Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

बिहार : सरकार साजिश के तहत लालूजी को ईलाज के लिए रिम्स से बाहर नहीं भेज रही है : विनोद कुमार राय

$
0
0
government-not-sending-lalu-out-of-ranchi
समस्तीपुर (आर्यावर्त्त डेस्क) समस्तीपुर जिला राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने आरजेडी चीफ की सेहत को लेकर चिंता जताई है और साथ ही अन्य जगह इलाज कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा की लालूजी की सेहत बिगड़ रही है।  राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद के अनुसार राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसादजी का शुगर और बीपी अनियंत्रित है। साथ में अन्य बीमारियां भी कंट्रोल में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादवजी  को साजिश के तहत एम्स से रांची के रिम्स लाया गया है l  लालू यादवजी  के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है l किडनी में पत्थरी है और उनके पैरों में गहरा घाव और उपर तक सूजन हो गया है। चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही है l उन्होंने कहा कि लालू यादवजी  को उचित इलाज की जरूरत है l  उन्होंने कहा है कि श्री लालू प्रसाद यादवजी 11 बीमारियों से ग्रस्त हैं l  पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवजी की लगातार तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है।  राजद सुप्रीमो श्री लालू यादवजी  की कि़डनी सही ढंग से काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा की उनका ईलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया है कि लालूजी का क्रिएटनिन लेवल बढ़कर 1.85 पहुंच चुका है। इसके कारण जीएफआर बढ़ा हुआ है। इससे किडनी का कार्य भी प्रभावित हुआ है। वह पहले से क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) स्टेज थ्री की मरीज हैं। ऐसे में यदि जल्द उनकी सेहत नहीं सुधरती है तो स्टेज फोर में जाने में समय नहीं लगेगा। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा की लालू जी को किसी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए, ताकि उनका इलाज बेहतर हो सके। लेकिन सरकार साजिश के तहत उन्हें इलाज के लिए रिम्स से बाहर नहीं भेज रही है l

राम तो हमें 24 घंटे याद आते हैं : उमा भारती

$
0
0
24-hours-remember-raam-uma-bharti
सिवनी (मप्र), 25 नवंबर, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम तो भाजपा के रोम-रोम में बसे हैं और राम उसे 24 घंटे याद आते हैं।  उन्होंने यह बात कांग्रेस के इस आरोप के जवाब में कही कि भाजपा को चुनाव से पहले राम याद आते हैं। बरघाट स्टेडियम मैदान में शनिवार देर रात आमसभा को सम्बोधित करते हुए उमा भारती ने कांग्रेस के आरोप के जवाब में कहा, ‘‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमने यहां का चुनाव सड़क, बिजली, पानी की बुरी अवस्था के आधार पर लड़ा था। राम तो हमें 24 घंटे याद आते हैं, चुनाव के पहले भी याद आते हैं, चुनाव के बाद भी याद आते हैं। राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं। राम हमारी आन-बान और शान हैं। राम के लिए हमारे प्राण अर्पित हैं। हमने 2003 में जो चुनाव लड़ा, वो सड़क, बिजली-पानी की हालत पर लड़ा था।’’ 

मध्य प्रदेश में भाजपा 2003 से लगातार सत्तारूढ़ है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं यहां से सब छोड़कर चली गई थी तो शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने। उन्होंने हमारे किए गए वादों को पूरा किया। आज मध्य प्रदेश की सड़कें बहुत अच्छी हैं, 24 घंटे बिजली है। मध्य प्रदेश सिंचाई में, खेती में हिन्दुस्तान में नंबर एक राज्य हो गया है। यानी शिवराज सिंह जी ने वे सारे सपने पूरे कर दिए जो हमने 2003 में जनता को दिखाए थे और जो वादे हमने किए थे।’’ उमा भारती ने कहा, ‘‘एक बात रह गई और हमने शिवराज जी को कहा है कि इसलिए आपको एक बार और मध्य प्रदेश में सरकार बनानी है। वह बात यह है कि मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति औसत आय देश में सबसे ज्यादा होनी चाहिए।’’ भाजपा नेता ने कहा कि आज महिलाएं घर से निकलने लगी हैं, पंच बनती हैं, सरपंच बनती हैं, मुख्यमंत्री बनती हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस अधिकारी और दूसरे पदों तक पहुंच रही हैं। जैसे ही महिलाएं घर से बाहर निकलीं, उन पर हमले बढ़ गए और पूरी दुनिया में हमले बढ़ गए। भारतवर्ष की ही कहानी नहीं है, पूरी दुनिया में यही स्थिति है।  उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसने कानून बनाकर 40 दिन में फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई कर दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने का प्रावधान किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारती ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस हारी है, वहां दोबारा वापस नहीं लौट पाई है। अब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में बैठने लायक नहीं बची है। कांग्रेस के नेता संसद में जिस तरह की हरकत करते हैं, वह अशोभनीय है। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले चुनाव परिणाम में कांग्रेस की भूमिका विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं होगी। किसी नए विपक्ष का उदय होगा।

मुजफ्फरनगर : विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

$
0
0
married-gang-rape
मुजफ्फरनगर, 25 नवम्बर,उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक विवाहित महिला के साथ उसके घर में घुस कर कथितरूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी भगत सिंह ने रविवार को बताया कि आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर महिला को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को तीन लोग जबरदस्ती महिला के घर में घुस गए और उससे दुष्कर्म किया। उस वक्त महिला का पति वहां नहीं था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कांग्रेस ने न्यायालय से अयोध्या मामला चुनाव तक टालने को कहा था : मोदी

$
0
0
congress-delay-ayodhya
अलवर, 25 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने उच्चतम न्यायालय से अयोध्या मामले पर सुनवाई में 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विलंब करने को कहा था। मोदी ने राजस्थान के अलवर में एक चुनावी रैली में, उच्चतम न्यायालय में अयोध्या मामले की सुनवाई का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता और राज्यसभा के एक सदस्य ने न्यायालय से 2019 तक सुनवाई में विलंब करने को कहा था, क्योंकि 2019 में चुनाव है। प्रधानमंत्री ने सवाल किया ‘‘देश के न्यायतंत्र को इस तरह राजनीति में घसीटना ठीक है क्या? ’ मोदी ने कहा, ‘'जब उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अयोध्या जैसे गंभीर संवेदनशील मसलों में सबका पक्ष सुनना चाह रहे थे तब कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और वकील न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाकर उन्हें डरा धमका रहे थे।'’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इस नये खेल के संबंध में वह देश के बुद्धिजीवियों से, राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिये गंभीरतापूर्वक इसे कसौटी पर कसने का अनुरोध करते हैं। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का न्यायपालिका में भरोसा नहीं है, लेकिन ‘‘हम यह काला कारनामा लोकतंत्र के मंदिर में नहीं होने देंगे।’’

केसीआर ने चंद्रबाबू नायडू को ‘विक्षिप्त’ कहा

$
0
0
kcr-said-naidu-mental
हैदराबाद, 25 नवम्बर,तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मौखिक हमला रविवार को उस समय नये निम्न स्तर पर पहुंच गया जब राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को ‘‘ विक्षिप्त’’ कह दिया। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख राव सात दिसम्बर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले विकराबाद जिले के पारगी में एक जनसभा में बोल रहे थे। राव ने कहा, ‘‘मैं कहता हूं कि चंद्रबाबू विक्षिप्त हैं। क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक बार कहा था कि बकरियों पर रोक लगा दी जानी चाहिए ताकि (चराना रोककर) वनों का बचाव किया जा सके। बकरी का जन्म कब हुआ (प्रजातियां अस्तित्व में आयीं) और उनका जन्म कब हुआ? प्रकृति रचना बकरी पर रोक लगाने वाले आप कौन होते हैं?’’  उन्होंने तेदेपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह (नायडू) दावा करते हैं उन्होंने हैदराबाद को विश्व मानचित्र पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। हमें इस व्यक्ति के साथ क्या करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह इतने ही सक्षम हैं, तो वह अमरावती (आंध्र प्रदेश की आगामी राजधानी) का निर्माण करने में असफल क्यों रहे? रेखाचित्रों के अलावा वहां किसी वास्तविक इमारत का निर्माण नहीं हुआ है।’’ 

बंधुआ मजदूरी व बाल श्रम उन्मूलन संभव है: कैलाश सत्यार्थी

$
0
0
debt-slavery-removal-possible-satyarthi
न्यूयॉर्क, 25 नवंबर,नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी का मानना है कि बंधुआ मजदूरी और बाल श्रम उन्मूलन संभव है और इसके लिए उन्होंने लोगों, विशेष रूप से दुनिया के युवाओं को गुलामी में जीने को मजबूर और यौन दुर्व्यवहार का सामना कर रहे बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में "सहयोगी"बनने का आह्वान किया।  सत्यार्थी ने  बताया, ‘‘बाल मजदूरी एक गंभीर समस्या है और दुनिया में अभी भी दासता अपने सबसे क्रूर रूपों में मौजूद है, लेकिन दासता और बाल श्रम उन्मूलन संभव है, यह हमारी पहुंच में है, इसलिए एक उम्मीद है।’’  बाल श्रम, बाल यौन शोषण और तस्करी से लड़ने के उनके लंबे प्रयासों पर केंद्रित यूट्यूब की मूल वृत्तचित्र 'द प्राइस ऑफ फ्री' 27 नवंबर को वैश्विक स्तर पर मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने जा रही है। इस फिल्म में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और उनकी टीम के बारे में दिखाया जाएगा कि कैसे वे दासता और उत्पीड़न झेल रहे मजबूर बच्चों को बचाने के लिए गुप्त और जोखिमभरे छापे मारते हैं, साथ ही लापता बच्चों को खोजने के लिए कैसे साहसपूर्ण कदम उठाते हैं। 90 मिनट लंबी इस फिल्म को 2018 सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था, फिल्म ने ‘यूएस डॉक्यूमेंट्री ग्रैंड ज्यूरी प्राइज’ जीता था। सत्यार्थी ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में वैश्विक प्रयासों से बाल मजदूरों की संख्या 26 करोड़ से कम होकर 15.2 करोड़ पर पहुंच गई है।  उन्होंने कहा, "इसे पूरा करना संभव है। हम सही मार्ग पर हैं,"उन्होंने कहा कि यह वृत्तचित्र बाल दासता को तेज गति से खत्म करने के प्रयासों में मदद करेगी।

कांग्रेस 2019 के लिए दलितों को करेगी लामबंद

$
0
0
शुरू करेगी ‘संविधान से स्वाभिमान’ अभियान
congress-moving-to-dalit
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय को अपने पक्ष में लामबंद करने के मकसद से ‘संविधान से स्वाभिमान’ अभियान शुरू करने जा रही है जिसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार की ‘दलित एवं संविधान विरोधी नीतियों’ के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वीकृत इस अभियान के अंतर्गत अगले 90 दिनों तक गांव-गांव जाकर दलित समाज के लोगों के साथ सीधा संपर्क साधा जाएगा तथा छोटे-बड़े सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा। 2019 के लिए दलित समाज को अपने पक्ष में लामबंद करने के मकसद से इस अभियान का क्रियान्वयन कांग्रेस पार्टी का अनुसूचित जाति विभाग कर रहा है। इसकी औपचारिक शुरुआत सोमवार को दिल्ली से होगी और यह अभियान अगले साल फरवरी महीने के मध्य तक चलेगा। पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष की मंजूरी के बाद हम ‘संविधान से स्वाभिमान’ अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इस अभियान के जरिए हम दलित समाज का स्वाभिमान जगाएंगे और उन्हें बताएंगे कि मोदी सरकार किस तरह से बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान पर हमले कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम गांव-गांव जाएंगे और देश भर में सम्मेलन करेंगे। हमारे नेता दलित समाज को मोदी सरकार की दलित एवं संविधान विरोधी नीतियों के बारे में बताएंगे।’’ राउत ने कहा कि पार्टी की ओर से, मोदी सरकार के ‘दलित एवं संविधान विरोधी कदमों’ को लेकर पर्चे भी छपवा कर बांटे जाएंगे।

काले धन के बारे में सूचना देने से पीएमओ का इनकार किया

$
0
0
सीआईसी के आदेश का  पीएमओ ने किया इनकार 
pmo-refuse-to-share-black-money-information
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के एक प्रावधान का हवाला देते हुए विदेश से लाए गए काले धन के बारे में ब्यौरा देने से इनकार कर दिया है।  पीएमओ ने जानकारी देने से इनकार करते हुए आरटीआई के उस प्रावधान का हवाला दिया जिसमें सूचना का खुलासा करने से जांच और दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलाने में बाधा उत्पन्न हो सकती है।  केन्द्रीय सूचना आयोग ने 16 अक्टूबर को एक आदेश पारित किया था जिसमें पीएमओ से 15 दिनों के भीतर काले धन का ब्यौरा मुहैया कराने के लिए कहा गया था। इसी के जवाब में पीएमओ ने सूचना देने से इनकार कर दिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए ख्यात सरकारी अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के आरटीआई आवेदन के जवाब में पीएमओ ने कहा, ‘‘आरटीआई कानून की धारा 8 (1) (एच) के तहत छूट के प्रावधान के मुताबिक इस समय सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ किए गए सभी कार्यों / प्रयासों का खुलासा जांच या धर-पकड़ या मुकदमे की पूरी प्रक्रिया में बाधा डाल सकता है।’’  पीएमओ ने कहा कि ऐसी जांच विभिन्न सरकारी खुफिया और सुरक्षा संगठनों के दायरे में आती है जिन्हें आरटीआई अधिनियम के दायरे से बाहर रखा गया है। भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) के अधिकारी चतुर्वेदी ने एक जून 2014 के बाद से विदेश से लाए गए काले धन की मात्रा के बारे में जानने के लिए एक आरटीआई आवेदन दायर किया था।

आरटीआई आवेदन के प्रारंभिक जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने पिछले साल अक्तूबर में कहा था कि मांगी गई जानकारी सूचना को परिभाषित करने वाले इस पारदर्शिता कानून की धारा 2 (एफ) के दायरे में नहीं है। इसके बाद चतुर्वेदी ने केन्द्रीय सूचना आयोग का रुख किया, जहां पिछले महीने पीएमओ से 15 दिनों के भीतर सूचना मुहैया कराने को कहा गया था। ऐसे में इस समय भारत में और विदेश से लाए गए काले धन की मात्रा पर कोई आधिकारिक अनुमान आकलन उपलब्ध नहीं है। अमेरिका स्थित थिंक टैंक ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी (जीएफआई) के एक अध्ययन के मुताबिक, एक अनुमान के मुताबिक भारत में वर्ष 2005-2014 के बीच 770 अरब अमेरिकी डॉलर के काले धन का प्रवेश हुआ। वैश्विक वित्तीय निगरानी संस्था ने बताया कि इसी समयावधि के दौरान देश से करीब 165 अरब अमेरिकी डॉलर की अवैध राशि बाहर भेजी गई।  चतुर्वेदी के आवेदन पर एक अन्य सवाल का उल्लेख करते हुए जवाब दिया गया है। इसमें पीएमओ ने केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ प्राप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों का ब्यौरा साझा करने से इनकार किया और कहा कि ऐसी जानकारी प्रदान करना ‘‘व्यक्तिपरक और साथ ही काफी कठिन काम भी हो सकता है।’’ 

अगले महीने से सात से आठ प्रतिशत महंगे होंगे टीवी, घरेलू उपकरण

$
0
0
tv-home-aappliance-price-hike-8-percent
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, टीवी और घरेलू उपकरण अगले महीने से महंगे हो सकते हैं। टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियां त्योहारी सीजन के बाद अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। त्योहारी बिक्री के मद्देनजर कपनियों ने बढ़ी लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के बजाये खुद अस्थायी रूप से वहन किया। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और सीमा शुल्क में बढ़ोतरी से इन उत्पादों की लागत बढ़ी है।  पैनासोनिक इंडिया अपने उत्पादों के दाम में 7 प्रतिशत तक की वृद्धि करने के लिये तैयार है जबकि कुछ अन्य कंपनियां पहले ही कीमतों में वृद्धि कर चुकी है। पैनैसोनिक इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, "पिछले कुछ महीने में रुपये में गिरावट आई है, जिसका असर लागत पर पड़ा है। हमने ग्राहकों के लिये बढ़ी लागत मूल्य का बोझ झेलने की काफी कोशिश की लेकिन बाजार की स्थिति को देखते हुये हमें अगले महीने से दाम में 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी।"हायर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रगैंजा ने कहा, "हमने यह सुनिश्चित किया है कि भारत में त्योहारी सीजन के बाद कीमतों में वृद्धि प्रभावी होगी क्योंकि त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर लोग टिकाऊ उपभोग की वस्तुएं खरीदते हैं।"भारत में त्योहारी सीजन ओणम से शुरू होता है और दशहरा के बाद दीपावली के साथ खत्म होता है। इस दौरान उद्योग की कुल बिक्री में से एक-तिहाई त्योहारी सीजन के दौरान ही हासिल होती है। हालांकि, सोनी जैसी कंपनियों की फिलहाल मूल्य में संशोधन करने की कोई योजना नहीं है। सोनी इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारी अभी अपने टीवी के मूल्य में संशोधन करने की कोई योजना नहीं है।

कोहली के अर्धशतक से भारत ने श्रृंखला 1-1 से बराबर की

$
0
0
virat-fifty-india-beat-australia
सिडनी, 25 नवंबर, कप्तान विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी और कृणाल पंड्या की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को यहां अंतिम ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को दो गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की और इस तरह से पिछले दस महीने से चला आ रहा अपना अजेय अभियान जारी रखा।  आस्ट्रेलियाई टीम ने ब्रिसबेन में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से चार रन से जीत दर्ज की थी जबकि मेलबर्न में दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पंड्या के चार विकेट झटकने से आस्ट्रेलियाई टीम टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 164 रन ही बना सकी। कोहली के नाबाद 61 रन से भारत ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की और अपना अजेय अभियान जारी रखा।  यह लगातार दसवीं श्रृंखला है जिसमें भारतीय टीम अजेय रही। टीम ने इस बीच दो श्रृंखलायें (दोनों आस्ट्रेलिया) ड्रा करायी जबकि आठ में जीत दर्ज की। कोहली अपनी पारी के दौरान 41 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाये जबकि दिनेश कार्तिक भी 22 रन (18 गेंद, एक चौका, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे। 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (41 रन, 22 गेंद में छह चौके और दो छक्के) और रोहित शर्मा (23 रन, 16 गेंद में एक चौका और दो छक्के) ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलयाी। दोनों ने पहले विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी निभायी, लेकिन वे इसी स्कोर पर पवेलियन लौट गये। मिशेल स्टार्क ने पहले धवन को पगबाधा आउट किया जबकि एडम जम्पा ने अगले ओवर में रोहित की पारी का अंत किया।  इसके बाद कोहली और लोकेश राहुल (14) क्रीज पर उतरे। राहुल ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी आते ही चलते। इस तरह भारत ने अपने अगले दो विकेट 108 रन के स्कोर पर गंवाये।  फिर कोहली और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिये 60 रन की अटूट साझेदारी से जीत दिलायी। इससे पहले भारत के लिये पंड्या की बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी बीच के ओवरों में फायदेमंद साबित हुई क्योंकि इससे पहले मेजबान टीम नौंवे ओवर तक बिना विकेट गंवाये 68 रन बना चुकी थी। पंड्या ने 36 रन देकर चार विकेट चटकाये। वह फिर से थोड़े खर्चीले साबित हुए पर भारत ने उनकी बदौलत सही समय पर विकेट प्राप्त किए।  आरोन फिंच (28) और डार्सी शार्ट (33) ने सतर्क शुरूआत करायी और फिर जल्द ही रन गति बढ़ा दी क्योंकि भारतीय गेंदबाजों को यहां के हालात में मुश्किल हुई जो ब्रिसबेन और मेलबर्न से काफी अलग थे। 

भुवनेश्वर कुमार (33 रन देकर कोई विकेट नहीं) और खलील अहमद (35 रन देकर कोई विकेट नहीं) महंगे साबित हुए जबकि जसप्रीत बुमराह (38 रन देकर कोई विकेट नहीं) भी रन गति पर लगाम नहीं लगा सके जिससे आस्ट्रेलिया ने पावरप्ले ओवर खत्म होने तक बिना विकेट गंवाये 49 रन जोड़ लिये थे। फिंच-शार्ट की भागीदारी ने भारतीय क्षेत्ररक्षकों पर दबाव बनाया जिन्होंने फिर से खराब क्षेत्ररक्षण किया। रोहित शर्मा ने आठवें ओवर के शुरू में पंड्या की गेंद पर फिंच का कैच छोड़ दिया तब यह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 22 रन पर था। कुलदीप यादव (19 रन देकर एक विकेट) ने फिर पहला झटका दिया, स्वीप करने की कोशिश में फिंच शार्ट फाइन लेग पर कैच आउट हुए। इसके बाद आस्ट्रेलियाई मध्यक्रम का चरमराना शुरू किया। ग्लेन मैक्सवेल (13) यादव की गेंद पर डीआरएस के जरिये पगबाधा की अपील से बचे लेकिन शार्ट और बेन मैकडरमोट (शून्य) दसवें ओवर में पंड्या की लगातार गेंद पर पगबाधा आउट हुए। लगातार विकेट गिरने से आस्ट्रेलिया की लय बिगड़ गयी, जिससे टीम उबर नहीं सकी। पारी के दूसरे हाफ में भी उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये। क्रिस लिन (13) ने कोशिश की, पर वह 18वें ओवर में रन आउट हो गये। इस बीच में पंड्या ने मैक्सवेल का विकेट भी झटक लिया जिनका कैच रोहित ने लपका जबकि एलेक्स कैरी (27) का अहम विकेट भी उनके ही खाते में रहा जिन्होंने शुरूआती झटकों के बाद टीम को संभाला था। मार्कस स्टोईनिस (15 गेंद में नाबाद 25 रन) ने अंत में आक्रामक पारी खेली और नाथन कूल्टर नाइल (नाबाद 13) के साथ 33 रन की भागीदारी निभायी।

देश के लिए बोझ बन गई है कांग्रेस : मोदी

$
0
0
congress-burden-for-nation-modi
जबलपुर, 25 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को देश के लिए ‘बोझ’ बताते हुए रविवार को कहा कि नामदार की सरकारों के कारण ही देश और मध्यप्रदेश के किसान कर्जदार हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की भाई-भाई में विवाद कराने वाली राजनीति एवं खाई पैदा करने वाली राजनीति से देश की जनता ऊब चुकी है, भाई-भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। इसलिए कांग्रेस को दोबारा मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का मौका नहीं दें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस देश के लिए बोझ बन गई है।’’ मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 28 नवंबर को होने हैं। मोदी ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं है, यह चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करने का है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि प्रदेश को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए भाजपा सरकार को चौथी बार लगातार विजयी बनायें। उन्होंने कहा, ‘‘आपने 55 साल के कांग्रेसनीत शासन का ‘कुशासन’ देखा है और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के पिछले 15 साल का सुशासन एवं प्रदेश का तेज विकास देखा है।’’ पिछली कांग्रेसनीत सरकारों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 55 साल की सरकार में टूटी-फूटी सड़कें, बिजली के अभाव में अंधियारा, स्कूलों का अभाव... क्या वह दिन फिर से चाहिए? ’’ उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि पंचायत से संसद तक कांग्रेस पार्टी का विजय ध्वज फहराता था। ‘‘ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक राज्य की जनता ने अस्वीकार नहीं , तिरस्कार कर दिया।’’ 

मोदी ने कहा कि 28 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस अब तक अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के बारे में नहीं बता रही। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आठ अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मुख्यमंत्री का चेहरा बता रही है। यह धूल झोंकने वाला काम है।’’ मोदी ने कहा कि देश के नामदार (राहुल) फटी जेब से नए-नए वादे परोस रहे हैं। फटी जेब से मोबाइल निकालते हैं और कहते हैं कि ‘मेड इन जबलपुर’ मोबाइल बनेगा। मंदसौर में थे तो वहां कहा कि ‘मेड इन मंदसौर’ मोबाइल बनेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस 2014 तक देश की सत्ता में थी, तब देश में केवल दो मोबाइल फैक्ट्रियां थीं, जबकि भाजपा के साढ़े चार के शासनकाल में आज 125 मोबाइल फैक्ट्रियां हैं। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग ने 2007 में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में किसानों को लागत से डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की बात कही गई थी, लेकिन कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने इस पर अमल नहीं किया। 

उन्होंने कहा कि इस कारण देशभर का किसान कर्जदार हो गया और आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। हमारी सरकार ने रिपोर्ट लागू की और एमएसपी किसानों की लागत पर डेढ़ गुना बढ़ाया। यदि रिपोर्ट उस समय लागू हो जाती तो आज एक भी किसान पर कर्ज नहीं होता। किसान सिर्फ नामदार की सरकारों के कारण ही कर्जदार हैं। कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती सरकारों पर जबलपुर की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया की पहल के तहत जल्द ही जबलपुर में रक्षा उत्पादन का एक बड़ा केन्द्र होगा। इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। मोदी ने कहा है कि हमने मामा-मामा में फर्क देख लिया है। कांग्रेस के इटली के क्वात्रोची मामा, भोपाल गैसकांड के आरोपी (वारेन) एंडरसन मामा और भाजपा के मामा, जो लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाते हैं, कन्यादान-निकाह योजना चलाते हैं, वे संबल योजना चलाते हैं। उन्होंने अपने साढ़े चार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हम डिजिटल इंडिया की कल्पना को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस के जमाने में देश में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम शुरू हुआ था और 2010 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 59 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया था। लेकिन हमारी सरकार ने चार साल में एक लाख से ज्यादा पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर डाल दिया है।

जनता के सवालों का जवाब देने से बच रही भाजपा : कमलनाथ

$
0
0
bjp-surviving-public-questions-answers-kamal-nath
बैतूल/छिंदवाड़ा, 25 नवंबर, कांग्रेस के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करते हुए आज कहा कि देश के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हिसाब मांग रहे है, लेकिन पार्टी के पास न तो हिसाब है और न ही कोई जवाब। प्रदेश अध्यक्ष ने आज आठनेर (बैतूल), बतकाखापा नंदनवाड़ी, चंदनगांव, सुकलुण्ढाना, उठखाना, गुलबर्रा, आजाद चैक, राजपाल चैक (छिंदवाड़ा) में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए केन्द्र और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया। श्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में छिन्दवाड़ा जिले की अलग पहचान है क्योंकि यहां की सोच निराली है, यहां के लोग सीधे-सादे भोले जरूर है लेकिन नादान नही हैं। उन्होंने कहा,“ पिछले 38 वर्षों से जिले की जनता ने मुझे अपना प्यार विश्वास और शक्ति देकर मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उसे मैने पूरी जिम्मेदारी से निभाया है। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं देश का एक अकेला ऐसा सांसद हूँ जो वोट नही जनता का प्यार और आशीर्वाद लेकर दिल्ली जाता हूँ। छिन्दवाडा ने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है और यही हमारी पहचान भी है।”

कर्तव्यों का पालन करें, स्वयं होगी अधिकारों की रक्षा : मोदी

$
0
0
follow-duties-protect-yourself-from-rights-modi
नयी दिल्ली 25 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों से संवैधानिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की अपील करते हुये रविवार को कहा कि यदि हम संविधान में दिये गये कर्तव्यों का पालन करें तो अधिकारों की रक्षा अपने-आप हो जायेगी। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ के 50 वें अंक में कहा “हमारे संविधान में खास बात यही है कि अधिकार और कर्तव्य के बारे में इसमें विस्तार से वर्णन किया गया है। नागरिक के जीवन में इन्हीं दोनों का तालमेल देश को आगे ले जायेगा। यदि हम दूसरों के अधिकार का सम्मान करेंगे तो हमारे अधिकारों की रक्षा अपने आप हो जायेगी। यदि हम संविधान में दिये अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो हमारे अधिकारों की रक्षा अपने-आप हो जायेगी।” उन्होंने कहा,“ वर्ष 2020 में एक गणतंत्र के रूप में हम 70 साल पूरे करेंगे और 2022 में हमारी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो जायेंगे। हम सभी अपने संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाएँ और देश में शांति, उन्नति और समृद्धि सुनिश्चित करें।” प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान दिवस उन महान विभूतियों को याद करने का दिन है जिन्होंने भारत का संविधान बनाया। संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया था। संविधान का प्रारूप करने के ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने में दो साल, 11 महीने और 17 दिन लगे। जिस असाधारण गति से उन विभूतियों ने संविधान का निर्माण किया वह आज भी समय प्रबंधन और उत्पादकता का एक उदाहरण है। श्री मोदी ने कहा,“यह हमें भी अपने दायित्वों को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।” श्री मोदी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुये कहा कि 06 दिसम्बर को उनका महा-परिनिर्वाण दिवस है और वह सभी देशवासियों की ओर से बाबा साहब को नमन करते हैं। लोकतंत्र बाबा साहब के स्वभाव में रचा-बसा था। वह कहते थे ,“हम भारतीय भले ही अलग-अलग पृष्ठभूमि के हों, लेकिन हमें देशहित को सभी चीज़ों से ऊपर रखना होगा।”

मैरी कॉम महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज

$
0
0
marrycom-best-in-chaimpionship
नई दिल्ली, 25 नवंबर, भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को यहां सम्पन्न हुईं 10वीं आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबा) ने चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) की तारीफ की। आईबा पैनल ने 35 वर्षीय मैरी कॉम को चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के बीच सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना। मैरी कॉम ने शनिवार को चैम्पियनशिप में छठा विश्व खिताब जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने 2006 में भी यहां हुई चैम्पियनशिप मे हिस्सा लिया था। मैरी कॉम ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस बार कुछ ही देशों की मुक्केबाजों ने इसमें भाग लिया। यह अभी भी ओलम्पिक में शामिल नहीं किया गया है। इसके बावजूद हम अब तक चार स्वर्ण सहित आठ पदक जीत चुके हैं। इस बार यहां हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसमें हमने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। जहां तक टूर्नामेंट के आयोजन की बात है तो यह 2006 से अच्छा रहा है।"यह पूछे जाने पर कि यह पदक पिछले पदकों की तुलना में कितना अलग है, मणिपुर की मैरी कॉम ने कहा, "यह मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यहां मैं अपने घरेलू दर्शकों के सामने थी और अलग किग्रा में थीं। मैंने पिछला पदक 2010 में जीता था। मैं अपने घरेलू दर्शकों के सामने हमेशा दबाव में थीं।"इस बीच, बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए आईबा ने बीएफआई की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आईबा ने हाल के वर्षो में हुृई चैम्पियनशिप में इस चैम्पियनशिप को सर्वश्रेष्ठ चैम्पियनशिप बताया है। अजय ने कहा, "आईबा इस टूर्नामेंट की मेजबानी से काफी खुश है और उन्होंने हमें और भी टूर्नामेंटों के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। हम ओलम्पिक क्वालीफाइंग को भारत में आयोजित कराने पर गंभीरता से विचार करेंगे।"असम की मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कहा, "इस चैम्पियनशिप से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। हमें अब यह लगने लगा कि हम विश्व की टॉप मुक्केबाजों को भी हरा सकते हैं। हालांकि हमें अभी और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।"

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब'और 'बेहद खराब'के स्तर के बीच

$
0
0
delhi-pollution
नई दिल्ली, 25 नवंबर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता 'खराब'और 'बेहद खराब'के स्तर के बीच डोल रही है। हवा की गुणवत्ता का अध्ययन करने वाली संस्था सफर के अनुसार, वायु गुणवत्ता पहले गंभीर स्तर पर थी लेकिन बीती रात चली तेज हवाओं के कारण इसमें सुधार हुआ है। सफर ने कहा कि एक बजे के करीब दिल्ली के 11 क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्वूआई) 0 से 500 के पैमाने पर 232 रहा जिसे खराब स्तर के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। दिल्ली में 35 क्षेत्रों में पीएम 2.5 की औसत उपस्थिति 123 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी और एनसीआर में 40 से अधिक क्षेत्रों में 125 यूनिट थीं जो बेहद खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है।

बिहार विशेष : विधायकों के ‘कपार’ पर बहुत बैठ लिए, अब ... !

$
0
0
bihar-assembly-mla
बिहार विधान सभा के प्रेस दीर्घा का कायाकल्प हो गया है। गद्देदार बेंच और टेबुल का डिजाइन बदल गया है। देखने में पहले से अधिक आकर्षक लग रहा है। गद्दी भी बदल गया है। प्रेस दीर्घा में जाने का पहले सिर्फ एक दरवाजा था, अब तीन दरवाजे हो गये हैं। इसलिए अब दीर्घा से आवागमन आसान हो गया है। पत्रकारों के लिए जारी प्रवेश कार्ड का भी डिजाइन बदल हुआ है। कार्ड का फीता भी मॉडर्न हो गया है। संसद और विधानसभाओं में पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था सदस्यों के ‘कपार’ पर ही होती है यानी ऊपर बने दीर्घा में होती है। विधायक नीचे बैठते हैं और पत्रकार ऊपर। कवरेज में आसानी का भी ख्याल रखा जाता है। पिछले 17-18 वर्षों से विधायकों के ‘कपार’ पर यानी प्रेस दीर्घा में बैठते-बैठते मन भरुआ गया है। अब तो विधायकों के साथ बैठने का मन होने लगा है। वह भी लॉबी में नहीं, हाउस यानी सदन में। इस इच्छा को आप मजाक में भी ले सकते हैं। इच्छा होना गुनाह थोड़े है। अहीर हैं, खून में राजनीति है। राजनीति कर भी लें तो कौन-सी ‘भैंस’ भागी जा रही है। विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शीतकालीन सत्र की पहली बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यों से सदन की कार्यवाही में सहयोग का आग्रह किया। इसी क्रम में विधान सभा के सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने सदन को बताया कि डिहरी विधायक मो. इलियास हुसैन की सदस्यता 27.09.18 के प्रभाव से समाप्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि रांची स्थित सीबीआई के विशेष न्यायालय के निर्णय के आलोक में जन प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 8 तथा संविधान के अनुच्छेद 191 (1) (ई) के प्रावधानों के तहत उनकी सदस्यता समाप्त की गयी है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, 27 मार्च, 2019 से पहले डिहरी विधान सभा का चुनाव कराया जाना अनिवार्य होगा। यदि किसी सदन का कार्यकाल 1 साल से अधिक बचा हो तो उस सदन की रिक्त हुई सीट के लिए छह माह के अंदर चुनाव कराया जाना अनिवार्य है। इसी संदर्भ में माना जा रहा है कि डिहरी का चुनाव लोकसभा से पहले करा लिया जाएगा। हम तो अपने ‘मन की बात’ बता रहे हैं। डिहरी विधान सभा हमारे लोकल विधान सभा ओबरा से लगा हुआ है। दोनों की सीमा में सोन नदी है। चुनाव लड़ना है तो अपना दावा भी जताना पड़ता है। हममें सबसे बड़ी योग्यता है कि हम अहीर हैं, जिसके वोटरों की संख्या डिहरी विधान सभा क्षेत्र में 70 हजार से अधिक है। अहीर हैं तो ‘हाथ-गोड़’ से भी मजबूत होंगे। जो टिकट के लिए दूसरी सबसे बड़ी योग्यता है। 18 साल से विधायकों के ‘कपार’ पर बैठ रहे हैं तो ‘पढ़ल-लिखल’ होंगे ही। हालांकि राजनीति के लिए यह कोई योग्यता नहीं है। लेकिन संकट है कि ‘टिकटवा’ कौन देगा। 3-B की पार्टी में जातीय समीकरण में फीट नहीं बैठते हैं तो MY वाली पार्टी में कुछ ‘मिलता’ ही नहीं। ‘नयका भविष्य’ वाली जो पार्टी है, वह पहले ही अछूत मान लिया है। खैर, टिकट नहीं मिले तो भी, ‘बेटिकट यात्रा’ का भी अपना आनंद है।





---वीरेंद्र यादव---
पटना 

मधुबनी : विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के बीच होगी प्रतियोगिता

$
0
0
---नगर भवन,मधुबनी में होगा कार्यक्रम का आयोजन
---दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच एवं दिव्यांगजन प्रमाणीकरण का होगा कार्य 
hqandicap-compitition-madhubani
मधुबनी, 26, नवंबर,:निदेषक, दिव्यांगजन निदेषालय-सह-कार्यपालक पदाधिकारी, एस.एस.यू.पी.एस.डब्ल्यू, बिहार पटना से प्राप्त निदेषानुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 03.12.2018 को 11ः00 बजे पूर्वा. में नगर भवन,मधुबनी में विष्व दिव्यांगता दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिले के दिव्यांग व्यक्तियों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता,पंेटिंग,वाद-विवाद,निबंध लेखन अथवा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही उक्त अवसर पर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच एवं दिव्यांगजन प्रमाणीकरण का कार्य भी किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर अपर समाहत्र्ता-सह-वरीय पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। समिति में सिविल सर्जन,मधुबनी, जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,(सर्वषिक्षा)मधुबनी, जिला समन्वयक,जिला साक्षरता कार्यक्रम,मधुबनी, जिला खेल पदाधिकारी,मधुबनी तथा सहायक निदेषक,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में उनकी उपस्थिति सुनिष्चित कराने हेतु जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को निदेष दिया गया है। साथ ही जिला षिक्षा पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी एवं असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,मधुबनी को अपने स्तर से इस कार्यक्रम के संबंध में पूर्ण रूप से प्रचार-प्रसार एवं आवष्यक कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है।  

बिहार : बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय का वेतनादि नहीं मिलने की समस्या को उठाया

$
0
0
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलाबिहार सरकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के हेड 2211 में राशिआवंटित नहीं करने से 9 से 18 माह से वेतन नहीं मिल रहा है
salary-issue-bihar
पटना,26 नवम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय की तरह ही ईसाई समुदाय भी दूरियाबनाकर रखना चाहते हैं भारतीय जनता पार्टी से। जब से बीजेपी के अल्पसंख्यकमोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह बने हैं तब से ईसाई समुदाय कीनजरिया बदला-बदला दिखायी दे रहे हैं। प्रदेश मंत्री राजन सबका साथ सबकाविकास करने में लगे हैं। हरदम ईसाई समुदाय की समस्याओं का समाधान करने कोलेकर प्रत्यनशील रहते हैं। आज बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय का वेतनादिनहीं मिलने की समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिले। बताते चले कि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह नेस्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर कहा कि पटना जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक कार्यरत हैं। इनको 2211 हेड से वेतनादि मिलता है। इस हेड में राशि आवंटित न होने के कारण से स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित वेतनादि नहीं मिल रहा है। जिसके कारण कर्मियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। तब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने आष्वासन दिया कि हेड को देखकर राशि आंवटित करवा दूंगा। इस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति यह है कि कर्मियों को नियमित वेतनादि नहीं मिल रहा है। किसी केन्द्र कर्मियों को 9 महीने तो किसी को 18 माह से वेतनादि नहीं मिल रहा है। आवंटन के अभाव में नियमित वेतनादि नहीं मिल रहा है। जिसके कारण परिवार की माली हालत चरमरा गयी है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि आवेदन में पटना जिले में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत कर्मियों को आवंटन के अभाव में नियमित वेतन नहीं मिलने की मसला उठाया गया है। बच्चों को स्कूल,काॅलेज,प्रशिक्षण आदि की फीस जमा नहीं हो पा रही है।आवासीय स्थल में रहने वाले बच्चों को खासा परेशानी है। किराया पर रहने वालों को मकान मालिक के द्वारा मकान खाली करने का धमकी मिल रहा है। किस तरह से समझाकर मकान में रहा जा रहा है। जो बैंक से ऋण लेकर मकान आदि निर्माण किये हैं ऐसे लोग नियमित किस्त नहीं दे पा रहे हैं। प्रत्येक माह लाइन कटने की धमकी के साथ अल्प बिजली बिल भुगतान कर रहे हैं। पटना नगर निगम के द्वारा निर्धारित टैक्स नहीं दे पा रहे हैं। आंवटन नहीं होने के कारण वेतनादि नहीं मिलने से लोकल दुकानदारों से दाल-रोटी खाने के लिए समान उधार लिया जाता है। दुकानदार भी उधार नहीं देने पर अमादा है। बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक कर्मियों ने पर्व-त्योहारों को सूखा-सूखी मना
रहे हैं। अभी 25 दिसम्बर को क्रिसमस और 1 जनवरी को नूतन वर्ष आने वाला है। ऐसा प्रतीक हो रहा है। वह भी सूखा-सूखी ही चला जाएगा। आसन्न ठंड मौसम में गर्म कपड़े खरीदने से वंचित होना पड़ रहा है। पेट में अन्न नहीं है और अब तन पर कपड़ा भी नहीं मिल रहा है। बीमार पड़ने पर बेस्ट डाक्टरों से दिखाकर इलाज नहीं करा पा रहे है। केवल हाल बताकर फार्मेसी से दवा लेने को बाध्य हो रहे हैं। बच्चों को स्कूल,काॅलेज,प्रशिक्षण आदि की फीस समय पर नहीं देने से लेट फाइन देना पड़ रहा है। बैंक से ऋण लेकर मकान आदि निर्माण करने वालों को अधिक व्याज देना पड़ रहा है। अल्प बिजली बिल भुगतान करने पर अधिक चार्ज देना पड़ रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वेतनभोगी कर्मियों को वेतन नहीं देने पर अधिक राशि व्यय करना पड़ेगा। वहीं राज्यकर्मियों को अतिरिक्त व्यय करना पड़ रहा है। इसके विरूद्ध सरकार के द्वारा किसी तरह की भरपाई नहीं की जाती है। अंत में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से आग्रह है कि जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में राशि आवंटन करने का आदेश निर्गत करें ताकि कर्मियों को वेतनादि नियमित मिल सकें।

बेगूसराय : देहाती फ़िल्म खिचड़ी की शूटिंग आज दूसरे दिन भी जारी रही।

$
0
0
गणनायक फ़िल्म की आगामी प्रस्तूति
film-shooting-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक 26.11.2018. गणनायक फ़िल्म कि शुटिंग दूसरे दिन भी जारी रही।गणनायक फ़िल्म के बैनर तले देहाती खिचड़ी कॉमेडी शो का शूटिंग चल रही है।इस फ़िल्म के लेखक,निर्देशक अरविन्द पासवान,कैमरा मुकेश ठाकुर हैं।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार बबलू आनंद,संगीता राज,अरुण दा,पूजा सरगम,सीमा सिम,बिदेशी शर्मा,हीरा तंजीम,पंकज कुमार पंकज,सोनू कराटे,अरविन्द पासवान,देवानंद सिंह आदि इस फ़िल्म के मुख्य किरदारों में से हैं।इस फ़िल्म के बारे में पूछने पर अरविन्द पासवान ने बताया कि यह फ़िल्म अन्ध विश्वास,समाज मे फैली कुरीतियाँ आदि पर आधारित है,साथ ही दर्शकों के मनोरंजन के लिये पूर्ण सामग्रियों का समावेश कर इस फ़िल्म को फिल्मायल जा रहा है।आज जबकि किसी को खुद से बाहर निकलकर देखने के लिये फुरसत नहीं है साथ ही हँसना हँसाना तो सब भूल ही गये हैं जबकि हँसना स्वास्थ्य के लिये बहुत ही जरूरी है,इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है।इसी बहाने अगर कुछ लोगों को हँसने हँसाने में सफल रहे तो यही हमारी उपलब्धि और इस फ़िल्म की सफालता मानी जाएगी।

बेगूसराय : छात्र संघ चुनाव की तैयारी जोरों से शुरु।

$
0
0
student-election-jdu-bihar
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) छात्र जद यू कार्यकर्ताओं के द्वारा आज जिला कार्यालय मे छात्र संवाद कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कि।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  आगामी छात्र संघ चुनाव को देखते हुए संगठन के द्वारा प्रचार प्रसार को तेज कर दिया गया है।महाविद्यालय से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के छात्रों से सीधा संवाद किया जा रहा है।संवाद कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने छात्र जदयू का दामन थामा।सबों को सदस्यता जिला महासचिव प्रीति कुमारी ने दिलवाई।सदस्यता ग्रहण करने वालों मे नगमा खातून,सोनी प्रवीण,नीलू प्रवीण, आफरीन परवीन,नरगिस खातून,नूरी प्रवीण,हालीमल खातून,शबनम कुमारी,कोमल कुमारी,सिलकी कुमारी, संजीव कुमार,सहित दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की।छात्र संघ चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ा जायेगा।विभिन्न छात्र संगठन से ज्यादा सिट जितने कि उम्मीद है।चुनाव में जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा जा रहा है।वहां मौजूद छात्र जदयू के प्रदेश सचिव प्रतोष कुमार ने कहा कि छात्र जदयू सभी महाविद्यालयों में सभी सीटों पर अपना मजबूत उम्मीदवार उतारेगा।इसकी घोषणा बहुत जल्द कर दी जायेगी।उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है।आये दिन छात्र छात्राओं को होने वाली परेशानी को लेकर  महाविद्यालय कैम्पस से लेकर विश्वविद्यालय तक के शैक्षणिक कठिनाइयों को दूर करवाने का काम करते आ रही है।निश्चित तौर पर जिले के छात्र छात्राओं का रूझान छात्र जद यू की ओर है।छात्र छात्रा काफी प्रभावित है।दिन प्रतिदिन संगठन से जुड रहे है।वहां मौजूद जिला महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि गत दिनों पूर्व हुए चुनाव में जीत हासिल किये प्रत्याशियों ने छात्र छात्राओं को ठगने का काम किया है।अभी तक महाविद्यालयों मे वर्ग संचालन प्रारंभ नहीं होना इसका जीता जागता सबूत है।छात्रों को बहला फुसलाकर वोट हासिल करना उन्हे महंगा पडेगा।क्योकी छात्र अब इसके झांसे में नहीं आने वाले है। छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न महाविद्यालयों मे चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।जबकि जिला चुनाव प्रभारी मनीष कुमार देव को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है।बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष  जहांगीर आलम,जिला महासचिव ज्योति कुमार,जिला सचिव शबनम कुमारी,नगर अध्यक्ष सौरभ कुमार,उपाध्यक्ष राहुल देवा,तेघडा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,बरौनी प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार,प्रवक्ता चुन चुन कुमार,वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, साहेबपूर कमाल प्रखंड अध्यक्ष अफ़सर अली,गढपूरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार,मो० आतिफ,नेहा कुमारी, मुकेश कुमार,छोटू कुमार,मनीष कुमार,सिनटु कुमार सहित सैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित थे ।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images