महिलाएं अपने अधिकारों से कोसों दूर हैं। सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए भले ही सैकड़ों योजनाएं तैयार की हों, परंतु महिला वर्ग में शिक्षा व जागरूकता की कमी आज भी खल रही है। अपने कत्र्तव्यों तथा अधिकारों से बेखबर महिलाओं की दुनिया को चूल्हे चैके तक ही सीमित रखा है। भारत में आदिवासी समुदाय की महिलाएं अपने अधिकारों से बेखबर हैं और उनका जीवन आज भी एक त्रासदी की तरह है।

आम महिलाओं और युवतियों की ही भांति अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं पर भी कहीं एसिड अटैक हो रहे हैं, तो कहीं निरंतर हत्याएं-बलात्कार हो रहे और कहीं तलाश-दहेज उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं पर कभी- कभार शोर भी होता है, लोग विरोध प्रकट करते हैं, मीडिया सक्रिय होता है पर अपराध कम होने का नाम नहीं लेते क्यों। हम देख रहे हैं कि एक ओर भारतीय नेतृत्व में इच्छाशक्ति बढ़ी है लेकिन विडम्बना तो यह है कि आम नागरिकों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर कोई बहुत आक्रोश या इस स्थिति में बदलाव की चाहत भी नहीं है। वे स्वाभाव से ही पुरुष वर्चस्व के पक्षधर और सामंती मनःस्थिति के कायल हैं। तब इस समस्या का समाधान कैसे सम्भव है? हमारे देश-समाज में स्त्रियों का यौन उत्पीड़न लगातार जारी है लेकिन यह बिडम्बना ही कही जायेगी कि सरकार, प्रशासन, न्यायालय, समाज और सामाजिक संस्थाओं के साथ मीडिया भी इस कुकृत्य में कमी लाने में सफल नहीं हो पाये हैं। देश के हर कोने से महिलाओं के साथ दुष्कर्म, यौन प्रताड़ना, दहेज के लिये जलाया जाना, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना और स्त्रियों की खरीद-फरोख्त के समाचार सुनने को मिलते रहते हैं। साथ ही छोटे से बड़े हर स्तर पर असमानता और भेदभाव के कारण इसमें गिरावट के चिन्ह कभी नहीं देखे गए। ऐसे में महिलाओं को अल्पसंख्यक दायरे में लाने का क्या मतलब रह जाता है, इसे आप और हम बेहतर तरीके से सोच और जान सकते हैं। 

महिलाओं को अल्पसंख्यक दायरे में लाने मात्र से उन पर हो रहे अत्याचारों पर नियंत्रण नहीं हो सकता। क्योंकि नारी उत्पीड़न, नारी तिरस्कार तथा नारी को निचले व निम्न दर्जे का समझने की जड़ हमारे प्राचीन धर्मशास्त्रों, हमारे रीति-रिवाजों,संस्कारों तथा धार्मिक ग्रंथों व धर्म सम्बंधी कथाओं में पायी जाती हैं। नारी को नीचा दिखाने की परम्परा भारतीय समाज को धर्मशास्त्रों के माध्यम से विरासत में मिली है। जाहिर है कि सहस्त्राब्दियों से हम जिन धर्मशास्त्रों, धार्मिक परम्पराओं व रीति-रिवाजों का अनुसरण करते आ रहे हैं उनसे मुक्ति पाना इतना आसान नहीं है। नारी को छोटा व दोयम दर्जा का समझने की मानसिकता भारतीय समाज की रग-रग में समा चुकी है। असल प्रश्न इसी मानसिकता को बदलने का है। इन वर्षों में अपराध को छुपाने और अपराधी से डरने की प्रवृत्ति खत्म होने लगी है। वे चाहे मीटू जैसे आन्दोलनों से हो या निर्भया कांड के बाद बने कानूनों से। इसलिए ऐसे अपराध पूरे न सही लेकिन फिर भी काफी सामने आने लगे हैं। अन्यायी तब तक अन्याय करता है, जब तक कि उसे सहा जाये। महिलाओं में इस धारणा को पैदा करने के लिये न्याय प्रणाली और मानसिकता में मौलिक बदलाव की भी जरूरत है। देश में लोगों को महिलाओं के अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और इसका पालन पूरी गंभीरता और इच्छाशक्ति से नहीं होता है। महिला सशक्तीकरण के तमाम दावों के बाद भी महिलाएँ अपने असल अधिकार से कोसों दूर हैं। उन्हें इस बात को समझना होगा कि दुर्घटना व्यक्ति और वक्त का चुनाव नहीं करती है और यह सब कुछ होने में उनका कोई दोष नहीं है।

महिलाओं को हिंसामुक्त जीवन प्रदत्त करने के लिये पुरुष-समाज को उन आदतों, वृत्तियों, महत्वाकांक्षाओं, वासनाओं एवं कट्टरताओं को अलविदा कहना ही होगा जिनका हाथ पकड़कर वे उस ढ़लान में उतर गये जहां रफ्तार तेज है और विवेक अनियंत्रण हैं जिसका परिणाम है नारी पर हो रहे नित-नये अपराध और अत्याचार। पुरुष-समाज के प्रदूषित एवं विकृत हो चुके तौर-तरीके ही नहीं बदलने हैं बल्कि उन कारणों की जड़ों को भी उखाड़ फेंकना है जिनके कारण से बार-बार नारी को जहर के घूंट पीने को विवश होना पड़ता है। विश्व महिला हिंसा-उन्मूलन दिवस गैर-सरकारी संगठनों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सरकारों के लिए महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का अवसर होता है। दुनिया को महिलाओं की मानवीय प्रतिष्ठा के वास्तविक सम्मान के लिए भूमिका प्रशस्त करना चाहिए ताकि उनके वास्तविक अधिकारों को दिलाने का काम व्यावहारिक हो सके। ताकि इस सृष्टि में बलात्कार, गैंगरेप, नारी उत्पीड़न, नारी-हिंसा जैसे शब्दों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाए।


(ललित गर्ग)
बी-380, निर्माण विहार, 
दूसरा माला दिल्ली-110092
मो, 9811051133

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 नवंबर

$
0
0
मतदाता जागरुकता के लिए हस्‍ताक्षर अभियान प्रारंभ कलेक्‍टर ने किया अभियान का शुभारंभ

sehore newsविधानसभा निर्वाचन 2018 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा मतदाता जागरूकता हस्‍ताक्षर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। शनिवार को निकाय के मतदाता जागरूकता दल के मतदाता शपथ  रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का  विधिवत  शुभारंभ किया गया।  उल्लेखनीय है कि  विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के पालन में निकाय स्तर पर  25 नवंबर 2018  तक मतदाता शपथ एवं हस्‍ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

निर्वाचन साक्षरता समिति ने संकल्प पत्र भरकर, समझाया मतदान करने का महत्व

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोततर अग्रणी महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत महाविद्यालय की निर्वाचन साक्षरता समिति द्वारा मतदान संकल्प पत्र महाविद्यालय के समस्त शिक्षक अभिभावकों तथा महाविद्यालयों के पालकों द्वारा भरा गया। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य छात्रों एवं निर्वाचन साक्षरता समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य एवं युवा मतदाताओं से भेंटकर उन्हें स्वच्छ मतदान हेतु प्रेरित करते हुए मतदान करने के संवैधानिक अधिकारों को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की निर्वाचन साक्षरता समिति प्रभारी डॉ.भुवनेश्वरी स्वामी, डॉ.प्रमिला जैन, डॉ.तृप्ता झा, डॉ वर्षा जासवाल सहित सैकड़ों युवा मतदाताओं की उपस्थिति एवं सहभागिता सराहनीय रही।

26 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान दिवस

भारत सरकार द्वारा आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने निर्देश जिला प्रशासन को दिये गए है। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने बताया कि 26 नवंबर 2018 को समस्त शासकीस कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों में भारत संविधान उद्देशिका पढ़ी जाएगी। शिक्षण संस्थानों में संविधान की जागरुकता के लिए निबंध/वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण आदि का आयोजन किया जाएगा।

आज हेलीकाप्‍टर से पुष्प वर्षा कर मतदाताओं को किया जायेगा प्रोत्साहित

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के मार्गदर्शन में 28 नवंबर 2018 को होने वाले विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान को प्रोत्साहित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर नये-नये प्रयोग किए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता की इसी कड़ी में अब जिले के मतदाताओं पर 25 नवंबर रविवार को हेलीकॉप्टर एवं मानव रहित द्रोण विमान से फूलों और मतदाता जागरूकता कॉर्ड की वर्षा की जायेगी। मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सीहोर में कोतवाली चौराहा, लीसा टॉकीज चौराहा एवं चर्च ग्राउंड क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। आष्टा में कन्नोद रोड़ एवं बस स्टेण्ड क्षेत्र को चुना गया है। यह कार्यक्रम आष्टा में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं सीहोर में दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। पुष्प वर्षा के दौरान हेलीकॉप्टर से मतदाता जागरूगकता संबंधी बैनर भी लहराये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े तथा सीईओ जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें एवं 28 नवंबर को अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के मतदाताओं के साथ अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान अवश्य करें।

विधानसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर स्तर पर लगाई गई चिकित्सकों की ड्यूटी
मतदान दलों के लिए स्वास्थ्य किट भी रेहगी उपलब्ध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर स्तर पर चिकित्सा दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के समस्त मतदान दलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध कराई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले के समस्त मतदान सामग्री संग्रहण स्‍थल, सामग्री वापसी स्थल तथा मतगणना स्थल पर भी चिकित्सा दल आकास्मिक चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ.तिवारी ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159, बुदनी-156, आष्टा-157 एवं इछावर-158 में सेक्टर स्तर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.सी.मोहनिया, डॉ.नंदराम आजाद, डॉ.अन्जू मीणा, डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ.हरिओम गुप्ता, डॉ.अजहर बैग, डॉ.नीलम शर्मा, डॉ.नीरज डामोर, डॉ.रूही दुबे, डॉ.अभिजीत चौहान, डॉ.प्रवीण चौहान, डॉ.कमल मालानी, डॉ.हेमन्त बैन, डॉ.हिमांशु भारद्वाज, डॉ.राहुल शर्मा, डॉ.प्रफुल हेडाउ, डॉ.प्रदीप मुढिया, डॉ.रामकुमार झा, डॉ.देवेन्द्र माहोलिया, डॉ.अमीत माथुर, डॉ.कपील गायकवाड, डॉ.चन्द्र मोहन स्नेही, डॉ.बुसरा सिद्धिकी, डॉ.बीके.दोहर, डॉ.करम हुसैन खान, डॉ.फातीमा की ड्यूटी जिले के विभिन्न सेक्टर में लगाई गई है तथा निर्देशित किया गया है कि वे प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

एल.टी.टी.कैंप में हुए 108 नसबंदी ऑपरेशन

sehore news
सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नसरुल्‍लागंज तथा सिविल अस्‍पताल आष्‍टा में शनिवार को दुरबीन पद्धति द्वारा एल.टी.टी.नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित दोनों कैंप में 108 नसबंदी ऑपरेशन किये गए जिसमें 3 पुरुष नसबंदी शामिल हैं। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ प्रभारकर तिवारी ने बताया कि सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नसरुल्‍लागंज में विशेषज्ञ सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय द्वारा 49 एल.टी.टी. महिला नसबंदी ऑपरेशन किये गए। सिविल अस्‍पताल आष्‍टा में एल.टी.टी. सर्जन डॉ. मोहन सोनी द्वारा 59 नसबंदी ऑपरेशन किये गये जिसमें 56 ऑपरेशन दुरबीन पद्धति से और 3 पुरुष नसबंदी शामिल हैं। जिला परिवार कल्‍यााण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा द्वारा नसबंदी कैंपों का सूक्ष्‍मता से निरीक्षण किया गया। शीघ्र ही लाड़कुई तथा शाहगंज में भी नसबंदी कैंप आयोजित किये जायेंगे।

मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान हुआ. फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

sehore news
विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए आक्सफोर्ड स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भारतमाता, परी, फूल, शेर, डॉक्टर, वकील, झांसी की रानी आदि विभिन्न प्रकार की ड्रेस में शामिल हुए। बच्चों ने हाथों में मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखी तखती लेकर अधिक से अधिक मतदान के लिए अपील की।

कलेक्‍टर ने आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण नौ आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर करने की कार्रवाई की है। जिला दण्‍डाधिकारी ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 9 अपराधियों को जिला बदर किया है। कलेक्‍टर श्री पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर लखन गौर पिता मदन गौर निवासी ग्राम धनखेड़ी चांदबड़ थाना मंडी, विनोद टपोरी पिता राम रतन राठौर निवासी राठौर मोहल्ला गंज, खेमराज पिता लक्ष्मी नारायण रैकवार निवासी पुराना बस स्टैंड थाना कोतवाली, याकूब पिता शफीक खां निवासी ग्राम मैना, मंसूर खां पिता अय्युब खां जाति फकीर निवासी तकिया वाली मस्जिद के पास किला थाना आष्टा, जितेन्द्र सिंह पिता भीम सिंह निवासी कस्बा जावर, मनोहर पिता भारत निवासी कजलास थाना जावर, सौरभ मकरैया पिता राजमल मकरैया निवासी नीमपुरा इछावर एवं भीमा उर्फ विमलेश वर्मा पिता रामसिंह वर्मा निवासी खेड़ीपुरा इछावर थाना इछावर जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल] रायसेन] होशंगाबाद] हरदा] देवास] शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से छह माह के लिए निष्‍कासित कर दिया है। यह आदेश गुरुवार से प्रभावशील है।

सब पर भारी पड़ रहीं है सन्नी की चाबी शहर के अनेक वार्डो में किया जनसंपर्क 
युवाओं ने खुलकर दिया अपना समर्थन जनता ने किया महाजन का भव्य स्वागत 
sehore news
सीहेार। चाबी की बड़ती ताकत से विरोधी अब झूठे प्रचार का हथकंडा अपना रहे है जनता की सेवा से बड़कर कोई स्पर्धा नहीं होती है माता बहनों भाईयों और बुजूगों का आशिर्वाद हीं मुझे और कार्यकर्ताओं को सबल प्रदान कर रहा है जनता क्षेत्र के विकास के लिए भ्रष्टाचारी नेताओं को कुर्सी से बेदखल करने के लिए चाबी की बटन दबाने जा रहीं है उक्त बात शनिवार को शहर के अनेक वार्डो में पहुंचे लोकप्रिय जननेता सन्नी महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ जनता से संपर्क के दौरान कहीं।  विधानसभा सीहेार के निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने कार्यकर्ताओं  और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ शहर के नेहरू कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बालकिमी नगर, लुनिया मोहल्ला, मोती बाबा मंदिर गणेश मंदिर क्षेत्र में नागरिकों के घर घर पहुंच कर संघन जनसंपर्क किया। इस दौरान अपने नेता का अनेक स्थानों पर माता बहनों और युवाओं ने तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान श्री महाजन ने बुजूर्गो के चरण स्पर्श किए बुजर्गो से महाजन को जीत का अशिर्वाद दिया।  जनसंपर्क के दौरान श्री महाजन ने जनता के मध्य  कहा की कुछ लोगों ने कथित लोगों के ईशारे पर चाबी को हारने के लिए सोशल मीडिया और अखवारों में मतदाताओं को भ्रमित करने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन जनता असली और नकली में भेद करना जानती है जनता आगामी २८ नम्बर को चाबी को समर्थन देकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी।  विधानसभा सीहेार क्षेत्र के निर्दंलीय उम्मीदवार गौरव सन्नी महाजन के समर्थन के लिए सोभना महाजन के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं शहर सहित समीप के गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान महाजन को नागरिकों को व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ। नागरिकों ने केवल चाबी का बटन दबाकर महाजन को नेता चुनने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक युवा और महिलाओं सहित कार्यकर्ता ग्रामीणजन शहरी नागरिक मौजूद रहे। 

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय, बजरंग दल का दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ 

sehore news
सीहोर। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम हंसदास मठ मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। बैठक का शुभारंभ रामदरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल राठौर काका के द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई। कार्यकर्र्ताओं को प्रांतीयध्यक्ष श्री राठौर ने दीपावली व गुरूनानक जयंती की शुभकामना दी। बैठक में जिला पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में शंकर ठाकुर, तरूण राठौर प्रकाश परमार, मनीष मेवाड़ा, मनोज आर्य, पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, मुकेश परमार, नवीन आर्य, सत्यम आर्य, अमित राठौर, नवीन राठौर, प्रवेश, जित्तू पहलवान, पम्मी मेवाड़ा, अनुराग राठौर सहित जिले भर के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 

कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर ने लिया संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का आशीर्वाद 
दलित बस्ती में किया गया संघन जनसंपर्क 
sehore news
सीहोर। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को जिला कांगे्रस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सीहोर के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र खंगराले एवं पार्षद आरती खंगराले, विवेक राठौर,रमेश राठौर के साथ दलित बस्ती में पहुंचकर जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने सर्व प्रथम डा० अम्बेंडकर पार्क में पहुचकर संविधान निर्माता भारत रतन डा० बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज मंदिर पहुंचकर संत श्री कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान दलित नेता नरेन्द्र खंगराले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा एडवोकेट के यू कुरेशी सुरेश गुप्ता ,नईम नवाब ,बलवीर तोमर , राजेन्द्र वर्मा ,डा०अनिश खान ,सुरेश साबू ,आशीष गेहलोत राजू राजपूत ,मदन जाटव,भूरा यादव ,राजेन्द्र ङ्क्षसह ठाकुर ,पुनित राठौर ,मांगी लाल टिमरई ,राम दुलारे सोनकर ,श्याम सोनकर ,पन्ना लाल ख्ंागराले , श्याम लाल महोबिया , जमना प्रसाद महोबिया , आनंन्द प्रसाद महोबिया ,श्याम सोनकर ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री ठाकुर के लिए जनसंपर्क कर मतदाताओं से पंजे की बटन दबाकर विजय श्री का आशीर्वाद देने की अपील की। जनसंपर्क में प्रमुख रूप से ,जफर लाला ,मोहम्मद शमिम ,कुतुद्ीन शेख ,लतिफ ऊर्फ रेहमान,धर्म प्रकाश आर्य,सुनिल दुबे, पवन राठौर,निशांत ङ्क्षसह ,शरद वर्मा ,नावेद खान, ,मुकेश सिंह ठाकुर ,शोभाराम अहिरबार ,अशोक जाटव,सुरेश यादव ,दुलिचंद मोर ,केलाश जाटव, हरिश कोटिया ,पवन झा ,सुनिता जाटव ,मन्नोबाई,ममता त्रिपाठी,ओमबती जाटव , बसंती जाटव , रामकुअर बाई,छम्माबाई जाटव, रामबती बाई , कृष्णा बाई, उर्मिला बाई , पिंकी बाई ,सहोदरा बाई ,प्रेमबाई ,आदि शामिल रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 नवंबर

$
0
0
मतदान के दिन हर घंटे मिलेगी मतदान प्रतिशत की जानकारी

vidisha map
विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान के प्रतिशत की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराए जाने के उद्वेश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मत: मोबाइल एप तैयार किया गया है। एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-एक एवं सेक्टर आॅफिसर द्वारा किया जाएगा। एंड्राॅयड फोन के प्लेस्टोर में जाकर एप डाउनलोड कर उपयोगकर्ता को अपने मोबाइल नम्बर से लाॅगिन करना होगा। प्रत्येक पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक-एक के मोबाइल नम्बर की मेपिंग उनके मतदान केन्द्र से की जाएगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु पंजीकृत मोबाइल नम्बर से ही उपरोक्त एप का उपयोग किया जा सकेगा। मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक एक अथवा सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात् प्रत्येक घंटे, प्रारंभ से 9ै बजे, 10 बजे,  11 बजे, 12 बजे, 1 बजे, 2 बजे, 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे एवं अंतिम रूप से अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जाएगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी। इस जानकारी को प्रमुख स्थानो पर मतदान: के रूप मेें प्रदर्शित किया जाएगा। सामान्य तौर पर मोबाइल एप आॅन लाइन मोड में कार्य करेगा, किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से आफ लाइन मोड में मोबाइल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी और आमजन को समय-समय पर मतदान से अवगत कराने में यह मोबाइल एप अन्यंत उपयोगी सिद्व होगा।

भाजपा अपनी विफलता छिपाने के लिये उठा रही है राममंदिर का मुद्दा : मायावती

$
0
0
bjp-is-raising-the-issue-of-ram-temple-to-hide-its-failure-mayawati
नयी दिल्ली 24 नवंबर,बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र और राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें अपने वादे पूरे करने में विफल रही हैं और इसे छिपाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठाया जा रहा है। सुश्री मायावती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र में पांच साल पूरे करने वाली है लेकिन उसने पचास प्रतिशत वादे भी पूरे नहीं किये हैं इसलिए आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी संगठन राम मंदिर का मुद्दा उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और श्री मोदी वर्ष 2014 में किए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। श्री मोदी जानते यह हैं और उन्हें लग रहा है कि वह सत्ता में वापस नहीं आएंगे। एक सवाल के जवाब में सुश्री मायावती ने कहा कि शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या में किया जा रहा आयोजन एक साजिश का हिस्सा है। असफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर मुद्दा उठाया जा रहा है। अगर उनकी मंशा अच्छी होती तो वे पांच साल तक इंतजार नहीं करते।

प्रधानमंत्री राजग में सीट बंटवारे को लेकर हस्तक्षेप करें : कुशवाहा

$
0
0
prime-minister-intervenes-on-seat-sharing-in-nda-kushwaha
मुंगेर, 24 नवम्बर,  केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप कर उनकी पार्टी को न्याय दिलाने की गुहार लगायी है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने आज यहां पार्टी की ओर से आयोजित ‘हल्ला बोल-दरवाजा खोल’ रैली को संबोधित करते हुए राजग में सीट बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में प्रधानमंत्री श्री मोदी से सीधे हस्तक्षेप करने और उनकी पार्टी को न्याय दिलाने की गुहार लगायी और कहा कि उनकी पार्टी आगामी 30 नवम्बर तक प्रधानमंत्री के निर्णय का इंतजार करेगी । उन्होंने कहा कि यदि प्रधान मंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिलता है, तब उनकी पार्टी बाल्मीकिनगर में 4, 5 और 6 दिसम्बर को विशेष बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय करेगी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाल्मीकिनगर की विशेष बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला कमिटी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे जिसमें सामूहिक रूप से निर्णय लिये जायेंगे। श्री कुशवाहा ने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में दलितो, पिछड़ों, अति-पिछड़ों और गरीब सवर्णो को समुचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए कोलेजियम सिस्टम को खत्म करने की मांग की । उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की भी मांग की।

कर्नाटक में बस नहर में गिरी, बच्चों समेत 23 मरे

$
0
0
23-passengers-including-children-died-as-a-private-bus-plunged-into-vc-canal-in-mandya-district
मांड्या 24 नवंबर, कर्नाटक में मांड्या जिले के कनागनामराडी गांव में शनिवार एक बस के सड़क से फिसल कर वी सी नहर में गिर जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, “कर्नाटक के मांड्या में हुए बस हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करे।”  कांग्रेस अध्ययक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा, “ कर्नाटक के मांड्या जिले में एक भीषण बस दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति सम्वेदना प्रकट करता हूं अौर घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।”  पांडवपुरा से मांड्या आ रही बस दोपहर करीब 12 बजे सड़क से फिसल कर विश्वेश्वरैया नहर में जा गिरी। घटनास्थल पर पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री सी एस पुट्टाराजू ने संवाददाताआें को बताया कि अब तक 23 शव निकाले जा चुके हैं और नहर से दो-तीन और शवों के मिलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि हादसे का मुख्य कारण चालक की लापरवाही है क्योंकि नहर और सड़क के बीच में पर्याप्त जगह है। मृतकों में 10 महिलाएं, छह पुरुष, तीन लड़कियां और चार लड़के हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। नहर में पानी का प्रवाह बंद करके शवों की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।  प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक बस में कम से कम पांच स्कूली बच्चे भी सवार थे। दुर्घटना के समय सातवीं कक्षा का छात्र रोहित बस की खिड़की से कूद कर जान बचाने में कामयाब रहा। वह तैर नहर से बाहर आया। वह हालांकि सदमे में है जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। चालक के बस पर से नियंत्रण खो देने के कारण यह करीब 12 फुट गहरी नहर में गिर गयी। स्थानीय लोग और मैसुरु से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी लोगों को बचाने पहुंचे। नहर से अब तक 23 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। नहर में डूबे लोगों तथा शवों को बाहर निकालने के काम चालू है। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने घटना पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये हैं। उन्हाेंने अपना दिन भर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है और घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

मंदिर मुद्दे को भुनाने के लिये भाजपा और शिवसेना आमने सामने

$
0
0
bjp-and-shiv-sena-face-to-face-for-temple-issue
लखनऊ, 24 नवम्बर,अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के ठीक पहले दोनों हिन्दुत्ववादी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना मंदिर मुद्दे को भुनाने के लिये आमने सामने खड़ी हो गयी है। अयोध्या में पहली बार शिवसेना प्रमुख की यात्रा ने भगवा ब्रिगेड के बीच कुछ दहशत पैदा की है, जिसने उन्हें रविवार को विश्व हिन्दु परिषद (विहिप)द्वारा आयोजित धर्मसभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोकने पर मजबूर कर दिया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अपने बेटे आदित्य तथा अन्य परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार दोपहर में अयोध्या पहुच गये है। श्री उद्धव दोपहर में संतों और साधुओं का सम्मान करेगे और बाद में सरयू आरती में भाग लेंगे। मुंबई जाने से पहले शिवसेना प्रमुख अपने परिवार के साथ रामलला के अस्थायी मंदिर में पूजा करेगे। महाराष्ट्र तथा अन्य क्षेत्रों से आये सांसदों और विधायको के साथ लगभग 8000 शिव सैनिक यहां पहुचे है। शनिवार सुबह शिवसैनिकों को लेकर दो विशेष ट्रेन अयोध्या पहुंची हैं।

आंतकवाद के मुद्दे पर सभी देश एकजुट हों : राजनाथ

$
0
0
all-countries-should-be-united-on-the-issue-of-terrorism-rajnath
गया 24 नवंबर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सभी देशों को एकजुट होना चाहिए । श्री सिंह ने यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय 28वें शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सभी देश एकजुट हो जाना चाहिए । सभी देश एकजुट होंगे तभी आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान में चीनी दूतावास पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम ही है।  केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत भी आतंकवाद से अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश की सुरक्षा में लगे सेना के जवान जो मुहिम चला रहें, उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब वह मंत्री बने थे , उस समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच जवानों की हत्या पाकिस्तान द्वारा कर दी गई थी। 

मैरीकॉम ने रचा स्वर्णिम इतिहास, रिकॉर्ड छठी बार जीता खिताब

$
0
0
mary-kom-created-the-golden-history-records-the-title-for-the-sixth-time
नयी दिल्ली, 24 नवंबर, भारत की सुपर मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये यूक्रेन की हाना ओखोता को शनिवार को 5-0 से हराकर आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 45-48 किग्रा लाइट फ्लाईवेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया। मैरीकॉम ने इसके साथ ही छठी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास बना दिया। वह यह कारनामा करने वाली पहली मुक्केबाज और टूर्नामेंट की सबसे सफल मुक्केबाज बन गयी हैं। 35 वर्षीय सुपर मॉम मैरी ने यह मुकाबला जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीता और जीत के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया जो भारी संख्या में आईजी स्टेडियम के केडी जाधव हाल में मौजूद थे। पूरे स्टेडियम में तिरंगा लहरा रहा था। विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की ब्रांड एम्बेसेडर पहले ही अपना सातवां विश्व चैंपियनशिप पदक सुनिश्चित कर रिकार्ड बुक में जगह बना चुकी थीं और अब उन्होंने नया इतिहास रच दिया। इस स्वर्ण को जीतने के साथ ही मैरी की आंखों में आंसू आ गए। मैग्निफिशेंट मैरी के नाम से मशहूर ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज मैरी ने यह मुकाबला 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 30-27 से जीता। अपना छठा स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही मैरी ने आयरलैंड की कैटी टेलर को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पांच विश्व खिताब हैं।

भाजपा शासित राज्यों का हर मुख्यमंत्री घोटाले में शामिल : राहुल गांधी

$
0
0
bjp-ruled-states-involved-in-every-scam-rahul-gandhi
सागर, 24 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य सरकारों पर बड़ा हमला करते हुए आज कहा कि भाजपा शासित हर राज्य में वहां का मुख्यमंत्री घोटालों में शामिल है, जहां सार्वजनिक धन चोरी हो जाता है। श्री गांधी ने मध्यप्रदेश के सागर में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासित हर प्रदेश का मुख्यमंत्री कोई न कोई घोटाले में शामिल है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे ने ललित मोदी से पैसा लिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया। इसी तरह मध्यप्रदेश के मुख्यंमत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में व्यापम, माईनिंग, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग जैसे घोटाले हुए। श्री गांधी ने कहा, “ मैंने जब गलती से पनामा पेपर में शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम लिया तो तुरंत मानहानि का मामला दर्ज करा दिया। लेकिन जब व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में उनका नाम लिया तब मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया। ” उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापम में पूरा का पूरा फायदा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों और मुख्यमंत्री श्री चौहान के परिवार को मिल रहा है।

मुझसे मुकाबले की ताकत नहीं, इसलिए मां को राजनीति में घसीट रही कांग्रेस : मोदी

$
0
0
pm-slams-cong-for-dragging-his-mom-into-politics
छतरपुर, 24 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने आज कांग्रेस नेता राज बब्बर की ओर से उनकी मां हीराबेन मोदी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर जम कर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस उनसे मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए अनर्गल बयानों के माध्यम से उनकी मां को बदनाम करते हुए राजनीति में घसीट रही है। श्री मोदी ने आज मध्यप्रदेश के छतरपुर में मलहरा से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश सरकार की मंत्री ललिता यादव समेत जतारा, महाराजपुर, पन्ना, छतरपुर, बिजावर, हटा, राजगर, पृथ्वीपुर, चांदला और खरगापुर के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा काे संबोधित करते हुए ये बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब किसी का अहंकार चरम पर हो और उसके पास मुद्दे नहीं हों, तब ही वह किसी की मां को अपशब्द कहने तक पहुंच सकता है। उन्होंने दु:ख जताते हुए कहा कि उनकी जिस मां को राजनीति का 'र'भी नहीं आता, उन्हें कांग्रेस राजनीति में घसीट कर ले आई।  श्री मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देने के लहजे में कहा कि विपक्षी पार्टी के पास उनका मुकाबला करने की ताकत नहीं है, इसलिए वह इस प्रकार का व्यवहार कर रही है। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे ऐसे लोगों को माकूल जवाब दें, ताकि वे आगे से मातृशक्ति को बीच में न घसीट पाएं। कांग्रेस नेता और पार्टी की उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने दो दिन पहले इंदौर में रुपए की गिरती कीमतों के संदर्भ में श्री मोदी की माता जी हीराबेन मोदी के संदर्भ में एक अशोभनीय टिप्पणी की थी। भाजपा ने इसका खासा विरोध किया था।

संस्थानों की विश्वसनीयता जरुरी: मनमोहन सिंह

$
0
0
the-reliability-of-institutions-is-necessary-manmohan
नयी दिल्ली 24 नवंबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो और भारतीय रिजर्व बैंक के कामकाज में हस्तक्षेप के मोदी सरकार पर लग रहे आरोपों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि संस्थानों के सुचारु रुप से काम नहीं करने से किसी भी देश का असफल होना निश्चित है। डा. सिंह ने ‘शांति, सदभावना एवं प्रसन्नता की ओर: संक्रमण से परिवर्तन’ पर यहां एक राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शांति एवं सदभावना बनाए रखने के लिये शासन व्यवस्था के सभी संस्थानों का सुचारु रुप से काम करना आवश्यक है। इसके अलावा इन संस्थानों को अनिवार्य रुप से पक्षपात रहित, तथ्यपरक तथा समाज के सभी वर्गों के हित में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से प्रमुख संस्थानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। संस्थानों के कमजोर होने से शासन व्यवस्था के अन्य निकायों के कामकाज पर विपरीत असर पड़ता है और उन पर भरोसा घटता है। ऐसी स्थिति में समाज, अर्थव्यवस्था और शासन व्यवस्था में अराजकता पैदा हो सकती है। संस्थानों की सुचारु रुप से काम नहीं करने से किसी भी देश का असफल होना निश्चित है।” इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थी। सम्मेलन का आयोजन श्री मुखर्जी के प्रणव मुखर्जी फाउंडेशन की ओर से किया गया था।  उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल मोदी सरकार पर सीबीआई और रिजर्व बैंक जैसे प्रमुख संस्थानों के कामकाज में हस्तक्षेप का आरोप लगा रहे हैं। 

सुशांत-सारा ने केदारनाथ के लिये किये खतरनाक स्टंट

$
0
0
sushant-sara-dangerous-stunts-for-kedarnath
मुंबई 24 नवंबर, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ के लिये खतरनाक स्टंट किये हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ से सारा अली खान डेब्यू करने जा रही है। फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आयी बाढ़ पर आधारित है। फिल्म में आपदा को दिखाने के लिए कई खतरनाक सीन्स शूट किए गए हैं। सारा और सुशांत की सुरक्षा को देखते हुए सेट पर खास इंतजाम किए गए थे। फिल्म में दोनों ने कई अंडरवॉटर सीन्स शूट किए हैं। फिल्म की शूटिंग केदारनाथ में ही की गयी थी ताकि लोगों के बीच फिल्म के दृश्यों को जीवंत रूप से पेश किया जा सके। सेट के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि दोनों कलाकारों की सुरक्षा पर आंच नहीं आये। इसके लिए शूटिंग के वक्त कुछ प्रोफेशनल ट्रेनर्स को भी बुलाया गया था। यह फिल्म 07 दिसंबर को रिलीज होगी।


चुनाव वाले सभी राज्यों में बनेगी कांग्रेस सरकार: राहुल गांधी

$
0
0
congress-will-make-governments-in-election-bound-states-rahul-gandhi
भोपाल , 24 नवंबर , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घोषणाओं की पार्टी करार देते हुए आज दावा किया कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत चुनाव वाले सभी पांच राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। श्री गांधी ने मध्यप्रदेश के सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिले में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र और राज्य सरकारों पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित हर प्रदेश का मुख्यमंत्री कोई न कोई घोटाले में शामिल है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे ने ललित मोदी से पैसा लिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया। इसी तरह मध्यप्रदेश के मुख्यंमत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में व्यापम, माईनिंग, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग जैसे घोटाले हुए। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े चार साल पहले प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को रोजगार देने, भ्रष्टाचार मुक्त शासन के साथ 15 लाख रुपये देने और जनता को अच्छे दिनों के सपने दिखा कर केन्द्र में सरकार बना ली, लेकिन उनके वह वादे जुमले साबित हुये। प्रधानमंत्री अब भ्रष्टाचार, रोजगार, अच्छे दिनों और किसानों की बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने युवाओं और किसानों की कभी चिन्ता नहीं की, वे चाहते तो किसानों का कर्ज माफ कर सकते थे।

विहिप की धर्म सभा से पहले किले में तब्दील हुई अयोध्या

$
0
0
security-alert-in-ayodhya
अयोध्या (उप्र), 24 नवंबर, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की धर्म सभा से एक दिन पहले अयोध्या को सुरक्षाबलों ने किले में तब्दील कर दिया है। बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं। अयोध्या के मेयर रिषीकेश उपाध्याय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि धर्म सभा के मद्देनजर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है । शिवसेना को रैली करने की इजाजत सरकार ने नहीं दी है । बढ़ती ठंड के बीच धर्म सभा के आयोजन से धार्मिक नगरी अयोध्या में राजनीतिक गर्मी बढ़ गयी है । हाल ही में जारी एक पर्चे में विहिप ने मंदिर निर्माण की बात जोर शोर से उठायी है। इसमें लिखा गया है, 'सौगंध राम की खाते हैं, हम मंदिर भव्य बनाएंगे।'धर्म सभा के आयोजकों का दावा है कि भगवान राम के तीन लाख से अधिक भक्तों के इस सभा में आने की उम्मीद है । विहिप के मीडिया प्रभारी अंबुज ओझा ने बताया कि अब समय आ गया है कि जहां इस समय राम लला विराजमान हैं, वहां मंदिर निर्माण हो और अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के भीतर कोई मस्जिद भी नहीं होनी चाहिए । विहिप के प्रांत संगठन मंत्री (अवध) भोलेन्द्र ने एक बयान में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह अंतिम धर्म सभा होगी। इसके बाद कोई धर्म सभा नहीं होगी और मंदिर निर्माण शुरू होगा । गौरतलब है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है ।

हवा की गति में तेजी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी थोड़ी सुधरी

$
0
0
wind-speed-improve-delhi-polution
नयी दिल्ली, 24 नवम्बर,दिल्ली में हवा की रफ्तार में आई मामूली तेजी शनिवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार लेकर आई। तेज हवाएं प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘‘खराब’’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’ (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया जो ‘‘खराब’’ श्रेणी में आता है।  आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के चार इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब’’ रही जबकि 22 इलाकों में यह ‘‘खराब’’ रही। इसमें कहा गया कि पीएम2.5 का स्तर 119 दर्ज किया गया जबकि पीएम10 का स्तर 235 रहा।  वायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य से 50 अंक तक हवा की गुणवत्ता को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 तक ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 तक ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के स्तर को ‘‘खराब’’, 301 से 400 के स्तर को ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के स्तर को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रखा जाता है। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार तेज हवाओं के चलते हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।

डोभाल और वांग ने की भारत-चीन सीमा मसले पर बातचीत

$
0
0
dobhaal-wang-talk-on-border
बीजिंग, 24 नवम्बर,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में सीमा मसले पर बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमा विवाद के अलावा दोनों वरिष्ठ अधिकारी दुजियांगयान शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अप्रैल में हुई वुहान शिखर वार्ता के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुई वृद्धि का भी आकलन करेंगे। डोभाल और वांग दोनों भारत-चीन सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि हैं। 21वें दौर की इस वार्ता के शनिवार शाम सम्पन्न होने की उम्मीद है। इस वर्ष की शुरुआत में स्टेट काउंसलर यांग जिची का स्थान लेने के बाद वांग की यह पहली वार्ता है।  चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने 21 नवम्बर को वार्ता की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘हमने मतभेदों को बातचीत और सलाह के जरिए ठीक ढंग से संभाल लिया है। सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता कायम है।’’ इससे पहले इस संबंध में 20 बार वार्ता हो चुकी है। दोनों देशों के बीच की 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद है। चीन अरूणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का एक हिस्सा बताता है। इससे पहले सीमा वार्ता नयी दिल्ली में डोभाल और यांग के बीच हुई थी। यह वार्ता डोकलाम पर 73 दिन तक चली तनातनी की पृष्ठभूमि में हई थी। इसका समापन तब हुआ जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने वहां सड़क बनाने की अपनी योजना बंद की।’’ 

जीत के लिये बेताब भारत करो या मरो मुकाबले के लिये तैयार

$
0
0
india-austrelia-last-t20
सिडनी, 24 नवंबर, लगातार सात श्रृंखलाएं जीतने वाले भारत का यह क्रम भले ही टूट गया है लेकिन विराट कोहली की अगुवाई में टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने गेंदबाजों से एक और जानदार प्रदर्शन की उम्मीद करके तीन मैचों की श्रृंखला बराबर करने की कोशिश करेगी।  भारत के पास शुक्रवार को मेलबर्न में श्रृंखला बराबर करने का शानदार मौका था लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये थे।  अब एससीजी में जीत से भारतीय टीम श्रृंखला बराबर करने ही उतर सकती है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि इससे उसे छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला की असली परीक्षा से पहले सकारात्मक बने रहने में मदद मिलेगी।  भारत का टी20 में शानदार अभियान जुलाई 2017 के बाद से चला आ रहा है। इसके बाद से उसने जो 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले उनमें से 20 में उसे जीत मिली। यही नहीं अगस्त 2017 से भारत लगातार नौ टी20 श्रृंखलाओं में अजेय रहा है। इनमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2017 में दो मैचों की ड्रा श्रृंखला भी शामिल है। इसके बाद भारत ने लगातार सात श्रृंखलाएं जीती है। इनमें श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला (तीसरी टीम बांग्लादेश) और इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2-1 से जीत प्रमुख हैं। 

भारत ने पिछली बार 2016 में आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था लेकिन बारिश ने यहां लगातार दूसरी बार टी20 श्रृंखला जीतने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब वह रविवार को जीत दर्ज करके इस प्रारूप में अपना अजेय अभियान बरकरार रखने की कोशिश करेगा। इसके लिये भारत को मेलबर्न वाली फार्म बरकरार रखनी होगी। भारतीय गेंदबाज ब्रिस्बेन में पहले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाये थे लेकिन इसमें बदलाव नहीं किया गया और इन गेंदबाजों ने मेलबर्न में बेहतर खेल दिखाया। तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ही आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहे।  मेलबर्न से पहले चर्चा थी कि टीम प्रबंधन युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसी संभावना अब भी लेकिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मैच में भी इसी टीम के साथ उतरा जा सकता है।  कोहली ने क्रुणाल पंड्या की आलराउंड क्षमता पर पूरा भरोसा दिखाया है। पिछले मैच में पंड्या ने चार ओवर में 26 रन देकर ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया था। सिडनी का विकेट भी धीमा रहता है और ऐसे में पंड्या को बाहर रखने की संभावना कम है। 

अगर परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहती है भारत चहल को अंतिम एकादश में रखने पर विचार कर सकता है। इसके लिये खलील अहमद को बाहर बैठना होगा जो अभी तक महंगे साबित हुए है। अहमद को बाहर करना भी आसान नहीं होगा क्योंकि कोहली भी कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर चल रहे हैं। अहमद को भुवनेश्वर कुमार के साथ नयी गेंद सौंपना और जसप्रीत बुमराह को पहले बदलाव के रूप में लाना। अगर अहमद नहीं खेलते हैं तो भुवी और बुमराह को नयी गेंद संभालनी होगी। मेलबर्न में भले ही बारिश थमने का नहीं ले रही थी लेकिन जब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिये तैयार थे तब कोहली भी पैड पहने हुए थे। इससे संकेत मिलते हैं कि केएल राहुल की लगातार असफलता को देखते हुए कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं।  आस्ट्रेलियाई टीम की भी अपनी चिंता है। उसका शीर्ष क्रम नहीं चल रहा है और तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक के चोटिल होने से उसकी समस्या बढ़ गयी थी। आस्ट्रेलिया ने उनकी जगह मिशेल स्टार्क को टीम में लिया है जिन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था। दूसरे मैच में नाथन कूल्टर नाइल उनकी जगह खेले थे।  रविवार को मौसम अच्छा रहने की संभावना है और अगर परिस्थितियां बहुत शुष्क नहीं रही तो आरोन फिंच अपनी अंतिम एकादश में शायद बदलाव नहीं करेंगे। उनकी टीम अब भारत के खिलाफ श्रृंखला जीतने की स्थिति में है और इसके लिये वह किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे। 



टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत:विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर में से।

आस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडर्मॉट, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोयनिस, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images