Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

अयोध्या में राम मंदिर भाजपा का एजेंडा : लोजपा

$
0
0
ram-mandir-bjp-ajenda-ljp
पटना, 26 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पार्टी के एजेंडे में नहीं है। भाजपा नीत राजग के एक और सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया। लोजपा ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंदिर निर्माण भाजपा का एजेंडा है न कि लोजपा का। रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा सांसद चिराग पासवान ने यहां कहा कि मंदिर निर्माण पर सभी को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए। जदयू लगातार स्पष्ट करती आ रही है कि राम जन्मभूमि मुद्दे पर पार्टी भाजपा के साथ नहीं है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि भव्य राममंदिर का निर्माण पार्टी के एजेंडे में नहीं है और वह अयोध्या मामले पर शीर्ष अदालत का फैसला स्वीकार करेगी। मामले की सुनवाई जनवरी 2019 में शुरू होगी।

अब राम मंदिर न बनाने का कोई बहाना नहीं चलेगा : उमा भारती

$
0
0
no-one-stop-ram-mandir-uma-bharti
भोपाल, 26 नवंबर, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक माहौल फिर गर्माया हुआ है। केंद्रीय मंत्री और अयोध्या आंदोलन के अगुआ में गिनी जाने वाली उमा भारती ने कहा है कि अब राम मंदिर का निर्माण न करने का कोई बहाना नहीं चलने वाला। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आई उमा भारती ने सोमवार को यहां संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "मोहन भागवत हमारे परिवार के मुखिया हैं, हम सब उनकी बातों का अनुसरण करते हैं, लेकिन यह सत्य है कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है और केंद्र में मोदी जी की सरकार है, अब राम मंदिर नहीं बनाने के लिए हमारे पास कोई बहाना नहीं है।"ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि धैर्य का समय अब खत्म हुआ और अगर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला उच्चतम न्यायालय की प्राथमिकता में नहीं है तो मंदिर निर्माण कार्य के लिए कानून लाना चाहिए। मोहन भागवत के बयान के बाद उमा भारती की प्रतिक्रिया ने यह जाहिर कर दिया है कि आयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा अब तूल पकड़ सकता है।

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थिगित

$
0
0
bihar-assembly-starts
पटना, 26 नवंबर, बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरुआत हो गई। सत्र के पहले दिन विपक्षी सदस्यों ने सदन के मुख्यद्वार पर जमकर हंगामा किया। सदन की शुरुआत में शोक संवेदना के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा के मुख्यद्वार पर हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी, मंत्रिपरिषद के मंत्री और काफी संख्या में विधायक विधानमंडल पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। पहले दिन के विपक्ष के तेवर से स्पष्ट है कि यह सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है। राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने बताया कि इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी। वहीं, भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। यह सत्र 30 नवंबर तक चलेगा।

सुनील अरोड़ा होंगे नये मुख्य चुनाव आयुक्त

$
0
0
sunil-arora-to-be-new-chief-election-commissioner
नयी दिल्ली 26 नवंबर,राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने श्री सुनील अरोड़ा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। वह दो दिसंबर से पदभार संभालेंगे। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री अरोड़ा (62) को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है। वह मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत का स्थान लेंगे। श्री अरोड़ा की पिछले वर्ष सितंबर में चुनाव आयोग में नियुक्ति हुई थी। वह सूचना एवं प्रसारण सचिव तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव भी रहे। उन्होंने 1999-2002 के दौरान नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव और इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर पांच वर्ष काम किया है। 

सबरीमला में अंतत: उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

$
0
0
people-reaches-sabrimala
सबरीमला (केरल), 26 नवंबर, सबरीमला मंदिर खुलने के एक हफ्ते बाद अंतत: सोमवार को यहां श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भगवान अयप्पा के मंदिर को खुले हुए एक हफ्ते से भी अधिक का समय हो गया था लेकिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का यहां आगमन बहुत कम हो रहा था।  इसी के साथ ये उम्मीदें जाग उठीं कि वार्षिक तीर्थयात्रा का यह मौसम धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रहा है।  अनाधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक करीब 50,000 श्रद्धालुओं ने पवित्र पहाड़ियों की चढ़ाई कर पूजा-अर्चना की।  आधार शिविरों - पम्बा और निलक्कल में सुबह से भारी भीड़ दिखाई दी और सन्नीधानम में कतार में खड़े होने के लिए बना परिसर ‘वलियनदापंडाल’, ‘इरुमुदिकेट्टु’ (भगवान को चढ़ने वाला प्रसाद) लिए श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।  भगवान अयप्पा मंदिर का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि आधिकारिक आंकड़े जारी होने अभी बाकी हैं लेकिन 16 नवंबर को मंडलम मकराविलक्कू तीर्थयात्रा के लिए मंदिर खुलने के बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे ज्यादा आज दिखी। 

कश्मीरी ब्राह्मण हैं राहुल गांधी : पुजारी

$
0
0
rahul-gandhi-kashmiri-brahmin-prist
अजमेर, 26 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पुष्कर के सरोवर घाट पर पूजा करवाने वाले एक पुजारी ने सोमवार को दावा किया कि राहुल की गोत्र दत्तात्रेय है और वह कश्मीर ब्राह्मण हैं। पुजारी दीनानाथ कौल ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पास इस परिवार का पूरा रिकार्ड पोथी में दर्ज है। इसमें इस परिवार की वंशावली है। पुजारी के अनुसार उनके पूर्वजों ने ही मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू व इस परिवार के अन्य सदस्यों को यहां पूजा करवाई थी। पुजारी ने कहा, ‘‘इनकी गोत्र दत्तात्रेय हैं और वह कश्मीरी ब्राह्मण हैं। मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, मेनका गांधी व सोनिया गांधी ने घाट पर आकर पूजा की इसका रिकार्ड (पोथी) हमारे पास है।’’  पुजारी के अनुसार उन्होंने पूजा करने आए राहुल गांधी से उनका नाम व गोत्र पूछा तो ‘‘उन्होंने दत्तात्रेय गोत्र बताया। दत्तात्रेय कौल होते हैं जो कश्मीरी ब्राह्मण होते हैं।’’  पुजारी ने वह दस्तावेज भी दिखाए जिनमें पुष्कर सरोवर में पूजा करने वाले राहुल के पूर्वजों के नाम दर्ज थे। चुनावी यात्रा पर राजस्थान आए राहुल इससे पहले अजमेर दरगाह भी गए और उन्होंने पोकरण, जालोर व जोधपुर में जनसभा की।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 नवंबर

$
0
0
 प्रत्याशी श्री डामोर का नगर मंे हुआ महाजनसंपर्क
पुरे प्रदेष में फिर से षिवराज के नेतृत्व मे बन रही है भाजपा की सरकार- गुमानसिंह डामोरमहिला शक्ति एवं युवाओ ने नगर में धूमधाम से निकाली महाजनसंपर्क रैली
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा झाबुआ प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर का सोमवार को दोपहर ढाई बजे से नगर में महा जनसंपर्क रैली का आयोजन एक इतिहास कायम कर गया। भाजपा के प्रति लोगो का उत्साह देखते बन रहा था। राजवाडा चैक से परम्परागत आदिवासी वेशभुषा में जोबट क्षेत्र की नर्तक दल पार्टी ने परम्परागत वाद्य यंत्रो के साथ इस महाजनसंपर्क अभियान रेली  को चार चांद लगा दिये। वही महिला मार्चा की विशिष्ट वेशभुषा में महिला शक्ति की टीम में शामिल सैकडो महिलाओ ने शक्ति स्वरूपा के रूप में माथे पर पगडी धारण कर एक जैसी वेशभुषा में भाजपा के ध्वज एवं चुनाव चिन्ह को धारण कर प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को जनता का आशीर्वाद देने के लिये लोगो से अपिल करते देखा गया। श्रीमती सुरज डामोर के नेतृत्व में तथा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, सायरा खाॅन, रेखा शर्मा , कुंता सोनी एवं दाहोद से आई महिला शक्ति ने प्रभावी जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वातावरण निर्मित किया। वही पाडवला टिकडी की गा्रमीण महिलाओ की टीम ने भी निर्मला अजनार के नेतृत्व में नगर में महाजनसंपर्क अभियान में भाग लिया। भाजपा के सभी मोर्चा के करीब एक हजार कार्यकत्र्ताओ ने उत्साह के साथ जनसंपर्क कर माहौल को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मोडने में अपनी भूमिका निभाई। भाजपा प्रतयाशी गुमानसिंह डामोर प्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक , जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, दौलत भावसार, बृजेन्द्र चुन्नू शर्मा, बबलू सकलेचा, इरशाद खाॅन, अजय सोनी, सुभाष माथुर सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियो के साथ नगर में प्रभावी जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री डामोर एवं तपन भोमिक का नगर के लक्ष्मीबाई मार्ग , राधाकृष्ण मार्ग , चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बस स्टैण्ड, बाबेल चैराहा सहित सज्जन रोड आदि पर लोगो ने पुष्प माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। तथा भाजपा की प्रदेश एवं जिले में प्रचंड मतो से भरोसा दिलाया। महाजनसंपर्क अभियान की विशाल रैली राजवाडा चैक पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई । जहा संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने देव दूर्लभ मतदाताओ से 28 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हे प्रचंड मतो से विजयी बनाने का आव्हान किया। उन्होने कहा की प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने जो विकास किया है वह कांग्रेस के 50 -60 साल के राज में नही हुआ है। कांग्रेस पार्टी भाजपा पर अर्नगल आरोप लगाकर अपना मानसिंक संतुलन खो बैठी है। मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ग्राम में भ्रमण कर जनसंपर्क किया। तथा सभी सामान्य आदिवासी एवं अन्य वर्गो ने एक स्वर से पुरे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प व्यक्त किया है। अब कांग्रेस पार्टी पुरे प्रदेश एवं देश में साफ होने वाली है। तथा स्थानिय निर्दलीय प्रत्याशी जिसका कोई माई बाप ही नही है उससे विकास की अपेक्षा नही की जा सकती है। श्री डामोर ने कहा कि 28 नवंबर को भाजपा के पक्ष में आप परिवार सहित प्रातः काल जाकर ही अपना मतदान करे। उन्होने जनसंपर्क रैली को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मप्र राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने मतदाताओ एवं कार्यकत्र्ताओ से आव्हान किया कि मतदान में सिर्फ दो दिन बाकी है ओर हमे दो दिन में सभी काम निपटाकर सिर्फ मतदान में ही लक्ष्य रखना है। ताकि हम प्रचंड मतो से जितकर प्रदेश में फिर से शिवराजसिंह के नेतृत्व में सरकार बना सके। जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में चैथी बार भाजपा की सरकार प्रचंड मतो से जितकर बनने जा रही है। ओर कांग्रेस पार्टी का नामोनिशान नही रहेगा। अंत मे आभार प्रदर्शन बबलू सकलेचा ने व्यक्त किया।

मुझे अपने मतदाताओं की समझ और सामथ्र्य पर, पूरा भरोसा है: विक्रांत भूरिया

झाबुआ । झाबूआ विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कल 28 नवंबर बुधवार को मतदान के पूर्व आज जारी अपने बयान में कहा है कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों को चुनकर कई बार विधानसभा में भेजा है। कांग्रेस पार्टी उनकी इस आशिर्वाद, पे्रम और सहयोग के सामने नतमस्तक है। और उनकी ताजिन्दगी नतमस्तक रहेंगे। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि मैं अत्यंत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि सांसद कांतीलाल भूरिया एवं पार्टी के कांग्रेस पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधिगणों ने इस पिछले क्षेत्र के चहूंमुखी विकास और यहां के लोगों की जिन्दगी को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए जो कुछ भी अब तक किया है वह आपके सामने हैं। क्षेत्र की सेवा और प्रगति में अपनीे सक्रिय भागीदारी को मैं मतदाताओं के समर्थन और उनकी शुभकामानाओं से समर्थन प्राप्त कर क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि राजनीतिक और पदकों में इस विधानसभा क्षेत्र की प्रगति और जनता की सेवा के लिए केवल एक जरिया मानता हूं। मेरे सार्वजनिक जीवन का मूल लक्ष्य तो झाबुआ विधानसभा को विकास की दौड़ में मध्यप्र्रदेश के अन्य उन्नत क्षेत्र की बराबरी में खड़ा करना और यहां के लोगों को प्रगति के सारे अवसर उपलब्ध कराना है। जो दूसरे जिलों को वर्तमान में उपलब्ध है। मैं यह भी मानता हूं कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र प्रगति के पद पर तेजी से आगे बढ़ने की सभी सम्भावना ललक और इच्छा शक्ति मौजूद है। जरूरत है इस दिशा में सच्चे मन से आगे बढ़कर परिणाम मुलक ढंग से प्रयास करने की । मैं ऐसा प्रयास करने के लिए ही 28 नवंबर को अपने मतदाताओं का कांग्रेस की एक विनम्र सिपाही के रूप में प्रत्याशी हूं।
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की समझ और सामर्थ पर पूरा भरोसा जताते हुए डाॅ. विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि मतदाता भाई-बहनों से आत्मविश्वास और सच्चे मन से वादा किया कि मैं अंतिम सांस तक इस विधानसभा क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा और मतदाताओं के विश्वास पर सौ फिसदी उतरने में अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा। 

जिला कांग्रेस ने भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस पर मनघणन्त आरोप लगाने की कड़े शब्दों में निन्दा की ।

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा एक पे्रसवार्ता आयोजित कर कांग्रेस पार्टी की छवी को धूमिल कर बदनाम करने का  प्रयास की कड़े शब्दों में निन्दा की है। जिला कांग्रेस ने भाजपा की विधानसभा क्षेत्र में सम्भावित हार और बौखलाहट पर आनन्द-फानन्द में आयोजित पे्रसवार्ता में कांग्रेस पार्टी की छवी दूर करने के प्रयास को हास्यास्पद करार दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता चुनाव संचालक रमेश डोसी, कोषा अध्यक्ष प्रकाश राका एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांगे्रस पार्टी हमेशा सिद्धांतों की राजनीति करती है बिना सोचे समझें बयान बाजी करना तथा मनघणन्त आरोप लगाना भाजपा की नियती है। भाजपा द्वारा मनघणन्त आरोप लगाये जाने का क्षेत्र के मतदाताओं पर कोई असर नहीं होगा क्षेत्र के मतदाता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं। 

डॉण् विक्रांत भूरिया द्वारा घर.घर जाकर एवं छोटी.छोटी सभाएं कर किया जा रहा जनसंपर्क

झाबुआ । विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए कुछ ही समय बचा है। जैसे.जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉण्विक्रांत भूरिया के पक्ष में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी एकता एवं ताकत के साथ घर.घर जाकर एवं छोटी.छोटी सभाएं कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में डॉण्विक्रांत भूरिया ने कल राणापुर क्षेत्र एवं बोरी क्षेत्र के आस.पास के गांवोंए फलियों में घर.घर जाकर एवं छोटी.छोटी सभाएं कर जनसंपर्क किया। डॉण्विक्रांत भूरिया ने मतदाताओं को विश्‍वास दिलाया कि आप मुझे अपना विधायक बनाकर मण्प्रण् विधानसभा में भेजते हैं व मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मैं आपके क्षेत्र के विकास के लिए पूरी लड़ाई लडूंगा। साथ ही आपकी समस्‍याओं के निराकरण के लिए जो भी मुझसे बन सकेगा करूंगा। आज रविवार को प्रातरू 10 बजे डॉण्विक्रांत भूरिया ने इसाई समाज द्वारा क्रिस्‍त राजा का पर्व के अवसर पर निकाले जा रहे जुलुस का स्‍वागत किया। इसके पश्‍चात झाबुआ नगर के वार्ड क्रमांक 1ए 2ए 3ए 4ए 5ए 6ए 7ए 8ए 9 एवं 10 में जनसंपर्क किया व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में कांग्रेस पदाधिकारीए कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

महिला नेत्री कल्‍पना भूरिया के नेतृत्‍व में महिलाओं ने किया पिटोल शहर में गहन जनसंपर्क

झाबुआ । महिला नेत्री श्रीमती कल्‍पना भूरिया एवं श्रीमती डॉण्शीना भूरिया के नेतृत्‍व में महिलाओं ने शनिवार को दोपहर बाद पिटोल नगर में कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉण्विक्रांत भूरिया के पक्ष में अपना चुनाव प्रचार कर घर.घर जाकर जनसंपर्क किया तथा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशी डॉण्विक्रांत भूरिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इसी तरह रविवार को कुंदनपुर एवं बोरी नगर में भी घर.घर जाकर जनसंपर्क किया तथा लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान महिला नेत्रियों का क्षेत्र के मतदाताओं एवं गणमान्‍यों द्वारा जगह.जगह पुष्‍पमाला पहनाकर स्‍वागत किया एवं आश्‍वासन दिया कि इस बार कांग्रेस पार्टी की विजय निश्चित है। पिटोल में ठाण्निर्भय सिंहए सुरेश नायकए धुमसिंग गुंडिया आदि का सराहनिय सहयोग रहा वहीं कुंदनपुर में निहालचंद्र पडियार एवं साथियों का सराहनिय सहयोग रहा।

मतदान की महत्वता को लेकर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
1 हजार से अधिक बड़े, बुजुर्ग एवं युवा मतदाताओं से करवाएं फलेक्स पर हस्ताक्षर26 नवंबर को भी अभियान संचालित किया जाएगा
jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए 25 नवंबर, रविवार को मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं महिला सदस्याओं ने फलेक्स पर हर वर्ग के मतदाताओं से हस्ताक्षर करवाकर उन्हें मतदान करने के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। प्रथम दिन 1 हजार से अधिक लोगों ने फलेक्स पर हस्ताक्षर कर मतदान आवष्यक रूप से करने की स्वीकृति प्रदान की। मतदान हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने करते हुए उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि आपका एक मत लोकतंत्र में एक अच्छी और ईमानदार सरकार बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आपको अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधि चुनने को पूरा अधिकार है। मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं नहीं अपितु कर्तव्य भी है। साथ ही कहा कि 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को 28 नवंबर को मतदान कर अपनी जागरूकता का परिचय देना है।

बाल पेन से फलेक्स पर करवाएं हस्ताक्षर
बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों में सेवा प्रकल्प सचिव सुनील चैहान, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी के साथ महिलाओं सदस्यों में ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, कुंता सोनी, सुषीला भट्ट, पद्मावती त्रिवेदी, लीना नागर, मंजुला देराश्री आदि द्वारा लोगों से बाल पेन से फलेक्स बोर्ड पर हस्ताक्षर करवाएं गए। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले इस अभियान के दौरान हर वर्ग, हर समाज, गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी, बड़े-बुजुर्गों के साथ युवा एवं विषेषकर ग्रामीणजनों ने 1 हजार से अधिक हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाया।

सोमवार को भी संचालित होगा अभियान
इस अवसर पर आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर ने बताया कि यह हस्ताक्षरयुक्त फलेक्स राजवाड़ा पर ही लगा रहेगा। जिसके माध्यम से आगामी दिनों में मतदाताओं में अपने मत के प्रति जागरूकता आ सकेगी। अभियान के दौरान मतदान से संबंधी स्लोगन भी बोलकर लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास किए गए। यह हस्ताक्षर अभियान 26 नवंबर, सोमवार को भी राजवाड़ा पर संचालित किया जाएगा।

उर्स कमेटी एवं रोटरी क्लब ने किया अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी का सम्मान, साफा पहनाकर पुष्पमालाएं पहनाई

jhabua news
झाबुआ। अभिभाषक संघ झाबुआ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी का उर्स कमेटी एवं रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा स्थानीय छोटे तालाब के सामने स्थित हजरत दीदार शाह वली बाबा की दरगाह परिसर में सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें उर्स कमेटी एवं रोटरी क्लब के वरिष्ठजनों द्वारा श्री सोनी का साफा पहनाकर एवं पुष्पमालाओं से सम्मान किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सोनी को साफा उर्स कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी द्वारा बांधा गया। बाद पुष्पमालाओं से स्वागत कमेटी के संरक्षक एवं रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना, उर्स कमेटी के सदर एवं रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, कमेटी सचिव जैनुद्दीन शेख एवं युवा अभिभाषक सौरभ सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी द्वारा उनको पुष्पमाला पहनाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

समाजहित एवं सामाजिक कार्यों में भी रहेंगे अग्रणी
इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि वह इस पद पर रहकर अभिभाषकों के हितार्थ तो कार्य करेंगे ही, इसके साथ ही समाजहित, सामाजिक कार्यों में भी जितना हो सकेगा, उतना योगदान देने की बात उन्होंने कही। साथ ही इस सम्मान हेतु उर्स कमेटी एवं रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उर्स कमेटी के समीउद्दीन सैयद, मसलुद्दीन शेख, इकरार, एजाज खान, शाहिद खान, असमल रसूलभाई, शाकिर, हसनु्दीन, अयूबअली सैयद, एहमद अली, शेहबाज, भुरूभाई, रेहम अली, वाहिद खान आदि उपस्थित थे।

अंडर-15 एवं सीनियर टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों ने क्रिकेट में किया अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्षन
अंडर-15 की स्पर्धा खंडवा में सीनियर टीम की स्पर्धा खरगौन में
jhabua news
झाबुआ। जिला क्रिकेट एसोसिएषन झाबुआ द्वारा अंडर-15 एवं सीनियर टीम के चयन हेतु स्थानीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर रविवार को चयन स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें पूरे जिले के अंडर-15 के 75 खिलाड़ी एवं सीनियर के 40 खिलाड़ियों ने चयन हेतु चयन स्पर्धा में क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्षन किया। खिलाड़ियों का चयन मुख्य चयनकर्ता यषवंत त्रिवेदी, जितेन्द्रसिंह शक्तावत, नरेष पुरोहित,  सुनील चैहान एवं रवि तंवर ने किया। चयप स्पर्धा डीएसीए झाबुआ के अध्यक्ष अषोक सिन्हा एवं सचिव नटवरसिंह राठौर के मार्गदर्षन में संपन्न हुई। सीनियर टीम की स्पर्धा खरगौन में 2 दिसंबर एवं अंडर-15 की स्पर्धा खंडवा में 4 दिसंबर को होगी। खरगौन में डीसीए झाबुआ की सीनियर टीम का पहला मैच खरगौन की टीम के साथ ही होगा वहीं अंडर-15 का पहला मैच खड़वा में धार की टीम से होना है। अंडर-15 के समस्त चयनित खिलाड़ी खंडवा जाने के लिए 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे राजवाड़ा पर एकत्रित होंगे। टीम के साथ कोच नरेष पुरोहित एवं मेनेजर भरत चैधरी रहेंगे। वहीं सीनियर टीम के कोच अमजद खान एवं मेनेजर रवि तंवर होंगे।

अंडर-15 में चयनित खिलाड़ी
डीसीए झाबुआ की अंडर-15 टीम में भूदेव भानपुरिया (आल राउंडर), निखिल राठौर, हर्षित सतोगिया, मनन सोलंकी, जैनम जैन, दिव्य सोलंकी, क्रिष अलावा, लक्ष्यराज सिसौदिया, अनिरूद्ध जादौन, माहिर खान, तमसिल गुर्जर, मयंक सतोगिया, विषषे मुणत, अमृत भंडारी एवं जतिन राठौर रहेंगे।

सीनियर टीम में चयनित खिलाड़ी
डीसीए झाबुआ की सीनियर टीम में शाहिद अली सैयद, आबिद शेख, हिमांषु टेलर, जावेद खान, महेष वर्मा,  वाहिद शेख, आयुष रावत, रजत सिक्का, सौरव परमार, नषिल खान, शंकर मेड़ा, षिवेन्द्र अमलियार, जयेष चैधरी, मोहित गिदवाणी एवं निखिल चैहान शामिल है।

मतदान कर्मियो का रेण्डमाईजेशन संपन्न

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना, सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रविकुमार, सामान्य प्रेक्षक श्री रमाकांत सिंह, व्यय प्रेक्षक श्री जो पाॅल ममपिली की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान कर्मियो का रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। मतदान कर्मियो के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

28 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
विधानसभा निर्वाचन हेतु मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न
jhabua news
 झाबुआ ।विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मीडिया प्रतिनिधियो को जिले मे विधानसभा निर्वाचन के लिये की गई तैयारियो के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे विधानसभा निर्वाचन के लिये विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के 98 बूथो पर वेब कास्टिंग की जायेगी। जिले के सभी मतदान केंद्रो पर क्यूलेस मतदान के लिये टोकन की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग मतदाताओ हेतु व्हीलचेयर, घर से घर तक आवागमन व्यवस्था की गई है। जिले मे 55 बूथो पर महिलाओ द्वारा एवं 5 मतदान केंद्रो पर दिव्यांगो षासकीय सेवको द्वारा मतदान प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा। मतदान केंद्रो पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओ हेतु विषेष व्यवस्थाएं की गई है। धात्री महिलाओ के साथ आने वाले बच्चो हेतु क्रेच की व्यवस्था की गई है। साथ ही बच्चो के खेलने के लिये खिलौनो इत्यादि की भी व्यवस्था मतदान केद्रो पर की गई है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन- 2018 के अंतर्गत जिले के तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान दलो को 27 नवंबर को पोलटेक्निक काॅलेज झाबुआ से प्रातः 7 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान केंद्रो पर मतदान दलो का भव्य स्वागत करने की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रो पर 27 नवंबर की रात्रि को दीप जलाये जायेंगे एवं विद्युत सीरिज द्वारा लाइटिंग की जायेगी। मतदान केंद्र पर मतदान दल के चाय, नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बैठक मे जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुषवाह सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर मतदान करने हेतु आग्रह किया
उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत आज विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी को पत्र लिखकर उनसे 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु आग्रह किया। उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को आयोग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

महिलाओ द्वारा संचालित मतदान केंद्र
      
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 सफलतापूर्वक संपन्न करवाये जाने हेतु जिले मे उपलब्ध मतदानकर्मियो से मतदान दलो का गठन किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 55 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया जाएगा, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 28, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 20 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 07 महिला मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 76 कोओपरेटिव बैंक, मतदान केंद्र क्रमांक 77 कोओपरेटिव बैंक, मतदान केंद्र क्रमांक 78 षा. हाईस्कूल हुडा झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 79 षा. हाईस्कूल हुडा झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कार्यालय उप.पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कार्यालय उप.पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 84 बा.उ.मा.वि. झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 85 मा.षाला भवन बस स्टैंड झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 86 मा.षाला भवन बस स्टैंड झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 87 नवीन बाल मंदिर भवन झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 88 नवीन बाल मंदिर भवन झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 89 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 90 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 91 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 94 षा. कन्या महाविद्यालय झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 95 षा. कन्या महाविद्यालय झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 96 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 97 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 106 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 107 षा. उ.मा.वि. झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 108 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 109 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 278 क.उ.मा.वि. रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 280 बालक छात्रावास रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 281 बा.उ.मा.वि. पूर्वी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 282 बा.उ.मा.वि. उत्तरी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 284 क.उ.मा.वि. भवन उत्तरी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 287 बालक छात्रावास रानापुर महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 71 नवीन पशु चिकित्सालय भवन थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 72 नवीन पशु चिकित्सालय भवन थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 74 प्रा.षा. भवन बागडिया फलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 75 प्रा.षा. भवन बागडिया फलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 78 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 79 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कन्या ह.से. स्कूल थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कन्या ह.से. स्कूल थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कन्या ह.से स्कूल थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 268 प्रा. षा. भवन मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 269 प्रा. षा. भवन मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 270 प्रा. षा. भवन मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 271 षा.उ.मा.वि. कन्या मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 272 षा.उ.मा.वि. कन्या मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 273 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 274 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 275 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 276 षा.उ.मा.वि. बालक मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 277 षा.उ.मा.वि. बालक मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 278 षा.उ.मा.वि. बालक मेघनगर महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 83 क.प्रा.षा.भवन पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 84 क.प्रा.षा.भवन पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 85 क.प्रा.षा.भवन पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 86 क.प्रा.षा.भवन पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 87 क.प्रा.षा.भवन पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 88 वन क.आ.मा.वि. पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 89 वन क.आ.मा.वि. पेटलावद महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे।

माॅडल मतदान केंद्र
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 121 आम्बाखोदरा, मतदान केंद्र क्रमांक 281 बा.उ.मा.वि. रानापुर, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 81 कन्या हायर सेकण्डरी, मतदान केंद्र क्रमांक 245 बा.उ.मा.वि. रंभापुर एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 93 कन्या उ.मा.वि., मतदान केंद्र क्रमांक 148 माध्यमिक षाला भवन जामली पर माॅडल मतदान केंद्र बनाये गये है।

दिव्यांगो द्वारा संचालित बूथ
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 92 अनुविभागीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 93 अनुविभागीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग ईएंडएम षाखा झाबुआ पर दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 282 फूटतालाब एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 90 गणपति चैक पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 95 बा.प्रा.षाला पर दिव्यांग षासकीय सेवक मतदान प्रक्रिया संचालित करेंगे।

व्यय प्रेक्षको द्वारा अभ्यर्थियो के लेखो का तृतीय निरीक्षण किया गया
       
jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा का 3 बार निरीक्षण किया जाना है। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण आज 26 नंवबर 2018 को व्यय प्रेक्षको द्वारा किया गया। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ एवं पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष झाबुआ एव्ंा नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक पेटलावद श्री ओमप्रकाष पटेल द्वारा किया गया। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे व्यय प्रेक्षक थांदला श्री जो पाॅल ममपिली द्वारा किया गया।

मतदान के समय मतदाता क्या करें, क्या नही करे

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये 28 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि मतदान करने के लिए मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करना चाहिये। मतदाता मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर चारों ओर शांति बनाये रखें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पैनल नम्बर 4 के अनुसार निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखायें, वोट कैसे करें में उल्लेखित अनुदेशों का पालन करें। मतांकन को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शायें। अपना मतांकन करने के बाद शांति पूर्वक मतदान केन्द्र से बाहर आ जायें।

क्या नहीं करें मतदाता
मतदाता अपने मत के बदले रिश्वत स्वीकार नहीं करें, रिश्वत लेना अपराध है। किसी अन्य मतदाता के स्थान पर प्रतिरूपण कर वोट नहीं डालें। प्रतिरूपण अपराध है। मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करें, ऐसा करने पर मतदाता को जेल हो सकती है। ईवीएम, वीवीपैट सहित किसी भी मतदान सामग्री को क्षतिग्रस्त नहीं करें, उसे छेड़छाड़ नहीं करें, ऐसा करने पर जेल हो सकती है। मतदान कत्र्तव्यों का निर्वाह करते हुए मतदान दल के कार्य में अवरोध उत्पन्न नहीं करें। ऐसा करने पर जेल हो सकती है। मतदान केन्द्र के अंदर और उसके चारों ओर कचरा नहीं फेंके, थूके नहीं, ऐसा करना अपराध है।

मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित
मतदान केन्द्र में मतदाता द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदाता मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें। मतदान केन्द्र में धूम्रपान करने पर भी रोक रहेगी। मतदान केन्द्र में आग्नेयास्त्र लेकर नहीं आये। मतदान केन्द्र में फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी।

मतदान के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र लेकर पहुंचे. वैकल्पिक दस्तावेजों से भी मिलेगी मतदान की सुविधा

झाबुआ । वोट डालने के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना चाहिये, केवल मतदाता फोटो पहचान पत्र पास में होने से मतांकन की गारंटी नहीं है। मतदान केन्द्र में जाने पर पहला मतदान अधिकारी पीओ-वन मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी मतदाता की पहचान करके पहचान अभिलेख के साथ ही मतदाता सूची में मतदाता की प्रविष्टि से करेगा। मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के बाद दूसरा मतदान अधिकारी पीओ-टू जो अमिट स्याही का प्रभारी है, मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगायेगा। मतदान अधिकारी क्रमांक दो पीओ- टू मतदाता रजिस्टर का प्रभारी होने के कारण मतदाता रजिस्टर में मतदाता के हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान लेगा और मतदाता पर्ची जारी करेगा। मतदाता पर्ची के सरल क्रमांक के आधार पर तीसरा मतदान अधिकारी पीओ- थ्री मतदाता को वोट डालने के लिए अनुमति देगा। मतदाता को अपनी पसंद के प्रत्याशी के समक्ष ईवीएम पर नीला बटन दबाना होगा। लाल बत्ती चमकने के साथ- साथ एक लम्बी बीप सीटी जैसी आवाज के साथ मतदाता का सफल मतांकन सुनिश्चित हो जायेगा। वीवीपैट की खिड़की पर एक मत पर्ची सात सेकेंड के लिए दिखाई देगी, जो यह सुनिश्चित करेगी कि मतदाता द्वारा चयनित उम्मीदवार का नाम तथा चुनाव चिन्ह सही छपा है। मतदान करने के लिए मतदाता को संबंधित मतदान केन्द्र में अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र अथवा आयोग द्वारा जारी मतदाता पर्ची साथ में लेकर पहुंचना होगा। आयोग ने मतदाताओं को मतदान की सुविधा देने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी है। वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज की अनुमति केवल उन मतदाताओं के लिए होगी, जिनका मतदाता सूची में नाम है और उनके पास मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है। तब मतदाताओं को अपनी पहचान बताने के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा- पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय/राज्य सरकार/राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कार्यालयों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, पेनकार्ड, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन, मनरेगा जॉबकार्ड, जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, सांसदों- विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये शासकीय पहचान पत्र शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि ऐसे सभी मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है, वह उस मतदान केन्द्र में मत देने के लिए अधिकृत हों। यदि फोटो बेमेल होने के कारण पहचान सुनिश्चित करना संभव नहीं है, तो उपरोक्त वर्णित दस्तावेजों के आधार पर मतदान कराया जायेगा। प्रवासी निर्वाचक मतदाता सूची में नाम होने पर केवल मूल पासपोर्ट के आधार पर ही मतदान केन्द्र पर मतदान कर पायेंगे।

’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से हर घंटे की जाएगी मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग
         
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत मत प्रतिषत मोबाइल एप के माध्यम से मतदान दिवस को मतदान प्रतिषत की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी जानी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर “मत प्रतिषत सुगम्य“ एप डाउनलोड करना होगा। समस्त संबंधित अधिकारी आज ही अपने एंड्रायड मोबाइल मे एप डाउनलोड करना सुनिष्चित करे। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग ’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से की जाएगी। मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है।

प्रत्येक घण्टे में दर्ज करनी होगी संख्यात्मक जानकारी
मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। आमजन 28 नवंबर 2018 को होने वाले मतदान के मत प्रतिषत की जानकारी सीईओ मध्यप्रदेष की वेबसाईट पर आसानी से देख सकेंगे।

निर्वाचन व्यय प्रेक्षण के तहत षराब, पैसा, गिफ्ट आदि के
बाटने की षिकायत पर तत्काल छापामार कार्यवाही की जायेगी
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन व्यय प्रेक्षण के तहत रेस्टोरेंट, होटल, मदिरा दुकान, पेट्रोल पंप आदि मे यदि सामान पर्ची के आधार पर प्रदाय की जा रही है, तो उस पर आरपी एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी। षादी हाॅल, सामूहिक भवन, धर्मषाला, गेस्ट हाउस पर भी नजर रखी जायेगी ताकि कोई फेक एंट्री ना हो। षादी हाॅल, सामुहिक भवन की बुकिंग की जांच कराई जायेगी। किसी राजनैतिक दल/अभ्यर्थी की बुकिंग तो नही है। सामूहिक भोज/लंच पर नजर रखी जायेगी। जो राजनैतिक दल/अभ्यर्थी द्वारा प्रायोजित तो नही है। अंतिम 72 घंटे मे कडी नजर रखी जायेगी। षराब, पैसा, गिफ्ट आदि के बाटने की षिकायत पर तत्काल छापामार कार्यवाही की जायेगी।

मोक पोल के समय पीठासीन अधिकारी रखंे सावधानी
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये मतदान 28 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। वास्तविक मतदान के 1 घंटे पूर्व अभ्यर्थियो द्वारा नियुक्त एजेंटो की उपस्थिति मे मोकपोल करवाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने सभी पीठासीन अधिकारियो एवं संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया है कि मतदान केन्द्र पर माॅक पोल निर्धारित समय मे प्रारंभ किया जाना सुनिष्चित करे तथा मतदान प्रारंभ होने के समय के पहले मतदान हेतु मषीन तैयार करे। मोक पोल के पश्चात वीवीपैट से पर्चियो को निकालना सुनिष्चित करे तथा सीलिंग की कार्यवाही करे। मोक पोल के समय डाले गये मतो को ईवीएम से क्लीयर किया जाना सुनिष्चित करे तत्पष्चात सीलिंग की कार्यवाही करे एवं मतदान निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से प्रारंभ करवाये।

जिले मे सभी मतदान केंद्रो पर क्यूलेस व्यवस्था हेतु टोकन दिये जायेंगे-कलेक्टर
        
jhabua news
झाबुआ ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने के लिये लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस दिनांक 28 नवंबर 2018 को आवष्यक समस्त कार्यवाही सुनिष्चित करने के लिये जिले मे मतदाताओ को विषेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये है। मतदान केंद्रो पर निःषक्त/अषक्त मतदाताओ को मतदान केंद्र पर लाने ले जाने हेतु आवागमन व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के खेलने, गर्भवती/धात्री माताओ के बैठने, पेयजल व्यवस्था, षौचालय की व्यवस्था की गई है। दिनांक 28 नवंबर 2018 को मतदान केंद्र पर क्यूलेस व्यवस्था बनाये रखने हेतु टोकन पीले एवं गुलाबी रंग के, कोटवारो के माध्यम से महिला एवं पुरूषो को क्रमबद्ध तरीके से प्रदाय किये जायेंगे। मतदान केंद्रो पर स्थानीय स्तर पर खटिया, कुर्सी, दरी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओ के बैठने के लिये की जायेगी। जहां बैठकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र मे मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे। क्यूलेस मोबाइल एप से बिना लाइन के मतदान कर सकेंगे विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलेस म¨बाईल एप तैयार किया गया है। इस म¨बाईल एप की सहायता से प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये पूर्व ट¨कन प्राप्त कर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार मतदाता क¨ कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। म¨बाईल एप का उपय¨ग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बी.एल.अ¨ के पास पहुंचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक क¨ बतायेगा। बी.एलअ¨ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता क¨ एक ट¨कन नम्बर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना ट¨कन नम्बर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

विशेष अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 25 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 7 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 7 प्रकरण कायम कर 90 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 20360 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

मतदान के 48 घंटे पूर्व प्रत्याषियो के विज्ञापन का प्रकाषन समाचार पत्रो मे प्रतिबंधित
         
झाबुआ । मध्यप्रदेष विधानसभा चुनाव मे आर पी एक्ट 1951 सेक्षन 126 के तहत मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व प्रत्याषियो का विज्ञापन समाचार पत्रो मे प्रकाषन प्रतिबंधित रहेगा। 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के 48 घंटे पूर्व अर्थात 27 एवं 28 नवंबर 2018 को प्रत्याषियो/पार्टियो का विज्ञापन समाचार पत्रो मे प्रकाषित किये जाने पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।

जिले में 7 लाख 46 हजार 993 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

झाबुआ । विधानसभा चुनाव में इस बार 7 लाख 46 हजार 993 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3 लाख 74 हजार 419 पुरूष और 3 लाख 72 हजार 558 महिला मतदाता है एवं 16 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 1 लाख 35 हजार 936 पुरूष मतदाता, 1 लाख 34 हजार 181 महिला मतदाता एवं 6 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 1 लाख 14 हजार 918 पुरूष मतदाता, 1 लाख 14 हजार 397 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 1 लाख 23 हजार 565 पुरूष मतदाता, 1 लाख 23 हजार 980 महिला मतदाता एवं 6 तृतीय लिंग मतदाता है।

मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मिलेगा
      
झाबुआ । मध्यप्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के आम निर्वाचन हेतु 28 नवंबर 2018 बुधवार को सम्पूर्ण प्रदेश में मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कामगारों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135-ख का उल्लेख करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश की समस्त विधानसभाओं के क्षेत्रों में आने वाले सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह दैनिक मजदूर या केजुअल (आकस्मिक) श्रमिक श्रेणी का ही हो, जिसे विधानसभा चुनावों में मतदान करने का हक है, को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाना आवश्यक है। यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि वह कामगार किसी ऐसे उद्योग या स्थापना में नियोजित है जो उस विधानसभा क्षेत्र से बाहर है जहां आम निर्वाचन हो रहे हैं, तब भी उन्हें मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। तथापि यदि कोई व्यक्ति ऐसे कार्यों में नियोजित है, जिसकी अनुपस्थिति से कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती हो, तो उस पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा। यथापि ऐसे व्यक्तियों को भी मतदान हेतु बारी-बारी से सुविधा प्रदान की जाना चाहिए किन्तु यह ध्यान रहे कि यह सुविधा इस प्रकार की हो कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उपर्युक्त के परिपालन हेतु राज्य के श्रम आयुक्त द्वारा सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापनाओं के प्रबंधकों और नियोजकों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यरत सभी श्रेणी के कामगारों को आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं बगैर किसी बाधा के सुनिश्चित करने की दृष्टि से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उक्त प्रावधान का परिपालन करते हुए सवैतनिक अवकाश अनिवार्यतः प्रदान करेंगे। यदि किसी नियोजक द्वारा उक्त प्रावधान का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर 500 रूपए तक जुर्माना किया जा सकेगा तथा उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत भी दण्डात्मक कार्रवाई की जा सकेगी, जिसमें एक माह तक के कारावास अथवा जुर्माने या दोनों से ही दण्डित किया जा सकता है।

सुगम्य पोर्टल एवं मोबाइल एप
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सुगम्य वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप तैयार किया गया है। सुगम्य एप में जिले के 500 से अधिक दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया है, जिन्हें मदद की आवश्यकता है। उपरोक्त मोबाइल एप में पंजीयन करना अत्यंत सरल है, एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। दिव्यांगजन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते है।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
मतगणना का दिन भी “ड्राय डे” रहेगा
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने मतदान दिवस के 48 घंटे के पूर्व सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत मतदान समाप्ति के 48 घंटे के पूर्व संबंधित विधानसभा क्षेत्र से बाहरी व्यक्तियो की उपस्थिति पर निगरानी की जायेगी। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 26 नवंबर की सायं 5 बजे से 28 नवंबर की सायं 5 बजे तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित किया गया है। मतदान के दिन शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्त ह¨ने के लिए नियत समय के साथ समाप्त ह¨ने वाली 48 घंटे की अवधि के द©रान उस मतदान क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा। किसी भी प्रकार से ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदान दिवस हेतु सामग्री का वितरण एवं वापसी के लिये आवष्यक व्यवस्थाओ की गई है। सुरक्षा व्यवस्था डिप्लायमेंट प्लान के तहत की गई है। जिले मे लगभग 3 हजार सुरक्षाकर्मियो की तैनाती मे मतदान संपन्न होगा। मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व किसी भी माध्यम से ओपिनियन पोल का प्रसारण नही किया जाएगा। एक्जिट पोल का प्रकाषन भी निर्धारित अवधि मे पूरी तरह से बैन रहेगा। मीडिया पर्सन हेतु अधिकार पत्र जारी किये गये है। मतदान केंद्र मे या मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर कोई भी प्रचार आदि नही किया जाएगा। मोबाइल फोन, कार्डलेस फोन आदि मतदान केंद्र के 100 मीटर अंदर ले जाना वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी द्वारा यदि कोई इलेक्षन बूथ मतदान केंद्र पर बनाया जाना होता है तो उसकी अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा, साथ ही मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर आयोग के निर्देषानुसार बनाया जा सकता है। सुरक्षा कर्मी को छोडकर कोई भी व्यक्ति षस्त्र लेकर मतदान केंद्र पर नही जायेगा। अगर किसी व्यक्ति को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है तो उसके साथ उसका सुरक्षा गार्ड सादे कपडे मे षस्त्र को छुपाकर मतदान केंद्र के अंदर जायेगा। मंत्री/एमपी/एमएलए या वह व्यक्ति जो सुरक्षा घेरे मे रहता है, वह निर्वाचन अभिकर्ता/मतदान अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता नही बन सकता है। मतदान केंद्र मे कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचन संचालन नियम 1961 का नियम 49 डी के तहत पात्र है वह प्रवेष कर सकता है।

जिले के 98 मतदान केंद्रो पर करवाई जायेगी वेब कास्टिंग
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे 98 मतदान केंद्रो पर वेब कास्टिंग करवाई जायेगी। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के मतदान केंद्र क्र.1 मतदान केंद्र का नाम धावलीपाडा, मतदान केंद्र क्र. 2 मतदान केंद्र का नाम कल्याणपुरा, मतदान केंद्र क्र. 3 मतदान केंद्र का नाम कल्याणपुरा, मतदान केंद्र क्र. 23 मतदान केंद्र का नाम बरोड, मतदान केंद्र क्र. 33 मतदान केंद्र का नाम अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्र. 45 मतदान केंद्र का नाम रूनखेडा, मतदान केंद्र क्र. 46 मतदान केंद्र का नाम पिपलिया, मतदान केंद्र क्र. 49 मतदान केंद्र का नाम नरवलिया, मतदान केंद्र क्र. 51 मतदान केंद्र का नाम ढेबर, मतदान केंद्र क्र. 56 मतदान केंद्र का नाम जुलवानिया, मतदान केंद्र क्र. 58 मतदान केंद्र का नाम बावडिया, मतदान केंद्र क्र. 62 मतदान केंद्र का नाम परवट, मतदान केंद्र क्र. 78 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 83 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 85 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 89 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 90 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 94 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 100 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 101 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 104 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 108 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 109 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 138 मतदान केंद्र का नाम बावडीबडी, मतदान केंद्र क्र. 198 मतदान केंद्र का नाम नागनखेडी रतना, मतदान केंद्र क्र. 208 मतदान केंद्र का नाम दोतड, मतदान केंद्र क्र. 215 मतदान केंद्र का नाम भांडाखेडा, मतदान केंद्र क्र. 216 मतदान केंद्र का नाम नाहरपुरा, मतदान केंद्र क्र. 232 मतदान केंद्र का नाम कंजावनी खास, मतदान केंद्र क्र. 234 मतदान केंद्र का नाम समोई, मतदान केंद्र क्र. 238 मतदान केंद्र का नाम धामनी नाना, मतदान केंद्र क्र. 246 मतदान केंद्र का नाम टाणडी, मतदान केंद्र क्र. 264 मतदान केंद्र का नाम सरदारपुरा, मतदान केंद्र क्र. 265 मतदान केंद्र का नाम माछलियाझिर, मतदान केंद्र क्र. 285 मतदान केंद्र का नाम रानापुर, मतदान केंद्र क्र. 294 मतदान केंद्र का नाम वगईछोटी, मतदान केंद्र क्र. 323 मतदान केंद्र का नाम फूटतालाब, मतदान केंद्र क्र. 326 मतदान केंद्र का नाम डेडरवासा, मतदान केंद्र क्र. 338 मतदान केंद्र का नाम फूटतालाब पर वेबकास्टिंग की जायेगी।  विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र क्र. 2 मतदान केंद्र का नाम बामनिया, मतदान केंद्र क्र. 7 मतदान केंद्र का नाम सातेर, मतदान केंद्र क्र. 13 मतदान केंद्र का नाम रामगढ, मतदान केंद्र क्र. 44 मतदान केंद्र का नाम सारंगी, मतदान केंद्र क्र. 60 मतदान केंद्र का नाम बाछीखेडा, मतदान केंद्र क्र. 77 मतदान केंद्र का नाम बरवेट, मतदान केंद्र क्र. 80 मतदान केंद्र का नाम बावडी, मतदान केंद्र क्र. 82 मतदान केंद्र का नाम अनंतखेडी, मतदान केंद्र क्र. 83 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 87 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 88 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 91 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 92 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 121 मतदान केंद्र का नाम मोहनकोट, मतदान केंद्र क्र. 142 मतदान केंद्र का नाम रायपुरिया, मतदान केंद्र क्र. 236 मतदान केंद्र का नाम भूतेडी, मतदान केंद्र क्र. 239 मतदान केंद्र का नाम भूराडाबरा, मतदान केंद्र क्र. 241 मतदान केंद्र का नाम भवरपिपलिया, मतदान केंद्र क्र. 242 मतदान केंद्र का नाम कालीदेवी, मतदान केंद्र क्र. 252 मतदान केंद्र का नाम खरडूबडी, मतदान केंद्र क्र. 256 मतदान केंद्र का नाम झिरावदिया, मतदान केंद्र क्र. 260 मतदान केंद्र का नाम माछलिया, मतदान केंद्र क्र. 261 मतदान केंद्र का नाम माछलिया, मतदान केंद्र क्र. 270 मतदान केंद्र का नाम आम्बा, मतदान केंद्र क्र. 275 मतदान केंद्र का नाम धांधलपुरा छोटा, मतदान केंद्र क्र. 279 मतदान केंद्र का नाम माता सुला डांगी, मतदान केंद्र क्र. 280 मतदान केंद्र का नाम खांडियाखाल, मतदान केंद्र क्र. 280 मतदान केंद्र का नाम रजला, मतदान केंद्र क्र. 285 मतदान केंद्र का नाम महुडीपाडा, मतदान केंद्र क्र. 295 मतदान केंद्र का नाम पारा पर वेबकास्टिंग की जायेगी।  विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान केंद्र क्र. 9 मतदान केंद्र का नाम बटठा, मतदान केंद्र क्र. 18 मतदान केंद्र का नाम देवका, मतदान केंद्र क्र. 25 मतदान केंद्र का नाम पलासडोर, मतदान केंद्र क्र. 30 मतदान केंद्र का नाम काकनवानी, मतदान केंद्र क्र. 57 मतदान केंद्र का नाम उदयपुरिया, मतदान केंद्र क्र. 60 मतदान केंद्र का नाम बहादुरपाडा, मतदान केंद्र क्र. 61 मतदान केंद्र का नाम मियाटी, मतदान केंद्र क्र. 67 मतदान केंद्र का नाम खजूरी, मतदान केंद्र क्र. 71 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 75 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 81 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 95 मतदान केंद्र का नाम धामनीबडी, मतदान केंद्र क्र. 102 मतदान केंद्र का नाम भीमकुंड, मतदान केंद्र क्र. 113 मतदान केंद्र का नाम ईटानखेडा-मादलदा, मतदान केंद्र क्र. 120 मतदान केंद्र का नाम भामल, मतदान केंद्र क्र. 122 मतदान केंद्र का नाम रन्नी, मतदान केंद्र क्र. 123 मतदान केंद्र का नाम रन्नी, मतदान केंद्र क्र. 145 मतदान केंद्र का नाम खवासा, मतदान केंद्र क्र. 146 मतदान केंद्र का नाम खवासा, मतदान केंद्र क्र. 181 मतदान केंद्र का नाम गोपालपुरा, मतदान केंद्र क्र. 216 मतदान केंद्र का नाम तोरनिया, मतदान केंद्र क्र. 221 मतदान केंद्र का नाम सातसेरा, मतदान केंद्र क्र. 237 मतदान केंद्र का नाम कचलदरा, मतदान केंद्र क्र. 246 मतदान केंद्र का नाम रंभापुर, मतदान केंद्र क्र. 255 मतदान केंद्र का नाम नयागांव जागीर, मतदान केंद्र क्र. 260 मतदान केंद्र का नाम गडुली, मतदान केंद्र क्र. 266 मतदान केंद्र का नाम बेडावली, मतदान केंद्र क्र. 273 मतदान केंद्र का नाम मेघनगर, मतदान केंद्र क्र. 290 मतदान केंद्र का नाम सजेली मालजी साथ पर वेबकास्टिंग की जायेगी।

निर्वाचन कंट्रोल रूम नं. 07392-245666 मे कोई भी कर सकेगा शिकायत
आदर्ष आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापितव्हाट्सएप नंबर 9977261380 पर भी कर सकेंगे षिकायत
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिये आदर्ष आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस कंट्रोल रूम मे जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। झाबुआ जिले मे आदर्ष आचार संहिता के पालन हेतु राजनैतिक पार्टी/प्रत्याषी/आमजन दूरभाष क्रमांक 07392-245666 एवं व्हाट्सएप नंबर 9977261380 पर आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी षिकायत की जा सकती है। जिसमे जिला प्रशासन तत्काल कार्यवाही करेगा।यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य करेगा। विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित शिकायतों को आयोग तक पहुंचाने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिसमें विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 से संबंधित शिकायतें दर्ज की जा सकती है। आम लोग निर्वाचन से संबंधित किसी भी विषय पर निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर क¨ रहेगा सामान्य अवकाश, जीएडी ने जारी की अधिसूचना
झाबुआ । मध्यप्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2018 में बुधवार, 28 नवम्बर क¨ मतदान दिवस के दिन सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने अधिसूचना जारी की है। सार्वजनिक अवकाश निग¨शिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत रहेगा।

विशेष आलेख : दिन ब दिन टूटते रिश्ते

$
0
0
relation-and-divorce
हाल ही में जापान की राजकुमारी ने अपने दिल की आवाज सुनी और एक साधारण युवक से शादी की। अपने प्रेम की खातिर जापान के नियमों के मुताबिक, उन्हें राजघराने से अपना नाता तोड़ना पड़ा। उनके इस विवाह के बाद अब वे खुद भी राजकुमारी से एक साधारण नागरिक बन गईं हैं। कैम्ब्रिज के ड्यूक और ब्रिटेन के शाही परिवार के राजकुमार विलियम ने एक साधारण परिवार की कथेरिन मिडलटन से विवाह किया (2011) और आज दुनिया भर में एक आदर्श जोड़े के रूप में पहचाने जाते हैं। स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया ने स्वीडन के एक छोटे से समुदाय से आने वाले डेनियल वेसलिंग से  शादी की (2010)। डेनियल कभी उनके पर्सनल ट्रेनर हुआ करते थे। मोनाको के राजकुमार रेनियर तृतीय ने हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ग्रेस केली से विवाह किया(1956)। 1982 में एक कार दुर्घटना में अपनी मृत्यु तक वे मोनाको की राजकुमारी के रूप में रेनियर तृतीय ही नहीं मोनाको के लोगों के दिलों पर भी राज करती रहीं।  

इस प्रकार की हाई प्रोफाइल, सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से  बेमेल लेकिन आपसी सामंजस्य में सफल विश्व की अनेकों  जोड़ियों की चर्चा के बीच अगर हम अपने देश के एक हाई प्रोफाइल जोड़े आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप और बिहार के ही एक शक्तिशाली राजनैतिक परिवार की बेटी ऐश्वर्या की बात करें तो स्थिति बिल्कुल विपरीत दिखाई देगी। यह किसी ने नहीं सोचा होगा कि 6 महीने में ही दोनों में तलाक की नौबत आ जायेगी। कहा जा सकता है कि सामाजिक और आर्थिक रूप से दोनों परिवार बेमेल नहीं थे। लेकिन फिर भी तेजप्रताप का कहना है कि हमारी जोड़ी बेमेल है और ऐसे रिश्ते को ढोते रहने से अच्छा है उससे मुक्त हो जाना। हमारे देश में इस प्रकार का यह कोई पहला मामला नहीं है लेकिन देश के एक नामी राजनैतिक परिवार से जुड़ा होने के कारण इसने ना सिर्फ मीडिया बल्कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और शादी एवं तलाक को लेकर एक बहस भी छेड़ दी है। भारत में लगभग 14 लाख लोग तलाकशुदा हैं जो कि कुल आबादी का करीब 0.11% है और शादी शुदा आबादी का 0.24% हिस्सा है। चिंता की बात यह है कि भारत जैसे देश में भी यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 

अगर हम तलाक के पीछे की वजह तलाशते हैं तो चिंता और बढ़ जाती है। क्योंकि किसी को तलाक इसलिए चाहिए क्योंकि उसे अपने पार्टनर की पसीने की बदबू से एलर्जी थी तो किसी को अपने साथी की दोस्तों को बहुत अधिक उपहार देने की आदत से परेशानी थी। नागपुर के एक जोड़े ने हनीमून से लौटते ही तलाक की अर्जी इसलिए दे दी क्योंकि पति गीला तौलिया बिस्तर पर रखने की अपनी आदत नहीं बदल पा रहा था और पत्नी को सफाई की आदत थी। एक  दूसरे जोड़े ने हनीमून से वापस आते ही तलाक मांगा क्योंकि पति ने एक भी दिन होटल का खाना नहीं खिलाया। दरअसल सास ने घर का खाना साथ देकर खाने पर पैसे खर्च करने से मना किया था। दरअसल कहने को तलाक की अनेक वजह हो सकती हैं लेकिन समझने वाली बात यह है कि केस कोई भी हो तलाक की केवल एक ही वजह होती है। "एक दूसरे के साथ तालमेल ना बैठा पाना", एक दूसरे के साथ सामंजस्य न होना।

जी हाँ रिश्ता कोई भी हो आपसी तालमेल से बहुत सी समस्याओं को हल करके एक दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाया जा सकता है। लेकिन समझने वाला विषय यह है कि इसके लिए  एक दूसरे की सामाजिक आर्थिक या पारिवारिक पृष्ठभूमि का कोई महत्व नहीं होता जैसा कि हमने ऊपर कई बेमेल लेकिन सफल जोड़ियों के संदर्भ में देखा। अगर दिलों  में फासले न हो तो सामाजिक आर्थिक या फिर पारिवारिक पृष्ठभूमि की दूरियां कोई मायने नहीं रखतीं। लेकिन अफसोस की बात है कि आज के इस भौतिकवादी दौर में जब हम लड़का या लड़की देखते हैं तो हमारी लिस्ट में लड़के या लड़की का आर्थिक पैकेज होता है उनके संस्कार नहीं, उनकी शारीरिक सुंदरता जैसे बाहरी विषय होते हैं उनके आचरण और विचारों की शुद्धता नहीं। जिस रिश्ते की नींव बाहरी और भौतिक आकर्षणों पर रखी जाती है वो एक हल्के से हवा के झोंके से ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है। लेकिन जिन रिश्तों की नींव आत्मा और हृदय जैसे गम्भीर भावों पर टिकी होती है वो आँधियों को भी अपने आगे झुकने के लिए मजबूर कर देती हैं।  इसलिए आज जब हमारा समाज उस दौर से गुजर रहा है जब शादी से तलाक तक का सफर कुछ ही माह में तय कर लिया जा रहा हो तो जरूरत इस बात की है कि हमें बाहरी आकर्षणों से अधिक भीतरी गुणों को, फाइनैंशल स्टेटस से अधिक संस्कारों के स्टेटस को, चेहरे की सुंदरता से अधिक मन की सुंदरता को तरजीह देने होगी।




--डॉ नीलम महेंद्र--

आलेख : हिंसा से जख्मी होती राष्ट्रीय अस्मिता

$
0
0
violance-and-national-dignity
दिल्ली के द्वारका में नरभक्षी होने की अफवाह के चलते लोगों ने अफ्रीकी नागरिकों पर हमला कर दिया था। एक अन्य घटना में बेकाबू भीड़ ने पीट-पीटकर आटो ड्राइवर अविनाश कुमार की हत्या कर दी और दो अन्य को भी इतना पीटा कि वे अस्पताल में जिन्दगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। इन पर बैट्री चोरी का आरोप था। हिंसा एवं अशांति की ऐसी घटनाएं देशभर में लगातार हो रही हैं। महावीर, बुद्ध, गांधी के अहिंसक देश में हिंसा का बढ़ना न केवल चिन्ता का विषय है बल्कि गंभीर सोचनीय स्थिति को दर्शाता है। सभ्य एवं शालीन समाज में किसी की भी हत्या या हिंसक व्यवहार किया जाना असहनीय है। इस तरह से भीड़तंत्र के द्वारा कानून को हाथ में लेकर किसी को भी पीट-पीटकर मार डालना अमानवीयता एवं क्रूरता की चरम पराकाष्ठा है। लेकिन प्रश्न यह है कि व्यक्ति हिंसक एवं क्रूर क्यों हो रहा है? सवाल यह भी है कि हमारे समाज में हिंसा की बढ़ रही घटनाओं को लेकर सजगता की इतनी कमी क्यों है? एक सभ्य एवं विकसित समाज में अनावश्यक हिंसा का बढ़ना विडम्बनापूर्ण है। ऐसे क्या कारण है जो हिंसा एवं अशांति की जमीं तैयार कर रहे हैं। देश में भीड़तंत्र हिंसक क्यों हो रहा है? मनुष्य-मनुष्य के बीच संघर्ष, द्वेष एवं नफरत क्यों छिड़ गयी है? कोई किसी को क्यों नहीं सह पा रहा है? प्रतिक्षण मौत क्यों मंडराती दिखाई देती है? ये ऐसे सवाल हंै जो नये बनते भारत के भाल पर काले धब्बे हैं। ये सवाल जिन्दगी की सारी दिशाओं से उठ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर इंसान गढ़ने में कहां चूक हो रही है? दिल्ली के द्वारका में तंजानिया और नाइजीरियाई लोगों पर हमला इसलिए किया गया क्योंकि इस तरह की अफवाह फैल गई थी कि उन्होंने 16 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसे मार डाला और उसे पका कर खा लिया, यह बेहद दुखद है। इससे देश की छवि को गहरा धक्का लगा है। पिछले वर्ष ग्रेटर नोएडा में भी स्थानीय लोगों ने अफ्रीकी छात्रों पर हमला कर दिया था। लोगों को संदेह था कि उन्होंने 17 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसे ड्रग्स दी थी, जिससे लड़के की मौत हो गई थी। सवाल तो यह है कि क्या लोगों का कानून-व्यवस्था पर से भरोसा उठ गया है? अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसे सजा देने का काम पुलिस और न्याय व्यवस्था का है। भीड़ को कोई हक नहीं कि वह किसी की भी पीट-पीटकर हत्या कर दे। अगर सड़कों पर इन्साफ की अनुमति दे दी जाए तो पूरे देश में अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी। लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जाना चाहिए।

violance-and-national-dignity
यह प्रकरण मॉब लिंचिंग की भयावह घटनाओं की याद दिलाता है जब अनेक राज्यों में अनेक मामलों में कई लोगों को भीड़ ने मार डाला था। लेकिन विडम्बनापूर्ण तो यह है कि इन घटनाओं के लपेटे में इस बार विदेशियों को लिया गया है? पिछले कुछ वर्षों में अफ्रीकी छात्रों पर हमले के कई मामले सामने आए हैं। इस तरह की घटनाओं से देश की छवि पर आघात तो पहुंचता ही है, भारत के नस्लीय भेदभाव के विरोध और अश्वेतों को समान अधिकार और प्रतिष्ठा दिए जाने की वकालत को भी धुंधलता है। क्या कारण है कि देश के भीतर के सामाजिक विभाजन एवं भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के बावजूद उसे मिटा नहीं पाई। भले ही ऐसी वारदातें पुलिस की नजर में छोटी हों लेकिन राष्ट्रीय अस्मिता एवं गौरवपूर्ण संस्कृति के लिये चिन्ताजनक है। तेजी से बढ़ता हिंसक दौर किसी एक प्रान्त का दर्द नहीं रहा। इसने हर भारतीय दिल एवं भारत की आत्मा को जख्मी बनाया है। अब इन हिंसक होती स्थितियों को रोकने के लिये प्रतीक्षा नहीं, प्रक्रिया आवश्यक है। यदि समाज में पनप रही इस हिंसा को और अधिक समय मिला तो हम हिंसक वारदातें सुनने और निर्दोष लोगों की लाशें गिनने के इतने आदी हो जायेंगे कि वहां से लौटना मुश्किल बन जायेगा। इस पनपती हिंसक मानसिकता के समाधान के लिये ठंडा खून और ठंडा विचार नहीं, क्रांतिकारी बदलाव के आग की तपन चाहिए। 
देश में कई विसंगतिपूर्ण धाराएं बलशाली हो रही है, जिन्होंने जोड़ने की जगह तोड़ने को महिमामंडित किया हैं, प्रेम, आपसी भाईचारे और सौहार्द की जगह नफरत, द्वेष एवं विघटन को हवा दी। शायद यही वजह है कि भारत में अब भी लोग हर तरह के वर्ग और समुदाय के साथ घुल-मिलकर रहना सीख नहीं पाए हैं। उनके अचेतन में बिठा दिए गए पूर्वाग्रह समय-समय पर खतरनाक ढंग से सामने आते रहते हैं। दिल्ली में न सिर्फ विदेशियों बल्कि देश के पूर्वोत्तर से आने वाले लोगों के खिलाफ भी नफरत एवं हिंसा भड़क उठती है। हाल के वर्षों में उनको निशाना बनाए जाने की कई घटनाएं घटी हैं। अन्य राज्यों में भी समय-समय पर प्रवासियों के खिलाफ हिंसा भड़क उठती है। एक आधुनिक और सभ्य समाज का लक्षण यह है कि वह अलग-अलग धाराओं से आने वाले लोगों और विचारों को खुले मन से स्वीकार करता है। विदेशियों का हमारे देश में शिक्षा प्राप्त करने या कारोबार के लिए आना इस बात का सबूत है कि वे हम पर भरोसा करते हैं। इस विश्वास का टूटना एक बड़ी चिन्ता का सबब है।  तर्कहीन एवं अराजक हो रही भीड़ समाज का खतरनाक लक्षण है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में काफी अफ्रीकी छात्र रहते हैं। इन विदेशियों पर नस्लभेदी टिप्पणियां की जाती हैं, उनसे दुव्र्यवहार किया जाता है। अफ्रीकियों पर हमलों की घटनाओं का असर केवल स्थानीय ही नहीं होता बल्कि इसका असर भारत-अफ्रीका सम्बन्धों एवं विदेश नीति पर पड़ता है। इससे कूटनीतिक रिश्ते बिगड़ सकते हैं और इसका असर अफ्रीकी देशों में रह रहे भारतीय समुदाय पर भी पड़ सकता है। क्या सभ्य समाज में सोचने-समझने एवं विवेक की क्षमता खत्म हो रही है? यदि ऐसा है तो इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए कि समाज असहिष्णुता एवं अराजकता की खतरनाक हद तक पहुंच चुका है।

राजनीति की छांव तले होने वाली भीड़तंत्र की वारदातें हिंसक रक्तक्रांति का कलंक देश के माथे पर लगा रहे हैं चाहे वह एंटी रोमियो स्क्वायड के नाम पर हो, विदेशियों पर अफवाहों के नाम पर हो या गौरक्षा के नाम पर। कहते हैं भीड़ पर किसी का नियंत्रण नहीं होता। वह आजाद है, उसे चाहे जब भड़काकर हिंसक वारदात खड़ी की जा सकती है। उसे राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसके कारण वह कहीं भी कानून को धत्ता बताते हुए मनमानी करती है। भीड़ इकट्ठी होती है, किसी को भी मार डालती है। जिस तरह से भीड़तंत्र का सिलसिला शुरू हुआ उससे तो लगता है कि एक दिन हम सब इसकी जद में होंगे।  अक्सर हिंसा का प्रदर्शन ताकत दिखाने के लिए किया जाता है। अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे हमलों के पीछे भी यही कारण होता है। हिंसा एवं अराजकता की बढ़ती इन घटनाओं के लिये केकड़ावृत्ति की मानसिकता जिम्मेदार है। जब-जब जनता के निर्णय से राजनीतिक दल सत्ता से दूर हुए हैं, उन्होंने ऐसे ही अराजक एवं हिंसक माहौल निर्मित किये हैं। आज राजनेता अपने स्वार्थों की चादर ताने खड़े हैं अपने आपको तेज धूप से बचाने के लिये या सत्ता के करीब पहुंचने के लिये। सबके सामने एक ही अहम सवाल आ खड़ा है कि ‘जो हम नहीं कर सकते वो तुम कैसे करोगे?’ लगता है इसी स्वार्थी सोच ने, आग्रही पकड़ ने, राजनीतिक स्वार्थ की मनोवृत्ति ने देश को हिंसा की आग में झोंक रखा है। 

मॉब लिंचिंग या अफवाह पर हिंसक भीड़ के जुटने की घटनाओं ने राष्ट्र के गौरव को कुचला है। भीड़तंत्र भेड़तंत्र में बदलता जा रहा है। इस लिहाज से सरकार को अधिक चुस्त होना पड़ेगा। कुछ कठोर व्यवस्थाओं को स्थापित करना होगा, अगर कानून की रक्षा करने वाले लोग ही अपराधियों से हारने लगेंगे तो फिर देश के सामान्य नागरिकों का क्या होगा? देश बदल रहा है, हम इसे देख भी रहे हैं। एक ऐसा परिवर्तन जिसमें अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और भीड़ खुद फैसला करने लगी है। भारतीय समाज के लिए यह भयावह मुकाम है, नागरिकता खामोश है, यही इस समय की सबसे बड़ी गलती है। भावनाओं और नफरत के हथियारों को नुकीला बनाया जा रहा है ताकि लोग आपस में लड़ें। हिंसा ऐसी चिंनगारी है, जो निमित्त मिलते ही भड़क उठती है। इसके लिये सत्ता के करीबी और सत्ता के विरोधी हजारों तर्क देंगे, हजारों बातें करेंगे लेकिन यह दिशा ठीक नहीं है। डर इस बात का भी है कि कहीं देश एक उन्मादी भीड़ में न बदल जाए। जब समाज में हिंसा को गलत प्रोत्साहन मिलेगा तो उसकी चिंनगारियों से कोई नहीं बच पायेगा। 

(ललित गर्ग)
बी-380, निर्माण विहार, 
दूसरा माला दिल्ली-110092
मो, 9811051133

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर

$
0
0
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर शिक्षक निलंबित  

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर राम गोपाल सेन शिक्षक एवं प्रभारी शासकीय माध्यमिक शाला टैगोर सीहोर को  निलंबित करने के आदेश दिए गए। राम गोपाल सेन को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने तथा वरिष्‍ठ अधिकारियों से अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में सम्बंधित का मुख्यालय निलंबन आवधि में बीईओ कार्यालय आष्टा होगा।

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित कर निर्धारित बूथों पर रवाना किया गया  

sehore news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोडे़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल के मार्गदर्शन में स्‍थानीय रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय से मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित कर रवाना किया गया। कृषि महाविद्यालय से सीहोर एवं इछावर विधानसभा के लिए तैनात किये गये मतदानदलों एवं सुरक्षाकर्मियों को संपूर्ण जानकारी के साथ मतदान सामग्री वितरित कर अपने-अपने मतदान केन्‍द्रों के लिए निर्धारित किये गये रूट के लिए उपलब्‍ध कराए गए वाहनों द्वारा रवाना कर दिया गया। संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सीहोर और इछावर के प्रेक्षकगण भी उपस्थित थे। इससे पूर्व सोमवार को सभी मतदान दलों के एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मतदान संबंधी आवश्‍यक प्रशिक्षण दिया गया।

दो आदतन अपराधी जिला बदर  

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण दो आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर की कार्रवाई की है। जिला दण्‍डाधिकारी ने आदेश जारी किया है जिसमें मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 8 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। कलेक्‍टर श्री पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर आनंद अग्रवाल पिता गोविन्‍द अग्रवाल निवासी गोपालपुर थाना गोपालपुर एवं सन्‍नी उर्फ सुनील राय पिता ललता प्रसाद राय निवासी जनता कॉलोनी थाना मंडी जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन,  होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से छह माह के लिए निष्‍कासित कर दिया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हैं।

जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान रहा शांतिपूर्ण

$
0
0
panchayat-election-jammu-kashmir
जम्मू/श्रीनगर, 27 नवंबर,जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक चले मतदान के दौरान कोई भी घटना नहीं घटी। बारामुला जिले में 63.2 फीसदी मतदान के साथ कश्मीर घाटी में कुल 32.2 फीसदी मतदान हुआ। पुलवामा जिले में सबसे कम (0.6 फीसदी) मतदान दर्ज किया गया। जम्मू क्षेत्र में 82.5 फीसदी मतदान हुआ। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को राज्य में कुल 71.3 फीसदी मतदान हुआ। राज्य के 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिनमें से 639 कश्मीर में, जबकि 1,979 जम्मू में हैं। सरपंच के 339 पदों के लिए 5,470 और पंचों के लिए 1,749 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी। इस चरण में 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध चुने गए। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि इस चरण में 777 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील निर्धारित किया गया है, जिनमें से 571 कश्मीर और 206 जम्मू में हैं। इस दौरान 5,470 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 339 सरपंच और 1,749 पंच सीटों के लिए हैं। वहीं, इस चरण में 99 सरपंचों और 969 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया। सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4,72,160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि पंच के लिए 3,32,503 मतदाता हैं। पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव 17 नवंबर को हुए थे, जब 74.1 फीसदी मतदान हुए थे, 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के मतदान में 71.1 फीसदी और 24 नवंबर को हुए तीसरे चरण के मतदान में 75.2 फीसदी मतदान हुए थे। नौ-चरणीय पंचायत चुनाव 17 दिसंबर को खत्म होंगे। राज्य में इससे पहले पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे।

केसीआर ने तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया : मोदी

$
0
0
kcr-nothing-done-modi
निजामाबाद (तेलंगाना), 27 नवंबर,  तेलंगाना में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर निशाना साधा और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार पर अपने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं करने और केवल केसीआर के 'वंश'को फलने-फूलने का मौका देने का आरोप लगाया। राज्य में अपनी पहली रैली संबोधित करते हुए मोदी ने अधिकतर समय केसीआर और उनकी पार्टी पर वोट बैंक राजनीति के लिए राज्य को नजरअंदाज करने और बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम और राजस्थान में मोदी ने अपनी रैलियों में अधिकतर समय कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोला। लेकिन, तेलंगाना में रैली के दौरान उन्होंने टीआरएस सरकार की 'विफलताओं'और राव पर हमला करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। मोदी ने कहा, "मुख्यमंत्री कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि अगर कांग्रेस बिना कुछ किए ही 50-55 वर्ष तक शासन कर सकती है, तो वह भी ऐसा कर सकते हैं।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "लोग यहां पीने के पानी लिए तरस रहे हैं। आश्वासन देने के बावजूद कुछ नहीं किया गया। जो लोग, लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा सकें, उन्हें शासन करने का कोई अधिकार नहीं है।"मोदी ने केसीआर सरकार पर आयुष्मान भारत परियोजना से बाहर रहने का फैसला करने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री असुरक्षा का सामना कर रहे हैं और यहां तक की उन्हें खुद पर ही भरोसा नहीं है। वह ज्योतिषियों पर निर्भर हैं और प्रार्थना करने में बहुत समय बिता रहे हैं। इसके साथ ही वह अंधविश्वासी भी हैं। वह इतना असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने आयुष्मान भारत में शामिल नहीं होने का फैसला किया और राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया।"उन्होंने विधानसभा को जल्द भंग कराने के केसीआर के निर्णय पर भी निशाना साधा और कहा कि जल्द चुनाव ने लोगों को टीआरएस से'जल्द छुटकारा पाने का अवसर'प्रदान किया है। निजामाबाद को लंदन बना देने के केसीआर के वादे पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के छोटे शहर भी इससे अच्छे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को विकास के बारे में जानने के लिए 'उन शहरों में रहने'की सलाह दी। मोदी ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा का मंत्र केवल समावेशी वृद्धि और विकास है। उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी जाति, वंशवाद या वोट बैंक की राजनीति होती है, वहां विकास नहीं होता है। मोदी ने कहा, "तेलंगाना को कई वर्षो के संघर्ष और अनेक युवाओं के बलिदान के बाद बनाया गया था। राज्य सरकार के पास उन बलिदानों को बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है। जो युवाओं, किसानों, जनजातीय और दबे-कुचले लोगों के कल्याण का वादा कर उसे पूरा नहीं करते, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए।"

1993 विस्फोट : सीबीआई ने अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल किया

$
0
0
cbi-provisional-chargesheet-in-1993-blast
मुंबई, 27 नवंबर,केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को मार्च 1993 सिलसिलेवार मुंबई बम विस्फोटों में कथित संलिप्तता के लिए एक आरोपी अहमद कमल शेख ऊर्फ अहमद लंबू के खिलाफ अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने निर्दिष्ट (डेजिगनेटेड) टाडा अदालत के समक्ष 25 वर्ष पूर्व दर्ज मामले में अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल किया। 12 मार्च, 1993 को सिलसिलेवार 13 बम धमाकों ने मुंबई को दहला कर रख दिया था। बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे, 710 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और करीब 27 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। सीबीआई की ओर से आरोपी शेख गत 25 वर्षो से फरार था और उसे 1 जून को गिरफ्तार किया गया था। वह न्यायिक हिरासत में है। इससे पहले टाडा अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। उसके खिलाफ 17 सितंबर 1997 को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। सीबीआई के जांच से पता चला था कि शेख धमाके के लिए रचे गए आपराधिक साजिश का हिस्सा था। सीबीआई ने कहा, "वह दुबई गया था और दाऊद इब्राहिम कास्कर, टाइगर मेमन और अन्य मुख्य भगोड़ों के साथ मिलकर काम किया।"जांच से पता चला कि दुबई में मुलाकात के बाद शेख को हथियार चलाने, बम बनाने, हथगोला बनाने और फेंकने का प्रशिक्षण दिया गया।

भारत व मालदीव के बीच विशेष संबंध : राष्ट्रपति

$
0
0
india-maldeev-close-freind-kovind
नई दिल्ली, 27 नवंबर,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से कहा कि भारत और मालदीव के बीच 'एक अनोखा विशिष्ट, करीबी और दोस्ताना'संबंध है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोविंद ने यह टिप्पणी मालदीव के मंत्री से मुलाकात के बाद की। भारत में शाहिद और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि नई दिल्ली और माले के बीच 'एक अनोखा विशिष्य, करीबी और दोस्ताना'संबंध है। उन्होंने कहा, "भारत सरकार के समावेशी विकास के दृष्टिकोण का विस्तार मालदीव समेत हमारे पड़ोसी देशों तक भी है। हम हमेशा मालदीव के समाजिक-आर्थिक विकास के लिए तैयार हैं।"मालदीव सरकार ने एक 100-दिवसीय कार्ययोजना लांच की है, जिसके बारे में कोविंद ने कहा कि यह 'लोगों के लिए केंद्रित और मालदीव के लोगों की जिंदगियों को बदलने के उद्देश्य से'लाई गई है।

मोदी को दक्षेस सम्मेलन के लिए आमंत्रित करेगा पाकिस्तान

$
0
0
pakistan-will-invite-modi-in-saarc-meeting
इस्लामाबाद, 27 नवंबर, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आमंत्रित किया जाएगा। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यहां कश्मीर पर एक सम्मेलन को संबोधन करने के दौरान यह जानकारी दी। पाकिस्तान में 2016 में होने वाले 19वें दक्षेस सम्मेलन का भारत ने बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद अफगास्तिान, बांग्लादेश और भूटान ने भी सम्मेलन में भागीदारी से मना कर दिया था और इसे रद्द करना पड़ा था।

ट्रंप ने चीन को दी व्यापार सौदा रद्द करने की धमकी

$
0
0
trump-warn-china-for-trade
वाशिंगटन, 27 नवंबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जनवरी, 2019 में 200 अरब डॉलर के चीनी मालों पर 25 फीसदी आयात शुल्क से बचने के प्रस्ताव को उनके द्वारा स्वीकार किए जाने की संभावना नहीं है। सीएनएन के मुताबिक, समाचार पत्र 'वॉल स्ट्रीट जर्नल'में सोमवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में ट्रंप ने चेताया कि अगर दोनों नेता अर्जेटीना के ब्यूनर्स आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात के दौरान व्यापारिक विवाद को सुलझाने में नाकाम रहते हैं तो एक बार फिर से वह चीनी मालों पर तीसरे चरण का शुल्क थोप सकते हैं। ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा, "अगर हम समझौता नहीं कर पाते हैं, तो फिर मैं और 267 अरब डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लाग दूंगा।"उन्होंने कहा कि आयात शुल्क का स्तर 10 या 25 फीसदी हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि वह चीन से आयात आईफोन और लैपटॉप सहित एप्पल उत्पादों पर आयात शुल्क लगा सकते हैं। देश की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट सहित कई कंपनियों ने शैम्पू, डिटर्जेंट और पेपर उत्पादों के उपभोक्ताओं के लिए और अधिक महंगा होने को लेकर आगाह किया है। उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ट्रंप इस व्यापारिक युद्ध को खत्म करने की जल्दी में नहीं हैं और दोगुने से भी ज्यादा आयात शुल्क लगाने के इच्छुक हैं।

मेघालय में सीबीआई ने एनईएचयू के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया

$
0
0
cbi-arrest-nehu-professor-meghalaya
शिलांग, 27 नवंबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मेघालय स्थित नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी(एनईएचयू) के एसोसिएट प्रोफेसर को उसके मातहत पीएचडी कर रहे छात्र से 40,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीबीआई की टीम ने छात्र की शिकायत पर जाल बिछाया और प्रोफेसर को रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बायो मेडिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रमुख दिनेश भाटिया को शिलांग में सीबीआई के एक विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "केंद्रीय जांच एजेंसी ने भाटिया के कार्यालयों समेत उसके शिलांग स्थित आवासीय परिसरों में छापे मारे, जहां से कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। "उन्होंने कहा, "यह आरोप है कि दिनेश भाटिया द्वारा जारी फर्जी बिल के जरिए इस कार्य को अंजाम दिया गया जिसे शिकायतकर्ता के बैंक खाते में भेजा गया। प्रोफेसर के आदेश पर, शिकायतकर्ता ने उसे देने के लिए धन को बैंक से निकाला।"

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की समस्याओं पर वरुण गांधी ने लिखी किताब

$
0
0
varun-gandhi-write-book-on-ruraal-economy
नई दिल्ली, 27 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी दिसंबर में एक किताब प्रकाशित करने जा रहे हैं, जिसका नाम 'रूरल मेनिफेस्टो'है। यह किताब ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान देने के लिए विकास नीति में संभावित समाधान सुझाएगी। नई दिल्ली स्थित रूपा प्रकाशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रकाशक ने एक बयान में कहा, "'रूरल मेनिफेस्टो'गांवों के संकट पर राष्ट्रीय परिचर्चा आयोजित करने का काम करेगी और गांव की अर्थव्यवस्था को खुद के बूते खड़ा रखने का संभावित समाधान सुझाएगी।"यह पुस्तक भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पहलुओं की जानकारी देगी। इसमें लेखक ने हाशिये पर पड़े किसानों के संघर्ष पर प्रकाश डाला है और आजादी के छह दशक बाद भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था दिक्कत में क्यों है, इस सवाल का जवाब तलाशने का प्रयास किया। वरुण गांधी 2014 में सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से चुने गए थे। वे साल 2008-11 तक भारतीय जनता पार्टी के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं और साल 2011-14 तक पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय महासचिव रहे हैं। इसके अलावा वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं।

बेरोजगारों को पांच किसानाे काे दस हजार की बिजली मुफ्त : भाजपा

$
0
0
bjp-promises-five-thousand-unemployed-youth-and-free-electricity-up-to-ten-thousand-rupees-for-farmers
जयपुर,27नवम्बर,भारतीय जनता पार्टी ने अपने पिछले घोषणा पत्र के 94 प्रतिशत वादों को पूरा करने का दावा करते हुये अगली सरकार में प्रतिवर्ष 30 हजार सरकारी नाैकरी तथा निजी क्षेत्र में पचास लाख रोजगार सृजित करने के साथ पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी ,गौ हत्या रोकने के विशेष प्रयास,जयपुर मेट्रो का काम 2021 तक पूरा करने ,सीमावर्ती क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने , मीना और मीणा विवाद सुलझाने ,रोडवेज की दशा सुधारने ,किसानों को दस हजार रुपये तक मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया गया है। राजस्थान गौरव संकल्प-2018 के नाम से आज जारी किये गये घोषणा पत्र में शिक्षित बेरोजगारों को मापदंडों के अन्तर्गत अधिकतम पांच हजार रुपय प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने तथा सरकारी क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगभग 30 हजार सरकारी नौकरी देने के साथ साथ आगामी पांच वर्ष में स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में 50 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा अनारक्षित युवाओं एवं लघु उद्यमियों को रियायती दर भूमि एवं ऋण ,जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेले ,जैसलमेर में मरु साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र ,सिलाई कला बोर्ड का गठन ,रोजगार प्रकोष्ठ की स्थापना तथा रोजगार में मूल निवासियों के हितों का वादा किया गया है। भाजपा ने सरकारी स्कूलों कालेजों में प्रवेश लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप ,स्मार्ट फोन देने के लिए योजना, हर विधानसभा क्षेत्र में महाविद्यालय ,शैक्षणिक पदों पर नियमित भर्तियां ,शोध नियामक आयोग का गठन तथा भारतीय संस्कृति के अनुरुप शिक्षा देने वाली संस्थाओं को रियायती दर पर भूखंड देने का वादा किया है। घोषणा पत्र में किसानों की आय को दुगना करने के लक्ष्य के मद्देंनजर 250 करोड़ रुपये का ग्रामीण स्टार्ट अप कोष स्थापित करने , प्रतिवर्ष एक हजार किसानों को इजरायल व अन्य देशों में खेती की उन्नति दिखाने के लिए उनके दौरे कराने और राेजड़ों से फसलों की सुरक्षा की कारगर योजना बनाने का वायदा किया है। भाजपा ने किसानों को एक वर्ष में दस हजार रुपये की मुफ्त बिजली देने का भी भरोसा दिलाया है। राज्य में मीना के साथ मीणा विवाद को गंभीरता से लेते हुये भाजपा ने वादा किया है कि मीना के साथ मीणा को राज्य की अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक नौ पर जोड़ने के लिए जनजाति कार्य मंत्रालय को अनुशंषा भेजी जायेगी। मेवाड़ भील कोर को रजिमेन्ट का दर्जा ,आदिवासी उप योजना क्षेत्र के विकास के लिए पांच वर्ष में 5 हजार करोड़ रुपये खर्च करने ,भूमि के राजस्व रिकार्ड को दुरुस्त करने का भी वादा किया गया है।

भव्य उद्घाटन समारोह ने बिखेरा हॉकी का जादू

$
0
0
grand-opening-ceremony-spell-of-hockey-magic
भुवनेश्वर, 27 नवम्बर, 1975 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्यों की मौजूदगी, कलिंगा स्टेडियम में झिलमिलाती रोशनी, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के मशहूर डायलॉग ‘70 मिनट हैं तुम्हारे पास’, ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के संगीत, माधुरी दीक्षित की मनमोहक प्रस्तुति और रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को यहां हॉकी विश्व कप का बेहतरीन आगाज हो गया। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच होने वाले हॉकी विश्व कप का विधिवत उद्घाटन किया। पटनायक ने ओडिशावासियों और विश्वभर से आये हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा, “मैं सभी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टीमों, प्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत करता हूं। आप ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों के अतिथि हैं।” अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने इस अवसर पर कहा, “भारत में पहली बार इतना शानदार आयोजन हो रहा है। मैं इसके लिए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार व्यक्त करता हूं। उनके प्रयास से हॉकी विश्वकप का आयोजन संभव हो पाया है।” विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी 16 टीमों के कप्तान मंच पर मौजूद थे। पटनायक और बत्रा ने सभी कप्तानों से हाथ मिलाया। पटनायक ने शाहरुख़ को गले भी लगाया और किंग खान ने झुकते हुए मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।  हाथ में हॉकी स्टिक लिए शाहरुख़ ने जब अपनी मशहूर फिल्म चक दे इंडिया का डायलॉग ‘70 मिनट हैं तुम्हारे पास’ बोला तो खचाखच भरा कलिंगा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शाहरुख ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनका आभार जताया कि उन्हें यहां आने का मौका दिया गया।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images